Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar NEET पर CJI की बेंच के सामने 5वीं सुनवाई:विवादित सवाल की जांच का आदेश दिया था, दोपहर 12 बजे तक रिपोर्ट सौंपेगा IIT दिल्ली

NEET पेपर में CJI की बेंच के सामने आज पांचवीं सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने NTA और केंद्र सरकार से हरियाणा के एक सेंटर में SBI बैंक की जगह केनरा बैंक से क्वेश्चन पेपर दिए जाने को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। वहीं, एग्‍जाम में एक विवादित सवाल के 2 सही ऑप्शन वाले क्वेश्चन की पड़ताल का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि 2 सही ऑप्‍शन देने से 44 स्‍टूडेंट्स को बोनस मार्क्‍स मिले और 4.2 लाख कैंडिडेट्स को नुकसान हुआ है। इस पर IIT दिल्ली के एक्सपर्ट्स की राय लें। कोर्ट ने आदेश दिया कि IIT दिल्‍ली के डायरेक्‍टर दो जवाबों वाले सवाल की जांच के लिए एक 3 मेंबर्स की एक्‍सपर्ट कमेटी बनाएं। एक्‍सपर्ट टीम उनमें से एक सही ऑप्शन चुनकर 23 जुलाई को 12 बजे तक रजिस्ट्रार को अपनी राय भेजें। इसके अलावा CJI ने याचिकाकर्ताओं से आधे पेज में NEET UG रीटेस्ट के पक्ष में तर्क का रिटन सबमिशन ई-मेल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट में NEET पर हुई सुनवाई में अब तक क्या-क्या हुआ.. अब तक 7 राज्यों में 53 गिरफ्तारियां हुईं CBI ने पेपर लीक के मुख्य आरोपी - शशिकांत पासवान को 20 जुलाई को पटना से गिरफ्तार किया। ये NIT जमशेदपुर से BTech ग्रेजुएट है। इसके अलावा राजस्थान के भरतपुर मेडिकल कॉलेज से दो MBBS स्‍टूडेंट्स को भी गिरफ्तार किया गया है। सेकेंड ईयर स्‍टूडेंट कुमार मंगलम बिश्‍नोई और फर्स्‍ट ईयर स्‍टूडेंट दीपेंद्र शर्मा 5 मई को हजारीबाग में मौजूद थे। ये सॉल्‍वर का काम कर रहे थे। इसी दिन NEET UG का एग्‍जाम था। ये पेपर चुराने वाले पंकज कुमार के लिए सॉल्‍वर का काम कर रहे थे। पंकज को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक देश के 7 राज्यों से 53 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं, CBI ने 6 अलग-अलग मामलों में कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। NEET के जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई, वहां टॉपर नहीं:रिजल्ट जारी; CBI ने BTech ग्रेजुएट समेत 3 को गिरफ्तार किया, ये सॉल्‍वर गैंग से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने शनिवार, 20 जुलाई को NEET UG एग्‍जाम का सिटी और सेंटरवाइज रिजल्‍ट जारी कर दिया। पूरी खबर पढ़ें NEET पेपर लीक में पहचान बदलकर मेडिकल कॉलेज पहुंची CBI:डॉक्टरी कर रहे 2 स्टूडेंट गिरफ्तार, भरतपुर में किराए के कमरे में रह रहे थे NEET पेपर लीक मामले में CBI ने भरतपुर (राजस्थान) के जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉ

Dainik Bhaskar यूपी के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून, गर्मी से पारा फिर 40 डिग्री पहुंचा

यूपी में भीषण उमस से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 61 जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है। सोमवार को 15 जिलों में सिर्फ 1.5MM बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यूपी में इस वक्त बारिश लोकल मौसमी इफेक्ट के चलते हो रही है। मानसून के बादल अभी यूपी नहीं हैं। वह दक्षिण भारत, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश करा रहे हैं। सोमवार को प्रदेश के पश्चिम हिस्से में अच्छी बारिश हुई। सहारनपुर, लखीमपुर, मुरादाबाद, लखीमपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बिजनौर और बदायूं में अच्छी बारिश हुई। सहारनपुर में इतनी बारिश हुई कि भूतेश्वर महादेव का मंदिर के रास्ते में कमर तक पानी भर गया। यहां 45 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मुरादाबाद में भी 46 मिलीमीटर बारिश हुई। हालांकि, प्रदेश में बारिश के औसत की बात की जाए तो 15 जिलों में 1.5 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड हुई। अगर पश्चिम की बात की जाए तो यहां के 13 जिलों में 3.5MM बारिश का औसत रिकॉर्ड किया गया है। पूर्वी यूपी में सोनभद्र और वाराणसी छोड़कर किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई। पहाड़ में बारिश, यूपी के 10 जिले प्रभावित प्रदेश में 1 जून से 22 जुलाई के बीच 259.8 MM बारिश हुई, जोकि 30 साल के औसत से 8% कम है। नेपाल और पहाड़ों में हो रही बारिश से यूपी की नदियां उफान पर है। लखीमपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, गोंडा, बहराइच समेत 10 जिलों के कुछ हिस्से बाढ़ से प्रभावित है। गोरखपुर में राप्ती खतरे के निशान से ऊपर बह रही। 20 दिनों से 55 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। 30 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। लोग छतों पर पन्नी डालकर गुजर-बसर कर रहे हैं। आजमगढ़ में घाघरा खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। नदी सटे इलाकों में पानी घुस गया है। बाढ़-बारिश की 3 तस्वीरें देखिए.... यूपी में 2 दिन लेट हुआ मानसून यूपी में बारिश कराने के बाद मानसून के बादल 13 दिनों से दक्षिण भारत, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश करा रहे हैं। यूपी में 25 जुलाई तक मानसून के एक्टिव होने का अनुमान था, लेकिन अब इसमें 2 दिन और लेट हो सकता है। मानसून की ट्रफ लाइन और लो प्रेशर वाला एरिया अभी भी यूपी से दूर दक्षिण दिशा में है। चिपचिपी गर्मी का सितम जोरों पर मानसून के महीने में यूपी बारिश की कमी से जूझ रहा। मई-

Dainik Bhaskar सीतारमण का लगातार सातवां बजट:11 बजे पेश करेंगी, राष्ट्रपति से मिलने के बाद संसद भवन जाएंगी; जम्मू-कश्मीर का बजट भी पेश करेंगी

नई सरकार बनने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश करने वाली हैं। ये वित्त मंत्री का लगातार 7वां बजट है। इस बार बजट में महिला, युवा और किसानों पर फोकस दिख सकता है। मिडिल क्लास को भी टैक्स में राहत मिल सकती है। वित्त मंत्री ने सबसे पहले मंत्रालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। अब वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन जा रही हैं। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद वह संसद भवन जाएंगी। वित्त मंत्री केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर का बजट भी पेश करेंगी।

Dainik Bhaskar टेलीकॉम कंपनियां अगले 12 महीने में कई बार टैरिफ बढ़ाएंगी:प्रति यूजर आय ₹182 से बढ़ाकर ₹300 करने की तैयारी; सर्विसेज और महंगी होंगी

मोबाइल टेलीकॉम सर्विसेज और महंगी होंगी। ये कंपनियां अगले 12 महीनों में कई बार टैरिफ बढ़ाएंगी। इसी साल 3 जुलाई को टैरिफ 25% बढ़ चुका है। केयरएज रेटिंग्स के मुताबिक इस बढ़ोतरी से टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की प्रति यूजर औसत आय (आरपू) ₹182 से 15% बढ़कर ₹220 हो जाएगी। कंपनियों की तैयारी आरपू ₹300 से ऊपर ले जाने की है। भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का कहना है, ‘प्रति यूजर आय ₹300 तक पहुंचने के बाद भी भारत दुनिया का सबसे सस्ता टेलीकॉम मार्केट बना रहेगा। 92% बाजार हिस्सेदारी सिर्फ 3 कंपनियों की डेटा खपत 10 साल में 4 गुना बढ़ी, इसी का फायदा उठा रहीं कंपनियां देश में इंटरनेट की पहुंच 2014 में सिर्फ 13.5% थी, जो 2024 में चार गुनी यानी 52.2% हो गई। 2018-19 से लेकर 2022-23 के बीच टेलीकॉम इंडस्ट्री की आय 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। 2016 में 4जी सर्विसेज शुरू होने के बाद टैरिफ घटा था। इसके बाद देश में इंटरनेट की पहुंच तेजी से बढ़ी। फीचर्स की डिमांड भी बढ़ी। अब 5जी सर्विसेज शुरू हो गई हैं। टेक्नोलॉजी एडवांस होने के साथ ही डेटा का इस्तेमाल भी बढ़ता है। कंपनियां इसी ट्रेंड का फायदा उठाना चाह रही हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में टेलीकॉम इंडस्ट्री की कुल आय 2.4 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई। बीते 10 साल में टेलीकॉम कंपनियां 22 से घटकर 5 रह गई। 7 साल में 36% बढ़ सकता है टैरिफ: बैंक ऑफ अमेरिका बैंक ऑफ अमेरिका का मानना है कि अगले 5 सालों के दौरान भारत में टेलीकॉम आरपू 13.6% बढ़कर ₹250 और 7 साल में 36.4% बढ़कर ₹300 पहुंचेगा। सिटी रिसर्च का अनुमान है कि एयरटेल आगामी वर्षों में सबसे ज्यादा टैरिफ बढ़ाएगी। वर्ष 2025-26 तक ₹270 और 2027 तक ₹305 तक पहुंच सकता है। प्रति यूजर आय 1 रु. बढ़ने पर प्रॉफिट में 1हजार करोड़ का इजाफा रेटिंग एजेंसियों के मुताबिक, अगले कुछ साल में टेलीकॉम कंपनियां प्रति यूजर आय ₹80 बढ़ाने के रोडमैप पर काम कर रही हैं। केयरएज रेटिंग्स ने कहा, ‘हमारे विश्लेषण के मुताबिक, आरपू में हर 1 रुपए की बढ़ोतरी से टेलीकॉम इंडस्ट्री का मुनाफा 1,000 करोड़ रुपए बढ़ जाता है।’ 5 साल में 82% बढ़ी प्रति यूजर आय, वोडाफोन-आइडिया के ग्राहक घटे दूरसंचार विभाग के मेंबर (फाइनेंस) मनीष सिन्हा के मुताबिक 2018-19 में टेलीकॉम कंपनियों की प्रति यूजर औसत आय ₹100 थी। वित्त वर्ष 2023-24 में यह बढ़कर ₹1

Dainik Bhaskar राजभर सीएम की मीटिंग में नहीं गए...केशव से मिलने पहुंचे:सरकार में खींचतान के बीच अब मंत्रियों में गुटबाजी के संकेत

यूपी में सीएम योगी और केशव मौर्य के बीच खींचतान बढ़ती दिख रही है। मामला अब मंत्रियों के बीच भी गुटबाजी तक पहुंच गया है। सोमवार को सीएम योगी ने आजमगढ़ में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें पंचायती राजमंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ​​​​​को भी बुलाया था। मगर वह नहीं पहुंचे। राजभर सोमवार शाम को डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मिलने पहुंच गए। लखनऊ में दोनों नेताओं की बीच करीब 30 मिनट तक मुलाकात हुई। राजभर ने इस मुलाकात की 2 फोटो X पर पोस्ट की। एक फोटो में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। राजभर ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा-लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव मौर्य से आत्मीय भेंट की। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। राजभर और केशव की इस मुलाकात को सियासी गलियारे में लामबंदी से जोड़कर देखा जा रहा है। शनिवार को प्रयागराज में थे योगी-केशव, नहीं हुई मुलाकात शनिवार को सीएम और केशव मौर्य प्रयागराज में थे। सीएम ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की, लेकिन केशव बैठक में शामिल नहीं हुए। वह योगी के प्रयागराज पहुंचने से पहले ही कौशांबी के लिए निकल गए। केशव से जब मीडिया कर्मियों ने पूछा- सरकार और संगठन में क्या चल रहा है? कुछ अफवाहें आ रही हैं? इस पर क्या कहेंगे? केशव ने मुस्कराते हुए कहा- कुछ नहीं, कोई अफवाह नहीं है...धन्यवाद। संजय निषाद ने भी की थी केशव से मुलाकात केशव मौर्य से कुछ दिन पहले निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने भी मुलाकात की थी। संजय निषाद ने मौर्य के साथ मुलाकात करने के बाद सरकार और संगठन पर दिए गए बयान का समर्थन किया था। केशव ने सरकार से आरक्षण पर पूछा सवाल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष की तरह अपनी ही सरकार से सवाल भी पूछा। उन्होंने सरकारी विभागों में संविदा और आउटसोर्सिंग से हुई नियुक्तियों की रिपोर्ट मांगी है। पूछा- इसमें रिजर्वेशन के नियम का कितना पालन किया गया? केशव ने संविदा भर्ती में रिजर्वेशन के 2008 के शासनादेश का पालन करने के भी निर्देश दिए। इसको लेकर केशव ने 15 जुलाई को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग (डीओएपी) के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कहा- विधान परिषद के प्रश्नों की ब्रीफिंग के दौरान कार्मिक विभाग के अधिकारियों से आउटसोर्सिंग और संविदा पर कार्यरत कुल अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:मुंबई से किडनैप हुए व्यापारी को पुलिस ने पुणे से रेस्क्यू किया, 3 लोग गिरफ्तार

मुंबई से किडनैप हुए व्यापारी को मुंबई पुलिस 12 घंटे बाद पुणे से सकुशल रेस्क्यू किया। 30 साल के हेमंत कुमार रावल को 22 जुलाई को तीन लोगों ने मिलकर किडनैप किया था। पुलिस ने इस मामले में कपूरम घांची, प्रकाश पवार और गणेश पात्रा को गिरफ्तार किया है। एलटी मार्ग पुलिस के मुताबिक, किडनैपिंग व्यापारिक विवाद के चलते की गई थी। कपूरम घांची ने हेमंत कुमार रावल के साथ मिलकर कपड़ा व्यवसाय शुरू किया था। घांची अहमदाबाद से रावल को कपड़ा सप्लाई करता था और रावल इसे पुणे में सप्लाई करता था। जब रावल कई महीनों तक घांची को माल के 30 लाख रुपए नहीं चुका पाया, तो कपूरम घांची ने रावल के अपहरण की साजिश रची। इस अपराध में तीन और आरोपी शामिल पाए गए, जिनकी तलाश की जा रही है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें 25 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें...

Dainik Bhaskar रायबरेली में फर्जी पहचान पत्र बनाने वाला निकला करोड़पति:लखनऊ में फ्लैट, सलोन में 5 मकान और जमीन

रायबरेली में 20 हजार से ज्यादा फर्जी प्रमाणपत्र बने। आतंकी संगठन के सदस्यों का भी प्रमाणपत्र बना दिया गया। अब इस मामले की परत-दर-परत खुल रही है। पूरे मामले में एक ग्राम विकास अधिकारी की भूमिका सामने आई। उसने अपने डिजिटल सिग्नेचर की आईडी और पासवर्ड जनसेवा केंद्र के संचालक जीशान खान को दे रखा था। वहीं से सारे फर्जी प्रमाणपत्र जारी हुए। एक-एक प्रमाणपत्र के पांच-पांच हजार रुपए तक वसूल किए गए। दैनिक भास्कर ने जब जीशान के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की, तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण कोई कैमरे पर आने को तो तैयार नहीं हुआ। पहचान न उजागर करने के शर्त पर लोगों ने कई चौंकाने वाली जानकारियां दीं। पता चला कि चार साल पहले गांव से निकल कर सलोन बाजार में जनसेवा केंद्र खोलने वाले जीशान ने बेहद कम समय में ही बेशुमार दौलत कमा ली। रायबरेली की सलोन तहसील के गढ़ी इस्लामनगर का रहने वाला जीशान देखते ही देखते करोड़ों का मालिक बन गया। स्थानीय लोगों की मानें, तो उसने फर्जी पहचान पत्र बनाकर करोड़ों रुपए कमाए और कई बेशकीमती प्रॉपर्टी खरीदीं। जीशान के पास करोड़ों की दौलत सलोन कस्बे के रहने वाले एक शख्स ने बताया- शुरुआत में एक कमरे में दुकान चलाने वाले जीशान के पास इस समय सलोन बाजार में ही 5 मकान हैं। ब्लॉक परिसर के बगल स्थित घर में उसकी दुकान है। सिटीजन पब्लिक स्कूल के पड़ोस में 2 मकान, इलाहाबाद बैंक के पास 1 मकान, लखनऊ में फ्लैट, सलोन-परशदेपुर रोड पर 1 मकान है। रायबरेली में जीशान के पास 2 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी हैं, जिनकी कीमत भी करोड़ों में है। गांव में भी कई खेती वाली जमीनें ​​​​​​स्थानीय लोगों की मानें तो जीशान और उसके पिता रियाज ने सलोन बाजार के अलावा अपने पैतृक गांव में भी कई प्रॉपर्टी खरीदी हैं। इसमें खेती वाली जमीनें भी शामिल हैं। इनकी कीमत भी लाखों में बताई जा रही है। 22 जुलाई, 2022 को भी जीशान ने अपनी मां के नाम गांव में एक खेती वाली जमीन खरीदी। VDO के गांव में लोग खामोश, कुछ बोलने को तैयार नहीं फर्जी पहचान पत्रों के मामले में जेल भेजा गया ग्राम विकास अधिकारी (VDO) विजय यादव साइबर कैफे संचालक जीशान के घर में किराए पर रहता था। उसका घर ऊंचाहार तहसील के कोटरा बहादुरगंज गांव में है। अधिकारियों का कहना है कि VDO के पैतृक गांव से भी उसकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उसक

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:जात न पूछो दाल-भात की,नाम नहीं, भोजन को परखो

जहां सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं। जिसे हम गंगा- जामुनी तहज़ीब की धरती कहते और मानते हैं, वहाँ ये दुकान के आगे नाम लिखने, एक तरह से नाम लिखकर अपना धर्म बताने की ये कौन सी परम्परा चल पड़ी है? हैरत की बात यह है कि इस देश में ऐसे काम भी सरकारों के नाम पर किए जा रहे हैं। चाहे यह काम कोई प्रशासन या प्रशासनिक अफ़सर करे, कोई पुलिस अफ़सर करे या सरकार का कोई नुमाइंदा ही क्यों न करे, लेकिन सरकारें क्यों चुप बैठी रहती हैं? इन सरकारों में तो जनता के चुने हुए नुमाइंदे बैठे रहते हैं जिन्हें हर धर्म, हर जाति का व्यक्ति वोट देता है और ख़ुशी- ख़ुशी अपना प्रतिनिधि चुनता है। तभी तो वह जनप्रतिनिधि कहा जाता है। वह किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधि नहीं होता। आख़िर क्यों सरकारें संविधान की अनदेखी करके देश के लिए अनचाहे फ़ैसले होने देती हैं? क्यों सरकारों के फ़ैसलों को दुरुस्त करने के लिए हमेशा कोर्ट, हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ता है। क्यों इस तरह के फ़ैसले लेने या होने देने से पहले सरकारों को कोर्ट का, क़ानून का या संविधान का डर नहीं लगता? ख़ैर देर आए, दुरुस्त आए और सरकार या किसी अफ़सर के आदेश को आख़िरकार सुप्रीम कोर्ट ने ठीक कर दिया और एकदम सही फ़ैसला सुनाया। सही मायने में न्याय किया। जिस आदेश में कांवड़ियों की यात्रा के मद्देनज़र उस रास्ते में आने वाले हर दुकानदार को अपना नाम लिखने पर बाध्य किया जा रहा था, उस आदेश को रोकते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नाम ज़ाहिर करने की कोई ज़रूरत नहीं है। केवल यह ज़ाहिर करने की ज़रूरत है कि उस दुकान या होटल में जो भोजन या खाद्य सामग्री है, वह शाकाहारी है या मांसाहारी। आखिर न्याय हो गया। गंगा- जामुनी तहज़ीब बच गई। राज्य सरकारों को धर्म आधारित विवादों को इतना नहीं बढ़ाना चाहिए कि प्रशासन या पुलिस के आला अफ़सर प्रमोशन पाने, सरकार के हितैषी कहलाने या सरकार की नज़र में आने के लिए इस तरह के ऊल- जलूल आदेश देते फिरें जिससे देश में नए विवाद पैदा हों और गाँव, क़स्बों तथा शहरों की शांति भंग होने का ख़तरा पैदा हो जाए।

Dainik Bhaskar MP-राजस्थान समेत 9 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट:मुंबई में 24 घंटे में 200 मिमी बारिश, NDRF तैनात; द्वारका में 3 लोग बचाए

सावन का महीना शुरू हो चुका है। देशभर में बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 9 राज्यों में मंगलवार (23 जनवरी) बहुत भारी बारिश और 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मुंबई में सोमवार को 24 घंटे में 200 मिमी बारिश दर्ज की गई। आपात स्थिति से निपटने के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की 3 टीमें तैनात की गई हैं। मुंबई में हाईटाइड (उच्च ज्वार) के चलते समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठीं। वहीं, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भी काफी बारिश हुई। कई गांवों का संपर्क टूट गया। द्वारका में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से 3 लोगों का रेस्क्यू किया गया। द्वारका में 12 घंटे में 281 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। कहां बहुत भारी और कहां भारी बारिश का अलर्ट... देशभर से बारिश की तस्वीरें... आगे का मौसम कैसा रहेगा... राज्यों में मौसम की स्थिति... बिहार: 19 जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, अब तक 27% कम वर्षा; 35 डिग्री के पार पहुंचा कई शहरों का तापमान बिहार के 19 जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। IMD के मुताबिक अभी बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र मजबूत नहीं हो रहा है, जिसका असर प्रदेश के ऊपर पड़ रहा है। बारिश नहीं होने से प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक के अनुसार राज्य में चल रही हवा भी मानसून को लेकर अनुकूल नहीं है। फिलहाल, ओडिशा के आसपास बने कम दबाव के केंद्र की वजह से मानसून की ट्रफ लाइन बिहार से नीचे कुछ दक्षिण की तरफ खिसक गई है। इसके चलते पिछले एक हफ्ते में बारिश में कुछ कमी आई है। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:कांवड़ रूट में दुकानों पर नाम लिखने के फैसले पर रोक; NEET के एक सवाल की जांच होगी; बिहार को विशेष दर्जा नहीं

नमस्कार, कल की बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की रही, जिसमें कहा गया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाले दुकानों पर नाम लिखना जरूरी नहीं है। एक खबर बजट से एक दिन पहले पेश हुए इकोनॉमिक सर्वे की रही, जिसके मुताबिक देश के सिर्फ 51% युवा ही रोजगार योग्य हैं। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. कांवड़ रूट की दुकानों पर नेम प्लेट जरूरी नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार का फैसला पलटा सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों को अपनी पहचान बताने की जरूरत नहीं है। साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी कर शुक्रवार तक जवाब मांगा है। दरअसल, तीनों राज्यों में कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकान मालिकों को अपना नाम लिखने का आदेश दिया गया था। कोर्ट ने कहा कि होटल चलाने वाले यह बता सकते हैं कि वह किस तरह का खाना (शाकाहारी या मांसाहारी) परोस रहे हैं। उन्हें अपना नाम लिखने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। किसने याचिका लगाई थी: एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स नाम के NGO ने 20 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिकाकर्ता के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अल्पसंख्यकों की पहचान के जरिए उनका आर्थिक बहिष्कार किया जा रहा है। यह चिंताजनक है। सुप्रीम कोर्ट में मामले पर 26 जुलाई को अगली सुनवाई होगी। क्या है पूरा मामला: यूपी सरकार ने 19 जुलाई को आदेश दिया था कि कांवड़ यात्रा के रूट की दुकानों, होटलों और ढाबों में मालिक अपना और स्टाफ का नाम लिखवाएं, ताकि कांवड़ियों में कन्फ्यूजन न हो। सरकार का कहना था कि कांवड़ यात्रियों की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया। यूपी के बाद 20 जुलाई को उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी कांवड़ यात्रा रूट पर आने वाली दुकानों में दुकानदारों का नाम और मोबाइल नंबर लिखना जरूरी कर दिया गया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद MP सरकार ने स्पष्टीकरण दिया है, उनकी ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. इकोनॉमिक सर्वे- देश के 51% युवा ही रोजगार योग्य, GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया। इसके मुताबिक, देश की 65% आबादी 35 वर्ष से कम है।

Dainik Bhaskar Bigg Boss OTT के खिलाफ पुलिस में शिकायत:शिवसेना नेता बोलीं- शो में अश्लील कंटेट दिखाया जा रहा; निर्माता-CEO के खिलाफ एक्शन लिया जाए

बिग बॉस ओटीटी के खिलाफ सोमवार (22 जुलाई) को पुलिस में शिकायत की गई है। शिवनेता (एकनाथ शिंदे) नेता और पार्टी प्रवक्ता डॉ. मनीषा कायंदे ने शो में दिखाए जा रहे कंटेट को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर ​​​​​​ से मुलाकात की। मनीषा का आरोप कहना है कि बिग बॉस 3 एक रियलिटी शो है। इसकी शूटिंग जारी है। यूट्यूब इन्फ्लुएंसर भी इसमें भाग ले रहा है। शो में अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं। हमने मुंबई पुलिस से शो के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करते हुए लेटर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि रियलिटी शो के नाम पर अश्लीलता का यह सार्वजनिक प्रदर्शन कहां तक ​​सही है? यह युवा दिमाग को कैसे प्रभावित करता है। हम केंद्रिय सूचना और प्रसारण मंत्री के पास भी जाएंगे। संसद के मौजूदा सत्र में OTT प्लेटफॉर्म पर एक कानून लाने का मांग करेंगे। 18 जुलाई के एपिसोड को लेकर आपत्ति मनीषा ने मनीषा ने ​​​​​​​शो के 18 जुलाई के एपिसोड में दिखाई गए कंटेंट को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि एपिसोड में कंटेस्टेंट को अश्लील और आपत्तिजनक व्यवहार करते हुए दिखाया गया है। इससे सामाजिक मूल्यों और पारिवारिक रिश्तों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। शो का टेलीकास्ट तत्काल बंद किया जाए। शो के ​​​​​​​निर्माताओं और टेलीकास्ट कंपनी के CEO के खिलाफ एक्शन लिया जाए। जांच की जाए कि क्या ये एपिसोड अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट सोनिया बंसल की तबीयत बिगड़ी बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रहीं सोनिया बंसल को बीती रात मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है। सोनिया 21 जुलाई की रात एक अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करने पहुंची थीं जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्होंने घबराहट होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों के मुताबिक, सोनिया को पिछले चार महीने से पैनिक अटैक आ रहे हैं। उन्हें मेंटल हेल्थ से जुड़े इश्यू हैं। वो अपने आपको मोटिवेटेड रखने की बहुत कोशिश करती हैं लेकिन कभी-कभी हालत बिगड़ जाती है। पूरी खबर पढ़ें... बिग बॉस ओटीटी-3 पर भेदभाव के आरोप, मिड वीक एविक्शन में बाहर हुईं पौलोमी पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन में सीनियर एक्टर रणवीर शौरी भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। झगड़ों के चलते रणवीर शौरी सुर्खियों में हैं, हालांक

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वायरल वीडियो पर अलर्ट जारी किया:कहा-आतंकी संगठन ने वीडियो फैलाया, फॉरवर्ड नहीं करें; इसमें सैफ अली खान की तस्वीर

जम्मू-कश्मीर में सोमवार (22 जुलाई) वायरल हुए 5 मिनट 55 सेकेंड के वीडियो को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलर्ट जारी किया। साथ ही एक्स पर पोस्ट भी शेयर की। पुलिस का दावा है कि दोपहर 2 बजे के करीब आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने एक प्रोपागेंडा वीडियो शेयर किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस वीडियो को शेयर नहीं करें और जो भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं उनकी जानकारी दें। साथ ही चेतावनी दी है कि इस वीडियो को अपने पास रखना और फॉरवर्ड करना UAPA की धारा 13 और 18 के तहत अपराध है। पुलिस ने बताया कि आतंकी संगठन के बनाए इस वीडियो में बॉलीवुड फिल्म फैंटम के पोस्टर के साथ एक्टर सैफ अली की तस्वीर वायरल की गई है। एक्स पर JK पुलिस की पोस्ट "आम जनता को सचेत किया जाता है कि वे सबसे पहले वीडियो को किसी भी तरीके से किसी को फॉरवर्ड नहीं करेंगे। वे मैसेज के पुलिस को रिपोर्ट करेंगे कि उन्हें यह वीडियो किससे मिला है। वीडियो प्राप्त होने की तिथि और समय तथा टेलीफोन नंबर की डिटेल भी शेयर करें। पुलिस अधिकारी इसे अपने जांच अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे और सिविल अधिकारी भी समान रूप से इसे अपने जांच अधिकारी को टेक्स्ट मैसेज के जरिए रिपोर्ट करेंगे। किसी भी परिस्थिति में इस वीडियो को फॉरवर्ड नहीं किया जाना चाहिए। यह याद रखना चाहिए कि इस तरह की सामग्री को रखना और फॉरवर्ड करना UAPA की धारा 13 और 18 के तहत अपराध है।'' सोमवार सुबह राजौरी में हुआ था आतंकी हमला जम्मू के राजौरी के घोंधा में सोमवार सुबह आतंकियों ने शौर्य चक्र विजेता परशोत्तम कुमार के घर पर हमला किया था। घटना सुबह 3:10 बजे हुई थी। हमले की खबर लगते ही 63 आरआर आर्मी कैंप से आई टुकड़ी ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया था। परशोत्तम को पिछले महीने दो आतंकियों को मारने के बाद यह सम्मान मिला था। वे विलेज डिफेंस गार्ड भी हैं। इस आतंकी हमले में एक जवान और परशोत्तम कुमार के चाचा घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले कुछ महीनों में जम्मू रीजन में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है। 16 जुलाई को डोडा और 8 जुलाई को कठुआ में आतंकियों के हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे। पूरी खबर पढ़ें... जुलाई में जम्मू रीजन में दो बड़ी आतंकी वारदात... 16 जुलाई: आतंकियों से मुठभेड़ में कैप्टन और पुलिसकर्मी समेत 5 शहीद डोडा के डेसा इलाके में 16

Dainik Bhaskar सूरज रेवन्ना को यौन शोषण मामले में सशर्त जमानत मिली:केस की जांच में सहयोग करने और राज्य छोड़कर नहीं जाने का निर्देश

बेंगलुरु की एक अदालत ने सोमवार (23 जुलाई) को JDS MLC सूरज रेवन्ना को यौन शोषण मामले में सशर्त जमानत दी है। सूरज को दो लोगों की जमानत और 2 लाख रुपए का निजी बांड भरने को भी कहा गया। कोर्ट ने अपनी शर्त में कहा कि है कि सूरज को जांच में पूरा सहयोग देना होगा। जब भी जांच अधिकारी बुलाए तो आना होगा। अदालत में अपना पासपोर्ट पेश करना होगा और अदालत से लिखित अनुमति के बिना कर्नाटक से बाहर नहीं जा सकते हैं। सूरज को केस के पीड़ितों और गवाहों से दूर रहना होगा। वे किसी भी तरह से उनसे संपर्क नहीं करेंगे। महीने के हर दूसरे रविवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होगा। 6 महीने की अवधि के लिए या चार्जशीट दाखिल होने तक (जो भी पहले हो) सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। साथ ही दूसरे किसी क्राइम से बचना होगा। सूरज के पिता को प्रज्वल रेवन्ना के यौन शोषण के मामले की पीड़िता को कथित तौर पर अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वे जमानत पर हैं। वहीं, सूरज की मां भवानी रेवन्ना ने इसी मामले में अग्रिम जमानत पर हैं। यह है पूरा मामला सूरज रेवन्ना को हासन पुलिस ने 23 जून को गिरफ्तार कर किया था। पार्टी के एक कार्यकर्ता ने 22 जून को सूरज पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने सूरज के खिलाफ IPC (अब BNS) की धारा 377, 342, 506 के तहत केस दर्ज किया था। पीड़ित का आरोप था कि 16 जून को सूरज रेवन्ना ने मुझे गन्निकाडा में फार्महाउस पर बुलाया था। शाम करीब 6.15 बजे मैं फार्म हाउस पहुंचा था। वहां सूरज ने मेरे साथ गंदी हरकत की थी। रोकने पर जान से मारने की धमकी देकर मेरे साथ अननेचुरल सेक्स किया था। 25 जून को सूरज के राइट हैंड कहे जाने वाले पार्टी कार्यकर्ता ने भी हासन जिले के होलेनरसिपुरा पुलिस थाने में सूरज के खिलाफ अननेचुरल सेक्स का केस दर्ज करवा था। पहले इसी युवक ने सूरज का बचाव किया था। सूरज का भाई प्रज्वल ज्यूडिशल कस्टडी में, रेप के 3 केस पार्टी वर्कर्स और मेड से रेप के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को 31 मई को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल प्रज्वल ज्यूडिशल कस्टडी में है। प्रज्वल के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों में तीन FIR दर्ज हैं। कोर्ट ने पहले उसे 6 जून तक SIT की हिरासत में भेजा। 6 जून को उनकी पुलिस कस्टडी 10 जून तक

Dainik Bhaskar INS ब्रह्मपुत्र में आग लगी, एक तरफ झुका:एक नाविक लापता; मुंबई के नेवी डॉकयार्ड में मेंटेनेंस के समय कल हुआ था हादसा

भारतीय नेवी के वॉरशिप INS ब्रह्मपुत्र में आग लगने की घटना हुई है। न्यूज एजेंसी ANI ने नेवी के हवाले से बताया है कि मल्टी रोल फ्रिगेट ब्रह्मपुत्र में 21 जुलाई की शाम मेंटेनेंस के दौरान आग लगी थी। डॉकयार्ड में तैनात फायरफायटर्स की मदद से शिप के क्रू ने 22 जुलाई की सुबह तक आग पर काबू पाया। आग काफी भीषण थी, जिसकी वजह से डॉकयार्ड की तरफ वाला शिप का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया है और शिप एक तरफ झुक गया है। हादसे में एक सेलर लापता हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। नेवी ने घटना की इन्क्वायरी का आदेश दिया है। फिलहाल यह चेक किया जा रहा है कि आग लगने का कोई और रिस्क तो नहीं है। 19 जुलाई को कार्गो शिप में लगी थी आग इससे पहले 19 जुलाई को गोवा के तट के पास मर्चेंट नेवी के शिप में आग लगी थी, जिस पर 21 जुलाई को काबू पाया गया। इंडियन कोस्ट गार्ड अधिकारी ने बताया कि जहाज पर 22 क्रू मेंबर्स थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है। एमवी मेर्स्क फ्रैंकफर्ट शिप 1,154 कंटेनर्स लेकर गुजरात के मुंद्रा से श्रीलंका के कोलंबो जा रहा था। इसमें बेंजीन और सोडियम सायनेट जैसे खतरनाक कार्गो रखे थे। आग बुझाने का काम अब भी जारी इंडियन कोस्ट गार्ड के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल मनोज भाटिया ने रविवार को बताया कि हेलिकॉप्टर्स की मदद से ड्राई केमिकल पाउडर शिप पर डाला गया, जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में मदद मिली। शिप के जिस हिस्से में खतरनाक कार्गो रखा था वहां आग नहीं लगी थी। चार जहाजों और हेलिकॉप्टर्स ने आग बुझाने में मदद की। शॉट सर्किट के चलते शिप पर आग लगी रिपोर्ट्स के मुताबिक शिप पर शॉट सर्किट की वजह से लगी आग की वजह से विस्फोट हुआ था। आग तेजी से डेक पर फैली गई। जिससे कंटेनरों में विस्फोट हो गया। शिप के चालक दल में 22 सदस्य शामिल थे। जिनमें फिलीपींस के 17, यूक्रेन के 2, रूस और मोटेन्ग्रो के एक-एक लोग शामिल थे।

Dainik Bhaskar नवीन पटनायक बोले- पंडियन ने BJP से डील नहीं की:कहा- यह फर्जी खबर, पांडियन ने राज्य और पार्टी के प्रति वफादारी से काम किया

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अपने पूर्व सहयोगी वीके पांडियन के सपोर्ट में आए हैं। उन्होंने उन दावों को खारिज किया है, जिनके मुताबिक पांडियन ने राज्य में BJD को विधानसभा चुनाव में हार दिलाने के लिए BJP से डील की थी। दरअसल ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 78 सीटें जीतकर पांच बार के सीएम पटनायक को सत्ता से बाहर किया था। बीजेडी को केवल 51 सीटें मिलीं। नवीन पटनायक ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट में कहा कि पूर्व ब्यूरोक्रेट पांडियन के बारे में मीडिया में जो भी बातें कहीं जा रही हैं, वे सभी गलत और निराधार हैं। इसके साथ उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट भी शेयर की, जिसमें पांडियन पर भाजपा से डील करने का दावा किया गया था। पटनायक बोले- पांडियन ने ईमानदारी से राज्य और पार्टी के लिए काम किया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पंडियन ओडिशा में बीजेडी को कमजोर करने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सौदा करने की कोशिश कर रहे थे। इस रिपोर्ट को लेकर पंडियन ने तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन नवीन पटनायक उनके उनके बचाव में आ गए। नवीन पटनायक ने लिखा कि यह पूरी तरह से झूठ, प्रेरित, अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण है। मैंने पहले भी कहा है कि पंडियन ने पूरी निष्ठा, कुशलता और ईमानदारी के साथ राज्य और पार्टी की सेवा की है। उन्हें इन्हीं गुणों के लिए जाना और सम्मानित किया जाता है। विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पांडियन ने इस्तीफा दिया था विधानसभा और लोकसभा चुनावों में राज्य में पार्टी की हार के लिए बीजेडी समर्थक पांडियन को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। इसके चलते 8 जून को भी नवीन पटनायक ने सार्वजनिक तौर पर पंडियन का बचाव किया था। हालांकि इसके अगले ही दिन पंडियन ने सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए संन्यास का ऐलान किया था। वीडियो में उन्होंने कहा, ''... मैंने खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने का फैसला किया है। अगर मैंने इस यात्रा में किसी को ठेस पहुंचाई है तो मुझे खेद है। यदि मेरे खिलाफ चले अभियान के कारण BJD की हार हुई है तो मुझे खेद है।'' पूरी खबर यहां पढ़ें... तमिलनाडु के पांडियन को बाहरी कहती आई है भाजपा तमिलनाडु में जन्मे वीके पांडियन ने दिल्ली में अपनी पढ़ाई की थी। उन्होंने पंजाब कैडर के IAS अधिकारी के तौर पर अपना करियर शुरू किय