Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar नक्सलगढ़ में अमित शाह के 48 घंटे:हिड़मा के गांव से नक्सलियों को ललकारा, कहा- 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का होगा सफाया
अमित शाह देश के पहले केंद्रीय गृहमंत्री हैं जो खूंखार नक्सली कमांडर हिड़मा के गढ़ पहुंचे। नक्सलगढ़ में 48 घंटे बिताए। हिड़मा के गांव से नक्सलियों को ललकारा। शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ सहित देशभर से नक्सलवाद का सफाया कर देंगे। शाह ने गुंडम में महुआ पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और यहां के ग्रामीणों से सीधे रूबरू हुए। गांव वालों ने उन्हें कोचई कांदा, तीखुर, बास्ता समेत अन्य देसी सब्जियां गिफ्ट की, जिसे वे अपने साथ दिल्ली लेकर गए। अमित शाह दो दिनी छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। वे ज्यादा समय बस्तर में रहे। 14 दिसंबर की रात वे रायपुर पहुंचे। यहां रात रुकने के बाद अगले दिन 15 दिसंबर की सुबह राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसके बाद वे उसी दिन दोपहर 3 बजे जगदलपुर पहुंचकर बस्तर ओलिंपिक कार्यक्रम में शिरकत किए। नक्सलियों को दी सीधी चेतावनी मंच से उन्होंने नक्सलियों को चेताया और कहा कि हथियार डाल दो, अगर हिंसा की तो हमारे जवान निपटेंगे। अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक बस्तर को नक्सलियों से मुक्त करने की डेड लाइन जारी कर दी है। सरेंडर्ड नक्सली, नक्सल हिंसा पीड़ित और शहीद हुए जवानों से मुलाकात की। अमित शाह जगदलपुर के अमर वाटिका भी पहुंचे और शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। नक्सल मोर्च पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाया गृहमंत्री शाह ने रात जगदलपुर में बिताई और अगले दिन यानी 16 दिसंबर की सुबह वे सीधे नक्सली कमांडर हिड़मा के गढ़ गुंडम गांव पहुंच गए। यहां नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से मुलाकात की उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद वे ग्रामीणों से मिले। नक्सलगढ़ के गांवों तक पहुंचेगी सभी सुविधाएं शाह ने लोगों से वादा किया कि एक साल के अंदर उनके गांव तक हर बुनियादी सुविधाएं पहुंचेंगी। आधार कार्ड, राशन कार्ड बनेंगे। बैंक में खाता खोला जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से बदले में उनका साथ और विश्वास मांगा। शाह ने गांव वालों से कहा कि, जब भी कोई ग्रामीण बीमार होए तो बेझिझक होकर सुरक्षाबलों के कैंप पहुंचे। यहां उनका इलाज होगा, मदद मिलेगी। जवानों के साथ फ्रेंडली रहें। शाह ने बच्चों को पढ़ाया गृहमंत्री गुंडम गांव के प्राथमिक शाला भी पहुंचे। यहां बच्चों से मिले। स्कूल का हाल जाना। उन्होंने बच्चों के परिजनों से कहा कि, उन्हें स्कूल भेजने बिल्कुल भी ढिलाई न बरतें। साथ ही जानवरों की तस्वीर दिखाक
Dainik Bhaskar भागवत बोले- अहंकार दूर रखें, नहीं तो गड्ढे में गिरेंगे:सभी वर्गों को मजबूत बनाना जरूरी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि व्यक्ति को अहंकार से दूर रहना चाहिए नहीं तो वह गड्ढे में गिर सकता है। पुणे में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए समाज के सभी वर्गों को मजबूत बनाना जरूरी है। संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि हर व्यक्ति में एक सर्वशक्तिमान ईश्वर होता है, जो समाज की सेवा करने की प्रेरणा देता है, लेकिन अहंकार भी होता है। राष्ट्र की प्रगति केवल सेवा तक सीमित नहीं है। सेवा का उद्देश्य नागरिकों को विकास में योगदान देने में सक्षम बनाना होना चाहिए। समाज में सब कुछ गलत होने की धारणा बढ़ती जा रही भागवत ने कहा कि सभी को लगता है समाज में सब कुछ गलत हो रहा है। लेकिन हर नकारात्मक पहलू के लिए समाज में 40 गुना ज्यादा अच्छी और शानदार सेवा की जा रही है। इस बारे में लोगों को बताना जरूरी है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कहा था- मुकाबला झूठ पर आधारित न हो RSS चीफ ने 10 जून को नागपुर में कहा था कि जब चुनाव होता है तो मुकाबला जरूरी होता है। इस दौरान दूसरों को पीछे धकेलना भी होता है, लेकिन इसकी एक सीमा होती है। यह मुकाबला झूठ पर आधारित नहीं होना चाहिए। जो मर्यादा का पालन करते हुए कार्य करता है, गर्व करता है, किन्तु लिप्त नहीं होता, अहंकार नहीं करता, वही सही अर्थों मे सेवक कहलाने का अधिकारी है। मणिपुर मुद्दे को जल्दी सुलझाने की सलाह दी थी भागवत ने मणिपुर की स्थिति पर कहा- मणिपुर एक साल से