Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar सुखबीर बादल को अध्यक्ष मानने को ढींडसा तैयार:बोले- सर्वसम्मति से चुना जाएगा अगला प्रधान, जो भी बने स्वीकार होगा
शिरोमणि अकाली दल सुधार लहर के नेता सुखदेव सिंह ढींडसा ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नया अध्यक्ष सभी की सहमति से चुना जाएगा। यदि सुखबीर सिंह बादल फिर से अध्यक्ष बनते हैं, तो उन्हें भी सभी स्वीकार करेंगे। सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलने का समय आ गया है। ढींढसा ने कहा कि अध्यक्ष सभी की मर्जी से चुनकर बनाया जाएगा, जो सबके निर्णय से बनेगा। अगर सुखबीर सिंह बादल भी नए अध्यक्ष चुने जाते हैं तो वह भी सभी को स्वीकार्य होंगे। श्री अकाल तख्त साहिब का निर्देश श्री अकाल तख्त साहिब ने अकाली दल के पुनर्गठन का आदेश दिया है। जिसके तहत हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी पार्टी को नए सिरे से गठित करने और नए सदस्यों की भर्ती पर काम करेगी। पुनर्जीवन के लिए 6 महीने की समय सीमा श्री अकाल तख्त साहिब ने अकाली दल को पुनर्जीवित करने के लिए 6 महीने का समय दिया है। कमेटी का उद्देश्य पार्टी के ढांचे को मजबूत करना और इसे एकजुट करना है। ताकि संगठन में नई ऊर्जा का संचार हो। ढींडसा ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष को चुनने का निर्णय सामूहिक होगा, जो सभी गुटों और विचारधाराओं को साथ लेकर चलेगा।
Dainik Bhaskar सुखबीर पर हमले को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री रवनीत:कहा- नारायण चौड़ा को सम्मानित करो, उनकी फोटो लगाओ, मजीठिया उन्हें गले लगाए
श्री अकाल तख्त साहिब की सजा पूरी करते हुए सुखबीर बादल पर हुए हमले के बाद अकाली दल की प्रतिक्रिया पर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल को हमलावर नारायण को गले लगाने, उनकी फोटो लगाने और सम्मानित करने की बात कह दी है। उनका कहना है कि उन्हें भी वैसा सम्मान मिलना चाहिए, जैसा वे दूसरे हमलावरों के साथ करते हैं। रवनीत बिट्टू ने कहा कि सुखबीर बादल पर हुए हमले में किसी गैंगस्टर या फिर आतंकी संगठन का कोई लेना-देना नहीं है। नारायण चौड़ा को सुखबीर बादल से हुई बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुई, इसलिए उसने गोली चला दी। चौड़ा कौम का हीरा है और उसकी फोटो को म्यूजियम में भी लगानी चाहिए। बिट्टू ने बिक्रम मजीठिया पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मजीठिया बेअंत सिंह के हत्यारे को गले लगा चुके हैं, उसी तरह अब नारायण सिंह चौड़ा को भी गले लगाना चाहिए। नारायण सिंह चौड़ा ने गुरु की भावना से सुखबीर पर गोली चलाई है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। चौड़ा भी बंदी सिखों की तरह हैं बिट्टू ने कहा कि नारायण सिंह चौड़ा भी बंदी सिखों की तरह ही हैं और उन्हें भी वैसा ही सम्मान मिलना चाहिए। उनका कहना था कि अकाली नेता राजोआना की बहन को जेल में लेकर जाते हैं, वैसे ही अब उन्हें नारायण चौड़ा के लिए फल और जरूरी सामान लेकर जाने चाहिए। उनकी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। बुजुर्ग नारायण सिंह चौड़ा से पूछताछ के लिए मारपीट हो रही है। दरबार साहिब पर फायरिंग गलत मीडिया से बातचीत में रवनीत सिंह बिट्टू ने लगातार अकाली दल पर निशाना साधा। लेकिन इसी दौरान गोल्डन टेंपल पर हुए हमले की निंदा भी की। बिट्टू ने कहा कि वह फायरिंग की निंदा करते हैं। गोली चलाने या कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। गोल्डन के बाहर फायरिंग करना बहुत गलत है और वे उसकी निंदा करते हैं। बिक्रम मजीठिया ने रवनीत बिट्टू को दिया जवाब वहीं, चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने रवनीत सिंह बिट्टू को जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू को खुद पता नहीं चल रहा कि वे कह क्या रहे हैं। कभी कांग्रेस में थे और अब भाजपा में हैं। चुनाव हारने के बाद वे अपनी मानसिक स्थिति खो बैठे हैं।
Dainik Bhaskar राहुल बोले-मोदी सरकार नया टैक्स स्लैब लाने की तैयारी में:₹1500 से ज्यादा के कपड़ों पर GST 12% से 18% करेगी, यह अन्याय है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार की टैक्स नीति को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने X पर लिखा कि GST से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है। जनता की जरूरत की चीजों पर GST बढ़ाने की योजना है। पूंजीपतियों को छूट दी जा रही है, जबकि आम लोगों को लूटा जा रहा है। राहुल ने कहा;- अभी शादियों का सीजन चल रहा है। लोग कब से पाई-पाई जोड़कर पैसे इकट्ठा कर रहे होंगे। लेकिन सरकार 1500 रुपए से ऊपर के कपड़ों पर GST 12% से बढ़ाकर 18% करने जा रही है। यह घोर अन्याय है। राहुल बोले- अरबपतियों का कर्ज माफ करने के लिए ऐसा किया जा रहा है राहुल ने GST को गब्बर सिंह टैक्स बताया है। उन्होंने कहा कि अरबपतियों के कर्ज को माफ करने के लिए गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई को लूटा जा रहा है। हमारी लड़ाई इसी अन्याय के खिलाफ है। टैक्स की मार के खिलाफ हम मजबूती से आवाज उठाएंगे और इस लूट को रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे। राहुल ने GST को लेकर ये ग्राफ शेयर किया है ... राहुल ने GDP ग्रोथ को लेकर भी केंद्र को घेरा था इससे पहले 1 दिसंबर को भी राहुल को GDP ग्रोथ को लेकर केंद्र को घेरा था। उन्होंने कहा था कि भारत की GDP ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे 5.4% पर आ गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक तरक्की नहीं कर सकती, जब तक इसका फायदा सिर्फ गिने-चुने अरबपतियों को मिल रहा है। राहुल ने कहा- इन फैक्ट्स को देखिए, जो चिंताजनक है
Dainik Bhaskar बेंगलुरु में गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर 2.57 करोड़ वसूले:आरोपी ने लग्जरी कार, महंगी घड़ियां खरीदीं; पीड़ित ने कई बार में दिए पैसे
कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस ने युवक को ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम मोहन कुमार (22) है। उस पर अपनी गर्लफ्रेंड से 2.57 करोड़ रुपए ठगने का आरोप है। पुलिस ने आरोप के पास से 80 लाख रुपए बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के प्राइवेट फोटो और वीडियो क्लिक किए थे। बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से करोड़ों रुपए की ठगी की। पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित स्कूल में साथ में पढ़ते थे। बाद में दोनों अलग हो गए। कुल समय बाद दोनों रिलेशनशिप में आए गए थे। आरोप ने पीड़ित से शादी का वादा किया था। उसे कई बार ट्रिप पर भी ले गया था। इसी दौरान उसने पीड़ित के प्राइवेट फोटो-वीडियो क्लिक किए थे। फोटो-वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल किया पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने शिकायत में लिखाया- आरोपी ने फोटो-वीडियो निजी रखने की वादा किया था। लेकिन कुछ समय बाद उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने पैसे की मांग की। पीड़ित डर गई थी। उसने कई बार में आरोपी को 2.57 करोड़ रुपए दिए। शुरुआत में पीड़ित ने अपनी दादी के अकाउंट से 1.25 करोड़ रुपए आरोपी के अकाउंट में ट्रांसफर किए। इसके बाद 1.32 करोड़ रुपए कैश दिया। इसके अलावा आरोपी ने लड़की से लग्जरी कार, महंगी घड़ियां, ज्वेलरी भी ली थी। पुलिस ने बताया कि जब आरोपी की डिमांड बढ़ने लगी तब केस दर्ज कराया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत केस दर्ज किया गया है। 80 लाख रुपए रिकबर किए गए हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। ................................ क्राइम से जुड़ीं अन्य खबरें कोलकाता में महिला टीचर ने सुसाइड किया, फेसबुक पर लाइव आकर कहा- स्कूल मैनेजमेंट मेंटली टॉर्चर कर रहा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला टीचर (58) जसबीर कौर ने फेसुबक पर लाइव आकर सुसाइड कर लिया। घटना 5 दिसंबर को हुई थी। सुसाइड के दौरान महिला ने स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट पर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया था। पूरी खबर पढ़ें... राजस्थान: जयपुर में दोस्ती कर युवती से किया रेप, संबंध बनाने के बाद आरोपी ने शादी से किया इनकार जयपुर के मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ रेप और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी से उसकी मुलाकात के बाद से
Dainik Bhaskar सुखबीर बादल पर हमले को लेकर अकाली दल के आरोप:मजीठिया बोले-हमले के वक्त नहीं दिखे 175 मुलाजिम; रंधावा और पुलिसकर्मियों की हरकतें संदिग्ध
पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर सजा पूरी कर रहे सुखबीर बादल पर हुए हमले के मामले में अकाली दल ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। बिक्रम मजीठिया ने आज शनिवार एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने नारायण सिंह चौड़ा की वीडियो को जारी किया। विडियो में साफ दिखाया गया कि 3-4 दिसंबर को नारायण सिंह चौड़ा कई बार गोल्डन टेंपल में दिखा और सुखबीर बादल के आसपास दिखाई दिया। मजीठिया ने सवाल उठाया कि पुलिस बार-बार मुस्तैदी और सुखबीर बादल के पास 175 पुलिसकर्मियों को तैनात करने के दावे कर रही है। लेकिन सुखबीर बादल पर हमले के समय एक एएसआई जसबीर सिंह था, जो 25 सालों से बादल परिवार के साथ सुरक्षाकर्मी है और बाकी सुखदेव ढींढसा के साथ खड़े दो पूर्व सरपंच और अकाली दल के वर्कर थे। इस हमले के समय पुलिस के 175 पुलिसकर्मी कहीं नजर नहीं आए। बिक्रम मजीठिया की तरफ से जारी किए गए वीडियो में क्या-क्या हुआ बिक्रम मजीठिया ने कहा 3 तारीख को एक बार नहीं, कई बार नारायण चौड़ा गोल्डन टेंपल में आता-जाता है और 4 दिसंबर को कई बार सुखबीर बादल के आसपास दिखता है। नारायण सिंह चौड़ा की 3 दिसंबर की वीडियो- इसके बाद उन्होंने 4 दिसंबर का वीडियो दिखाना शुरू किया महिला ने कोर्ट परिसर में मजीठिया को दी धमकी बिक्रम मजीठिया ने भावुक होकर कहा कि उनके बच्चे उन्होंने गुरुघर में अरदास करके लिए हैं। वे बुजदिल लोगों को कहना चाहते हैं कि एक 10 और एक 13 साल का है। उसे बम से उड़ा दो या गोली मार दो। वे उस मालिक के दिए हैं, जितने श्वास उन्हें दिए हैं, वे लेकर जाएंगे। लेकिन मान है कि वे शेरों की तरह जिए। लेकिन वे पंजाब का माहौल खराब नहीं होने देंगे। मेरे पास अब कोई रास्ता नहीं है, लेकिन मैं भुल्लर साहिब से पूछना चाहता हूं कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस क्या अपने करवाई थी। जिसमें एक महिला बोल रही है- मजीठिया तुम्हे नहीं जीने देना। मजीठिया को मारो, इसके घर धमाका करवाओ, मुझे ठंड पड़ेगी। मजीठिया ने कहा कि ये महिला कह रही है, मजीठा नहीं, इसके घर में धमाका करवाओ, मैने इसके दो बेटे देखे हैं। हैरानी की बात है कि पुलिस पीछे खड़ी सुन रही है। मुझे प्यार से बैठा दो, मैं बैठ जाउंगा, लेकिन मैं गुरु का सिख हूं, सीधे-सीधे डरा कर पंजाब के माहौल को खराब करने की कोशिश करने को कहोगे तो ये नहीं होने दूंगा। लोगों को उकसाया जा रहा है पंज
Dainik Bhaskar कोलकाता में महिला टीचर ने सुसाइड किया:फेसबुक पर लाइव आकर कहा- स्कूल मैनेजमेंट मेंटली टॉर्चर कर रहा; पति की भी हत्या हुई थी
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला टीचर (58) जसबीर कौर ने फेसुबक पर लाइव आकर सुसाइड कर लिया। घटना 5 दिसंबर को हुई थी। सुसाइड के दौरान महिला ने स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट पर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया था। जसबीर का शव उनके दक्षिणेश्वर इलाके में मौजूद अपार्टमेंट में फंदे पर लटका मिला था। उनके भाई जसबिंदर सिंह ने खालसा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (KMSSS) की प्रिंसिपल गुरमीत कौर अरजानी, मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष दविंदर सिंह बेनीपाल, सचिव गुरदेव सिंह लपरन समेत अन्य लोगों के खिलाफ सुसाइड के उकसाने का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने इन सभी को पूछताछ के लिए समन भेजा है। बैरकपुर पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया ने कहा- केस दर्ज किया गया है। FIR में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, सभी से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि परिवार के मुताबिक जसबीर के पति की 2003 में हत्या कर गई थी। उसके दो बेटे हैं जो विदेश में रहते हैं। जसबीर अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर अकेली रहती थी। जसबीर अकेले रहने के कारण डिप्रेशन में थी स्कूल के अधिकारियों ने प्रताड़ना के आरोपों को खारिज किया है। प्रबंधन कमेटी के सदस्य गुरबिंदर सिंह ने कहा- जसबीर अकेले रहने के कारण डिप्रेशन में थी और बीएड सर्टिफिकेट नहीं दे पाने के कारण परेशान थी। उन्होंने कहा कि मेरे साथ जसबीर के अच्छे रिश्ते थे। तीन दिन पहले उन्होंने मुझसे स्कूल के गेट पर कहा था कि मेरे लिए कुछ करिए। उस समय मैं नहीं समझ पाया कि वह क्या कहना चाह रही हैं। स्कूल वाले धमकी देते थे जसबीर के भाई ने कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य सदस्यों द्वारा मेरी बहन को रोजाना टीचर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट देने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। जसबीर को पेंशन, पीएफ, ग्रेजुएटी और रिटायरमेंट लाभ रोक लेने की धमकी दी जा रही थी। इसी के चलते उसने सुसाइड कर लिया। सभी आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए।' जिस स्कूल में पढ़ाई की, उसी में टीचिंग कर रही थी जसबीर स्कूल से जुड़े लोगों ने बताया कि जसबीर इसी स्कूल की छात्रा रही थी। पिछले 22 साल से इसी स्कूल में पढ़ा रही थी। छात्र जसबीर को आंटी मैडम के नाम से बुलाते थे। ..................................... क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश: 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल की हत्या की, पित
Dainik Bhaskar परिवार को धमकाते कैमरे में कैद हुआ फर्जी ED अफसर:आरोपियों ने ही रिकॉर्डिंग की थी, अब वायरल, 12 गिरफ्तार
