Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar चेतना का रेस्क्यू, बोरवेल में जवानों का दम घुट रहा:9 दिन से फंसी है मासूम; अधिकारियों के आश्वासन के बाद इंतजार करता रहा परिवार
कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी चेतना (3) को 9 दिन बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका। प्रशासन और एनडीआरएफ ने दावा किया था कि सोमवार को बच्ची को बाहर निकाल लिया जाएगा। बच्ची के परिजन पूरा दिन इंतजार करते रहे। लेकिन देर रात तक टनल खोदने और अलग-अलग तरीकों से अलाइनमेंट जांच का काम ही जारी रहा। वहीं, रेस्क्यू कर रहे जवानों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। सोमवार (30) देर शाम SDRF के कमांडेंट राजीव सिसोदिया रेस्पिरेशन जांच के लिए नीचे उतरे। इस प्रक्रिया में किसी दीवार के दूसरी तरफ किसी जीवित व्यक्ति की सांसों या उससे निकले कार्बन गैस को डिटेक्ट कर अंदाजा लगाया जाता है कि अंदर कोई है या नहीं। हालांकि, 9 दिन से बोरवेल में फंसी चेतना की कंडीशन को लेकर सब अधिकारी चुप हैं। परिवार और ग्रामीणों की बढ़ी नाराजगी रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही लगातार देरी की वजह से चेतना के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिवार का कहना है कि समय पर उचित कदम उठाए जाते तो चेतना को पहले ही बाहर निकाला जा सकता था। इसके बाद सोमवार शाम करीब 06:30 बजे कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने दोबारा परिजनों से मुलाकात की। उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही परेशानियों को समझाया। उन्होंने बताया कि वो बच्ची को बाहर निकालने के लिए हर लेवल पर काम कर रहे हैं। एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है, लेकिन ये ऑपरेशन काफी पेचीदा है इसलिए समय लग रहा है। 9 दिन से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार (23 दिसंबर) दोपहर दो बजे चेतना खेलते हुए बोरवेल में गिर गई थी। वह करीब 150 फीट की गहराई में फंसी थी। चार देसी जुगाड़ के बाद उसे केवल 30 फीट ही ऊपर खींचा जा सका था। बोरवेल में गिरने के बाद से उसे पानी तक नहीं पहुंचाया जा सका है। मंगलवार (24 दिसंबर) शाम से वह कोई मूवमेंट भी नहीं कर रही है। अब देखिए रेस्क्यू से जुड़े PHOTOS... ................... बोरवेल हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 8 दिन से बोरवेल में फंसी 3 साल की बच्ची:टनल के अंदर सांस लेना मुश्किल; आखिरी चरण में रेस्क्यू ऑपरेशन कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी चेतना (3) को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है। रेस्क्यू टीम उसके करीब पहुंच गई है। इंजीनियर्स की एक टीम ने लेजर अलाइनमेंट डिवाइस से सुरंग में एंगल जांच की है। घटनास्थल पर अधिकारियों का प
Dainik Bhaskar न्यायपालिका की आजादी आज भी खतरे में:जस्टिस लोकुर ने कहा-हिंदू राष्ट्र की बात करने पर राेक नहीं, पर संविधान इसकी इजाजत नहीं देता
ये तस्वीर याद है… 2018 में हमने तब के CJI को पत्र भी लिखा था। 7 साल बाद भी चुनौतियां वही हैं। आज भी न्यायपालिका की आजादी खतरे में है। मास्टर ऑफ रोस्टर का मुद्दा जस का तस है। गणपति पूजा या बेटे-बेटी के जन्मदिन जैसे निजी फंक्शन में PMको बुलाने से ठीक संदेश नहीं जाता है। हर महीने कोई न कोई त्योहार होता है। राज्यों में भी जज दिवाली, लक्ष्मी पूजा या दशहरे पर सीएम-गवर्नर को बुलाने लगे तो समस्या हो जाएगी। सेक्युलरिज्म संविधान का बुनियादी ढांचा है। यह नहीं बदला जा सकता। बाकी जिसको जो कहना है, वह कहने को आजाद है। कोई कह सकता है कि यह हिंदू राष्ट्र है, कोई कह सकता है कि प्रधानमंत्री वास्तव में प्रेसिडेंट है। कहने में क्या है…। ये कहना है सुप्रीम काेर्ट के रिटायर्ड जस्टिस मदन भीमराव लोकुर का, जिन्हें हाल ही में UN इंटरनल जस्टिस काउंसिल का चेयरमैन चुना गया है। वे 2028 तक इस पद पर रहेंगे। लोकुर फिजी की सुप्रीम कोर्ट में पहले भारतीय जज भी रह चुके हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने भारत की मौजूदा न्यायपालिका और उससे जुड़े मुद्दों पर बात की। पढ़िए पूरा इंटरव्यू... सवाल: आपने 2018 में, लोकतंत्र और न्यायिक स्वतंत्रता पर जो चिंता जताई थी, कुछ बदला क्या तब से? जवाब: कुछ खास नहीं बदला। हमने ‘मास्टर ऑफ द रोस्टर’ का मुद्दा उठाया था। इसमें CJI के पास किसी भी जज को कोई केस सौंपने की शक्ति होती है। वह समस्या आज भी है। CJI कोई भी केस किसी भी जज को दे सकते हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं है। अगर किसी बेंच के सामने केस आ भी जाए, तो उसे बाद में किसी खास जज या बेंच को ट्रांसफर कर दिया जाता है। इंडिपेंडेंस ऑफ जॅूडिशियरी की चर्चा हो रही है, लेकिन उसे बहुत खतरा है। जो अपॉइंटमेंट हो रहे हैं या जो रोके गए हैं, उनमें प्राॅब्लम है। खासकर ज्यादातर जो रोके गए हैं, उनमें। भारत सरकार उन्हें अपॉइंट क्यों नहीं कर रही, उसकी वजह हमें पता नहीं है। फाइलें दफ्तरों में पड़ी हैं, किसी को नहीं पता, कब होंगी। सवाल: ऐसा कोई उदाहरण... जवाब: सौरभ कृपाल का नाम सुना होगा। उनका केस पांच या छह साल से पेडिंग है। पता नहीं, उनको क्यों नहीं अपाॅइंट किया। हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट के चार या पांच जजेज के नाम गए थे। तीन-चार महीने हो गए, अपॉइंटमेंट नहीं किया। और जो सुप्रीम कोर्ट ने उसके बाद रिकमंड किया, वे पहले अपॉइंट हो गए। ऐसा
Dainik Bhaskar पुराने फोन पर नहीं चलेगा वॉट्सएप:UPI से दोगुना पैसा भेज सकेंगे, कारें महंगी होंगी; 2025 के 13 बड़े बदलाव
आज साल का आखिरी दिन, कल से कैलेंडर बदल जाएगा। 2025 में 13 अहम चीजों में भी बदलाव हो रहा है। इनमें कुछ सहूलियतें हैं, कुछ बंदिशें तो कुछ जानने के लिहाज से जरूरी। 2025 के टॉप 13 बदलाव जो जुड़े हैं आपकी जिंदगी से…
Dainik Bhaskar अग्निवीर भर्ती में टाइपिंग टेस्ट, 2 साल में ग्रेजुएशन:यूनिवर्सिटी एडमिशन साल में 2 बार; 2024 में एजुकेशन सेक्टर में हुए 17 बड़े बदलाव
एजुकेशन के लिहाज से साल 2024 खास रहा। जहां एक ओर स्टूडेंट्स के बढ़ते सुसाइड रेट के चलते केंद्र सरकार ने कोचिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइंस जारी की, वहीं केन्द्र सरकार ने स्कूलों में 'नो डिटेंशन पॉलिसी' खत्म की। शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में इस साल हुए ऐसे ही 17 बड़े फैसले क्या रहे, आइए जानते हैं... पूरी खबर पढ़ें... पूरी खबर पढ़ें... पूरी खबर पढ़ें... पूरी खबर पढ़ें... पूरी खबर पढ़ें... पूरी खबर पढ़ें... पूरी खबर पढ़ें... पूरी खबर पढ़ें... पूरी खबर पढ़ें... पूरी खबर पढ़ें... पूरी खबर पढ़ें.... पूरी खबर पढ़ें... पूरी खबर पढ़ें... पूरी खबर पढ़ें... पूरी खबर पढ़ें... पूरी खबर पढ़ें... पूरी खबर पढ़ें...
Dainik Bhaskar ओपी चौटाला की रसम पगड़ी–श्रद्धांजलि सभा आज:स्टेडियम में वाटर प्रूफ पंडाल, चारों तरफ सफेद पर्दे लगाए; PM मोदी भी आ सकते हैं
हरियाणा के 5 बार CM रहे ओपी चौटाला की रसम पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा आज 31 दिसंबर को होगी। यह कार्यक्रम सिरसा के चौटाला गांव स्थित चौधरी साहिबराम स्टेडियम में रखा गया है। इसके लिए यहां वाटर प्रूफ पंडाल लगाया गया है। पंडाल में बैठने के लिए 10 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। इसमें गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, सीएम नायब सैनी और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का आना तय है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रियों के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी भी यहां पहुंच सकते हैं। ओपी चौटाला के विधायक भतीजे आदित्य चौटाला ने कल इस बारे में सूचना दी थी। यहां पर पहुंचने वाले हजारों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए स्टेडियम में अलग से व्यवस्था की गई है। स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला के सम्मान में आयोजित इस सभा को लेकर गांव और आस-पास के क्षेत्र में विशेष उत्साह और संवेदनशीलता देखी जा रही है। पंडाल की कुछ तस्वीरें... वाटर प्रूफ पंडाल लगाया गया कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। श्रद्धांजलि सभा के लिए स्टेडियम में एक बड़ा और वाटरप्रूफ पंडाल लगाया जा रहा है, जिसमें एक ही समय में लगभग 10 हजार लोग बैठ सकते हैं। श्रद्धांजलि देने आने वाले लोगों के लिए पानी, बैठने की व्यवस्था और अन्य जरूरी सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है। इस कार्यक्रम में वीपीआईपी और वीआइपी के बैठने के लिए अलग से इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही, कई केंद्रीय मंत्री और देश की अन्य बड़ी हस्तियों के आने की संभावना है। श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। 20 दिसंबर को गुरुग्राम में हुआ था निधन ओपी चौटाला का 20 दिसंबर को गुरुग्राम में निधन हुआ था। उन्होंने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। इसके बाद उनकी पार्थिव देह सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में लाई गई। जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उन्हें हरे रंग की तुर्रा पगड़ी भी पहनाई गई। यहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अलावा कई बड़ी शख्सियतें अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचीं। चौटाला परिवार ने पूरे प्रदेश में अस्थि कलश यात्रा निकाली ओपी चौटाला के परिवार ने उनकी अस्थि कलश यात्रा भी निकाली। इस यात्रा से 3 दिन में प्रदेश के सभी 22 जिलों को कवर किया गया। इस दौरान लोगों ने जगह–जगह ओपी चौ
Dainik Bhaskar 2024 की 24 बड़ी घटनाएं:हरियाणा में अचानक CM बदला, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम पर फायरिंग, हिमाचल का समोसा कांड, 2 धमाकों से सहमा चंडीगढ़
तारीख: 12 मार्च 2024 स्थान: CM निवास, चंडीगढ़ हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गृहमंत्री अनिल विज को साथ बिठाकर अचानक राजभवन पहुंचे। उन्होंने गवर्नर को इस्तीफा सौंप दिया। अचानक सबकी नजरें इस बात पर टिक गईं कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। मनोहर विज को साथ लेकर हरियाणा निवास पहुंचे। यहां विधायक दल की मीटिंग थी। मीटिंग के थोड़ी देर में विज नाराज होकर बाहर निकले और सीधे अंबाला रवाना हो गए। तब सबको पता चला कि नायब सैनी अगले CM होंगे। खट्टर के इस्तीफे से ज्यादा सैनी के सीएम बनने ने सबको चौंका दिया। तारीख: 4 दिसंबर 2024 स्थान: गोल्डन टेंपल, अमृतसर पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल गोल्डन टेंपल के गेट पर बैठे थे। अचानक एक व्यक्ति आया। पिस्टल निकाली और उन्हें गोली मारने वाला था कि सुरक्षाकर्मी ने हाथ ऊपर उठा दिया। तारीख: 21 अक्टूबर 2024 स्थान: CID मुख्यालय, शिमला CM सुखविंदर सुक्खू सीआईडी के कार्यक्रम में आए थे। जब वीआईपीज को रिफ्रेशमेंट का नंबर आया तो पता चला कि फाइव स्टार होटल से आए समोसे तो सीएम का स्टाफ खा गया। इसकी CID जांच बिठा दी गई। साल 2024 में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में राजनीति, अपराध और दूसरी रोचक घटनाओं से जुड़ी ऐसी ही 24 बड़ी घटनाएं हुईं, जिन्होंने प्रदेश से लेकर देश में सुर्खियां बटोरीं…..। 24 बड़ी घटनाओं को सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें….
Dainik Bhaskar डल्लेवाल पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई:अस्पताल में भर्ती नहीं करा सकी पंजाब सरकार; चीफ सेक्रेटरी–DGP पर अवमानना केस संभव
खनौरी बॉर्डर पर 36 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को पंजाब सरकार अस्पताल में भर्ती नहीं करा पाई। 70 साल के डल्लेवाल कैंसर रोगी भी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 28 दिसंबर की सुनवाई में पंजाब सरकार को 31 दिसंबर तक का टाइम दिया था। यह डेडलाइन कोर्ट ने अवमानना याचिका की सुनवाई में दी। जिसमें उनके डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के पिछले आदेश को लागू नहीं किया गया। कोर्ट ने यह भी कहा था कि पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और DGP पर अवमानना केस का मामला भी इसी सुनवाई में सुना जाएगा। ऐसे में दोनों अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद डल्लेवाल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को कोई निर्देश नहीं दे रहा है और इस मुद्दे को जानबूझकर राज्य सरकार तक सीमित करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि हमारी मांगें केंद्र सरकार से है। अधिकारियों की कोशिश बेकार गई कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब पुलिस ने किसानों और डल्लेवाल को मनाने की काफी कोशिश की। 29 और 30 दिसंबर को रिटायर्ड ADGP जसकरण सिंह के साथ पटियाला पुलिस के सीनियर अफसरों को भेजा गया। उन्होंने किसान नेताओं और डल्लेवाल से भी बात की लेकिन वे राजी नहीं हुए। रविवार की रात पुलिस ने तैयारी भी की थी लेकिन किसानों को भनक लगने के बाद जबरदस्ती ले जाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई। सुप्रीम कोर्ट ने 4 सुनवाई में डल्लेवाल को लेकर क्या कहा 1. पंजाब सरकार ढिलाई नहीं बरत सकती 17 दिसंबर को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार ने कहा कि डल्लेवाल की हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनसे भावनाएं जुड़ी हुई हैं। राज्य को कुछ करना चाहिए। वह पापुलर पर्सनैलिटी हैं। इसमें ढिलाई नहीं बरती जा सकती है। पंजाब सरकार हालात संभालने होंगे। 2. बिना टेस्ट कौन 70 साल के आदमी को ठीक बता रहा 18 दिसंबर की सुनवाई में पंजाब सरकार ने कहा कि डल्लेवाल की सेहत ठीक है। इस पर कोर्ट ने सवाल किया कि 70 साल का आदमी 24 दिन से भूख हड़ताल पर है। कौन डॉक्टर है, जो बिना किसी टेस्ट के डल्लेवाल की तबीयत सही बता रहा है?। उनकी कोई जांच नहीं हुई, ब्लड टेस्ट नहीं हुआ, ECG नहीं हुई। 3. पंजाब के अधिकारियों को अस्पताल भर्ती कराने पर फैसला लेने को कहा 19 दिसंबर की सुनवाई में कोर्ट ने चिंत
Dainik Bhaskar अनिल विज ने खट्टर का फैसला पलटा:परिवहन विभाग में पुलिस अफसरों की तैनाती नहीं होगी, MVO से इंस्पेक्टरों की छुट्टी, HCS अफसर आएंगे
हरियाणा परिवहन विभाग जल्द पुलिस तंत्र से मुक्त हो जाएगा। अनिल विज के परिवहन मंत्री बनने के बाद लंबे समय से विभाग में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) व अन्य पदों पर तैनात पुलिस अफसरों व कर्मियों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। पहली प्रक्रिया में मोटर व्हीकल अफसर (MVO) के तौर पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टरों को वापस कर दिया गया है। विभाग के नए प्रस्ताव में पहले की तरह विभागीय कर्मियों की ही तैनाती की जाएगी। जबकि RTA के पदों पर HCS अफसरों को तैनात करने की सिफारिश की गई है। मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने परिवहन विभाग में RTA के पदों पर गैर HCS RTA लगाए थे। ऐसे में गैर HCS का मामला खत्म करने के लिए फिर से रूल में बदलाव करना पड़ेगा। नवदीप विर्क की परिवहन विभाग से छुट्टी हुई परिवहन मंत्री अनिल विज के चीफ सेक्रेटरी को लिखे लेटर के बाद IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव IPS अफसर नवदीप सिंह विर्क की छुट्टी कर दी गई थी। नवदीप विर्क को अब खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। परिवहन विभाग में उनके स्थान पर सीनियर IAS अफसर अशोक खेमका को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) लगाया गया। खट्टर ने HPS अफसरों को लगाया था RTA परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत आने के बाद पूर्व की खट्टर सरकार में RTA के पदों पर गैर HCS अफसरों की तैनाती का तानाबाना तैयार किया गया था। क्योंकि विजिलेंस ब्यूरो ने RTA के पदों पर लगे कई HCS अफसरों को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान परिवहन विभाग की कमान वरिष्ठ IPS अफसर शत्रुजीत कपूर के हाथों में थी। इसलिए कपूर ने नया प्रयोग करते हुए RTA के पदों पर HCS के अलावा HPS व अन्य महकमों के क्लास वन अफसरों की तैनाती का प्रस्ताव तैयार किया था। यही नहीं MVO के पदों पर पुलिस इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई थी। सरकार के पहले-दूसरे टर्म में रहा था विवाद मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री रहते हुए अनिल विज काफी चर्चा में रहे। BJP सरकार के पहले कार्यकाल 2014 से 2019 के दौरान अनिल विज ने अपने महकमों में CMO के हस्तक्षेप पर नाराजगी जताई थी। उस दौरान विज की आपत्ति के बाद मुख्यमंत्री को CMO के एक अफसर से स्वास्थ्य महकमा वापस लेना पड़ गया था। सरकार के दूसरे टर्म में विज का उनके साथ विवाद रहा। खट्टर ने साल 2020 में विज से
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:BJP बोली- देश शोक में, राहुल न्यू ईयर मनाने वियतनाम गए; रोहित शर्मा हार से मेंटली डिस्टर्ब; आरोप- प्रियंका को आतंकियों ने जिताया
नमस्कार, कल की बड़ी खबर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रही तकरार की रही। एक खबर मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बयान से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. BJP बोली- राहुल, मनमोहन के अस्थि विसर्जन से गायब रहे, कांग्रेस बोली- परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखा BJP ने आरोप लगाया कि डॉ. मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में कांग्रेस और गांधी परिवार का कोई भी नेता नहीं पहुंचा। BJP IT सेल चीफ अमित मालवीय ने X पर लिखा, 'जब पूरा देश पूर्व PM के निधन पर शोक मना रहा है, तब राहुल नए साल का जश्न मनाने वियतनाम चले गए।' इन आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, 'परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए कांग्रेस का कोई भी नेता अस्थि विसर्जन में शामिल नहीं हुआ था।' डॉ. मनमोहन के स्मारक के लिए ट्रस्ट बनेगा: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'कांग्रेस ने डॉ. मनमोहन सिंह के लिए स्पेशल मेमोरियल बनाने की मांग की, जिसे गृह मंत्रालय ने मान लिया है। दिल्ली में एकता स्थल है। यहां 9 में से 7 स्थल पर पूर्व PM और पूर्व राष्ट्रपति के स्मारक बन चुके हैं, 2 जगह खाली हैं। स्पेशल मेमोरियल बनाने में समय लगेगा। ट्रस्ट बनाना होगा, वही मेमोरियल बनाएगी। वाजपेयी जी के समय भी यही हुआ था।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. रोहित बोले- मेलबर्न की हार मेंटली डिस्टर्ब करने वाली, मुझमें बदलाव की जरूरत, सिडनी टेस्ट जीतकर कमबैक करेंगे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, 'यह हार मेंटली बहुत डिस्टर्बिंग हैं, मैच में मैंने कई चीजें ट्राई की, लेकिन वैसा रिजल्ट नहीं मिला, जैसा हमें चाहिए था। कुछ नतीजे हमारे हक में नहीं रहे, एक कप्तान और बैटर के तौर पर यह निराशाजनक है। खुद में और टीम में कई बदलाव करने की जरूरत है। मोमेंटम ऑस्ट्रेलिया के पास है, लेकिन भारतीय टीम सिडनी में जीतकर कमबैक करना चाहेगी।' सिडनी टेस्ट 3 जनवरी से: टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 184 रन से हार गई। आखिरी दिन मैच बचाने के लिए भारत को 92 ओवर बैटिंग करनी थी, लेकिन टीम 79.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया सीरीज
Dainik Bhaskar दिल्ली में कोहरे और ठंड का यलो अलर्ट:कश्मीर घाटी में ठंड से राहत मिली; पहाड़ों में बर्फबारी का असर उत्तर भारत में रहेगा
दिल्ली में सोमवार को ठंड बढ़ गई। अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री कम होकर 15 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन इसी तरह की ठंड की स्थिति बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर को दिल्ली में कोहरे के साथ जोरदार ठंड पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी हो रही है। कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में सोमवार को शीतलहर तेज हो गई, जबकि घाटी के अन्य हिस्सों में ठंड से कुछ राहत मिली। IMD के मुताबिक मंगलवार को पहाड़ों की बर्फीली हवा से यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, मप्र, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में तापमान गिरेगा। उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे के आसार हैं। कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी की 10 तस्वीरें... हिमाचल के 5 जिलों में 10cm से ज्यादा बर्फबारी हिमाचल के कल्पा में 14.9, कुफरी में 14.5, पूह में 12, मुरंग में 12, खदराला में 10, सांगला में 8.5, केलंग में 8, कुकमसेरी में 1.6 सेमी ताजा बर्फबारी हुई है। इससे न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकाॅर्ड किया गया है। लद्दाख में इस साल पर्यटक घटे, कश्मीर में बढ़े लद्दाख में 2023 में 5.25 लाख पर्यटक पहुंचे थे। 2024 में यह आंकड़ा घटकर 3.75 लाख रह गया। लद्दाख पर्यटन विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 2023 में 2.10 करोड़ पर्यटक आए थे। 2024 में संख्या बढ़कर 2.11 करोड़ हो चुकी है। अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम 1 जनवरी: 10 राज्यों में कोहरे का अलर्ट 2 जनवरी: 3 राज्यों में बर्फबारी, नॉर्थ-ईस्ट में कोहरा राज्यों में मौसम की खबरें... मध्य प्रदेश: न्यू ईयर पर कड़ाके की सर्दी, शीतलहर चलेगी; बर्फीली हवा से फिर ठिठुरेगा MP मध्यप्रदेश में नए साल के पहले दिन यानी, 1 जनवरी से कड़ाके की सर्दी का दौर फिर शुरू हो जाएगा। बर्फीली हवा की वजह से पूरा MP ठिठुरेगा। सबसे ज्यादा असर उज्जैन और ग्वालियर-चंबल में दिखाई देगा। इन्हीं जगहों पर 30 और 31 दिसंबर को कोहरा भी रहेगा। पूरी खबर पढ़ें... राजस्थान: आज शीतलहर और कोहरे का अलर्ट; जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में पारा 6 डिग्री तक गिरा बारिश का दौर थमने के साथ ही राजस्थान में सर्दी तेज हो गई है। जयपुर, सी
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:केरल में आधे घंटे ट्रैफिक में फंसी रही एंबुलेंस, दो मरीजों की मौत
केरल के कोझिकोड जिले में एक एंबुलेंस के ट्रैफिक जाम में फंसने से दो गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 54 साल की सुलैखा और 49 साल के शाजिल कुमार के रूप में हुई है। दोनों मरीजों की स्थिति गंभीर थी, लेकिन ट्रैफिक जाम में एंबुलेंस के 30 मिनट से अधिक समय तक फंसे रहने के चलते उनका निधन हो गया। एदारिकोड की रहने वाली सुलैखा को कोट्टक्कल के मालाबार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (MIMS) से कोझिकोड के IQRA अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। वल्लिकुन्नु के निवासी शाजिल कुमार को दिल का दौरा पड़ने के बाद चेलारी DMS अस्पताल से कोझिकोड मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था। आज की अन्य प्रमुख खबरें पढ़ें...
Dainik Bhaskar चंद्रबाबू सबसे अमीर CM, संपत्ति ₹931 करोड़:ममता ₹15 लाख के साथ सबसे गरीब; 31 राज्यों-UT के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति ₹1,630 करोड़
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं। उनके पास 931 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है। जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 15 लाख रुपए की संपत्ति के साथ सबसे गरीब हैं। 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपए जबकि कुल संपत्ति 1,630 करोड़ रुपए है। यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की तरफ से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-2024 में जहां भारत की प्रति व्यक्ति नेट नेशनल इनकम (NNI) लगभग 1,85,854 रुपए रही, वहीं एक मुख्यमंत्री की औसत आय 13,64,310 रुपए थी। यह भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय से लगभग 7.3 गुना ज्यादा है। देश के टॉप 10 अमीर मुख्यमंत्री देश के सबसे कम संपत्ति वाले 10 मुख्यमंत्री पेमा खांडू पर 180 करोड़ का कर्ज, 13 मुख्यमंत्रियों के खिलाफ क्रिमिनल केस अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू पर सबसे अधिक 180 करोड़ रुपए की देनदारी यानी कर्ज है। कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया पर 23 करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज है। रिपोर्ट के मुताबिक, 13 मुख्यमंत्रियों (42%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है, जबकि 10 (32%) ने गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है, जिनमें हत्या की कोशिश, अपहरण, रिश्वत देना और आपराधिक धमकी से संबंधित मामले शामिल हैं। सबसे ज्यादा 89 मामले तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ दर्ज हैं। इनमें 72 गंभीर आपराधिक मामले हैं। तमिलनाडु सीएम एम के स्टालिन के खिलाफ 47 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 11 गंभीर हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ कुल 19 केस दर्ज हैं।
Dainik Bhaskar कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत:10 रुपए में चाय और 20 रुपए में कॉफी-समोसा; AAP सांसद राघव चड्ढा ने सुझाव दिया था
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 'उड़ान यात्री कैफे' की शुरुआत की है। यह कैफे एयरपोर्ट पर सस्ता खाना बेचने वाला पहला कैफे है। एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें महंगी बिकने को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने संसद के शीतकालीन सत्र में इंडियन एविएशन बिल 29024 पर चर्चा करते समय सवाल किया था। उन्होंने कहा था कि एयरपोर्ट पर पानी की बोतल 100 रुपए से और खाने-पीने की चीजें 200 रुपए से शुरू होती हैं। क्या सरकार एयरपोर्ट कैंटीन बना सकती है जिसमें खाना कम कीमत मिल सके। कैफे ओपन होने के बाद राज्यसभा सांसद चड्ढा ने अपने X हैंडल पर लिखा- बदलाव देखकर खुशी हुई! शीतकालीन सत्र में यह मुद्दा उठाने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर चाय की कीमत कम की गई है। यह आम लोगों की जीत है। दूसरे एयरपोर्ट पर भी यह कैफे खोले जाने चाहिए। दैनिक भास्कर ने इस बारे में कोलकाता एयरपोर्ट के जॉइंट जनरल मैनेजर दीपक कुमार से बात की। उन्होंने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट 100वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस उपलक्ष्य पर कोलकाता में यह कैफे खोलने का फैसला किया गया। फिलहाल अगला कैफे किस एयरपोर्ट पर खोला जाएगा इसका फैसला नहीं हुआ है लेकिन देश के सभी एयरपोर्ट पर कैफे खोला जाएगा। कुमार ने बताया कि अभी इस कैफे में 5 चीजें- पानी, चाय, कॉफी, समोसा औ गुलाब जामुन हैं। सबसे ज्यादा यात्री चाय और समोसा खरीदते हैं। हर एज ग्रुप के लोग इस कैफे पर आ रहे हैं। कैफे में रोज 700-800 लोग आ रहे हैं। उड़ान यात्री कैफे की अन्य तस्वीरें... ---------------------------- एयरपोर्ट से जुड़ी अन्य खबर... इंदौर एयरपोर्ट की रैकिंग में सुधार 4 नंबर पर पहुंचा: अब केवल चेन्नई, गोवा, कोलकाता आगे इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने सुविधाओं के मामले में जबरदस्त सुधार किया है। एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे में अब इंदौर एयरपोर्ट देश में चौथे और विश्व में 66वें स्थान पर पहुंच गया है। पूरी खबर पढ़ें...
Dainik Bhaskar छोटी क्रेन पर बड़ी क्रेन गिरी,चालक की दर्दनाक मौत:सूरत में मोलवण गांव में मशीनरी लोड करते समय हुआ भयानक हादसा
सूरत जिले के मंगरोल तालुका के मोलवन गांव में सोमवार को भयानक हादसा हो गया। यहां मारुति इंडस्ट्रीज एक बड़ी क्रेन दूसरी क्रेन के ऊपर गिर गई। छोटी क्रेन में चालक बैठा हुआ था, जिसकी दबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मोलवान गांव में मारुति इंडस्ट्रीज में साइलो नामक मशीन को फिट करने के लिए किराए पर ली गईं दो क्रेनें लगाई गई थीं। बड़ी क्रेन मशीन को उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर रही थी। इसी दौरान वजन के कारण जमीन धंसने से क्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई और उसका अगला हिस्सा सामने खड़ी छोटी क्रेन पर जा गिरा। खिलौने की तरह पिचक गई छोटी क्रेन सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बड़ी क्रेन का अगला हिस्सा छोटी क्रेन पर गिरा तो छोटी क्रेन किसी खिलौने की तरह पिचक गई। छोटी क्रेन में बैठे चालक ने बचने की कोशिश भी की, लेकिन वह नाकाम रहा। वहीं, एक अन्य कर्मचारी भी बड़ी क्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। वह दौड़कर दूसरी तरफ हो गया। परिवार के इकलौता कमाऊ शख्स था मृतक छोटी क्रेन में सवार मृतक शाहिद अपने परिवार का इकलौता कमाई करने वाला शख्स था। मृतक के परिवार में दो बहनें और बूढ़ी मां है। वह किराए पर लेकर क्रेन चलाता था और इसी की कमाई से परिवार का पालन-पोषण होता था।
Dainik Bhaskar दिल्ली HC में UAPA मामले के आरोपी की याचिका खारिज:कोर्ट बोला- युवाओं का ब्रेनवॉश करने वाले भाषणों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा, 'युवाओं का ब्रेनवॉश करने वाले भाषणों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।' अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) से जुड़े मामले में जस्टिस प्रतिभा एम सिंह और जस्टिस अमित शर्मा की बेंच ने ये टिप्पणी की। बेंच ने कहा- युवाओं का ब्रेनवॉश करने और उन्हें देश के खिलाफ गैरकानूनी कामों के लिए भर्ती करने वाले भाषणों को इस आधार पर पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता कि कोई खास आतंकी एक्टिविटी नहीं की गई है। दरअसल, UAPA के तहत आतंकवाद से जुड़े मामले के आरोपी मोहम्मद अब्दुल रहमान को ट्रायल कोर्ट ने फरवरी 2023 में 7 साल 5 महीने की सजा सुनाई थी। उसने आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिसे खारिज किया गया। मोहम्मद अब्दुल रहमान को आतंकी संगठन अल-कायदा के भारतीय संगठन के सहयोगी होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से कई सारे फर्जी डॉक्यूमेंट्स मिले थे। इसमें फर्जी पासपोर्ट भी शामिल है। वो पाकिस्तान भी होकर आया था। रहमान का हाईकोर्ट में तर्क था कि अगर उसे टेररिस्ट एक्टिविटी और लोगों की भर्ती करने का दोषी ठहराया गया था, लेकिन ऐसा कोई सबूत है जो साबित करने की उसने ऐसा कुछ किया है। बेंच ने कहा- कोर्ट ने कहा- आरोपी मोहम्मद अब्दुल रहमान अल-कायदा के भारतीय संगठन के जुड़े लोगों से संपर्क में था। उनके बीच घनिष्ठ संबंध थे। ये सभी बड़े नेटवर्क का हिस्सा थे। इसलिए ट्रायल कोर्ट का फैसला बरकरार रखा जाता है। नेटवर्क पर ये हैं आरोप बेंच ने फैसले में ये बातें भी कहीं ..................................... दिल्ली हाईकोर्ट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... दिल्ली HC बोला- शारीरिक संबंध का मतलब यौन उत्पीड़न नहीं: दोषी साबित करने के लिए सबूत चाहिए; POCSO एक्ट के आरोपी को बरी किया दिल्ली हाईकोर्ट ने POCSO एक्ट के मामले में सुनवाई करते हुए कहा है कि नाबालिग पीड़िता के शारीरिक संबंध शब्द इस्तेमाल करने का मतलब यौन उत्पीड़न नहीं हो सकता। जस्टिस प्रतिभा एम सिंह और जस्टिस अमित शर्मा की बेंच ने इसके साथ ही आरोपी को बरी कर दिया। उसे ट्रायल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। पूरी खबर पढ़ें...