Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:4 दिन बीते, महाराष्ट्र CM तय नहीं; कांग्रेस प्रोग्राम में राहुल का माइक बंद; लॉरेंस ने बादशाह के क्लब के बाहर ब्लास्ट कराया

नमस्कार, कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी रही, नतीजे आने के 4 दिन बाद भी CM का चेहरा फाइनल नहीं हो पाया है। एक खबर कांग्रेस सांसद राहुल से जुड़ी रही, एक कार्यक्रम के दौरान उनका माइक बंद हो गया। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. रिजल्ट के 4 दिन बाद भी महाराष्ट्र CM तय नहीं, BJP मुख्यमंत्री चुनने के लिए ऑब्जर्वर भेजेगी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के 4 दिन बाद भी मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है। BJP महाराष्ट्र में ऑब्जर्वर भेजेगी, जो विधायकों से राय लेकर CM के नाम का ऐलान करेंगे। उधर, दिल्ली में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और नाना पटोले ने मीटिंग की। इसमें महाराष्ट्र में कांग्रेस के हार के कारणों की समीक्षा हुई। शिंदे खुद डिप्टी CM का पद नहीं लेंगे: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग फाइनल हो चुका है। फडणवीस के CM बनने पर नई सरकार में पहले की ही तरह दो डिप्टी CM होंगे। NCP से अजित पवार और शिवसेना की ओर से शिंदे किसी नए MLA का नाम आगे कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. कांग्रेस के प्रोग्राम में राहुल का माइक बंद, बोले- जो दलितों की बात करेगा, उसका माइक बंद होगा राहुल गांधी की स्पीच के दौरान उनका माइक बंद हो गया। 6 मिनट बाद ऑन हुआ तो राहुल ने कहा, 'जो दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की बात करता है, उसका माइक बंद हो जाता है। हिंदुस्तान की 90% आबादी इन्हीं वर्गों से है। माइक जितना ऑफ करना है करो, मुझे जो बोलना है, मैं बोलूंगा।' BJP ने राहुल पर आरोप लगाए: देश के संविधान के 75 साल पूरे होने पर पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में मंगलवार को विशेष कार्यक्रम हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, PM मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और राहुल गांधी भी मौजूद रहे। इसके बाद BJP ने राहुल के दो वीडियो पोस्ट किए। BJP ने कहा, 'राहुल इतने अहंकारी हैं कि उन्होंने राष्ट्रपति का अभिवादन तक नहीं किया। वह आदिवासी समुदाय से आती हैं।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. लॉरेंस ने चंडीगढ़ के 2 क्लबों के बाहर ब्लास्ट कराया, इनमें से एक क्लब रैपर बादशाह का लॉरेंस गैंग ने चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में 2 क्लबों के बाहर धमाके कराए। ब्लास्ट सेविले बार एं

Dainik Bhaskar मणिपुर में उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू:सीएम बीरेन सिंह बोले- जिरीबाम में 6 लोगों के हत्यारों को पकड़ने तक अभियान जारी रहेगा

मणिपुर सरकार ने उग्रवादियों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर ऑपरेशन लॉन्च किया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को कहा कि जिरीबाम जिले में अपहरण कर मारे गए तीन बच्चों और तीन महिलाओं के हत्यारों को पकड़ने के लिए पूरे राज्य में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 7 और 11 नवंबर को जिरीबाम में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के बाद CRPF की दो कंपनियों को वहां भेजा गया था। इसके तुरंत बाद ही पांच अतिरिक्त कंपनियों को वहां तैनात किया गया। बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन कुछ आरोपियों की पहचान की गई है। जब तक गुनहगारों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया जाता है, ऑपरेशन जारी रहेगा। बीरेन सिंह की 4 प्रमुख बातें... 1. हम जनता को बताना चाहते हैं कि मौजूदा हालात में हम हम मीडिया के जरिए आपको जानकारी नहीं दे पाएंगे। कई ऐसे मौके रहे हैं, जब सरकार ने सार्वजनिक तौर पर कोई ऐलान किया है और उसका फायदा उठाकर हमारे अभियानों को रोकने की कोशिश की गई है और हमारे लिए मुश्किलें खड़ी की गई हैं। 2. राज्य के मुद्दे बहुत उलझे हुए हैं। यहां बाहरी ताकतों का भी दखल है, जिसके बारे में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं और गृह मंत्रालय को जानकारी दे दी गई है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी करके बताया है कि जिरीबाम में हुई सभी छह हत्याओं (3 महिला और 3 बच्चे) और जायरोकपोकपी में अन्य महिला की मौत, CRPF पर उग्रवादियों के हमले और परिणामस्वरूप 10 उग्रवादियों की मौत के केस को एजेंसी ने दोबारा दर्ज किया है। 3. मैं लोगों अपील करना चाहता हूं कि अपना संयम बनाए रखें क्योंकि ये बहुत ही गंभीर स्थिति है और भावनाओं के आधार पर इसका समाधान नहीं निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में दोबारा AFSPA लगाया गया है, उनकी सरकार उन इलाकों से AFSPA हटाने की मांग करती रहेगी। 4. हमारी सरकार के सामने इस वक्त जो चुनौतियां हैं, उन्हें कुछ संगठन गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। ये चुनौतियां हमारे सामने इसलिए आई हैं, क्योंकि हमने यहां के लोगों को अवैध प्रवासियों और ड्रग्स से बचाने की कोशिश की। हम इन मुद्दों पर कभी समझौता नहीं करेंगे। जिरीबाम से अगवा किए गए 6 लोगों में से 3 की पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट सामने आई 11 नवंबर को जिरीबाम में सुरक्षाबलो

Dainik Bhaskar बेंगलुरु में शख्स ने चाकू मारकर गर्लफ्रेंड की हत्या की:एक दिन लाश के साथ रहा; पुलिस को शक- बॉडी के टुकड़े करना चाहता था आरोपी

बेंगलुरु में एक शख्स ने चाकू मारकर अपनी गर्लफ्रेंड का मर्डर किया और एक दिन उसकी डेडबॉडी के साथ रहा। घटना इंदिरानगर के एक सर्विस अपार्टमेंट की है। मृतक लड़की का नाम माया गोगोई डेका (19) है, जबकि संदिग्ध आरोपी का नाम आरव हनोय (21) है। विक्टिम असम की रहने वाली थी, जबकि आरोपी केरल के कन्नूर का रहने वाला है। दोनों ने मिलकर तीन दिन के लिए इस सर्विस अपार्टमेंट को बुक किया था, जहां उसने गर्लफ्रेंड का मर्डर किया। रात में हत्या करके एक दिन बॉडी के साथ रहा आरोपी पुलिस के मुताबिक, माया 23 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड से मिलने इस सर्विस अपार्टमेंट आई थी। पुलिस को संदेह है कि हत्या 24 नवंबर की रात हुई, और आरव हनोय ने शव के साथ अगले दिन तक समय बिताया। मंगलवार सुबह 8:20 बजे वह अपार्टमेंट छोड़कर कैब से गया और फोन बंद कर दिया। उसके यहां से जाने के बाद जब हाउसकीपिंग स्टाफ कमरे को साफ करने पहुंचा तो गेट लॉक था और उसमें से बदबू आ रही थी। जब स्टाफ ने गेट खोला तो बेड पर लड़की की बॉडी बरामद हुई। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस यहां डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ पहुंची। पुलिस को शक- प्लानिंग करके की गई हत्या, बॉडी के टुकड़े करने वाला था पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि माया गोगोई डेका के शरीर पर कई बार चाकू के घाव और सिर में चोट के निशान थे, लेकिन मौत का मुख्य कारण सीने में गहरा घाव माना जा रहा है। पुलिस ने CCTV फुटेज चेक किया, जिसमें 23 नवंबर से 26 नवंबर के दौरान अपार्टमेंट में कोई दाखिल होता नजर नहीं आया। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि यह हत्या पहले से योजना बनाकर की गई थी। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी एक दिन डेडबॉडी के साथ क्यों रहा। पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है कि कहीं उसका प्लान बॉडी के टुकड़े करके उन्हें कहीं ठिकाने लगाने का तो नहीं था।

Dainik Bhaskar मोदी बोले- संविधान ने आपातकाल देखा और इसका सामना किया:ये इसकी ताकत, आज जम्मू-कश्मीर में पहली बार संविधान दिवस मनाया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने यहां भारतीय न्यायपालिका की वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 जारी की। पीएम ने अपने संबोधन में कहा- हमने देश में आपातकाल देखा है। हमारे संविधान ने लोकतंत्र के सामने आई इस चुनौती का सामना किया है। ये संविधान की ही ताकत है कि आज जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान पूरी तरह से लागू हो रहा है। आज पहली बार जम्मू-कश्मीर में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये भारतीय संविधान का 75वां वर्ष है। ये देश के लिए बहुत गर्व की बात है। मैं संविधान और संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन करता हूं। हम यह नहीं भूल सकते कि आज मुंबई में हुए आतंकी हमले की भी बरसी है। पीएम ने कहा- जिन लोगों ने इस हमले में अपनी जान गंवाई। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं देश के संकल्प को भी दोहराना चाहता हूं कि भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले सभी आतंकवादी संगठनों को करारा जवाब मिलेगा। कार्यक्रम की 2 तस्वीरें... पीएम के संबोधन की मुख्य बातें... संविधान दिवस एक मंच पर दिखे मोदी-राहुल, संविधान अब संस्कृत और मैथिली में भी मंगलवा को ही देश के संविधान के 75 साल पूरे होने पर पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम हुआ। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद रहे थे। आयोजन की थीम हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान रखी गई थी। आयोजन में पहली बार PM नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक साथ एक ही मंच पर बैठे नजर आए। इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, राज्यसभा के डिप्टी स्पीकर हरिवंश भी थे। संविधान अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया गया। संस्कृत और मैथिली में संविधान की प्रतियां भी जारी की गईं। 2 किताबों 'भारतीय संविधान का निर्माण: एक झलक' और 'भारतीय संविधान का निर्माण और इसकी गौरवशाली यात्रा' का विमोचन किया गया। पूरी खबर पढ़ें... ............................................... संविधान से जुड़ी अन्य खबरें... संविधान रक्षक कार्यक्रम में राहुल गांधी बोले- जो दलितों की बात करेगा, उसका माइक बंद होगा राहुल गां

Dainik Bhaskar सीनियर आर्मी अफसर की रिपोर्ट- महिला COs बहुत शिकायती:ईगो प्रॉब्लम, मनमाने फैसले; पुरुषों जैसी ट्रेनिंग नहीं इसलिए जूनियर्स की प्रॉब्लम नहीं समझतीं

भारतीय सेना के एक सीनियर अधिकारी ने महिला कमांडिंग अफसरों (COs) के कामकाज के रिव्यू के बाद कहा कि वे बहुत ज्यादा शिकायत करती हैं। मीडिया में ये रिपोर्ट 26 नवंबर को सामने आई है। दावा किया गया है कि इस रिपोर्ट को 17 कॉर्प्स में टेन्योर खत्म कर चुके लेफ्टिनेंट जनरल राजीव पुरी ने बनाया है, जिसे 1 अक्टूबर को ईस्टर्न कमांड के कमांडर-इन-चीफ को एक खत के रूप में भेजा गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला COs में ईगो प्रॉब्लम रहती है। वे छोटी-छोटी बात का सेलिब्रेशन करती हैं। जूनियर्स के लिए उनका व्यवहार 'टॉक्सिक' रहता है। ये रिपोर्ट सामने आने के बाद आर्मी के भीतर और बाहर चर्चा शुरू हो गई है। रिपोर्ट में महिला COs पर 00 ऑब्जर्वेशन, पहले सेना में उनकी मौजूदगी ग्राफिक्स में जान लीजिए... रिपोर्ट में महिला COs पर 5 फीडबैक 1. महिला कमांडर कम संवेदनशील रिपोर्ट में कहा गया, "महिला CO अपने अधिकारियों, जूनियर्स और जवानों के लिए कम संवेदनशील होती हैं। ज्यादातर महिला कमांडर अपने और जूनियर के बीच किसी भी मतभेद को अपने आदेश की अवहेलना मानती हैं। अपनी टीम से बातचीत किए बिना खुद ही सारे निर्णय लेने पर यकीन करती हैं। वे अपने काम करने के तरीके पर ही ज्यादा जोर देती हैं।" 2. जूनियर्स के लिए ठीक व्यवहार नहीं रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला कमांडर ने अपने सूबेदार मेजर (SM) को आदेश दे रखा था कि वे जब भी आए, SM ही उनकी गाड़ी का दरवाजा खोले। जब तक SM दरवाजा खोलने नहीं आता, वह महिला अधिकारी अपनी गाड़ी में ही बैठी रहती हैं। 3. जूनियर के काम का श्रेय लेती हैं COs लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने लेटर में लिखा, "कई मौकों पर महिला COs अपने जूनियर्स को अपमानजनक तरीकों से भी संबोधित करती हैं, जिसके चलते कई यूनिटों का माहौल खराब हुआ है। वे जूनियर्स के कामों का श्रेय लेती हैं।" 4. पुरुषों जैसी ट्रेनिंग नहीं इसीलिए परेशानी रिपोर्ट में कहा गया, "पुरुष अधिकारी CO के पद पर आने से पहले कड़ी ट्रेनिंग से होकर गुजरते हैं। वे कई तरह के कोर्स कर चुके होते हैं। महिलाओं को इतने मौके नहीं मिलते। महिलाओं को पुरुषों की तरह हाई प्रेशर का अनुभव भी नहीं होता। इसके चलते उन्हें अपने जूनियर्स की समस्याओं और उनकी स्थिति का अंदाजा नहीं होता। वे उन्हें बेहतर नहीं समझ पाती।" 5. महिला-पुरुष में भेदभाव किए बिना पावर दी जाए लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने

Dainik Bhaskar एअर इंडिया फ्लाइट में पेशाब करने का मामला:सुप्रीम कोर्ट बोला- उपद्रवियों से निपटने के लिए सख्त गाइडलाइन बने, केंद्र का जवाब- ऐसा हो चुका है

सुप्रीम कोर्ट ने एअर इंडिया फ्लाइट में 2022 में हुई पेशाब कांड मामले को को लेकर केंद्र और DGCA को गाइडलाइंस बनाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रचनात्मक कदम उठाने की जरूरत है। केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहीं सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने बताया कि DGCA ने नए सर्कुलर जारी कर दिए हैं और गाइडलाइंस अपडेट कर दी गई हैं। हालांकि, याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि DGCA के नियमों में कुछ सुधार की ज़रूरत है। दरअसल, आरोपी शंकर ने 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में नशे में एक महिला पर पेशाब की थी। इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया। बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की, तब जाकर एयरलाइन के अफसर एक्टिव हुए और दिल्ली पुलिस में FIR कराई। 42 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, जनवरी 2023 में ही दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी शंकर मिश्रा को जमानत दे दी थी। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई जस्टिस बी.आर. गवई और के.वी. विश्वनाथन की बेंच कर रही है। जस्टिस विश्वनाथन ने अपना अनुभव शेयर किया सुनवाई के दौरान जस्टिस के.वी. विश्वनाथन ने एक फ्लाइट में उनके साथ हुए बुरे अनुभव को शेयर किया। उन्होंने बताया हमारी फ्लाइट में दो यात्री नशे में थे। एक वॉशरूम में जाकर सो गया और दूसरा बाहर उल्टी करता रहा। पूरे 30-35 मिनट तक हंगामा होता रहा और फीमेल क्रू स्थिति को संभाल नहीं सकीं। बाद में एक पैसेंजर ने दरवाजा खोलने में मदद की। महिला की मांग- ऐसी घटनाओं को रोका जाए महिला ने मांग की है कि केंद्र, DGCA और सभी एयरलाइंस SOP तैयार करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से यात्री को दोबारा मानसिक आघात न हो, इसका भी ख्याल रखा जाए। आरोपी की यात्रा को 4 महीने के लिए बैन किया गया था एअर इंडिया ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी, जिसने शंकर के इस एयरलाइन की फ्लाइट में ट्रैवल करने पर 4 महीने के लिए बैन लगा दिया था। इसके बाद आरोपी शंकर मिश्रा के वकील अक्षत बाजपेई ने एयरलाइन के इस फैसले पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि उनके मुवक्किल शंकर कमेटी के फैसले से असहमत हैं। हम इसके खिलाफ एक्शन लेंगे। इस मामले में अब तक क्या हुआ? 26 नवंबर 2022: एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-

Dainik Bhaskar बैलेट पेपर से वोटिंग की मांग वाली याचिका खारिज:सुप्रीम कोर्ट बोला- चंद्रबाबू नायडू, जगन रेड्डी जब चुनाव जीतते हैं तो EVM से छेड़छाड़ नहीं होती?

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इलेक्शन में फिजिकल पेपर बैलेट वोटिंग सिस्टम को दोबारा शुरू करने की मांग करने वाली याचिका खारिज की। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस पीबी वराले की बेंच ने ये फैसला सुनाया। याचिकाकर्ता केए पॉल ने कहा- चंद्रबाबू नायडू और वाईएस जगन मोहन रेड्डी जैसे नेताओं ने भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ पर सवाल उठाए हैं। इस पर बेंच ने कहा, 'चंद्रबाबू नायडू या जगन मोहन रेड्डी जब चुनाव हारते हैं तो वे कहते हैं कि ईवीएम से छेड़छाड़ होती है और जब वे जीतते हैं तो वे कुछ नहीं कहते हैं' बेंच ने कहा कि हम इसे कैसे देख सकते हैं। हम इसे खारिज कर रहे हैं। ये वो जगह नहीं है जहां आप इस सब पर बहस करें। बेंच ने केए पॉल से कहा कि आप इस राजनीतिक क्षेत्र में क्यों आ रहे हैं? आपका कार्य क्षेत्र बहुत अलग है। पॉल ऐसे संगठन के अध्यक्ष हैं, जिसने 3 लाख से अधिक अनाथों और 40 लाख विधवाओं का रेस्क्यू किया है। मेरिका जैसे देशों में भी बैलेट पेपर से वोटिंग पॉल ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है। अमेरिका जैसे देशों में भी बैलेट पेपर से वोटिंग होती है। हमें इसे फॉलो करना चाहिए। ईवीएम लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। एलन मस्क भी ईवीएम से छेड़छाड़ की चिंता जताई है। कम से कम 5 साल के अयोग्य हो उम्मीदवार याचिकाकर्ता केए पॉल ने बेंच से चुनाव आयोग को निर्देश देने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वोटर्स को पैसा, शराब और दूसरी चीजों का लालच देने का दोषी पाए जाने पर ऐसे उम्मीदवारों को कम से कम पांच साल के लिए अयोग्य घोषित किया जाए। 17 अक्टूबर: हरियाणा चुनाव से जुड़ी कांग्रेस की याचिका खारिज हुई थी 16 अक्टूबर को कांग्रेस की ओर से प्रिया मिश्रा और विकास बंसल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान 20 सीटों पर वोटिंग-काउंटिंग में गड़बड़ी के आरोप लगाकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि चुनाव आयोग ने EVM से हरियाणा में चुनाव कराए हैं। उसी के आधार पर रिजल्ट भी घोषित किए। मगर, कुछ EVM 99 प्रतिशत बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं, जबकि कुछ 60-70 और 80 प्रतिशत से कम बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं। कुछ EVM में काउंटिंग वाले दिन भी 99 प्रतिशत बैटरी थीं। 17 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि ऐसी याचिका दायर

Dainik Bhaskar बिरसा मुंडा के परपोते की हालत नाजुक:सड़क हादसे में सिर में लगी गंभीर चोट, CM हेमंत ने बेहतर इलाज का दिया आदेश

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा की हालत नाजुक बनी हुई है। रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है। दरअसल, सोमवार देर रात सड़क हादसे में बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। रिम्स से मिली जानकारी के अनुसार, सिर के दाएं और बाएं भाग में ब्लड क्लॉट हुआ है। रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉक्टर आनंद प्रकाश, डॉक्टर विकास कुमार सहित टीम की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है। मंगल मुंडा का होगा ऑपरेशन डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार सिर में गंभीर चोट लगी है। उनकी एमआरआई जांच की गई है। स्थिति को देखते हुए उनका ऑपरेशन किया जाएगा। पूरी टीम इसकी तैयारी में लगी हुई है। डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि स्थिति गंभीर जरूर है, पर ऑपरेशन के बाद वो ठीक हो सकते हैं। बता दें, हादसे के बाद उन्हें खूंटी सिविल सर्जन के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम बना कर साथ में उन्हें रिम्स रांची भेजा गया है। सीएम हेमंत ने लिया संज्ञान हादसे में घायल धरती आबा के परिजन मंगल मुंडा के इलाज को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। खूंटी DC ने बताया कि सिविल सर्जन के नेतृत्व में रिम्स में डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। बताया कि डॉक्टरों के परामर्श पर एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्हें हर संभव स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। क्या है पूरा मामला दरअसल, सोमवार देर शाम खूंटी तमाड़ रोड में रूताडीह के पास सड़क हादसा हुआ था। बिरसा मुंडा के परिजन सहित कई लोग एक टाटा मैजिक के ऊपर में बैठे थे। टाटा मैजिक गाड़ी जैसे ही मोड़ के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी हादसे में मंगल मुंडा की गंभीर स्थिति हो गई है। जानकारी मिलने के बाद उन्हें आनन-फानन में रिम्स लाया गया है।

Dainik Bhaskar इंफाल में शख्स के लापता होने पर फिर बढ़ा तनाव:लापता शख्स आर्मी कैंप में काम करता था, सेना तलाशी अभियान चला रही

मणिपुर के पश्चिमी इंफाल में एक 55 साल के शख्स के लापता होने के बाद मंगलवार को इलाके में तनाव बढ़ गया है। लापता हुए व्यक्ति की पहचान लैशराम कमलबाबू सिंह के तौर पर की गई है। वह सोमवार दोपहर को कांगपोकपी के लीमाखोंग आर्मी कैंप में काम पर रिपोर्ट करने के लिए घर से निकले थे और तब से लापता है। उनका मोबाइल फोन भी बंद है। वे आर्मी कैंप में मैनियल जॉब करते थे। कमलबाबू को ढूंढने के लिए पुलिस और सेना तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस ने ग्रामीणों को रोका कमलबाबू को ढूंढने के लिए गांव से बड़ी संख्या में लोग उनके ठिकाने के बारे में जानने के लिए लीमाखोंग जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें कांटो सबल के पास ही रोक दिया। इसके बाद भीड़ ने सड़कों को ब्लॉक कर दिया। 6 मैतेई लोगों की अगवा करके हत्या कर दी गई 11 नवंबर को कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम से 6 मैतेई लोगों (तीन महिलाएं, तीन बच्चे) को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी। इनमें से 3 के शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है। इसके मुताबिक सभी शव बहुत ही खराब हालत में थे, दो महिलाओं को तो कई बार गोली मारी गई। इन शवों में 3 साल के बच्चे चिंगखेंगनबा का शव भी था। डॉक्टरों को बच्चे के सिर में गोली का घाव मिला। दिमाग का एक हिस्सा और दाहिनी आंख गायब थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे को पास से सिर में गोली मारी, जिससे उसके दिमाग का हिस्सा उड़ गया। उसके सीने और शरीर में कई जगह चाकू के घाव और हाथ में फ्रैक्चर मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मणिपुर में तनाव बढ़ने की आशंका है। इसलिए राज्य सरकार ने रविवार देर शाम कर इंफाल वैली के कर्फ्यू वाले पांचों जिलों और जिरीबाम में स्कूल-कॉलेज खोलने का आदेश वापस ले लिया। यहां आज से स्कूल-कॉलेज खोले जाने थे। दरअसल, जिरीबाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 कुकी-जो उग्रवादियों को मार गिराया था। इसके बाद कुकी उग्रवादियों ने एक मैतेई परिवार के 6 लोगों को अगवा कर लिया था। इनमें तीन महिलाएं और तीन बच्चे थे। ये जिरीबाम के राहत शिविर में शरण लिए थे। 16 नवंबर को इनके शव नदी में तैरते मिले थे। एक महिला के सीने में 3 तो दूसरी के शरीर में 5 गोलियों के घाव मिले अभी छह में दो महिलाओं 60 साल की वाई रानी देवी, 25 साल की एल. हेतोनबी देवी और 3 साल के चिंगखेंगनबा सिंह की ही पीएम रिपोर्ट आई है। अपहरण के बाद इनकी फोटो

Dainik Bhaskar कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद:दिल्ली में संविधान रक्षक अभियान में बोल रहे थे, पिछले 6 मिनट से मंच पर इंतजार कर रहे

राहुल गांधी ने कहा कि जहां हमारी सरकार आएगी, वहां जाति जनगणना कराएंगे। हम ये तेलंगाना में कर रहे हैं। राहुल ने ये बात दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हो रहे संविधान रक्षक कार्यक्रम के दौरान कही। नेता प्रतिपक्ष के भाषण के दौरान उनका माइक बंद हो गया। राहुल ने कहा कि अगर हिंदुस्तान की जनगणना को देखें तो 15 फीसदी दलित हैं, 15 फीसदी अल्पसंख्यक हैं, लेकिन पिछड़े वर्ग के कितने हैं ये नहीं पता। पिछड़ा वर्ग 50 फीसदी से कम नहीं है। 15 फीसदी दलित, 8 फीसदी आदिवासी, 15 फीसदी अल्पसंख्यक। 90 फीसदी हिंदुस्तान की आबादी इन वर्गों में से आई है। खबर अपडेट हो रही है...

Dainik Bhaskar फेक न्यूज एक्सपोज:वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल; जानिए पत्थर फेंकने वाले कौन थे

पिछले दिनों बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था। इस मामले में RPF ने दो लोगों को हिरासत में लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों ही आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया था। वेरिफाइड एक्स यूजर जितेंद्र प्रताप सिंह अपने ट्वीट में लिखते हैं- वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले दो अपराधी शाहिद हुसैन और सलमान गया में गिरफ्तार ! (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: राजू वाल्मिकी नामक एक्स यूजर ने भी इस घटनाक्रम पर ट्वीट करते हुए लिखा - वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले दो अपराधी गया में गिरफ्तार। आरोपियों के नाम कोई नहीं बताएगा। बुकमार्क कर लो, नाम हैं शाहिद हुसैन और सलमान। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: वहीं, एक्स यूजर राकेश कुमार सिकंदर ने ट्वीट किया - वंदे भारत पर पथराव करने वाले दो जिहादी शाहिद हुसैन और सलमान गिरफ्तार ! क्या मिलता है इन लोगों को ऐसा करके ? (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल दावे का सच ? दावे के पड़ताल के लिए हमने इस घटना से जुड़ी खबर को गूगल पर ओपन सर्च किया। जांच के दौरान हमें आज तक का एक आर्टिकल मिला। इस आर्टिकल की हेडलाइन थी - ‘Bihar: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, रेलवे ने की ये अपील’ खबर में बताया गया था- वंदे भारत पर पथराव की सूचना मिलने के बाद गया आरपीएफ ने एक विशेष टीम गठित कर घटनास्थल के पास छापेमारी की। इस दौरान मनीष कुमार उर्फ ​​बादल (20) और विकास कुमार उर्फ ​​सुपर (20) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है और दोनों जमानत पर रिहा होकर बाहर आए थे। (खबर का अर्काइव लिंक) देखें स्क्रीनशॉट: हमें पड़ताल के दौरान RPF का एक ट्वीट भी मिला। ट्वीट में बताया गया था कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। खबर में एक न्यूज पेपर की क्लिप भी थी जिसमें अभियुक्तों के नाम विकास कुमार और मनीष कुमार बताए गए हैं। देखें ट्वीट: फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050

Dainik Bhaskar पूर्व CJI बोले- ज्यूडिशियरी विपक्ष का रोल नहीं निभाती:राहुल ने कहा था- हम मीडिया और न्यायपालिका की तरफ से काम कर रहे हैं

पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा- लोकतंत्र में विपक्ष का स्पेस अलग है। कुछ लोग न्यायपालिका के कंधों पर बंदूक रखकर गोली चलाना चाहते हैं। वे कोर्ट को विपक्ष में बदलना चाहते हैं, लेकिन न्यायपालिका कानूनों की जांच करने के लिए है। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले ज्यूडिशियरी के काम करने के तौर पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि ज्यूडिशियरी का काम भी विपक्ष ने ले लिया है। हम मीडिया, जांच एजेंसी और न्यायपालिका का काम कर रहे हैं। राहुल के इसी बयान का जवाब देते हुए CJI ने कहा- मैं राहुल गांधी के साथ बहस नहीं करना चाहता, लेकिन लोगों को यह नहीं मानना ​​चाहिए कि न्यायपालिका को संसद या विधानसभाओं में विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए। यह गलत धारणा है। इसे बदलना चाहिए। हमारा दायित्व है कि हमें जाचें कि कानून संविधान के अनुरूप बना है कि नहीं। ऐसे कई मौके हैं, जब हमारी नेता विपक्ष से मुलाकात होती हैं। किसी विशेष पद पर नियुक्ति के लिए चयन समिति में PM, नेता विपक्ष और CJI को होना होता है। ऐसी मीटिंग में हम किसी मुद्दे पर चर्चा जरूर करते हैं, लेकिन हम भी इंसान ही हैं। हम 10 मिनट के लिए चाय पर चर्चा क्रिकेट से लेकर नई मूवी तक सबकुछ डिसकस कर लेते हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ से 5 सवाल जवाब... सवाल: PM आपके घर गणेश पूजन के लिए आए थे। इसका राजनीतिक पार्टियों ने विरोध किया जस्टिस चंद्रचूड़: CJI के घर पर गणेश पूजन में PM के शामिल होने पर CJI ने कहा- यह कोई अनोखी बात नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कोई प्रधानमंत्री सामाजिक अवसरों पर न्यायधिशों के घर गए हैं। हमने जो काम किया है, उसके आधार पर हमारा मूल्यांकन होना चाहिए। PM का मेरे घर पर एक सामाजिक शिष्टाचार का मामला है। सबको इसका पालन करना चाहिए। इन मुलाकातों से हमारे काम पर फर्क नहीं पड़ता है। सवाल: पेंडिंग केस के लिए ज्यूडिशियरी को क्या करना चाहिए जस्टिस चंद्रचूड़: भारत जजों का पॉपुलेशन से रेशियो बहुत कम है। विश्व के कई देश हमसे आगे हैं। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जिस हिसाब से मामले आते हैं, उस हिसाब से कई जजों की संख्या कम है। फिलहाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स में 21 प्रतिशत पोस्ट खाली पड़ी हैं। इसके लिए सरकारों को निवेश करना पड़ता है, जो नहीं किया जा रहा है। जजों की संख्या बढ़ाने के लिए ऑल इंडिया ज

Dainik Bhaskar सिद्धू के समर्थन में आए SC के वकील:HS फुल्का बोले- नवजोत सिद्धू ने सही कहा, आहार ही सबसे अच्छी दवा

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर के कैंसर का उपचार आयुर्वेदिक तरीके से करने के दावे पर डॉक्टरों के खंडन किया था। अब इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सीनियर वकील HS फुल्का ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का धन्यवाद भी किया है कि उन्होंने अपने इस संघर्ष का अनुभव लोगों के साथ शेयर किया। सीनियर वकील एचएस फुल्का ने कहा- नवजोत सिद्धू सही कह रहे हैं, आहार ही सबसे अच्छी दवा है। हमने कोविड को भी सिर्फ आहार से ही ठीक किया। कोई एलोपैथी दवा नहीं ली। यह सिर्फ तब नहीं है, जब आप बीमार हों। बल्कि अपने नियमित आहार को ऐसा बनाए कि वह दवा की तरह काम करें और शरीर को फिट रखें। फुल्का बोले- सिद्धू ने अपना अनुभव साझा किया, मैंने अपना आगे फुल्का ने कहा- नवजोत अपना अनुभव साझा कर रहे हैं और मैं अपना अनुभव साझा कर रहा हूं। कैसे आहार ने हमें अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने और दवा से बचने में मदद की है। यह उन लोगों के लाभ के लिए है जो इस पर विश्वास करते हैं। शरीर को स्वस्थ रखने में आहार की भूमिका सर्वविदित और प्रलेखित है। सुबह की चाय से दिन की शुरुआत करना शरीर के लिए ज़हरीला होता है। हम दिन की शुरुआत पानी और फिर नींबू और फिर फलों से करते हैं। फलों के बाद ही चाय पीनी चाहिए। हर नैचुरोपैथी की किताब में यही बताया गया है। सुबह की इस दिनचर्या से आधा काम हो जाता है। ज्यादा चीनी, मैदा, रिफाइंड तेल, तले हुए खाद्य पदार्थों से बचें। इनके बिना भी खाना बहुत स्वादिष्ट बन सकता है। क्षारीय रक्त को बनाए रखने के लिए आहार में 5 से 7 भाग फल और सब्जियां शामिल करें। शरीर में खुद को ठीक करने की शक्ति होती है। दवा का इस्तेमाल आखिरी उपाय होना चाहिए पहले नहीं। इस पर कई किताबें हैं जिनका उल्लेख नवजोत सिंह सिद्धू ने भी किया है। खुद पर और अपने शरीर की ताकत पर और खुद को ठीक करने की शक्ति पर भरोसा रखें। सिद्धू दंपती ने आयुर्वेद से इलाज का किया गया दावा डॉ. नवजोत कौर ने कहा था कि डॉक्टर होते हुए मैं यही समझती थी कि इलाज पहले है और आयुर्वेद सबसे बाद में। मुझे लगता था कि मैं बीमार हूं और मुझे कोड़ी-कोड़ी चीजें देने लग गए। कुछ समय बाद मुझे अच्छा लगने लगा। मैं ये चीजें खाने लगी। मेरा वेट कम होना शुरू हो गया। शरीर में जो फुलावट थी, वो ठीक होने लगी। मैं 30 किलो वजन कम कर चुकी हूं

Dainik Bhaskar 26/11 आतंकी हमले की 16वीं बरसी:राष्ट्रपति मुर्मू , अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत देशभर के नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

26 नवंबर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों की आज 16वीं बरसी है। इस मौके पर मंगलवार को देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से लेकर गृह मंत्री, रक्षा मंत्री समेत कई नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे, पूर्व डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने भी मुंबई के पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राष्ट्रपति ने लिखा- यह दिन हमारे बहादुर सुरक्षा कर्मियों को सलाम करने का है, जिन्होंने हमारे लोगों की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। ये दिन यह याद दिलाने का भी है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को हर रूप में जीतने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह ने भी शहीदों को नमन किया गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- साल 2008 में आज ही के दिन मुंबई में कायर आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या कर मानवता को शर्मसार किया था। 26/11 के मुंबई हमलों में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और अपना जीवन गँवाने वाले लोगों को नमन करता हूँ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों की बरसी पर, देश उन लोगों को याद करता है जिन्होंने उस घातक दिन में अपनी जान गंवाई थी। 26/11 हमले में 166 लोगों की जान गई थी 26 नवंबर, 2008 को मुंबई के कई हिस्सों में पाकिस्तान के 10 आतंकवादियों ने एक साथ हमले किए गए थे। पाकिस्तान के आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (LET) के ये आतंकवादियों ने समुद्र के रास्ते शहर में प्रवेश किया था। ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल सहित कई हाई-प्रोफाइल स्थानों को निशाना बनाया गया था। इस हमले में तकरीबन 166 लोगों की जान चली गई थी और 300 से अधिक घायल हुए थे। ------------------------------------ ये खबर भी पढ़ें… मौत से डर गया था कसाब, फांसी से पहले बार-बार कह रहा था- "साहब एक बार माफ कर दो" पुणे: 26/11 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले की आज 11वीं बरसी है। सैकड़ों लोगों की मौत का गुनहगार एकमात्र जिंदा पकड़ा गया आतंकी अजमल आमिर कसाब जब खुद मौत के सामने खड़ा हुआ तो घबरा गया था। जेल अफसर उससे अंतिम इच्छा पूछ रहे थे और वह बार-बार

Dainik Bhaskar पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर लगा कोयले का ढेर, 2 ट्रेनें कैंसिल; 5 का रूट डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला लोड मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी, तभी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास हादसा हो गया। हादसे के तुरंत बाद रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। राहत कार्य शुरू है। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से ट्रैक पर कोयले का ढेर लग गया है, जिससे इस रूट से गुजरने वाली 2 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं 5 का रूट डायवर्ट किया गया है। यातायात बहाल होने में लग सकते हैं 2 दिन हादसे में अप और डाउन दोनों लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। रूट पर यातायात बहाल होने में 2 से अधिक दिन लग सकते हैं। हादसे में ओएचई तार और सिग्नल के खंबे भी हुए क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे में रेलवे को करोड़ों के नुकसान की आशंका है। अप और डाउन दोनों रूट पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे। इस दौरान मालगाड़ी के डिब्बे पलटे पड़े थे। हादसा कैसे हुआ है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वहीं इस घटना के चलते बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग की सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में शहडोल-बिलासपुर मेमू हादसे के बाद से खड़ी है। सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचकर ट्रैक क्लियर करने में जुटे हैं। ये ट्रेनें प्रभावित (1) 12549 दुर्ग - उधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-राजनांदगांव गोंदिया- जबलपुर - कटनी- मुड़वारा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी। (2) 18242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को रद्द रहेगी। (3) 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को रद्द रहेगी। (4) 12854 भोपाल दुर्ग-अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग जबलपुर गोंदिया दुर्ग होते हुए चलेगी। (5) 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया जबलपुर होते हुए चलेगी। (6) 15159 छपरा दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग जबलपुर गोंदिया दुर्ग होते हुए चलेगी। (7) 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग दुर्ग - गोंदिया - जबलपुर होते हुए चलेगी। .......................

AD
AD