Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar नीतीश ने लालू का ऑफर ठुकराया:कहा- हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे, अब अब NDA के साथ रहेंगे
नए साल के पहले दिन RJD सुप्रीमो लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार को फिर से साथ आने का ऑफर दिया था। शनिवार को गोपालगंज में सीएम ने लालू प्रसाद के ऑफर को ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा है कि हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे। अब हम लोग हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे। दरअसल, लालू ने एक जनवरी को एक चैनल से बात करते हुए कहा कि 'नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे तो खुले ही हैं। नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। नीतीश अगर आते हैं तो साथ क्यों नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ। वो साथ आएं, मिलकर काम करें। हमेशा भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे।' राज्यपाल की शपथ में मिले थे नीतीश-तेजस्वी 2 जनवरी को बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ खान ने राजभवन में शपथ ली। इस दौरान सीएम नीतीश, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत नीतीश मंत्रिमंडल के कई मंत्री मौजूद थे। नीतीश ने राजेन्द्र मंडपम में एंट्री की और पहली कतार में बैठे तेजस्वी के पास चले गए। सीएम को आता देख तेजस्वी सहित सभी लोग खड़े हो गए। सीएम ने तेजस्वी के कंधे पर हाथ रखा और दोनों ने एक दूसरे का मुस्कुराते हुए हाल चाल पूछा। सीएम नीतीश और तेजस्वी की ये तस्वीर खूब वायरल हुई। तेजस्वी भी नीतीश के साथ से इनकार कर चुके लालू यादव के बयान के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था- 'नीतीश के साथ जाने का मतलब नहीं बनता। आरजेडी सुप्रीमो ने मीडिया को ठंडा करने के लिए बयान दिया था।' लालू यादव की बेटी सांसद मीसा भारती ने कहा- 'लालू यादव और नीतीश पुराने दोस्त हैं। वो क्या कहते हैं वही जानें। नीतीश और तेजस्वी की तस्वीर की चर्चा हुई दरअसल, तेजस्वी ने कहा था- सरकार के जाने का वक्त आ गया नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए साल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा था- ठंडा है भुजा खाएं मजा लीजिए, हमारे चाचा नीतीश कुमार को हम नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। इनका यह अलविदा वाला साल है और इनका जाना तय है। खेत में 20 साल से एक ही ब्रांड का बीज अगर डालेंगे तो खेत और फसल दोनों बर्बाद होगी। इसलिए अब समय आ गया है, नए ब्रांड का नया बीज डाला जाए। लालू यादव के करीबी माने जाने वाले विधायक भाई वीरेंद्र ने पिछले दिनों खगड़िया में बयान दिया कि 'राजनीति में कोई भी परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता। अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर आएंगे तो हम स्वागत करेंग
Dainik Bhaskar हरियाणा-पंजाब में ED ने छापेमारी की:NHPC के CGM की 4 प्रॉपर्टीज जब्त, कीमत 47 लाख रुपये; आय से अधिक 1 करोड़ की संपत्ति
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब-हरियाणा में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक (CGM) हरजीत सिंह पुरी और उनकी पत्नी अरविंदरजीत कौर की 47 लाख रुपये की संपत्ति अस्थायी तौर पर जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्तियां हरियाणा के फरीदाबाद और पंजाब के लुधियाना में हैं, जो आय से अधिक संपत्ति मामले से जुड़ी हैं। केंद्रीय एजेंसी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है। सीजीएम (वित्त) रहते हुए कमाया पैसा जांच में पता चला कि पुरी ने एनएचपीसी में सीजीएम (वित्त) के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर भ्रष्ट आचरण और रिश्वतखोरी में शामिल होने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया, और अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की। ईडी अधिकारी ने कहा, "हरजीत सिंह पुरी और उनकी पत्नी की फरीदाबाद और लुधियाना जिलों में स्थित 47 लाख रुपये (लगभग) मूल्य की कुल चार अचल संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से कुर्क किया गया है।" 1.04 करोड़ रुपए आय से अधिक कमाए ईडी की जांच का अनुमान है कि पुरी के पास आय से अधिक संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 1.04 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने कहा, "एनएचपीसी में सीजीएम (वित्त) के रूप में पुरी ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के अपराध करने के लिए अपनी शक्ति और पद का दुरुपयोग किया, जिससे अपराध की आय अर्जित हुई है।" मामले में आगे की जांच जारी है।
Dainik Bhaskar अजमेर दरगाह में मोदी की चादर आज पेश होगी:जयपुर में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू बोले- ऐप-पोर्टल पर हर सुविधाओं की जानकारी होगी उपलब्ध
अजमेर दरगाह विवाद के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से आज (शनिवार) यहां चादर पेश की जाएगी। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू उनकी चादर लेकर विमान से जयपुर पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से अजमेर के लिए रवाना हो गए। जयपुर एयरपोर्ट पर रिजिजू ने कहा- पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है। अजमेर में दरगाह पर लाखों लोग आते हैं। उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है। इस पर दरगाह पर मिलने वाली सुविधाओं से लेकर अन्य सभी तरह की जानकारियां मिलेंगी। रिजिजू दरगाह के वेब पोर्टल और जायरीनों के लिए 'गरीब नवाज' ऐप भी लॉन्च करेंगे। इसके अलावा उर्स के लिए ऑपरेशन मैनुअल भी जारी करेंगे। शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी और कमेटी के सदस्यों ने बुधवार रात (1 जनवरी) को रजब का चांद दिखाई देने के साथ ही उर्स का ऐलान किया था। इसके बाद बड़े पीर साहब की पहाड़ी से तोप के गोले दागे गए थे। इस दिन सुबह ही जायरीनों के लिए जन्नती दरवाजा खोल दिया गया था। दूसरे दिन 2 जनवरी की सुबह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार और बॉलीवुड की तरफ से चादर पेश की गई थी। रिजिजू बोले- अनेकता में एकता हमारी संस्कृति मंत्री रिजिजू सुबह 11 बजे दरगाह शरीफ पर चादर पेश करेंगे। जयपुर एयरपोर्ट पर रिजिजू ने कहा- अजमेर में उर्स के दौरान गरीब नवाज की दरगाह पर जाना देश की पुरानी परंपरा है। मुझे पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाने का मौका मिला है। यह सद्भावना, भाईचारे संदेश है। शुक्रवार को मैंने दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन की दरगाह का दौरा किया था। चादर चढ़ाई, और दुआ मांगी। उर्स के मुबारक मौके पर हम देश में अच्छा माहौल चाहते हैं। अनेकता में एकता हमारी संस्कृति है। सभी समुदाय के लोग गरीब नवाज से दुआ मांगते हैं। पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है। वेब पोर्टल पर होगा गरीब नवाज का जीवन परिचय दरगाह शरीफ के वेब पोर्टल पर अकीदतमंदों को ख्वाजा साहब के जीवन परिचय के साथ उनके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। दरगार से संबंधित हर छोटी-बड़ी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आपको भटकना नहीं होगा। इस पोर्टल पर गेस्ट हाउस बुकिंग से लेकर अन्य सुविधाओं के बारे में आप जान सकेंग
Dainik Bhaskar हिमाचल में भुंडा महायज्ञ का दूसरा दिन आज:घास की रस्सी पर दो पहाड़ों के बीच चलेंगे सूरत राम, PWD मंत्री भी रोहड़ू जाएंगे
हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू के दलगांव में चल रहे ऐतिहासिक भुंडा महायज्ञ में आज महत्वपूर्ण बेड़ा की रस्म निभाई जाएगी। इस महायज्ञ में सूरत राम मौत की घाटी को पार करेंगे। यह पूरे महायज्ञ में आकर्षण का केंद्र रहता है। इस रस्म को विशेष घास की रस्सी बनाकर पूरा किया जाता है। इस रस्म को विशेष जाती का व्यक्ति बेड़ा बनकर निभाता है। बेड़ा सूरत राम एक ऊंची पहाड़ी से रस्सी के जरिए नीचे की दूसरी पहाड़ी के बीच स्लाइड करते हुए मौत की खाई को पार करेंगे। सूरत राम (65 साल) नौवीं बार बेड़ा बनकर रस्सी के सहारे मौत की घाटी को पार करेंगे। 1985 में बकरालू महाराज के मंदिर में इससे पहले भुंडा हुआ था, वहां भी सूरत राम (तब 21 साल के थे) ने ही इस रस्म को पूरा किया था। सूरत राम प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर होने वाले भुंडा महायज्ञों में 8 बार बेड़ा की भूमिका निभा चुके हैं। सूरत राम बोले- डर से आगे आस्था सूरत राम ने बताया कि कि वह भाग्यशाली हैं, जो उन्हें यह दैवीय कार्य करने का मौका मिला है। आस्था डर से कहीं आगे है। वह बताते हैं कि इस रस्सी को नाग का प्रतीक माना जाता है। यह प्रदर्शन भुंडा महायज्ञ का अहम हिस्सा है। यह यज्ञ रामायण महाभारत काल मे नरमेघ का स्वरूप माना जाता है। बेड़ा के नियम कठोर बेड़ा एक विशेष जाति के लोग होते हैं। वहीं इस दैवीय कार्य करते हैं। इसके लिए चुने गए व्यक्ति को कई कठोर नियमों का पालन करता पड़ता हैं। सूरत राम ने कहा कि उन्होंने देवता के मंदिर में पूरे नियम के साथ ब्रह्मचर्य का पालन किया। भुंडा महायज्ञ शुरू होने से 3 महीने पहले से घर जाने की इजाजत नहीं होती। बेड़ा को देवता के मंदिर में ही रहना पड़ता है। बेड़ा के लिए एक समय का भोजन मंदिर में ही बनता है। अनुष्ठान के समापन होने तक न तो बाल और न ही नाखून काटे जाते हैं। सुबह चार बजे भोजन करने के बाद फिर अगले दिन सुबह चार बजे भोजन किया जाता है। यानी 24 घंटे में केवल एक बार भोजन किया जाता है। इस दौरान अधिकतम मौन व्रत का पालन किया जाता है। इसके अलावा अन्य प्रतिबंध भी रहते हैं। ढाई महीने में तैयार की रस्सी सूरत राम ने बताया कि इस रस्म को पूरा करने के लिए विशेष घास से खुद रस्सा तैयार किया है। इसे तैयार करने में चार लोगों ने सहयोग किया और इसे बनाने में ढाई महीने का समय लग गया। भुंडा के पीछे की मान्यता मान्यता है कि भुंडा महायज्ञ की शुरुआत भगवान प
Dainik Bhaskar दिल्ली में आज ग्रामीण भारत महोत्सव, PM इनॉगरेशन करेंगे:भारत मंडपम में कार्यक्रम होगा; कल मोदी ने गरीबों को 1,675 फ्लैट्स की चाबी सौंपी थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली के भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का इनॉगरेशन करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 11 बजे होगी। इस मौके पर पीएम वहां उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। ग्रामीण भारत महोत्सव 4 से 9 जनवरी तक चलेगा। महोत्सव की थीम 'विकसित भारत 2047 के लिए एक बेहतरीन ग्रामीण भारत का निर्माण' रखी गई है। दिल्ली में पीएम मोदी का लगातार दो दिन में दूसरा कार्यक्रम है। 3 दिसंबर को मोदी ने दिल्ली में 4500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का इनॉगरेशन और शिलान्यास किया। उन्होंने अशोक विहार में बने 1,675 फ्लैट्स की चाबी गरीबों को सौंपी थी। गरीबों के लिए नए घर का इनॉगरेशन करते हुए पीएम मोदी ने कहा था- मैं भी शीशमहल बना सकता था। लेकिन मैंने कभी अपना घर नहीं बनाया, 10 सालों में 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्का घर दिया है। 3 जनवरी को भाजपा-आप ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए... मोदी बोले- दिल्ली में आपदा सरकार, ये कट्टर बेईमान लोग शुक्रवार को रैली में पीएम ने कहा था- बीते 10 साल में दिल्ली एक बड़ी आपदा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया। शराब ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला। दिल्ली वालों ने आपदा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। वोटर आपदा से दिल्ली को मुक्त करने की ठान चुका है। दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है, हर बच्चा कह रहा है, हर गली से आवाज आ रही है- आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे।" केजरीवाल बोले- आपदा दिल्ली में नहीं, भाजपा में आई 3 जनवरी को पीएम की रैली के डेढ़ घंटे केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं भाजपा में आई हुई है। भाजपा के पास न तो सीएम फेस है और न ही एजेंडा। पूर्व सीएम ने कहा- हमने दिल्ली में इतने काम किए हैं कि घंटों तक गिना सकते हैं। अपने 43 मिनट के भाषण में वे (पीएम) कोई काम नहीं गिना पाए। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर कानून-व्यवस्था की आपदा है। गैंगस्टर गोलियां चला रहे हैं, व्यापारी रो रहे हैं और सुरक्षा मांग रहे हैं। मोदी और शाह के कानों में आवाज नहीं पहुंच रही है। दिल्ली में चुनाव की तारीखों का जल्द ऐलान होगा दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 202
Dainik Bhaskar पत्रकार को कुल्हाड़ी से काटा...सिर पर ढाई इंच गड्ढा:सेप्टिक-टैंक में लाश डालकर कर दी ढलाई, बीजापुर NH पर 2 घंटे से पत्रकारों का चक्काजाम
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर का पहले गला घोंटा गया। बाद में सिर पर कुल्हाड़ी मारी। इस हमले से मुकेश के सिर पर ढाई इंच गड्ढा हो गया। हत्या के बाद मुकेश की लाश बैडमिंटन कोर्ट कैंपस में बने सेप्टिक टैंक में फेंक दिया और टैंक को 4 इंच कंक्रीट से ढलाई करके पैक कर दिया गया। बीजापुर में हुई इस हत्या के बाद पत्रकारों में आक्रोश है। उन्होंने बीजापुर नेशनल हाइवे-63 पर चक्काजाम कर दिया है, जो 2 घंटे से जारी है। वहीं, पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 आरोपी हिरासत में हैं। रिश्तेदार सुरेश चंद्राकर भी संदेह के घेरे में है। अब जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से मुकेश चंद्राकर घर से लापता हुए थे। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश चंद्राकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस लगातार मुकेश के फोन को ट्रेस कर रही थी। फोन बंद होने की वजह से अंतिम लोकेशन घर के आस-पास का ही दिखा रहा था। CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे। वहीं पत्रकारों ने भी अलग-अलग जगह पता किया। Gmail लोकेशन के माध्यम से लोकेशन ट्रेस किया गया, जिसमें मुकेश का अंतिम लोकेशन बीजापुर जिला मुख्यालय के चट्टानपारा में होना पाया गया। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के कोर्ट परिसर पहुंची पुलिस यहीं पर मुकेश के रिश्तेदार (भाई) और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर का बैडमिंटन कोर्ट परिसर है। मुकेश के सगे भाई यूकेश समेत अन्य पत्रकारों ने इसकी जानकारी बीजापुर जिले के SP जितेंद्र यादव और बस्तर के IG सुंदरराज पी को दी। पुलिस की टीम को भी उस इलाके में पहुंची। टैंक पर कंक्रीट का मोटा स्लैब डाला इस दौरान कुछ पत्रकारों की नजर सेप्टिक टैंक पर गई। टैंक पर कंक्रीट का मोटा स्लैब डाला गया था, लेकिन उसमें एक भी चेंबर नहीं रखा था। अमूमन टैंक की सफाई के लिए एक हिस्से में चैंबर बनाया जाता है। यहां टैंक पूरी तरह से जब पैक दिखा तो शक हुआ। पुलिस से टैंक तोड़वाने की मांग की गई। टैंक तोड़ते ही पानी में मुकेश की लाश मिली। शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भिजवाया गया। संदेह के दायरे में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर हत्याकांड में पुलिस के संदेह के दायरे में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और सुरेश के भाई रितेश चंद्र
Dainik Bhaskar महाकाल मंदिर में गेट से नंदी हॉल तक उगाही रैकेट:भस्म आरती के लिए 1-10 हजार तक वसूली; पैसे लेकर वीआईपी ट्रीटमेंट; 8 गिरफ्तार
महाकाल मंदिर में भस्म आरती को लेकर उगाही करने वाले रैकेट का खुलासा हुआ है। ये रैकेट मंदिर गेट से लेकर नंदी हॉल तक सक्रिय था। मंदिर प्रबंधन से जुड़े 3 लोग, मीडिया से जुड़े 3 और सिक्योरिटी से जुड़े 2 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। ये लोग भस्म आरती करने के लिए लोगों से 1 से दस हजार रुपए तक वसूलते थे। दिन में दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं से पैसे लेकर वीआईपी ट्रीटमेंट देते थे। पिछले 10 दिनों से पूरे मामले की जांच चल रही है। पहले 8 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। फिर पूछताछ के बाद मंदिर प्रबंधन से ही जुड़े 5 अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है। ये रैकेट कब से सक्रिय था और अब तक इसका पता प्रशासन को क्यों नहीं चला? जानने के लिए पढ़िए ये ग्राउंड रिपोर्ट... हम जब शुक्रवार काे उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर परिसर पहुंचे तो यहां एक ही बात की चर्चा थी कि महाकाल के दरबार में बदमाशों ने ये कैसी लूट मचा रखी थी। ये चर्चा बाहर से दर्शन के लिए आए लोगों के बीच नहीं थी। वो सामान्य तौर पर दर्शन करके लौट रहे थे। उज्जैन के स्थानीय निवासियों और मंदिर परिसर के आसपास छोटी-बड़ी दुकान लगाने वालों के बीच यही चर्चा थी। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि महाकाल मंदिर में भस्म आरती के नाम पर उगाही करने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। हैरानी की बात ये है कि जिस मंदिर समिति पर व्यवस्था बनाने का जिम्मा था, उसी समिति के कर्ता-धर्ता इस उगाही रैकेट को चला रहे थे। सामान्य दर्शन के लिए भी पैसे लेकर सुविधा देते थे, लेकिन मोटी कमाई भस्म आरती से ही होती थी। सबसे पहले मंदिर का प्रोटोकॉल समझिए महाकाल मंदिर में देश-दुनिया से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, इसलिए यहां भीड़ भी काफी रहती है। इस भीड़ को और यहां की व्यवस्थाओं को मैनेज करने के लिए प्रोटोकॉल बनाए गए हैं। मंदिर में दो तरह के प्रोटोकॉल चलते हैं। एक मंदिर के अंदर मंदिर समिति का प्रोटोकॉल और दूसरा बाहरी यानी पुलिस का प्रोटोकॉल। हालिया मामला मंदिर समिति के आंतरिक प्रोटोकॉल में घपले से जुड़ा है। अब जानिए सेटिंग से कैसे होती थी उगाही प्रोटोकॉल सत्कार अधिकारी अभिषेक भार्गव मंदिर में 2010 से पदस्थ हैं। बाहरी प्रोटोकॉल यानी पुलिस, प्रशासन, नेता और कुछ एनजीओ को प्रोटोकॉल के जरिए भस्म आरती दर्शन की परमिशन देने का प
Dainik Bhaskar सुनसान जंगल में सोना लदी गाड़ी की इनसाइड स्टोरी:इनकम टैक्स टीम पुलिस से बोली-लाश तुम्हारी, कैश हमारा; कार मालिक की पत्नी थाने पहुंची
परिवहन विभाग (RTO) के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन गौर की गाड़ी से आयकर विभाग ने 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश बरामद किया है। ये गाड़ी 19 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे सौरभ शर्मा के ही घर के सामने से निकली थी। उस वक्त सौरभ और चेतन गौर के ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम छापे की कार्रवाई कर रही थी। गाड़ी फॉर्म हाउस पर किसके कहने पर पहुंची? ये रहस्य बरकरार है लेकिन सौरभ शर्मा के घर से निकली कार की इन्फॉर्मेशन पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिल गई थी। रातीबड़ थाना पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की टीम आधे घंटे के अंतराल से गाड़ी के पास पहुंच गए थे। यहां दोनों के बीच एक डील हुई। यदि कार से कोई लाश मिलती है तो आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी और यदि कैश मिलता है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट देखेगा। पुलिस ने बाकायदा लिखकर दिया कि गाड़ी की तलाशी इनकम टैक्स विभाग की टीम लेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पुलिस को जानकारी थी कि गाड़ी में कैश है इसलिए पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को कार्रवाई के लिए लिखकर दिया था। इधर, कार्रवाई शुरू हुई और उधर चेतन सिंह गौर की पत्नी रात 2 बजे अकेले रातीबड़ थाने पहुंच गई। उसने बताया कि उनकी कार ड्राइवर लेकर चला गया है और फोन नहीं उठा रहा है। लेकिन तब तक पुलिस को गाड़ी से कैश और सोना मिल चुका था। उस शाम 7 बजे से लेकर रात 12 बजे तक क्या-क्या हुआ...पढ़िए, ये रिपोर्ट शाम 7 बजे पुलिस को कार खड़ी होने की सूचना मिली 19 दिसंबर को रातीबड़ थाने में आम दिनों की तरह चहल-पहल थी। शाम के 7 बजे होंगे। अचानक फोन की घंटी बजी। सामने वाले ने बोला-सर, मेंडोरी के जंगल में एक फॉर्म हाउस पर थोड़ी देर पहले एक कार आई है। उसमें करोड़ों रुपए रखे हैं। सोना भी है। फोन करने वाले ने बताया कि यहां दो गाड़ियां आई थीं। उनमें 5 लोग थे। एक कार को खड़ी करके दूसरी कार से वो लोग चले गए। थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ लोग यहां आकर उस कार को देखकर जा रहे हैं। शाम 7.30 बजे दो कॉन्स्टेबल तसदीक करने गए वायरलेस सेट पर सूचना के बाद पुलिस टीम उस फॉर्म हाउस के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंची तो MP07 BA 0050 नंबर वाली इनोवा गाड़ी वहां खड़ी थी। उस गाड़ी पर आरटीओ का सिंबल भी लगा था। पुलिस ने आसपास के लोगों से इसकी जानकारी जुटाई तो पता चला कि ये कार आज ही लाई गई है। लोगों ने बताया कि इसमें कुछ संदिग्ध है। जब से ये कार ल
Dainik Bhaskar यूनियन कार्बाइड के कचरे पर सीएम ने की इमरजेंसी बैठक:कहा- कोर्ट के सामने रखेंगे जनभावना और हालात; पीथमपुर में तीसरे दिन भी विरोध
पीथमपुर में भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को नष्ट करने के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार रात को इमरजेंसी बैठक की। बैठक के बाद सीएम ने कहा- जनभावनाओं का आदर करते हुए हाईकोर्ट के सामने सभी परिस्थितियों और व्यावहारिक कठिनाइयों को रखेंगे। उसके बाद ही कोई कार्रवाई करेंगे। न्यायालय जैसा आदेश देगा, हम उसका पालन करने के लिए तत्पर रहेंगे। तब तक हम आगे नहीं बढ़ेंगे, जब तक माननीय न्यायलय इस बारे में कोई आदेश जारी नहीं कर दे। बैठक में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, धार विधायक नीना वर्मा और मुख्य सचिव अनुराग जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने कहा- हमारी सरकार जनकल्याणकारी, जनहितैषी तथा जनभावनाओं का आदर करती है। मैं जनता से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह या भ्रम की खबरों पर विश्वास नहीं करें। मैं और मेरी सरकार आपके साथ है। पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा निष्पादन का विरोध बुधवार रात को भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से करीब 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा 10 कंटेनर में भरकर पीथमपुर भेजा गया था। इसे रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज में जलाया जाना है। पीथमपुर के लोग, संगठन, समाज और राजनीतिक दल इस जहरीले रासायनिक कचरे को यहां नष्ट करने का विरोध कर रहे हैं। गुरुवार सुबह से शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन का दौर आज तीसरे दिन शनिवार को भी जारी है। पीथमपुर में महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर धरना दिया जा रहा है। इसमें पीथमपुर बचाओ समिति, पीथमपुर रक्षा मंच, कांग्रेस, भाजपा, राठौर समाज, क्षत्रिय समाज, सेन समाज, आदिवासी समाज, ऑल ट्रेड यूनियन समेत अन्य संगठन शामिल हैं। पुलिस पर हुआ पथराव, जवाब में चली लाठियां इससे पहले पीथमपुर में शुक्रवार सुबह से हो रहा प्रदर्शन शाम को और तेज हो गया। पावर हाउस चौराहे पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इस दौरान पुलिसकर्मी एक महिला को घसीटते नजर आए। छत्र छाया चौराहे पर भी पुलिस ने लोगों पर लाठियां चलाईं। दोपहर में पीथमपुर के ही गुडलक चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें खदेड़ा। शु
Dainik Bhaskar हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का ऑरेंज अलर्ट:वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी, ओले बढ़ा सकते हैं किसानों की परेशानी
