Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar कुल्लू में बादल फटा, पुल-दुकानें बहीं:होटलों में पानी-मलबा घुसा, सेब के बगीचे भी तबाह; अंजनी नाला में जलस्तर बढ़ने से लेह सड़क बंद

हिमाचल के कुल्लू में सोमवार-मंगलवार देर रात बादल फट गया। इससे मणिकर्ण घाटी के तोष नाला में तेज बारिश हुई। बारिश में शराब ठेका, दुकान और पुल बह गया। साथ ही 2 होटल में मलबा और पानी जाने से नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, बिजली परियोजना को भी नुकसान पहुंचा है। तोष नाला के पास खड़ी बागवानों की फसल और सेब के पेड़ भी तबाह हो गए। मौसम विभाग ने आज हिमाचल के 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर में तेज बारिश आ सकती है। एक अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। अंजनी नाला का जलस्तर फिर बढ़ा, आवाजाही बंद मनाली में भी पलचान के पास अंजनी महादेव नाला का जलस्तर बढ़ गया है। पानी रोड की तरफ बह रहा है। जिसके चलते अटल टनल की तरफ जाने वाली सड़क और लेह रोड पर यातायात बाधित हो गया है। यहां भी नाले में बादल फट गया था। जिससे दुकानों और घरों को नुकसान पहुंचा। परवाणू में बोलेरो पिकअप का पत्थर गिरे, एक की मौत उधर, सोमवार अल सुबह बारिश के बीच चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर परवाणू के पास बोलेरो पिकअप पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए। हादसे में पंजाब के देवराज की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। पिकअप सवार जालंधर से शिमला अखबार लेकर आ रहे थे। 2 दिन पहले किन्नौर में बादल फटा 2 दिन पहले यानी रविवार दोपहर को किन्नौर में बादल फट गया था। ज्ञाबुंग और रोपा नाला के पास तेज बारिश के बाद मलबा सेब के बगीचों में पहुंच गया। इससे बागवानों की फसल तबाह हो गई। रोपा में धर्म सिंह मेहता का मकान बह गया, जबकि हरि सिंह के मकान में पानी और मलबा भर गया। इसके अलावा, निगुलसरी ब्लॉक पॉइंट पर पहाड़ी से बार-बार पत्थर गिर रहे हैं। इससे नेशनल हाईवे-5 बंद हो रहा है। ये खबर भी पढ़ें :- हिमाचल में मानसून हुआ एक्टिव:दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 24 घंटे में नॉर्मल से 83% ज्यादा बादल बरसे हिमाचल में मानसून लंबे समय बाद एक्टिव हो गया है। प्रदेश में गत दिवस नॉर्मल से 83 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 जुलाई को 8.8 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन पिछले कल प्रदेश में औसत 16.1 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। अगले चार-पांच दिन में प्रदेश के ज्यादातर भागों में अच्छी बारिश होगी। 1 अगस्त के लिए कांगड़ा, मंडी व सिरमौर के लिए चेतावनी जारी की गई। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar सुल्तानपुर में राहुल ने जो चप्पल सिली उसकी मुंहमांगी कीमत:मोची ने बताया- 1 लाख रुपए का ऑफर मिला, लेकिन बेचने को तैयार नहीं

राहुल गांधी 26 जुलाई को यूपी के सुल्तानपुर गए थे। यहां वे रास्ते में मोची की दुकान पर रुके और चप्पल और जूते की मरम्मत की। इस इस चप्पल की मुंह मांगी कीमत लग रही है। हालांकि, मोची रामचैत इसे बेचने को तैयार नहीं हैं। रामचैत ने बताया- चप्पल के लिए 1 लाख रुपए तक के ऑफर मिले हैं। एक व्यक्ति ने तो फोन पर कहा कि झोले भर पैसे दूंगा। इधर, राहुल ने रामचैत को सिलाई मशीन गिफ्ट की और उन्हें कॉल भी किया। पूछा- सब ठीकठाक है। कोई दिक्कत तो नहीं आ रही। फोन आने के बाद रामचैत का आत्मबल बढ़ गया है। वो कहते हैं- अब हम राहुल की पार्टी को सपोर्ट करेंगे। जब से राहुल रामचैत की दुकान से गए हैं, उनकी लाइफ स्टाइल बदल गई है। उनकी कूरेभार के विधायकनगर चौराहे पर छोटी सी गुमटी (दुकान) है। अब कभी प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी तो कभी गांव के लोग उन्हें घेर रहते हैं। दैनिक भास्कर रामचैत के गांव-दुकान पर पहुंचा और उनकी दिनचर्या कितनी बदली है, जानने की कोशिश की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... देखिए 3 फोटो... अब जानिए रामचैत ने चप्पल और जूते का क्या किया? लोग कह रहे- चप्पल बेच दो राहुल ने दुकान पर चप्पल की सिलाई की थी। जूते में सोल चिपकाया था। रामचैत ने दोनों को सहेजकर रखा है। रामचैत कहते हैं- जिस चप्पल को राहुल ने सिला था, उसे खरीदने के लिए लोग फोन कर रहे हैं। लोग दूर-दूर से दुकान पर आ रहे हैं। मुंहमांगी कीमत देने की बात कहते हैं। हमे प्रलोभन दिया जा रहा है कि झोला भरकर रुपए कहो तो दे दिया जाए, लेकिन वो चप्पल बेच दो। उन्होंने बताया- सोमवार (29 जुलाई) सुबह कार से एक आदमी आया, उसने काफी देर हमसे बात की। उसने राहुल के हाथ से सिले चप्पल को देखा, फिर 10 हजार रुपए देने लगा। हमने चप्पल बेचने से उसे मना कर दिया। ये हमारे नेता की निशानी है, हम इसे सहेजकर रखेंगे। 9-10 नंबर के दो जोड़ी जूते किए गिफ्ट रामचैत ने कहा- राहुल गांधी ने हमें जूते-चप्पल सिलने वाली मशीन गिफ्ट की। उसके दूसरे दिन रविवार को 11 बजे के करीब राहुल का फोन आया। उन्होंने हमारा हालचाल पूछा। रामचैत ने राहुल को दो जोड़ी जूते भेजे हैं। वे कहते हैं- सिलाई मशीन देने के लिए राहुल की टीम घर आई थी। मैंने उनके सामने राहुल को जूता गिफ्ट देने की इच्छा जताई। तब हमें बताया गया कि राहुल साइज 9 नंबर का जूता पहनते हैं। हमने 9 और 10 नंबर जूता तैयार करके गिफ्ट में भेज दिया। हमें इस

Dainik Bhaskar झारखंड में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस की 5 बोगियों पटरी से उतरीं:मालगाड़ी से टक्कराई, 12 से ज्यादा लोग घायल

झारखंड के जमशेदपुर में एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की पांच बोगियां पटरी से उतर एक माल गाड़ी से टकरा गईं। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के साथ सुबह 3.43 बजे यह दुर्घटना घटी।जानकारी के मुताबिक, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की पांच बोगियां पटरी से उतरने के बाद बगल में खड़ी माल गाड़ी से टकरा गईं। रेलवे के अधिकारियों ने इस हादसे में दर्जन भर यात्रियों के घायल होने की पुष्टि की है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं। घटना की पुष्टि करते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी चक्रधरपुर रेल मंडल से रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन के द्वारा तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है. हालांकि, घटना में फिलहाल लोगों के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

Dainik Bhaskar राजस्थान के विधायकों की सैलरी हर साल अपने-आप बढ़ेगी:अभी वेतन 40 हजार, लेकिन भत्ते लाखों में; कमेटियों की बैठक में शामिल होने के रुपए अलग

राजस्थान में विधायकों के वेतन, भत्ते और पूर्व विधायकों की पेंशन अब सरकारी कर्मचारियों की तरह हर साल बढ़ेगी। इसके लिए हर बार विधानसभा में बिल पास नहीं करवाना होगा। सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में बजट पास होने से पहले फाइनेंस और एप्रोप्रिएशन बिल (वित्त एवं विनियोग विधेयक) पर हुई बहस का जवाब देते हुए इसकी घोषणा की है। सीएम भजनलाल ने कहा- कई विधायकों और पूर्व विधायकों ने वेतन और पेंशन को लेकर उनसे आग्रह किया था। विधायकों के वेतन और पूर्व विधायकों की पेंशन में बढ़ोतरी कितनी होगी, यह आगे तय होगा। मोटे अनुमान के अनुसार, महंगाई के हिसाब से कम से कम 10 प्रतिशत सालाना या इसके आसपास का इजाफा तय माना जा रहा है। हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। अभी विधायकों की सैलरी देखें तो करीब 40 हजार रुपए है। इन्हें भत्ते लाखों में मिलते हैं। गहलोत राज में 2021 में बढ़े थे विधायकों के वेतन भत्ते विधायकों के वेतन भत्ते गहलोत राज के दौरान दिसंबर 2021 में बढ़ाए गए थे। विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन भत्तों और पेंशन के लिए राजस्थान विधानसभा अधिकारियों और सदस्यों का परिलब्धियां और पेंशन अधिनियम 1956 बना हुआ है। इस कानून में अब हर साल वेतन और पेंशन बढ़ाने का प्रावधान करना होगा। इसके लिए विधानसभा में संशोधन बिल लाना होगा। पांच साल विधायक रहने पर 35000 रुपए पेंशन एक बार विधायक रहने पर पूर्व विधायक को 35 हजार रुपए प्रतिमाह की पेंशन मिलती है। पांच साल के बाद जितने साल विधायक रहे, उसके बाद हर साल के 1600 रुपए जोड़कर पेंशन मिलती है। जैसे कोई 10 साल विधायक रहा है। उसे पहले पांच साल के 35 हजार और बाकी पांच साल हर साल 1600 रुपए ज्यादा जोड़ते हुए हर महीने पेंशन मिलेगी। इस तरह दो बार विधायक रहने पर 43 हजार, तीन बार के विधायक को 51 हजार, चार बार विधायक रहने पर 59 हजार, पांच बार विधायक रहने 67 हजार, छह बार विधायक रहने र 75 हजार पेंशन मिलती है। पहले पांच साल के बाद हर पांच साल के टर्म में 8000 रुपए जुड़ते जाएंगे। पूर्व विधायक के निधन के बाद पत्नी या आश्रित को मिलती है आधी पेंशन पूर्व विधायक के निधन के बाद फैमिली पेंशन का प्रावधान है। विधायक के निधन के बाद पत्नी या उसके एक आश्रित को पेंशन मिलती है। फैमिली पेंशन विधायक को मिलने वाली पेंशन की 50 प्रतिशत होती है। पूर्व विधायक के 70 साल के होन

Dainik Bhaskar ​​​​​​​8वीं फेल दो बदमाश छाप रहे थे नकली नोट:क्वालिटी ऐसी कि पुलिस भी हैरत में पड़ी; 2 महीने में 4 लाख रुपए मार्केट में चलाए

ग्वालियर में नकली नोट बनाते हुए पकड़े गए दोनों बदमाश 8वीं फेल हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी पर अच्छी पकड़ रखते हैं। जितनी सफाई से ये नकली करेंसी बना रहे थे, उसे देख एक बार तो क्राइम ब्रांच भी हैरत में पड़ गई थी। बदमाशों ने अब तक की पूछताछ में ग्वालियर के गुरु का नाम बताया है। गुरु ने ही इन्हें नकली नोट बनाने का तरीका बताया। लेकिन, उसके बताए तरीके में कुछ कमियां थीं। जैसे- नोट में क्या ऐसे साइन होते हैं, जिन्हें आम लोग चेक कर नोट की पहचान कर सकते हैं, इसे इन्होंने इंटरनेट से समझा। इंटरनेट के जरिए ही सीखकर इन कमियों को दूर किया। सब कुछ अच्छी तरह सीखा। दो महीने पहले ग्वालियर शहर के जागृति नगर में किराए पर रूम लेकर नकली नोट छापने लगे। ग्वालियर-चंबल में नकली नोट के कारोबार को फैलाना शुरू कर दिया। इनका मकसद पूरे प्रदेश में नकली नोट का किंग बनना था। 2 महीने में ही 4 लाख से ज्यादा रुपए इन्होंने मार्केट में चला भी दिए। दोनों आरोपी भिंड के रहने वाले क्राइम ब्रांच के एएसपी शियाज केएम के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर जनकगंज के जागृति नगर में रेकी की, इसके बाद रविवार देर रात रेड की। यहां किराए के कमरे से दोनों आरोपी को पकड़ा। आरोपी अंसार अली भिंड के पवई गांव, तो अशोक माहौर भिंड के दंदरौआ मौ का रहने वाला है। अंसार अली पर पहले से ही 4 धोखाधड़ी और एक वाहन चोरी का मामला दर्ज है। 2 लाख रुपए अशोकनगर में चला चुके हैं। श्योपुर में उन्होंने नोटों की एक खेप भेजी है। इसके बाद अब अभी जो तैयार माल (1.86 लाख रुपए) पुलिस ने बरामद किया है, उसे गुना में खपाया जाना था। पुलिस को आशंका है कि जितना ये बता रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा नोट खपा चुके हैं। इनको पूरा गणित पता है कि कैसे नोट बनाकर कहां खपाने हैं। छोटे शहरों से की शुरुआत पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनका मकसद था कि वे ग्वालियर-चंबल अंचल से शुरुआत कर पूरे प्रदेश में नकली नोट का रैकेट फैला दें। पहले उन्होंने ग्वालियर - चंबल अंचल के छोटे शहरों से शुरुआत की। वे ज्यादातर छोटे नोट 50, 100, 200 रुपए के नोट चलाते थे। इन नोट पर आदमी ज्यादा ध्यान नहीं देता है और जेब में रख लेता है। 500 का नोट बड़े शहर में चलाते। पूरी गैंग खपाती नकली नोट पुलिस का मानना है कि फेक इंडियन करेंसी के रैकेट में सिर्फ ये दो बदमाश ही शामिल नहीं है, बल्कि पूरी टीम है। दो लाख रुपए अशोकनगर में ख

Dainik Bhaskar नाथद्वारा में 3 दिन पहले बनी बिल्डिंग गिरी,4 की मौत:9 को SDRF की टीम ने बाहर निकाला, 5 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

राजसमंद जिले के नाथद्वारा में सामुदायिक भवन की निर्माणाधीन छत गिरने से चार ग्रामीणों की दबने से मौत हो गई। यहां 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को लेकर गांव के 13 लोग साफ-सफाई करने आए थे। इस बिल्डिंग का लैंटर तीन दिन पहले ही खोला गया था। घटना नाथद्वारा के टीमेला गांव में सोमवार रात 11 बजे हुई। हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने करीब 5 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन कर 9 लोगों को मलबे से निकाला। सभी की हालत गंभीर है और इन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेघवाल समाज ने सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है। यहां 15 अगस्त को राम-रसोड़ा कार्यक्रम होना था। इसके तहत रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए भोजन का प्रबंध किया जाना था। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए समाज के लोग यहां पहुंचे थे। इसी दौरान रात 11 बजे तेज धमाके के साथ भवन की छत लोगों पर गिर पड़ी। 13 लोग दब गए। 3 लोगों के शव रात 1 बजे तक निकाल लिए गए थे। एक अन्य व्यक्ति का शव रात 3 बजे निकाला गया। हादसे में कालू लाल मेघवाल, शांति लाल मेघवाल, भगवती लाल मेघवाल और भंवर लाल मेघवाल की मौत हो गई। सुबह 4 बजे तक बाकी 9 लोगों को भी घायल हालत में निकाल लिया गया। हादसे से जुड़े PHOTOS...

Dainik Bhaskar तीस हजारी कोर्ट में आज स्वाति मालीवाल केस की सुनवाई:बिभव कुमार के खिलाफ 500 पेज की चार्जशीट; 13 मई को गिरफ्तार हुए थे

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में मंगलवार (30 जुलाई) को स्वाति मालीवाल केस की सुनवाई होगी। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व PA बिभव कुमार पर स्वाति के साथ बदसलूकी का आरोप है। घटना 13 मई को हुई थी। दिल्ली पुलिस ने बिभव को 18 मई को गिरफ्तार किया था। तब से वे जेल में हैं। दिल्ली की एक अदालत ने 7 जुलाई को बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 16 जुलाई तक बढ़ाई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 16 जुलाई को बिभव कुमार के खिलाफ 500 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी थी। उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि 30 जुलाई को बिभव कुमार को पेश किया जाए। उससे पहले 12 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें को बेल देने से इनकार कर दिया था। जस्टिस अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने कहा था कि आपको जमानत देने का कोई ग्राउंड नहीं बनता। मालीवाल की शिकायत के आधार पर बिभव कुमार के खिलाफ IPC की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 354बी (महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 341 (गलत तरीके से रोकने की सजा), 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और धारा 509 (शब्द, इशारा या कार्य जिसका उद्देश्य किसी महिला की गरिमा का अपमान करना है) के तहत FIR दर्ज है। हाईकोर्ट ने बिभव की याचिका को सुनवाई योग्य बताया था बिभव कुमार ने ट्रायल कोर्ट से दो बार जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट का रुख किया था। हाईकोर्ट ने 1 जुलाई को गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली बिभव कुमार की याचिका को स्वीकार कर लिया। जस्टिस स्वर्णकांत शर्मा ने याचिका को सुनवाई योग्य बताते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। क्या है स्वाति मालीवाल मारपीट केस, 3 पाइंट में समझिए... ट्रायल कोर्ट में सुनवाई के दौरान रो पड़ी थीं स्वाति बिभव कुमार ने 25 मई को ट्रायल कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई थी, जिस पर 27 मई को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान स्वाति भी कोर्ट में मौजूद थीं। बिभव के वकील हरिहरन ने सुनवाई के दौरान आरोप लगाया कि जब सेंसिटिव बॉडी पार्ट्स पर चोट के निशान नहीं मिले तो गैर इरादतन हत्या की कोशिश का सवाल ही नहीं है। न ही बिभव का स्वाति को निर्वस्त्र करने का कोई इरादा था। ये चोटें खुद को पहुंचाई जा सकती हैं। ब

Dainik Bhaskar संसद के मानसून सत्र का सातवां दिन:केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश कर सकती है; वित्त मंत्री सीतारमण 4 बजे बजट पर जबाव देंगी

संसद के मानसून सत्र का मंगलवार (30 जुलाई) को सातवां दिन है। आज केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश कर सकती है। इसमें 90 साल पुराना एयरक्राफ्ट एक्ट बिल-1934 बदला जा सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शाम 4 बजे लोकसभा में बजट पर विपक्ष के आरोपों पर सरकार का पक्ष रख सकती हैं। सत्र के छठे दिन संसद में बजट और दिल्ली हादसे की गूंज रही। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट की तुलना महाभारत के चक्रव्यूह से की। उन्होंने कहा कि हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर 6 लोगों ने मारा था। चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- पद्मव्यूह, जो कमल के फूल के शेप में होता है। इसके अंदर डर और हिंसा होती है। 21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' रचा गया है- वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिह्न प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है। आज चक्रव्यूह के बीच में 6 लोग हैं। ये 6 लोग- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अडाणी और अंबानी हैं। राहुल के भाषण के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण सिर पकड़े नजर आईं राहुल ने लोकसभा में कुल 46 मिनट भाषण दिया। इसमें 4 बार अडाणी-अंबानी का नाम लिया, दो बार मुंह पर उंगली रखी। स्पीकर ने भाषण के दौरान राहुल को 4 बार टोका। राहुल ने जब हलवा सेरेमनी का पोस्टर लहराया, तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिर पकड़ लिया। 26 जुलाई : मानसून सत्र का पांचवां दिन सत्र के पांचवें दिन लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने कहा था कि जेडीयू और टीडीपी चुनाव से पहले भाजपा के साथ है। ये प्री-पोल अलायंस है। हमारा अलायंस फेविकोल से जुड़ा हुआ है। ये हमेशा बना रहेगा। उन्होंने आगे कहा था कि-हम पहले (इन्हीं) विपक्ष के साथ (बिहार में) थे। ये लोग गिद्ध की तरह थे। लेकिन अब छोड़कर जा चुके हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- 99 का आंकड़ा बड़ा खतरनाक होता है। लूडो खेला है तो जानते होंगे कि अगर सांप काट ले तो नीचे आ जाएंगे। 25 जुलाई: मानसून सत्र का चौथा दिन सत्र के चौथे दिन सदन में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा भी उठा था। झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि संविधान खतरे में है। हम यहां हंसने की बात करते हैं, पिछड़ों की बात करते हैं, दलितों की बात

Dainik Bhaskar गुजरात-उत्तराखंड समेत 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट:MP के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 11 बांधों के गेट खोले गए

देश के पश्चिमी, मध्य, पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्सों में मानसून जबर्दस्त एक्टिव है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार (30 जुलाई) को 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, IMD ने मध्य प्रदेश के 7 जिलों बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में भारी बारिश की चेतावनी दी है। नदियों के बढ़ते स्तर के चलते मध्य प्रदेश के 11 बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। मंदसौर में सोमवार को 24 घंटे में 165 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। एमपी में 1 जून से 29 जुलाई तक 10% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। कहां बहुत भारी और कहां भारी बारिश का अलर्ट बहुत भारी बारिश (7 राज्य): गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक, मणिपुर, त्रिपुरा, नगालैंड, मिजोरम। भारी बारिश (17 राज्य): गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, केरल, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, झारखंड। देशभर से बारिश की फोटोज... आगे कैसा रहेगा मौसम... 31 जुलाई को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश (12 सेमी से ज्यादा) का अलर्ट है। मौसम विभाग ने पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और केरल में भारी बारिश (7 सेमी तक) का अनुमान है। राज्यों से मौसम की खबरें... मध्य प्रदेश: जबलपुर में बरगी डैम के 7 गेट खुले:उज्जैन में मकान गिरने से महिला की मौत; शाजापुर में घर-दुकानों में पानी भरा मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। भोपाल में सोमवार सुबह धुंध के साथ हल्की बारिश हुई। उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर मंदिर डूब गए हैं। शाजापुर में बाढ़ आ गई है, जिससे घर और दुकानों में पानी भर गया है। जबलपुर में बरगी डैम का जलस्तर बढ़कर 418.55 मीटर पर पहुंच गया है। इसके 21 में से 7 गेट सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे खोल दिए गए। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar जल संसाधन विभाग की फर्जी वेबसाइट...1185 पदों पर निकाली बहाली:40 शहरों में होनी थी परीक्षा; पटना में सर्वर डाउन होने पर खुला खेल

NEET यूजी पेपर लीक केस के बाद बिहार में नौकरी के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। शातिरों ने जल संसाधन मंत्रालय की फर्जी वेबसाइट बनाई। जहां अपर डिवीजनल क्लर्क (यूडीसी), स्टोनो और मल्टी टास्किंग ऑफिसर (एमटीएस) के 1185 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन अपलोड किया। 28 जुलाई को परीक्षा आयोजित की गई। अभ्यर्थी पटना स्थित बनाए एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे तो पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इसके बाद अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह अभ्यर्थियों को शांत कराया। हालांकि, अभी तक कोई भी छात्र शिकायत करने नहीं पहुंचा है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभ्यर्थियों को जारी किए गए थे एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। एडमिट कार्ड और वैकेंसी के विज्ञापन में जल संसाधन मंत्रालय और जलाशय संसाधन परिषद लिखा हुआ था। जबकि, जल संसाधन मंत्रालय का नाम बदलकर जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल और स्वच्छता विभाग कर दिया गया है। 40 शहरों में होनी थी परीक्षा जल संसाधन मंत्रालय के नाम से बनाए गए फर्जी वेबसाइट में विज्ञापन दिया गया था कि देश के 40 शहरों में यह ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। हर सेंटर पर 300 छात्रों की परीक्षा होनी थी। पटना में भी एक सेंटर बनाया गया था। राजधानी के बाइपास थाना क्षेत्र के धवलपुरा के सनराइज इनोवेशनस ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी। इस सेंटर पर करीब 260 छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे। 10 मिनट में सर्वर डाउन हो गया परीक्षा शुरू होते ही 10 मिनट में सिस्टम का सर्वर डाउन हो गया। कुछ अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे। कुछ का सिस्टम काम नहीं कर रहा था। कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा देते समय जब लिंक पर क्लिक किया तो संबंधित विभाग का वेबसाइट खुला ही नहीं। कुछ अभ्यर्थियों का जल शक्ति मंत्रालय की बनाई गई फर्जी वेबसाइट खुली, जिसमें कुछ अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे। 10 मिनट बाद जिन छात्रों का लिंक नहीं खुला तो वो हंगामा करने लगे। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के संचालक सुबोध कुमार ने अभ्यर्थियों को सूचना दी कि परीक्षा रद्द कर दी गई है। फिर अभ्यर्थी हंगामा करने लगे और सड़क पर उतर गए। इसके बाद यह पूरा मामला सामने आया। अभ्यर्थी ने बताया- हंगाम

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:कांग्रेस संसदीय दल की बैठक कल होगी, संसद में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी

दिल्ली में कल सुबह 10 बजे कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी करेंगी। इस बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद रहेंगे। इसमें संसद में मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। आज की अन्य बड़ी खबरें... GST चोरी मामले में पूर्व मुख्य सचिव समेत 5 पर FIR, हैदराबाद पुलिस बोली 400 करोड़ रुपए की चोरी हैदराबाद पुलिस के सेंट्रल क्राइम स्टेशन ने GST एक्ट के कथित उल्लंघन पर पूर्व मुख्य सचिव सोमेश कुमार और कॉमर्शियल टैक्स विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों सहित पांच के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, 11 मामलों के शुरुआती वैरिफिकेशन में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की चोरी सामने आई है, जिसे आईआईटी-हैदराबाद ने छुपाया था। FIR में ऐसे ही एक और मामले में तेलंगाना स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड शामिल है। पुलिस ने कहा कि इसके अलावा, राज्य में धोखाधड़ी के मामलों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी का खुलासा हुआ।

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:राहुल बोले- देश चक्रव्यूह में फंसा; दिल्ली कोचिंग हादसा, केंद्र ने जांच कमेटी बनाई; मनु आज फिर मेडल के लिए निशाना लगाएंगी

नमस्कार, कल की बड़ी खबर संसद के मानसून सत्र की रही, लोकसभा में बजट पर भाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। एक खबर दिल्ली कोचिंग हादसे से जुड़ी रही, गृह मंत्रालय ने हादसे की जांच के लिए कमेटी बनाई है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. राहुल ने महाभारत के चक्रव्यूह की चर्चा की, कहा- बजट के जरिए मिडिल क्लास के पीठ में छुरा मारा गया संसद सत्र के छठे दिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट की तुलना महाभारत के चक्रव्यूह से की। उन्होंने कहा, 'देश चक्रव्यूह में फंसा है। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है। आज चक्रव्यूह के बीच में 6 लोग हैं। ये 6 लोग- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अडाणी और अंबानी हैं। बजट के जरिए मिडिल क्लास की पीठ में छुरा मारा गया है।' कहा- देश में 73% पिछड़े-दलित, इन्हें कहीं जगह नहीं: राहुल ने जब हलवा सेरेमनी का पोस्टर लहराया, तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिर पकड़ लिया। हलवा सेरेमनी का फोटो दिखाते हुए कहा, 'इसमें एक भी आदिवासी, दलित या पिछड़ा अफसर नहीं दिख रहा है। 20 अफसरों ने बजट तैयार किया। आपने एक माइनॉरिटी और एक ओबीसी को रखा, बाकी को तो फोटो में आने ही नहीं दिया। देश में तकरीबन 73% दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग हैं, लेकिन इनको कहीं जगह नहीं मिलती। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. मनु-सरबजोत आज ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगे, सात्विक-चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पेरिस ओलिंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मनु भाकर आज एक और मेडल के लिए निशाना लगाएंगी। शूटर मनु और सरबजोत बीते दिन 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड फाइनल में तीसरे स्थान पर रहे। चौथी पोजिशन पर इस जोड़ी का मुकाबला आज ब्रॉन्ज के लिए कोरिया से होगा। उधर, सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। हॉकी में भारत और अर्जेंटीना का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। पेरिस ओलिंपिक गेम्स के चौथे दिन भारतीय प्लेयर्स 5 खेलों में हिस्सा लेंगे। इनमें शूटिंग, हॉकी, आर्चरी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग शामिल है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. दिल्ली कोचिंग हादसा: गृह मंत्रालय ने 5 मेंबर्स की जांच कमेटी बनाई, 30 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी दिल्ली के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट हादसे की जांच के लिए क

Dainik Bhaskar ऑनलाइन गेमिंग ने 16 साल के बच्चे की जान ली:टास्क के लिए 14वीं मंजिल से कूदा, सुसाइड नोट में लिखा 'लॉग ऑफ', मुंबई की घटना

क्या आपको ब्लू व्हेल गेम याद है... जिसमें टास्क के जरिए खिलाड़ी को आत्महत्या के लिए मजबूर किया जाता था? हालांकि 2017 से यह गेम देश में प्रतिबंधित है, लेकिन ठीक ऐसा ही एक और गेम सामने आया है। यह मामला महाराष्ट्र के पुणे का है। यहां 10वीं में पढ़ने वाले एक किशोर ने गेम का टास्क पूरा करने के लिए 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक छात्र के कमरे से एक कागज बरामद किया है, जिस पर पेंसिंल से उसके अपार्टमेंट और गैलरी से कूदने वाला टास्क बना हुआ है। इसी पेपर में लॉगआउट भी लिखा है। यही नहीं, गेम की कोडिंग भाषा में लिखे कई कागज भी उसके कमरे से मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने दुघर्टना का केस दर्ज कर गेम के बारे में जांच शुरू कर दी है। उमेश के कमरे से बिल्डिंग के तीन डिजाइन मिले हैं। एक में बने मैप में बताया गया है कि सुसाइड कैसे करनी है? पुलिस पता लगा रही है कि ये नक्शे कब बनाए गए। अकेले बातें करता था, दिनभर कमरे में बंद रहता था घटना 26 जुलाई की रात पिंपरी चिंचवाड़ के किवले इलाके में हुई। यहां 15 साल का उमेश श्रीराव मां और छोटे भाई के साथ रहता था। पिता नाइजीरिया में जॉब करते हैं। मां इंजीनियर होने के साथ-साथ गृहिणी हैं। मां ने पुलिस को बताया कि बेटे को 6 महीने से गेम की लत थी। वो खाना-पीना भूलकर खुद को घंटों कमरे में बंद रखता था। अकेले बातें करता था। कुछ दिन पहले इसी गेम के टास्क में वो चाकू से खेल रहा था। 25 जुलाई को पूरे दिन कमरे में बंद रहा। रात को खाने के लिए बाहर आया और फिर अंदर चला गया। छोटे बेटे को बुखार था, तो मैं उसके पास थी। आधी रात बीती ही थी कि सोसायटी के वॉट्सएप ग्रुप पर मैसेज आया- एक बच्चा बिल्डिंग से गिर गया है। मैसेज पढ़कर मैं कमरे में गई, वहां उमेश नहीं था। फिर नीचे भागी, तो पार्किंग में उमेश खून से लथपथ पड़ा था। अस्पताल ले जाने पहले वो चल बसा। ब्लू व्हेल गेम ने पहला शिकार जुलाई 2017 में मनप्रीत को बनाया था भारत में ब्लू व्हेल गेम ने पहला शिकार जुलाई 2017 में मुंबई के 14 साल के स्कूल छात्र मनप्रीत सिंह साहनी को बनाया था। तब मनप्रीत ने 7वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। 2019 में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस गेम के चलते रूस, यूक्रेन, भारत और अमेरिका में 100 से ज्यादा बच्चों की जान गई।

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव में डाले और ग‍िने गए वोट में अंतर:ADR रिपोर्ट में खुलासा- 362 सीटाें पर 5.54 लाख वोट कम गिने गए