गुजरात के गांधीधाम में फर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने ज्वेलर की दुकान और घर पर छापेमारी की। इस दौरान 22.25 लाख रुपए नकद और आभूषण चुरा लिए। इस घटना का वीडियो शनिवार(7 दिसंबर) को सामने आया है। इसमें नकली अधिकारी ज्वेलर के परिवार को नकली कार्ड दिखाकर धमका रहा है। पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इन्हें 11 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। यह घटना 2 दिसंबर की है। आरोपियों ने शहर की ज्वेलरी शॉप राधिका ज्वैलर्स पर छापामारी की। इन्होंने खुद को ED की टीम बताया था। इस दौरान नकदी और जेवर चुरा लिए। ज्वेलर ने बाद में पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने जांच की। पता चला कि ED ने कोई छापामारी नहीं की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई। इसके बाद भरत मोरवाडिया, देवायत खाचर, अब्दुलसत्तार मंजोथी, हितेश ठक्कर, विनोद चूडासमा, यूजीन डेविड, आशीष मिश्रा, चंद्रराज नायर, अजय दुबे, अमित मेहता, उनकी पत्नी निशा मेहता और शैलेंद्र देसाई को गिरफ्तार किया गया। इनसे 22.27 लाख रुपए के सोने के आभूषण और तीन कारें जब्त की गई हैं। साजिश में शामिल विपिन शर्मा को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। भरत का आइडिया गांधीधाम निवासी भरत को राधिका ज्वैलर्स पर इस तरह की छापेमारी करने का आइडिया आया। उसने अपने सहयोगी खाचर को बताया कि आयकर विभाग ने करीब छह साल पहले इस ज्वैलर्स पर छापा मारा था और बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण जब्त किए थे। राधिका ज्वैलर्स के मालिकों के पास अभी भी 100 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसके बाद साजिश में मंजोथी, हितेश ठक्कर और विनोद चूडासमा को इसमें शामिल किया गया। ये सभी 15 दिन पहले आदिपुर कस्बे में एक चाय की दुकान पर मिले थे और ED अधिकारी बनकर फर्म पर छापा मारने की योजना तैयार की थी। इसके बाद चूड़ासमा ने मिश्रा से मदद मांगी। उसने अहमदाबाद निवासी नायर, अमित, निशा, विपिन शर्मा और शैलेंद्र देसाई को भी वारदात में शामिल किया, जो अहमदाबाद में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अनुवादक के रूप में काम करते हैं। अधिकारी ने कहा, इसके बाद देसाई ने अंकित तिवारी नामक ED अधिकारी का फर्जी पहचान पत्र तैयार किया। देसाई, मिश्रा, नायर, दुबे, अमित मेहता, निशा मेहता और विपिन शर्मा की छापेमारी टीम 2 दिसंबर को ज्वैलर के शोरूम और घर पहुंची। फर्जी छापेमारी के दौरान न
Dainik Bhaskar पूजास्थल कानून पर 12 दिसंबर को SC में सुनवाई:धार्मिक स्थलों का स्वरूप बदलने से रोकता है, पर्सनल लॉ बोर्ड बोला- मस्जिदों पर मुकदमें बढ़ेंगे
सुप्रीम कोर्ट में 12 दिसंबर को पूजास्थल कानून (प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट- 1991) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी। पहले 5 दिसंबर को ही यह सुनवाई होनी थी। उस दिन CJI संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस मनमोहन की बेंच को सुनवाई करनी थी लेकिन बेंच सुनवाई से पहले ही उठ गई थी। अब 12 दिसंबर को CJI संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की स्पेशल बेंच दोपहर 3.30 बजे सुनवाई करेगी। यह एक्ट कहता है कि पूजास्थलों और तीर्थस्थलों का स्वरूप वैसा ही रखा जाएगा, जैसा 15 अगस्त, 1947 को था। भविष्य में भी उन पर विवाद के संबंध में अदालत में कोई मुकदमा या कार्यवाही नहीं होगी। इसके अलावा इस एक्ट ने लागू होते वक्त यानी साल 1991 में कोर्ट में चल रहे ऐसे सभी मुकदमों को खत्म कर दिया था। अयोध्या के बाबरी मस्जिद विवाद को इससे छूट दी गई थी। याचिका दायर करने वालों में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, भाजपा नेता और एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय, धार्मिक गुरू स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती, काशी की राजकुमारी महाराजा कुमारी कृष्ण प्रिया समेत कई अन्य शामिल हैं। वहीं, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इन याचिकाओं के खिलाफ याचिका दायर की है। जमीयत का तर्क है कि एक्ट के खिलाफ याचिकाओं पर विचार करने से पूरे देश में मस्जिदों के खिलाफ मुकदमों की बाढ़ आ जाएगी। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और ज्ञानवापी मस्जिद का रखरखाव करने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद मैनजमेंट कमेटी ने भी इन याचिकाओं को खारिज करने की मांग की है। एक्ट के खिलाफ 2 तर्क... तीन मौलिक अधिकारों का उल्लंघन... 1. अनुच्छेद 25 इसके तहत सभी नागरिकों और गैर-नागरिकों को अपने धर्म को मानने, उसके अनुसार आचरण करने और प्रचार करने का समान अधिकार है। याचिकाओं में कहा गया है कि एक्ट हिंदुओं, जैनियों, बौद्धों और सिखों से यह अधिकार छीनता है 2. अनुच्छेद 26 यह हर धार्मिक समुदाय को उनके पूजा स्थलों और तीर्थयात्राओं के प्रबंधन, रखरखाव और प्रशासन करने का अधिकार देता है। याचिकाओं में कहा गया है कि एक्ट धार्मिक संपत्तियों (अन्य समुदायों द्वारा दुरुपयोग) के स्वामित्व/अधिग्रहण से वंचित करता है। उनके पूजा स्थलों, तीर्थयात्राओं और देवता से संबंधित संपत्ति वापस लेने के अधिकार को भी छीनता है। 3. अनुच्छेद 29 यह सभी नागरिक
Dainik Bhaskar बाबरी मस्जिद मुद्दे पर महाराष्ट्र में I.N.D.I.A में फूट:समाजवादी पार्टी MVA से अलग हुई; शिवसेना UBT से कहा- आपमें और BJP में फर्क नहीं
बाबरी मस्जिद मुद्दे को लेकर शिवसेना (UBT) के अखबार में दिए एक विज्ञापन और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन में फूट पड़ गई है। समाजवादी पार्टी ने शनिवार को ऐलान किया है कि वह महाराष्ट्र में MVA से अलग हो रही है। साथ ही यह भी कहा कि शिवसेना (UBT) और भाजपा में कोई फर्क नहीं। दरअसल, शिवसेना ने अखबार में विज्ञापन देकर बाबरी मस्जिद को ढहाने वालों को बधाई दी थी। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नर्वेकर ने इसे लेकर X पोस्ट भी किया था। इसे लेकर महाराष्ट्र में समाजवादी प्रमुख अबु आजमी ने कहा- 'शिवसेना (UBT) ने अखबार में विज्ञापन देकर उन लोगों को बधाई दी जिन्होंने बाबरी मस्जिद ढहाई। उद्धव के करीबी ने X पर पोस्ट करके मस्जिद के ढहाए जाने की तारीफ की। हम MVA से अलग हो रहे हैं। मैं इस बारे में समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव से बात कर रहा हूं।' अबु आजमी बोले- हम MVA के साथ गठबंधन में क्यों रहें? सोशल मीडिया पोस्ट में मिलिंद नर्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की तस्वीर के साथ शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का कोट लगाया, जिसमें उन्होंने कहा था- जिन्होंने ये किया, मुझे उन पर गर्व है। इस पोस्ट में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और खुद मिलिंद नर्वेकर की तस्वीर भी लगाई गई। इसे लेकर महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अबु आजमी ने इस पोस्ट को लेकर कहा कि अगर MVA में कोई इस तरह की बात कर सकता है, तो उनमें और BJP में क्या फर्क रह गया? हम उनके साथ गठबंधन में क्यों रहें? महाराष्ट्र में सपा की दो सीटें महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी की दो सीटें हैं। अबु आजमी ने मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर NCP के नवाब मलिक को 12,753 वोटों से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी थी। वहीं, भिवंडी ईस्ट सीट पर समाजवादी पार्टी के विधायक रईस कसम शेख ने शिवसेना के मंजैया शेट्टी को 50 हजार वोटों से हराया था।
Dainik Bhaskar अहमदाबाद में BAPS कार्यकर सुवर्ण महोत्सव आज:देश- विदेश से एक लाख लोग जुटेंगे, पीए मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज (7 दिसंबर) बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के कार्यकर्ताओं का ‘कार्यकर सुवर्ण महोत्सव’ होगा। शाम 5 से 8.30 बजे तक होने वाले कार्यक्रम में वडोदरा से 18 हजार, सूरत से 4 हजार, अहमदाबाद-गांधीनगर से 30 हजार, राजकोट से 2600 और 30 देशों से कार्यकर्ता पहुंचेंगे। करीब एक लाख से अधिक कार्यकर्ता अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इस उत्सव का आयोजन बीएपीएस के आध्यात्मिक प्रमुख परम पूज्य महंतस्वामी महाराज की उपस्थिति में होगा। साथ ही, गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य गणमान्य अतिथि भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। कार्यकर्ताओं का स्टेडियम में आना शुरू हो गया है। स्टेडियम में पास का सत्यापन करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। वडोदरा से 60 बसें अहमदाबाद पहुंचीं बड़ौदा से करीब 17,500 कार्यकर्ता, जिनमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं, इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। कार्यकर्ताओं को लेकर वडोदरा से 60 बसें अहमदाबाद पहुंची हैं। कल और आज सुबह से कई कार्यकर्ता वहां पहुंच रहे हैं।कार्यक्रम में भव्य लाइटिंग शो भी होगा। भारत में पहली बार इस तरह का लाइटिंग शो होगा। कार्यकर्ताओं को दोपहर 1:00 बजे तक स्टेडियम पहुंचने के लिए कहा गया है। कार्यकर्ता संभाल रहे ट्रैफिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था तक बीएपीए कार्यकर्ता ही संभाल रहे हैं। स्टेडियम के बाहर पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहे हैं। सड़क पर संगठन के कार्यकर्ता ही तैनात किए गए हैं। कार्यक्रम के फोटो बीएपीएस सेवा और समर्पण के लिए जाना जाता है बीएपीएस संस्था ने प्रमुखस्वामी महाराज के नेतृत्व में मानवता की सेवा के लिए अनेकों कार्य किए हैं। यूक्रेन संकट के दौरान छात्रों की सुरक्षित वापसी से लेकर प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप और सुनामी के दौरान मदद करने तक, बीएपीएस के स्वयंसेवकों ने हर संकट में मानवता का साथ दिया। इस महोत्सव में बीएपीएस के कार्यकर्ताओं के बलिदान और समर्पण को भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। बीएपीएस की उपलब्धियां मंदिर निर्माण: दिल्ली, गांधीनगर, रॉबिंसविल (अमेरिका) और अबू धाबी में भव्य मंदिरों का निर्माण।
Dainik Bhaskar हरियाणा में कांग्रेस की हार पर दिल्ली में तीसरी बैठक:बाबरिया भी पहुंचे, मीटिंग में 'बटोगे तो कटोगे' समेत 4 एजेंडों पर चर्चा
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस का दिल्ली में तीसरी बार मंथन होगा। इसको लेकर केंद्रीय स्तर पर बनाई गई कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया भी शामिल होने के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं। दीपक बाबरिया ने बताया कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है। बीमार होने के कारण वह अभी तक की हुई मीटिंगों में शामिल नहीं हो पाए थे। चुनावी नतीजे के बाद कांग्रेस के नेताओं के साथ पहली बार दीपक बाबरिया का आमना सामना होगा। इस मीटिंग में बीजेपी के द्वारा हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बटोगे तो कटोगे सहित चार प्रमुख एजेंडों पर चर्चा की जाएगी। भाटिया बोले- कई मुद्दों पर होगी चर्चा हार के कारणों को रिव्यू करने के लिए बनी कमेटी के कन्वीनर केसी भाटिया भी मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। मीटिंग से पहले उन्होंने बताया, आज की मीटिंग में लीगल तरीके से जो हमने कोर्ट 16 याचिकाएं डाली हैं, उनको लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा मीटिंग में बातचीत में मुख्य मुद्दे, धर्म के नाम पर वोट, बाटोगे तो कटोगे, जरूरत से ज्यादा इलेक्शन में पैसा खर्च करना, EVM में 99% बैटरी रहेंगे। हरियाणा कांग्रेस सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने मीटिंग से पहले कहा, कांग्रेस के संगठन और नेताओं में अनबन की गलत खबर फैलाई जाती है। CWC मीटिंग में भी हो चुकी हरियाणा हार पर चर्चा दिल्ली में शुक्रवार (29 नवंबर) को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई थी। इसमें हरियाणा में पार्टी की हार को लेकर भी मंथन किया गया था। इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया आपसी एकता की कमी और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी हमें काफी नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने संगठन मजबूती, अनुशासन और एकता के फॉर्मूले पर काम करने के लिए कहा। इस मीटिंग में राहुल गांधी के साथ सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा, रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला समेत अन्य नेता शामिल हुए थे। हरियाणा हार पर अब तक कांग्रेस ये कर चुकी काम 1. तीन सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन कांग्रेस हाईकमान ने चुनावों में हार का पता लगाने के लिए भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 3 मेंबरी कमेटी का गठन किया हुआ है। इस कमेटी में कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन और हरीश चौधरी बतौर सदस्य शामिल हैं। फैक्ट फ
Dainik Bhaskar चंडीगढ़ बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड का चेहरा आया सामने:अमेरिका में चला रहा ट्रक, जींद का रहने वाला, गोहाना में भी मांगी रंगदारी
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में क्लबों के बाहर बम धमाके कराने वाले रणदीप मलिक का चेहरा सामने आ गया है। रणदीप पिछले 9 साल से अमेरिका में है और वहां उसका महाकाल ट्रांसपोर्ट के नाम से ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। उसके पास खुद के दो ट्रक हैं। एक ट्रक वह खुद चलाता है और दूसरे पर ड्राइवर रखता है। विदेश जाने के बाद ही वह लॉरेंस गैंग के संपर्क में आया था। रणदीप मलिक जींद के सफीदों के गांव एंचला कलां का रहने वाला है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। उसकी एक बहन है, जिसकी करीब तीन साल पहले शादी हुई थी। प्रदीप ने अपनी बहन की शादी अमेरिका से लाइव देखी थी। प्रदीप के माता-पिता गांव में अकेले रहते हैं। गांव के लगभग सभी लोगों ने अब प्रदीप से बात करना बंद कर दिया है। उसके खिलाफ कुरुक्षेत्र थाने में 2011 में आईपीसी की धारा 323, 325 और 506 के तहत केस दर्ज हुआ था। गुहाना में भी मांगी थी रंगदारी, ग्रामीणों से हुई पूछताछ सूत्रों ने बताया कि रणदीप मलिक ने गोहाना में भी एक व्यक्ति से रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। हरियाणा पुलिस ने गांव के कई लोगों को पूछताछ के लिए गोहाना बुलाया था। प्रदीप गांव में अपने दोस्तों और परिचितों से फोन पर बात करता था। पुलिस ने प्रदीप मलिक की कॉल डिटेल की मदद से ग्रामीणों से संपर्क किया था। तब ग्रामीणों को रणदीप मलिक की असलियत पता चली। इसके बाद ग्रामीणों ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। साहिल के जरिए संपर्क में आया विनय जुलाना हत्याकांड में गिरफ्तार साहिल के जरिए अजीत और विनय रणदीप मलिक के संपर्क में आए थे। विनय और साहिल दोनों एक ही जेल में बंद थे। जहां उनकी दोस्ती हो गई। जींद का रहने वाला रणदीप वारदात का मास्टरमाइंड है। आरोपियों की साहिल से पुरानी दोस्ती है। उसके कहने पर वे रणदीप के संपर्क में आए थे। साहिल ने कहा था कि अगर मैं जेल चला जाऊं तो रणदीप को मैसेज करना। वह बताएगा कि क्या करना है? सिग्नल ऐप के ज़रिए आरोपियों से बात करता था रणदीप विनय और अजीत सिग्नल ऐप के ज़रिए रणदीप से बात करते थे। रणदीप मलिक ने उन्हें बताया था कि बम कहां से उठाना है और हथियार कहां से लाना है। रणदीप उन्हें अपराध में इस्तेमाल होने वाली हर चीज़ मुहैया कराता था। इस काम के लिए उन्हें एडवांस में पैसे दिए जाते थे। साथ ही उन्हें विदेश में बसने का वादा भी किया
Dainik Bhaskar केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को 944 करोड़ की मदद भेजी:फेंगल तूफान के भरपाई के लिए सीएम स्टालिन ने केंद्र से 2,000 करोड़ मांगे थे
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चक्रवाती तूफान फेंगल से प्रभावित लोगों की मदद के लिए तमिलनाडु सरकार को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) में से 944 करोड़ रुपए की सहायता देने की मंजूरी दी है। तमिलनाडु में 30 नवंबर को आए चक्रवाती तूफान फेंगल ने बड़े स्तर पर लोगों को प्रभावित किया था। केंद्र सरकार ने इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम को भी तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान फेंगल से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए भेजा था। गृह मंत्रालय ने कहा कि आईएमसीटी की रिपोर्ट्स मिलने के बाद आपदा प्रभावित राज्यों को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष में से अतिरिक्त वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी। केंद्र से 28 राज्यों को 21718.716 करोड़ रुपए की सहायता मिली केंद्र सरकार ने 2024 में 28 राज्यों को 21718.716 करोड़ रुपए की सहायता दी है, इसमें से 26 राज्यों को राज्य आपदा राहत कोष में से 14878.40 करोड़ रुपए और 18 राज्यों को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष में से 4808.32 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसके अलावा 11 राज्यों को राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष में से 1385.45 करोड़ रुपए और 7 राज्यों को राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष में से 646.546 करोड़ रुपए की राशि दी गई है। वित्तीय सहायता के अलावा केंद्र सरकार ने बाढ़ और चक्रवात से प्रभावित राज्यों में एनडीआरएफ, सेना और वायु सेना की तैनाती कर सभी रसद सहायता भी दी है। सीएम एमके स्टालिन ने केंद्र से मांगे थे 2,000 करोड़ हालांकि इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखकर राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (NDRF) से 2,000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की मांग की थी। स्टालिन ने कहा था कि उत्तर तमिलनाडु के जिलों जैसे विलुपुरम, तिरुवन्नमलाई और कल्लाकुरिची में फेंगल तूफान से करीब 69 लाख परिवार और 1.5 करोड़ लोग प्रभावित हुए है। उन्होंने कि राज्य सरकार के शुरुआती आकलन से पता चला है कि इस नुकसान की भरपाई के लिए 2,475 करोड़ रुपये की जरुरत है। ........... फेंगल तूफान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… फेंगल तूफान ने बढ़ाई इंदौर में गर्मी:10 साल का चौथा सबसे गर्म दिसंबर, दिन का तापमान 30 डिग्री तक पहुंचा फेंगल तूफान ने इंदौर में गर्मी बढ़ा दी है। दिसम्बर का पहला हफ्ता गर्मी का एहसास करा रहा है। पिछले 24 घंटों में दिन का पारा 2 डिग्री उछल कर
Dainik Bhaskar नाग सांभ लै जुल्फां दे.. पर झूमे हरियाणा के मंत्री:साले की शादी में नाचे, नोट उड़ाने वाले रोके; 5 दिन पहले बीमार थे
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अपने साले की शादी में खूब डांस किया। पंजाबी गाने 'कोई भी कील सपेरा ले जुगा, नी नाग सांभ लै ज़ुल्फां दे' गाने के हर बोल पर उनका उसी तरह का स्टैप करना, खूब तारीफ बटोर रहा है। पानीपत के खोतपुरा गांव में जमकर डांस कर रहे ढांडा पर जब लोग नोट उड़ाने लगे, तो उन्होंने लोगों को हाथ जोड़कर ऐसा नहीं करने की अपील की। इसी बीच वे अपने साढू को भी डांस करने के लिए बुलाते दिखे। ढांडा के सबसे करीबी दोस्तों में गिने जाने वाले समाजसेवी राजीव जैन, मंत्री के साढू को डांस फ्लोर पर डांस करने के लिए लेकर आए। इसके बाद वहां सभी ने खूब डांस किया। करीब 1 घंटे तक शादी समारोह में रहने के बाद मंत्री अपने दूसरे कार्यक्रम के लिए निकल गए। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की तबीयत पिछले सप्ताह काफी बिगड़ गई थी। मंत्री के डांस की कुछ झलकियां... एक हफ्ते पहले काफी बीमार हुए थे मंत्री शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की तबीयत पिछले सप्ताह काफी बिगड़ गई थी। दरअसल, वे पंचकूला के सेक्टर 12 स्थित सार्थक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। यहां निरीक्षण करने के तुरंत बाद जब वे चलने लगे, तो उन्होंने अपनी टीम से कहा था कि उन्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा है। इसके बाद मंत्री को उल्टियां आने लगीं। टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल आई थी वहां से प्राथमिक उपचार लेने के बाद वे शाम को पानीपत स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे। पानीपत पहुंचने के बाद मंत्री को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनके डेंगू, चिकन गुनिया, टायफाइड समेत अन्य टेस्ट किए गए। सभी टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल आई। ब्लड टेस्ट में भी वे सामान्य मिले। डॉक्टरों ने इसे वायरल बुखार बताया था। ------------------------------ शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें BJP मंत्री की तबीयत बिगड़ी:घर में ही क्वारंटाइन हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को 4 दिन से तेज बुखार आ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें वायरल बुखार हुआ है। डॉक्टरों की विशेष निगरानी में वह पिछले 4 दिनों से पानीपत स्थित एल्डिगो सोसाइटी में आवास पर ही क्वारंटाइन हैं। रविवार को पांचवें दिन उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ है। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें अभी और रेस्ट की सलाह दी है। पूरी खबर पढ़ें
Dainik Bhaskar दिल्ली में व्यापारी की गोली मारकर हत्या:दो बाइक सवारों ने कई राउंड फायरिंग की, मॉर्निंग वॉक से लौट रहा था मृतक
दिल्ली के शाहदरा में शनिवार को एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बर्तन कारोबारी सुनील जैन (52) सुबह मॉर्निंग वॉक से लौट रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार आरोपियों ने फर्श बाजार इलाके में उन पर कई राउंड फायरिंग की। पुलिस ने घटनास्थल से 5-6 राउंड गोलियां बरामद की हैं। हत्या के बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। बर्तन कारोबारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवारवालों से शुरुआती पूछताछ में दुश्मनी या हत्या की धमकी की कोई बात सामने नहीं आई है। घटनास्थल की दो तस्वीरें... केजरीवाल बोले- अमित शाह ने दिल्ली को बर्बाद किया दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बर्तन कारोबारी की हत्या के मामले में गृह मंत्री अमित शाह को घेरा है। उन्होंने कहा- अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ लोग दहशत की जिंदगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी। दिल्ली में पिछले दिनों क्राइम की 3 बड़ी घटनाएं... 4 दिसंबर: बेटे ने मां-बाप, बहन की चाकू मारकर हत्या की दिल्ली के नेब सराय में 4 दिसंबर को 20 साल के युवक ने अपने पिता, मां और बड़ी बहन की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वो रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर चला गया। वापस आने के बाद उसने शोर मचाया और पड़ोसियों को परिवार वालों की हत्या होने की बात बताई। पूछताछ में पुलिस को उस पर शक हुआ। पिता की डांट से परेशान होकर उसने परिवार वालों की हत्या की थी। पूरी खबर पढ़िए... 31 नवंबर: चाचा-भतीजे की हत्या, शूटर से 5 राउंड फायरिंग की दिल्ली के शाहदरा इलाके में दिवाली के दिन 40 साल के शख्स आकाश शर्मा और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। CCTV फुटेज में देखा गया कि एक 16 साल का लड़का स्कूटी से शूटर के साथ आकाश के घर पहुंचा। उसने पहले आकाश के पैर छुए फिर दिवाली की बधाई दी। इसके बाद नाबालिग आरोपी के साथ स्कूटी पर आए शख्स ने आकाश पर 5 राउंड फायरिंग की। पूरी खबर पढ़िए... 12 सितंबर: ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की हत्या, शूटर ने सड़क किनारे 6-8 गोलियां मारीं दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में एक ग्रेटर कैलाश इलाके में 12 सितंबर रात एक जिम मालिक की गोली मारकर