हरियाणा में शुक्रवार की तरह ही आज भी कोहरे की चादर लिपटी हुई है। मौसम विभाग ने भी आज पूरे दिन के लिए कोहरे का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। वाहन चालकों को भी सावधानी और सतर्कता बतरने की एडवाजरी जारी की गई है। उधर 5 और 6 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर एक्टिव होने के आसार जताए गए हैं, जिसके कारण किसान काफी मायूस नजर आ रहे हैं। दरअसल, पिछली बार बारिश हुई थी तो खूब ओले भी गिरे थे और इन ओलों के कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। पर्यावरण क्लब राजकीय महाविद्यालय नारनौल के नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा, दिल्ली एनसीआर पर ठंड का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है। यहां लगातार कोहरे, कोल्ड डे और कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है। आने वाले दिनों में सम्पूर्ण इलाके में ठंड का सिलसिला जारी रहने वाला है। चंद्रमोहन ने आगे बताया कि 10 से 12 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा और इस बीच ठंड और बढ़ेगी। हरियाणा में गंभीर शीतलहर चलेगी मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर चंद्रमोहन के अनुसार आज हरियाणा में घना कोहरा छाया रहेगा, कुछ स्थानों पर शीतलहर से गंभीर शीतलहर और अधिकतर स्थानों पर शीत दिवस की स्तिथि बनी हुई है। हालांकि हरियाणा, दिल्ली एनसीआर में शनिवार 4 जनवरी से ही हवाओं की दिशा में बदलाव देखने को मिलेगा और रात के तापमान में हल्की बढ़त भी देखने को मिलेगी। हालांकि 7 जनवरी से एक बार फिर से तापमान में गिरावट देखने मिलेगी जिसके कारण ठंड का ट्रिपल अटैक देखने को मिलेगा। घनी धुंध से विजिबिलिटी हुई कम हिसार, पानीपत, रोहतक, फरीदाबाद, झज्जर, सोनीपत, जींद, पलवल, नूंह और महेंद्रगढ़ समेत कई जिलों में शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक घनी धुंध छाई रही। कड़कती ठंड में भी लोगों को 12 बजे सूरज की पहली किरण नसीब हुई। इन जगहों पर दोपहर 3 बजे तक अच्छी धूप खिली रही। वहीं घनी धुंध के कारण विजिबिलिटी 20 मीटर रही। कम विजिबिलिटी के कारण ड्राइवरों को गाड़ी चलाने में काफी समस्याएं आईं। दिन में भी उन्हें लाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ीं। करनाल सहित हरियाणा के 10 शहरों में कोल्ड डे मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाजरी के मुताबिक 10 शहरों में आज कोल्ड डे की चेतावनी दी है। इन जिलों में सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, जींद, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत शामिल हैं। सिरस
Dainik Bhaskar ब्लिंकिट एम्बुलेंस सर्विस- केंद्रीय मंत्री बोले, कानून का पालन करें:2 जनवरी को गुरुग्राम से शुरुआत हुई; 2 साल में प्रमुख शहरों में पहुंचने का टारगेट
क्विक कॉमर्स सर्विस ने 2 जनवरी को एम्बुलेंस सर्विस शुरू की। इस पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि ब्लिंकिट की एम्बुलेंस सर्विस के लिए क्विक कॉमर्स कंपनी को देश के कानून का पालन करना होगा। इसके अलावा अन्य कानूनी जरूरतों का भी ठीक ढंग से ध्यान रखा जाना चाहिए। ब्लिंकिट के संस्थापक और CEO अलबिंदर ढींडसा ने X पोस्ट के जरिए घोषणा की कि गुरुवार को कंपनी की 5 एम्बुलेंस ने गुरुग्राम में सर्विस शुरू की। कंपनी करीब 10 मिनट में मरीज तक पहुंचने का दावा कर रही है। एम्बुलेंस जरूरी इमरजेंसी उपकरणों से लैस है: ढींडसा ढींडसा के मुताबिक ब्लिंकिट एम्बुलेंस जरूरी लाइफ सेविंग उपकरणों से लैस हैं। इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, AED (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और इमरजेंसी में काम आने वाली जरूरी दवाएं और इंजेक्शन शामिल हैं। हर एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक ड्राइवर होगा। ब्लिंकिट के संस्थापक ने कहा- यहां लाभ कमाना हमारा टारगेट नहीं है। हम किफायती कीमत पर सर्विस देंगे। ब्लिंकिट का लक्ष्य अगले 2 सालों में सभी प्रमुख शहरों तक इसे पहुंचाना है। -------------------------------------------------- ई-कॉमर्स से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... मार्केट से NCERT की किताबें गायब, ई-कॉमर्स साइट्स पर 10 गुना ज्यादा रेट पर बिक रहीं NCERT की नई किताबें देश के सबसे बड़े किताब बाजार दिल्ली की ‘नई सड़क’ की दुकानों में भी नहीं मिल रही हैं। हैरानी की बात ये है कि जो किताबें बाजार से गायब हैं, वो ई-कॉमर्स साइटों पर 8 से 10 गुने दाम में बिक रही हैं। पूरी खबर पढ़ें... ई-कॉमर्स फ्रॉड बढ़ रहा, ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए सावधान रहें; इन 7 बातों का रखें ख्याल आजकल ई-कॉमर्स साइट पर ऑनलाइन शॉपिंग करना लोग खूब पसंद करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, कपड़े, फर्नीचर, जूते या ग्रॉसरी का सामान जैसी चीजें गांव हो या शहर, हर जगह आप मंगा सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में समय की बचत के साथ-साथ मनपसंद चीज डिस्काउंट और ऑफर पर भी मिल जाती है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग का ये शौक कई बार लोगों को भारी पड़ जाता है। पूरी खबर पढ़ें...
Dainik Bhaskar खनौरी बॉर्डर पर आज किसान महापंचायत, डल्लेवाल संबोधित करेंगे:हरियाणा पुलिस का हाई अलर्ट, 21 कंपनियां तैनात, धारा 163 लागू, पंजाब जाती रोड बंद
हरियाणा–पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आज आंदोलनकारी किसानों की महापंचायत होगी। यहां किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 40 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने देश भर से किसानों से बातचीत के लिए उन्हें खनौरी बॉर्डर पहुंचने की अपील की थी। डल्लेवाल स्टेज पर आकर किसानों को संबोधित भी करेंगे। वहीं किसानों की महापंचायत को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने जींद में हाई अलर्ट कर दिया है। जिले में BNS की धारा 163 (पूर्व में IPC की धारा 144) लागू कर दी है। बॉर्डर पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात कर दी गई है। यहां किसी तरह के हालात से निपटने के लिए 21 DSP भी ड्यूटी पर रहेंगे। हरियाणा पुलिस ने नरवाना से गढ़ी होकर पंजाब जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया है। पुलिस महापंचायत के बाद दिल्ली कूच की कोशिश पर भी नजर रख रही है। डल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट में 17 दिन में 6 सुनवाई हो चुकीं 1. पंजाब सरकार को कुछ करना चाहिए 17 दिसंबर को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की सेहत को लेकर पंजाब सरकार से कहा कि उनसे भावनाएं जुड़ी हुई हैं। राज्य को कुछ करना चाहिए। इसमें ढिलाई नहीं बरती जा सकती है। पंजाब सरकार को हालात संभालने होंगे। 2. पंजाब सरकार ने कहा- डल्लेवाल की सेहत ठीक 18 दिसंबर की सुनवाई में पंजाब सरकार डल्लेवाल की सेहत ठीक बताई। इस पर कोर्ट ने पूछा कि 70 साल का आदमी 24 दिन से भूख हड़ताल पर है। कौन डॉक्टर है, जो बिना किसी टेस्ट के डल्लेवाल की तबीयत सही बता रहा है? उनकी कोई जांच नहीं हुई, ब्लड टेस्ट नहीं हुआ, ECG नहीं हुई। 3. अधिकारी अस्पताल भर्ती करने पर फैसला लें 19 दिसंबर की सुनवाई में कोर्ट ने चिंता जताई कि डल्लेवाल की हालत रोज बिगड़ रही है। पंजाब सरकार उन्हें अस्पताल में शिफ्ट क्यों नहीं कराती? यह उन्हीं की जिम्मेदारी है। यदि उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत होती है तो अधिकारी फैसला लेंगे। 4. केंद्र की मदद से अस्पताल में शिफ्ट करें 28 दिसंबर की सुनवाई में कोर्ट ने पंजाब सरकार को कहा कि पहले आप समस्या पैदा करते हैं, फिर कहते हैं कि आप कुछ नहीं कर सकते। केंद्र की मदद से उन्हें अस्पताल में शिफ्ट करें। इसमें किसानों के विरोध पर कोर्ट ने कहा कि किसी को अस्पताल ले जाने से रोकने का आंदोलन कभी नहीं सुना। यह आत्महत्या के लिए उकसाने जैसा है। किस तरह के किसान नेता हैं जो चाहते हैं कि डल्
Dainik Bhaskar हरियाणा में सुसाइड करने वाले युवक के परिवार को अल्टीमेटम:पुलिस बोली- पोस्टमॉर्टम कराओ, नहीं तो कार्रवाई करेंगे; रिश्वत मांगने वाले HC-इंचार्ज सस्पेंड
हरियाणा के पानीपत में 8 मरला पुलिस चौकी के सामने युवक के सुसाइड केस में नया मोड़ सामने आया है। परिवार के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और कोर्ट में पेश न करने तक शव का पोस्टमॉर्टम न कराने पर अड़े हुए हैं। शुक्रवार को मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार और 8 मरला चौकी इंचार्ज ASI बिजेंद्र कुमार मृतक गुरमीत के घर पहुंचे। यहां उन्होंने गुरमीत के परिवार को एक नोटिस थमाया। जिसमें परिवार को अल्टीमेटम दिया कि या तो परिवार वाले शनिवार को करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंच कर शव का पोस्टमॉर्टम करवा लें, नहीं तो प्रशासन अपने तौर पर नियमानुसार कार्रवाई करेगा। उधर, शुक्रवार शाम को SP लोकेंद्र सिंह ने इस मामले में चौकी इंचार्ज सुशील कुमार और हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु को सस्पेंड कर दिया। SP ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि पुलिस परिवार के साथ खड़ी है। पोस्टमॉर्टम जरूरी है। गुरमीत के परिवार को दी नोटिस की कॉपी... SP से बातचीत पढ़िए.... सवाल : परिजनों को आशंका है कि पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार के बाद पुलिस केस को खारिज न कर दे और आरोपी पुलिसकर्मी को बचा न ले? SP : अगर मुझे उसे बचाना ही होता, तो मैं उस पर केस क्यों दर्ज करवाता। फिर जांच रिपोर्ट के आधार पर उसे सस्पेंड क्यों करता। सवाल : अगर जांच में पुलिसकर्मी दोषी साबित हो गया है, तो उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? SP : जांच के दौरान सामने आई बातों के सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है। सभी तथ्यों के आधार पर केस को मजबूती मिलेगी। सवाल : पुलिस ने परिवार को पोस्टमॉर्टम करवाने का नोटिस क्यों दिया, पहले गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही? SP : पोस्टमॉर्टम एक प्रक्रिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ये पुष्टि होगी कि वाकई ही इसकी मौत जहर से हुई है। जहर पीने का कारण हेड कॉन्स्टेबल है। कोर्ट में आरोपी को सभी तथ्यों और सबूतों के आधार पर पेश करेंगे, ताकि किसी भी सूरत में उसे कोर्ट से राहत न मिले। मैं परिवार के साथ हूं। परिवार को भेजे नोटिस में क्या... 8 मरला चौकी इंचार्ज बिजेंद्र कुमार की ओर से परिजनों को दिए गए नोटिस में शिकायतकर्ता का नाम लिखा है, धाराएं लिखी है, लेकिन आरोपियों के नाम के कॉलम को खाली छोड़ा हुआ है। नोटिस में लिखा है कि मामन राम को नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाता है की आपके द्वारा उपरोक्त मुकदमा दर्ज करवाया गया
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पेरेंट्स की परमिशन के बिना बच्चे नहीं बना पाएंगे सोशल मीडिया अकांउट; चीन में कोरोना जैसा वायरस; मोदी ने AAP को 'आपदा' कहा
नमस्कार, कल की बड़ी खबर चीन में फैले नए वायरस से जुड़ी रही। इसके लक्षण भी कोरोना वायरस की तरह हैं। दूसरी बड़ी खबर दिल्ली की राजनीति को लेकर रही। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैंपेन की शुरुआत की। उन्होंने AAP को आपदा बताया। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. PM बोले- दिल्ली में आपदा सरकार, ये कट्टर बेईमान लोग; केजरीवाल का पलटवार- आपदा दिल्ली में नहीं, भाजपा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली इलेक्शन के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत की। उन्होंने आप सरकार को आपदा सरकार बताया। PM मोदी ने कहा- सत्ता में खुद को कट्टर बेईमान बताने वाले लोग बैठे हैं। जो खुद शराब घोटाले के आरोपी हैं। ये चोरी भी करते हैं और सीनाजोरी भी। दिल्ली वालों को इस आपदा सरकार को सत्ता से हटाना है। आज हर गली कहती है आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे। पीएम ने इस चुनाव के लिए नारा दिया- 'आपदा को हटाना है, भाजपा को लाना है।' PM ने कहा- चाहता तो अपने लिए शीशमहल बना सकता था: PM मोदी ने दिल्ली में 4500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का इनॉगरेशन और शिलान्यास किया। उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार में बने 1,675 फ्लैट्स का भी उद्घाटन किया। गरीबों के लिए नए घर का इनॉगरेशन करते हुए पीएम मोदी ने कहा- मैं भी शीशमहल बना सकता था। लेकिन मैंने कभी अपना घर नहीं बनाया, 10 सालों में 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्का घर दिया है। केजरीवाल बोले- BJP के पास न CM चेहरा और न एजेंडा: पीएम के भाषण के जवाब में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं भाजपा में आई हुई है। भाजपा के पास न तो सीएम फेस है और न ही एजेंडा। हमने दिल्ली में इतने काम किए हैं कि घंटों तक गिना सकते हैं। लेकिन पीएम अपने 43 मिनट के भाषण में एक काम नहीं गिना पाए। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. चीन में कोरोना जैसा नया वायरस फैला, छोटे बच्चों पर ज्यादा असर; 2019 में वुहान से कोविड फैला था कोविड-19 के 5 साल बाद चीन में फिर नए वायरस का संक्रमण फैल रहा है। इसके लक्षण भी कोरोना वायरस की तरह ही है। इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है। इस नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है, जो कि एक RNA वायरस है। वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक