Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर लगा कोयले का ढेर, 2 ट्रेनें कैंसिल; 5 का रूट डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला लोड मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी, तभी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास हादसा हो गया। हादसे के तुरंत बाद रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। राहत कार्य शुरू है। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से ट्रैक पर कोयले का ढेर लग गया है, जिससे इस रूट से गुजरने वाली 2 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं 5 का रूट डायवर्ट किया गया है। यातायात बहाल होने में लग सकते हैं 2 दिन हादसे में अप और डाउन दोनों लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। रूट पर यातायात बहाल होने में 2 से अधिक दिन लग सकते हैं। हादसे में ओएचई तार और सिग्नल के खंबे भी हुए क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे में रेलवे को करोड़ों के नुकसान की आशंका है। अप और डाउन दोनों रूट पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे। इस दौरान मालगाड़ी के डिब्बे पलटे पड़े थे। हादसा कैसे हुआ है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वहीं इस घटना के चलते बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग की सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में शहडोल-बिलासपुर मेमू हादसे के बाद से खड़ी है। सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचकर ट्रैक क्लियर करने में जुटे हैं। ये ट्रेनें प्रभावित (1) 12549 दुर्ग - उधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-राजनांदगांव गोंदिया- जबलपुर - कटनी- मुड़वारा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी। (2) 18242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को रद्द रहेगी। (3) 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को रद्द रहेगी। (4) 12854 भोपाल दुर्ग-अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग जबलपुर गोंदिया दुर्ग होते हुए चलेगी। (5) 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया जबलपुर होते हुए चलेगी। (6) 15159 छपरा दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग जबलपुर गोंदिया दुर्ग होते हुए चलेगी। (7) 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग दुर्ग - गोंदिया - जबलपुर होते हुए चलेगी। .......................

Dainik Bhaskar अमृतसर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़:पुलिस वाहन देखकर बदमाशों ने की फायरिंग; एक आरोपी के पैर में लगी गोली, 2 गिरफ्तार

पंजाब के अमृतसर में पुलिस टीम और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद घायल बदमाश के साथ अन्य साथी को भी पकड़ लिया है। इसी दौरान झाड़ियों में पड़ी बाइक भी बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच ये फायरिंग वेरका बाइपास के पास हुई। दरअसल, अमृतसर की सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बाइक पर इस एरिया में घूम रहे हैं। जिसके बाद से ही पुलिस उन्हें ट्रेस करते हुए पीछे लग गई थी। वेरका बाइपास पर सुनसान एरिया में पुलिस उनके करीब पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक को लगी गोली बदमाशों की तरफ से फायरिंग किए जाने के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान एक गोली हमलावर की टांग में लग गई। जिसके बाद पुलिस ने घेरा डाल दोनों बदमाशों को पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस घायल का इलाज करवाने के लिए उसे अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल ले गई है।

Dainik Bhaskar वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन रूका:गवर्नर के आश्वासन के बाद माने प्रदर्शनकारी; 15 दिसंबर तक नहीं होगा विरोध

जम्मू कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध सरकार से बातचीत और गवर्नर के आश्वासन के बाद थम गया है। प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे खच्चर और पालकीवालों से मंगलवार को लोकल गवर्नमेंट ने बातचीत कर राज्यपाल मनोज सिन्हा की तरफ से आश्वासन दिया। रियासी के डिप्टी कमिश्नर विनेश महाजन ने विरोध कर रहे लोगों से कहा कि उनकी चिंताए सुनी जाएगी और समाधान निकाला जाएगा। इसके बाद खच्चर और पालकीवालों ने 15 दिसंबर तक अपना प्रोटेस्ट निलंबित कर दिया। बातचीत में माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इससे पहले 22 नवंबर से शुरू हुए रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। हिंसक प्रदर्शन में कुछ लोगों के घायल भी हुए थें। रोपवे से खच्चर और पालकीवालों की कमाई पर असर वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के मंदिर जाने के लिए कटरा में ताराकोट मार्ग और सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर के मार्ग पर 250 करोड़ रुपए की लागत से रोपवे का निर्माण करवा रहा है। अभी तक वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं को खच्चर और पालकीवाले ही मंदिर दर्शन कराने ले जाते हैं। ये उनके कमाई का जरिया है। इसलिए वे रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने निर्माणाधीन जम्मू तवी रिवरफ्रंट परियोजना के स्थल का दौरा किया था। उन्होंने कहा था- 90% काम पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि यह जनवरी तक पूरा हो जाएगा। कटरा में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा था कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा घोषित रोपवे परियोजना का उद्देश्य तीर्थयात्रियों के लिए तेज और सुरक्षित यात्रा प्रदान करना है। हिंसक प्रदर्शन की 3 तस्वीरें... प्रदर्शनकारी 20 लाख मुआवजा मांग रहे रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ चार दिन चले प्रदर्शन में मजदूर संघ के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह जामवाल और शिवसेना (UBT) के प्रदेश अध्यक्ष मनीष साहनी भी शामिल हुए। उन्होंने रोपवे प्रोजेक्ट से प्रभावित होने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए ₹20 लाख का मुआवजा देने की मांग की थी। साथ ही प्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास प्लान बनाने के लिए भी कहा था। 2024 में अब तक 84 लाख लोगों ने दर्शन किए वैष्णो देवी के दर्शन के लिए इस साल अक्टूबर तक 86 लाख

Dainik Bhaskar 10 राज्यों में घना कोहरा, बिहार में विजिबिलिटी 200 मीटर:हिमाचल में तापमान जीरो डिग्री के करीब पहुंचा, 4 दिन बाद बर्फबारी का अलर्ट

देश के उत्तरी राज्यों में ठंड का असर कम नहीं हो रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 10 राज्यों में मंगलवार को घना कोहरा देखने को मिल सकता है। इससे कई शहरों में विजिबिलिटी भी घट गई है। सबसे कम विजिबिलिटी त्रिपुरा के अगरतला और हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में दर्ज की गई। दोनों जगहों पर मंगलवार सुबह पर 50 मीटर से दूर देखना मुश्किल हो रहा था। वहीं, बिहार के पुर्णिया और भागलपुर में विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश में 2 दिन पहले हुई बर्फबारी अब रुक गई है, लेकिन लाहौल स्पिति और कल्पा इलाके में तापमान 0 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि यहां 4 दिन बाद बर्फबारी हो सकती है। तब तक न्यूनतम तापमान में इससे ज्यादा गिरावट के आसार कम हैं। उधर, मध्य भारत के राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ठंड का असर कम हो गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि 2 दिन बाद या फिर दिसंबर की शुरूआत से यहां तापमान में और गिरावट होगी। यहां कोल्ड वेव भी चल सकती है। मौसम की 3 तस्वीरें... MP-राजस्थान में तापमान 2 दिन बाद फिर कम होगा नॉर्थ ईस्ट में तेज बारिश, दक्षिण में सर्दी कम

Dainik Bhaskar सुकमा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का LIVE VIDEO:गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जंगल, पर्चा जारी कर नक्सली बोले- 6 को पकड़कर मारा, इनमें दो ग्रामीण

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ का एक वीडियो सामने आया है। करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में लगातार गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुठभेड़ कितनी भीषण थी। दरअसल, 22 नवंबर (शुक्रवार) को दोनों तरफ से हुई फायरिंग में जवानों ने 43 लाख रुपए के 10 नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं इसे लेकर नक्सलियों ने एक पर्चा जारी कर कहा है कि 6 निहत्थे नक्सलियों के अलावा 2 ग्रामीणों को भी मारा गया। नक्सल इलाके में कैसे घुसे जवान ? दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि भेज्जी थाना इलाके के भंडारपदर के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद DRG और CRPF के जवानों को भेजा गया। 22 नवंबर की सुबह जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से गोलीबारी में जवानों ने 3 महिला समेत 10 नक्सलियों को ढेर किया। सभी के शव लेकर पहुंचे थे जवान वहीं उसी दिन शाम तक मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को लेकर जवान भेज्जी कैंप पहुंच गए थे, जिसके बाद इस कामयाबी पर जवानों ने जमकर जश्न भी मनाया था। पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ में शामिल जवानों का स्वागत किया था। सभी माओवादियों की भी पहचान की जा चुकी है। 43 लाख रुपए के हैं इनामी मारे गए सभी नक्सलियों पर कुल 43 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इनमें 1 लाख रुपए से लेकर 8 लाख रुपए तक के इनामी शामिल हैं। मुठभेड़ के बाद सभी के शवों के पास से जवानों ने AK-47, SLR और इंसास जैसे राइफल भी बरामद किए हैं। 29 को सुकमा बंद का ऐलान मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की तरफ से भी पर्चा जारी किया गया है। कमेटी के सचिव गंगा का कहना है कि पुलिस ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मारने का दावा किया है, इनमें से दूधी हूंगी और कुंजाम बामन दोनों ग्रामीण थे। वहीं नक्सलियों की तरफ से कहा गया है कि मुठभेड़ के दौरान 4 साथियों के पास ही हथियार थे। पुलिस ने 6 को पकड़कर मारा है। इस मुठभेड़ के विरोध में 29 नवंबर को सुकमा जिला बंद करने का ऐलान किया है। अब तक 207 नक्सली ढेर पिछले 11 महीने में बस्तर में पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 207 माओवादियों को मार गिराया है। इन सभी पर 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित था। वहीं अब तक हुई मुठभेड़ में जवानों ने मौके से AK-47, LMG, स्नाइपर, SLR, BGL, इंसास समेत भारी संख्या में ऑटोमै

Dainik Bhaskar हरियाणा में फर्जी डॉक्यूमेंट से डॉक्टरों ने ली एनओसी:HMC की जांच में खुलासा; 5 का रजिस्ट्रेशन किए रद्द, 2 की तैयारी, होगी FIR

हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले डॉक्टरों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। ऐसे ही 7 डॉक्टरों की एनओसी फर्जी मिलने पर काउंसिल की तरफ से कार्रवाई अमल में लाई गई है। एचएमसी ने 5 डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है, 2 का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी चल रही है। बाकायदा इन सभी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। जिसे लेकर काउंसिल की तरफ से डीजीएचएस डॉ. मनीष बंसल और डा. कुलदीप को भी जानकारी मुहैया करवा दी गई है। इस पूरे फर्जीवाड़े की पोल काउंसिल के चेयरमैन डॉ. आरके अनेजा ने गहन जांच के बाद खोली है। जिसके तहत अब उन्होंने पुलिस को एफआईआर के लिए पत्र भी लिखा है। ऐसे ही एक अन्य मामले में भी काउंसिल ने लीगल ओपियन के लिए केस भेजा है, जिस पर राय मिलते ही डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इन डॉक्टरों का रद हुआ रजिस्ट्रेशन हरियाणा मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. मनदीप सचेदवा ने बताया कि जिन 5 डॉक्टरों ने फर्जी एनओसी के बल पर रजिस्ट्रेशन के लिए काउंसिल के पास आवेदन किया था। उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है। इनमें डॉ. प्रवेश कुमार ने फर्जी एनओसी दी थी, जिसकी मध्य प्रदेश से सत्यता पता लगाई गई। मध्य प्रदेश ने यह एनओसी फर्जी होने की बात कही। इसी तरह से डॉ. अंकित त्यागी की फर्जी एनओसी को पता लगाने के लिए एमएमयू मुलाना भेजा गया था। जहां से उसके फर्जी होने का पता चला। डॉ. शत्रुघन यादव की एनओसी को मध्य प्रदेश ने फर्जी बताया है। डॉ. प्रदीप कुमार जयसवाल की एनओसी को एमएमयू मुलाना ने फर्जी बताया है। इसके अलावा डॉ. कुनाल की एनओसी को भी उड़ीसा ने फर्जी बताया है। हेल्थ मिनिस्टर के निर्देश पर शुरू हुई जांच हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने यह जांच हेल्थ मिनिस्टर आरती राव के निर्देश पर शुरू की है। जांच के दौरान काउंसिल के पास रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचने वाली हर एनओसी की सत्यता का पता लगाया जाता है, जिसके बाद ही चिकित्सकों को रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। बाकायदा काउंसिल की कार्रवाई से डीजीएचएस को भी जानकारी दी जाती है। फर्जी डॉक्टरों के गैंग का पता लगाएगी काउंसिल मामले में काउंसिल से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी की एनओसी फर्जी पाई जाती है तो एक तरह से वह फर्जी डॉक्टर ही होता है। काउंसिल आगे इस निष्कर्ष तक

Dainik Bhaskar आज खड़गे, राहुल गांधी से मिलेंगे हेमंत सोरेन:झारखंड में कांग्रेस कोटे के मंत्री और उनके विभागों पर बात करेंगे, PM से मिलने का समय मांगा

झारखंड में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। सरकार का खाका तैयार करने हेमंत सोरेन सोमवार रात दिल्ली पहुंचे। आज उनकी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात होगी। सोरेन कांग्रेस नेताओं को व्यक्तिगत तौर पर सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता देंगे। साथ ही कांग्रेस कोटे के मंत्री और विभाग पर बात कर सहमति बनाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार, हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलने का समय मांगा है। उनकी मुलाकात हो सकती है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ होने वाली बैठक में मंत्रिमंडल में राजद मंत्रियों की संख्या पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं, आम आदमी पार्टी ने बताया कि सोरेन की आज AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात होगी। शाम तक हेमंत सोरेन रांची लौट जाएंगे। कांग्रेस कोटे का नाम लगभग फाइनल सूत्रों का कहना है कि हेमंत सोरेन आज की बैठक में सरकार के स्वरूप पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे। कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के नाम लगभग फाइनल हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस को मंत्रिमंडल में चार सीटें ही मिलेगी। पार्टी भी इस फार्मूले को स्वीकार कर चुकी है। वित्त-वाणिज्य कर और योजना विभाग पर कांग्रेस हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार 28 नवंबर को शपथ लेगी। इससे पहले मंत्रियों और विभागों पर माथा पच्ची शुरू हो गई है। पिछली बार जो विभाग कांग्रेस के पास थे वह सभी इस बार भी रहेंगे। आलाकमान से हरी झंडी मिलते ही कांग्रेस की ओर से सदन के नेता हेमंत सोरेन को अवगत करा दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि गृह और कार्मिक विभाग मुख्यमंत्री के पास रहेगा। जबकि, वित्त-वाणिज्यकर और योजना विभाग कांग्रेस के हिस्से में आ सकते हैं। इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग भी कांग्रेस को ही मिलेंगे। यह सारे विभाग पिछली सरकार में कांग्रेस के पास थे। वहीं, राजद इस बार पुराने विभाग से इतर कुछ और हासिल करने की कोशिश में है। ------------------------------------------------------------ ये खबर भी पढ़ें... झारखंड में दोबारा हेमंत सोरेन सरकार:I.N.D.I.A. गठबंधन ने 56 सीटें जीतीं; रांची में लगे पोस्टर- शेर दिल सोरेन फिर आ गया झारख

Dainik Bhaskar PM के दौरे से पहले चंडीगढ़ में धमाके:2 क्लबों के बाहर बम फेंके, CCTV में भागता दिखा युवक; एक क्लब रैपर बादशाह का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे से पहले मंगलवार अलसुबह सेक्टर-26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज व डि'ओरा क्लब के बाहर धमाके हुए। इससे क्लब के बाहर लगे शीशे टूट गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेविले बार एंड लाउंज क्लब में मशहूर रैपर बादशाह की हिस्सेदारी है। सूचना पाकर SSP समेत पुलिस के अधिकारी पहुंचे। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल से सैंपल लिए गए हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बम फेंकने वाले युवक बाइक पर आए थे। वारदात में जो बम इस्तेमाल हुए हैं, उनमें कील और ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था। मौके पर इससे जुड़ी हुई चीजें भी बरामद हुई हैं। पुलिस मानकर चल रही है कि देसी बम (सुतली बम) फोड़े गए हैं। पुलिस एक्सटॉर्शन एंगल पर भी जांच कर रही है। घटना का एक CCTV भी सामने आया है। सुबह 3.15 बजे एक युवक ने क्लब की तरफ बमनुमा चीज फेंकी। जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ। धुआं उठते ही युवक वहां से भाग गया। DSP दिलबाग सिंह ने बताया कि सुबह 3.25 बजे हमें कंट्रोल रूम पर पर्सनल प्रॉब्लम की सूचना मिली थी। हमारे जांच अधिकारी मौके पर गए। वहां क्लब के शीशे टूटे हुए थे। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस मामला दर्ज करेगी। धमाके के बाद की तस्वीरें... सिक्योरिटी गार्ड बोला- 2 युवक थे क्लब के सिक्योरिटी गार्ड पूर्ण सिंह ने बताया है कि आरोपी बाइक पर आए थे। एक युवक बाइक स्टार्ट किए हुए था, दूसरे युवक ने विस्फोट फेंका। धमाके की आवाज सुनकर वह आया तो देखा कि शीशा टूटा हुआ था। वहां दूसरा सिक्योरिटी गार्ड नरेश भी खड़ा था। एक हमलावर नरेश से कह रहा था कि तू मेरा क्या उखाड़ लेगा। उनके मुंह को ढके हुए थे। इसके बाद बदमाश भाग गए। चंडीगढ़ के जिस इलाके में धमाके हुए, वह पॉश एरिया है। इसके पास ही सब्जी मंडी लगती है। कई केंद्रीय संस्थान पास में हैं । पुलिस लाइन और सेक्टर-26 का थाना भी पड़ता है। दोनों क्लब करीब 30 मीटर दूर नकाबपोश आरोपी सेक्टर-26 थाने के आगे से होकर आए थे। आरोपियों ने स्लिप रोड पर बाइक खड़ी की। पहले उन्होंने सेविले बार एंड लाउंज के बाहर देसी बम फेंका। इसके बाद वे डि'ओरा क्लब के बाहर बम फेंकने पहुंचे। इन दोनों क्लबों के बीच करीब 30 मीटर की दूरी है। जल्द पहुंचेगी PM की सुरक्षा टीम 3 दिसंबर को ही चंडीगढ़ में PM नरेंद्र मोदी के आने का प्रोग्राम है। इसके चलते पुलिस अलर्

Dainik Bhaskar धीरेंद्र शास्त्री पर फूल के साथ मोबाइल फेंका:कहा- श्रद्धालु से गलती हुई, कोई साजिश नहीं; देश को गृहयुद्ध से बचाने के लिए यात्रा जरूरी

झांसी में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर यात्रा के दौरान फूलों के साथ किसी ने मोबाइल फेंक दिया। मोबाइल सीधे उनकी कनपटी पर आकर लगा। अचानक मोबाइल लगने से वह चौंक गए। हालांकि, उन्होंने खुद को संभालते हुए कहा- जिसने भी फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारा है। वह मोबाइल मुझे मिल गया है। थोड़ी देर बाद यात्रा में यह अफवाह फैलने लगी कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर हमला हुआ है। मामला पुलिस तक पहुंच गया। इसके तुंरत बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बीच यात्रा लाउडस्पीकर से अनाउंस किया। उन्होंने कहा- पुलिस ने सूचना दी कि आप पर हमले की सूचनाएं चल रही हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं मेरे ऊपर किसी तरह का हमला नहीं हुआ। फूल फेंकते समय किसी श्रद्धालु का मोबाइल गलती से आकर लगा था। किसी तरह की साजिशें नहीं चल रही हैं। दोनों ही प्रदेश का शासन-प्रशासन सख्त है। दरअसल, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ‘सनातन हिंदू एकता’ यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा का मंगलवार को यूपी में दूसरा दिन है। सुबह 9 बजे झांसी के मऊरानीपुर से यात्रा शुरू हुई। मऊरानीपुर में यात्रा शुरू करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- अगर ऐसी यात्राओं के प्रयोग न हुए तो देश गृहयुद्ध झेलेगा। आठ से 9 राज्यों में तो भयंकर गृहयुद्ध होगा, जिसमें लाखों की जनहानि होगी। देश को गृहयुद्ध से बचाना जरूरी है। धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा का आज छठा दिन है। अब तक वह करीब 80 किमी की दूरी तय कर चुके हैं। खली ने चोटी पकड़कर साधु को उठाया: झांसी में संजय दत्त ने धीरेंद्र शास्त्री को छोटा भाई बताया, जमीन पर बैठकर पी चाय धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

Dainik Bhaskar IPS रश्मि शुक्ला फिर बनीं महाराष्ट्र DGP:चुनाव से पहले कांग्रेस की शिकायत पर इलेक्शन कमीशन ने पद से हटाने का निर्देश दिया था

महाराष्ट्र सरकार ने IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला को राज्य की पुलिस महानिदेशक (DGP) और पुलिस बल के प्रमुख के रूप में फिर से बहाल कर दिया है। विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की शिकायत पर इलेक्शन कमीशन ने रश्मि शुक्ला को उनके पद से हटाने का निर्देश दिया था। दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने रश्मि शुक्ला को भाजपा का करीबी बताते हुए पद से हटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि भाजपा ने अपने चुनावी फायदे के लिए रश्मि शुक्ला को इस पद पर बैठाया था। इसके बाद शुक्ला को 4 नवंबर को अनिवार्य अवकाश पर भेजा गया था, जबकि उनकी जगह वरिष्ठ IPS अधिकारी संजय कुमार वर्मा को एक्टिंग DGP नियुक्त किया गया था। रश्मि के ट्रांसफर को लेकर शरद पवार ने कहा था कि चुनाव आयोग ने सही फैसला किया है। हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। रश्मि शुक्ला की दोबारा नियुक्ति की संभावना पर पटोले ने आपत्ति जताई थी नाना पटोले ने महाराष्ट्र चुनाव से कुछ दिन पहले राज्यपाल, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अन्य को पत्र लिखकर रश्मि शुक्ला को फिर से महाराष्ट्र डीजीपी के तौर पर नियुक्त किए जाने की संभावना पर आपत्ति जताई थी। हालांकि, 23 नवंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा और चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग ने आचार संहिता खत्म होने का ऐलान किया, जिसके बाद सोमवार को राज्य सरकार ने शुक्ला का अनिवार्य अवकाश खत्म कर दिया और उन्हें डीजीपी के रूप में अपना कार्यभार फिर से संभालने का निर्देश दिया। महाराष्ट्र की पहली महिला DGP हैं रश्मि शुक्ला वरिष्ठ IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं। 1988 बैच की महाराष्ट्र कैडर की अधिकारी रश्मि, सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं। इसके अलावा, रश्मि शुक्ला ने 22 साल की उम्र में IPS बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इस साल जून में उनका रिटायरमेंट तय था, लेकिन सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया। खुफिया विभाग की प्रमुख के तौर पर रहीं चर्चा में महाविकास अघाड़ी सरकार के कार्यकाल के दौरान रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र के खुफिया विभाग की प्रमुख थीं। इस दौरान कुछ वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं के अवैध फोन टैपिंग को लेकर उनके खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए। पहली FIR मुंबई में दर्ज हुई, जिसमें शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत

Dainik Bhaskar कोस्ट गार्ड ने अंडमान में 6 हजार किलो ड्रग्स पकड़ी:म्यांमार के 6 तस्कर भी गिरफ्तार; यह इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई

कोस्ट गार्ड (तट रक्षक बल) ने सोमवार को बंगाल की खाड़ी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर 6 हजार किलोग्राम ड्रग मेथमफेटामाइन (मेथ) पकड़ी है। यह साल की सबसे बड़ी कार्रवाई है। साथ ही, कोस्ट गार्ड ने पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में मेथ ड्रग पकड़ी है। कोस्ट गार्ड के पैट्रोल विमान डोनियर ने पोर्ट ब्लेयर से लगभग 150 किमी दूर पूर्व में स्थित बैरन आइलैंड में एक फिश ट्रेलर को संदिग्ध रूप से तैरते पाया। कोस्ट गार्ड के शिप ने ट्रेलर को घेर लिया, जिसमें से दो-दो किलो के तीन हजार पैकेट बरामद किए गए। इन पैकेट में मेथ थी। म्यांमार के छह तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। फरवरी में गुजरात तट से 3300 किलो ड्रग्स जब्त की गई थी एंटी नारकोटिक्स एजेंसियों ने फरवरी में गुजरात तट पर 3300 किलो ड्रग्स जब्त की थी। अंडमान की जब्ती से पहले ये साल की सबसे बड़ी ड्रग्स जब्ती थी। नवंबर में एक ईरानी जहाज से 700 किलो ड्रग्स पकड़ी गई थी। ड्रग्स सप्लाई का बड़ा रूट बनकर उभरा भारत भारत में ड्रग्स तस्करी का कारोबार बढ़ रहा है। भारत आने वाली ड्रग्स के लगभग 40% हिस्से की खपत लोकल मार्केट में होती है। लेकिन बाकी 60% ड्रग्स भारत से अरब और अफ्रीका जा रही है। INCB (इंटरनेशनल नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो) के अनुसार भारत ड्रग्स सप्लाई का बड़ा रूट बनकर उभरा है। अब तक यूरोप-अमेरिका को खपत का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता था, लेकिन अरब के देश इमर्जिंग मार्केट के रूप में उभरे हैं। यहां लगभग 2 लाख करोड़ रुपए की ड्रग्स की सप्लाई होती है, जो भारत से होकर गुजरती है। हालांकि भारत में एनसीबी से लेकर अन्य केंद्रीय एजेंसियां लगातार कार्रवाई में जुटी हैं। अरब देशों में सक्रिय भारतीय और पाकिस्तानी क्राइम सिंडिकेट इस ड्रग्स को वहां खपाने के साथ आगे अफ्रीकी देशों में सप्लाई कर रहे हैं। इस कारोबार से अफ्रीका में नारको टेरर भी संचालित हो रहा है। राजनीतिक रूप से अशांत कई अफ्रीकी देशों में ड्रग्स मनी से हथियारबंद विद्रोह चलाए जा रहे हैं। किस रूट का इस्तेमाल लैंड रूट से सप्लाई में जोखिम ज्यादा। समुद्री मार्ग में फिश ट्रेलर और कार्गो जहाजों का इस्तेमाल। भारत में एंट्री पॉइंट: गुजरात, महाराष्ट्र और केरल के तट। पूर्वोत्तर के राज्यों में म्यांमार की सीमा में ड्रग की सप्लाई। मणिपुर में मोरेह और मिजोरम में चंपई बड़े संेटर हैं। यहां ये लोकल खपत के साथ देश के अन्य ह

Dainik Bhaskar हरियाणा की महिला को मिलेगा नेशनल गोपाल रत्न अवॉर्ड:9 गायों से शुरू किया था फार्म, अब 350 से ज्यादा, 12 देशों में जाता है देसी घी

हरियाणा के झज्जर के फरमाण गांव की रेणु सांगवान को 26 नवंबर को राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार नीति आयोग और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR) पूसा के सहयोग से दिया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री लल्लन यादव और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। यह पुरस्कार भी देश में पहली बार किसी महिला को दिया जाएगा। रेणु को मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड के लिए भी चुना गया है। रेणु के पति कृष्ण पहलवान का साल 2018 में निधन हो गया था। इसके बाद रेणु ने पति के सपने को पूरा करने की ठानी। इसके लिए पहले बेटे विनय को वेटनरी का कोर्स कराया। फिर 9 देसी गायों के साथ गोकुल फार्म श्री कृष्ण गोधाम की संस्था बनाकर गोपालन शुरू किया। अब उनके पास 350 गोवंश हैं। अब हर दिन करीब 750 लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है। इनकी गायों का दूध दिल्ली में 120 रुपए प्रति लीटर बिकता है। घी भी 12 देशों को भेजा जाता है। यहां गायों को बांसुरी की धुन सुनाई जाती है खुले बाड़े में रखी जाती हैं गायें गोकुल फार्म श्री कृष्ण गोधाम की गायों को खुले बाड़े में रखा जाता है। उन्हें उनके ही खेतों में तैयार किया गया हरा चारा दिया जाता है। इसके अलावा गायों को रोजाना 300 एकड़ से अधिक की पंचायती जमीन पर चराने के लिए भी ले जाया जाता है। गाय को चारा खिलाने और बाहर निकालने के समय बांसुरी की धुन बजाई जाती है। इस समय गोशाला में हरियाणवी, साहीवाल, थारपारकर, राठी और गिर नस्ल की गायें हैं। प्रेरित होकर 20 लोगों ने शुरू किया गोपालन उनके काम से प्रेरित होकर आसपास के गांव के 20 लोगों ने भी गोपालन शुरू किया। उनके पास 500 गायें हैं। रेनू सांगवान को मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2024 के लिए भी चुना गया है। 12 देशों में जाता है देसी घी रेनू विलोना विधि से गाय का घी तैयार करती हैं। इसे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, जर्मनी, अमेरिका और फिलीपींस जैसे 12 देशों में 3500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से घी बेचा जाता है। सालाना टर्नओवर करीब 3-4 करोड़ रुपए है। गोसंरक्षण और गोपालन का लक्ष्य रेनू सांगवान ने बताया कि हमारा अगला लक्ष्य गो संरक्षण और गोपालन है। इसके लिए हम हर गांव में गोपालन के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे। ----------------------------- हरियाणा से जुड़ी खबर भी पढ़ें... डेयरी से करोड़पति बना हरियाणा का युवक, एक गाय 67

Dainik Bhaskar किसान नेता ने जमीन परिवार के नाम की:हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर आज से मरणव्रत पर बैठेंगे, 10 दिन का टाइम वर्ना दिल्ली कूच होगा

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आज (26 नवंबर) से हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल शुरू करेंगे। इससे पहले वह किसानों को संबोधित करेंगे। 4 नवंबर को डल्लेवाल ने ऐलान किया था कि पार्लियामेंट सेशन शुरू होते ही भूख हड़ताल पर बैठूंगा। इसके बाद 6 दिसंबर को किसान दिल्ली कूच करेंगे। एक दिन पहले सोमवार को फरीदकोट में जगजीत सिंह डल्लेवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वे सिर पर कफन बांधकर ही आमरण अनशन पर बैठने जा रहे हैं। केंद्र सरकार को उनकी मांगे पूरी करनी होगी या फिर वह अपनी जान कुर्बान कर देंगे। उनकी मौत से भी आंदोलन नहीं रुकेगा। मौत के बाद दूसरे नेता आमरण अनशन शुरू करेंगे। इसलिए अपनी जमीन को पुत्र, पुत्रवधू और पौत्र के नाम करवा दिया है, ताकि कोई विवाद न रहे। किसान संगठन जागरूकता अभियान के तहत घर-घर जाकर समर्थन जुटा रहे हैं और अपनी मांगों के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं। अनुमान है कि हजारों की गिनती में किसान खनौरी बॉर्डर पर पहुंचेंगे। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि डल्लेवाल MSP समेत 12 मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ रहे हैं। 13 फरवरी से किसान आंदोलन-2 चल रहा है। कई किसान शहीद हुए। 450 से ज्यादा किसान घायल हुए हैं, लेकिन इसके बाद भी मोदी सरकार किसानों की बातों को नहीं सुन रही है। कोहाड़ बोले- आमरण अनशन में सहयोग करें उन्होंने कहा कि मोदी अकसर बाहर जाते हैं तो कहते हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सबसे बड़े वर्ग यानी किसान वर्ग की बातों को ही नहीं सुना जा रहा। ऐसे में मजबूर होकर ये फैसला लिया कि डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने आग्रह किया कि सभी साथी डल्लेवाल को सहयोग करें। यह नहीं हो कि अनशन शुरू होने के बाद एक दिन आ गए और फोटो-वीडियो खिंचवा के चले गए। इस से काम नहीं चलेगा। बिना ट्रैक्टर-ट्रॉली दिल्ली जाएंगे किसान किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने 18 नवंबर को ऐलान किया था कि किसान 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे। 9 महीने से किसान चुप बैठे हैं, लेकिन सरकारों की ओर से हमारी उपेक्षा की जा रही है। इस कारण दिल्ली जाने का फैसला लिया है। इस बार किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के बजाय पैदल मार्च करेंगे। इसमें पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों के किसान शामिल होंगे​। सरकार के पास 10 दिन का समय है। किसानों-सरकारी की मीटिं

Dainik Bhaskar तेलंगाना CM ने हरियाणा कांग्रेस पर सवाल खड़े किए:बोले-लोकल फैक्टर पर वोट मांगे, तभी जाट वर्सेज नॉन जाट हुआ और पार्टी चुनाव हारी

हरियाणा में कांग्रेस की हार का मुद्दा अब पार्टी के ही सीनियर नेताओं को बुरी तरीके से अखर रहा है। इसको लेकर अब तेलंगाना के कांग्रेसी CM रेवंत रेड्‌डी का बयान सामने आया है। उन्होंने यहां के लोकल नेताओं के चुनाव लड़ने के तरीके पर सवाल खड़े किए हैं। रेड्‌डी ने कहा सोनिया गांधी या राहुल गांधी की जगह हरियाणा के नेताओं ने लोकल फैक्टर पर वोट मांगे, जिस वजह से जाट वर्सेज नॉन जाट जैसे मुद्दे बन गए। उन्होंने हरियाणा के नेताओं को नसीहत भी दी कि लोकल फैक्टर पर चुनाव लड़ने में पसंद-नापसंद स्ट्रॉन्ग रहती है। उन्होंने एक निजी न्यूज संस्थान के दौरान इस पर खुलकर अपनी बात कही। बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस ने पूरा चुनाव पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा की अगुआई में लड़ा। नेशनल लेवल पर भी कांग्रेस हाईकमान ने सांसद कुमारी सैलजा, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव जैसे नेताओं को नजरअंदाज किया। जिस वजह से अच्छे माहौल के बावजूद कांग्रेस चुनाव हार गई और BJP ने हरियाणा के इतिहास में जीत की हैट्रिक लगाकर तीसरी बार सरकार बना ली। हालांकि हरियाणा कांग्रेस कैंपेन, गुटबाजी, भीतरघात समेत तमाम कारणों को नकारकर EVM को हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है। उन्होंने पहले चुनाव आयोग से शिकायत की। वहां से आरोप गलत करार दिए जाने पर कांग्रेस हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है। वहीं राहुल गांधी ने हार के बाद पहली समीक्षा मीटिंग में कहा था कि यहां नेताओं के हित पार्टी से ऊपर हो गए, जिसकी वजह से अच्छे माहौल के बावजूद पार्टी जीत नहीं पाई। कांग्रेस हाईकमान की बनाई कमेटी में भी हारे उम्मीदवारों ने गुटबाजी और भीतरघात को जिम्मेदार ठहराया था। रेवंत रेड्‌डी की कहीं 5 अहम बातें,,, 1. हरियाणा को स्टडी किया, तेलंगाना में सोनिया के नाम पर वोट मांगे तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने कहा- हरियाणा को कंपेयर करके बोलने वाला हूं। बाकी का मैंने ज्यादा स्टडी नहीं किया है। तेलंगाना में हम लोगों ने मेहनत की। हमने सोनिया गांधी के नाम पर हार्डवर्क किया। हमने सोनिया गांधी के नाम पर वोट मांगा। 60 साल के बाद उन्होंने तेलंगाना को एक शब्द दिया कि मैं आपके सपनों को पूरा करूंगी। उन्होंने अपना कमिटमेंट निभाया है। 2. हरियाणा में जाट वर्सेज नॉन जाट का परसेप्शन क्रिएट हुआ मैं मेहनत कर रहा हूं, मैं सिपाही हूं लेकिन मेरी नेता सोनिया गांधी हैं। वोट देना है तो सोनिया गां

Dainik Bhaskar आज महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा:शाह से मिले फडणवीस, CM का ऐलान संभव; अघाड़ी नेता विपक्ष के लिए संयुक्त दावा पेश कर सकती है

मंगलवार यानी आज महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। शाम तक सरकार का गठन होना जरूरी है। ऐसा न होने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ेगा। देवेंद्र फडणवीस सोमवार शाम दिल्ली गए थे। उन्होंने रात करीब 10:30 बजे अमित शाह से मुलाकात की थी। ऐसे में मंगलवार को CM का ऐलान हो सकता है। भाजपा से जुड़े सूत्रों का दावा है मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है। भास्कर के सूत्रों के मुताबिक, 1 मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला तय हुआ है। महायुति की पार्टियों में हर 6-7 विधायक पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला भी फाइनल हुआ है। इस हिसाब से भाजपा के 22-24, शिंदे गुट के10-12 और अजित गुट के 8-10 विधायक मंत्री बन सकते हैं। दूसरी तरफ सोमवार को उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में हुई बैठक में आदित्य ठाकरे को संयुक्त विधायक दल यानी दोनों सदनों ​​​​​​(विधानसभा और विधानपरिषद) का संयुक्त नेता चुना गया। भास्कर जाधव को विधानसभा में शिवसेना (UBT) के विधायक दल का नेता और सुनील प्रभु को चीफ व्हिप चुना गया। ढाई-ढाई साल के लिए CM बनेंगे फडणवीस और शिंदे महाराष्ट्र में भाजपा को अब तक की सबसे बड़ी जीत दिलाने वाले देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार CM बनने जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक सोर्स ने दैनिक भास्कर को बताया है कि RSS और BJP ने राज्य में सरकार चलाने का फॉर्मूला तय किया है। पहले ढाई साल फडणवीस और अगले ढाई साल शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे CM रहेंगे। CM पद छोड़ने के बाद फडणवीस को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा। सोर्स के मुताबिक, भाजपा और RSS ने मिलकर फडणवीस की भूमिका तय की है। उन्हें ढाई साल CM बनाने पर भाजपा और शिवसेना में सहमति बन चुकी है। वहीं, फडणवीस को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर पार्टी हाईकमान और RSS राजी हैं। पूरी खबर पढ़ें... नेता विपक्ष को लेकर MVA संयुक्त दावा पेश कर सकती है विधानसभा चुनाव में किसी भी विपक्षी पार्टी को सदन में नेता प्रतिपक्ष (LoP) के लिए जरूरी सीटें नहीं मिली हैं। नियमानुसार विधानसभा सीटों की कम से कम 10% सीटें जीतने वाली विपक्षी पार्टी को यह पद दिया जाता है। अगर कई पार्टियों ने इससे ज्यादा सीटें हासिल की हों, तो सबसे ज्यादा सीट वाली विपक्षी पार्टी को यह पद दिया जाता है। इस बार ऐसा नहीं है इसलिए MVA के संयुक्त LoP पद का दावा कर सकत

AD
AD