Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के द्वारका स्थित CISF कैंप में जवान ने सुसाइड किया, मेट्रो में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात था

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 स्थित CISF कैंप में एक जवान ने सोमवार (1 जुलाई) को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि उन्हें पीसीआर कॉल पर घटना की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो CISF जवान प्लास्टिक की रस्सी के जरिए पेड़ से लटका हुआ मिला। 27 साल के जवान की पहचान शिव प्रभु के रूप में हुई है। वह तमिलनाडु के मदुरै का रहने वाला था और CISF मेट्रो यूनिट में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था। आज की अन्य बड़ी खबरें... भाजपा ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों की घोषणा की, बीड से पंकजा मुंडे को टिकट भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। बीड से लोकसभा चुनाव हारी पंकजा मुंडे को टिकट दिया है। वहीं विधान परिषद की 4 सीट में से मुंबई की दो सीटें शिवसेना UBT ने जीत ली हैं। ये सीटें- शिक्षक और ग्रेजुएट सीट हैं। इन पर अनिल परब और जे अभ्यंकर जीते हैं। कोंकण और नाशिक सीट पर काउंटिंग जारी है।

Dainik Bhaskar SC के जस्टिस बोले-HC के कुछ जज लेट आते हैं:कुछ सेकेंड हाफ में बैठते ही नहीं, उन्हें प्रमोशन के लिए प्रचार बंद करना चाहिए

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई ने हाईकोर्ट के जजों के कोर्ट रूम में लेट आने को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट का समय सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होता है, लेकिन कुछ जज सुबह 11:30 बजे बैठते हैं और 12:30 बजे उठ जाते हैं, जबकि कोर्ट का समय 1:30 बजे तक होता है। आश्चर्य की बात है कि कुछ जज तो सेकेंड हाफ में सुनवाई के लिए बैठते ही नहीं है। जस्टिस गवई ने हाईकोर्ट के जजों को सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन के लिए प्रचार न करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऐसा करना कोर्ट के सिद्धांतों के लिए हानिकारक है। कोलकाता में नेशनल ज्यूडिशियल अकादमी कॉन्फ्रेंस के दौरान जस्टिस गवई ने कहा कि कॉलेजियम एक डेटाबेस पर काम करता है, जिसमें प्रमोशन के लिए कई सोर्स से इनपुट लिया जाता है। इन सोर्स में सुप्रीम कोर्ट के कंसल्ट जज भी शामिल होते हैं, जो इन जजों के काम की लगातार जांच करते हैं। इसके अलावा गवई ने कोर्ट में वकीलों को कम सम्मान मिलने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वकीलों के साथ वह सम्मान कभी नहीं किया जाता, जिसके वे हकदार हैं। हमने देखा है कि अक्सर जज वकीलों का अपमान करते हैं। जस्टिस गवई ने यह भी कहा कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को बिना सोचे-समझे अदालत में बुलाने की प्रथा भी बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ जज किसी वरिष्ठ अधिकारियों को अदालत में बुलाकर आनंद लेते हैं। कुछ जज बिना सोचे-समझे ऐसे आदेश पारित करने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें यह समझना चाहिए कि सरकारी अधिकारियों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होता है और जब तक उनका आचरण इतना लापरवाह न हो, ऐसे निर्देशों से बचना चाहिए।" जस्टिस गवई ने आगे कहा कि न्याय करने की प्रक्रिया रूटीन गणित के सवालों को सॉल्व करने जैसा नहीं रह गया है। कोई लिखित तथ्य या नियमों के मुताबिक हम फैसला नहीं लेते, बल्कि संवैधानिक बेंच के जजों को तो जब कोई कानून या पॉलिसी संविधान के प्रावधानों के खिलाफ लगती है, तो उसे रद्द करना पड़ता है। जज वह फाइनल आदमी होता है जो कानून की रूपरेखा को जांचता है। ऐसा करके जज किसी एक शख्स और सोसाइटी के बीच के बैलेंस को बना पाता है। जस्टिस गवई ने कहा कि सोशल मीडिया के युग में कोर्ट रूम में कुछ भी कहा गया शब्द बहुत जल्दी शेयर किया जाता है। हमारे शब्दों को तोड़-मरोड़कर भी पेश किया जाता है। हमारे शब्दों से एक पब्लिक ओपिनियन और

Dainik Bhaskar 35 लाख की चीनी बंदरों के खाने का सच:अलीगढ़ में चौकीदार को बनाया अकाउंटेंट; यहां लाखों नहीं…करोड़ों का घोटाला

