Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar हरियाणा में 2 दिन सूखी ठंड पड़ेगी:48 घंटे बाद बारिश के आसार; शीतलहर का अलर्ट जारी, 16 जिलों में कोहरे की चेतावनी

हरियाणा में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। सुबह-शाम धुंध के साथ ही कई जिलों में बारिश भी हो रही है। बारिश और बफीर्ली हवाओं से पारे में लगातार गिरावट जारी है। आज (25 दिसंबर) रात से बारिश के आसार भी बन रहे हैं। मौसम विभाग ने इस दौरान कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना जताई है। सोमवार को 2 जिलों सोनीपत और पानीपत में सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई। महेंद्रगढ़, सिरसा और भिवानी समेत कई जगह बादल छाए रहे। हल्की धुंध भी छाई रही। वहीं, मंगलवार रात को गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज इन जिलों में कोहरे और शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है और 2 दिन सूखी ठंड पड़ने की संभावना जताई है। वहीं, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत और सिरसा में कोहरे का अलर्ट है। मंगलवार को हुई बारिश के PHOTOS... जींद में सबसे ज्यादा बारिश मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश जींद जिले में हुई। यहां 5.2 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, सिरसा जिले में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि, सोमवार को हिसार में 2.4, नारनौल में 1, रोहतक में 1.5, भिवानी में 3.1, जींद में 1.2, करनाल में 3, कुरुक्षेत्र में 2, पानीपत में 0.5, सिरसा में 3 और सोनीपत में 0.5 MM बारिश दर्ज की गई। दिसंबर में अब तक 0.5 MM बारिश हुई, जो सामान्य से 85% कम है। इस अवधि में 3.6 MM बारिश सामान्य है। दिन-रात के तापमान में अंतर हुआ कम मंगलवार को मौसम में बदलाव और बारिश के बाद दिन के तापमान में बढ़ोतरी और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सूबे में अधिकतम तापमान में 4.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। यमुनानगर में दिन का पारा 21.7 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि, सबसे कम करनाल का 17.6 डिग्री रहा। वहीं, रात की बात करें तो सिरसा में न्यूनतम तापमान सबसे कम 7.3 दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ बोले- 26 से बारिश के आसार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया है कि 25-26 दिसंबर को प्रदेश में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की गति से उत्तरी व उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे रात्रि तापमान में गिरावट हो सकती है। इस दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने की संभ

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:आर्मी वैन खाई में गिरी, 5 जवानों की मौत, अल्लू से पुलिस पूछताछ; मनु भाकर बोलीं- खेल रत्न नॉमिनेशन में मेरी गलती

नमस्कार, कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से रही, यहां आर्मी वैन के खाई में गिरने से 5 जवानों की मौत हो गई। एक खबर पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन से पुलिस पूछताछ की रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. JK में आर्मी वैन का एक्सीडेंट, 5 जवानों की मौत, पुंछ में 350 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 18 जवानों को ले जा रही आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई। मराठा रेजिमेंट के ये जवान शाम को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) की ओर जा रहे थे। बलनोई इलाके में घोड़ा पोस्ट के पास ड्राइवर ने वैन का संतुलन खो दिया। काफिले में कुल 6 गाड़ियां थीं। आर्मी ने हादसे में आतंकी एंगल से इनकार किया है। घटनास्थल से 130 मीटर दूर ही आर्मी पोस्ट थी। नवंबर में 5 जवानों की जान गई थी: नवंबर में दो अलग-अलग घटनाओं में 5 जवानों की मौत हो गई थी। 4 नवंबर को राजौरी में सड़क हादसे में दो जवानों की जान चली गई थी। वहीं, 2 नवंबर को रियासी जिले में कार खाई में गिर जाने से तीन जवानों की मौत हो गई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. चुनाव नियमों में बदलाव को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, कांग्रेस ने याचिका लगाई चुनाव से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट्स पब्लिक करने से रोकने वाले नियम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। ये याचिका कांग्रेस ने लगाई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- चुनाव आयोग को ऐसे महत्वपूर्ण कानून (चुनाव संचालन नियम, 1961) में एकतरफा संशोधन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। किस नियम पर विवाद है: केंद्र सरकार ने 20 दिसंबर को चुनाव संचालन नियम, 1961 में बदलाव किया था। इसके तहत पोलिंग स्टेशन के CCTV, वेबकास्टिंग फुटेज और उम्मीदवारों के वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट्स पब्लिक नहीं किए जाएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन से 3 घंटे पूछताछ; संध्या थिएटर का नया वीडियो सामने आया 4 दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ केस में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन से 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। इस मामले में अल्लू अर्जुन समेत 18 लोगों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगा है। घटना का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें सीढ़ियों से भीड़ उतरती दिख रही है। कुछ लोग एक बदहवास शख्स को बाहर

Dainik Bhaskar हिमाचल में बर्फबारी- 3 नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद:दिल्ली में बारिश, कोहरे से विजिबिलिटी 200m से कम; राजस्थान के 25 जिलों में आज बारिश

क्रिसमस से पहले जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हुई। लाहौल और स्पीति का कुकुमसेरी सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान माइनस 6.9° से नीचे चला गया है। राजस्थान और दिल्ली में बारिश हुई। IMD के मुताबिक अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में तापमान और कम हो सकता है। हिमाचल में बर्फबारी के बाद तीन नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद कर दी गईं। शिमला में सबसे ज्यादा 145 सड़कें बंद की गईं, जबकि कुल्लू में 25 और मंडी जिलों में 20 सड़कें बंद की गईं। इससे वहां पहुंचे टूरिस्ट्स फंस गए हैं। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हैं। कश्मीर के स्नोबेल्ट रीजन में बर्फबारी हुई। कई जगहों पर पारा माइनस में पहुंच गया है। इससे पाइप लाइनों में पानी जम गया है। गुलमर्ग में माइनस 7.4°, काजीगुंड में माइनस 6.2° तापमान रहा। पंपोर का एक छोटा सा गांव कोनीबल माइनस 8.5° के साथ सबसे ठंडा रहा। उत्तराखंड के चमोली और उत्तरकाशी जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। भारी बर्फबारी के बाद मंगलवार को बद्रीनाथ में ठिठुर रही आवारा गायों को चमोली जिले की निचली घाटियों में लाया गया। मौसम की 7 तस्वीरें... अगले 3 दिन का मौसम... 26 दिसंबर: 5 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट 27 दिसंबर: 8 राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट 28 दिसंबर: 2 राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट राज्यों से मौसम की खबरें... राजस्थान: 12 शहरों में रात का पारा 10 से कम, 25 जिलों में बारिश के आसार मावठे ने प्रदेश में सर्दी बढ़ा दी है। कई शहरों में पारा 2 से 5 तक लुढ़क गया। डूंगरपुर में एक ही रात में न्यूनतम तापमान 10.4 तक गिर गया। कल से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। मौसम विभाग के मुताबिक 28 दिसंबर तक 25 जिलों में बारिश का अनुमान है। इस सिस्टम के गुजरने के बाद सर्द हवाएं चलने से पारा और लुढ़केगा। मध्य प्रदेश: नए साल से पहले मावठा-तेज सर्दी की संभावना साल की विदाई इस बार मावठा, कोहरे और तेज ठंड के साथ होने के आसार हैं। भोपाल समेत कई हिस्सों में 27 और 28 दिसंबर को बारिश हो सकती है। इसके बाद घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है। सागर और ग्वालियर संभाग के कई इलाकों में मंगलवार को सीजन का पहला मावठा गिरा। ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग में कोहरे की चादर छाई रही।

Dainik Bhaskar केंद्र ने 5 राज्यों के राज्यपाल बदले:पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने; आरिफ मोहम्मद केरल से बिहार भेजे गए

केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम 5 राज्यों के राज्यपाल बदले हैं। पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल बनाए गए। वे पहले केरल के गवर्नर थे। डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है। राज्य के मौजूदा राज्यपाल ने पद से इस्तीफा दिया है। विजय कुमार सिंह को मिजोरम गवर्नर बनाया गया है। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला आरिफ मोहम्मद खान, पूर्व केंद्रीय मंत्री

Dainik Bhaskar दिल्ली-NCR से GRAP-4 की पाबंदियां हटीं:AQI में सुधार के बाद केंद्र का फैसला; GRAP-3 के नियम लागू रहेंगे

दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार के बाद मंगलवार को यहां लागू लागू GRAP-4 की पाबंदियां हटा दी गईं। केंद्र सरकार के कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ये फैसला लिया। मंगलवार को दिल्ली के AQI में गिरावट देखी गई। 24 घंटे का एवरेज (AQI) शाम 4 बजे 369 रहा, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है, लेकिन ये सुप्रीम कोर्ट के तय GRAP-4 को लागू करने की सीमा से 32 कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय ट्रॉपिकल मौसम विज्ञान संस्थान के मुताबिक दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी में और सुधार होने की उम्मीद है। हालांकि दिल्ली-NCR में GRAP- I,II और III की पाबंदियां लागू रहेंगी। ग्राफिक से समझें GRAP- II, III, IV की पाबंदियां​​​​​​​​​​​​​​ AQI 400 के पार पहुंचने पर GRAP लगाया जाता है हवा में प्रदूषण की जांच करने के लिए इसे 4 कैटेगरी में बांटा गया है। हर स्तर के लिए पैमाने और उपाय तय हैं। इसे ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) कहते हैं। इसकी 4 कैटेगरी के तहत सरकार पाबंदियां लगाती है। इसीके आधार पर प्रदूषण कम करने के उपाय जारी करती है। ग्रेप के स्टेज

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में आर्मी वैन 150 फीट गहरी खाई में गिरी:10 जवान घायल, 4 की हालत गंभीर; पुंछ में LOC के पास हादसा, रेस्क्यू जारी

जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में मंगलवार शाम आर्मी वैन 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इसमें 10 जवान घायल हो गए। 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वैन में 18 जवान सवार थे। घटना पुंछ के बलनोई इलाके में घोड़ा पोस्ट के पास की है। जवान लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे। तभी वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया। आर्मी ने जवानों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के हैं। इससे पहले नवंबर में दो अलग- अलग घटनाओं में 5 जवानों की मौत हो गई थी। 4 नवंबर को राजौरी में सड़क हादसे में नायक दो जवानों की जान चली गई थी। वहीं, 2 नवंबर को रियासी जिले में कार खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। साल 2023 में लद्दाख में 9 जवानों की मौत हुई थी लद्दाख में 19 अगस्त को सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई थी, जिसमें 9 जवानों की मौत हो गई थी। सेना के काफिले में पांच गाड़ियां शामिल थीं। जिसमें 34 जवान सवार थे। इस हादसे में एक जवान घायल भी हुआ। लेह के SSP पीडी नित्या ने बताया कि वाहन के ड्राइवर ने गाड़ी पर कंट्रोल खो दिया। जिससे ट्रक खाई में जा गिरा। 29 अप्रैल 2023 : राजौरी में सेना की एंबुलेंस खाई में गिरी, दो जवानों की मौत 29 अप्रैल 2023 को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की एंबुलेंस सड़क से फिसलकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई थी। वहीं, 2 जवान घायल भी हुए थे। यह हादसा लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास केरी सेक्टर में हुआ था। हादसें में मरने वाले जवानों की पहचान बिहार के हवलदार सुधीर कुमार और राजौरी के परमवीर शर्मा के रूप में हुई थी। पढ़ें पूरी खबर... 23 दिसंबर 2022 : सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवानों की मौत 23 दिसंबर 2022 में सिक्किम के जेमा में आर्मी का ट्रक खाई में गिर गया था। इसमें 16 जवानों की मौत हो गई। आर्मी ने बताया कि वाहन एक मोड़ पर फिसल गया और सीधे खाई में जा गिरा। इस वाहन के साथ आर्मी की दो वैन और थीं। तीनों वाहन सुबह चटन से थंगू के लिए निकले थे। सेना की रेस्क्यू टीम ने 4 घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल में भर्ती कराया था। पढ़ें पूरी खबर... हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं..

Dainik Bhaskar उपराष्ट्रपति बोले- कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव जंग लगा चाकू:बायपास सर्जरी के लिए कभी सब्जी काटने वाले चाकू का इस्तेमाल नहीं करते

देश के उप-राष्ट्रपति और राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि बायपास सर्जरी के लिए कभी सब्जी काटने का चाकू इस्तेमाल नहीं करते हैं। विपक्ष की तरफ से उन्हें राज्यसभा के चेयरमैन पद से हटाने के लिए दिया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद यह उनका पहला बयान है। महिला जर्नलिस्ट के एक आयोजन में जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘उप राष्ट्रपति के खिलाफ दिया गया नोटिस तो देखिए… आपको हैरानी होगी। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी ने एक बार कहा था कि सब्जी काटने के चाकू का इस्तेमाल कभी भी बायपास सर्जरी के लिए न करें।’ दरअसल, इस अविश्वास प्रस्ताव में कई खामियां होने की बात कही गई थी, जिसके चलते इसे खारिज किया गया। ‘मेरे खिलाफ दिया गया नोटिस सब्जी काटने का चाकू भी नहीं था, उसमें जंग लगी हुई थी। वह बहुत जल्दबाजी में दिया गया था। जब मैंने उसे पढ़ा तो हैरान रह गया। लेकिन सबसे ज्यादा जिस बात से मुझे हैरानी हुई वो यह है कि आपमें से किसी ने उसे नहीं पढ़ा। अगर पढ़ा होता, तो आप कई दिन सो नहीं पातीं।’ 10 दिसंबर को पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव, 20 दिसंबर को खारिज हुआ संसद के शीतकालीन सत्र के 10वें दिन (10 दिसंबर) विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। 20 दिसंबर को राज्यसभा के जनरल सेक्रेटरी पीसी मोदी ने इस प्रस्ताव पर उप-सभापति हरिवंश का जवाब सदन में रखा। उप-सभापति ने कहा कि यह नोटिस विपक्ष का गलत कदम है, जिसमें बहुत खामियां हैं और सिर्फ सभापति की छवि खराब करने के मकसद से लाया गया है। महाभियोग का नोटिस देश के संवैधानिक संस्थानों को बदनाम करने और वर्तमान उपराष्ट्रपति की छवि धूमिल करने की साजिश का हिस्सा है। इसलिए इसे खारिज किया गया है। खड़गे ने कहा था- सभापति धनखड़ स्कूल के हेडमास्टर जैसे व्यवहार करते हैं राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर INDIA ब्लॉक ने 11 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- सभापति राज्यसभा में स्कूल के हेडमास्टर की तरह व्यवहार करते हैं। विपक्ष का सांसद 5 मिनट भाषण दे तो वे उस पर 10 मिनट तक टिप्पणी करते हैं। सभापति सदन के अंदर प्रतिपक्ष के नेताओं को अपने विरोधी के तौर पर देखते हैं। सीनियर-जूनियर कोई भी हो, विपक्षी नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर अपमान

Dainik Bhaskar राम जन्मभूमि में बन रहे 18 मंदिरों की नई तस्वीरें:तुलसीदास मंदिर का शिखर पूजन हुआ; श्रद्धालुओं के लिए 2 लिफ्ट भी लग रहीं

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है। परिसर में राम दरबार समेत 18 मंदिर भी तैयार हो रहे हैं। इन मंदिरों के निर्माण में तेजी आई है। मंदिर परिसर में श्रद्धालु सुविधा केन्द्र (PFC) भवन के निकट श्रीराम चरित मानस के रचयिता तुलसी दास का मंदिर बनाया जा रहा है। मंगलवार को इसके शिखर का पूजन किया गया। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने मंगलवार को परिसर में बन रहे मंदिरों की तस्वीरें जारी की हैं। जिसमें रामायण कालीन महर्षियों और महापुरुषों के मंदिर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। सभी मंदिरों की तस्वीरें तीन तरफ से ली गई हैं, जो देखने में अद्भुत लग रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रस्ट लिफ्ट लगवा रहा 161 फीट ऊंचे तीन मंजिला राम मंदिर का निर्माण दिसंबर, 2025 तक पूरा करने की योजना है। ग्राउंड फ्लोर से लेकर दूसरे फ्लोर तक की कुल ऊंचाई 60 फीट से अधिक हो जाएगी। ऐसे में श्रद्धालुओं को भूतल से प्रथम और दूसरे तल पर जाने में कोई असुविधा न हो, राम मंदिर ट्रस्ट इसके लिए लिफ्ट भी लगवा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि मंदिर के पश्चिम में दो लिफ्ट भी बन रही हैं।एक लिफ्ट 24 लोगों की क्षमता वाली होगी। उत्तर दिशा में छह लोगों की क्षमता वाली एक लिफ्ट का भी निर्माण किया जाना है। प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ यानी 22 जनवरी 2025 से पहले लिफ्ट का काम पूरा हो जाएगा। चार हजार श्रमिक निर्माण कार्य में लगे ट्रस्ट ने कहा, सभी मंदिरों का निर्माण गुणवत्ता के साथ ही अच्छी गति से चल रहा है। अनुमान है कि निर्धारित समय सीमा में इन्हें तैयार कर लिया जाएगा। ट्रस्ट ने परिसर में बन रहे मंदिरों को समय से पूरा कराने के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ा दी है। अब चार हजार मजदूर काम कर रहे हैं। तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय ने कहा, सभी निर्माण कार्य दिसंबर 2025 से पहले पूरा होने की संभावना नहीं है। 2025 के अंत तक परिसर में राम दरबार व 18 मंदिर बनकर तैयार हो जाएंगे। मजदूरों की संख्या बढ़ा दी गई है। निर्माण तेजी से चल रहा है। राम मंदिर के चारों ओर दक्षिण- पश्चिम कोने पर भगवान सूर्य, पश्चिम- उत्तर में भगवती, उत्तर- पूर्व भगवान शंकर, उत्तर -पश्चिम में गणपति मंदिर, दक्षिण भुजा के बीच हनुमान जी और उत्तरी भुजा के बीच में माता अन्नपूर्णा का मंदिर शामिल

Dainik Bhaskar दिग्विजय बोले-गोविंद राजपूत को परिवहन विभाग देने का दबाव था:कहा-वजह सिंधिया जी बता सकते हैं; पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा केस की जांच ईडी-आईटी करे

'कमलनाथ सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से गोविंद सिंह राजपूत को परिवहन और राजस्व विभाग देने का दबाव था। इन विभागों को लेकर इतना दबाव क्यों बनाया गया था, यह तो सिंधिया जी ही बता सकते हैं। ये आरोप मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को भोपाल में लगाया है। उन्होंने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के यहां हुई छापेमारी में मिले कैश, गोल्ड और अन्य संपत्तियों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने इस केस से लोकायुक्त को हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा- केस की जांच ईडी और आयकर विभाग को सौंपी जानी चाहिए। दिग्विजय सिंह के आरोपों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतिगत लड़ाई लड़ी है। चेक बैरियर भी हमने बंद किए थे। हम हर स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं। पत्र में लिखा- इतना बड़ा भ्रष्टाचारी देखने को नहीं मिला दिग्विजय सिंह ने कहा कि पता लगाना चाहिए कि पैसा किसका है, कहां से आया और कहां गया। पूरी जांच मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की निगरानी में होनी चाहिए। मध्य प्रदेश के इतिहास में इतना बड़ा भ्रष्टाचारी कभी देखने को नहीं मिला। जहां जंगल में खड़ी कार से 52 किलो सोना, 200 किलो चांदी की सिल्लियां मिलीं। दिग्विजय बोले- सौरभ शर्मा नाकों पर वसूली करता था दिग्विजय ने सौरभ शर्मा को कटर बताते हुए कहा कि वह टोल नाकों पर वसूली करता था। उसके साथ संजय श्रीवास्तव, वीरेश तुमरात और दशरथ सिंह पटेल नाकों की नीलामी करके वसूली करते थे। वसूली का पैसा कहां जाता था, इसकी जांच अगर इनकम टैक्स अथॉरिटी करे तो मनी ट्रेल का पता चल जाएगा। मनी ट्रेल का पता लगते ही प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) में गिरफ्तारी होनी चाहिए। क्या इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट इस पर संज्ञान नहीं लेगा? दिग्विजय सिंह ने आष्टा में सुसाइड करने वाले कारोबारी मनोज परमार का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि एक छोटे से कारोबारी मनोज परमार के यहां तो ईडी पहुंच गई। उसके पास तो कुछ था ही नहीं। यहां करोड़ों का कैश, सोना-चांदी, संपत्ति मिल रही है। क्या एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट इस पर संज्ञान नहीं लेगा? दिग्विजय ने पूछा- पूरे 20 साल भ्रष्टाचार का आलम रहा इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें- आयकर विभाग के हाथ लगी पूर्व कॉन्स्टेब

Dainik Bhaskar पीलीभीत एनकाउंटर पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू बोला-महाकुंभ में बदला लेंगे:14, 29 जनवरी और 3 फरवरी याद कर लें; मोदी-योगी को अपशब्द कहे

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर पर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा वीडियो जारी किया है। उसने प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने का ऐलान किया। पन्नू खालिस्तानी आतंकी है। वह अमेरिका में बैठा है। उसने कहा, महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। वह पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आंतकियों को निर्दोष बता रहा है। मृतकों के परिजन को 5-5 लाख की मदद के साथ ही अलग खालिस्तान बनाने का भी राग अलापा है। पन्नू ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। वीडियो सामने आने के बाद पीलीभीत पुलिस मामले का संज्ञान लिया। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने पन्नू के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। अब विस्तार से पढ़िए... पन्नू बोला- हिंदू आतंकवाद ने तीन निर्दोष नौजवानों को मार डाला पन्नू ने कहा, 1991 में इसी जिले (पीलीभीत) की पुलिस ने 11 निर्दोष सिखों की हत्या की थी। अब फिर हिंदू आतंकवाद ने तीन निर्दोष नौजवानों को फर्जी मुठभेड़ में मार डाला। सिख जस्टिस इसका बदला लेगा। तीन तारीखें याद कर लें 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी को महाकुंभ में इसका बदला लिया जाएगा। इस महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। यह संघर्ष 1984 से चल रहा है। लगातार निर्दोष सिखों की हत्या की जा रही है। सिखों का अन्य तरीकों से भी उत्पीड़न किया जा रहा है। इस सबका एक ही हल है- खालिस्तान बनाना। पन्नू ने PM मोदी, CM योगी आदित्यनाथ और पंजाब के CM भगवंत मान को अपशब्द भी कहे। एसपी बोले- तीनों आतंकी जंगी एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते थे पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है। पन्नू के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है। पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने आठ किलोमीटर तक पीछा कर तीनों आतंकियों का एनकाउंटर किया था। तीनों आतंकी ब्रिटेन, कनाडा और पाकिस्तान में बैठे सरगना के संपर्क में थे। उनसे बातचीत के लिए जंगी एप्लिकेशन का उपयोग करते थे, जिसका कॉल रिकॉर्ड सर्वर से कुछ ही सेकेंड में नष्ट हो जाता है। पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने किया था एनकाउंटर पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने 23 दिसंबर की सुबह तड़के खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों का एनकाउंटर किया था। आत

Dainik Bhaskar हिमाचल में बर्फ पर फिसली टूरिस्ट कार,VIDEO:कुफरी में सड़क किनारे हवा में लटकी; 5 यात्री थे सवार, दिल्ली से घूमने आए

हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दिल्ली से आए टूरिस्ट की एक गाड़ी बर्फ पर फिसलने के बाद सड़क किनारे रुकी। गाड़ी का आधे से ज्यादा हिस्सा सड़क से बाहर हो चुका था। गनीमत यह रही कि गाड़ी सड़क से नीचे जाकर पलटने से बच गई। सूचना के अनुसार, इस गाड़ी में 5 टूरिस्ट सवार थे, जो दिल्ली से घूमने के लिए आए थे। जिस जगह गाड़ी रुकी, यदि वहां से गाड़ी नीचे पलट जाती तो यह करीब 300 मीटर गहरी खाई में रुकती। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली नंबर की गाड़ी ठियोग साइड से शिमला की तरफ जा रही थी। इस दौरान जैसे की ड्राइवर ने ब्रेक लगाए तो गाड़ी स्किड होकर सड़क किनारे पर जाकर रुकी। लोकल और टूरिस्ट को एडवाइजरी इसे देखते हुए हिमाचल सरकार ने लोकल सहित सभी पर्यटकों बर्फ पर सावधानी और कम रफ्तार से गाड़ी चलाने, कम ब्रेक इस्तेमाल करने, गाड़ी में नए टायर लगाकर ही बर्फ पर वाहन चलाने और अधिक ऊंचे क्षेत्रों की यात्रा टालने की सलाह दी गई। 5 जिलों में बर्फबारी के बाद खतरनाक हुई सड़कें प्रदेश के 5 जिलों में बीते 40 घंटे के दौरान बर्फबारी हुई है। इससे शिमला, मंडी, किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा में सड़कें खतरनाक हो गई है। इन सड़कों पर बर्फ जमने से सफर जोखिम भरा हो गया। ऐसी सड़कों पर वाहन सावधानी से चलाना जरूरी है।

Dainik Bhaskar चुनाव नियमों में बदलाव को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती:कांग्रेस ने याचिका लगाई; केंद्र ने पोलिंग बूथ के फुटेज सार्वजनिक करने से इनकार किया था

कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट्स पब्लिक करने से रोकने के नियम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। केंद्र सरकार ने 20 दिसंबर को पोलिंग स्टेशन के CCTV, वेबकास्टिंग फुटेज और उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट्स को पब्लिक करने से रोकने के लिए चुनाव नियमों में बदलाव किया था। याचिका पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- चुनाव आयोग को ऐसे महत्वपूर्ण कानून (चुनाव संचालन नियम, 1961) में एकतरफा संशोधन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। नियमों में बदलाव के बाद 21 दिसंबर को भी उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग पारदर्शिता से इतना डरता क्यों है। आयोग के इस कदम को जल्द ही कानूनी चुनौती दी जाएगी। इस मामले में अधिकारियों ने बताया था कि AI के इस्तेमाल से पोलिंग स्टेशन के CCTV फुटेज से छेड़छाड़ करके फेक नैरेटिव फैलाया जा सकता है। बदलाव के बाद भी ये कैंडिडेट्स के लिए उपलब्ध रहेंगे। अन्य लोग इसे लेने के लिए कोर्ट जा सकते हैं। वहीं, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर चुनावी प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा खत्म करने का और पारदर्शिता कमजोर करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि मोदी सरकार ने चुनाव आयोग (ECI) की स्वतंत्रता पर हमला किया है। खड़गे ने 22 दिसंबर को X पर लिखा था- पहले मोदी सरकार ने CJI को चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करने वाले पैनल से हटा दिया था और अब वे चुनावी जानकारी को जनता से छिपाना चाह रहे हैं। यह सरकार की सोची-समझी साजिश है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले की वजह से बदला नियम चुनाव आयोग (EC) की सिफारिश पर कानून मंत्रालय ने 20 दिसंबर को द कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल- 1961 के नियम 93(2)(A) में बदलाव किया है। नियम 93 कहता है- "चुनाव से जुड़े सभी दस्तावेज पब्लिकली उपलब्ध रहेंगे।" इसे बदलकर "चुनाव से जुड़े सभी दस्तावेज 'नियमानुसार' पब्लिकली उपलब्ध रहेंगे" कर दिया गया है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक केस में हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़े दस्तावेज याचिकाकर्ता से साझा करने का निर्देश दिया था। इसमें CCTV फुटेज को भी नियम 93(2) के तहत माना गया था। हालांकि चुनाव आयोग ने कहा था कि इस नियम में इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड शामिल नहीं है। इस अस्पष्टता को दूर करने के लिए नियम में बदलाव किया गया है। EC बोला- इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड पब्

Dainik Bhaskar चंडीगढ़ निगम में कांग्रेस-भाजपा पार्षदों में हाथापाई:अनिल मसीह को 'वोट चोर' कहने पर हंगामा, मेयर चुनाव में गड़बड़ी की थी, मीटिंग स्थगित

चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में मंगलवार को कांग्रेस और भाजपा के पार्षद भिड़ गए। इसकी शुरुआत तब हुई, जब कांग्रेस पार्षदों ने मेयर चुनाव के वक्त वोट काउंटिंग में गड़बड़ी के आरोपी नॉमिनेटेड पार्षद अनिल मसीह को 'वोट चोर' कहना शुरू कर दिया। इसके विरोध में मसीह वेल में आए और कहा कि 'राहुल गांधी भी जमानत पर हैं'। इससे कांग्रेसी पार्षद भड़क उठे। उन्होंने अनिल मसीह के लिए 'वोट चोर' के नारे लगाते हुए पोस्टर लहराने शुरू कर दिए। यह देख भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस के पार्षदों के हाथ से अनिल मसीह को वोट चोर कहने वाले पोस्टर छीन लिए। दोनों तरफ से विवाद इतना बढ़ा कि कांग्रेसी पार्षद गुरप्रीत और सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह संधू के बीच बहस होने लगी। इससे बवाल ज्यादा बढ़ा और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। हंगामा बढ़ते देख हाउस की मीटिंग को स्थगित कर दिया गया। अनिल मसीह तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने यहां मेयर के चुनाव के वक्त AAP-कांग्रेस के 8 पार्षदों के वोट निशान लगाकर इनवैलिड कर दिए और भाजपा उम्मीदवार को जिता दिया। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोबारा गिनती से AAP-कांग्रेस से कुलदीप कुमार मेयर बने। चंडीगढ़ निगम में हुए हंगामें के PHOTOS.... कांग्रेस बोली- शर्मनाक घटना, जनता की आवाज दबाने की कोशिश इस बारे में कांग्रेस पार्षद गुरप्रीत गापी ने कहा कि BJP वालों ने मेरे हाथ से पोस्टर छीन लिए। जिससे विवाद बढ़ा। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास है। चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि नगर निगम में इस तरह की घटनाएं शर्मनाक हैं। यह जनता की आवाज को दबाने का प्रयास है। भाजपा बोली- मेयर सदन का माहौल खराब कर रहे भाजपा पार्षद कंवर राणा ने आरोप लगाया, सदन में हाथापाई हमारे नहीं बल्कि कांग्रेस के पार्षदों ने की। मेयर अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए सदन का माहौल खराब कर रहे हैं। वहीं भाजपा के सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत संधू ने कहा कि मेयर खुद कोई काम नहीं करना चाहते। जब उनकी नाकामियां सामने आती हैं, तो वे दूसरों पर आरोप लगाते हैं। यह सब उनकी साजिश है। मेयर बोले- भाजपा हाथापाई पर उतरी मेयर कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा अब हाथापाई पर उतर आई है। सदन में हाथापाई कर भाजपा ने लोकतंत्र का अपमान किया है। अनिल मसीह को वोट चोर कहने की

Dainik Bhaskar जयपुर LPG ब्लास्ट- 2 और युवकों की मौत:पूर्व IAS सहित जिंदा जले थे 15 लोग, ड्राइवर बोला- गैस लीक होते ही आग के गोले फैलने लगे थे

जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसे 2 और लोगों ने मंगलवार को सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इसी के साथ मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। इसमें एक पूर्व IAS भी शामिल हैं। जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर की सुबह करीब पौने छह बजे हादसा हुआ था। उधर, LPG टैंकर के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि दूसरे ट्रक की टक्कर से गैस के नोजल टूटने की आवाज आई थी। तेज आवाज के साथ गैस लीक होने लगी। गाड़ी में रखा मैंने अपना मोबाइल उठाया और कूदकर अजमेर की ओर भाग गया था। करीब 200 मीटर आगे ही गया था कि टैंकर में आग लग गई थी। आग के गोले सड़क पर फैलने लगे थे। मथुरा का रहने वाला है ड्राइवर जयपुर में एलपीजी ब्लास्ट मामले में पुलिस ने टैंकर ड्राइवर से मंगलवार को पूछताछ की है। एसीपी बगरू हेमेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, मथुरा के रहने वाले ड्राइवर जयवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर की सुबह 5.44 बजे की बात है। रिंग रोड पर जाने के लिए कट से यू टर्न ले रहा था। टर्न लेने के बाद गैस टैंकर को मुख्य रोड की तरफ कर रहा था। इसी दौरान पीछे से किसी बड़ी गाड़ी ने टक्कर मारी। गाड़ी में अकेला था LPG टैंकर ड्राइवर पुलिस को जयवीर सिंह (LPG टैंकर ड्राइवर) ने बताया- हादसे के दौरान मैं गाड़ी में अकेला ही था। टैंकर से निकली गैस आग का गोला बन कर सड़क पर फैलने लगी। इसके बाद मैं रिंग रोड पर जाकर रुका। मैंने फोन कर ट्रक मालिक अनिल कुमार को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मोबाइल को बंद कर लिया। ट्रक मालिक को भी थाने बुलाया एसीपी बगरू हेमेंद्र कुमार शर्मा ने बताया- LPG टैंकर के मालिक अनिल कुमार को भी थाने बुलाया है। वह दिल्ली के रहने वाले हैं। अनिल से भी पूछताछ की जाएगी। ड्राइवर जयवीर से मिली जानकारी की पुष्टि को लेकर पुलिस काम कर रही है। रोड इंजीनियरिंग की टीम जांच करने पहुंची पुलिस, एफएसएल और ट्रैफिक की टीम मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे हादसे वाली जगह पर जांच करने पहुंची। टीम के पास क्रश लैब इंटरसेप्टर नाम की मशीन भी थी। इसकी मदद से रोड इंजीनियरिंग में आ रही खामियों को देखा गया। रोड पर चलते समय गाड़ियों का बैलेंस बिगड़ना, रोड का संकरा-चौड़ा होना, रोड पर गाड़ियों के उछलने के कारणों को लेकर टीम जांच कर रही है। SMS हॉस्पिटल में 4 वेंटिलेटर पर SMS हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर राकेश जैन ने बताया- 15 लोगों क

Dainik Bhaskar रिपोर्टिंग के दौरान भास्कर डिजिटल रिपोर्टर पर लेपर्ड का हमला:सीकर में किसान सहित 4 लोगों के मुंह-हाथ पर मारा पंजा

सीकर में तेंदुए ने दो लाेगों पर हमला कर दिया। मंगलवार सुबह लेपर्ड ने एक किसान पर हमला किया था, इसके बाद से ही उसे एक खेत में ट्रेंकुलाइज करने की कोशिशें जारी थी, तभी शाम को इस घटना की रिपोर्टिंग करने पहुंचे दैनिक भास्कर डिजिटल के रिपोर्टर सुरेंद्र माथुर पर भी लेपर्ड ने पीछे से हमला कर दिया। लेपर्ड ने भास्कर रिपोर्टर के मुंह पर पंजा मारा है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेपर्ड सीकर में जयपुर-झुंझुनूं बायपास स्थित कुड़ली गांव में सबसे पहले सुबह 10:45 के करीब देखा गया था। वह खेत में काम कर रहे किसान पर झपट्‌टा मारकर भाग गया। इसके बाद एक एक पेड़ के नीचे बैठ गया था। घटना स्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर ही लोहार्गल और शाकंभरी की पहाड़ियां है। संभावना है कि इन पहाड़ियों से लेपर्ड आया है। खेत में अचानक भागने लगा तेंदुआ, मची अफरा-तफरी खबर को कवर करने के लिए भास्कर रिपोर्टर सुरेंद्र माथुर मौके पर थे। इस दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई। लेपर्ड खेत में स्पीड में भागने लगा और अचानक पीछे से रिपोर्टर पर झपट़्टा मार दिया। तेंदुए ने रिपोर्टर के जैकेट पर झपट्‌टा मारा। रिपोर्टर सुरेंद्र माथुर ने जान बचाने के लिए हाथ झटका तो उनके चेहरे पर पंजा मारा और भाग गया। किसान के कंधे और मुंह पर मारा पंजा ग्रामीण अरविंद कुमार ओला ने बताया- गांव में बजरंग लाल गुर्जर एक खेत को किराए पर लेकर खेती कर रहा है। वह सुबह खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान लेपर्ड ने उस पर हमला कर दिया। घायल किसान ने बताया कि लेपर्ड अचानक आया और मुझे नीचे गिरा दिया। इसके बाद मेरे कंधे और मुंह की तरफ हमला किया। पास ही पार्क एवेन्यू होटल है, जिसके सीसीटीवी कैमरे में लेपर्ड रिकॉर्ड हुआ है।

AD
AD