Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar कंगना बोलीं- मुझसे मिलने वाले स्थानीय आधार कार्ड लेकर आएं:मिलने का कारण भी लिखकर लाएं; कांग्रेस बोली- हमारे दरवाजे सबके लिए खुले

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोत ने कहा है कि मुझसे मिलने वाले मंडी क्षेत्र का आधार कार्ड लेकर आएं। मिलने आने वाले लोगों को अपने आने का मकसद कागज पर लिखकर लाना होगा। कंगना ने गुरुवार (11 जुलाई) को मंडी के पंचायत भवन में आयोजित जनता से संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा- हमारे प्रदेश में पूरे देश से बहुत सारे पर्यटक आते हैं, इसलिए मिलने आने वाले लोगों के पास मंडी क्षेत्र का आधार कार्ड होना जरूरी है। लोगों की समस्या या शिकायत या मिलने का कारण भी कागज पर लिखकर ही लाए, ताकि उन्हें समस्या के समाधान में दिक्कत न हो। हिमाचल के उत्तरी क्षेत्र के लोग अगर मुझसे मिलना चाहते हैं तो वे मेरे मनाली वाले घर आ सकते हैं, जबकि मंडी के लोग ऑफिस आकर मिल सकते हैं। कंगना के इस बयान पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। हिमाचल के PWD मंत्री और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह कहा- एक जनप्रतिनिधि के लिए यह उचित नहीं है कि वह सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से ही मिले और उन्हें आधार कार्ड लेकर मिलने बुलाए। हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हैं। अगर कोई जनप्रतिनिधि से मिलने जाता है तो उसके पास एक जायज कारण जरूरी होता है। मैं एक जनप्रतिनिधि हूं। मुझसे मिलने के लिए राज्य के किसी भी हिस्से से कोई भी कहीं से मिलने आ सकता है। आधार कार्ड दिखाने की भी कोई जरूरत नहीं है।

Dainik Bhaskar केजरीवाल के PA बिभव की जमानत पर आज फैसला:दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई; AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप

दिल्ली हाईकोर्ट शुक्रवार (12 जुलाई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्सनल असिस्टेंट बिभव कुमार की जमानत याचिका पर फैसला सुना सकता है। 10 जुलाई को हुई जस्टिस अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने अगली सुनवाई के लिए आदेश सुरक्षित रखा था। बिभव कुमार पर 13 मई को सीएम आवास पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप है। उन्हें 18 मई को गिरफ्तार किया गया था। तब से वे जेल में हैं। दिल्ली की एक अदालत ने 7 जुलाई को बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 16 जुलाई तक बढ़ाई थी। मालीवाल की शिकायत के आधार पर बिभव कुमार के खिलाफ IPC की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 354बी (महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 341 (गलत तरीके से रोकने की सजा), 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और धारा 509 (शब्द, इशारा या कार्य जिसका उद्देश्य किसी महिला की गरिमा का अपमान करना है) के तहत FIR दर्ज है। क्या है स्वाति मालीवाल मारपीट केस, 4 पाइंट में समझिए... जनहित याचिका दायर करने वाले एक वकील को HC की फटकार दिल्ली हाईकोर्ट ने 31 मई को स्वाति मालीवाल मामले में जनहित याचिका दायर करने वाले वकील संसारपाल सिंह को फटकार लगाई। याचिकाकर्ता ने मारपीट मामले में मीडिया को रिपोर्टिंग करने से रोकने की मांग की गई थी। इस पर कोर्ट ने कहा कि जब पीड़ित (मालीवाल) खुद सामने आकर केस को लेकर बात रही हैं, तो याचिकाकर्ता को क्या दिक्कत है। आप कौन होते हैं कुछ कहने वाले। पीड़ित शिकायत नहीं कर रही हैं, लेकिन आप शिकायत कर रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि याचिका केवल पब्लिसिटी के दायर लिए गई है। ट्रायल कोर्ट में सुनवाई के दौरान रो पड़ी थीं स्वाति बिभव कुमार ने 25 मई को ट्रायल कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई थी, जिस पर 27 मई को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान स्वाति भी कोर्ट में मौजूद थीं। बिभव के वकील हरिहरन ने सुनवाई के दौरान आरोप लगाया कि जब सेंसिटिव बॉडी पार्ट्स पर चोट के निशान नहीं मिले तो गैर इरादतन हत्या की कोशिश का सवाल ही नहीं है। न ही बिभव का स्वाति को निर्वस्त्र करने का कोई इरादा था। ये चोटें खुद को पहुंचाई जा सकती हैं। बिभव के वकील ने यह भी कहा कि पुराने जमाने में ऐसे आरोप कौरवों पर लगे थे, जिन्होंने द्रौपदी का चीरहरण किया था। स्वाति ने यह FIR पूरी प्लानिंग करके 3 दिन बाद दर्ज कर