अलीगढ़ की साथा चीनी मिल से 1137 क्विंटल चीनी गायब हो गई। गोदाम कीपर ने कहा, चीनी बंदर खा गए और बारिश से खराब हो गई। चीनी की कीमत 35 लाख 247 रुपए बताई गई। इस मामले में 6 आरोपी हैं। इनमें से 2 संविदा कर्मचारियों को सस्पेंड करके FIR दर्ज कराई गई है। 35 लाख की चीनी को बंदर कैसे खा गए? क्या चीनी में घोटाला किया गया? इसमें सिर्फ गोदाम कीपर और सहायक अकाउंटेंट ही दोषी हैं या बड़े अधिकारी भी शामिल हैं? इसके पीछे का सच क्या है? इसकी पड़ताल करने दैनिक भास्कर की टीम अलीगढ़ पहुंची। 3 दिन की पड़ताल में जो निकलकर आया, उसे सिलसिलेवार पढ़िए… अलीगढ़ की साथा चीनी मिल में ऑडिट करने वाले अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने इस चीनी घोटाले में 6 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें साथा चीनी मिल प्रबंधक राहुल कुमार यादव, चीफ अकाउंटेंट ओम प्रकाश, चीफ केमिस्ट एमके शर्मा, अकाउंटेंट महीपाल सिंह, सुरक्षा अधिकारी दलबीर सिंह और गोदाम इंचार्ज गुलाब सिंह शामिल हैं। भास्कर टीम इन 7 किरदारों में 5 से मिली। अब बताते हैं चीनी मिल किस हालत में है अलीगढ़ से करीब 25 किमी दूर खैर बाईपास होते हुए हम अलीगढ़-कासिमपुर रोड पर साथा चीनी मिल पहुंचे। थोड़ी दूर से एक बड़ी फैक्ट्री दिखाई दी, जो कबाड़ में बदल गई है। हम सबसे पहले चीनी मिल की बाउंड्रीवाल से सटे इसके ऑफिस पहुंचे। यहां हमारी कुछ कर्मचारियों से मुलाकात हुई। लेकिन कोई हमसे बात करने को तैयार नहीं हुआ। सभी डरे-सहमे दिखाई दिए। बहरहाल, हमें एक कमरे की तरफ भेजा गया। बताया गया, इस समय चीनी मिल के सबसे बड़े अधिकारी एमके शर्मा बैठे हैं। वह चीफ इंजीनियर के पद पर हैं। थोड़ी-सी बातचीत के बाद एमके शर्मा हमें बंद पड़ी चीनी मिल दिखाने चल पड़े। फैक्ट्री के पास पहुंचे, तो गेट बंद मिला। चीनी मिल की सुरक्षा में लोग लगे दिखे। अंदर गए तो फैक्ट्री में जाने से पहले एक चौकीदार महेंद्र सिंह मिले। वह डंडा लेकर हमारे साथ अंदर तक गए। दरअसल, एक तरफ बंद पड़ी फैक्ट्री में बंदरों का आतंक था। साथ ही इधर-उधर जाने पर जर्जर पड़ी मशीनें और टीन शेड गिरने का भी डर था। ऐसे में चौकीदार सेफ रास्ते पर ले जाने के लिए साथ थे। फैक्ट्री के अंदर के हालात देखने के बाद यह साफ हो गया कि अब मशीनें किसी काम की नहीं रह गई हैं। स्क्रैप कोई चुराए नहीं, इसलिए सरकार ने कुछ कर्मचारियों को उसकी देख-रेख के लिए रखा है। हम लोग एमके शर्मा के साथ

Dainik Bhaskar CBI की गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई:दिल्ली HC में कल की थी अपील; शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में अरेस्ट

दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार (2 जुलाई) को अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई होगी। इसमें उन्होंने दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार केस में CBI की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। इस याचिका को 1 जुलाई ही दायर किया गया है। याचिका की सुनवाई जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच करेगी। याचिका में ट्रायल कोर्ट के 26 जून के आदेश को भी चुनौती दी गई है, जिसके तहत केजरीवाल को 3 दिनों की CBI की कस्टडी में भेज दिया गया था। इसके पहले 29 जून को दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 29 जून को CBI की 14 दिन (12 जुलाई) की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा था। शराब नीति केस में CBI केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच कर रही है। CBI ने सुनवाई के दौरान जस्टिस सुनैना शर्मा की अदालत से केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। केजरीवाल पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ में हैं। एडवोकेट ऋषिकेश कुमार ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा। हमने कोर्ट से उनकी शुगर की दवाई, टेस्टिंग किट और घर का बना खाना उपलब्ध कराने की मांग की थी। कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया। केजरीवाल के खिलाफ ED और CBI के अलग-अलग मामले केजरीवाल पर दो मामले दर्ज हैं। पहला ED का, जिसमें उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। दूसरा CBI का, जिसे शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर दर्ज किया गया। इस केस में 26 जून को केजरीवाल को दोबारा गिरफ्तार किया गया। यह केस दिल्ली LG वीके सक्सेना की शिकायत पर दर्ज हुआ था। दोनों मामले अलग-अलग दर्ज किए गए हैं, इसलिए इनमें गिरफ्तारी भी अलग-अलग हुई है। ED केस में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई को खत्म हो रही है। पिछली सुनवाई में बिगड़ गई थी केजरीवाल की तबीयत 26 जून को CBI ने केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया था। सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने कहा कि मीडिया में खबर चलाई जा रही है कि मैंने सिसोदिया पर शराब नीति के आरोप लगाए हैं। यह गलत है। मैंने कहा था कि कोई दोषी नहीं हैं। सिसोदिया भी दोषी नहीं हैं। इस पर CBI के वकील ने कहा मीडिया में जो चल रहा है वह सब सही है। सब फैक्ट्स पर आधारित है। इससे पहले सुनवाई के दौरान ही कोर्ट रूम में केजरीवाल की तबीयत बिगड़ ग

Dainik Bhaskar बिभव कुमार की याचिका को हाईकोर्ट ने सुनवाई योग्य बताया:दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा, स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप है

स्वाती मालीवाल मारपीट केस के आरोपी और CM केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने की याचिका लगाई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। बिभव की याचिका को सोमवार (1 जुलाई) को सुनवाई योग्य बताते हुए जस्टिस स्वर्णकांत शर्मा ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए वकील संजय जैन ने कहा कि याचिका को खारिज कर देना चाहिए, क्योंकि बिभव ने कोर्ट को यह नहीं बताया है कि उन्होंने ट्रायल कोर्ट में भी याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। कुमार की ओर से पेश वकील हरिहरन ने कहा कि याचिका अवैध गिरफ्तारी को लेकर है। यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है, इसे हलके में नहीं लिया जाना चाहिए। कुमार को अरेस्ट नहीं करना चाहिए था। उन्हें गिरफ्तारी का आधार भी नहीं बताया गया है। जस्टिस शर्मा ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि यह सिर्फ CRPC की धारा 41ए का पालन न करने का मामला नहीं है, जिसे कुमार ने ट्रायल कोर्ट में चुनौती दी थी। मामला उनकी गिरफ्तारी से जुड़ा है। फिलहाल ऐसा लगता है कि उनकी गिरफ्तारी दुर्भावनापूर्ण थी। उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ था। इस स्टेज पर तो याचिका सुनवाई योग्य है। हालांकि, केस का मेरिट पुलिस के जवाब के बाद ही तय होगा। क्या है स्वाति मालीवाल मारपीट केस, 4 पाइंट में समझिए... बिभव पर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से 13 मई को सीएम आवास पर मारपीट का आरोप है। उन्हें 18 मई को CM हाउस से गिरफ्तार किया गया था। बिभव ​​​​​​ ने जमानत को लेकर ​ट्रायल कोर्ट का रुख किया था। हालांकि, कोर्ट ने 27 मई को उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा था कि अगर आरोपी को रिहा किया जाता है तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। इसके बाद बिभव ने हाईकोर्ट बिभव ने 29 मई को याचिका लगाकर अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए मुआवजे और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की मांग की थी। जस्टिस शर्मा ने इस मामले में दिल्ली पुलिस और बिभव कुमार के वकीलों की दलीलें सुनीं हैं। बिभव की याचिका पर पहले जस्टिस नवीन चावला की बेंच सुनवाई करने वाली थी। हालांकि, जस्टिस चावला ने मामले को जस्टिस शर्मा की बेंच को ट्रांसफर कर दिया था। जनहित याचिका दायर करने वाले एक वकील को HC की फटकार दिल्ली हाईकोर्ट न

Dainik Bhaskar उत्तर-भारत में 123 साल बाद सबसे गर्म रहा जून:सामान्य से 1.96° ज्यादा रहा औसत तापमान; जुलाई में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने सोमवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उत्तर-पश्चिमी भारत यानी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में इस साल जून में 123 साल बाद सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी है। इन राज्यों में जून का औसत तापमान 31.73 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.65 डिग्री ज्यादा रहा। यह 1901 (123 साल) के बाद से सबसे ज्यादा है। वहीं महीनेभर का औसत अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 1.96 डिग्री ज्यादा है। औसत न्यूनतम तापमान 25.44 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 1.35 डिग्री ज्यादा है। इसके अलावा IMD ने जुलाई में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है। जुलाई में देशभर में 28.04 cm के लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) की 106% से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। मोहापात्रा ने बताया कि 11 जून से 27 जून के बीच 16 दिन तक सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके चलते जून में ओवरऑल सामान्य से 11% कम बारिश हुई थी। वहीं भारी बारिश के चलते पश्चिमी हिमालयाई राज्यों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की नदियों के बेसिन में बाढ़ आने का खतरा है। हालांकि पूर्वोत्तर राज्यों में सामान्य से कम बारिश की आशंका के चलते कम बाढ़ आने का अनुमान है। IMD ने रविवार को देश के 25 राज्यों में आज और अगले 5 दिन बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इनमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, झारखंड, दक्षिण और नॉर्थ-ईस्ट के राज्य शामिल हैं। दिल्ली-NCR में पूर्वानुमान क्षमता बढ़ाने के लिए 3 और रडार लगाएगा IMD महापात्र ने बताया कि दिल्ली-NCR में मौसम पूर्वानुमानों में सुधार करने के लिए अगले दो से तीन साल में तीन और डॉपलर रडार, एक बाढ़ चेतावनी मॉडल, ऑटोमैटिक वेटर स्टेशन और रेन गेज लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 28 जून को दिल्ली में भारी बारिश के कारण स्थिति बिगड़ गई थी, लेकिन यह बादल फटने के कारण नहीं हुआ था। हालांकि यह स्थिति बादल फटने के करीब थी। महापात्र ने कहा कि सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी ने 28 जून को सुबह 5 बजे से 6 बजे के बीच 91 मिमी बारिश दर्ज की। लोधी रोड मौसम स्टेशन ने सुबह 5 बज

Dainik Bhaskar मोदी आज संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे:कल सदन में राहुल से बोले थे- पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय

संसद सत्र का मंगलवार 2 जुलाई को 7वां दिन है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में आज धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। लोकसभा में सोमवार को राहुल गांधी ने पहली बार विपक्ष के नेता के तौर पर भाषण दिया। 90 मिनट के भाषण में राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंसा कराती है। जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे हिंसा करते हैं। राहुल के बयान पर पीएम मोदी ने खड़े होकर कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी पूरा हिंदू समाज नहीं है। बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है। RSS पूरा हिंदू समाज नहीं है। राहुल ने किस मुद्दे पर क्या कहा, 5 पॉइंट्स 1. संविधान पर: राहुल गांधी ने लोकसभा में जय संविधान के साथ अपनी स्पीच शुरू की। कहा- अच्छा लग रहा है कि हर दो-तीन मिनट पर बीजेपी के लोग संविधान-संविधान कर रहे हैं। हमने देश के लोगों के साथ मिलकर इसकी रक्षा की है। पूरा विपक्ष आइडिया ऑफ इंडिया को बचा रहा है। 2. विपक्षी नेताओं पर केस और जेल में डालने पर: मुझ पर फर्जी मुकदमे किए गए। ईडी ने पूछताछ की, अफसर भी हैरान थे। इंडिया ब्लॉक के नेताओं को जेल में रखा है। ओबीसी-एससी-एसटी की बात करने वालों पर मुकदमे किए जा रहे हैं। भगवान शिव की तरह कांग्रेस पार्टी भी अभय मुद्रा में है। मुस्लिम, सिख धर्म में भी अभय मुद्रा दिखाई देती है। 3. सत्ता के डराने पर: राहुल ने कहा कि हिंदू डर नहीं फैला सकता। उन्होंने फिर शिवजी की तस्वीर लहराई और कहा कि बीजेपी डर फैला रही है। अयोध्या से शुरू करता हूं। राहुल के इतना कहने पर अमित शाह खड़े हुए और कहा कि नियम इन पर लागू नहीं होता क्या। ये पूरी बीजेपी को हिंसा फैलाने वाला बता रहे हैं। हाउस ऑर्डर में नहीं है। सदन ऐसे नहीं चलेगा। 4. मणिपुर पर: 5. संसद में बोलने से रोकने पर: राहुल ने कहा कि माइक दीजिए सर। उन्होंने ये सवाल किया कि माइक का कंट्रोल किसके पास है सर। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन में एक व्यवस्था होती है। जब आसन की ओर से किसी व्यक्ति को बोलने के लिए कहा जाता है, तब उसका माइक शुरू किया जाता है। आपका माइक बंद नहीं किया जाता। राहुल ने कहा कि मेरे भाषण के बीच में माइक ऑफ हो जाता है, मैं क्या करूं। ये खबरें भी पढ़ें.

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:राहुल ने संसद में शिव की तस्वीर दिखाई, PM समेत 6 मंत्रियों ने टोका; टीम इंडिया तूफान की वजह से बारबाडोस में फंसी

नमस्कार, कल की बड़ी खबर संसद सत्र की कार्यवाही से जुड़ी रही, राहुल गांधी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहला भाषण दिया। इस दौरान सत्ता पक्ष ने हंगामा किया। एक खबर भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी रही, जो तूफान की वजह से अभी तक बारबाडोस में फंसी है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. शिव की तस्वीर दिखाकर राहुल बोले- भाजपा हिंसा कराती है, PM ने कहा- हिंदूओं को हिंसक कहना गंभीर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में भाषण की शुरुआत संविधान की कॉपी दिखाकर की। उन्होंने 90 मिनट तक स्पीच दी। राहुल ने कहा, 'शिव का त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है। जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत... आप हिंदू हो ही नहीं।' इस पर PM मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। शाह ने भी आपत्ति जताई। इसके बाद राहुल ने अग्निवीर, PM मोदी के परमात्मा से डायरेक्ट कनेक्शन और किसानों के MSP कानून की बात कही। राहुल की स्पीच के दौरान PM मोदी ने 2 बार, शाह-राजनाथ 3-3 बार, शिवराज चौहान, किरेन रिजिजू और भूपेंद्र यादव ने एक-एक बार खड़े होकर टोका। वीडियो में देखिए राहुल के 3 मुद्दे, जिस पर सत्ता पक्ष भड़का... 1. राहुल बोले- जो अपने-आप को हिंदू कहते हैं, वे 24 घंटे हिंसा करते हैं 2. राहुल ने एक्शन करते हुए कहा- स्पीकर PM के सामने झुके 3. राहुल का आरोप- NEET का पेपर 7 साल में 70 बार लीक हुआ 2. एग्जाम कैंसिल करने के खिलाफ SC पहुंचे 5 कैंडिडेट्स, कहा- ये मौलिक अधिकारों का उल्लंघन सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG के रीएग्जाम के खिलाफ 5 कैंडिडेट्स ने याचिका लगाई है। इन कैंडिडेट्स ने 5 मई को हुए एग्जाम को कैंसिल करने की बजाय सभी कैंडिडेट्स की OMR शीट्स की दोबारा जांच कराए जाने की मांग की है। इनका कहना है कि मनमाने ढंग से परीक्षा रद्द कर देना उनके मौलिक अधिकारों का हनन है। हालांकि NEET को रद्द नहीं किया गया है। NEET रीएग्‍जाम रिजल्‍ट घोषित: NTA ने NEET-UG रीएग्जाम का रिजल्‍ट जारी किया है। 1563 कैंडिडेट्स के लिए हुए रीएग्‍जाम में 813 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। नया रिजल्‍ट जारी होने के बाद अब टॉपर्स की गिनती 67 से घटकर 61 हो गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. टीम इंडिया बेरिल तूफान में फंसी, बारबाडोस में 210

Dainik Bhaskar CM बदलने की मांग पर सिद्धारमैया बोले- आलाकमान फैसला करेगा:शिवकुमार बोले- नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कांग्रेस नेता बयान न दें, सीमा लांघी तो कार्रवाई होगी

कर्नाटक के विश्व वोक्कालिगा महासमस्ताना मठ के संत कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामीजी ने 27 जून को डिप्टी CM शिवकुरमार के लिए सिद्धारमैया से मुख्यमंत्री पद छोड़ने की मांग की थी। इसे लेकर सिद्धारमैया से सोमवार (1 जुलाई) को पत्रकारों ने सवाल किए, जिसके जवाब में उन्होंने कहा- आलाकमान जो भी फैसला करेगा, हम उसका पालन करेंगे। सिद्धारमैया ने कहा कि यह सार्वजनिक चर्चा का विषय नहीं है। मैं स्वामीजी के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। हम राष्ट्रीय पार्टी हैं। एक आलाकमान है। यह लोकतंत्र है। उधर, डीके शिवकुमार ने कांग्रेस नेताओं को कहा कि मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कोई बयान न दें। सीमा लांघी गई तो कार्रवाई होगी और नोटिस जारी किया जाएगा। इससे पहले शिवकुमार ने कहा था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और CM सिद्धरमैया के साथ मैंने तय किया है कि राज्य में जनता के लिए और पार्टी की मजबूती के लिए कैसे काम करना है। मामले को लेकर किसी विधायक-मंत्री या स्वामीजी को बोलने की जरूरत नहीं है। वे हमें आशीर्वाद दे, यह काफी होगा। दरअसल, वोक्कालिगा संत की अपील ऐसे समय में आई है जब राज्य में वीरशैवा-लिंगायत, SC/ST और अल्पसंख्यक समुदाय से तीन और डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग उठ रही है। राज्य में फिलहाल डीके शिवकुमार अकेले डिप्टी सीएम हैं। वे दक्षिणी कर्नाटक के प्रभावी समुदाय वोक्कालिगा से आते हैं। कर्नाटक कांग्रेस में खींचतान को 4 पॉइंट में समझिए... 1. वोक्कालिगा संत बोले- सब सत्ता भोग चुके, शिवकुमार ही बाकी हैं संत ने मंच पर कहा कि हर कोई मुख्यमंत्री बन चुका है और सत्ता भोग चुका है, लेकिन हमारे डीके शिवकुमार अब तक मुख्यमंत्री नहीं बन पाए हैं। इसलिए सिद्धारमैया से निवेदन है कि वे इस पद का अनुभव कर चुके हैं, तो अब उन्हें सत्ता शिवकुमार को सौंप देनी चाहिए और उन्हें अशीर्वाद देना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें... 2. वोक्कालिगा संत के बयान पर 'अहिंदा' समुदाय ने नाराजगी जताई सिद्धरमैया के सबसे बड़े समर्थ गुट अहिंदा ने वोक्कालिगा संत की मांग का विरोध किया। दरअसल, अहिंदा कर्नाटक में अल्पसंख्यक, ओबीसी और दलितों का एक संगठन है। द हिंदू कि रिपोर्ट के मुताबिक, अहिंदा के कर्नाटक अध्यक्ष प्रभुलिंग डोड्डामणि ने हुबली में रविवार 30 जून को कहा था कि सिद्धारमैया को पूरे पांच साल अपना कार्यकाल पूरा करना चाहिए। अगर

Dainik Bhaskar प.बंगाल में महिला से मारपीट मामला- गवर्नर ने रिपोर्ट मांगी:पीड़ित कपल से आज मुलाकात करेंगे; मानवाधिकार आयोग ने ममता सरकार को नोटिस जारी किया

पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा में महिला को सड़क पर पीटे जाने के मामले में गवर्नर आनंद बोस ने सोमवार (1 जुलाई) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी है। राज भवन के अधिकारी ने बताया कि बोस फिलहाल दिल्ली में हैं। वे मंगलवार को चोपड़ा पहुंचकर पीड़ित से मिलेंगे। वे महिला से मुलाकात करने के बाद फिर दिल्ली जाएंगे और केंद्र सरकार को घटना की रिपोर्ट सौंपेंगे। वहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी सोमवार को मामले को लेकर संज्ञान लिया है। आयोग ने ममता सरकार और पश्चिम बंगाल के DGP को नोटिस जारी किया है। NHRC ने डायरेक्टर जनरल (इन्वेस्टिगेशन) से तुरंत एक टीम का गठन कर टीम को उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा भेजने के लिए कहा है। NHRC ने कहा है कि घटना का मुख्य अपराधी कथित तौर पर पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा हुआ है। महिला को पीटे जाने के वायरल वीडियो में उसे साफ देखा जा सकता है। टीम का नेतृत्व सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट के रैंक का अधिकारी करे और घटना की रिपोर्ट कमीशन तक जितने जल्दी हो सके उतने जल्दी पहुंचाए। घटना की तस्वीरें... घटना को 3 पॉइंट में समझिए... पुलिस बोली- इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गई पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोमवार को कहा कि मामले को लेकर फेक न्यूज फैलाई जा रही है। कुछ लोग घटना को राजनीतिक रंग देना चाह रहे हैं। सच तो यह है कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत अपराधी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गयी है। भाजपा ने ममता बनर्जी से इस्तीफा मांगा CPI(M) नेता बोले- तृणमूल के गुंडे खुद सुनवाई कर सजा दे रहे CPI(M) के राज्य सचिव और पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने रविवार को इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि यह कंगारू कोर्ट से भी बदतर है। तृणमूल कांग्रेस का गुंडा, जिसे JCB के नाम से जाना जाता है, वह खुद मौके पर सुनवाई करके सजा दे देता है। यह ममता के शासन में चोपड़ा में 'बुलडोजर न्याय' का उदाहरण है। सलीम ने यह भी कहा कि जिसने वीडियो शूट किया था, उसे अब उसके घर से निकाल दिया गया है। चोपड़ा में बंगाल पुलिस की निगरानी में तृणमूल ऐसे शासन कर रही है। ताजेमुल स्थानीय लेफ्ट नेता मंसूर आलम की हत्या के मामले में भी आरोपी है। कांग्रेस बोली- चुनाव के बाद ममता सरकार हिंसा का सहारा क्यों ले रही? रविवार को इस घटना को लेक

