Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना (UBT) का भाजपा पर तंज:कहा- क्रिकेट टीम को ₹11 करोड़ देकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही; अपनी जेब से पैसा दें CM

टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी भारतीय क्रिकेट टीम को महाराष्ट्र सरकार ने 11 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर देने का ऐलान किया था। इसे लेकर विपक्षी पार्टियों- कांग्रेस और शिवसेना (UBT) ने एकनाथ शिंदे की सरकार पर निशाना साधा है। विपक्षी दलों का कहना है कि उन्हें क्रिकेटर्स की उपलब्धि पर गर्व है, लेकिन उन्हें राज्य सरकार के खजाने से 11 करोड़ रुपए दिए जाने की कोई जरूरत नहीं थी। ऐसा करके सरकार अपनी ही पीठ थपथपा रही है। अगर क्रिकेटर्स को पैसा देना ही है, तो मुख्यमंत्री अपनी जेब से ये पैसा दें। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 5 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 11 करोड़ रुपए का कैश प्राइज का ऐलान किया था। यह ऐलान उन्होंने विधान भवन में किया था, जहां कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को सम्मानित किया गया था। विपक्षी नेता बोले- खिलाड़ियों को पहले ही पर्याप्त इनाम राशि मिल चुकी है रिपोर्टर्स से बातचीत में नेता विपक्ष विजय वडेट्‌टीवार ने कहा कि सरकारी खजाने से क्रिकेटर्स को 11 करोड़ रुपए देने की क्या जरूरत थी? यह तो अपनी ही पीठ थपथपाने की बात है, खजाना खाली हो जाने दो, गरीबों को मर जाने दो। शिवसेना (UBT) के विधायक और विधान परिषद में नेता विपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि राज्य सरकार के खजाने से खिलाड़ियों को 11 करोड़ रुपए देना जरूरी नहीं था। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर सभी को गर्व है और उन्हें पहले ही पर्याप्त इनाम राशि मिल चुकी है। मुख्यमंत्री को अपनी जेब से 11 करोड़ देने चाहिए थे। भाजपा नेता बोले- पूरा देश खुश है और विपक्षी नेता इस पर भी राजनीति कर रहे हैं इन बातों पर भाजपा विधायक प्रवीण दारेकर ने कहा कि विजय वडेट्‌टीवार की सोच बहुत छोटी है। पूरे देश ने T20 क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर खुशी मनाई है और सभी खुश हैं। लोगों ने देखा कि कैसे क्रिकेट फैंस बड़ी संख्या में विक्ट्री परेड में शामिल हुए और क्रिकेटर्स के लिए अपना प्यार और सम्मान जताया। लेकिन वडेट्‌टीवार इस इवेंट पर भी राजनीति करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों का ध्यान रखने के लिए काफी मजबूत है और उनके मुद्दों को अच्छे से हैंडल कर सकती है। वडेट्‌टीवार ओवर स्मार्ट बनने की कोशिश कर रहे हैं। वर्ल्ड कप जीतकर लौटी टीम इंडिया का भव्य स्वागत वर्ल्ड कप जीतकर लौटी टीम इंडिया का गुरुवार को मुंब

Dainik Bhaskar सूरत में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी:इमारत में रहने वाले 15 लोगों के घायल होने की खबर, फायर और रेस्क्यू टीम मौके पर

सूरत शहर के इंडस्ट्रियल एरिया सचिन में शनिवार दोपहर को 5 मंजिला बिल्डिंग ढह गई। मिली जानकारी के अनुसार इस इमारत में 6 परिवार रहते हैं। हादसे के दौरान कितने लोग बिल्डिंग में थे, इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल 15 लोगों के घायल होने की खबर है। फायर ब्रिगेड, रेस्क्यू टीम और सचिन इलाके के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं...

Dainik Bhaskar हाथरस हादसा, पटना में भोले बाबा के खिलाफ केस:सिविल कोर्ट में बीजेपी नेता ने दर्ज कराया, भगदड़ में 123 लोगों की मौत हुई

यूपी के हाथरस कांड को लेकर सूरज पाल सिंह उर्फ भोले बाबा के खिलाफ पहला केस पटना में दर्ज कराया गया है। पटना के सिविल कोर्ट में सूरज पाल सिंह के खिलाफ बीजेपी नेता कृष्ण कुमार सिंह कल्लू ने केस दर्ज कराया है। सिविल कोर्ट के वकील रवि रंजन दीक्षित ने कहा कि हाथरस हादसे में 123 लोगों की मौत हुई है। इसको लेकर पहला केस पटना सिविल कोर्ट में दर्ज हुआ है। इसका केस नंबर 8438/24 और फाइलिंग नंबर 97/95 है। केस निचली अदालत में भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 109, 114 115, 303, 304 के तहत फाइल कराया गया है। केस दर्ज होने के बाद गवाही होगी और जब तक सजा नहीं होगी तब तक कोर्ट में मामला चलता रहेगा। 122 लोगों की हुई थी मौत बता दें कि 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस में सूरज पाल सिंह यादव उर्फ नारायण सरकार उर्फ भोले बाबा उर्फ हरि बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई। जिसमें 123 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में जांच टीम भी गठित की गई। मुख्य आरोपी मधुकर समेत कुछ आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई है, लेकिन बाबा पर केस दर्ज नहीं किया गया है। बाबा के खिलाफ पहला केस पटना के सिविल कोर्ट में दर्ज कराया गया है। इस मामले में शनिवार को हाथरस के एसपी निपुण अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी और कार्यक्रम के आयोजक देव प्रकाश मधुकर और 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा-देव प्रकाश मधुकर को हॉस्पिटल से नहीं, बल्कि दिल्ली के नजफगढ़ से SOG की टीम ने गिरफ्तार किया है। भगदड़ वाले दिन इन लोगों ने बाबा की गाड़ी को भीड़ के बीच से निकाला। इनको जानकारी थी कि भगदड़ हो सकती है। भगदड़ के बाद भीड़ को संभालने का प्रयास नहीं किया गया। सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी। इसकी भी जांच की जाएगी कि किसी साजिश के तहत तो ऐसा नहीं किया गया। देव प्रकाश लंबे समय से संगठन का काम करता था। वह फंड भी इकट्‌ठा करता था। ये खबर भी पढ़ें: हाथरस SP बोले- मुख्य आरोपी का पॉलिटिकल कनेक्शन:पार्टियों ने कितना फंड दिया, इसकी भी जांच होगी; थोड़ी देर में कोर्ट में पेशी भोले बाबा के प्रमुख सेवादार देव प्रकाश मधुकर को यूपी पुलिस शनिवार को दिल्ली से हाथरस लेकर पहुंची। जिला अस्पताल में उसका मेडिकल कराया। बाहर निकला तो उसका मुंह अंगौछे से बंधा था। पढ़

Dainik Bhaskar ब्रेकिंग न्यूज़:लोकसभा में 23 जुलाई को बजट पेश होगा, 22 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद सत्र चलेगा

संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसकी मंजूरी दे दी है। यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने दी है। हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं..

Dainik Bhaskar 10वीं के स्टूडेंट का स्कूल में हार्ट फेल, VIDEO:क्लास रूम में जाने से पहले बरामदे में गिरा; 1 दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन

10वीं क्लास में पढ़ने वाले 16 साल के स्टूडेंट की स्कूल में हार्ट फेल होने से मौत हो गई। छात्र शनिवार सुबह 7.30 बजे स्कूल पहुंचा था। क्लास में घुसने से पहले ही वह बरामदे में गिर गया। स्टूडेंट के अचानक नीचे गिरने पर रिसेप्शन पर बैठा कर्मचारी दौड़कर गया और उसे संभाला। स्कूल प्रशासन ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे के एक निजी स्कूल का है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से कर दिया था मना बांदीकुई थाना के सीआई प्रेमचंद ने बताया- शहर के पंडितपुरा रोड स्थित एक निजी स्कूल में 10वीं क्लास मे पढ़ने वाला यतेंद्र (16) पुत्र भुपेंद्र उपाध्याय अचानक बेहोश होकर गिर गया था। स्कूल प्रशासन के लोग छात्र को लेकर बांदीकुई सरकारी अस्पताल पहुंचे। 10 मिनट इलाज करने के बाद डॉक्टर पवन जारवाल ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। सीआई ने बताया- सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि छात्र की मौत हार्ट फेल होने से हुई है। बच्चे के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया। डॉक्टर के स्टेटमेंट और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर पैतृक गांव नरवास (अलवर) के लिए रवाना हो गए। 1 दिन पहले बर्थडे, आज मौत छात्र के पिता भूपेंद्र उपाध्याय ने बताया- यतेंद्र का शुक्रवार (5 जुलाई) को 16वां जन्मदिन था। उसने स्कूल में टॉफियां भी बांटी थी और घर पर केक काटकर खुशी भी मनाई थी। परिवार के लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई थी। इस दौरान पूरा परिवार खुश था। आज अचानक उसकी मौत से खुशियां गम में बदल गई। उन्होंने बताया- बचपन से ही यतेंद्र के हार्ट में छेद था। उसका इलाज चल रहा था। 3 साल पहले उसे जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल में भी भर्ती करवाया गया था। शायद आज उसके हार्ट ने चलना बंद कर दिया। अब पढ़िए, कम उम्र में क्यों आ रहे हार्ट अटैक, कैसे चेक करवाएं अपनी हार्ट हेल्थ, हार्ट अटैक से कैसे बच सकते हैं? विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, हर साल करीब 6 करोड़ लोगों की मौत होती है। इनमें से लगभग 32% मौतों की वजह कार्डियोवस्कुलर डिजीज है। यह बीमारी दुनिया में सबसे अधिक मौतों की वजह बनती है। हर साल लगभग पौने दो करोड़ लोग किसी-न-किसी

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़:एक जवान शहीद, 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के मुदरघम में आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हुआ सेना का जवान शहीद हो गया है। शनिवार (6 जुलाई) की दोपहर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। आतंकियों को गोली से घायल हुए जवान को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। इस ज्वाइंट ऑपरेशन को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अंजाम दे रहे हैं। 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने खबर सामने आ रही है। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन की तस्वीरें... 26 जून को डोडा में 3 आतंकियों का खात्मा किया था डोडा जिले के गंडोह इलाके में 26 जून को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुबह 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके बाद सुबह 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था। इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का जवान भी घायल हुआ था। आशिक हुसैन नाम के इस जवान को डोडा के सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टरों ने बताया था कि उनके दाहिने पैर में गोली लगी थी। अधिकारियों ने बताया था कि 11 और 12 जून को डोडा में दोहरा आतंकवादी हमला हुआ था। इसके बाद से सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। आज सुबह 2-3 आतंकियों के सिनू पंचायत के गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी दौरान ढोक (मिट्टी से बना घर) से आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी की। पूरी खबर पढ़ें... उरी में 22 जून को 2 आतंकी मारे गए थे जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में 22 जून को सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया था। घटना गोहलन इलाके में हुई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक समूह को उरी के गोहलन इलाके में घुसपैठ करते हुए देखा। सुरक्षाबलों ने उन्हें रुकने को कहा और उनकी घुसपैठ को नाकाम किया। इससे पहले 19 जून को जम्मू-कश्मीर के बारामूला के हादीपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ था, जिसमें दो आतंकी मारे गए, जबकि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पूरी खबर पढ़ें... जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में LeT कमांडर ढेर हुआ था जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में 17 जून की सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकी Le

Dainik Bhaskar CBI बोली- 4 जून के बाद कुछ नया घटनाक्रम हुआ:इसकी वजह से केजरीवाल को अरेस्ट किया; बाकी आरोपियों की जांच पूरी, दिल्ली CM की बाकी

शराब नीति केस से जुड़े मामले में CBI ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की वजह बताई। CBI के वकील एडवोकेट डीपी सिंह ने कहा, हम सुप्रीम कोर्ट को 4 जून के बाद हुए कुछ नए घटनाक्रमों के बारे में जानकारी देंगे, जिसके कारण हमें अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना पड़ा। जांच एजेंसी ने कहा- इस मामले में बाकी आरोपियों की जांच लगभग पूरी हो गई है। सिर्फ दिल्ली CM की भूमिका की जांच करनी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI से सात दिन में जवाब मांगा था एक दिन पहले 5 जुलाई को केजरीवाल की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। जस्टिस नीना बंसल की बेंच ने शराब नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के केस में CBI से 7 दिन में जवाब मांगा है। कोर्ट ने दिल्ली CM से भी यह सवाल किया कि ट्रायल कोर्ट में अपील करने की जगह वे सीधे हाईकोर्ट क्यों पहुंचे। मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। CBI ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वे 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली CM शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। 2 दिन पहले दायर की थी जमानत याचिका केजरीवाल ने CBI केस में जमानत के लिए याचिका 3 जुलाई को लगाई थी। उनके वकील रजत भारद्वाज ने हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेदेला से जल्द सुनवाई करने की मांग की थी। रजत भारद्वाज ने कहा था कि केजरीवाल को बिना सही न्यायिक प्रक्रिया का पालन किए हिरासत में ले लिया गया था। उन्होंने कहा था कि 4 जुलाई को ही इस पर सुनवाई होनी चाहिए। इस पर जस्टिस मनमोहन ने कहा था कि संबंधित जज को दस्तावेज पढ़ने का समय मिलना चाहिए। इसके बाद मामले को 5 जुलाई के लिए लिस्ट किया गया था। गिरफ्तारी-हिरासत को भी हाईकोर्ट में चुनौती केजरीवाल ने CBI केस में अपनी गिरफ्तारी और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले को भी हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस मामले में जस्टिस नीना बंसल ने 2 जुलाई को सुनवाई की और CBI को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब दाखिल करने को कहा। मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। केजरीवाल के खिलाफ ED-CBI के अलग-अलग मामले केजरीवाल पर दो मामले दर्ज हैं। पहला ED का, जिसमें उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। दूसरा CBI का,

Dainik Bhaskar पंजाब में राहुल गांधी के शब्दों पर आपत्ति:SGPC एडवोकेट बोले- अभय मुद्रा गुरु साहिब का सिद्धांत नहीं, तस्वीर दिखाकर की गलत व्याख्या

रोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा संसद सत्र के दौरान गुरु नानक देव जी की तस्वीर दिखाते हुए की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट धामी ने धर्म और राजनीति को दूर रखने की सलाह दी है। उन्होंने लोकसभा स्पीकर से भी अनुरोध किया है कि भविष्य में किसी को भी किसी तरह का अनादर करने की इजाजत न दी जाए। एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि एक फोटो वायरल हुई, जिसमें राहुल गांधी ने गुरु नानक देव जी की तस्वीर दिखाई। जिसमें गुरु नानक देव जी का एक हाथ उठा हुआ है। राहुल गांधी ने इसे अभय मुद्रा कहा। इस पर एसजीपीसी की बैठक में आपत्ति जताई गई। प्रधान एडवोकेट धामी ने कहा कि इसका सिख पंथ के साथ कोई संबंध नहीं है। गुरु नानक देव जी का जो फलसफा है, वे एक ओंकार का है। जिसमें गुरु साहिब ने नीचों को ऊंचा किया, जिनकी एक समय में निंदा की जाती थी। अंतरिम कमेटी में किया गया मत पास अंतरिम कमेटी की बैठक पर इसका नोटिस लेते हुए स्पष्ट किया गया कि गुरु साहिबान की शिक्षाओं को राजनीतिक बहस का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए। अक्सर राजनीतिक लोग ऐसा कर गुरु साहिबों के मौलिक सिद्धांतों व गुरबानी की व्याख्या को गलत कर देते हैं। एसजीपीसी लोकसभा स्पीकर से भी निवेदन करते हैं कि आगे से किसी को भी बेअदबी करने की इजाजत ना की जाए। अभय मुद्रा का गुरु साहिब का कोई सिद्धांत नहीं है। पवित्र सिद्धांत सिर्फ गोल्डन टेंपल है। यहां किसी की जात पात नहीं पूछी जाती।

Dainik Bhaskar NEET UG काउंसलिंग स्‍थगित:वजह साफ नहीं, आज से रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने थे; सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को NEET केस की सुनवाई

NEET UG के लिए काउंसलिंग को मेडिकल काउंसलिंग कमीशन यानी MCC ने स्थगित कर दिया है। काउंसलिंग की कोई नई डेट जारी नहीं की गई है। NEET UG की ऑल इंडिया कोटा सीट्स यानी AIQ काउंसलिंग आज से शुरू होने वाली थी। 11 जून को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग की गई थी। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस असदुद्दीन ने सुनवाई के बाद काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद 20 जून को एक और याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से दोबारा इनकार किया था। काउंसलिंग से मिलता है MBBS, MDS कोर्सेज में दाखिला NEET UG की रैंक के आधार पर MBBS और BDS जैसे मेडिकल कोर्सेस में दाखिला मिलता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, यानी NTA ने 4 जून को NEET UG का रिजल्ट घोषित किया था। 67 टॉपर्स सहित कुल 13.16 लाख स्टूडेंट्स ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास की। फिर ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स का 23 जून को रीएग्जाम कराया गया। संशोधित रिजल्ट जारी होने के NEET UG टॉपरों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है। 5 चरणों में होती है काउंसलिंग NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया में कई चरणों में होती है। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऑप्शन भरना और लॉक करना, सीट एलॉटमेंट और आखिर में एलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना शामिल है। इस पूरी प्रक्रिया में स्टूडेंट्स को कई डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत होती है। 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी NEET पेपर लीक, परीक्षा में हुईं गड़बड़ियों और ग्रेस मार्क्स के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई सभी 26 याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई होगी। इसमें से 22 याचिकाएं स्टूडेंट्स, टीचर्स, कोचिंग इंस्टीट्यूट और वेलफेयर एसोशिएशन की तरफ से दायर की गई हैं। वहीं 4 याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से दायर हुई हैं। इसके अलावा, ReNEET के खिलाफ गुजरात के 56 स्टूडेंट्स ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। स्टूडेंट्स का कहना है कि ज्यादातर ने दो साल की कड़ी मेहनत और 100% लगन के साथ एग्जाम दिया था। ऐसे में दोबारा NEET एग्जाम कराना स्टूडेंट्स के हित में नहीं है। ये आर्टिकल 14 और 21A के तहत उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें आज के दिन का करेंट अफेयर्स यहां पढ़ें शिक्षा

Dainik Bhaskar केरल में दिमाग खाने वाले अमीबा का चौथा केस मिला:14 साल का लड़का संक्रमित, 3 बच्चों की मौत; नाक के जरिए शरीर में घुसता है बैक्टिरिया

केरल में इंसानी दिमाग खाने वाले अमीबा का एक और केस मिला है। एक 14 साल के लड़के में रेयर ब्रेन इन्फेक्शन अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। लड़के का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, ब्रेन इन्फेक्शन से पीड़ित लड़का उत्तरी केरल जिले के पय्योली का रहने वाला है। डॉक्टरों ने बताया कि उसे 1 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। उसे विदेश दवाएं दी गईं। अब उसकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। केरल में मई से अब तक दिमाग खाने वाले अमीबा के चार केस मिले हैं। सभी मरीज बच्चे हैं, जिनमें से तीन की पहले ही मौत हो चुकी है। बुधवार (3 जुलाई) को 14 साल के एक लड़के की इन्फेक्शन से एक मौत हो गई थी।

Dainik Bhaskar राहुल आज अहमदाबाद में, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे:मोरबी-राजकोट हादसे के पीड़ितों से मिलेंगे; अहमदाबाद में कड़े सुरक्षा इंतजाम

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं। वह सुबह 11 बजे दिल्ली से अहमदाबाद के लिए निकले। राहुल यहां 1 बजे पहुंचेंगे। फिर दोपहर 2:30 बजे राजकोट गेम जोन हादसे और मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने बताया कि राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाएंगे, जहां कार्यकर्ताओं संबोधित करेंगे। वे अहमदाबाद में डेढ़ से दो घंटे तक रहेंगे। राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब हाल ही में उन्होंने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दी थी कि कांग्रेस अगले गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराएगी। अहमदाबाद में राहुल के 3 कार्यक्रम... 1. राहुल गांधी झड़प में घायल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे संसद में हिंदू धर्म पर बयान देने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर हमला कर दिया था। इसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। झड़प में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हो गए थे। राहुल गांधी इन कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने बताया कि कार्यकर्ताओं पर हमले के बाद हमने राहुल गांधी से गुजरात आने की अपील की थी। इससे पूरी पार्टी में मजबूत संदेश जाएगा और कार्यकर्ताओं को भरोसा मिलेगा कि बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में शीर्ष नेतृत्व उनके साथ है। 2. राहुल राजकोट-मोरबी हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस गुजरात में राजकोट गेमिंग जोन में 33 और मोरबी में मच्छू नदी पर सस्पेंशन ब्रिज गिरने की घटना में जान गंवाने वाले 141 लोगों की मौत के लिए न्याय की मांग कर रही है। इसीलिए राहुल गांधी को मृतकों के परिजनों से मुलाकात करवाई जा रही है। कांग्रेसी नेताओं ने इन परिवारों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। पीड़ित परिवारों को अहमदाबाद लाने की व्यवस्था की गई है। 3. राहुल जगन्नाथ मंदिर में रथ की पूजा करेंगे, कल से यात्रा शुरु हर साल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के एक दिन पहले गुजरात कांग्रेस के नेता रथ की पूजा करते हैं। रथयात्रा रविवार यानी कि 7 जुलाई को निकलेगी। राहुल गांधी गुजरात में हैं। इसलिए वे रथ की पूजा करने जगन्नाथ मंदिर भी जाएंगे। ये खबरे भी पढ़ें... राहुल गांधी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:अमरनाथ यात्रा रोकी गई; हाथरस में 122 मौतों के 4 दिन बाद बाबा सामने आया; ईरान में हिजाब विरोधी पजशकियान राष्ट्रपति बने

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हाथरस हादसा- भोले बाबा पहली बार सामने आया, कहा- उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे हाथरस हादसे के बाद पहली बार भोले बाबा उर्फ सूरज पाल सामने आया। बाबा ने कहा- हम 2 जुलाई की घटना के बाद से बहुत दुखी हैं। हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवी हैं, वो बख्शे नहीं जाएगें। इधर, हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर अरेस्ट कर लिया गया है। UP पुलिस ने उस पर एक लाख इनाम घोषित किया था। भगदड़ की शुरुआती SIT जांच रिपोर्ट सामने आई है। इसमें कहा गया- भगदड़ लापरवाही और बदइंतजामी की वजह से हुई। हादसे में 122 लोगों की मौत हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर... 2. अमरनाथ यात्रा भारी बारिश के कारण रोकी गई, असम में बाढ़ से 62 मौतें जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। पहलगाम और बालटाल, दोनों मार्गों से पवित्र गुफा तक जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं। यात्रियों को वापस उनके बेस कैंप भेजा जा रहा है। उधर असम में बाढ़ के कारण प्रभावित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 22 लाख के करीब पहुंच गया है। राज्य के 29 जिलों के लोग बाढ़ के पानी से घिरे हैं। राज्य की प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। तूफान, बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण जान गंवाने वालों आंकड़ा 62 पहुंच गया है, 3 लोग लापता हैं। पढ़ें पूरी खबर... 3. ईरान में हिजाब विरोधी मसूद पजशकियान 9वें राष्ट्रपति बने, कट्टरपंथी जलीली को हराया ईरान में मसूद पजशकियान देश के 9वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को 30 लाख से ज्यादा वोटों से हराया। ईरान में शुक्रवार (5 जुलाई) को दूसरे चरण की वोटिंग हुई थी। इसमें करीब 3 करोड़ लोगों ने मतदान किया था। ईरान में इसी साल फरवरी में चुनाव हुए थे, जिसमें रईसी दोबारा देश के राष्ट्रपति बने थे। रईसी की 19 मई को हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। इसके बाद देश में राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा की गई थी। पढ़ें पूरी खबर... 4. तमिलनाडु में बसपा प्रदेश अध्यक्ष की हत्या, घर के बाहर 6 लोगों ने चाकू-तलवारें मारीं तमिलनाडु में बसपा प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की शुक्रवार शाम उनके घर के बाहर छह हमलावरों ने हत्या का दी। आर्मस्ट्रॉन्ग अपने घर के कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक से छह लोग आए और उन पर ध

Dainik Bhaskar मूसेवाला मर्डर केस का मुख्य गवाह नहीं पहुंचा कोर्ट:हत्या के वक्त गाड़ी में ही थे दोनों दोस्त, अदालत से मांगा समय

पंजाब के मानसा जिले में पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ ​​सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में मुख्य गवाह शुक्रवार को कोर्ट में गवाही देने नहीं आया। यह दूसरा मौका है जब घटना के बाद सिद्धू की कार में बैठे दोनों दोस्त गवाही देने नहीं आए। कोर्ट ने कल यानी शुक्रवार को दोनों के बयान दर्ज करने की तारीख तय की थी। हत्या के वक्त गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह सिद्धू की कार में बैठे थे। इसलिए उन्हें मुख्य गवाह बनाया गया। दोनों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कोर्ट में छूट मांगी है। यह घटना मानसा के जवाहरके गांव में हुई थी। गुरविंदर और गुरप्रीत को भी गोली लगी थी। 6 शूटरों ने मूसेवाला को मारी थी गोली 29 मई 2022 की शाम को मानसा के जवाहरके गांव में 6 शूटरों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मूसेवाला तब 28 साल का था। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली थी। कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया। जिसमें लॉरेंस का भाई अनमोल और भतीजा सचिन थापन भी शामिल था। पुलिस ने इस मामले में 35 आरोपियों को नामजद किया है। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है। हत्या के बाद से ही माता-पिता बेटे को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वे लगातार पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को घेर रहे हैं। सिद्धू का सिंगिंग सफर सिद्धू ने गाना गाने नहीं बल्कि लिखने से म्यूजिक सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने पहला गाना ‘लाइसेंस’ लिखा था। इसे सिंगर निंजा ने अपनी आवाज दी थी। ये गाना हिट था जिसके बाद सिद्धू को राइटर के तौर पर लोग जानने लगे। 2017 में सिद्धू का पहला गाना ‘जी वैगन’ रिलीज हुआ था। हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी ‘सो हाई’ गाने से मिली। उन्होंने 2018 से भारत में लाइव शो करना शुरू किया और कनाडा में कई शो किए। 2018 में उनका गाना ‘फेमस’ रिलीज हुआ था, जिसकी पॉपुलैरिटी ने उन्हें टाॅप 40 यूके एशियन चार्ट में एंट्री दिलाई। हत्या के बाद अब तक 6 गाने रिलीज हो चुके हत्या के बाद मूसेवाला के 6 गाने रिलीज हो चुके हैं। तीन सप्ताह पहले ही ड्रिपी गीत रिलीज हुआ। जिसे तीन सप्ताह में ही करीब 2.68 करोड़ लोग देख चुके हैं। इससे पहले वॉच-आउट, चोरनी, मेरा नां, वार और SYL रिलीज हो चुके हैं। SYL गीत को भारत सरकार ने देश में बैन करवा दिया था।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:मुंबई में डैम के पास केकड़े पकड़ने गए 5 बच्चे पहाड़ी पर फंसे, NDRF ने देर रात रेस्क्यू किया

मुंबई के मुंब्रा खादी मशीन डैम के पास गुरुवार को केकड़े पकड़ने गए 5 बच्चे पहाड़ी पर फंस गए। सूचना मिलने पर देर रात को NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। बारिश के कारण बच्चों को रेस्क्यू करने में दिक्कत आई। कुछ घंटों तक चले ऑपरेशन के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आज की अन्य बड़ी खबरें... ओडिशा विधानसभा का सत्र 22 जुलाई को शुरू होगा, 25 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा ओडिशा की 17वीं विधानसभा का पहला सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा। इसी सत्र में 25 जुलाई को मोहन चरण माझी की भाजपा सरकार बजट पेश करेगी। सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। यह सत्र 13 अगस्त तक चलेगा।

Dainik Bhaskar लालू ने तेजस्वी को RJD की बागडोर सौंपी:बोले-अब ये बिहार में सरकार बनाएंगे; पार्टी के स्थापना दिवस पर तेजस्वी की बड़ी बातें

पटना में आरजेडी के 28वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के सुप्रीमो लालू यादव शामिल हुए। बड़ी बात यह कि सार्वजनिक मंच से लालू प्रसाद ने पहली बार कहा कि तेजस्वी ही अब पार्टी को आगे ले जाएंगे। बिहार में सरकार भी बनाएंगे। इससे साफ है कि पार्टी की बागडोर अब तेजस्वी ही संभालेंगे। स्थापना दिवस के मौके पर लगाए गए पोस्टर, बैनर में लालू-राबड़ी के अलावा तेजस्वी यादव की ही तस्वीर दिखी। लालू परिवार से मीसा भारती या तेजप्रताप यादव भी मंच पर नहीं थे। एक समय था, जब फोटो पर ही राजनीति गर्म हो जाती थी। अब पार्टी में सिर्फ लालू प्रसाद को ही चांदी का मुकुट नहीं पहनाया जा रहा। लोकसभा में आरजेडी संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा ने पहले लालू प्रसाद को चांदी मुकुट पहनाया और उसके बाद तेजस्वी यादव को भी। तेजस्वी ने दिया टास्क स्थापना दिवस पर तेजस्वी यादव ने करीब 26 मिनट तक भाषण दिया। इस भाषण में उन्होंने आरजेडी का एजेंडा सामने रखा। पार्टी के अंदर कैसी कठोरता भविष्य में दिखेगी। उसे संकेत रूप में नहीं बल्कि साफ शब्दों कहा। सांसदों, विधायकों, पार्षदों, कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता के बीच जाएं और सभी जाति, धर्म के लोगों को जोडे़ं। राष्ट्रीय परिषद में नेता घोषित किया, अब सार्वजनिक मंच से घोषणा की- चित्तरंजन गगन, प्रारुप समिति के सदस्य आरजेडी की स्थापना 5 जुलाई 1997 को हुई था। पार्टी का जो प्रारूप बना उसके सदस्य चित्तरंजन गगन अभी आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता हैं। वे कहते हैं कि तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय परिषद ने पहले ही अपना नेता घोषित कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भले ही सार्वजनिक रूप से आज इसकी घोषणा की है। वे हम सब के अभिभावक हैं और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। 2020 का विधानसभा चुनाव महागठबंधन ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा था। अभी जो पार्लियार्मेंट का चुनाव हुआ, इंडिया गठबंधन के अंदर बिहार में तेजस्वी यादव ही इसका नेतृत्व कर रहे थे। नेता में जो गुण होना चाहिए, वह उनमें हैं और जन स्वीकार्यता भी है। 17 माह में उन्होंने जो काम करके दिखाया उसका असर राष्ट्रीय स्तर पर है। नई पीढ़ी का काफी भरोसा और विश्वास उन पर है। इसी जनभावना को लालू प्रसाद ने सार्वजनिक मंच से प्रकट किया है। ये खबरें भी पढ़िए.. लालू बोले-अगस्त तक चलेगी मोदी सरकार:पार्टी के 28वें स्थापना दिवस पर तेजस्वी ने कह