Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar शिवसेना (UBT) का ऐलान, मुंबई-नागपुर महानगर पालिका चुनाव अकेले लड़ेंगे:राउत ने कल कहा था- I.N.D.I.A. ब्लॉक की तरह MVA में भी तालमेल नहीं

I.N.D.I.A. ब्लॉक में बढ़ती रार के बीच शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि पार्टी मुंबई और नागपुर महानगरपालिका के चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा, 'हम मुंबई और नागपुर महानगरपालिका अपने दम पर लड़ेंगे; जो भी होगा, हमें खुद देखना होगा। उद्धव ठाकरे ने हमें संकेत दिया है। मैंने अभी-अभी हमारे नागपुर शहर अध्यक्ष प्रमोद मनमोड़े से इस बारे में चर्चा की है।' राउत ने कहा, 'यह फैसला लोकल लेवल पर पार्टी मजबूत करने के लिए लिया गया है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को मौका नहीं मिलता। इससे पार्टी की ग्रोथ प्रभावित हो रही है। हमें नगर निगम, जिला परिषद और नगर पंचायत में अपने दम पर लड़ना चाहिए और अपनी पार्टी को मजबूत करना चाहिए।' राउत कल बोले थे- कांग्रेस बताए I.N.D.I.A. ब्लॉक वजूद में है या नहीं संजय राउत ने शुक्रवार को कहा था, 'मैं उमर अब्दुल्ला से सहमत हूं। यदि I.N.D.I.A. ब्लॉक के सहयोगियों को लग रहा है कि अब इसका कोई वजूद नहीं है तो इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'अगर गठबंधन सिर्फ लोकसभा के लिए था और अब इसका वजूद नहीं है तो कांग्रेस इसकी घोषणा कर दे, हम अपने-अपने रास्ते चुन लेंगे, लेकिन मैं बता दूं कि अगर एक बार I.N.D.I.A. ब्लॉक टूट गया तो दोबारा नहीं बन पाएगा, इसलिए पहले ये सोच लें कि आगे क्या होगा।' राउत जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान पर बात कर रहे थे। उमर ने 9 जनवरी को कहा था कि गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था तो इसे खत्म कर देना चाहिए। संजय राउत के बयान की 3 अहम बातें... 1. सहयोगियों को शंका कि गठबंधन में सब ठीक है या नहीं हमने लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ा और अच्छे नतीजे मिले। आगे की योजना के लिए कांग्रेस को I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे सहयोगियों के मन में शंका है कि I.N.D.I.A. ब्लॉक में सब कुछ ठीक है या नहीं। 2. I.N.D.I.A. ब्लॉक की तरह MVA में भी कोई तालमेल नहीं हमें पिछली गलतियों को सुधारने की जरूरत है। महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस की स्टेट यूनिट सीटों के लिए सौदेबाजी कर रही थी, तब भी कांग्रेस आलाकमान ने दखल नहीं दिया। कई विधानसभा सीटें ऐसी थीं जहां NCP (SP) और शिवसेना (UBT) के पास अच्छे उम्मीदवार थे, लेकिन कांग्रेस ने उन पर दावा नहीं छोड़ा। I.N.D.I.A. गठ

Dainik Bhaskar कन्नौज में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर गिरा:20 लोग मलबे में दबे, 15 घायलों को अस्पताल भेजा गया

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दो मंजिला निर्माणाधीन स्टेशन का लिंटर अचानक ढह गया। मलबे में 20 मजदूर दब गए। अब तक 15 मजदूरों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। घायलों को ई-रिक्शे से अस्पताल ले जाया गया। सीनियर अफसरों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। 1 जेसीबी और 3 गाड़ी फायर ब्रिगेड की मौके पर रेस्क्यू में जुटे हैं। स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी। शनिवार सुबह लिंटर डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरा लिंटर ढह गया। यूपी सरकार मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे हैं। डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसपी बिनोद कुमार, सीओ सिटी घटनास्थल पर मौजूद हैं। सीएम योगी ने कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। हादसे की तस्वीरें देखिए- पुरानी बिल्डिंग से सटा कर नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा कन्नौज रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग से सटा कर नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। यहां दो मंजिला भवन के ऊपरी हिस्से पर लिंटर डाला गया था। शनिवार दोपहर अचानक ऊपर का लेंटर ढह गया। इसकी चपेट में 20 से ज्यादा मजदूर आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेलवे रोड से लेकर जीटी रोड तक भारी भीड़ जुट गई। एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियां मुश्किल से निकल पा रही हैं। प्रत्यक्षदर्शी बोला- हादसे के समय कम से 40 से 50 लोग थे एक प्रत्यक्षदर्शी महेश कुमार ने बताया- मैं खाना खाकर आया। इसके बाद मसाले का पहला चक्कर बनाया। इसी दौरान लिंटर गिर गया। हम एक पैर जनरेटर पर रखे थे, एक पैर मशीन पर रखे थे। समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ है? हादसे के समय कम से कम 40-50 लोग मौजूद थे। ये मजदूर मलबे में दबकर घायल हुए राम बहादुर (सरायमीरा), आर्यन (सरायमीरा), कमलेश (सुक्खापुरवा), ध्रुव (चौराचांदपुर), कमलेश (चौराचांदपुर), अनिल (चौराचंदपुर), श्यामू (चौराचांदपुर), संदीप (चौराचांदपुर), विकास (ईसवापुर), संजेश (नेरा), राजा (ईसवापुर), रामरूप (चौराचांदपुर), रोहित (चौराचांदपुर), स्वामी दास (बलिया), आदेश पाल (

Dainik Bhaskar भूपेश रावण, विष्णुदेव राम, लखमा मारीच, ढेबर लवणासुर:रामायण के पात्रों का बनाया गया VIDEO, सिंहदेव विभीषण, सौम्या को कैकई और ज्योत्सना को बताया ताड़का

छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं को रामायण के पात्रों से जोड़कर वीडियो बनाया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सीएम विष्णुदेव साय को राम, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को रावण, कवासी लखमा को मारीच, ज्योत्सना महंत को ताड़का और सौम्या चौरसिया को कैकई बताया गया है। पूर्व CM भूपेश ने वीडियो को अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर शेयर कर CM साय की PR टीम पर आरोप लगाए हैं। वीडियो में कांग्रेस के नेताओं को रावण के पक्ष में बताया गया है, जबकि बीजेपी नेताओं को भगवान राम के पक्ष का बताते हुए वायरल किया गया है। तस्वीरों में देखिए किस तरह किसे क्या बताया गया ? भूपेश बघेल ने X पोस्ट में लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया लिखा- विष्णुदेव साय ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है। मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते। हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएं आहत कर रहे हैं। CM के सलाहकार ने लिखा इसका मुख्यमंत्री की PR टीम से संबंध नहीं वीडियो को लेकर सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने लिखा है कि इस वीडियो का मुख्यमंत्री के कथित पीआर टीम से कोई संबंध नहीं है। अगर यह विक्टिम कार्ड खेलने की साजिश नहीं है। जनता की सहज अभिव्यक्ति के रूप में इसे देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भावनाएं आहत हुई है तो आप न्यायिक उपचार का सहारा ले सकते हैं। इस सरकार का दरवाजा हर प्रार्थी के लिए खुला हुआ है। राधिका खेड़ा बोलीं- वीडियो जनता की भावना का प्रमाण है भूपेश बघेल के इस वीडियो को रिपोस्ट करते हुए बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने लिखा- सरकार की PR टीम छत्तीसगढ़ की जनता है, और यह वीडियो जनता की भावना का प्रमाण है। लेकिन आप जनता की भावना क्या समझेंगे? आप तो सिर्फ ‘रुपए की भावना’ समझते हैं, घोटालों की भावना समझते हैं, बहन-बेटियों को अपमानित करने की भावना समझते हैं। तभी तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सबसे बुरी हार आपके रावण शासन में हुई। आपकी राजनीति भ्रष्टाचार, अपराधियों को बचाने और वोटबैंक के लिए जनता को ठगने की मिसाल बन चुकी है।इस वीडियो के माध्यम से जनता ने आपकी असली सच्चाई को बखूबी उजागर किया है। जीवित व्यक्ति राम नहीं हो सकता- सिंहदेव

Dainik Bhaskar हिमाचल में ड्रग्स केस साढ़े तीन गुना बढ़े:अमित शाह की राष्ट्रीय सुरक्षा बैठक में शामिल हुए CM सुक्खू, नशा तस्करी पर बनाई रणनीति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा आयोजित 'ड्रग ट्रैफिकिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर एक क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। इसमें हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी नादौन से वर्चुअली जुड़े। इस दौरान हिमाचल CM सुक्खू ने कहा, पिछले एक दशक में NDPS के मामलों में 340 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा, 2012 की तुलना में लगभग 500 मामलों से बढ़कर 2023 में 2,200 मामले पहुंच गए हैं। सिंथेटिक दवाओं के प्रति एक परेशान करने वाली प्रवृत्ति देखी जा रही है। उन्होंने नशीली दवाओं की तस्करी से निपटने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्र अवैध गतिविधियों के लिए हॉटस्पॉट बन गए हैं। हिमाचल ने एनडीपीएस एक्ट को कठोर बनाया:CM मुख्यमंत्री ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी अक्सर संगठित अपराध के साथ ओवरलैप होती है, जो देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल ने कानूनी खामियों को दूर करने के लिए एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 37 में संशोधन किया है, जो आदतन अपराधियों को जमानत हासिल करने की अनुमति देती है। इस संशोधन ने कानूनी ढांचे को मजबूत किया है, इसे और अधिक कठोर और निवारक बनाया है। ड्रग्स की तस्करी रोकने को काम शुरू: सुक्खू मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (पीआईटी-एनडीपीएस) अधिनियम में अवैध तस्करी की रोकथाम को लागू करना शुरू कर दिया है, जो अतीत में अप्रयुक्त रहा था। यह अधिनियम मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल बार-बार अपराधियों को हिरासत में लेने में सक्षम बनाता है, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा की रक्षा होती है। ड्रग्स बेचकर अर्जित संपत्ति को किया जब्त CM सुक्खू ने कहा कि हिमाचल ने ड्रग्स बेचकर तस्करों की अवैध रूप से अर्जित करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। पिछले तीन वर्षों में 16 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई। 8 राज्यों वर्चुअल सम्मेलन में जुड़े दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा आयोजित 'ड्रग ट्रैफिकिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर आयोजित इस सम्मेलन में आठ उत्तरी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जुड़े।

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र CM फडणवीस​​​​​​​ ने शरद पवार को चाणक्य कहा:शरद-अजित के एक होने की चर्चा पर बोले- राजनीति में कुछ भी मुमकिन है

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने NCP (SP) चीफ शरद पवार की तारीफ करते हुए उन्हें राजनीतिक का चाणक्य बताया है। दरअसल, पवार ने 9 जनवरी को RSS की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि 'RSS की वजह से भाजपा चुनाव जीती। हमें भी उनके जैसा कैडर बनाना होगा।' फडणवीस ने कहा- शरद पवार चाणक्य हैं। उन्होंने महसूस किया होगा कि लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की ओर से फेक नैरेटिव फैलाया गया था, जो विधानसभा चुनावों में पंचर हो गया। पवार को पता है कि यह शक्ति (RSS) लगातार राजनीति नहीं करती है, ये राष्ट्र का निर्माण कर रही है। कई बार अपने विरोधी की भी तारीफ करनी पड़ती है, इसी वजह से RSS की तारीफ की होगी।’ उन्होंने शरद पवार और उनके भतीजे डिप्टी CM अजित पवार के एक होने की चर्चा पर कहा- पिछले 5 साल में महाराष्ट्र की राजनीति में जो भी घटनाएं घटी हैं, उससे ये समझना चाहिए कि राजनीति में कुछ भी मुमकिन है। उद्धव वहां (कांग्रेस के साथ) जा सकते हैं, अजित यहां आ सकते हैं। कोई अगर दावा करें कि ऐसा नहीं होगा, तब राजनीतिक परिस्थितियां तुम्हें कहां ले जाकर बिठा देगी इसका भरोसा नहीं है।’ फडणवीस शुक्रवार को नागपुर में RSS के वरिष्ठ स्वयंसेवक विलास फडणवीस की स्मृति में आयोजित पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे। 9 दिसंबर को शरद पवार ने RSS की तारीफ की थी शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की भारी जीत का श्रेय RSS को दिया था और उनकी तारीफ की थी। गुरुवार 9 दिसंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनावों में हार का मंथन कर रहे थे। इस दौरान शरद ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में हमें अच्छी सफलता मिली थी। उसके बाद हमारे कार्यकर्ता गाफिल हो गए, और समझने लगे कि विधानसभा चुनाव तो हम आसानी से जीत लेंगे।' उन्होंने कहा- विधानसभा चुनाव में महायुति के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मेहनत की। उसकी मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी पूरी मेहनत से जुटा। RSS ने रणनीति बनाकर काम किया। घर-घर जाकर हिंदुत्व का प्रचार किया। मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित किया। जिसका परिणाम हम सबके सामने है। महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... महाराष्ट्र के मंत्री बोले- EVM मतलब एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला: कहा- मैं कट्टर हिंदू, मुझे हराने सऊदी-मुंबई से फंडिंग हुई महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने 10 जनवरी क

Dainik Bhaskar पॉपुलर एक्टर टीकू तलसानिया को आया मेजर हार्ट अटैक:क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती हैं, देवदास, इश्क जैसी सैकड़ों फिल्मों में नजर आए हैं

बॉलीवुड और गुजराती सिनेमा के मशहूर कॉमेडी एक्टर टीकू तलसानिया को शनिवार सुबह हार्ट अटैक आया है। मेजर अटैक आने के बाद उनकी कंडीशन क्रिटिकल है। एक्टर फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 70 साल के टीकू तलसानिया की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में सामने आया है कि उन्हें मेजर हार्ट अटैक आया है। हालत क्रिटिकल होने पर उन्हें डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। बताते चलें कि टीकू तलसानिया फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। उन्होंने देवदास, जोड़ी नंबर वन, शक्तिमान, कूली नंबर 1, राजा हिंदुस्तानी, दरार, जुड़वां, प्यार किया तो डरना क्या, राजू चाचा, मेला, अखियों से गोली मारे, हंगामा, ढोल, धमाल, स्पेशल 26 जैसी सैकड़ों फिल्मों में काम किया है। 70 साल की उम्र में भी टीकू तलसानिया फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। आखिरी बार उन्हें साल 2024 में रिलीज हुई राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया है। वहीं पिछले कुछ सालों में वो रणवीर सिंह की सर्कस और हंगामा 2 में भी नजर आ चुके हैं। बताते चलें कि टीकू तलसानिया की बेटी शिखा तलसानिया भी एक्ट्रेस हैं। वो वीरे दी वेडिंग, कूली नंबर 1 और आई हेट लव स्टोरी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं टीकू तलसानिया का बेटा रोहन तलसानिया भी म्यूजिक कंपोजर है। टीकू तलसानिया ने 1984 में डीडी नेशनल के टीवी शो ये जो है जिंदगी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 1986 में फिल्म प्यार के दो बोल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। वो बीते 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है।

Dainik Bhaskar 5 साल में 64 लोगों ने यौन शोषण किया:केरल में दलित युवती का दावा, कहा- 13 साल की उम्र में पहली बार दुर्व्यवहार हुआ

केरल में एक 18 साल की युवति ने दावा किया है कि पिछले 5 साल में 64 लोगों ने उसका यौन शोषण किया है। मामला तग सामने आया, जब एक NGO रूटीन फिल्ड विजिट के दौरान लड़की के घर पहुंचा था। मामला सामने आने के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) ने पथानामथिट्टा पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने FIR दर्ज कर करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने लड़की की साइकॉलोजिस्ट से काउंसलिंग करवाई। इस दौरान उसने बताया कि जब वह 13 साल की थी, तब उसके एक पड़ोसी ने उसके साथ पहली बार पोर्नोग्राफिक सामग्री शेयर की थी। अब वह 18 साल की हो गई है। ट्रेनिंग सेशन के दौरान भी यौन शोषण हुआ युवति ने काउंसलिंग के दौरान बताया कि वह स्कूल टाइम में स्पोर्ट्स एक्टिविटी में शामिल रहती थी। ट्रेनिंग सेशन के दौरान भी उसके साथ कई बार यौन शोषण किया गया था। उसके कुछ वीडियो भी सर्कुलेट हुए थे। इससे वह काफी टूट चुकी थी। CWC ने कहा- लड़की की देखभाल करेंगे CWC के पथानामथिट्टा जिला अध्यक्ष एन राजीव ने कहा- लड़की जब आठवीं में पढ़ती थी, तब से उसके साथ करीब 5 साल तक दुर्व्यवहार होता रहा। वह खेलों में सक्रिय थी और कथित तौर पर सार्वजनिक स्थानों पर भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता था। अब CWC उसकी देखभाल करेगी। पुलिस बोली- 10 लोगों को हिरासत में लिया गया पथानामथिट्टा पुलिस ने बताया कि लड़की का विस्तृत बयान दर्ज किया जाएगा। मामले में अब तक 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। महिला अपराधों में उत्तर और मध्य भारत के राज्य टॉप पर ------------------------------------------------- महिला अपराधों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... युवती को केरल ले जाकर किया रेप; किशनगंज में 5 माह पहले नशा खिलाकर अगवा किया था किशनगंज में एक 22 वर्षीय युवती को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार हो गया है। बहादुरगंज थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय लड़की को नशे का सेवन करवाकर किडनैप कर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। पूरी खबर पढ़ें... कोझिकोड में नशीला पदार्थ देकर कॉलेज स्टूडेंट से रेप, बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक गए आरोपी केरल के कोझिकोड में एक कॉलेज स्टूडेंट को नशीला पदार्थ पिलाकर रेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने रेप के बाद लड़की को बेहोशी की हालत में कोझिकोड

Dainik Bhaskar दिल्ली शराब नीति में 2026 करोड़ का नुकसान:CAG रिपोर्ट में खुलासा; लाइसेंस देने में खामी, AAP लीडर्स को घूस देने की भी बात

दिल्ली में नई शराब नीति के चलते सरकार को 2026 करोड़ रुपए का रेवेन्यू लॉस हुआ था। यह जानकारी CAG की रिपोर्ट में सामने आई है। CAG की रिपोर्ट लीक हुई है। इंडिया टुडे ने रिपोर्ट की कॉपी के हवाले से बताया कि शराब नीति में काफी गड़बड़ियां थीं, जिनमें लाइसेंस देने में खामी भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस मकसद से यह पॉलिसी बनाई गई थी, वह लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया। इसके साथ ही आप लीडर्स को कथित तौर पर घूस के जरिए फायदा पहुंचाया गया। CAG रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा में रखा जाएगा रिपोर्ट में बताया गया है कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर जिस ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की अगुआई कर रहे थे, उसने एक्सपर्ट पैनल के सुझावों को खारिज कर दिया था। कैबिनेट ने नीति को मंजूरी दे दी थी और कई अहम फैसलों पर तब के उप-राज्यपाल की मंजूरी भी नहीं ली गई थी। इस CAG रिपोर्ट को अभी दिल्ली विधानसभा में रखा जाना है। रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतों के बावजूद सभी को नीलामी की बोली लगाने की मंजूरी दे दी गई थी। जिन्हें घाटा हुआ था, उन्हें भी लाइसेंस दे दिए गए या रिन्यू कर दिए गए थे। 21 दिसंबर को LG ने केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने 21 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी थी। ED ने 5 दिसंबर को एलजी से केजरीवाल के खिलाफ ट्रायल चलाने की अनुमति मांगी थी। पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ ED ने इस साल मार्च में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था। 21 मार्च को 4 घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल को अरेस्ट किया गया था। केजरीवाल को इस केस में जमानत मिल गई थी, लेकिन ED ट्रायल शुरू नहीं कर पाई थी। जुलाई में चार्जशीट ट्रायल कोर्ट में दायर हुई थी, 4 पॉइंट में पूरा मामला शराब नीति केस- केजरीवाल 156 दिन जेल में बिता चुके केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया। 10 मई को 21 दिन के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए रिहा किया गया। ये रिहाई 51 दिन जेल में रहने के बाद मिली थी। 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से 13 सितंबर को उन्हें जमानत मिल गई थी। उन्होंने 156 दिन जेल में बिताए -------------------------------------

Dainik Bhaskar कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में 15 केस:असम में 10 महीने का बच्चा पॉजिटिव, गुजरात में सबसे ज्यादा 4 केस, महाराष्ट्र में 3 मामले

कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 15 मामले हो गए हैं। शनिवार को असम में पहला केस सामने आया। यहां 10 महीने का बच्चा पॉजिटिव है। बच्चे का डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) में इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर है। डॉ. ध्रुबज्योति भुइयां ने बताया कि बच्चे को चार दिन पहले सर्दी-जुकाम के लक्षणों के चलते सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देश में HMPV के सबसे ज्यादा 4 मामले गुजरात में हैं। महाराष्ट्र में 3, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, यूपी, राजस्थान, असम और बंगाल में एक-एक केस सामने आया है। HMPV केस बढ़ने पर अब राज्यों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। इधर गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग को HMPV केसेस पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। छोटे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित HMPV संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। केंद्र ने राज्यों को 'इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस' और 'सीवर एक्यूट रेस्परेट्री इश्यूज' जैसी सांस की बीमारियों की निगरानी बढ़ाने और HMPV के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है। केंद्र सरकार ने कहा था- सर्दी में HMPV का इन्फेक्शन आम चीन में HMPV के बढ़ते मामलों के बीच इमरजेंसी जैसे हालात बनने की बात कही गई थी। हालांकि भारत सरकार ने 4 जनवरी को जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक की थी। इसके बाद सरकार ने कहा था कि सर्दी के मौसम में फ्लू जैसी स्थिति असामान्य नहीं है। चीन के मामलों पर भी नजर रखे हुए हैं और सरकार इनसे निपटने के लिए तैयार है- देश सांस से जुड़ी बीमारियों के मामलों में किसी भी बढ़त से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। चीन में फ्लू के बढ़ते मामलों की वजह RSV और HMPV हैं। इस मौसम में ये इन्फ्लूएंजा के सामान्य वायरस हैं। सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। साथ ही WHO से चीन की स्थिति के बारे में समय-समय पर अपडेट देने को कहा है। सरकार बोली- फ्लू जैसी बीमारियों की जांच के लिए सिस्टम मौजूद सरकार ने कहा कि भारत में ICMR और IDSP के जरिए इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और इन्फ्ल

Dainik Bhaskar असम खदान हादसा- एक और मजदूर का शव मिला:7 मजदूर अब भी फंसे; पानी का लेवल 6 मीटर घटा; मुख्यमंत्री बोले- खदान अवैध नहीं थी

असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान से शनिवार को एक और मजदूर लिजान मगर का शव पानी पर तैरता हुआ मिला। मजदूर की पहचान 27 साल के लिजान मगर के रूप में हुई है, जो दीमा हसाओ के कलामती गांव नंबर 1 का निवासी था। इससे पहले एक मजदूर नेपाल के रहने वाले गंगा बहादुर श्रेठ का शव बुधवार को मिला था। NDRF की टीम शनिवार सुबह पानी का लेवल चेक करने गई थी, तभी उन्हें मगर का शव को तैरता दिखा। उसे सुबह करीब 7:30 बजे बाहर निकाला गया। खदान में पानी का लेवल 6 मीटर कम हो गया है। 5 पंप से रात भर पानी निकाल गया। असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का कहना है कि यह अवैध खदान नहीं थी, बल्कि 12 साल पहले बंद कर दी गई थी। तीन साल पहले तक असम खनिज विकास निगम के अधीन थी। 6 जनवरी को पहली बार मजदूर खदान में घुसे थे। 3 किलो उमरंगसो में बनी इस खदान में 6 जनवरी को पानी भर गया था। जिससे वहां काम कर रहे रैट होल माइनर्स फंस गए। बाकी बचे 7 मजदूर के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन आज भी जारी है। उमरंगसो कोयला खदान में फंसे मजदूरों के नाम खदान हादसे में 2 गिरफ्तारियां असम पुलिस ने खदान हादसे के सिलसिले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसका नाम हनान लस्कर है। हनान को खदान मालिक ने मैनेजर बनाया था। यही मजदूरों का पेमेंट भी देखता था। घटना के तुरंत बाद हनान भाग गया था। गुरुवार रात एक तलाशी अभियान के बाद हनान को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पुलिस ने इस मामले में पहले पुनुश नुनिसा को गिरफ्तार किया था। अभी 12 पंप निकाल रहे पानी, लेकिन लेवल घटा नहीं NDRF के डिप्टी कमांडर एनके तिवारी ने शुक्रवार को कहा था कि पहले पूरा पानी बाहर निकालेंगे, उसके बाद ही गोताखोर अंदर जाएंगे। अभी सुरंग में भरे पानी को बाहर निकालने के लिए दो हैवी पंप 24 घंटे काम कर रहे हैं। आस-पास की पांच खदानों से भी 10 पंप मंगाकर लगाए हैं। अभी तक वर्टिकल तलाशी की गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिल पाया है। खदान से पानी निकालने के साथ-साथ आगे तलाश की जा रही है। 2018 में भी मारे गए थे 15 रैट होल माइनर्स ऐसा ही एक हादसा मेघालय की ईस्ट जयंतिया हिल्स में 2018 में हुआ था। जहां 15 मजदूर कोयला खदान में फंसकर मारे गए थे। 13 दिसंबर को इस खदान में 20 खनिक 370 फीट गहरी खदान में घुसे थे, जिसमें से 5 मजदूर पानी भरने से पहले बाहर निकल आए थे। 15 मजदूरों को बचाया नही

Dainik Bhaskar अमित शाह के साथ नायब सैनी की मीटिंग होगी:राष्ट्रीय सुरक्षा और नशा तस्करी पर बनेगी रणनीति; हरियाणा में प्रतिदिन एवरेज 8 ड्रग केस

हरियाणा में बढ़ते नशे पर अंकुश लगेगा। ड्रग्स तस्करी की बढ़ती समस्या और राष्ट्रीय सुरक्षा पर इसके पड़ने वाले प्रभावों से निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल होंगे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ओर से ड्रग तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिल्ली में एक रीजनल कॉन्फ्रेंस में हरियाणा सहित 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर शाह चर्चा करेंगे। गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि 11 जनवरी से 25 जनवरी तक चलने वाले पखवाड़े में पकड़ी गई ड्रग्स को जलाकर नष्ट किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। 2047 तक देश को नशा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। ‘MANAS’ पोर्टल पर होगी चर्चा राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘MANAS’ पोर्टल से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के साथ रीयल-टाइम जानकारी साझा करने और ड्रग तस्करी के खिलाफ राज्यों की प्रगति और नार्कोटिक्स समन्वय तंत्र (NCORD) की प्रभावशीलता पर चर्चा भी की जाएगी। साथ ही राज्य फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं की कार्यक्षमता को मजबूत करने और उनकी प्रभावशीलता बढ़ाने, ड्रग्स से संबंधित मामलों के जल्द निपटारे के लिए विशेष NDPS अदालतों की स्थापना और ड्रग तस्करी तथा इनके दुरुपयोग से निपटने के लिए सभी एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल पर विचार-विमर्श किया जाएगा। एक साल में आए 3051 ड्रग केस प्रदेश में वर्ष 2024 में नशा तस्करी संबंधी 411 मुकदमें वाणिज्यिक मात्रा के, 1808 मध्यवर्ती तथा 832 कम मात्रा के दर्ज किए गए हैं। इन केसों में पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के मुकदमे दर्ज करते हुए 28 किलो 148 ग्राम हीरोइन, 266 किलो 083 ग्राम चरस, 8552 किलो 088 ग्राम गांजा, 400 किलो 956 ग्राम अफीम, 382 किलो 277 ग्राम अफीम के पौधे, 15441 किलो 253 ग्राम भुक्की, 48436 नशीली दवाइयां की बोतलें, 3,11,776 नशीले कैप्सूल, 6,91,681 नशीली गोलियां, 12778 नशीले इंजेक्शन सहित अन्य नशीले पदार्थों की रिकवरी की गई है। 4000 से अधिक अपराधी पहुंचे जेल प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ 3051 मुकदमे दर्ज करते हुए 4652 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। साथ ही, पेशेवर क्रिमिनल पर सख्ती करत

Dainik Bhaskar मुंगेली स्टील प्लांट हादसा...3 शव मिले, परिजन का हंगामा:पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेने से इनकार, सरकारी नौकरी, 50 लाख मुआवजे की मांग

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में हुए स्टील प्लांट हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। 36 घंटे बाद शुक्रवार रात 11 बजे साइलो (लोहे का भारी स्टोरेज टैंक) को हटा लिया गया। साइलो हटने के 3-4 घंटे बाद शनिवार तड़के इंजीनियर समेत 3 लोगों के शव भी मलबे से निकाले गए। इससे पहले इलाज के दौरान एक मजदूर ने दम तोड़ दिया था। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। दो मृतकों के परिजन 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। जबकि, इंजीनियर जयंत साहू के परिजनों ने 1 करोड़ रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है। धरने पर बैठे परिजन मृतकों के परिजन सिम्स में धरने पर बैठ गए। कंपनी और प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पथरिया एसडीएम भरोसा राम ठाकुर ने कहा कि, शासन और कंपनी की ओर से जो आर्थिक सहायता राशि दी जा सकती है, उसके लिए प्रयास किया जा रहा है। 15 लाख रुपए मुआवजा देने के आश्वासन के बाद परिजन भड़क गए हैं। समझौता करने का दबाव बना रहे जयंत साहू के परिवार की तरफ से अजीत साहू ने कहा कि हमारी कुछ ज्यादा डिमांड नहीं है। मृतक की सैलरी के हिसाब से मुआवजे की मांग की गई है। उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनका भरणपोषण जरूरी है। कंपनी के कोई लोग नहीं आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन और राजस्व अफसर बातचीत कर रहे हैं। समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं। पुलिस प्रशासन शव लेकर जाने का दबाव बना रहे। प्लांट के मैनेजर और प्रबंधक पर FIR जिस प्लांट में हादसा हुआ उसका नाम कुसुम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड है। इसकी शुरुआत 11 अगस्त 2020 को हुई थी। इसके डायरेक्टर संदीप अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, विशाल अग्रवाल और यश पोद्दार हैं। इस प्लांट में 350 से अधिक मजदूर काम करते हैं। यहां आयरन से कच्चा लोहा बनाने काम होता है। हादसे के बाद कलेक्टर के निर्देश पर उद्योग विभाग के अफसरों ने शुरुआती जांच की, जिसमें मैनेजर और प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। यहां साइलो में क्षमता से अधिक लोड किया गया था, जिसके कारण हादसा हुआ और जोखिम उठाना पड़ा। जांच रिपोर्ट के आधार पर सरगांव पुलिस ने प्लांट के ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, इंचार्ज अमित केडिया और प्लांट के प्रबंधकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्

Dainik Bhaskar दिल्ली विधानसभा चुनाव अपडेट्स:AAP ने भाजपा को भारतीय गाली-गलौज पार्टी बताया; BJP का जवाब- केजरीवाल आपदा-ए-आजम

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा में शुरू हुआ पोस्टर वॉर लगातार जारी है। AAP ने शनिवार सुबह X जारी किए नए पोस्टर में भाजपा को भारतीय गाली-गलौज पार्टी बताया। AAP ने लिखा- गाली गलौज वाली पार्टी से बचिए और इस बार फिर केजरीवाल को चुनिए। इसके जवाब में भाजपा ने फिल्म जोधा अकबर का एडिटेड पोस्टर जारी किया। इसमें उन्होंने केजरीवाल को शीशमहल वाला आपदा-ए-आजम बताया। इसके अलावा भाजपा ने फिल्म वेडनसडे का एडिडेट वीडियो भी जारी किया है, जिसमें केजरीवाल को महाठग बताया गया है। इससे पहले भी भाजपा ने केजरीवाल को भूलभुलैया फिल्म का एडिटेड पोस्टर जारी करके केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताया था, जिसके जवाब में AAP ने अमित शाह को चुनावी मुसलमान बताते हुए पोस्टर जारी किया था। दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। दिल्ली चुनाव से जुड़े आज के अपडेट्स जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइये...

Dainik Bhaskar दलित का प्रसाद खाया, 20 परिवारों का हुक्का-पानी बंद:छतरपुर में बहिष्कार ऐसा कि पंडित से नहीं करा रहे पूजा; भाई ने शादी में नहीं बुलाया

छतरपुर के अतरार गांव में छुआछूत से जुड़ा मामला सामने आया है। गांव के कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि सरपंच के एक फरमान से पूरे गांव ने 20 परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने एक दलित के हाथों से प्रसाद लेकर खा लिया था। अब हाल ये हैं कि बहिष्कृत ब्राह्मण को यजमान नहीं मिल रहे, सैलून वालों से हजामत नहीं बनवा रहे हैं। छतरपुर वही जगह है, जहां से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने दो महीने पहले सनातन हिंदू एकता यात्रा की शुरुआत की थी। तब नारा दिया गया था- ‘जात पात की करो विदाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई।’ दैनिक भास्कर ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की और ये जानने की कोशिश की कि आखिर पूरा मामला कहां से शुरू हुआ और क्या वाकई 20 परिवारों को सामाजिक बहिष्कार का दंश झेलना पड़ रहा है। पढ़िए ये रिपोर्ट… मामले में कोई खुद कुछ बोलने को तैयार नहीं करीब 3500 की आबादी वाला अतरार गांव जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूरी पर है। गांव पहुंचने पर पता चला यहां जात-पात वाला मामला यहां चर्चा का विषय बना हुआ है। शुरुआत में जिससे भी पूछा कि मामले की जानकारी कौन देगा? तो लोग जगदीश तिवारी के घर का पता बताते गए, लेकिन कोई खुद कुछ बोलने को तैयार नहीं था। जगदीश तिवारी के घर पहुंचने पर उनके बेटे नारायण तिवारी से मुलाकात हुई। वो हमें घर के आंगन में ले गए। बोले- बाहर कुछ भी बात नहीं कर सकते, नहीं तो हमारे लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी। पड़ोसी हमारा जीना मुश्किल कर देंगे। यही बात उनकी पत्नी ने भी कही। आंगन में 90 साल के बुजुर्ग जगदीश तिवारी भी खाट डालकर बैठे हुए थे। हमने उनसे पूरा मामला समझना चाहा तो उन्होंने कहा पहले आप उस व्यक्ति से बात कर लीजिए, जिसके हाथ का प्रसाद खाने की वजह से हम समाज से बहिष्कृत हुए हैं। फिर हम अपनी पूरी परेशानी बताएंगे। उन्होंने उस दलित व्यक्ति जगत अहिरवार से मंदिर के पास ले जाकर हमारी बात कराई। सरपंच ने जारी किया बहिष्कार का फरमान गांव के जगत अहिरवार ने बताया कि मैंने 20 अगस्त 2024 को गांव से 2 किमी दूर मौजूद तलैया वाले हनुमान मंदिर में मनोकामना पूरी होने पर मगज के लड्डू का प्रसाद चढ़ाया। प्रसाद मंदिर के पुजारी रामकिशोर अग्निहोत्री ने चढ़ाया। इसके बाद मैंने वहां मौजूद 20 से ज्यादा लोगों को प्रसाद बांटा। प्रसाद खाने वालों में ब्राह्मण से लेकर 3-4 अन्य जातियों

Dainik Bhaskar महाकुंभ में दान दी गई बच्ची का संन्यास वापस:महंत 7 साल के लिए अखाड़े से निष्कासित; नाबालिग को गलत ढंग से बनाया था शिष्य

प्रयागराज के महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को 7 साल के लिए जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने नाबालिग को गलत तरीके से शिष्य बनाया था। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षक हरि गिरि महाराज ने बताया- यह अखाड़े की परंपरा नहीं रही है कि किसी नाबालिग को संन्यासी बना दें। इस मुद्दे पर बैठक कर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है। संन्यास के बाद नाम रखा गया था गौरी गिरि नाबालिग राखी आगरा की रहने वाली है। वह 5 दिसंबर को परिवार के साथ महाकुंभ में आई थी। नागाओं को देखकर उसने संन्यास लेने का फैसला किया। परिवार के साथ घर जाने से मना कर दिया था। बेटी की जिद पर माता–पिता ने भी उसे जूना अखाड़े के महंत कौशलगिरि को दान कर दिया। इसके बाद राखी को पहले संगम स्नान कराया गया। संन्यास के बाद उसका नाम बदल दिया गया। उसका नाम गौरी गिरि महारानी रखा गया था। पता जूना अखाड़ा कर दिया गया था। इसके बाद लगातार सुर्खियों में आ गई। 19 को महाकुंभ में होना था उसका पिंडदान 19 जनवरी को नाबालिग का पिंडदान होना था। महामंडलेश्वर कौशल ने राखी के पिंडदान कराने की भी तैयारी कर ली थी, लेकिन इससे पहले अखाड़े की सभा ने यह कार्रवाई कर दी। बता दें कि संन्यासी बनने के दौरान खुद का पिंडदान करना होता है। नाबालिग के पिता कारोबारी, कई सालों से संत से जुड़े हैं राखी के पिता संदीप उर्फ दिनेश सिंह धाकरे पेशे से पेठा कारोबारी हैं। उनका परिवार श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महंत कौशल गिरि से कई सालों से जुड़ा है। परिवार में पत्नी रीमा सिंह, बेटी राखी सिंह (13) और छोटी बेटी निक्की (7) हैं। दोनों बेटियां आगरा के कांवेंट स्कूल स्प्रिंगफील्ड इंटर कालेज में पढ़ती है। राखी नौवीं में और दूसरी निक्की में दूसरी क्लास में है। खबर में आगे बढ़ने से पहले अपनी राय दीजिए। मां ने भास्कर से कहा था- अफसर बनना चाहती थी बेटी संन्यास लेने के दौरान राखी की मां रीमा सिंह ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा था- उनकी बेटी पढ़ाई में होशियार है। वह बचपन से ही भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना संजोए हुए थी, लेकिन कुंभ में आने के बाद उसका विचार परिवर्तित हो गया। आध्यात्मिक गुरु कौशल गिरि की शरण में पुण्य लाभ के लिए आए थे। अब उनकी बेटी संन्यास लेकर धर्म का प्रचार क

AD
AD