Dainik Bhaskar UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स रिजल्‍ट जारी:14,430 कैंडिडेट्स हुए शॉर्टलिस्‍ट, डायरेक्‍ट लिंक से डाउनलोड करें रिजल्‍ट

संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। रिजल्‍ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए गए हैं। जारी रिजल्‍ट में 14,430 शॉर्टलिस्‍टेड कैंडिडेट्स के रोल नंबर हैं। कैंडिडेट्स को जारी रिजल्‍ट में अपना रोल नंबर चेक करना होगा। 20 सितंबर को होना है मेन्‍स एग्‍जाम प्रीलिम्‍स परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को अब मेन्‍स एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई करना होगा। मेन्‍स का एप्‍लीकेशन फॉर्म upsc.gov.in पर अगले सप्‍ताह तक जारी कर दिया जाएगा। UPSC कैलेंडर के अनुसार, सिविल सर्विस मेन्‍स परीक्षा 20 सितंबर को होनी है। 1056 पदों पर होगी भर्ती इस साल UPSC ने सिविल सर्विस के 1,056 पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की है। कैंडिडेट्स अपनी रैंक के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) समेत अलग-अलग विभागों में नियुक्ति पाएंगे। UPSC प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने करने के लिए यहां क्लिक करें.... ये भी पढ़ें... UPSC टॉपर तरुण मौर्य की टिप्‍स: AI से करें निबंध और एथिक्स की तैयारी; कोचिंग से गाइडेंस लेकर समय बचाएं मेरा नाम तरुण प्रताप मौर्य है। मैं झांसी, उत्तर प्रदेश से हूं। मैंने 2023 में UPSC में 841वीं रैंक हासिल की है। अभी ट्रेनिंग के लिए लेटर आना बाकी है। UPSC मेन्स में अलग-अलग पेपर के लिए डिफरेंट स्ट्रैटेजी होती है। मैं मानता हूं कि आप अगर UPSC की तैयारी रहे हैं, तब आपको हमेशा प्लान B तैयार रखना चाहिए। इस एग्जाम के लिए मोटिवेशन से ज्यादा इंस्पिरेशन जरूरी है। पूरी खबर पढें... UPSC मेन्स के लिए अंशुमन राज की टिप्स: निबंध, एथिक्स और ऑप्शनल पर पकड़ बनाएं; सिलेबस-करेंट अफेयर्स में हो 65:35 का रेश्यो मेरा नाम अंशुमन राज है। मैं बिहार के बक्सर का रहने वाला हूं। मैंने कोलकाता से मरीन इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। मैंने करीब 5 पांच साल हॉन्गकॉन्ग में नौकरी की। पहली बार 2018 में UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम क्रैक किया। अगर UPSC कोई सवाल किसी खास मैगजीन या अखबार से पूछता भी है तो ऐसे सवालों की संख्या 2 से 5 ही होती है। ऐसे में इन सवालों पर अपना समय बर्बाद न करें। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar बंगाल में महिला की पिटाई पर TMC विधायक की सफाई:बोले- हमारे मुस्लिम राष्ट्र के कुछ नियम हैं; पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा में महिला को सड़क पर पीटे जाने के मामले में चोपड़ा के विधायक ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे मुस्लिम राष्ट्र के कुछ नियम हैं। महिला के साथ इन नियमों के मुताबिक बर्ताव किया गया है। उन्होंने कहा कि वह अवैध संबंध में थी, उसका कैरेक्टर सही नहीं था और वह समाज को खराब कर रही थी। वहीं पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने वाले ताजेमुल हक उर्फ JCB को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है और मामले की जांच की जा रही है। उसे आज ही कोर्ट में भी पेश किया गया। 30 जून को चोपड़ा इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें ताजेमुल दो लोगों- एक महिला और एक पुरुष को सड़क पर छड़ी से पीटते हुए नजर आ रहा था। बताया गया कि महिला और पुरुष के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध है। इसलिए ताजेमुल इस मामले में ‘त्वरित न्याय’ कर रहा था, जिसके लिए वह जाना जाता है। वीडियो में दिखा कि ताजेमुल महिला को कई बार मारता है। वह दर्द से चिल्लाती है, लेकिन वह मारना नहीं छोड़ता। इसके बाद वह महिला के पास बैठे पुरुष की ओर मुड़ता है और उसे मारना शुरू कर देता है। इस दौरान भीड़ तमाशा देखती रहती है। कोई भी महिला और पुरुष को बचाने आगे नहीं आता। वीडियो में एक जगह वह महिला के बाल पकड़कर उसे लात भी मारता है। घटना की तस्वीरें... अमित मालवीय बोले- राज्य में शरिया अदालतें चल रही हैं BJP IT सेल हेड और बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने रविवार को X पर एक पोस्ट में कहा, 'वीडियो में जो व्यक्ति महिला को बेरहमी से पीट रहा है, वह ताजेमुल है। वह अपनी 'इंसाफ सभा' के जरिए 'तुरंत न्याय' देने के लिए जाना जाता है। पीटने वाला शख्स चोपड़ा विधायक हमीदुर रहमान का करीबी है। मालवीय ने यह भी कहा कि भारत को अब TMC की सरकार वाले पश्चिम बंगाल में शरिया अदालतों की असलियत को देख लेना चाहिए। हर गांव में एक संदेशखाली है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप बन गई हैं। बंगाल में कानून-व्यवस्था का नामो-निशान नहीं है। क्या ममता बनर्जी इस राक्षस के खिलाफ कार्रवाई करेंगी या शाहजहां शेख की तरह उसे भी बचाएंगी? CPI(M) नेता बोले- तृणमूल के गुंडे खुद सुनवाई कर सजा दे रहे CPI(M) के राज्य सचिव और पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने रविव

Dainik Bhaskar संसद वीडियो LIVE:राहुल ने ऐसा क्या बोला कि कुर्सी से उठे PM; स्पीकर से कहा- मेरे सामने तनकर खड़े रहे, मोदी जी के आगे झुके

संसद सत्र के छठे दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार और भाजपा को 20 से ज्यादा मुद्दों पर घेरा। राहुल ने हिंदू, अग्नीवीर, किसान, मणिपुर, NEET, बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाए। राहुल की स्पीच पर पीएम और अमित शाह्र, राजनाथ सहित 5 मंत्रियों ने आपत्ति जताई। वीडियो में देखिए संसद के स्पेशल मोमेंट्स...

Dainik Bhaskar राहुल ने कहा खुद को हिंदू कहने वाले हिंसक:राज्यसभा में खरगे ने RSS को बताया मनुवादी, हंगामा; संसद में क्या-क्या हुआ, देखें वीडियो

संसद सत्र के छठें दिन लोकसभा और राज्यभा मे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस दौरान लोकसभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग चौबीस घंटे खुद को हिंदू कहते हैं वो हिंसक हैं. उनके इस बयान पर जमकर हंगामा हुआ. नीट परीक्षा, अग्निवीर, मणिपुर, कृषि कानून जैसे तमामों मुद्दों पर उन्होंने सरकार को घेरने का प्रयास किया. इस दौरान सत्ता पक्ष की तरफ से कहा गया राहुल बिना तथ्यों के बात कर रहे हैं. दूसरी तरफ राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा RSS पर निशाना साधा तो स्पीकर जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोकते हुए कहा की वो एक संगठन है और देश हित में काम कर रहा है. इससे दिक्कत नहीं होनी चाहिए. वीडियो में सिर्फ तीन मिनट में देखिए संसद की आज की कार्यवाही.

Dainik Bhaskar करौली में बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत, 9 की मौत:4 लोग घायल, इनमें से एक को जयपुर किया रेफर; कार चकनाचूर

राजस्थान के करौली में बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत में 2 बच्चों व 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई। बोलेरो सवार 4 लोग घायल हैं। हादसा सोमवार शाम करीब 5 बजे करौली-मंडरायल मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास हुआ। एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया- करौली-मंडरायल मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों वाहनों के टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है। पुलिस ने सभी घायलों को करौली जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से गंभीर घायल होने पर एक महिला का जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर नीलाभ सक्सेना दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। वहीं, एडीएम राजवीर चौधरी हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों के हालचाल जाने।