Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar संसद का शीतकालीन सत्र आज से:अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव, वक्फ समेत 16 विधेयक लिस्ट में; सत्र में क्या होगा जानिए सबकुछ

18वीं लोकसभा का तीसरा सत्र (शीतकालीन सत्र) सोमवार से शुरू होगा। जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 19 बैठकें होंगी। सरकार ने संसद से मंजूरी के लिए वक्फ संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयकों की लिस्ट तैयार की है। लोकसभा बुलेटिन के मुताबिक लोकसभा में 8 और राज्यसभा में 2 विधेयक लंबित हैं। रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई थी। इसमें 30 पार्टियों के कुल 42 नेता मौजूद थे। कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं ने लोकसभा में पहले दिन अडाणी मामले पर बहस की मांग की। अमेरिका की न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने गौतम अडाणी पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को लगभग 2,200 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की पेशकश का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने इस मामले पर JPC की मांग रखी है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बैठक में कहा- उनकी पार्टी ने मणिपुर हिंसा, प्रदूषण, रेल दुर्घटनाओं पर भी संसद में चर्चा का प्रस्ताव रखा है। हालांकि, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- चर्चा के मुद्दों पर कार्य मंत्रणा समिति फैसला करेगी। विपक्ष सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने दे। सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले केरल और नांदेड़ सीट से उपचुनाव जीतकर आए 2 नए सांसदों को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला शपथ दिलाएंगे। सत्र में कुल 16 बिल, 11 पर चर्चा, 5 मंजूरी के लिए पेश होंगे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 16 विधेयक पेश किए जाने हैं। इनमें से 11 विधेयक चर्चा के लिए रखे जाएंगे। जबकि 5 कानून बनने के लिए मंजूरी के लिए रखे जाएंगे। वन नेशन वन इलेक्शन के लिए प्रस्तावित विधेयकों का सेट अभी सूची का हिस्सा नहीं है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार इसे सत्र में ला सकती है। वहीं, राज्यसभा बुलेटिन में कहा गया है कि लोकसभा से पारित एक अतिरिक्त विधेयक भारतीय वायुयान विधेयक राज्यसभा में मंजूरी के लिए लंबित है। वक्फ बिल पर बनी JPC के सदस्यों ने मांगा और समय वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त समिति के 29 नवंबर को संसद में अपनी रिपोर्ट पेश करने की उम्मीद है, लेकिन यह तभी संभव है जब वह मानसून सत्र में दी गई समय सीमा का पालन करती है। JPC को सत्र के पहले हफ्ते के आखिरी दिन अपनी रिपोर्ट पेश करनी है। हालांकि, विपक्षी सदस्यों ने पैनल को अपनी रिपोर्ट देने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है। इस पर स

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:महाराष्ट्र के ठाणे में फार्मास्यूटिकल फैक्ट्री में आग लगी, किसी नुकसान की खबर नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात एक फार्मास्यूटिकल फैक्ट्री में आग लग गई। ठाणे नगर निगम के अनुसार, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आज की अन्य प्रमुख खबरें...

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पंत-श्रेयस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी; महाराष्ट्र के नए CM का ऐलान आज; यूपी में मस्जिद सर्वे पर हिंसा, 4 मौतें

नमस्कार, कल की बड़ी खबर IPL ऑक्शन की रही, जिसमें भारतीय खिलाडियों ने सभी प्राइस रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक खबर महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चुनाव की रही। हम आपको यूपी के संभल में हुई हिंसा की वजह भी बताएंगे... लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. पंत और श्रेयस IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी, युजवेंद्र IPL इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बने ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ और श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा। कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा। वे IPL इतिहास से सबसे महंगे ऑलराउंडर बने हैं। युजवेंद्र IPL इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बने, उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा। पिछले IPL में मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ में बिके थे। ये IPL इतिहास में सबसे ज्यादा प्राइस थी। 72 खिलाड़ियों को खरीदने में ₹467.95 खर्च: सऊदी अरब के जेद्दाह में रविवार को IPL मेगा ऑक्शन में 84 प्लेयर्स की नीलामी हुई। 10 टीमों ने 72 प्लेयर खरीदे और इन पर 467.95 करोड़ खर्च किए। आज शाम 3:30 बजे दूसरे दिन की नीलामी शुरू होगी। 493 प्लेयर्स पर बोली लगाई जाएगी। जिनमें 132 प्लेयर्स खरीदे जाएंगे। 10 फ्रेंचाइजी के पास 174 करोड़ की रकम बाकी है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. महाराष्ट्र के नए CM का ऐलान आज, महायुति ने CM और 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला बनाया आज महाराष्ट्र के नए CM का ऐलान हो सकता है। विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। इससे पहले सरकार का गठन न होने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ेगा। देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार आज दिल्ली में BJP आलाकमान के साथ मीटिंग करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, 1 CM और 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला तय हुआ है। BJP ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं: महाराष्ट्र चुनाव में मुकाबला महायुति और महाविकास (MVA) अघाड़ी के बीच था। महायुति में भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल हैं, जबकि महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार)। 149 सीटों पर लड़ने वाली BJP ने सबसे ज्यादा 132 सीटें जीतीं। गठबंधन ने 288 सीटों में से रिकॉर्ड 230 सीटें जीतीं। भाजपा का स्ट्राइक रेट 88% रहा

Dainik Bhaskar पटाखे बैन करने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज:अदालत ने दिल्ली सरकार को 25 नवंबर की डेडलाइन दी थी

दिल्ली में पटाखे बैन करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। 11 नवंबर को पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार से कहा था कि राजधानी में सालभर पटाखा बैन पर 25 नवंबर से पहले फैसला लें। दिल्ली सरकार के वकील ने कोर्ट के सामने कहा था कि हम पटाखा बैन को पूरे साल लागू करने का फैसला सभी संबंधित विभागों से सलाह के बाद लेंगे। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अभय ओक और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने दिल्ली पुलिस से कहा, "दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधों को गंभीरता से लागू नहीं किया।" कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर पटाखों पर बैन लगाने के लिए स्पेशल सेल बनाएं। कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वह 25 नवंबर से पहले पटाखों पर स्थायी प्रतिबंध लगाने का फैसला करे। याचिका में मांग- बढ़ता प्रदूषण रोका जाए यह मामला एमिकस क्यूरी (न्याय मित्र) सीनियर एडवोकेट अपराजिता सिंह की अपील पर लिस्ट किया गया है। जिन्होंने दिल्ली में मौजूदा स्थिति को देखते हुए तत्काल सुनवाई की मांग रखी थी। 14 नवंबर को एमिकस क्यूरी ने कहा था- प्रदूषण के लिए दिल्ली सरकार ने कुछ भी नहीं किया, हालात गंभीर हैं। दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर नहीं बनना चाहिए। मामला दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के प्रबंधन से भी जुड़ा है, जिसे एमसी मेहता ने दायर किया है। इसमें NCR राज्यों में वाहनों से होने वाले प्रदूषण, इसका मैनेजमेंट और पराली जलाने जैसे मुद्दों को रखा गया है। पिछली सुनवाई और कोर्ट के 4 बयान... AQI 400 के पार पहुंचने पर GRAP लगाया जाता है हवा के प्रदूषण स्तर की जांच करने के लिए इसे 4 कैटेगरी में बांटा गया है। हर स्तर के लिए पैमाने और उपाय तय हैं। इसे ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) कहते हैं। इसकी 4 कैटेगरी के तहत सरकार पाबंदियां लगाती है और प्रदूषण कम करने के उपाय जारी करती है। ग्रेप के स्टेज प्रदूषण से जुड़ी सुप्रीम कोर्ट की ये खबर भी पढ़ें... पूर्व CJI ने वायु प्रदूषण के चलते मॉर्निंग वॉक बंद की; कहा था- खराब हवा में सांस लेने डॉक्टर ने मना किया पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते उन्होंने मॉर्निंग वॉक पर जाना बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके डॉक्टर ने उन्हें सुबह की सैर पर जाने को मना किया है, क्योंकि खराब हवा के चलते सांस संबंधी परेशानियां हो सकती हैं

Dainik Bhaskar मणिपुर के इंफाल-जिरिबाम में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज:राज्य सरकार ने रविवार को फैसला वापस लिया; 18 नवंबर से बंद हैं क्लासेस

मणिपुर सरकार ने इंफाल घाटी और जिरिबाम जिले में सोमवार से स्कूल और कॉलेज खोलने के फैसले को रद्द कर दिया है। इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थोउबल, बिष्णुपुर, काकचिंग और जिरिबाम जिलों में हाल ही में हुई हिंसा के चलते सरकार ने प्रतिबंधों लगाए थे, जिसके तहत स्कूल और कॉलेज लगभग एक हफ्ते से बंद थे। रविवार रात को जारी नए आदेश में डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन ने कहा, 'सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी और केंद्रीय स्कूलों में सभी क्लासेस को फिर से शुरू करने के संबंध में 24 नवंबर का आदेश रद्द किया जाता है। घाटी जिलों के सभी स्कूल 25 और 26 नवंबर को बंद रहेंगे।' अधिकारियों ने बताया कि कॉलेजों के लिए भी ऐसा ही आदेश जारी किया गया है। इस बीच, घाटी के जिलों में लोगों को जरूरी सामान खरीदने में सुविधा देने के लिए सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक की छूट दी गई है। 18 नवंबर को स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए गए थे 11 नवंबर को जिरिबाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 कुकी-जो उग्रवादियों को मार गिराया था। इसके बाद मैतेई समुदाय के किडनैप 3 महिला और 3 बच्चों के शव मिले थे। तभी से 7 जिलों में हिंसा जारी है। हिंसा के चलते 18 नवंबर को इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर, काकचिंग और जिरीबाम जिलों में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद रखने के आदेश दिए गए थे। CM ने कहा था- मणिपुर में ऐसा रहा, मुझे शर्म आती है रविवार को मणिपुर पुलिस ने बताया कि विधायकों के घर आगजनी-लूटपाट मामले में बीते दो दिन में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। काकचिंग जिले से तीन लोगों को 22 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। 23 नवंबर को इंफाल पश्चिम से 4 लोग अरेस्ट किए गए थे। कुल गिरफ्तारियां 41 हो गई हैं। 22 नवंबर को सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा था कि आगजनी-लूट करने वालों की पहचान की गई है। इनके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि मुझे सार्वजनिक रूप से यह कहते हुए शर्म आती है कि मणिपुर में ऐसी चीजें हो रही हैं। मणिपुर की सुरक्षा में CAPF की 288 कंपनियां तैनात मणिपुर की सुरक्षा में सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 288 कंपनियां तैनात की गई हैं। शुक्रवार को 90 और कंपनियों को तैनात किया गया। मणिपुर के चीफ सिक्योरिटी एडवाइजर कुलदीप सिंह ने कहा था कि कंपनियों को अलग-अलग जगह भेजा जा रहा है। मणिपुर में CRPF, SSB, असम राइफल, ITBP सहित दूसरी आ

Dainik Bhaskar मणिपुर के जिरिबाम-इंफाल घाटी में कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज:मोबाइल इंटरनेट पर बैन जारी; विधायकों के घर पर हमले के 41 आरोपी अरेस्ट

मणिपुर की इंफाल घाटी और जिरिबाम जिले के लिए सभी स्कूल-कॉलेज 25 नवंबर से खोले जाएंगे। 18 नवंबर को इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर, काकचिंग और जिरीबाम जिलों में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद रखने के आदेश दिए गए थे। हालांकि इन जिलों में मोबाइल इंटरनेट बैन जारी है। शिक्षा निदेशालय के जारी आदेश में कहा गया कि राज्य के सभी सरकारी स्कूल, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, प्राइवेट और केंद्रीय स्कूलों में 25 नवंबर से सामान्य कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। वहीं हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने अलग आदेश में कहा- 25 नवंबर से राज्य की सभी यूनिवर्सिटी, सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में क्लासेस फिर से शुरू होगी। इधर मणिपुर पुलिस ने 16 नवंबर को सीएम बीरेस सिंह सहित 17 विधायकों के घरों पर हमले के मामले में 7 और गिरफ्तारी कीं। इसके साथ 41 आरोपियों को अबतक अरेस्ट किया जा चुका है। 11 नवंबर को जिरिबाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 कुकी-जो उग्रवादियों को मार गिराया था। इसके बाद मैतेई समुदाय के किडनैप 3 महिला और 3 बच्चों शव मिले थे। तभी से 7 जिलों में हिंसा जारी है। CM ने कहा था- मणिपुर में ऐसा रहा, मुझे शर्म आती है रविवार को मणिपुर पुलिस ने बताया कि विधायकों के घर आगजनी-लूटपाट मामले में बीते दो दिन में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। काकचिंग जिले से तीन लोगों को 22 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। 23 नवंबर को इंफाल पश्चिम से 4 लोग अरेस्ट किए गए थे। कुल गिरफ्तारियां 41 हो गई हैं। 22 नवंबर को मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा था कि आगजनी-लूट करने वालों की पहचान की गई है। इसके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि मुझे सार्वजनिक रूप से यह कहते हुए शर्म आती है कि मणिपुर में ऐसी चीजें हो रही हैं। मणिपुर की सुरक्षा में CAPF की 288 कंपनियां तैनात मणिपुर की सुरक्षा में सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 288 कंपनियां तैनात की गई हैं। शुक्रवार को 90 और कंपनियों को तैनात किया गया। मणिपुर के चीफ सिक्योरिटी एडवाइजर कुलदीप सिंह ने कहा था कि कंपनियों को अलग-अलग जगह भेजा जा रहा है। मणिपुर में CRPF, SSB, असम राइफल, ITBP सहित दूसरी आर्म्ड फोर्स की कंपनियां तैनात हैं। चीफ सिक्योरिटी एडवाइजर कुलदीप सिंह ने कहा था कि हमने पुख्ता इंतजाम किए हैं। हर जिले में नए कोऑर्डिनेशन सेल और जॉइंट क

Dainik Bhaskar हरियाणा में बीच बाजार अश्लील डांस:महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहनकर वीडियो बना रहा था युवक; दुकानदारों ने पकड़कर पीटा

हरियाणा के पानीपत में रविवार (24 नवंबर) को शहर के सबसे व्यस्ततम इंसार बाजार में एक युवक को अश्लील डांस करना महंगा पड़ गया। युवक महिलाओं के अंडर गारमेंट्स पहनकर बाजार में रील बना रहा था। उसके साथ एक युवक भी था, जो उसकी वीडियो शूट कर रहा था। बाजार में पहुंचे ग्राहक और वहां से गुजर रहे लोग उसे देखकर असहज महसूस कर रहे थे, तभी दुकानदारों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। आखिर में युवक ने माफी मांग ली। जिसके बाद दुकानदारों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। ब्लॉग के लिए बना रहा था वीडियो दुकानदारों ने युवक से पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है? युवक ने कहा कि वह सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है। उसके लिए वह वीडियो शूट करता है। ब्लॉग बनाने से इनकम होती है। उसके फॉलोअर्स को इस तरह की वीडियो पसंद आती है। इसीलिए वह ऐसी वीडियो बना रहा था। युवक ने यह भी बताया कि पहले भी वह इस तरह की वीडियो शूट कर चुका है। सोशल मीडिया पर उसकी ऐसी वीडियो खूब वायरल होती हैं। इसी चाहत में वह ऐसी वीडियो शूट करता है। दोबारा वीडियो न बनाने की शर्त पर छोड़ा जब दुकानदार युवक को पीट रहे थे तो उसने हाथ जोड़कर माफी मांगी। उसने अपनी गलती मानते हुए आइंदा ऐसा न करने की कसम खाई। दुकानदारों ने भी उसे समझाया कि इस तरह की अश्लीलता कभी भी सार्वजनिक तौर पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती। वह आगे कभी भी इस तरह की वीडियो नहीं बनाएगा, इसी शर्त पर दुकानदारों ने उसे छोड़ दिया और पुलिस को सूचित नहीं किया। ********************************************** पंजाब में युवक की पिटाई की ये खबर भी पढ़ें:- महिला ने युवक को बाल पकड़कर घसीटा, जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे पंजाब के लुधियाना में शनिवार (23 नवंबर) रात बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई। स्कूटी सवार महिला ने बाइक सवार युवक को बाल से पकड़कर घसीटा। उसे जमीन पर पटक दिया और चेहरे, छाती पर लात-घूंसे मारे। युवक को दीदी-दीदी कह कर चिल्लाता रहा, लेकिन महिला ने उसकी एक नहीं सुनी। पूरी खबर पढ़ें

Dainik Bhaskar पूर्व CJI बोले- स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप से सावधान रहें जज:ये सोशल मीडिया के जरिए कोर्ट के फैसलों को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं

देश के पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ कहा- किसी मामले में खास रुचि रखने वाले स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप, प्रेशर ग्रुप उस मामले के रिजल्ट को सोशल मीडिया के जरिए प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। जजों को इनसे सावधान रहने की जरूरत है। आजकल लोग यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखे 20 सेकेंड के वीडियो के आधार पर राय बना लेते हैं। ये बहुत बड़ा खतरा है। चंद्रचूड़ ने रविवार को NDTV इंडिया के संविधान @ 75 कॉन्क्लेव में कहा- प्रत्येक नागरिक को ये समझने का अधिकार है कि किसी फैसले का आधार क्या है और कोर्ट के फैसलों पर अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है। लेकिन जब ये अदालत के फैसलों से आगे निकल जाता है और जजों को व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाता है। ये एक तरह से बुनियादी सवाल उठाता है- क्या ये वास्तव में बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है? कोर्ट में निर्णय लेने की प्रक्रिया कहीं अधिक गंभीर पूर्व CJI ने कहा- हर कोई यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो कुछ भी देखता है, उसके 20 सेकेंड में अपनी राय बनाना चाहता है। ये गंभीर खतरा है। क्योंकि कोर्ट में निर्णय लेने की प्रक्रिया कहीं अधिक गंभीर है। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया पर किसी के पास इसे समझने के लिए धैर्य नहीं है। और ये एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है। भारतीय न्यायपालिका इसका सामना कर रही है। चंद्रचूड़ से सवाल- क्या सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से जजों पर असर पड़ता है ? जवाब- जजों को इस फैक्ट से बहुत सावधान रहना होगा कि वे लगातार स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप के सोशल मीडिय अटैक के अधीन हो रहे हैं। जो कोर्ट के फैसलों को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। लोकतंत्र में कानूनों की वैधता तय करने की पावर कॉन्स्टिट्यूशनल कोर्ट को सौंपी गई है। पावर के सेपरेशन में नियम उन्होंने कहा कि पावर के सेपरेशन में नियम हैं। जैसे कानून बनाने का काम विधायिका करेगी, कानून का क्रियान्वयन कार्यपालिका करेगी और ज्यूडिशियरी कानून की व्याख्या और विवादों का फैसला करेगी। हालांकि कई बार ये तनावपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में नीति निर्माण का काम सरकार को सौंपा जाता है। जब मौलिक अधिकारों की बात आती है तो संविधान के तहत कोर्ट का कर्तव्य है कि वे हस्तक्षेप करें। नीति निर्माण विधायिका का काम है, लेकिन इसकी वैधता तय करना कोर्ट का काम और जिम्मेदारी है। चंद्रचूड़ से सवा

Dainik Bhaskar IPL मेगा ऑक्शन:हरियाणा के यजुवेंद्र चहल सबसे सबसे महंगे स्पिनर बने; अर्शदीप सिंह के साथ 18-18 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हो गया है। हरियाणा और पंजाब के कई खिलाड़ियों पर मेगा ऑक्शन में बोली लगाई जाएगी। पंजाब किंग्स ने मोहाली के रहने वाले बॉलर अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपए में खरीदा है। पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल किया। 2019 में अर्शदीप को केवल 20 लाख रुपए में खरीदा गया था। पंजाब किंग्स ने जींद के रहने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ में खरीदा। वे IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। पिछले सीजन में चहल राजस्थान से खेले थे, उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे। चहल IPL इतिहास के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 2013 में IPL में डेब्यू किया था, तब से 2024 तक उन्होंने 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं। घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के 574 प्लेयर्स पर IPL की 10 फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगा रही हैं। टीमों के पास कुल 204 प्लेयर्स के लिए जगह खाली हैं। अर्शदीप ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट एकेडमी जॉइन की अर्शदीप सिंह का परिवार पंजाब के खरड़ से है। उनके पिता दर्शन सिंह एक निजी कंपनी में काम करते हैं। अर्शदीप का जन्म तब हुआ तो उस सम उनकी पोस्टिंग मध्य प्रदेश में थी। पिता ने क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को पहचाना। उन्होंने उन्हें पार्क में बॉलिंग करते देखा। फिर वे उन्हें 13 साल की उम्र में चंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्थित गुरु नानक देव स्कूल की क्रिकेट एकेडमी में ले गए। जहां से उनकी कोचिंग शुरू हुई। अर्शदीप के पिता बाहर पोस्टेड थे। ऐसे में सुबह 6 बजे खरड़ से चंडीगढ़ ग्राउंड पहुंचना आसान नहीं था, क्योंकि यह 15 किलोमीटर का सफर था। ऐसे में अर्शदीप सिंह की मां बलजीत कौर उन्हें सुबह साइकिल पर लेकर आती थीं। फिर वहीं रुकती थीं। स्कूल के बाद उन्हें पार्क में बिठाती थीं और खाना आदि खिलाती थीं। इसके बाद फिर से अकादमी भेजती थीं। इसके बाद शाम को घर ले जाती थीं। शुरुआती दिनों में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। अर्शदीप सिंह को 19 सितंबर 2018 को 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेलने के लिए चुना गया। फिर उन्हें 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में चुना गया। दिसंबर 2018 में, उन्हें 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने सिलेक्ट किया। इसके बाद उनकी भार

Dainik Bhaskar संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक:सरकार की अपील- विपक्ष सदन चलने दे; कांग्रेस की मांग- अडाणी मुद्दे पर चर्चा हो

18वीं लोकसभा का तीसरा सत्र (शीतकालीन सत्र) 25 नवंबर से शुरू होने वाला है। इससे पहले रविवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इस दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं ने लोकसभा में पहले दिन अडाणी मामले पर बहस की मांग की है। अमेरिका की न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने गौतम अडाणी सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को लगभग 2,200 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की पेशकश का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने इस मामले पर JPC की मांग की है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी ने मणिपुर मुद्दे, प्रदूषण, रेल दुर्घटनाओं पर भी संसद में चर्चा करने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि चर्चा के मुद्दों पर फैसला कार्य मंत्रणा समिति करेगी। विपक्ष सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने दे। संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 19 बैठकें होंगी। सरकार ने सत्र में विचार के लिए वक्फ संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयक की लिस्ट तैयार की है। लोकसभा बुलेटिन के मुताबिक लोकसभा में 8 और राज्यसभा में 2 विधेयक लंबित हैं। इस सत्र में कार्यवाही शुरू होने से पहले केरल और नांदेड़ सीट से उपचुनाव जीतकर आए 2 नए सांसदों को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला शपथ दिलाएंगे। वन नेशन वन इलेक्शन लिस्ट में शामिल नहीं संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 5 विधेयक जहां पेश किए जाने और पारित किए जाने के लिए लिस्ट किए गए हैं, वहीं 11 विधेयक विचार और पारित किए जाने के लिए हैं। वन नेशन वन इलेक्शन कराने के लिए प्रस्तावित विधेयकों का सेट अभी सूची का हिस्सा नहीं है, हालांकि कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि सरकार आगामी सत्र में प्रस्तावित कानून ला सकती है। राज्यसभा बुलेटिन में कहा गया है कि लोकसभा द्वारा पारित एक अतिरिक्त विधेयक भारतीय वायुयान विधेयक राज्यसभा में लंबित है। संविधान दिवस पर पुरानी संसद में होगा आयोजन सत्र के दूसरे दिन यानी 26 नवंबर (संविधान दिवस) को संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर संविधान सदन के सेंट्रल हॉल (पुरानी संसद) में विशेष कार्यक्रम मनाया जाएगा। 19 सितंबर 2023 से संसद का पूरा कामकाज नई संसद से ही चल रहा है। संविधान सभा ने 26 नवंबर, 1949 को संविधान को अपनाया था। संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था। 75वीं वर्षगांठ पर एक सिक्का औ

Dainik Bhaskar चंडीगढ़ में प्लास्टिक उत्पादन पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका:2 स्कूली छात्रों ने दाखिल की, कोर्ट ने केंद्र, पंजाब, हरियाणा सहित 65 को भेजा नोटिस

प्लास्टिक और इससे बने उत्पादों, खासकर सिंगल यूज प्लास्टिक और कैरी बैग के उत्पादन और इस्तेमाल पर प्रतिबंध के बावजूद देशभर में इसका खुलेआम इस्तेमाल और बिक्री जारी है। इससे पर्यावरण पर खतरनाक असर पड़ रहा है और मानव स्वास्थ्य के साथ पशुओं के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इस मामले को लेकर दो स्कूली छात्रों भव्यम राज और तेजस्विन राज ने एडवोकेट हिमांशु राज के जरिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस शील नागू और जस्टिस अनिल खेत्रपाल की खंडपीठ ने केंद्र सरकार, पंजाब और हरियाणा सरकार के मुख्य सचिवों, चंडीगढ़ के गृह सचिव, पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग के निदेशक, पुलिस प्रमुख, नगर निगम कमिश्नर और प्लास्टिक उत्पादन और व्यापार से जुड़ी कंपनियों को नोटिस जारी किए हैं। कोर्ट ने सभी प्रतिवादियों को 17 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। ऑनलाइन कंपनियों पर भी लगे आरोप याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि फ्लिपकार्ट, अमेजन, मीशो, मिंत्रा और स्विगी जैसी प्रमुख ऑनलाइन कंपनियां सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल का इस्तेमाल कर रही हैं। यह प्लास्टिक कचरा पशुओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। कई बार पशु इन प्लास्टिक उत्पादों को निगल लेते हैं, जिससे उनके पेट में प्लास्टिक जमा हो जाता है और उनकी मौत हो जाती है। बाजारों में खुलेआम बिक रही प्लास्टिक सामग्री याचिका में कहा गया है कि बाजारों में प्लास्टिक उत्पाद धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं और हर दुकानदार पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही, जो प्रतिबंध के आदेशों की अवमानना है। याचिकाकर्ताओं की मांग याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट से अपील की है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री के उत्पादन, बिक्री और उपयोग को पूरी तरह रोका जाए। साथ ही, संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएं कि प्लास्टिक पर लागू प्रतिबंध का सख्ती से पालन हो।

Dainik Bhaskar गिद्दड़बाहा में कांग्रेस की हार पर बिट्‌टू-वड़िंग भिड़े:रवनीत बोले- मैं राजा की रानी को हराने गया था, कांग्रेस प्रधान का पलटवार- बिट्टू मंदबुद्धि बच्चा

पंजाब कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग गिद्दड़बाहा से उपचुनाव हार गई हैं। जिसके बाद सांसद राजा वड़िंग केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर खूब भड़के। मीडिया से बात करते हुए वड़िंग ने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू मंदबुद्धि बच्चा है। वड़िंग ने कहा कि मैं बिट्टू से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने आम आदमी पार्टी को जिताकर बदला लिया है या फिर मात्र 12 हजार वोट डलवाकर भाजपा को हरवाकर। वड़िंग ने कहा कि बिट्टू ने जो भी बयान दिए हैं, वे किसानों के खिलाफ हैं। बिट्टू को आए 12 दिन हो गए हैं और मनप्रीत बादल को मात्र 12 हजार वोट मिले हैं। ये 12 हजार वोट बिट्टू, मनप्रीत बादल या भाजपा को गए हैं। बिट्टू और मुख्यमंत्री भगवंत मान है एक बिट्टू बेचारे जो भी बोलते हैं उन्हें हर चीज की माफी है। बिट्टू किसी समय कुछ भी कह सकते हैं। आप पार्टी को जितवा कर बिट्टू ने बदला लिया है। यह बात सच है कि बिट्टू की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ एक ही बात है। बिट्टू को मनप्रीत बादल के पास आकर हार पर मंथन करना चाहिए था। मैंने यहां इतने चक्कर लगाए फिर भी सिर्फ 12 हजार वोट पड़ी। बिट्टू ने मनप्रीत बादल को हरवाया वड़िंग ने कहा कि मुझे तो पहले से ही पता था कि बिट्टू मनप्रीत बादल की (मंजी ठोकने) हरवाने के लिए ही आए है। वड़िंग ने कहा कि बिट्टू पहले मनप्रीत बादल को गालियां देते थे। उलटे सीधे बयान देकर मनप्रीत बादल का बिट्टू ने पहले से भी अधिक ग्राफ गिरा दिया। वड़िंग ने कहा कि बाबा जी और गिद्दड़बाहा के लोग ही मेरे से किसी भी बात का बदला ले सकते हैं। बिट्टू कभी कोई बदला नहीं ले सकता। बिट्टू मंदबुद्धि बच्चा है। किसी समय भी कोई भी बयान दे सकता है। उसकी बात का कोई गुस्सा नहीं करता। एक दिन पहले अमृता की हार पर बरसे थे बिट्टू बता दें कि बीते दिन रवनीत सिंह बिट्टू ने मीडिया में कहा था कि अब कांग्रेस की हार के बाद राजा वड़िंग और सुखजिंदर सिंह रंधावा इस्तीफा दें। क्योंकि रंधावा और वड़िंग अपने गढ़ को बचाने में असफल साबित हुए हैं। मैं जिस काम के लिए आया था वह पूरा हुआ। मैं गिद्दड़बाहा में राजा की रानी को हराने के लिए गया था। कांग्रेस की इस हार में चन्नी और बाजवा का भी अहम रोल है। यह बात बिट्टू ने एक निजी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान कही थी।

Dainik Bhaskar गलत रास्ते पर ले गया गूगल मैप...नदी में गिरी कार:बरेली में सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत; बाढ़ में बह गया था पुल

उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप की वजह से कार आधे-अधूरे पुल से नीचे गिर गई। कार में सवार 2 भाइयों समेत 3 युवकों की मौत हो गई। रविवार को तीनों गूगल मैप के सहारे कार से फर्रुखाबाद जा रहे थे। लोकेशन के हिसाब से चल रहे युवक पुल पर पहुंच गए। कोहरे के कारण पुल समझ में नहीं आया और कार रामगंगा नदी में गिर गई। गांववालों ने नदी में कार गिरी देखकर पुलिस को फोन किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला। कार में शव फंसे थे। पुलिस का कहना है कि कार में फर्रुखाबाद की लोकेशन लगी थी। शायद मैप गलत डायरेक्शन में ले गया। तीनों एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। 2 तस्वीरें देखिए... तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण बरेली में ये हादसा फरीदपुर थाना क्षेत्र के खल्लपुर इलाके में हुआ। कार रामगंगा नदी पर फरीदपुर-बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले अधूरे पड़े पुल से गाड़ी नीचे जा गिरी। गाड़ी में मैनपुरी निवासी कौशल और फर्रुखाबाद के विवेक कुमार और अमित सवार थे। गाड़ी दातागंज की ओर से गूगल मैप के सहारे आ रही थी। कार जब राम गंगा में गिरी तो तेज आवाज हुई। वहां खेतों में मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को फोन किया। मौके पर पुलिस क्रेन के साथ पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को बाहर निकाला। जब तक पुलिस ने कार सवारों को बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि कार सवारों के पास से मिले आईडी कार्ड से उनकी शिनाख्त हुई। मरने वालों में विवेक और अमित दो सगे भाई हैं, जो फर्रुखाबाद के गांव इमादपुर के रहने वाले हैं। यह लोग वैगनआर कार में थे। तीनों युवक ​​​​​​शादी में शामिल होने जा रहे थे। आईडी कार्ड से पता चला कि यह लोग सिक्योरिटी एजेंसी के लिए काम करते थे। अमित गुरुग्राम में सिक्योरिटी कंपनी चलाते थे। इसी कंपनी में अजीत फील्ड ऑफिसर थे। वहीं, नितिन ओला में गाड़ी चलाते थे। गाड़ी उनकी खुद की थी। ये लोग गुरुग्राम से बरेली के फरीदपुर आ रहे थे। सेतु निगम की लापरवाही बनी वजह लोगों का कहना है कि सेतु निगम की लापरवाही से तीनों युवकों की मौत हुई है। जब पुल निर्माणाधीन था तो वहां पर बैरिकेडिंग क्यों नहीं की गई? अगर वहां पर बैरिकेडिंग की जाती तो इस हादसे को होने से रोका जा सकता था। ऐसे में सेतु निगम और जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही ने आज ती

Dainik Bhaskar देश के 3 राज्यों में बर्फबारी, 9 में घना कोहरा:MP-राजस्थान और छत्तीसगढ़ के 15 शहरों में तापमान लगातार दूसरे दिन 10º से नीचे

जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ अब हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। कुल्लू जिले के रोहतांग पास और अटल टनल के पास रविवार को बर्फबारी हुई। वहीं, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, गुलमर्ग, बांदीपोरा और लद्दाख के लेह में भी बर्फबारी हुई।तीनों राज्यों में सोमवार को भी बर्फ गिरने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने देश के 8 राज्यों में घना कोहरा छाने का भी अनुमान जताया है। इनमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली शामिल है। उत्तर राज्यों के साथ-साथ अब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी ठंड लगातार बढ़ रही है। MP और राजस्थान 7-7 और छत्तसीगढ़ के अंबिकापुर में तापमान लगातार दूसरे दिन 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। देशभर में ठंड और कोहरे का अलर्ट बर्फीली हवाओं के कारण MP-राजस्थान में बढ़ी सर्दी नॉर्थ ईस्ट में तेज बारिश, दक्षिण में सर्दी कम

Dainik Bhaskar मन की बात का 116वां एपिसोड आज:पिछले एपिसोड में डिजिटल अरेस्ट से बचने के तरीके बताए थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात रेडियो शो करेंगे। यह 116वां एपिसोड होगा। 115वें एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाने की बात कही। साथ ही उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड से बचने के लिए तीन स्टेप रुको, सोचो और एक्शन लो अपनाने की बात कही थी। मन की बात प्रोग्राम के सितंबर में ही 10 साल पूरे हुए हैं। महाराष्ट्र में चुनाव जीतने और पीएम मोदी के 3 देशों की यात्रा के बाद यह एपिसोड टेलीकास्ट होगा। 22 भाषाओं में ब्रॉडकास्ट होता है मन की बात कार्यक्रम मन की बात को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है। इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। मन की बात की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी के 500 से अधिक ब्रॉडकास्टिंग सेंटर द्वारा किया जाता है। पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी। जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था। अब भीली भाषा में सुन सकते हैं मन की बात आदिवासी बहुल झाबुआ के 80 से ज्यादा टीचर्स ने प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो शो ‘मन की बात’ के 62 एपिसोड का भीली बोली में अनुवाद किया है। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने इन टीचर्स ने राष्ट्रपति के पिछले 12 साल के प्रमुख भाषणों और प्रधानमंत्री के 10 साल के प्रमुख भाषणों का भी भीली बोली में अनुवाद किया है। पिछले एपिसोड में कहा था- फ्रॉड कॉल आने पर रुको, सोचो और फिर एक्शन लो मन की बात का 115वां एपिसोड 27 अक्टूबर को टेलीकास्ट हुआ था। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाने की बात कही। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड से बचने के लिए तीन स्टेप रुको, सोचो और एक्शन लो अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा- कॉल आते ही रुकें। घबराएं नहीं, शांत रहें, जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं, किसी को अपनी निजी जानकारी न दें। स्क्रीन शॉट लें और रिकॉर्डिंग जरूर करें। पढ़ें पूरी खबर... दूसरा चरण है- 'सोचो'। कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर धमकी नहीं देती, वीडियो कॉल पर पूछताछ नहीं करती, न पैसे मांगती है। अगर ऐसा है तो समझिए कुछ गड़बड़ है। इसके बाद तीसरा चरण 'एक्शन लो' फॉलो करें। राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल करें।

AD
AD