Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar संसद के शीतकालीन सत्र का 5वां दिन:वित्त मंत्री सीतारमण लोकसभा में बैंकिंग लॉ संशोधन बिल पेश कर सकती हैं

संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को पांचवा दिन है। वित्त मंत्री सीतारमण आज लोकसभा में बैंकिंग लॉ संशोधन बिल पेश कर सकती हैं। इससे पहले 29 नवंबर को सत्र के चौथे दिन लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने अडाणी और संभल मुद्दा उठाया था। विपक्षी सांसद कार्यवाही के दौरान लगातार हंगामा करते रहे थे। स्पीकर ने कई बार उन्हें बिठाने की कोशिश की, मगर विपक्ष शांत नहीं हुआ था। स्पीकर ओम बिरला ने कहा था, 'सहमति-असहमति लोकतंत्र की ताकत है। मैं आशा करता हूं सभी सदस्य सदन को चलने देंगे। देश की जनता संसद के बारे में चिंता व्यक्त कर रही है। सदन सबका है, देश चाहता है संसद चले।' 25 नवंबर को शुरू हुए शीतकालीन सत्र के 4 दिनों में सदन की कार्यवाही सिर्फ 40 मिनट चली है। हर दिन औसतन दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) में करीब 10-10 मिनट तक कामकाज हुआ। सत्र में कुल 16 बिल, 11 पर चर्चा, 5 मंजूरी के लिए पेश होंगे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 16 विधेयक पेश किए जाने हैं। इनमें से 11 विधेयक चर्चा के लिए रखे जाएंगे। जबकि 5 कानून बनने के लिए मंजूरी के लिए रखे जाएंगे। वन नेशन वन इलेक्शन के लिए प्रस्तावित विधेयकों का सेट अभी सूची का हिस्सा नहीं है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार इसे सत्र में ला सकती है। वहीं, राज्यसभा बुलेटिन में कहा गया है कि लोकसभा से पारित एक अतिरिक्त विधेयक भारतीय वायुयान विधेयक राज्यसभा में मंजूरी के लिए लंबित है। संसद के शीतकालीन सत्र में पिछली 3 कार्यवाही... 25 नवंबर: पहला दिन- राज्यसभा में धनखड़-खड़गे के बीच बहस संसद के शीतकालीन सत्र का 25 नवंबर को पहला दिन था। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस हुई। दरअसल धनखड़ ने खड़गे से कहा कि हमारे संविधान को 75 साल पूरे हो रहे हैं। उम्मीद है आप इसकी मर्यादा रखेंगे। इस पर खड़गे ने जवाब दिया कि इन 75 सालों में मेरा योगदान भी 54 साल का है, तो आप मुझे मत सिखाइए। पूरी खबर पढ़ें... 27 नवंबर: दूसरा दिन- अडाणी मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, सदन स्थगित 27 नवंबर को सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अडाणी मुद्दे पर हंगामा किया था। 12 बजे दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो फिर हंगामा हुआ। विपक्ष ने यूपी के संभल में हिंसा का मुद्दा भी उठाया। जिसके बाद लोकसभा और राज

Dainik Bhaskar मणिपुर- मारे गए 10 कुकी उग्रवादियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई:ज्यादातर को पीछे से गोली मारी गई, 4 शवों की 1-1 आंख गायब

कुकी उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच 11 नवंबर की मुठभेड़ में मारे गए 10 कुकी उग्रवादियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (PM रिपोर्ट) सामने आ गई है। रिपोर्ट से पता चलता है कि ज्यादातर को पीछे से गोली मारी गई थीं। सभी के सिर से लेकर पैर तक पूरे शरीर में गोलियां लगी हैं। कुछ को एक दर्जन से ज्यादा गोलियां लगी हैं। इसके अलावा उनके शरीर पर कोई अन्य घाव या टॉर्चर के निशान नहीं हैं। हालांकि, चार शवों की एक-एक आंख गायब है। रिपोर्ट में उल्लेख है कि जब शवों को असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (SMCH) में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया तो ज्यादातर वर्दी और खाकी पोशाक में थे। मणिपुर पुलिस ने बताया था कि 11 नवंबर को हाईटेक हथियारों से लैस कुछ वर्दीधारियों ने जिरीबाम में बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन और उससे सटे CRPF कैंप पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इसके बाद हुई मुठभेड़ में 10 आतंकवादी मारे गए थे। इनमें से एक नाबालिग था। कुछ की मौत 24 घंटे तो कुछ की 96 घंटे पहले मौत रिपोर्ट में एक अहम बात यह भी सामने आई है कि मुठभेड़ के अगले दिन यानी 12 नवंबर को SMCH लाए गए 6 शवों की मौत का अनुमानित समय 24 से 36 घंटे पहले था। इसके बाद 14 नवंबर को लाए 4 शव सड़ना शुरू हो चुके थे। इनकी मौत का अनुमानित समय 72 से 96 घंटे पहले था। जबकि एक की मौत का अनुमानित समय 48 से 72 घंटे पहले था। मौत के करीब 1 महीने बाद 5 दिसंबर को अंतिम संस्कार होगा कुकी समुदाय के प्रमुख संगठन इंडीजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम के प्रमुख ने बताया कि इन 10 युवकों को साथ दो अन्य कुकी पुरुषों का अंतिम संस्कार 5 दिसंबर को (मौत के करीब 24 दिन बाद) चुराचांदपुर में होगा। इससे पहले फोरम ने कहा था कि अंतिम संस्कार तब तक नहीं होगा जब तक उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट परिवारों को नहीं सौंप दी जाती। फोरम ने यह भी दावा किया था कि मृतक गांव के वॉलेंटियर थे। शव 16 नवंबर को सिलचर से चुराचांदपुर एयरलिफ्ट किए गए थे और तभी से यानी करीब 15 दिन से स्थानीय अस्पताल की मॉर्चरी में ही रखे हैं। 5 दिन पहले 3 मैतेइयों की PM रिपोर्ट आई थी जिरीबाम से अगवा कर मारे गए 6 लोगों में बाकी 3 लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट 27 नवंबर को आई थी। इसमें एक महिला और दो बच्चे थे। तीनों शवों पर गोलियों के निशान के साथ ही गंभीर चोटें पाई गई थीं। इसके अलावा 11 नवंबर को कुकी आतंकवादियों के हमले में मारे ग

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:महाराष्ट्र का CM आज तय होगा; जय शाह ICC के सबसे युवा चेयरमैन बने; RSS चीफ भागवत बोले- 3 बच्चे पैदा करें

नमस्कार, कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र की रही, कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे ने 6 दिन में दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी। एक खबर RSS चीफ मोहन भागवत के उस बयान की रही, जिसमें उन्होंने 2 की बजाय 3 बच्चे पैदा करने की बात कही है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. शिंदे का दावा- महायुति में कोई मतभेद नहीं, लेकिन गृह मंत्रालय के सवाल पर चुप्पी साधी महाराष्ट्र के कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे ने सातारा में कहा, 'मैं अब ठीक हूं। व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बाद मैं यहां आराम करने आया था। महायुति में कोई मतभेद नहीं है। CM पर फैसला PM मोदी और अमित शाह लेंगे। 2 दिसंबर को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री तय होगा।' मंत्रालय बंटवारे को लेकर शिंदे से 3 बार सवाल पूछे गए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। गृह और वित्त मंत्रालय पर बात अटकी: शिंदे सरकार में डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के पास ही गृह मंत्रालय था। वो इस मंत्रालय को छोड़ना नहीं चाहते। वहीं शिंदे गुट का तर्क है कि अगर डिप्टी CM पद मिल रहा है तो उसके साथ गृह मंत्रालय भी उन्हें ही मिलना चाहिए। शाह के साथ बैठक में भी इसका हल नहीं निकल पाया। शिवसेना को किन मंत्रालयों की पेशकश: BJP गृह, राजस्व, उच्च शिक्षा, कानून, ऊर्जा, ग्रामीण विकास अपने पास रखना चाहती है। उन्होंने शिवसेना को हेल्थ, शहरी विकास, सार्वजनिक कार्य, उद्योग ऑफर किया है। वहीं NCP अजित गुट को वित्त, योजना, सहयोग, कृषि जैसे विभाग देने की पेशकश की है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. जय शाह ICC के सबसे युवा चेयरमैन बने, कहा- महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे 36 साल के जय शाह ICC के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बन गए हैं। शाह ने न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह ली। वह ICC के 16वें, जबकि 5वें भारतीय चेयरमैन हैं। शाह ने कहा, 'मैं क्रिकेट को ग्लोबली बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा। महिला क्रिकेट में और तेजी लाना हमारी प्राथमिकता है।' शाह निर्विरोध ICC चेयरमैन चुने गए थे: ICC के चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हुआ था। ICC ने 20 अगस्त को बताया था कि बार्कले तीसरा कार्यकाल नहीं लेंगे। इसके बाद नए चेयरमैन के लिए आवेदन मांगे गए। जय के अलावा किसी ने नॉमिनेशन नहीं भरा। ऐसे में वे निर्विरोध चुन लिए गए। पू

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में नए CM के नाम का ऐलान आज:शिंदे बोले- महायुति में मतभेद नहीं, लेकिन गृह मंत्रालय के सवाल पर चुप्पी साधी

महाराष्ट्र में आज नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि महायुति में कोई मतभेद नहीं है। CM पर फैसला पीएम मोदी और अमित शाह लेंगे। 2 दिसंबर को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री तय होगा। सूत्रों के मुताबिक 3 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। दिल्ली से दो ऑब्जर्वर मुंबई आएंगे और विधायकों से चर्चा के बाद आधिकारिक रूप से CM फेस अनाउंस करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा। प्रधानमंत्री मोदी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। शिंदे दो दिन पैतृक गांव में रहे, तबियत भी बिगड़ी शिंदे दो दिन अपने पैतृक गांव सातारा में रहे। शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। मुंबई से आए डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। अब वे ठीक हैं। रविवार को शिंदे सातारा के एक मंदिर गए और कुछ देर बाद मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने कहा, 'मैं अब ठीक हूं। व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बाद मैं यहां आराम करने आया था। खींचतान को लेकर उनसे तीन बार सवाल किया गया, लेकिन शिंदे ने जवाब नहीं दिया। शाम को वे सतारा से मुंबई पहुंचे। रिजल्ट आने के बाद अब-तक क्या हुआ, 6 पॉइंट... 23 नवंबर: महाराष्ट्र विधानसभा का रिजल्ट आया। महायुति को 230 सीटों पर जीत हासिल हुई। भाजपा ने 132, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने 57 और NCP (अजित पवार) ने 41 सीटें जीतीं। शिंदे बोले थे- CM तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी। फडणवीस ने कहा था, एक हैं तो सेफ हैं। 25 नवंबर: 1 मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला तय हुआ। महायुति की पार्टियों में हर 6-7 विधायक पर एक मंत्री पद के फॉर्मूला की बात सामने आई। इस हिसाब से भाजपा के 22-24, शिंदे गुट के 10-12 और अजित गुट के 8-10 विधायकों को मंत्री बन सकते हैं। 27 नवंबर: ठाणे में कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि भाजपा का सीएम हमें मंजूर है। मुझे पद की लालसा नहीं। जब मैं मुख्यमंत्री था तब मोदी जी मेरे साथ खड़े रहे। अब वो जो फैसला लेंगे स्वीकार होगा। 28 नवंबर: एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने दिल्ली में करीब ढाई घंटे तक गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीटिंग की। शिंदे ने आधे घंटे तक शाह से अकेले मुलाकात की। हाईकमान ने शिंदे को डि

Dainik Bhaskar मोदी ने दिया पुलिसिंग का SMART फॉर्मूला:स्ट्रिक्ट के साथ सेंसेटिव रहने को कहा; 59वीं DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री मोदी ने 'SMART' पुलिसिंग के अपने फॉर्मूले को आगे बढ़ाते हुए पुलिस को स्टैटेजिक (रणनीतिक), मैटिकुलस (सावधान), अडॉप्टेबल (परिस्थितियों के साथ ढलना), रिलाइबल (विश्वसनीय) और ट्रांसपेरेंट होने को कहा। वे 59वीं डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) और इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र में बोल रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में गुवाहाटी कॉन्फ्रेंस के दौरान SMART पुलिसिंग फॉर्मूले दिया था। उन्होंने उसी फॉर्मूले का विस्तार किया है। उस समय उन्होंने SMART पुलिसिंग के तहत पुलिस को स्ट्रिक्ट और सेंसटिव, मॉडर्न और मोबाइल, अलर्ट और अकाउंटबल, रिलाइबल और रिस्पॉन्सिबल, टेक्नोसेवी और ट्रेंड बनने के लिए कहा था। इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में DGP और IGP स्तर के करीब 250 अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा 750 से ज्यादा अधिकारियों ने वर्चुअली भाग लिया। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए। मोदी बोले- AI के खतरे पर भारत की 'दोहरी AI' का इस्तेमाल करें कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, साइबर क्राइम, आर्थिक सुरक्षा, तटीय सुरक्षा और तस्करी सहित राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए मौजूदा और उभरती हुई चुनौतियों पर विस्तार से बातचीत हुई। इस दौरान PM मोदी ने डिजिटल फ्रॉड, साइबर क्राइम और AI टेक्नोलॉजी से पैदा हुए खतरों के समाधान के रूप में भारत की दोहरी AI पावर यानी आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और एस्पिरेशनल इंडिया का प्रयोग करके चुनौती को अवसर में बदलने का सुझाव दिया। बोले- लक्ष्य पूरा करके सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दें इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कुछ अहम समस्याओं को हल करने के लिए राष्ट्रीय पुलिस हैकाथॉन के आयोजन पर विचार करने का सुझाव दिया। उन्होंने गृह मंत्रालय से लेकर पुलिस स्टेशन तक सभी सुरक्षा संस्थानों को किसी भी सुरक्षा चुनौती पर लक्ष्य निर्धारित करके अगले साल सरदार पटेल की 150वीं जयंती तक उसे पूरा करके उन्हें श्रद्धांजलि देने को कहा। 2014 के बाद से दिल्ली के बाहर हो रही कॉन्फ्रेंस प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने इस कॉन्फ्रेंस में गहरी दिलचस्पी ली है। साल 2013 से पहले यह सालाना बैठक नई दिल्ली में होती थी। मोदी सरकार में गृह मंत्रालय और खुफिया ब्यूरो ने इसे दिल्ली से बाहर आयोजित करने का निर्णय ल

Dainik Bhaskar राहुल बोले- GDP गिरी, महंगाई बढ़ी:भारतीय अर्थव्यवस्था का फायदा सिर्फ गिने-चुने अरबपतियों को; बेरोजगारी ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को X पोस्ट में भारत की जीडीपी दर कम होने पर चिंता जताई। उन्होंने लिखा- जब तक मुट्ठीभर अरबपतियों को देश की अर्थव्यवस्था का लाभ मिलता रहेगा, तब तक इकोनॉमी आगे नहीं बढ़ सकती। उन्होंने लिखा- भारत की GDP ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे 5.4% पर आ गई है। बात साफ है भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक तरक्की नहीं कर सकती जब तक इसका फायदा सिर्फ गिने-चुने अरबपतियों को मिल रहा हो। किसान, मजदूर, मध्यमवर्ग और गरीब तरह-तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। राहुल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया 84.50 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। बेरोजगारी पहले ही 45 सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। पिछले 5 सालों में मजदूरों, कर्मचारियों और छोटे व्यापारियों की आमदनी या तो ठहर गई है या काफी कम हो गई है। राहुल की X पोस्ट में शामिल मुद्दे... राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय का डेटा- जुलाई से सितंबर के बीच GDP ग्रोथ घटकर 5.4%, यह 21 महीने में सबसे कम राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने 29 नवंबर को डेटा जारी करके बताया था कि वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.4% पर आ गई है। यह सात तिमाहियों में सबसे धीमी ग्रोथ है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के खराब प्रदर्शन के कारण GDP ग्रोथ धीमी हुई है। इससे पहले 2023 की तीसरी तिमाही में ग्रोथ 4.3% रही थी। वहीं एक साल पहले समान तिमाही (Q2FY24) में यह 8.1% थी। पिछली तिमाही यानी, Q1FY25 में ये 6.7% रही थी। भारत का GVA जुलाई-सितंबर तिमाही में 5.6% की दर से बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में GVA ग्रोथ 7.7% रही थी। वहीं पिछली तिमाही में GVA ग्रोथ 6.8% थी। साल दर साल आधार पर सेक्टर वाइज ग्रोथ (FY25 Vs FY24) प्रमुख देशों में भारत अभी भी सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी धीमी जीडीपी ग्रोथ के बावजूद भारत प्रमुख अर्थव्यवस्ताओं के बीच अभी भी सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी बना हुआ है। इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में चीन की GDP ग्रोथ 4.6% रही। वहीं जापान की जीडीपी 0.9% की दर से बढ़ी है। वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य को मापती है GDP GDP यानी ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट देश में एक अवधि के भीतर उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य को मापती है। इसमें देश की सीमा के अंदर रहकर जो विदेशी कंपनियां प्रोडक्शन करती हैं, उन्हें भी शामिल किया जाता है

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में 137 EVM मशीनों की जांच का आवेदन:11 उम्मीदवारों ने ₹66 लाख का भुगतान किया; इनमें शरद पवार के पोते युगेन्द्र शामिल

महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में 11 उम्मीदवारों ने अपने जिलों की 137 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के माइक्रो-कंट्रोलरों की जांच की मांग की है। इसके लिए कुल मिलाकर 66.64 लाख रुपए का भुगतान भी किया है। इन उम्मीदवारों में NCP (SP) के बारामती उम्मीदवार युगेंद्र पवार, NCP(SP) के हडपसर उम्मीदवार प्रशांत जगताप और कांग्रेस के पुणे छावनी उम्मीदवार रमेश बागवे शामिल हैं। इन्होंने EVM की जांच के लिए जिला प्रशासन को आवेदन सौंपा है। यह आवेदन चुनाव परिणाम घोषित होने के सात दिनों के अंदर जमा करने थे। यह समय सीमा शुक्रवार को खत्म हो गई। किसी विधानसभा की 5% EVM की जांच की मांग कर सकते हैं उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, जो उम्मीदवार चुनाव में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहते हैं वो एक लिखित आवेदन देकर किसी विधानसभा में इस्तेमाल की गई 5% EVM के माइक्रोचिप के वेरिफिकेशन की मांग कर सकते हैं। इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इन आवेदनों के बारे में राज्य के मुख्य चुनाव ऑफिस को जानकारी दे दी है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, चीफ इलेक्टोरल ऑफिस के आदेश पर एक मॉक पोल आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और VVPATs बनाने वाली फर्मों के इंजीनियरों की मौजूदगी में जांच की जाएगी। NCP(SP) नेता बोले- मतदाता हमारे पक्ष में थे, फिर भी वोट न मिलने से हैरानी NCP (SP) जगताप ने हडपसर निर्वाचन क्षेत्र में इस्तेमाल किए गए 27 EVM की जांच की मांग की है, जो जिले में सबसे ज्यादा है। इसके बाद चिंचवाड़ क्षेत्र से राहुल कलाटे ने 25 EVM की जांच की मांग की है। जगताप ने 12 लाख रुपए और कलाटे ने 11 लाख रुपए का भुगतान किया है। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार संजय जगताप ने 9.9 लाख रुपए देकर 21 EVM की जांच की मांग की है। जगताप ने बताया कि उनके क्षेत्र में कुल 532 बूथ हैं। उन्होंने 5% EVM की जांच की मांग की, जिसमें 27 EVM शामिल हैं। उन्होंने कहा इन क्षेत्रों में मतदाता उनके पक्ष में थे, और परिणाम देखकर उन्हें हैरानी हुई कि जीतने वाले उम्मीदवार को इन क्षेत्रों से सभी वोट कैसे मिल गए। ये खबर भी पढ़ें... EVM हैक करने का दावा करने वाले पर FIR:आरोपी ने कहा था- 53 करोड़ दो, महाराष्ट्र में 63 सीटों की EVM हैक कर देंगे चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) हैक करने क

Dainik Bhaskar महबूबा मुफ्ती बोलीं- भारत और बांग्लादेश के हालात एक जैसे:वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा, यहां भी अल्पसंख्यकों का वही हाल

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को भारत के अल्पसंख्यकों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि उनके लिए भारत और बांग्लादेश में कोई अंतर नहीं है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा हो रही है। यही हाल भारत के अल्पसंख्यकों का भी है। मुफ्ती ने कहा, 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर ज्यादती हो रही है। अगर यहां भी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होंगे तो फिर भारत और बांग्लादेश में क्या अंतर रह जाएगा? मुझे भारत-बांग्लादेश में कोई अंतर नहीं दिखता।' मुफ्ती ने संभल हिंसा और अजमेर दरगाह का जिक्र किया महबूबा मुफ्ती ने संभल में हुई हिंसा की भी बात की। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है। शिक्षा और स्वास्थ्य का भी हाल खराब है। सड़के जर्जर हालत में हैं, फिर भी मंदिर की तलाश में मस्जिद गिराना है। मुफ्ती ने आगे कहा- 800 साल पुरानी अजमेर शरीफ दरगाह में हिंदू-मुस्लिम सभी धर्मों के लोग जाते हैं। लेकिन कुछ लोग उसे भी खोदने लग गए कि शायद मंदिर निकल आए। अब संभल हिंसा और अजमेर दरगाह का मामला पढ़िए... संभल हिंसा: यूपी के संभल में 24 नवंबर को डीएम-एसपी के साथ एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। टीम देखकर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। कुछ ही देर में करीब दो से तीन हजार से ज्यादा लोग जामा मस्जिद के बाहर पहुंच गए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अजमेर दरगाह- हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने 25 सिंतबर 2024 को अजमेर की सिविल कोर्ट में अजमेर दरगाह के अंदर एक शिव मंदिर होने की याचिका डाली। गुप्ता ने अजमेर शरीफ दरगाह पर 2 साल की रिसर्च और एक किताब ‘अजमेर: हिस्टॉरिकल एंड डिस्क्रिप्टिव’ का हवाला दिया। इसमें बताया गया कि दरगाह के नीचे शिव मंदिर मौजूद है। कोर्ट ने याचिका को मंजूर कर लिया है। ---------------------------- ये खबर भी पढ़िए... बांग्लादेश में इस्कॉन धर्मगुरु की गिरफ्तारी से भारत नाराज:कहा- अपराधी खुलेआम घूम रहे, हक मांगने वाले जेल में बांग्लादेश में इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने नाराजगी जाहिर की है। भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हम चिंतित हैं। वहीं, चटगांव की मेट्रोपो

Dainik Bhaskar आंध्र प्रदेश में वक्फ बोर्ड भंग किया गया:CM नायडू ने जगन सरकार का आदेश बदला; हाईकोर्ट ने बोर्ड के अध्यक्ष चुनाव पर रोक लगाई थी

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने स्टेट वक्फ बोर्ड को भंग करने की घोषणा की है। इसका गठन पिछली जगन मोहन की सरकार में किया गया था। 30 नवंबर जारी आदेश में मौजूदा सरकार ने पिछली सरकार के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जारी गर्वमेंट ऑर्डर (GO)-47 को रद्द करते हुए GO-75 जारी किया है। आदेश में कहा गया कि, 'आंध्र प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के चुनाव पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। उसी समय राज्य वक्फ बोर्ड के गठन के 2023 के सरकारी आदेश की संवैधानिकता को चुनौती देने वाले पेंडिंग केस के कारण एक प्रशासनिक शून्यता पैदा हो गई थी।' आदेश में लिखा है कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आंध्र प्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड के गठन के लिए जारी G.O.Ms.No.47 को वापस लेता है। अब राज्य में नए सिरे से वक्फ बोर्ड क गठन किया जाएगा। नायडू सरकार का जारी आदेश... कानून मंत्री बोले- वक्फ प्रोपर्टी की सेफ्टी को बढ़ावा देना मोटिव आंध्र प्रदेश के कानून एवं न्याय, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एन मोहम्मद फारूक ने कहा- नए आदेश जीओ-75 का उद्देश्य वक्फ बोर्ड में शासन संबंधी शून्यता को दूर करना है। सरकार के नए निर्देश के तहत वक्फ प्रोपर्टी की सेफ्टी और अल्पसंख्यक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है। जगन सरकार ने 2023 में किया था वक्फ बोर्ड का गठन जगन सरकार में 21 अक्टूबर 2023 को वक्फ बोर्ड का गठन हुआ था। शेख खाजा (मुतवल्ली), विधायक हफीज खान और MLC रूहुल्लाह को वक्फ बोर्ड का सदस्य बनाया गया था। 8 अन्य को वक्फ बोर्ड का मेंबर नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, शेख खाजा के चुनाव और वक्फ बोर्ड के गठन के लिए जारी किए गए गर्वमेंट ऑर्डर (GO) 47 की वैधता को कई रिट याचिकाओं में हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। GO को चुनौती देने वाली और नॉमिनेट मेंबर्स में एक के खिलाफ विशेष विवाद उठाने वाली याचिकाओं पर विचार करते हुए हाईकोर्ट ने अध्यक्ष के चुनाव पर रोक लगा दी थी। अदालत ने ये भी स्पष्ट किया है कि सदस्य का चुनाव रिट याचिकाओं के अंतिम फैसले आने पर तय होगा। जब तक याचिकाएं पेंडिंग रहेंगी, वक्फ बोर्ड बिना अध्यक्ष के रहेगा। आंध्र सरकार के फैसले पर किसने क्या कहा... आंध्र प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष विष्णु वर्धन: आंध्रप्रदेश सरकार ने भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में ऐसी संस्थाओं के लिए संवैधानिक प्रावधानों की कमी का हवाला देते हुए वक्फ बो

Dainik Bhaskar पश्चिम बंगाल में डॉक्टर ने क्लीनिक में तिरंगा लगाया:मैसेज लिखा- बांग्लादेशी मरीज झंडे को सलाम करें, तभी इलाज होगा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों ने बांग्लादेशी मरीजों का इलाज करने से इनकार कर दिया। सिलीगुड़ी में डॉक्टर शेखर बंदोपाध्याय ने अपने प्राइवेट क्लीनिक में तिरंगा लगा लिया। झंडे के साथ मैसेज लिखा कि, भारत का राष्ट्रीय ध्वज हमारी मां की तरह है। कृपया चैंबर में एंट्री करने से पहले तिरंगे को सलाम करें। खासकर बांग्लादेशी मरीज, अगर वे सलाम नहीं करते हैं, तो उन्हें अंदर आने नहीं दिया जाएगा। डॉक्टर बोले- मेरे देश में आकर तिरंगे का सम्मान जरूर करें डॉक्टर शेखर बंदोपाध्याय उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ENT विभाग में विशेष चिकित्सा अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, मुझे यह देखकर दुख हुआ कि बांग्लादेश में हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो रहा है। एक डॉक्टर के तौर पर मैं मरीजों को मना नहीं करना चाहता। लेकिन जो लोग मेरे देश में आते हैं, उन्हें हमारे झंडे, हमारी मातृभूमि का सम्मान करना चाहिए। ऐसा लगता है कि बांग्लादेश तालिबानी मानसिकता में चला गया है। एक दूसरे डॉक्टर बोले- वे किसी बांग्लादेशी मरीज का इलाज नहीं करेंगे एक अन्य डॉक्टर, जनरल सर्जन और चाइल्ड स्पेशलिस्ट चंद्रनाथ अधिकारी ने घोषणा की है कि वे अपने प्राइवेट क्लीनिक में किसी भी बांग्लादेशी मरीज का इलाज नहीं करेंगे। डॉक्टर ने कहा, मैं बोलपुर के एक सरकारी अस्पताल से जुड़ा हुआ हूं। वहां, मैं किसी भी मरीज को मना नहीं कर सकता। लेकिन मुझे अपने क्लीनिक में ऐसा करने की आजादी है। मैंने फैसला किया है कि मैं बांग्लादेश के मरीजों को नहीं देखूंगा। मेरा देश पहले आता है। बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह हम सभी के लिए गंभीर चिंता का विषय है। कोलकाता-अगरतला के अस्पतालों ने बांग्लादेशियों का इलाज से इनकार पश्चिम बंगाल के कोलकाता और त्रिपुरा के अगरतला के दो अस्पताल बांग्लादेशी मरीजों का इलाज करने से पहले ही इनकार कर चुके हैं। कोलकाता के जेएन रे अस्पताल के सुभ्रांशु भक्त ने कहा- अब बांग्लादेशी मरीजों का इलाज नहीं करेंगे। क्योंकि बांग्लादेश में तिरंगे का अपमान हो रहा है। भारत ने उनकी आजादी में अहम भूमिका निभाई, इसके बावजूद हम उनमें भारत विरोधी भावनाएं देख रहे हैं। त्रिपुरा में अगरतला में ILS अस्पताल के सामने कुछ लोगों ने बांग्लादेश के विरोध मे

Dainik Bhaskar EVM हैक करने का दावा करने वाले पर FIR:आरोपी ने कहा था- 53 करोड़ दो, महाराष्ट्र में 63 सीटों की EVM हैक कर देंगे

चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) हैक करने का दावा करने वाले सैयद शुजा के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। 30 नवंबर को साउथ मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने कहा कि EVM हैक करने के दावे बिल्कुल निराधार, झूठे और अप्रमाणित हैं। दरअसल, 14 नवंबर को सोशल मीडिया पर सैयद शुजा का एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें वो दावा कर रहा था कि वह महाराष्ट्र चुनावों में इस्तेमाल की जाने वाली EVM को हैक कर सकता है। उसने नेताओं को ऑफर भी दिया था कि 53 करोड़ देने पर 63 सीटों की EVM हैक कर देगा। हैकर शुजा ने नेताओं को चुनाव जिताने का लालच दिया था महाराष्ट्र चुनाव के दौरान सैयद शुजा ने कुछ नेताओं से चुनाव जिताने के लिए संपर्क किया था। उनसे दावा किया था कि वह अमेरिकी रक्षा विभाग की तकनीक का इस्तेमाल करके ईवीएम हैक कर सकता। इसके लिए वो पैसे लेगा। शुजा का कहना है कि वह अमेरिकी रक्षा विभाग में कॉन्ट्रेक्ट पर काम करता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। शुजा ने 2019 में भी यही दावा किया था लंदन में 21 जनवरी 2019 को सैयद शुजा ने भारतीय पत्रकार संघ (IJA) की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ऐसा दावा किया था। शुजा ने कहा था कि वह 2009 से 2014 तक इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ICIL) के साथ काम किया और 2014 के लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल की गई EVM बनाने वाली टीम का हिस्सा था। तब उसने कहा था कि इन मशीनों के साथ स्पेसिफिक फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करके छेड़छाड़ की जा सकती है शुजा ने यह भी दावा किया था कि 2014 लोकसभा चुनाव में ईवीएम को हैक किया गया था और उसी के दम पर बीजेपी की जीत हुई थी। पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इन दावों को मुद्दा बनाया था और EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे। चुनाव आयोग ने FIR दर्ज करवाई थी 2019 में भी चुनाव आयोग ने शुजा के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज करवाई थी। आयोग ने कहा था कि EVM पूरी तरह से सुरक्षित है, जिन्हें वाईफाई या ब्लूटूथ सहित किसी भी नेटवर्क से नहीं जोड़ा जा सकता है। महाराष्ट्र चुनाव के पहले EVM को लेकर विवाद हुआ था ... मस्क ने कहा था- EVM हैक हो सकती है दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन इलॉन मस्क ने 15 जून को सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर लिखा था-

Dainik Bhaskar जालंधर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू:कैंट स्टेशन का लिया जायजा, AAP पर साधा निशाना, बोले- जिन्होंने पैसे खाए, उनकी जांच होगी

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आज जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा पंजाब के वरिष्ठ नेताओं के साथ निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और रेलवे स्टेशन के मॉडल को समझा। इस दौरान बिट्टू एएन गुजराल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर और नारी निकेतन के एक कार्यक्रम में पहुंचे। वहां बिट्टू ने आम आदमी पार्टी के मंत्री मोहिंदर भगत से मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। बिट्टू ने कहा- समारोह का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। समाज के हर वर्ग को शिक्षा का अधिकार है और यह सेवा स्कूल के ट्रस्टियों द्वारा वंचित बच्चों के लिए की जा रही है। बिट्टू ने कहा- भगवंत मान की सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खा लिए मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा- राज्य की आम आदमी पार्टी की सरदार भगवंत मान की सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खा लिए। बिट्टू ने पंजाब सरकार के अधिकारियों पर किसानों को परेशान करने का भी आरोप लगाया है। बिट्टू ने कहा- जिन लोगों ने पैसे खाए हैं, उनकी जांच होगी। जांच में कोई भी बेहिसाब नहीं रहेगा। हम सिर्फ तरक्की की बात कर रहे हैं। पंजाब में भाजपा को लाओ, फिर देखो कोई कैसे पैसे खाता है। कांग्रेस द्वारा लोकसभा में किए गए विरोध प्रदर्शन पर बिट्टू ने कहा- जब भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा कांग्रेस नेताओं से मिलने लोकसभा पहुंचे तो उन्होंने अपने पद वापस ले लिए थे। बिट्टू ने कहा- किसानों की बात करने के लिए इंडिया अलायंस सदन को चलने नहीं देता।

Dainik Bhaskar भागवत बोले- 3 बच्चे पैदा करें:जनसंख्या में कमी पर चिंता जताई, कहा- वृद्धि दर 2.1 से नीचे तो समाज नष्ट हो जाएगा

राष्ट्रीय स्वयंस सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या में कमी को चिंता का विषय बताया। भागवत ने कहा कि अगर किसी समाज की जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज अपने आप नष्ट हो जाएगा। भागवत रविवार को नागपुर में कठले कुल सम्मेलन में एक सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा- कुटुंब समाज का हिस्सा है और हर परिवार एक इकाई है। लोकसंख्या शास्त्र कहता है कि अगर इस आकड़े से नीचे जाते हैं, तो समाज नष्ट हो जाता है। आरएसएस प्रमुख बोले कि देश की जनसंख्या नीति 1998-2002 में तय की गई थी। उसके मुताबिक वृद्धि दर 2.1 से नीचे नहीं होनी चाहिए। इसके लिए 2 की बजाय 3 बच्चे पैदा करें। यह संख्या इसलिए जरूरी है, ताकि समाज जिंदा रहे। पहले भी कई बार जनसंख्या पर बयान दिए अक्टूबर 2021 में कहा था- जनसंख्या दर में अंतर के कारण मुस्लिम आबादी बढ़ी विजयादशमी उत्सव के दौरान संघ प्रमुख ने कहा कि वर्ष 1951 से 2011 के बीच जनसंख्या वृद्धि दर में भारी अंतर के कारण देश की जनसंख्या में जहां भारत में उत्पन्न मत पंथों के अनुयायियों का अनुपात 88% से घटकर 83.8% रह गया है। वहीं मुस्लिम जनसंख्या का अनुपात 9.8% से बढ़कर 14.24% हो गया है। असंतुलन पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा था कि जनसंख्या नीति होनी चाहिए। जुलाई 2022 में कहा था- फर्टिलिटी रेट 2.1 से नीचे आना खतरनाक हो सकता है भागवत ने एक साल बाद फिर कहा- एक व्यापक जनसंख्या नियंत्रण नीति की जरूरत है। जो सभी पर बराबरी से लागू होती हो। जनसंख्या असंतुलन पर हमें नजर रखनी होगी। जब सभी पर बराबरी से एक नीति लागू होगी तो किसी को भी रियायतें नहीं मिलेंगी। कुछ साल पहले फर्टिलिटी रेट 2.1 था। दुनिया की आशंकाओं से उलट हमने बेहतर किया और इसे 2 तक लेकर आए। लेकिन और नीचे आना खतरनाक हो सकता है। जुलाई 2022 में कहा था- खाने बच्चे पैदा करने का काम जानवर भी करते हैं मोहन भागवत जुलाई 2022 में कर्नाटक की श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान भागवत ने कहा- जनसंख्या बढ़ाने और खाने का काम तो जानवर भी करते हैं। ये जंगल में सबसे ताकतवर रहने के लिए जरूरी है। ताकतवर ही जिंदा रहेगा, ये जंगल का कानून है। इंसानों में ऐसा नहीं है। इंसानों में जब ताकतवर दूसरे की रक्षा करता है तो ये ही इंसानियत की निशानी है।

Dainik Bhaskar असम CM बोले- कांग्रेस मांग रखे, हम बीफ बैन करेंगे:उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस का आरोप था- भाजपा ने गोमांस बांटकर चुनाव जीता

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को बीजेपी की बैठक के बाद मीडिया से कहा- वे राज्य में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं,बशर्ते कांग्रेस इसे लिखित में दे। दरअसल, सामगुरी सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था। 23 नवंबर को रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस की हार पर सांसद रकीबुल हुसैन ने भाजपा पर बीफ बांटने का आरोप लगाया। सरमा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि विपक्षी पार्टी ने इस मुद्दे को उठाया। कांग्रेस सांसद खुद मानते हैं कि बीफ बांटना गलत है। अगर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बुपेन कुमार बोरा उन्हें पत्र लिखकर इसकी मांग करते हैं तो वह बैन को तैयार है। पिछले महीने हुए उपचुनाव में भाजपा के दिप्लू रंजन सरमा ने कांग्रेस के सांसद रकीबुल के बेटे तंजील को 24,501 वोटों से हराया था। इस सीट पर लगातार पांच बार से कांग्रेस जीत रही थी। सांसद की कथित टिप्पणी पर सरमा ने कहा, लेकिन दुख के बीच रकीबुल हुसैन ने एक अच्छी बात कही कि गोमांस खाना गलत है, है न? उन्होंने कहा कि कांग्रेस-भाजपा द्वारा मतदाताओं को गोमांस देकर चुनाव जीतना गलत है। सरमा ने पूछा- क्या गोमांस देकर सामगुरी सीट जीती जा सकती है सरमा ने पूछा, मैं जानना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस मतदाताओं को गोमांस देकर सामगुरी जीत रही थी। वह सामगुरी को अच्छी तरह से जानते हैं। क्या इसका मतलब यह है कि गोमांस देकर सामगुरी जीती जा सकती है। इस साल धुबरी लोकसभा सीट से 10.12 लाख से अधिक मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीतकर हुसैन सांसद बने है। इससे पहले वे लगातार पांच बार सामगुरी से विधायक रहे थे। सरमा ने कहा, मैं रकीबुल हुसैन से कहना चाहता हूं कि गोमांस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने खुद कहा है कि ये गलत है। उन्हें मुझे केवल लिखित में देने की जरूरत है। भाजपा और कांग्रेस को गोमांस के बारे में नहीं बोलना चाहिए। BJP, AGP, CPM कोई भी ऑफर नहीं कर पाएगा और हिंदू, मुस्लिम और ईसाई सभी को गोमांस खाना बंद कर देना चाहिए। असम मवेशी संरक्षण अधिनियम 2021 क्या कहती है असम में गोमांस का सेवन गैरकानूनी नहीं है, लेकिन असम मवेशी संरक्षण अधिनियम 2021 उन क्षेत्रों में मवेशी वध और गोमांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाता है जहां हिंदू, जैन और सिख बहुसंख्यक हैं और किसी मंदिर या सत्र (वैष्णव मठ) के पांच किलोमीटर के दायरे में हैं। ....................

Dainik Bhaskar महाकाल मंदिर में लगी लड्‌डू-प्रसादी की मशीन:क्यूआर कोड से ऑनलाइन पेमेंट के बाद निकलेंगे पैकेट; BJP अध्यक्ष नड्डा करेंगे शुभारंभ

उज्जैन में महाकाल मंदिर में एटीएम की तरह लगी मशीन से 24 घंटे लड्‌डू प्रसादी मिल सकेगी। क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट के बाद लड्‌डू प्रसादी का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा। यह देश का पहला ऐसा मंदिर है जहां ये हाईटेक सुविधा शुरू होने जा रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा रविवार को महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद इस मशीन का शुभारंभ करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। फिलहाल प्रायोगिक रूप से शुरुआत में एक मशीन मंगवाई है। यह बैंक से कनेक्ट रहेगी। मंदिर समिति प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि भोपाल के एक दान दाता ने शुरुआत में दो मशीनों को मंदिर में दान देने की बात कही थी,जिसके बाद कोयम्बटूर की 5G टेक्नोलॉजी नामक कंपनी को लड्डू प्रसादी पैकेट की ऑटोमैटिक मशीन का ऑर्डर दिया गया। जो अब बनकर तैयार है। कैश और QR कोड का भी ऑप्शन रहेगा महाकाल मंदिर में मशीन लगने से अब महाकाल बाबा के दर्शन करने वालों को प्रसाद के लिए कतार में नहीं लगना पड़ेगा। खास बात है कि प्रसादी पैकेट मशीन से निकालने के लिए कैश और QR कोड का भी ऑप्शन रहेगा। वे अपने मोबाइल से ही लड्डू प्रसादी ले पाएंगे। एक बार में 130 पैकेट रखने की क्षमता 5g कंपनी के बिजनेस हेड एम कनन ने बताया कि मशीन को शुरू होने में करीब दो-तीन दिन का समय लगेगा। सोमवार को बैंक से इसे कनेक्ट किया जाएगा। इसके बाद इसमें 100 ग्राम से लेकर 500 ग्राम, 200 ग्राम, 1 किलो ग्राम तक पैकेट को रखा जाएगा। अभी जो मशीन इंस्टाल की गई है, उसमें 130 पैकेट एक बार में रखने की क्षमता रहेगी, इसके बाद मशीन को दोबारा रिफिल करना पड़ेगा। अभी काउंटर से मिलता है प्रसाद वर्तमान में बाबा महाकाल का प्रसाद 200 ग्राम, 500 ग्राम, 1 किलोग्राम का पैकेट में समिति के अलग-अलग काउंटरों से मिलता है। मंदिर समिति की ओर से वहां पर कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। मशीन लगने के बाद इन कर्मचारियों का मंदिर की दूसरी व्यवस्थाओं में उपयोग किया जाएगा। पैसे मंदिर समिति के खाते में होंगे ट्रांसफर मंदिर समिति के प्रशासक धाकड़ ने यह भी बताया कि महाकाल प्रसाद के नाम पर अभी शहर के कुछ स्थानों पर प्रसाद बिक रहा हैं, जिसका मंदिर समिति से कोई सरोकार नहीं है। मशीनें लगने से फर्जी काउंटर बंद हो जाएंगे। नई मशीन में क्यूआर कोड स्क

AD
AD