Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar आगरा में एयरफोर्स का विमान क्रैश:उड़ते वक्त आसमान में आग लगी, खेत में जलते हुए गिरा, दोनों पायलट पहले ही इजेक्ट हुए

आगरा में सोमवार को एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। उड़ते वक्त ही विमान में आग लग गई। पलक झपकते ही आग का गोला बना विमान खेत में आ गिरा। हादसे के वक्त विमान में 2 पायलट थे। दोनों आग लगने से चंद सेकंड पहले ही विमान से बाहर निकल आए। यानी दोनों पायलट समय रहते इजेक्ट हो गए। विमान कागारौल के सोंगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा है। एयरफोर्स ने विमान हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस विमान ने आगरा के खेड़िया हवाई पट्‌टी से उड़ान भरी थी। हालांकि, इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हो पाई है। एयरफोर्स के अफसर, डीएम और पुलिस मौके पर पहुंच रही है। अभी जहां विमान गिरा है वहां पर ग्रामीण इकट्ठा हैं। विमान के क्रैश होने की तस्वीरें... इस खबर को अपडेट किया जा रहा है....

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट बोला-बैन के बावजूद दिल्ली में पटाखे क्यों चले:दिल्ली सरकार-पुलिस से पूछा- अगली दीवाली ऐसा न हो, इसके लिए क्या कदम उठाएंगे

सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली के दौरान दिल्ली में कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होने पर दिल्ली सरकार और पुलिस को फटकार लगाई है। कोर्ट ने सुओ-मोटो एक्शन लेते हुए कहा कि राज्य में पटाखों पर बैन का मुश्किल से ही पालन हो सका। कोर्ट ने कहा कि कुछ ऐसा करना होगा ताकि अगले साल दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध के आदेशों का उल्लंघन न हो। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि बैन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कैंपस सील करने जैसी सख्त कार्रवाई की जरूरत है। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस आयुक्त से पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने के लिए उठाए गए कदमों पर एक हफ्ते में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी। पराली पर पंजाब-हरियाणा से भी मांगा जवाब सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी ने बताया कि दिवाली के समय खेतों में आग लगने की घटनाएं बहुत ज्यादा होती हैं। दिवाली से एक दिन पहले 160 खेतों में आग लगी थी, जबकि दिवाली के दिन यह संख्या 605 हो गई। प्रदूषण का प्रतिशत 10 से बढ़कर लगभग 30 हो गया था। बेंच ने पंजाब और हरियाणा सरकारों से अक्टूबर के आखिरी 10 दिनों के दौरान खेतों में आग लगने और पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने पर 14 नवंबर तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार हलफनामा दाखिल करते समय यह भी बताएगी कि क्या राज्य की सीमा के भीतर खेतों में आग लगने की घटनाएं हुई हैं। दिल्ली में प्रदूषण से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली में AQI-400 पार, सांस के मरीज 35% बढ़े, 6 दिन तक प्रदूषण कम होने के आसार नहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। 4 नवंबर को लगातार दूसरे दिन दिल्ली की हवा गंभीर कैटेगरी में दर्ज की गई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों में AQI 400 के पार रिकॉर्ड किया गया। प्रदूषण बढ़ते ही दिल्ली के अस्पतालों में खांसी, जुकाम, बुखार, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और क्रॉनिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिजीज (CPOD) जैसे सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीज 35% बढ़ गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर मीटिंग बेनतीजा:किसानों ने सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने 12 मांगें रखी; डल्लेवाल बोले- भूख हड़ताल शुरू करूंगा

हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर फरवरी महीने से बैठे किसानों की मांगों पर विचार करने के लिए सोमवार (4 नवंबर) को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा भवन में मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता रिटायर्ड जस्टिस नवाब सिंह ने की। मीटिंग में किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरे किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल नहीं पहुंचे। पंधेर ने मीटिंग में आने से मना कर दिया था। डल्लेवाल की सेहत खराब होने की वजह से उनके मेंबर मीटिंग में शामिल हुए। किसानों ने अपनी 12 मांगें सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के सामने रखी। किसानों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तक तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। दैनिक भास्कर से बातचीत में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि आने वाले पार्लियामेंट के सेशन से मैं भूख हड़ताल शुरू करूंगा। सरकार की तरफ ये शामिल हुए मीटिंग में जस्टिस नवाब सिंह के अलावा, पूर्व IPS अधिकारी पीएस संधू, गुरु नानक यूनिवर्सिटी, अमृतसर के प्रोफेसर देवेंद्र शर्मा, एग्रीकल्चर एंड इकोनॉमिक एक्सपर्ट रणजीत सिंह, डॉ. सुखपाल सिंह, हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बीआर कम्बोज, हरियाणा और पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और DGP शामिल हुए। फरवरी से चल रहा संघर्ष फसलों पर MSP की गारंटी को लेकर पंजाब के किसान फरवरी-2024 से हड़ताल पर हैं। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। किसानों ने पंजाब की तरफ बॉर्डर पर स्थायी मोर्चा बना लिया। ऐसे में वहां से आवाजाही बंद है। इससे अंबाला के व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इस कारण उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।

Dainik Bhaskar यूपी, पंजाब-केरल में उपचुनाव की तारीख बदली:15 सीटों पर अब 13 की जगह 20 नवंबर को वोटिंग

उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदल गई है। चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि तीनों राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 23 नवंबर को ही आएंगे। हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं..

Dainik Bhaskar कार में लॉक हुए 4 बच्चों की मौत:गुजरात के अमरेली में हुआ हादसा, कार में खेल रहे थे मजदूर परिवार के बच्चे

गुजरात में अमरेली तालुका के रंधिया गांव में कार में दम घुटने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। चारों बच्चे कार में खेल रहे थे और इसी दौरान कार का गेट लॉक हो गया। गेट नहीं खुलने के चलते दम घुटने से बच्चों की मौत हो गई। परिवार मध्य प्रदेश के धार जिले का रहने वाला है। यह अमरेली में मजदूरी करने गया है। गांव वालों से मिली जानकारी के मुताबिक, चारों बच्चों के माता-पिता कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के धार से अमरेली के रंधिया गांव आए थे। माता-पिता रोजाना की तरह दूसरे क्षेत्रों में मजदूरी करने गए थे। इनके चारों बच्चे (2 बेटियां और 2 बेटे) कार के पास खेल रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। मकान मालिक की कार थी डीवाईएपी चिराग देसाई ने बताया कि बच्चों में से एक के हाथ मकान मालिक भरतभाई मंदानी की कार की चाबी लग गई थी। इसी से बच्चों ने कार के गेट खोल और कार के अंदर ही खेलने लगे। इसी दौरान कार लॉक हो गई।शाम तक किसी भी भी बच्चों पर नजर नहीं गई। जब शाम को माता-पिता घर लौटे तो बच्चों की तलाश की और चारों बच्चों के शव कार से मिले। चारों बच्चों के नाम सुनीता (7 साल) सावित्री (5 साल), कार्तिक (2 साल) और विष्णु (5 साल) हैं।

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला का ट्रांसफर:MVA ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, EC ने नई नियुक्ति के लिए 3 नाम मांगे

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 16 दिन पहले चुनाव आयोग ने DGP रश्मि शुक्ला को पद से हटा दिया है। चुनाव आयोग ने सोमवार सुबह आदेश जारी करते हुए मुंबई पुलिस के कमिश्नर विवेक फंसलकर को DGP का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। रश्मि शुक्ला के खिलाफ महाराष्ट्र के विपक्षी दल- शिवसेना (उद्धव गुट), NCP (शरद गुट) और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। MVA ने कहा था कि रश्मि चुनाव को निष्पक्ष तरीके से नहीं होने दे रहे हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए कल यानी 5 नवंबर दोपहर 1 बजे तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों को निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी थी सीईसी राजीव कुमार ने पहले समीक्षा बैठकों और राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान अधिकारियों को न केवल निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी थी, बल्कि अपने कर्तव्यों का पालन करते समय उनके आचरण में गैर-पक्षपाती होने की भी चेतावनी दी थी। झारखंड में भी विधानसभा चुनाव से पहले DGP का ट्रांसफर महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी आचार संहिता लगी हुई है। 19 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने झारखंड के भी डीजीपी अनुराग गुप्ता का ट्रांसफर किया था। चुनाव आयोग ने DGP को तत्काल प्रभाव से हटाने के बाद उनके रैंक के सबसे सीनियर अधिकारी को इसका प्रभार सौंपा था। खबर अपडेट कर रहे हैं...

Dainik Bhaskar दिल-लुमिनाटी टूर के तहत जयपुर पहुंचे दिलजीत:मैं हूं पंजाब पर दी सफाई; राजस्थानी कल्चर की तारीफ की, टिकट धोखाधड़ी पर मांगी माफी

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने रविवार को जयपुर में अपने फैंस के लिए शानदार कॉन्सर्ट किया। जैसे ही दिलजीत मंच पर आए, फैंस की भीड़ झूम उठी। शो की शुरुआत उन्होंने अपने प्रसिद्ध गाने "गबरु" से की। इस दौरान उन्होंने मैं हूं पंजाब कहने पर सफाई दी। इतना ही नहीं, राजस्थानी कल्चर की भी जमकर तारीफ की। जिस समय दिलजीत मंच पर पहुंचे तो फैंस के हाथों में "मैं हूं पंजाब" के पोस्टर्स थे। जिसे देखकर उन्होंने कहा- यहां लोग जब कहीं बाहर जाते हैं तो 'खम्मा घणी' कहते हैं और गर्व से बोलते हैं कि वे जयपुर से हैं। लेकिन जब मैं 'मैं हूं पंजाब' कहता हूं तो कुछ लोगों को दिक्कत होती है। दिलजीत ने राजस्थान की कला की तारीफ करते हुए कहा कि यहां का लोक कला अद्वितीय है। उन्होंने कहा, "मैं खुद को बहुत अच्छा सिंगर नहीं मानता, लेकिन यहां के कलाकार बेहद हुनरमंद हैं। इनके सामने मेरी कला कुछ भी नहीं है। राजस्थान के संगीत और कला को जिंदा रखने के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। राजस्थानी कल्चर की तारीफ की दिलजीत ने राजस्थान के मारवाड़ी समुदाय के एक युवक को मंच पर बुला जमकर तारीफ की। उन्होंने मारवाड़ी समुदाय की पगड़ी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये भारत की खूबसूरती है। कुछ किलोमीटर के बाद कल्चर बदल जाता है। खाना पीना, रहना और पहनावा भी बदल जीता है और हम सभी इसका सम्मान करते हैं। टिकट धोखाधड़ी पर भी दी सफाई कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने टिकट खरीद में हुई धोखाधड़ी पर भी माफी मांगी। उन्होंने कहा- अगर किसी के साथ टिकट को लेकर कोई धोखाधड़ी हुई है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। हमारा इससे कोई संबंध नहीं है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि टिकट इतनी जल्दी खत्म हो गए कि उन्हें भी पता नहीं चला। दिल्ली में पंजाबी को प्रोमोट करते दिखे थे दिल-लुमिनाटी टूर के दौरान दिलजीत लगातार पंजाब व पंजाबी को प्रोमोट करते दिख रहे हैं। दिलजीत ने बीते दिनों दिल्ली टूर के दौरान कहा था- "जब मैं पैदा हुआ, तो मेरी मां पंजाबी बोलती थी। मैंने जो पहला शब्द सीखा, वह पंजाबी में था। हमारे देश में कई भाषाएं हैं, और मैं उन सभी का सम्मान करता हूं। जयपुर की खूबसूरती के फैन हुए दिलजीत दिलजीत ने जयपुर के स्थानीय भोजन और खूबसूरत जगहों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे स्टेज पर आने से पहले "दाल-बाटी चूरमा" ख

Dainik Bhaskar दिल्ली में AQI-400 पार, सांस संबंधी मरीज 35% बढ़े:6 दिन तक प्रदूषण कम होने के आसार नहीं; CM बोलीं- 10,000 वॉलेंटियर तैनात होंगे

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ते जा रहा है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली की हवा गंभीर कैटेगिरी में दर्ज की गई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों में AQI 400 के पार रिकॉर्ड किया गया। CPCB ने कहा सोमवार सुबह दिल्ली के 5 मॉनिटरिंग स्टेशन में AQI 400 पार था। वहीं, रविवार को 8 इलाकों में AQI ‘गंभीर’ स्तर (400 से अधिक) के आंकड़े को पार कर गया था। प्रदूषण में बढ़ोतरी होते ही दिल्ली के अस्पतालों में खांसी, जुकाम, बुखार, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और क्रॉनिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिजीज (CPOD) जैसी सास संबंधी बीमारियों के मरीज 35% बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा- पाकिस्तान की ओर से हवाएं भारत की ओर आ रही है। ऐसे में संभावना है कि दिल्ली-NCR में 6 दिन और AQI इसी कैटेगिरी के आसपास बना रहेगा। उधर, CM आतिशी ने कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार एक हफ्ते में 10 हजार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की नियुक्ति का प्रस्ताव जारी करेगी। ये वॉलंटियर्स प्रदूषण पर काबू करने की प्लानिंग पर काम करेंगे। डॉक्टर बोले- स्कूल प्रशासन बच्चों पर ध्यान दें आरएमएल अस्पताल में मेडिसिन के वरिष्ठ डॉ. रमेश मीणा का कहना है कि सुबह के समय एक्यूआई लेवल काफी हाई होता है और इसी समय बच्चे स्कूल जाते हैं। छोटे बच्चों की इम्यूनिटी कम होती है, उन्हें खांसी, छीकें, जुकाम, उल्टी, आंखों में जलन और सांस लेने जैसी दिक्कतें होने लगती हैं। ऐसे में स्कूल प्रशासन को बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, पिछले साल दिल्ली में AQI का स्तर 450 से अधिक होने पर दिल्ली सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी कर ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी थी। हवा की रफ्तार कम होने से प्रदूषण बढ़ा मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर में दो दिन तक अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री बना रहेगा। यह 2-3 डिग्री ज्यादा रहने का अनुमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 13-18 डिग्री के बीच बना रहेगा। 5 नवंबर से हवाओं की रफ्तार 5 से 15 किमी तक रह सकती है। इससे दिन के समय आसमान साफ रहेगा। पाकिस्तान की ओर से आ रही हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर में 6 दिन और जींद में दो दिन एक्यूआई अधिक बना रहेगा। दिल्ली में बैन के बावजूद चले पटाखे दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखो

Dainik Bhaskar अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 5 की मौत:42 यात्री सवार थे, 200 फीट नीचे गिरी; पुलिस और SDRF मौके पर पहुंची

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार को बस खाई में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं। हादसा अल्मोड़ा के मार्चुला के पास हुआ। हादसे के वक्त बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस के मुताबिक, बस किनाथ से रामनगर जा रही थी। इसमें ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे। मार्चुला के पास बस अनियंत्रित हो गई। पलटी खाते हुए खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि करीब 200 फीट गहरी खाई में बस पलटी खाते हुए गिरी। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कई यात्री बस से छिटककर दूर गिर गए। पुलिस और SDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। अल्मोड़ा एसपी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। नैनीताल से भी पुलिस फोर्स को मौके के लिए रवाना किया गया है। खबर अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar पाकिस्तान ने LoC के पास होवित्जर तोप की टेस्टिंग की:चीन की मदद से यह तैयार हुई, 30km तक दाग सकती है गोले

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास 155 MM ट्रक-माउंटेड होवित्जर तोपों समेत दूसरे हथियारों की टेस्टिंग की है। हालांकि ये टेस्टिंग कब हुई इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि 155 MM तोप को चीनी की रक्षा कंपनी की देखरेख में एक खाड़ी देश की मदद से तैयार किया है। इसे हाल ही में LOC के पास देखा गया था। 155 MM तोप SH-15 होवित्जर का वर्जन है, जो 'शूट एंड स्कॉट' (शूट करो और भागो) के लिए जानी जाती हैं। होवित्जर 155 MM तोप को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यह कई तरह के हथियारों से हमला करने में काबिल है। यह 30 किमी दूर तक हमला कर सकती है और एक मिनट में 6 गोले तक दाग सकती है। M109 तोप की भी टेस्टिंग हुई, 40 सेकेंड में 6 गोले दाग सकती है जिन हथियारों की टेस्टिंग हुई है, उनमें एडवांस M109 तोप भी शामिल है। यह 24 किलोमीटर दूर तक हमला कर सकती है और 40 सेकेंड में 6 गाले दाग सकती है। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान को M 109 पश्चिमी देशों से मिली थी। वह इसके एडवांस वर्जन की टेस्टिंग कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, हथियारों को डेवलप करने में तुर्की ने पाकिस्तान की काफी मदद की है। तुर्की की रक्षा कंपनी FNSS ने पाकिस्तान को एडवांस 105 MM तोप दी है। यह हाई रेंज गोले दागने में सक्षम है। चीन की मदद से LoC पर सैन्य क्षमताएं बढ़ा रहा पाकिस्तान अधिकारियों ने बताया कि चीन LoC पर पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने में मदद कर रहा है। पाकिस्तान चीन की मदद से सीमा पर बंकर निर्माण, ड्रोन, फाइटर जेट्स, हाई रेंज कम्युनिकेशन सिस्टम तैयार कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि चीन की मदद से पाकिस्तान सीमा पर इनक्रिप्टेड कम्युनिकेशन टावर और जमीन के भीतर फाइबर ऑप्टिकल केबल लगा रहा है। इस साल की शुरुआत में चीन के नॉर्थ इंडस्ट्रीज ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NORINCO) ने पाकिस्तानी सेना को 56 SH-15 हॉवित्जर तोपों की दूसरी खेप सौंपी थी। पाकिस्तान ने मई में फतह-2 की टेस्टिंग की इसी साल मई में पाकिस्तान ने एडवांस गाइडेड रॉकेट सिस्टम फतह-2 की सफलतापूर्वक टेस्टिंग की थी। फतह-2 गाइडेड रॉकेट सिस्टम है जिसकी रेंज 400 km है। इसमें स्टेट-ऑफ-द-आर्ट नेविगेशन सिस्टम, खास ट्रैजेक्टरी और मैन्यूवरेबल फीचर्स हैं। यानी यह अपनी दिशा भी बदल सकती है।

Dainik Bhaskar शहडोल में जन्मे दो शरीर दिल एक वाले जुड़वा बच्चे:मां बोली- शादी के 6 साल बाद हुए; डॉक्टर ने कहा- दो लाख में ऐसा एक केस होता है

शहडोल मेडिकल कॉलेज में रविवार शाम को दो जिस्मों के साथ एक दिल वाले नवजात बच्चे पैदा हुए हैं। दोनों नवजातों के जिस्म आपस में जुड़े हुए हैं। बच्चों की मां स्वस्थ है। वहीं सीने में एक दिल लेकर आपस में जुड़े नवजातों को देखकर परिजन की चिंता बढ़ गई। नवजात बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी कर रहा है। अनूपपुर जिले के कोतमा की रहने वाली वर्षा जोगी (25) पति रवि जोगी को परिजन रविवार को प्रसव के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। यहां शाम करीब 7 बजे प्रसूता का सीजेरियन किया गया। इस दौरान जुड़वाबच्चे पैदा हुए। परिजन ने बताया कि रूटीन चेकअप के दौरान डॉक्टर यह बता रहे थे कि बच्चे जुड़वा हैं, लेकिन दोनों जुड़े हैं ये नहीं बताया था। वहीं, डॉक्टर कह रहे हैं कि दुनिया में 2 लाख में से ऐसा एक बच्चा पैदा होता है। शारीरिक बनावट ऐसी की ऑपरेशन भी मुश्किल मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर नागेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों बच्चे सीने से जुड़े हुए हैं। इनका शरीर सामान्य तरीके से विकसित नहीं हो सका है। बनावट के कारण ऑपरेशन भी कठिन है। नवजातों का शरीर सीने के पास से आपस में जुड़ा है, लेकिन दिल एक होने के कारण स्थिति सामान्य नहीं है। फिलहाल नवजातों को एसएनसीयू वार्ड में रखा गया है। डॉक्टर बोले-ऐसे नवजातों को सीमंस ट्विन्स कहते हैं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर नागेन्द्र सिंह ने बताया कि ऐसे मामले यदाकदा ही सामने आते हैं। ऐसे नवजातों को सीमंस ट्विंस भी कहा जाता है। जिसमें दो अलग अलग भ्रूण शुरुआती अवस्था में गर्भ के अंदर एक-दूसरे से चिपक जाते हैं, जिससे ऐसी स्थिति बन जाती है। ऐसे बच्चे का जीवन आगे स्थिर रह पाना बड़ा ही कठिन होता है। परिजन ने कहा- बच्चों का पालन-पोषण कैसे करेंगे नवजातों को जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग ऐसी हालत में जुड़वा बच्चों को देखकर चिंता में पड़ गए हैं। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है की शरीर से एक-दूसरे से जुड़े बच्चों का पालन-पोषण कैसे करेंगे। इनका भविष्य और स्वास्थ्य का क्या होगा। ऐसे बच्चों को कोन्जाॅइंड ट्विंस कहा जाता है दोनों के दो सिर, दो चेहरे हैं, लेकिन पैर दो और किडनी, लिवर व ब्लैडर एक-एक हैं। इन्हें अलग नहीं किया जा सकता। ऐसे बच्चों को कोन्जाॅइंड ट्विंस भी कहा जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि दुनिया में 2 लाख

Dainik Bhaskar लश्कर कमांडर के एनकाउंटर के लिए 9 घंटे प्लानिंग:कुत्ते भौंकें न इसलिए सेना ने बिस्किट खिलाए, नहीं तो आतंकी अलर्ट हो जाता

2 नवंबर को ढेर हुए लश्कर के टॉप कमांडर उस्मान के एनकाउंटर को लेकर सेना ने नए खुलासे किए हैं। सेना ने बताया कि कैसे 8 साल से घाटी में एक्टिव मॉस्ट वांटेड आतंकी को ढेर करने के लिए कुछ बिस्किट ने अहम भूमिका निभाई PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना को इनपुट मिला था कि उस्मान श्रीनगर के खान्यार इलाके के भीड़भाड़ वाले इलाके में रह रहा है। सूचना मिलते ही सेना ने श्रीनगर पुलिस के साथ मिलकर उस्मान को ढेर करने के लिए 9 घंटे तक प्लानिंग की। सेना-पुलिस जवान 2 नवंबर को सुबह की नमाज के पहले खान्यार के उस इलाके में पहुंचे, जहां उस्मान छिपा हुआ था। सेना ने 30 घरों को खाली कराया और घेराबंदी की। गली के कुत्तों के भौंकने से उस्मान अलर्ट न हो जाए, इसलिए जवानों ने उन कुत्तों को बिस्किट खिलाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिस्किट खिलाने से कुत्ते पूरे ऑपरेशन के दौरान शांत रहे, जिस कारण उस्मान को भनक नहीं लगी कि जवान उसके घर के करीब पहुंच गए हैं। उस्मान के पास एके-47, ग्रेनेड थे... सेना के 4 खुलासे 24 साल पहले भी घाटी में एक्टिव था उस्मान सेना ने बताया कि उस्मान कश्मीर घाटी को अच्छी तरह से जानता था। वह सन 2000 से घाटी में एक्टिव था। हालांकि, बाद में पाकिस्तान चले गया था। वह 2016-17 के फिर से श्रीनगर में एक्टिव हुआ और लश्कर से जुड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में जुट गया। 2023 में पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर वानी की गोली मारकर हत्या करने में भी उस्मान का हाथ था। सेना का यह ऑपरेशन इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि लश्कर पिछले कुछ दिनों से गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लश्कर के इन ऑपरेशन में उस्मान अहम भूमिका निभा रहा था। वह पाकिस्तान मैं बैठे हैंडलर्स के संपर्क में था। घाटी में गैर-कश्मीरियों की हत्या का कारण खुफिया एजेंसियों ने बताया था कि टारगेट किलिंग पाकिस्तान की कश्मीर में अशांति फैलाने की नई साजिश है। माना जा रहा है कि इसका मकसद, आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की योजनाओं पर पानी फेरना है। आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसमें खास तौर पर आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों, प्रवासी कामगारों और यहां तक कि सरकार या पुलिस में काम करने वाले उन स्थानीय मुस्लिमों को भी निशाना बनाया है, जिन्

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:त्रिपुरा पुलिस ने डेढ़ लाख ड्रग्स की गोलियां जब्त की, एक आरोपी गिरफ्तार

त्रिपुरा में पुलिस ने पानीसागर नाका पर एक कार से 3.75 करोड़ रुपए कीमत की 1 लाख 50 हजार याबा टैबलेट (ड्रग्स) जब्त कीं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई पर सीएम माणिक साहा ने पुलिस टीम की तारीफ की।

Dainik Bhaskar PM मोदी की आज झारखंड में दो चुनावी सभाएं:गढ़वा और चाईबासा से 23 सीटों को साधेंगे, 2019 में भाजपा यहां 5 सीटें ही जीत पाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को झारखंड विधानसभा के पहले फेज में होने वाली 43 सीटों पर चुनाव के लिए गढ़वा और चाईबासा में दो रैलियां करेंगे। इन दो रैलियों के जरिए प्रधानमंत्री कुल 23 सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। 2019 में भाजपा इन 23 में से सिर्फ 6 सीटें ही जीत पाई थी। झारखंड पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'झारखंड की जनता-जनार्दन ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय का शंखनाद कर दिया है। लोकतंत्र के उत्सव में जोश और उत्साह से भरे इसी माहौल के बीच आज सुबह करीब 11:30 बजे गढ़वा में और दोपहर बाद लगभग 3 बजे चाईबासा में अपने प्रियजनों से संवाद का सौभाग्य मिलेगा।' गढ़वा जिला पलामू प्रमंडल में आता है। यहां विधानसभा की 9 सीटें हैं। वहीं, चाईबासा कोल्हान प्रमंडल में आता है। यहां विधानसभा की कुल 14 सीटें हैं। 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पलामू प्रमंडल की 9 में से 5 और कोल्हान की 14 में से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। प्रधानमंत्री की पहली रैली गढ़वा शहर से सटे चेतना गांव स्थित श्रीकृष्ण गौशाला मैदान में सुबह करीब 11:30 बजे होगी। आजादी के बाद गढ़वा में पहली बार किसी प्रधानमंत्री की चुनावी सभा होगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे PM चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम के आने से संजीवनी की उम्मीद भाजपा गठबंधन के लिए कोल्हान बड़ी चुनौती की तरह है। हालांकि, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को अपने खेमे में लाने से पार्टी की थोड़ी उम्मीद जगी है। इसके साथ ही पीएम के कोल्हान में सभा को संजीवनी की तरह देखा जा रहा है। 2019 के चुनाव परिणाम से सबक लेते हुए इस बार एनडीए और इंडिया गठबंधन के सामने असली परीक्षा कोल्हान ही बन गया है। एनडीए कोल्हान में अपनी जमीन वापस पाने के लिए जुट गया है। चाईबासा में होने वाली सभा से मोदी आदिवासी वोटरों के साथ ही कुर्मी और अन्य पिछड़ा वर्ग के वोटरों को साधने का प्रयास करेंगे। कोल्हान की 14 सीटों पर औसतन 20 से 25 फीसदी वोटर आदिवासी हैं। इसके साथ ही ईचागढ़, जुगसलाई समेत कई सीटों पर कुर्मी वोटर्स की संख्या 15 से 18 फीसदी के करीब है। यह संख्या भी निर्णायक होती है। कोल्हान की 14 सीटों पर सभी की नजर झारखंड में सत्ता की राह कोल्हान के रास्ते गुजरती है। इस स्थिति में इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों को कोल्हान की 14 सीटों पर मजबूत पकड़ बनानी पड़ेग

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र आज से:अब्दुल रहीम राथर स्पीकर चुने जाएंगे, CM उमर ने सहयोगी दलों के साथ बैठक के बाद फैसला लिया

जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा। इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधायक दल की बैठक बुलाई। इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर विधायक अब्दुल रहीम राथर का नाम स्पीकर के लिए तय किया गया। राथर सातवीं बार विधायक बने हैं और केंद्र शासित प्रदेश की पहली विधानसभा में सबसे उम्रदराज विधायक हैं। मीटिंग में कांग्रेस, CPI (M), आम आदमी पार्टी और निर्दलीय विधायक पहुंचे थे। सत्र से पहले स्पीकर का चुनाव होगा स्पीकर का चुनाव सोमवार सुबह 10:30 बजे से पहले होगा। इसके बाद उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा। डिप्टी स्पीकर का पद भाजपा को मिल सकता है अब्दुल्ला सरकार डिप्टी स्पीकर का पद भाजपा को दे सकती है। हालांकि, अब तक सरकार की ओर से भाजपा को इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। आज होने वाली बैठक में इस पर भी फैसला हो सकता है। वहीं रविवार को भाजपा विधायकों की हुई बैठक में सुनील शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। वे विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे। वहीं सत शर्मा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है। आतंकी हमलों को लेकर सत्र में हंगामे के आसार उमर अब्दुल्ला के CM पद की शपथ लेने के बाद राज्य में 6 आतंकी हमले हुए हैं। इनमें लश्कर के कमांडर समेत 6 आतंकी ढेर हुए हैं। 3 जवान भी शहीद हुए। साथ ही 8 गैर कश्मीरी मंजदूरों की भी मौत हुई है। राज्य में नई सरकार के बनने के बाद आतंकियों ने गैर कश्मीरियों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं। उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला के आतंकियों पर दिए बयान को लेकर भी सत्र में हंगामे के आसार हैं। दरअसल फारुक ने कहा था कि सुरक्षाबल आतंकियों को मारे नहीं, बल्कि उन्हें गिरफ्तार करें। इसे लेकर भाजपा ने फारुक पर निशाना साधा था। उमर के CM बनने के बाद 8 हमले 4 राज्यसभा सीटों पर भी चुनाव जल्द होंगे जम्मू-कश्मीर की 4 राज्यसभा सीटों पर भी जल्द ही चुनाव होने हैं। इसके लिए चर्चाएं अभी से तेज हो गई हैं। चुनाव में जीती सीटों के हिसाब से दो राज्यसभा सीटें NC-कांग्रेस गठबंधन और एक बीजेपी के खाते में जा सकती हैं। NC अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को राज्यसभा भेजा जा सकता है। खराब सेहत के चलते उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। बची हुई एक सीट पर चुनाव हो सकते हैं। चुनाव में यह सीट किसके हिस्से जाएगी, ये उस समय के राजनीतिक समीकरण ही तय करेंगे। ठीक

AD
AD