Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar मुंबई होर्डिंग हादसे की चार्जशीट पेश:कहा- रेलवे की जमीन की नर्म मिट्टी पर होर्डिंग लगाया गया, BMC और होर्डिंग कंपनी में मिलीभगत थी

मुंबई होर्डिंग हादसे को लेकर SIT ने सोमवार (14 जुलाई) को 3,299 पन्नों की चार्जशीट मुंबई की कोर्ट में पेश की है। इसमें कहा गया है कि 250 टन वजनी होर्डिंग रेलवे की जमीन पर लगा था। होर्डिंग लगाने से पहले JCB ऑपरेटर ने होर्डिंग लगाने वाली कंपनी को बताया था कि मिट्टी नर्म है। यहां होर्डिंग लगाना ठीक नहीं है। इसके बावजूद जनवरी 2023 में होर्डिंग लगा और 16 महीने बाद गिर गया। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 74 लोग घायल हो गए। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि रेलवे के अधिकारी, ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी और BMC के अधिकारी मिले हुए थे। चार्जशीट के 3 मुख्य पॉइंट 66 घंटे तक चला था रेस्क्यू ऑपरेशन 13 मई की शाम 250 टन वजनी होर्डिंग गिरने के बाद 66 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला था। रेलवे के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (एडमिन) ने होर्डिंग हादसे पर बयान जारी कर बताया था कि जिस पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरा, वह भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) का है। यह पेट्रोल पंप रेलवे पुलिस की जमीन पर बना है। तत्कालीन GRP कमिश्नर कैसर खालिद ने दिसंबर 2021 में भावेश की कंपनी को 10 साल के लिए पेट्रोल पंप के पास होर्डिंग्स लगाने की मंजूरी दी थी। म्यूनिसिपल कमिश्नर भूषण गगरानी ने बताया कि होर्डिंग लगाने के लिए BMC से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। होर्डिंग के आसपास के पेड़ों को जहर देकर सुखाने के मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। ईगो मीडिया के मालिक भावेश पर 23 केस दर्ज ईगो मीडिया का मालिक और मुख्य आरोपी भावेश इस साल जनवरी में एक रेप मामले में गिरफ्तार हुआ था। हालांकि, बाद में उसे बेल मिल गई। वह 2009 में निर्दलीय विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। चुनावी हलफनामे में उसने बताया था कि उसके खिलाफ 23 क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इनमें चेक बाउंस, होर्डिंग्स-बैनरों के लिए कई रेलवे और ग्रेटर मुंबई नगर निगम (BMC) के ठेके हासिल करने जैसे मामलों में मुंबई नगर निगम अधिनियम और नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत कई केस शामिल हैं। BMC ने पेड़ों में जहर डालने के मामले भी उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था। ईगो मीडिया से पहले भावेश गुजू एड्स नाम की एक कंपनी चलाता था। हालांकि, BMC ने कई केस दर्ज होने के बाद ​​​​​​कंपनी को ​ब्लैकलिस्ट कर दिया था। इसके बाद भावेश ने होर्डिंग और बिलबोर्ड का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के ल

Dainik Bhaskar पूजा खेडकर के बाद विवाद में IAS अभिषेक शर्मा:जिम-डांस वीडियो के बाद विकलांगता कोटे से सिलेक्शन पर सवाल, बोले- प्रोपेगेंडा बंद करें

ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर के बाद एक और अफसर अभिषेक सिंह विवादों में हैं। अभिषेक पर फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर विकलांगता कोटे से UPSC में सिलेक्शन के आरोप लग रहे हैं। अभिषेक 2011 बैच के IAS अफसर हैं, हालांकि उन्होंने अक्टूबर 2023 में इस्तीफा दे दिया। दरअसल, अभिषेक सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा विकलांग कैटेगरी से पास की थी। उन्होंने लोकोमोटिव डिसऑर्डर यानी खुद को चलने-फिरने में अक्षम बताया था। अभिषेक ने अपने एक्टिंग करियर के लिए IAS से इस्तीफा दे दिया था। सोशल मीडिया पर अभिषेक के जिम वर्कआउट और डांस करने के वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसके बाद से विकलांग कैटेगरी के तहत उनके सिलेक्शन पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि अभिषेक ने कहा कि लोग मेरे खिलाफ प्रोपेगेंडा चला रहे हैं। इसे बंद करना चाहिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तमाम यूजर्स PwBD-3 (पर्सन विद बेंचमार्क डिसेबिलिटी) कैटेगरी के मानदंडों का हवाला देते हुए उनकी पात्रता पर सवाल उठाया है, जिसमें सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग (लेप्रोसी) से ठीक हुए लोग, बौनापन, एसिड अटैक पीड़ित, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी और चलने-फिरने में दिक्कत करने वाली अन्य कंडीशन शामिल हैं। एक यूजर ने लिखा, UPSC के डाउनफॉल (पतन) की शुरुआत हो गई है। पूजा खेडकर के बाद अब अभिषेक शर्मा इसका उदाहरण हैं। डांस करने वाले अभिषेक ने लोकोमोटर डिसेबिलिटी (PwBD-3) कैटेगरी के तहत UPSC पास की। रोशन राय नाम के एक यूजर ने लिखा, 'भाई दुनिया भर की कहानी लिख दी बस ये नहीं बताया की कैसे LD जिसके वजह से आपने दिव्यांग कोटा लगाया। विकलांगता कोटे से IAS बनने के बाद जिम में वजन उठा रहे हो? थोड़ा ज्ञान साझा कर दो, डॉक्टर भी अध्ययन करके दूसरे मरीजों की मदद कर देंगे।' इसके साथ ही कुछ यूजर्स अभिषेक के सलेक्शन के पीछे उनके पिता का हाथ बता रहे हैं। 'पूरे खानदान में मैं इकलौता IAS में चयनित हुआ' इन तमाम आरोपों का जवाब देते हुए अभिषेक सिंह ने X पर लिखा, वैसे तो मुझे किसी आलोचना से कोई फर्क नहीं पड़ता, पर ये मेरे जीवन काल में पहली बार है जब मैं अपने आलोचकों को जवाब दे रहा हूं। आपने ये कहा कि मेरे पिताजी IPS अधिकारी थे इसलिए मुझे फायदा मिला। आपको बता दूं कि मेरे पिताजी एक बहुत गरीब परिवेश से निकलकर PPS अधिकारी बने, IPS में प्रमोट हुए थे। अपने पूरे खानदान में मैं इकलौता IAS में चयनित हुआ। अभ

Dainik Bhaskar भोजशाला: 2000+ पन्नों की रिपोर्ट इंदौर HC में पेश:हिंदू पक्ष का दावा- इमारत परमारकालीन, 1700 से ज्यादा प्रमाण; सुनवाई 22 को

भोजशाला मंदिर है या मस्जिद? इस सवाल का जवाब तलाशने से जुड़ी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की वैज्ञानिक सर्वे रिपोर्ट आ गई है। इसे सोमवार को ASI के वकील ने इंदौर हाई कोर्ट में पेश कर दी। रिपोर्ट को मीडिया में लीक नहीं करने के निर्देश सभी पक्षों को दिए गए हैं। पता चला है कि यह रिपोर्ट 2000 से ज्यादा पन्नों में है। इसमें 98 दिन चले सर्वे और खुदाई में 1700 से ज्यादा प्रमाण/अवशेष शामिल किए गए हैं। हिंदू पक्ष के याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने दावा किया है कि जो सर्वे हमारे सामने हुआ था, उस आधार पर हम कह रहे हैं कि यह इमारत राजा भोज के काल की ही साबित होगी जिसे सन् 1034 में बनाया गया था। यह परमारकालीन इमारत है, यह तथ्यों से भी प्रमाणित होता है। दावा किया जा रहा है कि एएसआई को इस सर्वे में कई प्राचीन मूर्तियां मिली हैं जो परमारकालीन हो सकती हैं। ASI के वकील हिमांशु जोशी का कहना है 2 हजार पेज की रिपोर्ट पेश कर दी है। फिलहाल इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकते। सर्वे में मिले अवशेषों से परमारकाल के संकेत मिले हैं सर्वे के दौरान सामने आए अवशेषों से यह लगभग तय माना जा रहा है कि यह सब परमार कालीन यानी 9वीं से 11वीं शताब्दी के बीच का निर्माण है। इस बीच, एक गर्भगृह के पास एक 27 फीट लंबी दीवार भी मिली है, जो पत्थर की जगह ईंटों की बनी है। पुरातत्वविदों का मानना है कि ईंटों से निर्माण और भी प्राचीन समय में होता था। मोहनजोदड़ो सभ्यता के समय। यानी यह स्थान और भी प्राचीन हो सकता है। यह है मामला धार में भोजशाला ASI द्वारा संरक्षित इमारत है। 2022 में हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस नाम से पिटीशन हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस प्लस भोजसेवा संस्थान धार ने दायर की थी। इसमें भोजशाला को मंदिर बताते हुए इसका साइंटिफिक सर्वे GPR और GPS तकनीक से कराने की मांग की थी। आधिपत्य सौंपने की भी मांग की थी। इंदौर हाईकोर्ट ने 11 मार्च 2024 को इसे स्वीकारते हुए सर्वे के आदेश दिए थे। 15 जुलाई को एएसआई ने हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी। रिपोर्ट पर 22 जुलाई को सुनवाई होगी। अब तक यह सात प्रमुख तथ्य सामने आए 1. गर्भगृह का पिछला हिस्सा : यहां अंदर 27 फीट तक खुदाई की गई है, जहां दीवार का ढांचा मिला है। 2. सीढ़ियों के नीचे का बंद कमरा : यहां से वाग्देवी, मां सरस्वती, हनुमानजी, गणेशजी समेत अन्य देवी प्रतिमा, शंख, चक्र सहित 79 अवशेष मिले हैं।

Dainik Bhaskar शहीद के पेरेंट्स-पत्नी को इश्योरेंस फंड के 50-50 लाख मिले:आर्मी बोली- पेंशन पत्नी को मिलेगी, क्योंकि अंशुमान ने उन्हें नॉमिनी बनाया था

सियाचिन में सेना के टेंट में आग लगने से 19 जुलाई को शहीद हुए कैप्टन अंशुमान के परिवार को आर्मी ग्रुप इश्योरेंस फंड से 1 करोड़ रुपए दिए गए हैं। यह रकम अंशुमान के पेरेंट्स और उनकी पत्नी में आधी-आधी बंटी है। दरअसल, शहीद के माता-पिता ने कहा था- बेटे को मिले मरणोपरांत कीर्ति चक्र को बहू ने छूने भी नहीं दिया। बेटे के जाने के बाद बहू सम्मान लेकर चले गई। हमारे पास कुछ नहीं बचा। आर्मी को शहीद के परिवार को मिलने वाली वित्तीय सहायता के नियमों में बदलाव करना चाहिए। इसे लेकर आर्मी के सूत्रों ने कहा है कि आर्मी की ओर से पेरेंट्स को 50 लाख और पत्नी को 50 लाख दिए जा चुके हैं। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक शहीद की पेंशन उनकी पत्नी स्मृति को ही मिलेगी, क्योंकि अंशुमान ने उन्हें नॉमिनी बनाया था। इसके अलावा यूपी सरकार ने भी परिवार को 50 लाख रुपए दिए थे। इसमें से 15 लाख माता-पिता और 35 लाख रुपए पत्नी स्मृति को दिए गए थे। इसके बावजूद शहीद के पेरेंट्स ने कहा था कि वित्तीय सहायता के नियमों में बदलाव होना चाहिए। आर्मी ने कहा- शहीद के पिता रिटायर्ड JCO, उन्हें पेंशन मिलती है आर्मी के एक अधिकारी ने कहा- कैप्टन अंशुमान मार्च 2020 में आर्मी मेडिकल कॉर्प्स में शामिल हुए थे। पत्नी स्मृति को आर्मी के ज्यादा बेनिफिट इसलिए मिल रहे हैं, क्योंकि अंशुमान ने उन्हें अपना नॉमिनी बनाया था। साथ ही बताया कि अंशुमान के पिता आर्मी में रिटायर्ड JCO हैं। उन्हें पेंशन और आर्मी की अन्य सुविधाएं मिलती हैं। ऐसे मुद्दे आर्मी के सामने पहले भी आए हैं, खासकर तब जब शहीद के माता-पिता उन पर आश्रित होते हैं। लेकिन आर्मी यूनिट ऐसे मुद्दों को निपटा लेती है। अंशुमान का मामला अलग है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि उनके पिता भी सेना में रह चुके हैं। आर्मी में PF और पेंशन के नियम पत्नी ने कहा था- एक कॉल ने 50 साल के सपने तोड़ दिए सम्मान समारोह के बाद स्मृति ने कहा- अंशुमान के शहीद होने का कॉल आया था। इस कॉल ने 50 साल के सपने तोड़ दिए थे। कैप्टन अंशुमान बहुत सक्षम थे। वे अक्सर कहा करते थे, मैं अपने सीने पर गोली खाकर मरना चाहता हूं। मैं आम आदमी की तरह नहीं मरना चाहता, जिसे कोई जान ही न पाए। इंजीनियरिंग कॉलेज के पहले दिन हमारी मुलाकात हुई थी। यह पहली नजर का प्यार था। एक महीना ही बीता था कि उनका चयन AFMC में हो गया। वे सुपर इंटेलिजेंट

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:UP में गंगा खतरे के निशान के करीब; मुस्लिम बोर्ड बोला- गुजारे भत्ते पर SC का फैसला गलत; CUET-UG 19 जुलाई को

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. ट्रम्प पर गोली चलने के बाद बाइडेन का दूसरा संबोधन, बोले- हमें शांति की जरूरत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले के बाद मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज सुबह जनता को संबोधित किया। उन्होंने हिंसा पर कहा, हम इस रास्ते पर नहीं जा सकते हैं। हम अपने इतिहास में बहुत हिंसा झेल चुके हैं। बाइडेन का हमले पर यह दूसरा संबोधन था। ट्रम्प पर रविवार सुबह जानलेवा हमला हुआ। गोली उनके कान को छूते हुए निकली थी। पढ़ें पूरी खबर... 2. UP-बिहार में गंगा खतरे के निशान के करीब; महाराष्ट्र में ट्रैक पर मलबे के कारण ट्रेनें लेट नेपाल से सटे इलाकों में तेज बारिश के कारण गंगा यूपी और बिहार के कुछ जिलों में खतरे के निशान के करीब बह रही है। यूपी के 17 जिलों में 97 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ से 50 हजार की आबादी पानी में घिरी है। महाराष्ट्र में रत्नागिरी समेत कई जिलों में बारिश हुई। चिपलुन, खेड़ में रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से रेल सेवा बाधित हुई है। कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर चार से पांच घंटे लेट हैं। पढ़ें पूरी खबर... 3. मुस्लिम लॉ बोर्ड बोला- SC का फैसला गलत, तलाकशुदा महिलाओं को गुजाराभत्ता देने का मामला ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुजाराभत्ता देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत ठहराया है। बोर्ड ने कहा, यह फैसला 'शरिया' (इस्लामी कानून) के खिलाफ है। लिहाजा AIMPLB सभी संभावित उपायों का पता लगाएगा जिससे सुप्रीम कोर्ट से इस फैसले को पलटने को कह सके। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 10 जुलाई को कहा कि तलाकशुदा मुस्लिम महिला अपराध प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 125 (अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 144) के तहत अपने पति से भरण-पोषण की हकदार है। पढ़ें पूरी खबर... 4. CUET UG एग्जाम 19 जुलाई को फिर से होगा, NTA ने नोटिफिकेशन जारी किया CUET UG एग्जाम्स को लेकर शिकायतें दर्ज कराने वाले छात्रों का रीएग्जाम 19 जुलाई को होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह एग्जाम कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगा। एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। NTA ने 7 जुलाई को CUET UG 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। साथ

Dainik Bhaskar NEET पर NTA ने नई याचिकाएं दायर की:सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर करने की मांग की; आज CJI की बेंच सुनवाई करेगी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट में NEET मामले की सुनवाई को लेकर नई याचिकाएं दायर की है। एजेंसी ने जोधपुर हाईकोर्ट में NTA के खिलाफ लगी सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर किए जाने की अपील है। आज सुप्रीम कोर्ट में CJI चंद्रचूड़, जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की डिवीजन बेंच मामले की सुनवाई करेगी। पेपर लीक, एग्जाम कैंसिल करने की याचिका पर सुनवाई 18 जुलाई को इससे पहले 20 जून को NTA की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता, बॉम्बे और जोधपुर हाईकोर्ट में एजेंसी के खिलाफ दायर हुई याचिकाओं की सुनवाई पर रोक लगाई थी। ये याचिकाएं एग्जाम में ग्रेस मार्क्स के खिलाफ दायर की गई थीं। अब NTA ने बची हुई याचिकाओं को ट्रांसफर किए जाने की अपील की है। ये याचिकाएं एग्जाम कैंसिल किए जाने से जुड़ी हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट में NEET पेपर लीक और एग्जाम कैंसिल किए जाने की याचिकाओं पर अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी। पूरी खबर पढ़ें सुप्रीम कोर्ट में CBI ने देरी से जमा किया NEET पर हलफनामा सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने NEET मामले में CBI के हलफनामे को स्वीकार कर लिया है। दरअसल, NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स से 10 जुलाई शाम 5 बजे तक रिपोर्ट मांगी थी। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक CBI ने 11 जुलाई को कोर्ट में हलफनामा जमा किया था। रजिस्ट्री ने कहा था कि तय समय से देरी के बाद हलफनामा जमा करने को लेकर कोर्ट से चर्चा करें। हालांकि, बेंच के जस्टिस जे बी पारदीवाला ने कहा कि उन्होंने CBI की रिपोर्ट जमा किए जाने की जानकारी है। सुप्रीम कोर्ट ने NEET स्टेकहोल्डर्स से मांगा था जवाब NEET विवाद पर स्टेकहोल्डर्स ने 10 जुलाई की देर शाम को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। कोर्ट ने NEET विवाद से जुड़े 4 स्टेक होल्डर्स - NTA, CBI, केंद्र सरकार और रीटेस्ट की मांग कर रहे याचिकाकर्ताओं से रिपोर्ट मांगी थी। 38 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कर रहा सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG में गड़बड़ी को लेकर 38 याचिकाओं लगाई गई हैं। इनमें से 34 याचिकाएं स्टूडेंट्स, टीचर्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने, जबकि 4 याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने लगाई हैं। एग्जाम के 8 दिन बाद पेपर लीक की जांच के लिए याचिका दायर हुई NEET कैंडिडेट शिवांगी मिश्रा ने 13 मई को सुप्रीम कोर्ट में

Dainik Bhaskar दिल्ली में अस्पताल में घुसकर मरीज को गोली मारी, मौत:पत्नी बोली- किसी और को मारने आए थे, गलती से मेरे पति को मार दिया

दिल्ली स्थित गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल में भर्ती एक युवक की रविवार (14 जुलाई) को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी ने दावा किया है कि उसके पति गलत पहचान का शिकार हुए हैं। आरोपी दूसरे वार्ड में भर्ती मरीज को मारने के लिए अस्पताल में घुसे थे। लेकिन गलती उन्होंने मेरे पति को मार दिया। पत्नी ने कहा कि आरोपी जिस मरीज को मारने के लिए अस्पताल में घुसे उसे पहले से ही चार गोलियां लगी थीं। जिसका इलाज चल रहा है। उस मरीज की पत्नी ने अस्पताल प्रशासन से कहा था कि उसके पति की जान को खतरा है। उसने प्राइवेट रूम की भी मांग थी। उस मरीज को लगातार धमकियां मिल रहीं थी। दूसरे मरीज को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया था पुलिस ने मृतक युवक की पहचान 32 साल के रियाजुद्दीन के रूप में की गई है। जिसे 23 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक का पेट में संक्रमण का इलाज चल रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी वासमी नाम के एक मरीज को मारने आया था। वासमी को जून में गोली लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती है। उसे वार्ड नंबर 24 में रखा गया था। लेकिन हाल ही में उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। पुलिस जांच में पता चला है कि वासमी और उसके साथी आसिफ को 12 जून को शांति चौक पर गोली मारी गई थी। ये दोनों बाइक पर सवार थे। वासमी पर 17 मामले दर्ज हैं और वो खुद को हासीम बाबा गैंग का मेंबर बताता है। 18 साल का युवक बताया जा रहा है आरोपी पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) सुरेन्द्र चौधरी ने बताया है कि रविवार की शाम करीब 4 बजे 18 साल का युवक वार्ड में घुसा और रियाजुद्दीन पर गोली चला दी। घटना के वक्त मौके पर 20 लोग मौजूद थे। हादसे युवक घायल हुआ जिसे इलाज के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है। पुलिस को हत्याकांड में 3-4 लोगों के शामिल होने का शक है। सुरक्षा कारणों के चलते अस्पताल कर्मी हड़ताल पर अस्पताल प्रशासन ने बयान जारी कर बताया कि इस घटना अन्य किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं गोलीबारी की घटना के बाद अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। AAP ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल घटना पर दिल्ली सरकार के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के ले. गव

Dainik Bhaskar अनंत अंबानी की शादी के कार्ड पर मथुरा में विवाद:पुजारी बोले-मंदिर में निमंत्रण पत्र रखकर फोटो खिंचवाई, फिर लेकर चले गए

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की जहां दुनियाभर में चर्चा है। वहीं शादी के कार्ड को लेकर ब्रज के पुजारियों में विवाद छिड़ गया है। कुछ मंदिरों के पुजारियों ने शादी का कार्ड चढ़ाने के बाद वापस ले जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है- कुछ लोग कार्ड लेकर आए थे। मंदिर में चढ़ाने के बाद कार्ड अपने साथ ले गए। कुछ पुजारियों का कहना है कि कार्ड कहीं नहीं गया। जिनके नाम से आया है, उनके पास है। बताया जा रहा है कि यह कार्ड काफी महंगा था। इसमें भगवान की सोने की 4 प्रतिमा थी। इसके अलावा कार्ड में एक कीमती शॉल भी रखा था। भगवान के चरणों में रखा, फिर वापस ले गए अनंत अंबानी की शादी के कार्ड ब्रज के बांके बिहारी मंदिर, गोवर्धन के दानघाटी मंदिर, मुकुट मुखारबिंद मंदिर जतीपुरा, मथुरा के यमुना जी मंदिर, टटिया स्थान सहित कई अन्य धर्माचार्य और साधु संतों को भेजे गए थे। कार्ड लेकर आने वाले लोगों ने मंदिरों में कार्ड अर्पित किया। इसके फोटो और वीडियो भी बनाए। मथुरा के यमुना जी मंदिर और गोवर्धन के दानघाटी मंदिर के पुजारियों ने कार्ड को भगवान के चरणों में अर्पित करने के बाद वापस ले जाने का आरोप लगाया। पुजारियों का कहना है कि कुछ लोग अनंत अंबानी की शादी का कार्ड लेकर आए और भगवान के चरणों में रखा। कुछ देर बाद ही कार्ड वापस लेकर चले गए। विश्राम घाट यमुना मंदिर समिति के संरक्षक एवं वर्तमान में मंदिर के सेवायत पुजारी सुभाष चतुर्वेदी ने बताया- कुछ लोग अनंत अंबानी की शादी के कार्ड को लेकर विश्राम घाट यमुना मंदिर पर आए थे। अटैचीनुमा कार्ड था। कार्ड को यमुना जी के चरणों में रखने को कहा गया, उन लोगों ने फोटो खींचा, कार्ड को खोलने के लिए भी कहा। हमने कार्ड खोला, इस दौरान उन्होंने एक फोटो खींच ली। इसके बाद कहा कि कार्ड वापस कर दीजिए। जब उन्होंने कार्ड वापस मांगा तो हमें अच्छा नहीं लगा। हमने तुरंत कार्ड वापस दे दिया। यह यमुना जी का घोर अपमान था। मंदिर के सेवायत ने कहा- हमने देखा कि कार्ड में यमुना जी मंदिर विश्राम घाट लिखा हुआ था। वो अंबानी परिवार का कार्ड था। मंदिर के नाम निमंत्रण था। मैंने खुद कार्ड खोलते हुए देखा था। जिसने भी यह काम किया है, वो गलत है। कार्ड की कीमत की वजह से ऐसा किया गया है। पुजारी ने लिफाफा लेने से किया इनकार कार्ड लेकर आए व्यक्तियों ने पुजारी को एक लिफाफा भी दिया, लेकिन मंदिर के

Dainik Bhaskar नोएडा में बैंक का सर्वर हैक कर 16 करोड़ उड़ाए:5 दिन में 84 बार ट्रांजेक्शन किया; कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी

नोएडा में नैनीताल बैंक का सर्वर हैक कर ठगों ने 16 करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर कर लिए। बैलेंस शीट का सही मिलान न होने पर बैंक कर्मचारियों के होश उड़ गए। IT मैनेजर ने साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई। जांच हुई तो सामने आया कि ठगों ने बैंक के रियल टाइम ग्रंस सेटलमेंट (RTGS) चैनल को ही हैक कर लिया था। बैंक से 5 दिनों में 1, 2 बार नहीं, बल्कि 84 बार ट्रांजेक्शन किया, लेकिन कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी। अब बैंक फ्रॉड खातों को सीज करने की तैयारी में है। 17 जून को पहली बार 3.60 करोड़ का लेनदेन पकड़ा सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया- मैं सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक में IT मैनेजर हूं। 17 जून को RTGS खाते के बैलेंस सीट में 3 करोड़, 60 लाख, 94 हजार 20 रुपए का डिफरेंस मिला। इसके बाद RTGS टीम ने SFMS (स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम) सर्वर के साथ कोर बैंकिंग सिस्टम में लेन-देन की जांच की। सामने आया कि कोर बैंकिंग सिस्टम और SFMS में काफी खामियां हैं। 84 बार में 16.01 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए मैनेजर ने बताया- 18 जून को RBI बैलेंस सीट मेल नहीं खा रहा थी। शुरुआत में RTGS टीम को लगा कि सिस्टम लाइन में कुछ समस्या होगी। इस वजह से ठीक से मिलान नहीं हो पा रहा। 20 जून को RBI सिस्टम की समीक्षा की गई। इसमें पता चला कि बैंक से 84 बार लेन-देन में धोखाधड़ी हुई है। RTGS सिस्टम हैक कर 16 करोड़ 1 लाख 83 हजार 261 रुपए ट्रांसफर किए गए। सभी ट्रांसफर 16 से 20 जून के बीच किए गए। यह भी सामने आया है कि RTGS सेटलमेंट से पैसे निकालकर कई खातों में भी जमा किए गए। जिन खातों में रुपए ट्रांसफर हुए, उन बैंको को ई-मेल भेजा IT मैनेजर ने बताया- जिन बैंकों में धोखाधड़ी कर रुपए ट्रांसफर किए गए, उन बैंकों को ई-मेल भेजा गया है। खातों को फ्रीज करने के लिए कहा गया है, ताकि ट्रांसफर रुपए वापस आ सकें। साइबर क्राइम थाने के साथ ही RBI एसएसएम टीम, RBI सीएसआईटीई टीम, सर्ट-इन को शिकायत की गई। सभी एजेंसियां जांच में जुटी हैं। ACP साइबर विवेक रंजन राय ने कहा- नोएडा सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर द्वारा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में 16-20 जून के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनके सर्वर को हैक कर करीब 16 करोड़ रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए। जांच में 89 खाते सामने आए हैं, इसके संबंध में विशेष

Dainik Bhaskar संगठन सरकार से बड़ा था और रहेगा- केशव मौर्य:फिर मुखर हुए डिप्टी सीएम, पढ़िए इनके बयान के मायने

लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा के खराब प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पहली बार बयान दिया है। रविवार को लखनऊ में कार्य समिति की बैठक में डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा- संगठन सरकार से बड़ा था, बड़ा है और हमेशा रहेगा। मैं उपमुख्यमंत्री बाद में हूं, पहले कार्यकर्ता हूं। मेरे घर के दरवाजे सबके लिए खुले हैं। मीटिंग के दूसरे सत्र में केशव प्रसाद पूरे तेवर के साथ बोलते नजर आए। वहीं केशव के इस बयान को योगी को संदेश देने से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में सीट कम आने के बाद सीएम योगी और केशव में दूरियां बढ़ गई हैं। वह किसी भी बैठक में शामिल नहीं हो रहे थे। कार्य समिति बैठक में सीएम योगी ने कहा- अगर, सरकार को खरोंच आई तो उसका असर उन पर भी पड़ेगा। जो लोग अभी से उछल-कूद कर रहे हैं, उन्हें दोबारा ऐसा करने का मौका नहीं मिलेगा। इसके बाद केशव ने इशारों में सरकार को यह बता दिया कि उनसे बड़ा संगठन है। मौर्य बोले- हर एक कार्यकर्ता हमारा गौरव बैठक के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- संगठन सरकार से बड़ा है। संगठन से बड़ा कोई नहीं होता है। हर एक कार्यकर्ता हमारा गौरव है। 2 साल पहले भी कहा था- संगठन सरकार से बड़ा ऐसा पहली बार नहीं है, जब मौर्य ने संगठन को सरकार से बड़ा बताया है। 2 साल पहले 21 अगस्त, 2022 को भी मौर्य ने यही बयान दिया था। उस समय कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव हारने के 5 महीने बाद उनका ये पहला बयान था। तब भी योगी और सरकार के प्रति मौर्य की नाराजगी की चर्चा थी। अब पढ़िए केशव मौर्य के बयान के मायने... मौर्य ने यह बात कहकर एक बार फिर कार्यकर्ताओं की नाराजगी के मुद्दे को हवा दी है। भाजपा में योगी विरोधी खेमा यह नरेटिव सेट करने में लगा है कि सरकार में सुनवाई नहीं होने के कारण कार्यकर्ता नाराज हैं। उनके बयान के 2 मायने निकाले जा रहे हैं। पहला- मौर्य ने कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास बढ़ाने और यह संदेश देने का प्रयास किया है कि सरकार को उनकी चिंता है। दूसरा- चुनाव के बाद पहली बार मंच पर आए केशव ने योगी को यह संदेश दिया है कि संगठन ही सर्वोपरि है। सरकार में कार्यकर्ता की सुनवाई होनी चाहिए। क्या कहते हैं एक्सपर्ट... सीनियर जर्नलिस्ट रतिभान त्रिपाठी ने कहा- केशव प्रसाद मौर्य ने बिल्कुल सही कहा कि संगठन हमेशा ही सरकार से बड

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:ट्रम्प पर गोली चलने का मामला कहीं चुनाव जीतने का ट्रम्प कार्ड तो नहीं?

चुनाव के दौरान जब-जब भी किसी राजनेता पर गोली चली, उसी की राजनीतिक पार्टी को फ़ायदा हुआ। बात चाहे अमेरिका की हो या हिंदुस्तान की। हालाँकि इसके पहले जिस भी राजनेता पर गोलियाँ चलीं उन तमाम घटनाओं में खुद गोली चलवाने का कोई सबूत कभी नहीं मिला। लेकिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मामले में ऐसा शक किया जा रहा है क्योंकि ट्रम्प का स्वभाव शुरू से इस तरह का रहा है। कई तरह के सवाल हैं जिनके जवाब मिलना अभी बाक़ी है। जैसे, गोली ट्रम्प के कान को छू कर निकल गई। गोली तभी चली जब वे राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ बोल रहे थे। कोई सबूत या बयान सामने नहीं आ पाए, इसीलिए शायद हमलावर को तुरंत मार दिया गया जबकि उसे ज़िंदा पकड़ा जा सकता था! खैर, चूँकि ट्रम्प की आदतों और व्यवहार से पूरी दुनिया भली- भाँति परिचित है, इसलिए सबको इस तरह का शक हो रहा है कि चुनावी विजय की अमरता पाने के लिए ही ऐसा किया गया होगा। हालाँकि सच क्या है, कुछ ही दिनों में हर हाल में बाहर आ ही जाएगा। बहरहाल, अमेरिका में फ़िलहाल डोनाल्ड ट्रम्प की जीत पक्की समझी जा रही है क्योंकि तमाम बहसों और मंच कार्यक्रमों में वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन हल्के पड़े हैं। खुद उनकी पार्टी उनके भाषणों से संतुष्ट नहीं है और अपने ही प्रत्याशी को हल्का और कमजोर मान रही है। ऐसे में ट्रम्प का जीतना लगभग तय माना जा रहा है। वैसे अमेरिका की सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहाँ हर किसी के पास हथियार होता है और बाक़ायदा लाइसेंसी। कभी कोई सिरफिरा बच्चा किसी स्कूल में गोलीबारी करके कोहराम मचाता है तो कभी कोई किशोर सड़क पर सरेआम लोगों को भून डालता है। खुलेपन और बेहद स्वतंत्रता के नाम पर यहाँ कुछ तो भी होता रहता है।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:मणिपुर में प्रतिबंधित उग्रवादी समूह के पांच मिलिटेंट गिरफ्तार, हथियार बरामद

मणिपुर के काकचिंग जिले में रविवार प्रतिबंधित उग्रवादी समूह कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। ये उग्रवादी काकचिंग खुनोऊ में फिरौती के लिए एक शख्स का अपहरण करने आए थे, जब उन्हें पकड़ा गया। इनके पास से कार्टरिज वाली दो पिस्तौल, तीन कैमोफ्लाज यूनिफॉर्म और बिना नंबर प्लेट वाला एक फोर-व्हीलर वाहन बरामद हुआ है। आज की अन्य प्रमुख खबरें... बंगाल गवर्नर बोले- राजभवन में कोई विधेयक लंबित नहीं; ममता सरकार ने 8 विधेयकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने रविवार को ममता सरकार के आरोप खारिज कर दिए राज्य विधानसभा से पास हुए आठ विधेयक राजभवन में लंबित हैं। बोस ने कहा कि आठ विधेयकों में से छह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विचारार्थ सुरक्षित रखे गए हैं, जबकि एक अन्य विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि आठवें विधेयक के लिए राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि राजभवन नहीं आया, जबकि उसे कुछ स्पष्टीकरण की जरूरत थी। बोस ने कहा बंगाल सरकार ने आठ लंबित विधेयकों को लेकर राज्यपाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यह गलत है, क्योंकि राजभवन में एक भी विधेयक लंबित नहीं है। शुक्रवार को ममता बनर्जी सरकार ने बोस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, क्योंकि उन्होंने आठ विधेयकों पर हस्ताक्षर न करने का कोई कारण बताए बिना उन पर रोक लगा दी थी।

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:ट्रम्प पर फायरिंग, शूटर वहीं मारा गया; 46 साल बाद जगन्नाथ मंदिर का खजाना खुला; मणिपुर में सुरक्षाबलों पर हमला, जवान शहीद

नमस्कार, कल की बड़ी खबर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले की रही। एक खबर मणिपुर की रही, जहां उग्रवादियों के हमले में एक CRPF जवान शहीद हो गया। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. डोनाल्ड ट्रम्प पर फायरिंग, कान पर गोली लगी, रिपब्लिकन समर्थक था 20 साल का शूटर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली के दौरान फायरिंग हुई। जब वे मंच पर बोल रहे थे, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। उनपर करीब 400 फीट दूर मौजूद इमारत की छत से फायरिंग हुई। AR-15 राइफल से 8 राउंड गोलियां चलाई गईं। एक गोली उनके कान के ऊपरी हिस्से पर लगी। पुलिस ने 20 साल के हमलावर को मार गिराया। वो ट्रम्प की ही रिपब्लिकन पार्टी का समर्थक था। ट्रम्प सुरक्षित हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। FBI हमले की जांच कर रही है। हमलावर के घर-गाड़ी से विस्फोटक बरामद: हमलावर की पहचान थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के तौर पर हुई है। जांच एजेंसियों को उसकी गाड़ी और घर से विस्फोटक भी मिले हैं। उसकी घर पर रेड भी की गई। हालांकि अब तक हमले की वजह पता नहीं चल सकी है। 52 साल बाद राष्ट्रपति उम्मीदवार पर हमला: अमेरिका में 52 साल बाद किसी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर हमला हुआ है। इससे पहले 1972 में जॉर्ज सी वॉलेस पर गोली चलाई गई थी। वे भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे। उन पर एक शॉपिंग सेंटर में गोली चलाई गई थी। इसके बाद वे मरते दम तक व्हील चेयर पर रहे। इससे पहले 1972 में पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के भाई रॉबर्ट एफ केनेडी पर हमला हुआ था। वे इलेक्शन कैंपेन लॉस एंजिल्स से लौट रहे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. जगन्नाथ मंदिर का खजाना 46 साल बाद खुला, आउटर रत्न भंडार का सामान 6 संदूकों में सील ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर का खजाना खोला गया। भंडार गृह में सरकार के प्रतिनिधि, ASI के अधिकारी, श्री गजपति महाराज के प्रतिनिधि समेत 11 लोग मौजूद थे। सरकार रत्न भंडार में मौजूद कीमती सामानों की लिस्टिंग करेगी, जिसमें उनके वजन और निर्माण जैसे डिटेल होंगे। पुरी मंदिर के मुख्य प्रशासक अरविंद पाढ़ी ने बताया कि आउटर रत्न भंडार का सामान लकड़ी के 6 बक्सों में शिफ्ट करके सील कर दिया गया है। लेकिन इनर रत्न भंडार का सामान शिफ्ट

Dainik Bhaskar MP-छत्तीसगढ़ समेत 20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट:UP के 17 जिलों में बाढ़; बिहार की 7 नदियां खतरे के निशान से ऊपर

पूरे देश में मानसून सक्रिय है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश तेलंगाना, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ-मराठवाड़ा (महाराष्ट्र), छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, उत्तर कर्नाटक, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। 97 गांवों से संपर्क टूट गया है। रविवार को 44 जिलों में 6.3 मिमी बारिश हुई। सबसे ज्यादा 37.2 मिमी बारिश हमीरपुर में रिकॉर्ड की गई। गंगा, सरयू, राप्ती समेत कई नदियां उफान पर हैं। गोरखपुर में राप्ती नदी के आसपास के 25 से ज्यादा गांव पानी में डूब चुके हैं। उधर, उत्तर बिहार की 7 नदियां घाघरा, गंडक, बागमती, कमला बलान, कोसी, महानंदा और परमान नदी खतरे के निशान से ऊपर हैं। बिहार में पिछले 48 घंटे में आकाशीय बिजली से 25 लोगों की मौत हुई है। भागलपुर में गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से 24 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में है। बिहार में नदियां उफान पर, हालात खराब पिछले कई दिनों से नेपाल में भारी बारिश हो रही है। उत्तर बिहार की नदियां उफान पर हैं। वहीं, 24 घंटे में गंगा का जलस्तर पटना के दीघा घाट पर 32 सेमी और गांधी घाट पर 21 सेमी बढ़ा है। पटना में दीघा घाट पर खतरे का निशान 50.45 मीटर पर है। यहां गंगा का जल्स्तर 47.99 मीटर है, जो लगातार बढ़ रहा है। वहीं, गांधी घाट पर लाल निशान 48.60 मीटर पर है, जबकि गंगा 47.41 मीटर पर बह रही है। यहां भी पानी लगातार बढ़ रहा है। बगहा में गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। नैनाहा ढाला से नैनाहा गांव तक जाने वाली सड़क पानी में बह गई हैं। सड़क कहीं 5 फीट तो कहीं 20 फीट तक टूट चुकी हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही भागलपुर में बाढ़ की चपेट में 24 से ज्यादा गांव हैं। देखिए, बारिश की तस्वीरें...

Dainik Bhaskar केजरीवाल की जमानत के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई:ED का दावा- वे शराब नीति केस के सरगना; दिल्ली CM बोले थे- अपमानित करने अरेस्ट किया

दिल्ली हाईकोर्ट अरविंद केजरीवाल को दी गई जमानत को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर आज सुनवाई करेगा। केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 20 जून को ट्रायल कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी। इसके खिलाफ ED ने हाईकोर्ट में अपील की थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने 25 जून को ट्रायल कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी। केजरीवाल ने 10 जुलाई को हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया था। जिसमें कहा था- मेरी जमानत रद्द करना न्याय की विफलता के समान है। मैं विच हंट का शिकार हुआ हूं। दिल्ली CM केजरीवाल पर ED के अलावा CBI का केस भी चल रहा है। शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर CBI ने उन्हें 26 जून को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल के हाईकोर्ट को दिए जवाब की बड़ी बातें... ED ने 208 पेज की सातवीं सप्लिमेंट्री चार्जशीट सबमिट की, कहा- केजरीवाल शराब नीति केस के सरगना ED ने 9 जून को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सातवीं सप्लिमेंट्री चार्जशीट जमा की थी। 208 पेज की इस चार्जशीट में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को केस का सरगना और साजिशकर्ता बताया गया। चार्जशीट में कहा गया कि स्कैम से मिला पैसा आम आदमी पार्टी पर खर्च हुआ है। यह भी दावा किया गया कि केजरीवाल ने शराब बेचने के कॉन्ट्रेक्ट के लिए साउथ ग्रुप के सदस्यों से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 45 करोड़ रुपए गोवा चुनाव पर खर्च किए गए थे। पढ़ें पूरी खबर... ये खबर भी पढ़ें... संजय सिंह बोले- केजरीवाल का वजन 8.5Kg घटा, उनके कोमा में जाने का खतरा आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने शनिवार (13 जुलाई) को बताया कि जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का लगातार वजन घट रहा है। उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तारी के बाद से अब तक केजरीवाल का करीब 8.5 किलो वजन घट गया है। ये गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। जेल में रहने के दौरान नींद में 5 बार उनका शुगर लेवल गिरकर 50 तक आ चुका है। सोते समय अचानक शुगर लेवल गिरता है, तो व्यक्ति कोमा में जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर...