Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में बैलट पेपर पर मॉक पोलिंग:मार्करवाड़ी गांव के लोगों को EVM के रिजल्ट पर शक; प्रशासन सख्त, वोटिंग शुरू नहीं हुई
महाराष्ट्र के सोलापुर में माकरवाड़ी गांव में आज बैलट पेपर पर डमी वोटिंग होनी थी, लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते यह शुरू नहीं हो सकी। मॉक पोलिंग बूथ पर पुलिस तैनात है। किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए 2 से 5 दिसंबर तक धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। वोटिंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया, लेकिन 2 घंटे बाद भी वोटिंग प्रोसेस शुरू नहीं हो सकी है। दरअसल, मालशिरस विधानसभा सीट पर NCP-SC कैंडिडेट उत्तमराव जानकर को मार्करवाड़ी से विधानसभा चुनाव के दौरान 843 वोट मिले। जबकि BJP के राम सातपुते को 1003 वोट मिले। रिजल्ट सामने आने के बाद मार्करवाड़ी के लोगों ने 3 दिसंबर को बैलट पेपर पर वोटिंग कराने का फैसला किया। गांव वालों का कहना है, गांव में 2000 वोटर्स थे, 1900 ने वोट डाला था। ऐसे में यह संभव नहीं सातपुते को 1003 वोट मिले हों। उन्हें EVM पर भरोसा नहीं है, इसलिए बैलेट पेपर से रीपोलिंग का फैसला लिया। दोनों के नंबर्स मिलाकर यह तय किया जाएगा कि EVM से वोट मैनेज नहीं हुए थे। प्रशासन से मांगी परमिशन, नहीं मिली मदद एक प्रतिनिधिमंडल ने बैलेट पेपर का इस्तेमाल करके पुनर्मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन से संपर्क किया था, लेकिन अनुरोध को खारिज कर दिया गया। इसके बाद मंगलवार को पुलिस की तरफ से गांव में सड़कें बंद कर दी गई हैं। चेतावनी दी गई है कि मामले दर्ज किए जाएंगे और मतदान सामग्री जब्त कर ली जाएगी। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक (मालशिराज संभाग) नारायण शिरगावकर ने कहा कि गांव में किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा तैनात की गई है। मालशिरस सीट पर NCP-SC कैंडिडेट ही जीते 20 नवंबर को हुए चुनावों में, जिसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए गए, जानकर ने सातपुते को 13,147 वोटों से हराया। उत्तम जानकर अभी मार्कडवाड़ी में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने गांव में भारी पुलिस बंदोबस्त किया है। एक बार जब सभी ग्रामीण यहां इकट्ठा हो जाएंगे, तो पुनर्मतदान शुरू हो जाएगा क्योंकि ग्रामीण मतदान में भाग लेने के लिए दृढ़ हैं। ऐसा रहा है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट महाराष्ट्र चुनावों में, महायुति ने राज्य की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतीं, जिसमें भाजपा 132 सीटों पर विजयी हुई, उसके बाद शिवसेना 57 और अजित पवार की एनसीपी 41 सीटों पर विजयी हुई। शि
Dainik Bhaskar हिमाचल में बगलामुखी मंदिर को रोपवे तैयार:CM सुक्खू आज करेंगे उद्घाटन, श्रद्धालुओं को मिलेगा फायदा, ब्यास नदी के ऊपर का सफर होगा रोमांच
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बगलामुखी मंदिर तक रोपवे बनकर तैयार हो गया है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह से बगलामुखी तक बने इस रोपवे का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज उद्घाटन करेंगे। यह देशभर से बगलामुखी मंदिर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात होगी। हिमाचल में सरकारी क्षेत्र में यह पहला रोपवे है। इससे क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और दूसरे राज्यों के श्रद्धालु ब्यास नदी के ऊपर से रोमांच का सफर करते हुए आसानी से बगलामुखी मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। हिमाचल में बगलामुखी के दो मशहूर मंदिर हिमाचल प्रदेश में माता बगलामुखी के दो मशहूर मंदिर है। एक मंदिर कांगड़ा और दूसरा मंडी में है। दोनों मंदिरों में सालभर श्रद्धलुओं का तांता लगा रहता है। मान्यता है कि बगलामुखी मंदिर में हवन कराने से शत्रुओं का नाश होता है। श्रद्धालु यहां पर शत्रुओं के नाश और ग्रहों की शांति के लिए विशेष हवन कराते हैं। 3 मिनट में पंडोह से बगलामुखी पहुंचेंगे अभी पंडोह से बगलामुखी मंदिर पहुंचने में 40 से 50 मिनट लगते है। मगर रोपवे से यह सफर 3 मिनट से कम वक्त में पूरा होगा। रोपवे की ट्रॉली की स्पीड 6 मीटर प्रति सेकेंड होगी। इसकी अलग अलग ट्रॉली से एक घंटे में 600 लोग पंडोह से बगलामुखी मंदिर आ-जा सकेंगे। 54 करोड़ से बनाया रोपवे बगलामुखी रोपवे को नाबार्ड की सहायता से बनाया गया है। इस पर 53.89 करोड़ रुपए की लागत आई है। हालांकि शुरुआत में इसके 45 करोड़ रुपए से बनने का पूर्वानुमान था। मगर बीते साल की आपदा के कारण इसकी लागत में इजाफा हुआ। साथ लगते गांव के लोगों को भी मिलेगी सुविधा पंडोह से ऊपर बगलामुखी मंदिर और उसके साथ लगते गांव के लोगों को भी इससे आने-जाने की सुविधा मिलेगी। अभी इन लोगों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ता है और 10 किलोमीटर का लंबा सफर करके स्थानीय लोग अपने घरों को पहुंच पाते है। मगर अब चंद मिनट में स्थानीय लोग पंडोह से बगलामुखी पहुंच पाएंगे। 250 रुपए आने-जाने का किराया बगलामुखी रोप-वे के आसपास के गांव के लोगों के लिए किराया कम रखा गया है। लोकल 30 रुपए देकर सफर कर सकेंगे, जबकि बाहर से आने वाले लोगों को 250 रुपए आने-जाने का किराया देना होगा। यानी दोनों साइड का किराया 250 रुपए लगेगा। एक साइड का किराया 175 रुपए तय किया गया है
Dainik Bhaskar मौसम विभाग का अनुमान- इस बार कम दिन चलेगी शीतलहर:गुलमर्ग में हुई बर्फबारी; हवा की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली में प्रदूषण घटा
इस बार की सर्दियों में शीतलहर वाले दिन यानी कोल्डवेव डेज कम होंगे। दिसंबर से लेकर जनवरी-फरवरी तक देश के कई हिस्सों में तापमान भी सामान्य रहेगा। मौसम विभाग ने सोमवार को ठंड को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब,दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, मप्र, छत्तीसगढ़ और गुजरात में अगले तीन महीने के दौरान कोल्ड वेव डेज 2 से 6 दिन कम हो सकते हैं। वहीं, दिसंबर में पहाड़ी राज्यों को छोड़कर बाकी जगह कोल्डवेव डेज की संभावना बेहद कम है। बर्फबारी, नॉर्थ वेस्ट, नॉर्थ ईस्ट में बारिश भी कम होगी। दिल्ली-NCR में प्रदूषण अभी भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। इधर, जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में सोमवार रात बर्फबारी हुई। मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में पारा 10° तक पहुंच गया। दक्षिण भारत के 3 राज्य कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में फेंगल तूफान के कारण भारी बारिश हो रही है। पिछले 4 दिन में तमिलनाडु में तूफान से 12 मौतों का दावा किया गया है। नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड, वजह- स्नो कवर एरिया घटा, बारिश बढ़ी हिमालय पर बर्फ से ढंका क्षेत्र इस साल फरवरी की तुलना में 32% तक घट गया है। साथ ही मानसून में इस बार 108% बारिश हुई थी। इन दोनों फैक्टर्स की वजह से भी इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना कम है। पिछले साल यानी 2023 में स्नो कवर एरिया 40% था और मानसूनी बारिश 94% ही हुई, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ी थी। दिल्ली में हवा की रफ्तार तेज होने से प्रदूषण घटा दिल्ली की हवा में लगातार दूसरे दिन थोड़ी राहत मिली है। सोमवार को एयर क्वालिटी में मामूली सुधार हुआ है। हालांकि, AQI अब भी 280 के साथ ‘खराब’ कैटेगरी में था। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में हवा के रुख में तेजी आने के कारण प्रदूषण में कमी आएगी। दिल्ली में अगले 24 घंटों तक तापमान में कमी आने के आसार नहीं हैं। हालांकि 5 दिसंबर से हल्की गिरावट आने से ठंड बढ़ सकती है। राज्यों के मौसम की खबरें... उत्तर प्रदेश : 1 हफ्ते बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, फेंगल तूफान ने तापमान बढ़ाया दिसंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में ठंड दस्तक दे चुकी है। लेकिन कड़ाके की ठंड अब भी नदारद है। मौसम विभाग के मुताबिक 8 दिसंबर के बाद प्रदेश म
Dainik Bhaskar बदायूं जामा मस्जिद; हिंदू पक्ष बोला-सर्वे से क्यों डर रहे:मुस्लिम पक्ष ने कहा-सिर्फ माहौल बिगाड़ने की कोशिश; 10 दिसंबर को सुनवाई
यूपी में संभल के बाद अब बदायूं की जामा मस्जिद चर्चा में हैं। हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि जामा मस्जिद नीलकंठ महादेव का मंदिर है। मंगलवार को जिला कोर्ट में हिंदू पक्ष की याचिका पर मुस्लिम पक्ष ने अपनी बात रखी। मामले में अगली तारीख 10 दिसंबर तय की है। यानी, उस दिन तय होगा कि मामला सुनने योग्य है या नहीं। सुनवाई के दौरान कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई। कोर्ट में मुस्लिम पक्ष के वकील अनवर आलम ने कहा- यह मामला सुनने योग्य नहीं है। हिंदू महासभा को इसमें वाद दायर करने का कोई अधिकार नहीं। जब यह खुद कह रहे हैं कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई है। तो जाहिर सी बात है, वहां पर मंदिर का अस्तित्व नहीं है। इन्होंने वादी नीलकंठ महादेव को बनाया है। जबकि वादी प्रत्यक्ष व्यक्ति होता है। इस मामले में अभी हिंदू पक्ष की बहस नहीं हुई है। इससे पहले, हिंदू पक्ष के वकील विवेक रेंडर ने कोर्ट के बाहर कहा- मुस्लिम पक्ष अपनी बहस कर रहा है, इसके बाद हम अपना पक्ष रखेंगे। मुस्लिम पक्ष मंदिर के अस्तित्व को नकारने पर कहा कि अगर मंदिर का अस्तित्व नहीं है तो वो सर्वे कराने से क्यों डर रहे हैं। मुस्लिम पक्ष यानी इंतजामिया कमेटी के वकील अनवर आलम ने कहा-ये मुकदमा सुनवाई योग्य नहीं है। केवल माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। दैनिक