शांति की राह देख रहा है। बीते 10 साल से राज्य में शांति थी, लेकिन अचानक से वहां गन कल्चर बढ़ गया। जरूरी है कि इस समस्या को प्राथमिकता से सुलझाया जाए। ------------------------------------------- मोहन भागवत से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें... RSS हटा, BJP का वोट घटा: राममंदिर, ED-CBI, पार्टी तोड़ने पर सलाह नहीं मानी चुनाव के नतीजों के बाद RSS में चल रहे मंथन पर देश के अलग-अलग हिस्सों में संगठन में बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे पदाधिकारियों से बात की। उन्होंने बताया कि RSS में अब तक चुनाव को लेकर कोई बड़ी मीटिंग नहीं हुई है। अब तक जितनी चर्चा हुई है, उसके मुताबिक कुछ कारण रहे, जिनकी वजह से RSS कार्यकर्ता जमीन पर BJP के लिए माहौल बनाने के लिए एक्टिव नहीं रहे। पूरी खबर पढ़ें... भागवत बोले- हिंदुओं को एकजुट रहना होगा; भारत हिंदू राष्ट्र, मतभेद को भुलाना होगा RSS प्
Dainik Bhaskar पावर प्रोजेक्ट पर 3 राज्य आमने-सामने:हरियाणा ने भी दावा ठोका, सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे हिमाचल-पंजाब, केंद्र ने यथास्थिति बनाने को कहा
ब्यास नदी की सहायक उहल नदी पर बने 110 मेगावाट शानन हाइडल पावर प्रोजेक्ट को लेकर हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच चल रही कानूनी लड़ाई ने एक नया मोड़ आ गया है। हरियाणा सरकार ने भी इस मामले में पक्ष बनने के लिए सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दायर कर दिया है। हिमाचल प्रदेश और पंजाब सरकार दोनों ही इस परियोजना पर पहले ही अपना दावा कर रहे हैं। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश ने शानन परियोजना में हिस्सेदारी का दावा करने के हरियाणा सरकार के कदम का विरोध करने का फैसला किया है। हिमाचल सरकार का कहना है कि यह पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच एक मुख्य मुद्दा है। पंजाब सरकार भी हरियाणा सरकार के इस आवेदन का विरोध करेगा। हिमाचल अगली सुनवाई की तारीख 15 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में अपनी आपत्ति दर्ज कराएगा। प्रारंभ में 48 मेगावाट की परियोजना के रूप में शुरू की गई शानन जल विद्युत परियोजना की क्षमता को बाद में 60 मेगावाट तक बढ़ा दिया गया, तथा बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने के लिए पंजाब द्वारा अंततः 110 मेगावाट तक बढ़ा दिया गया। हरियाणा ने इन 2 वजहों से किया दावा 1. हरियाणा सरकार ने अपने दावे में दो बड़ी वजहों का तर्क दिया है। हरियाणा सरकार का कहना है ब्यास की सहायक नदी उहल नदी पर स्थित शानन परियोजना भी भाखड़ा बांध को पानी देती है। चूंकि हरियाणा की भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) में हिस्सेदारी है। इसलिए उसका तर्क है कि परियोजना पर उसका वैध दावा है। 2. हरियाणा के सुप्रीम कोर्ट में किए गए अपने आवेदन में पंजाब पुनर्गठन अधिनियम, 1966 का भी हवाला दिया गया है। जिसमें अविभाजित पंजाब राज्य के हिस्से के रूप में उसके ऐतिहासिक संबंध पर जोर दिया गया है। क्या है शानन पावर प्रोजेक्ट 1932 में शुरू की गई शानन हाइडल परियोजना हिमाचल प्रदेश के जोगिंदरनगर में स्थित है। इस परियोजना के लिए 99 साल का पट्टा 1925 में मंडी रियासत के तत्कालीन शासक जोगेंद्र सेन बहादुर और अविभाजित पंजाब सरकार के मुख्य अभियंता कर्नल बीसी बैटी के बीच हस्ताक्षरित किया गया था। समझौते के तहत परियोजना को मंडी के लिए 500 किलोवाट मुफ्त बिजली के बदले उहल नदी से पानी का उपयोग करने की अनुमति दी गई थी। यहां से शुरू हुआ विवाद 2 मार्च, 2024 को पट्टे की अवधि समाप्त हो गई। एक दिन पहले, केंद्र सरकार ने निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा स्थिति बनाए रखने का आदे
Dainik Bhaskar राजस्थान में भाजपा नेताओं की स्कॉर्पियो ट्रक से भिड़ी:जयपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम में जा रहे थे, एक की हालत गंभीर
जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने सवाई माधोपुर से आ रहे भाजपा नेताओं की स्कॉर्पियो की ट्रक से भिड़ंत हो गई। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे हुए एक्सीडेंट में नगर परिषद सभापति के पति सहित तीन नेता घायल हो गए। एक्सीडेंट कुस्तला टोल के पास हुआ। तीन घायलों को सवाई माधोपुर के जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। वहीं, एक घायल को जयपुर रेफर किया गया है। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी आज जयपुर के दादिया में भजनलाल सरकार के एक 'वर्ष-परिणाम उत्कर्ष' कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। मोदी आज 'पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट' (PKC-ERCP) का शिलान्यास करेंगे। यहां वे कुल 45 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। पीएम सुबह 11:25 बजे सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे हेलिकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। सुबह 6 बजे जयपुर के लिए निकले थे पुलिस के अनुसार- सवाई माधोपुर जिला भाजपा के 4 नेता जयपुर के लिए सुबह 6 बजे निकले थे। इनमें नगर परिषद की कार्यवाहक सभापति मेघा वर्मा के पति सुरजीत सिंह, जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया, भाजपा शहर मंडल उपाध्यक्ष अविनाश चौधरी और भाजपा कार्यकर्ता जयप्रकाश सांवरिया हैं। नेताओं की स्कॉर्पियो की जयपुर की ओर से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घायलों को स्कॉर्पियो से निकालने में काफी समय लग गया। एक गंभीर घायल को सवाई माधोपुर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने जयपुर रेफर किया है। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। 46,300 करोड़ की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास क्या है ERCP... प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दूसरे कार्यकाल में साल 2017 में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का ड्राफ्ट तैयार किया गया था। बताया जाता है कि यह परियोजना उन्हीं की देन है। इसके अंतर्गत पार्वती, चंबल और कालीसिंध नदी को जोड़ने की रूपरेखा तैयार की गई थी। इसके जरिए पूर्वी राजस्थान के जयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, गंगापुर सिटी, ब्यावर, केकड़ी, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, डीग और जयपुर ग्रामीण को जल संकट से छुटकारा मिलेगा। पेयजल के साथ किसानों को सिंचाई के लिए भी जरूरत का पानी मिल सकेगा। .... पीएम नरेंद्र मोदी की जयपुर यात्रा से जुड़ी ये
Dainik Bhaskar पंजाब के थाने में फिर ब्लास्ट:सुबह 3.15 बजे हुआ, पुलिस ने गेट बंद किए; ACP बोले- आवाज आई, धमाका नहीं हुआ
पंजाब के अमृतसर में मंगलवार (17 दिसंबर) सुबह 3.15 बजे इस्लामाबाद थाने में ब्लास्ट हुआ। इसके बाद पुलिस ने थाने के गेट बंद कर दिए। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है। अमृतसर के पुलिस थानों में ब्लास्ट का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ब्लास्ट हो चुके हैं। ACP जसपाल सिंह ने कहा- 'कोई ब्लास्ट नहीं हुआ है। आवाज आई है, उसकी जांच चल रही है। सीनियर ऑफिसर मौके पर आए हैं।' वहीं पिछले दिनों नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पंजाब पुलिस के साथ एक रिपोर्ट साझा की थी। जिसमें NIA ने कहा था कि पंजाब में पुलिस थानों पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही है। NIA ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि खालिस्तानी आतंकी साल 1984 में इस्तेमाल किए गए डेड ड्रॉप मॉडल की तर्ज पर हमला कर रहे हैं। इसे लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पंजाब पुलिस को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया था। अमृतसर में पहले भी हो चुके धमाके 4 दिसंबर को मजीठा थाने में ब्लास्ट हुआ 4 दिसंबर को अमृतसर में ही मजीठा थाने में धमाका हुआ था। इससे थाने में लगी खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। तब थाने में हैंड ग्रेनेड फेंकने की बात सामने आई थी। हालांकि, पुलिस के किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की। इस पर मजीठा के DSP ने कहा था कि किसी पुलिस मुलाजिम की बाइक का टायर फटा था। तभी जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां ले नी थी। उसने सोशल मीडिया पर लिखा था कि इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। 28 नवंबर को गुरबख्श चौकी में ब्लास्ट 28 नवंबर को अमृतसर पुलिस की पुरानी चौकी गुरबख्श नगर में ब्लास्ट हुआ था। यहां भी हैंड ग्रेनेड फेंकने की बात सामने आई थी। इसकी जिम्मेदारी भी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ली गई थी। पंजाब पुलिस के फोरेंसिक टीम से जुड़े सूत्रों की मानें तो उक्त जगह पर कईं संदिग्ध चीजें मिली थीं। हालांकि, इसे लेकर भी पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था। अजनाला थाने के बाहर रखवाया था IED अमृतसर में 23-24 नवंबर की रात को अजनाला थाने के बाहर IED भी प्लांट किया गया था। हालांकि, तकनीकी खराबी के कारण वह नहीं फटा। पुलिस को ये IED सुबह मिला। ये IED भी आतंकी हैप्पी पासियां और गोपी नवांशहरिया ने रखवाया था। एक CCTV वीडियो सामने आया था। जिसमें बाइक पर आए 2 युवक थाने पास IED और थाने
Dainik Bhaskar संभल में मंदिर के बगल मकान का छज्जा तुड़वाया:अतिक्रमण कर लिया था; मालिक बोला- मंदिर ढक रहा था, इसलिए खुद तुड़वा रहा हूं
संभल में कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर के बगल में मकान का छज्जा तोड़ा जा रहा। मुस्लिम मकान मालिक इसे खुद तुड़वा रहे हैं। उनका कहना है कि मंदिर ढक रहा था। यह देखकर मुझे बुरा लग रहा था, इसलिए खुद तुड़वा रहा हूं। मंगलवार सुबह 9 बजे पुलिस और राजस्व टीम पहुंची। मंदिर के आसपास के मकानों की नाप-जोख की। इसमें मतिन के मकान को चिह्नित किया, जिसका 3.5 मीटर छज्जा अतिक्रमण में आ रहा था। इसके बाद मकान मालिक ने मजदूरों को बुलाकर अतिक्रमण को तुड़वाना शुरू करवाया। इधर, 46 साल बाद मंगलवार सुबह 7:30 बजे बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे। सुबह पूजा-पाठ के बाद आरती हुई। पुजारी ने बताया- 5 बजे से भक्त पहुंचने लगे थे। हनुमानजी के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, 1978 दंगे की फाइल फिर से खुल सकती है। कमिश्नर ने फाइल मंगवा ली है। सोमवार को कुएं से 3 मूर्तियां मिली थीं। ये पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियां हैं। दरअसल, संभल में कोर्ट के आदेश पर 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। इस दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें गोली लगने से चार युवकों की मौत हो गई थी। हिंसा के बाद जांच में पता चला कि दीपा सराय इलाके में लोग बिजली चोरी कर रहे हैं। 150 से ज्यादा पुलिस जवान के साथ एक टीम ने 14 दिसंबर की सुबह 5 बजे यहां छापा मारा। सुबह 11 बजे टीम खग्गू सराय के बनिया मोहल्ला पहुंची। मोहल्ला में बिजली चोरी तो पकड़ी ही गई साथ में मंदिर भी मिला।
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:अमेरिका के स्कूल में नाबालिग छात्र की गोलीबारी में शिक्षक की मौत, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया
अमेरिका के विस्कॉन्सिन के एक ईसाई स्कूल में 17 साल के छात्र ने गोलीबारी की। इस घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने हमलावर छात्र को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक 6 लोग घायल हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर है। आज की अन्य बड़ी खबरें...
Dainik Bhaskar MP-राजस्थान सहित 10 राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट:भोपाल में 53 साल बाद सबसे ठंडी रात, टेम्परेचर 3.3ºC रहा; 13 राज्यों में कोहरा रहेगा
मौसम विभाग ने मंगलवार को MP-UP, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर सहित 10 राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। 13 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट है। मध्य प्रदेश में 12 जिलों में कोल्ड वेव का असर है। सोमवार को पचमढ़ी प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, यहां का टेम्परेचर 1.9ºC रहा। भोपाल में 53 साल बाद में दिसंबर महीने में सोमवार की रात सबसे ज्यादा ठंडी 3.3ºC रही। 1971 में तापमान 3.6ºC दर्ज किया गया था। दिल्ली में दिसंबर महीने में चौथी बार तापमान 5.0ºC से नीचे गया। सोमवार को ये 4.5ºC था। जो सामान्य से 4.1ºC है। इसके साथ ही दिल्ली में कोल्ड वेव का असर रहा। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी कोल्ड वेव रहेगी। मौसम विभाग ने राजस्थान में कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शेखावाटी के फतेहपुर (सीकर) के अलावा दूसरे शहरों में पारा शून्य या माइनस में रहने का अनुमान है। 20 दिसंबर के बाद सर्दी में कमी आने की संभावना है। फतेहपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान -1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा के हिसार में मिनिमम टेम्परेचर 0.6ºC था। नारनौल में तापमान 1.4ºC रहा। राज्य के 16 जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट अलर्ट है। महाराष्ट्र, तेलंगाना में भी तापमान में कमी आ रही है। साथ ही इन राज्यों के कुछ जिलों में कोल्ड वेव का असर है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में टेम्परेचर में तेजी से कमी आएगी। अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम 18 दिसंबर: 5 राज्यों में बारिश, राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट 19 दिसंबर: MP में कोल्ड वेव नहीं चलेगी, दक्षिणी राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के 3 कारण
Dainik Bhaskar शंभू बॉर्डर को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई:कमेटी अंतरिम रिपोर्ट पेश कर चुकी, डल्लेवाल को मेडिकल सुविधा देने के दिए थे निर्देश
किसान आंदोलन की वजह से 10 महीने से बंद हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसमें हाई पावर कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के साथ 22 दिनों से मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पर सुनवाई संभव है। इस से पहले 13 दिसंबर को सुनवाई हुई थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर तुरंत खोलने का आदेश देने से इनकार करते हुए हाई पावर कमेटी को निर्देश दिया कि वह किसानों को समझाए कि अपना प्रदर्शन हाईवे की बजाए दूसरी जगह शिफ्ट करें या कुछ समय के लिए स्थगित करें। इस दौरान कोर्ट ने डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जताते हुए पंजाब सरकार को निर्देश दिया था कि वह उन्हें तुरंत मेडिकल सुविधा दें। अनशन तुड़वाने के लिए डल्लेवाल से कोई जबरदस्ती न हो। पंजाब व केंद्र सरकार के प्रतिनिधि किसान नेता डल्लेवाल से मिलकर उन्हें आमरण अनशन तोड़ने के लिए समझाएं। इसके बाद पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव और केंद्र सरकार के अधिकारी ने डल्लेवाल से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना था। शंभू बॉर्डर को लेकर 3 अहम बातें... 1. कमेटी बोली- किसान नेता मीटिंग के लिए नहीं आए 13 दिसंबर को हाई पावर कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम रिपोर्ट पेश की थी। कमेटी ने बताया कि कई बार किसान नेताओं को बुलाया, लेकिन वे नहीं आए। 11-12 सितंबर को चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिव और DGP की बैठक बुलाई गई। इसमें सुझाव दिया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के कोऑर्डिनेटर जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के महासचिव सरवन सिंह पंधेर को बैठक के लिए बुलाया जाए। दोनों से बैठक के लिए सुविधाजनक तारीख और समय बताने का अनुरोध किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। 18 अक्टूबर को हरियाणा निवास में बैठक करने का निमंत्रण भेजा गया। किसान नेताओं ने कमेटी के साथ चर्चा के लिए आने में असमर्थता जताई। 2. सुप्रीम कोर्ट ने हाई पावर कमेटी बनाई सितंबर महीने में सुप्रीम कोर्ट ने हाई पावर कमेटी बनाई थी। कोर्ट ने कहा था कि कमेटी को आंदोलनकारी किसानों के बीच पहुंचकर अपने ट्रैक्टर हटाने का अनुरोध करना चाहिए। कमेटी में पंजाब और हरियाणा के अधिकारी भी शामिल हैं। 3. हाईकोर्ट ने एक हफ्ते में बॉर्डर खोलने के दिए आदेश, सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची जुलाई महीने में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को एक हफ्ते के भीतर शंभू ब
Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:वे राधा का ग़ुस्सा भी क़ायदे में बताते थे और कृष्ण की लीला भी
शास्त्रीय होते हुए भी कोई तबला उस्ताद या पंडित या महाराज आम लोगों में इतना पॉपुलर नहीं हो सका जितना ज़ाकिर हुए। गुदई महाराज (पंडित सामता प्रसाद), किशन महाराज और ज़ाकिर के खुद के पिता उस्ताद अल्लारखा जैसे नामी तबला वादक भी नहीं। वर्षों ये बात हर शहर और गाँव में आम थी कि घरों, दफ़्तरों में कोई टेबल या पटिया ठोंकते दिख जाए तो कहा जाता था- चल- चल ज़ाकिर हुसैन मत बन। जहां तक तबला में उनकी उस्तादी की बात है तो वे सबसे अलग थे। बडे- बड़े उस्ताद और पंडित पुराने क़ायदे या परन ही बजाते थे। उनमें कुछ सुधार या नया खटका भी ले आते थे लेकिन ज़ाकिर हमेशा कुछ नया करते थे। जैसे उनमें किसी भी ताल में कहीं से भी तिहाई मारने की क्षमता थी और वे ऐसा करते भी थे। उन्होंने अपने पिता के साथ जुगलबंदी तो की ही, शास्त्रीय संगीत की चार पीढ़ियों के साथ संगत भी की। पंडित रविशंकर, पंडित जसराज, पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, पंडित शिवकुमार शर्मा, उस्ताद अमजद अली और पिया बसंती रे… गाने वाले सारंगी उस्ताद सुल्तान खां साहब के बाद उनके बेटे साबिर खां के साथ भी उन्होंने तबला बजाया। उनकी उँगलियाँ, जैसे साक्षात ईश्वर। कभी इन उँगलियों पर तबला के जरिए मदमाता हाथी आता था। कभी विश्वनाथ मंदिर से टकराती गंगा मैया का वैग तो कभी बनारस की गलियों में घूमते लोग भी आते थे। मंदिर का घंटा, झाँझ- मंजीरे, ढोल और शंख ध्वनि भी वे एक साथ तबला से निकाल देते थे। परन और रेलों में उनकी उँगलियाँ ऐसे चलती थीं जैसे पानी का रेला हो या कोई झरना हो। वे राधा का ग़ुस्सा भी क़ायदे में बताते थे। उनके घुँघरुओं को परन में उकेरते थे और कृष्ण की लीला भी कभी बाएँ तो कभी दाएँ से समझाते थे। कितनी ही तेज रफ़्तार में आप उनकी हर उँगली को अलग सुन सकते थे। यही उस्ताद का कमाल था। बड़े और छोटे ख़्याल की शास्त्रीयता के साथ हवेली संगीत और लोक गीतों पर भी उन्होंने वही ताल दी जो लोक की माँग होती है या भजन के भाव होते हैं।
Dainik Bhaskar हरियाणा के ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसाया:1 करोड़ नहीं मिले तो बेटी को अश्लील फोटो दिखाई; रेप केस में फंसा 30 लाख ऐंठ चुकी
हरियाणा के एक बड़े ट्रांसपोर्टर को महिला ने हनीट्रैप में फंसा लिया। उसका नंबर लेने के बाद बहाने से उसे घर बुलाकर अश्लील फोटो खींच ली। जिससे उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। जब रुपए नहीं मिले तो रेप केस दर्ज करा ट्रांसपोर्टर को 3 महीने की जेल करवा दी। फिर 30 लाख रुपए लेकर कोर्ट में गवाही से मुकर गई। जब ट्रांसपोर्टर जेल से छूटा तो 1 करोड़ रुपया मांगने लगी। डिमांड पूरी नहीं हुई तो उसने ट्रांसपोर्टर के साथ अपनी अश्लील तस्वीरें उनकी बेटी को दिखा दी। बेटी ने मां के साथ मिलकर पुलिस को शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अलग–अलग धाराओं में केस दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद यह भी पता चला कि वह नाम बदलकर 3 शादियां तक कर चुकी है। ट्रांसपोर्टर ने बताई हनीट्रैप की पूरी कहानी... परिचित के घर मेरा नंबर ले लिया सोनीपत के ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को बताया कि फरवरी, 2022 में वह सेक्टर-12 में एक परिचित के घर गए थे। वहीं पर उनकी मुलाकात देवडू रोड स्थित एक कॉलोनी की युवती से हुई। उसी दौरान दोनों में सामान्य बातचीत हुई। जिसके बाद महिला ने उनका नंबर ले लिया। इसके बाद वह उनसे किसी न किसी बहाने से बात करने लगी। बहाने से घर बुलाया, नशीली चीज पिला अश्लील फोटो खींची ट्रांसपोर्टर ने आगे बताया कि एक दिन महिला ने उन्हें बहाने से घर बुला लिया। इसके बाद उन्हें कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया। जिसके बाद उनकी अश्लील फोटो खींच ली। इसका पता उन्हें तब चला, जब वह अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। रुपए नहीं दिए तो रेप केस में फंसाने की धमकी ट्रांसपोर्टर ने आगे बताया कि महिला के ब्लैकमेल करने पर उन्होंने कहा कि वह उसे रुपए नहीं दे सकते। हालांकि महिला ने उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकियां देनी शुरू कर दी। जिससे वह डर गए और उसे कुछ रुपए दे दिए। बार–बार रुपए मांगे तो अंडरग्राउंड हुए, रेप केस दर्ज करा दिया ट्रांसपोर्टर ने आगे बताया कि रुपए देने के बाद महिला की डिमांड बढ़ती गई। वह बार–बार रुपए मांगने लगी। जिससे परेशान होकर वह अंडरग्राउंड हो गए ताकि उसकी डिमांड से बच सकें। हालांकि इससे गुस्से में आकर महिला ने उनके खिलाफ रेप केस दर्ज करा दिया। 30 लाख लेकर गवाही से मुकरी ट्रांसपोर्टर ने बताया कि इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामला कोर्ट में चला गया। महिला ने कहा कि रेप केस
Dainik Bhaskar हरियाणा के 16 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट:8 में छाएंगे बादल; 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चलेगी हवा, हिसार सबसे ठंडा
हरियाणा में 9 दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने आज 16 जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल शामिल हैं। इन जिलों में 10 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी। 8 जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। हिसार सबसे ठंडा शहर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा। इसके अलावा नारनौल का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तर-पश्चिम से चल रही पहाड़ी हवाओं के कारण प्रदेश में ऐसे हालात बने हुए हैं। बहादुरगढ़ की हवा सबसे खराब हरियाणा में मौसम में आए बदलाव के कारण प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है। सोमवार रात 8:30 बजे तक 4 शहरों का AQI 200 के पार रहा। बहादुरगढ़ की हवा सबसे प्रदूषित दर्ज की गई। यहां AQI 446 पर पहुंच गया। गुरुग्राम में 256 AQI, मुरथल में 223, जींद में 222 AQI दर्ज किया गया। नारनौल व अन्य जिलों में 200 से कम AQI दर्ज किया गया। बर्फीली हवाओं के कारण हरियाणा में ठंड बढ़ी नारनौल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर व मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पश्चिमी उत्तरी बर्फीली हवाओं के कारण हरियाणा में ठंड बढ़ गई है। हालांकि 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण धुंध और कोहरा नहीं है। मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि हल्का कोहरा भी छा रहा है। मौसम साफ होने के बाद भी पहाड़ों से आने वाली हवाएं आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट का कारण बन सकती हैं।
Dainik Bhaskar संसद के शीतकालीन सत्र का 17वां दिन:लोकसभा में एक देश-एक चुनाव बिल आएगा; राज्यसभा में PM मोदी संविधान पर चर्चा का जवाब दे सकते
संसद के शीतकालीन सत्र के 17वें दिन आज सरकार लोकसभा में एक देश-एक चुनाव से जुड़े 2 बिल पेश करेगी। दोनों बिल को 12 दिसंबर को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पहले एक देश-एक चुनाव के लिए 129वां संविधान संशोधन बिल पेश करेंगे। दूसरा बिल केंद्र शासित प्रदेशों से जुड़े 3 कानूनों में संशोधन का है। इस बिल में द गवर्नमेंट ऑफ यूनियन टेरिटरीज एक्ट- 1963, द गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली- 1991 और द जम्मू एंड कश्मीर रिऑर्गनाइजेशन एक्ट- 2019 शामिल हैं। इसके जरिए जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए भी संशोधन किया जा सकता है। वहीं, राज्यसभा में संविधान पर विशेष चर्चा दूसरे दिन भी जारी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को चर्चा पर जवाब दे सकते हैं। इससे पहले PM ने 14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान पर विशेष चर्चा में भाग लिया था। चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेस को संविधान का शिकार करने वाली पार्टी बताया था। बीते दिन वित्त मंत्री सीतारमण और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बीच बहस हुई राज्यसभा में सोमवार को संविधान पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच खूब बहस हुई। वित्त मंत्री ने कहा- कांग्रेस परिवार और वंशवाद की मदद करने के लिए बेशर्मी से संविधान संशोधन करती रही। इस पर खड़गे ने कहा, 'जो लोग तिरंगे, अशोक चक्र और संविधान से नफरत करते थे, वे आज शिक्षा दे रहे हैं। जब संविधान बना, तो इन लोगों ने इसे जला दिया था। जिस दिन संविधान अपनाया गया था, इन्होंने रामलीला मैदान दिल्ली में बाबासाहेब अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी के पुतले जलाए थे। RSS के नेता संविधान का विरोध इसलिए करते हैं क्योंकि यह मनुस्मृति पर आधारित नहीं है।' खड़गे ने कहा, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से ग्रेजुएट हैं। मैंने म्यूनिसिपल स्कूल से पढ़ाई की है, लेकिन संविधान हमने भी थोड़ा-बहुत पढ़ा है। निर्मला जी की अंग्रेजी और हिन्दी अच्छी होगी, लेकिन उनके कर्म अच्छे नहीं हैं।' पूरी खबर पढ़ें... एक देश-एक चुनाव के लिए बनाई गई समिति ने मार्च में राष्ट्रपति को सौंपी थी रिपोर्ट एक देश-एक चुनाव पर विचार के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 2 सितंबर, 2023 क
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:प्रियंका फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं, SC बोला- ‘जय श्रीराम’ नारा अपराध कैसे; PM म्यूजियम ने कहा- नेहरू के खत लौटाएं राहुल
नमस्कार, कल की बड़ी खबर एक मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी की रही, अदालत ने पूछा कि ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाना अपराध कैसे हो सकता है। वहीं वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी फिलिस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर संसद पहुंचीं। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. प्रियंका फिलिस्तीन के सपोर्ट वाला बैग लेकर संसद पहुंचीं; उस पर लिखा था- फिलिस्तीन आजाद होगा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद में फिलिस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर पहुंची। इस पर लिखा था- 'फिलिस्तीन आजाद होगा।' साथ ही फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज भी बना था। बैग को लेकर विवाद के जिक्र पर प्रियंका ने कहा मेरे विचार क्या हैं। मैं कैसे कपड़े पहनूंगी, इसे कौन तय करेगा। ये रूढ़िवादी पितृसत्ता है कि महिलाएं क्या पहनें, क्या नहीं। मैं इसे नहीं मानती, मैं जो चाहूंगी, वही पहनूंगी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. सुप्रीम कोर्ट बोला- ‘जय श्रीराम’ नारा लगाना अपराध कैसे, याचिकाकर्ता से पूछा- मस्जिद के अंदर नारा लगाने वालों की पहचान कैसे की एक केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि जय श्री राम का नारा लगाना अपराध कैसे हो सकता है। अदालत की ये टिप्पणी उस याचिका पर सुनवाई के दौरान आई, जिसमें दो लोगों पर मस्जिद में कथित तौर से ‘जय श्री राम का नारा’ लगाने का आरोप था। अदालत ने नारा लगाने वाले 2 लोगों के खिलाफ FIR रद्द करने के 13 सितंबर के कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। क्या है पूरा मामला: मामला दक्षिण कर्नाटक जिले के कडाबा पुलिस स्टेशन का है। याचिकाकर्ता हैदर अली ने 25 सितंबर 2023 को पुलिस में कीर्थन कुमार और सचिन कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया कि दोनों ने ऐथुर गांव की बदुरिया जुम्मा मस्जिद में घुसकर जय श्रीराम के नारे लगाए थे। आरोपियों ने राहत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट ने 13 सितंबर केस खत्म कर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. PM म्यूजियम ने राहुल से कहा- नेहरू के खत लौटाएं, 2008 में सोनिया ने म्यूजियम से मंगवाए थे PM म्यूजियम ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नेहरू से जुड़े खत लौटाने को कहा है। प्रधानमंत्री म्यूजियम के सदस्य रिजवान कादरी के मुताबिक, UPA कार्यकाल के दौरान 51 बक्सों में नेहरू के पर
Dainik Bhaskar महाकुंभ से लौटने वालों को बिना टिकट सफर की सुविधा:जनरल कोच में 200-250 किमी तक का ट्रेवल कर सकेंगे, 3 हजार स्पेशल ट्रेन चलेगीं
केंद्र सरकार 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ में शामिल होने वाले रेल यात्रियों की सुविधा के नए विकल्प पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक रेलवे महाकुंभ से लौटने वाले सामान्य श्रेणी (जनरल कोच) के यात्रियों के लिए टिकट खरीदने की अनिवार्यता खत्म कर सकती है। इसके लिए जरूरी औपचारिकताओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दरअसल, महाकुंभ के 45 दिनों में देशभर से करीब 45 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है। रेलवे का आकलन है कि कुंभ के दिनों का औसत निकालें तो रोज 5 लाख से ज्यादा यात्री सामान्य श्रेणी के कोचों में सफर करेंगे। इतने ज्यादा यात्रियों को एक दिन में टिकट उपलब्ध कराने के लिए जरूरी संसाधन जुटाना बड़ी चुनौती होगी। इसलिए जनरल टिकट खरीदने की अनिवार्यता को कुंभ के लिए रद्द किया जा रहा है। रेलवे कुंभ के लिए 3 हजार विशेष ट्रेनें चलाएगा, जो 13 हजार से ज्यादा फेरे लगाएंगी। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा। सुविधा से जुड़ी जानकारी स्कैनर से टिकट लेने का ट्रायल सफल नहीं रहा, नेटवर्क जाम रेलवे ने विकल्प के रूप में स्टेशन पर स्कैनर टिकट खरीदने का ट्रायल किया। लेकिन, एक साथ ज्यादा संख्या में टिकट बुक कराने से नेटवर्क जाम जैसी स्थिति बन गई। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा- भारी भीड़ के चलते यात्रियों का कतार में लगकर टिकट लेना व्यावहारिक नहीं है। बिना टिकट यात्रा पर जुर्माने का नियम है, पर इसे चेक करने के लिए बड़ी संख्या में स्टाफ चाहिए। लिहाजा रेलवे अनारक्षित श्रेणी के टिकट फ्री करने पर विचार कर रहा है। महाकुंभ में 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाने की तैयारी महाकुंभ के दौरान संगमनगरी में 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का भी संगम देखने को मिलेगा। प्रयागराज में सबसे बड़ी सिंक्रोनाइज्ड स्वीपिंग ड्राइव, सबसे बड़ी ई-व्हीकल्स की परेड, 8 घंटे में सबसे ज्यादा हैंडप्रिंट पेंटिंग बनाने व सबसे बड़ी नदी सफाई अभियान के रिकॉर्ड्स की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। यह सभी रिकॉर्ड्स गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मानकों व गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर पूरे किए जाएंगे। ऐसे में, इन रिकॉर्ड्स से जुड़ी प्रक्रियाओं को पालन के लिए एक विशिष्ट टीम का गठन जल्द किया जाएगा। यह विशिष्ट टीम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारियों के साथ संवाद स्थापित करने के साथ ही सभी मानकों की पूर्ति व निगरानी की