Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, नतीजे 8 को; सलमान के घर बुलेट प्रूफ दीवार; कमलनाथ-दिग्विजय MP कांग्रेस से नाराज

नमस्कार, कल की बड़ी खबर दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान की रही, यहां सिंगल फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। एक खबर चीन में आए भूकंप की रही, जिसमें 126 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे; डेढ़ करोड़ वोटर्स के लिए 33 हजार बूथ बनाए दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। 1.55 करोड़ वोटर्स के लिए 33 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, इनमें 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी 5 फरवरी को उपचुनाव होगा, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। पिछले चुनाव का हिसाब: 2020 के विधानसभा चुनाव में AAP ने 62, जबकि BJP ने 8 सीटें जीतीं थीं। कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी। 2015 और 2020 के मुकाबले इस बार चुनाव और रिजल्ट की घोषणा एक हफ्ते पहले हो रही है। तारीखों की घोषणा से रिजल्ट तक दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया 33 दिन में पूरी हो जाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. चीन में 7.1 तीव्रता का भूकंप: 126 की मौत, 188 घायल; नेपाल-भूटान समेत सिक्किम और उत्तराखंड में भी असर चीन के तिब्बत प्रांत में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। 126 लोगों की मौत हो गई, जबकि 188 घायल हैं। भूकंप का असर नेपाल, भूटान सहित भारत के सिक्किम और उत्तराखंड में भी दिखा। तिब्बत के शिजांग में बिजली और पानी दोनों की सप्लाई बंद हो गई है। चीन ने माउंट एवरेस्ट के टूरिस्ट प्लेस बंद कर दिए हैं। भूकंप का केंद्र कहां था: भूकंप का सेंटर उस जगह पर था, जहां भारत और यूरेशिया की टेक्टोनिक प्लेट्स टकराती हैं। इन प्लेटों के टकराने से हिमालय के पर्वतों में ऊंची तरंगे उठती हैं। साल 1556 में चीन में आए भूकंप में 8.30 लाख लोगों की मौत हुई थी। 467 साल पहले आया यह भूकंप सबसे जानलेवा माना जाता है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. सलमान के घर बुलेट प्रूफ दीवार बनाई गई; पिछले साल अप्रैल में लॉरेंस गैंग ने फायरिंग की थी एक्टर सलमान खान के घर की दीवार बुलेट प्रूफ कर दी गई हैं। अप्रैल 2024 में सलमान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में लॉरेंस गैंग के बदमाशों ने फायरिंग की थी। जिसके बाद उनके फ्लैट की बालकनी और खिड़कियां बुलेट प्रूफ की गई हैं। हाई रेजोल्यूशन CCTV कैमरे भी

Dainik Bhaskar दिल्ली में 300 फ्लाइट लेट, जम्मू-कश्मीर में सड़कें बंद:ऊटी में तापमान 0ºC, एवलांच भी हुआ; MP में 20-22 दिन कोल्ड वेव का अनुमान

दिल्ली में घने कोहरे के कारण मंगलवार को भी 300 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ीं। IGI एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक किसी भी फ्लाइट को डायवर्ट नहीं किया गया। सोमवार को ये संख्या 400 पार थी। जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी नहीं हुई। लेकिन बीते दिन हुई तेज बर्फबारी के कारण सड़कों पर कई फीट बर्फ जमी हुई है। इसके कारण श्रीनगर-लेह रोड, मुगल रोड, सेमथान-किश्तवाड़ रोड मंगलवार को भी बंद रहीं। तमिलनाडु के पहाड़ी इलाके उधगमंडलम (ऊटी) मंगलवार को टेम्परेचर 0ºC दर्ज किया गया। यहां पास के इलाके में एवलांच भी हुआ। इसके कारण कंथल और थलाईकुंठा जैसे इलाकों में पाले की स्थिति है। पंजाब, हरियाणा में भी बहुत ठंड जारी है। दोनों की राज्यों का अधिकांश हिस्सा कोल्ड वेव और कोल्ड डे की चपेट में है। तापमान 10ºC से नीचे है। कई जिलों में 5ºC से नीचे जा रही है। मध्य प्रदेश में जनवरी महीने में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव का अनुमान है। यहां 10 जनवरी से मौसम में बदलाव आएगा। तेज ठंड का दौर शुरू होगा। यूपी में तेज ठंड के कारण पिछले 24 घंटे में 10 की जान गई। 48 घंटे में मौत का आंकड़ा 25 हुआ है। कोहरे के चलते यूपी के वाराणसी में 13, लखनऊ में 10 फ्लाइट्स देरी से आईं। कानपुर-वाराणसी रेलवे स्टेशन पर करीब 200 ट्रेनें 12 घंटे तक लेट रहीं। राजस्थान में अगले 3 दिन तक कोल्ड वेव का असर रहेगा। मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट टेकऑफ-लैंड नहीं कर पाईं। राज्य के 20 जिलों में तेज ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी की गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। राज्यों में बर्फबारी और ठंड की तस्वीरें... 9 जनवरी: 6 राज्यों में घना कोहरा, नॉर्थ ईस्ट में बिजली गिरने का अलर्ट

