Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar महाकुंभ के रंग, VIDEO:साढ़े 5 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके आस्था की डुबकी; पेशवाई, अखाड़ों का स्नान, बाबाओं का अनोखा अंदाज देखिए
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज तीसरा दिन है। अब तक साढ़े 5 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। पेशवाई, अखाड़ों का स्नान और चौंकाने वाले बाबा पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। इनमें कई विदेशी श्रद्धालु भी हैं, जिन्होंने इस महाकुंभ को अद्भुत बताया। VIDEO में देखिए महाकुंभ के रंग। ऊपर फोटो पर क्लिक करें..
Dainik Bhaskar गुजरात में HMPV वायरस का एक और मामला:अहमदाबाद में 4 साल के बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजीटिव, राज्य में अब तक 6 केस
अहमदाबाद में एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस का एक और मामला सामने आया है। शहर के कृष्णानगर इलाके में रहने वाले एक चार साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बच्चे को थलतेज के जायडस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे को तेज बुखार और सर्दी होने पर 13 जनवरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चे की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली। इस तरह राज्य में अब तक एचएमपीवी के कुल 6 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें अहमदाबाद से चार, साबरकांठा जिले से एक और कच्छ जिले से एक मरीज शामिल है। अहमदाबाद में अब तक पांच मामले अहमदाबाद शहर में 6 जनवरी से 13 जनवरी तक एचएमपीवी वायरस के पांच मामले पॉजिटिव आए हैं। पांच में से तीन बच्चे हैं, जबकि दो मरीज बुजुर्ग हैं। तीनों बाल रोगियों को सर्दी, खांसी, बुखार और कफ था, जबकि दो बुजुर्ग मरीजों को अस्थमा और सूखी खांसी के साथ-साथ सर्दी भी थी। किसी भी मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है। पांच में से दो मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। यह वायरस 2001 से है: ऋषिकेश पटेल एचएमपीवी वायरस को लेकर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि यह वायरस साल 2001 का पुराना वायरस है। चीन में इसका प्रसार अधिक है। इसलिए वहां अचानक ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसके लक्षण कोविड की तुलना में हल्के हैं। हम अस्पताल में ही इस वायरस की जांच की व्यवस्था कर रहे हैं। सरकार बोली- फ्लू जैसी बीमारियों की जांच के लिए सिस्टम मौजूद सरकार ने कहा कि भारत में ICMR और IDSP के जरिए इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और इन्फ्लूएंजा के लिए गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) के लिए मजबूत निगरानी सिस्टम मौजूद है। दोनों एजेंसियों के आंकड़ों से पता चलता है कि ILI और SARI मामलों में कोई असामान्य बढ़त नहीं हुई है। हालांकि यह भी कहा गया कि एहतियात के तौर पर ICMR, HMPV की टेस्टिंग करने वाली लैब की संख्या बढ़ाएगा। साथ ही पूरे साल HMPV के मामलों पर नजर रखेगा। सवाल: HMPV वायरस कैसे फैलता है? जवाब: HMPV वायरस खांसने और छींकने से फैलता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, वायरस से संक्रमित किसी वस्तु को छूने से भी यह फैल सकता है। इसके लक्षण संक्रमित होने के बाद 3 से 5 दिनों में दिखने लगते हैं। सवाल: HMPV डिजीज के लक्षण क्या
Dainik Bhaskar पन्नू की हत्या की साजिश-कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट दी:भारतीय एजेंट पर एक्शन की सिफारिश, एजेंट पर न्यूयॉर्क में सीसी-1 का मामला दर्ज
केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी ने अमेरिका में भारतीय एजेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सिफारिश की है। एजेंट पर न्यूयॉर्क शहर में सीसी-1 के तहत मामला दर्ज है। एजेंट पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप है। गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट में कहा कि लंबी जांच के बाद कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें एक एजेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की है। हालांकि एजेंट का नाम नहीं बताया गया है। अमेरिका ने 2023 में भारतीय एजेंट पर पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने ड्रग माफिया और आपराधिक गैंग के साथ एजेंट के संबंधों की जांच के लिए कमेटी बनाई थी।
Dainik Bhaskar PM मोदी के 'प्रेरणा' स्कूल का उद्घाटन करेंगे अमित शाह:72 करोड़ की लागत से स्कूल का हुआ नवीनीकरण, ओलिंपिक स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी तैयार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल (16 जनवरी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहनगर वडनगर जाएंगे। वे सबसे पहले यहां बन रहे म्यूजियम के काम का जायजा लेंगे और फिर प्रेरणा स्कूल के कैंपस का उद्घाटन करेंगे। यह वही स्कूल है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1962 से 1967 तक 8वीं से 11वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी। अब इसी स्कूल को प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाता है। आज यह स्कूल एक हेरिटेज साइट बन गया है। सयाजारीराव ने 1888 में बनवाया था स्कूल वडोदरा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड ने साल 1888 में यह स्कूल बनवाया था। स्कूल का जीर्णोद्वार करके इससे संरक्षित किया गया है। नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह स्कूल चर्चा में आया था। जब वे प्रधानमंत्री बने तो गुजरात सरकार ने इसे मॉडल स्कूल के तौर डेलवप कर इसे प्रेरणा केंद्र बनाने का फैसला किया था। अब केंद्रीय शिक्षा विभाग ने यहां पर देश भर से छात्रों के स्टडी टूर को लेकर ऑानलाइन पोर्टल लांच किया है। मोदी के इस प्राथमिक स्कूल में भारत भर से बच्चे पढ़ाई करने आ रहे हैं। यहां पर पढ़ाई के साथ खाने और रहने की भी सुविधा उपलब्ध है। पूरे देश से 10 स्टूडेंट्स एक सप्ताह के लिए यहां पढ़ने आते हैं शिक्षा विभाग ने जून 2023 में प्रेरणा कार्यक्रम शुरू करने की योजना जारी की थी। इसके तहत इस स्कूल में हर महीने पूरे देश में से 20 स्टूडेंट्स (कक्षा 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स) एक सप्ताह के लिए यहां पढ़ने आएंगे। 15 जनवरी 2024 से अब तक देश के 410 जिलों के 820 स्टूडेंट्स यहां का दौरा कर चुके हैं। इन 7 दिनों के दौरान स्टूडेंट्स को स्वाभिमान, सम्मान, सेवा-भाव, समपर्ण, दया-भाव, देशभक्ति से जुड़े पाठ पढ़ाए जाते हैं। साथ ही उन्हें प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपराओं और खेलों के साथ-साथ लेजर कटिंग, 3डी प्रिंटिंग और वीएफएक्स जैसी आधुनिक तकनीकों से भी रू-ब-रू करवाया जाता है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को वडनगर के ऐतिहासिक स्थलों की भी सैर करवाई जाती है। इसमें 6 प्रदेशों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और दमन के स्टूडेंट्स शामिल हैं। यहां आने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए प्रोसेस देश भर से जो भी स्टूडेंट्स वडनगर के इस स्कूल का दौरा करना चाहते हैं। वे prerana.education.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद स्टूडेंट्स का चयन किया जाता है और चुने हु
Dainik Bhaskar सेना ने पुणे में मनाया 77वां स्थापना दिवस:लगातार तीसरी साल दिल्ली से बाहर हुई आर्मी डे परेड; 52 अवॉर्ड भी दिए गए
भारतीय सेना ने बुधवार को महाराष्ट्र के पुणे में 77वां आर्मी डे मनाया। पुणे के बॉम्बे इंजीनियर्स ग्रुप और सेंटर परेड ग्राउंड में आर्मी डे परेड हुई। इसके साथ ही यह लगातार तीसरा साल है, जब सेना दिवस की परेड दिल्ली के बाहर हुई है। 2023 में आर्मी डे बेंगलुरु में मनाया गया था, जबकि पिछले साल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मनाया गया था। आर्मी डे सेलिब्रेशन में 52 अवॉर्ड भी दिए गए। इसमें 15 सेना मेडल (वीरता) शामिल थे, जिनमें 8 मरणोपरांत प्रदान किए गए। इसके अलावा विभिन्न कमांड के यूनिट्स के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए 37 चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) यूनिट प्रशंसा पुरस्कार दिए गए। इस परेड की शुरुआत से पहले जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कमांड वॉर मेमोरियल पर फूल अर्पण किए, जबकि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने देश की खातिर जान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रिव्यूइंग ऑफिसर के तौर पर परेड के दौरान सैल्यूट लिया। इस परेड की अगुआई मेजर जनरल अनुराग विज ने की, जो दक्खिन महाराष्ट्र और गोवा सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म और PM मोदी ने सेना दिवस की बधाई दी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने सेना दिवस के मौके पर X पोस्ट में कहा- सेना दिवस के अवसर पर, मैं भारतीय सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देती हूं। राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपकी अटूट प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा है। मातृभूमि की सेवा में किए गए असंख्य बलिदानों को ये देश कृतज्ञता के साथ याद करता है। संकट और आपदाओं के दौरान आप दयालुता और सहानुभूति दिखाते हुए मदद करते हैं। आपकी असाधारण वीरता और साहस आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि सेना दिवस के मौके पर हम भारतीय सेना के अटूट साहस का सलाम करते हैं। ये साहस ही हमारे राष्ट्र की सुरक्षा का प्रहरी है। करोड़ों भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले सैनिकों को भी याद करते हैं।
Dainik Bhaskar बिधूड़ी बोले- आतिशी सड़कों पर हिरनी जैसी घूम रहीं:पहले कहा था- उन्होंने अपना बाप बदला; 10 दिन में 3 विवादित बयान, एक पर माफी मांगी
दिल्ली की कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने फिर सीएम आतिशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रही हैं। बिधूड़ी ने आगे कहा कि केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं। 2 करोड़ की कार चलाते हैं। उन्होंने शीला दीक्षित को जेल नहीं भेजा, बल्कि सोनिया गांधी की गोद में बैठ गए। केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के 8 करोड़ हजम कर गए। इससे पहले 5 जनवरी को भी बिधूड़ी ने रोहिणी में हुई भाजपा की परिवर्तन रैली में भी आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं। उसी दिन भाजपा नेता ने प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा। हालांकि, बाद में बिधूड़ी ने बयान को लेकर माफी मांग ली थी। भाजपा ने कालकाजी सीट से आतिशी के खिलाफ बिधूड़ी को ही टिकट दिया है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ी थीं बिधूड़ी के बयान के बाद 6 जनवरी को आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ी थीं। उन्होंने कहा था कि, 'भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी मेरे 80 साल के पिता को गाली दे रहे हैं। क्या आप चुनाव के लिए इतनी गंदी राजनीति करेंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है।' आतिशी ने कहा, 'मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं, मेरे पिता पूरी जिंदगी शिक्षक रहे हैं। उन्होंने हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया है। अब उनकी उम्र 80 साल हो चुकी है और वे इतनी गंभीर स्थिति में हैं कि बिना सहारे चल भी नहीं सकते। रमेश बिधूड़ी अब ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं।' इसे लेकर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने X पर कहा कि बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। प्रियंका पर दिए बयान पर बिधूड़ी ने माफी मांगी प्रियंका गांधी पर बिधूड़ी के बयान को लेकर पवन खेड़ा ने ऐतराज जताया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिख
Dainik Bhaskar जुकरबर्ग के बयान पर META इंडिया ने माफी मांगी:कहा था- कोरोना के बाद मोदी सरकार चुनाव हारी, संसदीय समिति ने चेतावनी दी थी- मानहानि नोटिस भेजेंगे
सोशल मीडिया कंपनी META ने अपने CEO मार्क जुकरबर्ग के बयान पर माफी मांग ली है। जुकरबर्ग ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि कोरोना के बाद दुनिया के कई देशों में मौजूदा सरकारें गिर गईं। भारत के लोकसभा चुनाव में भी मोदी सरकार हार गई। यह जनता का सरकारों में घटता भरोसा दिखाता है। इस बयान के बाद संसद की IT समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि इस बयान पर कंपनी को माफी मांगनी चाहिए। वरना हमारी समिति उन्हें मानहानि का नोटिस भेजेगी। META इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट शिवनाथ ठुकराल ने बुधवार को कहा- यह एक लापरवाही थी। मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि कोरोना के बाद कई मौजूदा सरकारें गिर गईं, लेकिन ऐसा भारत में नहीं हुआ। हम लापरवाही के चलते हुई इस गलती के लिए माफी मांगते हैं। भारत META के लिए बहुत अहम देश है। जुकरबर्ग ने जो रोगन के इंटरव्यू में ये बयान दिया मार्क जुकरबर्ग जो रोगन के साथ एक पॉडकास्ट में कोविड-19 महामारी के बाद सरकारों में विश्वास की कमी पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 एक बड़ा चुनावी साल था। भारत समेत इन सभी देशों में चुनाव थे। लगभग सभी सत्ताधारी चुनाव हार गए। पूरे साल में किसी न किसी तरह की वैश्विक घटना हुई। चाहे वो मुद्रास्फीति के कारण हो। कोविड से निपटने के लिए आर्थिक नीतियों के कारण या सरकारों द्वारा कोविड से निपटने के तरीके के कारण। ऐसा लगता है कि इसका प्रभाव वैश्विक था। लोगों की नाराजगी और गुस्से ने दुनिया भर में चुनाव परिणामों को प्रभावित किया। सभी सत्तासीन लोग हार गए। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार भी हार गई। जुकरबर्ग बोले- वॉट्सऐप चैट लीक हो सकती है जुकरबर्ग ने वॉट्सऐप को लेकर कहा कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यूजर्स की प्राइवेसी की रक्षा करता है, लेकिन अगर किसी सरकारी एजेंसी को डिवाइस तक पहुंच मिल जाती है, तो वह उसमें स्टोर चैट्स को पढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि अगर किसी डिवाइस में पेगासस जैसे स्पाईवेयर इंस्टॉल हो, तो एजेंसियां उसके कंटेंट तक पहुंच सकती हैं। हालांकि खतरों को ध्यान में रखते हुए वॉट्सएप ने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर शामिल किया है, जो चैट्स को एक तय समय के बाद ऑटोमेटिकली डिवाइस से डिलीट कर देता है। मेटा भारत में डेटा सेंटर खोल सकता है फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा चेन्नई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कैंपस म
Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री शराब घोटाले में अरेस्ट:कवासी लखमा 7 दिन ED की रिमांड पर; कहा- शाह-मोदी के इशारे पर कार्रवाई
