Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar बिना तलाक दूसरी शादी करने पर कपल को सजा:सुप्रीम कोर्ट बोला- पहले 6 महीने पति तो दूसरे 6 महीने पत्नी जेल में रहेगी

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (15 जुलाई) को एक महिला और उसके दूसरे पति को दो शादी करने के आरोप में 6-6 महीने जेल की सजा सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि कपल की यह सजा एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग होगी। जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने अपने फैसले में कहा है कि पहले महिला का दूसरा पति छह महीने जेल में रहेगा। सजा पूरी होने के दो हफ्ते के भीतर पत्नी को खुद को पुलिस के हवाले करना होगा। कपल का एक छह साल का बच्चा है जिसकी देखभाल को ध्यान में रखते हुए, अलग-अलग सजा का प्रावधान किया गया है। अपराध की प्रकृति कठिन इससे समाज पर प्रभाव पड़ेगा- सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला मद्रास हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ सुनवाई करते हुए सुनाया है। जिसमें बिना तलाक के दूसरा विवाह करने के आरोप में कपल की जेल की सजा को पर रोक लगा दी थी। मद्रास हाइकोर्ट ने कपल को अदालत उठने तक कारावास और 20,000 रुपए जुर्माना भरने की सजा सुनाई थी। सप्रीम कोर्ट ने बिना तलाक लिए दूसरा विवाह करने को कठोर अपराध माना। साथ ही 6-6 महीने की सजा के साथ जुर्माने की राशि 20,000 से घटाकर 2000 कर दी। क्या है पूरा मामला याचिकाकर्ता का आरोप है कि पहली आरोपी जो उसकी पत्नी थी, ने तलाक की कार्यवाही पूरी किए बिना दूसरी शादी कर ली। महिला का दूसरा पति मामले का दूसरा आरोपी है। महिला के पहले पति ने कपल के साथ महिला के माता-पिता को भी अपराध में बढ़ावा देने के लिए आरोपी बनाया था। ट्रायल कोर्ट ने महिला के माता-पिता को बरी कर दिया, लेकिन दोनों अन्य आरोपियों को IPC की धारा 494 के तहत 1-1 साल के कारावास की सजा और 2000 रुपए का जुर्माना लगाया। इसके बाद मामला सेशन कोर्ट में पहुंचा जहां दोनों आरोपियों को बरी कर दिया गया। जिसके बाद महिला के पहले पति ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। ये खबर भी पढ़ें... तलाकशुदा मुस्लिम महिला पति से गुजारा भत्ता लेने की हकदार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भारतीय पुरुष पत्नी का त्याग पहचानें सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (10 जुलाई) को कहा कि तलाकशुदा मुस्लिम महिला अपराध प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 125 (अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 144) के तहत अपने पति से भरण-पोषण की हकदार है। इसके लिए वह याचिका दायर कर सकती है। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच न

Dainik Bhaskar उत्तराखंड के ग्लेशियर में बाबा ने बनाया अवैध मंदिर:पवित्र कुंड को बना डाला स्विमिंग पूल, कहा- देवी ने सपने में दिया था आदेश

उत्तराखंड के बागेश्वर में सुंदरढूंगा ग्लेशियर पर 5,000 मीटर की ऊंचाई पर एक बाबा ने सरकारी जमीन पर चोरी-छिपे मंदिर बनवा दिया। आरोप है कि स्वयंभू बाबा योगी चैतन्य आकाश ने अनधिकृत (अनऑथराइज्ड) मंदिर का निर्माण करवाया। बाबा योगी चैतन्य आकाश ने दावा किया कि उन्हें ऊंचे पहाड़ों पर पर्यावरण के प्रति संवेदनशील जगह पर मंदिर बनाने के लिए दिव्य निर्देश मिले थे। स्थानीय ग्रामीण महेंद्र सिंह धामी ने बताया कि बाबा ने गांव वालों को मंदिर बनाने में सहयोग करने के लिए राजी किया। इसके लिए बाबा ने कहा कि देवी भगवती उनके सपनों में प्रकट हुईं और उन्हें देवी कुंड में मंदिर बनाने का आदेश दिया। बाबा की बातों को सुनने के बाद कुछ स्थानीय लोग ने बाबा को सहयोग दिया। बाबा पर कुंड को अपवित्र करने का आरोप स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाबा ने पवित्र देवा ‘कुंड’ को तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों के लिए स्विमिंग पूल बना दिया है। अक्सर वो कुंड में नहाते दिखते हैं। पवित्र जगह को अपवित्र किया जा रहा है। स्थानीय निवासी प्रकाश कुमार ने कहा, ये तो ईशनिंदा है। सदियों से हर 12 साल में नंदा राज यात्रा के दौरान देवी-देवता देवी कुंड में आते हैं। इस बाबा ने लोगों को गुमराह करके हमारी परंपराओं के खिलाफ ये मंदिर बना डाला है। बाबा को लेकर स्थानीय और ग्रामीण लोगों में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग इस स्वयंभू बाबा और मंदिर के विरोध में उतर आए हैं। प्रशासन ने अवैध मंदिर और बाबा के खिलाफ जांच शुरू की लोगों के बीच आक्रोश के बाद अब स्थानीय प्रशासन ने अनाधिकृत मंदिर निर्माण की जांच शुरू कर दी है। कपकोट के सब डिवीजन मजिस्ट्रेट अनुराग आर्य ने कहा कि वन विभाग, पुलिस और रेवेन्यू ऑफिस की एक टीम जांच के लिए जल्द ही देवी कुंड का दौरा करेगी। वहां अतिक्रमण हटाएगी और योगी चैतन्य के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। आर्य ने बताया कि प्रशासन को इस मामले की जानकारी हाल ही में मिली है। वहीं ग्लेशियर रेंज के रेंजर एनडी पांडे ने बताया कि हमें मंदिर के निर्माण बारे में जानकारी मिली है। वहां हालात का जायजा लेने के लिए टीम भेजी जा रही है। घटना के सामने आने के बाद से खुफिया और प्रवर्तन एजेंसियों की नाकामी भी सामने आई है। खासकर तब जब राज्य सरकार संवेदनशील इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चला रही है। शंकराचार्य बोले- केदारनाथ से 228 कि

Dainik Bhaskar ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रोकी गई:गड़बड़ी मामले पर PMO ने संज्ञान लिया; विकलांगता सर्टिफिकेट देने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ होगी

विकलांगता और OBC आरक्षण कोटे का दुरुपयोग करके IAS में पद हासिल करने की आरोपी ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रोक दी गई है। पूजा को 15 से 19 जुलाई तक अकोला में आदिवासी विकास परियोजना में प्रशिक्षु के रूप में शामिल होना था। साथ ही पूजा खेडकर मामले पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी संज्ञान लिया है। पूजा खेडकर के दिव्यांग और OBC सर्टिफिकेट की जांच होने की संभावना है। इसके साथ ही उस डॉक्टर से भी पूछताछ की जाएगी, जिसने पूजा खेडकर को विकलांग सर्टिफिकेट दिया था। विकलांगता सर्टिफिकेट के लिए आवेदन 2 बार खारिज ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर ने अगस्त 2022 में पुणे के एक हॉस्पिटल में विकलांगता सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था। डॉक्टरों की टीम ने जांच करने के बाद उनके विकलांग होने के दावे को खारिज कर दिया। डॉक्टरों ने कहा कि यह संभव नहीं है। इसके बाद पूजा का विकलांगता सर्टिफिकेट नहीं बन पाया। पुणे के औंध अस्पताल ने पूजा के आवेदन के जवाब में कहा, आपने 23 अगस्त 2022 को विकलांगता सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था। आपकी ओर से बताई गई बीमारी लोकोमोटर विकलांगता की मेडिकल टीम ने 11 अक्टूबर 2022 को जांच की थी। टीम ने रिपोर्ट के आधार पर आपके दावे को उचित नहीं माना। आपके पक्ष में विकलांगता सर्टिफिकेट जारी करना संभव नहीं है। लोकोमीटर विकलांगता हड्डियों या मांसपेशियों को प्रभावित करती है, जिसके कारण हाथ-पैर के मूवमेंट में परेशानी हो सकती है। यह दूसरी बार था, जब पूजा के विकलांगता सर्टिफिकेट का आवेदन खारिज हुआ था। इससे पहले उन्होंने अहमदनगर जिले में भी विकलांगता सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया था। 2 हफ्ते में कमेटी रिपोर्ट पेश करेगी केंद्र ने 11 जुलाई को विवादों में घिरी ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की उम्मीदवारी को वेरिफाई करने के लिए सिंगल मेंबर कमेटी का गठन किया है। केंद्र ने एक बयान में कहा कि यह जांच एडिशनल सेक्रेटरी रैंक के अफसर कर रहे हैं। इस जांच का मकसद 2023 बैच की अधिकारी खेडकर की उम्मीदवारी के दावों और अन्य डिटेल को वेरिफाई करना होगा। समिति अपनी रिपोर्ट दो हफ्तों में पेश करेगी। पूजा से जब उनकी जांच के लिए गठित कमेटी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पूजा ने कहा कि मुझे इस मामले पर कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है। मैं कमेटी के सामने अपना पक्ष रखूंग

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:JK में एनकाउंटर, 5 शहीद; VIP सुप्रीमो सहनी के पिता की हत्या; गुजरात-महाराष्ट्र में बारिश का रेड अलर्ट​​​​​​​

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. जम्मू-कश्मीर में 5 जवान शहीद, डोडा में 34 दिन में पांचवां एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में डेसा जंगल के धारी गोटे उरारबागी में आतंकवादियों की फायरिंग में सेना के कैप्टन और एक पुलिसकर्मी समेत 5 जवान शहीद हो गए। राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस यहां सोमवार से ही सर्च ऑपरेशन चला रही थी। जम्मू डिवीजन के डोडा में 34 दिन में यह पांचवां एनकाउंटर है। इससे पहले 9 जुलाई को एनकाउंटर हुआ था। यहां 26 जून को एक हमला और 12 जून को दो हमले हुए थे। सभी हमलों के बाद मुठभेड़ हुई थी। पूरी खबर पढ़ें... 2. VIP सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या, घर पर शव मिला बिहार के विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है। वे दरभंगा वाले घर में अकेले रहते थे। आज सुबह उनका क्षत-विक्षत शव मिला। जानकारी मिलते ही मुकेश मुंबई से दरभंगा के लिए रवाना हुए हैं। उनकी पार्टी महागठबंधन में शामिल है। तेजस्वी यादव के साथ प्लेन में मछली खाने की उनकी तस्वीर बहुत वायरल हुई थी। पूरी खबर पढ़ें... 3. मानसून ट्रैकर: UP के 30 गांव डूब में, गुजरात-महाराष्ट्र में बारिश का रेड अलर्ट मानसून में तेज बारिश के कारण नेपाल बॉर्डर की नदियों के साथ ही गंगा भी उफान पर है। इसके चलते उत्तर प्रदेश के 30 गांव डूब में हैं और 20 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। वाराणसी में गंगा का जलस्तर हर घंटे 5-10 cm बढ़ रहा है। बिहार में भी कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के लिए आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें... 4. सेंसेक्स में 100 अंक की बढ़त, निफ्टी ने 24,650 का हाई बनाया, एनर्जी-ऑटो शेयर्स में तेजी निफ्टी ने आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया। इसने 24,650 का स्तर छुआ। वहीं, सेंसेक्स में भी करीब 100 अंक की बढ़त है। ये 80,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज एनर्जी और ऑटो शेयर्स में ज्यादा तेजी है। 15 जुलाई को भी निफ्टी ने 24,635 का स्तर छुआ था और 24,586 के स्तर पर बंद हुआ था। पूरी खबर पढ़ें... 5. डोनाल्ड ट्रम्प कान पर पट्‌टी बांधकर

Dainik Bhaskar यूपी में शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस पर रोक:2 महीने में कमेटी फैसला लेगी, 6 लाख शिक्षक लगातार कर रहे थे विरोध

योगी सरकार डिजिटल अटेंडेंस को लेकर बैकफुट पर आ गई है। डिजिटल अटेंडेंस पर 2 महीने की रोक लगा गई दी है। प्रमुख सचिव मनोज सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है, जो 2 महीने में जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इसके बाद योगी सरकार इस पर फैसला लेगी। मुख्य सचिव ने आज शिक्षक संगठनों के साथ बैठक की। इसमें प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा शानमुगम, डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा और महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष सुलोचना मौर्या मौजूद रहीं। बैठक के बाद डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित करने का आदेश जारी हुआ। 8 जुलाई को जारी हुआ था आदेश, 6 लाख शिक्षक कर रहे थे विरोध प्रदर्शन योगी सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में 8 जुलाई से शिक्षकों की बायोमेट्रिक हाजिरी का आदेश जारी किया। इसके बाद शिक्षक सड़क पर उतर गए। धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सरकार ने आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया। तकनीकी दिक्कत आने पर कभी भी हाजिरी लगाने की छूट दी, लेकिन शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा। इसके बाद योगी सरकार ने यह फैसला लिया है। यूपी में प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा मित्र से लेकर टीचर तक की संख्या 6 लाख 9 हजार 564 है। क्यों बैकफुट पर आई सरकार भाजपा के कई सांसदों और विधायकों ने डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित करने के लिए सरकार को पत्र लिखा था। कहा था- इससे माहौल खराब हो रहा है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और शिक्षकों के हित में फैसला लेना चाहिए। बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। कहा- शिक्षकों की गरिमा और विश्वसनीयता को ध्यान में रखते हुए डिजिटल अटेंडेंस पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने भी सीएम को चिट्ठी लिखी। उन्होंने पूछा- आखिर दिन-ब-दिन सरकार की छवि क्यों खराब हो रही है? शिक्षक विरोध क्यों कर रहे थे? बायोमेट्रिक अटेंडेंस क्या है? बायोमेट्रिक्स जैविक माप (बायोलॉजिकल मेजरमेंट) है। इससे किसी भी व्यक्ति की पहचान की जा सकती है। इसके लिए फिंगर प्रिंट, फेस रिकग्निशन, रेटिना स्कैन किया जाता है। शिक्षकों के मामले में फेस रिकग्निशन के जरिए हाजिरी लगाने का प्रावधान है। ये भी पढ़ें... यूपी में डिजिटल अटेंडेंस पर सरकार-शिक्षकों में टकराव क्यों? यूपी के प्राइमरी स्कूलों में 8 जुलाई से शिक्षकों की बायोमेट्रिक हाजिरी का आदेश जारी हुआ। शिक्षक इसके विरोध में उतर आए। धरना-प्रदर्शन शुरू कर द

Dainik Bhaskar अजमेर दरगाह के बाहर सिर तन से जुदा के नारे:2 साल बाद आया कोर्ट का फैसला, खादिम सहित सभी छह लोग बरी

अजमेर दरगाह के बाहर भीड़ में 'सिर तन से जुदा' के नारे लगाने के मामले में आज फैसला आया है। खादिम सहित सभी छह आरोपियों को एडीजे-4 कोर्ट ने बरी कर दिया है। पूरे प्रकरण को लेकर 2 साल से कोर्ट में ट्रायल चल रहा था। इस दौरान 22 गवाह और 32 दस्तावेज पेश किए गए थे। 2023 को दरगार थाने में हुआ था मुकदमा दर्ज सरकारी वकील गुलाम नजमी फारूकी ने बताया- जून 2022 में दरगाह की सीढ़ियों पर 'सिर तन से जुदा' के नारे लगाए गए थे। मामले में खादिम गौहर चिश्ती, अजमेर के रहने वाले ताजिम सिद्दीकी (31) पुत्र नईम खान, फखर जमाली (42) पुत्र सैयद मोहम्मद जुबैर जमाली, रियाज हसन दल (47) पुत्र हसन, मोईन खान (48) पुत्र स्व. शमसुद्दीन खान, नासिर खान (45) आरोपी थे। जज रितु मीणा की कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया है। इस मामले में एक आरोपी अहसानुल्लाह फरार है। उस पर कोई फैसला नहीं सुनाया गया है। दरगाह थाने में जून 2023 मुकदमा दर्ज किया गया था। कोर्ट ने दोपहर करीब पौने एक बजे अपना फैसला सुनाया। हाईकोर्ट में करेंगे अपील सरकारी वकील गुलाम नजमी फारूकी ने बताया- कोर्ट ने पूरा जजमेंट आउट नहीं किया है। वर्तमान में सिर्फ अनाउंस किया है, जिसमें सभी छह आरोपियों को सभी धाराओं में बरी कर दिया गया है। सरकारी वकील का कहना है कि पूरा जजमेंट देखने के बाद हाईकोर्ट में अपील करेंगे। मामले में फरार सातवें आरोपी अहसानुल्लाह पर कोई फैसला नहीं आया है। भड़काऊ नारे के वीडियो का नहीं हुआ सत्यापन आरोपी पक्ष के वकील अजय वर्मा ने बताया- कोर्ट में आज सभी को बरी कर दिया गया है। जो भी वीडियो भड़काऊ नारे के सामने आए थे, उनका सत्यापन नहीं हो पाया। पुलिस ने मौके का नक्शा नहीं बनाया और जो पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। वे भी अपनी मौजूदगी के दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। कोर्ट ने पर्याप्त साक्ष्य नहीं होने पर सभी आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट के बाहर थे सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त मंगलवार को फैसले को देखते हुए कोर्ट के बाहर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। बिना चेकिंग के कोर्ट के अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी। अजमेर उत्तर पुलिस उपाधीक्षक रूद्रप्रकाश शर्मा सहित सिविल लाइन थाना प्रभारी छोटू लाल फोर्स के साथ निगरानी कर रहे थे। मुख्य आरोपी गौहर चिश्ती को हाई सिक्योरिटी जेल से कड़ी सुरक्षा में हथियारबंद जवान दोपहर साढ़े 12 बजे कोर्ट लेकर पहुंचे थे।

Dainik Bhaskar मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर से टकराई तीर्थयात्रियों से भरी बस:20 फीट गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत; 7 गंभीर रूप से घायल

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर एक यात्री बस और ट्रैक्टर की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोगों की हालत गंभीर है। वहीं हादसे में 42 लोगों के सामान्य रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया हादसे के वक्त बस सवार यात्री आषाढी एकादशी मनाने के लिए पंढरपुर जा रहे थे। इसी दौरान पनवेल के पास बस ट्रैक्टर से टकराकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस में कुल 54 लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को पनवेल सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं अन्य घायलों को एमजीएम कामोठे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तस्वीरों में देखिए घटनास्थल के हालात... दो हाइड्रा की मदद से बाहर निकाली बस पुलिस ने बताया कल्याण डोंबिवली से चार यात्री बसें आषाढी एकादशी मनाने पंढरपुर जा रही थीं। इसी दौरान रात करीब 12:30 एक एक बस ट्रक से टकराकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके बाद बस को दो हाइड्रा की मदद से बस को बाहर निकाला गया। इसके बाद बस की तलाशी ली गई लेकिन कोई भी घायल या मृत नहीं मिला। हादसे के कारण मुंबई-पुणे हाईवे पर करीब 2 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। ये खबर भी पढ़ें... मुंबई होर्डिंग हादसे की चार्जशीट पेश, कहा- रेलवे की जमीन की नर्म मिट्टी पर होर्डिंग लगाया गया, BMC और होर्डिंग कंपनी में मिलीभगत थी मुंबई होर्डिंग हादसे को लेकर SIT ने सोमवार (14 जुलाई) को 3,299 पन्नों की चार्जशीट मुंबई की कोर्ट में पेश की है। इसमें कहा गया है कि 250 टन वजनी होर्डिंग रेलवे की जमीन पर लगा था। होर्डिंग लगाने से पहले JCB ऑपरेटर ने होर्डिंग लगाने वाली कंपनी को बताया था कि मिट्टी नर्म है। यहां होर्डिंग लगाना ठीक नहीं है। इसके बावजूद जनवरी 2023 में होर्डिंग लगा और 16 महीने बाद गिर गया। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 74 लोग घायल हो गए। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि रेलवे के अधिकारी, ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी और BMC के अधिकारी मिले हुए थे। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाला- सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई:हाईकोर्ट ने 25 हजार नियुक्तियां रद्द की थीं, SC ने CBI जांच पर रोक लगाई थी

सुप्रीम कोर्ट मंगलवार (16 जुलाई) को बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सुनवाई करेगा। याचिका में कहा गया था कि हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी जाए, जिसमें सभी 25 हजार नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया है। इससे पहले 29 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई जांच पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने पूछा था कि क्या 25 हजार नियुक्तियों में से सही तरीके से किए गए टीचर्स के अपॉइंटमेंट को अलग किया जा सकता है? चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था, देखिए इसे किस तरह से किया गया। ओएमआर शीट को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। जो लोग पैनल में नहीं थे, उन्हें रिक्रूट किया गया। यह फ्रॉड है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल को 2016 में की गई 25 हजार 753 नियुक्तियों को रद्द कर दिया था।​ हाईकोर्ट ने इन शिक्षकों को 7-8 साल के दौरान मिली सैलरी 12% इंटरेस्ट के साथ लौटाने के निर्देश भी दिए। इसके लिए कोर्ट ने 6 हफ्ते का समय दिया है। पिछली सुनवाई की CJI की 3 टिप्पणियां घोटाले के दो चर्चित चेहरे बंगाल सरकार ने कहा- सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक सैलरी देंगे बंगाल सरकार ने कहा कि वह उन सभी 25,753 शिक्षकों और नॉन टीचिंग स्टाफ को वेतन का भुगतान करेगी, जिनकी नियुक्तियां रद्द की गई हैं। राज्य सरकार ने कहा कि सभी कर्मचारियों ने लगभग लंबे समय तक काम किया है। इसलिए मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक सभी को सैलरी दी जाएगी।

Dainik Bhaskar IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक के घर रेड:पटना और मधुबनी में ED की छापेमारी; रेप केस के बाद सुर्खियों में आए थे दोनों

पटना और मधुबनी में मंगलवार सुबह ED ने रेड की है। ​​​​​​मधुबनी में पूर्व विधायक गुलाब यादव के घर ED की रेड चल रही है। मंगलवार सुबह झंझारपुर में पूर्व विधायक के गंगापुर स्थित आवास पर टीम दल-बल के साथ पहुंची। केंद्रीय पुलिस बल की टीम ने उनके घर को घेर लिया है। घर के मेन गेट को बंद कर के टीम अंदर जांच में जुट गई है। रेड की जानकारी मिलते ही आवास के बाहर लोगों की भीड़ भी जुट गई है। इसके साथ ही बिहार के सीनियर आईएएस अफसर संजीव हंस के 7 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। संजीव हंस बिहार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव हैं। वे बिजली कंपनी के सीएमडी भी हैं। दोनों पर 8 साल पहले एक महिला ने रेप का आरोप लगाया। उस वक्त दोनों सुर्खियों में आए थे। आज फिर एक साथ ED की रेड से दोनों फिर चर्चा में हैं। सुबह 5 बजे गुलाब यादव के घर ED ने दबिश दी स्थानीय लोगों की माने तो सुबह 5 बजे टीम पहुंची थी। वहीं रेड को लेकर स्थानीय प्रशासन को कोई जानकारी नहीं थी। इसके अलावा ईडी की टीम उनके पटना और पुणे आवास पर भी सुबह में रेड के लिए पहुंची है। ​​​​​​सूत्रों की माने तो गंगापुर आवास पर गुलाब यादव फिलहाल मौजूद नहीं है। उनकी पत्नी और एमएलसी अम्बिका गुलाब यादव और उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव से टीम पूछताछ कर रही है। दोनों पर महिला ने लगाया था रेप का आरोप संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर महिला से रेप का आरोप है। महिला का आरोप था कि 8 साल पहले झंझारपुर से राजद के पूर्व MLA गुलाब यादव ने राज्य महिला आयोग में सदस्य बनाने के नाम पर पहली बार गन पॉइंट पर रेप किया था। वो भी अपने घर पर। उसी वक्त वो केस करने जा रही थीं, गुलाब यादव ने शादी का झांसा देकर केस करने से रोक लिया था। इसके बाद भी महिला वकील का भी शोषण किया। महिला वकील का आरोप है कि इसके बाद गुलाब यादव ने उन्हें पुणे बुलाया था। खाने-पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर दूसरी बार में गुलाब यादव के साथ IAS संजीव हंस ने मिलकर उनका गैंगरेप किया था। इसके बाद भी लगातार शोषण किया। ये लोग न्यूड फोटो अपने पास होने की बात कहने लगे। फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगे। उसी दरम्यान महिला वकील प्रेग्नेंट हुई थी। वकील का दावा है कि दोनों ने अबॉर्शन भी कराया था। महिला का एक बेटा है। महिला का कहना है कि इसके अबॉर्शन के लिए भी दोनों ने प्रेशर बनाया था।

Dainik Bhaskar NEET पेपर लीक केस में 2 और गिरफ्तार:पटना से पकड़े गए पंकज पर पेपर चुराने का आरोप, हजारीबाग से राजू गिरफ्तार

NEET पेपर लीक मामले में CBI ने मंगलवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों में पंकज और राजू हैं। पंकज को पटना और राजकुमार सिंह उर्फ राजू को झारखंड के हजारीबाग से पकड़ा गया है। पंकज पर NEET का पेपर चोरी करने का आरोप है वहीं राजू ने इसे आगे बढ़ाया। CBI टीम 2 दिनों से हजारीबाग आना-जाना कर रही थी। CBI की टीम ने सोमवार को हजारीबाग के रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस में छापा मारा। इससे पहले राज गेस्ट हाउस के मालिक राजकुमार सिंह उर्फ राजू के कदमा स्थित घर में रेड की। सोमवार को टीम ने राजू को हिरासत में लेकर राज गेस्ट हाउस पहुंची। टीम ने उससे गेस्ट हाउस खोलने के लिए चाबी की मांग की। जब चाबी नहीं मिली तो टीम ने ताला तोड़ दिया। टीम ने गेस्ट हाउस को घंटों खंगाला। जहां से कई संदिग्ध दस्तावेज टीम के हाथ लगे हैं। देर शाम 7 बजे CBI की टीम राजकुमार उर्फ राजू को अपने साथ पटना ले गई। CBI की 5 सदस्यीय टीम एक इनोवा और एक अर्टिगा कार से पहुंची थी। उनके साथ 2 संदिग्ध भी थे। जिनको आमने-सामने बैठाकर राज गेस्ट हाउस में ही राजकुमार राजू के साथ पूछताछ भी हुई। गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर रेड सूत्र बता रहे हैं कि हजारीबाग से गिरफ्तार हुए ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक,वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और जमालुद्दीन से उसके तार जुड़े हुए हैं। पिछले दो दिनों से हजारीबाग में सीबीआई की टीम बेहद गोपनीय ढंग से इस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह भी कहा जा रहा है कि कुछ छात्र या अभिभावक का गेस्ट हाउस में आकर रहने की सूचना CBI को हाथ लगी है। इस आधार पर राजू से पूछताछ चल रही है। 8 जुलाई को ओएसिस स्कूल पहुंची थी सीबीआई इसके पहले 8 जुलाई को सीबीआई हजारीबाग में सक्रिय हुई थी। सीबीआई टीम ने ओएसिस स्कूल में पहले दस्तक दी थी। जहां टीम ने ओएसिस स्कूल में हाल के दिनों में हुए परीक्षा की जानकारी प्राप्त की थी। साथ ही उन परीक्षा में कौन-कौन से छात्र सम्मिलित हुए थे उनकी विस्तृत जानकारी और अटेंडेंस शीट अपने साथ पटना ले गई। नीट पेपर लीक का सेंटर बना हजारीबाग हजारीबाग नीट पेपर लीक मामले का मुख्य केंद्र बना हुआ है। अहम सबूत के साथ तीन लोग जिसमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल,इम्तियाज आलम और जमालुद्दीन को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई थी। वहीं कुछ दिनों के बाद स्कूल के दो शिक्षकों को भ

Dainik Bhaskar बिहार में VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या:घर में शव मिला, धारदार हथियार से मारा गया; पूर्व मंत्री हैं सहनी

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है। बुधवार सुबह उनके घर से मिला है। शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। मौके पर घर के समान बिखरे पड़े है। वे घर में अकेले रहते थे। सभी बेटे बाहर रहते हैं। उनके 2 बेटे, मुकेश सहनी, और संतोष सहनी हैं। एक बेटी भी है, उनकी शादी हो चुकी है वो भी मुंबई में रहती हैं। मुकेश राजनीतिक पार्टी विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक हैं। बिहार के पूर्व पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रह चुके हैं। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मिलकर कई चुनाव जनसभाएं की थी। महागठबंधन में उनकी पार्टी घटक दल में शामिल हैं। खबर लगातार अपडेट हो रही है...

Dainik Bhaskar किसानों का दिल्ली कूच का ऐलान:चंडीगढ़ में किसान नेता बोले- शंभू बॉर्डर खुलने का इंतजार; SC पहुंची हरियाणा सरकार का इनकार

हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। चंडीगढ़ में मीटिंग के बाद किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि शंभू बॉर्डर खुलते ही किसान दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ सामान इकट्‌ठा करने में समय लगेगा, उसके बाद हम दिल्ली की तरफ रवाना हो जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान शुभकरण की मौत के मामले में हरियाणा पुलिस के ही अधिकारी झज्जर पुलिस कमिश्नर को जांच सौंप दी गई। यह हमारे साथ बहुत अन्याय है। हाईकोर्ट की तरफ से रिटायर्ड जज की अगुआई में कमीशन बनाया गया था। उस समय हरियाणा सरकार हाईकोर्ट चली गई। वहां उन्होंने जांच रोकने की मांग की। सरकार ने कहा कि इससे पुलिस का मनोबल गिरेगा। यह भी कहा कि ऐसी जांच होगी तो आगे से पुलिस किसी तरह की फायरिंग करने से हिचकिचाएगी। इसका मतलब साफ है कि फायरिंग उन्होंने की। हमारे किसान जख्मी और एक शहीद किया। उसकी ठीक ढंग से जांच न हो, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट गई। हरियाणा सरकार ने अधिकारियों को शेल्टर करने की कोशिश की। ऐसी सूरत में उसी हरियाणा सरकार के अधिकारी को जांच देने से इंसाफ की उम्मीद नहीं बचती। वहीं शंभू बॉर्डर पर लगी 8 लेयर की बैरिकेडिंग फिलहाल नहीं हटेगी। हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है। हालांकि 10 जुलाई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 7 दिन के अंदर बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे। आज इसका अंतिम दिन है। दिल्ली कूच के लिए पंजाब के कई जिलों से किसानों के जत्थे जींद से सटे खनौरी और अंबाला से लगते शंभू बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं। इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में 6 माह का राशन है। हरियाणा के गांवों में बैठकें कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को तैयार किया जा रहा है।

Dainik Bhaskar जेल से छूटकर 100 गाड़ियों के साथ 'विजय जुलूस' निकाला:झांसी में भाजपा का पटका डालकर निकला फायरिंग का आरोपी, हूटर भी बजाया

झांसी में जेल से छूटा फायरिंग का आरोपी लाव-लश्कर के साथ घर पहुंचा। 100 लग्जरी गाड़ियों के साथ जब उसका काफिला निकला, तो लोगों को लगा कोई विजय जुलूस है। आरोपी ने अपने गले में भाजपा का पटका डाल रखा था। हूटर बजाते और नारेबाजी के बीच कई घंटे तक यह काफिला शहर में घूमता रहा। आरोपी ने 65 किलोमीटर का सफर तय किया, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। रास्ते में हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन करता। जगह-जगह समर्थक उसका स्वागत कर रहे थे। इस दौरान हाईवे पर 2 घंटे तक जाम भी लगा रहा। जुलूस रविवार को निकाला गया, लेकिन वीडियो सोमवार रात सामने आया। बालू घाट पर फैलाई थी दहशत 7 अप्रैल, 2023 को एरच के टेहरका घाट पर रिंकू राजपूत ने LNT चालक पर गोली चला दी गई थी। पुलिस ने रिंकू और राहुल राजपूत समेत अन्य के खिलाफ 307 का मामला दर्ज किया। रिंकू को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। तभी से खेत बिलाटी गांव का रहने वाला रिंकू जेल में था। रविवार को रिंकू जमानत पर जेल से बाहर आया। जेल से थोड़ी दूरी पर सखी के हनुमान मंदिर के पास सैकड़ों गाड़ियों से समर्थक उसका इंतजार कर रहे थे। उसके बाहर निकलते ही समर्थकों ने गाड़ियां हाईवे के बीच खड़ी कर दी। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। 2 घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। हैरत की बात यह कि सैकड़ों गाड़ियों की वजह से झांसी-कानपुर हाईवे पर जाम लग गया, लेकिन पुलिस को इसकी खबर तक नहीं हुई। आगे 25-30 बाइकें, पीछे गाड़ियों का काफिला झांसी से रिंकू जुलूस के साथ बड़ागांव, चिरगांव, मोठ, पूछ, एरच, खडैनी तिराहा होते हुए अपने गांव पहुंचा। जुलूस की गाड़ियां पूरे रास्ते हूटर बजाते चल रही थीं। ​​​​​घटना के जो वीडियो सामने आए हैं। उसमें दिख रहा है कि आगे 25-30 बाइकें चल रही हैं। पीछे लग्जरी गाड़ियों का काफिला। आरोपी गले में फूलों की माला पहनकर छत पर बैठा है। उसके समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं। आरोपी हाथ हिलाते हुए सबका अभिवादन करते हुए चल रहा है। आरोपी बोला- भाजपा नेता के इशारे पर जेल भेजा गया आरोपी रिंकू राजपूत का कहना है- मुझे भाजपा नेता के इशारे पर जेल भेजा गया था। हम पर झूठे मुकदमे लगवाए। हमने बालू खनन का विरोध किया था। इसके चलते जिले के बड़े नेता मेरे खिलाफ हो गए। जुलूस के सवाल पर कहा- ये सभी युवा नेता हैं। मेरे साथ दिल से लगे हैं। हम भी मरते दम तक इनका साथ नहीं छोड़ेंगे। CO बोले- कार्

Dainik Bhaskar हल्के लिफाफे देख भड़का दूल्हा...दुल्हन का शादी से इनकार:मेरठ में लड़की बोली-वापस ले जाओ बारात, हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा दूल्हा

मेरठ में फेरों से पहले ही शादी टूट गई। दूल्हा और उसके घर वाले हल्के लिफाफे देखकर भड़क गए, कहा- इतने कम पैसे कौन देता है। दूल्हे ने रिबन कटिंग रस्म में सालियों को 100 रुपए दिए, तो दुल्हन भी नाराज हो गई। इसके बाद हर रस्म पर विवाद होने लगा। बात इतनी बिगड़ गई कि दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। कहा- बारात वापस ले जाओ। दहेज लोभियों से शादी नहीं करनी। यह सुनते ही दूल्हा हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा। दोनों पक्ष थाने गए, थानेदार ने काफी देर तक समझाया। लेकिन बात नहीं बनी। मामला मवाना थाना क्षेत्र के मीवा गांव है। दुल्हा मलियाना का रहने वाला है। 2-3 महीने पहले उसकी शादी मवाना के गुढ़ा गांव की लड़की से तय हुई थी। सोमवार को वह बारात लेकर NS फार्म हाउस पहुंचा। दुल्हन के घरवालों ने बारातियों की ख़ातिरदारी की। नाचते-गाते बाराती दूल्हे के साथ मंडप पहुंचे। मिलनी की रस्म शुरू हुई। दुल्हन के घरवालों ने सभी को लिफाफा दिया, लेकिन लिफाफा हल्का था। यह देखकर दूल्हा और उसके घरवाले भड़क गए। कहा-मिलनी की रकम कम है। लिफाफे बहुत हल्के हैं। फिर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। रिश्तेदारों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराकर मिलनी की रस्म पूरी कराई। रंग दिखाई का सामान दुल्हन को पसंद नहीं आया मिलनी के बाद रिबन कटिंग की रस्म में दूल्हे ने सालियों को सिर्फ 100 रुपए दिए। यह दुल्हन को रास नहीं आया। कहासुनी के बाद दूल्हे ने 500 रुपए दिए। रंग दिखाई की रस्म में दूल्हे के घरवालों ने दुल्हन को कपड़े और गहने दिए। सामान देखते ही दुल्हन भड़क गई और शादी से इनकार कर दिया। मुझे नहीं करनी शादी, बारात वापस ले जाओ दुल्हन को गुस्से में देख दूल्हे के घरवाले कहने लगे कि और कैसा सामान होता है। सब अच्छा तो है। जवाब में दुल्हन ने कहा- मेरे पिताजी ने दहेज में बाइक, पैसे सब दिए। मनपसंद कपड़े और मिलनी की रकम भी दी। तब भी आप लोग खुश नहीं हैं। छोटी-छोटी बातों पर कमेंट कर रहे हैं। अब मुझे ऐसे घर में शादी नहीं करनी। बारात वापस ले जाओ। लड़की के पिता ने कहा कि मैंने बेटी की शादी के लिए हैसियत से ज्यादा खर्चा किया, लेकिन उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है। अब हम शादी तोड़ रहे। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने लगा। दूल्हा और उसके घरवालों को दुल्हन के परिजनों ने बंधक बना लिया। सूचना पर हलका इंचार्ज अंकुर मय फोर्स पहुंचे। बारात

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैक्टर से टकराई बस, खाई में गिरी; 4 की मौत, कई घायल

मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास एक बस की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। इसके चलते बस खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पास के MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नवी मुंबई पुलिस के DCP पंकज दहाने ने बताया कि बस श्रद्धालुओं को लेकर डोंबिवली के केसर गांव से पंढरपुर जा रही थी। आज की अन्य प्रमुख खबरें... राजीव कुमार फिर पश्चिम बंगाल के डीजीपी बनाए गए, चुनाव आयोग ने इस पद से हटाया था राजीव कुमार को फिर से पश्चिम बंगाल का डीजीपी बनाया गया है। वे पहले भी राज्य के डीजीपी थे। 2024 लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने राजीव कुमार को पद से हटा दिया था। उनकी जगह IPS संजय मुखर्जी को राज्य का डीजीपी नियुक्त किया गया था। राजीव कुमार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफी भरोसेमंद माना जाता है।