Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल ने जीजा के नाम संपत्तियां खरीदीं:MP के कई शहरों में प्रॉपर्टी-बिजनेस, ED ने केस दर्ज किया; कई रिश्तेदार अंडरग्राउंड
भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उसके दोस्त चेतन गौर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार देर रात मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। जांच का दायरा आगे बढ़ने के साथ उसके सहयोगी और राजदार भी बेनकाब हो रहे हैं। सौरभ का साथ देने वालों में अब तक उसकी मां, पत्नी, साला, दोस्त चेतन गौर और शरद जायसवाल के नाम सामने आ चुके हैं। अब इसमें 6वें किरदार सौरभ के जीजा रोहित तिवारी की एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि सौरभ ने भोपाल समेत कई शहरों में जीजा के साथ साझेदारी में कई प्रॉपर्टी खरीदी। जबलपुर में जिस बंगले में सौरभ रह रहा था, वह जीजा के नाम से खरीदा गया था। जब्त दस्तावेजों में ग्वालियर-इंदौर में भी प्रॉपर्टी के सबूत मिले हैं। इसमें इंदौर के होटल रेडिसन के सामने स्थित सौरभ का होटल भी शामिल है। इस होटल का संचालन शरद जायसवाल करता था। लेकिन, इसके असल मालिक सौरभ और रोहित है। छापे के बाद से अंडरग्राउंड हो गया जीजा सौरभ के यहां छापे के बाद से उसका जीजा अंडरग्राउंड हो गया है। उसने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है। यही नहीं सौरभ की पत्नी दिव्या और साले शुभम तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कई पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। सौरभ के कारोबार में पत्नी दिव्या के साथ ही जीजा रोहित भी कई काम संभालता है। पत्नी दिव्या का भोपाल में फिटनेस क्लब भी है, जिसका संचालन वही देखती थी। सौरभ के करीबी चेतन सिंह की कार में सोना-नकदी मिलने के बाद उसके ससुराल के लोग भी सतर्क हो गए थे। दोस्तों और रिश्तेदारों को सौंपे थे बिजनेस सौरभ ने दोस्तों और रिश्तेदारों को अलग-अलग बिजनेस सौंप रखे हैं। होटल का संचालन रोहित और शरद करते थे। इसी प्रकार भोपाल के चूनाभट्टी चौराहे पर फगीटो नाम से रेस्टोरेंट का संचालन भी यही दोनों संभाला करते थे। छापों के बाद सौरभ के अधिकांश दोस्त घर और नौकरी से गायब हैं। इसी प्रकार ग्वालियर में रहने वाले उसके रिश्तेदार भी अंडरग्राउंड हो चुके हैं। ग्वालियर में ढाई से 3 करोड़ की आलीशान कोठी इस बीच दैनिक भास्कर की टीम ग्वालियर के बहोड़ापुर में मानसिक आरोग्यशाला के पास सौरभ की आलीशान कोठी तक पहुंची है। इसकी कीमत करीब ढाई से 3 करोड़ रुपए है। यहां उसके पिता आरके शर्मा का नाम लिखा हुआ है। फिलहाल इस कोठी में कोई नहीं है। ताला तो नहीं लगा है, लेकिन चौकीदार ही खड़ा दिखाई दे रहा है।
Dainik Bhaskar 3-साल की चेतना बोरवेल में फंसी, 17 घंटे से भूखी-प्यासी:150 फीट की गहराई में अटकी है, ASP बोले- बच्ची मिट्टी में फंसी, मूवमेंट कर रही है
कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र में 3 साल की बच्ची चेतना खेलते समय सोमवार (23 दिसंबर) को 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। बच्ची 150 फीट की गहराई में 17 घंटे से फंसी है। हादसा सोमवार दोपहर करीब 1.50 मिनट पर बड़ियाली की ढाणी में हुआ। सोमवार दोपहर से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। मंगलवार सुबह ASP ने कहा कि बच्ची का गर्दन से नीचे का हिस्सा मिट्टी में धंसा है। कम स्पेस के कारण परेशानी आ रही है। वहीं, सोमवार से चेतना तक बोरवेल में चेतना चौधरी तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। कैमरे में बच्ची का मूवमेंट नजर आ रहा है। उसके रोने की आवाज भी रिकॉर्ड हुई है। बोरवेल में जगह कम होने की वजह से बच्ची को कुछ भी खाने-पीने के लिए नहीं दिया जा सका है। सबसे पहले जानिए- कहां हुआ हादसा पहला प्रयास हुआ फेल सोमवार रात करीब 1 बजे रिंग रॉड और अंब्रेला टेक्नीक से बच्ची को निकालने का पहला प्रयास असफल रहा। एनडीआरएफ के सीनियर कमांडेंट योगेश मीणा ने बताया- जो रिंग बच्ची को फंसाने के लिए बोरवेल में फंसाने के लिए अंदर डाला था। वो बच्ची के कपड़ों मे उलझ गया था। उस रिंग से बच्ची की बॉडी पर पकड़ नहीं बन पाई। ऐसे में आधी दूरी में पकड़ छूटने के डर से रिंग को दोबारा बाहर निकाला गया है। अब रिंग को सही कर दोबारा डालेंगे। रेस्कयू ऑपरेशन से जुड़ी PHOTOS...
Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर केस- CFSL की रिपोर्ट से आया ट्विस्ट:खुलासा- आरजी कर के सेमिनार रूम में ट्रेनी डॉक्टर से हाथापाई के सबूत नहीं मिले
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (CFSL) की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे हैं। 12 पेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि सेमिनार रूम में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे पता चले कि वहां पीड़ित से रेप के बाद हत्या की गई है। रिपोर्ट के 12वें पेज की आखिरी लाइनों में लिखा है- जिस जगह ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था, वहां संघर्ष का कोई सबूत नहीं मिला। जिस गद्दे पर शव था, उस पर भी किसी तरह की हाथापाई के निशान नहीं मिले हैं। इससे अब ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर कहीं और हुआ था। गद्दे पर सिर और पेट के नीचे ही खून के निशान मिले थे, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव कहीं और से लाया गया था। 8-9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर हुआ था। मामले की जांच CBI कर रही है। मुख्य आरोपी संजय रॉय पुलिस की हिरासत में हैं। एजेंसी 7 अक्टूबर को ही स्पेशल CBI कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। पहले देखें CFSL की रिपोर्ट का 12वां पेज अब देखिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या था 12 अगस्त को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें मर्डर से पहले रेप की पुष्टि की गई थी। साथ ही कहा गया था कि ट्रेनी डॉक्टर की गला घोंटकर हत्या की गई है। घटना सुबह 3 से 5 बजे की है। CBI ने कहा था- ट्रेनी डॉक्टर का गैंगरेप नहीं हुआ CBI ने 7 अक्टूबर को हाईकोर्ट में चार्जशीट दायर की, जिसमें संजय को रेप-मर्डर का एकमात्र आरोपी बताया था। संजय कोलकाता पुलिस के साथ सिविक वॉलंटियर के रूप में काम कर रहा था। एजेंसी ने बताया कि ट्रेनी डॉक्टर का गैंगरेप नहीं हुआ था। चार्जशीट में 100 गवाहों के बयान, 12 पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट, CCTV फुटेज, फोरेंसिक रिपोर्ट, मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन शामिल रहीं। वारदात के दिन आरोपी का इयरफोन और मोबाइल ब्लूटूथ से कनेक्ट हो गया था। इसे भी अहम सबूत माना गया। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि पीड़ित के शरीर से मिला सीमन सैंपल और खून आरोपी से मैच हुआ। वहीं क्राइम सीन पर मिले छोटे बाल भी फोरेंसिक जांच के बाद आरोपी के बालों से मैच हुए। CBI ने 10 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश की, जिसमें बताया था कि सियालदह ट्रायल कोर्ट में सोमवार से गुरुवार तक, हर दिन सुनवाई चल रही है। अभियोजन प
Dainik Bhaskar संभल में हरि मंदिर के चारों तरफ 68 तीर्थ-19 कुएं:350 साल पहले लिखी किताब में जिक्र, प्रशासन इन्हीं मंदिरों को खोज रहा
संभल में विवाद सिर्फ जामा मस्जिद को लेकर था। अब प्राचीन कल्कि मंदिर से लेकर 68 तीर्थ और 19 कुओं (कूप) का सर्वे भी शुरू हो गया। इसे लेकर लोगों के मन में दो बड़े सवाल हैं। सर्वे क्यों हो रहा है? सर्वे के बाद क्या होगा? दरअसल, संभल का जिला प्रशासन चाहता है कि तीर्थ और कुएं फिर से अपने अस्तित्व में आएं। कुओं के जरिए वाटर हार्वेस्टिंग हो और भूजल रीचार्ज हो। उत्तर प्रदेश का राज्य पुरातत्व विभाग (State Archaeological Directorate) इन सभी जगहों की कार्बन डेटिंग भी कर रहा है, ताकि पता चल सके कि ये कुएं और मूर्तियां कितने पुराने हैं। राज्य पुरातत्व विभाग ने पिछले 4 दिन में संभल में मौजूद 19 कुओं को ढूंढ निकाला है, जबकि 68 तीर्थों को ढूंढने का काम जारी है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… संभल तीर्थ परिक्रमा किताब में लिखा- हरि मंदिर के चारों तरफ दो-दो कोस में हैं तीर्थ कुओं और तीर्थों के बारे में जानने के लिए सबसे पहले हमें फ्लैश बैक में जाना होगा। साल-1667 में ओंकार शरण ‘कमल’ ने संभल तीर्थ परिक्रमा किताब लिखी। मुरादाबाद की प्रतिभा प्रेस ने इसका प्रकाशन किया। इस किताब में लिखा है- संभल भागीरथी, गंगा और रामगंगा के बीच में स्थित है। ये तीन योजन यानी 12 कोस के प्रभाग में बसा हुआ है। संभल त्रिकोण में बसा हुआ है। इसके तीनों कोण पर दक्षिण में प्रथम शंभलेश्वर महादेव, पूर्व दिशा में चंद्रेश्वर महादेव और पश्चिम दिशा में भुवनेश्वर महादेव का लिंग स्थित है। अर्क (सूर्य) कुंड के उत्तर में श्री कल्कि भगवान का अवतार होगा। यहां प्राचीन हरि मंदिर है। मंदिर के चारों तरफ दो-दो कोस के अंतर्गत संभल के सभी तीर्थ हैं। यहां 68 तीर्थ और 19 कुएं हैं। साल 1876 में लिखा गया कि हरि मंदिर का पूरा विवरण ‘संभल का इतिहास’ नाम से पुरातत्व विभाग के पहले अधिकारी मेजर जनरल ए कनिंघम के कलकत्ता कार्यालय में मौजूद है। संभल की जामा मस्जिद को मंदिर बताते हुए कोर्ट में जो याचिका दायर हुई है, उसमें हिंदू पक्ष ने एक नक्शा लगाया है। इस नक्शे में उन्होंने संभल में 68 तीर्थ और 19 कुंओं का जिक्र किया है। कई और पुरानी किताबों में भी इन तीर्थ और कुंओं का जिक्र मिलता है। अब जानिए किस तीर्थ/कुंड की क्या मान्यता? अर्क तीर्थ (सूर्यकुंड) : अनूपशहर रोड पर बरेली सराय में अर्क तीर्थ है। यहां नियमपूर्वक स्नान से कुष्ठ रोगी ठीक हो जाते हैं। कुंड के मध
Dainik Bhaskar हरियाणा में आज धुंध, पाला भी गिरेगा:पानीपत–सोनीपत से दिल्ली जाने वालों को मुश्किल, 2 दिन बाद लगातार 48 घंटे बारिश होगी
हरियाणा में आज घनी धुंध और पाला गिरेगा। मौसम विभाग की तरफ से पूरे प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। खास तौर पर 6 जिलों में शीतलहर चलेगी। इनमें सिरसा, फतेहाबाद, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर और करनाल शामिल हैं। इसके अलावा कैथल, कुरूक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद और पलवल में धुंध रहेगी। ऐसे में पानीपत-सोनीपत से होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए परेशानी हो सकती है। वहीं, हिसार, रोहतक, जींद, भिवानी और चरखी दादरी के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। प्रदेश में 2 दिन बाद लगातार 2 दिन हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। 2 दिन सूखी ठंड पड़ेगी, 26 से फिर बारिश मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, प्रदेश में 2 दिन सूखी ठंड रहेगी। फिलहाल 24 और 25 दिसंबर को कहीं भी बारिश या बूंदाबांदी का अलर्ट नहीं है। हालांकि, 26 से 28 दिसंबर तक 3 दिन बारिश रहेगी। वहीं, 24-25 दिसंबर को कुछेक जगहों पर घनी धुंध रहेगी। पानीपत–करनाल की रातें सबसे ठंडी मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को पानीपत और करनाल की रातें सबसे ठंडी रहीं। पानीपत में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री और करनाल में 8.8 डिग्री पहुंच गया। अंबाला में 9.1 डिग्री और कुरूक्षेत्र में 9.3 डिग्री तक तापमान पहुंचा। हालांकि, सिरसा और गुरुग्राम में दिन के वक्त सबसे ज्यादा तापमान रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान 21 से ज्यादा रहा। मौसम वैज्ञानिक बोले- हल्की बारिश की संभावना चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि अगले 2 दिन प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, सुबह के वक्त धुंध हो सकती है। 26 दिसंबर की रात को जो पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। उसका प्रभाव मैदानी क्षेत्रों में भी पड़ने की संभावना है। इससे 27–28 दिसंबर को हरियाणा के सभी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और धुंध भी बढ़ेगी।
Dainik Bhaskar किसान आंदोलन में शामिल होने पर SKM का फैसला आज:दोनों गुटों की चंडीगढ़ में मीटिंग; डल्लेवाल की सेहत नाजुक, कैंडल मार्च निकालेंगे
फसलों की MSP की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान कड़ाके की सर्दी के बीच डटे हुए हैं। किसानों को दोनों मोर्चों पर बैठे 10 महीने से ज्यादा समय हो गया है। इस बीच आज फैसला होगा कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) इस आंदोलन का कैसे सहयोग करेगा। इसकी स्ट्रेटजी तैयार करने को लेकर SKM और SKM गैर राजनीतिक के बीच एक हफ्ते में दूसरी बार मीटिंग चंडीगढ़ में होने जा रही है। हालांकि, 18 दिसंबर को चंडीगढ़ में हुई SKM की मीटिंग में फैसला लिया गया था कि मोर्चा किसान आंदोलन में शामिल नहीं होगा। दूसरी तरफ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत को 29 हो गए हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। आज शाम साढ़े 5 बजे उनके अनशन के समर्थन में पंजाब को छोड़कर पूरे देश में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। 