Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar पठानकोट में 7 संदिग्ध दिखे:जंगल के रास्ते आए, महिला से पानी मांगा; पुलिस ने एक का स्कैच जारी किया

पंजाब के पठानकोट में मंगलवार देर रात फंगतोली गांव में 7 संदिग्ध देखे गए। सूचना पाकर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और संदिग्धों की तलाश शुरू की। बुधवार को भी सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं। अभी तक संदिग्धों का सुराग नहीं लग पाया है। फंगतोली गांव की रहने वाली सीमा देवी ने बताया कि कुछ लोग जंगल की ओर से उनके घर में घुस आए और पानी मांगा। पानी पिलाने के बाद वे फिर से जंगल में घुस गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं पंजाब पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति का स्कैच जारी किया है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को सूचना दी जाए। DSP बोले- हर एंगल से जांच कर रहे DSP समीर सिंह मान ने कहा कि कल शाम करीब 7 बजे 7 संदिग्ध लोगों को देखे जाने की खबर सामने आई है। जिसके आधार पर हम सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। ये लोग मजदूर भी हो सकते है। यह इसलिए भी संभव है क्योंकि पीछे जंगल का इलाका है। वहां मजदूर काम कर रहे हैं। हम सभी पहलुओं को देखकर काम कर रहे हैं। बिना किसी गलतफहमी के लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि जिले में किसी भी प्रकार की कोई घटना न घटित हो सके। पहले भी दिख चुके संदिग्ध दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पठानकोट में लगातार संदिग्ध लोगों की मूवमेंट देखी जा रही है। जिसके चलते पुलिस लगातार अलर्ट पर है। 2 दिन पहले 2 संदिग्धों ने एक घर जाकर रोटी मांगी थी। उसके बाद बेहदिया गांव में 2 संदिग्ध देखे गए। सुजानपुर के चक माधो सिंह गांव में भी सेना की वर्दी में 4 संदिग्ध देखे गए। उनके पास हथियार भी थे। हालांकि बाद में सामने आया था कि वर्दी वाले BSF के जवान थे।

Dainik Bhaskar दंतेवाड़ा के किरंदुल में तबाही का VIDEO:NMDC का डैम टूटने से शहर में उतरा पानी; सड़कें उखड़ीं, कई मकान ढहे, रोड पर बही गाड़ियां

दंतेवाड़ा जिले में दो दिन पहले टूटे NMDC चेक डैम के पानी से किरंदुल शहर में भारी तबाही मची। मिट्टी का बांध दो दिन पहले टूटा था। इससे पहाड़ों से लाखों लीटर लाल पानी सड़कों और घरों में फैल गया। इसमें करीब 100 से ज्यादा मकान-दुकान ढह गए हैं। पानी का फ्लो इतना तेज था कि सड़क पर खड़े छोटे-बड़े वाहन बहने लग गए। मुख्य सड़क से लेकर बस्तियों की सड़कें और गलियां तक उखड़ गईं। वार्ड नंबर 1 और 3 समेत कुछ और वार्डों का हुलिया ही बदल गया है। बाढ़ से लाखों की संपति को नुकसान पहुंचा है। जिले में अब भी बारिश हो रही है। पहाड़ों से पानी अब भी उतर रहा है, लेकिन अब फ्लो तोड़ा कम है। वहीं, कई लोग घरों से बाहर निकल गए हैं। पिछले 3 दिनों से इलाके की हालत बेहद खराब है। प्रशासन की टीम लगातार जायजा ले रही है। समय पर मदद न मिलने से लोगों में थोड़ी नाराजगी है। आपको तस्वीरों में दिखाते हैं किरंदुल में तबाही का मंजर...

Dainik Bhaskar लालू यादव की तबीयत बिगड़ी:यूरिन में परेशानी के बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती, 2 साल पहले किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत फिर बिगड़ी है। दिल्ली AIIMS में उनका इलाज चल रहा है। सोमवार को यूरिन करने में परेशानी के बाद उन्हें AIIMS लाया गया। उनके करीबियों ने बताया कि उन्हें रेगुलर मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया है। इस चेकअप में दो दिन का समय लगता है। उनकी स्थिति अभी ठीक बताई जा रही है। सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था 2 साल पहले सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट की थी। दोनों की सर्जरी की गई थी। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू की सेहत में काफी सुधार दिखा। रोहिणी आचार्य जब सारण से लोकसभा का चुनाव लड़ रही थीं, तब लालू उनके चुनाव प्रचार में भी गए थे। कई कार्यक्रमों में भी वे भाग लेते दिखते हैं। हालांकि, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनको कई तरह का परहेज करना पड़ता है। लालू किडनी की बीमारी के अलावा अन्य कई बीमारियों से भी ग्रस्त रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर बयानों से भी सुर्खियों में रहते हैं लालू पॉलिटिकल मुद्दों पर भी सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि बयान देकर भी एक्टिव दिख रहे हैं। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनका तीखा बयान आया था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया था, लेकिन अब जब केंद्र ने इससे इनकार कर दिया है तो नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए।

Dainik Bhaskar शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा:SC ने यथास्थिति बनाए रखने को कहा; बातचीत के लिए स्वतंत्र कमेटी का सुझाव, हरियाणा-पंजाब सरकार से नाम मांगे

हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा। किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा सरकार ने यहां बैरिकेडिंग कर इसे बंद कर रखा है। बॉर्डर खोलने को लेकर हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। बुधवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर यथास्थिति बनाए रखी जाए, जहां किसान 13 फरवरी से डेरा डाले हुए हैं। कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा से शंभू सीमा पर चरणबद्ध तरीके से बैरिकेड्स हटाने के लिए कदम उठाने को कहा ताकि जनता को कोई असुविधा न हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह एक स्वतंत्र समिति गठित करने का प्रस्ताव करता है। जिसमें प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे जो किसानों और अन्य हितधारकों से संपर्क कर उनकी मांगों का ऐसा व्यावहारिक समाधान खोज सकेंगे जो निष्पक्ष, न्यायसंगत और सभी के हित में हो। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकारों से स्वतंत्र समिति में सदस्यों के कुछ नाम सुझाने को कहा या फिर वह समिति के लिए कुछ उपयुक्त व्यक्तियों की तलाश कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों से एक सप्ताह के भीतर नाम सुझाने को कहा। SC ने पूछा- किसान बिना ट्रैक्टर दिल्ली जाएं तो क्या कदम उठाएंगे सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से पूछा है कि अगर किसान बिना ट्रैक्टरों से किसान दिल्ली जाते हैं, तो सरकार का क्या कदम रहेगा। वहीं, कोर्ट ने पूछा कि क्या उन्होंने किसानों से बातचीत की कोशिश की है। कोर्ट ने पूछा कि किसान सोचते है कि मंत्री सरकार की बात करेंगे। ऐसे में क्या कोई सांझे व्यक्ति के माध्यम से बातचीत की कोशिश की गई। नेशनल हाईवे को कब तक बंद रखोगे। किसानों के पास वाहन काफी चौकाने वाले हरियाणा सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए थे। उन्होंने अदालत में कहा कि स्वतंत्र कमेटी का सुझाव हम सरकार के समक्ष रखेंगे। बॉर्डर सील से आर्थिक नुकसान हो रहा है, यह बात पंजाब सरकार की तरफ से रखी गई है। फिलहाल यह बार्डर नहीं खुल रहा है। हरियाणा के वकील ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर बातचीत की जा रही है। वहीं, उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर जिस तरह के वाहन हैं, वह काफी चौंकाने वाले है। वहां पर कुछ ऐसे वाहन है, जिन्हें टैंकर के रूप में कन्वर्ट कर रखा है। वहां पर क्रेन है। किसानों को मनाने की कोशिश की जा रही हैं। ऐसे में कोर्ट

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकी को मार गिराया:सेना का एक अफसर भी घायल, कुपवाड़ा के कोवुत में मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कोवुत में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ में सेना का एक नॉन कमीशन ऑफिसर भी घायल हो गया है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। मंगलवार को पुंछ में LOC के पास बट्टाल सेक्टर में भी गोलीबारी हुई थी। इसमें घायल लांस नायक सुभाष कुमार की इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इससे पहले 22 जुलाई को सुबह करीब 3 बजे राजौरी के घोंधा में आतंकियों ने शौर्य चक्र विजेता परशोत्तम कुमार के घर पर हमला किया था। इस हमले में एक जवान और परशोत्तम के चाचा घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में आर्मी ने एक आतंकी को मार गिराया था। पिछले तीन महीने में जम्मू-कश्मीर में 12 से ज्यादा आतंकी हमले हो चुके हैं।

Dainik Bhaskar हिंसा पर ममता बनर्जी के बयान से बांग्लादेश को ऐतराज:विदेश मंत्री बोले- इसमें भ्रम की गुंजाइश; CM ने कहा था- पीड़ितों के लिए दरवाजे खुले

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर बांग्लादेश सरकार ने मंगलवार (23 जुलाई) की देर रात आपत्ति जताई। ममता ने 21 जुलाई को TMC की शहीद दिवस रैली में कहा था कि वे पड़ोसी देश में संकट में फंसे लोगों के लिए अपने राज्य के दरवाजे खुले रखेंगी और उन्हें शरण देंगी। ममता ने अपने इसके लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का हवाला दिया था। ममता के बयान पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए, जिनके साथ हमारे बहुत करीबी संबंध हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उनकी टिप्पणियों में भ्रम की काफी गुंजाइश है। इसलिए हमने भारत सरकार को एक नोट दिया है। बांग्लादेश में नौकरियों में आरक्षण को हिंसक प्रदर्शनों में मरने वाले लोगों की संख्या 180 के पार हो गई है। मंगलवार को अस्पतालों के बाहर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बिलखते दिखे। हिंसा फैलाने के आरोप में अभी तक 2580 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें से कई विपक्षी दलों से जुड़े हुए नेता हैं। पीएम शेख हसीना ने कर्फ्यू लगाने, सेना तैनात करने और देखते ही गोली मारने के आदेश का बचाव किया और कहा कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए गए थे। इधर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने बनर्जी से उनकी टिप्पणी पर रिपोर्ट मांगी है। राजभवन ने कहा कि विदेश मामलों से संबंधित किसी भी मामले को संभालना केंद्र का विशेषाधिकार है। जानिए क्या पूरा मामला 978 भारतीय स्टूडेंट्स अपने घर लौटे बांग्लादेश से अब तक 978 भारतीय स्टूडेंट्स लौट आए हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय स्टूडेंट्स को डॉकी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के जरिए बांग्लादेश से निकाला गया है। उनमें से लगभग 80 मेघालय से हैं और बाकी अन्य राज्यों से हैं। नेपाल, भूटान के कुछ छात्रों और पर्यटकों को भी निकाला गया है। मेघालय सीएम ने बताया कि बांग्लादेश के ईस्टर्न मेडिकल कॉलेज में 36 छात्र फंसे हुए हैं। हम वहां के अधिकारियों के संपर्क में हैं। कॉलेज और उसके आसपास की स्थिति ठीक है। हालांकि स्टूडेंट्स के माता-पिता वहां के हालात को लेकर चिंतित हैं। जब तक भारत सरकार पूरी तरह आश्वस्त नहीं हो जाती कि रास्ता साफ और सुरक्षित हो गया है, तब तक स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है। इसके

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:मुजफ्फरनगर में बाइक ने सड़क किनारे सो रहे कावड़ियों को टक्कर मारी, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 23 जुलाई की देर रात तेज रफ्तार बाइक ने सो रहे दो कावड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक कावड़ यात्री की मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हो गया। घटना रतनपुरी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खतौली सीओ रामाशीष यादव ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आज की अन्य बड़ी खबरें... फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पाकिस्तान होकर आई महिला के खिलाफ महाराष्ट्र में केस दर्ज महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, महिला फर्जी दस्तावेजों और फर्जी नाम के आधार पर पाकिस्तान गई थी। मामले की जांच में इसका खुलासा हुआ है। महिला के खिलाफ और उसकी मदद करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवक की तलाश की जा रही है।

Dainik Bhaskar कांवड़ कारोबार से जुड़े 80 फीसदी लोग मुस्लिम:बोले- आदेश लागू करना सरकार का काम, हमारे 3 महीने तो भोले को समर्पित

UP और उत्तराखंड में कांवड़ रूट पर दुकानदारों को अपने नाम की तख्ती लगाने के फरमान जारी हुए। इस पर जमकर हो-हल्ला हुआ। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल दिया। फिलहाल सरकारी आदेश पर रोक लगा दी गई। इन सबके बीच कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो गई। दैनिक भास्कर की टीम हरिद्वार पहुंची, यहां पिछले साल करीब 4 करोड़ कांवड़िए पहुंचे थे। कांवड़ बाजार में दुकानदारों और काम करने वालों से बात की। एक बड़ी बात निकलकर आई कि कांवड़ बनाने के कारोबार में 80 फीसदी मुस्लिम हैं। उनका कहना है- आदेश बनाना और लागू करना सरकार का काम है। हमारे 3 महीने तो भोले को समर्पित हैं। हरिद्वार में चमगादड़ टापू और पंतदीप पार्किंग में बड़ा कांवड़ बाजार सजा है। हजारों की संख्या में मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, दिल्ली और अलग-अलग जगह से इस व्यापार से जुड़े लोग पहुंचे हैं। हर साल पंतदीप पार्किंग में ही कांवड़ मेले का बाजार सजाया जाता है। ये वो बाजार है, जहां कांवड़ बनाई और सजाई जाती है। शिव भक्त हरिद्वार पहुंचने के बाद सबसे पहले यहीं पहुंचते हैं, अपने लिए कांवड़ पसंद करते हैं। फिर उसे सजाते हैं। यहां आपको 500 से लेकर 30000 रुपए तक की कांवड़ मिल जाएगी। इसके अलावा कांवड़ बनाने का काम ज्वालापुर और बैरागी कैंप में भी किया जाता है। इस कांवड़ बाजार में 100 से ज्यादा दुकानें हैं। व्यापारियों को जिला प्रशासन ठेके पर दुकानें देता है। एक दुकान का किराया 60 से लेकर 80 हजार तक है। यहां कांवड़ बनाने वाले ज्यादातर लोग मुस्लिम हैं। ये 20 से 40 साल से कांवड़ कारोबार से जुड़े हैं, जो 6 महीने पहले ही कांवड़ बनाने की तैयारी शुरू कर देते हैं। नजीबाबाद के रहने वाले जाहिद पिछले 40 साल से कांवड़ के व्यापार से जुड़े हैं। नजीबाबाद से रॉ मैटेरियल (बांस की लकड़ी) लाकर हरिद्वार कांवड़ मेले में बेचते हैं। इनसे कांवड़ यात्री और दुकानदार सामान खरीदते हैं। जाहिद बताते हैं- यह हमारा खानदानी काम है। पहले यह बाजार हरिद्वार शहर में लगता था, लेकिन भीड़ के कारण अब पंतदीप पार्किंग में लगाया जाता है। हमने यहां ठेके पर जमीन ली है। पिछले 40 साल से कांवड़ मेले के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई। मैं मुस्लिम हूं, लेकिन शिव भक्त बड़े प्रेम से आकर मुझसे बात करते हैं। बांस और लकड़ी खरीदते हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि सरकार ने होटल और ढाबों में नेमप्लेट लगाने का ऑर्डर दिया ह

Dainik Bhaskar राहुल गांधी की आज किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात:सुबह 11 बजे संसद में बैठक होगी; निजी सदस्य विधेयक लाने के लिए मांग

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार (24 जुलाई) को किसान नेताओं के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संसद में मुलाकात करेंगे। बैठक सुबह 11 बजे होगी। एजेंसी के मुताबिक, किसानों का प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से प्राइवेट मेंबर्स बिल (निजी सदस्य विधेयक) लाने के बात रखेंगे। 22 जुलाई को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने कहा था कि वे देशभर में मोदी सरकार के पुतले जलाएंगे। MSP गारंटी को कानूनी बनाने की अपनी कानून की गारंटी, ऋण माफी, फसल बीमा, किसानों और खेतिहर मजदूरों की पेंशन, बिजली के निजीकरण को वापस लेने समेत अन्य मांगों को पूरा करने के लिए नए सिरे से विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। इसके अलावा विपक्ष द्वारा निजी विधेयकों का समर्थन करने के लिए मार्च भी निकालेंगे। प्रदर्शनकारी किसान 15 अगस्त को देश भर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। और नए क्रिमिनल बिल की कॉपियां भी जलाएंगे। किसान संगठनों ने कहा था कि किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च 31 अगस्त को 200 दिन पूरा करेगा। संगठनों ने किसानों से पंजाब-हरियाणा के खनौरी-शंभू बॉर्डर पर पहुंचने की अपील भी की है। किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शन की तैयारियां क्या होता है प्राइवेट मेंबर्स बिल 13 फरवरी से चल रहा आंदोलन किसान 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। वह न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कूच करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। इस दौरान किसानों व हरियाणा पुलिस और पैरा-मिलिट्री फोर्सेस के बीच तनाव भी हुआ। खनौरी बॉर्डर पर 21 फरवरी को युवा किसान शुभकरण सिंह गोली लगने से मौत भी हुई। जिसके बाद किसानों ने शंभू बॉर्डर पर ही बैठ प्रदर्शन करने का फैसला किया। इस प्रोटेस्ट को शुरू हुए 200 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। इस दौरान लोकसभा चुनाव भी संपन्न हुए, लेकिन किसान अभी भी मांगें माने जाने तक प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। किसान आंदोलन 0.2 के शुरू होने के बाद से अभी तक तकरीबन 16 किसानों की मौत विभिन्न कारणों से हो चुकी है। जबकि पहले किसान आंदोलन में तकरीबन 700 किसानों की जान गई थी। किसानों ने बॉर्डर पर पंजाब की तरफ स्थायी मोर्चा बना लिया। ऐसे में वहां से आवाजाही बंद है। इसके चलते अंबाला के व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इस कारण उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की

Dainik Bhaskar सदन में महिला विधायक को नीतीश ने लगाई फटकार:बोले-महिला हो, समझती नहीं हो; विपक्ष से कहा-चुपचाप बैठ जाइए; सदन 2 बजे तक स्थगित

बिहार विधानसभा में मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के नेता पर भड़क गए। उन्होंने मसौढ़ी से राजद विधायक रेखा कुमारी को फटकार लगाते हुए कहा कि महिला हो, समझती नहीं हो, इन लोगों ने महिलाओं को कभी आगे बढ़ने नहीं दिया। विपक्ष के विधायक सदन में आरक्षण के समर्थन में बेल में तख्तियां लहराने लगे। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सभी से वेल से जाने की अपील की, लेकिन विपक्ष के नेता मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाने लगे। जवाब में सीएम नीतीश ने विपक्ष के नेताओं से कहा आप सब का हाय हाय। चुपचाप बैठ जाइए। विपक्ष की मांग है कि 75 प्रतिशत आरक्षण को 9वीं अनुसूचित में शामिल किया जाए। वहीं, विपक्ष के विरोध पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हमलोग केंद्र को अनुशंसा कर चुके हैं। मामला कोर्ट में है। सदन में आज भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद नेता तेज प्रताप यादव नहीं आए। इधर, स्पीकर नंदकिशोर यादव भी विपक्ष पर भड़क गए। स्पीकर ने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि सदन चले। विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सरकार सदन में एंटी पेपर बिल पेश कर सकती है। इस बिल को मानसून सत्र के दूसरे दिन ही पेश होना था, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण सरकार इसे पेश नहीं कर पाई। हंगामे के बीच मंगलवार को सरकार विधानसभा में नगरपालिका विधेयक संशोधन बिल-2024, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (संशोविपधन) विधेयक-2024, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(संशोधन) विधेयक-2024 पेश कर पास कराया।

Dainik Bhaskar MP-राजस्थान में आज बहुत भारी बारिश का अलर्ट:UP के 18 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, बिहार के कई जिलों में तापमान 35° पार

देश के ज्यादातर हिस्सों में काफी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार (24 जुलाई) के लिए 9 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को गुजरात के सूरत में काफी बारिश हुई। कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। घरों के किचन तक पानी पहुंच गया। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यूपी में इस वक्त बारिश लोकल मौसमी इफेक्ट के चलते हो रही है। मानसून के बादल अभी यूपी में नहीं हैं। इधर, बिहार में बारिश नहीं होने से प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना है। आज कहां बहुत भारी और कहां भारी बारिश का अलर्ट बहुत भारी बारिश (9 राज्य): गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान। भारी बारिश (10 राज्य): कर्नाटक, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर। देशभर से बारिश की तस्वीरें... आगे कैसा रहेगा मौसम...

Dainik Bhaskar मानसून सत्र का तीसरा दिन:बजट पर चर्चा होगी; I.N.D.I.A. के सभी सांसद बजट के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे

संसद में आज (24 जुलाई) मानसून सत्र का तीसरा दिन है। कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था। आज बजट पर चर्चा होगी। इसके लिए 20 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। वहीं I.N.D.I.A. के सभी सांसद बजट के खिलाफ सांसद में प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि इस बजट में भेदभाव किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर मंगलवार शाम हुई I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक में यह फैसला लिया गया। 23 जुलाई: मानसून सत्र का दूसरा दिन मंगलवार को निर्मला सीतारमण ने 1 घंटे 23 मिनट का बजट भाषण दिया। बजट में उनका फोकस शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर रहा। इसके अलावा नीतीश कुमार के बिहार और चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश पर केंद्र सरकार मेहरबान रही। बजट में नई टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है। यानी उन्हें 17.5 हजार रुपए का फायदा हुआ है। पहली नौकरी वाले जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए से कम होगी, उन्हें सरकार अधिकतम 15 हजार रुपए तीन किश्तों में देगी। मोदी सरकार 3.0 बिहार के CM नीतीश कुमार की JDU और आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू की TDP के भरोसे केंद्र में सत्ता चला रही है। वित्त मंत्री ने बिहार में इंफ्रा और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए 58 हजार 900 करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की। पूरी खबर यहां पढ़ें... 22 जुलाई: मानसून सत्र का पहला दिन सोमवार को मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे से भरा रहा। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:15 बजे संसद पहुंचे और सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से 21 मिनट बात की। उन्होंने विपक्ष पर अपनी आवाज दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जून में नई संसद के गठन के बाद देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का प्रयास किया गया। मुझे इसका कोई दुख नहीं है। इस बार हम मजबूत बजट लेकर आ रहे हैं। विपक्ष से अपील है कि लोकसभा चुनाव में जितनी लड़ाई लड़नी थी हमने लड़ ली। अगले 5 साल देश के लिए लड़ना और जूझना है। विपक्ष ने उठाया NEET में गड़बड़ी का मुद्दा इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 11:05 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू हुआ। इस दौरान विपक्ष ने NEET में गड़बड़ी की वजह से कई स्टूडेंट्स की मौत का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कु

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:बजट पेश- ₹7.75 लाख तक की सैलरी टैक्स फ्री; युवाओं के लिए ₹2 लाख करोड़ की 5 नई स्कीम; NEET दोबारा नहीं होगा

नमस्कार, कल की बड़ी खबर मोदी 3.0 का पहले बजट की रही। एक खबर NEET-UG मामले की रही, अदालत ने एग्जाम रद्द करने या इसे दोबारा कराने से इनकार कर दिया है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. न्यू रिजीम में ₹7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री; नीतीश को 58.9 हजार करोड़, नायडू को 15 हजार करोड़ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिकॉर्ड सातवीं बार बजट पेश किया। बजट में नई टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है। नई टैक्स रिजीम में नौकरीपेशा लोगों को 17.5 हजार रुपए तक की बचत होगी। वित्त मंत्री ने बिहार में इंफ्रा और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए 58 हजार 900 करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपए की घोषणा भी की। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. आइए जानते है...बजट में किसान, युवा, महिलाओं और निवेशकों को क्या मिला? 1. एग्रीकल्चर के लिए: 1.52 लाख करोड़, सम्मान निधि नहीं बढ़ी 2. नाबालिगों के लिए: NPS वात्सल्य स्कीम 3. युवाओं के लिए: ₹2 लाख करोड़ की 5 स्कीम... सरका ने युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ की 5 स्कीम्स का ऐलान किया है। इन योजनाओं का लक्ष्य 5 साल की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार और स्किल डेवलपमेंट देना है। 4. स्टूडेंट्स के लिए: एजुकेशन लोन पर 3% ब्‍याज सरकार देगी 5. महिलाओं के लिए: ₹3 लाख करोड़ दिए, हॉस्टल भी बनेंगे 6. निवेशकों के लिए: कैपिटल गेन पर टैक्स और छूट दोनों बढ़ाई A. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन की छूट ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹1.25 लाख B. फ्यूचर एंड ऑप्शन पर STT टैक्स बढ़ाया C. एंजेल टैक्स खत्म किया, स्टार्टअप्स को राहत मिलेगी पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- NEET परीक्षा दोबारा नहीं होगी, शिक्षा मंत्री बोले- दो दिन में फाइनल रिजल्ट जारी होगा सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि NEET परीक्षा दोबारा नहीं होगी। पूरी परीक्षा में गड़बड़ी होने के पर्याप्‍त सबूत नहीं मिले हैं। अगर जांच के दौरान कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसी स्थिति में उसे एडमिशन नहीं मिलेगा। अदालत ने NEET से जुड़ी 40 याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। 2 दिन में संशोधित रिजल्ट जारी होगा: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि NTA दो दिनों के भीतर NE

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के बकाया टैक्स पर सुनवाई आज:चुनाव की वजह से सुनवाई टली थी; IT ने ₹3567 करोड़ के टैक्स की डिमांड की है

सुप्रीम कोर्ट में आज कांग्रेस पार्टी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से दिए गए बकाया वसूली नोटिस मामले में सुनवाई होगी। इससे पहले 1 अप्रैल को सुनवाई हुई थी। तब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर विभाग कांग्रेस के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेगा। उन्होंने कहा था कि हम चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी के लिए परेशानी खड़ी नहीं करना चाहते। इसके बाद कोर्ट ने 24 जुलाई को मामले की सुनवाई के लिए कहा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ₹3567 करोड़ रुपए के टैक्स की डिमांड की है। मार्च में ₹1745 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा था। इस नोटिस के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। हालांकि,टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस के खातों से 135 करोड़ रुपए पहले ही वसूल लिए हैं। राजनीतिक दलों को आयकर के किन नियमों के तहत छूट मिलती है आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 13ए के तहत, रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टियों को होने वाली कमाई पर इनकम टैक्स से छूट मिलती है। धारा 13ए कहती है कि किसी भी राजनीतिक दल को घरेलू संपत्ति, अन्य स्रोत, पूंजीगत लाभ और किसी व्यक्ति से होने वाले स्वैच्छिक योगदान से होने वाली कमाई, उसकी पिछले वर्ष की कुल आय में शामिल नहीं की जाएगी, लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होता है। कांग्रेस को 3,569 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स नोटिस क्यों मिला? मुख्य रूप से तीन मामले हैं, जिनमें कांग्रेस पर इनकम टैक्स में छूट के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप हैं… पहला मामलाः कांग्रेस ने 2018-19 में 1 महीने देरी से फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न दूसरा मामला: 2014-21 तक कांग्रेस की कमाई के री-एसेसमेंट में गड़बड़ी निकली तीसरा मामला: 30 साल पुराने केस में कांग्रेस को 53 करोड़ का डिमांड नोटिस हाईकोर्ट की कार्यवाही: कांग्रेस की सभी याचिकाएं खारिज ये खबर भी पढ़ें ... कांग्रेस को IT का ₹1700 करोड़ का नोटिस, राहुल बोले- सरकार बदली तो लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर कार्रवाई होगी, ये मेरी गारंटी कांग्रेस को मिले इनकम टैक्स विभाग के नोटिस पर राहुल गांधी ने कहा कि जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी। कार्रवाई ऐसी होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की। ये मेरी गारंटी है। पूरी खबर पढ़ें ...

Dainik Bhaskar चाइल्ड राइट बॉडी का नेटफ्लिक्स को समन:29 जुलाई को पेश होने को कहा; OTT प्लेटफॉर्म पर नाबालिग को सेक्सुअल कंटेट एक्सेस का मुद्दा

नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने मंगलवार (23 जुलाई) को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को समन जारी किया। इसमें लिखा गया है कि नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर सेक्सुअल कंटेट दिखाया जाता है और ये कंटेंट नाबालिगों के लिए भी बड़ी आसानी से उपलब्ध है। ऐसा होना पोक्सो एक्ट 2012 का उल्लंघन है। एनसीपीसीआर ने कहा है कि इसी मामले पर जून की शुरुआत में नेटफ्लिक्स को पत्र लिखा गया था, लेकिन उसका जवाब नहीं मिला था। वहीं, कमीनश के जारी नए समन पर नेटफ्लिक्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया। कमीशन ने CPCR एक्ट 2005 की धारा 14 के तहत नेटफ्लिक्स से जुड़े अधिकारियों से इस मामले में अबतक के उनके उठाए गए कदमों की डिटेल के साथ 29 जुलाई को दोपहर 3 बजे फिजिकली उपस्थित होने का कहा है। वेब सीरीज के तौर पर बी-ग्रेड और लो बजट सॉफ्ट पोर्न कंटेंट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 से 2024 के बीच कई OTT प्लेटफॉर्म्स ने वेब सीरीज के तौर पर बी-ग्रेड और लो बजट सॉफ्ट पोर्न कंटेंट पेश करना शुरू किया। इस पर सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट ने ओटीटी पर रेगुलेशन के नियम लागू किए। अब सरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट की निगरानी इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड रूल्स, 2021 के जरिए करती है। नियमों के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को अपने कंटेंट का क्लासिफिकेशन, ऐज रेटिंग और सेल्फ रेगुलेशन का खुद पालन करना होता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो इस एक्ट की धारा 67, 67A और 67B के तहत सरकार पेश किए जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट को ब्लॉक कर सकती है। 2004 से शुरू हुई नेटफ्लिक्स की सफलता की कहानी 2004 से नेटफ्लिक्स की सफलता की कहानी शुरू हुई। जब इसका सलाना रेवेन्यू बढ़कर 3.73 हजार करोड़ रुपए हो गया था। इसके बाद कंपनी की पॉपुलैरिटी और सब्सक्राइबर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ी। 2005 तक दुनिया भर में करीब 50 लाख लोगों ने इसे सब्सक्राइब किया था। लेकिन 2005 में यूट्यूब भी आ चुका था। ट्यूब जिस तरीके से अपने पांव पसार रहा था उसको देखते हुए 2007 शुरू होते ही नेटफ्लिक्स ने पहली बार अपनी एप पर वीडियो स्ट्रीमिंग भी शुरु कर दी। अब एप पर WATCH NOW का ऑप्शन था। लोग बिना किसी DVD के सीधे अपने पसंद की फिल्म देख सकते थे। यह कंपनी के लिए गेमचेंजर साबित हुआ। कंपनी ने फिर ब्लू रे, एक्सबॉक्स 360 के साथ डील की और अब ये कं