Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar मुंबई में बस ने गाड़ियों को कुचला, 3 की मौत:20 घायल; ब्रेक फेल होने से हादसा; बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी

मुंबई के कुर्ला में BEST बस ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी। जिसमें तीन की मौत हो गई और 20 लोग घायल हैं। हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ। बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। BEST की यह बस BMC के अंडर में चलती है। घायलों को सायन और कुर्ला भाभा में भर्ती कराया गया है। हादसे से जुड़ी 4 तस्वीरें... बस हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... महाराष्ट्र में बस हादसा, 15 की मौत:20 से ज्यादा घायल: बाइक सवार को बचाने के दौरान बस रेलिंग से टकराकर पलटी महाराष्ट्र के गोदिंया में 10 दिन पहले एक बस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई थी। 20 से ज्यादा यात्री घायल थे। पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की शिवशाही बस (MH 09 EM 1273) भंडारा से गोदिंया आ रही थी। बस दोपहर करीब 12.30 बजे के करीब गोंदिया से 30 किमी पहले खजरी गांव के पास पलट गई। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar NEET प्री पीजी काउंसिलिंग-2024 की प्रक्रिया रद्द:इन सर्विस कैंडिडेट को मिलेंगे अतिरिक्त अंक; हाईकोर्ट ने कहा-नए सिरे से स्टेट मेरिट लिस्ट तैयार करें

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने NEET प्री पीजी काउंसिलिंग मामले में अहम फैसला सुनाते हुए 2024 की प्रक्रिया रद्द कर दी है। कोर्ट ने इन सर्विस कैंडिडेट को अतिरिक्त अंक देने के निर्देश देते हुए नए सिरे से स्टेट मेरिट लिस्ट तैयार करने को कहा है। सोमवार को जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। उन्होंने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) को आदेश दिए। बता दें कि इसके पहले हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने काउंसिलिंग प्रक्रिया के रिजल्ट पर रोक लगा दी थी। पूरा मामला स्टेट मेरिट लिस्ट तैयार करने में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है। इसमें कई इन सर्विस कैंडिडेट्स को रैंकिंग में पीछे कर दिया गया था। स्टेट मेरिट लिस्ट बनाने में नियमों का उल्लंघन रीवा के डॉक्टर अभिषेक शुक्ला और दूसरे याचिकाकर्ताओं की ओर से हाईकोर्ट में पक्ष रखा गया था। इनकी ओर से वकील आदित्य संघी ने कोर्ट को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर 3 साल की सेवा पूरी करने के बाद अतिरिक्त अंक का लाभ दिया जाता है। NEET Pre PG (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन) काउंसिलिंग 2024 के लिए जो मेरिट लिस्ट तैयार की गई है, उसमें नॉर्मलाइजेशन का उपयोग किया गया, लेकिन राज्य सरकार ने दूसरी बार इस प्रक्रिया को लागू करते हुए नई सूची तैयार की। इससे याचिकाकर्ता की रैंकिंग प्रभावित हुई और वह राज्य की मेरिट सूची में नीचे स्थान पर आए गए। हाईकोर्ट को यह भी बताया गया कि नियमों का उल्लंघन करते हुए स्टेट मेरिट लिस्ट बनाई जा रही है। सैकड़ों छात्र इससे प्रभावित हैं। अधिवक्ता आदित्य संघी ने बताया- कोर्ट ने नई लिस्ट बनाने को कहा है। राज्य सरकार को भी निर्देशित किया है। इस नई लिस्ट से फायदा यह होगा कि मेरिटोरियस बच्चों को अच्छी सीट मिलेगी। कोर्ट ने कहा- जो छात्र इंडिया में ऊपर, स्टेट लिस्ट में नीचे कैसे हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया सिर्फ यह नहीं होता कि एक फॉर्मूला बना दो और यह भी नहीं देख पाएं कि जो छात्र ऑल इंडिया रैंक में 2 हजार ऊपर है, वो स्टेट लिस्ट में 200 नीचे कैसे जा सकता है। लिहाजा यह फॉर्मूला पूरी तरह से गलत है। हाईकोर्ट ने पूरी काउंसिलिंग प्रक्रिया को रद्द कर नियमानुसार इन सर्विस कैंडिडेट को अतिरिक्त अंक देते हुए मेरिट सू

Dainik Bhaskar 'वन नेशन-वन इलेक्शन' इस सत्र में पेश हो सकता है:चर्चा के लिए JPC के पास भेजा जाएगा बिल; केंद्रीय कैबिनेट प्रस्ताव को मंजूरी दे चुका

केंद्र सरकार संसद के मौजूदा सत्र में ही 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल पेश कर सकती है। संसद से बिल को चर्चा के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के पास भेजा जाएगा। सितंबर में केंद्रीय कैबिनेट ने वन नेशन-वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि 'पहले फेज में विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ होंगे। इसके बाद 100 दिन के भीतर दूसरे फेज में निकाय चुनाव साथ कराए जाएं। वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार के लिए बनाई गई पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। रिपोर्ट 18 हजार 626 पन्नों की है। पैनल 2 सितंबर 2023 को बनाया गया था। यह रिपोर्ट स्टेकहोल्डर्स-एक्सपर्ट्स से चर्चा के बाद 191 दिन की रिसर्च का नतीजा है। कमेटी ने सभी विधानसभाओं का कार्यकाल 2029 तक करने का सुझाव दिया है। सिफारिश में कोविंद पैनल के 5 सुझाव... क्या बिल को कानून बनाने में कोई अड़चन आएगी अभी ऐसी है वन नेशन-वन इलेक्शन की संभावना एक देश-एक चुनाव लागू करने के लिए कई राज्य विधानसभाओं का कार्यकाल घटेगा। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 के आखिर में हुए हैं, उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विधि आयोग के प्रस्ताव पर सभी दल सहमत हुए तो यह 2029 से ही लागू होगा। साथ ही इसके लिए दिसंबर 2026 तक 25 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने होंगे। पहला चरणः 6 राज्य, वोटिंगः नवंबर 2025 में दूसरा चरणः 11 राज्य, वोटिंगः दिसंबर 2026 में इन दो चरणों के बाद देश की सभी विधानसभाओं का कार्यकाल जून 2029 में समाप्त होगा। सूत्रों के अनुसार, कोविंद कमेटी विधि आयोग से एक और प्रस्ताव मांगेगी, जिसमें स्थानीय निकायों के चुनावों को भी शामिल करने की बात कही जाएगी। कोविंद कमेटी ने 7 देशों की चुनावी प्रक्रिया पर रिसर्च करके रिपोर्ट तैयार की कमेटी में 8 सदस्य, सितंबर 2023 में बनी थी पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अगुआई में 8 मेंबर की कमेटी पिछले साल 2 सितंबर को बनी थी। 23 सितंबर 2023 को दिल्ली के जोधपुर ऑफिसर्स हॉस्टल में वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक हुई थी। इसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद समेत 8 मेंबर हैं। केंद्रीय कानून

Dainik Bhaskar धनखड़ के खिलाफ राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष:70 सांसदों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया, दिग्विजय सिंह बोले- इतना पक्षपाती सभापति आज तक नहीं देखा

संसद के शीतकालीन सत्र के 10वें दिन भी अडाणी मुद्दे को लेकर जमकर हंमागा हुआ। इसी बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। विपक्ष के 70 सांसदों ने प्रस्ताव पर दस्तखत करने की बात कही है। न्यूज एजेंसी PTI के सूत्रों ने बताया कि अगस्त में ही विपक्षी दलों ने आवश्यक हस्ताक्षर जुटा लिए थे, लेकिन उन्होंने धनखड़ को एक और मौका देने का निर्णय लिया था। अब विपक्ष का कहना है कि धनखड़ सदन में निष्पक्षता के साथ काम करते हैं। संसद के बाहर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा- मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी इतना पक्षपाती सभापति नहीं देखा है। जिन नियम के तहत मुद्दों को रिजेक्ट कर दिया गया। उस पर हमें बोलने से रोकते हैं, लेकिन सत्ता पक्ष के सांसदों को बोलने दे रहे हैं। मेरा यह आरोप है कि आज उन्होंने घोर पक्षपाती ढंग से सदन का संचालन किया है। सब जानते हैं कि मोदी सरकार ऐसा प्रयास सिर्फ अडानी को बचाने और मुद्दों को भटकाने के लिए कर रही है। प्रमोद तिवारी बोले- केंद्र सरकार अडाणी को बचा रही है कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहा हूं कि उन्होंने सदन को कमजोर किया है। मैंने आज तक नहीं देखा कि प्रश्नकाल में सरकार के सारे लोग खड़े हो जाएं और जवाब न आने दें। मेरा सवाल लगा हुआ था, लेकिन मुझे सवाल पूछने की इजाजत नहीं मिली। प्रमोद तिवारी ने आगे कहा;- भाजपा सरकार अडाणी के पैसे और भ्रष्टाचार में बराबर की भागीदार है। ये नहीं चाहती कि अडाणी का नाम आए, इसलिए सदन को नहीं चलने दे रही।

Dainik Bhaskar मां के सामने बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम:पाइप से पहुंचा रहे ऑक्सीजन; खेत में खुला पड़ा था 160 फीट गहरा ट्यूबवेल