Dainik Bhaskar शहीद के पिता बोले-बहू ने कीर्ति चक्र छूने नहीं दिया:मैंने उसे बेटी की तरह माना, छोटे बेटे से शादी की बात की...लेकिन उसे पैसा चाहिए था

देवरिया के शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता और बहू का विवाद सुर्खियों में हैं। पिता रवि प्रताप सिंह ने दैनिक भास्कर से कहा- बहू ने बेटे को मिला कीर्ति चक्र छूने तक नहीं दिया। 3-4 दिन तक साथ रही, लेकिन बात नहीं की। कीर्ति चक्र मिलने की कोई निशानी हमारे पास नहीं है। बहू स्मृति ने बेटे का एड्रेस बदलवाकर मेरी पहचान छीनने की कोशिश की। उसे बेटे से जुड़ी यादों से कोई मतलब नहीं। मैंने तो उसे बेटी माना था। छोटे बेटे से उसकी शादी के लिए तैयार था, लेकिन सोचा नहीं था, ऐसा करेगी। उसने हम लोगों को छोड़ दिया। उसे सिर्फ पैसा चाहिए था। 5 जुलाई को अंशुमान सिंह को कीर्ति चक्र मिला। 3 दिन बाद माता-पिता ने राहुल गांधी से रायबरेली में मुलाकात की। फिर विवाद सामने आया। इस मामले में भास्कर ने अंशुमान के पिता रवि प्रताप, मां मंजू और पत्नी स्मृति से बात की। चलिए, पढ़ते हैं... सबसे पहले पिता रवि प्रताप सिंह से बातचीत... सवाल- कीर्ति चक्र अभी किसके पास है? जवाब: सम्मान समारोह में पत्नी-बहू साथ थीं, लेकिन बहू ने उनसे बात तक नहीं की। पत्नी ने सिर्फ प्रेसिडेंट के सामने मेडल को हाथ लगाया। मैं तो मेडल को छू भी नहीं पाया। प्रेसिडेंट हाउस के बाहर फोटो के वक्त मेडल को देखा था। 3-4 दिन तक साथ रही, लेकिन उसने बात नहीं की। अभी कीर्ति चक्र बहू के पास है। मेडल मिलने के अगले दिन 6 जुलाई को मानिक शाह सेंटर में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने सम्मान के लिए बुलाया था। हम लोग वहां गए। बहू भी अपने माता-पिता के साथ पहुंची। उस दौरान भी हम लोगों से बात नहीं की। हम लोग रक्षा मंत्री से मिलने चले गए। लौटकर आया तो बहू और उसकी मां अशोका होटल से जा चुकी थीं। सवाल- आपकी बहू से कब से बात नहीं हुई? जवाब- देखिए, बहू से हम लोगों की बात नहीं होती है। वह घर छोड़ चुकी है। उसने बिना बताए बेटे का परमानेंट एड्रेस बदलवा लिया, ताकि आर्मी से जुड़ी सारी चीजें उसके पास पहुंचे। ये बात मुझे प्रेसिडेंट हाउस में पता चली। मैंने रिकॉर्ड ऑफिसर से बात की। उसने कहा कि आपने तो हमारी पहचान ही छीन ली। सरकार से गुजारिश है कि मुझे मेरी पहचान से वंचित न किया जाए। बहुएं हैं छोड़कर भाग जाती हैं। इसलिए शहीद के 'निकटतम परिजन' की परिभाषा बदलनी चाहिए। नियमों में बदलाव किया जाना चाहिए। सवाल- आपने बहू स्मृति से बात करने की कोशिश की? जवाब- हमने कई बार कोशिश की। कीर्ति च

Dainik Bhaskar अनंत-राधिका की शादी में सजाई गई 'मिनी-काशी':वाराणसी की शहनाई से स्वागत, पान और चाट का स्वाद ले रहे मेहमान; नीता अंबानी ने गिनाई खूबियां

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से आज मुंबई में शादी है। समारोह स्थल पर मिनी काशी सजकर तैयार है, इसमें काशी के मशहूर खान-पान के अलावा संस्कृति और कला की झलक दिखेगी। अनंत की शादी में काशी की बड़ी भागीदारी नजर आ रही है। शादी में शामिल होने आए देश विदेश के मेहमानों को बनारस का जायका मिलेगा। अंबानी फैमिली के खास मेहमान बनारस के चौक का मशहूर पान, गोदौलिया की स्पेशल चाट और क्षीर सागर की मिठाइयों का लुत्फ उठाएंगे। इसके लिए हेरिटेज लुक में बनारस कार्नर सजाया गया है। गैलरी में 4-4 वैराइटी की चाट, मिठाई और पान होगा। वाराणसी के 45 कारीगरों की टीम मुंबई पहुंच चुकी है। देखिए तस्वीरें...

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:केजरीवाल को SC से अंतरिम जमानत, पर रिहाई नहीं; नेपाल में लैंडस्लाइड में 7 भारतीयों की मौत; UP के 800 गांवों में बाढ़

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. केजरीवाल को SC से अंतरिम जमानत मिली, ED की गिरफ्तारी को चुनौती दी थी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। हालांकि CBI केस में वह अभी जेल में रहेंगे। केजरीवाल ने शराब नीति घोटाले के तहत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। जांच एजेंसी ने 21 मार्च को केजरीवाल को अरेस्ट किया था। केजरीवाल की इस याचिका पर 17 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। तब SC ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। साथ ही कहा था कि केजरीवाल जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं। इससे पहले 9 अप्रैल को दिल्ली HC ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही ठहराया था। पढ़ें पूरी खबर... 2. नेपाल में लैंडस्लाइड से त्रिशुली नदी में गिरी 2 बसें: 7 भारतीयों की मौत, 60 यात्री लापता नेपाल में भारी बारिश के बीच शुक्रवार सुबह एक हाईवे पर लैंडस्लाइड के चलते 2 बसें त्रिशुली नदी में गिर गई। जिसमें 7 भारतीयों की मौत हो गई। दोनों बसों में चालकों सहित कुल 63 लोग सवार थे। हादसे के बाद करीब 53 लोग लापता हैं। नेपाली मीडिया हाउस काठमांडू पोस्ट के मुताबिक एक बस के ड्राइवर की मौत की पुष्टि हो गई है। जबकि 2 लोगों ने बस से कूद कर जान बचाई। नेपाल में बारिश और खराब मौसम के चलते पिछले 7 दिनों में 62 लोगों की मौत हुई है। पढ़ें पूरी खबर... 3. उत्तराखंड में लैंडस्लाइड, बद्रीनाथ रूट 3 दिन से बंद; UP के 800 गांवों में बाढ़ उत्तराखंड में लगातार पांच दिन चली बारिश के बाद बार-बार लैंडस्लाइड के चलते 200 सड़कें बंद हैं। सबसे खराब हालात बद्रीनाथ रूट पर हैं, जहां 22 जगह लैंडस्लाइड से चार धाम यात्रा मार्ग 3 दिन से बंद है। 4,000 श्रद्धालु फंसे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के 800 गांवों में बाढ़ के हालात हैं। गांव डूब गए हैं। लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं। NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं। बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर... 4. अनंत-राधिका की शादी आज: बारात दोपहर 3 बजे जियो सेंटर पहुंचेगी; रात 9.30 बजे फेरे मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। दैनिक भास्कर को मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के BKC में दोपहर 3 बजे बाराती जुटेंगे।

Dainik Bhaskar घर में प्लांट लगाकर छाप रहा था नकली नोट, गिरफ्तार:सोशल मीडिया पर चैनल बनाकर युवाओं को जोड़ा; पूरे राजस्थान में करता था सप्लाई

जोधपुर की सरदारपुरा पुलिस ने प्रदेश में नकली नोट सप्लाई करने वाले मास्टरमाइंड को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने घर पर नकली नोट का पूरा प्लांट बना रखा था। वहां से यह अपने गिरोह के साथ मिलकर राजस्थान के सभी जिलों में नकली नोट सप्लाई करता था। आरोपी के ठिकाने से पुलिस ने नकली नोट बनाने वाला सामान, जिनमें कम्प्यूटर, लोहे की मशीन, नोट का पेपर सहित मशीन को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से 53 हजार 700 हजार रुपए के नकली नोट भी बरामद किए हैं। इसमें 500, 200 व 100 के नोट शामिल हैं। कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा सरदारपुरा थाने की एसआई रीना कुमारी ने बताया कि नकली नोट मामले में गुरजीत सिंह गुरजीत सिंह (35) पुत्र हंसराज सिंह निवासी कसाबिया वाला मोहल्ला, सोनार, पटियाला (पंजाब) को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नकली नोट बनाने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड है। एसआई ने बताया- आरोपी ने लाखों रुपए के नकली नोट राजस्थान के अलग-अलग जिलों में चला दिए। पुलिस आरोपी को गुरुवार रात को जोधपुर लेकर आई। इस पूरी चेन के खुलासे के लिए पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसे 5 दिन के रिमांड पर लिया है। ऐसे पकड़ में आया गिरोह जोधपुर की माता का थाना पुलिस ने 3 जुलाई को 80 फीट रोड पर दबिश देकर एक गाड़ी से नकली नोट का बंटवारा करते युवक श्याम, सूरजाराम, राकेश, सुनील और अशोक को 45 हजार 500 हजार के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद सरदारपुरा पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लोहावट के कुशलावा निवासी एक नाबालिग से 37 हजार 500 हजार के नकली नोट बरामद किए थे। इन आरोपियों ने ही पूछताछ में मास्टरमाइंड गुरजीत सिंह का नाम बताया था। नकली नोट मामले में पहले भी हो चुका गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि गुरजीत सिंह ने अपने गांव के घर में अपना नकली नोट बनाने का प्लांट लगा रखा था। इसने एक इंस्टाग्राम चैनल बना रखा था, जिसमें प्रदेशभर के युवाओं को जोड़ रखा था, जो नकली नोट अपने जिले के लिए खरीदते थे। नकली नोट के मामले में गुरजीत को पहले भी श्रीगंगानगर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहां से छूटने के बाद इसने फिर से यह काम शुरू कर दिया। 25 हजार असली के बदले 1 लाख के नकली नोट पुलिस ने बताया कि गुरजीत सभी जिलों के युवाओं को 25 हजार के असली नोट के बदले 1 लाख के नकली नोट दिया करता था। इन नकली नोट को युवा अपनी मौज मस्ती

Dainik Bhaskar UGC NET एग्जाम के फेक क्वेश्चन पेपर वायरल हुए थे:इस वजह से सरकार ने कैंसिल की गई थी परीक्षा; CBI की जांच में खुलासा

CBI ने 11 जुलाई को यह खुलासा किया है कि UGC-NET के कथित पेपर लीक मामले में एक स्कूली छात्र की भूमिका सामने आई है। इस छात्र ने UGC-NET के पेपर का एडिटेड स्क्रीनशॉट वायरल किया था। केंद्र सरकार ने इसे पेपर लीक मानकर परीक्षा रद्द कर दी थी। CBI के मुताबिक, इस मामले में कोई बड़े पैमाने की साजिश नहीं मिली है। इस छात्र के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की जा सकती है। NTA ने यह परीक्षा 18 जून को कराई थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने 19 जून को परीक्षा रद्द कर दी थी और जांच CBI को सौंप दी थी। छात्रों के हित में कैंसिल की गई परीक्षा : एजुकेशन सेक्रेटरी जयसवाल एजुकेशन मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी गोविंद जयसवाल ने एग्जाम पर कहा था कि UGC-NET में गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली थी, बल्कि स्टूडेंट के हितों को सुरक्षित रखने के लिए हमने खुद से संज्ञान लिया है। मामले की जांच CBI को सौंप दी गई है। अब जल्द ही रीएग्जाम की तारीख का ऐलान किया जाएगा। इसके बाद 28 जून को एग्जाम की नई डेट का ऐलान किया गया। पेन-पेपर मोड में हुआ था एग्जाम UGC NET स्कोर के बेसिस पर मिलेगा PhD प्रोग्राम में एडमिशन UGC के नए सर्कुलर के मुताबिक अब यूनिवर्सिटी लेवल पर होने वाले PhD एंट्रेंस टेस्ट के जरिए PhD प्रोग्राम में एडमिशन नहीं मिलेगा। वहीं, यूनिवर्सिटीज अलग से PhD प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट भी कंडक्ट नहीं कर सकेंगी।अब NET स्कोर के बेसिस पर ही यूनिवर्सिटीज में PhD में एडमिशन ले सकेंगे। इसी स्कोर के जरिए ही JRF (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी सिलेक्शन होगा। इस स्कोर के बेसिस पर 1 साल तक किसी भी यूनिवर्सिटी में PhD प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अप्लाय कर सकेंगे। पूरी खबर पढ़ें NET के रिजल्ट के बाद स्कोर के बेसिस पर स्टूडेंट्स को तीन कैटेगरीज में बांटा जाएगा : कैटेगरी 1 : JRF के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर अपॉइंटमेंट कैटेगरी 2 : PhD और असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर अपॉइंटमेंट कैटेगरी 3 : PhD में एडमिशन स्टूडेंट्स को नहीं देने होंगे अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम सिर्फ NET के जरिए PhD प्रोग्राम में एडमिशन से स्टूडेंट्स को अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के अलग-अलग PhD एंट्रेंस एग्जाम नहीं देने होंगे। इससे एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाली फीस की बचत भी होगी। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP, 2020) के तहत एक क

Dainik Bhaskar हाथरस हादसे पर आज सुप्रीम कोर्ट में हियरिंग:याचिका में जांच रिपोर्ट दाखिल करने की मांग की गई, धार्मिक आयोजन पर गाइडलाइन पर चर्चा

