Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में 137 EVM मशीनों की जांच का आवेदन:11 उम्मीदवारों ने ₹66 लाख का भुगतान किया; इनमें शरद पवार के पोते युगेन्द्र शामिल
महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में 11 उम्मीदवारों ने अपने जिलों की 137 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के माइक्रो-कंट्रोलरों की जांच की मांग की है। इसके लिए कुल मिलाकर 66.64 लाख रुपए का भुगतान भी किया है। इन उम्मीदवारों में NCP (SP) के बारामती उम्मीदवार युगेंद्र पवार, NCP(SP) के हडपसर उम्मीदवार प्रशांत जगताप और कांग्रेस के पुणे छावनी उम्मीदवार रमेश बागवे शामिल हैं। इन्होंने EVM की जांच के लिए जिला प्रशासन को आवेदन सौंपा है। यह आवेदन चुनाव परिणाम घोषित होने के सात दिनों के अंदर जमा करने थे। यह समय सीमा शुक्रवार को खत्म हो गई। किसी विधानसभा की 5% EVM की जांच की मांग कर सकते हैं उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, जो उम्मीदवार चुनाव में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहते हैं वो एक लिखित आवेदन देकर किसी विधानसभा में इस्तेमाल की गई 5% EVM के माइक्रोचिप के वेरिफिकेशन की मांग कर सकते हैं। इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इन आवेदनों के बारे में राज्य के मुख्य चुनाव ऑफिस को जानकारी दे दी है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, चीफ इलेक्टोरल ऑफिस के आदेश पर एक मॉक पोल आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और VVPATs बनाने वाली फर्मों के इंजीनियरों की मौजूदगी में जांच की जाएगी। NCP(SP) नेता बोले- मतदाता हमारे पक्ष में थे, फिर भी वोट न मिलने से हैरानी NCP (SP) जगताप ने हडपसर निर्वाचन क्षेत्र में इस्तेमाल किए गए 27 EVM की जांच की मांग की है, जो जिले में सबसे ज्यादा है। इसके बाद चिंचवाड़ क्षेत्र से राहुल कलाटे ने 25 EVM की जांच की मांग की है। जगताप ने 12 लाख रुपए और कलाटे ने 11 लाख रुपए का भुगतान किया है। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार संजय जगताप ने 9.9 लाख रुपए देकर 21 EVM की जांच की मांग की है। जगताप ने बताया कि उनके क्षेत्र में कुल 532 बूथ हैं। उन्होंने 5% EVM की जांच की मांग की, जिसमें 27 EVM शामिल हैं। उन्होंने कहा इन क्षेत्रों में मतदाता उनके पक्ष में थे, और परिणाम देखकर उन्हें हैरानी हुई कि जीतने वाले उम्मीदवार को इन क्षेत्रों से सभी वोट कैसे मिल गए। ये खबर भी पढ़ें... EVM हैक करने का दावा करने वाले पर FIR:आरोपी ने कहा था- 53 करोड़ दो, महाराष्ट्र में 63 सीटों की EVM हैक कर देंगे चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) हैक करने क
Dainik Bhaskar महबूबा मुफ्ती बोलीं- भारत और बांग्लादेश के हालात एक जैसे:वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा, यहां भी अल्पसंख्यकों का वही हाल
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को भारत के अल्पसंख्यकों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि उनके लिए भारत और बांग्लादेश में कोई अंतर नहीं है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा हो रही है। यही हाल भारत के अल्पसंख्यकों का भी है। मुफ्ती ने कहा, 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर ज्यादती हो रही है। अगर यहां भी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होंगे तो फिर भारत और बांग्लादेश में क्या अंतर रह जाएगा? मुझे भारत-बांग्लादेश में कोई अंतर नहीं दिखता।' मुफ्ती ने संभल हिंसा और अजमेर दरगाह का जिक्र किया महबूबा मुफ्ती ने संभल में हुई हिंसा की भी बात की। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है। शिक्षा और स्वास्थ्य का भी हाल खराब है। सड़के जर्जर हालत में हैं, फिर भी मंदिर की तलाश में मस्जिद गिराना है। मुफ्ती ने आगे कहा- 800 साल पुरानी अजमेर शरीफ दरगाह में हिंदू-मुस्लिम सभी धर्मों के लोग जाते हैं। लेकिन कुछ लोग उसे भी खोदने लग गए कि शायद मंदिर निकल आए। अब संभल हिंसा और अजमेर दरगाह का मामला पढ़िए... संभल हिंसा: यूपी के संभल में 24 नवंबर को डीएम-एसपी के साथ एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। टीम देखकर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। कुछ ही देर में करीब दो से तीन हजार से ज्यादा लोग जामा मस्जिद के बाहर पहुंच गए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अजमेर दरगाह- हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने 25 सिंतबर 2024 को अजमेर की सिविल कोर्ट में अजमेर दरगाह के अंदर एक शिव मंदिर होने की याचिका डाली। गुप्ता ने अजमेर शरीफ दरगाह पर 2 साल की रिसर्च और एक किताब ‘अजमेर: हिस्टॉरिकल एंड डिस्क्रिप्टिव’ का हवाला दिया। इसमें बताया गया कि दरगाह के नीचे शिव मंदिर मौजूद है। कोर्ट ने याचिका को मंजूर कर लिया है। ---------------------------- ये खबर भी पढ़िए... बांग्लादेश में इस्कॉन धर्मगुरु की गिरफ्तारी से भारत नाराज:कहा- अपराधी खुलेआम घूम रहे, हक मांगने वाले जेल में बांग्लादेश में इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने नाराजगी जाहिर की है। भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हम चिंतित हैं। वहीं, चटगांव की मेट्रोपो
Dainik Bhaskar आंध्र प्रदेश में वक्फ बोर्ड भंग किया गया:CM नायडू ने जगन सरकार का आदेश बदला; हाईकोर्ट ने बोर्ड के अध्यक्ष चुनाव पर रोक लगाई थी
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने स्टेट वक्फ बोर्ड को भंग करने की घोषणा की है। इसका गठन पिछली जगन मोहन की सरकार में किया गया था। 30 नवंबर जारी आदेश में मौजूदा सरकार ने पिछली सरकार के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जारी गर्वमेंट ऑर्डर (GO)-47 को रद्द करते हुए GO-75 जारी किया है। आदेश में कहा गया कि, 'आंध्र प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के चुनाव पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। उसी समय राज्य वक्फ बोर्ड के गठन के 2023 के सरकारी आदेश की संवैधानिकता को चुनौती देने वाले पेंडिंग केस के कारण एक प्रशासनिक शून्यता पैदा हो गई थी।' आदेश में लिखा है कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आंध्र प्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड के गठन के लिए जारी G.O.Ms.No.47 को वापस लेता है। अब राज्य में नए सिरे से वक्फ बोर्ड क गठन किया जाएगा। नायडू सरकार का जारी आदेश... कानून मंत्री बोले- वक्फ प्रोपर्टी की सेफ्टी को बढ़ावा देना मोटिव आंध्र प्रदेश के कानून एवं न्याय, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एन मोहम्मद फारूक ने कहा- नए आदेश जीओ-75 का उद्देश्य वक्फ बोर्ड में शासन संबंधी शून्यता को दूर करना है। सरकार के नए निर्देश के तहत वक्फ प्रोपर्टी की सेफ्टी और अल्पसंख्यक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है। जगन सरकार ने 2023 में किया था वक्फ बोर्ड का गठन जगन सरकार में 21 अक्टूबर 2023 को वक्फ बोर्ड का गठन हुआ था। शेख खाजा (मुतवल्ली), विधायक हफीज खान और MLC रूहुल्लाह को वक्फ बोर्ड का सदस्य बनाया गया था। 8 अन्य को वक्फ बोर्ड का मेंबर नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, शेख खाजा के चुनाव और वक्फ बोर्ड के गठन के लिए जारी किए गए गर्वमेंट ऑर्डर (GO) 47 की वैधता को कई रिट याचिकाओं में हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। GO को चुनौती देने वाली और नॉमिनेट मेंबर्स में एक के खिलाफ विशेष विवाद उठाने वाली याचिकाओं पर विचार करते हुए हाईकोर्ट ने अध्यक्ष के चुनाव पर रोक लगा दी थी। अदालत ने ये भी स्पष्ट किया है कि सदस्य का चुनाव रिट याचिकाओं के अंतिम फैसले आने पर तय होगा। जब तक याचिकाएं पेंडिंग रहेंगी, वक्फ बोर्ड बिना अध्यक्ष के रहेगा। आंध्र सरकार के फैसले पर किसने क्या कहा... आंध्र प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष विष्णु वर्धन: आंध्रप्रदेश सरकार ने भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में ऐसी संस्थाओं के लिए संवैधानिक प्रावधानों की कमी का हवाला देते हुए वक्फ बो
Dainik Bhaskar पश्चिम बंगाल में डॉक्टर ने क्लीनिक में तिरंगा लगाया:मैसेज लिखा- बांग्लादेशी मरीज झंडे को सलाम करें, तभी इलाज होगा
बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों ने बांग्लादेशी मरीजों का इलाज करने से इनकार कर दिया। सिलीगुड़ी में डॉक्टर शेखर बंदोपाध्याय ने अपने प्राइवेट क्लीनिक में तिरंगा लगा लिया। झंडे के साथ मैसेज लिखा कि, भारत का राष्ट्रीय ध्वज हमारी मां की तरह है। कृपया चैंबर में एंट्री करने से पहले तिरंगे को सलाम करें। खासकर बांग्लादेशी मरीज, अगर वे सलाम नहीं करते हैं, तो उन्हें अंदर आने नहीं दिया जाएगा। डॉक्टर बोले- मेरे देश में आकर तिरंगे का सम्मान जरूर करें डॉक्टर शेखर बंदोपाध्याय उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ENT विभाग में विशेष चिकित्सा अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, मुझे यह देखकर दुख हुआ कि बांग्लादेश में हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो रहा है। एक डॉक्टर के तौर पर मैं मरीजों को मना नहीं करना चाहता। लेकिन जो लोग मेरे देश में आते हैं, उन्हें हमारे झंडे, हमारी मातृभूमि का सम्मान करना चाहिए। ऐसा लगता है कि बांग्लादेश तालिबानी मानसिकता में चला गया है। एक दूसरे डॉक्टर बोले- वे किसी बांग्लादेशी मरीज का इलाज नहीं करेंगे एक अन्य डॉक्टर, जनरल सर्जन और चाइल्ड स्पेशलिस्ट चंद्रनाथ अधिकारी ने घोषणा की है कि वे अपने प्राइवेट क्लीनिक में किसी भी बांग्लादेशी मरीज का इलाज नहीं करेंगे। डॉक्टर ने कहा, मैं बोलपुर के एक सरकारी अस्पताल से जुड़ा हुआ हूं। वहां, मैं किसी भी मरीज को मना नहीं कर सकता। लेकिन मुझे अपने क्लीनिक में ऐसा करने की आजादी है। मैंने फैसला किया है कि मैं बांग्लादेश के मरीजों को नहीं देखूंगा। मेरा देश पहले आता है। बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह हम सभी के लिए गंभीर चिंता का विषय है। कोलकाता-अगरतला के अस्पतालों ने बांग्लादेशियों का इलाज से इनकार पश्चिम बंगाल के कोलकाता और त्रिपुरा के अगरतला के दो अस्पताल बांग्लादेशी मरीजों का इलाज करने से पहले ही इनकार कर चुके हैं। कोलकाता के जेएन रे अस्पताल के सुभ्रांशु भक्त ने कहा- अब बांग्लादेशी मरीजों का इलाज नहीं करेंगे। क्योंकि बांग्लादेश में तिरंगे का अपमान हो रहा है। भारत ने उनकी आजादी में अहम भूमिका निभाई, इसके बावजूद हम उनमें भारत विरोधी भावनाएं देख रहे हैं। त्रिपुरा में अगरतला में ILS अस्पताल के सामने कुछ लोगों ने बांग्लादेश के विरोध मे
Dainik Bhaskar EVM हैक करने का दावा करने वाले पर FIR:आरोपी ने कहा था- 53 करोड़ दो, महाराष्ट्र में 63 सीटों की EVM हैक कर देंगे
चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) हैक करने का दावा करने वाले सैयद शुजा के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। 30 नवंबर को साउथ मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने कहा कि EVM हैक करने के दावे बिल्कुल निराधार, झूठे और अप्रमाणित हैं। दरअसल, 14 नवंबर को सोशल मीडिया पर सैयद शुजा का एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें वो दावा कर रहा था कि वह महाराष्ट्र चुनावों में इस्तेमाल की जाने वाली EVM को हैक कर सकता है। उसने नेताओं को ऑफर भी दिया था कि 53 करोड़ देने पर 63 सीटों की EVM हैक कर देगा। हैकर शुजा ने नेताओं को चुनाव जिताने का लालच दिया था महाराष्ट्र चुनाव के दौरान सैयद शुजा ने कुछ नेताओं से चुनाव जिताने के लिए संपर्क किया था। उनसे दावा किया था कि वह अमेरिकी रक्षा विभाग की तकनीक का इस्तेमाल करके ईवीएम हैक कर सकता। इसके लिए वो पैसे लेगा। शुजा का कहना है कि वह अमेरिकी रक्षा विभाग में कॉन्ट्रेक्ट पर काम करता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। शुजा ने 2019 में भी यही दावा किया था लंदन में 21 जनवरी 2019 को सैयद शुजा ने भारतीय पत्रकार संघ (IJA) की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ऐसा दावा किया था। शुजा ने कहा था कि वह 2009 से 2014 तक इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ICIL) के साथ काम किया और 2014 के लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल की गई EVM बनाने वाली टीम का हिस्सा था। तब उसने कहा था कि इन मशीनों के साथ स्पेसिफिक फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करके छेड़छाड़ की जा सकती है शुजा ने यह भी दावा किया था कि 2014 लोकसभा चुनाव में ईवीएम को हैक किया गया था और उसी के दम पर बीजेपी की जीत हुई थी। पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इन दावों को मुद्दा बनाया था और EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे। चुनाव आयोग ने FIR दर्ज करवाई थी 2019 में भी चुनाव आयोग ने शुजा के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज करवाई थी। आयोग ने कहा था कि EVM पूरी तरह से सुरक्षित है, जिन्हें वाईफाई या ब्लूटूथ सहित किसी भी नेटवर्क से नहीं जोड़ा जा सकता है। महाराष्ट्र चुनाव के पहले EVM को लेकर विवाद हुआ था ... मस्क ने कहा था- EVM हैक हो सकती है दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन इलॉन मस्क ने 15 जून को सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर लिखा था-
Dainik Bhaskar जालंधर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू:कैंट स्टेशन का लिया जायजा, AAP पर साधा निशाना, बोले- जिन्होंने पैसे खाए, उनकी जांच होगी
केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आज जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा पंजाब के वरिष्ठ नेताओं के साथ निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और रेलवे स्टेशन के मॉडल को समझा। इस दौरान बिट्टू एएन गुजराल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर और नारी निकेतन के एक कार्यक्रम में पहुंचे। वहां बिट्टू ने आम आदमी पार्टी के मंत्री मोहिंदर भगत से मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। बिट्टू ने कहा- समारोह का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। समाज के हर वर्ग को शिक्षा का अधिकार है और यह सेवा स्कूल के ट्रस्टियों द्वारा वंचित बच्चों के लिए की जा रही है। बिट्टू ने कहा- भगवंत मान की सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खा लिए मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा- राज्य की आम आदमी पार्टी की सरदार भगवंत मान की सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खा लिए। बिट्टू ने पंजाब सरकार के अधिकारियों पर किसानों को परेशान करने का भी आरोप लगाया है। बिट्टू ने कहा- जिन लोगों ने पैसे खाए हैं, उनकी जांच होगी। जांच में कोई भी बेहिसाब नहीं रहेगा। हम सिर्फ तरक्की की बात कर रहे हैं। पंजाब में भाजपा को लाओ, फिर देखो कोई कैसे पैसे खाता है। कांग्रेस द्वारा लोकसभा में किए गए विरोध प्रदर्शन पर बिट्टू ने कहा- जब भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा कांग्रेस नेताओं से मिलने लोकसभा पहुंचे तो उन्होंने अपने पद वापस ले लिए थे। बिट्टू ने कहा- किसानों की बात करने के लिए इंडिया अलायंस सदन को चलने नहीं देता।
Dainik Bhaskar भागवत बोले- 3 बच्चे पैदा करें:जनसंख्या में कमी पर चिंता जताई, कहा- वृद्धि दर 2.1 से नीचे तो समाज नष्ट हो जाएगा
राष्ट्रीय स्वयंस सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या में कमी को चिंता का विषय बताया। भागवत ने कहा कि अगर किसी समाज की जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज अपने आप नष्ट हो जाएगा। भागवत रविवार को नागपुर में कठले कुल सम्मेलन में एक सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा- कुटुंब समाज का हिस्सा है और हर परिवार एक इकाई है। लोकसंख्या शास्त्र कहता है कि अगर इस आकड़े से नीचे जाते हैं, तो समाज नष्ट हो जाता है। आरएसएस प्रमुख बोले कि देश की जनसंख्या नीति 1998-2002 में तय की गई थी। उसके मुताबिक वृद्धि दर 2.1 से नीचे नहीं होनी चाहिए। इसके लिए 2 की बजाय 3 बच्चे पैदा करें। यह संख्या इसलिए जरूरी है, ताकि समाज जिंदा रहे। पहले भी कई बार जनसंख्या पर बयान दिए अक्टूबर 2021 में कहा था- जनसंख्या दर में अंतर के कारण मुस्लिम आबादी बढ़ी विजयादशमी उत्सव के दौरान संघ प्रमुख ने कहा कि वर्ष 1951 से 2011 के बीच जनसंख्या वृद्धि दर में भारी अंतर के कारण देश की जनसंख्या में जहां भारत में उत्पन्न मत पंथों के अनुयायियों का अनुपात 88% से घटकर 83.8% रह गया है। वहीं मुस्लिम जनसंख्या का अनुपात 9.8% से बढ़कर 14.24% हो गया है। असंतुलन पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा था कि जनसंख्या नीति होनी चाहिए। जुलाई 2022 में कहा था- फर्टिलिटी रेट 2.1 से नीचे आना खतरनाक हो सकता है भागवत ने एक साल बाद फिर कहा- एक व्यापक जनसंख्या नियंत्रण नीति की जरूरत है। जो सभी पर बराबरी से लागू होती हो। जनसंख्या असंतुलन पर हमें नजर रखनी होगी। जब सभी पर बराबरी से एक नीति लागू होगी तो किसी को भी रियायतें नहीं मिलेंगी। कुछ साल पहले फर्टिलिटी रेट 2.1 था। दुनिया की आशंकाओं से उलट हमने बेहतर किया और इसे 2 तक लेकर आए। लेकिन और नीचे आना खतरनाक हो सकता है। जुलाई 2022 में कहा था- खाने बच्चे पैदा करने का काम जानवर भी करते हैं मोहन भागवत जुलाई 2022 में कर्नाटक की श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान भागवत ने कहा- जनसंख्या बढ़ाने और खाने का काम तो जानवर भी करते हैं। ये जंगल में सबसे ताकतवर रहने के लिए जरूरी है। ताकतवर ही जिंदा रहेगा, ये जंगल का कानून है। इंसानों में ऐसा नहीं है। इंसानों में जब ताकतवर दूसरे की रक्षा करता है तो ये ही इंसानियत की निशानी है।
Dainik Bhaskar असम CM बोले- कांग्रेस मांग रखे, हम बीफ बैन करेंगे:उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस का आरोप था- भाजपा ने गोमांस बांटकर चुनाव जीता
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को बीजेपी की बैठक के बाद मीडिया से कहा- वे राज्य में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं,बशर्ते कांग्रेस इसे लिखित में दे। दरअसल, सामगुरी सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था। 23 नवंबर को रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस की हार पर सांसद रकीबुल हुसैन ने भाजपा पर बीफ बांटने का आरोप लगाया। सरमा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि विपक्षी पार्टी ने इस मुद्दे को उठाया। कांग्रेस सांसद खुद मानते हैं कि बीफ बांटना गलत है। अगर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बुपेन कुमार बोरा उन्हें पत्र लिखकर इसकी मांग करते हैं तो वह बैन को तैयार है। पिछले महीने हुए उपचुनाव में भाजपा के दिप्लू रंजन सरमा ने कांग्रेस के सांसद रकीबुल के बेटे तंजील को 24,501 वोटों से हराया था। इस सीट पर लगातार पांच बार से कांग्रेस जीत रही थी। सांसद की कथित टिप्पणी पर सरमा ने कहा, लेकिन दुख के बीच रकीबुल हुसैन ने एक अच्छी बात कही कि गोमांस खाना गलत है, है न? उन्होंने कहा कि कांग्रेस-भाजपा द्वारा मतदाताओं को गोमांस देकर चुनाव जीतना गलत है। सरमा ने पूछा- क्या गोमांस देकर सामगुरी सीट जीती जा सकती है सरमा ने पूछा, मैं जानना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस मतदाताओं को गोमांस देकर सामगुरी जीत रही थी। वह सामगुरी को अच्छी तरह से जानते हैं। क्या इसका मतलब यह है कि गोमांस देकर सामगुरी जीती जा सकती है। इस साल धुबरी लोकसभा सीट से 10.12 लाख से अधिक मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीतकर हुसैन सांसद बने है। इससे पहले वे लगातार पांच बार सामगुरी से विधायक रहे थे। सरमा ने कहा, मैं रकीबुल हुसैन से कहना चाहता हूं कि गोमांस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने खुद कहा है कि ये गलत है। उन्हें मुझे केवल लिखित में देने की जरूरत है। भाजपा और कांग्रेस को गोमांस के बारे में नहीं बोलना चाहिए। BJP, AGP, CPM कोई भी ऑफर नहीं कर पाएगा और हिंदू, मुस्लिम और ईसाई सभी को गोमांस खाना बंद कर देना चाहिए। असम मवेशी संरक्षण अधिनियम 2021 क्या कहती है असम में गोमांस का सेवन गैरकानूनी नहीं है, लेकिन असम मवेशी संरक्षण अधिनियम 2021 उन क्षेत्रों में मवेशी वध और गोमांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाता है जहां हिंदू, जैन और सिख बहुसंख्यक हैं और किसी मंदिर या सत्र (वैष्णव मठ) के पांच किलोमीटर के दायरे में हैं। ....................
Dainik Bhaskar महाकाल मंदिर में लगी लड्डू-प्रसादी की मशीन:क्यूआर कोड से ऑनलाइन पेमेंट के बाद निकलेंगे पैकेट; BJP अध्यक्ष नड्डा करेंगे शुभारंभ
उज्जैन में महाकाल मंदिर में एटीएम की तरह लगी मशीन से 24 घंटे लड्डू प्रसादी मिल सकेगी। क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट के बाद लड्डू प्रसादी का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा। यह देश का पहला ऐसा मंदिर है जहां ये हाईटेक सुविधा शुरू होने जा रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद इस मशीन का शुभारंभ करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। फिलहाल प्रायोगिक रूप से शुरुआत में एक मशीन मंगवाई है। यह बैंक से कनेक्ट रहेगी। मंदिर समिति प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि भोपाल के एक दान दाता ने शुरुआत में दो मशीनों को मंदिर में दान देने की बात कही थी,जिसके बाद कोयम्बटूर की 5G टेक्नोलॉजी नामक कंपनी को लड्डू प्रसादी पैकेट की ऑटोमैटिक मशीन का ऑर्डर दिया गया। जो अब बनकर तैयार है। कैश और QR कोड का भी ऑप्शन रहेगा महाकाल मंदिर में मशीन लगने से अब महाकाल बाबा के दर्शन करने वालों को प्रसाद के लिए कतार में नहीं लगना पड़ेगा। खास बात है कि प्रसादी पैकेट मशीन से निकालने के लिए कैश और QR कोड का भी ऑप्शन रहेगा। वे अपने मोबाइल से ही लड्डू प्रसादी ले पाएंगे। एक बार में 130 पैकेट रखने की क्षमता 5g कंपनी के बिजनेस हेड एम कनन ने बताया कि मशीन को शुरू होने में करीब दो-तीन दिन का समय लगेगा। सोमवार को बैंक से इसे कनेक्ट किया जाएगा। इसके बाद इसमें 100 ग्राम से लेकर 500 ग्राम, 200 ग्राम, 1 किलो ग्राम तक पैकेट को रखा जाएगा। अभी जो मशीन इंस्टाल की गई है, उसमें 130 पैकेट एक बार में रखने की क्षमता रहेगी, इसके बाद मशीन को दोबारा रिफिल करना पड़ेगा। अभी काउंटर से मिलता है प्रसाद वर्तमान में बाबा महाकाल का प्रसाद 200 ग्राम, 500 ग्राम, 1 किलोग्राम का पैकेट में समिति के अलग-अलग काउंटरों से मिलता है। मंदिर समिति की ओर से वहां पर कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। मशीन लगने के बाद इन कर्मचारियों का मंदिर की दूसरी व्यवस्थाओं में उपयोग किया जाएगा। पैसे मंदिर समिति के खाते में होंगे ट्रांसफर मंदिर समिति के प्रशासक धाकड़ ने यह भी बताया कि महाकाल प्रसाद के नाम पर अभी शहर के कुछ स्थानों पर प्रसाद बिक रहा हैं, जिसका मंदिर समिति से कोई सरोकार नहीं है। मशीनें लगने से फर्जी काउंटर बंद हो जाएंगे। नई मशीन में क्यूआर कोड स्क
Dainik Bhaskar पंजाब में भगत सिंह की प्रतिमा पर सियासत गरमाई:उद्घाटन को लेकर फंसा पेंच, भाजपा का आरोप- सरकार कर रही शहीद का अपमान
चंडीगढ़ के शहीद-ए-आजम भगत सिंह एयरपोर्ट पर भगत सिंह की प्रतिमा के उद्घाटन को लेकर पंजाब में सियासत गरमा गई है। भाजपा ने सरकार को 72 घंटे के अंदर प्रतिमा का उद्घाटन करने का अल्टीमेटम दिया था, जो आज (1 दिसंबर) पूरा हो जाएगा। वहीं, भाजपा नेताओं का कहना है कि आप के पास पूरा दिन का समय है। वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा का पंजाब विरोधी चेहरा सभी जानते हैं। भाजपा एयरपोर्ट का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर रखने के पक्ष में नहीं थी। अब यह सब ड्रामा किया जा रहा है। प्रतिमा के उद्घाटन को लेकर राजनीति की जा रही है। सीएम जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे। 10 साल तक भाजपा ने नाम का विरोध किया श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि पंजाब में भाजपा दस साल तक शिरोमणि अकाली दल के साथ सत्ता में रही है। लेकिन वह भाजपा वालों से पूछना चाहते हैं कि उस समय वे हंगामा करते रहे कि एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर न रखा जाए। हरियाणा भाजपा के नेता एयरपोर्ट का नाम मंगल सेन के नाम पर रखना चाहते थे। अब सीएम भगवंत मान के प्रयासों से एयरपोर्ट का नाम शहीद-ए-आजम के नाम पर रखा गया है। साथ ही वहां भगत सिंह की प्रतिमा भी लगाई गई है। सीएम को इसका उद्घाटन करना है। अब भाजपा उस प्रतिमा को लेकर ड्रामा कर रही है। भाजपा वाले हमेशा से ही भगत सिंह से नफरत करते रहे हैं। पंजाब के लोग भाजपा के पंजाब विरोधी चेहरे को अच्छी तरह जानते हैं। वहीं, आप प्रवक्ता नील गर्ग का कहना है कि एक के बाद एक चुनाव आचार संहिता लग गई। जिसके बाद यह काम अटक गया। भाजपा ने दिया अल्टीमेटम शुक्रवार को भाजपा ने पंजाब सरकार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा से पर्दा हटाने का अल्टीमेटम दिया। प्रतिमा पर छह महीने से पर्दा पड़ा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अगर सोमवार सुबह तक प्रतिमा से पर्दा नहीं हटाया गया तो वह युवाओं के साथ मिलकर खुद इसका उद्घाटन करेंगे। 35 फुट की है प्रतिमा मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर उनकी 35 फुट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है। सीएम भगवंत मान ने इस प्रतिमा को पहले 28 सितंबर को जनता को समर्पित करनी थी। लेकिन इस दौरान उनकी तबीयत खराब थी। इसके बाद यह काम बीच में रह गया था।
Dainik Bhaskar केजरीवाल बोले- दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं:AAP अकेले चुनाव लड़ेगी; दिल्ली की खराब कानून व्यवस्था के लिए अमित शाह जिम्मेदार
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले अपने दम पर लड़ेगी। कांग्रेस पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। दिल्ली में विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। यानी अगले साल जनवरी में किसी भी समय विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। फरवरी में चुनाव होंगे और नई सरकार का गठन होगा। लोकसभा चुनाव से पहले आप और कांग्रेस विपक्षी गठबंधन INDIA का हिस्सा हैं। दिल्ली में लोकसभा चुनाव दोनों एक साथ लड़े थे। हालांकि इसमें दोनों पार्टियों को कोई भी सीट नहीं मिली। अक्टूबर में हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले AAP और कांग्रेस सीट-बंटवारे के समझौता नहीं हो सका। इसके बाद दोनों अलग-अलग चुनाव लड़े थे। केजरीवाल बोले- पानी फेंके जाने की घटना के लिए शाह जिम्मेदार केजरीवाल ने शनिवार को उनके ऊपर पदयात्रा के दौरान पानी फेंके जाने की घटना के लिए भी BJP और गृह मंत्री अमित शाह को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगा थी कि अमित शाह दिल्ली की कानून व्यवस्था सुधारने ठोस कदम उठाने के निर्देश देंगे लेकिन उन्होंने मुझपर ही हमला करा दिया। दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए फिर एक बार केंद्र सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा- दिल्ली में बिजनेसमैन को फिरोती के कॉल आते हैं। पैसे न देने पर दुकान के बाहर फायरिंग हो जाती है।पिछले 2-3 साल में दिल्ली की कानून व्यवस्था बद से बत्तर होती जा रही है। इससे पहले केजरीवाल ने शुक्रवार को शनिवार को पंचशील पार्क में भी कानून व्यवस्था पर गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था- मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं - आप इसके खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे? जब से वे गृह मंत्री बने हैं, दिल्ली में स्थिति बद से बदतर होती चली गई है। नरेश बाल्यान को गैंगस्टर का विक्टिम बताया AAP विधायक नरेश बाल्यान को शनिवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई साल 2023 के जबरन वसूली मामले में की गई। केजरीवाल ने बाल्यान को गैंगस्टर का विक्टिम बताया। उन्होंने बताया कि डेढ़ साल पहले बाल्यान को लगातार फोन आ रहे थे। उनसे फिरौती मांगी जा रही थी। परिवार और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। इसके बाद बाल्यान ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई। केजरीवाल ने FIR
Dainik Bhaskar पंजाब में ग्रीनफील्ड पठानकोट हाईवे के लिए मिलेंगे 666.81 करोड़:जम्मू-कश्मीर जाने वाले लोगों को फायदा, 1 घंटे का सफर 20 मिनट में होगा
केंद्र सरकार ने पंजाब में ग्रीनफील्ड पठानकोट लिंक रोड के निर्माण के लिए 666.81 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। 12.34 किलोमीटर लंबी यह सड़क एनएच-44 पर स्थित तलवाड़ा जट्टां गांव को दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे पर स्थित गोबिंदसर गांव से जोड़ेगी। यह जानकारी खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करके दी है। उन्होंने लिखा है कि हमने हाईवे के लिए राशि मंजूर कर दी है। इस हाईवे के बनने के बाद एक घंटे का सफर महज 20 मिनट में पूरा हो जाएगा। साथ ही पठानकोट के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। इससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा। जम्मू-कश्मीर जाने वाले लोगों को भी होगा फायदा पठानकोट लिंक रोड 4/6 लेन का होगा। यह एनएच-44 (दिल्ली-श्रीनगर), एनएच-54 (अमृतसर-पठानकोट) और जम्मू-कश्मीर में निर्माणाधीन दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे (पैकेज 14) के बीच एक महत्वपूर्ण कनेक्टर के रूप में काम करेगा। इस सड़क के बनने से पठानकोट शहर में ट्रैफिक की समस्या कम होगी। साथ ही जम्मू-कश्मीर की ओर जाने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा। साथ ही मौजूदा रूट को 53 किलोमीटर से 37 किलोमीटर तक सुव्यवस्थित करने से लिंक रोड के जरिए यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। जो पीक ऑवर्स के दौरान 1 घंटे 40 मिनट से घटकर सिर्फ 20 मिनट रह जाएगा।
Dainik Bhaskar देश के 5 राज्यों में कोहरा, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी:भोपाल में 36 साल का रिकॉर्ड टूटा, तमिलनाडु-पुडुचेरी में तेज बारिश
उत्तर भारत में ठंड शुरू हो गई है। यूपी-बिहार समेत देश के 5 राज्यों में कोहरा छाया हुआ है। मध्य प्रदेश के भोपाल में रात का टेंपरेचर 8 डिग्री तक पहुंच गया। पिछले 36 साल में यह सबसे कम टेंपरेचर है। उधर पाकिस्तान से एक डिस्टर्बेंस जम्मू-कश्मीर पहुंच रहा है। कश्मीर में बर्फबारी हो रही है। लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले दो दिनों में बर्फबारी हो सकती है। फेंगल तूफान से आज भी पुडुचेरी में भारी बारिश होगी। IMD के मुताबिक 30 नवंबर को लैंडफॉल के बाद फेंगल यहीं रुका हुआ है, लेकिन अगले तीन घंटों में धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा। अब तक 46cm से ज्यादा बारिश हुई है। तमिलनाडु में भी बारिश का दौर जारी है। वहीं राजधानी दिल्ली में AQI 375 रिकॉर्ड हुआ। यह अब भी बहुत खराब कैटेगरी में है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 2 दिसंबर तक GRAP-4 के प्रतिबंध जारी रहेगा। मौसम, प्रदूषण और बारिश की तस्वीरें... राज्यों से मौसम की खबरें... MP में 20 दिसंबर से कड़ाके की ठंड: उत्तर भारत से आएंगी बर्फीली हवाएं; 22 दिन कोल्ड वेव मध्यप्रदेश में 20 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का दौर आएगा, जो जनवरी तक बना रहेगा। इन्हीं 40 दिन में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव यानी सर्द हवाओं की भी स्थिति रह सकती है। भोपाल में रात का पारा 8.2 डिग्री पर आ गया, जो पिछले 36 साल में सबसे कम रहा। आखिरी 5 दिन में ग्वालियर, जबलपुर में पारा तेजी से नीचे लुढ़का। पढ़ें पूरी खबर... राजस्थान: दिन-रात में सर्दी बढ़ी, जैसलमेर-बाड़मेर में तापमान 30° से नीचे आया तापमान में गिरावट होने के साथ रात में सर्दी बढ़ गई है। कोटा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर में कल रात का मिनिमम तापमान 2 डिग्री तक गिर गया। आज और कल राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने की संभावना है। जैसलमेर-बाड़मेर समेत पश्चिमी राजस्थान के जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। पढ़ें पूरी खबर... उत्तर प्रदेश: लगातार तीसरे दिन मेरठ सबसे ठंडा, रात का तापमान 8.9°C पहुंचा यूपी में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार रात को मेरठ सबसे ठंडा शहर रहा। यहां रात का तापमान 8.9°C रिकॉर्ड किया गया। दूसरे नंबर पर बरेली सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 9.7°C रिकॉर्ड किया गया। झांसी तीसरा सबसे ठंडा शहर रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 9.8°C रिकॉर्ड किया गया। पहाड़
Dainik Bhaskar अजमेर दरगाह सर्वे- पूर्व ब्यूरोक्रेट्स का PM को लेटर:लिखा- यह भारतीय विरासत पर वैचारिक हमला; ऐसे विवादों से देश तरक्की नहीं कर सकता
अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका को लेकर देशभर में सियासी बयानबाजी जारी है। इस बीच मामले में पूर्व ब्यूरोक्रेट्स और डिप्लोमैट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया कि भारत की एकता और अखंडता पर हमला करने वाली ऐसी अवैध और हानिकारक गतिविधियों पर हस्तक्षेप करें। यह भारतीय विरासत पर वैचारिक हमला है। पूर्व ब्यूरोक्रेट्स लॉबी ने अपने पत्र में जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को याद दिलाया कि उर्स के मौके उन्होंने भी अजमेर शरीफ में चादर पेश की थी। पूर्व गवर्नर, सेना के लेफ्टिनेंट जनरल शामिल दिल्ली के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग, यूनाइटेड किंगडम में भारत के पूर्व उच्चायुक्त शिव मुखर्जी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, पूर्व उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर रवि वीर गुप्ता सहित कई पूर्व ब्यूरोक्रेट्स और डिप्लोमैट्स ने यह पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र के जरिए कहा- कुछ अज्ञात लोग हिंदू हितों के प्रतिनिधित्व का दावा करते हैं। इस दावे के साथ ये लोग मध्ययुगकालीन मस्जिदों और दरगाहों का सर्वे कराने की बात कहते हैं। पूर्व ब्यूरोक्रेट्स और डिप्लोमैट्स ने पत्र में स्पष्ट किया कि प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 के बाद भी अदालतें ऐसी याचिकाओं को आगे की सुनवाई का अधिकार दे देती हैं। पत्र में कहा- यह सोच से परे है कि कोर्ट ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की 12वीं सदी की दरगाह पर सर्वे का आदेश कैसे दे दिया। यह स्थल केवल मुसलमानों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी भारतीयों के लिए पवित्र है। यह सोच हास्यास्पद है कि एक सूफी संत, फकीर, जो भक्ति आंदोलन का अंग रहा, वह कैसे एक मंदिर को तोड़कर दरगाह का निर्माण कर सकता है। अल्पसंख्यक समुदाय में चिंता और असुरक्षा का भाव पैदा हुआ पत्र में लिखा गया है- काफी समय से यह देखने को मिल रहा है कि हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो रही है। यही नहीं ऐसा ही इसे समुदाय के भी हो रहा है। इससे अल्पसंख्यक समुदाय में चिंता और असुरक्षा का भाव पैदा हुआ है। इस तरह के विवादों से देश तरक्की नहीं कर कता और न ही आपके (पीएम मोदी) विकसित भारत के सपने को पूरा कर पाएगा। यह भारत की सभ्यता पर वैचारिक हमला है, जिसे आप स
Dainik Bhaskar डिजिटल अरेस्ट में ठगों ने महिला के कपड़े उतरवाए:पूछताछ के लिए होटल बुक कराया; मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कहकर ₹1.7 लाख वसूले
मुंबई में एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर वीडियो कॉल पर उसके कपड़े उतरवाए गए। ठगों ने फार्मास्यूटिकल कंपनी में काम करने वाली महिला के सामने खुद को दिल्ली पुलिस का अफसर बताया। आरोपियों ने महिला से कहा कि उसका नाम जेट एयरवेज के फाउंडर-चेयरमैन नरेश गोयल से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है। गोयल अभी जेल में है। इसके बाद ठगों ने महिला से 1.7 लाख रुपए की वसूली की। क्या है पूरा केस- मुंबई में रहने वाली एक 26 साल की महिला को ठगों ने 19 नवंबर को कॉल करके बताया कि उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है। महिला को अपनी बात पर यकीन दिलाकर ठगों ने वॉयस कॉल को वीडियो कॉल पर शिफ्ट किया। इसके बाद आगे की पूछताछ के लिए महिला से होटल रूम में चेक इन करने को कहा। होटल में चेक इन के बाद ठगों ने वीडियो कॉल पर ही महिला की बैंक डिटैल वेरीफाई करने के लिए 1 लाख 78 हजार रूपए ट्रांसफर करने को कहा। इसके बाद बॉडी वेरिफिकेशन के लिए ठगों ने महिला से उसके कपड़े भी उतरवाए। जब महिला को इस बात का अहसास हुआ कि उसे ठगा गया है तो उसने 28 नवंबर को पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नरेश गोयल के नाम पर पहले भी हुई ठगी इससे पहले नरेश गोयल के नाम पर टेक्सटाइल कंपनी वर्धमान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पॉल ओसवाल को भी ठगों ने डिजिटली अरेस्ट किया था। उनसे 7 करोड़ रुपए ठगे गए थे। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 5.25 करोड़ रुपए भी वसूले गए। पुलिस ने गैंग के सात और लोगों की पहचान की थी। डिजिटल अरेस्ट के बारे में समझें... सवाल- डिजिटल अरेस्ट क्या है? जवाब- डिजिटल अरेस्ट वीडियो कॉल पर की जाने वाली ब्लैकमेलिंग है, जिसमें पुलिस या सरकारी विभाग का अधिकारी बनकर साइबर ठग लोगों को इमोशनली और मेंटली टॉर्चर करते हैं। साइबर ठग लोगों को यकीन दिलाते हैं कि उनके या उनके किसी परिजन के साथ कुछ बुरा हो चुका है या होने वाला है। चूंकि सामने बैठा शख्स पुलिस की वर्दी में होता है तो अधिकांश लोग डर जाते हैं। इसके बाद उनके जाल में फंसते चले जाते हैं। सवाल- डिजिटल अरेस्ट की पहचान कैसे कर सकते हैं? जवाब- पुलिस के मुताबिक डिजिटल अरेस्ट की पहचान करने के लिए सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। अगर आपके पास अनजान नंबर से कोई फोन कॉल आता है तो नीचे ग्राफिक में दी इन बातों का ध्या