Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar राहुल और खड़गे की प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में:संसद में धक्का-मुक्की पर बात रख सकते हैं; भाजपा हेडक्वार्टर में केंद्रीय मंत्री मीडिया से बात करेंगे

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे थोड़ी देर में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। भाजपा ने सुबह राहुल गांधी पर संसद में धक्का-मुक्की के आरोप लगाए थे। दोनों इसी मामले पर बात कर सकते हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीयूष गोयल भी पार्टी हेडक्वार्टर में प्रेस वार्ता करेंगे। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने सुबह आरोप लगाया था कि राहुल ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिससे उनके सिर में चोट आई। पार्टी के एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत ने भी राहुल पर यही आरोप लगाए थे। हालांकि, जब राहुल से इस पर सवाल हुआ तो उन्होंने उल्टा भाजपा सांसदों पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा- भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद में जाने से रोका, धमकाया और धक्का-मुक्की की। संसद में गुरुवार सुबह I.N.D.I.A. ब्लॉक अंबेडकर पर शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था। इसी दौरान भाजपा और विपक्षी सांसद आमने-सामने आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद ही धक्का-मुक्की शुरू हुई। एक दिन पहले शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, बोले- मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा राज्यसभा में अंबेडकर को लेकर अपनी टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि संसद में बात तथ्य और सत्य के आधार पर होनी चाहिए। भाजपा के सदस्यों ने ऐसा ही किया। जब साबित हो गया कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी पार्टी है तो कांग्रेस ने अपनी पुरानी रणनीति अपनाते हुए बयानों को तोड़ना-मरोड़ना शुरू कर दिया। शाह ने कहा था कि- ​​​​​​ खड़गेजी इस्तीफा मांग रहे हैं, उन्हें आनंद हो रहा है तो शायद मैं दे भी दूं पर उससे उनका काम नहीं बनना है। अभी 15 साल तक उन्हें जहां हैं, वहीं बैठना है, मेरे इस्तीफे से उनकी दाल नहीं गलने वाली। इससे पहले खड़गे ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह को रात 12 बजे से पहले बर्खास्त कर दें। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और शाह एक-दूसरे के पापों और बातों का बचाव करते हैं। दरअसल, गृह मंत्री शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था , 'अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर... इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्

Dainik Bhaskar अंबेडकर विवाद- देशभर में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन:कर्नाटक विधानसभा में हर सीट पर बाबा साहब की तस्वीर लगाई; बिहार-राजस्थान में गृहमंत्री के पुतले जलाए

देशभर में अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर प्रदर्शन चल रहा है। कांग्रेसी कार्यकर्ता अंबेडकर की तस्वीर और जय भीम के नारे लगा रहे हैं। कर्नाटक विधानसभा में विरोध के तौर पर अंबेडकर की तस्वीर हर सीट पर रखी गई। बिहार-राजस्थान में गृहमंत्री के पुतले जलाए गए। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 17 दिसंबर को राज्य सभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अंबेडकर पर दिए बयान से विवाद शुरू हुआ। दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था- अंबेडकर जितना नाम अगर भगवान का लिया होता तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। बुधवार को विपक्षी सांसद संसद में अंबेडकर की तस्वीर लेकर पहुंचे थे। कांग्रेस ने मांग की थी कि गृहमंत्री अमित शाह अपने बयान पर माफी मांगें। गुरुवार को विपक्ष ने संसद के बाहर भी प्रदर्शन किया। इस दौरान इंडिया और NDA सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई जिसमें दो सांसद भी घायल हो गए। इस बयान के बाद विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से शाह को बरखास्त करने की मांग की। हालांकि अमित शाह ने अपने बयान को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि विपक्ष मेरी बात को तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है। वहीं देश के अलग अलग हिस्सों में भी विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी है। देश के अलग-अलग राज्यों से प्रदर्शन की तस्वीरें... कर्नाटक : मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अमित शाह के नाम पत्र लिखा कर्नाटक में विरोध जताने के लिए कांग्रेस विधायक विधानसभा में अंबेडकर की तस्वीरें लेकर पहुंचे। CM सिद्धारमैया ने अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा- संसद में दिए गए आपके बयान से हमें कोई आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि हम पहले से ही आपकी पार्टी की मानसिकता जानते हैं। लेकिन अब पूरा देश देख चुका है कि भारतीय संविधान के निर्माता के प्रति आपका सम्मान कितना कम है। उसी संसद में खड़े होकर, जो संविधान के तहत चलती है, उनकी स्मृति को आदत कहना आपके अहंकार को दर्शाता है। इस बेशर्मी के लिए बधाई, श्री शाह। मध्यप्रदेश : विधानसभा में कांग्रेस विधायक काली पट्टी बांधकर पहुंचे मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया। पूरे प्रदेश में कांग्रेस और अलग-अलग संगठन विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। राजधानी भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस संगठन प्रभारी राजीव सिंह सहित तमाम कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मुंह पर काली पट्‌टी बांधकर अंबेडकर