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को तीसरी बार वे ED दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान ED ने उन्हें अरेस्ट किया। उनका बेटा भी इस केस में आरोपी है, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। कोर्ट ने 21 जनवरी तक ED को कवासी लखमा की रिमांड दे दी है। कोर्ट में पेश होने के दौरान कवासी लखमा ने कहा- मेरे पास से एक रुपए नहीं पकड़ा गया, ना ही कोई दस्तावेज मिला है। शाह, मोदी और पूरी बीजेपी सरकार फर्जी मामला बनाकर मुझे परेशान कर रहे। मैं बस्तर की आवाज उठाता रहूंगा। CA के साथ नहीं पहुंचे थे लखमा ED के अधिकारियों ने आज कवासी को पूछताछ के लिए CA के साथ बुलाया था। लेकिन वे अकेले ही ED दफ्तर पहुंचे थे। लखमा ने बताया कि, उनके CA बाहर हैं, इस वजह से वह नहीं आए हैं। लखमा अपने बेटे के साथ पहुंचे थे हालांकि उनके बेटे हरीश लखमा को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पहले 8-8 घंटे और पूछताछ हो चुकी है इससे पहले 2 बार उनसे और उनके बेटे हरीश लखमा से 8-8 घंटे ED के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। दफ्तर के अंदर जाने से पहले लखमा ने कहा कि, देश कानून के हिसाब चलता है, अगर कानून के हिसाब से बुलाएंगे, तो मैं 25 बार आऊंगा। ED के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा। उनका सम्मान करुंगा। ED को अहम सबूत मिले सूत्रों के मुताबिक, कवासी लखमा ने कांग्रेस सरकार के समय चलाए गए शराब के सिस्टम को लेकर ED को जानकारी दी है। लखमा इस पूछताछ में कई बार खुद के अनपढ़ होने, दस्तावेज में क्या लिखा था, समझ नहीं आने की बात कर ED के अफसरों को कन्फ्यूज भी करते रहे। हालांकि, ED ने आधिकारिक तौर पर इस पूछताछ को लेकर कुछ नहीं कहा है। लखमा के घर पर छापे के बाद निदेशालय ने पूर्व मंत्री के कमीशन लेने की बात कही थी। अब इस केस में जल्द ही ED कुछ नई गिरफ्तारी करने की तैयारी में है। डुप्लीकेट होलोग्राम लगाकर शराब बेचने का आरोप छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच कर रही ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था। ED की ओर से
Dainik Bhaskar राहुल बोले- भागवत का बयान देशद्रोह:कहीं और बोला होता तो गिरफ्तार हो जाते; भागवत ने कहा था- सच्ची आजादी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से मिली
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा- मोहन भागवत कह रहे हैं कि 1947 में भारत को सच्ची आजादी नहीं मिली थी। मोहन भागवत का यह कमेंट हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ हर एक भारतीय नागरिक का अपमान है। भागवत का कमेंट हमारे संविधान पर हमला है। राहुल गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा- मोहन भागवत हर दो-तीन दिन में अपने बयानों से देश को यह बताते रहते हैं कि वह स्वतंत्रता आंदोलन और संविधान के बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने हाल ही में जो कहा वह देशद्रोह है, क्योंकि उनके बयान का मतलब है कि संविधान का कोई औचित्य नहीं है। उनके हिसाब से अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई का कोई महत्व ही नहीं है। दरअसल, भागवत ने 13 जनवरी को इंदौर में एक कार्यक्रम में कहा था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जानी चाहिए, क्योंकि अनेक सदियों से दुश्मनों का आक्रमण झेलने वाले देश को सच्ची स्वतंत्रता इस दिन मिली थी। खबर अपडेट की जा रही है।
Dainik Bhaskar पिता बोला-इज्जत की बात थी इसीलिए बेटी को मार डाला:ग्वालियर में युवती पर फायरिंग करने वाला भाई भी गिरफ्तार; बॉडी से मिलीं 4 गोलियां
ग्वालियर में बेटी की गोली मारकर हत्या करने वाले महेश गुर्जर को कोई पछतावा नहीं है। पुलिस पूछताछ में उसने कहा, 'इज्जत की बात थी इसलिए गोली मार दी और इसका जरा भी दुख नहीं है।' वहीं, पुलिस ने युवती के चचेरे भाई राहुल गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पिस्टल-कट्टे बरामद करने के बाद पूछताछ कर रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि महेश की बेटी तनु और उसके बॉयफ्रेंड विक्की की मुलाकात 6 साल पहले एक पारिवारिक शादी समारोह में हुई थी। तब तनु 14 साल की थी। बता दें कि ग्वालियर में आदर्श नगर निवासी महेश सिंह हाईवे पर ढाबा चलाते हैं। उनकी बेटी तनु गुर्जर (20) की शादी 18 जनवरी को तय थी। शादी की तैयारियों के बीच मंगलवार रात करीब 8 बजे महेश गुस्से से तमतमाता हुआ बेटी के पास पहुंचा और पिस्टल से उसके चेहरे पर गोली मार दी। तनु की मौके पर ही मौत हो गई। पिस्टल से तीन, कट्टे से एक गोली मारी पुलिस की जांच में पता लगा है कि तनु को कुल चार गोली मारी गई थीं। उसके शरीर में 32 बोर की पिस्टल से चलीं तीन गोलियां मिलीं जबकि एक गोली 315 बोर की है। यह कट्टे से चलाई गई है। इससे साफ है कि पिता और चचेरे भाई दोनों ने ही उसे गोलियां मारी हैं। शादी के लिए राजी हो गए थे परिजन, फिर इनकार किया पुलिस के मुताबिक, तनु आगरा के रहने वाले विक्की उर्फ भूपेंद्र मावई के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों का समाज एक ही है। तनु के घर के पास ही विक्की की बहन की ससुराल है। विक्की वहां आता-जाता था। तनु ने घर वालों को विक्की से रिश्ते की बात बताई। लड़का समाज का था। आर्थिक स्थिति भी ठीक थी। गोत्र भी आपस में क्रॉस नहीं हो रहे थे। इसके चलते महेश गुर्जर शादी के लिए तैयार हो गया। लेकिन कुछ रिश्तेदारों ने लव मैरिज पर आपत्ति दर्ज कराई। कहा कि आज तुम्हारी लड़की लव मैरिज कर रही है तो कल हमारे परिवार में भी यही होगा। इज्जत की बात है। इससे महेश और उसका भतीजा राहुल भड़क गए थे। बेटी के वीडियो से भड़क उठा महेश महेश ने तनु और विक्की की शादी से इनकार कर दिया। तनु की शादी कहीं और तय कर दी। मंगलवार शाम को उसके हाथ बेटी का एक वीडियो लग गया। इसमें वह परिजन द्वारा जबरदस्ती शादी कराने की बात कह रही थी। इससे नाराज होकर महेश घर पहुंचा। यहां पता लगा कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस परिजन को समझाने आई थी। इसके बाद उसने कुछ नहीं
Dainik Bhaskar हिमाचल में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी:कैपटैब बायोटेक फैक्ट्री सील, किसी को अंदर-बाहर जाने की इजाजत नहीं, वित्तीय दस्तावेजों को खंगाल रही टीम
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। झाड़माजरी स्थित कैपटेब बायोटेक यूनिट-2 में आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह साढ़े 6 बजे अचानक दबिश दी। IT टीम की इस कार्रवाई से बद्दी के उद्योगपतियों में हड़कंप मच गया। IT टीम की प्लांट नंबर-125 में रेड अभी भी जारी है। किसी को भी फैक्ट्री के अंदर जाने व बाहर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। टैक्स में अनियमित्ताएं बरतने का आरोप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टैक्स में कथित अनियमितताओं की शिकायत के बाद यह छापेमारी की गई है। आयकर विभाग की टीम कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों के साथ-साथ दवाओं के रिकॉर्ड भी बारीकी से जांच कर रही है। टीम हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है। फार्मास्युटिकल सेक्टर में यह छापेमारी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के दूसरे उद्योगपतियों भी सतर्क हो गए है।
Dainik Bhaskar UGC NET एग्जाम अब 21 और 27 जनवरी को:15 जनवरी की परीक्षा स्थगित हुई थी; नए एडमिट कार्ड जारी होंगे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने UGC NET एग्जाम की नई डेट जारी कर दी है। 15 जनवरी को प्रस्तावित परीक्षा अब 21 और 27 जनवरी को होगी। इसके लिए नए एडमिट कार्ड भी जल्द ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे। बता दें कि 16 जनवरी की परीक्षा पहले से तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। त्योहारों के चलते स्थगित हुई 15 जनवरी की परीक्षा इससे पहले NTA ने 13 जनवरी को नोटिस जारी कर 15 जनवरी की परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी थी। NTA डायरेक्टर (एग्जाम) राजेश कुमार ने कहा, '15 जनवरी को त्योहारों के चलते एग्जाम पोस्टपोन करने के मांग की जा रही थी। उम्मीदवारों के हित को ध्यान में रखते हुए एग्जाम आगे बढ़ाया गया है। नई तारीख जल्द अनाउंस होगी।' UGC NET के लिए जरूरी क्राइटेरिया एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : आईए जानते हैं UGC NET टॉपर्स से एग्जाम क्रैक करने के टिप्स 1 जनवरी 2025 को UGC NET का पहला एग्जाम होगा। टॉपर अविनाश कुमार ने साल 2022 में NET दिया था और पहले ही अटेम्प्ट में एग्जाम क्लियर किया। वो THDC में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे हैं। वे बताते हैं, 'मेरे JRF में 204 मार्क्स आए थे। JRF क्वालिफाई करने के बाद मैंने यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद में PhD के लिए एडमिशन लिया। उसके बाद मैंने THDC में PR एग्जीक्यूटिव के तौर पर जॉइन किया, जो कि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के मिनिस्ट्री ऑफ पावर की PSU है। यहां भी मेरा सिलेक्शन JRF के स्कोर के बेसिस पर ही हुआ।' पूरी खबर पढ़ें... यूट्यूब वीडियोज देखकर की तैयारी साधना शुभदर्शिनी ने जून 2023 में UGC NET JRF क्लियर किया था। फिलहाल वो लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBPU) में मास कम्युनिकेशन में PhD कर रहीं हैं। वो बताती हैं, 'मैंने पूरी तरह से सेल्फ प्रिपरेशन किया। यूट्यूब वीडियोज को देखकर नोट्स बनाए। बाद में उसी को रिवाइज करती थी। जब हम NET JRF एग्जाम दे रहे होते हैं तो हम पूरी तरह से मैच्योर हो चुके होते हैं तो हम खुद से भी प्रिपरेशन कर सकते हैं।' साधना ने दूसरे अटेम्प्ट में NET क्वालिफाई किया था, जबकि तीसरे अटेम्प्ट में JRF क्लियर किया। UGC NET एग्जाम की तैयारी के लिए खास स्ट्रैटजी जरूरी है। पूरी खबर पढें...
Dainik Bhaskar शराब घोटाले में केजरीवाल पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग केस:ED को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी, दिल्ली चुनाव से 20 दिन पहले फैसला
गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाने की मंजूरी दे दी है। दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना भी केजरीवाल पर केस चलाने की इजाजत दे चुके हैं। ED को यह मंजूरी इसलिए लेनी पड़ी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकारी कर्मचारियों पर मुकदमा चलाने के लिए यह करना होगा। ED ने पिछले साल PMLA कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें शराब नीति घोटाले में केजरीवाल को आरोपी बनाया था। ED को यह मंजूरी ऐसे समय मिली है, जब दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी। ED ने 5 दिसंबर को एलजी से केजरीवाल के खिलाफ ट्रायल चलाने की अनुमति मांगी थी। जुलाई में चार्जशीट ट्रायल कोर्ट में दायर हुई थी, 4 पॉइंट में पूरा मामला शराब नीति केस- केजरीवाल 156 दिन जेल में बिता चुके केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया। 10 मई को 21 दिन के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए रिहा किया गया। ये रिहाई 51 दिन जेल में रहने के बाद मिली थी। 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से 13 सितंबर को उन्हें जमानत मिल गई थी। उन्होंने 156 दिन जेल में बिताए। दिल्ली में अगले 2 महीने में विधानसभा चुनाव दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। अगले दो महीने में चुनाव हो सकते हैं। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। -------------------------------------------------- दिल्ली की राजनीति से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना, दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार आम आदमी पार्टी के कन्वेनर अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना का ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि दलित परिवार के बच्चे की विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई और आने-जाने का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। पूरी खबर पढ़ें...
Dainik Bhaskar सूरत सिंह खालसा का अमेरिका में निधन:सिख कैदियों की रिहाई के लिए भूख हड़ताल की, ऑपरेशन ब्लूस्टार के विरोध में नौकरी छोड़ी
लुधियाना के पास हसनपुर गांव के निवासी सूरत सिंह खालसा (92) का अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया। सूरत सिंह खालसा ने जेल में बंद सिखों की रिहाई के लिए 2015 में भूख हड़ताल की थी। वे 7 साल तक डीएमसीएच अस्पताल में भी भर्ती रहे। 16 जनवरी 2015 को सूरत सिंह खालसा ने भूख हड़ताल शुरू की जो करीब 8 साल तक चली। उन्होंने अदालती सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर खाना खाने और पानी पीने से इनकार कर दिया। जहां वे सिख कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे थे, वहीं उन्होंने सभी धर्मों के उन कैदियों की भी बिना शर्त रिहाई की मांग की जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है। 11 फरवरी 2015 को प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र 11 फरवरी 2015 को सूरत सिंह खालसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखा जिसमें उन्होंने अपनी भूख हड़ताल का उद्देश्य बताया। अपने पत्र में सूरत सिंह खालसा ने दो बिंदुओं में अपनी मांगें बताईं। उन्होंने लिखा कि सभी सिख कैदियों - विचाराधीन कैदियों और सिख संघर्ष से संबंधित मामलों में दोषी ठहराए गए लोगों - को राजनीतिक कैदियों के रूप में माना जाना चाहिए और सभी कैदियों जिन्होंने अपनी पूरी सजा पूरी कर ली है और जिनकी रिहाई वैध है, उन्हें रिहा किया जाना चाहिए, जैसे देश के विभिन्न हिस्सों में अन्य कैदियों को रिहा किया जाता है। सूरत सिंह खालसा कौन हैं? सूरत सिंह खालसा का जन्म 7 मार्च 1933 को हुआ था। वे एक नागरिक अधिकार कार्यकर्ता हैं जिन्हें बापू सूरत सिंह खालसा के नाम से जाना जाता है। वे लुधियाना के हसनपुर गांव से हैं। उनके पांच बेटे और एक बेटी सभी अमेरिकी नागरिक हैं। वे नियमित रूप से उनसे मिलने आते थे। खालसा खुद भी अमेरिकी नागरिक हैं। वे 1988 में अपने बच्चों के साथ रहने के लिए अमेरिका गए थे और नियमित रूप से पंजाब आते रहते थे। वे एक सरकारी शिक्षक थे, लेकिन ऑपरेशन ब्लूस्टार के विरोध में जून 1984 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी।
Dainik Bhaskar दिल्ली चुनाव अपडेट्स:केजरीवाल का नई दिल्ली सीट से नामांकन आज, वाल्मीकि और हनुमान मंदिर में दर्शन भी करेंगे
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली सीट से नामांकन भरेंगे। नामांकन फाइल करने से पहले वे दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर भी जाएंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ रैली के बाद वे कलेक्टरेट पहुंचेंगे। भाजपा ने पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा को तो कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है। इस तरह से पूर्व CM केजरीवाल का सामना दो पूर्व CM के बेटों से होगा। प्रवेश वर्मा पूर्व CM साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं तो संदीप दीक्षित पूर्व CM शीला दीक्षित के बेटे हैं। दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। दिल्ली चुनाव से जुड़े आज के अपडेट्स जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइये...