Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar धीरेन्द्र शास्त्री का बागेश्वर धाम के दुकानदारों को अल्टीमेटम:कहा-10 दिन में नेम प्लेट लगा लें; ताकि पता चले कि राम वाले हैं या रहमान वाले

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम के दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि 10 दिन के अंदर अपनी दुकानों पर नेम प्लेट लगवा लें। नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धीरेन्द्र शास्त्री गुरु पूर्णिमा पर अपने धाम में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यूपी सरकार के दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने के आदेश की प्रशंसा की। उन्होंने मंच से कहा- 'हम बागेश्वर धाम में भी दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को आदेश देते हैं कि अपनी दुकानों के बाहर नेम प्लेट जरूर लगाएं, जिससे पता चल सके कि राम वाले हैं या रहमान वाले।' धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा- 'हमें न राम वालों से दिक्कत है, न रहमान वालों से। हमें दिक्कत है कालनेमियों से। नाम बताने में कोई दिक्कत नहीं है।' पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा- 'आप जो हो दुकान के बाहर नेम प्लेट में टांग दो, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं का धर्म भ्रष्ट न हो। हमारी आज्ञा है बागेश्वर धाम के सभी दुकानदार 10 दिन के अंदर नेम प्लेट लगवा लें। नहीं तो इसके आगे विधिक कार्रवाई धाम समिति कानून के अनुसार करेगी। शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। फिर नहीं कहएिगा।' नवंबर में पैदल यात्रा निकालने की घोषणा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने घोषणा की है कि वे नवंबर महीने के आखिरी में बागेश्वर धाम से ओरछा तक पैदल धार्मिक यात्रा करेंगे। जिसमें 8 हजार से 10 हजार लोग एक साथ यात्रा में चलेंगे। साथ ही लखनऊ से अयोध्या तक भी यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य समाज को जगाना है। बागेश्वर धाम में मनाया जा रहा गुरु पूर्णिमा महोत्सव बागेश्वर धाम में पिछले 4 दिनों से लगातर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में भक्त चरण पादुका पूजन और गुरु दर्शन कर रहे हैं। इस दौरान रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को गुरु पूर्णिमा पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर भगवान का अभिषेक कर पूजन किया और इसके बाद दादा गुरु सन्यासी बाबा की विधि-विधान से पूजन कर आशीर्वाद लिया। यह खबर भी पढ़ें दुकानों पर मालिक का नाम, मोबाइल नंबर लिखना जरूरी:उज्जैन में यूपी जैसा आदेश पहले से लागू उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा रूट पर आने वाली दुकानों में दुकानदारों को अपना नाम और डिटेल लिखने के आदेश दिए

Dainik Bhaskar स्वामी गोविंदानंद बोले- अविमुक्तेश्वरानंद फर्जी बाबा हैं:प्रियंका गांधी ने उन्हें शंकराचार्य कैसे कहा, माफी मांगे वर्ना सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने रविवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को फर्जी बाबा बताया है। गोविंदानंद सरस्वती ने कहा कि इन दिनों मुक्तेश्वरानंद नाम का एक फर्जी बाबा काफी लोकप्रिय हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके पैर छुए हैं और अंबानी जैसे बड़े कारोबारी ने उनका अपने घर में स्वागत किया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने अविमुक्तेश्वरानंद को 'शंकराचार्य' का टैग दिया है। मैं देश के सभी नागरिकों को यह संदेश देना चाहता हूं कि मुक्तेश्वरानंद अपने नाम के साथ साधु, संत या संन्यासी जोड़ने के भी लायक नहीं है, इसलिए शंकराचार्य को भूल जाइए। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद हाल ही में कुछ बयानों के चलते चर्चा में रहे थे। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे के साथ धोखा हुआ है। वहीं उन्होंने केदारनाथ से 228 किलो सोना चोरी होने का भी आरोप लगाया था। गोविंदानंद बोले- अविमुक्तेश्वरानंद को वाराणसी कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था गोविंदानंद ने वाराणसी कोर्ट का आदेश दिखाकर कहा कि अविमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था। हम यह सब सुप्रीम कोर्ट को बताना चाहते हैं लेकिन वे अगली तारीखें देते रहते हैं और हमें न्याय चाहिए। वह देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। गोविंदानंद ने पूछा कि हम देश की खातिर ये सारे दस्तावेज सामने रख रहे हैं। अविमुक्तेश्वरानंद लोगों की हत्या और अपहरण कर रहे हैं, भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठा रहे हैं, वे संन्यासी बनकर शादियों में शामिल हो रहे हैं। वे कह रहे हैं कि केदारनाथ में 228 किलो सोना गायब है, क्या उन्हें सोने और पीतल में फर्क भी पता है? सुप्रीम कोर्ट ने अविमुक्तेश्वरानंद की ताजपोशी पर रोक लगाई थी अक्टूबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य के रूप में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ताजपोशी पर रोक लगा दी थी। यह आदेश तब पारित किया गया जब सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि पुरी में गोवर्धन मठ के शंकराचार्य ने हलफनामा दायर कर कहा था कि ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य के रूप में अविमुक्तेश्वरानंद की नियुक्ति का समर्थन नहीं किया गया है। सुप्रीम कोर्ट एक आवेदन पर सुनवाई कर रही थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने झूठा दावा क

Dainik Bhaskar जिंदल ग्रुप की कंपनी के CEO पर कोलकाता में FIR:कोलकाता-अबूधाबी फ्लाइट में महिला को पोर्न वीडियो दिखाने का आरोप

कोलकाता से अबूधाबी जा रही फ्लाइट में महिला को-पैसेंजर के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ के मामले में जिंदल ग्रुप की कंपनी वल्कन ग्रीन स्टील के CEO दिनेश कुमार सरावगी पर कोलकाता में FIR दर्ज की गई है। मामला बीते सप्ताह 16 जुलाई का है। घटना में पीड़िता 28 साल की अनन्या के माता-पिता ने कोलकाता के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शनिवार को शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर बिधाननगर सिटी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। इस बात की जानकारी बिधाननगर पुलिस के एक अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 और 75 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में महिला यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आरोप लगाया था कि अधिकारी ने उन्हें मूवी क्लिप बताकर पोर्न वीडियो दिखाए थे। घटना के समय मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई थी। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल ने जांच कराने और एक्शन लेने की बात कही थी... मामला सामने आने के बाद दैनिक भास्कर ने अनन्या से बात की। पढ़िए पूरा मामला... अनन्या अमेरिका के बोस्टन जा रही थीं। उन्होंने अबू धाबी के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट ली थी। वे बताती हैं, 'फ्लाइट की बिजनेस क्लास में 8 लोग ही थे। इनमें दिनेश कुमार सरावगी भी था। मैं उसे पहले से नहीं जानती थी। हमारा इंट्रोडक्शन फ्लाइट में बैठते वक्त हुआ था।’ ‘हमारे बीच नॉर्मल बातें हो रही थीं। उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं अबू धाबी जा रही हूं, मैं कहां से हूं। ये बहुत आम सी बातें हैं, जो आप अपने को-पैसेंजर के साथ करते हैं। उसने भी बताया कि वो ओमान में रहता है। भारत रेगुलर ट्रैवल करता रहता है।’ ‘हम दोनों राजस्थान के अग्रवाल-मारवाड़ी हैं। उस पर भी बात हुई। मेरी प्रोफाइल को देखते हुए वो मेरे काम में मदद करना चाहता था। उसने मुझे परिवार के बारे में बताना शुरू किया। उसके दो बेटे हैं। दोनों अमेरिका में सेटल हैं। उसके बड़े बेटे के दो बच्चे हैं।’ ‘फ्लाइट में वो मेरी बगल वाली सीट पर था। उसने पूछा कि क्या मुझे फिल्में देखना पसंद है। मैंने जवाब दिया 'हां'। उसने मोबाइल निकाला और बोला कि इसमें कुछ वीडियो हैं। उसने अपना ईयरफोन भी दिया। वो मुझे पोर्न वीडियो दिखाने लगा। मेरी तरफ झुकने लगा। उसने मुझे कमर पर छुआ। कुछ सेकेंड के लिए मैं शॉक्ड रह गई। मुझे कुछ समझ नहीं आया।’ ‘मैं भागते हुए टॉयलेट गई। क

Dainik Bhaskar नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर मोबाइल इंटरनेट बंद:बल्क SMS पर भी रोक, पैरामिलिट्री तैनात, ड्रोन से निगरानी; पिछले साल हिंसा हुई थी

हरियाणा के नूंह में कल सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में पिछले साल जमकर हिंसा हुई थी। जिसमें 7 लोगों की मौत हुई और 150 से ज्यादा गाड़ियां फूंक दी गई थी। इस बार हिंसा न हो, इसके लिए सरकार और प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। यहां आज 21 जुलाई रविवार शाम 6 बजे से कल 22 जुलाई सोमवार शाम 6 बजे तक 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। एक साथ बहुत सारे यानी बल्क SMS भेजने पर भी रोक लगाई गई है। डोंगल इंटरनेट भी नहीं चलेगा। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है। ड्रोन के जरिए पूरे नूंह की निगरानी की जा रही है। यहां जमीन से आसमान तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट बोले- इंटरनेट का मिसयूज हो सकता है नूंह में इंटरनेट बंद करने को लेकर जिला मजिस्ट्रेट धीरेंद्र खड़गट ने कहा- इंटरनेट सेवाओं का मिसयूज कर भड़काऊ सामग्री, झूठी अफवाहों का प्रसार किया जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप जिले में सार्वजनिक संपत्तियों व सुविधाओं को नुकसान और कानून एवं शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। मोबाइल इंटरनेट से वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर आदि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से गलत सूचना व अफवाह फैलाई जा सकती हैं। भीड़ को इकट्ठा कर आगजनी, बर्बरता या किसी प्रकार की हिंसा हो सकती है। सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। ऐसा न हो, इसके लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक सुविधा व लोगों की बुनियादी घरेलू जरूरतों को समझते हुए पर्सनल SMS, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग SMS, वॉयस कॉल, कॉर्पोरेट और घरेलू ब्रॉडबैंड और लीजलाइनों द्वारा मिलने वाली इंटरनेट सेवाओं को छूट दी गई है। अरावली की पहाड़ियों पर भी नजर, बाहरी गाड़ियों की वीडियोग्राफी नूंह में पुलिस और पैरामिलिट्री जवानों की तैनाती की गई है। घुड़सवार दस्ते भी ड्यूटी पर मुस्तैद किए गए हैं। अरावली की पहाड़ियों पर भी कमांडोज तैनात किए गए हैं। पुलिस यहां फ्लैग मार्च और सर्च ऑपरेशन चला रही है। नूंह पुलिस नूंह शहर के अलावा नल्हरेश्वर मंदिर, अरावली पर्वत, बड़कली चौक, झिरकेश्वर मंदिर सहित श्रृंगेश्वर मंदिर (सिंगार) व यात्रा समापन स्थलों तक की निगरानी कर रही है। ब्रजमंडल जलाभिषेक शोभायात्रा नूंह में बाहरी राज्यों व जिलों से शामिल होने के लिए आने वाले लोगों की गाड

Dainik Bhaskar गोवा में कार्गो शिप में लगी आग काबू:1 क्रू मेंबर की मौत; हेलिकॉप्टर्स से केमिकल छिड़ककर बुझाई गई आग

गोवा के तट के पास मर्चेंट नेवी के शिप में 19 जुलाई को लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इंडियन कोस्ट गार्ड अधिकारी ने बताया कि जहाज पर 22 क्रू मेंबर्स थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है। फिलहाल किसी की जिंदगी खतरे में नहीं है। 1,154 कंटेनर्स लेकर गुजरात के मुंद्रा से श्रीलंका के कोलंबो जा रहे रहे एमवी मेर्स्क फ्रैंकफर्ट शिप में गोवा के तट से 102 नॉटिकल मील दूर आग लग गई थी। इसमें बेंजीन और सोडियम सायनेट जैसे खतरनाक कार्गो रखे थे। इंडियन कोस्ट गार्ड के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल मनोज भाटिया ने कहा कि शुक्रवार को हेलिकॉप्टर्स की मदद से ड्राई केमिकल पाउडर शिप पर डाला गया, जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में मदद मिली। शिप के जिस हिस्से में खतरनाक कार्गो रखा था वहां आग नहीं लगी थी। आग बुझाने का काम अब भी जारी मनोज भाटिया ने कहा कि फायरफाइटिंग ऑपरेशन जारी है, हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। कुछ हिस्सों में अब भी आग लगी हुई है। चार जहाज आग बुझाने में मदद कर रहे हैं और हेलिकॉप्टर्स से भी लगातार सॉर्टी की जा रही है। उन्होंने बताया कि ICG इस शिप को तट से दूर रख रहा है। राज्य सरकार की एजेंसियों को कहा गया है कि ऑयल पॉल्यूशन के चलते होने वाली किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए तैयार रहें। हमने सभी संबंधित राज्यों को वॉर्निंग दी है ताकि प्रदूषण फैलने की स्थिति में डिजास्टर कंटिंजेंसी प्लान को लागू किया जा सके। शॉट सर्किट के चलते शिप पर आग लगी रिपोर्ट्स के मुताबिक शिप पर शॉट सर्किट की वजह से लगी आग की वजह से विस्फोट हुआ था। आग तेजी से डेक पर फैली गई। जिससे कंटेनरों में विस्फोट हो गया। शिप के चालक दल में 22 सदस्य शामिल थे। जिनमें फिलीपींस के 17, यूक्रेन के 2, रूस और मोटेन्ग्रो के एक-एक लोग शामिल थे।

Dainik Bhaskar गुजरात में चांदीपुरा वायरस के दो और मामले आए:सूरत में पहली बार संदिग्ध मामला, अब तक 27 बच्चों की मौत; मरीजों की संख्या 73 हुई

गुजरात में चांदीपुरा वायरस से संक्रमित मरीजों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को सूरत में पहला संदिग्ध मामला सामने आया है। यहां एक स्लम एरिया में रहने वाली 11 साल की बच्ची को तेज बुखार और उल्टियां होने पर आईसीयू में भर्ती कराया गया है। राजकोट में भी एक और संदिग्ध मामला सामने आया है। दोनों बच्चों के सैंपल जांच के लिए पुणे प्रयोगशाला भेजे गए हैं। इस तरह चांदीपुरा वायरस के मामलों की कुल संख्या 73 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 27 पर पहुंच गई है। फिलहाल 41 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। हाल ही में वडोदरा के सयाजी अस्पताल में चांदीपुरा वायरस से एक और 4 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया अभी तक इस वायरस का असर ग्रामीण इलाकों में देखा जाता था, लेकिन अब यह अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत जैसे बड़े शहरों में भी देखने को मिल रहा है। चांदीपुरा वायरस को लेकर सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर 104 शुरू किया है, जिसमें इस वायरस के सभी मामलों में इलाज की जानकारी उपलब्ध होगी। 350 के मुकाबले केवल 30 बाल रोग विशेषज्ञ चांदीपुरा वायरस गुजरात के गांवों और शहरी इलाकों को अपनी चपेट में ले रहा है। यह वायरस खासतौर पर बच्चों को प्रभावित करता है। वहीं, इस वक्त गुजरात में बच्चों के डॉक्टर माने जाने वाले पीडियाट्रिक डॉक्टरों की क्या हालत है इसका चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। ग्रामीण स्वास्थ्य की स्थिति पर भारत सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च, 2022 तक गुजरात में 344 बाल रोग विशेषज्ञ (बच्चों के डॉक्टर) की आवश्यकता थी। इसके लिए 76 सीटें स्वीकृत की गई थीं। इनमें से केवल 30 डॉक्टरों के पद भरे गए हैं और अभी भी 46 पद खाली हैं। आश्चर्य की बात यह है कि आवश्यकता के अनुरूप 344 बाल रोग विशेषज्ञ होने चाहिए। यानी जरूरत की तुलना में मौजूद डॉक्टरों की संख्या घटा दें तो 314 डॉक्टर हैं। रिपोर्ट में यह तथ्य भी सामने आया है कि सामान्य चिकित्सकों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ-साथ कर्मचारियों की भी भारी कमी है। जामनगर जिले में 5 संदिग्ध मामलों में एक की मौत जामनगर जिले में अब तक चांदीपुरा वायरस के कुल 5 संदिग्ध मामले पाए गए और नमूने जांच के लिए भेजे गए। इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई है। इन पांच बच्चों में से दो बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और मृतक बच्च

Dainik Bhaskar मोदी के मंत्री बोले- अब धर्म पूछकर हाथ मिलाएंगे क्या:मुजफ्फरनगर में कहा- अभी भी समय है, यूपी सरकार को नेमप्लेट वाला फैसला वापस लेना चाहिए

यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों के नाम लिखवाने के योगी सरकार के फैसले से NDA के सहयोगी दल सहमत नहीं हैं। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा- यह फैसला ज्यादा सोच समझकर नहीं लिया गया है। अब फैसला ले लिया है, तो सरकार उस पर टिकी हुई है। जयंत चौधरी ने नेम प्लेट वाले फैसले को वापस लेने की बात कही। उन्होंने कहा- अभी भी समय है, सरकार को फैसला वापस लेना चाहिए। अब कहां-कहां लिखें, अपना नाम। क्या अपने कुर्ते पर भी लिख लें अपना नाम कि नाम देखकर हाथ मिलाओगे मुझसे? जयंत चौधरी ने यह बातें रविवार को मुजफ्फरनगर में कहीं। RLD अध्यक्ष भोपा क्षेत्र के यूसुफपुर गांव में बलिदानी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। जयंत की 3 बड़ी बातें पढ़िए सेवा करने से पहले जाति-धर्म नहीं पूछते: कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर आते हैं। उनकी सेवा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। वे सेवा करने से पहले यह नहीं पूछते कि उनकी जाति और धर्म क्या है? मैकडॉनल्ड्स और बर्गर किंग क्या नाम लिखेंगे: मैकडॉनल्ड्स और हमारे यहां खतौली में बर्गर किंग है, अब ये लोग क्या नाम लिखेंगे। बहुत से ब्रांड हैं और बड़ी कंपनियां हैं, जो इस नाम से संचालित होती हैं, क्या अब कुर्ते पर भी नाम लिखवाया जाएगा। बिना सोचे-समझे लिया गया फैसला: क्या नाम पूछकर और धर्म पूछकर हाथ मिलाया जाएगा। यह ठीक नहीं है। सरकार ने बिना सोचे समझे जल्दबाजी में फैसला लिया है। इसे वापस लेना चाहिए। रालोद का स्टैंड शुरुआत से क्लियर है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। वही हमारा भी मत है। पढ़िए अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी, बाबा रामदेव और केएल शर्मा ने क्या कहा? यूपी में भाजपा नफरत फैला रही: कोलकाता में अखिलेश यादव ने कहा- ​​उत्तर प्रदेश में भाजपा नफरत फैला रही है। वे इसमें सफल नहीं होंगे। अभी अभी हारे हैं। उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है? उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें शून्य पर कर देगी। रहमान को अपनी पहचान बताने में दिक्कत क्यों?: बाबा रामदेव ने कहा, अगर रामदेव को अपनी पहचान बताने में दिक्कत नहीं है तो रहमान को अपनी पहचान बताने में क्यों दिक्कत होनी चाहिए? अपने नाम पर गौरव सबको होता है। नाम छिपाने की कोई जरूरत नहीं है, काम में शुद्धता चाहिए बस। खुले तौर पर भेदभाव किया जा रहा:

Dainik Bhaskar केरल में 14 साल के लड़के की निपाह-वायरस से मौत:रिश्तेदारों को निगरानी में रखा गया; 2018 के बाद राज्य में 5वीं बार फैला संक्रमण

केरल के मलप्पुरम के निपाह वायरस से पीड़ित 14 साल के लड़के की रविवार को मौत हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि पीड़ित लड़के को सुबह 10.50 बजे दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखा गया, लेकिन सुबह 11.30 बजे उसकी मौत हो गई। वीना ने बताया कि संक्रमित लड़के को ऑस्ट्रेलिया से मिली मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दी गई थी। प्रोटोकॉल के मुताबिक संक्रमित होने के 5 दिन के अंदर इसे दिया जाता है। इस मामले में संक्रमित लड़के को एंटीबॉडी देने में देर हो गई थी। वीना ने यह भी कहा कि लड़के का अंतिम संस्कार इंटरनेशनल प्रोटोकॉल के मुताबिक किया जाएगा। इसके लिए लड़के परिवार और माता-पिता से बात की जा रही है। वहीं, उसके संपर्क में आए 3 रिश्तेदारों को निगरानी में रखा गया है। 2018 के बाद से 5वीं बार केरल में निपाह का संक्रमण फैला है। इससे पहले 2019, 2021 और 2023 में भी इसके केस मिल चुके हैं। इसके लिए अभी तक कोई टीका नहीं बना है। निपाह संक्रमित चमगादड़ों, सूअरों या लोगों के शरीर से निकले लिक्विड के संपर्क में आने से फैलता है। निपाह से संक्रमित लोगों में से 75% मामलों में संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाती है। 3 रिश्तेदार अब भी निगरानी में राज्य मंत्री के मुताबिक जिस लड़के की मौत हुई है, उसके पिता और चाचा समेत तीन करीबी रिश्तेदार कोझिकोड के मेडिकल कॉलेज अस्पताल की निगरानी में हैं। जबकि बाकी चार परिचितों को मलप्पुरम के मंजेरी मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। इनमें से एक ICU में है। हाई रिस्क वाले मरीजों से किसी में भी निपाह के लक्षण नहीं हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने मंजेरी मेडिकल कॉलेज में 30 आइसोलेशन रूम और 6 बेड का ICU बनाया है। 10 दिन पहले बुखार आने पर इलाज कराने गया था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लड़का 10 जुलाई को स्कूल से लौटा तो उसे बुखार और थकान की शिकायत हुई। उसे पहले 12 जुलाई को पांडिक्कड़ के एक प्राइवेट क्लिनिक में, 13 जुलाई को दूसरे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया था। हालत में सुधार होने पर उसे 15 जुलाई को वहां भर्ती कर दिया गया। इंसेफेलाइटिस के लक्षण दिखने के बाद उसी दिन पास के पेरिंथलमन्ना के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे 20 जुलाई को कोझिकोड और फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया। केरल सरकार ने गाइडलाइन बनाई राज्य सरकार ने हाल ही में निपाह वायरस के प

Dainik Bhaskar पुणे में महिला को मुक्का मारा, नाक से खून निकला:कार को पास नहीं देने पर नाराज हुआ बुजुर्ग, स्कूटी सवार महिला को बीच सड़क पीटा

पुणे में रोड रेज की एक और घटना सामने आई है। इस बार आरोप एक बुजुर्ग दंपती पर है। पीड़ित महिला जेरलिन डिसिल्वा के अनुसार कार चालक ने उनके चेहरे पर घूंसा मारा था और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। महिला ने मामले में FIR दर्ज कराई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का आरोप है कि 20 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे वे अपने चाचा के दो बच्चों के साथ स्कूटी से बानेर रोड से जा रही थी। महाबलेश्वर होटल चौक पर एक सफेद कार तेजी से ओवर टेक किया। जब हॉर्न बजाया तो बुजुर्ग ड्राइवर भड़क गया और आगे जाकर स्कूटी के सामने कार लगा दी। महिला के अनुसार, कार से उतरकर आरोपी ने मेरा रेनकोट पकड़ा और गालियां दीं। उसने मेरे चेहरे पर इतनी जोर से मुक्का मारा कि नाक से खून बहने लगा। इसके बाद भीड़ बढ़ने पर वह वहां से भागने लगा। जाते समय वो गिर गया। साइड नहीं देने पर नाराज हुआ जेरलिन डिसिल्वा एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है। उन्होंने अपनी आपबीती का एक वीडियो पोस्ट किया है। घटना पाषाण-बानेर लिंक रोड पर हुई। आरोपी लगभग दो किलोमीटर तक उनके पीछे तेज गति से चल रहा था। जब वह सड़क के बाईं ओर खड़ी हुई तो उसे ओवरटेक किया और उसकी स्कूटर के सामने रुक गया। डिसिल्वा बोलीं- वह बहुत गुस्से में कार से बाहर निकला। मुझे गालियां दीं, दो बार मुक्का मारा और बाल खींचे। मेरे साथ दो बच्चे थे, उसे कोई परवाह नहीं थी। यह शहर कितना सुरक्षित है? लोग पागलों की तरह क्यों व्यवहार कर रहे हैं? एक महिला ने मेरी मदद की। वीडियो में पीड़िता के मुंह और नाक से खून निकलता हुआ दिख रहा था। आरोपी की पहचान स्वप्निल केकरे के रूप में हुई है। पीड़ित के चाचा बोले- बच्चे डर से चिल्ला रहे थे जेरनिस डी सिल्वा के चाचा विशाल ने बताया कि भतीजी ने घटना के बाद फोन किया और बताया कि आरोपी ने बिना किसी कारण मारपीट की। स्कूटी उसकी कार से नहीं टकराई। उस व्यक्ति की पत्नी उसके साथ थी लेकिन उसने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। बच्चे शारीरिक रूप से तो चोटिल नहीं हुए लेकिन वे डरे हुए थे और चिल्ला रहे थे। महाराष्ट्र में हाल ही में सामने आईं रोडरेज की 5 बड़ी घटनाएं... 17 जुलाई: नाबालिग ने महिला को कुचलने की कोशिश की, बाल सुधार गृह भेजा गया 17 जुलाई को पुणे के आलंदी क्षेत्र के वडगांव घेनंद गांव में 17 साल के एक युवक ने महिला से बहस के बाद उसे कार से कुचलने की कोशिश की थी। आरोपी ने क

Dainik Bhaskar मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक शुरू:राहुल गांधी पहली बार शामिल हुए, TMC नहीं आई

संसद के मानसून सत्र और बजट से पहले केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी पहली बार इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। वहीं ममता बनर्जी की पार्टी TMC इसमें नहीं आई। बैठक सुबह 11 बजे पार्लियामेंट हाउस में शुरू हुई। तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने संसदीय कार्यमंत्री किरेन रीजीजू को चिट्‌ठी लिखकर बताया कि उनकी पार्टी इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएगी। कोलकाता में पार्टी के सालान कार्यक्रम की वजह से कोई भी प्रतिनिधि बैठक में नहीं आ पाएगा। सर्वदलीय बैठक मानसून सत्र के दौरान संसद अच्छे से चलाने के लिए बुलाई जाती है। हालांकि विपक्ष और सरकार के बीच कुछ मुद्दों को लेकर हमेशा टकराव की स्थिति बनी रहती है, इसलिए संसद में हंगामा होता है और सत्र ठीक से नहीं चल पाता। संसद की कार्यवाही पर हर मिनट का खर्च करीब 2.5 लाख रुपए संसद की एक मिनट की कार्यवाही पर करीब ढाई लाख रुपए खर्च होते हैं। यानी हर घंटे से हिसाब से यह रकम 1.5 करोड़ रुपए होती है। यह खर्चा सांसदों को मिलने वाली सैलरी, अलाउंस, संसद सचिवालय पर होने वाले खर्च, सचिवालय स्टाफ की सैलरी और सांसदों की सुविधाओं पर खर्च होता है। यानी जब-जब हंगामे के कारण संसद स्थगित होती है तो यह नुकसान आम जनता का होता है, क्योंकि वह टैक्स के रूप में लाखों रुपए देती है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह 12 अगस्त तक चलेगा। लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को सदन में बजट पेश करेंगी जिसके बाद दोनों सदनों में चर्चा होगी। 5 मुद्दे जिन पर हंगामा होना तय 1. NEET-UG पेपर लीक : NEET-UG पेपर लीक केस में CBI अब तक 12 गिरफ्तारियां कर चुकी है। 7 राज्यों की पुलिस ने 45 आरोपियों को अरेस्ट किया है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर NTA स्टेट, सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट डिक्लेयर कर चुकी है। लेकिन विपक्ष, पिछले सत्र की तरह इस बार भी इस मुद्दे पर हंगामा कर सकता है। 2. अग्निवीर (बेरोजगारी) : मुंबई में एक इवेंट में पीएम मोदी ने कहा था- पिछले 4 साल में 8 करोड़ को रोजगार मिला है। इस डेटा पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है। उधर, सरकार के सहयोगी दल JDU के प्रवक्ता केसी त्यागी ने

Dainik Bhaskar कोलकाता में आज TMC की शहीद दिवस रैली:ममता बनर्जी के साथ मंच पर पहली बार अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को कोलकाता के एस्प्लेनेड में शहीद दिवस रैली कर रही हैं। रैली को ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं के अलावा समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव भी संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में एकतरफा जीत के बाद TMC की यह पहली बड़ी रैली है। इसमें लाखों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। ममता हर साल शहीद दिवस रैली के मंच से पार्टी की रणनीति की घोषणा करती हैं। TMC के एक वरिष्ठ नेता ने कहा- 21 जुलाई की शहीद दिवस रैली हमारे दिलों में खास जगह रखती है। हम इस दिन को अपने शहीदों को समर्पित करते हैं। जैसा कि हमारी पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है, इस साल हम इस रैली को लोकसभा चुनावों में अपनी जीत को समर्पित करेंगे। रैली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की याद में होती है ममता बनर्जी के नेतृत्व में 21 जुलाई, 1993 को कोलकाता में फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ था। उस दौरान पुलिस फायरिंग में कांग्रेस के 13 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी। उन्हीं की याद में ममता हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती हैं। ममता उस समय कांग्रेस की यूथ विंग की प्रेसिडेंट थीं और बंगाल में सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाली वाम मोर्चा का शासन था। रैली में अखिलेश के शामिल होने के मायने ममता बनर्जी और अखिलेश यादव का एक मंच पर आना बड़ी बात है। दोनों एक मंच पर आकर INDIA गठबंधन की एकजुटता दिखाएंगे। अखिलेश के साथ ममता के अच्छे संबंध हैं। अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में भदोही लोकसभा सीट TMC के लिए छोड़ी थी। हालांकि पार्टी यहां हार गई। ममता ने पिछले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश के लिए प्रचार किया था। सूत्रों के मुताबिक अखिलेश ने खुद ममता को फोन करके शहीद दिवस रैली में शामिल होने की इच्छा जताई थी। अखिलेश मंच से INDIA गठबंधन के लिए कोई बड़ा संदेश जारी कर सकते हैं। कांग्रेस और ममता को पास लाने की कवायद लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और TMC के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनी थी। इसके बाद दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारे थे। कांग्रेस ने वामदलों के साथ गठबंधन किया था। हालांकि इससे कांग्रेस को नुकसान हुआ और TMC ज्यादा फायदे में रही। ममता बनर्जी ने कहा था कि वे राज्य में कांग्रे

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:केदारनाथ में चट्टान गिरी, 3 श्रद्धालुओं की मौत; UP में बारिश से 11 मौतें; NEET- राजकोट के 1 सेंटर से 85% पास

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. केदारनाथ पैदल मार्ग पर 3 तीर्थयात्रियों की मौत: पत्थर गिरने से हादसा, दो लोग घायल उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर पत्थर गिरने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी रुद्रप्रयाग डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट के नंदन सिंह रजवार ने दी है। हादसे में मारे गए लोग कहां से थे, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। पढ़ें पूरी खबर... 2. यूपी में 24 घंटे में बारिश से 11 लोगों की मौत, गुजरात में NDRF तैनात उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई। उधर गुजरात के सौराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात हैं। गांवों का संपर्क कट गया। NDRF की टीमें तैनात की गईं। द्वारका तालुका में शनिवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 163 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद जूनागढ़ में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई। महाराष्ट्र के नागपुर में हुडकेश्वर नगर में बाढ़ के चलते करीब 50 स्टूडेंट्स अपने कॉलेज में फंस गए थे, जिनका रेस्क्यू किया गया। पढ़ें पूरी खबर... 3. यूपी ट्रेन हादसा- 30 की जगह 86 की स्पीड से दौड़ी: ट्रैक पर गड़बड़ी मिली चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे की पहली रिपोर्ट सामने आई है। रेलवे ने रिपोर्ट में बताया है कि ट्रैक की गड़बड़ी की वजह से हादसा हुआ। ट्रैक पर 30 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चल सकती है, लेकिन लोको पायलट को इसके बारे में बताया ही नहीं गया। उसने 86 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन दौड़ा दी और हादसा हो गया। हादसे के 2 मिनट बाद उसे कॉशन मिला। इसके अलावा, जांच में ट्रैक 4 मीटर खिसका मिला है। ट्रैक को ठीक से कसा भी नहीं गया था। पढ़ें पूरी खबर... 4. NEET के सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट पर सवाल; राजकोट के 1 सेंटर से 85% पास नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 20 जुलाई को NEET UG-2024 में शामिल 23.22 लाख छात्रों का सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट जारी किया। देशभर में 2321 छात्रों ने 700+ अंक हासिल किए हैं। राजस्थान के सीकर में 50 सेंटरों पर 27,000 अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें 149 छात्रों को 700+ और 2,037 को 650+ अंक मिले। राजकोट के एक ही सेंटर पर 85% छात्र पास हुए हैं। यहा

Dainik Bhaskar NEET पेपर लीक में पहचान बदलकर मेडिकल कॉलेज पहुंची CBI:डॉक्टरी कर रहे 2 स्टूडेंट गिरफ्तार, भरतपुर में किराए के कमरे में रहे रहे थे

NEET पेपर लीक मामले में CBI ने भरतपुर (राजस्थान) के जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। दोनों स्टूडेंट ने डमी कैंडिडेट बनकर हजारीबाग (झारखंड) में 5 मई को पेपर दिया था। CBI की टेक्निकल सर्विलांस टीम ने दोनों स्टूडेंट को एग्जाम के दौरान हजारीबाग में मौजूद होने की पुष्टि की। इसके बाद CBI का स्टाफ नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) का स्टाफ बनकर 16 जुलाई को भरतपुर के मेडिकल कॉलेज पहुंची। दोनों स्टूडेंट के बारे में जानकारी जुटाई थी। प्रिंसिपल बोले- सीबीआई की कार्रवाई को लेकर जानकारी नहीं गिरफ्तार किए गए दोनों छात्रों में एक जोधपुर का कुमार मंगलम विश्नोई और दूसरा दौसा जिले का दीपेंद्र कुमार है। फिलहाल कॉलेज से दोनों छात्रों के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बारे में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. तरुण कुमार से बात की। उन्होंने कहा- रैगिंग प्रकरण में जांच करने कुछ लोग NMC की टीम बनकर 16 जुलाई को कॉलेज के कैंपस में आए थे। उसी दिन सीएम भजनलाल शर्मा के पिता बाथरूम में स्लिप होकर घायल हो गए थे। मैं उन्हें लेकर जयपुर चला गया था। टीम को कॉलेज में ही छोड़ आया था। सीबीआई की कार्रवाई के बारे में जानकारी नहीं है। एक छात्र को रैगिंग मामले में निष्कासित किया गया था जानकारी के मुताबिक, कुमार मंगलम विश्नोई कॉलेज में रैगिंग मामले में भी दोषी था। उसे इसी साल मार्च महीने में 3 महीने के लिए कॉलेज से निष्काषित भी किया गया था। इसके साथ ही कुमार मंगलम पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया था। इसकी जानकारी CBI को थी। इसलिए सबसे पहले 16 जुलाई को CBI की टीम NMC की टीम बनकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। CBI की टीम में रैगिंग प्रकरण के मामले की जांच के बहाने सॉल्वर गैंग का पता लगाया। मेडिकल कॉलेज में CBI टीम के बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी। सॉल्वर गैंग का पता लगाने के बाद CBI मेडिकल कॉलेज से चली गई। इसके बाद दोबारा CBI की टीम 18 जुलाई को मेडिकल कॉलेज पहुंची। इसके बाद टीम भरतपुर शहर में पहुंची, जहां किराए का कमरा लेकर दोनों स्टूडेंट रहते थे। कमरे से कुमार मंगलम और दीपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। कुमार मंगल 2022 और दीपेंद्र 2023 बैच का स्टूडेंट है। दोनों स्टूडेंट दोस्त हैं। दोनों स्टूडेंट पेपर सॉल्व करते थे सीबीआई की जांच में सामने आया कि कुमार मंगलम और दीपेंद्र पेपर सॉल्व करत

Dainik Bhaskar केदारनाथ पैदल मार्ग पर 3 तीर्थयात्रियों की मौत:गौरीकुंड के पास पहाड़ से पत्थर गिरने से हादसा, दो लोग घायल

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर पत्थर गिरने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी रुद्रप्रयाग डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट के नंदन सिंह रजवार ने दी है। हादसे में मारे गए लोग कहां से थे, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। कुमाऊं क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट और गढ़वाल क्षेत्र के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। ये खबर भी पढ़ें... चार धाम के नाम पर दूसरे मंदिर-ट्रस्ट नहीं बनेंगे, उत्तराखंड सरकार का फैसला देश में चार धाम- बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के नाम से दूसरा मंदिर या ट्रस्ट नहीं बनेगा। मंदिरों से मिलता-जुलता नाम रखने पर भी सख्त एक्शन लिया जाएगा। उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 18 जुलाई को हुई कैबिनेट मीटिंग में इस पर कानून बनाने का फैसला किया गया है। दरअसल, 10 जुलाई को दिल्ली के बुराड़ी में ‘श्री केदारनाथ धाम’ नाम से मंदिर का शिलान्यास हुआ था। इसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए थे। 15 जुलाई को मुंबई में गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और प्रमुख संतों ने इसका विरोध किया था। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar सीतारमण के सातवें बजट में आप क्या चाहते हैं:टैक्स में राहत चाहिए या मिडिल क्लास के लिए सस्ते घर, भास्कर पोल में दीजिए अपनी राय

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लगातार सातवीं बार बजट पेश करके रिकॉर्ड बनाएंगीं। लेकिन क्या उनका बजट किसी और वजह से भी याद रखा जाएगा। वित्त मंत्री महिलाओं को खुश करेंगी या मिडिल क्लास को टैक्स में रियायत देंगी। बजट को लेकर आपकी उम्मीदें दैनिक भास्कर पर 10 सवालों के जवाब देकर बताइए। इसमें केवल एक मिनट लगेगा। पोल के नतीजे हम बजट पेश होने से पहले दैनिक भास्कर ऐप पर प्रकाशित करेंगे।