Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट ने अपना और राष्ट्रपति का फैसला बदला:25 साल से जेल में बंद कैदी को रिहा किया; कहा- क्राइम के वक्त दोषी नाबालिग था
सुप्रीम कोर्ट ने अपने पुराने और राष्ट्रपति के फैसले को बदलते हुए 25 साल से जेल में बंद एक दोषी को रिहा कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 30 साल पहले क्राइम के समय दोषी सिर्फ 14 साल का था। दोषी ओम प्रकाश के साथ बहुत गलत हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एम एम सुंदरेश और अरविंद कुमार ने अपने फैसले में कहा कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत उसे अधिकतम 3 साल सुधार गृह में रखा जाना था, लेकिन उसने 25 साल जेल बिता दिए। इसमें भी 11 साल ऐसे थे, जिसमें वह फांसी का इंतजार कर रहा था। दरअसल, 15 नवंबर 1994 को उत्तराखंड के देहरादून में सेना के एक पूर्व अधिकारी और उनके परिवार के 2 सदस्यों की हत्या हुई थी। कोर्ट ने उनके नौकर ओम प्रकाश को हत्या का दोषी पाया और फांसी की सजा सुनाई। 2012 में राष्ट्रपति ने मौत की सजा को 60 साल की कैद में बदल दिया। बैंक में अकाउंट होने से बालिग माना सजा मिलने से पहले ओम प्रकाश ने कोर्ट में बताया था कि क्राइम के समय वह नाबालिग था। लेकिन उसका बैंक एकाउंट होना उसके खिलाफ सबूत बना। कोर्ट ने माना कि वह बालिग है तभी उसका बैंक अकाउंट खुला। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी रिव्यू और क्यूरेटिव याचिका खारिज की थी। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोजेक्ट 39-A ने की मदद 25 साल से ज्यादा जेल में रहने के बाद अब वह दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोजेक्ट 39-A की सहायता से बाहर आ सकेगा। मौत की सजा पाने वाले दोषियों की कानूनी सहायता करने वाले प्रोजेक्ट 39-A के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से ओम प्रकाश का स्कूली रिकॉर्ड निकाला। इससे साबित हुआ कि अपराध के समय वह सिर्फ 14 साल का था। हाई कोर्ट ने सुनवाई से इनकार किया सुप्रीम कोर्ट आने से पहले ओम प्रकाश ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में भी याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में हड्डी की जांच रिपोर्ट समेत दूसरे सबूतों से उसने खुद को क्राइम के समय नाबालिग बताया था। लेकिन हाईकोर्ट ने कहा था कि सजा पर राष्ट्रपति ने फैसला दे दिया है इसलिए अब केस नहीं सुना जाएगा। सुप्रीम कोर्ट इससे असहमत हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुकदमे के किसी भी स्तर पर अगर आरोपी के नाबालिग होने के सबूत मिलते हैं, तो कोर्ट को उसके मुताबिक कानूनी प्रक्रिया अपनानी चाहिए। ---------------------------------------- सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... राज्यों के पास
Dainik Bhaskar हरियाणा BJP नेता दिल्ली में वोट मांगेंगे:खट्टर रणनीतिकार, CM सैनी स्टार कैंपेनर, दिल्ली विधायक रह चुकीं MP मंत्री बेटी संग करेंगी कैंपेन
27 साल से सरकार बनाने की कोशिश में जुटी BJP के लिए दिल्ली में हरियाणा BJP के सारे नेता वोट मांगते हुए नजर आएंगे। इनमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, CM नायब सैनी के अलावा तमाम मंत्री, विधायक, सांसद भी शामिल होंगे। भाजपा ने कुछ नेताओं को इलाके भी बांट दिए हैं। वहीं सरकार और संगठन चला चुके कुछ नेताओं का चुनाव की रणनीति बनाने में इस्तेमाल होगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री खट्टर का प्रमुख नाम है। खास बात यह है कि प्रदेश की 2 महिला मंत्री भी सांसद माता और केंद्रीय मंत्री पिता के साथ दिल्ली में वोट मांगेंगी। इनमें से किरण चौधरी ऐसी सांसद हैं, जो दिल्ली से चुनाव जीतने के साथ विधानसभा की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। दिल्ली में हरियाणा के नेताओं की अहम भूमिका क्यों? ऐसा इसलिए, क्योंकि दिल्ली हरियाणा से सटा हुआ है। इसके गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे जिले सीधे दिल्ली से जुड़े हुए हैं। यहां से नौकरीपेशा से लेकर बिजनेसमैन का दिल्ली से गुरुग्राम या फरीदाबाद आना–जाना लगा रहता है। इसके अलावा प्रदेश के 11 जिले दिल्ली NCR में आते हैं। ऐसे में कुछ लोगों से यहां के भाजपा नेताओं के पर्सनल रिलेशन भी हैं। दिल्ली प्रचार में किस नेता का क्या रोल रहेगा? मनोहर लाल खट्टर : केंद्रीय उर्जा एवं शहरी विकास मंत्री खट्टर भाजपा की रणनीतिकारों की टीम में होंगे। खट्टर को संगठन से लेकर सरकार चलाने का अच्छा अनुभव है। 2014 में उन्हें पहली बार विधायक बनते ही हरियाणा का मुख्यमंत्री बना दिया गया। इसके 5 साल बाद 2019 में चुनाव हुए तो भाजपा 40 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी। इसके बाद सरकार बनाने की बारी आई तो खट्टर ने संगठन और सरकार के कौशल से BJP विरोधी वोटों से जीती जननायक जनता पार्टी (JJP) को साथ मिला लिया और साढ़े 4 साल सरकार चलाई। जब तक खट्टर सीएम रहे तो गठबंधन बढ़िया चलता रहा। खट्टर ने कुर्सी छोड़ी तो गठबंधन भी टूट गया। उनके नेतृत्व में प्रदेश में 2 लोकसभा और 2 विधानसभा चुनाव भी लड़े गए। 2019 में उन्होंने पार्टी को सभी 10 लोकसभा सीटें दिलाईं। CM नायब सैनी: प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली में स्टार प्रचारक के रोल में रहेंगे। इसकी वजह ये है कि एक तो वह ओबीसी वर्ग से आते हैं, जो दिल्ली के जातीय समीकरण पर फिट बैठता है। दूसरा हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के माहौल के बावजूद भाजपा ने उनकी ही अगुआई में जीता। सैनी ने प्रचा
Dainik Bhaskar डल्लेवाल की तबीयत नाजुक, मुलाकात बंद की:ब्लेड प्रेशर गिर रहा, ट्रॉली से बाहर नहीं आ रहे; डॉक्टर निगरानी कर रहे
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक है। आज उनके अनशन का 45वां दिन हैं। डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर (BP) लगातार गिर रहा है। ऐसे में अब वह किसी से मुलाकात नहीं करेंगे। बुधवार को डल्लेवाल का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए डॉक्टरों ने कहा कि उनके पैरों को अगर शरीर के अन्य हिस्सों के बराबर करते हैं तो उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो जाता है। ब्लड प्रेशर थोड़ा स्थिर करने के लिए उनके पैरों को ऊंचाई पर रखना पड़ रहा है। उन्हें बोलने में भी दिक्कत हो रही है। बुधवार को पूरा दिन वो अपनी ट्रॉली में ही रहे। सपा के सांसद डल्लेवाल से मिलने पहुंचे वहीं आंदोलन को समाजवादी पार्टी ने समर्थन दिया है। पार्टी के उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सांसद व नेशनल जनरल सेक्रेटरी हरेंद्र मलिक ने बुधवार को डल्लेवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों से पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव से फोन पर बात करवाई। अखिलेश ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह सभी राजनीतिक पार्टियों से बात करेंगे और प्रयास करेंगे कि सभी राजनीतिक पार्टियां आपसी मतभेद भुलाकर MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर एकजुट हों। ताकि किसानों की आत्महत्याओं को रोका जा सके। किसान नेता बोले- कृषि मंत्री डल्लेवाल से बात क्यों नहीं करते किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि हमारे देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के किसानों से मीटिंग करके कहते हैं कि हमारी योजनाओं का लाभ आपको नहीं मिल रहा है इसलिए वो दुखी हैं, लेकिन दूसरी तरफ उन्हें 13 फरवरी 2024 से सड़कों पर बैठे किसान एवं आमरण अनशन कर रहे डल्लेवाल का संघर्ष नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि जनगणना 2016 के अनुसार दिल्ली में 21000 किसान थे जिनकी संख्या पिछले 8 साल में घट चुकी है। डल्लेवाल की बिगड़ती हालत के मद्देनजर केंद्र सरकार को गंभीर होकर किसानों की समस्याओं का हल करना चाहिए। किसानों की आगे क्या रणनीति... 1. PM के पुतले जलाएंगे किसानों ने 10 जनवरी को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। इस दौरान प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जाएगा। जबकि 13 जनवरी को लोहड़ी वाले दिन केंद्र सरकार की एग्रीकल्चर मार्केटिंग पॉलिसी के ड्राफ्ट की कॉपियां जलाई जाएंगी। 2. 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी
Dainik Bhaskar सेम सेक्स मैरिज की पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई आज:सुप्रीम कोर्ट मान्यता देने से मना कर चुका, कहा था- कानून बनाना संसद का काम
सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी। 17 अक्टूबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने से मना कर दिया था। कोर्ट ने कहा था- कानून बनाना संसद का काम है। कोर्ट का काम उसका पालन कराना है। अब इस पर 13 पुनर्विचार याचिकाएं लगाई गई हैं। इन पर न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ अपने चैंबर में सुनवाई करेगी। CJI ने मांग खारिज करते हुए कहा था- संसद कानून बना सकता है 17 अक्टूबर 2023 को 5 जजों की संविधान पीठ ने कहा था कि कोर्ट स्पेशल मैरिज एक्ट में बदलाव नहीं कर सकता। कोर्ट सिर्फ कानून की व्याख्या कर उसे लागू करा सकता है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट के प्रावधानों में बदलाव की जरूरत है या नहीं, यह तय करना संसद का काम है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस रविंद्र भट और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की संविधान पीठ ने इस मामले की सुनवाई की थी। जस्टिस हिमा कोहली को छोड़कर फैसला चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस कौल, जस्टिस भट और जस्टिस नरसिम्हा ने बारी-बारी से फैसला सुनाया था। CJI ने सबसे पहले कहा कि इस मामले में 4 जजमेंट हैं। एक जजमेंट मेरी तरफ से है, एक जस्टिस कौल, एक जस्टिस भट और जस्टिस नरसिम्हा की तरफ से है। इसमें से एक डिग्री सहमति की है और एक डिग्री असहमति की है कि हमें किस हद तक जाना होगा। 'होमोसेक्शुअलिटी सिर्फ अर्बन एरिया तक सीमित नहीं' जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, 'होमोसेक्शुअलिटी या क्वीरनेस सिर्फ अर्बन इलीट क्लास तक सीमित नहीं है। ये सिर्फ अंग्रेजी बोलने वाले और अच्छी जॉब करने वाले व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि गांवों में खेती करने वाली महिलाएं भी क्वीर हो सकती हैं। ऐसा सोचना कि क्वीर लोग सिर्फ अर्बन या इलीट क्लासेस में ही होते हैं, ये बाकियों को मिटाने जैसा है।' 'शहरों में रहने वाले सभी लोगों को क्वीर नहीं कहा जा सकता है। क्वीरनेस किसी की जाति या क्लास या सोशल-इकोनॉमिक स्टेटस पर निर्भर नहीं करता। ये कहना भी गलत है कि शादी एक स्थायी और कभी न बदलने वाला संस्थान है। विधानपालिका कई एक्ट्स के जरिए विवाह के कानून में कई सुधार ला चुकी है।' सुप्रीम कोर्ट ने के
Dainik Bhaskar इल्मा बद्दी SP रहेंगी या नहीं, हाईकोर्ट का फैसला आज:कांग्रेस MLA से टकराईं, लंबी छुट्टी पर गईं, गृह सचिव-DGP जवाब दे चुके
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस MLA से टकराने वाली लेडी IPS अधिकारी इल्मा अफरोज बद्दी जिले की SP रहेंगी या नहीं, इसका फैसला आज हो सकता है। इसको लेकर एक जनहित याचिका पर हिमाचल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में पिछली सुनवाई में प्रदेश के गृह सचिव और डीजीपी स्पष्टीकरण दे चुके हैं। जिसमें उन्होंने दावा किया कि इल्मा ने खुद उन्हें लिखकर दिया है कि वह बद्दी में काम नहीं करना चाहती, उन्हें कहीं और ट्रांसफर कर दिया जाए। खास बात यह है कि नालागढ़ के एक यौन शोषण केस में हाईकोर्ट ने ही जांच के चलते इल्मा अफरोज को बद्दी से ट्रांसफर करने पर रोक लगा रखी है। इसी वजह से सरकार इल्मा का अपने स्तर पर ट्रांसफर नहीं कर पा रही है। लेडी IPS अधिकारी इल्मा अफरोज से जुड़ा विवाद सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए… विधायक की पत्नी की गाड़ियों के चालान काटे इल्मा अफरोज ने 7 जनवरी, 2024 को बद्दी की SP के तौर पर काम शुरू किया। अगस्त 2024 में इल्मा ने विधायक रामकुमार चौधरी की पत्नी की माइनिंग से जुड़ी गाड़ियों के चालान काटे। इससे विधायक नाराज हो गए। इसके बाद दोनों में टकराव बढ़ता गया। विधायक ने इल्मा को विधानसभा से विशेषाधिकार हनन का नोटिस तक दिलवा दिया। स्क्रैप कारोबारी का नेताओं से कनेक्शन इस बीच बद्दी में एक फायरिंग कांड हुआ, जिसमे स्क्रैप कारोबारी राम किशन की बुलेट प्रूफ गाड़ी पर गोलियां चलाई गई। वह पहले पुलिस से ऑल इंडिया गन लाइसेंस की मांग कर रहा था, लेकिन SP इल्मा ने कारोबारी का पिछला रिकॉर्ड देखते मंजूरी नहीं दी। जांच में पता चला कि राम किशन ने खुद ही गोलियां चलाईं। इल्मा ने उस पर कार्रवाई शुरू कर दी। कारोबारी नेताओं का करीबी था। इस वजह से भी SP पर दबाव था, लेकिन वह कार्रवाई से पीछे नहीं हटीं। शिमला में मीटिंग की, फिर अचानक आवास खाली कर मां के साथ चली गईं इल्मा 6 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में रखी गई DC-SP की मीटिंग में शामिल होने शिमला पहुंची। यहां उनकी मुलाकात कुछ नेताओं और सीनियर पुलिस अफसरों से हुई। उसी दिन इल्मा अफरोज वापस बद्दी लौटीं। उन्होंने अचानक सरकारी आवास से सामान समेटा और फिर मां के साथ उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव लौट गईं। हालांकि उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा। इल्मा के छुट्टी जाने के बाद से SP बद्दी का कार्यभार HPS विनोद धीमान देख रहे हैं। 40 दिन बाद लौटीं, जॉइन
Dainik Bhaskar हिमाचल के पांच जिलों में घने कोहरे का अलर्ट:लाहौल-स्पीति में माइनस 13.6 डिग्री पहुंचा तापमान; हफ्ते के आखिर में हरियाणा-पंजाब में बारिश की संभावना
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में तेज ठंड का दौर जारी है। बुधवार रात कश्मीर घाटी और हिमाचल में कई हिस्सों में तापमान 0ºC से नीचे चला गया। श्रीनगर के गुलमर्ग माइनस 9.8ºC तापमान के साथ घाटी में सबसे ठंडा रहा। श्रीनगर में मिनिमम टेम्प्रेचर माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया। हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति के ताबो में सबसे ठंडा तापमान दर्ज किया गया, जहां टेम्प्रेचर रात में -13.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। राजस्थान के फतेहपुर (सीकर) में सबसे कम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, जयपुर में रात का तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली में बुधवार को धूप निकलने से अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक था। हालांकि, सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो तक गिर गई। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए हिमाचल प्रदेश के 12 में से 5 जिलों- ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में ठंड की लहर, जमीन पर पाले और घने कोहरे के लिए यलो अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते इस हफ्ते के आखिर में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, दिल्ली और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। राज्यों में बर्फबारी और ठंड की तस्वीरें... अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम... 10 जनवरी: 4 राज्यों में शीतलहर की संभावना 11 जनवरी: 3 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट राज्यों में मौसम की खबरें... मध्य प्रदेश: बर्फीली हवाओं से फिर ठिठुरा राज्य, ग्वालियर-चंबल में शीतलहर चलेगी; 10 जनवरी से मौसम बदलेगा जनवरी में दूसरी बार मध्यप्रदेश कड़ाके की ठंड से ठिठुर गया है। बर्फीली हवाओं की वजह से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में दिन-रात के टेम्परेचर में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पूरी खबर पढ़ें... राजस्थान: 8 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट, रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे; संक्रांति से पहले बारिश होगी उत्तरी हवा चलने के कारण राजस्थान में सुबह-शाम की सर्दी तेज हो गई। राज्य में कल 2 शहरों को छोड़कर शेष सभी शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट यानी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर
Dainik Bhaskar PM मोदी आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे:पहली बार भुवनेश्वर में हो रहा कार्यक्रम; 70 देशों के 3 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि ओडिशा पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस साल सम्मेलन का विषय 'विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान' है। इस दौरान मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करेंगी। मोदी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा को रिमोट से हरी झंडी दिखाएंगे। यह भारतीय प्रवासियों के लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन है, जो दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलेगी और तीन सप्ताह तक कई टूरिस्ट प्लेसेज तक जाएगी। विदेश मंत्रालय की प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत इसका संचालन किया जा रहा है। हालांकि सम्मेलन की शुरुआत 8 जनवरी को युवा प्रवासी भारतीय दिवस से हो चुकी है। इस दौरान न्यूजवीक के CEO और सह-संस्थापक देव प्रगद मुख्य अतिथि थे। न्यूजवीक अमेरिका की एक वीकली न्यूज मैगजीन है। कार्यक्रम के लिए 70 देशों से 3 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि ओडिशा पहुंचे हैं। यह सम्मेलन 10 जनवरी तक चलेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसके समापन सत्र में शामिल होंगी और प्रवासी भारतीय पुरस्कार प्रदान करेंगी। 3 दिन के सम्मेलन में कब-क्या होगा... विदेश मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने बताया- भारतीय प्रवासियों की संख्या 35.4 मिलियन है, जिसमें 19.5 मिलियन भारतीय मूल के लोग और 15.8 मिलियन NRI शामिल हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा 2 मिलियन भारतीय मूल के लोग रहते हैं। जबकि UAE में सबसे ज्यादा 3.5 मिलियन NRI हैं। जयशंकर बोले- PM मोदी ने काम करने का नजरिया बदला विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 8 जनवरी को युवा प्रवासी दिवस सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारों के काम करने का नजरिया बदल दिया। उन्होंने देश को 'चलता है' से 'होगा कैसे नहीं' वाला एटिट्यूड दिया है। जयशंकर ने वैश्विक विकास आगे बढ़ाने में भारत की युवा पीढ़ी की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की एक याद साझा की। उन्होंने कहा कि सिंधु ने PM को यूथ आइकन बताया था। सिंधु ने कहा था कि PM मोदी ने देश को 'चलता है' से 'होगा कैसे नहीं' वाला एटिट्यूड दिया है। पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी ने 2003 में की थी शुरुआत प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जनवरी, 2003 में की थी। महा
Dainik Bhaskar हरियाणा के 4 जिलों में घनी धुंध:पानीपत समेत 11 जिलों में भी कोहरा, दिल्ली से आने-जाने वालों को मुश्किल
हरियाणा के 4 जिलों में शुक्रवार सुबह घनी धुंध पड़ेगी। मौसम विभाग ने अंबाला, करनाल, कुरूक्षेत्र और कैथल के लिए धुंध का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत, पानीपत, यमुनानगर और पंचकूला में भी धुंध छाई रहेगी। ऐसे में अंबाला या यमुनानगर से करनाल-पानीपत होते हुए सोनीपत के रास्ते दिल्ली आने–जाने वालों के लिए गाड़ी चलाने में मुश्किल होगी। वहीं महेंद्रगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी की रात से मौसम बदलेगा। 11 जनवरी को प्रदेश में बिजली कड़कने के साथ बारिश होगी। भिवानी की रातें, अंबाला–नारनौल के दिन सबसे ठंडे मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार, 8 जनवरी को भिवानी की रातें सबसे ठंडी रहीं। यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में सभी शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है। वहीं अंबाला और नारनौल में दिन में सबसे कम तापमान रहा। अंबाला का अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस और नारनौल का अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री रहा। 11-12 जनवरी को बारिश के आसार हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कल तक मौसम खुश्क रहेगा लेकिन उत्तरी और उत्तर–पश्चिमी हवाओं की वजह से रात का तापमान और गिरेगा। सुबह के समय धुंध रहेगी। हालांकि 10 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से हवाओं की दिशा बदलेगी। जिससे 11–12 जनवरी को मौसम बदलेगा। इस दौरान राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होगी। हालांकि अभी ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:दिल्ली चुनाव में कांग्रेस अकेली पड़ी, INDIA के दलों का AAP को समर्थन; तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत
नमस्कार, कल की बड़ी खबर दिल्ली विधानसभा चुनाव की रही, INDIA ब्लॉक के 3 दलों ने आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थन में प्रचार का ऐलान किया है। एक खबर आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर की रही, यहां भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. दिल्ली चुनाव: INDIA के 3 दलों का AAP को समर्थन; अशोक गहलोत बोले- AAP हमारी विपक्षी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सपा, TMC और शिवसेना (UBT) ने AAP को समर्थन दिया है। इसके लिए अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया। इसके बाद कांग्रेस के सीनियर लीडर अशोक गहलोत ने कहा, 'दिल्ली में AAP हमारी विरोधी है। केजरीवाल जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं कि उनकी पार्टी दोबारा चुनाव जीतेंगे।' केजरीवाल ने गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा- गहलोत जी ने साफ कर दिया कि दिल्ली में 'AAP' कांग्रेस का विपक्ष है। विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का सीक्रेट गठबंधन उजागर हो गया है। पिछले चुनाव का हिसाब: 2020 में आम आदमी पार्टी (AAP) को 53.57% वोट के साथ 62 सीटें मिली थीं, जबकि भाजपा को 8 सीटों सहित कुल 38.51% वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस को 4.26% वोट मिले थे, लेकिन पार्टी अपना खाता खोलने में भी नाकाम रही थी। 2015 के चुनाव में भी कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. AAP का शीशमहल Vs भाजपा का राजमहल; भाजपा ने आतिशी को बंगले वाली देवी बताया दिल्ली AAP और BJP ने एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन किया। BJP ने दिल्ली CM हाउस को 'शीश महल' कहा तो BJP ने PM आवास को 2700 करोड़ का राजमहल बताया। AAP सांसद मीडिया के साथ CM हाउस पहुंचे। संजय ने कहा, 'वो (भाजपा) कहते थे मुख्यमंत्री आवास में सोने का टॉयलेट है, स्विमिंग पूल है, मिनी बार है। तो हम आप लोगों को लेकर आए, लेकिन इतनी पुलिस लगाकर रोक दिया गया।’ इसके बाद दिल्ली BJP अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा CM आतिशी के बंगले पहुंचे। सचदेवा ने कहा, 'आतिशी को मथुरा रोड का बंगला आवंटित किया गया है। वो रहती कालकाजी में हैं। उनके पास दो-दो बंगले हैं। 'बंगले वाली देवी' को और कितने बंगले चाहिए।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. तिरुपति मंदिर में भगदड़, 6 मौतें; टिकट बुकिंग काउंटर पर टोकन के लिए 4 हजार लोग कतार में
Dainik Bhaskar मशहूर फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का हार्ट अटैक से निधन:चमेली, सुर जैसी फिल्में बनाईं, राज्यसभा सांसद भी रहे; अनुपम खेर बोले- यारों के यार थे
मशहूर फिल्ममेकर और पत्रकार प्रीतीश नंदी का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्होंने 73 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। अनुमप खेर ने X पर पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी। वे राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। उन्होंने चमेली, सुर और हजारों ख्वाहिशें ऐसी जैसी फिल्में प्रोड्यूस की थीं। प्रीतीश नंदी का जन्म 15 जनवरी 1951 को बिहार के भागलपुर में हुआ था। वह 'द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया' के संपादक रहे और अपने निर्भीक विचारों के लिए मशहूर थे। साहित्य और पत्रकारिता के अलावा, उन्होंने फिल्म निर्माण में भी अपनी पहचान बनाई। प्रीतीश के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अनुपम खेर ने प्रीतीश नंदी के निधन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, 'मैं यह सुनकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं कि मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक, प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है। वह एक अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और बहादुर तथा अनोखे पत्रकार थे। मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरे सपोर्ट सिस्टम और ताकत का बड़ा स्रोत थे।' अनुपम बोले- प्रीतीश यारों के यार थे एक्टर ने आगे लिखा, 'हम दोनों के बीच कई चीजें कॉमन थीं। वह अब तक मिले सबसे निडर इंसानों में से एक थे। हमेशा बड़े दिल और बड़े ख्वाब वाले इंसान थे। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा। हाल के दिनों में हमारी मुलाकातें कम हो गई थीं, लेकिन एक समय था जब हम अलग ही नहीं होते थे। मुझे वह पल कभी नहीं भूलता जब उन्होंने मुझे सरप्राइज देते हुए फिल्मफेयर और सबसे खास, द इलस्ट्रेटेड वीकली के कवर पर जगह दी। वह सही मायनों में 'यारों का यार' थे।' 1990 में टॉक शो शुरू किया प्रीतीश नंदी ने 1990 के दशक में दूरदर्शन पर 'द प्रीतीश नंदी शो' नाम के एक टॉक शो की मेजबानी की थी। इस शो में उन्होंने मशहूर हस्तियों का इंटरव्यू लिया था। उन्होंने बतौर कवि और लेखक किताब गॉड्स एंड ओलाइव्स से अपनी पहचान बनाई। वे महाराष्ट्र से शिवसेना से राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं। सुर, चमेली, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, जैसी मूवीज बनाईं उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में अपने बैनर प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के तहत 'सुर', 'कांटे', 'झंकार बीट्स', 'चमेली', 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' जैसी कई फिल्में बनाई थीं। आखिरी बार बतौर निर्माता उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो की व
Dainik Bhaskar तिरुपति मंदिर में भगदड़, 4 की मौत:टिकट बुकिंग काउंटर पर टोकन के लिए 4 हजार लोग कतार में लगे, 150 से ज्यादा भक्त घायल
आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में बुधवार शाम को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। 150 से ज्यादा भक्त घायल होने की खबर है। दरअसल, काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कतार में खड़े थे। उसी वक्त श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार लगाने के लिए कहा गया। आगे की जाने की होड़ में अफरा-तफरी मच गई। लोग एक-दूसरे की पर चढ़ गए। इससे कई लोगों को दम घुट गया। मल्लिका नाम की एक महिला की मौत मौके पर हो गई। हादसे की फोटोज खबर अपडेट की जा रही है...
Dainik Bhaskar तेजस विमानों की स्लो डिलीवरी पर IAF चीफ की चिंता:बोले- 40 जेट्स का ऑर्डर अभी तक नहीं मिला, चीन जैसे देश सैन्य ताकत बढ़ा रहे
इंडियन एयरफोर्स (IAF) के चीफ एपी सिंह ने बुधवार को तेजस लड़ाकू विमानों की डिलीवरी पर हो रही देरी को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि 2009-2010 में ऑर्डर किए गए 40 तेजस विमानों की पहली खेप अभी तक नहीं मिली है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब चीन जैसे देश अपने एयरफोर्स पर भारी निवेश कर रहे हैं, तो भारत को भी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ये बातें 21वें सुब्रतो मुखर्जी सेमिनार के दौरान कहीं। सिंह ने बताया कि तेजस फाइटर जेट प्रोजेक्ट की शुरुआत 1984 में हुई थी। पहला विमान 2001 में उड़ा, लेकिन 15 साल बाद इसे 2016 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। लेकिन वायुसेना के लिए ऑर्डर किए गए पहले 40 तेजस विमानों की डिलीवरी अब तक पूरी नहीं हो सकी है। चीन का 6th जनरेशन जेट की टेस्टिंग की चीन ने हाल ही में अपने 6th जनरेशन स्टेल्थ फाइटर जेट का ट्रायल किया है। इस पर एयर चीफ मार्शल ने कहा कि हमारे उत्तरी और पश्चिमी पड़ोसी तेजी से अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहे हैं। चीन की नई तकनीक और संख्या दोनों ही चिंता का विषय हैं। दरअसल, चीन ने अमेरिका के बाद दो स्टेल्थ फाइटर जेट (J-20 और J-35) विकसित किए हैं। अब उनका 6th जनरेशन फाइटर जेट भी ट्रायल के लिए तैयार है। मैन्यूफैक्चरिंग में निजी कंपनियों को शामिल करना चाहिए एपी सिंह ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट (RD) के लिए ज्यादा फंड देने की अपील की। उन्होंने कहा कि देरी होने पर तकनीक का महत्व खत्म हो जाता है। साथ ही कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग के लिए हमें निजी कंपनियों को शामिल करना चाहिए, हमें प्रतिस्पर्धा की जरूरत है। हमें कई सोर्स उपलब्ध कराने होंगे, ताकि लोग अपने ऑर्डर खोने के डर से बेहतर प्रदर्शन करें। वरना चीजें नहीं बदलेंगी। HAL को 2028 तक 83 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी करना है HAL को 2021 में भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस मार्क-1ए बनाने के लिए 46,898 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। कंपनी के पास 2024 से 2028 के बीच 83 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी करने का समय है। तेजस में उड़ान भर चुके हैं PM मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2022 को बेंगलुरु में तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी थी। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की फाइटर प्लेन में यह पहली उड़ान थी। तेजस में उड़ान भरने से पहले मोदी बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
Dainik Bhaskar दिल्ली चुनाव में AAP को सपा-तृणमूल का सपोर्ट, कांग्रेस अकेली:अशोक गहलोत बोले- AAP हमारी विपक्षी, केजरीवाल बोले- कांग्रेस-भाजपा का गठबंधन उजागर
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही I.N.D.I.A ब्लॉक की पार्टियां अलग-थलग नजर आ रही हैं। AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को समर्थन करने के लिए शुक्रिया कहा है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में AAP हमारी विरोधी है। केजरीवाल जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं कि उनकी पार्टी दोबारा चुनाव जीतेंगे। इस बयान पर केजरीवाल ने तुरंत जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का सीक्रेट गठबंधन उजागर हो गया है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। केजरीवाल ने कहा- सच्चाई बताने के लिए गहलोत जी को धन्यवाद केजरीवाल ने कहा- गहलोत जी, आपने साफ कर दिया कि दिल्ली में AAP कांग्रेस का विपक्ष है। भाजपा पर आप चुप रहे। लोगों को भी यही लग रहा था कि कांग्रेस के लिए AAP विपक्ष है और बीजेपी पार्टनर है। अभी तक आप दोनों के बीच ये सहयोग चोरी छिपे था। आज आपने इसे सार्वजनिक कर दिया। इस स्पष्टीकरण के लिए दिल्ली की जनता की और से धन्यवाद। गहलोत बोले- केजरीवाल कैसे कह सकते हैं भाजपा-कांग्रेस साथ हैं अशोक गहलोत ने कहा, "अरविंद केजरीवाल जब चुनाव में उतरते हैं तो उनके अपने पैंतरे और गणित होता है। लेकिन वह यह कैसे कह सकते हैं कि भाजपा और कांग्रेस साथ में चुनाव लड़ रहे हैं। वो जानते हैं कि ये असंभव है। मैं कहता हूं कि राजनीति चलती रहेगी, लेकिन हमने राजस्थान में जो स्वास्थ्य योजना लागू की है, उसे देखें। केंद्र भी इसे देखे और विचार करे।" AAP के साथ 3 पार्टियां, कांग्रेस के साथ कोई नहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना UBT का सपोर्ट मिल चुका है। केजरीवाल ने दोनों नेताओं को समर्थन के लिए शुक्रिया कहा है। शिवसेना UTB नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले प्रोजेक्ट लॉन्च किए और फिर 5 साल कुछ नहीं किया। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है।
Dainik Bhaskar हाईकोर्ट बोला-क्या कमजोर दिमाग की महिला मां नहीं बन सकती:अबॉर्शन की मांग पर सवाल उठाया; महिला के पिता ने दायर की थी याचिका
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को एक सुनवाई के दौरान पूछा कि क्या मानसिक रूप से कमजोर महिला को मां बनने का अधिकार नहीं। अगर हम ऐसा कहते है कि कम दिमाग वाले व्यक्ति को पेरेंट बनने का अधिकार नहीं तो यह कानून के खिलाफ होगा। जस्टिस आर.वी. घुगे और जस्टिस राजेश पाटिल की डिविजन बेंच 27 वर्षीय महिला के पिता की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें महिला के 21 हफ्ते की प्रेग्नेंसी को अबॉर्ट करने यानी खत्म करने की इजाजत मांगी गई थी। पिता का तर्क था कि उनकी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है और अविवाहित भी है। उन्होंने पिछली सुनवाई में बताया कि उसकी बेटी गर्भावस्था को जारी रखना चाहती है। इसके बाद बेंच ने जेजे अस्पताल के चिकित्सा बोर्ड को महिला की जांच करने का आदेश दिया था। महिला प्रेग्नेंसी जारी रखने के लिए मेडिकली फिट मेडिकल बोर्ड की तरफ से बुधवार को पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक, महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ या बीमार नहीं है, लेकिन 75% IQ के साथ बौद्धिक विकलांगता की सीमा पर है। वहीं, भ्रूण के विकास में किसी तरह की समस्या नहीं है। महिला प्रेग्नेंसी जारी रखने के लिए मेडिकली फिट है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रेग्नेंसी को टर्मिनेट किया जा सकता है। एडवोकेट प्राची टाटके ने अदालत को बताया कि ऐसे मामलों में गर्भवती महिला की सहमति सबसे महत्वपूर्ण है। नियमों के अनुसार, अगर महिला 20 हफ्ते की प्रेग्नेंट हो और मानसिक रूप से बीमार हो तो अबॉर्शन की इजाजत दी जाती है। 2011 से सिर्फ दवाओं पर थी महिला बेंच ने कहा कि महिला के माता-पिता ने उसे किसी भी साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग के लिए नहीं लेकर गए और ना ही उसका इलाज करवाया। 2011 से उसे सिर्फ दवाओं पर रखा है। कोर्ट ने कहा, रिपोर्ट में यह बताया गया है कि महिला की बुद्धि औसत से कम है। लेकिन कोई भी व्यक्ति अति बुद्धिमान नहीं हो सकता। हम सभी इंसान हैं और हर किसी की बुद्धि का स्तर अलग होता है। कोर्ट ने पिता को सलाह दी- अजन्मे बच्चे के पिता से मिलें याचिकाकर्ता ने जब बताया कि महिला ने बच्चे के पिता का नाम बता दिया है तो कोर्ट ने उन्हें से उस व्यक्ति से मिलने और बातचीत करने की सलाह दी। कोर्ट ने कहा कि माता-पिता के तौर पर पहल करें और उस व्यक्ति से बात करें। वे दोनों वयस्क हैं। यह कोई अपराध नहीं है। कोर्ट ने यह भी कहा याचिकाकर्ता माता-पिता ने मह
Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में बाल झड़ने की अजीब बीमारी:3 गांवों के 60 लोग अचानक गंजे हुए, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक परेशान; सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित
महाराष्ट्र के बुलढाना शहर में अजब बीमारी फैल रही है। यहां के 3 गांवों में पिछले 3 दिन में अचानक 60 लोग गंजेपन का शिकार हुए हैं। शहर के शेगाव तहसील के बोंडगांव, कालवड़ और हिंगना गांवों में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी लोगों के बाल झड़ने लगे हैं। इससे सभी गंजे होते जा रहे हैं, यहां तक कि महिलाएं भी इसका शिकार हो रही हैं। गांवों में फैल रही ये बीमारी कौन सी है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। यह बीमारी जेनेटिक है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन गांवों में जाकर सर्वे पूरा कर लिया है। साथ ही पानी का सैंपल भी ले लिया गया है। इस बीमारी के पहले दिन व्यक्ति के सिर में खुजली शुरू होती है। दूसरे दिन से बाल हाथ में आने शुरू हो जाते हैं, और तीसरे दिन मरीज गंजा हो जाता है। इस बीमारी से सबसे ज्यादा महिलाएं पीड़ित हैं। अधिकतर मरीजों ने प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य अधिकारी बोले- शैंपू के इस्तेमाल पर शक जताया अचानक फैली इस बीमारी से स्वास्थ्य विभाग भी हैरत में है। तहसील की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिपाली मालवदकर ने इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य प्रशासन को दे दी है। वहीं गांववालों ने इस बीमारी का जल्द से जल्द इलाज ढूंढने की मांग की है। डॉ. दिपाली मालवदकर का कहना है कि शैंपू के इस्तेमाल से ऐसा हुआ होगा। हालांकि कई पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने कभी केमिकल से भरा शैंपू तो क्या साबुन भी अपने बालों में नहीं लगाया है। फिर भी उनके बाल झड़ते जा रहे हैं। 'एक दिन में 50 से 100 बाल झड़ना आम बात' अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी (AAD) के मुताबिक, एक दिन में किसी शख्स के 50 से 100 बाल झड़ना आम बात है। अगर किसी के सिर पर लगभग 100,000 (1 लाख) बाल हैं तो ऐसे समझिए कि यह बहुत गौर करने वाली बात नहीं है। यह एक साइकल की तरह है कि कुछ बाल जाते हैं तो उनकी जगह नए बाल आ जाते हैं। शैंपू या कंघी करने से नहीं झड़ते हैं बाल हमारे बाल शैंपू करने या कंघी करने से नहीं गिरते हैं। असल में ये स्कैल्प यानी अपनी जड़ से पहले ही अलग हो चुके होते हैं। शैंपू और कंघी इनका काम आसान कर देते हैं। सच यह है कि बालों को साफ रखने से इनमें मजबूती आती है। इससे इनकी जड़ों में किसी तरह के इन्फेक्शन का जोखिम कम हो जाता है। बाल झड़ने की असली वजह पोषक तत्वों की कमी है।