Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar ओपी चौटाला को आज श्रद्धांजलि देने आएंगे केंद्रीय रक्षा मंत्री:हरियाणा के पूर्व CM की अस्थियां आज होंगी प्रवाहित, कर्ण-अर्जुन निभाएंगे अंतिम रस्म

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री आज सिरसा में तेजा खेड़ा फार्म हाउस पहुंचेंगे। वह यहां हेलिकॉप्टर से आएंगे। हालांकि वह किस टाइम पहुंचेंगे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। उधर, पोते कर्ण और अर्जुन चौटाला दादा ओपी चौटाला की अस्थियां लेकर रविवार को हरिद्वार रवाना हुए। वह आज गंगा में दादा की अस्थियां प्रवाहित करेंगे। ओपी चौटाला (89) का गुरुग्राम में 20 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सिरसा में तेजा खेड़ा फार्म हाउस लाया गया। जहां 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शोक जताने तेजा खेड़ा पहुंच रहे नेता चौटाला के निधन के बाद नेताओं के साथ लोग तेजा खेड़ा में शोक जताने पहुंच रहे हैं। रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, यारी इंटरनेशल संस्था के चेयरमैन रणबीर सिंह लोहान, पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख शोक जताने पहुंचे और चौटाला परिवार का ढांढस बंधाया। गुर्जर बोले- ओपी चौटाला का जाना अपूरणीय क्षति केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला का हरियाणा की राजनीति और समाज में योगदान अद्वितीय रहा है। उनका जाना राज्य और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। चौटाला पर 2 पुस्तकें आएंगी ओम प्रकाश चौटाला ने अपनी जिंदगी के लम्हों को डायरी में दर्ज किया है। इसमें राजनीतिक सफर से लेकर उतार-चढ़ाव के दिनों का विस्तार से उल्लेख है। अब इन डायरियों में दर्ज उनके जीवन का सफर लिखित में लोगों के सामने आएगा। उनकी ऐसी अनेक डायरियां हैं, जिनमें उन्होंने जीवन के हर छोटे-बड़े लम्हे को जगह दी है। उनकी 2 पुस्तकें आत्मकथा और विदेश यात्रा लगभग तैयार हैं, जो जल्द प्रकाशित होंगी। चौटाला अपनी आत्मकथा खुद पढ़ पाते, इससे पहले जीवन यात्रा पूरी कर ली। चौटाला हर दिन उर्दू में डायरी लिखते थे। ऐसी उनकी कई डायरियां रखी हुई हैं। वे चाहे सरकार में रहे या फिर विपक्ष में, लेकिन हर दिन की घटना लिखना नहीं भूलते थे। उन्होंने इच्छा जताई थी कि उनकी आत्मकथा के नाम से पुस्तक प्रकाशित कराई जाए। उर्दू में लिखी डायरियों का हिंदी में अनुवाद कराया जा चुका है। इसके अलावा उनकी दूसरी पुस्तक "मेरी विदेश यात्रा' पर भी काम चल रहा है। ओमप्रकाश चौटाला ने लगभग 119 देशों की यात्रा की है। ---------------

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर, 4 महीने में दो वकीलों ने केस छोड़ा:CBI ने पीड़ित की मां का बयान नहीं लिया; पिता बोले- विश्वासघात हुआ

हमने सोचा था, CBI जांच करेगी तो हमारी बेटी को न्याय मिलेगा, लेकिन आरोपियों को जमानत मिलने के बाद लग रहा है कि सिस्टम हमें ही हराने की कोशिश कर रहा है। कोलकाता में रेप-मर्डर की शिकार ट्रेनी डॉक्टर की मां ने 13 दिसंबर को दो आरोपियों को जमानत मिलने के बाद ये बात कही थी। 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई घटना के 4 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं। इस दौरान देश के दो नामी वकील पीड़ित का केस छोड़ चुके हैं। 12 दिसंबर को ट्रायल कोर्ट में पीड़ित का पक्ष रखने वाला कोई नहीं था। अगले दिन तीन में से दो आरोपियों को जमानत मिल गई। CBI जांच से निराश होकर पीड़ित का परिवार 19 दिसंबर को हाईकोर्ट पहुंचा और नए सिरे से जांच की मांग की। अब सवाल यह है कि घटना को लेकर अचानक शुरू से जांच की मांग क्यों उठी? 9 अगस्त से दिसंबर में अब तक ऐसा क्या हुआ? आरोपियों को जमानत कैसे मिल गई? अब पीड़ित परिवार का केस कौन लड़ेगा? दैनिक भास्कर ने इसकी पड़ताल की। पढ़िए ये रिपोर्ट- ट्रेनी डॉक्टर की मां बोली- पुलिस ने हत्यारों को नहीं पकड़ा पीड़ित की मां ने बताया, 'मेरी बेटी के हत्यारों को पहले दिन ही गिरफ्तार किया जा सकता था, लेकिन कोलकाता पुलिस ने कोशिश ही नहीं की। CBI ने घटना के 1 महीने बाद जब पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल को पकड़ा था, तो हमें लगा था कि न्याय मिलेगा, लेकिन नहीं।' 'CBI को उनके खिलाफ 13 दिसंबर तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके कारण दोनों आरोपियों को जमानत मिल गई। हम CBI जांच से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं। अगर CBI ठीक से जांच कर रही है, तो गिरफ्तारी के 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल क्यों नहीं किया?' पीड़ित के पिता बोले- आरोपी बहुत ताकतवर, हमारी जान भी ले सकते हैं ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने कहा, 'आरोपी बहुत ताकतवर हैं। हम मामूली लोग हैं। हम इंसाफ के लिए कानूनी तरीके से ही लड़ सकते हैं। हमें हाईकोर्ट ने 19 दिसंबर को भरोसा दिया है कि जरूरत पड़ी तो वह खुद मामले की निगरानी करेगा।' क्या आपको डर लग रहा है? इस सवाल पर ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने कहा, 'डर! किस बात का डर? वो हमारी जान ले सकते हैं। इससे ज्यादा क्या करेंगे। हमें मौत का डर नहीं है। हम किसी भी कीमत पर न्याय लेकर रहेंगे। चाहे कुछ भी हो, हम हिम्मत नहीं हारेंगे।'

Dainik Bhaskar शंभू के बाद खनौरी बॉर्डर आंदोलन का नया सेंटर बना:किसानों ने पक्के शेड बनाए, ठंड से बचने को कंबल–लकड़ियां पहुंची; डल्लेवाल की हालत नाजुक

केंद्र सरकार के बातचीत न करने की वजह से हरियाणा–पंजाब का खनौरी बॉर्डर किसान आंदोलन का नया सेंटर बनता जा रहा है। यहां पर किसानों ने पक्के शेड बनाने शुरू कर दिए हैं। ठंड से बचने के लिए लकड़ियां इकट्‌ठी की जा रही हैं। किसानों के लिए कंबल समेत दूसरे कपड़े भी पहुंच गए हैं। यहां वाईफाई कनेक्शन भी इंस्टॉल किए जा रहे हैं। किसान फसल के MSP पर खरीद की गारंटी के कानून की मांग कर रहे हैं। वहीं इसी खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन को आज (23 दिसंबर) 28 दिन हो गए हैं। उनकी सेहत नाजुक बनी हुई है। इम्यूनिटी भी कमजोर हो चुकी है। उन्हें इन्फेक्शन का भी खतरा है। जिस वजह से वे रविवार पूरा दिन आंदोलन के मंच पर भी नहीं आए। किसानों के खनौरी बॉर्डर मोर्चे को मजबूत करने के 4 PHOTOS... किसानों के आगे की संघर्ष की 2 रणनीति.. 1. 24 दिसंबर को कैंडल मार्च, 30 को पंजाब बंद आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) ने 24 दिसंबर को शाम साढ़े 5 बजे कैंडल मार्च निकालेगा। उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के समर्थन में पूरे देश से इसमें शामिल होने की अपील की है। वहीं 30 दिसंबर को आंदोलन के समर्थन में पंजाब बंद की कॉल दी गई है। 2. 24 दिसंबर को SKM संग मीटिंग दिल्ली में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने वाला संयुक्त किसान मोर्चा सीधे इस आंदोलन में शामिल नहीं हुआ है। हालांकि वह मदद के लिए तैयार हैं। इसको लेकर उनकी एक मीटिंग 21 दिसंबर को पटियाला में हो चुकी है। जिसमें आंदोलन में शामिल नेता सरवण पंधेर के अलावा SKM से दर्शन पाल भी शामिल हुए थे। अब दूसरी मीटिंग 24 दिसंबर को होगी। डल्लेवाल की सेहत पर सुप्रीम कोर्ट लगातार 3 दिन सुनवाई कर चुका 1. पंजाब सरकार को कहा– आपको हालात संभालने होंगे 17 दिसंबर की सुनवाई में पंजाब सरकार ने कहा था कि डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनसे भावनाएं जुड़ी हुई हैं। राज्य को कुछ करना चाहिए। ढिलाई नहीं बरती जा सकती है। आपको हालात संभालने होंगे। डल्लेवाल पब्लिक पर्सनालिटी हैं। उनके साथ किसानों के हित जुड़े हुए हैं। 2. बिना जांच कौन डॉक्टर कह रहा– 70 साल का आदमी ठीक है 18 दिसंबर को पंजाब सरकार ने कहा कि डल्लेवाल की तबीयत ठीक है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि 7

Dainik Bhaskar हरियाणा में आज से बदलेगा मौसम:हिसार–भिवानी समेत 7 जिलों में हलकी बारिश; पानीपत–गुरुग्राम समेत 11 जिलों में धुंध

