Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar हरियाणा CM ने सुरजेवाला को सरकारी डूम कहा:बोले-कांग्रेस सांसद के पास कोई काम नहीं, रणदीप ने कहा-एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री ने दलित समाज को अपमानित किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार (1 नवंबर) को हरियाणा दिवस और भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई। गोहाना पहुंचे सैनी ने वहां के मशहूर मातूराम हलवाई की दुकान पर जलेबी भी बनाई। इससे पहले गोहाना में ही आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- कांग्रेस का कमाल देखिए, इसके मुखिया ने कह दिया था कि 2 लाख नौकरी देंगे। इनके उम्मीदवार कह रहे थे कि मेरे हिस्से में इतनी नौकरियां आएंगी। इनके नेता जयराम रमेश तो नौकरियों का रिजल्ट रुकवाने इलेक्शन कमीशन ही पहुंच गए। सैनी यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा- एक इनके रणदीप सुरजेवाला साहब। कोई छींक भी मारेगा तो वह चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। उसके पास कोई काम नहीं है। सैनी ने सुरजेवाला को सरकारी डूम कहकर चटकारे लिए। मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर कांग्रेसी सांसद ने पलटवार किया। रणदीप ने कहा- 'एक एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री, नायब सैनी, अहंकार में चूर होकर डूम दलित समाज का अपमान कर रहे हैं। उन्हें अपना PA लगाने तक का अधिकार नहीं है। अफसर से लेकर मंत्रियों तक की लिस्ट दिल्ली से आती है। सैनी बौद्धिक दिवालियापन का शिकार होकर गाली गलौज कर रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा- मैंने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री सैनी से सीधा सवाल पूछा था कि किसान, मंडी मजदूर, राइस मिल मालिक की दुर्गति क्यों हो रही है? NHM को लेकर लिया गया फैसला अगले दिन ही वापस ले लिया गया। वह मुझे डूम कहें या किसी और दलित समाज के नाम से पुकारें लेकिन मैं मेहनतकश समाज से अपना नाम जुड़ने पर फक्र महसूस करता हूं। आपकी गालियां मुझे किसान, मजदूर, आढ़ती, गरीब की आवाज उठाने और सरकार को आइना दिखाने को प्रेरित करती रहेंगी।' बोले- विकास की पूरी लिस्ट तैयार की नायब सैनी ने कहा कि मैंने CM की कुर्सी संभालने से पहले युवाओं को नौकरी देने के वादे को पूरा किया। 25 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर देने के बाद CM पद की शपथ ली है। लोग अस्पतालों में फ्री डायलिसिस के लिए हमसे फोन कराते थे। कुछ ऐसे भी थे, जो हम तक नहीं पहुंच पाते थे। अब सरकार ने सारी जांच फ्री कर दी हैं। हमने अपना संकल्प पूरा किया। पूर्व CM मनोहर लाल ने प्रदेश में मजबूत सिस्टम खड़ा किया है। अब उसी से प्रदेश को आगे बढ़ा रहे हैं। विकास कार्यों की पूरी लिस्ट तैयार की है। समस्याओं का बिना भेदभाव के समाधान करेंगे। सरकार वि

Dainik Bhaskar 13 घंटे में दिल्ली की हवा जहरीली हुई:दीपावली की शाम AQI 186 था, देर रात 400 के पार पहुंचा; बैन के बावजूद आतिशबाजी हुई

राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दीपावली के दिन (31 अक्टूबर) शाम 5 बजे रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 186 रिकॉर्ड किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह देर रात 400 के पार चला गया। 1 नवबंर को सुबह दिल्ली AQI 391 दर्ज किया गया। महज 13 घंटे में दिल्ली की हवा सामान्य कैटेगिरी से बहुत खराब कैटेगिरी में चले गई। दिवाली से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों को बैन कर दिया था। सरकार के आदेश के मुताबिक पटाखे बनाने, उन्हें स्टोर करने, बेचने और इस्तेमाल पर बैन है। इतना ही नहीं पटाखों की ऑनलाइन डिलीवरी भी प्रतिबंधित की गई थी। पंजाब में केवल ग्रीन पटाखे फोड़ने की परमिशन पंजाब सरकार ने करीब 15 दिन पहले कहा था कि दिवाली, गुरुपर्व, क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान केवल ग्रीन पटाखे फोड़ने की परमिशन दी जाएगी। ग्रीन पटाखे, जो बेरियम लवण या एंटीमनी, लिथियम, पारा, आर्सेनिक, सीसा या स्ट्रोंटियम क्रोमेट के कम्पाउंड्स से मुक्त हैं। केवल उनके इस्तेमाल की परमिशन है। दिल्ली में 14 अक्टूबर को ग्रैप-1 लागू किया गया था दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 200 पार होने के बाद 14 अक्टूबर को दिल्ली NCR में ग्रैप-1 लागू कर दिया गया था। इसके तहत होटलों और रेस्तरां में कोयला और जलाऊ लकड़ी के उपयोग पर बैन है। कमीशन ऑफ एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट ने एजेंसियों को पुराने पेट्रोल और डीजल गाड़ियों (बीएस -III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल) के संचालन पर सख्त निगरानी के आदेश दिए हैं। आयोग ने एजेंसियों से सड़क बनाने, रेनोवेशन प्रोजेक्ट और मेन्टेनेन्स एक्टिविटीज में एंटी-स्मॉग गन, पानी का छिड़काव और डस्ट रिपीलेंट तकनीकों के उपयोग को बढ़ाने के लिए भी कहा है। ​​​​​​AQI क्या है और इसका हाई लेवल खतरा क्यों AQI एक तरह का थर्मामीटर है। बस ये तापमान की जगह प्रदूषण मापने का काम करता है। इस पैमाने के जरिए हवा में मौजूद CO (कार्बन डाइऑक्साइड ), OZONE, (ओजोन) NO2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड) , PM 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और PM 10 पोल्यूटेंट्स की मात्रा चेक की जाती है और उसे शून्य से लेकर 500 तक रीडिंग में दर्शाया जाता है। हवा में पोल्यूटेंट्स की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, AQI का स्तर उतना ज्यादा होगा। और जितना ज्यादा AQI, उतनी खतरनाक ह

Dainik Bhaskar राजस्थान में एक टूरिस्ट 13 लोगों को रोजगार देगा:इस साल 20 करोड़ आएंगे, आलीशान महलों की बजाय क्या देखने आ रहे हैं सैलानी?

राजस्थान…नाम सुनकर सबसे पहले आपके दिमाग में क्या तस्वीर आती है? बड़े-बड़े किले…आलीशान महल…रेगिस्तान में चलता ऊंट…सोने-चांदी से जड़ी शानदार नक्काशी वाली हवेलियां। यही न? लेकिन हम आपसे कहें कि राजस्थान में अब इसे देखने आने वाले टूरिस्ट कम हो रहे हैं, तो आपका सवाल होगा, फिर टूरिस्ट की संख्या क्यों बढ़ रही है? इसका जवाब है, भगवान के दर्शन करने। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में राजस्थान आने वाला तीसरा पर्यटक यहां मौजूद बड़े मंदिरों और दरगाह पर मत्था टेकने आता है। एक और इंट्रेस्टिंग फैक्ट ये है कि राजस्थान में हर सातवां व्यक्ति खाटूश्याम बाबा के दर्शन के लिए आ रहा है और इन सबके लिए अब माैसम अच्छा होने का इंतजार नहीं करता। भट्‌टी की तरह तपते मौसम में राजस्थान आने वाले पर्यटकों की संख्या एक साल में दोगुनी हो गई है। यानी अब टूरिस्ट सीजन हो या ऑफ सीजन, पर्यटकों की संख्या करोड़ों में ही रहती है। सिर्फ डोमेस्टिक ही नहीं, इन दिनों में विदेशी पर्यटक भी दो से चार गुना तक बढ़ गए हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल पर्यटकों की संख्या सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और इनकी संख्या 20 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगी। एक पर्यटक से प्रदेश में 13 लोगों को रोजगार मिलेगा और ये सेक्टर राजस्थान की जीडीपी में सवा 2 लाख करोड़ रुपए का योगदान देगा। एक दिलचस्प तथ्य और है कि टूरिज्म मैप पर पूरी दुनिया में अलग स्थान रखने वाला उदयपुर और जोधपुर पर्यटकों की संख्या के मामले में राजस्थान में टॉप-10 में भी नहीं है। दीपावली से राजस्थान में नए टूरिस्ट सीजन की शुरुआत मानी जाती है, पिछले कुछ सालों से राजस्थान में पर्यटन का ट्रेंड बदल गया है, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट... पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 2024 की पहली छमाही में राजस्थान में पर्यटकों में 7% की वृद्धि हुई है। पिछले साल राज्य में 18 करोड़ पर्यटकों के आगमन के साथ 66% की वृद्धि देखी गई थी। वहीं बीते छह महीनों में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी 37% की बढ़त देखी गई है। सीजन के खत्म होते-होते इसमें 10% की वृद्धि हो सकती है। पिछले 50 सालों का रिकॉर्ड देखें तो राजस्थान में साल भर में पर्यटकों की संख्या में सबसे ज्यादा गिरावट कोरोना के वक्त 2020 में आई। इस दौरान 71 फीसदी पर्यटक कम आए। इससे पहले 1994 में 14 फीसदी पर्यटक कम पहुंचे। वहीं, 2002 में विदेशी पर्यटकों की संख

Dainik Bhaskar जंगल-पहाड़ों में मिलेगी होटल जैसी सुविधा:हिमाचल सरकार बना रही इको टूरिज्म साइट; 800 से किराया शुरू, हरियाणा-पंजाब के टूरिस्टों को फायदा

देश-दुनिया से हिमाचल प्रदेश पहुंचने वाले पर्यटक अब नजदीक से प्रकृति की खूबसूरती को निहार सकेंगे। राज्य सरकार जल्द 6 इको-टूरिज्म साइट आवंटित करने जा रही है। वन विभाग ने इसके लिए 12 नवंबर को एग्जीक्यूटिव काउंसिल (EC) की मीटिंग बुलाई है। इसमें साइट के आवंटन का फैसला होगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा साथ लगते राज्य हरियाणा और पंजाब होगा। दरअसल, वन विभाग ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड पर कुल्लू की केसधार, कसौल, खीरगंगा, सुमारोपा, बिंद्रवणी और कांगड़ा जिले में बीड़ बिलिंग साइट के लिए एप्लीकेशन इनवाइट किए हैं। इन 6 जगहों पर 16 बिडर ने इको-टूरिज्म यूनिट खोलने में दिलचस्पी दिखाई है। इको टूरिज्म स्थलों पर होटलों की तर्ज पर खाने-पीने और रहने की सुविधा होगी। इन स्थलों पर इको फ्रेंडली संरचनाएं और टेंट हाउस बनाए जाएंगे। ऑफ टूरिस्ट सीजन के दौरान प्रति कमरा किराया 800-1500 रुपए और जब टूरिस्ट सीजन अपने चरम पर होगा तो किराया 1500 से 3000 रुपए होगा। जंगलों में पक्का स्ट्रक्चर बनाने की इजाजत नहीं होगी इन साइट का एरिया एक हैक्टेयर या इससे कम होगा। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की शर्त के अनुसार, प्रकृति से छेड़छाड़ की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी। जंगलों में पक्के स्ट्रक्चर नहीं बनाए जा सकेंगे। स्थानीय लोगों को इन साइट पर अनिवार्य रूप से रोजगार देना होगा। इन साइट को 10 साल के लिए दिया जा रहा है। शहरों की चकाचौंध से दूर भाग रहे पर्यटक पिछले एक दशक के दौरान पर्यटक सुकून की तलाश में शहरों की चकाचौंध से दूर भागने लगा है। वह प्रकृति की खूबसूरती निहारना चाहता है। इसी उम्मीद के साथ पर्यटक पहाड़ों पर पहुंच रहे हैं। प्रकृति की गोद में इन साइट के बनने के बाद पर्यटक सीधे हरे भरे जंगलों, झर-झर बहते झरनों, ऊंचे पहाड़ों और बहती नदियों के किनारे पहुंच सकेंगे। इको-टूरिज्म को बढ़ावा दे रही सरकार इसे देखते हुए राज्य सरकार पर्यटन के नए कॉन्सेप्ट इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने जा रही है। प्रकृति की गोद में बनी प्रस्तावित साइटों पर टूरिस्ट ट्रैकिंग का भी आनंद उठा सकेंगे। इन साइटों के लिए बीते फरवरी माह में भी टेंडर निकाले गए थे, लेकिन तब इन साइटों के लिए आवेदन नहीं मिल पाए। हालांकि, शिमला की पोटरहिल और शोघी साइट मार्च में ही अलॉट कर दी गई थी। फर्म को खुद तैयार करना होगा इ

Dainik Bhaskar हरियाणा में प्रेमी संग मिलकर सास को मारा:परिजनों ने बहू पर लगाए आरोप, बोले- 8 साल पहले देवर को भी इसने मारा

हरियाणा के करनाल में दिवाली के दिन महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना ऊंचा समाना गांव की है। मृतका की पहचान सीनो (50) के रूप में हुई है। महिला के मायके पक्ष का आरोप है कि महिला की बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या की है। इसके बाद बहू प्रेमी संग फरार हो गई। उनका यह भी आरोप है कि महिला के देवर की भी 8 साल पहले मौत हुई थी, उसका शक भी परिजनों ने बहू पर ही जताया है। महिला की मौत की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया। बच्चों के साथ गायब हुई बहू सीनो के भतीजे असमत ने बताया है कि गुरुवार सुबह साढ़े 4 बजे उसकी बुआ नमाज पढ़ रही थी। बुआ की बहू अलीशा ने अपने प्रेमी को घर बुलाकर उसकी हत्या करवा दी। अलीशा का पति प्राइवेट नौकरी करता है और उसकी रात की डयूटी होती है। सुबह जब वह काम खत्म कर घर आया तो उसकी मां घर में मृत पड़ी हुई थी। जबकि अलीशा अपने दोनों बच्चों के साथ घर से गायब थी। तबीयत खराब होने की जानकारी दी असमत ने बताया कि हमें सुबह बताया गया कि बुआ की तबीयत खराब हो गई है। जब हम मौके पर पहुंचे तो मेरी बुआ का शरीर पूरी तरह से नीला पड़ गया। उनके गले पर निशान थे और चेहरे पर मारपीट के निशान थे। हमें पूरा शक है कि उसकी बहू अलीशा ने ही उसके साथ यह किया है। बहू का पड़ोस के किसी युवक के साथ अफेयर है और वह युवक भी घटना के बाद से ही गायब है। पहले भी कई बार कर चुकी मारपीट असमत ने आगे बताया कि अलीशा ने पहले भी सास के साथ मारपीट की थी। एक बार बहू ने अपनी सास के हाथ पर डंडा मारकर उसका हाथ तोड़ दिया था। जिसके बाद पुलिस को शिकायत भी दी गई थी। फिर बहू को बेदखल भी कर दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद भी बहू की हरकतें कम नहीं हुई। 8 साल पहले अलीशा के देवर की मौत हो गई थी। तब उसका शरीर भी नीला मिला था। हमें पूरा पूरा शक है कि उसे भी अलीशा ने दूध में जहर दिया था। अब अलीशा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया और अपने दोनों बच्चों का लेकर भी फरार हो चुकी है। पुलिस बोली- नमाज पढ़ते हुए गिरी मधुबन थाना प्रभारी गौरव पूनिया ने बताया कि सीनो की मौत की सूचना मिली थी। मृतका के पति ने बताया था कि नमाज पढ़ते पढ़ते ही सीनो बेहोश होकर गिर गई थी। मायका पक्ष ने हत्या

Dainik Bhaskar कनाडा-भारत विवाद से इमिग्रेशन बिजनेस में 70% गिरावट:एक्सपर्ट बोले- वीजा में कमी नहीं, आवेदक कम हुए; ऑस्ट्रेलिया बना विकल्प

भारत और कनाडा के रिश्तों में आई खटास के कारण कई भारतीय इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि कूटनीतिक विवाद का इमिग्रेशन, वर्क और स्टूडेंट वीजा पर क्या असर होगा। क्या भविष्य में कनाडा के भारत से रिश्ते सुधरेंगे? क्या कनाडा फिर से उसी शिद्दत से वीजा देगा, जैसे पहले देता था या फिर कनाडा जाकर पढ़ाई करना भारतीय बच्चों के लिए सपना ही बना रहेगा? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए दैनिक भास्कर ने देश के कई प्रमुख वीजा विशेषज्ञों से बात की और सभी तथ्यों को समझा। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि मौजूदा कूटनीतिक विवाद का सीधा असर वीजा नीतियों पर पड़ने की संभावना थी। लेकिन ऐसा नहीं है कि कनाडा वीजा नहीं दे रहा, कनाडा वीजा दे रहा है। लेकिन कनाडा जाने वाले बच्चे और उनके अभिभावक इस समय अपने बच्चों को कनाडा नहीं भेज रहे हैं। इसका एक बड़ा कारण इस समय कनाडा और भारत के बीच चल रहा विवाद है। कनाडा में स्टडी वीजा अनुपात में 70 प्रतिशत की गिरावट पिछले साल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर कनाडा की धरती पर खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने इन आरोपों का जोरदार खंडन किया है और लगातार कर रहा है। जिसके बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक मतभेद पैदा हो गए। इसका सबसे बड़ा असर इमिग्रेशन इंडस्ट्री पर पड़ा है। कनाडा जाने वाले छात्रों की संख्या में करीब 70 प्रतिशत की गिरावट आई है। कनाडा जाने वाले लोगों में सबसे ज्यादा पंजाबी हैं। जिसके बाद हरियाणवी और गुजराती भी इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच विवाद के चलते कनाडा जाकर अपना भविष्य बनाने की चाहत रखने वाले छात्र कनाडा के बजाय कोई दूसरा विकल्प तलाशने लगे हैं। कनाडा के विकल्प के तौर पर कौन से देश छात्रों की पहली पसंद हैं? विशेषज्ञों के अनुसार कनाडा के वीज़ा में गिरावट सिर्फ़ दोनों देशों के बीच की कड़वाहट की वजह से है। साथ ही, दूसरी सबसे बड़ी वजह यह है कि कनाडा ने अपने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एडमिशन के लिए जीआईसी अकाउंट की राशि को दोगुना कर दिया है। ऐसे में भारतीय छात्र फिलहाल कनाडा के बजाय दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं। लेकिन विशेषज्ञों की इस पर बिल्कुल अलग राय है। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी तरह के वीज़ा के मामले

Dainik Bhaskar पराली मामले में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने:पाकिस्तानी मंत्री बोली- वायु प्रदूषण के पीछे भारत, एक्सपर्ट बोले- सही विकल्प नहीं ढूंढ रही सरकारें

जिस जहरीली हवा में हम सांस ले रहे हैं, वह सीमा पार भी लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है। पिछले कुछ सालों से स्मॉग चिंता का विषय बना हुआ है। भारतीय और पाकिस्तानी दोनों ही इससे गंभीर रूप से प्रभावित हैं। इसका अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि पूरी दुनिया में सबसे प्रदूषित शहरों में से दो दिल्ली और लाहौर हैं। दोनों देशों के नागरिकों की चीखें इस समय सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई हैं। दोनों ने प्रदूषण से निजात पाने के लिए कृत्रिम तरीके भी अपनाए, लेकिन वे सफल नहीं हुए। पंजाब में पराली जलाने के मामलों की बात करें तो इस सीजन में अब तक 1,342 एफआईआर, 553 रेड एंट्री और किसानों पर 15.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें से 13.47 लाख रुपये वसूले जा चुके हैं। 15 सितंबर से अब तक दर्ज 1,995 पराली जलाने की घटनाओं में से राज्य में 1,734 घटनाएं देखी गई हैं। जिनमें से 86 फीसदी घटनाएं पिछले 18 दिनों में हुई हैं। पाकिस्तान में भी हालात अच्छे नहीं हैं। पाकिस्तान में पराली जलाने की घटनाओं की जांच के लिए कोई ठोस अध्ययन नहीं किया गया है। लेकिन अभी चार दिन पहले ही पाकिस्तान के पंजाब में 71 किसानों को गिरफ्तार किया गया और 182 शिकायतें प्राप्त हुईं। पाकिस्तान से आने वाली हवाएं भी माझा का दम घोंट रही हैं पाकिस्तान स्थित पंजाब भारत स्थित पंजाब की सांसें घोंट रहा है। दरअसल, पाकिस्तान में ऐसा कोई अध्ययन नहीं है, जिससे पता चले कि स्थानीय पंजाब में कितने खेतों में पराली जलाई गई है। पंजाब में प्रदूषण का एक बड़ा कारण पाकिस्तान से आने वाली हवाएं मानी जाती हैं, जो इस दौरान भारत की ओर बहती हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पराली जलाने की घटनाएं भी बड़े पैमाने पर होती हैं, जिससे इस प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है। भारतीय मौसम विभाग और पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दियों के मौसम में हवा का बहाव उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की ओर होता है, जिसके कारण पाकिस्तान में जलाई जाने वाली पराली का धुआं भारतीय पंजाब और दिल्ली तक पहुंचता है और स्थानीय वायु गुणवत्ता को प्रभावित करता है। पराली ही नहीं, मौसम का भी असर आईआईटी दिल्ली के शहजाद गनी ने कहा कि प्रदूषण के लिए हम सिर्फ पराली को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। धान और गेहूं की कटाई के दौरान साल में दो बार पराली जलाई जाती है। लेकिन सबसे ज्यादा असर अक्

AD
AD