Dainik Bhaskar वी नारायणन ISRO के नए चेयरमैन नियुक्त:रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट के एक्सपर्ट हैं; 14 जनवरी को एस सोमनाथ की जगह लेंगे

केंद्र सरकार ने स्पेस साइंटिस्ट वी. नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। उन्हें स्पेस डिपार्टमेंट का सचिव भी बनाया गया है। वे 14 जनवरी को ISRO चीफ एस. सोमनाथ की जगह पदभार ग्रहण करेंगे। नारायणन का कार्यकाल 2 साल का रहेगा। फिलहाल वह वलियामाला स्थित लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC) के डायरेक्टर हैं। सीनियर साइंटिस्ट नारायणन के पास 40 साल का अनुभव है। नारायणन रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट संचालन के एक्सपर्ट हैं। एस. सोमनाथ ने 14 जनवरी 2022 को ISRO के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था। वह 3 साल के कार्यकाल के बाद रिटायर हो रहे हैं। उनके कार्यकाल में ISRO ने कई महत्वपूर्ण मिशनों को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। कौन हैं वी नारायणन उनकी विशेषज्ञता और उपलब्धियों को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा श्री पुरस्कार और IIT खड़गपुर से विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार शामिल हैं।

Dainik Bhaskar प्रधानमंत्री आज आंध्र प्रदेश में कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे:ग्रीन हाइड्रोजन हब की नींव रखेंगे; 300 एकड़ में 25 इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे। विशाखापट्टनम में पीएम मोदी 1.85 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का वर्चुअली शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वह पुडीमडका में बन रहे ग्रीन हाइड्रोजन हब प्रोजेक्ट की नींव भी रखेंगे। विकास परियोजनाओं के तहत 300 एकड़ में 25 इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सड़कें, इंडस्ट्रियल सेंटर, पोर्ट और केमिकल स्टोरेज जैसे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखी जाएगी। ग्रीन हाइड्रोजन हब प्रोजेक्ट को गंगावरम पोर्ट के पास लगभग 1200 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। इसकी लागत 1.85 लाख करोड़ रुपए है। जिसका 20 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी विकसित करना है। यहां रोज 1500 टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा। ग्रीन अमोनिया, ग्रीन मेथनॉल और यूरिया समेत ग्रीन केमिकल्स का उत्पादन भी किया जाएगा। पीएम मोदी इन प्रोजेक्ट्स का भी शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम पीएम मोदी शाम 4:15 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेंगे और एक रोड शो करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी होंगे। इसके बाद आंध्र विश्वविद्यालय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर वह ओडिशा के लिए रवाना होंगे। 2024 में लगातार तीसरी बार पीएम का पद संभालने के बाद मोदी का यह राज्य का पहला दौरा होगा। आंध्र प्रदेश में बीजेपी, टीडीपी और जनसेना गठबंधन की सरकार आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन में शामिल टीडीपी और जनसेना ने मिलकर सरकार बनाई है। 2024 में राज्य की कुल 175 सीटों में से टीडीपी को 135, जनसेना पार्टी को 21 और भाजपा को 8 पर जीत मिली थी। बहुमत का आंकड़ा 88 है। ----------------------------- ये खबर भी पढ़ें... चंद्रबाबू सबसे अमीर CM, संपत्ति ₹931 करोड़, 31 राज्यों-UT के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति ₹1,630 करोड़ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं। उनके पास 931 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपए, जबकि कुल संपत्ति 1,630 करोड़ रुपए है। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट बोला-राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए पैसा है:जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं, मांग हो तो वित्तीय संकट का हवाला देने लगते हैं

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को फ्रीबीज मामले पर टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि राज्य के पास मुफ्त की रेवड़ियां बांटने के लिए पैसे हैं, लेकिन जजों की सैलरी-पेंशन देने के लिए नहीं है। राज्य सरकारों के पास उन लोगों के लिए पूरा पैसा है जो कुछ नहीं करते, लेकिन जब जजों की सैलरी की बात आती है तो वे वित्तीय संकट का बहाना बनाते हैं। जस्टिस बीआर गवई और एजी मसीह की बेंच ने महाराष्ट्र और दिल्ली चुनाव की जा रही घोषणाओं का जिक्र किया। कोर्ट ने कहा कि चुनाव आता है तो वे लाड़ली बहना जैसी योजनाएं लागू करने के वादे करते हैं। दिल्ली में भी कोई 2100 तो कोई 2500 रुपए देने की बात कर रहा है। यह सुनवाई ऑल इंडिया जजेस एसोसिएशन की तरफ 2015 में दायर की गई याचिका पर हो रही थी, जिसमें जजों की पेंशन और वेतन में सुधार की मांग की गई है। मामले की सुनवाई कल भी होगी। कोर्ट बोला- अगर सरकार कोई नोटिफिकेशन जारी करे तो बताए केंद्र की तरफ से अटॉर्नी जनरल वेंकटरमणि ने कहा कि सरकार ने नए पेंशन स्कीम में वित्तीय दबाव को ध्यान में रखा है। साथ ही उन्होंने मामले की सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया। इसे खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि यह मामला कई सालों से लंबित है और अगर सरकार कोई नया नोटिफिकेशन जारी करती है तो वह कोर्ट को सूचित कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट पहले भी चिंता जता चुका है कि देश में जिला न्यायाधीशों को मिलने वाली पेंशन दरें बहुत कम हैं। ऐसी कठिनाइयां तब भी हल नहीं होती हैं, जब जिला जजों को हाई कोर्ट में पदोन्नत किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के जज की सैलरी 2.5 लाख से ऊपर होती है सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और उनके जजों की सैलरी की तो वह आखिरी बार 2016 में रिवाइज की गई थी। डिपार्टमेंट ऑफ चीफ जस्टिस के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की महीने की सैलरी 2.80 लाख रुपए है और उनके जजों की तनख्वाह 2.50 लाख रुपए होती है। वहीं, हाईकोर्ट के जजों को हर महीने 2.25 लाख और चीफ जस्टिस को 2.50 लाख रुपए वेतन मिलता है। सुप्रीम कोर्ट के जज की 65 साल और हाईकोर्ट के जज 62 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। ----------------------------------------------------------------------- सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें .... सुप्रीम कोर्ट ने अमेजन-फ्लिपकार्ट से जुड़े मामले हाईकोर्ट भेजे, सभी केस एक जैसे इसलिए सुनवाई एक जगह

Dainik Bhaskar पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में स्मारक बनेगा:शर्मिष्ठा बोलीं- बाबा कहते थे, राजकीय सम्मान मांगने नहीं चाहिए, PM की पहल के लिए आभार

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के चार साल बाद सरकार दिल्ली में उनका स्मारक बनाने वाली है। इसके लिए राष्ट्रीय स्मृति कॉम्प्लेक्स में जगह ढूंढी जाएगी। सरकार ने मंगलवार को प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी। प्रणब मुखर्जी का निधन 31 अगस्त 2020 को हुआ था। वे 2012 से 2017 के बीच राष्ट्रपति रहे थे। प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया। इस मुलाकात की फोटो और सरकार का पत्र X पर शेयर कर उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी को इस पहल के लिए आभार। मुझे इसकी बिलकुल उम्मीद नहीं थी। शर्मिष्ठा ने आगे कहा कि बाबा कहते थे, राजकीय सम्मान कभी मांगना नहीं चाहिए। ये हमेशा ऑफर होना चाहिए। पीएम ने मेरे बाबा की यादों को सम्मान देने के बारे में सोचा। इससे बाबा को तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि वे सम्मान और अपमान के आगे चले गए हैं। लेकिन, उनकी बेटी को जो खुशी मिली है वह शब्दों में बयान नहीं की जा सकती है। राष्ट्रीय स्मृति कॉम्प्लेक्स राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उप-प्रधानमंत्री के स्मारक बनाने की जगह नई दिल्ली में यमुना नदी के पास स्थित राष्ट्रीय स्मृति स्थल राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे राष्ट्रीय नेताओं के अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित स्थान है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मई 2013 में राजघाट के पास स्थित इस स्मृति स्थल का निर्माण करने की मंजूरी दी थी। इसे एकता स्थल के पास स्मारक परिसर में बनाया गया है। सरकार ने साल 2000 में नए स्मारकों का निर्माण न करने का फैसला लिया था, लेकिन प्रमुख नेताओं के लिए एक ही स्थान तय करने में 13 साल लग गए। इससे पहले राजघाट के पास अलग-अलग राष्ट्रीय नेताओं के लिए अलग स्मारक बनाए जाते थे। इसका निर्माण 2015 में पूरा हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव पहले नेता थे जिनकी स्मृति स्थल पर समाधि बनाई गई। हालांकि उनकी परिवार को 10 साल इंतजार करना पड़ा। पूर्व प्रधानमंत्री आई.के. गुजराल का अंतिम संस्कार भी दिसंबर 2012 में स्मृति स्थल पर किया गया था। दिसंबर 2018 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार भी यहीं हुआ था। स्मृति स्थल बनाने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि वीवीआईपी समाधियां जैसे राजघाट, शांति वन, शक्ति स्थल, वीर भूमि, एकता स्थल, समता स्थल और किसान

Dainik Bhaskar पोरबंदर के पास जूरी के जंगल में लगी भीषण आग:फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर, पोरबंदर-सोमनाथ राजमार्ग रतनपर से डायवर्ट

पोरबंदर से पांच किमी दूर जूरी जंगल में मंगलवार को भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की की कई टीमें आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं। वन विभाग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। आग इतनी भीषण है कि पोरबंदर-सोमनाथ तटीय राजमार्ग को फिलहाल बंद कर रतनपर होते हुए डायवर्ट कर दिया गया है। पिछले चार घंटे से बेकाबू आग जंगल में पिछले चार घंटों से आग लगी लगातार बेकाबू होती जा रही है। आपात स्थिति को देखते हुए उपलेटा से फायर ब्रिगेड के तीन फायर फाइटर, एक वाटर टैंकर, हाथी सीमेंट फायर फाइटर, बिल्ला कंपनी के वाटर टैंकर और अतिरिक्त वाटर ब्राउजर को बुलाया गया है। आग की लपटें दूर-दूर तक देखी गईं जूरी के वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में पेड़ हैं और कई सूखे पेड़ भी हैं जिसके कारण आग ने कुछ ही क्षणों में उग्र रूप धारण कर लिया और आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं। उल्लेखनीय है कि सर्दी के मौसम में जूरी वन क्षेत्र में अक्सर आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। कुछ दिन पहले इसी इलाके में कूड़े के ढेर में आग लग गई थी। एक सप्ताह में आग लगने की सातवीं घटना पोरंबदर जंगल में पिछले एक सप्ताह में आग लगने की सात से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। जबकि पिछले एक साल में ओड्डार-रतनपर जूरी वन क्षेत्र में 30 से अधिक आग लगने की घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं। वन विभाग और राजस्व विभाग आज तक आग लगने का कारण नहीं जान सका है। अग्निशमन विभाग ने आग को मानव निर्मित बताया है।

Dainik Bhaskar भुज में बोरवेल में गिरी 18 वर्षीय लड़की की मौत:500 फीट की गहराई में फंसी हुई थी, राजस्थान से मजदूरी करने गुजरात आया था परिवार

गुजरात के भुज तालुका के कंढेराई गांव में सोमवार सुबह 540 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 18 वर्षीय इंदिरा को आखिरकार मंगलवार को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 500 फीट की गहराई में फंसी थी श्रमिक परिवार की बेटी इंदिरा सोमवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे बोरवेल में गिर गई थी। शुरूआत में वह 30 फीट की गहराई में फंसी थी। इसके चलते उसके बचाव-बचाव की आवाज खेत में काम कर रहे माता-पिता ने सुन ली थी। सूचना मिलते ही फायर समेत टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। हालांकि, डेढ़-दो घंटे बाद बोरवेल से इंदिरा का आवाज आनी बंद हो गई थी। वहीं, रेस्क्यू के दौरान वह 30 फीट से फिसलकर 500 फीट की गहराई में जाकर फंस गई थी। खास कैमरे बोरवेल में उतारे तहसील मामलतदार ने बताया कि भुज से 25 किमी दूर गांव में श्रमिक परिवार की इंदिरा सुबह बोरवेल में गिर गई। उसे बचाने को पाइपलाइन से ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा थी। फायर टीम ने खास कैमरे बोरवेल में उतारे थे। कैमरे में लड़की करीब 500 फीट की दूरी पर फंसी दिख रही थी। वहीं, भुज डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि बोरवेल 12 इंच व्यास यानी 1 फुट चौड़ा है। राजस्थान का रहने वाला है परिवार राजस्थान के प्रतापगढ़ की 22 की इंद्रा मीणा तलाई पाल, ग्राम पंचायत पाल (देवगढ़ थाना क्षेत्र) की मूल न‍िवासी है। उसके माता-पिता खेतिहर मजदूर हैं और हर साल खेतों में मजदूरी करने पर‍िवार गुजरात जाता है। इस बार भी भाई-बहन के साथ इंद्रा गुजरात के कंढेराई गांव आई थी।

Dainik Bhaskar आतिशी बोलीं-3 महीने में दूसरी बार CM आवास से निकाला:संजय बोले- भाजपा मुख्यमंत्री आवास को लेकर झूठ फैला रही, पीएम का राजहमल 2700 करोड़ का

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, आप सांसद संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आतिशी ने कहा कि कल रात केंद्र की भाजपा सरकार ने मेरे सरकारी आवास से मेरा सामान निकालकर फेंक दिया। ये तीन महीने में दूसरी बार हुआ है। वहीं, संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली मुख्यमंत्री आवास के बारे में नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के बड़े नेता तक एक ही प्रचार कर रहे हैं। कह रहे हैं कि उसमें मिनी बार बना हुआ है, उसमें सोने का टॉयलेट बना हुआ है, उसमें स्विमिंग पूल बना हुआ है। जबकि, इसी दिल्ली में प्रधानमंत्री का राजमहल है जो 2700 करोड़ रुपए में बना है, जिसमें हमारे राजा रहते हैं। संजय सिंह ने कहा कि पीएम ने फैशन डिजायनर्स को फेल कर दिया है। दिन में तीन-तीन बार कपड़े बदलते हैं, 10-10 लाख की पेन रखते हैं, 6700 जूते की जोड़ियां, 5000 सूट हैं। उनके घर में 300 करोड़ रुपए के कालीन बिछे हैं, जिसमें सोने के तार लगे हुए हैं। 200 करोड़ रुपए का झूमर लगा हुआ है। राजमहल में कहां-कहां हीरे लगे हुए हैं, ये पूरे देश को दिखाइए। संजय सिंह ने चुनौती दी- देश की जनता को अपना राजमहल दिखाएं पीएम संय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी इस देश की जनता को, मीडिया को अपना राजमहल दिखाए। मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि तुम्हारा झूठ कल उजागर होगा। कल 11 बजे मीडिया के साथ चलकर पहले दिल्ली सीएम के आवास को देखें और कितने करोड़ में बना है और फिर पीएम के राजभवन को देखने चलें। आतिशी बोलीं- अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्लीवालों के घर में रह लूंगी आतिशी बोलीं कि एक चिट्‌ठी भेजकर मुख्यमंत्री आवास का अलॉटमेंट कैंसिल किया और एक चुनी हुई मुख्यमंत्री से CM आवास छीन लिया। भाजपा को लगता है कि घर छीनने से, हमारे साथ गाली-गलौच करने से, मेरे परिवार के बारे में निचले स्तर की बातें करने से ये हमारे वो काम रोक देंगे, जो हम दिल्लीवालों के लिए कर रहे हैं। मैं बताना चाहती हूं कि घर छीनने से, हमें गालियां देने से हमारे काम रुकेंगे नहीं। अगर जरूरत पड़ी, तो मैं आपके घर आकर रहूंगी और आपके घर से दिल्लीवालों के लिए काम करूंगी।

Dainik Bhaskar निकिता सिंघानिया के पास रहेगा 4 साल का व्योम:AI इंजीनियर अतुल की मां को पोता देने से SC का इनकार, कहा-बच्चे के लिए दादी अजनबी

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मां अंजू देवी को 4 साल के व्योम की कस्टडी देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि दादी यानी अतुल सुभाष की मां 4 साल के व्योम के लिए अजबनी है। फिलहाल, व्योम अपनी मां निकिता सिंघानिया के पास है। निकिता, उसकी मां और भाई को शनिवार को बेंगलुरु की कोर्ट ने जमानत दे दी थी। इसके बाद निकिता ने फरीदाबाद के बोर्डिंग स्कूल से अपने बेटे व्योम को अपने पास बुला लिया था। 4 साल के व्योम की कस्टडी के लिए अतुल सुभाष की मां अंजू देवी ने सुप्रीम कोर्ट में हैबियस कॉर्पस याचिका दायर की थी। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता अंजू देवी से कहा कि बच्चा (व्योम) मां (निकिता) के पास है। वहीं, कोर्ट ने हरियाणा सरकार और अतुल की पत्नी से बच्चे की वर्तमान स्थिति का हलफनामा मांगा है। अब मामले में अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान निकिता के वकील ने क्या कहा? सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में निकिता के वकील ने बताया कि अब बच्चा निकिता के पास है। शनिवार को जमानत मिलने के बाद बच्चे को फरीदाबाद के स्कूल से अपने पास ले आई है। निकिता को हर शनिवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होना होता है। इसलिए, वह बच्चे को लेकर बेंगलुरु जाएगी। वहीं के स्कूल में बच्चे का एडमिशन कराएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस याचिका पर नोटिस इसलिए जारी किया गया था कि मां हिरासत में थी। अब बाहर आ चुकी है, तो बच्चे का पता लगाने के लिए दाखिल हैबियस कॉर्पस याचिका पर सुनवाई का मतलब नहीं है। वैसे भी बच्चा अपनी दादी से संपर्क में नहीं है। दादी उसके लिए अजनबी है। फरीदाबाद के बोर्डिंग स्कूल में कराया था व्योम का एडमिशन शनिवार को निकिता को जमानत मिलने के बाद अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी ने दैनिक भास्कर से बात की थी। तब विकास ने बताया था कि 'बेंगलुरु पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भाई अतुल के 4 साल के बेटे व्योम को निकिता सिंघानिया ने फरीदाबाद के 'सतयुग दर्शन' बोर्डिंग स्कूल में डाला है। व्योम का पिछले साल जनवरी में इस स्कूल में एडमिशन कराया गया था। तब उसकी उम्र 4 साल भी नहीं थी। स्कूल में जमा किए गए फॉर्म में भी माता-पिता के हस्ताक्षर खाली हैं। फॉर्म में उनके भाई पिता के कॉलम में अतुल सुभाष का भी नाम दर्ज नहीं है, जबकि जन्म प्रमाण पत्र में उनके भाई

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में ऑनर किलिंग-भाई ने बहन को पहाड़ से धकेला:घुमाने के बहाने लेकर गया था; क्रिकेट मैच कवर कर रहे ड्रोन में रिकॉर्ड हुआ वीडियो

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया। एक लड़के ने अपनी चचेरी बहन को 200 फीट ऊंची पहाड़ से धकेलकर मार डाला। इस पूरी घटना का वीडियो क्रिकेट मैच रिकॉर्ड कर रहे एक ड्रोन कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जिसकी मदद से आरोपी की पहचान हुई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, 17 साल की यह लड़की शाहगढ़ की रहने वाली थी और दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी।दबाव बनाने के बाद लड़की ने शाहगढ़ पुलिस में परिवार से अपनी जान को खतरे की शिकायत की थी। परिवार ने लड़की को संभाजीनगर में उसके चाचा के घर भेज दिया था। उसके चाचा का लड़का ही घुमाने के बहाने पहाड़ पर ले गया और वहां से धक्का दे दिया। इससे लड़की की मौत हो गई। बहन को साथ लेकर जाता और अकेला लौटता दिखा आरोपी घटना का जो ड्रोन वीडियो सामने आया है, उसमें लाल टी-शर्ट पहने हुए एक लड़का, एक लड़की को पहाड़ी पर ले जाता नजर आ रहा है। इसके कुछ ही सेकंड में वह अकेला लौटता दिख रहा है। पुलिस ने जब आरोपी ऋषिकेश तानाजी को अरेस्ट किया, तब उसने वही लाल टी-शर्ट पहने हुए था। लड़की अपने चाचा के घर 8 दिन पहले ही रहने के लिए आई थी। इस बीच ऋषिकेश ने बहन को लड़के से दूर रहने की हिदायत दी थी। सोमवार को वह खावड़ा पहाड़ पर ले गया। हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की आरोपी ने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। हालांकि घटना के समय वहां कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे उन्होंने पुलिस को इसकी खबर दे दी। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी पहले भी एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। --------------------------- मर्डर-सुसाइड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... बेंगलुरु में बच्चों को जहर देकर कपल ने सुसाइड किया, फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी के शव बेंगलुरु में सोमवार को एक ही परिवार 4 लोगों के शव घर से बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी ने पहले बच्चों को जहर दिया। इसके बाद फांसी लगा ली। यूपी के प्रयागराज का रहने वाला अनूप कुमार (38), पत्नी राखी (35), बेटी अनुप्रिया (5) और बेटा प्रियांश (2) के साथ रहता था। अनूप निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट था। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar सलमान के घर बुलेट प्रूफ दीवार बनाई गई:हाई रेजोल्यूशन कैमरे भी लगाए; पिछले साल अप्रैल में लॉरेंस गैंग ने फायरिंग की थी

सलमान खान के घर बुलेट प्रूफ दीवार बनाई गई है। पिछले साल अप्रैल में सलमान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में लॉरेंस गैंग से जुड़े बदमाशों ने फायरिंग की थी। तब सलमान के घर सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी। अब उनकी बालकनी और खिड़कियों को बुलेट प्रूफ किया गया है। सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में बीते कुछ समय से रेनोवेशन का काम चल रहा था। अब अपार्टमेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी बालकनी और खिड़कियां बुलेट प्रूफ ग्लास के साथ नजर आ रही हैं। NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सलमान का सिक्योरिटी सिस्टम हाईटेक कर दिया गया है। घर के चारों तरफ हाई रेजोल्यूशन CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर में 1BHK में रहते हैं, जबकि उनके पेरेंट्स इस अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर में रहते हैं। 14 अप्रैल को बालकनी के पास वाली दीवार पर हुई थी फायरिंग 8 महीने पहले 14 अप्रैल को सुबह करीब 5 बजे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायरिंग हुई थी। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग करने वालों को कैप्चर किया गया था। फायरिंग उसी दीवार में हुई, जिससे थोड़ी ही दूरी पर सलमान की बालकनी है, जहां वो फैंस से मिलने आते हैं। फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके से एक लाइव बुलेट मिली थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी। 12 अक्टूर को हुई थी सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या सलमान खान के सबसे करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूर, 2024 को हत्या कर दी गई थी। वहीं, लॉरेंस गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद से ही सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तगड़ी सिक्योरिटी तैनात कर दी गई। तभी से किसी भी गाड़ी को सलमान के घर के बाहर या आसपास रुकने की परमिशन नहीं है। धमकी के बाद सलमान को मिली Y+ सिक्योरिटी 2023 में लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। -------

Dainik Bhaskar आसाराम को 11 साल में पहली बार जमानत मिली:सुप्रीम कोर्ट से 31 मार्च तक बेल; रेप का दोषी है, जोधपुर जेल में सजा काट रहा

जोधपुर सेंट्रल जेल में रेप के आरोप में आजीवन सजा काट रहे आसाराम को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। आसाराम को 25 अप्रैल 2018 को जोधपुर की विशेष POCSO अदालत ने नाबालिग के साथ रेप का दोषी ठहराया था। उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। आसाराम 2 सितंबर 2013 से जोधपुर की सेंट्रल जेल में है। आसाराम सूरत आश्रम में एक महिला अनुयायी के साथ कई मौकों पर बलात्कार करने के लिए भी दोषी है। करीब 5 महीने पहले आसाराम को पहली बार जोधपुर हाईकोर्ट से 7 दिन की पैरोल मिली थी। आसाराम 2 मामलों में गुनहगार : जोधपुर और गांधीनगर कोर्ट के फैसलों में भी दोषी जोधपुर कोर्ट: आसाराम को जोधपुर पुलिस ने इंदौर के आश्रम से साल 2013 में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से आसाराम जेल में बंद था। पांच साल तक लंबी सुनवाई के बाद 25 अप्रैल 2018 को कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। गांधीनगर कोर्ट: आसाराम के खिलाफ गुजरात के गांधीनगर में आश्रम की एक महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया था। कोर्ट ने 31 जनवरी 2023 को इस मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

Dainik Bhaskar सूरत में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से 6 लोग झुलसे:गैस लीकेज के बाद हुआ धमाका, ब्लास्ट से दीवारें और खिड़कियां टूटीं; 3 की हालत गंभीर

सूरत के पुणागाम इलाके में राधाकृष्ण सोसायटी के एक घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित छह लोग झुलस गए। सभी को इलाज के लिए स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घायलों में तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें एक निजी अस्पताल रेफर किया गया है। आग में झुलसा परिवार बिल्डिंग में एक कमरा किराए पर लेकर रह रहा था। ब्लास्ट से दीवारें और खिड़कियां टूटीं जांच में पता चला है कि रात में कमरे में गैस सिलेंडर लीक होने के बाद सुबह किसी चिंगारी से सिलेंडर में आग लग गई और वह ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट से घर की दीवारें और खिड़कियां टूट गई थीं। कमरे में आग लगने से सभी 6 लोग झुलस गए और जान बचाने घर से बाहर भागे। आसपास के लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। किराए के एक कमरे में रहता है परिवार मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले पप्पू गजेंद्र भदोरिया सूरत के पुणागाम इलाके में स्थित राधाकृष्ण सोसायटी में परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। गजेंद्रभाई ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। राधाकृष्ण सोसायटी के एक मकान में तीन कमरे हैं, जिनमें से एक कमरे में यह परिवार रहता है। धमाके से टूट गईं खिड़कियां-दरवाजे सोसायटी के रहीश दिलीपभाई ने बताया कि सुबह 6:20 बजे धमाके की आवाज सुनाई दी। मैं दूसरी तरफ के कमरे में किराए से रहता हूं। धमाके की आवाज सुनकर मैंने बाहर जाकर देखा तो वहां आग भी लगी हुई थी। परिवार के लोग झुलसी हालत में कमरे के बाहर कराह रहे थे। सोसायटी के लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। हमने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी थी। दिलीपभाई ने आगे बताया कि हादसे का शिकार हुए इस गरीब परिवार के घर का पूरा सामान भी खाक हो चुका है।ॉ घायलों के नाम... पप्पू गजेंद्र भदोरिया सोना मोनिका जानवी अमन गोपाल ठाकुर

Dainik Bhaskar असम खदान में फंसे 15 मजदूरों को बचाने सेना पहुंची:300 फीट गहरी कोयला खदान में पानी भरा; डाइवर्स मौजूद, मोटर से निकाल रहे पानी

असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान में सोमवार को अचानक पानी भर गया था, जिससे 15 मजदूर अंदर फंस गए। अब इन मजदूरों के रेस्क्यू में सेना को लगाया गया है। NDRF और SDRF की टीम भी मदद कर रही है। असम के खदान मंत्री कौशिक राय घटना स्थल पर मौजूद है। भारतीय सेना और असम राइफल्स के गोताखोर और मेडिकल टीम के साथ इंजीनियर्स टास्क फोर्स रेस्क्यू में शामिल हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रैट माइनर्स की खदान है। इसमें 100 फीट तक पानी भर गया है। जिसे दो मोटर की मदद से निकाला जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें... प्रत्यक्षदर्शी बोले- अचानक पानी आया, निकलने का मौका नहीं मिला दीमा हसाओ जिले के एसपी मयंक झा ने बताया कि खदान में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के मुताबिक अचानक पानी आया, जिसके कारण मजदूर खदान से बाहर नहीं निकल पाए। इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, लोकल अधिकारियों और माइनिंग एक्सपर्ट की टीमों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। खदान में फंसे मजदूरों का पता लगाया जा रहा है। रैट होल माइनिंग क्या है? रैट का मतलब है चूहा, होल का मतलब है छेद और माइनिंग मतलब खुदाई। साफ है कि छेद में घुसकर चूहे की तरह खुदाई करना। इसमें पतले से छेद से पहाड़ के किनारे से खुदाई शुरू की जाती है और पोल बनाकर धीरे-धीरे छोटी हैंड ड्रिलिंग मशीन से ड्रिल किया जाता है। हाथ से ही मलबे को बाहर निकाला जाता है। रैट होल माइनिंग नाम की प्रोसेस का इस्तेमाल आम तौर पर कोयले की माइनिंग में होता रहा है। झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर पूर्व में रैट होल माइनिंग होती है, लेकिन रैट होल माइनिंग काफी खतरनाक काम है, इसलिए इसे कई बार बैन भी किया जा चुका है। रैट माइनिंग पर 2014 में NGT ने लगाया था बैन रैट माइनिंग कोयला खदानों में काम करने वाले मजदूरों ने ईजाद की थी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, यानी NGT ने 2014 में इस पर बैन लगा दिया था। एक्सपर्ट्स ने इसे अवैज्ञानिक तरीका बताया था। हालांकि विशेष परिस्थितियों, यानी रेस्क्यू ऑपरेशन में रैट माइनिंग पर प्रतिबंध नहीं है।

AD
AD