Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar दिल्ली की हवा लगातार दूसरे दिन बेहद खराब:प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर एक्शन, 53 दिन में ₹164 करोड़ के चालान कटे

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली है। प्राइवेट वेदर एजेंसी AQI.in के आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह 7 बजे AQI- 346 दर्ज किया गया। रविवार को भी औसत AQI 304 दर्ज किया गया था। 400 के कम AQI 'बेहद खराब' कैटेगरी में माना जाता है। 2 दिन पहले तक दिल्ली में हवा गंभीर श्रेणी में यानी 400 पार रिकॉर्ड की गई थी। प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लगातार काम कर कर रही है। ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) के बिना चल रही गाड़ियों पर सख्ती बढ़ा दी है। ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 1 अक्टूबर से 22 नवंबर के बीच यानी 53 दिन में 1.64 लाख गाड़ियों पर 164 करोड़ रुपए के चालान काटे गए हैं। 18 नवंबर से ग्रैप-4 लागू होने के बाद अब तक 20,743 चालान पीयूसीसी न होने के कारण काटे गए। इसके अलावा, 736 पुरानी गाड़ियां जब्त की गईं। 15 अक्टूबर से दिल्ली की सीमाओं पर 13,762 गैर-लक्षित ट्रकों को वापस भेजा गया। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) शशांक जायसवाल ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वाहन मालिकों से जिम्मेदार बनने और वैध पीयूसीसी प्राप्त करने की अपील की है। सर्वाधिक प्रदूषित 50 शहरों में 42 भारत के, 87 करोड़ लोगों की सेहत खतरे में बाकी देशों ने कैसे किया प्रदूषण कम‎ 1. चीन ने ओलिंपिक के समय जंग शुरू की: 1998‎ में चीन का बीजिंग शहर प्रदूषित हवा के लिए‎ कुख्यात था। यहां 2008 में ओलिंपिक हुए। चीन ने‎ सड़कों से 3 लाख वाहन हटाए। निर्माण रोके। असर-‎ हवा की गुणवत्ता 30% सुधरी। गेम्स के बाद प्रतिबंधों ‎में ढील दी तो प्रदूषण फिर बढ़ा। 2013 में सरकार ने‎ आबादी वाले इलाकों से कारखाने हटाए। कृषि‎ अपशिष्ट जलाने से रोकने के लिए सब्सिडी दी।‎‎ 2. लंदन 1952 के ग्रेट स्मॉग से बाहर निकला:‎ लंदन को 1952 के आखिर में ग्रेट स्मॉग ने प्रदूषण‎की गहरी मोटी जहरीली परत से ढंक दिया। इसके‎बाद प्रदूषण नियंत्रण के सख्त कदम उठाए गए। हवा‎की गुणवत्ता सुधरी। 2008 में लो एमिशन जोन व‎2019 में अल्ट्रा लो एमिशन जोन बनाए गए।‎डीजल-पेट्रोल के वाहनों पर प्रतिबंध। मालवाहक‎ट्रक सिर्फ रात में डिलीवरी करते हैं।‎‎ 3. न्यूयॉर्क व लॉस एंजिल्स धुएं से ढंक गए थे: ‎अमेरिका में लॉस एंजिल्स व न्यूयॉर्क को 60-70 के‎ दशक में कार, बिजली घर व लैंडफिल साइट के धुएं‎ने ढंक दिया। फिर प्रदूषण

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में लेक्चरर पद की वैकेंसी को लेकर विवाद:575 पदों में हिंदी-संस्कृत भाषा शामिल नहीं; BJP-PDP ने उमर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया

जम्मू-कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने हाल ही में विभिन्न विषयों के लिए लेक्चरर के 575 पद निकाले हैं, लेकिन इस बार हिंदी और संस्कृत को शामिल नहीं किया। जबकि राज्य में हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है। स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में हिंदी में पढ़ाई होती है, फिर भी लेक्चरर्स के लिए हिंदी और संस्कृत में एक भी पद नहीं निकाले जाने से राज्य में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा विधायक विक्रम रंधावा के नेतृत्व में भाजपा उमर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर हिंदूी और संस्कृत को अहमियत नहीं दी गई तो जम्मू से श्रीनगर जाने वाले जरूरी सामान के सभी ट्रक रोक दिए जाएंगे। बड़ी बात है कि भाजपा के विरोध में इस बार पीडीपी भी साथ दे रही है। पीडीपी का कहना है कि 575 में से सिर्फ 238 पद ही ओपन मेरिट के लिए छोड़े गए, जबकि 337 पदों को रिजर्व कर देने से बिना रिजर्वेशन वाला बड़ा वर्ग इस भर्ती से दूर हो जाएगा। हिंदी और संस्कृत में कई पद खाली सरकार ने 24 विषयों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। लेकिन, हिंदी और संस्कृत के लेक्चरर के पद खाली होने के बावजूद इन्हें शामिल नहीं किया गया। विभागीय सूत्रों ने बताया कि हिंदी में 100 से ज्यादा पद खाली हैं, लेकिन इस विज्ञापन में हिंदी के लिए 36 और संस्कृत के 20 पद जोड़े जा सकते थे। यह उर्दू (36) और अरबी (20) के समान होता। हिंदी लेक्चरर की कमी, भर्ती नहीं जम्मू-कश्मीर सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने 575 लेक्चरर पदों के लिए सीधे भर्तियां निकाली हैं। इसकी परीक्षा जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग को करनी है। इसमें उर्दू, कश्मीरी, अरबी, फारसी, पंजाबी और डोगरी भाषा के लिए भर्ती की जानी है। नौकरी की कतार में 32% शहरी युवा हाल ही में जारी हुए पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे के मुताबिक जम्मू और कश्मीर उच्च शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान 15 से 29 वर्ष की आयु के नौकरी चाहने वालों में 32% शहरी उच्च शिक्षित बेरोजगार हैं। रोजगार जम्मू-कश्मीर में एक संवेदनशील मुद्दा है और आने वाले दिनों में मुद्दा बढ़ सकता है। ---------------------------- जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनने के बाद विवादों की खबर पढ़ें... JK विधानसभा में 370 बहाली का प्रस्ताव पास:BJP विधायक

Dainik Bhaskar राहुल गांधी की नागरिकता मामले में सुनवाई आज:लखनऊ हाईकोर्ट में केंद्र जवाब दाखिल करेगा; रायबरेली से सांसदी रद्द करने की मांग

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता मामले में सोमवार (25 नवंबर) को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी। कोर्ट ने केंद्र सरकार को मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए आज तक का समय दिया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछली सुनवाई के दौरान समय की मांग की थी। कोर्ट ने 25 नवंबर को सुनवाई की तारीख तय की थी। इससे पहले 24 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई हुई थी। जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की बेंच ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) सूर्यभान पांडेय को इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से जानकारी हासिल करने का निर्देश दिया था। कोर्ट में याचिकाकर्ता कर्नाटक के एस.विग्नेश शिशिर ने व्यक्तिगत रूप से पेश होकर दावा किया कि उन्होंने ही PIL दायर की है। निर्वाचन रद्द करने की मांग रायबरेली लोकसभा से निर्वाचन को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में 3 महीने पहले जनहित याचिका दायर की गई थी। इसमें एस.विग्नेश शिशिर ने कहा कि उनके पास तमाम ऐसे दस्तावेज और ब्रिटिश सरकार के कुछ ई-मेल हैं, जिनसे यह साबित होता है कि राहुल गांधी एक ब्रिटिश नागरिक हैं। इस आधार पर उनका निर्वाचन रद्द करना चाहिए। सीबीआई जांच कराने की मांग की थी बुधवार को सुनवाई के दौरान एस विग्नेश शिशिर ने कोर्ट को बताया कि हाईकोर्ट में अपनी पिछली याचिका वापस लेने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय में सक्षम प्राधिकारी को दो अभ्यावेदन दिए। इन अभ्यावेदनों में राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता के आधार पर उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग की गई थी। जबकि शिशिर ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। दावा- राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि अभी सिर्फ इस बात पर फोकस किया जाए कि क्या केंद्र को अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं और इस संबंध में वह क्या निर्णय या कार्रवाई करेगा। एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि गोपनीय जानकारी मिली है, जिससे पता चला है कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिकता रखते हैं। उनकी याचिका के अनुसार, वीएसएस सरमा नाम के व्यक्ति ने 2022 में ब्रिटेन सरकार से राहुल गांधी की नागरिकता के बारे में ब्योरा मांगा था। जुलाई 2024 में इस याचिका को हाईकोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि याचिकाकर्ता सिटीजनशिप एक्ट के तहत संबंधित प्राधिकारी के पास जाएं। आज क्

Dainik Bhaskar DU छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी:NSUI के रौनक खत्री प्रेसिडेंट, ABVP के भानु प्रताप वाइस प्रेसिडेंट बने

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) इलेक्शन के नतीजे आ गए हैं। प्रेसिडेंट पद पर NUSI के रौनक खत्री ने जीत हासिल की है, जबकि वाइस प्रेसिडेंट पद पर ABVP के भानु प्रताप ने जीत हासिल की है। सेक्रेटरी पोस्ट पर ABVP के मित्रविंदा कर्णवाल और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर NSUI के लोकेश चौधरी ने जीत हासिल की है। DUSU में पिछले 10 सालों से ABVP ही प्रेसिडेंट के पद पर काबिज थी। दोनों स्‍टूडेंट्स फ्रंट ने DUSU 2024 चुनाव में दो-दो पद जीते। NSUI को प्रेसिडेंट और जॉइंट सेक्रेटरी पद मिला, जबकि ABVP ने वाइस प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी का पद जीता। 27 सितंबर को हुआ था चुनाव ये चुनाव 27 सितंबर को हुआ था। चुनाव के नतीजे अगले ही दिन यानी 28 सितंबर को रिजल्ट आना था, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली में प्रत्याशियों के पोस्टर-बैनर वगैरह के चलते फैली गंदगी के कारण वोटों की काउंटिंग पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने गंदगी साफ करने की शर्त पर यूनिवर्सिटी को 26 नवंबर से पहले वोटों की काउंटिंग करवाने का निर्देश दिया था। दिल्ली में सड़क, दीवारें, मेट्रो-पुलिस स्टेशन प्रचार के पोस्टरों से पट गए 27 सितंबर को DUSU इलेक्शन में सभी सेंट्रल पैनल यानी प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी के चुनाव के लिए वोट डाले गए। इसके पहले चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों के समर्थन वाले पोस्टर, बैनर से दिल्ली में जगह-जगह दीवारें, पुलिस स्टेशन, मेट्रो स्टेशन पट चुके थे। हर तरफ गंदगी थी। साल 2017 में दिल्ली के एक वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में छात्र संघ चुनाव के दौरान चुनावी हिंसा को लेकर एक याचिका डाली थी, साथ ही यह भी कहा था कि चुनाव के दौरान पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया जाता है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस मनमोहन ने कहा कि इस बार के रिजल्ट तब तक घोषित न किए जाएं जब तक यूनिवर्सिटी कोर्ट को संतुष्ट नहीं कर देती कि कॉलेजों से सभी पोस्टर, होर्डिंग्स, प्ले कार्ड को हटा दिया गया है। इसके बाद प्रोफेसर सत्यपाल सिंह ने हाईकोर्ट में जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेड़ेला की बेंच के सामने एक स्टेटस रिपोर्ट सौंपी। इसमें बताया गया कि चुनाव के प्रत्याशियों ने उन सभी जगहों की सफाई कर दी है, जहां चुनाव प्रचार के दौरान गंदगी फैलाई गई थी। प्रोफेसर सत्यपाल सिंह ने बताया कि 21 और 22 नवं

Dainik Bhaskar झांसी में यूं ही जिंदा नहीं जले 10 नवजात:भाजपा नेता की कंपनी के वार्ड बॉय इलेक्ट्रीशियन; वायरिंग में घटिया तार

15 नवंबर की की रात झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात जिंदा जल गए। बाद में 7 और बच्चों की जान चली गई। अब अफसर इस लापरवाही को हादसा बताने में लगे हैं। दैनिक भास्कर की टीम ने सच जानने के लिए वहां 5 दिन तक इन्वेस्टिगेशन किया। डॉक्टर और कर्मचारियों से हिडन कैमरे पर बात की। एक-एक सबूत जुटाए। सामने निकलकर आया, यह हादसा नहीं है, बल्कि सरकारी सिस्टम ने मासूमों की जान ली है। जिस भाजपा नेता की कंपनी के पास इलेक्ट्रीशियन सप्लाई का जिम्मा है, वह सफाई कर्मचारियों और वार्ड बॉय से इलेक्ट्रीशियन का काम करा रही है। कमीशनखोरी के चक्कर में घटिया क्वालिटी की वायरिंग कराई गई। करीब 2 महीने पहले भी यहां स्पार्किंग हुई थी, जिसे वार्ड बॉय ने ही ठीक किया था। वायरिंग में खराब सामान लगाने पर 6 महीने पहले हुए ऑडिट में सवाल भी उठाए गए थे, लेकिन उसे सुधारा नहीं गया। नतीजा…शॉर्ट सर्किट हुआ और17 मासूमों की जानें गईं। 17 नवजातों की मौत, सरकारी सिस्टम दोषी, सिलसिलेवार पढ़िए इंवेस्टिगेशन… हमने इलेक्ट्रीशियन कमलेश कुमार से हिडन कैमरे पर बात की, जिसकी हादसे वाली रात स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में ड्यूटी थी। कमलेश, वार्ड बॉय है और आउटसोर्स कर्मचारी है। उसने बताया- रोज वार्ड में जाना नहीं होता है। केवल शिकायत आने पर जाते हैं। एक-डेढ़ महीने पहले कम्प्लेन आई थी कि सॉकेट ढीला होकर स्पार्क कर रहा है। तब हमने उसे ठीक कर दिया था। कमलेश ने बताया, 2015 में वह बतौर वार्ड बॉय मैनपावर कंपनी 'बाजपेयी ट्रेडर्स' के जरिए भर्ती हुआ था। धीरे-धीरे उसे जनरेटर पर रखा गया। वह बिजली का काम सीख गया। इसके बाद उसे SNCU में इलेक्ट्रीशियन बना दिया गया। जब कमलेश से पूछा गया कि उसने कहीं से इलेक्ट्रीशियन के लिए कोई ट्रेनिंग ली है या फिर कोई डिग्री? कमलेश ने बताया कि वह 8वीं पास है। कमलेश ने हमें एक आई-कार्ड भी दिखाया, जिस पर बाजपेयी ट्रेडर्स और नीचे उसका नाम लिखा था। पद के सामने इलेक्ट्रीशियन लिखा था। वह किस सुपरवाइजर के अंडर में काम करता है, इसकी जानकारी उसे नहीं। न ही उसे पता है कि बाजपेयी ट्रेडर्स में कौन-कौन हैं? वह सिर्फ इंजीनियर संजीत कुमार को जानता है। कमलेश से बात करने के बाद हम सुपर स्पेशलिटी सेंटर पहुंचे। वहां हमारी मुलाकात एक लिफ्ट मैन से हुई। उसने हमें बताया- यहां मैनपावर को लेकर दो कंपनियां काम कर रही हैं। उनके कर्मच

Dainik Bhaskar संभल हिंसा में 4 मौत, 12वीं तक के स्कूल बंद:1 दिसंबर तक जिले में बाहरी व्यक्तियों के आने पर रोक; SP बोले- उपद्रवियों पर लगेगा NSA

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 युवकों की मौत हो गई। हिंसा में सीओ अनुज चौधरी और एसपी के PRO के पैर में गोली लगी। एसपी समेत 22 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए। 24 घंटे के लिए संभल तहसील में इंटरनेट बंद कर दिया गया। नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल आज, सोमवार को बंद रहेंगे। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एक दिसंबर तक संभल जिले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पाबंदी लगा दी है। पूरे शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है। जामा मस्जिद जाने वाले सभी तीन रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, 'आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। रासुका लगाई जाएगी।' इधर, मृतकों के परिजनों का दावा है कि पुलिस की गोली से मौत हुई है। हालांकि कमिश्नर ने कहा, 'पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं है। हमलावरों की फायरिंग में युवकों की जान गई है।' अब जानिए दिन भर का पूरा घटनाक्रम... अचानक दो से तीन हजार से ज्यादा लोग जमा हो गए दरअसल, रविवार सुबह 6.30 बजे डीएम-एसपी के साथ एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। टीम देखकर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। कुछ ही देर में करीब दो से तीन हजार से ज्यादा लोग जामा मस्जिद के बाहर पहुंच गए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद भगदड़ जैसे हालात हो गए। छतों से भी पथराव शुरू हो गया, पुलिस को भागना पड़ा। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे, फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। उग्र भीड़ ने 3 चौपहिया और 5 बाइकों में आग लगा दी। हालात कई घंटे बेकाबू रहे। सड़कों से 4 ट्रॉली पत्थर हटाए गए हैं। पीएसी की तीन बटालियन पहुंची मुरादाबाद के कमिश्नर ऑन्जनेय सिंह संभल में ही कैंप किए हुए हैं। हिंसा के बाद मुरादाबाद से पीएसी की तीन बटालियन यानी करीब 450 जवानों को संभल में तैनात किया गया है। जामा मस्जिद के बाहर पथराव के बाद अब जगह-जगह फोर्स तैनात है। हिंसा में इन 4 युवकों की जान गई मुरादाबाद के कमिश्नर ऑन्जनेय सिंह ने संभल हिंसा में 4 युवकों की मौत की पुष्टि की है। मरने वालों में सरायतरीन का नोमान (50), हयातनगर का बिलाल (23), कोट गर्वी का नईम (30) और कैफ (18) निवासी तुर्तीपुर इल्हा शामिल है। वहीं, घायल अनीस और अयान का मुरादाबाद जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूरे मामले पर संभ

Dainik Bhaskar हेमंत कैबिनेट में कौन-कौन?:5 मंत्री होंगे रिपीट, दो यादवों की लड़ाई में पासवान ने मारी बाजी, जानिए पूरी लिस्ट

झारखंड की सत्ता में INDIA ब्लॉक की शानदार जीत के साथ वापसी हुई है। 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में JMM नेता हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ 11 मंत्री भी शपथ लेंगे। INDIA ने नए मंत्रिमंडल के लिए 5:1 का फार्मूला तय किया है। यानी 5 विधायक पर एक मंत्री। इस तरह JMM से 6, कांग्रेस से 4 और RJD से एक मंत्री शपथ लेंगे। इसमें से भास्कर को 7 नाम की जानकारी मिली हैं, जिनका मंत्री बनना लगभग तय है। इसमें JMM कोटे से रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ, मथुरा महतो, हफीजुल हसन, कांग्रेस कोटे से रामेश्वर उरांव, इरफान अंसारी और RJD कोटे से देवघर विधायक सुरेश पासवान के नाम शामिल हैं। वहीं, बाकी बचे 4 नामों में JMM से लुईस मरांडी और भवनाथपुर से जीते अनंत प्रताप देव का नाम सबसे आगे है। लुईस को मंत्री बनाकर हेमंत एक साथ महिला, आदिवासी, क्रिश्चन और संथाल को साधेंगे। वहीं, मिथिलेश ठाकुर की हार के बाद फारवर्ड कोटे से अनंत प्रताप देव की किस्मत खुल सकती है। जबकि, कांग्रेस अपने कोटे से दीपिका पांडे सिंह या प्रदीप यादव में से किसी एक को मंत्री बना सकती है। इसके अलावा फारवर्ड कोटे से अनूप सिंह का नाम आगे चल रहा है। नई सरकार में इनका मंत्री बनना लगभग तय VRS लेकर पॉलिटिक्स में आए उरांव लोहरदगा से चुनाव जीते कांग्रेस के रामेश्वर उरांव का मंत्री बनना लगभग तय है। 2004 में उरांव पुलिस सर्विस से VRS लेकर पॉलिटिक्स में आए थे। कांग्रेस के टिकट पर लोहरदगा लोकसभा सीट से जीते। केंद्र में मंत्री भी रहे। 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें BJP के सुदर्शन भगत ने हरा दिया। 2019 में उरांव विधानसभा चुनाव जीत गए। उन्हें हेमंत सरकार में वित्त मंत्री बनाया गया। इस बार उनका मुकाबला फिर सुदर्शन भगत से है। सीता सोरेन पर दिया विवादित बयान, दोबारा मंत्री बनना तय जामताड़ा से चुनाव जीते कांग्रेस के डॉ. इरफान अंसारी अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। चुनाव के बीच उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सीता सोरेन को लेकर विवादित बयान दे दिया। इस पर भाजपा आक्रामक रहीं कांग्रेस के अल्पसंख्यक कोटे से इनका दोबारा मंत्री बनना लगभाग तय है। इन दो चेहरों से कोल्हान को साधेंगे हेमंत कोल्हान में चंपाई की भरपाई के लिए रामदास को हेमंत ने किया आगे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को कोल्हान टाइगर कहा जाता था। कोल्हान एरिया में

Dainik Bhaskar BJP के हारे उम्मीदवार बागियों की पोल खोलने से डरे:CM-केंद्रीय नेताओं ने लिस्ट-सबूत मांगे; हरियाणा के नेता बोले- कार्रवाई होगी तो ही देंगे

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में हारने वाले BJP उम्मीदवार पार्टी के फैसले से असमंजस में पड़ गए हैं। 19 नवंबर को पंचकूला में BJP ने चुनाव हारे उम्मीदवारों के साथ मंथन किया था। तब उनसे हार के कारण पूछे गए। यहां नेताओं ने बागियों की वजह से चुनाव हारने की वजह बताई। इस पर पार्टी ने सभी नेताओं ने बागियों के नाम की लिस्ट और सबूत मांग लिए। हालांकि पार्टी के इस फैसले को लेकर वह एग्रेसिव भी हैं। कई उम्मीदवारों ने तो यहां तक कह दिया कि यदि कार्रवाई होगी तो ही लिस्ट देंगे, अन्यथा नहीं। कई ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के कई नेताओं ने उम्मीदवारों को हराने का काम किया, लेकिन उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं की गई। इस पर पार्टी के नेताओं ने कहा कि यदि सबूत के साथ लिस्ट दी जाती है और उसमें बागी नेताओं की संलिप्तता पाई जाती है, तो जरूर कार्रवाई की जाएगी। BJP उम्मीदवारों ने बताई हार की वजह... पूर्व कैबिनेट मंत्री बोले- मुझे हराने के लिए टिकट दी पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में हिसार से चुनाव हारे डॉ. कमल गुप्ता के तेवर बेहद तल्ख थे। गुप्ता ने कहा कि उनके चुनाव में काम करने वाले पार्टी के कई नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार का साथ दिया। कई नेता ऐसे थे, जो दिखावे के तौर पर मेरे साथ नजर आते थे, लेकिन अंदरूनी तौर से वह दूसरों के लिए काम कर रहे थे। गुप्ता ने पार्टी नेताओं से कहा कि यदि उनके साथ ऐसा ही करना था तो फिर टिकट क्यों दिया? पूर्व स्पीकर ने अधिकारियों पर फोड़ा हार का ठीकरा पंचकूला विधानसभा से पूर्व स्पीकर एवं पंचकूला से चुनाव हारने वाले ज्ञानचंद गुप्ता ने भी पार्टी के कई नेताओं पर चुनाव में काम नहीं करने का आरोप लगाया। गुप्ता ने प्रशासन के कई अधिकारियों पर भी हार का ठीकरा फोड़ा। दिनेश कौशिक बोले- परिवार ने नहीं दिया साथ बहादुरगढ़ से चुनाव हारे दिनेश कौशिक ने अपने परिवार के लोगों पर साथ नहीं देने का आरोप लगाया। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि चुनाव में उन्हें पार्टी के लोगों का पूरा साथ मिला। वह किसी के खिलाफ नहीं हैं। कई उम्मीदवारों ने कांग्रेस की हवा को हार का कारण बताया। कई उम्मीदवारों ने कहा कि चुनाव अच्छा लड़ा, लेकिन कांग्रेस की हवा से हार मिली है। 40 हारे हुए उम्मीदवार बता चुके हैं हार की वजह पंचकूला में हुई बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश प्रभारी ड

Dainik Bhaskar नवजोत सिद्धू का पत्नी के इलाज पर यूटर्न:कहा- डॉक्टर सर्वोपरि, मोटिवेशनल टॉक करूंगा, कैसे ठीक किया, उसके बारे में बताऊंगा

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के पत्नी डॉ. नवजोत कौर का आयुर्वेदिक तरीके से कैंसर का इलाज करने के दावे के बाद अब उन्होंने डॉक्टरों के इलाज को सर्वोपरि बताया है। रविवार (24 नवंबर) को नवजोत सिद्धू अपनी पत्नी को अमृतसर में आउटिंग कराने के लिए लेकर गए। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट की। सिद्धू ने पत्नी के लिए चांद सा रोशन चेहरा, जुल्फों का रंग सुनहरा गाना भी गाया। इसके बाद दोनों ने मार्केट में चाय पी और लोगों से बातचीत की। यहीं सिद्धू ने कहा कि डॉक्टरों का इलाज सर्वोपरि है, लेकिन इलाज के साथ क्या करना है, सब बताऊंगा। इसके लिए किसी से एक पैसा नहीं लेंगे। मोटिवेशनल टॉक करूंगा। मोटिवेशनल टॉक के बहुत पैसे मिलते हैं, लेकिन वे इस काम का कोई पैसा नहीं लेंगे। 21 नवंबर को नवजोत सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि पत्नी की डाइट में बदलाव कर उन्होंने कैंसर स्टेज-4 से जंग जीती है। सिद्धू की वीडियो के बाद विवाद हो गया और टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने इसका खंडन किया। डॉक्टरों ने कहा है कि सिद्धू की बताई कुछ चीजों पर रिसर्च चल रही है, लेकिन इनसे ठीक हो जाने का दावा सही नहीं है। लोगों को कैंसर जैसे लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल में जांच करानी चाहिए। सिद्धू के दावे के बाद टाटा मेमोरियल अस्पताल ने जारी की एडवाइजरी नवजोत सिद्धू के दावे के बाद टाटा मेमोरियल अस्पताल को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक एडवाइजरी जारी करनी पड़ी। जिसमें उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के दावों को खारिज किया। इस एडवाइजरी को टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ. प्रमेश सीएम ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस एडवाइजरी में लिखा- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पूर्व क्रिकेटर ने अपनी पत्नी के ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बारे में जानकारी दी है। इस वीडियो में कहा गया है कि डेयरी उत्पाद और चीनी छोड़ने, हल्दी और नीम का सेवन करने से उनकी पत्नी का कैंसर ठीक हो गया। इन दावों का समर्थन करने के लिए कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं। हल्दी, नीम, या अन्य घरेलू उपायों के उपयोग पर शोध जारी है, लेकिन वर्तमान में इनका कैंसर-रोधी उपचार के रूप में समर्थन करने के लिए कोई क्लिनिकल डेटा उपलब्ध नहीं है। हम जनता से अपील करते हैं कि इन असत्यापित घरेलू उपचारों का पालन करने से पहले

Dainik Bhaskar 36 करोड़ में बिके हरियाणा-पंजाब के क्रिकेटर्स की कहानी:चहल के लिए पिता ने खेत में पिच बनाई; अर्शदीप को मां साइकिल पर छोड़ने जाती थी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में हरियाणा और पंजाब के 2 खिलाड़ी 36 करोड़ रुपए में बिके हैं। इनमें महोली के बॉलर अर्शदीप सिंह और जींद के स्पिनर युजवेंद्र चहल शामिल हैं। दोनों को पंजाब किंग्स ने 18-18 करोड़ रुपए में खरीदा है। स्पिनर युजवेंद्र चहल IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने। पिछले सीजन में चहल राजस्थान से खेले थे, उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे। चहल IPL इतिहास के टॉप विकेट टेकर हैं। चहल ने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था, तब से लेकर 2024 तक वे 160 मैचों में 205 विकेट ले चुके हैं। युजवेंद्र चहल 2018 से दिल्ली में इनकम टैक्स सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता केके चहल जींद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रहे हैं। उन्होंने उनके लिए अपने खेत में ही क्रिकेट की पिच तैयार करके दी थी। अर्शदीप सिंह ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच भी खेला था। तब उन्होंने 8 मैचों में 17 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था। ऐसा कर वे दुनिया के टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए थे। अर्शदीप के पिता मध्य प्रदेश में पोस्टेड थे। ऐसे में सुबह 6 बजे खरड़ से चंडीगढ़ ग्राउंड पहुंचना आसान नहीं था, क्योंकि यह 15 किलोमीटर का सफर था। ऐसे में अर्शदीप सिंह की मां बलजीत कौर उन्हें सुबह साइकिल पर छोड़ने जाती थीं। अर्शदीप सिंह के क्रिकेटर बनने की कहानी... परिवार ने कनाडा भेजने की कर ली थी तैयारी अर्शदीप सिंह का पंजाब टीम में चयन नहीं हो रहा था। परिवार के लोग भी चिंतित थे। ऐसे में माता-पिता ने उसे कनाडा उसके भाई के पास भेजने का फैसला किया। उन्होंने इस बारे में उसके कोच से बात की। कोच ने जब अर्शदीप से इस बारे में चर्चा की तो उसने कहा कि वह खेलना चाहता है। कोच की सलाह पर अर्शदीप ने यह बात अपने परिवार को बताई। परिवार के लोगों ने उसे एक साल का समय दिया। इसके बाद अर्शदीप ने ग्राउंड पर जमकर मेहनत की। फिर उसका चयन पंजाब की आयु वर्ग 19 की टीम में हो गया। इसके बाद उसने अंडर-19 विश्व कप खेला। इसके बाद यह सफर लगातार चलता रहा। पिता ने पहचाना हुनर, मां ने लगाई ताकत अर्शदीप सिंह का परिवार मोहाली के खरड़ में रह रहा है। उनके पिता दर्शन सिंह एक निजी कंपनी में काम करते हैं। अर्शदीप का जन्म तब हुआ तो उस सम पिता की पोस्टिंग मध्य प्रदेश में थी। वह भी गेंदबाज

Dainik Bhaskar हरियाणा की ओलिंपियन नेहा ने 7 फेरे लिए:नेशनल हॉकी प्लेयर को 8 साल डेट कर लव मैरिज की, गोल्ड मेडलिस्ट एशियाई टीम का हिस्सा रहीं

महिला एशियन हॉकी चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम की प्लेयर रहीं नेहा गोयल रविवार रात को वैवाहिक रिश्ते में बंध गईं। हॉकी प्लेयर सुनील हरियाणा के करनाल से बारात लेकर सोनीपत के रजवाड़ा पैलेस में पहुंचे। इसके बाद खुले आसमान के नीचे दोनों ने एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं। कई सालों तक एक-दूसरे के संपर्क में रहे नेहा और सुनील की शादी में पारिवारिक सदस्यों के साथ उनके हॉकी कोच, साथी खिलाड़ी भी विशिष्ट रूप से मौजूद रहे। करनाल के रहने वाले सुनील और सोनीपत की नेहा गोयल की यह लव मैरिज है, लेकिन दोनों परिवारों की सहमति से अरेंज मैरिज के तौर पर हुई है। इस दौरान नेहा ने कहा कि हालात कैसे भी हों, हमें हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी मां ने मेरे लिए बहुत स्ट्रगल किया है। वह हार मान जातीं तो मैं आज यहां नहीं होती। किसी भी चीज पर गिव-अप नहीं करना चाहिए। मुझे इंजरी हुई, लेकिन मैंने गिव-अप नहीं किया। उन्होंने संदेश दिया कि बेटियों का कोई सपना है तो उन्हें सपोर्ट करें। 10 बजे बारात लेकर पहुंचे सुनील नेहा और सुनील की शादी रात बड़े ही धूम-धड़ाके के साथ हुई। सुनील रात को 10 बजे के करीब घोड़ा बग्गी पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ रजवाड़ा पैलेस पहुंचे। यहां नेहा के परिजनों ने बारात का परंपरागत तरीके से स्वागत किया। इस दौरान सुनील के फ्रेंड और परिजन जमकर नाचे। इसके बाद यहां शादी की रस्में शुरू हुईं और तारों की छांव में दोनों ने फेरे लिए। इसके बाद सुनील हॉकी प्लेयर पत्नी को लेकर करनाल के लिए रवाना हो गया। शादी में ये लोग उपस्थित रहे नेहा की शादी में भारतीय हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला नाथ, हॉकी के चीफ कोच हरेंद्र सिंह, कोच प्रीतम सिवाच, असिस्टेंट कोच देव के अलावा हॉकी टीम से मुमताज, नवनीत कौर, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, उदिता, ज्योति आदि उपस्थित रहीं। सभी ने नेहा गोयल को जीवन के नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी। नेहा-सुनील की शादी के PHOTOS... नेहा गोयल के बारे में सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें... अच्छे जूते-कपड़ों के लिए थामी हॉकी स्टिक नेहा गोयल के परिजन बताते हैं कि उनकी जिंदगी की शुरुआत संघर्षों से भरी रही। पिता उमेश के निधन के बाद उनकी मां सावित्री देवी ने फैक्ट्री में काम किया। बेटी का खर्च उठाने के लिए साइकिल के कारखाने में नौकरी की। उनके परिवार में नेहा समेत 3 बहने हैं। नेहा ने छठी

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में आज महायुति CM का ऐलान कर सकती है:2 डिप्टी CM भी होंगे; शरद पवार बोले- योगी के बंटेंगे तो कटेंगे नारे से ध्रुवीकरण हुआ

महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजे आगे के बाद 26 नवंबर तक सरकार का गठन होना है। इसकी वजह ये है कि विधानसभा का कार्यकाल इस दिन खत्म हो रहा है, सरकार गठित न होने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ेगा। महायुति सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है। भास्कर के सूत्रों के मुताबिक, 1 मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला तय हुआ है। महायुति की पार्टियों में हर 6-7 विधायक पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला भी फाइनल हुआ है। इस हिसाब से भाजपा के 22-24, शिंदे गुट के10-12 और अजित गुट के 8-10 विधायक मंत्री बन सकते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 2019 के मुकाबले इस बार 4% ज्यादा वोटिंग हुई। 2019 में 61.4% वोट पड़े थे। इस बार 65.11% वोटिंग हुई। रिजल्ट पर शरद की पहली प्रतिक्रिया, बोले- जनता के निर्णय का आकलन करेंगे महाराष्ट्र के नतीजों पर NCP(SP) मुखिया शरद पवार ने कराड में प्रेस कांफ्रेंस कर पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- योगी आदित्यनाथ के दिए नारे (बंटेंगे तो कटेंगे) के चलते ध्रुवीकरण हुआ। जो हमें छोड़कर गए, उन्हें सफलता मिली। मराठा-ओबीसी वोट हमें नहीं मिला इस पर चिंतन करेंगे। अजित पवार को ज्यादा सीटें मिलने पर शरद बोले- इसे स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है। यह जनता का निर्णय है, इसका आकलन करेंगे। हम घर नहीं बैठेंगे, आगे का चुनाव और बेहतर तैयारी से लड़ेंगे। बारामती से युगेंद्र को उतारने पर शरद ने कहा- किसी को तो चुनावी मैदान में उतारना था। युगेन्द्र को उतारने का फैसला गलत नहीं था। अजित और युगेंद्र कि तुलना नहीं हो सकती। वहीं, EVM के सवाल पर बोले- आधिकारिक जानकारी के बगैर इस पर कुछ नही बोलूंगा। भाजपा के पास काफी बड़ा आंकड़ा है। जो वादे किए गए थे, लोग अब उसके पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं। 3 चेहरे, जो CM पद के दावेदार भाजपा का स्ट्राइक रेट 88% NCP(SP) का सबसे कम 11% इस चुनाव में मुकाबला 6 बड़ी पार्टियों के दो गठबंधन में था। महायुति में भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार)। 149 सीटों पर लड़ने वाली भाजपा ने सबसे ज्यादा 132 सीटें जीती हैं। गठबंधन ने 288 सीटों में से रिकॉर्ड 230 सीटें जीतीं। भाजपा का स्ट्राइक रेट 88% रहा। कांग्रेस नेतृत्व वाले महा

Dainik Bhaskar संसद का शीतकालीन सत्र आज से:अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव, वक्फ समेत 16 विधेयक लिस्ट में; सत्र में क्या होगा जानिए सबकुछ

18वीं लोकसभा का तीसरा सत्र (शीतकालीन सत्र) सोमवार से शुरू होगा। जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 19 बैठकें होंगी। सरकार ने संसद से मंजूरी के लिए वक्फ संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयकों की लिस्ट तैयार की है। लोकसभा बुलेटिन के मुताबिक लोकसभा में 8 और राज्यसभा में 2 विधेयक लंबित हैं। रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई थी। इसमें 30 पार्टियों के कुल 42 नेता मौजूद थे। कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं ने लोकसभा में पहले दिन अडाणी मामले पर बहस की मांग की। अमेरिका की न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने गौतम अडाणी पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को लगभग 2,200 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की पेशकश का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने इस मामले पर JPC की मांग रखी है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बैठक में कहा- उनकी पार्टी ने मणिपुर हिंसा, प्रदूषण, रेल दुर्घटनाओं पर भी संसद में चर्चा का प्रस्ताव रखा है। हालांकि, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- चर्चा के मुद्दों पर कार्य मंत्रणा समिति फैसला करेगी। विपक्ष सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने दे। सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले केरल और नांदेड़ सीट से उपचुनाव जीतकर आए 2 नए सांसदों को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला शपथ दिलाएंगे। सत्र में कुल 16 बिल, 11 पर चर्चा, 5 मंजूरी के लिए पेश होंगे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 16 विधेयक पेश किए जाने हैं। इनमें से 11 विधेयक चर्चा के लिए रखे जाएंगे। जबकि 5 कानून बनने के लिए मंजूरी के लिए रखे जाएंगे। वन नेशन वन इलेक्शन के लिए प्रस्तावित विधेयकों का सेट अभी सूची का हिस्सा नहीं है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार इसे सत्र में ला सकती है। वहीं, राज्यसभा बुलेटिन में कहा गया है कि लोकसभा से पारित एक अतिरिक्त विधेयक भारतीय वायुयान विधेयक राज्यसभा में मंजूरी के लिए लंबित है। वक्फ बिल पर बनी JPC के सदस्यों ने मांगा और समय वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त समिति के 29 नवंबर को संसद में अपनी रिपोर्ट पेश करने की उम्मीद है, लेकिन यह तभी संभव है जब वह मानसून सत्र में दी गई समय सीमा का पालन करती है। JPC को सत्र के पहले हफ्ते के आखिरी दिन अपनी रिपोर्ट पेश करनी है। हालांकि, विपक्षी सदस्यों ने पैनल को अपनी रिपोर्ट देने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है। इस पर स

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:महाराष्ट्र के ठाणे में फार्मास्यूटिकल फैक्ट्री में आग लगी, किसी नुकसान की खबर नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात एक फार्मास्यूटिकल फैक्ट्री में आग लग गई। ठाणे नगर निगम के अनुसार, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आज की अन्य प्रमुख खबरें...

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पंत-श्रेयस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी; महाराष्ट्र के नए CM का ऐलान आज; यूपी में मस्जिद सर्वे पर हिंसा, 4 मौतें

नमस्कार, कल की बड़ी खबर IPL ऑक्शन की रही, जिसमें भारतीय खिलाडियों ने सभी प्राइस रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक खबर महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चुनाव की रही। हम आपको यूपी के संभल में हुई हिंसा की वजह भी बताएंगे... लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. पंत और श्रेयस IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी, युजवेंद्र IPL इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बने ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ और श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा। कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा। वे IPL इतिहास से सबसे महंगे ऑलराउंडर बने हैं। युजवेंद्र IPL इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बने, उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा। पिछले IPL में मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ में बिके थे। ये IPL इतिहास में सबसे ज्यादा प्राइस थी। 72 खिलाड़ियों को खरीदने में ₹467.95 खर्च: सऊदी अरब के जेद्दाह में रविवार को IPL मेगा ऑक्शन में 84 प्लेयर्स की नीलामी हुई। 10 टीमों ने 72 प्लेयर खरीदे और इन पर 467.95 करोड़ खर्च किए। आज शाम 3:30 बजे दूसरे दिन की नीलामी शुरू होगी। 493 प्लेयर्स पर बोली लगाई जाएगी। जिनमें 132 प्लेयर्स खरीदे जाएंगे। 10 फ्रेंचाइजी के पास 174 करोड़ की रकम बाकी है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. महाराष्ट्र के नए CM का ऐलान आज, महायुति ने CM और 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला बनाया आज महाराष्ट्र के नए CM का ऐलान हो सकता है। विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। इससे पहले सरकार का गठन न होने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ेगा। देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार आज दिल्ली में BJP आलाकमान के साथ मीटिंग करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, 1 CM और 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला तय हुआ है। BJP ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं: महाराष्ट्र चुनाव में मुकाबला महायुति और महाविकास (MVA) अघाड़ी के बीच था। महायुति में भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल हैं, जबकि महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार)। 149 सीटों पर लड़ने वाली BJP ने सबसे ज्यादा 132 सीटें जीतीं। गठबंधन ने 288 सीटों में से रिकॉर्ड 230 सीटें जीतीं। भाजपा का स्ट्राइक रेट 88% रहा

AD
AD