दौसा में घर से 100 फीट दूर खेत में बने बोरवेल में 5 साल का मासूम गिर गया। बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बच्चे को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के पास में जेसीबी से मिट्टी की खुदाई शुरू कर दी है। जयपुर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। हादसा पापड़दा थाना इलाके के कालीखाड़ गांव में हुआ। पिता जगदीश मीणा ने बताया- दोपहर करीब 3 बजे आर्यन (5) खुले बोरवेल में गिर गया। मेरी पत्नी खेत में बनी टंकी पर नहा रही थी। इस दौरान आर्यन वहां खेल रहा था। अचानक आर्यन का पैर फिसल गया और मां के सामने खुले पड़े बोरवेल में गिर गया। उन्होंने बताया- बोरवेल करीब 160 फीट गहरा है, जिसे 3 साल पहले खुदवाया गया था। हालांकि इसमें शुरुआत में ही मोटर फंसने के कारण इस बोरवेल का उपयोग नहीं किया जा रहा था। बोरवेल खुला पड़ा था। जानकारी के अनुसार, बच्चा बोरवेल में करीब 155 फीट की गहराई में फंसा है। बोरवेल में पाइप से ऑक्सीजन की सप्लाई की सप्लाई की जा रही है। कलेक्टर देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से जानकारी ली। देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें... ये भी पढ़ेंः- बोरवेल में गिरे 4 साल के मासूम की मौत:देसी जुगाड़ से 6 घंटे में निकाला शव; 100 फीट गहराई में फंसा था बाड़मेर के गुड़ामालानी में बुधवार शाम बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे की मौत हो गई। रात करीब 10 बजे बच्चे का शव बाहर निकाल लिया गया। देसी जुगाड़ तकनीक एक्सपर्ट मेड़ा (जालोर) निवासी माधाराम के नेतृत्व में टीम ने पीवीसी पाइप, रस्सी, तार सहित अन्य जुगाड़ से बच्चे को रेस्क्यू किया। (पूरी खबर पढ़िए) दौसा में 35 फीट गहरे गड्‌ढे में बच्ची गिरी:कैमरे में मूवमेंट दिखा; एंगल सिस्टम से निकालने की कोशिश 2 बार हुई फेल दौसा में बांदीकुई इलाके के जोधपुरिया में बुधवार शाम ढाई साल की बच्ची बोरवेल के पास गड्‌ढे में गिर गई। बच्ची गड्‌ढे में करीब 35 फीट नीचे फंसी है। सूचना मिलने पर नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। (पूरी खबर पढ़िए)

Dainik Bhaskar बाबा बैद्यनाथ के शिवलिंग से छेड़छाड़:बिना इजाजत शिवलिंग और अरघा की हुई मरम्मत, देवघर डीसी ने दिए जांच के आदेश

विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ के शिवलिंग और अरघा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। गोड्‌डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया X पर तस्वीर साझा की है। इसमें नजर आ रहा है कि शिवलिंग और अरघा के आसपास सीमेंट का लेप जैसा कुछ लगा है। इस तस्वीर के बाद चर्चा का बाजार गर्म है। सवाल उठ रहा है कि आखिर बाबा बैद्यनाथ के शिवलिंग से किसने छेड़छाड़ की है। इस बात का संज्ञान लेते हुए देवघर कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सांसद ने लिखा है- द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ तथा 51 शक्तिपीठों में से एक ह्रदय पीठ देवघर में झारखंड सरकार का यह अनर्थ, शिवलिंग पर सीमेंट धार्मिक आस्था पर कांग्रेस सरकार का सीधा प्रहार है। कलेक्टर ने कि सोशल मीडिया के माध्यम से बाबा मंदिर के गर्भगृह में किए गए कार्यों से जुड़े मामले को संज्ञान लेते हुए मंदिर प्रभारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है। साथ ही अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अब जानिए क्या है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बाबा मंदिर के गर्भ गृह में विशेष सफाई की बात कहकर परिसर में सूचना फैलाकर दोपहर तीन बजे ही मंदिर का पट बंद कर दिया गया। उसके बाद मंदिर का पट श्रृंगार पूजा के दौरान खोला गया और पूजा की गई। जब दोबारा रविवार को मंदिर का पट खोला गया तो शिवलिंग का रूप बदला हुआ था। इसके ऊपर सीमेंट जैसी चीज लगी थी। आरोप है कि बाबा मंदिर को बंद कर सफाई के नाम पर शिवलिंग पर किसी चीज का लेप लगाया गया तथा गर्भगृह में टूटे हुए कुछ टाइल्स बदले गए। पुरोहितों का कहना है कि कोर्ट के निर्देश के अनुसार मंदिरों के गर्भगृह में किसी तरह का काम करने से पहले मंदिर प्रशासन को पुरोहित समाज तथा सरदार पंडा की स्वीकृति लेना अनिवार्य है। पौराणिकता और धार्मिक मान्यताओं के विपरीत इस बावत पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने बताया- मंदिर में प्रशासन धार्मिक भावनाओं को हताहत करते हुए आम जनमानस को बिना कुछ बताएं पौराणिकता और धार्मिक मान्यताओं के विपरीत काम कर रही है। सभा इसका विरोध करती है। ऐसे कुकृत्यों की निंदा करती है। बाबा बैद्यनाथ के शिवलिंग के अगल-बगल में छेड़छाड़ किया गया, जिसे बिना किसी सूचना के चोरी छुपे किया गया। यह काफी दुर्भाग्यपू

Dainik Bhaskar ममता बोलीं- आप कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे:बांग्लादेशी नेताओं ने कहा था- बंगाल, बिहार और ओडिशा पर बांग्लादेश का अधिकार

ममता बनर्जी ने सोमवार को बांग्लादेशी नेताओं के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश का बंगाल, बिहार और ओडिशा पर अधिकार है। ममता ने कहा कि आपको क्या लगता है, आप हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे तो हम लोग लॉलीपॉप खाते रहेंगे? ममता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की कि वे बांग्लादेश में दिए जा रहे बयानों से परेशान न हों। उन्होंने जनता को यकीन दिलाया कि पश्चिम बंगाल हमेशा केंद्र के फैसले का समर्थन करेगा। ममता ने लोगों से कहा कि शांत रहें, स्वस्थ रहें और मन की शांति बनाए रखें। ममता बोलीं- सब मिलकर सुनश्चित करें कि पश्चिम बंगाल के हालात और न बिगड़ें दरअसल, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने हाल ही में एक पब्लिक मीटिंग में कहा था कि बांग्लादेश का बंगाल, ओडिशा और बिहार पर अधिकार है। इस पर ममता ने कहा कि हमारे राज्य में, इमाम तक ने बांग्लादेश में माइनॉरिटी पर हमलों और इन बयानों की आलोचना की है। हिंदू और मुस्लिम और बाकी सभी समुदाय की रगों में एक ही खून बह रहा है। हमें साथ मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि पश्चिम बंगाल के हालात खराब न हों। पश्चिम बंगाल देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां लोग हर जाति, पंथ और समुदाय के लोगों ने बांग्लादेश के हालात के खिलाफ प्रदर्शन किया। ममता बोलीं- मीडिया भी अपनी जिम्मेदारी समझे ममता ने अपने राजनीतिक विरोधियों समेत सभी लोगों से अपील कि वे ऐसा कुछ न करें, जिससे हालात बिगड़ें। उन्होंने मीडिया हाउसेस से भी बांग्लादेश के हालात पर कोई कमेंट करते समय जिम्मेदारी से बर्ताव करने को कहा। ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश नहीं है, जहां हम आपके टेलिकास्ट को बैन कर देंगे। लेकिन आप पश्चिम बंगाल और यहां के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर काम करें। अगर यहां हालात बिगड़ते हैं, तो इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ठीक ऐसे ही, अगर बांग्लादेश में हालात खराब होते हैं, तो वहां रह रहे हमारे रिश्तेदारों और दोस्तों पर असर पड़ेगा। इसलिए वहां के बारे में कुछ भी कहने से पहले संयम बरतें। ममता ने कहा- हम केंद्र सरकार की लाइन से इतर बात नहीं करेंगे ममता ने कहा कि हमारी सरकार और पार्टी (TMC) भारत के विदेश मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा और केंद्र सरकार की लाइन से इतर कोई बात नहीं करेगी। हमारे देश के विदेश सचिव बातची

Dainik Bhaskar नांदेड़ में 75 पोलिंग सेंटर पर VVPAT-EVM वोटों का वैरिफिकेशन:30 लोकसभा, 45 विधानसभा सीटों वाले बूथ पर जांच हुई; गिनती में कोई अंतर नहीं मिला

महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने EVM में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। चुनाव प्रक्रिया में EVM की सत्यता को साबित करने के लिए चुनाव आयोग (EC) के निर्देश पर महाराष्ट्र के नांदेड़ में जिला प्रशासन ने 75 वीवीपैट मशीनों का EVM पर पड़े वोटों के साथ वैरिफिकेशन और मिलान किया। हालांकि दोनों के डेटा में कोई अंतर नहीं मिला। दरअसल महाराष्ट्र में नांदेड़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस को जीत और जिले की 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को हार मिली थी। इसके बाद EVM में गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे थे। ऐसे पूरी हुई सत्यापन प्रक्रिया केंद्रों का चयन उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों और चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में लॉटरी से किया। इसके बाद हर विधानसभा क्षेत्र की 5 VVPAT मशीनों की पर्चियों की गिनती की और EVM के वोटों से उनका मिलान किया गया। जिला कलेक्टर अभिजीत राउत ने बताया कि जिले के 75 केंद्रों, 30 लोकसभा और 45 विधानसभा के वोटों की गिनती में कोई गड़बड़ी नहीं है। विधानसभा के इन केंद्रों पर हुआ वैरिफिकेशन हदगांव विधानसभा क्षेत्र में किनवट, वारुला, पलासा, वाटेगांव, कंजारा, रोडगी में केंद्र क्रमांक 151, भोकर विधानसभा क्षेत्र में जवाहर भवन, नंदा बुद्रुक, खड़की, रेनापुर, उत्तरी नांदेड़ में पिंपरी महिपाल, किशोरनगर, ब्रह्म सिंह नगर, इकरा उर्दू हाई इमरान कॉलोनी में स्कूल, हैदराबाद में NSW स्कूल, नांदेड़ दक्षिण में सफा उर्दू स्कूल, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, गांधी राष्ट्रीय हिंदी विद्यालय समेत अन्य केंद्रों पर वोटिंग का वैरिफिकेशन किया गया। लोकसभा सीट के लिए इन केंद्रों पर हुई वोटों की गिनती भोकर निर्वाचन क्षेत्र में अर्धपुर, नागापुर में केंद्र संख्या -161, मुखेड़ में केंद्र संख्या -2390, दौर में केंद्र संख्या 287, वाडी मुक्ताजी में केंद्र संख्या 321, नांदेड़ उत्तर में राष्ट्रमाता स्कूल, हेरिटेज इंग्लिश स्कूल, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल, उर्दू स्कूल, कुदवईनगर में माध्यमिक विद्यालय, नांदेड़ दक्षिण में टिलरोड स्कूल नंबर-145, जी.पी. मुखेड़ निर्वाचन क्षेत्र में स्कूल, कुसुमताई स्कूल, श्रीरंगवाड़ी, उमरगा में केंद्र संख्या-107 पर वोटों का सत्यापन किया गया। ‎ नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए थे उपचुनाव 2024 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के वंसतराव चव्हाण ने नांदेड़ सीट से जीत हासिल की थी। तब उन्होंने BJP के

