Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar नाग सांभ लै जुल्फां दे.. पर झूमे हरियाणा के मंत्री:साले की शादी में नाचे, नोट उड़ाने वाले रोके; 5 दिन पहले बीमार थे

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अपने साले की शादी में खूब डांस किया। पंजाबी गाने 'कोई भी कील सपेरा ले जुगा, नी नाग सांभ लै ज़ुल्फां दे' गाने के हर बोल पर उनका उसी तरह का स्टैप करना, खूब तारीफ बटोर रहा है। पानीपत के खोतपुरा गांव में जमकर डांस कर रहे ढांडा पर जब लोग नोट उड़ाने लगे, तो उन्होंने लोगों को हाथ जोड़कर ऐसा नहीं करने की अपील की। इसी बीच वे अपने साढू को भी डांस करने के लिए बुलाते दिखे। ढांडा के सबसे करीबी दोस्तों में गिने जाने वाले समाजसेवी राजीव जैन, मंत्री के साढू को डांस फ्लोर पर डांस करने के लिए लेकर आए। इसके बाद वहां सभी ने खूब डांस किया। करीब 1 घंटे तक शादी समारोह में रहने के बाद मंत्री अपने दूसरे कार्यक्रम के लिए निकल गए। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की तबीयत पिछले सप्ताह काफी बिगड़ गई थी। मंत्री के डांस की कुछ झलकियां... एक हफ्ते पहले काफी बीमार हुए थे मंत्री शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की तबीयत पिछले सप्ताह काफी बिगड़ गई थी। दरअसल, वे पंचकूला के सेक्टर 12 स्थित सार्थक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। यहां निरीक्षण करने के तुरंत बाद जब वे चलने लगे, तो उन्होंने अपनी टीम से कहा था कि उन्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा है। इसके बाद मंत्री को उल्टियां आने लगीं। टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल आई​ थी ​​​​​​ वहां से प्राथमिक उपचार लेने के बाद वे शाम को पानीपत स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे। पानीपत पहुंचने के बाद मंत्री को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनके डेंगू, चिकन गुनिया, टायफाइड समेत अन्य टेस्ट किए गए। सभी टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल आई। ब्लड टेस्ट में भी वे सामान्य मिले। डॉक्टरों ने इसे वायरल बुखार बताया था। ------------------------------ शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें BJP मंत्री की तबीयत बिगड़ी:घर में ही क्वारंटाइन हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को 4 दिन से तेज बुखार आ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें वायरल बुखार हुआ है। डॉक्टरों की विशेष निगरानी में वह पिछले 4 दिनों से पानीपत स्थित एल्डिगो सोसाइटी में आवास पर ही क्वारंटाइन हैं। रविवार को पांचवें दिन उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ है। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें अभी और रेस्ट की सलाह दी है। पूरी खबर पढ़ें

Dainik Bhaskar दिल्ली में व्यापारी की गोली मारकर हत्या:दो बाइक सवारों ने कई राउंड फायरिंग की, मॉर्निंग वॉक से लौट रहा था मृतक

दिल्ली के शाहदरा में शनिवार को एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बर्तन कारोबारी सुनील जैन (52) सुबह मॉर्निंग वॉक से लौट रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार आरोपियों ने फर्श बाजार इलाके में उन पर कई राउंड फायरिंग की। पुलिस ने घटनास्थल से 5-6 राउंड गोलियां बरामद की हैं। हत्या के बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। बर्तन कारोबारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवारवालों से शुरुआती पूछताछ में दुश्मनी या हत्या की धमकी की कोई बात सामने नहीं आई है। घटनास्थल की दो तस्वीरें... केजरीवाल बोले- अमित शाह ने दिल्ली को बर्बाद किया दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बर्तन कारोबारी की हत्या के मामले में गृह मंत्री अमित शाह को घेरा है। उन्होंने कहा- अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ लोग दहशत की जिंदगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी। दिल्ली में पिछले दिनों क्राइम की 3 बड़ी घटनाएं... 4 दिसंबर​​​​​​​: बेटे ने मां-बाप, बहन की चाकू मारकर हत्या की दिल्ली के नेब सराय में 4 दिसंबर को 20 साल के युवक ने अपने पिता, मां और बड़ी बहन की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वो रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर चला गया। वापस आने के बाद उसने शोर मचाया और पड़ोसियों को परिवार वालों की हत्या होने की बात बताई। पूछताछ में पुलिस को उस पर शक हुआ। पिता की डांट से परेशान होकर उसने परिवार वालों की हत्या की थी। पूरी खबर पढ़िए... 31 नवंबर: चाचा-भतीजे की हत्या, शूटर से 5 राउंड फायरिंग की दिल्ली के शाहदरा इलाके में दिवाली के दिन 40 साल के शख्स आकाश शर्मा और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। CCTV फुटेज में देखा गया कि एक 16 साल का लड़का स्कूटी से शूटर के साथ आकाश के घर पहुंचा। उसने पहले आकाश के पैर छुए फिर दिवाली की बधाई दी। इसके बाद नाबालिग आरोपी के साथ स्कूटी पर आए शख्स ने आकाश पर 5 राउंड फायरिंग की। पूरी खबर पढ़िए... 12 सितंबर: ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की हत्या, शूटर ने सड़क किनारे 6-8 गोलियां मारीं​​​​​​​​​​​​​​ दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में एक ग्रेटर कैलाश इलाके में 12 सितंबर रात एक जिम मालिक की गोली मारकर

Dainik Bhaskar खान सर हिरासत में, डेट घंटे बाद रिहा::BPSC के खिलाफ प्रर्दशन में शामिल हुए थे; क्‍या है नॉर्मलाइजेशन जिसका विरोध हो रहा

बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में शुक्रवार शाम छात्रों ने आयोग के दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पटना के फेमस टीचर खान सर भी छात्रों के सपोर्ट में शामिल हुए, जिन्‍हें पुलिस ने हिरासत में ले ल‍िया। उन्हें पटना के गर्दनीबाग थाने में ले जाया गया। हालांकि, डेढ़ घंटे बाद उन्‍हें छोड़ दिया गया। बिहार DSP अनु कुमारी ने कहा कि अनुमति के बगैर प्रदर्शन अवैध है। इसलिए कार्रवाई की गई है। खान सर के बाद रहमान सर को भी पुलिस ने हिरासत में ल‍िया, जिन्‍हें एक घंटे बाद छोड़ दिया गया। 3 बार हुआ लाठीचार्ज, 1 छात्र का सिर फूटा शुक्रवार की सुबह 10 बजे से अभ्यर्थियों ने नार्मलाइजेशन को लेकर प्रदर्शन शुरू किया। करीब चार घंटे पुलिस और अभ्यर्थियों में नोकझोंक होती रही। इस दौरान पुलिस ने तीन बार लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में एक छात्र का सिर फूट गया और एक का पैर टूटने की बात सामने आई। क्‍या है नॉर्मलाइजेशन जिसका विरोध कर रहे स्‍टूडेंट्स जब किसी एग्‍जाम में कैंडिडेट्स की गिनती ज्‍यादा होती है तो एग्‍जाम कई दिनों में और कई शिफ्ट में कराया जाता है। ऐसे में कैंडिडेट्स को प्रश्‍नपत्र भी अलग-अलग मिलते हैं। सभी शिफ्ट की परीक्षा होने के बाद परीक्षा कराने वाली संस्‍था हर शिफ्ट में शामिल हुए स्‍टूडेंट्स, प्रश्‍नपत्र की कठिनाई और दूसरे आधार पर स्‍टूडेंट्स के नंबर नॉर्मलाइज करती है। स्‍टूडेंट्स का कहना है कि ये नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस सभी छात्रों के लिए फेयर नहीं होती। परीक्षा एक दिन में एक ही शिफ्ट में होनी चाहिए। आयोग ने कहा- नॉर्मलाइजेशन की बात अफवाह इस मामले पर BPSC की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि न ही भर्ती के विज्ञापन में नॉर्मलाइजेशन का जिक्र है, न ही बाद में कोई नोटिस जारी किया गया। नॉर्मलाइजेशन अपनाए जाने को लेकर भ्रामक खबरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलाई जा रही हैं। कुछ छात्र नेताओं ने जानबूझकर अभ्‍यर्थियों को गुमराह करने के लिए अफवाह फैलाई है। ये खबरें भी पढ़ें... अग्निवीर भर्ती कैंडिडेट्स कचरा गाड़ी से ले जाए गए: छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा था रहने और खाने की फ्री व्यवस्था होगी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली का वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में अग्निवीर रैली के लिए युवाओं को रेलवे स्टेशन से कचरे गाड़ी में बैठ

Dainik Bhaskar कश्मीर के 9 जिलों में पारा माइनस में, जोजिला @-19°C:दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के 17 राज्यों में कल से छाएगा कोहरा; एमपी-राजस्थान में बढे़गी सर्दी

जम्मू-कश्मीर में ठंड बढ़ने से पारा माइनस में चला गया है। जम्मू के 2 और कश्मीर के 9 जिलों में पारा माइनस में रिकॉर्ड किया गया। जोजिला में सबसे ज्यादा ठंड है, जहां तापमान -19° डिग्री तक पहुंच गया है। शोपियां में -4.5 डिग्री, पहलगाम और बांदीपोरा में -4.3 डिग्री टेम्प्रेचर है। श्रीनगर में भी पारा -2.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मैदानी इलाकों में 3.8 डिग्री के साथ पंजाब का आदमपुर सबसे ठंडा शहर रहा। मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा। बढ़ते कोहरे की वजह से उत्तर रेलवे ने 77 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी है। इसमें 36 ट्रेनें दिल्ली डिवीजन की हैं। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 8 और 9 दिसंबर को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर-पूर्व के असम, सिक्किम, मेघालय, त्रिपुरा समेत 17 राज्यों में कोहरा छाएगा। इससे मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ेगी। इधर, शुक्रवार को कर्नाटक के कुछ इलाकों में बारिश हुई। रविवार को उत्तर भारत में भी बारिश हो सकती है। विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी का अनुमान जताया है। मौसम से जुड़ी तस्वीरें... राज्यों के मौसम की खबरें... मध्य प्रदेश: पहाड़ों में बर्फ पिघलने से ठंड बढ़ेगी, पूर्वी हिस्से में कल बारिश, भोपाल-इंदौर में ठिठुरन पहाड़ों में बर्फ पिघलने से मध्यप्रदेश में तेज सर्दी का एक और दौर आएगा। अगले 48 घंटे में प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी- जबलपुर, रीवा, शहडोल और रीवा संभाग में बारिश हो सकती है, जबकि भोपाल, इंदौर में ठंड रहेगी। अभी ग्वालियर-चंबल संभाग सबसे ज्यादा ठंडे हैं। ग्वालियर में पारा 8.5 डिग्री पर आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के दूसरे पखवाड़े से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पूरी खबर पढ़िए... राजस्थान : शीतलहर का अलर्ट, अगले सप्ताह से बढ़ेगी ठंड; शेखावाटी के इलाकों में गिरा तापमान राजस्थान में अगले सप्ताह की शुरुआत से कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने 10 दिसंबर से कई शहरों में कोल्ड वेव (शीतलहर) चलने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।शेखावाटी के एरिया में रात का टेम्प्रेचर 3-4 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में कहीं-कहीं सुबह हल्का कोहरा भी छा सकता है। पूरी खबर पढ़िए... उत्तर प्रदेश : सीजन में पहली बार

Dainik Bhaskar पंजाब में सुखबीर बादल की सजा का पांचवा दिन आज:फतेहगढ़ साहिब में सुरक्षा कड़ी; आतंकी चौड़ा की पगड़ी उतारने पर विवाद शुरू

अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल आज यानी शनिवार को फतेहगढ़ साहिब पहुंच गए हैं। जहां वह अपनी सजा पूरी कर रहे हैं। सुखबीर बादल अमृतसर के गोल्डन टेंपल और श्री केशगढ़ साहिब में 2-2 दिन की सजा पूरी करने के बाद अब यहां पहुंचे हैं। गोल्डन टेंपल पर हुए हमले के बाद अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) हरकत में है। आज SGPC की अंतरिम कमेटी के सदस्य जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मिलने पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि कल ही एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने 9 दिसंबर को अंतरिम कमेटी की बैठक बुलाई है। जिसका एजेंडा सुखबीर बादल पर हुए हमले की चर्चा करना है। फतेहगढ़ साहिब में सुरक्षा कड़ी फतेहगढ़ साहिब में सुखबीर बादल को लगातार सुरक्षा घेरे में रखा गया है। उन्हें चारों तरफ से घेरा गया है और संगत को उनके पास भी जाने की इजाजत नहीं है। एक घंटे तक सेवादार का चोला पहन, हाथ में बरछा पकड़ और गले में सजा की तख्ती पहन सुखबीर बादल आज यहां कीर्तन भी सुनेंगे और बर्तन भी साफ करेंगे। सुखबीर बादल को गोल्डन टैंपल, श्री केशगढ़ साहिब और अब श्री फतेहगढ़ साहिब में सजा निभाने के बाद तख्त श्री दमदमा साहिब और श्री मुक्तसर साहिब में जाकर भी सजा पूरी करनी है। उनकी ये सजा 13 अप्रैल को पूरी होगी। 13 दिसंबर के बाद उनका इस्तीफा होगा मंजूर श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से सुखबीर बादल व अन्य के दिए गए इस्तीफों को परवान करने और इसकी रिपोर्ट भेजने का भी आदेश दिया गया है। लेकिन अकाली दल ने सजा के चलते श्री अकाल तख्त साहिब से इसे मंजूर करने व रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय मांग लिया था और उनकी इस मांग को श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से मान भी लिया गया है। वहीं, सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर करने में देरी पर बागी गुट एक बार फिर अलग नजर आया। बागी गुट ने सुखबीर बादल के इस्तीफे को मंजूर करने में देरी को श्री अकाल तख्त साहिब के हुकमों का निरादर बताया है। नारायण चौड़ा की पगड़ी पर भी विवाद शुरू वहीं, दूसरी तरफ अकाली दल के नेताओं की तरफ से सुखबीर बादल पर गोली चलाने के बाद नारायण सिंह चौड़ा की उतारी गई पगड़ी पर भी विवाद छिड़ गया है। दरअसल, सुखबीर बादल पर गोली चलाए जाने के बाद पुलिस ने नारायण चौड़ा को हिरासत में ले लिया था। लेखिन, अकाली दल समर्थकों ने पुलिस झुंड के बीच जाकर नारायण चौड़ा की पगड़ी को उतार नीचे फेंक दिया।

Dainik Bhaskar मंडी में नेशनल हाईवे पर तेंदुए की मौत:अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; लोगों ने की पिंजरा लगाने की मांग

मंडी जिले के नेशनल हाईवे 154 जोगिंद्रनगर पठानकोट मार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक तेंदुए को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय युवक अंकित जम्वाल ने घटना की सूचना तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही डीएफओ कमल भारती अपनी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृत तेंदुए को अपने कब्जे में ले लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए डीएफओ कमल भारती ने बताया कि किसी वाहन की टक्कर लगने से तेंदुए की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार वन विभाग ने पंचनामा व रिपोर्ट तैयार कर मृत तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शनिवार को उच्च स्तरीय जांच कमेटी की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जब वाहन गुजर रहा था तो अचानक तेंदुआ वाहन के नीचे आ गया। वहीं, सनोर घाटी के बालू गांव व इसके आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीण डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने वन मंडल अधिकारी मंडी से यहां तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र आज से मुंबई में:पहले दिन 288 विधायकों का शपथ ग्रहण; अध्यक्ष पद के लिए सुधीर मुनगंटीवार मजबूत दावेदार

महाराष्ट्र विधानसभा का 3 दिन चलने वाला विशेष सत्र आज से मुंबई में शुरू हो रहा है। पहले दिन प्रोटेम स्पीकर सभी 288 नए चुने गए विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इससे पहले, 6 दिसंबर को विधायक कालिदास कोलंबकर को विधानसभा के विशेष सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर चुना गया। उन्हें गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में शपथ दिलाई। 9 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष चुना जाएगा। अध्यक्ष पद के लिए 2 नाम सुर्खियों में हैं। इनमें राहुल नार्वेकर, सुधीर मुनगंटीवार का नाम शामिल है। राहुल, पिछली विधानसभा में अध्यक्ष रह चुके हैं, लेकिन वे मौजूदा सरकार में मंत्री पद चाहते हैं। ऐसे में सुधीर मुनगंटीवार अध्यक्ष के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। विधायकों की शपथ और अध्यक्ष के चुनाव के बाद 9 दिसंबर को ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा। वहीं, नई विधानसभा का शीतकालीन सत्र नागपुर में 16 दिसंबर से शुरू होगा। विधानसभा सत्र की तस्वीरें... फडणवीस तीसरी बार CM, अजित पवार छठी बार डिप्टी CM 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे–अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली। 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के 13वें दिन महाराष्ट्र CM का शपथ ग्रहण हो सका। काफी मनौव्वल के बाद डिप्टी CM पद स्वीकार करने वाले शिंदे महाराष्ट्र के दूसरे ऐसे नेता बने, जो CM से डिप्टी CM बने। वहीं, फडणवीस ने 10 साल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ऐसा करने वाले वह भाजपा के पहले नेता हैं। NCP नेता अजित पवार छठी बार डिप्टी CM बने। वे कांग्रेस, महायुति और महाविकास अघाड़ी सरकार में डिप्टी CM रहने वाले महाराष्ट्र के पहले नेता बन गए हैं। विपक्ष के किसी भी दल के पास 10% सीटें नहीं, इसलिए नेता विपक्ष पर संशय महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 23 नवंबर को रिजल्ट आया। महायुति को 230 सीटें मिलीं। इसमें भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और NCP को 41 विधायक जीते। वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) को 46 और अन्य को 12 सीटें मिलीं। MVA में शिवसेना (UBT) 20, कांग्रेस 16 और शरद पवार की NCP को 10 सीटों पर जीत मिली। बहुमत का आंकड़ा 145 है। नेता विपक्ष पर दावा करने के लिए पार्टी के पास 10% सीटों होना जरूरी है। 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में इस पद पर दावा करने के लिए 29 सीटों की जरूरत है, जो किसी भी विपक्षी पार्टी के पास नहीं हैं। ऐसे

Dainik Bhaskar रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी:बदमाशों ने मैसेज कर मांगी 50 लाख रुपए रंगदारी, दिल्ली से झारखंड तक पुलिस एक्टिव

रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को धमकी मिली है। अपराधियों ने उनके फोन पर मैसेज कर 50 लाख रुपए देने की मांग की है। भेजे गए मैसेज में अपराधियों ने तीन दिन के भीतर पैसे देने को कहा है, नहीं तो परिणाम भुगतने को तैयार रहने की बात कही है। संजय सेठ संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के लिए अभी दिल्ली में हैं। उन्हें यह धमकी भरा मैसेज दिल्ली में मिला है। दिल्ली पुलिस ने बताया- रांची के होसिर से आया मैसेज धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद संजय सेठ ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और दूसरे आला अधिकारी संजय सेठ के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। दिल्ली पुलिस ने प्रारंभिक जांच करते हुए बताया कि धमकी भरा यह मैसेज रांची से ही आया है। जांच के क्रम में पता चला है कि रांची के होसिर से मैसेज भेजा गया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने झारखंड DGP को पूरा मामला बताया। DGP ने शुरू कराई जांच DGP अनुराग गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कराने का आदेश दिया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की एक टीम रांची पुलिस के साथ मिल कर कांके थाना क्षेत्र के होचर में जांच कर रही है। बता दें कि रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ या किसी दूसरे केंद्रीय स्तर के नेता को इस तरह का मैसेज भेज कर धमकाने का संभवत: पहला मामला है। ------------------------- इसे भी पढ़ें... रांची सांसद का बना दिया फर्जी फेसबुक अकाउंट: मैसेंजर पर मांगे 20 हजार रुपए, पुलिस से की शिकायत, लेन-देन नहीं करने की लोगों की अपील झारखंड में साइबर अपराधियों का मन इतना बढ़ गया है कि वे किसी का भी फर्जी फेसबुक अकाउंट बना दे रहे हैं। न केवल अकाउंट बना रहे हैं बल्कि लोगों को मैसेज भेज कर पैसे भी मांग रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला रांची सांसद संजय सेठ से जुड़ा प्रकाश में आया है। साइबर अपराधियों ने रांची के सांसद संजय सेठ का फर्जी फेसबुक अकाउंट क्रिएट कर दिया है। इतना ही नहीं उनके फर्जी अकाउंट से जरिए पैसे भी मांगे जा रहे हैं। साइबर अपराधियों के इस कृत्य की शिकायत उन्होंने पुलिस से की है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

Dainik Bhaskar हरियाणा दौरे पर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा:टीबी से निपटने के लिए शुरू करेंगे अभियान, 33 राज्य-केंद्र शासित प्रदेशों में होगा लागू

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे। वे पंचकूला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के तहत भारत में तपेदिक (TB) की पहचान और मृत्यु दर की चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से एक व्यापक 100 दिवसीय अभियान का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय मंत्री हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की मौजूदगी में इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। अभियान 33 राज्यों में लागू किया जाएगा 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 347 जिलों में लागू की जाने वाली इस पहल का उद्देश्य टीबी के मामलों का पता लगाना, निदान में देरी को कम करना और उपचार के परिणामों को बेहतर बनाना है, खासकर उच्च जोखिम वाले समूहों में। यह देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम संबंधी गतिविधियों को मजबूत करने, टीबी के परिणामों में असमानताओं को कम करने और टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश द्वारा किया गया एक और प्रयास होगा। यह पहल टीबी मुक्त भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है जिसे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 दिल्ली एंड टीबी समिट में प्रस्तुत किया था। अभियान के तहत क्या होगा 100 दिवसीय अभियान का दृष्टिकोण टीबी की घटना दर, निदान कवरेज और मृत्यु दर जैसे प्रमुख संकेतकों से सूचित है। यह मंत्रालय द्वारा हाल ही में किए गए नीतिगत सुधारों के साथ भी संरेखित है, जिसमें टीबी रोगियों के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत बढ़ी हुई वित्तीय सहायता और सामाजिक सहायता पहल, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत घरेलू संपर्कों को शामिल करना शामिल है। अभियान के कुछ प्रमुख फोकस क्षेत्र उन्नत निदान तक पहुंच बढ़ाना, कमजोर समूहों के बीच लक्षित जांच, उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों के लिए विशेष देखभाल का प्रावधान और विस्तारित पोषण सहायता हैं।

Dainik Bhaskar दरभंगा में राम विवाह की झांकी पर पथराव, 3 गंभीर:मस्जिद के पास जमकर चले ईंट-पत्थर; लोग बोले- 30 सालों में पहली बार हुआ हमला

दरभंगा में शुक्रवार को राम विवाह की झांकी पर बाजीतपुर के एक मस्जिद के पास पथराव किया गया। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। विवाह पंचमी के मौके पर तरौनी गांव से निकाली गई झांकी के दौरान दोनों पक्षों की और से ईंट-पत्थर फेंके गए। हालात इतने बिगड़ गए कि जिस गली से विवाह पंचमी की बारात निकलनी थी, वहां पत्थर-ही पत्थर नजर आने लगे। जानकारी के अनुसार, जुलूस बाजीतपुर के एक मस्जिद के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने पहले तो बारात को रोका, फिर लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी। लोगों का कहना है कि पिछले 30 सालों में पहली बार राम विवाह की झांकी पर पथराव हुआ है। सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। तीन गंभीर बताए जा रहे हैं। वहीं, मौके पर अभी भी भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। जिला प्रशासन अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं। 30 साल में पहली बार हुई ऐसी घटना दरभंगा में जिस विवाह पंचमी के जुलूस पर पथराव किया गया है। उसके बारे में लोगों का कहना है कि पिछले 30 साल से राम विवाह की बारात निकलती है। इसके पहले कभी ऐसा उपद्रव नहीं हुआ, लेकिन इस बार अचानक मस्जिद के पास बारात पहुंचते ही पथराव शुरू कर दिया गया। CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस पुलिस पत्थरबाजों की पहचान के लिए अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। जिला प्रशासन के अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं। दोनो पक्षों से बात कर रहे हैं। ------------------------------------------ ये खबर भी पढ़ें... पूर्णिया में छठ घाट पर तोड़फोड़,5 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार:गिरिराज बोले- सेक्युलर लोग अपना चश्मा उतारकर देखें; पप्पू यादव ने कहा-ये बच्चों की हरकत पूर्णिया में छठ पर्व के दौरान अर्घ्य के बाद कुछ असामाजिक तत्वों में छठ घाट पर तोड़फोड़ की। इस दौरान घाट पर केले के थंब से बने पात को तोड़ दिया। साथ ही छठ व्रतियों के लिए बनाए गए मिट्टी के सीढ़ी को भी तोड़ दिया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश हैं। फिलहाल मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 5 नाबालिग भी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:फेंगल तूफान से राहत के लिए केंद्र तमिलनाडु को ₹944 करोड़ देगा, स्टालिन ने ₹2 हजार करोड़ मांगे थे

तमिलनाडु में 30 नवंबर को आए फेंगल तूफान को लेकर अब भी रेस्क्यू और राहत कार्य चल रहा है। केंद्र सरकार ने राहत कार्य के लिए 944 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि फेंगल तूफान के नुकसान के आकलन की रिपोर्ट के बाद और भी फंड और बढ़ाया जा सकता है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने स्टालिन ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर ₹2 हजार करोड़ के रिलीफ फंड की मांग की थी। इसके बाद पीएम ने स्टालिन से बात भी की थी। स्टालिन ने पीएम को बताया कि फेंगल से डेढ़ करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें... भारत का पहला हाइपरलूप टेस्टिंग ट्रैक तैयार, IIT मद्रास के कैंपस में बना ट्रैक 410 मीटर लंबा देश का पहला हाइपरलूप टेस्टिंग ट्रैक तैयार हो गया है। आईआईटी मद्रास के परिसर में बना ट्रैक 410 मीटर लंबा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए बताया कि यह ट्रैक भारतीय रेलवे, आईआईटी मद्रास की अाविष्कार हाइपरलूप टीम और आईआईटी मद्रास के स्टार्टअप ट्यूटर हाइपरलूप का साझा प्रोजेक्ट है। इस टेस्ट ट्रैक पर 100 किमी/घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकती है। अब लंबे ट्रैक पर 600 किमी/घंटे की रफ्तार पर हाइपरलूप का टेस्ट किया जाएगा। हाइपरलूप एक हाई-स्पीड ट्रेन है, जो ट्यूब के भीतर वैक्यूम में चलती है। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई-पुणे हाइपरलूप प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी। दुनिया में सबसे पहले हाइपरलूप का विचार 2012 में इलॉन मस्क ने दिया था।

Dainik Bhaskar हरियाणा के 2 रेसलर राजनीति पर भिड़े:योगेश्वर बोले-खेल को बख्शें; बजरंग का जवाब- बहन-बेटियों को आगे लाकर नहीं, अपने दम पर पॉलिटिक्स करेंगे

हरियाणा के पहलवान योगेश्वर दत्त और बजरंग पूनिया राजनीति को लेकर आपस में भिड़ गए। ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के वर्किंग चेयरमैन बजरंग पूनिया ने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के 4 साल का बैन लगाने को सरकार की साजिश बताया। इससे भाजपा नेता पहलवान योगेश्वर दत्त भड़क गए। उन्होंने कहा कि बजरंग पूनिया राजनीति में आए हैं तो राजनीति करें और खेल को बख्श दें। बजरंग पूनिया भी जवाब देने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने योगेश्वर दत्त को जवाब दिया कि राजनीति करेंगे तो अपने दम पर करेंगे, न कि बहन-बेटियों को आगे लाकर राजनीति करेंगे। सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला पढ़िए... बजरंग पर NADA ने 4 साल का बैन लगाया करीब 10 दिन पहले NADA ने बजरंग पूनिया पर 4 साल का बैन लगा दिया था। नाडा ने कहा कि बजरंग पूनिया ने डोप का सैंपल नहीं दिया। इसके जवाब में बजरंग ने पहले कहा कि बैन गलत तरीके से लगा है। इतना बैन तो ताकतवर स्टेरॉयड लेने वाले पर लगता है। बजरंग ने कहा कि यह बैन व्यक्तिगत द्वेष और राजनीतिक साजिश का परिणाम है। मेरे खिलाफ यह कार्रवाई उस आंदोलन का बदला लेने के लिए की गई है, जो हमने महिला पहलवानों के समर्थन में चलाया था। भाजपा सरकार और फेडरेशन ने मुझे फंसाने और मेरे करियर को खत्म करने के लिए यह चाल चली है। योगेश्वर दत्त ने कहा- खिलाड़ी इनसे दूर रहें, ये अपनी अच्छी-बुरी राजनीति करें इस मामले में योगेश्वर दत्त ने सोनीपत में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बात थोड़ी ही ना है कि डोप टेस्ट ही न दे, उससे भागता रहे। वह बात अलग है कि कोर्ट में केस है और कोर्ट फैसला करेगा। ऐसा थोड़े होता है कि जब तक फैसला न आए तो डिफेंस में ही लगे रहो। अगर राजनीति में है तो राजनीति करे। खिलाड़ियों को बख्शे। खिलाड़ियों को खेल करने दे और यह (बजरंग) राजनीति करे। खेल से दूर रहे। चाहे अच्छी राजनीति करनी हो या बुरी। बजरंग ने कहा- 2 बार जनता नकार चुकी, अनाप-शनाप न बोलें बजरंग पूनिया ने सोनीपत में मीडिया से बातचीत कहा कि मैं इन (योगेश्वर दत्त) पर बात तो नहीं करना चाहता, उनको तो 2 बार जनता ने ही नकार दिया था। मुझे लगता है कि वह टीआरपी लेना चाहते हैं। अगर वह खिलाड़ियों के बारे में बोलें तो लोग उनको देखेंगे। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति करने के लिए आया हूं। चलो, मैं और विनेश फोगाट तो राजनीति में आए हैं। मगर, जो 6-7 लड़कियों ने FIR दर्ज कराई थी,

Dainik Bhaskar पंजाब में बारात लेकर पहुंचा NRI दूल्हा बैरंग लौटा:बताए गए पते पर मैरिज गार्डन नहीं मिला, दुल्हन का नंबर बंद; इंस्टाग्राम पर हुआ था प्यार

पंजाब में एक एनआरआई दूल्हा बारात लेकर मोगा जिले में तो आया लेकिन उसे वहां पर दुल्हन ही नहीं मिली। यहां तक की दूल्हे को शहर में वो मैरिज गार्डन भी नहीं मिला जो उसे बताया गया था। दुल्हन को फोन किया तो उसका फोन बंद मिला। दरअसल दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी और यहीं पर उन्होंने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया था। जब दूल्हे ने खुद का ठगा हुआ महसूस किया तो, उसने थाना साउथ सिटी में मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस दुल्हन और उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है। सोशल मीडिया की दोस्ती प्यार में हुई तब्दील दूल्हे दीपक ने बताया कि वह जालंधर का रहने वाला है और अभी दुबई में रहता है। कुछ दिन पहले ही शादी के लिए भारत आया है। दीपक ने कहा कि मेरी मनप्रीत कौर पुत्री जगतार सिंह निवासी कोट मोहल्ला मोगा की रहने वाली लड़की से 4 साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया और मैंने उसके साथ शादी करने की बात की। जिस पर लड़की ने 2 दिसंबर 2024 को शादी की तारीख फाइनल कर दी। लड़की पहले ही ले चुकी थी 60 हजार 2 दिसंबर की फाइनल डेट समझ कर दीपक शादी की तैयारी में जुट गया तभी 29 नवंबर को लड़की का फोन आया और उसने कहा की उसके पिता की तबीयत खराब है शादी की डेट पीछे करनी पड़ेगी। जिसके बाद दीपक ने कहा की 2 को नहीं तो 6 दिसंबर को शादी कर लेते हैं। दीपक की ये बात लड़की ने भी मान ली। साथ ही दीपक ने बताया कि लड़की उससे 60 हजार रुपए भी ले चुकी है। लड़की ने मैरिज गार्डन का पता भी बताया दीपक ने कहा कि मैंने आज उसको सुबह फोन किया कि मैं रेडी हूं, और बारात लेकर आ रहा हूं। लड़की ने कहा कि बारात लेकर रोज गार्डन आना जो की गीता भवन के पास है। मैंने मोगा पहुंचने के बाद उसको फोन किया, तो उसने काट दिया और बाद में स्विच ऑफ कर दिया। जब काफी देर हो गी तो हमने आसपास रोज गार्डन के बारे में पूछा, हमें पता चला कि यहां रोज गार्डन नाम का कोई पैलेस है ही नहीं। दीपक ने कहा कि मैं 150 लोगों की बारात लेकर आया हूं लेकिन लड़की ने मेरे साथ धोखा किया और मेरे परिवार की बेइज्जती करवा दी। लड़की ने खुद को बताया था वकील दीपक पिछले 6 सालों से दुबई में ही रह रहा था। दुबई में ही रहते हुए करीब 4 साल पहले वो इंस्टाग्राम पर लड़की से मिला था। लड़की ने बताया था कि वो मोगा में वकील है। मीडिया से बात करते हुए दीपक ने

Dainik Bhaskar किसानों की केंद्र से बातचीत आज संभव:नहीं हुई तो कल दिल्ली कूच; हरियाणा के किसान नेता बोले- हम आंदोलन में शामिल नहीं होंगे

पंजाब के किसानों ने केंद्र सरकार को एक दिन का अल्टीमेटम दिया है। आज कृषि मंत्री ने किसानों से बातचीत नहीं की तो कल यानी 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे किसान दिल्ली कूच करेंगे। किसान नेता आज शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच की रणनीति बनाएंगे। एक दिन पहले भी किसानों ने दिल्ली कूच करने की कोशिश की थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें हरियाणा में एंट्री नहीं करने दी। किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए, जिसमें 8 किसान घायल हो गए। इसके बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के कहने पर किसानों का जत्था पीछे हट गया। वहीं, भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के अध्यक्ष और हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा है कि हम बिना बुलाए आंदोलन में शामिल नहीं होंगे। अगर कल को कुछ गलत हो गया तो बखेड़ा खड़ा हो जाएगा। हमारा नैतिक समर्थन उनके साथ है। अगर सभी संगठन साथ होते तो सरकार पर हावी हो सकते थे, लेकिन इन्होंने (सरवन पंधेर और जगजीत डल्लेवाल) बात नहीं मानी। हालांकि, उनकी मांगें जायज हैं। उधर, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज करना और आंसू गैस के गोले दागना समाधान नहीं है। सरकार को सभी किसान संगठनों से बात कर हल निकालना चाहिए। ढाई घंटे में पीछे हटे किसान किसानों ने शंभू बॉर्डर से शुक्रवार को दिल्ली कूच करने के लिए मार्च शुरू किया था। सुबह किसानों ने शंभू बॉर्डर पर पाठ किया। इसके बाद 101 किसानों के जत्थे को लंगर खिलाया गया। दोपहर 1 बजे किसानों का जत्था आगे बढ़ा। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने 3 लेयर का सुरक्षा घेरा बनाया हुआ था। पहले किसानों ने बैरिकेडिंग उखाड़ दी। इसके बाद कंटीले तारों को उखाड़ा और आखिर में सीमेंट में गाड़ी गईं कीलें निकाल दीं। किसानों ने सीमेंट की बैरिकेडिंग उठाकर घग्गर नदी में फेंक दी। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इसमें 2-3 किसान घायल हो गए। कुछ किसान फिर भी आगे पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गए। यहां पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें रोकने के लिए पेपर स्प्रे किया। एक बार किसान पीछे की तरफ हो गए। दोबारा किसानों ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस की तरफ से दोबारा आंसू गैस के गोले दागे गए। इसमें करीब 8 किसान घायल हो गए। बाद में सरवन सिंह पंधेर ने किसानों के जत्थे को वापस बुला लिया। ढाई घंटे चले घटनाक्रम के बाद किसान वापस धरनास्थल की तरफ चल पड़े। वह अपने साथ कंटी

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- किसानों का केंद्र को अल्टीमेटम:संसद में सिंघवी की सीट से ₹50 हजार मिले; पुष्पा- 2 ने पहले दिन ₹294 करोड़ कमाए

नमस्कार, कल की बड़ी खबर शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से जुड़ी रही। किसानों ने मांगे पूरी करने के लिए केंद्र को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। दूसरी बड़ी खबर संसद में पैसे मिलने से जुड़ी रही। सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से 50 हजार रुपए का बंडल मिला। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. शंभू बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, 8 घायल हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर फरवरी से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली जाने का ऐलान किया। लेकिन हरियाणा पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी, जिसे किसानों ने तोड़ दिया। इस दौरान 8 किसान घायल हो गए। इसके बाद प्रदर्शन स्‍थगित कर दिया गया। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमने केंद्र को 24 घंटे का समय दिया है। अगर मांगे पूरी नहीं होती तो फिर प्रदर्शन करेंगे। राहुल बोले- किसानों को रोकना गलत: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि किसान अपनी मांगे केंद्र के सामने रखना चाहते हैं। इसी वजह से वे दिल्ली आना चाहते हैं। उन पर आंसू गैस के गोले दागना और उन्हें तरह-तरह से रोकने की कोशिश करना निंदनीय है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. संसद में सिंघवी की सीट से ₹50 हजार कैश मिला, भाजपा बोली- जांच हो राज्यसभा में 500 रुपए का बंडल (50 हजार रुपए) मिलने पर जमकर हंगामा हुआ। सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि सदन में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से 50 हजार रुपए का बंडल बरामद हुआ। सिंघवी ने सफाई दी कि ₹500 का एक नोट लेकर राज्यसभा जाता हूं। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जांच से पहले किसी का नाम लेना ठीक नहीं है। BJP बोली- जांच हो: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, 'कांग्रेस नेताओं के पास इतना पैसा है कि वे संसद में बेंच पर बचे हुए पैसे का हिसाब लेने की भी जहमत नहीं उठाते। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मामले की जांच होने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। कांग्रेस बोली- अडाणी मुद्दे से ध्यान हटाने की साजिश: कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि बेंच से बरामद नोट अडाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश है। अगर कोई जेब में 50,000 रुपए रखता है तो यह कोई अपराध नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने भी जगदीप धनख

AD
AD