Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar महायुति का विजन महाराष्ट्र 2029, शिंदे की 10 गारंटी:किसानों का लोन माफ, हर महीने 25 लाख नौकरियां, छात्रों को 10 हजार रुपए महीने का वादा
महाराष्ट्र के सीएम ने महायुति गठबंधन के घोषणा पत्र के 10 प्रमुख वादों का ऐलान किया। मंगलवार को कोल्हापुर में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि विजन महाराष्ट्र 2029 के लिए सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर इन वादों को पूरा किया जाएगा। शिंदे ने कहा कि महायुति का पूरा घोषणा पत्र आने वाले दिनों में सार्वजनिक किया जाएगा। इस दौरान महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे। महाराष्ट्र में सिंगल फेज में 20 नवंबर को वोटिंग है और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित होगा। प्रमुख वादों में लाडली बहन योजना की राशि 1500 से 2100 करना, बिजली बिलों में 30% तक की कमी, वृद्धावस्था पेंशन का राशि 1500 से 2100 रुपए करना, हर महीने 25 लाख नौकरियां देने का वादा शामिल है।
Dainik Bhaskar बिहार कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा का निधन:छठ गीतों से पहचान मिली, पर्व के पहले दिन दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली
दिल्ली AIIMS में भर्ती बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार रात निधन हो गया। वे 72 साल साल की थीं। छठ महापर्व के पहले दिन उन्होंने अंतिम सांस ली। 26 अक्टूबर तबीयत बिगड़ने के बाद शारदा को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। 3 नवंबर को उनकी हालत में सुधार होने पर प्राइवेट वार्ड में ICU शिफ्ट किया गया। 4 नवंबर की शाम उनका ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा था, इसके बाद से वे वेंटिलेटर पर थीं। शारदा के निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा- उनके (शारदा) गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं। महापर्व छठ से जुड़े उनके गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी। मंगलवार को पीएम ने शारदा के बेटे अंशुमान सिन्हा से फोन पर बात की थी। उन्होंने शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी सिन्हा के परिवार से दिल्ली एम्स में मिलने पहुंचे थे। सोमवार शाम केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी दिल्ली एम्स गए थे। 12 दिन से चल रहा था इलाज शारदा सिन्हा को 26 अक्टूबर को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। बीते 12 दिन से उनका यहां इलाज चल रहा था। उन्हें खाने-पीने में भी दिक्कत हो रही थी। बेटे ने कहा था- मां के लिए दुआ कीजिए 4 नबंवर की शाम यूट्यूब पर लाइव आकर शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने लोगों से मां के लिए दुआ करने को कहा था। उन्होंने कहा था, 'मेरी मां वेंटिलेटर पर हैं। उन्हें प्रार्थना और दुआ की बहुत जरूरत है। अब आप सभी लोग प्रार्थना जारी रखिए। एक बड़ी लड़ाई में मेरी मां जा चुकी हैं। इस लड़ाई से जीतना काफी मुश्किल है। यही प्रार्थना कीजिए कि वह लड़कर बाहर आ सकें।' छठ से पहले रिलीज हुआ नया गाना लोक गायिका शारदा सिन्हा का छठ पूजा से पहले नए गाने का वीडियो जारी हुआ है। उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से वीडियो को रिलीज किया गया है। गाने के बोल हैं... 'दुखवा मिटाईं छठी मइया.... रउए आसरा हमार... सबके पुरवेली मनसा... हमरो सुनलीं पुकार।' 5 दिन पहले इसका ऑडियो जारी हुआ था। 22 सितंबर को शारदा सिन्हा के पति का हुआ था निधन इसी साल 22 सितंबर को शारदा सिन्हा के पति ब्रजकिशोर सिन्हा का ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया था। शारदा सिन्हा छठ के गीतों के लिए जानी जाती हैं। उनके गाए छठ गीत आज भी लोगों को बेहद पसंद हैं। शारदा सिन्हा के गायिकी की
Dainik Bhaskar गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन ट्रैक का पुल गिरा:कई लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का निर्माणाधीन पुल गिर गया है। ब्रिज के मलबे में कई लोगों के दबे होने की जानकारी मिली है। लोकल मीडिया के अनुसार दो लोगों के मरने की भी खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। हादसे के बाद मौके के हालात और रेस्क्यू के फोटोज देखिए... बुलेट ट्रेन के 12 पुलों का निर्माण पूरा हो चुका मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुल में से 12 का निर्माण पूरा हो गया है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल हाल में पूरा हुआ है। इसके साथ ही 12 पुल का निर्माण पूरा कर लिया गया है। 508 किलोमीटर लंबा है ट्रैक मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा कुल 508 किलोमीटर लंबा है। इस प्रोजेक्ट में गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है। इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, अहमदाबाद, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन बनाने की योजना है। इससे पहले NHSRCL ने नवसारी के सिसोदरा गांव में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 48 पर 210 मीटर प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट (पीएससी) पुल के पूरा होने की घोषणा की थी। यह स्पैन-बाय-स्पैन (एसबीएस) मेथड का उपयोग करके राजमार्ग पर निर्मित दूसरा पीएससी बैलेंस्ड कैंटिलीवर पुल है। इस पुल में 72 प्रीकास्ट सेगमेंट और चार स्पैन हैं. दो स्पैन 40 मीटर वाले और अन्य दो 65 मीटर वाले. वहीं, दूसरी तरफ राजमार्ग के दोनों ओर ट्रैफिक लेन बने हुए हैं। मुंबई से अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड दिन रात एक किए हुए है. NHSRCL ने जिस 12 वें पुल का निर्माण सफलतापूर्वक किया है उसकी लंबाई 120 मीटर है। 12 स्टेशन, 350 kmph स्पीड, 3 घंटे का सफर 12 स्टेशन, 350 kmph स्पीड, 3 घंटे का सफर
Dainik Bhaskar मालेगांव केस सुनने वाली कोर्ट को ब्लास्ट की धमकी:रजिस्ट्रार के ऑफिस में आया धमकी भरा कॉल; पूर्व सांसद प्रज्ञा के खिलाफ जमानती वारंट जारी
मालेगांव बम विस्फोट मामले में सुनवाई कर रही स्पेशल NIA कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक सरकारी वकील ने मंगलवार को बताया कि 30 अक्टूबर को कोर्ट के रजिस्ट्रार ऑफिस में फोन कॉल आया था। कॉलर ने कहा, मामले की सुनवाई वाले कोर्ट रूम नंबर 26 को बम से उड़ा देंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की सुनवाई दक्षिण मुंबई के सिविल कोर्ट में चल रही है। इधर, स्पेशल NIA कोर्ट ने मामले में आरोपी नंबर एक भाजपा नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ पेशी पर न आने के लिए जमानती वारंट जारी किया। प्रज्ञा मेडिकल कंडीशन का हवाला देकर 4 जून से काेर्ट की कार्रवाई में शामिल नहीं हुई हैं। प्रज्ञा के खिलाफ 10 हजार का जमानती वारंट मंगलवार को स्पेशल जज एके लाहोटी ने ठाकुर के खिलाफ 10,000 रुपए का जमानती वारंट जारी करते हुए कहा कि फाइनल बहस चल रही थी और आरोपी का कोर्ट रूम में होना जरूरी है। यह वारंट 13 नवंबर तक वापस किया जा सकता है, जिसका मतलब है कि ठाकुर को तब तक अदालत में पेश होना होगा और इसे रद्द करवाना होगा। जस्टिस लाहोटी ने कहा कि बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने के आधार पर छूट के लिए उनके पिछले आवेदनों पर समय-समय पर विचार किया गया था। आज भी आवेदन के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट की एक फोटोकॉपी भी दाखिल की गई, जिसमें दिखाया गया है कि वह आयुर्वेदिक उपचार करवा रही हैं, लेकिन ओरिजनलसर्टिफिकेट नहीं है। इसलिए कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। क्या है 2008 का मालेगांव ब्लास्ट केस महाराष्ट्र के मालेगांव (मुंबई से करीब 200 किमी दूर) में 29 सितंबर 2008 को ब्लास्ट हुआ था। यहां एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल में एक्सप्लोसिव डिवाइस लगाई गई थी। घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा जख्मी हुए थे। मामले की जांच पहले महाराष्ट्र एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) कर रही थी, 2011 में इन्वेस्टीगेशन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को ट्रांसफर कर दी गई। सात आरोपियों के खिलाफ केस चल रहा है इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ केस चल रहा है। इन आरोपियों में भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर समेत ले.कर्नल (रिटायर्ड) प्रसाद पुरोहित, मेजर (रिटायर्ड) रमेश उपाध्याय, अजय राहिरकर, सुधाकर चतुर्वेदी, समीर कुलकर्णी और सुधाकर द्विवेदी का नाम शामिल है। 2017 बॉम्बे हाईकोर्ट ने सातों आरोपियों को जमानत दे दी अप्रैल 2017 बॉम्बे हाईकोर्ट ने स
Dainik Bhaskar जयशंकर बोले- चीन से डिसइंगेजमेंट चैप्टर खत्म:दोनों देशों के विदेश मंत्रियों-NSA की बैठक होगी; 21 अक्टूबर को समझौते के बाद LAC से सेनाएं हटीं
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को बताया कि चीन के साथ 'डिसइंगेजमेंट चैप्टर' अब खत्म हो गया है। दोनों देशों की सेना LAC से लगे देपसांग और डेमचोक के विवादित क्षेत्र से सेना की वापसी का काम पूरा कर चुकी हैं। अब मामला काफी आगे बढ़ चुका है। जयशंकर कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पैनी वोंग के साथ जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे। जयशंकर ने कहा- डिसइंगेजमेंट पूरा होने के बाद अब दोनों देशों का फोकस डी-एस्केलेशन पर होगा। इसके लिए विदेश मंत्रियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की जल्द ही बैठक होगी। जयशंकर ने किसी तारीख का जिक्र नहीं किया। सैनिकों की संख्या कम करना चुनौती प्रेस कांफ्रेंस में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा, ‘एक बार जब सैनिकों के सीमा से पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो हमारे पास अन्य चुनौतियां होंगी। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों में दोनों ओर सैनिकों की संख्या कम करना भी शामिल है। जयशंकर बोले- ब्रिक्स की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बातचीत हुई है। इसमें दोनों देशों ने उनके विदेश मंत्री और NSA के बीच बैठक को लेकर सहमती दी है। PM मोदी ने तब कहा था कि दोनों देशों के संबंध हमारे लोगों, वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए जरूरी हैं। 2020 में बिगड़ने शुरू हुए थे रिश्ते भारत चीन के साथ 3 हजार 440 किमी बॉर्डर साझा करता है। दोनों देशों के बीच 2020 में सीमा पर तनाव शुरू हुआ। इस दौरान पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच बीते एक दशक की गंभीर सैनिक झड़प हुई थी। इसमें 20 जवान शहीद हुए थे। चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे। हालांकि चीन ने अब तक कोई आंकड़ा नहीं बताया। भारत और चीन के बीच 4 बड़े सैन्य गतिरोध चीन ने कहा- दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध आगे बढ़ेंगे इससे पहले भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने X पर लिखा, ‘चीनी और भारतीय सेना सीमा से जुड़े मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच हुए समझौतों को लागू कर रही है। यह फिलहाल सुचारू रूप से चल रहा है। साथ ही भारत में चीन के राजदूत शू फेईहोन्ग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध आगे बढ़ेंगे। यह किसी खास असहमति से प्रभावित नही होंगे। --------------------------------------------------------------------- लद्दाख में
Dainik Bhaskar महिलाओं को हर माह ₹2500, ₹450 में गैस सिलेंडर:आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड, झारखंड में INDIA ब्लॉक ने 7 गारंटी का ऐलान किया
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए JMM की अगुआई वाले INDIA ब्लॉक ने मंगलवार को 7 गारंटियों का ऐलान किया। इसमें महिलाओं को हर माह ₹2500 देने और ₹450 में गैस सिलेंडर का वादा किया गया है। आदिवासियों को लुभाने के लिए सरना धर्म कोड का कार्ड खेला गया है तो मूल वासियों को साधने के लिए खतियान की गारंटी दी है। युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है। OBC वर्ग को साधने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय बनाने का वादा किया है। गठबंधन ने एक वोट, सात गारंटी नाम से 7 गारंटियों का ऐलान किया है। इस दौरान CM हेमंत सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य नेता मौजूद थे। इंडिया गठबंधन की 7 गारंटियां INDIA के तीन वादे भाजपा की तरह INDIA ब्लॉक की पार्टियों की स्थिति जानिए 81 विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा 43, कांग्रेस 29, राष्ट्रीय जनता दल 6 और सीपीआई माले 3 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। पहले चरण में झामुमो 23 और दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। माले को 3 सीट निरसा, सिंदरी और बगोदर मिली है, जबकि धनवार में फ्रेंडली फाइट है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलेश ने बताया था कि अभी कांग्रेस ने 30 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। बिश्रामपुर और छतरपुर में राजद और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवार हैं। बता दें, झारखंड में 13 नवंबर को 43 और 20 नवंबर को 38 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। ये भी पढ़ेंः हरियाणा का हिट फॉर्मूला झारखंड लेकर आई भाजपा:नाम बदलकर महिलाओं, युवाओं-बुजुर्गों को साधने का प्रयास, फ्री की रेवड़ी पर खर्च होगा 20% बजट झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 3 नवंबर को अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया गया है। साथ ही महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 2100 रुपए देने का वादा किया गया है। खास बात है कि युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को साधने के लिए भाजपा ने हरियाणा के अपने हिट फॉर्मूले को लागू किया है। पार्टी ने जो वादा हरियाणा के लोगों से किया था, वही वादा नाम बदलकर झारखंड के लोगों से कर रही है। पूरी खबर पढ़ें
Dainik Bhaskar कश्मीर के बांदीपोरा में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर:केटसुन के जंगलों में एक और आतंकी के छिपे होने की खबर; सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
कश्मीर के बांदीपोरा के केटसुन फॉरेस्ट एरिया में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षाबलों को बांदीपोरा के चूंटपाथरी फॉरेस्ट में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया। सर्चिंग के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी मारा गया। हालांकि इलाके में एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है। एनकाउंटर अभी जारी है। इससे पहले 2 नवंबर को भी श्रीनगर के खानयार में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया था। इस एनकाउंटर में चार जवान घायल हुए थे। पिछले 5 दिन में चौथा एनकाउंटर नवंबर महीने की शुरुआत में ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 एनकाउंटर हो चुके हैं। इनमें 4 जवान घायल हुए थे और 3 आतंकी मारे गए थे। 2 नवंबर को मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान जाहिद राशिद के रूप में हुई। वहीं दूसरा अरबाज अहमद मीर था। दोनों को पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी। बांदीपोरा में चौथा एनकाउंटर चल रहा है। अक्टूबर में आतंकियों के 5 हमले ------------------- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 घायल जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के नजदीक संडे मार्केट में रविवार (3 नवंबर) को ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। इसमें 12 लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी की गई थी। इस हमले के बाद CM उमर ने कहा था कि घाटी में बढ़ते आतंकी हमलों से परेशान हो गया हूं। पढ़ें पूरी खबर...
Dainik Bhaskar सुशांत के पूर्व हाउस हेल्प सैमुअल मिरांडा को राहत:अब विदेश जा सकेंगे; SC ने लुक आउट सर्कुलर पर बॉम्बे HC का फैसला रखा बरकरार
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व हाउस हेल्प रहे सैमुअल मिरांडा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने 10 अप्रैल के लुक आउट सर्कुलर (LOC) को रद्द करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। साथ ही केंद्र की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने सैमुअल मिरांडा के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को रद्द करने के आदेश को चुनौती दी थी। कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा इस मामले की सुनवाई के दौरान कोई भी पक्ष मौजूद नहीं था। साथ ही हमें याचिका में कोई भी ठोस कारण नजर नहीं आता, जिसे ध्यान में रखते हुए अपील को स्वीकार किया जा सके। मिरांडा ने दायर की थी होईकार्ट में याचिका सुशांत के पूर्व हाउस हेल्प सैमुअल मिरांडा ने 2024 में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने 2020 में सीबीआई की ओर से उनके खिलाफ जारी किया गया LOC रद्द करने की मांग की थी। उनका कहना था कि पुलिस ने अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है और यह LOC साढ़े तीन साल से लंबित पड़ा है। मिरांडा ने यह भी कहा था कि इससे उनका विदेश यात्रा करने का अधिकार प्रभावित हो रहा है, जो उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश बॉम्बे हाईकोर्ट ने 10 अप्रैल को सैमुअल मिरांडा के खिलाफ सीबीआई के लुक आउट सर्कुलर को रद्द कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि LOC केवल एफआईआर के आधार पर जारी किया गया था। इसमें यह नहीं दिखाया गया कि याचिकाकर्ता गिरफ्तारी से बचने या मुकदमे में शामिल होने से बचने की कोशिश करेगा। इसके अलावा LOC को जारी रखने या रिन्यूअल के लिए CBI ने कोर्ट के सामने कोई नया आवेदन नहीं पेश किया था, जबकि एक साल का समय पूरा हो चुका है। इससे पहले रिया चक्रवर्ती को मिली थी राहत बता दें, इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को भी सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। कोर्ट ने CBI की उस अपील को खारिज कर दिया था, जिसमें बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी। दरअसल, हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, उनके पिता और भाई के खिलाफ जारी किए गए लुक-आउट सर्कुलर को रद्द कर दिया था। मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई ने कहा था, ‘हम चेतावनी दे रहे हैं। आप ऐसी छोटी-मोटी याचिका इसलिए दायर कर रहे हैं, क्योंकि आरोपियों में से एक हाई-प्रोफाइल व
Dainik Bhaskar संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक:वन नेशन-वन इलेक्शन, वक्फ विधेयक बिल पेश हो सकते हैं
18वीं लोकसभा का पहला शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा। यह जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को दी। सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इसमें वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक समेत कई बिल पेश होने के आसार हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है। 18वीं लोकसभा का पहला मानसून सत्र 22 जुलाई से 9 अगस्त तक चला था। पूरे सत्र में कुल 15 बैठकें हुईं, जो लगभग 115 घंटे तक चलीं थी। सत्र के दौरान सदन की प्रोडक्टिविटी 136% रही। इसी सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को सदन में केंद्रीय बजट 2024-2025 पेश किया। इस पर कुल 27 घंटे और 19 मिनट तक चर्चा चली, जिसमें 181 सदस्यों ने भाग लिया। सत्र में कुल 65 प्राइवेट मेम्बर बिल भी पेश किए गए थे। इसके अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि, इस सत्र के दौरान देश के कई हिस्सों में आए लैंडस्लाइड, बाढ़ और जान-माल के नुकसान पर भी चर्चा हुई। साथ ही ओलिंपिक में भारत की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। संसद के मानसून सत्र की मुख्य बातें… वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश, लेकिन अब JPC में 8 अगस्त को लोकसभा में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ कानून (संशोधन) बिल पेश किया था। लेकिन अब केंद्र सरकार ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिया। इस बिल का विपक्षी दलों ने विरोध किया। 48.20 लाख करोड़ का बजट पेश, सहयोगी पार्टीयों को फायदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया। 1 घंटे 23 मिनट के भाषण में उनका फोकस शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर रहा। इसके अलावा नीतीश कुमार के बिहार और चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश पर केंद्र सरकार मेहरबान रही। बजट में नई टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है। यानी उन्हें 17.5 हजार रुपए का फायदा हुआ है। पहली नौकरी वाले जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए से कम होगी, उन्हें सरकार अधिकतम 15 हजार रुपए तीन किश्तों में देगी। मोदी सरकार 3.0 बिहार के CM नीतीश कुमार की JDU और आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू की TDP के भरोसे केंद्र में सत्ता चला रही है। वित्त मंत्री ने बिहार में इंफ्रा और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए 58 हजार 900 करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश की नई
Dainik Bhaskar 900 करोड़ का घोटाला, पूर्व मंत्री समेत 22 पर FIR:ईमेल आईडी से सामने आए अधिकारियों के नाम, फर्जी सर्टिफिकेट पर टेंडर दिए
जल जीवन मिशन (जेजेएम) में हुए घोटाले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो( एसीबी) ने पूर्व मंत्री महेश जोशी समेत 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें जेजेएम के वित्तीय सलाहकार, चीफ इंजीनियर, एडिशनल चीफ इंजीनियर, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के नाम शामिल है। इस पूरे मामले में एसीबी को ईमेल आईडी से बड़ी लीड मिली। एक-एक आईडी की जांच करने पर सभी अधिकारियों के नामों का खुलासा हुआ। जो फर्जी सर्टिफिकेट पर टेंडर देकर भ्रष्टाचार कर रहे थे। इनके खिलाफ हुई एफआईआर जेजेएम के वित्तीय सलाहकार सुशील शर्मा, तत्कालीन चीफ इंजीनियर राम करण मीणा और दिनेश गोयल, एडिशनल चीफ इंजीनियर अरुण श्रीवास्तव, रमेश चंद मीणा, परितोष गुप्ता, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर निरिल कुमार, विकास गुप्ता, महेंद्र प्रकाश सोनी, भगवान सहाय जाजू, जितेंद्र शर्मा और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विशाल सक्सेना। इनके अलावा फर्म मैसर्स श्री गणपति ट्यूबवेल के प्रोपराइटर महेश मित्तल, श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी शाहपुरा जयपुर के प्रोपराइटर पदमचंद जैन के साथ संजय बड़ाया, बिहार के मुकेश पाठक सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसीबी के अनुसार बहरोड़ में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मायाराम सैनी से हुई पूछताछ से सामने आया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी ) में जेजेएम के काम में भ्रष्टाचार हुआ है। महेश मित्तल और पदमचंद जैन ने फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर टेंडर लिए। टेंडर लेने में भी भारी भ्रष्टाचार किया गया। फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों से टेंडर हासिल किया एसीबी की जांच में यह भी पुष्टि हुई है कि महेश मित्तल और पदमचंद जैन ने इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर टेंडर लिए। अधिकारियों ने इसे अनदेखा किया। अयोग्य फर्मो को टेंडर देकर लगातार भुगतान करते रहे। जांच पूरी होने पर 18 जनवरी को 2024 को एसीबी ने एफआईआर दर्ज की थी। इसकी जांच एडिशनल एसपी एसीबी विशनाराम को दी गई थी। जांच के दौरान पुष्टि हुई कि भ्रष्टाचार और फर्जी बनाए गए सर्टिफिकेट से टेंडर लिए गए। इनमें मुकेश पाठक और पदमचंद जैन के साथ अधिकारी भी शामिल रहे। एसीबी ने मेल आईडी से पकड़े सही अपराधी एसीबी के पास कुछ मेल आईडी थी। इन्हीं से टेंडर लिए गए थे। एसीबी ने इन सभी मेल आईडी पर काम कर
Dainik Bhaskar 2 जिस्म, 1 दिल वाले जुड़वां बच्चों की मौत:एक दिन पहले जन्मे थे; डॉक्टर ने कहा- नहीं बच पाते ऐसे बच्चे
शहडोल के मेडिकल कॉलेज में रविवार रात दो जिस्म, एक दिल के साथ जन्मे जुड़वां बच्चों की सोमवार रात 3 बजे मौत हाे गई। मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. नागेन्द्र सिंह ने बताया कि एक दिल के सहारे ऐसे बच्चों का जीवित रहना मुश्किल होता है। जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली मां सुरक्षित है। बता दें, मेडिकल कॉलेज में रविवार को अनूपपुर जिले की कोतमा निवासी वर्षा जोगी (25 वर्ष) को भर्ती किया गया था। शाम 6 बजे महिला का ऑपरेशन किया गया। इसमें ऐसे बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म तो अलग थे, लेकिन दिल एक था। दो भ्रूण चिपकने से होते हैं ऐसे बच्चे डॉक्टर नागेन्द्र सिंह ने बताया कि ऐसे मामले कभी-कभी ही सामने आते हैं, जिसमें दो अलग-अलग भ्रूण गर्भ के अंदर ही एक-दूसरे से चिपक जाते हैं, जिससे ऐसी स्थिति बन जाती है। एक दिल से दो नवजात का जीवित रह पाना बहुत मुश्किल होता है। मेडिकल भाषा में ऐसे नवजातों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है। पहले नहीं बताया कि दोनों जुड़े हैं अनूपपुर जिले के कोतमा की रहने वाली वर्षा जोगी (25) पति रवि जोगी को परिजन रविवार को प्रसव के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। यहां शाम करीब 7 बजे प्रसूता का सीजेरियन किया गया। इस दौरान जुड़वां बच्चे पैदा हुए। परिजन ने बताया कि रूटीन चेकअप के दौरान डॉक्टर यह बता रहे थे कि बच्चे जुड़वां हैं, लेकिन दोनों जुड़े हैं ये नहीं बताया था। वहीं, डॉक्टर कह रहे हैं कि दुनिया में 1 लाख में से ऐसा एक बच्चा पैदा होता है। 2018 में की थी लव-मैरिज नवजात के पिता रवि और मां वर्षा ने 2018 में लव मैरिज की थी। शादी से घर वाले खुश नहीं थे। इस कारण दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों रायपुर चले गए। वहां मजदूरी करके जीवनयापन कर रहे थे। रवि ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद परिवार के साथ रिश्ते सामान्य हो गए थे। बच्चों के जन्म पर वर्षा ने कहा था, शादी के छह साल बात बच्चे हुए हैं। भगवान ने दिया भी तो ऐसा दिया। अब यही चाहती हूं कि दोनों अलग हो जाएं। उनका इलाज अच्छे से हो जाए। खून की कमी के कारण थी समस्या रवि ने बताया कि मेरी पत्नी को खून की कमी थी। इस कारण गर्भधारण करने में समस्या हो रही थी। रायपुर में इलाज भी करवा रहे थे। अनूपपुर में कुछ डॉक्टर्स को दिखाया। वहां बताया गया था कि बच्चे जुड़वां हैं, लेकिन इस स्थिति में हैं, यह नहीं बताया था। शारीरिक बनावट ऐसी की ऑपरेशन भी मुश्क
Dainik Bhaskar शरद पवार का चुनावी राजनीति से संन्यास के संकेत:बोले- कहीं तो रुकना पड़ेगा; अब चुनाव नहीं लडूंगा, नए लोगों को चुनकर आना चाहिए
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले NCP के संस्थापक शरद पवार ने चुनावी राजनीति से संन्यास के संकेत दिए हैं। पवार ने कहा है कि अब वे चुनाव नहीं लड़ेंगे, हालांकि पार्टी संगठन का काम देखते रहेंगे। यानी NCP (SP) चीफ के पद पर काम करते रहेंगे। 84 साल के शरद पवार ने चुनावी राजनीति छोड़ने पर कहा कि 'कहीं तो रुकना ही पड़ेगा। मुझे अब चुनाव नहीं लड़ना है। अब नए लोगों को आगे आना चाहिए। मैंने अभी तक 14 बार चुनाव लड़ा है। अब मुझे सत्ता नहीं चाहिए। मैं समाज के लिए काम करना चाहता हूं। विचार करूंगा कि राज्य सभा जाना है या नहीं।'
Dainik Bhaskar ओलिंपिक-2036...भारत ने मेजबानी की दावेदारी पेश की:IOC को ऑफिशियल लेटर लिखा; मंजूरी मिली तो अहमदाबाद में होंगे गेम्स
भारत ने ओलिंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी हासिल करने के लिए अधिकृत दावेदारी पेश कर ली है। इसके तहत इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (IOC) को ऑफिशियल लेटर भी लिख दिया है। केंद्रीय खेल मंत्रालय में मौजूद दैनिक भास्कर के सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारत सरकार ने एक अक्टूबर को लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए से IOC से गेम्स का आयोजन कराने की इच्छा जाहिर की है। यदि भारत ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी हासिल कर लेता है, तो यह पहला मौका होगा, जबकि ओलिंपिक गेम्स का आयोजन भारत के किसी शहर में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से कहा था- 'भारत ओलिंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी करेगा।' 3 महीने पहले पेरिस में आयोजित ओलिंपिक गेम्स में इंडियन प्लेयर्स ने एक सिल्वर समेत 6 मेडल जीते थे। 2032 तक के मेजबान तय हैं, 2036 के लिए बिडिंग होगी 2032 तक के ओलिंपिक मेजबान तय हो चुके हैं। 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्वेन शहर को दी गई है। जबकि, 2028 के ओलिंपिक लॉस एंजिलिस में होने हैं। एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स करा चुका है भारत भारत अब तक 3 मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी कर चुक है। देश ने आखिरी बार 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। इससे पहले हमारे देश में 1982 और 1951 के एशियन गेम्स भी कराए जा चुके हैं। कैसे मिलती है ओलिंपिक की मेजबानी? इस सवाल का जवाब हमने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व डायरेक्टर राजिंदर सिंह से जाना। सिंह ने बताया कि ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी के इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) को इंटरनेशनल ओलिंपिक कॉउंसिल (IOC) के सामने प्रिजेंटेशन देना होगा। प्रिजेंटेशन में आपको आयोजन का प्लान बताना होगा। उसके बाद IOC की कमेटी आपके देश का विजिट करेगी। यह इतना सरल नहीं है। यदि देश में ओलिंपिक होता है तो मुझे लगता है कि खेल के डेवलपमेंट के हिसाब से अच्छा है। जैसे 2010 में हमने कॉमनवेल्थ गेम्स कराया। उससे देश में खेलों के विकास का काफी अंतर पड़ा। उस गेम्स के कारण दिल्ली में काफी विकास हुआ। कई फ्लाई ओवर बने। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट अपग्रेड हो गया। मेट्रो चल गई, खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप हो गया। यदि कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन से इतना डेवलपमेंट हो गया तो ओलिंपिक गेम्स के आयोजन से कितना विकास होगा सोचिए। जहां तक शहर की बात है तो मुझे लगता है ह
Dainik Bhaskar परमिशन मिलने पर फ्लाइट में इस्तेमाल कर सकेंगे Wifi:इंडियन एयर स्पेस में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मिलेगी यह सुविधा
सरकार ने सोमवार को कहा कि फ्लाइट में पैसेंजर्स वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल तभी कर पाएंगे, जब विमान इंडियन एयर स्पेस में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल की अनुमति दी जाएगी। सरकार की ओर से यह स्पष्टीकरण नए फ्लाइट एंड मेरीटाइम कनेक्टिविटी (अमेंडमेंट) रूल्स, 2024 के तहत आया है। इससे पहले 2018 में यह अनिवार्य किया गया था कि विमान में मोबाइल कम्युनिकेशन सर्विस तभी शुरू की जा सकती है जब विमान स्थलीय मोबाइल नेटवर्क के साथ हस्तक्षेप से बचने के लिए 3,000 मीटर की न्यूनतम ऊंचाई पर पहुंच जाए। अब नए नियम के अनुसार, इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भी वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सर्विस तब ही उपलब्ध कराई जाएगी, जब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के इस्तेमाल की अनुमति होगी। कैप्टन के पास फ्लाइट में वाई-फाई चालू या बंद करने का अधिकार फ्लाइट के कैप्टन के पास वाई-फाई चालू या बंद करने का अधिकार होगा। साथ ही वाई-फाई तब चालू होगा जब विमान टेक स्टेबल स्पीड पर होगा। वहीं, टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान इसको बंद रखना होगा। एविएशन सेक्टर में इंडिगो की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी अगस्त 2024 के डेटा के अनुसार, एविएशन सेक्टर में 62.4% की हिस्सेदारी के साथ इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। वहीं, एअर इंडिया दूसरे, विस्तारा तीसरे और AIX कनेक्ट चौथे स्थान पर है।
Dainik Bhaskar वोटिंग से 8 दिन पहले झारखंड में CBI रेड:हेमंत के करीबी पंकज मिश्रा के नजदीकियों के 16 ठिकानों पर छापेमारी, 50 लाख रुपए जब्त
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से 8 दिन पहले CBI ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बड़ी कार्रवाई की है। 1200 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में 16 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसमें झारखंड के 3 जिले साहिबगंज, पाकुड़, राजमहल में रेड जारी है। इसके अलावा कोलकाता और पटना में भी टीम जांच कर रही है। ANI के अनुसार, CBI ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगहों से 50 लाख रुपए कैश, एक किलो सोना और सवा किलो चांदी जब्त किया है। सूत्रों के अनुसार, मिर्जाचौकी के रंजन वर्मा के यहां से छह लाख रुपए कैश और सवा किलो तक चांदी बरामद हुआ है। उधवा के कारोबारी महताब आलम के यहां से माइनिंग से संबंधित कागजात, पासबुक और रिवाल्वर का पेपर एजेंसी ने जब्त की है। एजेंसी ने जिन लोगों के यहां रेड मारी है, वे सभी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जाते हैं। मिश्रा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि रह चुके हैं। साहिबगंज में छह लोगों राजमहल उधवा के बड़े कारोबारी महताब आलम, मिर्जाचौकी के रंजन वर्मा, संजय जायसवाल, बरहरवा के सुब्रतो पाल, पत्थर व्यवसायी टिंकल भगत, अवध किशोर सिंह उर्फ पतरु सिंह, बरहरवा के भगवान भगत और कृष्णा शाह के यहां छापेमारी जारी है। मामूली शिकायत पर जांच हुई तो 12 सौ करोड़ का घोटाला उजागर हुआ साहेबगंज में हुए 12 सौ करोड़ रुपए से अधिक के अवैध खनन मामले की शुरुआत मामूली से एक शिकायत से हुई थी। दरअसल, साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध खनन चल रहा था। इसके कारण यहां के ग्रामीणों के घरों में दरारें पड़ने लगी थी। इससे तंग आकर 2 मई 2022 को ग्रामीण अवैध खनन बंद कराने वहां पहुंचे, जिसे खनन में शामिल लोगों के शागिर्दों ने वहां से खदेड़ दिया। आखिर में ग्रामीण विजय हांसदा ने साहिबगंज के एसटी एससी थाने में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, उनके सहयोगी विष्णु यादव, पवित्र यादव, राजेश यादव, बच्चू यादव, संजय यादव व सुभाष यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस एफआईआर के आधार पर ED ने 8 जुलाई 2022 को साहिबगंज के तकरीबन 20 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें एक नाम बरहेट विधायक सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का भी था। इस छापेमारी में कई पत्थर व्यवसायी के घर से ईडी को कई अहम सुराग हाथ लगे। पंकज मिश्रा पर क्या हैं आरोप पंकज मिश्रा पर कई तरह के आरोप हैं। उस पर साहेबगंज