हरियाणा में आज सोमवार से मौसम में बदलाव होगा। मौसम विभाग के मुताबिक 7 जिलों में आज हलकी बारिश होने के आसार हैं। इनमें हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, भिवानी, नूंह (मेवात), रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ शामिल हैं। यहां बारिश का आइसोलेटेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके मुताबिक यहां हलकी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में सुबह के समय धुंध भी छाई रहेगी। बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। 27 को 8 जिलों, 28 को पूरे प्रदेश में बारिश मौसम विभाग के मुताबिक 24 दिसंबर के बाद 26 तक मौसम खुश्क रहेगा। इस दौरान धुंध रहेगी लेकिन बारिश नहीं होगी। 27 दिसंबर को सिरसा, फतेहाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में हल्की बारिश होगी। 28 दिसंबर को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में अच्छी बारिश होगी। वहीं चरखी दादरी, भिवानी, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, नूंह और पलवल में हल्की बारिश होगी। सिरसा और नारनौल की रातें सबसे ठंडी मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सबसे कम तापमान सिरसा और नारनौल में रहा। सिरसा में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री और महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री रहा। हिसार का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री रहा। बाकी जिलों में यह 6 डिग्री से ऊपर ही रहा। प्रदेश के सभी जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से ऊपर चल रहा है। मौसम वैज्ञानिक बोले– हल्की बारिश की संभावना चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय, हिसार के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 22 दिसंबर से हवाओं में बदलाव होगा। जिससे उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। इससे 22 दिसंबर रात्रि व 23 दिसंबर को मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा। वहीं दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में 23 दिसंबर को कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना बन रही है।

Dainik Bhaskar हिंसा के 12 दिन बाद राहुल गांधी परभणी पहुंचेंगें:अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ के बाद हिंसा भड़की थी, पुलिस कस्टडी में युवक की मौत भी हुई

महाराष्ट्र के परभणी में 10 दिसंबर को अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ की घटना के 12 दिन बाद राहुल गांधी सोमवार को यहां आएंगे। वे सोमनाथ सूर्यवंशी (35) और विजय वाकोडे (63) के परिवारों से मिलेगें। दरअसल, स्मारक में तोड़फोड़ के विरोध में हुई हिंसा के बाद अंबेडकरवादी सोमनाथ और विजय की मौत हुई थी। हालांकि, दोनों के मौत अलग-अलग परिस्थिति में हुई थी। इधर भाजपा ने राहुल के दौरे को नाटक करार दिया है। तारीखों में जानिए परभणी में क्या हुआ 10 दिसंबर: सोपन दत्ताराव पवार नाम के व्यक्ति ने परभणी रेलवे स्टेशन के सामने अंबेडकर स्मारक में संविधान की रेप्लिका पर लगा कांच तोड़ा था। भीड़ ने पवार को पीटा था। बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रोगी है। 11 दिसंबर: अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ के विरोध में परभणी बंद बुलाया गया था। लोगों की मांग आरोपी को फांसी देने की थी। बंद के दौरान हिंसा भड़की। तोड़फोड़ और आगजनी हुई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे और लाठीचार्ज किया था। हिंसा मामले में उसी रात पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें सोमनाथ सूर्यवंशी भी शामिल था। दो दिन पुलिस कस्टडी में रखने के बाद उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था। 15 दिसंबर: पुलिस ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत पर सोमनाथ को अस्पताल लाए थे, यहां उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई। राज्य सरकार ने सोमनाथ के परिवार को 10 लाख रुपए मदद की घोषणा की। 16 दिसंबर: सोमनाथ की मौत को लेकर परभणी में विरोध प्रदर्शन हुआ था। इसमें शामिल अंबेडकरी आंदोलन के नेता विजय वाकोड़े की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। फड़णवीस बोले- पुलिस यातना नहीं, सोमनाथ को सांस लेने में परेशानी थी 21 दिसंबर को महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम देवेंद्र फड़णवीस परभणी घटना पर जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि सोमनाथ को सांस लेने में तकलीफ और अन्य बीमारियां थीं। मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने पर उसने किसी भी तरह की पुलिस यातना की शिकायत नहीं की थी। सीएम ने कहा था कि सोमनाथ की मौत के मामले में ज्यूडिशियल जांच के आदेश दिए गए हैं। हिंसा की भी ज्यूडिशियल जांच कराई जाएगी। अंबेडकर किसी जाति तक सीमित नहीं हैं, वे सभी के हैं। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष और राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा- राहुल गांधी का दौरा नाटक है। उ

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान; एक्टर अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़; संभल में 150 साल पुरानी बावड़ी मिली

नमस्कार, कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे की रही, उन्हें कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। एक खबर तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन से जुड़ी रही, उनके हैदराबाद स्थित घर पर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी हुई। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. PM मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिला, अब तक 20 अंतरराष्ट्रीय सम्मान पा चुके प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत दौरे के दूसरे दिन सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से नवाजा गया। मोदी ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय PM हैं। उन्हें अब तक 20 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. संभल में 150 साल पुरानी बावड़ी मिली, अतिक्रमण की शिकायत पर खुदाई शुरू हुई थी यूपी के संभल में 150 साल पुरानी बावड़ी मिली है। ये 400 स्क्वायर मीटर के इलाके में फैली है। 21 दिसंबर को लक्ष्मणगंज इलाके के लोगों ने अतिक्रमण की शिकायत की, जिसे DM ने हटाने के निर्देश दिए। पहले दिन खुदाई में सुरंग का पता चला। दूसरे दिन बावड़ी का पूरा स्ट्रक्चर सामने आया। संभल में 3 बंद मंदिर भी मिल चुके: संभल में 14 से 18 दिसंबर के बीच 3 बंद मंदिर भी मिल चुके हैं। पहला कार्तिकेश्वर मंदिर 14 दिसंबर को जामा मस्जिद से डेढ़ किलोमीटर खग्गूसराय में मिला था। दूसरा मंदिर 17 दिसंबर को हयात नगर के सरायतरीन में मिला। तीसरा मंदिर 18 दिसंबर को चंदौसी ​​​​​​के लक्ष्मणगंज में मिला। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़, आरोपी उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने तोड़फोड़ की। जबरन घर में घुसने की कोशिश कर रहे 8 लोगों को अरेस्ट किया गया। ये संध्या थिएटर के भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का केस: अल्लू पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंचे। भगदड़ की वजह से एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अल्लू, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। अल्लू क

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में बसाए 10 हजार रोहिंग्या:6 एनजीओ जांच के घेरे में; कई साल से मानव तस्करी नेटवर्क चल रहा था

जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्या शरणार्थियों को अवैध रूप से बसाने में मदद करने के आरोप में 6 गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) जांच के घेरे में हैं। जांचकर्ता यह भी देख रहे हैं कि क्या इन एनजीओ को विदेशी फंडिंग भी मिली थी। एनजीओ पर आरोप है कि उन्होंने सैकड़ों रोहिंग्याओं को आवास के साथ आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज हासिल करने में मदद की। वैधता मिलने से इन शरणार्थियों को पहचानना और निर्वासित करना और ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया। इससे जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर में अभी 10 हजार से ज्यादा रोहिंग्या अवैध रूप से रह रहे हैं, जिनमें से 6 हजार जम्मू में हैं। उनकी बस्तियां जम्मू रेलवे स्टेशन, कासिम नगर, चन्नी रामा, नरवाल में फैली हैं। रोहिंग्या बस्तियों की निगरानी, उन्हें दस्तावेज देने वाले अफसरों पर नजर एक अधिकारी ने कहा कि 200 से अधिक रोहिंग्याओं ने अवैध तरीकों से आधार और राशन कार्ड प्राप्त किए हैं। जम्मू के डिप्टी कमिश्नर ने मकान मालिकों के लिए अनिवार्य किरायेदार सत्यापन सहित सख्त उपाय लागू करना शुरू कर दिया है। बिना उचित सत्यापन के रोहिंग्याओं को संपत्ति किराए पर देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ केस दर्ज हुए हैं। इसके अलावा उन सरकारी अधिकारियों की भी जांच हो रही हैं, जिन्होंने रोहिंग्याओं को अवैध दस्तावेज हासिल करने में मदद की हो। उधर, सुरक्षा एजेंसियों ने रोहिंग्या बस्तियों पर निगरानी कड़ी कर दी है। एजेंट ने स्थानीय युवाओं की 180 रोहिंग्या लड़कियों की शादी कराई संदेह है कि इन शरणार्थियों को जम्मू में बसाने से पहले बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और असम के रास्ते म्यांमार से लाया होगा। अधिकारी जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्या लड़कियों की तस्करी की भी जांच कर रहे हैं। करीब 180 से ज्यादा लड़कियों ने स्थानीय निवासियों से शादी की है। अधिकारियों का दावा है कि ये शादियां रोहिंग्या परिवारों के स्थायी निवास की सुविधा के लिए की जा रही हैं। ऐसी शादियां रणनीतिक रूप से योजनाबद्ध की जाती हैं ताकि शरणार्थी सहज रूप से घुलमिल जाएं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नजरों से बच सकें। रोहिंग्याओं के मुद्दे पर भाजपा और नेकां आमने-सामने अधिकारियों ने रोहिंग्या बस्तियों में पानी और बिजली के कनेक्शन रोकने का फैसला किया है। हालांकि, इस कदम से सीएम उमर अब्दुल्ला और भाजपा के बीच र

Dainik Bhaskar राजस्थान-मध्यप्रदेश में ओले गिरने, बारिश का अलर्ट:श्रीनगर में डल झील पर बर्फ की आधा इंच मोटी परत; बद्रीनाथ में उर्वशी नदी जमी

उत्तर भारत में बर्फबारी से मैदानी राज्यों राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में तापमान पिछले 10 दिन से 10° से नीचे चल रहा है। मौसम विभाग में सोमवार को राजस्थान-मध्य प्रदेश में मावठा (ठंड के मौसम में होने वाली बारिश) का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत ऊंचे हिमालयी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जगहों पर तापमान माइनस से 10 डिग्री नीचे तक पहुंच गया है। श्रीनगर में 21 दिसंबर की रात 50 साल में सबसे ठंडी रात रही। यहां पारा माइनस 8° था। चिल्लई कलां के तीसरे डल झील भी जम गई। यहां झील की सतह पर आधा इंच मोटी बर्फ की परत दिखाई दे रही है। बद्रीनाथ धाम के पास उर्वशी धारा, जिसे वाटरफॉल के तौर पर पहचाना जाता है। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण उर्वशी धारा का पानी बहते-बहते ही पूरी तरह जम गया है। सर्दी के मौसम की 4 तस्वीरें अगले 3 दिन का मौसम... 24 दिसंबर: 4 राज्यों में घना कोहरा, 2 राज्यों में बारिश 25 दिसंबर: 2 राज्यों में सीवियर कोल्डवेव का अलर्ट 26 दिसंबर: 4 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट राज्यों से मौसम की खबरें... मध्य प्रदेश: 14 जिलों में पारा 3° से 8° के बीच, 8 जिलों में आज मावठे के आसार हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। वहां तापमान 3.9° दर्ज किया गया। 14 जिलों में पारा 3.9 डिग्री से 8.7 डिग्री के बीच रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में 48 घंटे में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।रायसेन, विदिशा, बैतूल नर्मदापुरम, बुरहानपुर, सागर, भिंड, मुरैना में आज बारिश हो सकती है। यह सीजन का पहला मावठा होगा। राजस्थान: 2 वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होंगे, ओले-बारिश की चेतावनी प्रदेश में सीजन की पहली बारिश हो सकती है। IMD ने दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई संभागों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी है। पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 23 दिसंबर को और दूसरा 26 से 27 दिसंबर तक सक्रिय रहेगा। इससे बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश हो सकती है। पूर्वी हवाओं से प्रदेश को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। सीकर, जयपुर, सिरोही में तापमान में 5° तक की बढ़ोतरी हुई है।

Dainik Bhaskar भागवत बोले-धर्म का अनुचित और अधूरा ज्ञान अधर्म करवाता है:धर्म को लेकर समझ की कमी के कारण दुनिया भर में इसके नाम पर अत्याचार हुए

राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा है कि धर्म को समझना बहुत कठिन है। धर्म के नाम पर होने वाले सभी उत्पीड़न और अत्याचार गलतफहमी और धर्म की समझ की कमी के कारण हुए। महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह में भागवत ने कहा- धर्म महत्वपूर्ण है और इसकी सही शिक्षा दी जानी चाहिए। धर्म का अनुचित और अधूरा ज्ञान अधर्म की ओर ले जाता है। मोहन भागवत ने 19 दिसंबर को भी पुणे में एक बयान में कहा था कि हर दिन मंदिर-मस्जिद विवाद उठाया जाना सही नहीं है। कुछ लोग सोचते हैं ऐसा करके हिंदुओं के नेता बन जाएंगे। भागवत के बयान की बड़ी बातें पिछले 7 दिनों में भागवत के 2 बड़े बयान 19 दिसंबर : पुणे में कहा- देश संविधान के अनुसार चलता है अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि वे ऐसे मुद्दे उठाकर हिंदुओं के नेता बन जाएंगे। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। भारत को यह दिखाने की जरूरत है कि हम एक साथ रह सकते हैं। हम लंबे समय से सद्भावना के साथ रह रहे हैं। अगर हम दुनिया को यह सद्भावना देना चाहते हैं, तो हमें इसका एक मॉडल बनाने की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर... 16 दिसंबर : अहंकार दूर रखें, नहीं तो गड्ढे में गिरेंगे व्यक्ति को अहंकार से दूर रहना चाहिए नहीं तो वह गड्ढे में गिर सकता है। देश के विकास के लिए समाज के सभी वर्गों को मजबूत बनाना जरूरी है। हर व्यक्ति में एक सर्वशक्तिमान ईश्वर होता है, जो समाज की सेवा करने की प्रेरणा देता है, लेकिन अहंकार भी होता है। राष्ट्र की प्रगति केवल सेवा तक सीमित नहीं है। सेवा का उद्देश्य नागरिकों को विकास में योगदान देने में सक्षम बनाना होना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर... मोहन भागवत के कुछ चर्चित बयान

Dainik Bhaskar आयकर विभाग के हाथ लगी पूर्व कॉन्स्टेबल की डायरी:सालभर में 100 करोड़ का लेनदेन; 52 जिलों के RTO के नाम-नंबर भी मिले

भोपाल में मेंडोरी के जंगल से गुरुवार रात 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश के साथ एक इनोवा कार जब्त की गई थी। पड़ताल के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों के हाथ एक डायरी और कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिसमें खुलासा हुआ है कि आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ने परिवहन विभाग के अफसरों के साथ सालभर में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेन-देन किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सौरभ को वीआरएस (स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति) लेने के बाद भी सारे आरटीओ पैसे भेजते थे। जिसे वह इधर-उधर करता था। अब इस मामले में परिवहन विभाग के आला अफसरों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। 52 जिलों के आरटीओ के नाम और नंबर भी मिले आयकर विभाग को सौरभ शर्मा से संबंधित जांच में जो रिकॉर्ड मिले हैं, उसमें प्रदेश के 52 जिलों के आरटीओ के नाम और नंबर भी मिले हैं। इसके साथ ही यह भी लिखा है कि किस आरटीओ से कितनी राशि मिली है। बताया जा रहा है कि राशि किसे दी गई, इसके भी कुछ दस्तावेज मिले हैं। हालांकि अभी इसे जांच के दायरे में बताकर सामने नहीं लाया गया है। चेतन से पूछताछ पूरी, सौरभ अभी तलब नहीं जिस चेतन सिंह गौर की कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए, उससे आयकर विभाग ने पूछताछ लगभग पूरी कर ली है। वह अभी आयकर विभाग के अफसरों के संपर्क में है। उसके बयान के आधार पर मुख्य किरदार सौरभ शर्मा से पूछताछ की जानी है। बताया जा रहा है कि अभी सौरभ शर्मा को तलब नहीं किया गया है, लेकिन जल्दी ही उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जांच के घेरे में आ सकते हैं परिवहन आयुक्त इस पूरे मामले में जिलों के आरटीओ की भूमिका सामने आने के बाद अब परिवहन मुख्यालय के मुखिया और परिवहन आयुक्त की भूमिका भी जांच के घेरे में आ सकती है। आयकर विभाग फिलहाल इतना ही कह रहा है कि परिवहन विभाग इसमें इन्वाॅल्व है, लेकिन किसी आईपीएस अधिकारी को लेकर अभी जांच शुरू नहीं है। मेंडोरी की कार्रवाई सिर्फ इनकम टैक्स की आयकर अफसरों के मुताबिक मेंडोरी से जब्त कैश और गोल्ड को आयकर अधिनियम की धारा 132 के आधार पर जब्ती बताकर एसबीआई में जमा करा दिया गया है। धारा 132 का इस्तेमाल आयकर विभाग तब करता है, जब यह कार्रवाई किसी अन्य जांच एजेंसी की मदद के बगैर की गई हो। अगर किसी अन्य जांच एजेंसी को इसमें शामिल किया जाता है तो आयकर अधिनियम की धारा 132 ए के अंतर्गत कार

Dainik Bhaskar जयराम रमेश बोले- संविधान में धर्मनिरपेक्ष शब्द इंदिरा ने जुड़वाया:मोदी ने कहा था– पूर्व पीएम ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि- संविधान के प्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष जैसे शब्द इंदिरा गांधी की वजह से जुड़े थे। पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र में ये भाषण दिया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है। रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा - 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके सहयोगियों ने 42वें संशोधन के लिए पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर तीखा हमला किया था, लेकिन उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया कि पूर्व पीएम ने अन्य कांग्रेस सांसदों के साथ मिलकर 44वें संशोधन के पक्ष में मतदान किया था, जिसके तहत 42वें संशोधन के माध्यम से लाए गए कई प्रावधानों को हटा दिया गया था।' रमेश ने कहा- प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों ने इस तथ्य का भी उल्लेख नहीं किया कि 42वें संशोधन के कई प्रावधानों के लागू होने के करीब आधी सदी बाद भी उन्हें बरकरार रखा गया था। पीएम ने कहा था- इंदिरा गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा शीतकालीन सत्र में संविधान पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात का जिक्र किया था कि 1971 में जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, तो उन्होंने संविधान में संशोधन करके सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया था। पीएम ने कहा था कि उस संशोधन में ये प्रावधान था कि संसद न्यायिक समीक्षा के बिना संविधान के किसी भी अनुच्छेद को बदल सकती है, जिससे कोर्ट की शक्तियां समाप्त हो गईं और तत्कालीन सरकार को मौलिक अधिकारों में कटौती करने का साथ सुप्रीम कोर्ट को नियंत्रित करने का मौका मिला। साथ ही प्रधानमंत्री ने इंदिरा गांधी और कांग्रेस पर इमरजेंसी के दौरान संविधान का दुरुपयोग करने और लोकतंत्र का गला घोंटने का भी आरोप लगाया था। पूरी खबर पढ़िए... रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा था- नेहरू-इंदिरा ने संविधान बदला 13 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के 14वें दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि कांग्रेस ने संविधान बदला था। ऐसा चुनी हुई सरकारों को गिराने, संविधान से ऊपर अपना स्वार्थ पूरा करने, इमरजेंसी के जरिए संविधान को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया था। राजनाथ के बयान पर प्रियंका गांधी ने कहा था- रक्षा मंत्री संविधान निर्माताओं में नेहरू जी का नाम नहीं लेते। जहां जरूरत

Dainik Bhaskar राहुल गांधी के फैमिली लंच की तस्वीरें वायरल:मां सोनिया, बहन प्रियंका और भांजी के साथ छोले-भटूरे खाए, रॉबर्ड वाड्रा भी साथ थे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को दिल्ली में परिवार संग छोला-भटूरा खाते दिखे। उनके साथ मां सोनिया, बहन प्रियंका गांधी, बहनोई रॉबर्ट वाड्रा, भांजी मिराहा भी थीं। रॉबर्ट वाड्रा की मां मौरीन भी मौजूद थीं। राहुल पूरे परिवार के साथ लंच टाइम में कनॉट प्लेस पहुंचे। यहां के फेमस क्वालिटी रेस्टोरेंट में सभी ने छोला-भटूरा खाया। राहुल के लंच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। राहुल के लंच की चार तस्वीरें... मई 2023 में दिल्ली में स्ट्रीट चाट खाते दिखे थे राहुल राहुल गांधी पिछले साल मई 2023 में दिल्ली में रात में स्ट्रीट फूड खाते नजर आए थे। वे बंगाली मार्केट में गोलगप्पे और पुरानी दिल्ली की जामा मस्जिद में नमकीन खाते हुए दिखे थे। यहां उन्होंने जामा मस्जिद का फेमस मोहब्बत-ए-शरबत पीया था। राहुल ने लालू प्रसाद यादव से मटन बनाना सीखा था, वीडियो शेयर किया 2 दिसंबर 2023 को राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वे बिहार के पूर्व सीएम और RJD चीफ लालू यादव से बिहार का प्रसिद्ध चंपारण मटन बनाना सीखते नजर आए थे। राहुल ने वीडियो कैप्शन में लिखा था- लालू जी की सीक्रेट रेसिपी और राजनीतिक मसाला। राहुल ने वीडियो के साथ लिखा था- लालू जी एक लोकप्रिय राजनेता हैं, ये सभी जानते हैं। मगर उनकी छुपी हुई एक और कला है- खाना बनाना। उनके थोड़े स्वस्थ होने के बाद उनसे मिलने का मौका मिला तो सोचा क्यों न उनकी सीक्रेट रेसिपी भी सीख लूं। लालू के दिल्ली स्थित आवास पर राहुल गांधी के स्वागत में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनकी बड़ी बहन मीसा भारती भी मौजूद रहीं थीं। राहुल ने बताया था कि लालू ने उन्हें प्यार से मटन पकाने के साथ बहुत स्वादिष्ट भोजन करवाया। पूरी खबर पढ़ें... ..................................................... राहुल गांधी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... राहुल ने महाराष्ट्र में दलित के घर खाना बनाया: बैंगन की सब्जी, दाल और भाजी पकाई; कहा- वे क्या खाते हैं, कम लोग जानते हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कोल्हापुर में एक दलित परिवार के घर खाना पकाया था। इसका वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। दलित क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं, कोई नहीं जानता। इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इसके बार

Dainik Bhaskar दिल्ली LG ने शहर की गंदगी का वीडियो शेयर किया:लिखा- लाखों लोग बेबसी में जी रहे; CM आतिशी बोलीं- सरकार हर समस्या का समाधान करेगी

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने शहर की बदइंतजामी की ओर इशारा करते हुए रविवार को X पर एक वीडियो शेयर किया। LG ने शनिवार को दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों का दौरा किया था। उनके साथ स्थानीय भाजपा सांसद रामवीर बिधूड़ी और हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) से भाजपा में आए दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत भी थे। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा- लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा। बुराड़ी, किराड़ी, कलंदर कॉलोनी जैसे कई इलाकों में भी पहले यही हालात दिखे थे। इन इलाकों में भी बुनियादी सुविधाओं की कमी है। नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है, संकरी गलियां लगातार गाद और गंदे पानी से भरी रहती है। पीने के पानी की कमी है, महिलाएं 7-8 दिन में एक बार आने वाले टैंकर से बाल्टियों में पानी ढोने को मजबूर हैं। इसके जवाब में CM आतिशी उन इलाकों में पहुंचीं और LG का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा- मैं LG का धन्यवाद करूंगी कि उन्होंने समस्या की जानकारी दी। मैं उनसे कहूंगी कि उन्हें दिल्ली में कहीं भी कोई परेशानी दिखे तो वे बताएं, आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली वालों की हर समस्या का समाधान करेगी। जानिए, LG के वीडियो में क्या था... केजरीवाल बोले- LG साहब से निवेदन है, हमारी कमियां बताएं केजरीवाल ने भी LG को धन्यवाद दिया और कहा मेरा LG साहब से निवेदन है कि वे हमें हमारी कमियां बताएं, हम सारी कमियां दूर करेंगे। मुझे याद है वो नांगलोई-मुंडका रोड गए थे। उन्होंने बताया था कि रोड पर गड्ढे हैं। वो सड़क बननी शुरू हो गई है। कुछ दिनों में दिल्ली की CM आतिशी जी उसका उद्घाटन भी करेंगी।

Dainik Bhaskar तेलंगाना में रेप विक्टिम के रिश्तेदारों का आरोपी पर हमला:घर को आग लगाई, पुलिस बचाने आई तो पुलिस वालों पर भी अटैक किया

तेलंगाना के गुडीहटनूर गांव में यौन शोषण का शिकार हुई लड़की के परिवारवालों ने संदिग्ध आरोपी के घर पर हमला कर दिया। इसके बाद यहां हिंसा भड़क गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और संदिग्ध को बचाया और अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद गुस्साए गांववालों ने पुलिस की टीम पर भी हमला कर दिया। घटना से जुड़ी तस्वीरें देखें... युवक पर लड़की को अगवा कर रेप करने का आरोप रिपोर्ट्स के अनुसार, एक युवक ने कथित तौर पर एक युवती को अगवा किया और उसे अपने घर में कैद करके रखा। उसने कथित तौर पर युवती का रेप किया। जब इस घटना की जानकारी युवती के रिश्तेदारों को मिली, तो वे तुरंत उसके घर पहुंचे और युवक पर हमला कर दिया। गांववालों ने आरोपी के घर और पुलिस के दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक सर्कल इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।

Dainik Bhaskar पंजाब की झांकी 26 जनवरी की परेड में होगी शामिल:बीते साल हुआ था विवाद; 15 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां होगी शामिल

गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड के लिए पंजाब की झांकी को चयनित किया गया है। यह झांकी पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, परंपराओं और ऐतिहासिक महत्व को दर्शाएगी। हालांकि शहीदों पर आधारित झांकी के बीते साल चयनित ना होने पर काफी विवाद हुआ था और सीएम भगवंत मान ने केंद्र पर भेदभाव के आरोप लगा दिए थे। इस बार परेड में कुल 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां शामिल होंगी। इनमें बिहार, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, गोवा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, गुजरात, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और हरियाणा शामिल हैं। पंजाब की झांकी हर बार अपनी जीवंत और रंगीन प्रस्तुति के लिए जानी जाती है। इस वर्ष झांकी में राज्य की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को उकेरा जाएगा, जिसमें सिख विरासत, भांगड़ा, गिद्दा, कृषि परंपराएं और स्वर्ण मंदिर जैसे अद्भुत प्रतीक शामिल होने की संभावना है। बीते साल रिजेक्ट की थी झांकियां बीते साल 26 जनवरी के लिए केंद्र सरकार की तरफ से झांकियों को रद्द किया गया था, साथ ही रक्षा मंत्रालय की तरफ से दिल्ली में होने वाले भारत पर्व में पंजाब की झांकी को भेजने की बात कहीं थी, उस समय राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कह दिया था कि वह रिजेक्ट कैटेगरी में पंजाब की झांकी नहीं भेजेंगे। वहीं, पंजाब और दिल्ली में पर खुद पंजाब की झांकियां निकालेंगे। ताकि लोगों को पंजाब के अमीर विरासत से रुबरू करवाया जा सके। सीएम मान ने कहा था कि हम अपने शहीद भगत सिंह, सुखदेव सिंह, लाला लाजपतराय, उधम सिंह माई भागो, करतार सिंह सराभा, गदरी बाबे और महाराजा रणजीत सिंह की कुर्बानियों का सम्मान करना जानते हैं। गांव-गांव घुमाई गई थी झांकियां बीते साल झांकियों के रिजेक्ट होने के बाद सीएम भगवंत मान ने आदेश दिया था कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड से बाहर हुई पंजाब की झांकियां आगामी लोकसभा चुनाव तक राज्य के हर गली मोहल्ले में जाएगी। पंजाब सरकार की योजना बनाई थी कि झांकियों को उसी स्टाइल में पंजाब में घुमाया जाएगा, जिस तरह गणतंत्र दिवस की परेड में उन्हें दिखाया जाता है। इन्हें बाकायदा ट्रॉलियों पर सजाया गया और प्रत्येक विधानसभा हलके के प्रत्येक गांव में इन्हें ले जाया गया।

AD
AD