Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar वो तीन सबूत...जिसे हिंदू पक्ष ने संभल में आधार बनाया:बाबर ने अपनी आत्मकथा में लिखा- हिंदू मंदिर को मस्जिद में बदल दिया

उत्तर प्रदेश में काशी और मथुरा के बाद संभल की शाही जामा मस्जिद विवादों में है। हिंदू पक्ष का दावा है कि ये जगह पहले श्रीहरिहर मंदिर हुआ करती थी, जिसे बाबर ने 1529 में तुड़वाकर मस्जिद बनवा दिया। मस्जिद के अंदर शिवलिंग होने का भी दावा किया गया है। संभल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हिंदू पक्ष ने याचिका लगाई। 95 पेज की याचिका में हिंदू पक्ष ने दो किताब और एक रिपोर्ट को आधार बनाया है। इनमें बाबरनामा, आइन-ए-अकबरी किताब और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की एक 150 साल पुरानी रिपोर्ट शामिल है। संभल की सिविल कोर्ट ने एक हफ्ते में कोर्ट कमिश्नर सर्वे की रिपोर्ट मांगी है। इस आदेश के खिलाफ जामा मस्जिद पक्ष ने कोर्ट में अपील दाखिल की है। मामले पर अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी। 'दैनिक भास्कर' ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर इस पूरे विवाद को बारीकी से समझा। दोनों पक्षों से बातचीत की। ये भी जाना कि किस आधार पर कोर्ट ने याचिका स्वीकारी है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... पहले समझिए आज के हालात काशी-मथुरा का केस लड़ने वाले हरिशंकर जैन समेत इन 8 लोगों ने संभल की मस्जिद का मामला कोर्ट तक पहुंचाया... याचिका में इन्हें बनाया पार्टी गृह मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, ASI के डायरेक्टर जनरल, ASI मेरठ सर्किल के अधीक्षक, संभल जिले के DM और जामा मस्जिद की प्रबंध कमेटी। 1- बाबरनामा बाबर ने तुर्की भाषा में आत्मकथा लिखी है। इसका अनुवाद एनेट सुसान्नाह बेवरिज ने किया था। बाबरनामा के पेज नंबर-687 पर जिक्र है कि बाबर जुलाई, 1529 में संभल आया था। किताब में 10 जुलाई का उल्लेख है। अनुवादक ने टिप्पणी में लिखा है- 'हिन्दू बेग कुचिन 932 हिजरी (एएच) में हुमायूं का सेवक था। 933 हिजरी में संभल में उसने एक हिंदू मंदिर को मस्जिद में बदल दिया था। यह बाबर के आदेश पर किया गया। मस्जिद पर आज भी मौजूद एक शिलालेख में इसकी याद दिलाई जाती है।' 2- आइन-ए-अकबरी अकबर के शासनकाल में फारसी भाषा में अबुल फजल ने 'आइन-ए-अकबरी' किताब लिखी। 1589 से 1600 के बीच लिखी गई पुस्तक में पेज नंबर-281 पर लिखा है- 'सम्बेल (संभल) में प्रचुर मात्रा में शिकार उपलब्ध हैं। जहां गैंडा पाया जाता है। यह एक छोटा हाथी जैसा जानवर है, जिसके पास सूंड नहीं होती। इसके थूथन पर एक सींग होती है, जिससे यह दूसरे जानवरों पर हमला करता है। इसकी खाल से ढालें बनाई जाती हैं और सींग से धनुष की

Dainik Bhaskar हिमाचल में मुख्य संसदीय सचिव रहेंगे या नहीं, फैसला आज:सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, हाईकोर्ट ने CPS एक्ट रद्द किया था, सुविधाएं वापस लीं

सुप्रीम कोर्ट (SC) में आज हिमाचल के मुख्य संसदीय सचिव (CPS) मामले में सुनवाई होगी। कांग्रेस सरकार ने हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी है। वहीं बीजेपी ने भी इसी मामले में कैविएट फाइल कर रखी है, ताकि कांग्रेस सरकार की SLP (विशेष अनुमति याचिका) सुनने से पहले बीजेपी भी अपना पक्ष अदालत में रख सके। बीजेपी के चौपाल से MLA बलवीर वर्मा की ओर से कैविएट फाइल की गई है। यह मामला मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की कोर्ट में लगेगा। प्रदेश सरकार की ओर से इस केस की पैरवी सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल करेंगे। राज्य सरकार ने दलील दी है कि हिमाचल हाईकोर्ट ने बिमलोंशू राय बनाम असम के केस को आधार बनाते हुए फैसला सुनाया है, जबकि हिमाचल और असम का CPS एक्ट अलग था। हिमाचल के एडवोकेट जनरल अनूप रत्न ने बताया कि राज्य सरकार ने ये दलीलें हाईकोर्ट में भी दी। मगर जजमेंट के वक्त उन दलीलों का ज्यादा ध्यान में नहीं रखा गया। इसी ग्राउंड पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने 13 नवंबर को हिमाचल संसदीय सचिव (नियुक्ति, वेतन, भत्ते, शक्तियां, विशेषाधिकार और सुविधाएं) एक्ट,2006 को निरस्त किया था। सुक्खू ने इन्हें लगा रखा था CPS मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के 6 विधायकों अर्की से संजय अवस्थी, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, बैजनाथ से किशोरी लाल, रोहड़ू से एमएल ब्राक्टा, दून से राम कुमार चौधरी और पालमपुर से आशीष कुमार को CPS बनाया था। इन्होंने दी हाईकोर्ट में चुनौती कल्पना नाम की एक महिला के अलावा BJP के 11 विधायकों और पीपल फॉर रिस्पॉन्सिबल गवर्नेंस संस्था ने CPS की नियुक्ति को असंवैधानिक बताते हुए हिमाचल हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।संविधान के अनुच्छेद 164(1)ए के तहत किसी भी राज्य की विधानसभा में मंत्रियों की संख्या 15 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए। हिमाचल में 68 विधायक हैं, इसलिए यहां अधिकतम 12 मंत्री ही बन सकते हैं। बावजूद इसके प्रदेश सरकार में सीएम, डिप्टी सीएम सहित कुल 11 मंत्री हैं, जो 6 सीपीएस को मिलाकर 17 बनते हैं। इसी को तीन याचिकाओं में चुनौती दी गई थी। 13 नवंबर को कल्पना और बीजेपी के 11 विधायकों की याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया, जबकि पीपल फॉर रिस्पॉन्सिबल गवर्नेंस संस्था की याचिका पर बीते बुधवार (20 नवंबर) को अदालत ने आदेश दिए। विधायकों

Dainik Bhaskar नेता प्रतिपक्ष न बनने के सवाल पर राहुल का तंज:बोले- ये अडाणी के भ्रष्टाचार से बड़ा मुद्दा, इसे FBI भी चेक करेगी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में अभी तक विपक्ष का नेता न बनने के सवाल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ये मुद्दा अडाणी के भ्रष्टाचार से बहुत बड़ा है। इसकी तो फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) भी जांच करेगी। उनके इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हरियाणा BJP ने भी X (पूर्व ट्विटर) पर राहुल गांधी की इस वीडियो को शेयर किया है। इसके साथ में लिखा- हरियाणा का नाम सुनते ही राहुल गांधी हैंग हो गए। कभी तो मुद्दे की बात कर लो राहुल गांधी जी। हरियाणा BJP ने X पर डाली पोस्ट... दरअसल, हरियाणा में चुनाव होने के बाद अभी तक विपक्ष का नेता नहीं चुना गया है। इसको लेकर कांग्रेस में खींचतान चल रही है। हरियाणा विधानसभा के सत्र में विपक्ष के नेता की कुर्सी खाली रही। इस पर सत्र में CM नायब सैनी ने भी तंज कसा था। जिस पर हुड्‌डा ने जवाब दिया था। अब विस्तार से पढ़िए प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने क्या कहा.... डिस्ट्रक्शन क्वेश्चन है, लेकिन चलो हरियाणा की बात करता हूं गुरुवार को राहुल गांधी ने अमेरिका में गौतम अडाणी पर लगे करप्शन के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस बीच उनसे हरियाणा विधानसभा चुनाव को सवाल पूछ लिया गया। इस पर हंस पड़े और फिर कहा कि ये डिस्ट्रक्शन क्वेश्चन है, लेकिन चलो हरियाणा की बात करता हूं। इलेक्शन एनालिसिस करते हैं। इसके बाद हंसते हुए बोले अडाणी छोड़ो, हरियाणा लाओ। पत्रकार के हरियाणा चुनाव बोलते ही हंस पड़े राहुल गांधी इस बीच एक पत्रकार बोले हरियाणा पूछ लेता हूं। हरियाणा में चुनाव हुआ...पत्रकार के इतना बोलते ही राहुल गांधी हंस पड़े। इसके बाद पत्रकार ने कहा कि आपने हरियाणा में इसे लोकतंत्र की नहीं तंत्र की जीत बताया और लिंक जोड़ा गया कि पैसा-पावर का इस्तेमाल होता है, लेकिन अभी तक विपक्ष के नेता (LOP) का फैसला हरियाणा में नहीं हुआ। अडाणी के भ्रष्टाचार से बहुत बड़ा मुद्दा इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हां, ये अडाणी के भ्रष्टाचार से बहुत बड़ा मुद्दा है। एक्सप्लोसिव मुद्दा है ये। इसके बारे में FBI भी इन्वेस्टिगेशन करेगी, चेक करेगी इसको। फिर उसका रिजल्ट आएगा। इस बीच एक पत्रकार ने कहा कि मुद्दे को डायवर्ट कर रहे हैं। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं मुद्दे को डायवर्ट नहीं कर रहा हूं। मैं मजाक कर रहा हूं। सत्र में विपक्ष के नेता पर CM और हुड्‌डा हुए थे आमने-सा

Dainik Bhaskar हरियाणा में नेता विपक्ष की दौड़ में चौथा नाम जुड़ा:कादियान फ्रंटरनर बने; हुड्‌डा के अलावा अरोड़ा-चंद्रमोहन भी दावेदार, 24 नवंबर तक ऐलान संभव

हरियाणा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष के दौड़ में नया चेहरा शामिल हो गया है। पार्टी के सबसे अनुभवी नेताओं में शामिल रघुबीर कादियान (80) का नाम सामने आ रहा है। कांग्रेस हाईकमान पार्टी में चल रही गुटबाजी के बीच सीनियर और अनुभवी नेता पर दांव खेल सकती है। इसकी घोषणा 24 नवंबर तक हो सकती है। हालांकि इस दौड़ में पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा के अलावा गैर जाट चेहरे में थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा और पंचकूला से विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई का नाम भी चर्चा में है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आए थे। इसके बाद विधायकों की चंडीगढ़ में मीटिंग हुई और हाईकमान को अधिकार दे दिए। मगर, इस पर फैसला नहीं हो पाया। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष के बगैर ही एक सत्र भी गुजर गया। पूर्व सीएम हुड्‌डा ने कहा था कि महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की वजह से इस पर फैसला नहीं हुआ। अब चूंकि यहां चुनाव खत्म हो चुके हैं और 23 नवंबर को रिजल्ट भी आ जाएगा। उसके बाद इसका ऐलान हो सकता है। इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रहे बालमुकुंद शर्मा ने भी दावा किया था कि भूपेंद्र हुड्‌डा इस बार नेता प्रतिपक्ष नहीं होंगे। मगर, हुड्‌डा अपने करीबी यानी डॉ. रघुबीर कादियान को आगे कर अपनी राजनीति को सेफ कर सकते हैं। ऐसा कर वह हरियाणा के नेताओं में एक मैसेज देने में भी कामयाब होंगे कि कांग्रेस उनके कहने से बाहर नहीं है। जिन 3 चेहरों के नाम, उनका दावा क्यों कमजोर पड़ा... 1. अशोक अरोड़ा: इनेलो की छाप, पहली बार कांग्रेस विधायक बने अभी तक नेता प्रतिपक्ष के लिए केवल 2 नामों पर ही विचार चल रहा था। इसमें पहला नाम अशोक अरोड़ा और दूसरा नाम पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई का है। अशोक अरोड़ा को रेस में सबसे आगे बताया जा रहा था। मगर कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक हाईकमान उनके नाम पर सहमत नहीं है। सबसे बड़ा कारण है कि वह लंबे समय से चौटाला परिवार से जुड़े रहे हैं। वह 2019 में ही इनेलो छोड़कर कांग्रेस में आए थे, जब इनेलो में पूरी तरह बिखराव हो चुका था। वह कांग्रेस में आने के बाद पहली बार विधायक बने हैं। भाजपा में पंजाबी समाज से खुद मनोहर लाल खट्‌टर हैं और अरोड़ा मनोहर के मुकाबले कहीं नहीं ठहरते। ऐसे में उनके नेता प्रतिपक्ष बनने से पार्टी को फायदा मिलना मुश्किल है। 2. चंद्रमोहन: BJP नेता के भाई, सैलजा के प्रति वफादार चंद्रमोहन बिश्नोई

Dainik Bhaskar उत्तराखंड में चीन बॉर्डर तक जाएगी ट्रेन:169 KM रूट पर पिलर लगने का काम शुरू; सेना चंद घंटों में सीमा पर सप्लाई पहुंचा सकेगी

लद्दाख में चीन के साथ तनाव भले ही घट रहा हो, लेकिन भारत भविष्य की तैयारियों पर काम तेज कर चुका है। इसी क्रम में जल्द ही आपको उत्तराखंड में चीन सीमा तक भारतीय रेल दौड़ती नजर आएगी। इसे चंपावत जिले के टनकपुर से बागेश्वर के बीच बनाया जाना है। इस 169 किमी लंबी रेल लाइन के लिए सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। यह रेल लाइन उच्च हिमालय के पहाड़ों के बीच से गुजरते हुए चीन सीमा से लगते पिथौरागढ़ और बागेश्वर तक जाएगी। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह के मुताबिक नई रेल लाइन रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पिथौरागढ़ जिला नेपाल व चीन के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ा है। टनकपुर भारत-नेपाल सीमा से लगता इलाका है और यह उत्तराखंड में नेपाल सीमा पर भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन भी है। इस रूट पर सर्वे के साथ पिलर लगाने का काम शुरू हो चुका है। अभी सड़क से चीन बॉर्डर तक जाने में 16 घंटे से ज्यादा लगता है पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालय वाले इलाकों में चीन तक पहुंचने के लिए 5 दर्रे हैं। इनमें लम्पिया धुरा, लेविधुरा, लिपुलेख, ऊंटा जयंती व दारमा दर्रे हैं। ये सभी करीब 5 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित हैं। इस कारण सेना के लिए इन इलाकों तक तेजी से सप्लाई पहुंचाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। यदि टनकपुर से पिथौरागढ़ होते हुए चीन बॉर्डर तक जाएं तो सड़क रास्ते से 16 घंटे से ज्यादा समय लग जाता है। नई रेल लाइन बिछने के बाद यह काम दो से तीन घंटे में हो जाएगा। नोएडा की स्काईलार्क इंजीनियरिंग डिजाइनिंग प्राइवेट लिमिटेड की टीम सर्वे कर चुकी है। अंग्रेजों ने भी 150 साल पहले रेल लाइन का सर्वे किया था उत्तराखंड के इस इलाके का सामरिक व व्यापारिक महत्व सदियों से रहा है, क्योंकि इन सीमांत जिलों के लोग तिब्बत के साथ सीमा व्यापार करते रहे हैं। इसलिए अंग्रेजों ने भी 1882 में पहली बार टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे किया था। उनके सर्वे प्लान के रूट मैप पर ही नए सिरे से सर्वे किया गया। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट का काम फाइनल स्टेज में यहां दिसंबर से पटरियां बिछेंगी। 125 किमी रूट पर 85 किमी में टनल खुदाई हो चुकी है। रेल विकास निगम के प्रबंधक अजीत सिंह यादव के मुताबिक 16 किमी टनल और खुदना है। यह काम मार्च 2025 तक पूरा होना है। यह रूट ब्लास्ट लेस तकनीक पर बना है। इस पर हाई स्पीड बुलेट ट्रेन भी दौड़ेगी। इ

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- अडाणी पर ₹2100 करोड़ रिश्‍वत का आरोप:राहुल बोले- मोदी उन्हें बचा रहे; दिल्ली विधानसभा चुनाव- AAP की पहली लिस्ट जारी

नमस्कार, कल की बड़ी खबर गौतम अडाणी पर लगे आरोपों से जुड़ी रही। उन पर 2200 करोड़ रुपए की रिश्वत ऑफर करने का आरोप लगा है। मामले में राहुल गांधी ने कहा कि अडाणी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बचा रहे हैं। दूसरी बड़ी खबर दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रही। आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. गौतम अडाणी पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी का आरोप, दावा- ₹2200 करोड़ की रिश्वत ऑफर की, राहुल बोले- मोदी उन्हें बचा रहे अमेरिका में बिजनेसमैन गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को करीब 2200 करोड़ रुपए की रिश्वत दी या देने की प्लानिंग कर रहे थे। अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी: अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से मामला जुड़ा हुआ है। 24 अक्टूबर 2024 को न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में यह केस दर्ज हुआ था। बुधवार को इसकी सुनवाई में अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडाणी और सागर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। सागर अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के अधिकारी हैं। केन्या ने अडाणी के साथ डील रद्द की: मामला सामने आने के बाद केन्या सरकार ने अडाणी ग्रुप के साथ किए सभी डील रद्द करने की घोषणा की है। इनमें बिजली ट्रांसमिशन और एयरपोर्ट विस्तार जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल थे। दोनों डील 21,422 करोड़ रुपए की थीं। राहुल बोले- अडाणी को अरेस्ट किया जाना चाहिए: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडाणी पर लगे करप्शन के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने कहा कि अडाणी जी को अरेस्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने 2 हजार करोड़ रुपए का स्कैम किया है। लेकिन उन्हें ना तो अरेस्ट किया जाएगा और ना ही कोई जांच की जाएगी। क्योंकि प्रधानमंत्री उनके साथ जुड़े हुए हैं। राहुल ने कहा ;- अडाणी जी 2 हजार करोड़ रुपए का स्कैम कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं, क्योंकि पीएम मोदी उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे हैं। अडाणी ने अमेरिका में क्राइम किया है, लेकिन भारत में उन पर कुछ नहीं हो रहा

Dainik Bhaskar दिल्ली में पॉल्यूशन-कार पूलिंग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल का आदेश:सरकार दफ्तरों का टाइम भी बदला; DMC ने रात में सफाई शुरू की

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 371 दर्ज किया गया, जो बुधवार के AQI- 419 से थोड़ा बेहतर था। हालांकि, दिल्ली अब भी देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है। इधर, वायु प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए अलग-अलग समय पर काम करने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्हें कार पूल करने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने का आदेश जारी किया है। केंद्र सरकार ने आदेश के बाद अब सरकारी ऑफिस सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक या 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक चल सकते हैं। इससे पहले दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) भी अपने दफ्तरों की टाइ‌मिंग बदल चुकी है। वहीं, NMDC ने प्रदूषण को कंट्रोल करने की कोशिशों के तहत नाइट क्लीनिंग ड्राइव शुरू की। इसके तहत कई इलाकों में रात में ही सफाई कर्मचारी सफाई करते दिखे। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का AQI GRAP 3 और 4 लागू होने पर स्कूल बंद करना अनिवार्य इससे पहले वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQAM) ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP के नियमों में बदलाव किया।इसके चलते अब ग्रैप के स्टेज-3 और 4 लागू होने पर स्कूलों में फिजिकल कक्षाएं बंद करना जरूरी हो गया है।इससे पहले ऐसा करने या नहीं करने की शक्ति राज्य सरकार के पास होती थी। बदले हुए नियमों के मुताबिक ग्रैप-3 के लागू होने पर 5वीं तक की फिजिकल क्लासेस बंद हो जाएंगी, लेकिन पढ़ाई ऑनलाइन होगी। ग्रैप- 4 लागू होने पर 12वीं तक की पढ़ाई को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। GRAP में ये दो बड़े बदलाव भी हुए

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:मछली पकड़ने वाले जहाज से टकराया भारतीय नौसेना का जहाज; गोवा कोस्ट से 129 किमी दूर हुआ हादसा, क्रू के 2 सदस्य लापता

भारतीय नौसेना का एक जहाज गोवा तट से 13,70 समुद्री मील दूर मार्थोमा नामक मछली पकड़ने वाले जहाज से टकरा गया। भारतीय नौसेना ने तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। अब तक 11 चालक दल के सदस्यों को बरामद किया जा चुका है। बाकी 2 की खोज जारी है। रेस्क्यू के लिए 6 जहाज, विमान भेजे गए हैं, जिन्हें एमआरसीसी (मुंबई) कोऑर्डिनेट कर रहे हैं। आज की बाकी बड़ी खबरें... आईसीसी ने इजराइल के पीएम नेतन्याहू के खिलाफ वारंट जारी किया इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा प्रमुख योव गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। आईसीसी ने इन्हें कथित युद्ध अपराधों का दोषी माना है। हमास नेता इब्राहिम अल-मसरी के खिलाफ भी 7 अक्टूबर हमले को लेकर वारंट जारी किया है। भारतीय आर्मी चीफ जनरल द्विवेदी नेपाल में सम्मानित नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने दशकों पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए गुरुवार को भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को नेपाल सेना के जनरल की मानद रैंक से सम्मानित किया, जो दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाता है। जनरल द्विवेदी बुधवार को काठमांडू पहुंचे हैं।

Dainik Bhaskar हरियाणा में स्कूल बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग:छात्र-ड्राइवर समेत 4 घायल, हमलावरों ने ट्रैक्टर अड़ा रोका, भागने के लिए पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी

हरियाणा के सिरसा में गुरुवार (21 नवंबर) सुबह करीब 8 बजे बाप-बेटों ने स्कूल बस को घेरकर 8 से 10 राउंड फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से वैन के ड्राइवर और एक छात्र समेत 4 लोग घायल हो गए। ड्राइवर के छाती-पैर में गोली लगी है। वहीं छात्र के पैर में गोली लगी है। पुलिस जांच के मुताबिक, यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते की गई है। जिसमें बदला लेने की खातिर स्कूल बस में सवार 10 छात्रों की भी जिंदगी की परवाह नहीं की गई। जख्मी चारों लोग एक ही परिवार के हैं। वारदात के बाद घायलों को सिरसा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। स्कूल बस के ड्राइवर की हालत गंभीर है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान फरार होने की कोशिश में उन्होंने अपनी कार से पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मारी। चश्मदीदों के मुताबिक गांव नगराना का गुरजीत सिंह स्कूल बस लेकर जा रहा था। बस में उस वक्त संत नगर के एक प्राइवेट स्कूल के करीब 10 स्टूडेंट भी सवार थे। जिन्हें वह स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था। जब वह करीब 8-सवा 8 बजे वह जा रहा था तो चलती ट्रैक्टर और गाड़ी में सवार होकर हमलावर आ गए। उन्होंने स्कूल बस के आगे ट्रैक्टर लाकर खड़ा कर बस रुकवा दी। इसके बाद बस पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर वहां हड़कंप मच गया। वहां भीड़ जमान होने लगी तो आरोपी वहां से भाग निकले। घटना का पता चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस को पता चला कि वह सिरसा रोड की तरफ भाग रहे हैं तो पुलिस गाड़ी लेकर वहां पहुंच गई। हालांकि हमलावरों ने भागने की फिराक में पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 8-10 राउंड फायरिंग की, 5 साल पहले हुआ था झगड़ा ग्रामीण सुखपाल सिंह बिट्टू ने बताया कि गुरजीत सिंह सुबह स्कूल बस लेकर अपने घर से निकला था। इसी दौरान वैन रोककर फायरिंग कर दी गई। गुरजीत के पिता और बड़ा भाई उसे बचाने आए, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी गोली मार दी। आरोपियों ने 4 लोगों को गोली मारी। इनमें से एक स्कूली बच्चा भी है। बस ड्राइवर की हालत गंभीर है। उसे अग्रोहा रेफर किया गया है। ग्रामीण के मुताबिक 5 साल पहले प्लाट को लेकर घायल ड्राइवर और आरोपी पिता- पुत्

Dainik Bhaskar श्री गुरु नानकदेव का रुप धारण कर घूम रहा शख्स:अमृतसर डिप्टी कमिश्नर को दिया ज्ञापन, अकाल तख्त साहिब ने भी की थी निंदा

श्री गुरु नानक देव जी का रूप धारण कर लोगों से माथा टिकवाने वाले एक बहरुपिये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसकी निंदा पहले श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की ओर से की गई और अब एक सिख सोशल वर्कर ने इसकी शिकायत डीसी साक्षी साहनी को दी है। उन्होंने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। पंजाब बीसी सेल के अध्यक्ष और सोशल कार्यकर्ता सरबजीत सिंह सोनू जंडियाला ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में एक बहरुपिये की ओर से श्री गुरु नानक देव जी का रूप धारण कर हू-ब-हू उनके जैसे दिखने की कोशिश की गई है। वहीं उनके जैसे ही कमंडल पकड़ा गया है और लोग उसे माथा टेक रहे हैं। डीसी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में बहरूपिये ने बाबा नानक का चोला पहना हुआ है वह श्री गुरु ग्रंथ साहिब के बराबर बैठा है जो सरासर गलत है। आरोपी सिखों की और हर वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे बहरुपिये की शरारत की वो कड़ी निंदा करते हैं और ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। उन्होंने इस संबंध में अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को एक ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर यह वीडियो पंजाब में बनाया गया होता तो पंजाबियों की और से इसे यहीं सबक सिखाया जाना था, लेकिन फिलहाल उसके खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत दे दी है। कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो संघर्ष किया जाएगा। इस वीडियो के संबंध में तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी इस बात की आलोचना की है।

Dainik Bhaskar भाखड़ा और पौंग बांध में जलस्तर गिरा:ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने राज्यों को जल संरक्षण के लिए चेताया; संकट गहराने की आशंका

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) ने कम बारिश और बर्फबारी के कारण बांध में पानी की कमी पर चिंता जताई है। साथ ही पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान जैसे सदस्य राज्यों से पानी का प्रबंधन करने की अपील की है। क्योंकि बांध में भंडारण और आवक दोनों ही सामान्य स्तर से काफी कम चल रहे हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भाखड़ा और पौंग बांध में जलस्तर चिंताजनक रूप से गिर गया है। 20 नवंबर को भाखड़ा बांध का जलस्तर 1,633 फीट दर्ज किया गया, जो पिछले साल से 15 फीट कम है। फिलहाल भाखड़ा बांध अपनी कुल क्षमता का केवल 63% ही भंडारण कर पा रहा है। पौंग बांध में जलस्तर 1,343 फीट है, जो पिछले साल से 18 फीट कम है। पौंग जलाशय की हालत भी खराब है, जहां जल भंडारण क्षमता से 50% कम है, जो सामान्य स्तर से करीब 15% कम है। कम बारिश के बाद अब बर्फबारी ना होने से बढ़ी चिंता BBMB के अनुसार, पानी की आवक में कमी का मुख्य कारण इस साल मानसून में बारिश की कमी और हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का न होना है। पश्चिमी हिमालय में अब तक पर्याप्त बर्फबारी नहीं हुई है। अक्टूबर के मध्य से बर्फबारी शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन यह अब तक नहीं हो पाई है। वर्तमान में अनुमान है कि क्षेत्र में बर्फ की मात्रा लगभग एक बिलियन क्यूबिक मीटर है, जो सामान्य से 30% कम है। इसके अलावा, डैम में पानी की आवक जलवायु परिस्थितियों और पर्यावरणीय कारकों पर निर्भर करती है, जो इस वर्ष अनुकूल नहीं रही है। बिजली उत्पादन व सिंचाई पर होगा असर इस जल संकट का सीधा असर सिंचाई, घरेलू जल आपूर्ति और बिजली उत्पादन पर पड़ सकता है। भाखड़ा और पोंग डैम से सिंचाई के लिए पानी का उपयोग सीमित होने से किसानों को रबी की फसलों, विशेष रूप से गेहूं की खेती में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति पर भी संकट मंडरा रहा है। इसके अलावा, डैम से हाइड्रोपावर उत्पादन में भी गिरावट आने की संभावना है, जिससे ऊर्जा संकट उत्पन्न हो सकता है। पानी के प्रयोग पर सतर्कता बरतने की हिदायतें जारी BBMB ने राज्यों से आग्रह किया है कि वे पानी के उपयोग में सतर्कता बरतें और जल संरक्षण के उपाय अपनाएं। जलाशयों में जल स्तर पहले से ही सामान्य से कम है, और आगामी महीनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। अधिकारियों का कहना है कि वर

Dainik Bhaskar हरियाणा में पुष्पा-2 फिल्म के बहिष्कार की धमकी:मां काली के अवतार में नजर आए एक्टर अल्लू अर्जुन, फिल्म से सीन हटाने की मांग

हरियाणा के हिसार जिले के एक गांव में साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा-2 के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस शिकायत में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही गई है। पुलिस ने अभी इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है। इस मामले के जांच अधिकारी गौतम कुमार का कहना है कि अभी शिकायत आई है। उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद ही इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह शिकायत हिसार के जुगलान निवासी कुलदीप कुमार ने दर्ज कराई है। कुलदीप ने कहा है कि पैसों की खातिर जानबूझकर एक धर्म विशेष का अपमान करने की कोशिश की जा रही है। कुलदीप ने कहा कि अगर फिल्म इसी तरह चलती रही तो वह इसे हिसार (हरियाणा) में रिलीज नहीं होने देंगे। कुलदीप की ओर से थाने में दी शिकायत... शिकायत में कुलदीप कुमार ने यह लिखा... 17 नवंबर रविवार को पटना के गांधी मैदान में फिल्म पुष्पा 2 द रूल का ट्रेलर लॉन्च हुआ था। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी, कार्यक्रम में एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी पहुंची थी। मैंने देखा ट्रेलर में मां काली की तरह एक तस्वीर को दिखाया गया है। एक्टर अल्लू अर्जुन अर्धनारीश्वर अवतार में दिख रहे थे, जिससे सनातन धर्म से जुड़े लोगों और मुझे मेरे धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है। मैं फिल्म के साथ-साथ तमाम कलाकारों का सम्मान करता हूं मगर कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जो पैसों के लिए एक विशेष धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अगर फिल्म से यह सीन नहीं हटाया गया तो 'पुष्पा 2 द रूल' को हिसार हरियाणा में रिलीज नहीं होने देंगे। एक्टर अल्लू अर्जुन का ई मेल आईडी और स्थाई पता शिकायत में दिया गया है। कुलदीप ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि डायरेक्टर और कलाकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

Dainik Bhaskar दुश्मन के ठिकानों को तबाह करेंगे रोबोटिक डॉग:पहाड़ से लेकर पानी तक में रहेंगे एक्टिव, -40 से +55 डिग्री तापमान में भी करेंगे मुकाबला

दुश्मनों से लोहा लेने में भारतीय सेना का साथ अब 'रोबोटिक डाॅग' भी देगा। आदेश मिलते ही दुश्मनों पर टूट पड़ेगा। फायरिंग से लेकर दुश्मनों की हरकतों पर नजर रखने में यह हमारे सैनिकों के कंधा से कंधा मिलाकर युद्ध क्षेत्र में सक्रिय रहेगा। मात्र एक घंटे के चार्ज में लगातार 10 घंटे तक काम करने की इसमें क्षमता है। पहाड़, पानी, जंगल... हर इलाके में इसकी मारक क्षमता जोरदार होगी। 'रोबोटिक डॉग' कैसे काम करता है, इससे सेना को क्या-क्या फायदे होंगे जैसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट... जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेंज में 'रोबोटिक डॉग' ने भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन के साथ अभ्यास किया है। 14 से 21 नवंबर तक चले इस अभ्यास के दौरान सेना के जवान भी इसकी खासियत से रूबरू हुए। भारतीय सेना में हाल ही में रोबोटिक मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट (MULE) यानि रोबोटिक डॉग शामिल किए गए हैं। माना जा रहा है कि आधुनिक तकनीक से बने इस रिमोट वाले डॉग के साथ ट्रेनिंग से सेना की ताकत में और इजाफा होगा। 100 रोबोटिक डॉग सेना में शामिल भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन की इकाइयों ने इस आधुनिक डॉग के साथ दुश्मन को खोजने और उसे खत्म करने के अभ्यास को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इसके अलावा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सहायता और परिवहन में सुधार के लिए लॉजिस्टिक्स ड्रोन का परीक्षण किया जा रहा है। हाल ही में भारतीय सेना ने बॉर्डर से लगे इलाकों में (विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में) उपयोग के लिए 100 रोबोटिक डॉग को शामिल किया है। थर्मल कैमरों और रडार से लैस रोबोटिक डॉग्स थर्मल कैमरों और रडार से लैस हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी डिजाइन है। यह बर्फ, रेगिस्तान, ऊबड़-खाबड़ जमीन, ऊंची सीढ़ियों यहां तक कि पहाड़ी इलाकों में हर बाधा को पार करने में सक्षम बनाता है। रोबोटिक डॉग जवानों को किसी भी नुकसान से बचाते हुए दुश्मन के ठिकानों पर गोलीबारी करने में भी सक्षम है। भारतीय सेना की ताकत में इजाफा रोबोटिक डॉग्स सेंसर्स के माध्यम से काम करते हैं। इनमें एक रिमोट कंट्रोल यूनिट होती है, जिससे इनको मॉनिटर किया जाता है। ये रोबोटिक डॉग्स जरूरी सामान की सेना तक आपूर्ति करेंगे। इन रोबोटिक डॉग्स में हाई रिजॉल्यूशन वाले कैमरे और सेंसर लगे होते हैं, जो छुपे हुए दुश्मन को भी खोज निकालेंगे। रियल टाइम डाटा देंगे। इनके जरिए से

Dainik Bhaskar राहुल बोले- PM मोदी अडाणी को बचा रहे:छोटा अपराध करने पर भी जेल हो जाती है, अडाणी 2000 करोड़ का घोटाला करके भी बाहर

अमेरिका में बिजनेसमैन गौतम अडाणी पर लगे करप्शन के आरोपों पर राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- अडाणी जी 2 हजार करोड़ रुपए का स्कैम कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं, क्योंकि पीएम मोदी उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे हैं। गौतम अडाणी ने अमेरिका में क्राइम किया है, लेकिन भारत में उन पर कुछ नहीं हो रहा है। अडाणी की प्रोटेक्टर SEBI की चेयरपर्सन माधबी बुच पर केस होना चाहिए। आपको बता दें कि न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे हैं। राहुल की कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें ............................ अडाणी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... गौतम अडाणी पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी-रिश्वत देने का आरोप:दावा- सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट के लिए भारतीय अधिकारियों को ₹2200 करोड़ की रिश्वत ऑफर की न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं। अडाणी पर आरोप है कि रिश्वत के इन पैसों को जुटाने के लिए अमेरिकी, विदेशी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar दिल्ली विधानसभा चुनाव- AAP की पहली लिस्ट आज संभव:पार्टी ने PAC बैठक बुलाई, जनवरी-फरवरी 2025 में चुनाव हो सकते हैं

दिल्ली में 2025 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) आज दिल्ली में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की मीटिंग करेगी। इस दौरान AAP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। इलेक्शन कमीशन मौजूदा सदन के पांच साल के कार्यकाल के खत्म होने की तारीख से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराता है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2015 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सिर्फ 8 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। दिल्ली सरकार में पिछले एक साल में 3 बड़ी हलचल... केजरीवाल के जेल में 156 दिन, फिर रिहा शराब नीति केस में ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था। बाद में 26 जून को CBI ने उन्हें जेल से हिरासत में लिया था।​​​​​​​ केजरीवाल ने करीब 156 दिन जेल में बिताए। फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। उनके खिलाफ 2 जांच एजेंसी (ED और CBI) ने केस दर्ज किया है। केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 13 सितंबर को CBI केस में जमानत दी थी। वहीं, ED मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से 12 जुलाई को जमानत मिल गई थी। जेल से बाहर आकर CM पद से इस्तीफा जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर शाम को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ आतिशी और 4 मंत्री मौजूद रहे थे। इसके बाद आतिशी ने नई सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया। इस बीच, दिल्ली सरकार ने 26 और 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र भी बुलाया था। सत्ता परिवर्तन पर भाजपा ने कहा कि मेकओवर ने AAP के दाग नहीं छिपेंगे। आतिशी ने दिल्ली की नई CM पद की शपथ ली ​​​​​​​आतिशी ने 21 सितंबर को दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राजनिवास में उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ के बाद आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के पैर छुए। वे ​​​​​दिल्ली की सबसे युवा (43 साल) CM हैं। इससे पहले केजरीवाल 45 साल की उम्र में CM बने थे। आतिशी बतौर महिला सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला CM हैं। 2012 में AAP बनी, 2023 में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला अन्ना आंदोलन के बाद 2 अक्टूबर 2012 को अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) बनाई। चुनाव आयोग से 1

AD
AD