Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar आयकर विभाग के हाथ लगी पूर्व कॉन्स्टेबल की डायरी:सालभर में 100 करोड़ का लेनदेन; 52 जिलों के RTO के नाम-नंबर भी मिले
भोपाल में मेंडोरी के जंगल से गुरुवार रात 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश के साथ एक इनोवा कार जब्त की गई थी। पड़ताल के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों के हाथ एक डायरी और कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिसमें खुलासा हुआ है कि आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ने परिवहन विभाग के अफसरों के साथ सालभर में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेन-देन किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सौरभ को वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) लेने के बाद भी सारे आरटीओ पैसे भेजते थे। जिसे वह इधर-उधर करता था। अब इस मामले में परिवहन विभाग के आला अफसरों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। 52 जिलों के आरटीओ के नाम और नंबर भी मिले आयकर विभाग को सौरभ शर्मा से संबंधित जांच में जो रिकॉर्ड मिले हैं, उसमें प्रदेश के 52 जिलों के आरटीओ के नाम और नंबर भी मिले हैं। इसके साथ ही यह भी लिखा है कि किस आरटीओ से कितनी राशि मिली है। बताया जा रहा है कि राशि किसे दी गई, इसके भी कुछ दस्तावेज मिले हैं। हालांकि अभी इसे जांच के दायरे में बताकर सामने नहीं लाया गया है। चेतन से पूछताछ पूरी, सौरभ अभी तलब नहीं जिस चेतन सिंह गौर की कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए, उससे आयकर विभाग ने पूछताछ लगभग पूरी कर ली है। वह अभी आयकर विभाग के अफसरों के संपर्क में है। उसके बयान के आधार पर मुख्य किरदार सौरभ शर्मा से पूछताछ की जानी है। बताया जा रहा है कि अभी सौरभ शर्मा को तलब नहीं किया गया है, लेकिन जल्दी ही उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जांच के घेरे में आ सकते हैं परिवहन आयुक्त इस पूरे मामले में जिलों के आरटीओ की भूमिका सामने आने के बाद अब परिवहन मुख्यालय के मुखिया और परिवहन आयुक्त की भूमिका भी जांच के घेरे में आ सकती है। आयकर विभाग फिलहाल इतना ही कह रहा है कि परिवहन विभाग इसमें इन्वाॅल्व है, लेकिन किसी आईपीएस अधिकारी को लेकर अभी जांच शुरू नहीं है। मेंडोरी की कार्रवाई सिर्फ इनकम टैक्स की आयकर अफसरों के मुताबिक मेंडोरी से जब्त कैश और गोल्ड को आयकर अधिनियम की धारा 132 के आधार पर जब्ती बताकर एसबीआई में जमा करा दिया गया है। धारा 132 का इस्तेमाल आयकर विभाग तब करता है, जब यह कार्रवाई किसी अन्य जांच एजेंसी की मदद के बगैर की गई हो। अगर किसी अन्य जांच एजेंसी को इसमें शामिल किया जाता है तो आयकर अधिनियम की धारा 132 ए के अंतर्गत कार
Dainik Bhaskar जयराम रमेश बोले- संविधान में धर्मनिरपेक्ष शब्द इंदिरा ने जुड़वाया:मोदी ने कहा था– पूर्व पीएम ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि- संविधान के प्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष जैसे शब्द इंदिरा गांधी की वजह से जुड़े थे। पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र में ये भाषण दिया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है। रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा - 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके सहयोगियों ने 42वें संशोधन के लिए पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर तीखा हमला किया था, लेकिन उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया कि पूर्व पीएम ने अन्य कांग्रेस सांसदों के साथ मिलकर 44वें संशोधन के पक्ष में मतदान किया था, जिसके तहत 42वें संशोधन के माध्यम से लाए गए कई प्रावधानों को हटा दिया गया था।' रमेश ने कहा- प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों ने इस तथ्य का भी उल्लेख नहीं किया कि 42वें संशोधन के कई प्रावधानों के लागू होने के करीब आधी सदी बाद भी उन्हें बरकरार रखा गया था। पीएम ने कहा था- इंदिरा गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा शीतकालीन सत्र में संविधान पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात का जिक्र किया था कि 1971 में जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, तो उन्होंने संविधान में संशोधन करके सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया था। पीएम ने कहा था कि उस संशोधन में ये प्रावधान था कि संसद न्यायिक समीक्षा के बिना संविधान के किसी भी अनुच्छेद को बदल सकती है, जिससे कोर्ट की शक्तियां समाप्त हो गईं और तत्कालीन सरकार को मौलिक अधिकारों में कटौती करने का साथ सुप्रीम कोर्ट को नियंत्रित करने का मौका मिला। साथ ही प्रधानमंत्री ने इंदिरा गांधी और कांग्रेस पर इमरजेंसी के दौरान संविधान का दुरुपयोग करने और लोकतंत्र का गला घोंटने का भी आरोप लगाया था। पूरी खबर पढ़िए... रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा था- नेहरू-इंदिरा ने संविधान बदला 13 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के 14वें दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि कांग्रेस ने संविधान बदला था। ऐसा चुनी हुई सरकारों को गिराने, संविधान से ऊपर अपना स्वार्थ पूरा करने, इमरजेंसी के जरिए संविधान को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया था। राजनाथ के बयान पर प्रियंका गांधी ने कहा था- रक्षा मंत्री संविधान निर्माताओं में नेहरू जी का नाम नहीं लेते। जहां जरूरत
Dainik Bhaskar राहुल गांधी के फैमिली लंच की तस्वीरें वायरल:मां सोनिया, बहन प्रियंका और भांजी के साथ छोले-भटूरे खाए, रॉबर्ड वाड्रा भी साथ थे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को दिल्ली में परिवार संग छोला-भटूरा खाते दिखे। उनके साथ मां सोनिया, बहन प्रियंका गांधी, बहनोई रॉबर्ट वाड्रा, भांजी मिराहा भी थीं। रॉबर्ट वाड्रा की मां मौरीन भी मौजूद थीं। राहुल पूरे परिवार के साथ लंच टाइम में कनॉट प्लेस पहुंचे। यहां के फेमस क्वालिटी रेस्टोरेंट में सभी ने छोला-भटूरा खाया। राहुल के लंच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। राहुल के लंच की चार तस्वीरें... मई 2023 में दिल्ली में स्ट्रीट चाट खाते दिखे थे राहुल राहुल गांधी पिछले साल मई 2023 में दिल्ली में रात में स्ट्रीट फूड खाते नजर आए थे। वे बंगाली मार्केट में गोलगप्पे और पुरानी दिल्ली की जामा मस्जिद में नमकीन खाते हुए दिखे थे। यहां उन्होंने जामा मस्जिद का फेमस मोहब्बत-ए-शरबत पीया था। राहुल ने लालू प्रसाद यादव से मटन बनाना सीखा था, वीडियो शेयर किया 2 दिसंबर 2023 को राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वे बिहार के पूर्व सीएम और RJD चीफ लालू यादव से बिहार का प्रसिद्ध चंपारण मटन बनाना सीखते नजर आए थे। राहुल ने वीडियो कैप्शन में लिखा था- लालू जी की सीक्रेट रेसिपी और राजनीतिक मसाला। राहुल ने वीडियो के साथ लिखा था- लालू जी एक लोकप्रिय राजनेता हैं, ये सभी जानते हैं। मगर उनकी छुपी हुई एक और कला है- खाना बनाना। उनके थोड़े स्वस्थ होने के बाद उनसे मिलने का मौका मिला तो सोचा क्यों न उनकी सीक्रेट रेसिपी भी सीख लूं। लालू के दिल्ली स्थित आवास पर राहुल गांधी के स्वागत में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनकी बड़ी बहन मीसा भारती भी मौजूद रहीं थीं। राहुल ने बताया था कि लालू ने उन्हें प्यार से मटन पकाने के साथ बहुत स्वादिष्ट भोजन करवाया। पूरी खबर पढ़ें... ..................................................... राहुल गांधी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... राहुल ने महाराष्ट्र में दलित के घर खाना बनाया: बैंगन की सब्जी, दाल और भाजी पकाई; कहा- वे क्या खाते हैं, कम लोग जानते हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कोल्हापुर में एक दलित परिवार के घर खाना पकाया था। इसका वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। दलित क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं, कोई नहीं जानता। इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इसके बार
Dainik Bhaskar दिल्ली LG ने शहर की गंदगी का वीडियो शेयर किया:लिखा- लाखों लोग बेबसी में जी रहे; CM आतिशी बोलीं- सरकार हर समस्या का समाधान करेगी
दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने शहर की बदइंतजामी की ओर इशारा करते हुए रविवार को X पर एक वीडियो शेयर किया। LG ने शनिवार को दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों का दौरा किया था। उनके साथ स्थानीय भाजपा सांसद रामवीर बिधूड़ी और हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) से भाजपा में आए दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत भी थे। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा- लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा। बुराड़ी, किराड़ी, कलंदर कॉलोनी जैसे कई इलाकों में भी पहले यही हालात दिखे थे। इन इलाकों में भी बुनियादी सुविधाओं की कमी है। नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है, संकरी गलियां लगातार गाद और गंदे पानी से भरी रहती है। पीने के पानी की कमी है, महिलाएं 7-8 दिन में एक बार आने वाले टैंकर से बाल्टियों में पानी ढोने को मजबूर हैं। इसके जवाब में CM आतिशी उन इलाकों में पहुंचीं और LG का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा- मैं LG का धन्यवाद करूंगी कि उन्होंने समस्या की जानकारी दी। मैं उनसे कहूंगी कि उन्हें दिल्ली में कहीं भी कोई परेशानी दिखे तो वे बताएं, आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली वालों की हर समस्या का समाधान करेगी। जानिए, LG के वीडियो में क्या था... केजरीवाल बोले- LG साहब से निवेदन है, हमारी कमियां बताएं केजरीवाल ने भी LG को धन्यवाद दिया और कहा मेरा LG साहब से निवेदन है कि वे हमें हमारी कमियां बताएं, हम सारी कमियां दूर करेंगे। मुझे याद है वो नांगलोई-मुंडका रोड गए थे। उन्होंने बताया था कि रोड पर गड्ढे हैं। वो सड़क बननी शुरू हो गई है। कुछ दिनों में दिल्ली की CM आतिशी जी उसका उद्घाटन भी करेंगी।
Dainik Bhaskar तेलंगाना में रेप विक्टिम के रिश्तेदारों का आरोपी पर हमला:घर को आग लगाई, पुलिस बचाने आई तो पुलिस वालों पर भी अटैक किया
तेलंगाना के गुडीहटनूर गांव में यौन शोषण का शिकार हुई लड़की के परिवारवालों ने संदिग्ध आरोपी के घर पर हमला कर दिया। इसके बाद यहां हिंसा भड़क गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और संदिग्ध को बचाया और अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद गुस्साए गांववालों ने पुलिस की टीम पर भी हमला कर दिया। घटना से जुड़ी तस्वीरें देखें... युवक पर लड़की को अगवा कर रेप करने का आरोप रिपोर्ट्स के अनुसार, एक युवक ने कथित तौर पर एक युवती को अगवा किया और उसे अपने घर में कैद करके रखा। उसने कथित तौर पर युवती का रेप किया। जब इस घटना की जानकारी युवती के रिश्तेदारों को मिली, तो वे तुरंत उसके घर पहुंचे और युवक पर हमला कर दिया। गांववालों ने आरोपी के घर और पुलिस के दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक सर्कल इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।
Dainik Bhaskar पंजाब की झांकी 26 जनवरी की परेड में होगी शामिल:बीते साल हुआ था विवाद; 15 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां होगी शामिल
गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड के लिए पंजाब की झांकी को चयनित किया गया है। यह झांकी पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, परंपराओं और ऐतिहासिक महत्व को दर्शाएगी। हालांकि शहीदों पर आधारित झांकी के बीते साल चयनित ना होने पर काफी विवाद हुआ था और सीएम भगवंत मान ने केंद्र पर भेदभाव के आरोप लगा दिए थे। इस बार परेड में कुल 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां शामिल होंगी। इनमें बिहार, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, गोवा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, गुजरात, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और हरियाणा शामिल हैं। पंजाब की झांकी हर बार अपनी जीवंत और रंगीन प्रस्तुति के लिए जानी जाती है। इस वर्ष झांकी में राज्य की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को उकेरा जाएगा, जिसमें सिख विरासत, भांगड़ा, गिद्दा, कृषि परंपराएं और स्वर्ण मंदिर जैसे अद्भुत प्रतीक शामिल होने की संभावना है। बीते साल रिजेक्ट की थी झांकियां बीते साल 26 जनवरी के लिए केंद्र सरकार की तरफ से झांकियों को रद्द किया गया था, साथ ही रक्षा मंत्रालय की तरफ से दिल्ली में होने वाले भारत पर्व में पंजाब की झांकी को भेजने की बात कहीं थी, उस समय राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कह दिया था कि वह रिजेक्ट कैटेगरी में पंजाब की झांकी नहीं भेजेंगे। वहीं, पंजाब और दिल्ली में पर खुद पंजाब की झांकियां निकालेंगे। ताकि लोगों को पंजाब के अमीर विरासत से रुबरू करवाया जा सके। सीएम मान ने कहा था कि हम अपने शहीद भगत सिंह, सुखदेव सिंह, लाला लाजपतराय, उधम सिंह माई भागो, करतार सिंह सराभा, गदरी बाबे और महाराजा रणजीत सिंह की कुर्बानियों का सम्मान करना जानते हैं। गांव-गांव घुमाई गई थी झांकियां बीते साल झांकियों के रिजेक्ट होने के बाद सीएम भगवंत मान ने आदेश दिया था कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड से बाहर हुई पंजाब की झांकियां आगामी लोकसभा चुनाव तक राज्य के हर गली मोहल्ले में जाएगी। पंजाब सरकार की योजना बनाई थी कि झांकियों को उसी स्टाइल में पंजाब में घुमाया जाएगा, जिस तरह गणतंत्र दिवस की परेड में उन्हें दिखाया जाता है। इन्हें बाकायदा ट्रॉलियों पर सजाया गया और प्रत्येक विधानसभा हलके के प्रत्येक गांव में इन्हें ले जाया गया।
Dainik Bhaskar कम्युनिष्ट नेता बोले- प्रियंका-राहुल को सांप्रदायिक मुस्लिमों का सपोर्ट:इन्हीं की वजह से दोनों वायनाड में जीते, राहुल गांधी विपक्ष के नेता बने
CPI(M) पोलित ब्यूरो के सदस्य ए विजयराघवन ने कहा, 'राहुल और प्रियंका गांधी की वायनाड जीत के पीछे सांप्रदायिक मुस्लिम गठबंधन था।' उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सांप्रदायिक मुस्लिम गठबंधन के मजबूत समर्थन के बिना राहुल गांधी जीत सकते थे? उन्होंने कहा, 'वायनाड से दो व्यक्ति राहुल और प्रियंका गए हैं, किसके समर्थन से? वे सांप्रदायिक मुस्लिम गठबंधन के मजबूत समर्थन से जीते। उनके समर्थन के बिना क्या राहुल गांधी का दिल्ली पहुंचना संभव था। आज वे विपक्ष के नेता हैं। विजयराघवन ने कहा, 'प्रियंका गांधी की रैलियों में आगे और पीछे कौन लोग थे? ये अल्पसंख्यकों में शामिल सबसे खराब चरमपंथी लोग थे, जो कांग्रेस लीडरशिप के साथ थे।' विजयराघवन 21 दिसंबर को वायनाड के बाथरी पहुंचे थे। उन्होंने यहां पार्टी के सम्मेलन को संबोधित किया था। राहुल गांधी 2019 और 2024 लोकसभा चुनाव में वायनाड से सांसद चुने गए थे। 2024 में उन्होंने रायबरेली से भी जीत हासिल की थी। इसके बाद राहुल ने वायनाड सीट छोड़ी थी। इसके बाद वायनाड में लोकसभा का उपचुनाव हुआ, जिसमें प्रियंका जीतीं। वायनाड लोकसभा उपचुनाव का रिजल्ट विजयराघवन की टिप्पणी पर कांग्रेस का पलटवार विजयराघवन की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने पलटवार ने कहा- जब अमित शाह ने अंबेडकर का अपमान किया, तो सबसे पहले पिनाराई विजयन को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी, लेकिन उनकी पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य इस तरह का बयान दे रहे हैं। केरल सीएम ने कहा था- प्रियंका जमात-ए-इस्लामी के समर्थन से चुनाव लड़ रही वायनाड लोकसभा के उपचुनाव के दौरान केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने दावा किया था- प्रियंका गांधी जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठन के समर्थन से वायनाड में चुनाव लड़ रही हैं। वामपंथी गठबंधन (LDF) ने भी कांग्रेस और जमात-ए-इस्लामी के बीच संबंधों पर सवाल उठाए थे। कांग्रेस ने विजयन के बयान को आधारहीन और पॉलिटिकली मोटिवेटेड बताया था। वायनाड में हुए लोकसभा चुनाव और उपचुनाव के नतीजे लोकसभा उपचुनाव 2024- राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड दोनों जगह से लोकसभा चुनाव जीता था। इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वहां से कैंडिडेट बनाया था। यह प्रियंका गांधी का पहला चुनाव था। उन्होंने CPI के सत्यन मोकेरी को 4 लाख
Dainik Bhaskar मुंबई में 3 साल के बच्चे को SUV ने रौंदा:फुटपाथ के पास चल रहा था, 19 साल का कार चालक गिरफ्तार
मुंबई में एक 19 साल के क्रेटा चला रहे युवक ने 3 साल के बच्चे को रौंद दिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम को करीब 5 बजे हुई है। मृतक बच्चे की पहचान आरुष वडाला के रूप में हुई है। उसकी फैमिली वडाला इलाके में अंबेडकर कॉलेज के पास फुटपाथ पर रहते थे। शनिवार को वह फुटपाथ के पास ही चल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से क्रेटा चले रहे युवक ने आरुष पर कार चढ़ा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान भूषण संदीप गोले के रूप में हुई है। वह विले पर्ले का रहने वाला है। एक्सीडेंट को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस बोली- आरोपी नशे में था या नहीं, जांच कर रहे पुलिस ने बताया कि आरोपी भूषण संदीप गोले को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया गया है। वह नशे में कार चला रहा था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। बच्चे की बॉडी को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद ही जानकारी दी जाएगी। देश में 5 साल में सड़क हादसों में 7.77 लाख मौतें, महाराष्ट्र में 66 हजार
Dainik Bhaskar शाह के इस्तीफे के लिए कांग्रेस कैंपेन चलाएगी:26 जनवरी तक देशभर में प्रदर्शन होंगे; संसद में अंबेडकर पर गृह मंत्री के बयान का मामला
गृह मंत्री अमित शाह की इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी अगले साल 26 जनवरी तक देशभर में कैंपेन चलाएगी। 22 और 23 दिसंबर को कांग्रेस के नेता 150 से ज्यादा शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 24 मार्च को कलेक्ट्रेट पर मार्च निकालेंगे। 27 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी में पार्टी बड़ी रैली होगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को बताया कि "संसद सत्र में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने अपने भाषण में बाबा साहब का अपमान किया है। शाह के बयान से सभी आहत हैं। अब तक अमित शाह या प्रधानमंत्री ने इसके लिए माफी मांगने की कोशिश नहीं की। कांग्रेस गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी तक इस मुद्दे को देशभर में उठाएगी।' कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी जानकारी दी थी कि लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस सांसद सीडब्ल्यूसी सदस्यों के साथ देश भर के 150 अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेंगे। भाजपा ने भी जवाबी तैयारी शुरू की कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा ने भी विपक्ष को जवाब देने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने अपने एससी/एसटी मोर्चा को सभी विधानसभा सीटों पर जवाबी अभियान की योजना बनाने के लिए कहा है। यूपी भाजपा एससी/एसटी मोर्चा के अध्यक्ष राम चंद्र कन्नौजिया ने पुष्टि की कि पार्टी जमीनी स्तर पर विपक्ष को बेनकाब करने के लिए अभियान शुरू करेगी। उन्होंने कहा, "पार्टी दलित विरोधी नारों और विपक्षी दलों के तहत पिछली सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों को उजागर करेगी।" उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में होने वाले संगठनात्मक चुनावों के तुरंत बाद यह कैंपेन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मोर्चे की जिला इकाइयों को दलित बहुल गांवों में जाने और पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने को कहा गया है। अंबेडकर विवाद पर शाह सफाई दे चुके अंबेडकर पर दिए बयान पर अमित शाह सफाई दे चुके हैं। उन्होंने 18 दिसंबर को कहा था- 'संसद में बात तथ्य और सत्य के आधार पर होनी चाहिए। भाजपा के सदस्यों ने ऐसा ही किया। जब साबित हो गया कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी पार्टी है, आरक्षण विरोधी है, संविधान विरोधी है, तो कांग्रेस ने अपनी पुरानी रणनीति अपनाते हुए बयानों को तोड़ना-मरोड़ना शुरू कर दिया।' शाह ने कहा था कि खड़गेजी इस्तीफा
Dainik Bhaskar भाई-बहन ने दी थी स्कूल में बम की धमकी:दोनों स्टूडेंट ने ई-मेल भेजा ताकि एग्जाम टल जाए, इस महीने 3 बार स्कूलों को धमकियां मिलीं
दिल्ली के 3 स्कूलों में बम की धमकी वहां पढ़ने वाले दो छात्रों ने ही दी थी। दोनों भाई-बहन थे। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान छात्रों ने माना कि उन्होंने ई-मेल के जरिए 3 स्कूलों को बम की धमकी भेजी थी। वे चाहते थे कि एग्जाम टाल दिए जाएं। उन्होंने पहले की घटनाओं से धमकी भेजने का आइडिया मिला था। पुलिस को छात्रों ने बताया कि उन्होंने एग्जाम की तैयारी नहीं की थी। ऐसे में वे एग्जाम को टालना चाहते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र थे इसलिए काउंसिलिंग के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। 17 दिसंबर को रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित 3 स्कूलों में बम होने की धमकी भेजी गई थी। इसमें 72 घंटों के भीतर 85 लाख रुपए भेजने की बात कही गई थी, लिखा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो बम ब्लास्ट कर दिया जाएगा। 8 महीने में 50 बम की धमकियां दिल्ली में इस साल मई से लेकर अब तक 50 बम की धमकियां भेजी गई हैं। इसमें सिर्फ स्कूल ही नहीं अस्पताल, एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनियां भी शामिल हैं। इस महीने 4 बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। एक हफ्ते में स्कूलों में धमकी से जुड़े मामले... 17 दिसंबर की घटना के अलावा 9 दिसंबर को 44 स्कूलों, 13 दिसंबर को 30 स्कूलों और 14 दिसंबर को 8 संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 14 दिसंबर को धमकी में सुसाइड बॉम्बर होने की बात कही गई थी। 13 दिसंबर: 30 स्कूलों ईमेल में लिखा, पेरेंट्स मीटिंग में विस्फोट होंगे; जांच में कुछ नहीं मिला 13 दिसंबर को पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल में सुबह 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल में सुबह 6:23 बजे, DPS अमर कॉलोनी में सुबह 6:35 बजे, डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल में सुबह 7:57 बजे, सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल में सुबह 8:02 बजे और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में सुबह 8:30 बजे फोन आए थे। जिसके बाद जांच के लिए टीम पहुंची लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। 9 दिसंबर: 44 स्कूलों में बम की धमकी, मेल भेजकर मांगे 30 हजार डॉलर दिल्ली के 44 स्कूलों को 9 दिसंबर की सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल शामिल थे। धमकी ई-मेल के जरिए दी गई। मेल भेजने वाले न
Dainik Bhaskar जयशंकर बोले-किसी वीटो के चलते भारत अपने फैसले नहीं लेगा:हमारी आजादी को न्यूट्रेलिटी से कनफ्यूज न करें; हम वही करेंगे जो राष्ट्रहित में होगा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपनी पसंद पर वीटो करने की अनुमति नहीं दे सकता है। मुंबई के एक कार्यक्रम में उन्होंने वीडियो मैसेज में कहा- भारत अपने राष्ट्रीय हित और वैश्विक भलाई के लिए जो भी सही होगा, उसे बिना डरे करेगा। जयशंकर ने कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर जब और गहराई से जुड़ता है, तो उसके परिणाम गहरे होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारत की समृद्ध विरासत से दुनिया को बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है, लेकिन यह तभी संभव है जब भारतीय अपने पर गर्व करें। हमारी आजादी को न्यूट्रेलिटी से कनफ्यूज न करें। हम वही करेंगे जो राष्ट्रहित में होगा। जयशंकर के 10 मिनट के वीडियो की 3 बातें... जयशंकर को चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती नेशनल एमिनेंस अवॉर्ड मिला मुंबई के कार्यक्रम में जयशंकर को 27वें SIES चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती नेशनल एमिनेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार चार सेक्टर में दिए जाते हैं। सार्वजनिक नेतृत्व, सामुदायिक नेतृत्व, मानव प्रयास और विज्ञान। इन पुरस्कारों का नाम कांची कामकोटि पीठम के 68वें द्रष्टा स्वर्गीय चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती के नाम पर रखा गया है।
Dainik Bhaskar झोपड़ी में आग, परिवार के 3 सदस्य जिंदा जले:शिवपुरी में दादा-पोतियों पर गिरा जलता छप्पर; आंख खुलने से बच गई तीसरी की जान
शिवपुरी में झोपड़ी में आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए। जलता छप्पर दादा और दो पोतियों पर गिर गया। घटना लक्ष्मीपूरा गांव में शनिवार रात करीब 11 बजे की है। पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। बुजुर्ग और एक पोती की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरी पोती ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। बैराड़ थाना क्षेत्र के रसेरा पंचायत के लक्ष्मीपूरा गांव में रहने वाले वासुदेव और उसकी पत्नी रुकमणी रिश्तेदार की गमी में शामिल होने धौलपुर गए हुए थे। वासुदेव उसकी तीन बेटी अनुष्का, संध्या और ज्योति को अपने पिता हजारी के पास छोड़ गया था। 65 साल के बुजुर्ग हजारी बंजारा पोती संध्या (5) और ज्योति (4) के साथ सो रहे थे। पोती अनुष्का (7) अलग पलंग पर थी। रात करीब 11 बजे झोपड़ी में आग भड़क गई। ज्योति की आंख खुल गई। वह झोपड़ी से बाहर निकल गई, लेकिन उसके दादा और दोनों बहनें झोपड़ी में ही फंस गए। बच्ची दौड़कर चाचा के पास पहुंची बताया जा रहा है कि ज्योति दौड़कर पड़ोस में रह रहे चाचा जीतेंद्र बंजारा के पास पहुंची। उन्हें आग लगने की बात बताई। इसके बाद ग्रामीणों ने मोटर से पानी डालना शुरू किया। इस बीच पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड के साथ पहुंची। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। जलता हुआ झोपड़ी का छप्पर गिरा बैराड़ थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया, झोपड़ी पर घांसफूस का छप्पर डला हुआ था, जो जलकर बुजुर्ग और उसकी दो पोतियों पर गिर गया। तीनों नीचे दब गए थे। आग बुझाने के बाद तीनों को झोपड़ी से बाहर निकाला गया। हजारी और अनुष्का की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं संध्या की सांस चल रही थी। उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इसके बाद ग्वालियर रेफर किया था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। आवास मिला होता तो आज यह घटना नहीं होती मृत बच्चियों के चाचा ब्रिजेंद्र बंजारा ने बताया, हमें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। हम तीन भाई हैं, तीनों ने दो साल पहले आवास के लिए अप्लाई किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अगर हमें आवास मिल जाता तो आज यह घटना नहीं होती।
Dainik Bhaskar इंदौर में 89 घंटे बाद छात्रों का प्रदर्शन खत्म:रात 3 बजे बातचीत करने पहुंचे कलेक्टर, MPPSC ने दिया हर सवाल का जवाब
इंदौर में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के अभ्यर्थियों का चार दिन चला धरना-प्रदर्शन रविवार सुबह 5 बजे समाप्त हो गया। छात्रों का यह प्रदर्शन करीब 89 घंटे तक चला। प्रदर्शन में प्रदेशभर के करीब 2 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे। इस दौरान दो अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे थे। गुरुवार रात से आमरण अनशन पर बैठे अरविंद सिंह भदौरिया की हालत शनिवार को बिगड़ गई। जिसके चलते वे बेहोश हो गए। उन्हें ड्रीप चढ़ाई गई। अरविंद के साथ स्टूडेंट लीडर राधे जाट भी आमरण अनशन पर थे। कलेक्टर ने ढाई घंटे तक की छात्रों से बातचीत चार दिनों से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) मुख्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांगों को मान लिया गया है। आयोग की सहमति के बाद, कलेक्टर आशीष सिंह सहित प्रशासन के अधिकारी आधी रात को प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंचे। उन्होंने ढाई घंटे तक उनके साथ चर्चा की और तड़के 5 बजे आंदोलन को समाप्त करवाया। छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात के लिए भोपाल रवाना हो गया है। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एमपीपीएससी के करीब 2 हजार से अधिक छात्र पिछले चार दिनों से आयोग मुख्यालय के बाहर धरना दे रहे थे। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद, देर रात तक सभी छात्र धरने पर बैठे रहे। रात करीब 3 बजे कलेक्टर आशीष सिंह और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त करने के लिए राजी किया। देर रात मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, जिसे देखकर छात्र सकते में आ गए। कुछ समय बाद, कलेक्टर आशीष सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर आयोग ने सहमति जताई है। हालांकि, कुछ मांगे फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन हैं, जिन पर आयोग बैठक करेगा। बाकी मांगों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद, पुलिस बल ने छात्रों को मुख्यालय से हटने के निर्देश दिए। आश्वासन मिलने के बाद छात्र संतुष्ट हो गए। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन स्थल को खाली कर दिया। पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष सहित कई विधायकों ने धरना स्थल पर पहुंचकर किया था समर्थन एमपीपीएससी मुख्यालय के सामने धरना दे रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार, कांग्रेस विधाय
Dainik Bhaskar संभल में बावड़ी खुदाई का दूसरा दिन, DM बोले-अतिक्रमण हुआ:जमीन के नीचे प्राचीन इमारत और सुरंग मिली; 125-150 साल पुरानी हो सकती है
संभल के चंदौसी शहर के लक्ष्मणगंज में प्राचीन बावड़ी की सुबह फिर से खुदाई शुरू की गई। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई भी मौके पर मौजूद हैं। 2 JCB और 30 मजदूर बावड़ी की खुदाई कर रहे हैं। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि यह 400 वर्ग मीटर एरिया बावड़ी तालाब में दर्ज है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिलारी के राजा के नाना के समय की बावड़ी बनी हुई थी, इसके सेकेंड फ्लोर और थर्ड फ्लोर मार्बल के बने हैं, ऊपर का तल ईंटों का बना हुआ है। इसमें एक कूप और 4 कमरे हैं, इसे मिट्टी से चुन दिया गया था। कल जन सुनवाई के दौरान इसकी शिकायत मिली, कल मिट्टी हटवाई गई, इसकी धीरे-धीरे खुदाई करवाई जा रही है जिससे इसके स्ट्रक्चर को नुकसान न हो, वर्तमान में 210 वर्ग मीटर है जिस पर कब्जा है। उससे अतिक्रमण हटवाया जाएगा। बताया जा रहा है यह लगभग 125 से 150 साल पुरानी होगी। ASI टीम से सर्वे कराने पर के सवाल पर DM ने कहा कि अभी हम देख रहे हैं, यदि जरूरत पड़ेगी तो ASI को भी पत्र लिखेंगे। मुझे कल जन सुनवाई के माध्यम से पता चला कि चंदौसी का बांके बिहारी मंदिर करीब 150 वर्ष पुराना है, इसकी दो मूर्तियां अलग-अलग मंदिरों मैं सुरक्षित रखी हुई हैं। जो लोग यहां पूजा-पाठ करते थे उनसे बात करके इसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसके आस-पास जो भी अतिक्रमण हुआ है उसे हटवाया जाएगा। शनिवार शाम कुएं की खुदाई के दौरान सुरंग मिली। 2 जेसीबी लगाकर प्राचीन बावड़ी की खुदाई शुरू की गई। इस दौरान जमीन के नीचे प्राचीन इमारत निकली। तहखाना होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। रात अधिक होने पर काम रोक दिया गया। खुदाई के दौरान पहले दिन मिली सुरंग और प्राचीन संरचना को देखकर विशेषज्ञों का मानना है कि, वहां तहखाना भी हो सकता है। कार्रवाई की तस्वीरें कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे इससे पहले शनिवार सुबह ASI टीम ने संभल के कल्कि मंदिर का सर्वे किया। टीम ने मंदिर के गुंबद, दीवारों पर नक्काशी, और परिसर की तस्वीरें और वीडियो लिए। इसके साथ ही, परिसर में स्थित कृष्ण कूप का भी सर्वेक्षण किया गया। ................................. ये खबर भी पढ़ें संभल में कुएं की खुदाई में सुरंग मिली:पुरानी इमारत में तहखाना होने की संभावना, ASI ने कल्कि मंदिर का सर्वे किया संभल के चंदौसी में शनिवार शाम कुएं की खुदाई के दौरान सुरंग मिली है। 2 जेसीबी लगाकर
Dainik Bhaskar किसान नेता डल्लेवाल से मिले जालंधर सांसद:पूर्व CM बोले- राहुल गांधी को आपकी सेहत की चिंता, संसद में रखी MSP-कर्जमाफी की मांग
जालंधर के सांसद और राज्य के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कल रात किसान आंदोलन में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने खनौरी बॉर्डर पर उनसे मुलाकात की। चन्नी ने डल्लेवाल से कहा- जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर राहुल गांधी काफी चिंतित हैं। मैंने संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट भी केंद्र सरकार को सौंप दी है। जिसमें एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के साथ-साथ किसान और मजदूर हितैषी सिफारिशें शामिल हैं। चन्नी ने कहा- डल्लेवाल की हालत बहुत गंभीर चन्नी ने कहा- मैं कृषि समिति का अध्यक्ष हूं। आज मैं डल्लेवाल को किसानों के संबंध में मेरे द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट दिखाने आया हूं। यह रिपोर्ट संसद में पेश की गई है। जिसमें एमएसपी और किसानों के मुद्दों समेत कई मांगें हैं। चन्नी ने कहा- डल्लेवाल की तबीयत बहुत गंभीर है, इसलिए मैं उनका हाल जानने के लिए किसानों के घर पहुंचा हूं। चन्नी ने कहा- डल्लेवाल साहब अपनी सेहत का ख्याल रखें, हमें इनकी जरूरत सांसद चन्नी ने कहा- हमने किसानों की मांगों को केंद्र सरकार के समक्ष रखा है। चन्नी ने कहा- मैं डल्लेवाल साहब से कहने आया हूं कि कृपया अपनी सेहत का ख्याल रखें, किसानों और समाज को आपकी बहुत जरूरत है। पंजाब समेत पूरे देश के किसानों को डल्लेवाल साहब की जरूरत है। इसलिए आप अपनी सेहत का ख्याल जरूर रखें। ताकि किसान मजबूत बनें।