26 को बनेगी पंजाब बंद की रणनीति SKM गैर राजनीतिक के नेता सरवण सिंह पंधेर ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया हुआ है। इसे लेकर 26 दिसंबर को खनौरी में सभी ट्रेड यूनियन, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, टैक्सी यूनियनों की मीटिंग बुलाई गई है। किसान नेताओं ने बताया है कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद के दौरान मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी। डल्लेवाल की सुप्रीम कोर्ट में पेश की रिपोर्ट पर विवाद सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार की तरफ से डल्लेवाल की पेश की गई मेडिकल रिपोर्ट पर बवाल हो गया है। पंजाबी मूल के अमेरिकी डॉक्टर स्वैमान सिंह ने रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। उनसे जुड़ी टीम ही डल्लेवाल की देखरेख कर रही है। डॉ. स्वैमान सिंह ने कहा, डल्लेवाल को इन्फेक्शन का भी खतरा है। जिस वजह से वह रविवार पूरा दिन आंदोलन के मंच पर भी नहीं आए। इतने दिन तक कुछ नहीं खाया है तो उनकी हालत सामान्य नहीं हो सकती। इतना कुछ होने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट को दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि डल्लेवाल की तबीयत नॉर्मल है। डल्लेवाल की जिंदगी के साथ राजनीति की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट कह चुका- अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट क्यों नहीं करते डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 17, 18 और 19 दिसंबर को सुनवाई हुई। पहले दिन की सुनवाई में पंजाब सरकार ने कहा था कि डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनसे भावनाएं जुड़ी हुई हैं। राज्य क
Dainik Bhaskar हिमाचल में बर्फबारी देखने उमड़े टूरिस्ट:शिमला में नाचते-गाते दिखे; रोहतांग में वाहन रोकने पड़े, होटलों में डबल ऑक्युपेंसी
हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में ताजा बर्फबारी के बाद टूरिस्ट पहाड़ों का रुख करने लगे हैं। प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ी है। रोहतांग टनल के साउथ पोर्टल पर काफी संख्या में टूरिस्टों के पहुंचने के बाद नॉर्थ-पोर्टल पर बीती शाम पुलिस को मजबूरन ट्रैफिक को रोकना पड़ा। शिमला के कुफरी, ग्रीन-वैली और महासू पीक में भी टूरिस्ट बर्फ का आनंद उठाने के लिए पहुंच रहे हैं। सोमवार को भी यहां टूरिस्ट बर्फ के गोले बनाकर खेलते नजर आए। टूरिस्ट बर्फ के बीच नाटी डालते दिखे। बर्फ की सफेद चादर को मोबाइल कैमरे में कैद भी किया। 24 घंटे के दौरान इन क्षेत्रों में बर्फबारी बीते 24 घंटे के दौरान शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चंबा जिले के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। ज्यादा बर्फबारी शिमला के कुफरी, जाखू, नारकंडा, कुल्लू के सोलंग नाला, लाहौल-स्पीति के कोकसर, रोहतांग टनल और सिस्सू में हुआ है। बर्फबारी के बाद एडवांस बुकिंग कर रहे टूरिस्ट ताजा हिमपात के बाद देशभर के पर्यटक होटलों में एडवांस बुकिंग करने लगे हैं। शिमला की बात करें तो बीते सप्ताह तक शिमला में 25 से 30 प्रतिशत ऑक्युपेंसी थी, लेकिन सोमवार को यह 50 से 60 प्रतिशत हो गई। अब अगले 2 हफ्ते तक इसके 90 से 100 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान है। कुफरी-नारकंडा में 20-25 दिन बर्फ देख सकेंगे टूरिस्ट: सूद शिमला के होटलियर अश्ननी सूद ने बताया कि टूरिस्ट फोन कर बर्फबारी के बारे में पूछ रहे हैं और एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। इस बार शिमला, कुफरी और नारकंडा में अच्छी बर्फ गिरी है। उन्होंने बताया कि यदि दोबारा बर्फबारी नहीं होगी तो भी कुफरी और नारकंडा में अगले 20-25 दिन तक यह बर्फ पिघलने वाली नहीं है। लगभग दोगुना हुई ऑक्युपेंसी: अतुल शिमला के होटलियर अतुल ने बताया कि बर्फबारी से पर्यटन कारोबार को फायदा होगा। इससे होटलों में ऑक्युपेंसी लगभग दोगुना हो गई है। अगले 2 सप्ताह तक 80 से 100 प्रतिशत ऑक्युपेंसी रहने का अनुमान है। इस दौरान पर्यटन कारोबार को बड़ा फायदा पहुंचने का अनुमान है। पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा: अनूप मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है और आने-वाले दिनों में ज्यादा पर्यटक बर्फ देखने के लिए पहाड़ों पर आएगा। टूरिस्ट अभी से ऑनलाइन एडवांस बुकिंग करने लगे हैं। उन
Dainik Bhaskar हरियाणा में कोर्ट आदेश न मानने पर इंस्पेक्टर को सजा:6 महीने की जेल, ₹200 का जुर्माना; आरोपी को नहीं किया था गिरफ्तार
हरियाणा के पलवल में जिला कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने पर हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर को 6 माह कैद की सजा सुनाई है। साथ ही इंस्पेक्टर पर 200 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इंस्पेक्टर पर आरोप है कि कोर्ट ने उसे एक आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे, लेकिन इंस्पेक्टर ने इसका पालन नहीं किया। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि दोषी इंस्पेक्टर इस समय नूंह में तैनात है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। जिला कोर्ट ने आज ही उसे सजा दी है। उसका केस 2023 से चल रहा था। 2023 में दर्ज हुआ था केस पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि इंस्पेक्टर रामचंद्र पर कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने का केस वर्ष 2023 में दर्ज हुआ था। उस समय IPC की धारा 174 के तहत जांच शुरू हुई थी। तब आरोपी इंस्पेक्टर रामचंद्र पलवल के सदर थाने के प्रभारी थे। उससे पहले पलवल जिला कोर्ट में घरेलू झगड़े का केस आया। इसमें सत्यवती नाम की एक महिला थी, जो अपने पति सुभाष से गुजारा भत्ते की मांग कर रही थी। हालांकि, सुभाष उसे कोई पैसा देने को राजी नहीं था। कोर्ट की सुनवाई में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पूनम कंवर ने महिला की मांग को जायज माना। गुजारा भत्ता नहीं दिया तो आरोपी को पकड़ने के आदेश दिए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) ने मामले में आदेश जारी किए कि सुभाष अपनी पत्नी सत्यवती को प्रतिमाह 3 हजार रुपए गुजारा भत्ता देगा। कोर्ट ने फैसला सुना दिया, लेकिन सुभाष ने अपनी पत्नी को पैसा देना शुरू नहीं किया। यह मामला दोबारा कोर्ट में आया तो CJM ने सुभाष को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा था कि यदि सुभाष कोर्ट में 1 लाख 65 हजार रुपए जमा कर देता है तो उसे गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं होगी। यह आदेश तत्कालीन सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामचंद्र को ही दिए गए थे, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद इंस्पेक्टर ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। सुओ मोटो का इस्तेमाल कर कोर्ट ने इंस्पेक्टर पर केस किया इसके बाद कोर्ट ने सुओ मोटो का इस्तेमाल कर इंस्पेक्टर पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए। तब से यह मामला चला आ रहा था। सोमवार को CJM सीमा की कोर्ट ने इंस्पेक्टर को सजा सुनाई। हालांकि, मौके पर उपस्थित इंस्पेक्टर ने मौके पर ही 200 रुपए की पर्ची कटवा ली। साथ ही कोर्ट से जमानत भी ले ली। कोर्ट ने मुचलका भरकर इंस्पेक्टर को कच्ची जमानत दे दी है। उन्हें आदे
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:यूपी में 3 खालिस्तानियों का एनकाउंटर; 5वीं-8वीं के फेल स्टूडेंट्स प्रमोट नहीं होंगे; तेलंगाना मिनिस्टर बोले- अल्लू विक्टिम को ₹20 करोड़ दें
नमस्कार, कल की बड़ी खबर यूपी से रही, यहां 3 खालिस्तानी आतंकी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। एक खबर दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल के निधन की रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. यूपी के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर, 4 दिन पहले पंजाब में थाने पर हमला किया था UP के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में मारे गए। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ( KZF) के इन आतंकियों ने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक किया था। यूपी और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। पुलिस और आतंकियों के बीच आधे घंटे में 100 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई। मारे गए आतंकियों की उम्र 18, 23 और 25 साल है। पंजाब के DGP बोले- पाकिस्तान के इशारे पर काम करते थे: पंजाब के DGP गौरव यादव के मुताबिक, तीनों आतंकी पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के मेंबर थे। इसका सरगना रणजीत सिंह नीटा पाकिस्तान में है। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता है। रणजीत ISI के इशारों पर पंजाब में माहौल बिगाड़ने की फिराक में था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. अब 5वीं-8वीं में फेल होने वाले अगली क्लास में प्रमोट नहीं होंगे; 2 महीने में दोबारा एग्जाम होगा 5वीं और 8वीं क्लास में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को अब अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इससे जुड़ी ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म कर दी है। हालांकि फेल स्टूडेंट्स को 2 महीने के अंदर रि-एग्जाम का मौका मिलेगा। 8वीं तक के ऐसे बच्चों को स्कूल से भी नहीं निकाला जाएगा। 16 राज्यों में पहले से खत्म है नो-डिटेंशन पॉलिसी: केंद्र सरकार की नई पॉलिसी का असर केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सैनिक स्कूलों सहित करीब 3 हजार से ज्यादा स्कूलों पर होगा। 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश (दिल्ली और पुडुचेरी) नो-डिटेंशन पॉलिसी पहले ही खत्म कर चुके हैं। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक स्कूली शिक्षा राज्य का विषय है, इसलिए राज्य इस संबंध में अपना फैसला ले सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. दिग्गज फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का निधन; रिकॉर्ड 8 बार जीता नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थ
Dainik Bhaskar मनाली में बर्फबारी, अटल टनल पर 1000 गाड़ियां फंसी:हिमाचल में 30 सड़कें बंद; राजस्थान में ओले-बारिश का अलर्ट, स्कूलों की छुट्टियां
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। कश्मीर में शीतलहर जारी है। यहां पारा जीरो से कई डिग्री नीचे चला गया है। शिमला में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई, जिससे सड़कों पर 3 इंच की बर्फ जम गई। इससे सोलंगनाला से अटल टनल रोहतांग लौट रहे टूरिस्ट की गाड़ियां सड़क पर फिसलने लगीं। देर रात तक 1000 से ज्यादा गाड़ियां अटल टनल के साऊथ पोर्टल से नार्थ पोर्टल तक बर्फ में फंस गईं। पुलिस ने इन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बारिश और बर्फबारी के चलते हिमाचल में दो नेशनल हाईवे समेत 30 सड़कें बंद हो गई हैं। ऊना, हमीरपुर और मंडी में गुरुवार तक कड़ाके की ठंड का अलर्ट है। गढ़वाल हिमालय में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब तथा कुमाऊं में मुनस्यारी में ताजा बर्फबारी हुई, जिससे पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है। राजस्थान में अगले 3 दिन के लिए ओले-बारिश का अलर्ट है। इसके चलते सरकार ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूलों की छुटि्टयां कर दी हैं। मौसम की 3 तस्वीरें... अगले 3 दिन का मौसम... 25 दिसंबर: 2 राज्यों में सीवियर कोल्डवेव का अलर्ट 26 दिसंबर: 4 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट 27 दिसंबर: 8 राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट राज्यों से मौसम की खबरें... राजस्थान: 6 जिलों में कोहरे, 10 जिलों में बारिश का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टियां पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में रविवार रात से ही मौसम बदल गया। 10 जिलों में मंगलवार को बारिश का और 6 जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर, भरतपुर, काेटा और उदयपुर में पारा 4° तक गिर सकता है। सर्दी की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश मे 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक छुटि्टयां रहेंगी। हिमाचल प्रदेश : बर्फबारी से पारा गिरा, NH समेत 30 सड़कें बंद शिमला में करीब 2 से 3 इंच तक बर्फ रिकॉर्ड की गई है। मंडी, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। कुफरी-नारकंडा-खड़ा पत्थर, रामपुर रोहड़ू रोहतांग दर्रा, राहनीनाला, मढ़ी, गुलाबा, चंद्रखणी, हामटा पास, बिजली महादेव, भेखली, मणिकर्ण घाटी में बर्फबारी और बारिश के चचलते सड़कें बंद की गई हैं।
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को नया समन भेजा, थिएटर भगदड़ केस में आज पूछताछ के लिए बुलाया
हैदराबाद पुलिस ने सोमवार को अल्लू अर्जुन को एक और समन जारी किया है। अल्लू को मंगलवार सुबह 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश होने का निर्देश दिया गया है। यह समन 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत को लेकर उनके खिलाफ दर्ज मामले से जुड़ा है। अल्लू को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। सिटी कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की हिरासत में भेज दिया था। उसी दिन तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें चार हफ्ते सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी। आज की बाकी बड़ी खबरें... भुवनेश्वर में प्रेशर कुकर गोदाम में लगी आग, 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं भुवनेश्वर के सत्य नगर में एक प्रेशर कुकर गोदाम में आग लग गई। फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने में जुटी है। फायर बिग्रेड DIG रमेश माझी ने कहा, आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अभी तक किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर भी नहीं मिली है।
Dainik Bhaskar बैंक लॉकर काटने वाले 2 बदमाश एनकाउंटर में ढेर:4 घंटे में मारे गए, पहला लखनऊ दूसरा गाजीपुर में; 42 लॉकर काटकर ले गए थे
लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। दोनों बदमाशों को 4 घंटे के अंदर मार गिराया। पहला एनकाउंटर लखनऊ में सोमवार रात साढ़े 12 बजे हुआ। दूसरा एनकाउंटर लखनऊ से 350 किलोमीटर दूर गाजीपुर के गहमर में साढ़े 4 बजे हुआ। लखनऊ में सोबिंद कुमार मारा गया। वह कार से जा रहा था। गाजीपुर में सन्नी दयाल मारा गया। वह बाइक से साथी के साथ जा रहा था। दोनों बदमाशों को पुलिस ने घेरा तो फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों को दो-दो गोली लग गई। दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ा। सन्नी का साथी फरार हो गया। शनिवार रात लखनऊ के चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी हुई थी। दीवार काटकर लुटेरे 42 लॉकर से गहने ले गए थे। राजधानी में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। घटना में 7 बदमाशों के नाम सामने आए। अब तक 2 मारे जा चुके हैं। 3 गिरफ्तार हैं। दो फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। सबसे पहले लखनऊ एनकाउंटर को पढ़िए- लखनऊ में सोमवार रात साढ़े 12 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिहार के असरगंज के रहने वाले सोबिंद कुमार को लौलाई के जलसेतु पर घेर लिया। पुलिस को देखते ही सोबिंद ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसके पैर और पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही गिर गया। पुलिस उसे लोहिया अस्पताल ले आई। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोबिंद के पास से पिस्टल, कारतूस और कार बरामद की। अब गाजीपुर एनकाउंटर की बात- गाजीपुर में गहमर इलाके में पुलिस देर रात में गश्त कर रही थी, तभी बिहार के मुंगेर का रहने वाला सन्नी दयाल बाइक से जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। बाइक चढ़ाने की कोशिश करते हुए बिहार बॉर्डर की ओर भागने लगा। पुलिस की टीम ने पीछा किया। कुतुबपुर के पास मुठभेड़ हो गई। इसमें सन्नी को गोली लग गई। उसे CHC भदौरा ले जाया गया। प्राइमरी इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि सन्नी दयाल के पास से एक पिस्टल, छह खाली कारतूस 32 बोर, दो 32 बोर के जिंदा कारतूस, सोने के जेवर और 3.55 लाख रुपए बरामद हुए हैं। 24 घंटे में तीसरी मुठभेड़, 2 बदमाश अभी फरार इस केस में 24 घंटे में 3 बार मुठभेड़ हुई। पहली मुठभेड़ सोमवार को हुई थी। पुल
Dainik Bhaskar CISF डीआईजी बोले- संसद हाथापाई मामले में हमारी चूक नहीं:आरोपों पर चुप रहना पंसद करेंगे; शीतकालीन सत्र के 20वें दिन दो सांसद घायल हुए थे
संसद के शीतकालीन सत्र के 20वें दिन 19 दिसंबर को मकर द्वार पर सांसदों में धक्का-मुक्की हुई थी। सोमवार को संसद की सुरक्षा में तैनात CISF ने कहा कि सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में उनकी चूक नहीं थी। सांसदों जो आरोप लगा रहे हैं कि मैं उन पर चुप रहना पसंद करूंगा। पीटीआई से बातचीत में CISF DIG (ऑपरेशन) श्रीकांत किशोर ने कहा- फोर्स की ओर से कोई चूक नहीं हुई, चूक से आपका मतलब है कि अगर हथियारों को अंदर जाने दिया गया, तो मैं आपको बता सकता हूं कि किसी भी हथियार को अंदर जाने की परमिशन नहीं थी। दरअसल, मकर द्वार पर धक्का-मुक्की के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हुए थे। सारंगी का आरोप था कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा। सारंगी के सिर से खून निकला था।दोनों घायल सांसदों को RML हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था। घटना के बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ हत्या की कोशिश, धमकाने, धक्का देने के आरोप समेत BNS की 7 धाराओं में पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने धारा- 109 (हत्या की कोशिश) हटाकर सिर्फ 6 धाराओं में FIR में दर्ज की। इन धाराओं में चोट पहुंचाने के इरादे से काम करना, धक्का देना-डराना धमकाना शामिल है। श्रीकांत किशोर ने कहा- 19 दिसंबर को संसद कैंपस के मकर द्वार पर हुई घटना की CISF कोई जांच नहीं कर रही है। संसद में प्रवेश करने वाले सांसदों की प्रोटोकॉल के अनुसार स्क्रीनिंग (तलाशी) नहीं की जाती है। सांसद, कैंपस में काम करने वाले कर्मचारी और विजिटर्स हमारे काम से बहुत खुश हैं। हमने अपने कर्मियों को संसद सुरक्षा के लिए ट्रेंड किया है। सांसद और दूसरे लोग कैंपस सिक्योरिटी को और बेहतर बनाने में सपोर्ट दे रहे हैं। संसद की सुरक्षा सर्वोपरि है। राहुल ने कहा था- भाजपा सांसद मुझे धकेल रहे थे राहुल से जब मीडिया ने सवाल पूछा था, तब उन्होंने कहा था- नहीं-नहीं। आपके कैमरा में होगा। ये पार्लियामेंट का एंट्रेंस है और मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धकेल रहे थे, मुझे धमका रहे थे। ये हुआ है। धक्का-मुक्की से कुछ होता नहीं है। संसद में जाना हमारा अधिकार है। भाजपा के मेंबर्स हमें अंदर जाने से रोक रहे थे। संसद की सुरक्षा में तैनात हैं 3300 CISF जवान 20 मई 2024 से संसद की सिक्योरिटी म
Dainik Bhaskar दिल्ली LG की केजरीवाल को चिट्ठी:लिखा- लोगों की बेबसी नजर आने में 10 साल बाद लगे, यमुना में बढ़ते प्रदूषण के जिम्मेदार आप
दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में गंदगी और बदइंतजामी पर सवाल उठाते हुए वीडियो शेयर किया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सोमवार सुबह X पर पोस्ट कर इलाकों में साफ-सफाई का काम शुरू होने की जानकारी दी थी। अब इस पर कटाक्ष करते हुए LG ने सोमवार शाम केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। LG ने केजरीवाल की पोस्ट का जिक्र करते हुए लिखा- बेहतर होता कि यह मुस्तैदी किराड़ी, संगम विहार, मुंडका जैसे इलाकों में भी दिखाई जाती। उन्होंने लिखा कि मुझे खुशी होती, अगर उन स्कूलों की तरफ भी ध्यान दिया जाता जहां एक ही कमरे में दो क्लास के बच्चों को बैठना पड़ता है। मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था भी ठीक की जाती। पिछले ढाई सालों में मैंने कई बार दिल्लीवासियों की समस्याओं के बारे में आपको बताया, लेकिन उन पर आज-तक कोई काम नहीं हुआ। यमुना में बढ़ते प्रदूषण पर LG ने लिखा कि इसका जिम्मेवार मैं आपको ठहराऊंगा, क्योंकि आपने ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर यमुना के सफाई कार्य पर रोक लगवाई थी। मैं अनुरोध करता हूं कि आप खुद सड़कों पर निकलें और हालात का जायजा लें। LG ने लिखा था- लाखों लोग बेबसी में जी रहे LG ने शनिवार को दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों का दौरा किया था। इसके बाद रविवार को उन इलाकों में फैली गंदगी का वीडियो शेयर किया था। LG ने पोस्ट में लिखा था- लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा। इन इलाकों में भी बुनियादी सुविधाओं की कमी है। नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है, संकरी गलियां लगातार गाद और गंदे पानी से भरी रहती है। पीने के पानी की कमी है, महिलाएं 7-8 दिन में एक बार आने वाले टैंकर से बाल्टियों में पानी ढोने को मजबूर हैं। इसके जवाब में CM आतिशी उन इलाकों में पहुंची थीं। उन्होंने कहा था- मैं LG का धन्यवाद करूंगी कि उन्होंने समस्या की जानकारी दी। मैं उनसे कहूंगी कि उन्हें दिल्ली में कहीं भी कोई परेशानी दिखे तो वे बताएं, आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली वालों की हर समस्या का समाधान करेगी। केजरीवाल बोले थे- LG साहब से निवेदन, हमारी कमियां बताएं केजरीवाल ने भी LG को धन्यवाद दिया और कहा मेरा LG साहब से निवेदन है कि वे हमें हमारी कमियां बताएं, हम सारी कमियां दूर करेंगे। मुझे याद है वो नांगलोई-मुंडक
Dainik Bhaskar फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन:90 की उम्र में ली अंतिम सांस, जुबैदा और आरोहण जैसी फिल्में दीं
फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया है। उन्होंने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। यह खबर लगातार अपेडट हो रही है...