भास्कर ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर इस पूरे विवाद को समझा। उन दस्तावेजों की स्टडी की, जिनके आधार पर मंदिर-मस्जिद के दावे किए जा रहे हैं। पढ़िए, पूरी रिपोर्ट... 2 सितंबर, 2022 को बदायूं सिविल कोर्ट में भगवान श्री नीलकंठ महादेव महाकाल (ईशान शिव मंदिर), मोहल्ला कोट/मौलवी टोला की तरफ से एक याचिका दायर हुई। इसमें जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी, यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, ASI, केंद्र सरकार, यूपी सरकार, बदायूं कलेक्टर और प्रदेश के मुख्य सचिव को पार्टी बनाया गया। याचिका में दावा किया गया कि मौजूदा वक्त में बदायूं की जामा मस्जिद की जगह पर नीलकंठ महादेव का मंदिर था। दावा किया जा रहा है कि मंदिर में यही शिवलिंग स्थापित था, जिसे मस्जिद बनाते समय हटा दिया गया। बाद में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने इस केस को लड़ने के लिए 5 प्रतिनिधि (याचिकाकर्ता) नियुक्त किए। इनमें महासभा के प्रदेश संयोजक मुकेश पटेल, अरविंद परमान एडवोकेट, ज्ञानेंद्र प्रकाश, डॉ. अनुराग शर्मा और उमेश
Dainik Bhaskar डेंगू-मलेरिया की 'संजीवनी' को दलाल 30 हजार में बेच रहे:भास्कर ने पूछा- प्लेटलेट्स कैसे डाउन की, कथित डॉक्टर बोला- जादूगर सीक्रेट नहीं बताता, पार्ट-2
दैनिक भास्कर की स्पेशल सीरीज खून के दलाल के पार्ट-1 में आपने पढ़ा कि किस तरह दलाल अवैध तरीके से खून बेच रहे हैं। चाहे कोई भी ब्लड ग्रुप हो, 10-14 हजार रुपए में मिल जाता है। डॉक्टर के किसी तरह के फॉर्म तक की जरूरत नहीं। ब्लड बैंक संचालक 1000 से 1100 रुपए में थोक में ब्लड की डील कर रहे हैं। अब पार्ट-2 में पढ़िए कैसे खेला जा रहा है प्लेटलेट्स की कालाबाजारी का खेल… प्लेटलेट्स यानी डेंगू, मलेरिया के मरीज के लिए संजीवनी। इस घिनौने कारोबार में सिर्फ दलाल ही नहीं डॉक्टर भी शामिल हैं। पहले पढ़िए दलाल आमिर के साथ बातचीत… भास्कर रिपोर्टर ने O निगेटिव की प्लेटलेट्स के लिए पूछा। दलाल आमिर बाेला- काम कठिन है, लेकिन हो जाएगा। अस्पताल से रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। बेड नंबर और बीमारी भी बतानी पड़ेगी। रिपोर्टर ने कहा- लेकिन मेरे पास तो कोई डॉक्युमेंट नहीं हैं। इस पर दलाल बोला- दस्तावेज मैं बनवा लूंगा। थैलेसिमिया बीमारी बता देंगे। डॉक्टर की सील भी लगवानी पड़ेगी। बस एडवांस पेमेंट कर देना। रिपोर्टर ने 10 हजार रुपए भेज दिए। आमिर ने ही डोनर का इंतजाम दिया। बोला- फाॅर्म आयुष्मान ब्लड बैंक सेंटर से भरवाया है। इस पर रिपोर्टर ने पूछा- फॉर्म आयुष्मान से भर रहे हो तो प्लेट्लेट्स दूसरे ब्लड बैंक से क्यों खरीद रहे हो? दलाल ने जवाब दिया- आयुष्मान वाला जानकार है, लेकिन उसके पास एसडीपी निकालने की सुविधा नहीं है। उसने दूसरे ब्लड सेंटर में फोन कर दिया है। वहां अपनी मदद कर दी जाएगी। दलाल बोला- डॉक्टर को सिगरेट-जूस में सेट किया दलाल आमिर ने भास्कर रिपोर्टर को बताया- डॉक्टर की सील लगाकर एक यूनिट प्लेटलेट की रिक्वायरमेंट (जरूरत) डाल दी है। डॉक्टर पुराना जानकार है, इसलिए सिगरेट और जूस में सेट हो गया। बस डोनर का इंतजाम करना पड़ेगा। रिपोर्टर ने पूछा- पहले वाला डोनर क्यों कैंसिल हो गया? दलाल ने जवाब दिया- उसका वजन नहीं चेक करवाया था। 60 किलो से कम नहीं होना चाहिए। रिपोर्टर ने सवाल किया- मैं हॉस्पिटल नहीं गया। रजिस्ट्रेशन नंबर और बेड नंबर डाल दिया। कोई दिक्कत तो नहीं होगी? कुल कितना खर्चा पड़ेगा? दलाल बोला- कोई टेंशन नहीं है। रजिस्ट्रेशन नंबर के लास्ट दो डिजिट मैंने बदल दिए हैं। एसडीपी का कुल खर्च 25-26 हजार पड़ेगा। आप पांच हजार एडवांस भेज दो। बोला- डॉक्टर जमाल मेरा दाेस्त भास्कर रिपोर्टर ने दलाल को ऑनलाइन 5 हजार र
Dainik Bhaskar बच्चों की सांसें थमीं, लेकिन आंखें खुली थीं:दफनाने से पहले लगता, शायद धड़कन लौट आए; प्रत्यक्षदर्शी बोले-जो गिरा, फिर नहीं उठा
भोपाल गैस त्रासदी की भयावहता बताने वाली सबसे चर्चित फोटो मशहूर फोटो जर्नलिस्ट रघु राय ने क्लिक की थी। फोटो में कब्र में लेटे हुए बच्चे की आंखें खुली थी। आपने ध्यान से देखा हो तो उस फोटो में बच्चे की एक आंख में मिट्टी आने से रोक रहा एक हाथ भी दिखाई देता है। ये हाथ उस शख्स का है, जिसने 4 और 5 दिसंबर को छोला विश्राम घाट पर 700 लाशों का अंतिम संस्कार किया था। ये शख्स हैं 80 साल के जगदीशचंद्र नेमा। उनसे जब बच्चे का पता–ठिकाना जानने की कोशिश की तो पता चला कि उस समय में ऐसे एक नहीं, 100 से ज्यादा बच्चों को दफनाया गया था। इसमें कई ऐसे मासूम चेहरे थे जिनकी सांस चलना बंद हो गई थी, लेकिन उनकी आंखें बोल रही थी। नेमा कहते हैं कि उस समय अंतिम संस्कार में जो लोग मेरे साथ थे, वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। मैं अकेला जिंदा बचा हूं, बाकी कब्रिस्तान के बारे में मैं कुछ कह नहीं सकता। नेमा जैसे एक और शख्स है मुशर्रफ अली। वो इकलौते शख्स थे जिनके पास उस समय वीडियो कैमरा था। उस दौर में स्कूटर होना भी स्टेटस सिंबल माना जाता था। मुशर्रफ अली ने अपने स्कूटर पर कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था। गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर दैनिक भास्कर ने त्रासदी के इन गुमनाम चेहरों से बात की। इन्हीं की जुबानी पढ़िए त्रासदी के खौफनाक मंजर की कहानी... रास्ते में भीड़ चल रही थी, जो गिर गया वो मर गया… भास्कर की सबसे पहले मुलाकात जगदीश नेमा से हुई। पुराने भोपाल में रहने वाले नेमा की उम्र अब 80 साल की हो चुकी है। जिस समय त्रासदी हुई उस समय वे 40 साल के थे। जिला विकास नाम से अपना एक अखबार निकालते थे। 2-3 दिसंबर की दरम्यानी रात के मंजर को याद करते हुए कहते हैं- भोपाल इतना बड़ा नहीं था। हरियाली भी खूब थी, इसलिए ठंड भी ज्यादा महसूस होती थी। रात 8-9 बजे सभी लोग अपने घरों में दुबक जाते थे। मैं भी सोने चला गया था। रात 12 बजे के बाद मुझे बाहर शोर सुनाई दिया। मैंने बाहर निकलकर देखा तो लोग जान बचाकर बड़े और छोटे तालाब की तरफ भाग रहे थे। तालाब की तरफ जाने वाले रास्तों पर भीड़ ही भीड़ थी। कुछ लोग जमीन पर गिरे हुए थे। जो गिरा वो फिर नहीं उठा। बच्चों की लाशें ऐसे थी जैसे अब नींद से जाग पड़ेंगे नेमा बताते हैं कि इसके बाद अगले दो दिन तक लाशों के अंतिम संस्कार का सिलसिला शुरू हुआ। छोला विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार के लिए यु
Dainik Bhaskar गले में तख्ती-हाथ में बरछा लेकर सेवा करेंगे सुखबीर:3 दिन में इस्तीफा मंजूर होगा; 2007-17 की घटनाओं के दोषी टॉयलेट साफ करेंगे
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 9 साल पहले माफी देने और केस वापस लेने के मामले में श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से दोषी ठहराए जाने के बाद पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल अपने गले में तख्ती डाल, सेवादार के कपड़े पहन गोल्डन टेंपल के बाहर बरछा पकड़ सेवा करेंगे। इतना ही नहीं, उन्हें टॉयलेट और जूठे बर्तन साफ करने की सेवा भी करेंगे। सुखबीर बादल के अलावा अकाली दल का बागी गुट और विरोध ना करने के आरोपी नेताओं को भी टॉयलेट साफ करने की सेवा करने का आदेश है। आज, मंगलवार, सुखबीर बादल के अलावा सभी दोषी घोषित किए गए 2007-17 के दौरान मंत्रीमंडल के सदस्य भी गोल्डन टेंपल पहुंच श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश को मानेंगे। बादल सरकार को 5 मामलों में सजा मिली 1. राम रहीम के खिलाफ शिकायत वापस ली- 2007 में सलाबतपुरा में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने सिखों के 10वें गुरू श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की परंपरा का अनुकरण करते हुए उन्हीं की तरह कपड़े पहनकर अमृत छकाने का स्वांग रचा था। इस पर राम रहीम के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया गया था, लेकिन बादल सरकार ने सजा देने की जगह इस मामले को ही वापस ले लिया। 2. डेरा मुखी को सुखबीर बादल ने माफी दिलवाई- श्री अकाल तख्त साहिब ने कार्रवाई करते हुए राम रहीम को सिख पंथ से निष्कासित कर दिया था। सुखबीर ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए राम रहीम को माफी दिलवा दी थी। इसके बाद अकाली दल और शिरोमणि कमेटी के नेतृत्व को सिखों के गुस्से और नाराजगी का सामना करना पड़ा। अंत में श्री अकाल तख्त साहिब ने राम रहीम को माफी देने का फैसला वापस लिया। 3. बेअदबी की घटनाओं की सही जांच नहीं हुई- बादल सरकार के कार्यकाल के दौरान 1 जून 2015 को कुछ लोगों ने बुर्ज जवाहर सिंह वाला (फरीदकोट) के गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बीड़ चुराई। फिर 12 अक्टूबर 2015 को बरगाड़ी (फरीदकोट) के गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 110 अंग चुरा लिए और बाहर फेंक दिए। इससे सिख पंथ में भारी आक्रोश फैल गया। अकाली दल सरकार और तत्कालीन गृह मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने इस मामले की समय रहते जांच नहीं की। दोषियों को सजा दिलाने में असफल रहे। इससे पंजाब में हालात बिगड़ गए। 4. झूठे केसों में मारे गए सिखों को इंसाफ नहीं दे दिलाया- अकाली दल सरकार ने सुमेध सैनी को पंजाब का DGP नियुक्त किया गया।
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:केरल के अलाप्पुझा में कार की बस से टक्कर, 5 MBBS स्टूडेंट की मौत
केरल के अलाप्पुझा में सोमवार रात को एक कार की बस से टक्कर हो गई। हादसे में 5 MBBS स्टूडेंट की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अलाप्पुझा के कालारकोड में रात करीब 10 बजे कार बस से टकराई। कार में 7 लोग सवार थे। सभी घायल हुए थे। सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी 2 का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि बस में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन कार बुरी तरह डैमेज हो गई है। घायल MBBS स्टूडेंट को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा था। आज की अन्य बड़ी खबरें... सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा, पूछताछ के बाद पुलिस को सौंपा जम्मू-कश्मीर में एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को सेना के जवानों ने सोमवार को पकड़ा। कुपवाड़ा में चौकीबल में तैनात जवान ने ढाका के नरसुंडी इलाके में रहने वाले अरमान हुसैन को हिरासत में लिया। कुछ देर बाद उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया। अरमान के पास दस्तावेज नहीं थे।
Dainik Bhaskar यूपी में बिक रहीं सरकारी नौकरियां:आउटसोर्सिंग कंपनियां कर रहीं वसूली, कर्मचारी बोले- मंत्री तक जाता है हिस्सा
यूपी के सरकारी विभागों में नौकरियां बेची जा रही हैं। 5 से 6 महीने की सैलरी या 2 से 3 लाख रुपए देने के बाद ही नियुक्ति दी जा रही है। कमाई वाली पोस्ट के लिए साढ़े 5 लाख रुपए तक मांगे जा रहे हैं। आउटसोर्स कंपनियां दलाल और कर्मचारियों से मिलकर यह काम कर रही हैं। दैनिक भास्कर की टीम ने सरकारी विभागों में मैनपावर आउटसोर्स कर रही कंपनियों का इन्वेस्टिगेशन किया। आउटसोर्स कंपनियों के कर्मचारियों, उनके लिए काम कर रहे दलालों और अभ्यर्थियों से हिडन कैमरे पर बात की। कर्मचारी-दलालों ने रुपए देने के बाद नौकरी की पूरी गारंटी दी। कहा- नौकरी के बदले ली जा रही घूस का एक हिस्सा विभाग के मंत्री और अफसरों तक जा रहा है। यूपी में सरकारी विभागों में बेची जा रही आउटसोर्स नौकरियों की पूरी सच्चाई… पहले आउटसोर्स कंपनी के गार्ड, दलाल और कर्मचारी ने हिडन कैमरे पर जो 3 दावे किए, वो जानिए… 1- हाफ पहले, हाफ जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद। पैसे देने के बाद काम नहीं हो, ऐसा संभव नहीं। मैं बैठा हूं। डायरेक्ट बात करूंगा। 2- 50 हजार टोकन, बाकी जब लेटर देंगे तब देना होगा। जहां बोलेंगे, पोस्टिंग दिलवा देंगे। हम रिस्क ले रहे हैं, आप भी तो लीजिए। 3- 25 हजार इन हैंड सैलरी है। 5 सैलरी देनी होंगी, 4 आगे डिपार्टमेंट में जाएगी और एक हम रखेंगे। कौशल विकास मिशन में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के 825 पदों पर भर्ती चल रही है। सैलरी 23 हजार 500 रुपए है। इस आउटसोर्स पोस्ट की वैकेंसी वर्ल्ड क्लास सर्विसेज ने निकाली। हमें एक कैंडिडेट ने बताया कि उससे एक लाख 80 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। हम इन्वेस्टिगेशन के लिए लखनऊ के गोमतीनगर स्थित वर्ल्ड क्लास सर्विसेज के दफ्तर पहुंचे। ऑफिस के बाहर खड़े सैकड़ों अभ्यर्थी अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। हमें कंपनी के गेट के पास खड़ा गार्ड अरुण तिवारी मिला। उससे भर्ती की बात की। हमने पूछा कि कैसे काम होगा? उसने कहा- काम तो हो जाएगा, दिक्कत नहीं है। जब हमने सवाल किया कि कितना देना पड़ेगा, तो उसने कहा कि यहां पर कोई 9 सैलरी बता रहा, कोई 10 बता रहा। मैं अंदर से क्लियर करके बताऊंगा। कंपनी के दफ्तर से निकलकर दलाल ने खुद काे यूपी हेड बताया गार्ड अरुण तिवारी ने कहा- मैं आपको ऐसे आदमी से सेट करा दूंगा। आपका काम तो होना ही होना है। गार्ड ने ऑफिस बंद होने के बाद फोन करने को कहा। कहा- आपको शाम को बता दूंगा। लोग दो-दो ल
Dainik Bhaskar PM नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ आएंगे:अमित शाह भी मौजूद रहेंगे, एरिया नो फ्लाइंग जोन घोषित; 3 नए क्रिमिनल कानूनों की समीक्षा करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वह पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) का दौरा करेंगे। पीएम हाल ही में लागू किए गए 3 नए क्रिमिनल कानूनों की समीक्षा करेंगे। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। चंडीगढ़ पुलिस के अलावा पंजाब और हरियाणा पुलिस भी अलर्ट पर है। पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर राजिंदरा पार्क में उतरेगा, जहां से वे सड़क मार्ग से PEC पहुंचेंगे। इस दौरान राजिंदरा पार्क से पीईसी तक का रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा और सिर्फ VVIP मूवमेंट की ही इजाजत होगी। सुरक्षित समाज, विकसित भारत- सजा से न्याय थीम पर है प्रोग्राम पीएम नरेंद्र मोदी के चंडीगढ़ में होने वाले प्रोग्राम को सुरक्षित समाज, विकसित भारत- सजा से न्याय तक शीर्षक दिया गया है। वह तीन नए आपराधिक कानूनों - भारतीय दंड संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की समीक्षा करेंगे और उन्हें देश को समर्पित करेंगे। पीएम के सामने सुलझाएंगे मामले नए कानून आने के बाद मामलों की जांच कैसे होगी? इसके लिए चंडीगढ़ में पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। पुलिस पीएम के सामने आठ सीन में मर्डर केस को सुलझाने और आरोपियों को सजा दिलाने की प्रक्रिया दिखाएगी। इस संबंध में पीएसी के भीतर पूरी प्रक्रिया बनाई गई है। चंडीगढ़ में इन सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट चंडीगढ़ पुलिस मध्य मार्ग पर ढिल्लों लाइट पाॅइंट से एपी चौक (सेक्टर 7/8-18/19) और दक्षिण रास्ता पर एयरपोर्ट लाइट पॉइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34) की ओर ट्रैफिक डायवर्ट करेगी। VVIP की आवाजाही के दौरान सरोवर पथ पर न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34) से हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8 चौक) और विज्ञान पथ पर हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8 चौक) से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) लाइट पॉइंट की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। भारी कॉमर्शियल वाहनों पर रोक वीवीआईपी मूवमेंट के चलते पंचकूला पुलिस ने सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक पंचकूला की तरफ से चंडीगढ़ जाने वाले भारी कॉमर्शियल वाहनों पर रोक लगा दी है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे पंचकूला की तरफ जाने की बजाय जीरकपुर से होकर जाएं। इसके अलावा जो वाह
Dainik Bhaskar हरियाणा के पौने 3 लाख घरों में प्रीपेड मीटर लगेंगे:मोबाइल की तरह रिचार्जिंग, खत्म होते ही बिजली बंद; खट्टर बोले-सरकारी कर्मचारियों से शुरू करेंगे
रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत केंद्र सरकार देश भर बिजली वितरण व्यवस्था में बदलाव करने जा रही है। हरियाणा में भी इसके तहत प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे। हरियाणा से चुनकर संसद तक जाने वाले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सबसे पहले सरकारी कर्मचारियों के यहां प्रीपेड मीटर लगवाने की बात कही है। इसके बाद दूसरे फेज में आम उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाए जाएंगे। हरियाणा में करीब पौने 3 लाख सरकारी कर्मचारी हैं। वहीं बिजली उपभोक्ताओं की बात करें तो हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 70 लाख 46 हजार हो गई है। इसमें उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के 32 लाख 84 हजार और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के 37 लाख 62 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद मोबाइल की तरह ही बिजली मीटर को रिचार्ज करना होगा। प्रीपेड बिजली मीटर से जुड़ी 4 अहम बातें... 1. बिजली वाउचर या टोकन खरीदना होगा प्रीपेड बिजली मीटर बिजली का इस्तेमाल करने से पहले उसका भुगतान करने की एक प्रणाली है। इसमें बिजली का इस्तेमाल करने के लिए उपभोक्ता को बिजली वाउचर या टोकन खरीदने होते हैं। इन वाउचर को मीटर में डालकर बिजली आपूर्ति को चालू किया जाता है। बिजली वाउचर खत्म होने के बाद, बिजली आपूर्ति को फिर से चालू करने के लिए नए वाउचर खरीदने होते हैं। मोबाइल में जिस तरह हम वैल्यू पैक लेते हैं उसी तरह बिजली मीटर में जितनी यूनिट चाहिए उतना रिचार्ज कर सकेंगे। यूनिट पूरी होते ही बिजली बंद हो जाएगी। इससे पहले 2 से 3 अलर्ट मोबाइल पर आएंगे। 2. उपभोक्ताओं का बिल भी बकाया नहीं होगा हर कनेक्शन के मीटर की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि बिजली चोरी रोकी जा सके। स्मार्ट मीटर में खास बात यह है कि इसे मोबाइल की तरह रिचार्ज करना होगा, जितना रिचार्ज उपलब्ध होगा उतनी ही बिजली मिलेगी। इससे बिजली चोरी रोकने में मदद मिलेगी। उपभोक्ताओं का बिल भी बकाया नहीं होगा। सबसे पहले प्रीपेड मीटर सरकारी महकमों में लगाए जाएंगे। फिर घरेलू व व्यवसायिक कनेक्शनों में प्रीपेड मीटर लगेंगे। एग्रीकल्चर कनेक्शन को इस स्कीम में नहीं शामिल किया गया है। 3. मोबाइल टावर के जरिए बिजली कंपनी को मिलेगा सिग्नल स्मार्ट मीटर में एक डिवाइस होगी, जो मोबाइल टावर से बिजली कंपनियों में लगने वाले रिसीवर तक सिग्नल पहुंचाती है।
Dainik Bhaskar संसद के शीतकालीन सत्र का छठा दिन:आज से सदन में सार्थक चर्चा करेंगे पक्ष-विपक्ष, हंगामा न करने को लेकर सहमति बनी
संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है। आज से सदन की कार्यवाही सामान्य तरीके से चलेगी। पांचवें दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में अडाणी और संभल मुद्दे को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया, जिसके चलते संसद को स्थगित करना पड़ा। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने पक्ष और विपक्ष के फ्लोर लीडर्स की मीटिंग बुलाई। मीटिंग में तय हुआ कि 3 दिसंबर (मंगलवार) से दोनों सदन ठीक से चलाए जाएंगे। विपक्ष के नेताओं ने कुछ मांगे रखीं जिन्हें मान लिया गया है। मंगलवार को सदन की कार्यवाही से पहले I.N.D.I.A गठबंधन शीतकालीन सत्र को लेकर मंगलवार सुबह 10 बजे मीटिंग करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में ये बैठक की जाएगी। सोमवार को भी INDIA ब्लॉक के नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इसमें लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। हालांकि TMC सांसद नहीं आए। TMC से जुड़े सूत्रों ने कहा कि वे सदन में बेरोजगारी, मणिपुर, महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ अडाणी मुद्दे पर हंगामा कर रही है। आज समाजवादी पार्टी संभल हिंसा पर बात रखेगी, TMC बांग्लादेश मुद्दे पर बोलेगी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ हुई बैठक को लेकर TMC नेता कल्याण बनर्जी ने सोमवार को बताया कि आज की बैठक में हम सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि सदन कल से शुरू होगा। 13-14 को संविधान पर चर्चा होगी... कल (मंगलवार) समाजवादी पार्टी को संभल पर बोलने की अनुमति दी जाएगी और हम बांग्लादेश पर बोलेंगे। विदेश मंत्री और वित्त मंत्री भी सदन में अपनी बात रखेंगे सोमवार को हंगामे और सदन स्थगन के चलते लोकसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत-चीन मुद्दे पर नहीं बोल पाए। वहीं वित्त मंत्री सीतारमण भी लोकसभा में बैंकिंग लॉ संशोधन बिल पेश नहीं कर सकीं। आज इन दोनों नेताओं को अपनी बात रखने का समय दिया जाएगा। PM ने संसद ऑडिटोरियम में फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' देखी PM मोदी ने आज शाम 4 बजे संसद लाइब्रेरी के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' देखी। PM मोदी के अलावा NDA सांसदों ने भी फिल्म देखी। यह फिल्म गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। पूरी खबर पढ़ें... 5 दिन, 5 बैठकों में 75 मिनट चली संसद सोमवार को लोकसभा में सिर्फ 15 मिनट और राज्यसभा में कर
Dainik Bhaskar पर्यवेक्षक रूपाणी बोले-महाराष्ट्र में भाजपा का CM हो सकता है:आज महायुति की बैठक संभव; अजित दिल्ली में शाह से मिल सकते हैं
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आए हुए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है। सोमवार को बीजेपी ने महाराष्ट्र के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक बनाया। पर्यवेक्षक बनाए जाने के बाद देर शाम रुपाणी ने कहा, 'महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार या बुधवार को होगी। सर्वसम्मति से नेता चुनने के प्रयास किए जाएंगे। मुझे लगता है कि महाराष्ट्र की बीजेपी का सीएम मिलेगा।' इसके पहले तक सूत्रों के मुताबिक जानकारी आई थी कि आज मुंबई में महायुति की बैठक भी हो सकती है। इसमें मंत्रियों के नाम पर चर्चा संभव है। इधर सोमवार को अजित पवार दिल्ली पहुंचे। उन्होंने बेटे पार्थ पवार और प्रफुल्ल पटेल के साथ मीटिंग की। वे रात करीब 11 बजे पटेल के आवास से निकले। अजित आज दिल्ली में गृह मंत्री शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। वे अपनी पार्टी से मंत्री पद के लिए तय नामों की लिस्ट शाह को सौंप सकते हैं। देवेंद्र फडणवीस इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ सकते हैं। 5 दिसंबर की शाम होगा सीएम का शपथ समारोह सूत्रों के मुताबिक बीजेपी विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे विधान भवन के सेंट्रल हॉल में होगी। इसमें सीएम का नाम तय होगा। 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में सीएम का शपथ समारोह होगा। भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना तय माना जा रहा है। महायुति यानी भाजपा, शिवसेना शिंदे और NCP में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला तय किया गया है। विधानसभा चुनाव में महायुति को 230 सीटें मिली हैं। बहुमत के लिए जरूरी 145 विधायकों से 85 सीटें ज्यादा। भाजपा को 132, शिवसेना शिंदे को 57 और NCP अजित पवार को 41 सीटें मिली हैं। शिंदे बोले- जनता मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहती है महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, "जनता चाहती है कि CM मैं ही रहूं। मैं आम लोगों के लिए काम करता हूं। मैं जनता का मुख्यमंत्री हूं। इसी वजह से लोग मानते हैं कि मुझे ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए।' 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा शपथ समारोह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने 30 नवंबर को नागपुर में कहा था कि नई सरकार का शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को मुंबई के आज
Dainik Bhaskar हरियाणा BJP का निकाय चुनाव के दावेदारों को टास्क:नए मेंबर जोड़ने वालों को ही टिकट, सरकार में भी तभी मिलेगी जिम्मेदारी
हरियाणा BJP निकाय चुनाव को लेकर मेगा प्लानिंग कर रही है। पार्टी ने सदस्यता अभियान को लेकर निकाय चुनाव के दावेदारों को एक नया टास्क दे दिया है। पार्टी की ओर से सभी दावेदारों को कहा गया है कि सदस्यता अभियान में नए मेंबरों को जोड़ने वालों को ही टिकट दी जाएगी। टिकट के लिए यह बड़ा आधार बनेगा। इसके साथ ही पार्टी के संगठन और सरकार में राजनीतिक पदों पर भी ऐसे कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। भाजपा ने इस बार 50 लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट रखा है। पार्टी के नेताओं ने इसकी वजह हरियाणा विधानसभा चुनाव बताई है। इस चुनाव में पार्टी को 55 लाख 54 हजार वोट मिले थे। इसलिए पार्टी ने दिया ये टास्क हरियाणा की 90 विधानसभाओं में कुल 20 हजार 629 बूथ हैं। BJP ने हर बूथ में कम से कम 250 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल प्रदेश में 23 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए जा चुके हैं। आने वाले दिनों में 26 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक में 50 हजार से ज्यादा सदस्य बनाए जाएंगे। प्रदेश के 5 विधानसभा क्षेत्र अपना लक्ष्य पूरा कर चुके हैं। इनमें से गुरुग्राम में 1 लाख 5 हजार, करनाल में 55 हजार, हिसार में 54 हजार, रोहतक में 52 हजार और यमुनानगर में 52 हजार सदस्य बनाए जा चुके हैं। भाजपा का सदस्यता अभियान आगामी 5 दिसंबर तक जारी रहेगा। क्योंकि जनवरी या फरवरी में निकाय चुनाव प्रस्तावित है, पार्टी की ये कसरत जाहिर तौर पर चुनाव में जीत दिलाने का काम करेगी। चुनाव की अब तक क्या-क्या हो चुकी तैयारियां... 1. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मदद करने वाले पार्षदों की लिस्ट तैयार की जा रही है। चुनाव में इन पार्षदों की पार्टी टिकट काटने की प्लानिंग पर काम कर रही है। इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व से भी मंजूरी मिल चुकी है। 2. शपथ के बाद CM नायब सैनी नगर निकायों को लेकर बैठक कर चुके हैं। बैठक में CM ने आदेश दिए थे कि शहरों में सफाई व्यवस्था ठीक की जाए। किसी भी शहरी क्षेत्र में सड़कों पर पशु घूमते हुए नहीं दिखने चाहिए। 2. प्रॉपर्टी आईडी को लेकर CM नायब सैनी हर जिला मुख्यालय पर समाधान शिविर लगाने के निर्देश दे चुके हैं। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि हर शिकायत का समाधान हो। अच्छे काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा और लापरवाही करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। चुनाव से पहले माहौल बनाने में जुटी सरकार
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:अडाणी मामले पर INDIA में मतभेद, बैठक में TMC नहीं गई; महाराष्ट्र CM का ऐलान कल; बाबा बागेश्वर को हत्या की धमकी
नमस्कार, कल की बड़ी खबर INDIA ब्लॉक में मतभेद से जुड़ी रही। TMC चाहती है कि संसद में अडाणी मुद्दे के अलावा भी चर्चा हो। दूसरी बड़ी खबर बाबा बागेश्वर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को मिली हत्या की धमकी को लेकर रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल की बैठक कल, पार्टी ने निर्मला और विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक बनाया भाजपा ने महाराष्ट्र में नए CM का नाम तय करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक बनाया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे विधान भवन में होगी। इसके बाद सीएम के नाम का ऐलान होगा। 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में शपथ समारोह होगा। भाजपा नेता बोले- शिंदे की तबियत खराब है: भाजपा नेता और पिछली सरकार में मंत्री रहे गिरीश महाजन ने शिंदे से ठाणे में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शिंदे को गले में संक्रमण है और बुखार भी है। गिरीश ने कहा- एकनाथ शिंदे का दिल बहुत बड़ा है। वे छोटी-छोटी बातों पर नाराज होने वालों में से नहीं हैं। महायुति में सब ठीक है। अब सब एकसाथ काम करते दिखेंगे। पांच साल मजबूती से सरकार चलानी है। शिंदे बोले- जनता मुझे CM बनाना चाहती: शिंदे ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जनता चाहती है कि CM मैं ही रहूं। मैं आम लोगों के लिए काम करता हूं। मैं जनता का मुख्यमंत्री हूं। इसी वजह से लोग मानते हैं कि मुझे ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. बाबा बागेश्वर को हत्या की धमकी, सिख कट्टरपंथी परवाना ने बोले- तेरी उल्टी गिनती शुरू बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्हें मार डालेंगे। दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने 18 मार्च को कहा था कि हरिहर मंदिर में जल्द से जल्द पूजा होनी चाहिए। बरजिंदर ने इसे अमृतसर के हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ दिया। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने गोल्डन टेंपल को लेकर नहीं, बल्कि कल्की धाम संभल के लिए बयान दिया था। परवाना के गिरफ्तारी की मांग उठी: एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया