Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar उदयनिधि स्टालिन बोले- तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अरबों का रेवेन्यू:उत्तर भारत में किसी भाषा की फिल्म इंडस्ट्री हमारे जितनी नहीं
तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने साउथ और नॉर्थ इंडिया की फिल्म इंडस्ट्री की तुलना की है। उन्होंने कोझिकोड में आयोजित साहित्य महोत्सव में कहा- बॉलीवुड के अलावा किसी भी उत्तरी भारत के राज्य में दक्षिण भारत की तरह फिल्म इंडस्ट्री नहीं है। ये कार्यक्रम 2 नवंबर को हुआ था। उदयनिधि ने कहा- तमिल फिल्म इंडस्ट्री अब अरबों डॉलर का रेवेन्यू जनरेट कर रही है। केरल, तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा भी फल-फूल रहा है। लेकिन क्या उत्तर भारत में किसी भाषा की फिल्म इंडस्ट्री हमारे जितनी है? इसका उत्तर है 'नहीं'। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड ने उत्तरी राज्यों के छोटे फिल्म उद्योगों को काफी हद तक पीछे छोड़ दिया है। मुंबई में अब बड़े पैमाने पर हिंदी फिल्में बनती हैं, जबकि मराठी, भोजपुरी, बिहारी, हरियाणवी और गुजराती सिनेमा को बहुत कम तवज्जो मिलती है। कई उत्तरी राज्यों में तो अपना खुद की फिल्म इंडस्ट्री भी नहीं है। 1950 के दशक को याद करते हुए उदयनिधि ने कहा कि तमिल सिनेमा उस समय काफी हद तक संस्कृत वाला था। मुख्य रूप से हाई क्लास और संपन्न दर्शकों के लिए सुलभ था। बीजेपी ने कहा- उदयनिधि को जानकारी नहीं तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष एन तिरुपति ने कहा कि उदयनिधि असफल अभिनेता और असफल फिल्म पर्सनेलिटी हैं। उन्हें नहीं पता कि उनकी अपरिपक्वता और ज्ञान की कमी के कारण वे इस तरह की बातें करते हैं। भाषा के नाम पर ये लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। तिरुपति ने कहा कि तमिल फिल्मों से रेड जायंट फिल्म्स (उदयनिधि स्टालिन की प्रोडक्शन कंपनी) हिंदी वर्जन भी बना रही है और खूब पैसा कमा रही है। पैसा कमाने के लिए वे हिंदी चाहते हैं और सत्ता में बने रहना चाहते हैं, वे नहीं चाहते कि लोग हिंदी सीखें। सनातन विरोधी बयान पर उदयनिधि बोले- माफी नहीं मांगूंगा उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर 2023 को एक कार्यक्रम में सनातन धर्म के खिलाफ बयान दिया था। बयान देने के 4 दिन बाद यानी 7 सितंबर को उन्होंने पहली बार सफाई दी। उन्होंने कहा था, 'मैं किसी भी धर्म का दुश्मन नहीं हूं। मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने कहा था कि मैं हिंदू धर्म नहीं सनातन प्रथा के खिलाफ हूं। तमिलनाडु में पिछले 100 सालों से सनातन धर्म के खिलाफ आवाजें उठ रही हैं। हम अगले 200 सालों तक भी इसके खिलाफ बोलना जारी रखेंगे। अतीत में कई मौकों पर अंबेडकर, प
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:शाह बोले- झारखंड में UCC लाएंगे; श्रीनगर में ग्रेनेड ब्लास्ट; अडानी की बांग्लादेश को चेतावनी- बिल नहीं भरा तो बिजली काट देंगे
नमस्कार, लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. CM योगी को धमकी देने वाली महिला अरेस्ट, कहा था- इस्तीफा नहीं दिया तो सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला का नाम फातिमा खान (24) है। उसने शनिवार को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में मैसेज किया था। लिखा था- अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे। भास्कर ने यूपी पुलिस से बात की: महिला ने ऐसा क्यों किया? इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि सूत्रों ने बताया कि महिला संपन्न परिवार से है। काफी पढ़ी-लिखी है। पुलिस ने उसे कहां से गिरफ्तार किया। इसका खुलासा नहीं किया है। इस मसले पर दैनिक भास्कर ने यूपी पुलिस के एक सीनियर पुलिस अफसर से बात की। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि महिला मानसिक तौर पर स्वस्थ्य नहीं है। पूरी खबर पढ़ें... 2. श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 घायल, उमर बोले- हमलों से परेशान हूं जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के नजदीक संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। इसमें 12 लोग घायल हो गए। हमलावरों की तलाश जारी है। घटना पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- 'आए दिन हमले और मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। बेगुनाहों को मारना बिल्कुल भी सही नहीं है। सुरक्षा तंत्र को इन हमलों को तुरंत रोकना चाहिए, ताकि लोग बिना डर के रह सकें। श्रीनगर में दो दिन में दूसरी आतंकी घटना: 2 नवंबर को खान्यार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एक घर में 2 से 3 आतंकी छिपे थे। सेना ने घर को बम से उड़ा दिया। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था। घटनास्थल से आतंकी की बॉडी और गोला-बारूद बरामद किए गए। हालांकि इस मुठभेड़ में 4 जवान भी घायल हुए थे। पूरी खबर पढ़ें... 3. झारखंड में BJP का संकल्प पत्र जारी, शाह बोले- सरकार बनते ही UCC लागू होगा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को ध्यान में रखकर 150 संकल्प जारी किए गए हैं। इसमें 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए में गैस सिलेंडर औ
Dainik Bhaskar TDP नेता बोले- सीएम नायडू की मानसिकता धर्मनिरपेक्ष:मुसलमानों को नुकसान हो ऐसा विधेयक लागू नहीं होने देंगे; वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध जारी
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता नवाब जान कहा कि आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू धर्मनिरपेक्ष मानसिकता वाले व्यक्ति हैं। वे हमारे सीएम भी हैं। वे मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने वाले विधेयक को लागू नहीं होने देंगे। जान ने ये बात वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर ये बात कही। जान ने कहा- चंद्रबाबू हमेशा कहते रहे हैं कि उनकी दो आंखें हैं- एक हिंदू और एक मुस्लिम, नायडू कहते हैं कि एक आंख को नुकसान पहुंचाने से पूरे शरीर पर असर पड़ता है और हमें विकास के पथ पर आगे बढ़ते समय इसे ध्यान में रखना चाहिए। रविवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में संविधान बचाओ सम्मेलन आयोजित किया था। कार्यक्रम में संबोधन के जान ने लोगों से वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को संसद में पारित होने से रोकने के लिए एकजुट होने की बात कही। जान ने कहा- चंद्रबाबू धर्मनिरपेक्ष मानसिकता वाले व्यक्ति हैं। ऐसे ही व्यक्ति हमारे मुख्यमंत्री हैं (वे) मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने वाले विधेयक को लागू नहीं होने देंगे। नायडू के शासन में मुसलमानों को बहुत लाभ मिले नवाब जान ने कहा कि देश की आजादी के बाद से नायडू के शासन में मुसलमानों को जो लाभ मिले वे अभूतपूर्व हैं। उन्होंने दावा किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को संसद की संयुक्त समिति (JPC) के पास भेजना नायडू की वजह से ही संभव हो सका। उन्होंने कहा कि नायडू ने कुछ दिन पहले कहा था कि चाहे वह मुस्लिम संस्थान हो या हिंदू संस्थान या ईसाई संस्थान, उसमें एक ही धर्म के लोग होने चाहिए। जान ने कहा कि हम सब कुछ बर्दाश्त करेंगे, लेकिन देश की एकता को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे। जमीयत उलेमा-ए-हिंद की नायडू-नीतीश से उम्मीद वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने रविवार को चंद्रबाबू नायडू और जेडी(यू) के नीतीश कुमार से इस मामले में मुसलमानों की भावनाओं पर ध्यान देने को कहा है। जमीयत ने कहा कि NDA में शामिल जो दल धर्मनिरपेक्ष होने का दावा करते हैं, उन्हें इस खतरनाक कानून का समर्थन करने से खुद को दूर रखना चाहिए। JPC में लोकसभा से 21 सदस्य- भाजपा के 7, कांग्रेस के 3 सांसद 1. जगदंबिका पाल (भाजपा) 2. निशिकांत दुबे (भाजपा) 3. तेजस्वी सूर्या (भाजपा) 4. अपराजिता सारंगी (भाजपा) 5. संजय
Dainik Bhaskar बंटेंगे तो कटेंगे के आसपास सिमटी यूपी की सियासत:अखिलेश और मायावती ने अपनी लाइन दी; सबका मकसद एक-अपना वोट बैंक बचाना
यूपी की सियासत में इन दिनों नारों को लेकर घमासान मचा है। योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' की सियासत में अखिलेश यादव और मायावती भी कूद पड़ी हैं। अखिलेश के 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' की शहर में लगी होर्डिंग्स को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर वाद-विवाद हो रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस नारे को लेकर काफी आक्रामक हैं। टीवी डिबेट हो या सोशल मीडिया प्लेटफार्म, हर जगह सक्रिय नजर आ रहे हैं। सपा दफ्तर के बाहर इससे संबंधित एक होर्डिंग भी लगी है, जिस पर लिखा है जुड़ेंगे तो जीतेंगे। वहीं, योगी के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महाराष्ट्र के चुनाव में बीजेपी की ओर से यह गाना खूब बजाया जा रहा है। इससे पहले हरियाणा के चुनाव में जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह नारा दिया था तो पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नारे के आसपास की लाइन दी-एक हैं तो सेफ हैं। कुछ लोग तो हरियाणा में भाजपा की जीत के पीछे इस नारे को वजह भी बताने लगे हैं। जानिए योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे पर किस-किस के बयान आए? इस नारे से हरियाणा में भाजपा को फायदा कैसे मिला? क्या इसकी काट विपक्ष ने तलाश ली… अखिलेश यादव: सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर लिखा- जिनका नजरिया जैसा उनका नारा वैसा। अखिलेश ने इसके साथ हैशटैग के साथ 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' और सकारात्मक राजनीति लिखा। उन्होंने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि देश और समाज के हित में उन्हें अपनी नकारात्मक नजर और नजरिए के साथ अपने सलाहकार भी बदल लेने चाहिए, ये उनके लिए भी हितकर साबित होगा। एक अच्छी सलाह ये है कि ‘पालें तो अच्छे विचार पालें’ और आस्तीनों को खुला रखें, साथ ही बांहों को भी, इसी में उनकी भलाई है। उनका ‘नकारात्मक-नारा’ उनकी निराशा-नाकामी का प्रतीक है। इस नारे ने साबित कर दिया है कि उनके जो गिनती के 10% मतदाता बचे हैं अब वो भी खिसकने की कगार पर हैं। इसीलिए ये उनको डराकर एक करने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य ने कहा कि इसमें जो क्रिया इस्तेमाल की जा रही है वह भविष्यकाल की है। इसका मतलब है कि अभी बंटे नहीं हैं, अभी हम एक हैं। जब एक हैं तो वह कौन सा कारण है जिसके कारण हम बंट जाएंगे। उनको कैसे पता चल रहा है कि बंट जाएंगे हम। मायावती: बसपा सुप्रीमो ने कहा- उ
Dainik Bhaskar पटाखा जला रहे शख्स को कार ने टक्कर मारी:10 मीटर दूर जाकर गिरा, मौके पर मौत; कार सवार फरार, पुणे पुलिस जांच में जुटी
महाराष्ट्र के पुणे में हिट एंड रन का केस सामने आया है। दिवाली की रात सड़क पर पटाखे फोड़ रहे एक शख्स को कार सवार ने कुचल दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि शख्स करीब 10 मीटर दूर जाकर गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बावजूद ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है। पूरी घटना को सिलसिलेवार पढ़ें... पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की पहचान 35 साल के सोहम पटेल के रूप में हुई है। सोहम दिवाली की रात सड़क पर पटाखे फोड़ रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके घर का एक बच्चा बीच सड़क पर आकर पटाखा जलाने की कोशिश करता है। यह देखकर सोहम भी सड़क पर आ जाते हैं और बच्चे को किनारे कर देते हैं। तभी एक कार तेज स्पीड से आती है और उन्हें साइड से टक्कर मारती है। सोहम कई मीटर दूर जाकर गिरते हैं। उनकी मौके पर मौत हो जाती है। कार हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली में कार के बोनट पर लटके दो पुलिसकर्मी: ड्राइवर ने 20 मीटर तक घसीटा, एक चलती कार से गिरा दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में एक कार सवार ने रेड सिग्नल तोड़ दिया। वहां मौजूद दो ट्रैफिक पुलिसवालों ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार सवार तेजी से गाड़ी भगाता रहा। दोनों पुलिसकर्मी बोनट पर लटक गए। फिर भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। पढ़ें पूरी खबर... रिटायर्ड DSP के घर चाकू लेकर घुसी दो बहनें गिरफ्तार: हॉर्न बजाने से रोकने पर नाराज थीं दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक सोसाइटी में हंगामा करने और रिटायर्ड DSP के घर चाकू लेकर घुसने और धमकाने के आरोप में दो बहनों भव्या जैन (23) और चार्वी जैन (21) को गिरफ्तार किया है। पूर्व DSP अशोक शर्मा (70) की शिकायत के मुताबिक दोनों बहनें सोसाइटी में जोर-जोर से कार का हॉर्न बजा रही थीं। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो दोनों आक्रामक हो गईं। पढ़ें पूरी खबर...
Dainik Bhaskar 14 साल के बच्चे को उल्टा लटकाकर डंडे से पीटा:मिर्च का धुआं दिया, पीड़ित छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा; घड़ी चोरी का आरोप
पांढुर्णा में 14 साल के बच्चे को दो युवकों ने रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया। उसकी डंडे से पिटाई की। मिर्च पाउडर का धुआं भी दिया। वह छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन आरोपियों को रहम नहीं आया। दोनों पर घड़ी चोरी करने का आरोप है। मामला पांढुर्णा के मोहगांव का 1 नवंबर का है। इसका वीडियो रविवार को सामने आया। जिसके बाद बच्चे के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई की। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पिता ने कहा- वीडियो सामने आया, तब पता चला बच्चे के पिता ने बताया कि दोपहर में भतीजे ने वीडियो दिखाया। वीडियो देखकर मैं सहम गया। वीडियो में कुछ लोग बेटे को उल्टा लटका कर पीट रहे थे। इसके बाद बच्चे से पूछा, तो उसने पूरी कहानी बता दी। पीड़ित बोला- रस्सी से पैर बांधे, डंडे से की पिटाई पीड़ित ने बताया कि 1 नवंबर की दोपहर में ओंकार ब्रम्हे ने मुझे दुकान पर बुलाया था। मैं अपने 12 साल के दोस्त के साथ एनके ट्रेडर्स पर पहुंचा। यहां निखिल कलंबे और सुरेंद्र बावनकर मिले। दोनों ने हम पर घड़ी चोरी का आरोप लगाया। मना किया, तो रस्सी से पैर बांधे और टीन शेड से उल्टा लटका दिया। पीछे से भी हाथ बांध दिए। गाली-गलौज करते हुए डंडे भी मारे। घटना से जुड़ी तीन तस्वीरें धमकी देने के बाद आरोपियों ने छोड़ा पीड़ित ने आगे बताया कि एक शख्स जलते कंडे ले आया। उसमें लाल मिर्च का पावडर डाल दिया। इसके बाद हम दोनों को धुआं दिया। मैं उनसे छोड़ देने के लिए गुहार लगाता रहा, रोता रहा। उन्हें रहम नहीं आया। यही नहीं, दोस्त के भी हाथ बांधे। उसे भी मिर्च का धुआं दिया। इसके बाद धमकी देकर हमें छोड़ दिया। डर के मारे मैंने दो दिन तक घर में किसी को नहीं बताया। तमाशबीन लोग हंसते रहे, वीडियो बनाते रहे बच्चे ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। वह दर्द से तड़पता रहा, लेकिन किसी ने ध्यान तक नहीं दिया। उल्टा हंसते रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। रविवार को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। एसपी ने कहा- तीन लोगों पर केस दर्ज एसपी सुंदर सिंह कनेश का कहना है कि पिता की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर तीन लोगों को राउंडअप किया है। तीन लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।
Dainik Bhaskar वाराणसी में गैंगरेप पीड़िता और पिता का सिर फोड़ा:पुलिस से बोली- डंडों से पीटकर अधमरा किया; बाहुबली विजय मिश्रा को भिजवाया था जेल
बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को जेल भिजवाने वाली गैंगरेप पीड़िता और उसके पिता पर जानलेवा हमला हुआ है। आरोप है कि रविवार को पड़ोसी लाठी-डंडा लेकर पीड़िता के घर पहुंचे और पीटना शुरू कर दिया। बचाने आए पिता को भी दबंगों ने पीटा, इससे उनका सिर फट गया। पिता की हालत नाजुक है। पिटाई से पीड़िता भी अचेत हो जमीन गिरकर बेहोश हो गई। उसका जमीन पर तड़पते हुए वीडियो सामने आया है। बगल में बैठे पिता गमछे से सिर से निकल रहे खून रोकते दिखे। स्थानीय लोगों की शिकायत पर जैतपुर पुलिस पहुंची। घायलों को अस्पताल लेकर गई। यहां दोनों का इलाज के बाद मेडिकल परीक्षण किया गया। पीड़िता पुलिस से कह रही थी कि पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इससे पहले 19 अक्टूबर को भी पड़ोसियों ने हमला किया था। तब पीड़िता ने आरोप लगाया था आरोपियों ने उसका घर फूंक दिया। शिकायत की तो पुलिसवाले पहुंचे। उन लोगों ने पिटाई की। ADCP ने हाथ पकड़कर मरोड़ दिया। मोबाइल छीना। पिता और भाई को झूठे रेप केस में जेल भिजवाने की धमकी दी है। आइए जानते हैं पूरा मामला... 2 साल पहले कराया था पहला मुकदमा चौकाघाट क्षेत्र की युवती ने जैतपुरा थाने में एक ही परिवार के दो भाइयों, उनकी पत्नियों और उनकी दो बहनों के खिलाफ मारपीट, धमकाने और छेड़खानी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। युवती 2022 से लेकर अब तक आरोपियों पर तीन मुकदमे करा चुकी है। युवती का कहना है कि उसने पूर्व विधायक विजय मिश्र पर केस किया था। इसके बाद से विपक्षी उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। 2023 में सात अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे विजय यादव व उसकी पत्नी, मनोज यादव व उसकी पत्नी और विजय-मनोज की दो बहनें एकजुट होकर उसके घर के दरवाजे पर ईंट-पत्थर चलाने लगे। जान से मारने की धमकी देकर सीसीटीवी और खिड़की-दरवाजे तोड़कर घर में घुस आए। बाल खींचकर गला दबाने लगे और कपड़े फाड़े युवती का आरोप है कि वह खुद को बचाते हुए अपने आप को कमरे में बंद कर लिया, तो सभी मेरे घर का सामान बिखेर कर बाहर निकल गए। विपक्षीगण विजय मिश्रा व उनके परिवार से मिले हुए हैं। इसी कारण मुझे मारा-पीटा है। पूर्व में भी थाना जैतपुरा थाने में 8 अगस्त 2022 और 15 जुलाई 2023 को एफआईआर दर्ज है। लेकिन, कोई ठोस कार्रवाई न होने पर जान से मारने की साजिश करते हैं। विपक्षियों ने मेरे आने जाने के सरकारी रास्ते को बाधित कर दिया है। मेरे घर
Dainik Bhaskar 10 हाथियों की मौत के मामले में दो अफसर सस्पेंड:सीएम ने कहा- टास्क फोर्स बनाएंगे; बांधवगढ़ में तीन को कुचलने वाले हाथी का रेस्क्यू
उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे चंदिया वन परिक्षेत्र में हाथी ने तीन लोगों को कुचल दिया था। इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। उस हाथी का रेस्क्यू रविवार शाम कर लिया गया। उसे खितौली के जंगल से पकड़ा गया है। फिलहाल उसे पेड़ से बांधकर रखा गया है। इधर, 10 हाथियों की मौत के मामले में रविवार शाम को सीएम डॉ. मोहन यादव ने वन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। सीएम ने लापरवाही बरतने वाले फील्ड डायरेक्टर गौरव चौधरी और पनपथा एसडीओ फतेह सिंह निनामा को सस्पेंड करने के आदेश दिए। सीएम ने हाथियों के दल के स्थायी प्रबंधन के लिए टास्क फोर्स बनाने के आदेश भी दिए। इसमें विशेष प्रबंधन के लिए अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस को शामिल किया जाएगा। बफर एरिया और मैदानी इलाकों की फसलों को सुरक्षित करने के लिए सोलर फेंसिंग कराने के वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित परिवारों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा ऐसी घटनाओं में जनहानि होने पर प्रदेश सरकार ने 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता बढ़ाकर 25 लाख रुपए देने का निर्णय लिया है। हाथियों के हमले की घटना में हुई दो व्यक्तियों की मृत्यु पर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों को 25-25 लाख रुपए देगी। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए विशेषज्ञों को भी बुलाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि हाथियों का दल अब स्थायी रूप से मध्यप्रदेश में रहने लगा है, प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि इसके लिए जिला प्रशासन के माध्यम से जागरुकता अभियान भी चलाए जाएंगे। तीन हाथियों की हो रही थी सर्चिंग हमलावर हाथी को पकड़ने वाली टीम में 4 हाथी, 10 गाड़ियों के साथ 100 अधिकारी-कर्मचारी तैनात थे। मेडरा 2 कैंप से अधिकारी निगरानी कर रहे थे। यहां चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन वीएन अम्बाडे भी थे। बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली परिक्षेत्र से जुड़े चंदिया और धमोखर परिक्षेत्र में हाथी ने तीन ग्रामीणों को कुचल दिया था, जिससे दो की मौत हो गई और एक घायल था। घटना शनिवार सुबह एनएच-43 से लगे देवरा गांव की है। ये गांव उस सलखनिया गांव से महज 4 किलोमीटर दूर है, जहां 3 दिन में 10 हाथियों की मौत हुई थी। गांव में सुबह करीब 8 बजे 3 हाथी घुसे। हाथियों को देखते ही अफरातफरी मच गई। नदी किनारे रतन यादव (62) हाथी के पैरों की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बगदरी तलैया के पास भैरव कोल (35)
Dainik Bhaskar रिटायर्ड DSP के घर चाकू लेकर घुसी दो बहनें गिरफ्तार:हॉर्न बजाने से रोकने पर नाराज थीं; पुलिस से बचने के दौरान कई कारों को टक्कर मारी
दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक सोसायटी में हंगामा करने और रिटायर्ड DSP के घर चाकू लेकर घुसने और धमकाने के आरोप में दो बहनों भव्या जैन (23) और चार्वी जैन (21) को गिरफ्तार किया है। पूर्व DSP अशोक शर्मा (70) के शिकायत के मुताबिक दोनों बहनें सोसायटी में जोर-जोर से कार का हॉर्न बजा रही थीं। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो दोनों आक्रामक हो गईं और शर्मा के घर के बाहर रखे गमले फेंकने लगीं। मामला यही खत्म नहीं हुआ। दोनों बहनों ने एक बार फिर शनिवार शाम को भी शर्मा के घर के बाहर हंगामा किया। दूसरे दिन वे चाकू लेकर शर्मा के घर में ही घुस गईं। इसके बाद शर्मा ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी। NDTV ने घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी अपनी रिपोर्ट में शेयर किया है। घटना से जुड़ी 2 तस्वीरें... पुलिस आई तो खुद को फ्लैट में बंद किया शर्मा की शिकायत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों बहनों ने पकड़े जाने के डर से खुदको अपने फ्लैट में ही बंद कर दिया। पुलिस ने कई घंटों तक उन्हें फ्लैट से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वे नहीं निकलीं। पुलिस से बचकर कार में बैंठी, कई गाड़ियों को टक्कर मारी पुलिस के इंतजार के बाद देर रात दोनों बहने अपने फ्लैट से निकली। दोनों फौरन अपनी कार में बैठीं और सोसायटी में तेज रफ्तार से कार चलाने लगीं। इस दौरान उन्होंने पुलिस वैन समेत कई गाड़ियों को टक्कर मारी। कुछ लोगों को चोटें भी आईं। दोनों ने सोसायटी के गेट पर लगे बैरियर को भी टक्कर मारी और भाग गईं। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ा इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों ने एक सड़क पर खड़े एक स्कूटर सवार को भी टक्कर मारी। अपनी कार से स्कूटर को काफी दूर तक घसीटती रहीं। पुलिस ने आखिरकार उन्हें नोएडा सेक्टर 20 में रोक लिया और हिरासत में ले लिया। गार्ड को फ्लैट में बंद कर मारपीट का आरोप पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों बहनों ने कुछ समय पहले सोसायटी के गार्ड अखिलेश कुमार को अपने घर बुलाया था और उसे कमरे में ही बंद कर पिटाई की थी। उसे आयरन से जलाया भी था। दोनों बहनें ग्रेजुएट हैं और कैंसर पेशेंट अपनी मां के साथ रहती हैं। पास के धर्मशिला नारायण अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनके पिता नीरज जैन एक प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं और पहाड़गंज में रहते हैं। दिल्ली में कार हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... दि
Dainik Bhaskar दिल्ली में कार के बोनट पर लटके दो पुलिसकर्मी:ड्राइवर ने 20 मीटर तक घसीटा, एक चलती कार से गिरा; हत्या के प्रयास का केस दर्ज
दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में एक कार सवार ने रेड सिग्नल तोड़ दिया। वहां मौजूद दो ट्रैफिक पुलिसवालों ने कार को रोकने की कोशिश की। इस बीच कार सवार तेजी से गाड़ी भगाता रहा। दोनों पुलिसकर्मी बोनट पर लटक गए। फिर भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। कार सवार करीब 20 मीटर तक पुलिसकर्मियों को घसीटता ले गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी चलती कार से गिर जाता है। वहीं दूसरा दोबारा खड़े होकर रोकने का प्रयास करता है तो उसे फिर से टक्कर मारकर भाग जाता है। पुलिस ने कार मालिक की पहचान करके उसके खिलाफ हत्या का प्रयास और सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया। कार वसंत कुंज निवासी जय भगवान के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें... अब पढिए घटना की पूरी डिटेल यह पूरी घटना शनिवार (2 नवंबर) की रात करीब 7:45 बजे की है। वसंतकुंज इलाके के बेर सराय ट्रैफिक लाइट पर एसयूवी कार ने रेड सिग्नल तोड़ दिया। वहां पर ASI प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश चौहान ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने सिग्नल तोड़ने पर कार सवार को रोकने का इशारा किया। कार की स्पीड धीमी हो गई और फिर अचानक से कार तेज हो गई। कार के आगे खड़े पुलिसकर्मियों को बचने का मौका नहीं मिला। वे बोनट पर ही लटके रहे, क्योंकि ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। कार करीब 20 मीटर आगे गई होगी कि तभी एक पुलिसकर्मी कार से गिर जाता है। तभी कार रुकती है और ड्राइवर गाड़ी बैक करता है। इस दौरान दूसरा पुलिसवाला फिर से रोकने की कोशिश करता है, मगर ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो जाता है। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में एडमिट किया गया है।
Dainik Bhaskar यूपी चुनाव से पहले युवाओं को जोड़ रहा आरएसएस:मोहन भागवत का सामाजिक समरसता पर भी फोकस; ग्वालियर में 'हर घर दस्तक अभियान' पर चर्चा
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पूरा फोकस यूपी विधानसभा चुनाव है। ग्वालियर में चल रहे विविध संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग के चौथे दिन चुनाव समेत युवा शक्ति और घर-घर तक पहुंचने के लिए 'हर घर दस्तक अभियान' पर चर्चा हुई। साथ ही घर-घर पहुंचकर सामाजिक समरसता का माहौल बनाने को कहा गया है। आरएसएस ने प्रचारकों को यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा को विपक्षी गठबंधन से कड़ी टक्कर मिली थी। 2027 में यहां विधानसभा चुनाव होने हैं। इसीलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सामाजिक पहलुओं के साथ राजनीतिक पहलुओं पर खुलकर चर्चा की। आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने सभी प्रचारकों के विचार भी जाने, साथ ही सामाजिक समरसता पर जोर दिया। युवाओं के साथ काम करने का दिया मंत्र आरएसएस सूत्रों के मुताबिक रविवार को प्रचारक वर्ग के सत्र की शुरुआत भारत माता की पूजा के साथ हुई। इसके बाद सभी प्रचारकों से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने को कहा गया। यूपी में आगामी समय में राजनीतिक और सामाजिक माहौल पर विचार मांगे गए। आखिर में सभी प्रचारकों को युवा शक्ति को ज्यादा से ज्यादा अपने विचारों से परिचित कराने और उनसे संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। संघ ने 2012 में जॉइन आरएसएस (वेबसाइट के जरिए) शुरू किया था। इसके तहत ऑनलाइन हर साल एक से सवा लाख युवा संघ के साथ अलग-अलग गतिविधियों में जुड़ रहे हैं। इस साल भी जून के अंत तक 66 हजार 529 लोगों ने संपर्क कर संघ से जुड़ने की इच्छा जताई थी। संघ का संदेश घर-घर पहुंचाने का आह्वान कार्यक्रम में सबसे बड़ा मुद्दा हिंदू समाज में सामाजिक समरसता है। आरएसएस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की मौजूदगी में कार्यकारी मंडल के पदाधिकारियों ने संगठन के सभी 11 क्षेत्र और 46 प्रांत प्रचारकों को संघ के एजेंडे (पंच परिवर्तनों के द्वारा हिंदू समाज में सामाजिक समरसता लाने के प्रयास) को निचले स्तर तक ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही सभी पदाधिकारियों से संघ का संदेश घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान समाज के अलग-अलग वर्गों के बीच संघ के कार्यों और आगामी वर्षों के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हो रही है। 4 नवंबर तक चलेगा प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग ग्व
Dainik Bhaskar श्रीनगर में ग्रेनेड ब्लास्ट, 6 लोग घायल:कल यहीं एनकाउंटर हुआ था, सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के संडे मार्केट इलाके में रविवार को ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। इसमें 6 लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। घायलों की संख्या बढ़ सकती है। इससे पहले शनिवार को श्रीनगर के खान्यार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एक घर में 2 से 3 आतंकी छिपे थे। सेना ने घर को बम से उड़ा दिया था। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था। घटनास्थल से आतंकी की बॉडी और गोला-बारूद बरामद किए गए । श्रीनगर एनकाउंटर में 2 CRPF जवान और 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। 15 सितंबर 2022 के बाद यह पहली आतंकी वारदात है। तब एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे। वहीं अनंतनाग में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को भी ढेर किया था। एक की पहचान जाहिद राशिद के रूप में हुई। वहीं दूसरा अरबाज अहमद मीर था। दोनों को पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी। इससे पहले शुक्रवार रात को बडगाम में आतंकियों ने गैर कश्मीरियों पर हमला किया था। इसमें UP के दो लोग घायल हुए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये बडगाम में जल जीवन प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। फारूक बोले- आतंकी को मारा न जाए, उन्हें गिरफ्तार करें नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा- जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने से पहले आतंकी हमलों में तेजी क्यों नहीं आई। इसकी जांच होनी चाहिए कि यह कौन कर रहा है। अब्दुल्ला ने कहा कि श्रीनगर के खान्यार में मौजूद आतंकी को मारा नहीं जाना चाहिए, बल्कि उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या उमर सरकार को अस्थिर करने का काम किसी एजेंसी को सौंपा गया है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फल-फूल रहा था। आतंकवाद अपने सबसे निचले स्तर पर था, इसलिए मैं जांच की मांग कर रहा हूं। श्रीनगर सांसद बोले- हमले के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार बडगाम आतंकी हमले पर श्रीनगर सांसद रूहुल्लाह मेहदी ने कहा कि इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद हमलों में तेजी आई है। उन्होंने X पोस्ट में लिखा- मजहामा बडगाम में नागरिकों पर आतंकवादी हमले की खबर से दुखी हूं। पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ मेरी सहानुभूति और प्रार्थनाएं। भाजपा सरकार जो सीधे जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा को नियंत्रित करती है, उसे इन बार-बार
Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र कल से:CM उमर ने आज शाम सहयोगी दलों की बैठक बुलाई, अब्दुल रहीम रादर स्पीकर बन सकते हैं
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा। सत्र से पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से सहयोगी दलों की रविवार शाम 7:30 बजे बैठक बुलाई है। इसमें कांग्रेस, CPI(M), आम आदमी पार्टी और निर्दलीय विधायक शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार में नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ विधायक अब्दुल रहीम रादर को स्पीकर बनाया जा सकता है। रादर सातवीं बार विधायक चुने गए हैं और जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की पहली विधानसभा में सबसे उम्रदराज विधायक भी हैं। सत्र से पहले स्पीकर का चुनाव होगा स्पीकर का चुनाव सोमवार सुबह 10:30 बजे से पहले होगा। इसके बाद उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा। बैठक में अब्दुल्ला सरकार की आगामी रणनीति और योजनाओं के बारे में भी चर्चा हो सकती है। बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सभी विधायकों को भी बुलाया गया है। डिप्टी स्पीकर का पद भाजपा को मिल सकता है अब्दुल्ला सरकार डिप्टी स्पीकर का पद भाजपा को दे सकती है। हालांकि, अब तक सरकार की ओर से भाजपा को इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। आज होने वाली बैठक में इस पर भी फैसला हो सकता है। आतंकी हमलों को लेकर सत्र में हंगामे के आसार उमर अब्दुल्ला के CM पद की शपथ लेने के बाद राज्य में 6 आतंकी हमले हुए हैं। इनमें लश्कर के कमांडर समेत 6 आतंकी ढेर हुए हैं। 3 जवान भी शहीद हुए। साथ ही 8 गैर कश्मीरी मंजदूरों की भी मौत हुई है। राज्य में नई सरकार के बनने के बाद आतंकियों ने गैर कश्मीरियों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं। उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला के आतंकियों पर दिए बयान को लेकर भी सत्र में हंगामे के आसार हैं। दरअसल फारुक ने कहा था कि सुरक्षाबल आतंकियों को मारे नहीं, बल्कि उन्हें गिरफ्तार करें। इसे लेकर भाजपा ने फारुक पर निशाना साधा था। उमर के CM बनने के बाद 8 हमले 4 राज्यसभा सीटों पर भी चुनाव जल्द होंगे जम्मू-कश्मीर की 4 राज्यसभा सीटों पर भी जल्द ही चुनाव होने हैं। इसके लिए चर्चाएं अभी से तेज हो गई हैं। चुनाव में जीती सीटों के हिसाब से दो राज्यसभा सीटें NC-कांग्रेस गठबंधन और एक बीजेपी के खाते में जा सकती हैं। NC अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को राज्यसभा भेजा जा सकता है। खराब सेहत के चलते उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। बची हुई एक सीट पर चुनाव हो सकते हैं। चुनाव में यह सीट क
Dainik Bhaskar बहन का चुनाव प्रचार करने वायनाड पहुंचे राहुल गांधी:प्रियंका भी 3 सभाएं करेंगी; 13 नवंबर को वोटिंग होगी
राहुल गांधी आज वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए बहन प्रियंका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने। जहां प्रियंका ने मोदी सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा- "मोदी जी का मकसद आपको बेहतर जीवन देना, नई नौकरियां, बेहतर स्वास्थ्य या शिक्षा देना नहीं है। वे बस किसी भी तरह से सत्ता में बने रहना चाहते हैं।" प्रियंका के लिए वोट अपील करते हुए राहुल ने कहा कि मैं जब सांसद रहा तो आपकी बहन, बेटी या मां नहीं बन सका। लेकिन अब मेरी बहन ये तीनों भूमिकाएं निभा सकती हैं। राहुल शाम 4 बजे अरीकोडे में भी एक जनसभा करेंगे। इसके बाद प्रियंका गांधी वलाड, कोरोम, थरियोडे कलपेट्टा में भी 3 मीटिंग करेंगी। प्रियंका गांधी वायनाड से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। यह वही सीट है, जिसे राहुल गांधी ने छोड़ा था। लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने वायनाड और यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को चुना था और वायनाड छोड़ी थी। वायनाड में प्रियंका का मुकाबला भाजपा की नव्या हरिदास और वामपंथी उम्मीदवार सत्यन मोकेरी से है। राहुल ने कहा था- वायनाड का दौरा करता रहूंगा 17 जून को वायनाड सीट छोड़ते वक्त राहुल ने कहा था- वायनाड और रायबरेली से मेरा भावनात्मक रिश्ता है। मैं पिछले 5 साल से वायनाड से सांसद था। मैं लोगों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन मैं समय-समय पर वायनाड का दौरा भी करूंगा। मेरा रायबरेली से पुराना रिश्ता है, मुझे खुशी है कि मुझे फिर से उनका प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा, लेकिन यह एक कठिन निर्णय था।
Dainik Bhaskar तमिलनाडु में कपल के टॉर्चर से नाबालिग मेड की मौत:मारपीट के बाद गर्म लोहे और सिगरेट से जलाया, अगले दिन बाथरूम में लाश मिली
तमिलनाडु के अमिंजीकराई में दिवाली के दिन एक कपल के टॉर्चर से उनकी 15 साल की मेड की मौत हो गई। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली के दिन 31 नवंबर को कपल ने तंझावुर की रहने वाली मेड की पिटाई के बाद उसे गर्म लोहे और सिगरेट से जलाया। इसके बाद उसे बाथरूम में बंद कर दिया। जैसे ही कपल को पता लगा कि उनके टॉर्चर से लड़की की मौत हो गई है, वे घर छोड़कर अपने रिश्तेदार के घर चले गए। अगले दिन 1 नवंबर को कपल ने अपने वकील को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद वकील ने पुलिस को सूचना दी और मामला सबके सामने आया। पुलिस ने बताया कि 1 नवंबर को अपार्टमेंट में मेड की लाश मिली। उसके पूरे शरीर में सिगरेट के निशान थे। हत्या के आरोप में सेकेंडहैंड कार वेंडर मोहम्मद निशाद और उसकी पत्नी नासिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही 4 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। सब से पूछताछ की जा रही है। कपल 6 महीने से टॉर्चर कर रहा था...पुलिस के 3 खुलासे शव लड़की की मां को सौंपा गया पोस्टमॉर्टम के बाद लड़की का शव उसकी मां को सौंप दिया गया है। मेड तंझावुर की रहने वाली थी। वह काम के लिए अमिंजीकराई आई थी। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के बाद मामले की पूरी जानकारी शेयर की जाएगी। लड़की की मां ने पुलिस से मांग की है कि लड़की का अंतिम संस्कार अन्ना नगर में कराया जाए और दोषियों को कड़ी सजा मिले। NCRB की रिपोर्ट में दावा- नाबालिग के खिलाफ क्राइम 1 साल में 8.7% बढ़ा NCRB की 2022 की क्राइम रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश में बच्चों के खिलाफ क्राइम के 1 लाख 62 हजार 449 मामले दर्ज किए गए हैं, जो 2021 के 1 लाख 49 हजार 404 केस की तुलना में 8.7% ज्यादा है। वहीं, टीनएजर्स के खिलाफ 30 हजार 555 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 के 31 हजार 170 केस की तुलना में 2.0% कम है। महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर (प्रति 1 लाख जनसंख्या पर घटनाओं की संख्या) 2021 में 64.5% से बढ़कर 2022 में 66% हो गई है। इसमें से 2022 के दौरान 19 महानगरों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 48 हजार 755 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 (43 हजार 414 केस) की तुलना में 12.3 % ज्यादा हैं। 2023 में क्राइम की NCRB कि रिपोर्ट अभी जारी नहीं की गई है। ..................................... नबालिग और बच्चों के खिलाफ क्राइम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... भोपाल में 5 साल की बच्ची से र