Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar भाजपा नेता सीटी रवि को पुलिस ने कस्टडी में लिया:कर्नाटक की महिला मंत्री को प्रॉस्टिट्यूट कहने का आरोप; MLC रवि ने कहा- आरोप झूठे
कर्नाटक के भाजपा नेता और विधान परिषद सदस्य (MLC) सीटी रवि को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन पर महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर को प्रॉस्टिट्यूट कहने का आरोप है। लक्ष्मी हेब्बलकर ने सीटी रवि के खिलाफ बेलगावी के हिरेबागीवाड़ी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई, जिसके बाद रवि को पूछताछ के लिए खानापुरा पुलिस स्टेशन में लाया गया। इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। भाजपा नेता रवि ने मंत्री लक्ष्मी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं बोला है। कांग्रेस झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसा रही है। उन्होंने कभी महिला मंत्री के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। BJP नेता के वकील बोले- रवि की जान को खतरा रवि के वकील चेतन ने बताया कि जैसे ही उन्हें हिरासत में लिए जाने की सूचना मिली, वे तुरंत खानपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे। लेकिन उन्हें रवि से मिलने नहीं दिया गया। वकील ने कहा कि किसी भी आरोपी को पुलिस हिरासत के दौरान या जब भी उससे पूछताछ की जाती है, अपने वकील से मिलने का अधिकार है। इसके बावजूद हमें 1.5 घंटे तक अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। जब हम सीटी रवि से मिले, तो उन्होंने कहा कि वे एफआईआर दर्ज कराना चाहते हैं। रवि के मुताबिक उनकी जान को खतरा है। वकील ने आरोप लगाया कि लिखित शिकायत के बावजूद खानपुर पुलिस ने उनकी FIR दर्ज नहीं की। गृहमंत्री शाह के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बहस हुई थी गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायक गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहेब पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान बीजेपी विधायक रवि ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 'ड्रग एडिक्ट' कहा। इसके बाद हेब्बालकर ने चिल्लाते हुए रवि को बताया और कहा कि उन्होंने कार से एक आदमी को कुचल कर मारा है। इस बात से गुस्साए रवि ने हेब्बालकर को कई बार कथित तौर पर 'प्रॉस्टिट्यूट' कहा। विधान परिषद के अध्यक्ष बोले- घटना रिकॉर्ड नहीं हुई विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होरट्टी ने मंत्री लक्ष्मी के आरोपों की जांच के लिए वीडियो और ऑडियो फुटेज की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा- जब यह घटना हुई तब विधान परिषद स्थगित हो गई थी और सभी माइक्रोफोन बंद थे। स्टेनोग्राफर भी नहीं थे, इसलिए कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं है। ------------------------------- कर्नाटक से जुड़
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:संसद में धक्का-मुक्की, राहुल पर FIR; कोहली महिला पत्रकार से भिड़े; गडकरी बोले- महिलाएं बढ़ीं तो पुरुषों को 2 पत्नियां रखनी पड़ेंगी
नमस्कार, कल की बड़ी खबर भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच संसद परिसर में हुई धक्कामुक्की की रही, इसमें BJP के 2 नेता चोटिल हो गए। एक खबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान की रही, जिसमें उन्होंने सेक्स रेश्यो के संतुलन पर बात की। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. संसद-परिसर में धक्का-मुक्की, BJP के 2 सांसद चोटिल, राहुल पर धमकाने-चोट पहुंचाने का केस संसद परिसर में धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से BJP सांसद प्रताप सारंगी और फर्रुखाबाद से BJP सांसद मुकेश राजपूत चोटिल हो गए। सारंगी ने कहा, 'राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, वो मेरे ऊपर गिर गया।' हालांकि राहुल ने इस आरोप से इनकार किया। राहुल सारंगी को देखने पहुंचे और कहा, 'इन्होंने मुझे धक्का दिया।' BJP ने राहुल पर धमकाने-चोट पहुंचाने समेत 6 धाराओं में FIR दर्ज कराई है। क्या है पूरा मामला: संसद में I.N.D.I.A. ब्लॉक और भाजपा सांसद प्रदर्शन कर रहे थे। I.N.D.I.A. ब्लॉक अंबेडकर पर शाह के बयान की निंदा और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था। राहुल ने कहा, 'मैंने सांसदों के साथ मेन गेट मकर द्वार से अंदर जाने की कोशिश की। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धकेल और धमका रहे थे।' वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा, 'पहले मकर द्वार पर कांग्रेस के मेंबर्स खड़े होते थे, हम दरवाजा बदल लेते थे या चुपचाप चले जाते थे। आज जब भाजपा मेंबर्स वहां विरोध कर रहे थे, तब राहुल आए। सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि आप दूसरे दरवाजे से अंदर चले जाएं, राहुल जानबूझकर हमारे सांसदों के बीच पहुंच गए।' मुंबई में BJP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ की। दरवाजे और खिड़की के शीशे तोड़ डाले। कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगे सोनिया, राहुल, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे के पोस्टर पर स्याही फेंकी। पुलिस ने हालात बेकाबू होता देख लाठीचार्ज किया। तोड़फोड़ के दौरान भाजपा कार्यकर्ता वंदे मातरम का नारा लगा रहे थे। उनका कहना था कि अंबेडकर का अपमान अमित शाह ने नहीं, बल्कि कांग्रेस ने किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. भारत-PAK टीमें एक-दूसरे की जमीन पर नहीं खेलेंगी; चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बताया है कि भारत और पाकिस्तान की ट
Dainik Bhaskar राहुल गांधी ने पहनी नीली टी-शर्ट:अंबेडकर और दलित पहचान का संदेश दिया; कहा- शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया, उन्हें माफी मांगनी होगी
संसद में गुरुवार को अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर गुंडागर्दी और मुद्दों से भटकाने के आरोप लगाए। इस बीच राहुल गांधी की नीली टी-शर्ट चर्चा का विषय बन गई। राहुल हमेशा सफेद टी-शर्ट में नजर आते हैं, लेकिन गुरुवार को वे नीली शर्ट पहनकर संसद पहुंचे। प्रियंका गांधी भी नीली साड़ी में नजर आईं। दोनों ने नीला रंग पहनकर डॉ. अंबेडकर और दलित समुदाय के साथ अपना जुड़ाव दिखाने की कोशिश की। दरअसल, कांग्रेस और विपक्षी सांसदों का आरोप है कि गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में बाबा साहेब का अपमान किया है। इसको लेकर उन्होंने गुरुवार को संसद के बाहर प्रोटेस्ट किया और गृह मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। राहुल ने नीली टी-शर्ट पहनकर संदेश दिया अपने 54वें जन्मदिन पर राहुल गांधी ने 'सफेद टी-शर्ट' कैंपेन शुरू किया था और बताया था कि सफेद रंग उनके लिएपारदर्शिता, सादगी और मजबूती का प्रतीक है। लेकिन गुरुवार को उन्होंने नीली टी-शर्ट पहनने का फैसला किया, जो डॉ. भीमराव अंबेडकर और दलित पहचान से जुड़ी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल ने नीला रंग पहनकर संदेश दिया है कि वो दलितों के साथ हैं और उनका अपमान नहीं सहेंगे। प्रोटेस्ट के दौरान राहुल ने कई बारे दोहराया कि बाबा साहेब पर गृह मंत्री की अपमानजनक टिप्पणी को देश न भूलेगा और न ही बर्दाश्त करेगा। अमित शाह को माफी मांगनी ही होगी। प्रोटेस्ट की तस्वीरें... नीला रंग दलित राजनीति का प्रतीक नीले रंग ने 1942 में राजनीतिक महत्व तब हासिल किया, जब डॉ. अंबेडकर ने शेड्यूल्ड कास्ट्स फेडरेशन की स्थापना की और नीले झंडे को अपनाया। इस झंडे पर अशोक चक्र बना हुआ था। बाद में 1956 में अंबेडकर की बनाई रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने भी इसी झंडे को अपना प्रतीक बनाया। समय के साथ नीला रंग दलित पहचान और आंदोलन का प्रतीक बन गया। बहुजन समाज पार्टी (BSP) और अन्य दलित कल्याण से जुड़े दलों ने इसे अपने राजनीतिक प्रचार में अपनाया। अंबेडकर महासभा के लालजी निर्मल ने 2018 में बताया था, नीला बाबा साहेब का पसंदीदा रंग था, जो उनकी विशाल दृष्टि को दर्शाता है। दलित कार्यकर्ता एसआर दरापुरी ने भी बताया कि बाबा साहेब के हर प्रतिमा में नीला कोट, एक हाथ में संविधान और दूसरे हाथ की उंगली आगे बढ़ने का संकेत देती है।
Dainik Bhaskar संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन:धक्का-मुक्की केस में हंगामे के आसार; दो BJP सांसद घायल हुए, राहुल पर धक्का देने का आरोप
संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। सदन में धक्का-मुक्की केस में हंगामा हो सकता है। दरअसल, बीते दिन धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत चोटिल हो गए। दोनों नेताओं के सिर में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया। दोनों सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया। घटना के बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ हत्या की कोशिश, धमकाने, धक्का देने के आरोप समेत BNS की 7 धाराओं में पुलिस को शिकायत दी थी। हालांकि, पुलिस ने धारा- 109 (हत्या की कोशिश) हटाकर सिर्फ 6 धाराओं में FIR में दर्ज की है। इन धाराओं में चोट पहुंचाने के इरादे से काम करना, धक्का देना-डराना धमकाना शामिल है। भाजपा सांसद निशिकांत बोले- गुंडागर्दी करते हैं राहुल घटना के तुरंत बाद सांसद निशिकांत ने राहुल से कहा कि आपको शर्म नहीं आती, गुंडागर्दी करते हो। बूढ़े को गिरा दिया। इस पर राहुल ने तुरंत ही आरोप लगाया कि सारंगी ने उन्हें धक्का दिया था। राहुल के इतना कहते ही वहां मौजूद BJP सांसद जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि सारंगी ने राहुल को धक्का नहीं दिया। इसके तुरंत बाद राहुल वहां से निकल गए। खड़गे बोले- मेरे और प्रियंका के साथ भी धक्का-मुक्की हुई भाजपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की है। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि संसद का कोई भी सदस्य संसद भवन के किसी भी गेट पर प्रदर्शन नहीं करेगा। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि मेरे और प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की की गई। खड़गे ने कहा- धक्का लगने से उनके घुटने में चोट आई है। राजनाथ बोले- लोकतंत्र में इस तरह की घटनाओं की जगह नहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दोनों घायल सांसदों से मिलने पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- आज संसद में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। स्वस्थ लोकतंत्र में इस तरह की घटनाओं की कोई जगह नहीं है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को दी गई, जिसके बाद उन्होंने दोनों सांसदों से फोन पर बात की और उनका हाल-चाल जाना। लगातार दूसरे दिन शाह के बयान पर हंगामा, दोनों सदन स्थगित संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह के
Dainik Bhaskar दिल्ली में शिमला के बराबर ठंड, पारा 5º:MP के 12 शहरों का तापमान 8 डिग्री से नीचे; श्रीनगर की नदियां जमीं
दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट जारी है। दिल्ली में शिमला के बराबर ठंड पड़ रही है। दोनों जगहों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। राजस्थान के करौली में तापमान 1.3 डिग्री पहुंच गया। सीकर, झुंझुनू समेत कई जगहों पर पत्त्तों में जमी बर्फ देखने को मिल रही है। यहां 4-5 दिन तक सर्दी और शीतलहर जारी रहेगी। मध्य प्रदेश के 12 शहरों का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे रहा। सबसे कम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में 23 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड पडे़गी। जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में पारा माइनस से नीचे चल रहा है। कई जगहों पर नदियां और झरने जमने लगे हैं। श्रीनगर में तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख के ज्यादातर इलाके बर्फ से ढके हैं। कारगिल में तापमान -13.5°C दर्ज किया गया। वहीं, लेह में -11.2°C तापमान दर्ज किया गया। सर्दी और कोहरे की 4 तस्वीरें... आंध्र में बारिश का अलर्ट देश के उत्तरी और मध्य भारत के राज्यों में भी ठंडी का असर देखने को मिल रहा है। वहीं, आंध्र में बारिश का अलर्ट जारी किया गया। नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में सर्दी का असर कम है। यहां फिलहाल कोहरा देखने को मिल रहा है। आज से अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम 20 दिसंबर: ओडिशा में बारिश की संभावना, राजस्थान में घना कोहरा 21 दिसंबर: 5 राज्यों में शीतलहर, आंध्र प्रदेश में बारिश का अनुमान 22 दिसंबर: 2 राज्यों में सीवियर कोल्डवेव का अलर्ट
Dainik Bhaskar CDS बिपिन रावत का चॉपर क्रैश 'ह्यूमन एरर' से हुआ:लोकसभा में रिपोर्ट पेश; दिसंबर 2021 में इसी दुर्घटना में हुआ था उनका निधन
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की जिस हेलिकॉप्टर क्रैश में मृत्यु हुई थी, उसे लेकर रक्षा मंत्रालय की स्थायी समिति ने एक रिपोर्ट पेश की है। इसके मुताबिक, 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में Mi-17 V5 चॉपर क्रैश 'ह्यूमन एरर' के चलते हुआ था। 18वीं लोकसभा की स्थायी समिति की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2017 से 2022 के दौरान भारतीय वायु सेना की कुल 34 दुर्घटनाएं हुईं। वित्तीय वर्ष 2021-2022 के दौरान नौ दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें से 8 दिसंबर 2021 की दुर्घटना "ह्यूमन एरर (एयरक्रू)" के कारण हुई थी। हादसे में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 12 लोगों की जान गई थी। जनवरी 2022 में तीनों सेनाओं की संयुक्त जांच यानी ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बकी शुरुआती रिपोर्ट में भी यही कहा गया था कि हेलिकॉप्टर पायलट की चूक की वजह से क्रैश हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में किसी तरह का टेक्निकल फॉल्ट, साजिश या लापरवाही नहीं थी। इसके मुताबिक मौसम में अचानक बदलाव और बादलों के आ जाने की वजह से पायलट गलती से पहाड़ियों से टकरा गया। बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर तेजी से पेड़ों पर गिरा था हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर एक चश्मदीद ने बताया था कि हेलिकॉप्टर तेजी से पेड़ों पर गिरा था। इसके बाद उसमें आग लग गई। एक और चश्मदीद का कहना था कि उसने जलते हुए लोगों को गिरते देखा था। घटना के एक चश्मदीद कृष्णास्वामी ने बताया था- 'मैं अपने घर में था। तभी एक तेज आवाज सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। यह एक के बाद एक दो पेड़ों से टकराया। इसके बाद उसमें आग लग गई। 'मास्टर ग्रीन' कैटेगरी का क्रू उड़ा रहा था हेलिकॉप्टर CDS बिपिन रावत का जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ उसे 'मास्टर ग्रीन' कैटेगरी का क्रू उड़ा रहा था। हेलिकॉप्टर को उड़ाने वाला पायलट और उसका पूरा क्रू अच्छी तरह से ट्रेन्ड था। वह 'मास्टर ग्रीन' कैटेगरी का था। तीनों सेनाओं के हेलिकॉप्टर बेड़े और परिवहन विमान के बेस्ट पायलटों को मास्टर ग्रीन कैटेगरी दी जाती है, क्योंकि वे कम विजिबिलिटी में भी प्लेन को लैंड या टेक ऑफ करने में माहिर होते हैं। 30 दिसंबर 2019 को CDS बनाए गए थे जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड निवासी जनरल बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च, 1958 को हुआ था। नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) से ग्रेजुएट होने के बाद उ
Dainik Bhaskar AAP ने अंबेडकर-केजरीवाल का AI जेनरेटेड वीडियो शेयर किया:बाबासाहेब आशीर्वाद दे रहे, केजरीवाल कह रहे- अपमान करने वालों से लड़ने की शक्ति दीजिए
बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक AI जेनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है। 15 सेकेंड के इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल और AI जेनरेटेड बाबासाहेब इंडिया गेट के पास आमने-सामने खड़े हैं। बैकग्राउंड में केजरीवाल की आवाज सुनाई दे रही है। इसमें वे कह रहे हैं- मुझे शक्ति दीजिए बाबा साहेब, ताकि मैं उन लोगों से लड़ सकूं जो आपका और आपके संविधान का अपमान करते हैं। इसके साथ ही वीडियो में बाबासाहेब केजरीवाल का सर सहलाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर विपक्षी दलों ने बाबासाहेब के अपमान का आरोप लगाया है। अंबेडकर विवाद पर संसद परिसर में धक्का-मुक्की संसद में गुरुवार सुबह I.N.D.I.A. ब्लॉक अंबेडकर पर शाह के बयान के खिलाफ प्रदर्शन और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था। भाजपा सांसद भी कांग्रेस नेताओं की अंबेडकर पर की गई बयानबाजी का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान सत्ता और विपक्षी दलों के सांसद आमने-सामने आ गए। इसके बाद धक्का-मुक्की शुरू हुई। इसमें ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा। मामलें में भाजपा ने राहुल गांधी पर 7 धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे से बदसलूकी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। पूरी खबर पढ़ें... शिवराज बोले- राहुल ने गुंडागर्दी की, कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचला धक्का-मुक्की की घटना को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम शांति से प्रदर्शन करने आए थे, लेकिन भाजपा ने मसल पावर दिखाया। ये उनका अडाणी जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने का तरीका है। वहीं, भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अगर खड़गे-राहुल को माफी नहीं मांगनी थी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की। उनका अहंकार झलक रहा है। आज जो संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। कांग्रेस ने गुंडे-पहलवान संसद में भेजे हैं। पूरी खबर पढ़ें... ----------------------------------------------------------------- मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... भाजपा महिला सांसद बोलीं- राहुल नजदीक आए, धमकाया; रि
Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली में पेड़ों की गिनती का आदेश:कहा- कैपिटल सिटी की स्थिति बहुत विनाशकारी, हर रोज 3000 मीट्रिक टन सॉलिड वेस्ट निकल रहा
दिल्ली में पेड़ों की गिनती की जाएगी। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस ए एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने ट्री सेंसस (Tree Census) आदेश दिया। दिल्ली ट्री अथॉरिटी से बेंच ने कहा- 50 या उससे अधिक पेड़ों की कटाई के लिए केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (CEC) मंजूरी की परमिशन लेनी होगी। बेंच ने दिल्ली के एयर पॉल्यूशन पर कहा- कैपिटल सिटी में बहुत ही विनाशकारी स्थिति है। कोर्ट में दोनों पक्षों के नोकझोंक से कुछ नहीं होगा। दिल्ली सरकार इसके सुधार के लिए कदम उठाए। कोर्ट ये टिप्पणी दिल्ली एयर पॉल्यूशन की सुनवाई के दौरान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का मुद्दा उठने पर आई। इस पर बेंच ने चिंता भी जताई। जस्टिस अभय एस ओका ने कहा- MCD एरिया में 3000 मीट्रिक टन कचरा ट्रीट नहीं किया जा रहा है। 2027 तक ये 6000 मीट्रिक टन हो जाएगा। मिस्टर चीफ सेक्रेटरी कृपया 27 जनवरी तक एक एफिडेविट दायर करें, जिसमें हमें बहुत ईमानदारी से बताया जाए कि 2016 के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों में किन समयसीमाओं का पालन किया गया और किनका नहीं। साथ ही बेंच ने कहा है कि एफिडेविट में गाजीपुर-भलस्वा में कचरे की अवैध डंपिंग के चलते लगने वाली आग रोकने के लिए उठाए गए कदमों का डिटेल भी दें। बेंच ने निर्माण कार्य रोकने की बात भी कही, जिससे सॉलिड वेस्ट प्रोडक्शन को कंट्रोल किया जा सके। दिल्ली में पेड़ों की गणना (Tree Census) कराने का आदेश जस्टिस ए एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने दिल्ली वृक्ष प्राधिकरण से कहा- पेड़ों की गणना के लिए वन अनुसंधान संस्थान (FRI) को शामिल करें और गणना स्पेशलिस्ट्स की मदद लें। बेंच ने कहा- पेड़ हमारे पर्यावरण का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। एहतियातन सरकार को पर्यावरण क्षरण के कारणों का अनुमान लगाना, उन्हें रोकना और उनको खत्म करना चाहिए। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना भी शामिल है। कोर्ट का ये आदेश 1985 में दायर पर्यावरणविद् एमसी मेहता की जनहित याचिका पर आया। 18 दिसंबर को कोर्ट ने कहा था कि पेड़ों पर कानून उन्हें काटने के लिए नहीं बल्कि बचाने के लिए हैं। बेंच ने कहा- पेड़ काटने की परमिशन से जुड़े डॉक्यूमेंट मिलने के बाद CEC एडिशनल डॉक्युमेंट के लिए ट्री अफसर को कभी भी बुला सकेगी। CEC एप्लिकेशन और दूसरी चीजों पर करेगा। इसके बाद तय करेगा कि पेड़ काटने की परमिशन दे
Dainik Bhaskar कर्नाटक की महिला मंत्री बोलीं-BJP विधायक ने 'प्रॉस्टिट्यूट' कहा:विधान परिषद अध्यक्ष से शिकायत की; MLA रवि ने कहा- आरोप झूठे
कर्नाटक की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने गुरुवार को भाजपा विधायक सीटी रवि पर अपमानजनक शब्द बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बेलगावी विधान परिषद में रवि ने उन्हें 'प्रॉस्टिट्यूट' कहा। लक्ष्मी ने कांग्रेस सदस्यों के साथ विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होरट्टी से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। वहीं, घटना के बाद हेब्बालकर के समर्थकों ने रवि की कार को घेर लिया और प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक रवि ने लक्ष्मी हेब्बालकर के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं बोला है। कांग्रेस झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसा रही है। उन्होंने कभी महिला मंत्री के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान हुई बहस गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायक संसद में दिए अमित शाह के बयान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान बीजेपी विधायक रवि ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 'ड्रग एडिक्ट' कहा। इसके बाद हेब्बालकर ने चिल्लाते हुए रवि को बताया और कहा कि उन्होंने कार से एक आदमी को कुचल कर मारा है। इस बात से गुस्साए रवि ने हेब्बालकर को कई बार कथित तौर पर 'प्रोस्टिट्यूट' कहा। विधान परिषद के अध्यक्ष बोले- ऐसी कोई घटना रिकॉर्ड में नहीं विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होरट्टी ने मंत्री लक्ष्मी के आरोपों की जांच के लिए वीडियो और ऑडियो फुटेज की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा- जब यह घटना हुई तब विधान परिषद स्थगित हो गई थी और सभी माइक्रोफोन्स बंद थे। स्टेनोग्राफर भी नहीं थे, इसलिए कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं है। सीएम सिद्धारमैया बोले- पुलिस में शिकायत करेंगे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि हेब्बालकर पुलिस में शिकायत करेंगी। वहीं सीएम के बेटे यतींद्र ने कहा कि भाजपा विधायक ने कई बार उनकी मंत्री को इस शब्द से बुलाया। कांग्रेस विधायक बीके हरिप्रसाद ने भी कहा कि जब बीजेपी विधायक ने कमेंट किया तब वह वहीं मौजूद थे। सभ्य समाज में इस तरह की भाषा नहीं बोली जाती है। यह महिलाओं के प्रति बीजेपी की सोच दिखाता है। ------------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... कर्नाटक वक्फ मामला, मंत्री प्रियंक खड़गे ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर रिश्वत देने का आरोप लगाया कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग के पूर
Dainik Bhaskar अहमदाबाद सिविल अस्पताल के आईसीयू में ही तंत्र-मंत्र:तांत्रिक ने घर पर देवी की मूर्ति को डॉक्टर की पोशाक पहनाई, खुद को बताता है डॉक्टर
अहमदाबाद में एशिया के सबसे बड़े सिविल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज करा रहे एक मरीज पर तांत्रिक द्वारा तंत्र-मंत्र करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सिविल अस्पताल की सिक्युरिटी पर लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद अंधिविश्वास फैलाने की इस हरकत से अब अस्पताल की सुरक्षा-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मरीज का रिश्तेदार बनकर आईसीयू पहुंचा था अहमदाबाद सिविल अस्पताल के वायरल वीडियो के बारे में अधीक्षक ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह व्यक्ति मरीज का रिश्तेदार बनकर उसका हालचाल जानने अस्पताल आया था। आईसीयू में पूर्ण सुरक्षा और संक्रमण-मुक्त रोगी प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए पर्दों के साथ गोपनीयता बनाए रखी जाती है। इसलिए मेरा मानना है कि इस व्यक्ति ने नियमों का उल्लंघन कर अपने सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाया है। नए अंधविश्वास कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी इस शख्स के खिलाफ सिविल अस्पताल के अधीक्षक राकेश जोशी द्वारा अंधविश्वास कानून के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। इस ओझा ने अस्पतालों जैसे तिबंधित जगह पर भी अंधविश्वास फैलाने का वीडियो रिकॉर्ड किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कुछ वीडियो से यह भी पता चला है कि यह अहमदाबाद जिले के सोनाइडा गांव के अस्पताल में भी इसी तरह मरीजों पर तंत्र-मंत्र के वीडियो बना चुका है। घर में मंदिर, माताजी को पहनाई है डॉक्टर की पोशाक सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, इस शख्स का नाम मुकेश है। इसने अपने घर पर खोडियार माता का एक छोटा सा मंदिर भी बनवाया है। मंदिर में उसने खोडियार माता की मूर्ति को डॉक्टर को पोशाक पहनाई है। साथ ही वहां इमर्जेंसी,आईसीयू आदि जैसे अलग-अलग बोर्ड भी लगवा रखे है, आसपास दवाइयां भी रखी गई हैं। मुकेश ने मंदिर में ही ऐसा माहौल बना दिया है मानो वह कोई अस्पताल हो। इसके साथ ही माता के गले में स्टेथोस्कोप भी लगाया है। सोशल मीडिया में 80,000 से ज्यादा फॉलोअर मुकेश अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मरीजों का तंत्र-मंत्र से इलाज करते हुए वीडियो अपलोड करता है। सोशल मीडिया में उसके 80,000 से ज्यादा फॉलोअर हैं। मुकेश खुद को खोडियार माता का भक्त बताता है। इतना ही नहीं, उसने अपने सोशल मीडिया पर अपना नाम डॉक्टर खोदियार लिख रहा है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल का वीडियो बनाक
Dainik Bhaskar अजीत पवार से बोले फडणवीस- एक दिन आप CM बनेंगे:आपको स्थाई डिप्टी सीएम कहा जाता है, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य से डिप्टी सीएम अजित पवार से कहा कि एक दिन आप 'सीएम' बनेंगे। उन्होंने कहा, 'आपको स्थायी डिप्टी सीएम कहा जाता है, लेकिन मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। आप एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे।' देवेंद्र ने कहा- वे और दोनों डिप्टी सीएम 24*7 काम करेंगे। अजीत पवार सुबह काम करेंगे, क्योंकि वे जल्दी उठते हैं। मैं दोपहर 12 बजे से आधी रात तक ड्यूटी पर रहता हूं, जबकि रात भर आप सभी जानते हैं कि कौन हैं, शिंदे जी देर तक काम करने के लिए जाने जाते हैं। गुरुवार को नागपुर में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ये बात कही। 5 दिसंबर: तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट के 13 दिन बाद 5 दिसंबर को राज्य में नई सरकार बनी। देवेंद्र फडणवीस ने 10 साल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ऐसा करने वाले वह भाजपा के पहले नेता बने। फडणवीस के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने डिप्टी CM पद की शपथ ली थी। वे राज्य के दूसरे नेता हैं जो CM के बाद डिप्टी CM बने। शिंदे के बाद NCP नेता अजित पवार ने डिप्टी CM की शपथ ली थी। अजित छठी बार राज्य के डिप्टी CM बने। वे महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों गठबंधन की सरकार में डिप्टी CM रहने वाले महाराष्ट्र के पहले नेता बने हैं। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 23 नवंबर को रिजल्ट आया। महायुति को 230 सीटें मिलीं। इसमें भाजपा के 132, शिवसेना के 57 और NCP के 41 विधायक जीते। वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) को 46 और अन्य को 12 सीटें मिलीं। MVA में शिवसेना (UBT) 20, कांग्रेस 16 और शरद पवार की NCP को 10 सीटों पर जीत मिली। बहुमत का आंकड़ा 145 था। पूरी खबर पढ़ें... ............................................ महाराष्ट्र पॉलिटिक्स से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... महाराष्ट्र में 33 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्रियों की शपथ, फडणवीस सरकार में 2 डिप्टी CM समेत 42 मंत्री महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव रिजल्ट के 23वें दिन यानी 15 दिसंबर को नागपुर में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था। फडणवीस सरकार में 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी। CM और 2 डिप्टी CM समेत यह संख्या 42 हो गई। कैबिनेट में कुल 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं। एक सीट खाली रखी गई। फडणवीस सरकार में 19 भाजपा, 11 शिवसेना और 9 NCP को
Dainik Bhaskar उदयनिधि स्टालिन ने कहा- मुझे ईसाई होने पर गर्व:पिछले साल ऐसा कहा तो RSS के लोग चिढ़ गए थे; पहले स्टालिन ने सनातन को डेंगू कहा था
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने बुधवार को कोयंबटूर में क्रिसमस सेलिब्रेशन में कहा कि मुझे ईसाई होने पर गर्व है। मैंने पिछले साल ऐसा कहा था तो कई संघी इससे चिढ़ गए थे। लेकिन आज मैं फिर इसे दोहरा रहा हूं। मैं सभी धर्मों का प्रतिनिधित्व करता हूं। उदयनिधि ने कहा कि अगर आप सोचते हैं कि मैं ईसाई हूं, तो मैं हूं। अगर आप सोचते हैं कि मैं मुस्लिम हूं, तो मैं मुस्लिम हूं। अगर आप सोचते हैं कि मैं हिंदू हूं, तो मैं हिंदू हूं। मैं सभी धर्मों को मानता हूं। सभी धर्म प्यार करने की सीख देते हैं। उदयनिधि बोले- AIADMK भाजपा की गुलामी कर रही उदयनिधि ने BJP-AIADMK पर धर्म का राजनीतिक इस्तेमाल कर संविधान विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया। उन्होंने धार्मिक भावनाएं भड़काकर नफरत फैलाने वालों की निंदा की। उन्होंने कहा, "हाल ही में इलाहाबाद के एक जज ने मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया। हमने सवाल उठाया कि क्या ऐसे व्यक्ति को न्यायाधीश बने रहना चाहिए।" उदयनिधि ने कहा कि उस जज को पद से हटाने का प्रस्ताव लोकसभा में लाने के लिए कांग्रेस और DMK ने साइन किए, लेकिन AIADMK के सांसदों ने इस पर साइन नहीं किया। AIADMK ने संविधान विरोधी जज को हटाने के प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया क्योंकि वह भाजपा की गुलाम बन गई है। भाजपा और AIADMK के बीच अघोषित गठबंधन है। पहले सनातन धर्म को बीमारी बता चुके हैं उदयनिधि उदयनिधि ने इससे पहले सनातन धर्म के खिलाफ विवादास्पद बयान देकर विवाद खड़ा किया था, जिसके चलते उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर 2023 को एक कार्यक्रम में सनातन धर्म को बीमारी बताया था और इसे खत्म करने की बात कही थी। जिसके बाद उन्होंने 7 सितंबर को सफाई दी थी। उन्होंने कहा था, 'मैं किसी भी धर्म का दुश्मन नहीं हूं। मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। तब उन्होंने कहा था कि मैं हिंदू धर्म नहीं सनातन प्रथा के खिलाफ हूं। तमिलनाडु में पिछले 100 सालों से सनातन धर्म के खिलाफ आवाजें उठ रही हैं। हम अगले 200 सालों तक भी इसके खिलाफ बोलना जारी रखेंगे। अतीत में कई मौकों पर अंबेडकर, पेरियार भी इसके बारे में बोलते रहे हैं। पूरी खबर पढ़े... उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान ---------------------------------------- तमिलनाडु से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... राज्यपाल की मौजूदगी में तमिलगान में द्रविड़
Dainik Bhaskar इंदौर कांग्रेस कार्यालय पर फेंका काला तेल:भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प; कांग्रेस का आरोप-पेट्रोल बम और पत्थर भी फेंके
संसद में हुई धक्का-मुक्की की घटना को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने गुरुवार को इंदौर में कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन का घेराव कर दिया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर काला ऑयल फेंका। इससे पार्षद राजू भदौरिया का कुर्ता काला हो गया। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हो गई। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी पर संसद में धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने की मांग की है। पेट्रोल बम फेंकने का आरोप निलंबित चल रहे कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा का कहना है कि बीजेपी युवा मोर्चा ने कार्यालय आकर पत्थर फेंके, पेट्रोल बम फेंका और जूते- चप्पल फेंके। जिला प्रशासन से आग्रह और चेतावनी दोनों हैं कि अगर यह नई परिपाटी शुरू होगी, तो इसका इस्तेमाल आगे से हम भी करेंगे। इसलिए भाजयुमो का प्रदर्शन संसद में गुरुवार सुबह I.N.D.I.A. गठबंधन बाबा साहब अंबेडकर पर दिए अमित शाह के बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था। इसी दौरान भाजपा और विपक्षी सांसद आमने-सामने आ गए। इस घटना के बाद ही धक्का-मुक्की शुरू हुई। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने सुबह आरोप लगाया था कि राहुल ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिससे उनके सिर में चोट आई। पार्टी के एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत ने भी राहुल पर यही आरोप लगाए थे। हालांकि, राहुल ने कहा है कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद में जाने से रोका, धमकाया और धक्का-मुक्की की। इंदौर में प्रदर्शन की तस्वीरें... कांग्रेस बोली- गोडसे वादियों के असली चेहरे कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल का कहना है कि यह भाजपा की नौजवान पीढ़ी है, जो कांग्रेस कार्यालय पर पत्थर, पेट्रोल फेंक रही है। बाबा साहब का अपमान करने वाले गोडसे वादियों के असली चेहरे हैं, जो पुलिस के संरक्षण में गैरकानूनी काम कर रहे हैं। यह लोकतंत्र की हत्या है। उज्जैन में अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर उज्जैन में कांग्रेस ने काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया। शाह से इस्तीफे की मांग की। दरअसल, गृह मंत्री शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था , 'अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर... इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' केंद्रीय मंत्री शिवराज का रा
Dainik Bhaskar एमआरआई सेंटर के चेंजिंग रूम महिला का वीडियो बनाया:भोपाल में पेशेंट ने पकड़ा हिडन कैमरा; आरोपी के मोबाइल में कई महिलाओं के वीडियो
भोपाल के मालवीय नगर में स्थित एक एमआरआई सेंटर मेडी स्कैन के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा मिला। गुरुवार को एमआरआई कराने पहुंची महिला और उसके पति ने कैमरा देखा। महिला के पति का दावा है कि चेंजिंग रूम में फॉल सीलिंग में मोबाइल फोन छिपाकर रखा गया था। यहां महिलाएं एमआरआई से पहले गाउन पहनने आया करती हैं। कैमरा देखने पर इसका विरोध किया, तो स्टाफ ने बदसलूकी की। हंगामे की सूचना पर अरेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लैब के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। उसके मोबाइल में कई वीडियो मिले हैं। फॉल सीलिंग के बीच रखे मोबाइल से रिकॉर्डिंग अरेरा हिल्स थाने के टीआई मनोज पटवा के मुताबिक, जहांगीराबाद में रहने वाला युवक, पत्नी को लेकर सेंटर पहुंचा था। पत्नी चेंजिंग रूम में पहुंची। गाउन पहनते समय उसने छत की ओर देखा। पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) की फॉल सीलिंग के बीच उसे कुछ रखा दिखा। उसने पति को इसकी जानकारी दी। पति ने चेक किया, तो वहां मोबाइल फोन रखा। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन थी। पति बोला- 27 मिनट की रिकॉर्डिंग हो चुकी थी महिला के पति ने बताया कि जब मोबाइल को चेक किया, तब उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। 27 मिनट की वीडियो बन भी चुकी थी। इसमें कई महिलाओं के फुटेज थे। जब स्टाफ से मोबाइल के बारे में पूछा, तो किसी ने कुछ नहीं बताया। स्टाफ ने मोबाइल छीना और मारपीट करने पर उतर आया। महिला के पति के मुताबिक, किसी तरह वह और पत्नी वहां से जान बचाकर निकले और थाने पहुंचे। पति-पत्नी को साथ लेकर पुलिस सेंटर पहुंची। मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। चेंजिंग रूम सील, कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध टीआई ने बताया कि चेंजिंग रूम को सील कर दिया है। कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। शुरुआती जांच में एक मेल कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाई है। इसका नाम विशाल ठाकुर है। उसके मोबाइल से अश्लील वीडियो मिले हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वीडियो को बनाने के बाद वह आगे क्या करता था? दूसरे कर्मचारियों के साथ भी ये वीडियो शेयर करता था, किसी सोशल मीडिया साइट पर भी इन वीडियो को अपलोड तो नहीं किया? इसे लेकर पूछताछ की जा रही है।
Dainik Bhaskar ED का दावा-मणिपुर में बैन उग्रवादी संगठन फंड जुटा रहा:इसका उपयोग हथियार खरीदने, कैम्प लगाने और सदस्यों की ट्रेनिंग में हो रहा
मणिपुर के इंफाल में बैन उग्रवादी संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) के सदस्य आम लोगों और व्यापारियों से अवैध वसूली कर फंड जुटा रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दावा किया कि जांच से बचने के लिए ये रकम कैश में ली जाती है। ED ने बताया- प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई जांच में सामने आया है कि हथियारबंद UNLF के सदस्य नेशनल हाइवे पर अवैध टोल नाके बनाकर वसूली कर रहे हैं। इस फंड का इस्तेमाल संगठन के सदस्यों की ट्रेनिंग, हथियार खरीदने, कैम्प लगाने में किया जा रहा है। ईडी ने सितंबर 2023 में UNLF के सचिव एम मुनन का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें 2 करोड़ रुपए और दूसरा अक्टूबर 2023 में वित्त विभाग के प्रमुख चिंगाचा का था जिसमें 10 करोड़ रुपए दान मांगा गया था। 30 जुलाई को NIA एफआईआर दर्ज कराई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 30 जुलाई को एक एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया कि म्यांमार स्थित आतंकी संगठन मणिपुर हिंसा का फायदा उठाकर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने और आतंकी हमले करने की साजिश रच रहे हैं। दो सदस्य पहले से गिरफ्तार ईडी ने बताया कि 16 अक्टूबर को पटियाला हाईकोर्ट में की गई शिकायत के बाद UNLF के दो सदस्यों थोकचोम ज्ञानेशोर उर्फ थोइबा और लाइमायम आनंद शर्मा उर्फ इंगबा को गिरफ्तार किया था। दोनों फिलहाल ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। इन आरोपियों से जब्त डिजिटल डिवाइस से इनके भी शामिल होने की जानकारी मिली है। 1964 में UNLF की स्थापना हुई UNLF की स्थापना 1964 में मणिपुर को भारत से आजादी दिलाने के उद्देश्य से की गई थी। ज्ञानेशोर ने खुद को संगठन की सेना का प्रमुख और एक्सटर्नल-रीजनल मामलों का सचिव घोषित कर रखा है। जबकि आनंद शर्मा खुद को इंटेलीजेंस अधिकारी बना रखा है। ------------------------------ ये खबरें भी पढ़ें... UNLF के 34 विद्रोहियों ने भारत-म्यांमार बॉर्डर पर सरेंडर किया नॉर्थ ईस्ट के सबसे पुराने विद्रोही दलों में से एक यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट पाम्बेई (UNLF-P) के 34 कैडरों ने असम राइफल्स के सामने 17 मई को सरेंडर कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी 34 विद्रोही म्यांमार से मणिपुर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें... ED का आरोप- खाड़ी देशों में 13,000 एक्टिव PFI मेंबर्स, करोड़ों के फंड जुटाने का टारगेट भारत में प्रतिबंधित सं