Dainik Bhaskar उप-राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज:राज्यसभा के उप-सभापति बोले- यह धनखड़ की छवि खराब करने की कोशिश

राज्यसभा के सभापति और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को उप-सभापति हरिवंश ने खारिज कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, उप-सभापति ने कहा कि यह नोटिस विपक्ष का गलत कदम है, जिसमें बहुत खामियां हैं और जो सिर्फ सभापति की छवि खराब करने के मकसद से लाया गया है। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि महाभियोग का नोटिस देश के संवैधानिक संस्थानों को बदनाम करने और वर्तमान उपराष्ट्रपति की छवि धूमिल करने की साजिश का हिस्सा है। संसद के शाीतकालीन सत्र के 10वें दिन (10 दिसंबर) विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के जनरल सेक्रेटरी पीसी मोदी को धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। पीसी मोदी ने ही आज उप-सभापति का जवाब सदन में रखा। खड़गे बोले- सभापति धनखड़ स्कूल के हेडमास्टर जैसे व्यवहार करते हैं राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर INDIA ब्लॉक ने 11 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- सभापति राज्यसभा में स्कूल के हेडमास्टर की तरह व्यवहार करते हैं। विपक्ष का सांसद 5 मिनट भाषण दे तो वे उस पर 10 मिनट तक टिप्पणी करते हैं। सभापति सदन के अंदर प्रतिपक्ष के नेताओं को अपने विरोधी के तौर पर देखते हैं। सीनियर-जूनियर कोई भी हो, विपक्षी नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर अपमानित करते हैं। उनके व्यवहार के कारण हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हुए हैं। खड़गे ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के 4 कारण बताए... खड़गे ने राधाकृष्णनन का किस्सा सुनाया सभापति राजनीति से परे होते हैं। आज सभापति नियमों को छोड़कर राजनीति ज्यादा कर रहे हैं। अंबेडकरजी ने संविधान में लिखा है कि भारत के उप-राष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति होंगे। पहले राज्यसभा सभापति राधाकृष्णन ने 1952 में सांसदों से कहा था कि मैं किसी भी पार्टी से नहीं हूं। इसका मतलब है कि मैं सदन में हर पार्टी से जुड़ा हूं। नड्डा बोले- अविश्वास प्रस्ताव मुद्दा भटकाने की कोशिश भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कहा था, "जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी का क्या संबंध है। देश की आंतरिक और वाह्य सुरक्षा का सवाल है। यह देश की संप्रभुता पर भी प्रश्नचि

Dainik Bhaskar गडकरी बोले- सेक्स रेश्यो का संतुलन जरूरी:अगर 1500 महिलाएं और 1000 पुरुष होंगे, तो पुरुषों को 2 पत्नियां रखने की इजाजत देनी पड़ सकती है

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट में कहा कि समाज में सेक्स रेश्यो का संतुलन जरूरी है। अगर 1500 महिलाओं और 1000 पुरुष होंगे, तो पुरुषों को 2 पत्नियां रखने की इजाजत देनी पड़ सकती है। बुधवार को टेलीकास्ट इस शो में गडकरी ने कहा- लिवइन रिलेशनशिप का कॉनसेप्ट गलत है और यह समाज के नियमों के खिलाफ है। समलैंगिक विवाह भी सामाजिक ढांचे को ध्वस्त कर देगा।

Dainik Bhaskar उज्जैन के महामंडलेश्वर को सिर तन से जुदा की धमकी:चिट्ठी पर उर्दू में लिखा-तुम बार-बार नबी की तौहीन करते हो, जान से मार दूंगा

उज्जैन के मंगलनाथ रोड स्थित गंगाघाट श्री मौन तीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी एक पत्र के जरिए मिली है। पत्र प्रयागराज से उर्दू में लिखकर भेजा गया है। महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि ने बताया कि, सगीर अहमद पिता रिजवान नाम के व्यक्ति ने नवाब नगर करेली प्रयागराज यूपी के पते से एक लिफाफे में बंद उर्दू से लिखा पत्र भेजा है। पत्र में जान से मारने की धमकी दी गई है। चिट्ठी पर लिखा है कि तुम बार-बार नबी की तौहीन करते हो। यह पहली बार नहीं है जब सुमनानंद गिरि को इस तरह का पत्र मिला है। इसके पहले भी साल 2023 में किसी अज्ञात व्यक्ति ने अखाड़ा परिषद की बैठक के दौरान उर्दू में पत्र भेजकर धमकी दी थी। उर्दू में लिखे इस पत्र में भी सिर तन से जुदा करने की बात कही गई थी। चिट्ठी में ये लिखा है- 'काफिर (नास्तिक) सुमन आनंद, तू बार-बार नबी की तौहीन (अपमान) करता है। नामुराद, तुम अच्छी तरह जानते हो कि गुस्ताख-ए-रसूल की एक सजा जिस्म से जिस्म को जुदा करना है। तुम बहुत मुनाफिक (पाखंडी) और बदतमीज आदमी हो। तुम्हारी जिंदगी हमारे रहम-ओ-करम पर है।' 'खामोश सफर में आप हमारी जमात (समुदाय) को मुसलसल (लगातार) गुमराह कर रहे हैं और हम आपके लिए कयामत (प्रलय) का इंतजार नहीं करेंगे। वैसे आप खुद एक मरदूद (बहिष्कृत) हैं। अल्लाह ने खुद आपको तोड़ा है, लेकिन शैतान आपके दिमाग में दाखिल होकर आपको धोखा दे रहा है।' 'हम अपने दीन और ईमान की हिफाजत में पूरी तरह मजबूत हैं। राम मंदिर पर एक दिन अजान गूंजेगी। अपने आप को बचा सकते हो, तो बचा लो। इंशाल्लाह हम कामयाब होंगे।' मुस्लिम लड़कियों की शादी वैदिक रीति से कराई महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज पहले अपने आश्रम में मुस्लिम लड़कियों को सनातन धर्म में लेकर उनका सनातन रीति-रिवाज से आश्रम में ही विवाह करा चुके हैं। 3 युवकों ने की थी आश्रम में घुसने की कोशिश 10 अगस्त 2024 की रात 10.37 बजे तीन युवकों ने आश्रम परिसर में बिना अनुमति घुसने की कोशिश की। इन युवकों ने आश्रम द्वारा संचालित वेद विद्यालय में कुछ विद्यार्थियों के पास जाने की कोशिश की। गार्ड चतुर्भुज और वार्डन राहुल शर्मा ने रोका तो बदसलूकी की। तीनों युवकों ने गार्ड और वार्डन के साथ हाथापाई तक की। इस तरह लगातार हो रही इन घटन

Dainik Bhaskar माल्या बोले- क्या अब ED से राहत मिलेगी:बैंकों ने मेरे कर्ज से दोगुना वसूला; सीतारमण बोली थीं- बिजनेसमैन से ₹14,130 करोड़ वसूले

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानी ED से राहत की मांग की है। माल्या ने अपने X हैंडल पर लिखा कि ED और बैंक उसके द्वारा लिए गए कर्ज से दोगुना वसूल चुके हैं। माल्या ने कहा, कर्ज रिकवर करने वाली ट्रिव्यूनल ने किंगफिशर एयरलाइंस (KFA) का कर्ज 6203 करोड़ रुपए आंका है, इसमें 1200 करोड़ रुपए का ब्याज भी शामिल है। वित्त मंत्री ने बताया था- भगोडों से ₹22,280 करोड़ की रिकवरी हुई दो दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया था कि विजय माल्या की संपत्तियों को बेचकर बैंकों ने 14,130 करोड़ रुपए से ज्यादा रिकवर कर लिया है। इसके अलावा ED और बैंकों ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी से 1,052.58 करोड़ और मेहुल चौकसी और अन्य से 2,565.90 करोड़ रुपए सहित कुल 22,280 करोड़ रुपए की रिकवरी की है। विजय माल्या 2016 में भारत छोड़कर भाग गया था कारोबारी और पूर्व सांसद विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बीच 2016 में भारत से UK भाग गया था। 5 जनवरी 2019 में विजय माल्या को भगोड़ा घोषित किया गया। माल्या पर फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग के केस चल रहे हैं। भारत सरकार उसे देश लाने का प्रयास कर रही है। मेहुल चोकसी पर 14 हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप गीतांजलि जेम्स के चेयरमैन रहे मेहुल चोकसी और नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस ब्रांच में 14 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला करने का आरोप है। बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से 2011 से 2018 के बीच फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स (एलओयू) के जरिए रकम विदेशी खातों में ट्रांसफर की गई थी। अभी दोनों देश से बाहर हैं। 2017 में एंटीगुआ-बारबुडा की नागरिकता ली थी मेहुल चोकसी जनवरी 2018 में विदेश भाग गया था। बाद में पता चला कि वह 2017 में ही एंटीगुआ-बारबुडा की नागरिकता ले चुका था। इस घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी एजेंसिया चौकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं। मेहुल चौकसी खराब सेहत का हवाला देकर भारत में पेशी पर आने से इनकार कर चुका है। कभी-कभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उसकी पेशी होती है। भारत में उसकी कई संपत्तियां भी जब्त की जा चुकी हैं।

Dainik Bhaskar महाकाल मंदिर के पुरोहित समेत 6 निलंबित, एफआईआर दर्ज:यूपी-गुजरात के 10 श्रद्धालुओं से पैसे लिए; उज्जैन कलेक्टर ने पकड़ा था

उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से अवैध वसूली करने पर गुरुवार शाम को मंदिर के एक पुरोहित समेत 6 लोग निलंबित किया गया है। गुरुवार सुबह उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ा था। आरोपियों ने यूपी और गुजरात के 10 श्रद्धालुओं से विप्र दर्शन के नाम पर पैसे लिए गए थे। पुरोहित अजय शर्मा, पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट, नंदी मंडपम के सुरक्षाकर्मी विकास, संदीप, करण और कन्हैया पर निलंबित की कार्रवाई हुई है। भक्तों के बयान के बाद महाकाल थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुरोहित अजय शर्मा और पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट के साथ सहायक पर मामला दर्ज किया गया है। ​​​​​ कलेक्टर ने श्रद्धालुओं को भेजा था महाकाल थाने एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि कलेक्टर नीरज सिंह रोजाना की तरह गुरुवार सुबह दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान नंदी हॉल में 10 श्रद्धालु उन्हें दर्शन करते हुए नजर आए। कलेक्टर ने सभी श्रद्धालुओं से बातचीत कर जाना कि वे नंदी हॉल तक कैसे पहुंचे। इस पर श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट और एक अन्य व्यक्ति लेकर आए हैं। उनसे प्रति व्यक्ति 1100 रुपए लिए। भगवान महाकाल को जल अर्पित करने का झांसा दिया। यह सुनते ही कलेक्टर ने सभी भक्तों को मौके पर मिले दो आरोपियों के साथ महाकाल थाने भिजवा दिया था। 6 श्रद्धालुओं से पहले, 2 से बाद में पैसे देने कहा श्रद्धालुओं ने बताया कि वे सामान्य दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंदिर में जल चढ़ाने का पूछा, तो उन्हें बताया गया कि वे 1100 रुपए प्रति व्यक्ति देने पर सभी श्रद्धालुओं को जल चढ़वा देंगे। यूपी से आए मनोज कुमार और संजू देवी समेत पांच श्रद्धालुओं से पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट ने 6 हजार 6 सौ रुपए लिए। भट्ट ने अहमदाबाद के दो श्रद्धालुओं जिनल बेन और योगेश भाई सहित एक अन्य से 2200 रुपए लेने की बात कही थी। तय हुआ था कि जल चढ़ाने के बाद ये पूरे पैसे देंगे। कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा- दर्शन के दौरान कुछ भक्त नंदी हॉल में दर्शन करते दिखे। पूछताछ में पता चला कि इन्हें पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट और उनका एक सहयोगी 1100 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से लेकर आया है। मामले की जानकारी लगते ही महाकाल थाने भिजवाया। ये खबर भी पढ़ें- महाकाल की भस्म आरती के लिए पुरोहित ने मांगे ₹1500 उज्जैन में महाकाल की भस्म आरती के

Dainik Bhaskar संसद में सीढ़ियों से गिरे भाजपा सांसद प्रताप सारंगी:सिर में चोट लगी, कहा- राहुल ने धक्कामुक्की की; राहुल बोले- भाजपा सांसदों ने धमकाया

ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद प्रताप सिंह सारंगी संसद की सीढ़ियों से गिर गए। उनके सिर पर चोट लग गई और उन्हें व्हीलचेयर पर बिठाकर ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया। सारंगी ने आरोप लगाया कि वे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की धक्कामुक्की की वजह से गिरे थे। उन्होंने कहा कि राहुल ने किसी सांसद को धक्का दिया। वह सांसद उनके ऊपर गिर गया, जिससे उन्हें चोट लगी। इधर राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धमकाया है और संसद के मेन गेट मकर द्वार पर उनके जमावड़े की वजह से उन्हें संसद के अंदर जाने में भी परेशानी हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने राहुल और प्रियंका के साथ धक्कामुक्की की। इस बीच राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। सारंगी को देखने पहुंचे राहुल गांधी शाह के बयान पर हंगामा, लोकसभा स्थगित संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को 19वां दिन है। बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर विवाद जारी है। विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर विरोध मार्च निकाला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले कपड़े पहनकर पहुंचे। लोकसभा-राज्यसभा में भी गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर हंगामा हुआ। जिसके बाद दोनों सदन की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Dainik Bhaskar मुंबई नाव हादसा- चश्मदीद बोला-किसी ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी:हमें 25 मिनट बाद रेस्क्यू किया; टक्कर से पहले नेवी के बोट स्टंट कर रही थी

मुंबई में बुधवार को हुए नाव हादसे को लेकर नई जानकारी सामने आई है। गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट में सवार एक चश्मदीद ने कहा- बोट में करीब 100 लोग थे। हममें से किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। अचानक नेवी की स्पीडबोट हमारी बोट से आकर टकराई, जिसके बाद हमारी बोट डूबने लगी। हमने कई लोगों को पानी से बाहर निकालने की कोशिश की। करीब 25 मिनट बाद नेवी ने हमें रेस्क्यू किया। एक अन्य चश्मदीद ने इस घटना का वीडियो भी बनाया। उन्होंने कहा- नेवी की स्पीडबोट स्टंट कर रही थी। इसलिए मैंने रिकॉर्डिंग की। मुंबई पुलिस ने बताया कि हादसे में नेवी के 4 कर्मियों और बोट पर सवार 9 सिविलियन लोगों की मौत हुई। 80 लोगों की क्षमता वाली नीलकमल बोट में 20 बच्चों समेत करीब 110 यात्री सवार थे। टक्कर मारने वाली नेवी के बोट के ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना का एक और वीडियो गुरुवार को सामने आया। इसमें नेवी समुद्र में डूब रहे लोगों को रेस्क्यू करते दिख रही है। डूब रहे लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। वीडियो में उन्हें चीखते और चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। घटना की 3 तस्वीरें... नौसेना की 11 बोट, 4 हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू हुआ जानकारी के मुताबिक, नौसेना, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT), तटरक्षक बल, यलोगेट पुलिस स्टेशन 3 और स्थानीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं की मदद से राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में नौसेना की 11 बोट, मरीन पुलिस की 3 बोट और कोस्ट गार्ड की 1 बोट लगी। 4 हेलीकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे। यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया वापस लाया गया। जहां से उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। नेवी ने कहा- कैप्टन स्पीडबोट पर नियंत्रण खो बैठा नौसेना ने X पोस्ट कर बताया कि नौसेना का जहाज इंजन ट्रायल पर था। कैप्टन उस पर से नियंत्रण खो बैठा और जहाज नीलकमल बोट से टकरा गया। चार नेवी हेलीकॉप्टर, 11 नेवी जहाज, एक कोस्ट गार्ड बोट और तीन समुद्री पुलिस बोट रेस्क्यू में जुटे। नेवी और सिविल जहाजों ने लोगों का रेस्क्यू करके अस्पतालों में पहुंचाया। हादसे में 13 लोगों की जान गई है। नीलकमल बोट से टकराने वाली स्पीडबोट में नेवी के 6 कर्मी सवार थे, जिनमें से 4 की मौत हो गई है। इनमें एक नेवी कर्मी और दो OEM (ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) शामिल हैं। जब

Dainik Bhaskar लालू बोले- अमित शाह पागल हो गए हैं:उन्हें बाबा साहेब से घृणा है; अंबडेकर पर दिए बयान पर कहा- इस्तीफा देकर भाग जाना चाहिए

अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए बयान पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा - 'अमित शाह पागल हो गए हैं। उन्हें बाबा साहेब से घृणा है। उनके बयान को हमने देखा, सुना है। उनके पागलपन का हम खंडन करते हैं। बाबा साहेब महान हैं, भगवान हैं।' साथ ही कहा कि 'शाह को राजनीति त्याग कर इस्तीफा दे देना चाहिए और भाग जाना चाहिए।' इससे पहले बुधवार को तेजस्वी यादव ने शाह के बयान पर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- 'भाजपाई कान खोल कर सुन लें, बाबा साहेब अंबेडकर हमारे फैशन भी हैं, पैशन भी हैं, इंस्पिरेशन और मोटिवेशन भी हैं। आरएसएस-बीजेपी वालों ने सबसे पहले महात्मा गांधी जी को गाली दी, फिर जननायक कर्पूरी ठाकुर को दी, फिर नेहरू को दी और अब अंबेडकर को गाली दे रहे है।' दरअसल, गृह मंत्री शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था , 'अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर... इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' कांग्रेस ने इसे अंबेडकर का अपमान बताते हुए शाह के इस्तीफे की मांग की है। बयान पर सफाई दे चुके हैं शाह राज्यसभा में अंबेडकर को लेकर अपनी टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी। कहा- 'संसद में बात तथ्य और सत्य के आधार पर होनी चाहिए। भाजपा के सदस्यों ने ऐसा ही किया। जब साबित हो गया कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी पार्टी है, आरक्षण विरोधी है, संविधान विरोधी है, तो कांग्रेस ने अपनी पुरानी रणनीति अपनाते हुए बयानों को तोड़ना-मरोड़ना शुरू कर दिया।' शाह ने कहा- खड़गेजी इस्तीफा मांग रहे हैं, उन्हें आनंद हो रहा है तो शायद मैं दे भी दूं पर उससे उनका काम नहीं बनना है। अभी 15 साल तक उन्हें जहां हैं, वहीं बैठना है, मेरे इस्तीफे से उनकी दाल नहीं गलने वाली। इससे पहले खड़गे ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह को रात 12 बजे से पहले बर्खास्त कर दें। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और शाह एक-दूसरे के पापों और बातों का बचाव करते हैं। चोर बोले जोर से- गिरिराज वही दिल्ली में आज मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर, 5 आतंकी ढेर:2 जवान भी घायल; सेना और पुलिस का जॉइंट सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कद्देर इलाके में सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि अभी अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है। मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। गुरुवार सुबह सेना और पुलिस को इलाके में 4-5 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली में मीटिंग कर सकते हैं। सितंबर-अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों के बाद यह पहली बैठक होगी। इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के सीनियर अफसर शामिल होंगे। न्यूज एजेंसी PTI के सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री को बैठक में केंद्र शासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी। इससे पहले 16 जून को भी शाह ने हाई लेवल मीटिंग की थी। इसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि आतंकवाद को कुचलें और आतंकियों की मदद करने वालों पर भी सख्ती बरतें। दिसंबर में एनकाउंटर की पहली घटना, नवंबर में 8 आतंकी मारे गए थे जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के एनकाउंटर की यह पहली घटना है। पिछले महीने नवंबर में 10 दिनों में 9 एनकाउंटर हुए थे। जिसमें 8 आतंकी ढेर हो गए थे। जम्मू में जैश और लश्कर का 20 साल पुराना नेटवर्क एक्टिव जम्मू रीजन में सेना ने 20 साल पहले पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के जिस लोकल नेटवर्क को सख्ती से निष्क्रिय कर दिया था, वो पूरी ताकत से फिर एक्टिव हो गया है। पहले ये लोग आतंकियों का सामान ढोने का काम करते थे, अब उन्हें गांवों में ही हथियार, गोला बारूद और खाना-पीना दे रहे हैं। बीते दिनों जिन 25 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, उन्होंने पूछताछ में इसके सुराग दिए हैं। यह नेटवर्क जम्मू के 10 में से नौ जिलों राजौरी, पुंछ, रियासी, ऊधमपुर, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़, जम्मू और रामबन में जम चुका है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य के मुताबिक, आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान आर्मी और ISI ने जम्मू को टारगेट करना शुरू कर दिया था। उसने दो साल में इस नेटवर्क को सक्रिय किया। इन्हीं की मदद से आतंकिय

Dainik Bhaskar संभल सांसद बर्क पर बिजली चोरी की FIR:सुबह 7 बजे फोर्स के साथ पहुंची टीम, बर्क के पिता ने अधिकारियों को धमकाया

संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की FIR दर्ज की गई है। बिजली विभाग की टीम गुरुवार सुबह 7 बजे फोर्स के साथ दीपासराय मोहल्ले में स्थित सांसद के घर पहुंची। वहां करीब एक घंटे तक जांच की। इसके बाद बिजली विभाग के SDO संतोष त्रिपाठी ने एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन में सांसद बर्क के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। बिजली विभाग अवर अभियंता मंगल और अजय शर्मा ने बताया की हमें सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क धमकी दी। कहा- सपा सरकार आने पर तुम्हें और तुम्हारे परिवार को देख लूंगा। संतोष त्रिपाठी ने बताया कि दो दिन पहले 17 दिसंबर को सांसद का बिजली बिल शून्य आने पर मीटर बदला गया था। अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि आज सुबह सांसद के परिसर पर चेकिंग की गई। जांच 16 किलोवाट बिजली की खपत मिली। एमआरआई (लैब में मीटर की जांच) रिपोर्ट में दोनों पुराने मीटरों में छेड़छाड़ करके बिजली चोरी की बात सामने आई। इसके बाद बिजली चोरी की धारा-135 के तहत सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Dainik Bhaskar हरियाणा में पूर्व भाजपा अध्यक्ष के बेटे पर हमला:2 गाड़ियों में आए बदमाशों ने घेरा, सिर पर बेसबॉल बैट से वार किए

हरियाणा में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ की बुधवार रात करीब आधा दर्जन युवकों ने पिटाई कर दी। आरोपियों ने बेसबॉल बैट से आशुतोष के सिर पर कई वार किए और फरार हो गए। आशुतोष ने तुरंत अपने परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। ओपी धनखड़ खुद बेटे को मेडिकल के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 जनरल अस्पताल लेकर पहुंचे। वे अस्पताल में करीब डेढ़ घंटे तक बेटे के साथ रहे। इस दौरान उनके बेटे के सिर का सिटी स्कैन और एक्सरे हुआ। मौके पर सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे। भीड़ जमा होते देख आरोपी भागे आशुतोष अपनी गाड़ी से सेक्टर 12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 स्थित घर की ओर जा रहे थे। घर से करीब 200 मीटर पहले ही एक गाड़ी ने आगे से ओवरटेक किया। एक गाड़ी ने आशुतोष की गाड़ी के पीछे गाड़ी लगा दी। दोनों गाड़ियों में से करीब आधा दर्जन लड़के निकले। जिन्होंने आशुतोष के साथ मारपीट की। भीड़ जमा होते देख आरोपी अपनी 2 गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए। पूरे पंचकूला में नाकेबंदी, पुलिस टीमें तैनात डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ​​ने तीनों क्राइम यूनिट और सेक्टर 14 पुलिस को शहर में नाकाबंदी कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की एक टीम शहर में लगे सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में वारदात की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की कार का नंबर पता चल सके।

Dainik Bhaskar एमपी में वेतन नहीं लेंगे कांग्रेस विधायक:नेता प्रतिपक्ष बोले- इसी पैसे से हमारे क्षेत्र में विकास कार्य कराए सरकार, टोंटी लेकर विधानसभा पहुंचे

शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बुधवार को कांग्रेस के विधायक टोंटी लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विधानसभा परिसर में नारेबाजी की। वहीं, सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। इसलिए पार्टी विधायकों ने तय किया है कि वे अपना वेतन नहीं लेंगे। सिंघार ने कहा- इससे संबंधित पत्र आज विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष सदन के पटल पर रख रहे हैं। अध्यक्ष के माध्यम से अनुरोध है कि कांग्रेस विधायकों की तनख्वाह से उनके क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएं। इससे पहले विधानसभा में उस्ताद जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, सत्यभानु चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री ईवीकेएस इलोंगोवन को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान 2 मिनट का मौन भी रखा गया। आज खाद संकट पर चर्चा होगी विधानसभा में आज खाद संकट पर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को नियम 139 के अंतर्गत लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए अनुमति दी है। इसके अलावा कार्यवाही के दौरान सात विधेयकों को मंजूरी दी जाएगी। सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार को आज सदन में बोलने का मौका मिल सकता है। डोडियार ने विधानसभा में बात नहीं रखने देने का आरोप लगाते हुए बुधवार को मौन धरना दिया था।

Dainik Bhaskar हरिद्वार में रोकी गई यति नरसिंहानंद की धर्म संसद:बोले-सुप्रीम कोर्ट के जजों से पूछूंगा हम ऐसे ही मरते रहेंगे; कोर्ट मुझे जेल भेजेगा, मैं तैयार हूं

हरिद्वार के जूना अखाड़े में आज से शुरू होने वाली संतों की धर्म संसद को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। इससे संत समाज में आक्रोश है। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने कहा-प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के नाम पर गुंडागर्दी कर रहा है। अब मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा और अनशन करूंगा। न्यायधीशों से पूछुूंगा कि हमारा क्या दोष है? क्या हम ऐसे ही मरते रहेंगे? सुप्रीम कोर्ट मुझे जेल भेजेगा या मेरा कत्ल करवाएगा, मैं तैयार हूं। वहीं संत धर्म संसद को लेकर मुखर है। जिससे टकराव की आशंका बनी हुई है। संतों का कहना है अनुमति को लेकर रक्त से लिखे पत्र मुख्यमंत्री को भेजे हैं। धर्म संसद की अनुमति मिलनी चाहिए थी। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, इसमें बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं को श्रद्धांजलि देनी थी। पढ़िए यति नरसिंहानंद क्या बोले हरिद्वार में हो रही धर्म संसद की अनुमति न मिलने पर यति नरसिंहानंद और संत समाज में रोष है। यति नरसिंहानंद ने कहा-यहां उन लोगों को श्रद्धांजलि देनी थी, जो हिंदू बांग्लादेश में मारे गए हैं। पुलिस प्रशासन ने गुंडागर्दी दिखाते हुए पूरी ताकत लगाकर इसे खत्म कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के नाम पर सरकार व प्रशासन ने हमसे गुंडागर्दी की है। परसों हम अपने यज्ञ की पूर्ण आहूति करने के बाद यहां सेचल देंगे। सुप्रीम कोर्ट तक पैदल जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में अनशन कर करेंगे। वहां न्यायधीशों से पूछेंगे कि हमारी क्या गलती है? क्या इसलिए की आपका अहंकर संतुष्ट होता है? हम ऐसे ही मारे जाते रहें? हमारी ऐसे ही हत्या ही होती रहे? मैं सुप्रीम कोर्ट में आमरण अनशन करूंगा। सुप्रीम कोर्ट मुझे जेल में भेजेगा या मेरा कत्ल करवाएगा। इसके लिए मैं तैयार हूं। हमारे धैर्य की परिकाष्ठाएं पार हो चुकी हैं। मैं देखूंगा कि सुप्रीम कोर्ट के नाम पर यह गुंडागर्दी क्यों हो रही है? यति नरसिंहानंद का कहना है कि शनिवार तक महायज्ञ चल रहा है, और महायज्ञ की आहुति पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट तक पैदल पदयात्रा की जाएगी। जानिए क्यों नहीं मिली अनुमति दरअसल 3 साल पहले हरिद्वार में ऐसी ही धर्म संसद हुई थी। इसमें हेट स्पीच का मामला दिल्ली तक गूंजा था। जिसके बाद प्रशासन धर्म संसद को लेकर पूरी तरह सतर्क है। यह धर्म संसद भूपतवाला स्थित वेद निकेतन धाम में तीन दिन चली थी। इसका विषय 'इस्लामिक भारत में सनातन का भविष्य' था। इसमें

AD
AD