Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar हरियाणा में धर्मकांटा संचालक को गोली मारने का VIDEO:बगल में बैठकर हंसी-मजाक कर रहा था आरोपी; कान के पीछे रिवॉल्वर रख ट्रिगर दबाया

हरियाणा के फतेहाबाद में शनिवार शाम को एक दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पहले मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन अब इस वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि व्यक्ति के बगल में आराम से बैठा उसका दोस्त खोपड़ी पर रिवॉल्वर रखकर गोली मार रहा है। घटना के वक्त दोनों दोस्त अन्य लोगों के साथ बैठकर हंसी-मजाक कर रहे थे। इसी दौरान दोस्त ने गोली मार दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। व्यक्ति के शव का सिविल अस्पताल में आज पोस्टमॉर्टम करवा गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वारदात के बाद के PHOTOS... मूल रूप से झारखंड का रहने वाला था मृतक मृतक की पहचान फतेहाबाद के शिव नगर के रहने वाले मनोज बंसल (45) के रूप में हुई है। पुरानी तहसील के रहने वाले संदीप गोयल ने बताया है कि उसके मामा मनोज मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं। हालांकि, लंबे समय से वह अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ फतेहाबाद में रह रहे थे। फतेहाबाद में सिरसा रोड पर उनका सिंगला नाम से धर्मकांटा है। वारदात धर्मकांटे पर बने कमरे में ही हुई है। संदीप ने ही इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। संदीप के अनुसार, जब शाम को वह अपनी दुकान पर था, तभी शिव नगर का रहने वाला युवक निशांत सिंगला उसके पास आया और बताया कि पलविंदर उर्फ पम्मा ने उसके मामा को गोली मार दी है। इसके बाद वह निशांत को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां पता चला कि उसके मामा की मौत हो चुकी है। CCTV में क्या दिख रहा वारदात के बाद मनोज बंसल के धर्मकांटे में लगे CCTV कैमरे की फुटेज सामने आई है। इसमें दिख रहा है कि धर्मकांटे पर बने कमरे में 5 लोग बैठे हुए हैं। इनमें मनोज बंसल और उनकी हत्या का आरोपी पम्मा एक पलंग पर बैठे हुए हैं। वहीं, तीन लोग टेबल के दूसरी तरफ हैं। उनमें से एक व्यक्ति मोबाइल पर बात करने में व्यस्त है। बाकियों में किसी प्रकार का हंसी-मजाक चल रहा है। इतने में पम्मा अपनी रिवॉल्वर निकालता है, और मनोज के कान के पीछे उसकी नली टिका देता है। नली लगने के बाद मनोज भी शांत ही रहता है। इसके 2 सेकंड बाद ही पम्मा ट्रिगर दबा देता है। गोली सीधे मनोज की खोपड़ी पर लगती है और वह पहले टेबल पर, फिर टेबल से फिसलकर जमीन पर गिर जाता है। गोली चलते ही कमरे में मौजूद बाकी लोगों के होश उड़ जाते हैं। वहीं, पम्मा भी हक्का-बक्का रह जात

Dainik Bhaskar केंद्रीय मंत्री अमित शाह का जोधपुर दौरा:BSF के रेजिंग डे परेड में शामिल; सरदार पटेल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 60वें स्थापना दिवस (राइजिंग डे) परेड में शामिल हुए। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। परेड से पहले BSF विंग के स्वदेशी हेलिकॉप्टर ध्रुव ने आसमान से सुरक्षा का जायजा लिया। गृह मंत्री को सुबह ठीक 11 बजे BSF की जीप में मुख्य मंच तक लाया गया। उधर, गृह मंत्री सर्किट हाउस परिसर के पास लगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। इसके अलावा जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम भी है। गृह मंत्री अमित शाह रविवार सुबह बीएसएफ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने एसटीसी स्थित परेड ग्राउंड में पहुंचे। यहां वे दोपहर करीब 1:30 बजे तक रहेंगे। कार्यक्रम के बाद वे सर्किट हाउस जाएंगे और परिसर के बाहर लगी सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का अनावरण करेंगे।

Dainik Bhaskar अमृतसर में आज केंद्रीय मंत्री गडकरी और हरियाणा CM सैनी:सहकार भारती राष्ट्रीय अधिवेशन का हिस्सा बनेंगे, देशभर से प्रतिनिधि ले रहे भाग

केंद्रीय मंत्री नितिनि गडकरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज अमृतसर आ रहे हैं। बीते दो दिन से अमृतसर के रेलवे स्टेशन के पास बी-ब्लॉक में चल रहे सहकार भारती का 8वें राष्ट्रीय अधिवेशन में वे पहुंचेंगे। अमृतसर में ये अधिवेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर व राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उदय जोशी की अध्यक्षता में हो रहा है। सहकारिता को समर्पित सहकार भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से 2500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि पहली बार अमृतसर की पवित्र भूमि, जो सेवा की भूमि है, वहां सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। सेवा की भावना को लेकर जागृत मन से एवं और अधिक ऊर्जा से अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को सहकारिता से उद्धार के लिए कार्य करना है। तीन सालों की योजनाओं का हो रहा मंथन उन्होंने कहा कि 2021 में जब सहकारिता मंत्रालय की स्थापना हुई तो देश में सहकारिता के प्रति एक नई चेतना का निर्माण हुआ। इसके बाद सहकारिता क्षेत्र को नई प्रतिष्ठा मिली है और इस बात के लिए हम सभी को गौरवान्वित होना चाहिए कि इसके लिए सबसे अधिक योगदान सहकार भारती का रहा है। तीन दिवसीय अधिवेशन में सहकार भारती के आगामी तीन वर्ष की कार्य योजना पर मंथन हो रहा है।

Dainik Bhaskar बटाला गोलीबारी कांड में KLF सदस्य की संपत्ति जब्त:25 UAPA के तहत कार्रवाई, निज्जर की मौत का बदला लेने के लिए रची साजिश

पंजाब पुलिस ने हाई-प्रोफाइल बटाला गोलीबारी घटना के सिलसिले में प्रतिबंधित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के सदस्यों की संपत्तियों को कुर्क कर लिया है, जिसमें जून में बटाला में शिव सेना नेता राजीव महाजन और उनके रिश्तेदारों पर हमला किया गया था। गोलीबारी बटाला के नीलम टीवी सेंटर में हुई थी, जहां दो अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने राजीव महाजन पर गोलियां चला दीं, जिससे वह, उनके चाचा और चचेरे भाई घायल हो गए। जांच में सीमा पार कनेक्शन वाले केएलएफ सदस्यों की संलिप्तता का पता चला। मामला, शुरुआत में आईपीसी की धारा 452, 307, 34 और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था, बाद में यूएपीए की धारा 16, 17, 18, 18 (बी), और 20 के तहत आरोप बढ़ा दिए गए। निज्जर की मौत का बदला लेने के लिए रची साजिश केएलएफ के एक प्रमुख सदस्य और आदतन अपराधी इंद्रजीत सिंह बाजवा की पहचान प्राथमिक साजिशकर्ता के रूप में की गई थी। बाजवा ने रणजोध सिंह उर्फ बाबा (कनाडा में रहने वाले) के साथ मिलकर कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की मौत का बदला लेने के लिए हमले की साजिश रची थी। आरोपियों के पास से 32 बोर की पिस्तौल, मैगजीन, गोला-बारूद और संचार उपकरण बरामद किए गए, साथ ही हमले को अंजाम देने के लिए पैसे के लेनदेन के सबूत भी मिले थे। तरनतारन के रायशियाना गांव के रेड लाइन इलाके में इंद्रजीत सिंह और उनके पिता कुलवंत सिंह का 32 मरला का घर आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया गया था। संपत्ति अब यूएपीए प्रावधानों के तहत कुर्क कर ली गई है। तरनतारन में घर समेत कृषि भूमि जब्त किला संतोख सिंह गांव तरनतारन का 7.11 मरला घर और 16.5 मरला कृषि भूमि, जो जश्नप्रीत सिंह के नाम पर पंजीकृत है, को भी कुर्क किया गया है। केएलएफ के एक अन्य सदस्य जश्नप्रीत ने इन परिसरों से हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में मदद की। जांच के दौरान दलबीर सिंह उर्फ जस्सा, लखविंदर सिंह, देव सिंह, जगदीश सिंह और अमित सहित आरोपियों के एक बड़े नेटवर्क का पता चला। ये सब कनाडा में लिंक वाले एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा थे, जो पंजाब में आतंकी अभियानों को बढ़ावा दे रहा था। रणजोध सिंह उर्फ बाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए अंतरराष्ट्रीय संबंध को और उजागर किया था। एसएसपी बटाला सोहेल कासिम मीर ने कहा, "संपत्तियों की कुर्की राष्ट्र विरोधी

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर में 2 पुलिसकर्मी मृत पाए गए, दोनों शव गोलियों से छलनी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार सुबह 2 पुलिसकर्मी मृत पाए गए। दोनों को गोलियां लगी हैं। सुबह करीब 6.30 बजे जिला मुख्यालय में काली माता मंदिर के बाहर पुलिस वैन के अंदर पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव पड़े देखे गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और जांच जारी है।

Dainik Bhaskar जयपुर में कांग्रेस के 'नेतृत्व संगम' में पहुंचे राहुल गांधी:ट्रेनिंग कैंप में 6 घंटे रहेंगे, राजस्थान के नेताओं को नहीं मिलेगी एंट्री

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रविवार सुबह 1 दिन के दौरे पर रविवार सुबह करीब 7 बजे जयपुर पहुंचे। राहुल गांधी खेड़ापति बालाजी (सामोद) में कांग्रेस के 'नेतृत्व संगम' ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो रहे हैं। करीब 17 दिन पहले भी राहुल गांधी जयपुर आए थे। वो एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ( पीसीसी चीफ) गोविंद सिंह डोटासरा,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,उप नेता प्रतिपक्ष रमेश मीणा ने स्वागत किया। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को सूत की माला पहनाई। पीसीसी चीफ ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9 बजे ट्रेनिंग में पहुंचेंगे और दोपहर 3 बजे वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। नेतृत्व संगम में राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। कांग्रेस का यह ट्रेनिंग कैंप हर साल होता है। दो साल पहले माउंट आबू में भी यह ट्रेनिंग प्रोग्राम हुआ था। माउंट आबू के स्वामी नारायण धर्मशाला में कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुए थे। इस ट्रेनिंग कैंप में देशभर के चुनिंदा कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं। राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को ट्रेनिंग कैंप में जाने की अनुमति नहीं राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को ट्रेनिंग कैंप में जाने की अनुमति नहीं है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित वरिष्ठ नेता एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत करेंगे, लेकिन ट्रेनिंग सेशन में ये नेता साथ नहीं जा सकेंगे। बता दें कि इस कैंप में अलग-अलग राज्यों के डेलिगेट्स हिस्सा लेते हैं। कांग्रेस के इन ट्रेनिंग कैंपों में कार्यकर्ताओं को पार्टी की मूल विचारधारा के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है। इन कैंपों में चरखा चलाने के साथ कई तरह की एक्टिविटी करवाई जाती है। मुख्य फोकस गांधीवाद और कांग्रेस की विचारधारा पर रहता है। कांग्रेस ट्रेनिंग सेल लगातार कैंप लगाती है। 17 दिन पहले भी जयपुर आए थे राहुल बता दें कि करीब 17 दिन पहले राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा हरियाणा के एक बड़े चाय व्यापारी के बेटे की शादी में शामिल होने जयपुर आए थे। यहां संगीत और शादी में शामिल होने के बाद राहुल वापस लौट गए थे। राहुल गांधी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... चाय व्यापारी के बेटे की शा

Dainik Bhaskar चंडीगढ़ की कीर्ति 16वीं होप मीटिंग के लिए जापान जाएंगी:PGI में पीएचडी​​​​​​​ छात्रा, भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, नोबल विजेताओं संग होगी चर्चा

पीजीआई चंडीगढ़ के परमाणु चिकित्सा विभाग की पीएचडी छात्रा कीर्ति ढींगरा का चयन जापान में होने वाली 16वीं होप बैठक के लिए हुआ है। कीर्ति प्रोफेसर बलजिंदर सिंह के मार्गदर्शन में शोध कार्य कर रही हैं। यह प्रतिष्ठित बैठक 9 से 13 मार्च 2025 तक योकोहामा, जापान में आयोजित होगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी इस कार्यक्रम का आयोजन जापान सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ साइंस द्वारा किया जाता है। बैठक में एशिया-प्रशांत और अफ्रीका के चुनिंदा शोधकर्ताओं और छात्रों को आमंत्रित किया जाता है। कीर्ति भारत की ओर से चयनित प्रतिभागी हैं और इस अवसर को पाकर बेहद उत्साहित हैं। नोबेल विजेताओं संग चर्चा का मिलेगा मौका होप बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को नोबेल पुरस्कार विजेताओं और अन्य विश्व-प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के साथ संवाद और विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करना है। कीर्ति इस बैठक में अपने शोध कार्य को प्रस्तुत करेंगी और क्षेत्र के विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करेंगी, जिससे उनके शोध कौशल को और निखारने में मदद मिलेगी। डीएसटी-इंस्पायर फेलो हैं किर्ति कीर्ति ढींगरा डीएसटी-इंस्पायर पीएचडी फेलो हैं और अपनी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रही हैं। यह अवसर न केवल उनके करियर में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि भारत के विज्ञान और अनुसंधान क्षेत्र को भी गौरवान्वित करेगा। चंडीगढ़ का नाम रोशन किया कीर्ति ढींगरा की इस उपलब्धि ने चंडीगढ़ और पीजीआई को गर्व का क्षण प्रदान किया है। उनका यह चयन शोध और विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Dainik Bhaskar पति बोला- रील बनाने रोज शॉपिंग करती है पत्नी:तलाक की नौबत; MP में सालभर में डिवोर्स के 16 हजार केस, 60% में सोशल मीडिया जिम्मेदार

भोपाल के कुटुंब न्यायालय( फैमिली कोर्ट) ने 28 नवंबर को एक पति-पत्नी को आपसी रजामंदी से तलाक दे दिया। उनकी शादी 12 साल पहले हुई थी और दोनों का एक बेटा भी है। तलाक की वजह बनी सोशल मीडिया रील्स। पति को पत्नी का सोशल मीडिया पर रील्स बनाना पसंद नहीं था तो पत्नी इससे होने वाली कमाई को गंवाना नहीं चाहती थी। इसी तरह एक पति ने शिकायत की उसकी पत्नी रील में नया दिखने के लिए रोजाना कपड़े खरीदती है, जिससे घर का खर्च बढ़ गया है, तो एक और पति की शिकायत है कि रील के जुनून में पत्नी बच्चे की देखभाल नहीं कर रही है। मुझे भी रील बनाने के लिए तैयार होने के लिए कहती है। ऐसे कई मामले हैं जिनमें सोशल मीडिया, रील्स, लाइक और फॉलोअर्स की चाहत में पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहे हैं। जो मनमुटाव के साथ-साथ तलाक की वजह भी बन रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक साल 2024 में मप्र के पांच बड़े शहरों के फैमिली कोर्ट में पति-पत्नी के बीच विवाद के 16 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। इनमें से 60 फीसदी यानी 9 हजार केस में विवाद की वजह सोशल मीडिया रहा है। संडे बिग स्टोरी में पढ़िए उन परिवारों की कहानी जो सोशल मीडिया की वजह से तबाह हुए। साथ ही एक्सपर्ट से जानेंगे कि कैसे सोशल मीडिया कपल्स के बीच विलेन बन रहा है। पहले वो दो मामले जिनमें परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गए केस 1: सोशल मीडिया रील की वजह से पत्नी की हत्या ये मामला भोपाल के पिपलानी थाने का है। इसी साल अगस्त के महीने में लेबर कॉलोनी में रहने वाले दिलीप मेहरा ने पत्नी छाया मेहरा की बेरहमी से हत्या कर दी थी। दोनों की शादी 2019 में हुई थी और 4 साल की एक बेटी है। पेशे से फोटोग्राफर दिलीप, ऑर्डर पर काम करता था। छाया दिन भर घर में अकेले रहती थी। धीरे-धीरे वह सोशल मीडिया पर रील बनाने लगी। उसके फॉलोअर्स की संख्या 10 हजार तक पहुंच गई थी। वह लगभग हर रोज एक रील पोस्ट करती थी। उसे डांस का शौक था, लेकिन दिलीप उसकी इस आदत की वजह से उस पर शक करने लगा। धीरे-धीरे दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे। दिलीप रोजाना उसके साथ मारपीट करता था। 26 अगस्त को दिलीप ने अपने माता-पिता को घूमने के नाम पर बाहर भेजा और छाया पर तवे से हमला कर उसकी हत्या कर दी और खुद थाने में सरेंडर कर दिया। केस 2: दूसरे के साथ रील बनाई तो पति ने 14 टुकड़े कर दिए ये मामला भी भोपाल के ईंटखेड़ी का है। करोंद की हाउसिंग ब

Dainik Bhaskar हरियाणा के किसानों की आंदोलन से दूरी क्यों:BJP सरकार की माइक्रो लेवल वर्किंग; गांव-गांव पुलिस भेजी, कारोबार में नुकसान समेत 4 वजहें

पंजाब के किसान 298 दिन से हरियाणा से सटे शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे हैं। दिल्ली कूच के चक्कर में 2 बार उनकी पुलिस से टकराव हो चुका है। एक युवा किसान की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद उन्हें 2020-21 में 3 कृषि कानूनों की तरह इस बार हरियाणा के किसानों से सपोर्ट नहीं मिल रहा। इसको लेकर हर कोई सोच रहा है कि आखिर ऐसी क्या वजह हुई। दैनिक भास्कर ने इसका पता लगाने के लिए हरियाणा के किसानों-ग्रामीणों से बातचीत की तो ग्राउंड लेवल पर पुलिस और प्रशासन के जरिए BJP सरकार बहुत एक्टिव नजर आई। हरियाणा सरकार जितनी सख्ती शंभू-खनौरी बॉर्डर पर कर रही है, उतनी ही माइक्रो लेवल वर्किंग गांवों के स्तर पर कर रही है। वह किसी भी तरह प्रदेश में इस आंदोलन को जीवित नहीं होने देना चाहती। हरियाणा में आंदोलन न होने देने की 3 बड़ी वजहें... 1. बॉर्डर एरिया में SP-DSP को फील्ड में उतारा पंजाब के किसानों के आंदोलन का सबसे बड़ा असर शंभू और खनौरी बॉर्डर से सटे हरियाणा के इलाकों में पड़ना था। सरकार को इसकी इंटेलिजेंस इनपुट मिल गई थी। इसके बाद सरकार ने निचले दर्जे के कर्मचारियों की जगह बॉर्डर जिलों के SP और DSP को फील्ड में उतारा। उन्हें गांव-गांव ग्रामीणों और किसानों से मीटिंग करने को कहा। जहां वे उन्हें पंजाब के किसानों के आंदोलन से हरियाणा और खासकर बॉर्डर एरिया होने से उन्हें होने वाले नुकसान को गिना रहे हैं। नतीजा यह हुआ कि गांवों से अब दूध, राशन वगैरह भी आंदोलन तक नहीं पहुंच रहा है। 2. पुलिस ने पहले ही गश्त बढ़ाई, सख्ती की पंजाब के किसानों का आंदोलन शुरू होते ही पुलिस ने गांवों में गश्त बढ़ा दी। हाईवेज पर नाके लगा दिए। बॉर्डर इलाकों के आसपास शराब की दुकानें बंद कर दीं। खनौरी बॉर्डर पर तो 16 किमी इलाके में दुकानें बंद हो गईं। नतीजा यह हुआ कि लोगों ने बॉर्डर की तरफ जाना ही कम कर दिया। ऐसे में आंदोलनकारी किसानों से उनका तालमेल टूट गया। दिल्ली कूच के दौरान भी प्रशासन और पुलिस ने तुरंत सारा इलाका एक झटके में सील कर दिया। 3. हरियाणा के नेताओं को भरोसे में नहीं लिया इस मामले में तीसरी बड़ी वजह पंजाब के आंदोलन को चला रहे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल और सरवण पंधेर हैं। असल में जब उन्होंने फरवरी महीने में आंदोलन शुरू किया तो हरियाणा के किसान नेताओं को भरोसे में नहीं लिया। यहां तक कि दिल्ली कूच को लेकर जब पिछली बार झड़प हुई

Dainik Bhaskar JJP को MLA फ्लैट खाली करने का नोटिस:दुष्यंत चौटाला को प्रदेश कार्यालय हटाना होगा, 3 महीने मांगे, 15 दिन की मोहलत मिली

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने वाली पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) का प्रदेश कार्यालय जल्द खाली हो सकता है। यह कार्यालय पिछले 5 वर्षों से सेक्टर 3 स्थित एमएलए फ्लैट में चल रहा है। तब यह फ्लैट पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की विधायक मां नैना चौटाला के नाम पर अलॉट था। नैना चौटाला 2019 से 2024 तक बाढड़ा सीट से विधायक थीं। तब JJP के 10 उम्मीदवार चुनाव जीतकर MLA बने थे। हालांकि 2024 के चुनाव में JJP का एक भी उम्मीदवार नहीं जीत सका। लेकिन इस चुनाव में जजपा का कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया। इसी वजह से विधानसभा सचिवालय की ओर से जजपा नेताओं को फ्लैट खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है। जजपा की ओर से विधानसभा अध्यक्ष से 3 महीने की मोहलत मांगी गई थी, लेकिन विधानसभा सचिवालय ने उन्हें महज 15 दिनों की राहत दी है, जो 15 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। पहले यहां इनेलो का ऑफिस रहा 5 वर्ष पहले सरकार में भाजपा का सहयोगी बनने के बाद जजपा ने सेक्टर 3 स्थित 17 नंबर एमएलए फ्लेट को अपना प्रदेश कार्यालय बनाया था। इससे पहले इस फ्लैट में लंबे समय से INLD का दफ्तर चल रहा था और यहीं से पार्टी की गतिविधियां संचालित होती थी, लेकिन इनेलो से अलग होकर नई पार्टी बनाने के बाद दुष्यंत चौटाला ने 17 नंबर फ्लैट को ही अपना दफ्तर बना लिया। इस फ्लैट से करीब साढ़े 4 वर्षों तक सरकार चलती रही और महीने में कई बार तत्कालीन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कार्यकर्ताओं से मिलते रहते थे। गठबंधन टूटने के बाद से जजपा दफ्तर में पसरा सन्नाटा सरकार की सहयोगी रहने तक जजपा के दफ्तर में खूब रौनक दिखाई देती थी, लेकिन आखिरी 6 महीने पहले गठबंधन टूटते ही वहां सन्नाटा पसर गया था। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद तो स्थिति और खराब हो गई। दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं की लगने वाली भीड़ पूरी तरह से गायब हो गई। यही नहीं चुनाव के बाद से पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शायद ही कभी इस दफ्तर में आए हों। हालांकि जजपा नेताओं का कहना है कि जल्द ही फिर से पार्टी की गतिविधियां शुरू की जाएंगी। जजपा को भाजपा की एक महिला विधायक का सहारा सियासी गलियारों में चर्चा है कि जजपा का यह फ्लैट भाजपा की एक महिला विधायक के नाम पर अलॉट हो सकता है। महिला विधायक के परिवार की पहले दुष्यंत चौटाला ने मदद की थी। ऐसे में यह

Dainik Bhaskar किसानों का दिल्ली कूच आज:पंधेर बोले- सरकार ने बात नहीं की, अब आगे बढ़ेंगे; 2 दिन पहले पुलिस ने हरियाणा में नहीं घुसने दिए

न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब के किसान शंभू बॉर्डर से आज फिर दिल्ली कूच करेंगे। दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जत्था रवाना होगा। किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि हमने 7 दिसंबर को बातचीत के लिए समय दिया था, लेकिन सरकार की तरफ से कोई मीटिंग का न्योता नहीं आया। अब किसानों ने आगे बढ़ने का फैसला किया है। इससे पहले 6 दिसंबर को भी किसानों ने दिल्ली कूच करने की कोशिश की थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए। जिसमें 8 किसान घायल हो गए। इसके बाद पंधेर ने किसानों को वापस बुला लिया और कहा कि केंद्र के पास एक दिन का टाइम है, अगर उन्होंने बात नहीं कि तो वे 8 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे। हरियाणा पुलिस की मीडिया को भीड़ से दूर रहने की सलाह उधर, किसानों के दिल्ली कूच से पहले हरियाणा पुलिस ने मीडिया कर्मियों के लिए लेटर जारी किया। जिसमें उन्हें शंभू बॉर्डर या किसी अन्य स्थान पर भीड़ से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है। लेटर में पंजाब के DGP से भी अनुरोध किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि मीडिया कर्मियों को सीमा से कम से कम 1 किलोमीटर दूर ही रोका जाए। पुलिस की तरफ से जारी लेटर... पंजाब के 17 जिलों में केंद्र और हरियाणा सरकार के पुतले जलाए शंभू बॉर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले दागने के विरोध में एक दिन पहले भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने प्रदर्शन किया। पंजाब के 17 जिलों में यूनियन ने केंद्र और हरियाणा सरकार के पुतले जलाए। यूनियन के प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां व महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी ने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं। सरकार किसानों के साथ धक्का कर रही है। किसानों ने सिंगर सरताज के कार्यक्रम पर सवाल उठाए 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करने से रोकने के बाद किसानों ने हरियाणा पुलिस पर सवाल उठाए। किसान मजदूर मोर्चा (KMM) ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट डालकर लिखा- ''हम गायक सतिंदर सरताज के अंबाला में कार्यक्रम के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आज अंबाला में धारा 163 लगी हुई है ताकि किसान दिल्ली कूच न कर सकें, ऐसे में कार्यक्रम कैसे हो सकता है?'' 6 दिसंबर को कूच की कोशिश, ढाई घंटे बाद पीछे हटे किसान 6 दिसंबर को किसानों ने शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करने के लिए मार्च शुरू किया था। सुबह किसानों ने शंभू बॉर्डर पर पाठ किया। इस

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:राहुल बोले- मोदी सरकार नया टैक्स स्लैब ला रही; चप्पल-स्विमसूट पर भगवान गणेश की फोटो लगाई; ममता बोलीं- INDIA ब्लॉक मैंने बनाया

नमस्कार, कल की बड़ी खबर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दावे की रही, उनका कहना है कि मोदी सरकार नया टैक्स स्लैब लाने की तैयारी में है। एक खबर पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के बयान की रही, उन्होंने INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने की इच्छा जताई है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. राहुल बोले- सरकार नया टैक्स स्लैब लाने की तैयारी में, ₹1500 से ज्यादा के कपड़ों पर GST 18% करेगी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की टैक्स नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने X पर लिखा, ‘GST से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है। सरकार ₹1500 से ऊपर के कपड़ों पर GST 12% से बढ़ाकर 18% करने जा रही है।' राहुल ने GST को गब्बर सिंह टैक्स बताया। 2017 में लागू हुआ था GST: 1 जुलाई 2017 को देश में GST लागू हुआ था। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों के 17 करों और 13 उपकरों को हटा दिया गया। GST में 5, 12, 18 और 28% के 4 स्लैब हैं। सरकार ने नवंबर में GST से ₹1.82 लाख करोड़ जुटाए: सरकार ने नवंबर 2024 में GST से ₹1.82 लाख करोड़ जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें 8.5% का इजाफा हुआ है। नवंबर 2023 में ₹1.68 लाख करोड़ का GST कलेक्शन हुआ था। वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 में GST से अब तक ₹14.56 लाख करोड़ आए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. ममता बोलीं- INDIA ब्लॉक मैंने बनाया, मौका मिला तो लीड करूंगी; सपा और शिवसेना (UBT) ने समर्थन किया पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने INDIA ब्लॉक बनाया। इसका नेतृत्व करने वाले इसे ठीक से नहीं चला सकते, तो मुझे मौका दें।’ शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत, समाजवादी पार्टी और NCP शरद पवार ने ममता के बयान का समर्थन किया है। ममता ने हरियाणा-महाराष्ट्र और उपचुनावों में INDIA ब्लॉक के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी भी जताई। भाजपा बोली- विपक्ष के नेताओं को राहुल पर भरोसा नहीं: भाजपा ने INDIA गठबंधन में नेतृत्व को लेकर ममता के बयान पर कहा, 'विपक्ष के नेताओं को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। वे अब भी राहुल को राजनीति का कच्चा खिलाड़ी समझते हैं। विपक्ष में कई लोग हैं जो राहुल को राजनीतिक तौर पर विफल मानते हैं।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. महाराष्ट्र में सपा MVA से अलग हुई; शिव

Dainik Bhaskar बांग्लादेशी सैनिक असम में घुसे:मंदिर निर्माण रोका, BSF की सख्ती पर लौटे; तीन दिन से बॉर्डर पर तनाव

असम में बांग्लादेश से सटी सीमा पर बीते तीन दिन से तनाव है। बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) कुशियारा नदी के इस तरफ यानी भारतीय सीमा में बन रहे एक मंदिर पर नजर गढ़ाए हुए हैं। हालांकि इन्हें जवाब देने के लिए हमारे बीएसएफ जवान भी मुस्तैदी से खड़े हैं। मामला असम के श्रीभूमि का है। इस इलाके में कुशियारा नदी ही दोनों देशों की सीमा रेखा है और नदी के दोनों ओर 150 मी. का इलाका नो मेंस लैंड है। यहां जाने या किसी भी तरह के निर्माण के पहले अनुमति लेनी होती है। 5 दिसंबर को नदी पार असम में घुसे थे बांग्लादेशी सैनिक 5 दिसंबर को बांग्लादेश के सिलहट डिवीजन के जाकीगंज पॉइंट पर तैनात बीजीबी जवानों की टीम नदी पार कर श्रीभूमि में घुस आई। यहां नदी किनारे फॉरेस्ट रोड पर स्थानीय लोग मां मनसा देवी के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार करा रहे हैं। बीजीबी ने मजदूरों को धमकाकर काम रुकवा दिया। मंदिर संचालन समिति के एक सदस्य ने भास्कर को बताया कि बीएसएफ को घुसपैठ की सूचना दी। तत्काल मौके पर पहुंची बीएसएफ टीम ने बीजीबी जवानों को दो टूक समझाया कि मंदिर नो मेंस लैंड से दूर है, लौट जाएं। लेकिन, वो नहीं माने। बाद में बीजीबी अफसरों को बुलाया गया और उसी शाम को श्रीभूमि के सीमा बिंदु पर कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई। दोबारा बिना बताए बॉर्डर क्रॉस न करने की सख्त हिदायत दी गई। इसके बाद बीजीबी जवान लौटे। श्रीभूमि जिले की 94 किमी सीमा बांग्लादेश से सटी फिलहाल बीएसएफ की निगरानी में मंदिर निर्माण जारी है। बता दें कि श्रीभूमि जिले की 94 किमी सीमा बांग्लादेश से सटी है। इसमें से 43 किमी का क्षेत्र नदी किनारा है। जबकि अंतरराष्ट्रीय सीमा के 4 किमी क्षेत्र में फेंसिंग नहीं हुई है। बांग्लादेश में एक बार फिर इस्कॉन मंदिर निशाने पर बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने एक बार फिर इस्कॉन मंदिर को निशाना बनाया है। शनिवार को राजधानी ढाका में इस्कॉन मंदिर में आग लगा दी गई। कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने PTI को बताया कि बांग्लादेश में लगातार वैष्णव सम्प्रदाय और इस्कॉन सदस्यों को टारगेट कर हमले किए जा रहे हैं। राधारमण दास ने X पोस्ट में लिखा- बांग्लादेश में एक और इस्कॉन नमहट्टा सेंटर को जला दिया गया। हमले में श्री श्री लक्ष्मी नारायण देवता की मूर्तियों समेत मंदिर का सामान पूरी तरह से जल गया। शुक्रवार-शनिवार की दरम्य

Dainik Bhaskar हिमाचल-उत्तराखंड में शुरू नहीं हुई बर्फबारी:कश्मीर-लद्दाख में तो औसत भी नहीं, गंगा से लगे पहाड़ों पर पिछले साल से 40% कम

हिमालय पर्वतमाला के गंगा और सिंधु नदी बेसिन इलाके में बर्फ का स्तर (स्नोकवर) बीते छह सालों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। गंगा नदी बेसिन में तो यह पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी तक कम है। इसरो के आंकड़ों के मुताबिक सिंधु नदी बेसिन में भी स्नोकवर 10 से 20 फीसदी तक कम है। यही वजह है कि दिसंबर का पहला हफ्ता खत्म होने पर भी सर्दी की चुभन महसूस नहीं हो रही है। अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 25-31 डिग्री के बीच है, जबकि इस समय तक उत्तर के मैदानी इलाकों में तापमान 22 से 28 डिग्री के बीच पहुंच जाता है। पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने से सर्दी कम मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सर्दी के मौसम में बर्फ का स्तर घटता-बढ़ता रहता है क्योंकि हर हफ्ते बर्फबारी के एक-दो दौर आते हैं। लेकिन इस बार मानसून खत्म होने के बाद आए सभी पश्चिमी विक्षोभ कमजोर थे या हिमालय के उत्तर की तरफ से निकल गए। इसके चलते बर्फबारी कम हुई। इस वजह से दो महीनों में बर्फ का स्तर जितना बढ़ना चाहिए था, वह नहीं बढ़ा। जितने अधिक सक्रिय और लंबे विक्षोभ, उतनी ज्यादा सर्दी हिमालय से आने वाली उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से ही उत्तर से मध्य भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ती है। सीजन में जितने अधिक सक्रिय और लंबे पश्चिमी विक्षोभ आते हैं, उतनी अधिक सर्दी पड़ती है। इस बार उत्तर से मध्य भारत तक सभी राज्यों में औसत तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। पिछली सर्दी में दिसंबर से फरवरी तक अल-नीनो परिस्थितियां थीं। उसके बावजूद हिमालय पर सामान्य से अधिक स्नोकवर के कारण ही अधिक सर्दी पड़ी थी। दिसंबर के आखिर में अच्छी सर्दी संभव स्काईमेट के विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि आईएमडी समेत कई मौसमी मॉडल्स ने संकेत दिए हैं कि दिसंबर में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। इसका मतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ कम आएंगे और कम ही सक्रिय रहेंगे। संभव है कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में अच्छी सर्दी महसूस हो।

Dainik Bhaskar सैम पित्रोदा का दावा- फोन और लैपटॉप हैक हुआ:हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी मांगी; बोले- मेरे नाम से कोई मेल न खोलें

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने दावा किया है कि पिछले कुछ हफ्तों में उनके स्मार्टफोन, लैपटॉप और सर्वर को बार-बार हैक किया गया है। हैकर्स क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर की मांग कर रहे हैं। पित्रोदा ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ईमेल के जरिए इसकी सूचना दी। साथ ही सभी को आगाह किया कि उनके नाम से भेजे गए किसी भी मेल पर क्लिक न करें। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। इसी साल 8 मई को पित्रोदा का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह कह रहे थे कि भारत में ईस्ट के लोग चाइनीज और साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं। इस बयान के बाद 8 मई को उन्होंने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख से इस्तीफा दे दिया था। जून में वापस इस पद पर आ गए थे। सैम पित्रोदा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... सैम पित्रोदा बोले- राहुल गांधी पिता राजीव से ज्यादा समझदार: वे अच्छी स्ट्रैटजी बनाते हैं राजीव गांधी की तुलना में उनके बेटे राहुल गांधी ज्यादा समझदार हैं। वे बौद्धिक होने के साथ-साथ एक बेहतर रणनीतिकार भी हैं। राजीव थोड़ा ज्यादा मेहनती थे। दोनों का DNA एक जैसा है। दोनों नेता आइडिया ऑफ इंडिया के संरक्षक हैं। गांधी परिवार के करीबी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने शिकागो से न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं थीं। पढ़ें पूरी खबर...

AD
AD