सुप्रीम कोर्ट आज यानी शुक्रवार को हाथरस भगदड़ मामले पर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई होगी। इस याचिका में हादसे की जांच की मांग की गई थी। 2 जुलाई को दाखिल याचिका में कहा गया था- जांच के लिए पांच एक्सपर्ट की टीम गठित की जाए। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच हो। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड 12 जुलाई की कार्यसूची के अनुसार, याचिका प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पार्डीवाला एवं जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ समक्ष सुनवाई के लिए आएगी। अधिवक्ता विशाल तिवारी ने दायर याचिका में घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने एवं लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू करने की मांग भी की गई। इसमें सुप्रीम कोर्ट से राज्यों को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वे किसी भी धार्मिक या अन्य आयोजन के आयोजन में जनता की सुरक्षा के लिए भगदड़ या अन्य घटनाओं को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी करें। 123 लोगों की मौत हुई, बाबा को क्लीन चिट मिल गई 2 जुलाई को हाथरस के सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी गांव में हुई भगदड़ में 123 लोगों की मौत हुई। इनमें 113 महिलाएं और 7 बच्चियां हैं। इस केस की तीन लेवल पर जांच हो रही है। पहली रिपोर्ट SDM ने हादसे के 24 घंटे बाद प्रशासन को सौंपी थी। हाथरस केस में 7 दिन बाद 6 अफसर सस्पेंड हुए हाथरस हादसे के 7 दिन बाद UP सरकार ने पहला एक्शन लिया। SDM, CO समेत 6 अफसरों को सस्पेंड कर दिया। सरकार ने SIT की रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की। SIT ने सोमवार रात CM योगी को 900 पेज की रिपोर्ट सौंपी थी। SIT रिपोर्ट के बाद सरकार ने 9 पॉइंट पर बयान जारी किया। इसमें आयोजकों और प्रशासनिक अधिकारियों को लापरवाह बताया गया। लेकिन कहीं भी भोले बाबा का जिक्र नहीं है। इस तरह जिला प्रशासन के बाद सरकार से भी भोले बाबा को क्लीन चिट मिल गई है। उसका नाम FIR में भी नहीं था। जिन अफसरों को सस्पेंड किया गया, उनमें SDM रविंद्र कुमार, CO आनंद कुमार के अलावा इंस्पेक्टर आशीष कुमार, तहसीलदार सुशील कुमार और चौकी इंचार्ज कचौरा मनवीर सिंह और पारा चौकी इंचार्ज बृजेश पांडे शामिल हैं। SIT ने 150 लोगों के बयान दर्ज किए SIT ने रिपोर्ट में कहा- हादसे में साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसकी गहनता से जांच जरूरी है। हादसा आयोजकों की लापरवाही से हुआ। पुलिस और प्

Dainik Bhaskar बहन का शव कंधे पर लेकर 5KM चले भाई:लखीमपुर में एक भाई थकता तो दूसरा शव उठाता; बाढ़ की वजह से इलाज नहीं करा पाए

लखीमपुर में बाढ़ के बीच बहन के शव को कंधे पर लादकर दो भाई 5 किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचे। जब एक भाई थकता तो दूसरा बहन के शव को कंधे पर लादकर चलने लगता। दोनों थक जाते तो शव को जमीन पर रखकर थोड़ी देर आराम करते। फिर आंखों में आंसू और शव कंधे पर लेकर निकल पड़ते। करीब 2 घंटे में अपने घर पहुंचे। घटना बुधवार की है, लेकिन वीडियो आज सामने आया है। मैलानी थाने के एलनगंज महाराज नगर की शिवानी 12वीं की छात्रा थी। पलिया में रहकर पढ़ाई करती थी। 2 दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ी। टाइफाइड की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को ज्यादा हालत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने लखीमपुर रेफर कर दिया। लखीमपुर ले जाते समय शिवानी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आगे रास्ता ब्लाक था तो शव को नाव, पैदल और बाइक से घर तक ले गए। लखीमपुर ले जाते समय शिवानी ने तोड़ा दम शिवानी के चाचा हरिओम ने बताया- भतीजी को पलिया के डॉक्टरों ने रेफर कर दिया तो हम उसे लखीमपुर ले जाने लगे। मैं और दोनों भतीजे शिवानी को कार से लेकर अतरिया गेट तक आए। बाढ़ के कारण पलिया-भीरा मार्ग की सड़क बह गई थी। आगे रास्ता ब्लाक था। इस बीच शिवानी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद हम शव लेकर घर जाने लगे। यहां से हम लोगों ने नाव से करीब 3 किलोमीटर का सफर किया। फिर टूटी रेलवे लाइन तक आए। यहां से दोनों भतीजे कंधे पर शव लेकर रेलवे लाइन पर करीब 5 किलोमीटर चले। आगे भीरा पुल के पास हमने बाइक मंगाई। फिर बाइक से शव लेकर अपने घर पहुंचे। हमारे गांव से पलिया की दूरी करीब 35 किलोमीटर है। भीरा पुल से घर करीब 20 किमी पड़ता है। पलिया में हम लोगों के साथ शिवानी की मां भी थीं। वह शिवानी की हालत देखकर बार-बार बेहोश हो जा रही थीं, इसलिए उन्हें पहले ही घर भेज दिया गया था। 2 दिन पहले तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी शिवानी के बड़े भाई मनोज ने बताया- मेरा भाई सरोज और बहन शिवानी पलिया में रहकर पढ़ाई करते थे। मैं पिता देवेंद्र कुमार के साथ गांव में रहता हूं। शिवानी (15) को टाइफाइड हो गया था। 2 दिन से शिवानी का एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन उसकी हालत और बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने रेफर कर दिया। हम लोग कार में शिवानी को लेकर निकले तो उसकी हालत और बिगड़ गई। अभी कुछ ही दूर गए थे कि उसने दम तोड़ दिया। शारदा नदी का जल स्तर बढ़ने से पूरे लखीमपुर जिले में भयानक बाढ़ आई है। कई रास्ते ब्लाक हैं।

Dainik Bhaskar शाहजहांपुर में बाढ़, दिल्ली-लखनऊ हाईवे बंद:कई इलाकों में गर्दन तक पानी भरा, ट्रैक्टर तक डूबा; आज 51 जिलों में बारिश का अलर्ट

यूपी में नदियां उफान पर हैं। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शाहजहांपुर में करीब 2 से 3 फीट पानी भर गया। हाईवे के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है। गाड़ियों को डाइवर्ट करके निकाला जा रहा है। शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भी पानी भरने के बाद मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया था। यहां खन्नौत के बाद गर्रा नदी खतरे के निशान से 100 सेमी ऊपर बह रही है। पहाड़ों में हो रही बारिश से नेपाल-यूपी बॉर्डर के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज के करीब 800 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। इन जिलों में करीब 20 लाख से अधिक की आबादी प्रभावित है। मौसम विभाग ने आज 51 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा भी चलेगी। गुरुवार की बात करें तो 49 जिलों में सिर्फ 5 मिलीमीटर की बारिश हुई है। जोकि औसत से 52% कम है। यूपी में 24 घंटे में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 35.7 मिलीमीटर अंबेडकरनगर में बारिश हुई। बागपत सबसे गर्म जिला रहा। यहां तापमान 39.1 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान बरेली में 23.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आगे कैसा रहेगा मौसम: अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी है। जुलाई में मानसून ब्रेक जैसी कंडीशन नहीं बन रही, लेकिन अगस्त में मानसून ब्रेक हो सकता है। यानी जुलाई की तुलना में अगस्त में बारिश कम होगी।

Dainik Bhaskar दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ कोर्स में मनुस्मृति पढ़ाने का सुझाव:एकेडमिक काउंसिल की बैठक में आज प्रस्ताव पर होगी चर्चा; शिक्षकों का एक वर्ग इसके खिलाफ

दिल्ली यूनिवर्सिटी के LLB छात्रों को मनुस्मृति (लॉज ऑफ मनु) पढ़ाने के प्रस्ताव पर आज चर्चा हो सकती है। इसे एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पेश किया जाएगा। शिक्षकों का एक वर्ग इसके खिलाफ है। लॉ फैकल्टी ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की फैसले लेने वाली सर्वोच्च संस्था से अपने फर्स्ट और थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स के सिलेबस में बदलाव करने की इजाजत मांगी है ताकि उन्हें 'मनुस्मृति' पढ़ाई जा सके। दरअसल न्यायशास्त्र पेपर के सिलेबस में बदलाव LLB के पहले और छठे सेमेस्टर से संबंधित हैं। मनुस्मृति के पाठ सिलेबस में शामिल किए जा सकते हैं संशोधनों के अनुसार, मनुस्मृति के दो पाठ- जी एन झा की लिखी 'मनुस्मृति विद द मनुभास्य ऑफ मेधातिथि' और टी कृषणस्वामी अय्यर द्वारा लिखी- 'कमेंटरी ऑफ मनु स्मृति- स्मृतिचंद्रिका' छात्रों के पढ़ने के लिए प्रस्तावित किए गए हैं। 24 जून को दिल्ली यूनिवर्सिटी की डीन अंजू वली टिक्कू की अध्यक्षता में हुई फैकल्टी की कोर्स कमेटी की बैठक में इस बदलाव का सुझाव देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था। सोशल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट​​​​​​​ ने DU के कुलपति को पत्र लिखा ​​​​​​​लेफ्ट समर्थित सोशल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (SDTF) ने इस कदम का विरोध किया है। SDTF ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति योगेश सिंह को पत्र लिखकर कहा कि यह किताब महिलाओं और हाशिए पर रहने वाले समुदायों के अधिकारों के प्रति पिछड़े नजरिए को बढ़ावा देती है और प्रगतिशील शिक्षा प्रणाली के खिलाफ है। SDTF के जनरल सेक्रेटरी एसएस बरवाल और चेयरपर्सन एसके सागर ने इस पत्र में कहा कि छात्रों को सजेस्टिड रीडिंग के तौर पर मनुस्मृति पढ़ने की सलाह देना बेहद आपत्तिजनक है क्योंकि यह किताब भारत में महिलाओं और अधिकारविहीन समुदायों की प्रगति और शिक्षा के खिलाफ है। इस पत्र में लिखा है कि मनुस्मृति के कई वर्गों में महिलाओं की शिक्षा और समान अधिकारों के विरोध में बातें लिखी हैं। मनुस्मृति के किसी भी खंड या भाग का परिचय हमारे संविधान की बुनियादी संरचना और सिद्धांतों के खिलाफ है। SDTF ने इस प्रस्ताव को तुरंत वापस लेने और 12 जुलाई को होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में स्वीकृत न करने की मांग की है। इस पत्र में कुलपति से अनुरोध किया गया है कि कि वे लॉ फैकल्टी और संबंधित स्टाफ सदस्यों को मौजूदा सिलेबस के आधार पर न्यायशास्त्र पेपर पढ़ाते

Dainik Bhaskar यूपी के 150 गांवों में बाढ़ का ड्रोन VIDEO:हर तरफ सिर्फ पानी, स्कूल-कॉलेज, सड़कें डूबीं; छतों पर कट रही जिंदगी

यूपी के दो जिले पीलीभीत-लखीमपुर खीरी सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित हैं। 150 से ज्यादा गांवों में पानी घुस गया है। दोनों जिलों में साढ़े तीन लाख से ज्यादा की आबादी मुसीबत में है। घर और सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है। ऊपर वीडियो पर क्लिक कर देखें ड्रोन से बाढ़ की स्थिति…

Dainik Bhaskar उन्नाव हादसा, रोड टैक्स बचाने के लिए फर्जीवाड़ा:राजस्थानी मालिक की बस का यूपी के युवक के नाम रजिस्ट्रेशन; चलवा रहा था दिल्ली का ऑपरेटर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में बुधवार को 18 लोगों की मौत हो गई। बस बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही थी। इस हादसे के बाद ARTO उन्नाव की तरफ से एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अब जांच कर रही है। दैनिक भास्कर ने पड़ताल की तो पता चला कि रोड टैक्स बचाने के लिए राजस्थानी मालिक की बस का यूपी में रजिस्ट्रेशन हुआ था। यह यूपी की सड़कों पर बिना परमिट और इंश्योरेंस दौड़ रही थी। इसके बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे थे। आखिर यह सब कैसे हो रहा था, इसके लिए हमने तीन बिंदुओं पर पड़ताल की… पहला: दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का बैकग्राउंड क्या है? दूसरा: बिहार से दिल्ली तक जाने वाली गाड़ी का रजिस्ट्रेशन यूपी से क्यों? तीसरा: क्या इस तरह की बसों के संचालन के पीछे कोई सिंडिकेट काम कर रहा है? हमने अपनी पड़ताल उन्नाव हादसे में हुई FIR से शुरू की। इसमें पता चला कि यह गाड़ी केसी जैन ट्रैवल कंपनी जोधपुर के नाम पर है। उसी FIR से सोहन जैन का नंबर मिला, जो केसी जैन के पार्टनर बताए जाते हैं। पढ़िए ट्रैवल कंपनी के पार्टनर सोहन जैन ने हमें क्या बताया... 4 साल पहले हो चुकी है मालिक की मौत, कंपनी डिफॉल्टर सोहन जैन को हमने फोन किया, तो उन्होंने बताया- उन्नाव हादसे में जो दुर्घटनाग्रस्त बस है, वह केसी जैन ट्रैवल्स की है। कंपनी जोधपुर में है। कंपनी के मालिक केसी जैन की कोरोना काल में 2020 में मौत हो गई थी। उसके बाद कंपनी डिफॉल्टर घोषित हो चुकी है। हमने सवाल किया- क्यों डिफॉल्टर घोषित हो गई कंपनी? सोहन कहते हैं- दरअसल, कंपनी में 100 से ज्यादा गाड़ियां हैं। हम लोग कभी खुद गाड़ियां नहीं चलाते। अलग-अलग ट्रैवल एजेंसी वालों से एग्रीमेंट करके गाड़ियां चलाने को देते हैं। सभी बसें फाइनेंस पर होती हैं। जब कोरोना आया तो व्यापार एकदम ठप हो गया। न किश्त जमा हो पा रही थी, न किराया मिल रहा था। अचानक से उसी बीच केसी जैन का देहांत हो गया। जिसकी वजह से कंपनी डिफॉल्टर घोषित हो गई। सोहन जैन ने बताया- एक नॉर्मल बस की कीमत 45 लाख रुपए के आसपास होती है। ऐसे में हमारी 56 करोड़ 25 लाख की बसें फंसी हैं। ऐसा नहीं है कि केसी जैन की मौत के बाद हमने उन्हें छुड़वाने की कोशिश नहीं की। दिक्कत ये है कि जिनके पास गाड़ियां हैं, वे सभी जानते हैं कि मालिक की मौत हो चुकी है। ऐसे में वह बसें देने में आनाकानी करने लगे हैं। इसके लिए हमने कुछ मुकदमे

Dainik Bhaskar MP-छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों में भारी बारिश की संभावना:यूपी के 800 गांवों में बाढ़ के हालात, बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 23 की मौत

देशभर में मानसून पहुंच चुका है। असम, बिहार, उत्तर प्रदेश में नदियां उफान पर हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 7 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, उत्तर प्रदेश के 800 गांवों में बाढ़ के हालात हैं। गांव के गांव डूब गए हैं। हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं। NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं। बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड में लगातार पांच दिन चली बारिश के बाद बार-बार भूस्खलन के चलते 200 सड़कें बंद हैं। सबसे खराब हालात बद्रीनाथ रूट पर है, जहां 22 जगह लैंडस्लाइड से चार धाम यात्रा मार्ग 3 दिन से बंद है। NDRF, सेना, NTPC के कर्मचारी जब भी ऑल वेदर रोड से मलबा हटाते हैं, पहाड़ का हिस्सा फिर गिर पड़ता है। बद्रीनाथ रूट पर हालत ये है कि 25 किमी में कई जगह रास्ता बार-बार बंद हो रहा है। इसके चलते करीब 4 हजार श्रद्धालु जोशीमठ के आसपास सड़कों पर डेरा जमाए हुए हैं, क्योंकि यहां होम स्टे और होटलों ने किराया लगभग दोगुना कर दिया है। आज 17 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने आज कुल 17 राज्यों के भारी बारिश का अनुमान जताया है। इनमें गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और हिमाचल प्रदेश शामिल है। मौसम विभाग ने कहा है कि इनमें से कुछ राज्यों (गोवा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार) में तूफान और बिजली भी गिर सकती है। कर्नाटक के तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में ज्यादा न जाने की एडवाइजरी जारी की है। देशभर से मौसम की तस्वीरें... आगे कैसा रहेगा मौसम... सेंट्रल वाटर कमीशन बोला- 10 महीने में पहली बार बढ़ा जलाशयों का जलस्तर सेंट्रल वाटर कमीशन ने बताया है कि देश के जलाशयों का जल स्तर पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार बढ़ा है। दरअसल, भारत के 150 जलाशयों की निगरानी करने वाले CWC ने 4 जुलाई को नई जानकारी साझा की है। इसमें बताया गया है कि वाटर लेवल कुल 2 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, CWC ने कहा है कि इन जलाशयों का कुल स्टोरेज लेवल पिछले साल की तुलना

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:ED बोली- केजरीवाल शराब नीति केस के सरगना; पूर्व अग्निवीरों को CISF, BSF में 10% आरक्षण; आंध्रप्रदेश में तीसरी की छात्रा से गैंगरेप

नमस्कार, कल की बड़ी खबर अग्निवीर स्कीम से जुड़ी रही। पूर्व अग्निवीरों को CISF और BSF में 10% आरक्षण दिया जाएगा। दूसरी बड़ी खबर आंध्रप्रदेश की रही। यहां 12-13 साल के छात्रों ने गैंगरेप के बाद 8 साल की बच्ची की हत्या कर दी। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. NEET सेंटर में 5 राज्यों के कैंडिडेट, सबकी भाषा गुजराती, CBI ने कोर्ट में कहा- चीटिंग के लिए बनाया सिस्टम NEET-UG एग्जाम में हुई गड़बड़ियों की CBI जांच में एक नया मामला सामने आया है। CBI ने गुजरात कोर्ट को बताया कि गोधरा के दो एग्जाम सेंटर्स पर ओडिशा, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था। आरोपियों ने कैंडिडेटस को एग्जाम के लिए गुजराती भाषा चुनने को कहा था, ताकि गुजरात के प्रॉक्‍सी कैंडिडेट्स उनकी जगह आंसर शीट भर सकें। CBI ने कहा कि इन दोनों एग्जाम सेंटर्स का कंट्रोल एक ही डायरेक्टर के पास था। CBI ने बिहार से रॉकी को गिरफ्तार किया: NEET पेपर लीक मामले में CBI ने रॉकी उर्फ राकेश को बिहार से गिरफ्तार किया। CBI के सूत्रों के मुताबिक, रॉकी ने ही नीट का पेपर लीक होने के बाद उसे हल कराकर एक आरोपी चिंटू के मोबाइल पर भेजा था। जांच एजेंसी ने सुबह रॉकी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 10 दिन की रिमांड पर CBI को सौंप दिया। इस मामले में अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। उधर, NEET मामले में गड़बड़ी को लेकर 38 याचिकाओं पर अगली सुनवाई अब 18 जुलाई को होगी। कोर्ट ने केंद्र सरकार और NTA के हलफनामे पर याचिकाकर्ताओं को जवाब देने के लिए समय दिया है। NTA का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा: NEET-UG मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर जवाब दिया है। NTA ने कहा कि सभी राज्यों में पेपर लीक नहीं हुआ है। इसलिए पूरी परीक्षा को रद्द नहीं किया जाना चाहिए। NTA ने यह भी कहा कि उन्हें गोधरा और पटना के कुछ सेंटर्स पर गड़बड़ी की जानकारी मिली है। यहां परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के रिजल्‍ट की जांच की गई है, ताकि ये पता चल सके कि गड़बड़ी का असर कितना हुआ है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. पूर्व अग्निवीरों को CISF, BSF में 10% आरक्षण, फिजिकल टेस्ट नहीं देना होगा केंद्र सरकार ने अग्निवीर स्कीम पर बड़ा फैसला