Dainik Bhaskar भारतीय सीमा में दाखिल पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया:संदिग्ध हरकत देख BSF ने की फायरिंग, पाकिस्तान ने नहीं मांगा शव

रविवार रात को पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। घुसपैठिया रात और कोहरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुस आया था। संदिग्ध हरकत को देखते हुए बीएसएफ के जवानों को फायरिंग करनी पड़ी। अभी तक पाकिस्तान की तरफ से शव लौटाने की कोई मांग नहीं की गई है। बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक यह घटना अमृतसर के सीमावर्ती गांव महावा के पास हुई। रात के समय बीएसएफ के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सीमा में लगाई गई फेंसिंग के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान कुछ जवानों को संदिग्ध गतिविधि नजर आई। जवान सतर्क हो गए। जवान को देखकर जवानों ने उसे आवाज देकर रोकने की कोशिश की। लेकिन घुसपैठिए ने पहले छिपने की कोशिश की और फिर धीरे-धीरे फेंसिंग के पास आने लगा। संदिग्ध हरकत को भांपते हुए जवानों ने फायरिंग की। जिसमें जवान शहीद हो गया। इलाके में चलाया गया सर्च ऑपरेशन घटना के बाद BSF ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला दिया। ताकि संदिग्ध की तरफ से अगर कोई संदिग्ध वस्तु इप्लांट की गई है तो उसे रिकवर किया जा सके। फिलहाल शव को रिकवर कर पुलिस को सूचना दे दी गई है। BSF अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जवान हमेशा सतर्क रहते हैं। पाकिस्तान ने नहीं मांगा शव घटना को हुए 12 घंटे से अधिक का समय हो चुका है। लेकिन अभी तक पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से शव की मांग नहीं की गई है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा गया है।

Dainik Bhaskar राहुल नार्वेकर निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष बने:CM फडणवीस का विश्वास प्रस्ताव पारित ; 4 विपक्षी विधायकों ने आज भी शपथ नहीं ली

भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर को 15वीं महाराष्ट्र विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। 1960 में राज्य के गठन के बाद से नार्वेकर विधानसभा स्पीकर पद पर दोबारा चुने जाने वाले दूसरे शख्स हैं। उनसे पहले बालासाहेब भारदे महाराष्ट्र विधानसभा में लगातार 2 बार अध्यक्ष चुने जाने वाले एकमात्र सदस्य थे। आखिरी दिन बाकी बचे विधायकों में से 4 ने शपथ ली। इनमें जयंत पाटिल और उनकी पार्टी के 3 और विधायक थे। शिवसेना के विलास भूमरे, शिवसेना (UBT) के वरुण सरदेसाई, मनोज जामसुतकर और NCP के शेखर निकम ने अभी तक शपथ नहीं ली है। हालांकि वे बाद में स्पीकर ऑफिस में शपथ ले सकते हैं। इधर, महाराष्ट्र विधानसभा के तीसरे और आखिरी दिन CM देवेंद्र फडणवीस विश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। इस प्रस्ताव को शिवसेना विधायक उदय सामंत ने पेश किया था। इसके अलावा विधानसभा में 14 अध्यादेश भी पेश किए गए। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधन बाकी है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक नागपुर में किया जाएगा। नार्वेकर के खिलाफ MVA ने नहीं उतार प्रत्याशी BJP की कोलाबा सीट से विधायक राहुल नार्वेकर ने 8 दिसंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। वे निर्विरोध चुने गए क्योंकि विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। हालांकि, नाना पटोले समेत कई विपक्षी विधायकों CM देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी और प्रोटोकॉल के तहत डिप्टी स्पीकर का पद विपक्षी गठबंधन में से किसी एक के सदस्य को देने की मांग रखी थी। 2022 में एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होकर सीएम बनने के बाद राहुल नार्वेकर को ही स्पीकर बनाया गया था। 14वीं विधानसभा में ढाई साल तक अध्यक्ष रहे। तब शिवसेना ठाकरे गुट ने उन पर विधायकों की अयोग्यता पर फैसला देने में देर करने का आरोप लगाया था। नेता विपक्ष पर अब भी संशय, विपक्ष के किसी भी दल के पास 10% सीटें नहीं महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 23 नवंबर को रिजल्ट आया। महायुति को 230 सीटें मिलीं। इसमें भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और NCP के 41 विधायक जीते। वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) को 46 और अन्य को 12 सीटें मिलीं। MVA में शिवसेना (UBT) 20, कांग्रेस 16 और शरद पवार की NCP को 10 सीटों पर जीत मिली। बहुमत का आंकड़ा 14

Dainik Bhaskar पंजाब में सुखबीर बादल पर बरसे केंद्रीय राज्यमंत्री बिट्टू:बोले- सांप को दूध पिलाओगे तो भी डसेगा, आतंकी चौड़ा किसी का सगा नहीं

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आज पंजाब के लुधियाना पहुंचे। बिट्टू ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। बिट्टू ने कहा कि वह 21 दिसंबर तक पंजाब में हैं। वह उन जगहों पर खुद जाकर प्रचार करेंगे जहां निकाय चुनाव या पंचायत चुनाव हो रहे हैं। इस दौरान बिट्टू ने सुखबीर बादल और शिअद पर भी जमकर निशाना साधा। बिट्टू ने कहा कि नारायण चौड़ा ने सुखबीर बादल पर हमला किया, जो निंदनीय है। बिट्टू ने कहा कि अब जब अपने घर में आग लगती है तो पता चलता है कि कितनी गर्मी है। जब दूसरों के घर में आग लगती है तो अक्सर ऐसा लगता है कि लोहड़ी जली है। बिट्टू ने कहा कि जब मैं सुखबीर बादल से कहता था कि चौड़ा जैसे लोग आतंकवादी हैं। ये सांप हैं जो दूध पिलाओ तो भी डस लेंगे। ये लोग जब भी जेल से बाहर आएंगे तो डस लेंगे। ये लोग कभी नहीं बदल सकते। ये किसी के सगे नहीं है। उस समय अकाली दल या सुखबीर ने ध्यान नहीं दिया। अकाली दल आतंकियों को देता रहा सम्मान आज इन सांपों ने खुद सुखबीर बादल को डस लिया तो पूरा अकाली दल अब परेशान है। चौड़ा जैसे इन आतंकी सोच के लोगों को सरकार को दबा कर रखना चाहिए। मैं शुरू से कहता रहा हूं कि इस चौड़ा ने मुझे मारने की भी कोशिश की लेकिन उस समय अकाली दल इन्हें सम्मान देने की बात करता था। शहरों में बनेगा भाजपा के मेयर बिट्टू ने कहा कि लुधियाना शहर के वोटरों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा का बहुत साथ दिया। इसी तरह जालंधर में भी वोटरों ने अकेले 65 वार्डों में भाजपा को लीड दिलवाई थी। इस कारण पंजाब के बड़े शहरों में भाजपा का मेयर बनन तय है। बिट्टू ने कहा कि आज की प्रदेश सरकार ने लोगों को क्या दिया लोगों को पता ही है। प्रदेश सरकार को चुनाव करवाने से भी भाग रही थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश हुए जिसके बाद सरकार को मजबूरन चुनाव करवाने पड़े। वहीं कांग्रेस की अगर बात करें तो कांग्रेस की न तो सेंटर में सरकार है और न ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। जिस दिन शहरों में भाजपा का मेयर बनेगा उसी दिन से सेंटर से मेयर को हजारा करोड़ रुपए फंड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देंगे। अब लोगों को फैसला करना पड़ेगा कि अपने शहर का विकास कैसे करना है। लोकसभा चुनाव के बाद अब शहर के लोगों के पास दूसरा मौका है कि भाजपा को जितवा कर शहर का विकास करवाए। बिट्टू ने कहा कि किसानों के बारे बहुत कुछ कहना है लेकिन कुछ दिन बाद किसानो

Dainik Bhaskar गुजरात के नवसारी में पार्किंग विवाद के बाद पथराव:दो पक्ष आमने-सामने हुए, तनाव, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले

नवसारी में दो परिवारों के बीच पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद ने रविवार रात तूल पकड़ लिया। दो पक्षों के लोग आमने सामने हो गए। इस दौरान पथराव शुरू हो गया। पथराव की घटना में एक महिला घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। आज हालात सामान्य हैं। शहर के दरगाह रोड के पास शेखनी गली में 7 दिसंबर की रात मयूरीबेन और पति विमलभाई पटेल के साथ अपने घर के पास खड़े थे। इसी बीच आजाद मोहल्ले में रहने वाला शाहनवाज भंडेरी बाइक से निकला और उसने विमल पटेल से अपनी गाड़ी हटाने के लिए कहा। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस पर शाहनवाज ने मोबाइल फोन से अपने अन्य दोस्तों को बुला लिया।100-150 लोगों की भीड़ लाठी-डंडे और अन्य हथियार लेकर मौके पर पहुंची। उन्होंने विमल पटेल और उनकी पत्नी को गालियां देकर पीटने की धमकी दी। भीड़ ने वहां नारेबाजी की। इससे दोनों पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया। इस संबंध में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हुई। पुलिस ने मयूरीबेन और विमलभाई पटेल की शिकायत पर आरोपी शाहनवाज इकबाल शेख और रसीदाद समद को गिरफ्तार कर लिया।अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गईं हैं। 8 दिसंबर की रात पटेल दंपती का समर्थन करने वाली 200 लोगों की भीड़ ने नवसारी टाउन पुलिस स्टेशन पहुंची और दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। देर रात भीड़ राम मंदिर में एकत्र हुई और रामधुन का आयोजन किया। उधर, दरगाह रोड पर भी युवाओं की भीड़ जमा हो गई। दोनों पक्ष आमने सामने हुए तो पथराव शुरू हो गया। इसी बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया। नवसारी SP सुशील अग्रवाल ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है। पुलिस के साथ-साथ स्थानीय नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Dainik Bhaskar प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट- संवैधानिकता पर SC में सुनवाई आज:हिंदू बोले- एक्ट ने 3 मूल अधिकार छीने; CJI की स्पेशल बेंच मामला सुनेगी

प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट- संवैधानिकता पर SC में सुनवाई आज हिंदू बोले- एक्ट ने 3 मूल अधिकार छीने; CJI की स्पेशल बेंच मामला सुनेगी प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट- 1991 (पूजास्थल कानून ) की संवैधानिकता को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। CJI संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की स्पेशल बेंच मामला सुनेगी। यह बेंच 7 दिसंबर को बनी थी। पहले 5 दिसंबर को ही मामले की सुनवाई होनी थी। उस दिन CJI संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस मनमोहन की बेंच को मामला सुनना था। लेकिन बेंच सुनवाई से पहले ही उठ गई। एक्ट के खिलाफ याचिका दायर करने वालों में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, भाजपा नेता और एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय समेत कई अन्य शामिल हैं। जबकि जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इन याचिकाओं के खिलाफ याचिका दायर की है। हिंदू पक्ष का तर्क है कि यह कानून हिंदू, जैन, बौद्ध और सिख समुदाय के खिलाफ है। इस कानून के चलते वे अपने ही पूजा स्थलों और तीर्थ स्थलों को अपने अधिकार में नहीं ले पाते हैं। इससे इन समुदायों के तीन मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की याचिकाएं खारिज करने की मांग जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अलावा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और ज्ञानवापी मस्जिद का रखरखाव करने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद मैनेजमेंट कमेटी ने भी इन याचिकाओं को खारिज करने की मांग की है। जमीयत का तर्क है कि एक्ट के खिलाफ याचिकाओं पर विचार करने से पूरे देश में मस्जिदों के खिलाफ मुकदमों की बाढ़ आ जाएगी। एक्ट 3 मौलिक अधिकारों का उल्लंघन कर रहा 1. अनुच्छेद 25 इसके तहत सभी नागरिकों और गैर-नागरिकों को अपने धर्म को मानने, उसके अनुसार आचरण करने और प्रचार करने का समान अधिकार है। याचिकाओं में कहा गया है कि एक्ट हिंदुओं, जैनियों, बौद्धों और सिखों से यह अधिकार छीनता है 2. अनुच्छेद 26 यह हर धार्मिक समुदाय को उनके पूजा स्थलों और तीर्थयात्राओं के प्रबंधन, रखरखाव और प्रशासन करने का अधिकार देता है। याचिकाओं में कहा गया है कि एक्ट धार्मिक संपत्तियों (अन्य समुदायों द्वारा दुरुपयोग) के स्वामित्व/अधिग्रहण से वंचित करता है। उनके पूजा स्थलों, तीर्थ यात्राओं और देवता से संबंधित संपत्ति वापस लेने के अधिकार को भी छीनता है। 3. अनुच्छेद 29 यह सभी नागरिकों को अपनी भाषा, लिपि य

Dainik Bhaskar वडोदरा का डेंटल म्यूजियम गिनीज बुक में शामिल:2 हजार से ज्यादा टूथब्रश का कलेक्शन, 30-40 सेकेंड में मिलती है चेकअप रिपोर्ट

गुजरात के वडोदरा में स्थित एशिया के पहले डेंटल म्यूजियम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है। डॉ. चंदराणा डेंटल म्यूजियम ने टूथब्रश के सबसे बड़े कलेक्शन और इन टूथब्रश के प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाया है। कलेक्शन में 2 हजार 371 दांत और 26 तरह के टूथब्रश शामिल हैं। इनमें दातुन और 19वीं सदी के हड्डी और जानवरों के बालों से बने टूथब्रश शामिल हैं। इससे पहले टूथब्रश के सबसे बड़े कलेक्शन का रिकॉर्ड एक कनाडाई लड़की के नाम था, जिसके पास 1,678 टूथब्रश थे। म्यूजियम 2016 में डॉ. योगेश चंदराणा ने बनवाया था। उन्होंने बताया कि म्यूजियम में दांतों का चेकअप जल्दी हो जाता है। पहले दांतों की फोटो ली जाती है और 30-40 सेकेंड में पेशेंट के मोबाइल पर दांतों की समस्या की रिपोर्ट आ जाती है। बच्चों को एनीमेशन के जरिए दांतों की बीमारी बताई जाती है डेंटल म्यूजियम में हाई-टेक व्यवस्था की गई है। खासकर बच्चों को एनीमेशन के जरिए दांतो की बीमारी के बारे में बताया जाता है। डेंटल रिपोर्ट मिलने पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (AI) की मदद से डेंटल हेल्थ असेसमेंट की जानकारी मोबाइल पर भेज दी जाती है। अमेरिका से मिला म्यूजियम बनाने का आइडिया डॉ. योगेश ने कहा- इस म्यूजियम का कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया है। मैं बड़ौदा आया और SSG अस्पताल में नौकरी कर ली। इसके बाद जब मैं अमेरिका गया तो वहां हाउस ऑन रॉक्स नाम का म्यूजियम था। वहां एक शख्स ने अपना म्यूजियम बनाया था, जिसमें कई तरह की चीजें थीं। मैंने सोचा यदि एक शख्स इतनी सारी चीजों का म्यूजियम बना सकता है, तो एक डेंटिस्ट होकर हम डेंटल प्रोडक्ट्स का म्यूजियम क्यों नहीं बना सकते। वो भी इस तरह से कि लोग यहां आएं और अपने दांतों की समस्याओं के बारे में जानकारी लें। डॉ. योगेश ने बताया कि 2013 में मुझे इसका आइडिया आया और 2016 तक भारत और एशिया का पहला डेंटल म्यूजियम बन गया। मुझे इसके लिए नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड मिले। मैंने टूथब्रश कलेक्शन करना शुरू किया क्योंकि टूथब्रश ऐसी चीज है जो लोगों के हाथ में होती है। म्यूजियम में कलेक्शन बढ़ रहा है डॉ. योगेश ने बताया कि पहले म्यूजियम में 500 टूथब्रश थे लेकिन धीरे-धीरे यह बढ़ने लगे। म्यूजियम में शुरुआत में टूथब्रश, टूथपेस्ट, माउथवॉश, डेंटल केयर से जुड़े पुराने हेल्थ इंस्ट्रूमेंट्स, एडवरटाइजमेंट, डेंटल चेयर्स जैसे 2 से 3 हजार चीजों

Dainik Bhaskar पंजाब में अकाली दल के बागी गुट की सजा पूरी:चंदूमाजरा बोले- श्री अकाल तख्त के आदेश पर भंग होगी सुधार लहर, SAD से जुड़ेंगे

श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा अकाली दल के बागी गुट को दी गई सजा आज सोमवार को पूरी हो गई। जिसके बाद पूरा बागी गुट श्री अकाल तख्त साहिब में पेश हुआ। अकाली दल के दागी गुट के सुखबीर सिंह बादल आज श्री दमदमा साहिब में हैं। जहां वह आज की सजा पूरी कर रहे हैं। बागी गुट ने घोषणा की है कि श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशानुसार आज सुधार लहर का ढांचा भंग किया जा रहा है। सुखबीर बादल आज श्री अकाल तख्त साहिब में सेवादार की पोशाक पहने, हाथ में भाला और गले में तख्ती लिए अपनी सजा काट रहे हैं। आज उनकी सजा का सातवां दिन है। सुखबीर बादल 10 दिसंबर तक दमदमा साहिब में सेवा करेंगे। इसके बाद उन्हें श्री मुक्तसर साहिब जाना है और वहां 12 दिसंबर तक अपनी सजा पूरी करनी है। दागी गुट के प्रेम सिंह चंदूमाजरा सहित अन्य नेता श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी सजा पूरी होने की जानकारी दी। बाहर आते समय चंदूमाजरा ने कहा कि सजा के समय श्री अकाल तख्त साहिब ने कई आदेश दिए थे, जिनका अब पालन होना चाहिए। नई भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होनी चाहिए प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि आज सुधार लहर का ढांचा भंग हो रहा है। श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशानुसार सभी अकाली दल में शामिल होंगे। सजा सुनाते समय सभी इस्तीफे स्वीकार करने को कहा गया। इन्हें स्वीकार कर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होनी चाहिए। वहीं, अन्य बागी जत्थेबंदियों के नेताओं ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब ने अकाली दल के गठन के लिए गठित कमेटी का प्रधान एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को चुना था। लेकिन आज तक इस बारे में एक भी बैठक नहीं हुई। चंदूमाजरा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने को कहा वहीं, प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने श्री अकाल तख्त साहिब को शिकायत भी दी है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन पर लगाए गए आरोपों के समय वे वहां मौजूद नहीं थे। वे उस समय बुडाला जेल में थे। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब को अपनी बेगुनाही का सबूत दिया है। अब श्री अकाल तख्त साहिब को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

AD
AD