लोकसभा चुनाव 2024 में 538 सीटों में पड़े कुल वोटों और गिने गए वोटों की संख्या में अंतर दिखा है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने मुताबिक, 362 सीटोंपर कुल वोट और गिने गए वोटों में 5,54,598 का अंतर है। यानी इन सीटों पर इतने वोट कम गिने गए हैं। वहीं, 176 सीटों पर कुल पड़े वोटों से 35,093 वोट ज्यादा गिने गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अमरेली, अट्टिंगल, लक्षद्वीप, दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव काे छोड़कर 538 सीटों पर डाले गए कुल वोटों और गिने गए वोटों में विसंगति है। इन 538 सीटों पर यह अंतर 5,89,691 वोट का है। सूरत सीट पर मतदान नहीं हुआ था। ADR के संस्थापक बोले- चुनाव नतीजों को लेकर संदेह पैदा हो रहा ADR के संस्थापक जगदीप छोकर ने कहा कि चुनाव में वोटिंग प्रत‍िशत देर से जारी करने और निर्वाचन क्षेत्रवार तथा मतदान केंद्र वार आंकड़े उपलब्ध न होने को लेकर सवाल है। सवाल ये भी है क‍ि नतीजे अंतिम मिलान अंकड़ों के आधार पर घोषित किए गए थे या नहीं। चुनाव आयोग की ओर से इन सवालों के जवाब मिलने चाह‍िए। अगर जवाब नहीं आए चुनाव नतीजों को लेकर चिंता और संदेह पैदा होगा। हालांकि, ADR ने यह स्पष्ट नहीं किया कि मतों में इस अंतर की वजह से कितनी सीट पर अलग परिणाम सामने आते। डेटा जारी करने में चुनाव आयोग फेल ADR की रिपोर्ट में कहा गया है क‍ि चुनाव आयोग काउंटिंग के आख‍िरी और ऑथेंटिक डेटा अब तक जारी नहीं कर पाया।ईवीएम में डाले गए वोट और गिने गए वोट में अंतर पर जवाब नहीं दे पाया। मत प्रतिशत में वृद्धि कैसे हुई, इसके बारे में भी अभी तक नहीं बता पाया। क‍ितने वोट पड़े, मतदान प्रत‍िशत जारी करने में इतनी देरी कैसे हुई, वेबसाइट से कुछ डेटा उन्‍होंने क्‍यों हटाया? इन सारे सवालों के जवाब चुनाव आयोग को देने चाह‍िए, जो अ‍ब तक नहीं जारी क‍िए गए। चुनाव आयोग ने कहा- 2024 चुनाव में 65.79% मतदान चुनाव आयोग ने 7 जून को लोकसभा चुनाव 2024 में कुल वोटिंग का आंकड़ा जारी किया। इस बार कुल मिलाकर 65.79% मतदान दर्ज किया गया। ये 2019 चुनाव के मुकाबले 1.61% कम है। पिछली बार कुल आंकड़ा 67.40% था। असम में सबसे ज्यादा 81.56 फीसदी मतदान, जबकि बिहार में सबसे कम 56.19 फीसदी मतदान हुआ। इस चुनाव में मेल वोटर्स ने 65.80% और फीमेल वोटर्स ने 65.78% मतदान किया। वहीं, अन्य ने 27.08% वोटिंग की। 2019 चुनाव में 61.5 करोड़ लोगों ने वोट डाल

Dainik Bhaskar दिल्ली कोचिंग हादसा: मुख्य सचिव ने आतिशी को रिपोर्ट सौंपी:कहा- मजिस्ट्रेट जांच में बाढ़ की वजह का पता लगाया जाएगा, फाइनल रिपोर्ट जल्द आएगी

दिल्ली के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट हादसे मामले में मुख्य सचिव नरेश कुमार ने सोमवार को राजस्व मंत्री आतिशी को पहली रिपोर्ट सौंपी है। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को कोचिंग सेंटर पर बाढ़ के कारणों का पता लगाने का निर्देश दिया गया है। वे जल्द ही इसकी फाइनल रिपोर्ट सौंपेंगे। वहीं, सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेठी का गठन किया है। यह 30 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसमें हादसे के कारण, हादसे के लिए जिम्मेदारों का जिक्र होगा। साथ ही ऐसे हादसों से बचने के उपाय और नीति में बदलाव की सिफारिश भी होगी। जूनियर इंजीनियर बर्खास्त, असिस्टेंट इंजीनियर सस्पेंड बेसमेंट हादसे के मामले में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली (MCD) ने एक्शन लेते हुए एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त और एक असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित इस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार को बारिश के पानी में डूबकर 3 छात्रों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले को लेकर आज सोमवार को 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस तरह अब तक कुल 7 लोग अरेस्ट हो चुके हैं। तीस हजारी कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लिखा गया कि हादसे से एक महीने पहले यानी 26 जून को ही इस बारे में MCD से शिकायत की गई थी, जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद 2 रिमाइंडर भी दिए गए। बावजूद MCD ने कार्रवाई नहीं की। AAP मुख्यालय पर भाजपा का और आप का LG सचिवालय पर प्रदर्शन AAP मुख्यालय के पास भाजपा ने प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि MCD में AAP का बहुमत है। मेयर भी AAP का ही है। यह घटना MCD की लापरवाही के कारण हुई। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने वॉटर कैनन चलाई। इधर, AAP कार्यकर्ताओं ने LG सचिवालय के बाहर भाजपा और MCD कमिश्नर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा- MCD कमिश्नर की नियुक्ति गृह मंत्रालय करता है। कमिश्नर की लापरवाही के कारण जलभराव हुआ और स्टूडेंट्स की मौत हुई। कोचिंग सेंटर के पास स्टूडेंट भी प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के LG वीके सक्सेना आज उनसे मिलने पहुंचे। आज दिल्ली के 13 कोचिंग सेंटर भी सील किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें द