Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar दलित का प्रसाद खाया, 20 परिवारों का हुक्का-पानी बंद:छतरपुर में बहिष्कार ऐसा कि पंडित से नहीं करा रहे पूजा; भाई ने शादी में नहीं बुलाया
छतरपुर के अतरार गांव में छुआछूत से जुड़ा मामला सामने आया है। गांव के कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि सरपंच के एक फरमान से पूरे गांव ने 20 परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने एक दलित के हाथों से प्रसाद लेकर खा लिया था। अब हाल ये हैं कि बहिष्कृत ब्राह्मण को यजमान नहीं मिल रहे, सैलून वालों से हजामत नहीं बनवा रहे हैं। छतरपुर वही जगह है, जहां से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने दो महीने पहले सनातन हिंदू एकता यात्रा की शुरुआत की थी। तब नारा दिया गया था- ‘जात पात की करो विदाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई।’ दैनिक भास्कर ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की और ये जानने की कोशिश की कि आखिर पूरा मामला कहां से शुरू हुआ और क्या वाकई 20 परिवारों को सामाजिक बहिष्कार का दंश झेलना पड़ रहा है। पढ़िए ये रिपोर्ट… मामले में कोई खुद कुछ बोलने को तैयार नहीं करीब 3500 की आबादी वाला अतरार गांव जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूरी पर है। गांव पहुंचने पर पता चला यहां जात-पात वाला मामला यहां चर्चा का विषय बना हुआ है। शुरुआत में जिससे भी पूछा कि मामले की जानकारी कौन देगा? तो लोग जगदीश तिवारी के घर का पता बताते गए, लेकिन कोई खुद कुछ बोलने को तैयार नहीं था। जगदीश तिवारी के घर पहुंचने पर उनके बेटे नारायण तिवारी से मुलाकात हुई। वो हमें घर के आंगन में ले गए। बोले- बाहर कुछ भी बात नहीं कर सकते, नहीं तो हमारे लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी। पड़ोसी हमारा जीना मुश्किल कर देंगे। यही बात उनकी पत्नी ने भी कही। आंगन में 90 साल के बुजुर्ग जगदीश तिवारी भी खाट डालकर बैठे हुए थे। हमने उनसे पूरा मामला समझना चाहा तो उन्होंने कहा पहले आप उस व्यक्ति से बात कर लीजिए, जिसके हाथ का प्रसाद खाने की वजह से हम समाज से बहिष्कृत हुए हैं। फिर हम अपनी पूरी परेशानी बताएंगे। उन्होंने उस दलित व्यक्ति जगत अहिरवार से मंदिर के पास ले जाकर हमारी बात कराई। सरपंच ने जारी किया बहिष्कार का फरमान गांव के जगत अहिरवार ने बताया कि मैंने 20 अगस्त 2024 को गांव से 2 किमी दूर मौजूद तलैया वाले हनुमान मंदिर में मनोकामना पूरी होने पर मगज के लड्डू का प्रसाद चढ़ाया। प्रसाद मंदिर के पुजारी रामकिशोर अग्निहोत्री ने चढ़ाया। इसके बाद मैंने वहां मौजूद 20 से ज्यादा लोगों को प्रसाद बांटा। प्रसाद खाने वालों में ब्राह्मण से लेकर 3-4 अन्य जातियों
Dainik Bhaskar महाकुंभ में दान दी गई बच्ची का संन्यास वापस:महंत 7 साल के लिए अखाड़े से निष्कासित; नाबालिग को गलत ढंग से बनाया था शिष्य
प्रयागराज के महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को 7 साल के लिए जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने नाबालिग को गलत तरीके से शिष्य बनाया था। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षक हरि गिरि महाराज ने बताया- यह अखाड़े की परंपरा नहीं रही है कि किसी नाबालिग को संन्यासी बना दें। इस मुद्दे पर बैठक कर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है। संन्यास के बाद नाम रखा गया था गौरी गिरि नाबालिग राखी आगरा की रहने वाली है। वह 5 दिसंबर को परिवार के साथ महाकुंभ में आई थी। नागाओं को देखकर उसने संन्यास लेने का फैसला किया। परिवार के साथ घर जाने से मना कर दिया था। बेटी की जिद पर माता–पिता ने भी उसे जूना अखाड़े के महंत कौशलगिरि को दान कर दिया। इसके बाद राखी को पहले संगम स्नान कराया गया। संन्यास के बाद उसका नाम बदल दिया गया। उसका नाम गौरी गिरि महारानी रखा गया था। पता जूना अखाड़ा कर दिया गया था। इसके बाद लगातार सुर्खियों में आ गई। 19 को महाकुंभ में होना था उसका पिंडदान 19 जनवरी को नाबालिग का पिंडदान होना था। महामंडलेश्वर कौशल ने राखी के पिंडदान कराने की भी तैयारी कर ली थी, लेकिन इससे पहले अखाड़े की सभा ने यह कार्रवाई कर दी। बता दें कि संन्यासी बनने के दौरान खुद का पिंडदान करना होता है। नाबालिग के पिता कारोबारी, कई सालों से संत से जुड़े हैं राखी के पिता संदीप उर्फ दिनेश सिंह धाकरे पेशे से पेठा कारोबारी हैं। उनका परिवार श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महंत कौशल गिरि से कई सालों से जुड़ा है। परिवार में पत्नी रीमा सिंह, बेटी राखी सिंह (13) और छोटी बेटी निक्की (7) हैं। दोनों बेटियां आगरा के कांवेंट स्कूल स्प्रिंगफील्ड इंटर कालेज में पढ़ती है। राखी नौवीं में और दूसरी निक्की में दूसरी क्लास में है। खबर में आगे बढ़ने से पहले अपनी राय दीजिए। मां ने भास्कर से कहा था- अफसर बनना चाहती थी बेटी संन्यास लेने के दौरान राखी की मां रीमा सिंह ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा था- उनकी बेटी पढ़ाई में होशियार है। वह बचपन से ही भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना संजोए हुए थी, लेकिन कुंभ में आने के बाद उसका विचार परिवर्तित हो गया। आध्यात्मिक गुरु कौशल गिरि की शरण में पुण्य लाभ के लिए आए थे। अब उनकी बेटी संन्यास लेकर धर्म का प्रचार क
Dainik Bhaskar दिल्ली चुनाव-BJP आज 41 उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है:चुनाव समिति की बैठक में मोदी-शाह-नड्डा पहुंचे; बचे हुए कैंडिडेट्स के नाम पर चर्चा हुई
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज अपने बचे हुए 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर भाजपा कोर कमेटी और बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई थी। इसमें दिल्ली चुनाव के कैंडिडेट्स को लेकर चर्चा हुई। CEC की बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह भी शामिल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने बैठक में कहा कि दिल्ली के लोगों का भाजपा पर भरोसा बढ़ा है। लेकिन जीत के लिए और मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की असलियत लोगों के सामने लानी होगी। केजरीवाल के झूठ को उजागर करना होगा। CEC की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी अचानक बाहर खड़े पत्रकारों से मिलने पहुंच गए थे। उन्होंने पत्रकारों को नए साल की बधाई देते हुए कहा था- ठंड बहुत है, आप सभी खुद का ख्याल रखें। सिर ढककर रखें। बीजेपी रमेश बिधूड़ी की जगह दूसरा प्रत्याशी ला सकती है सूत्रों के मुताबिक, पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है। पार्टी कालकाजी से भी अपना उम्मीदवार बदल सकती है। पार्टी ने रमेश बिधूड़ी को यहां से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ टिकट दिया था, लेकिन उनके विवादित बयानों के कारण पार्टी कैंडिडेट बदल सकती है। 4 जनवरी को आई पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों का ऐलान भाजपा ने 29, आप ने 70 और कांग्रेस ने 48 उम्मीदवार घोषित किए भाजपा ने 4 जनवरी को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। लिस्ट में 29 नाम थे। इनमें 7 नेता AAP और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने पहली सूची में पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट पाने वाले अधिकतर प्रत्याशियों को फिर से टिकट दिया था। पार्टी ने 13 उम्मीदवारों को रिपीट किया, जबकि 16 के टिकट बदले थे। गांधीनगर से मौजूदा विधायक अनिल बाजपेई की जगह भाजपा में आए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया गया है। नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने इस सीट पर अलका लांबा को टिकट दिया है। पूरी खबर पढ़ें... दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को रिजल्ट चुनाव आयोग ने 7 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान किया। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर सिंगल फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे। तारीखों की घोषणा के दिन
Dainik Bhaskar 2013 के महाकुंभ ने मल्टीनेशनल कंपनियों का ध्यान खींचा:दुनिया के 200 से ज्यादा मीडिया संस्थानों ने लाइव कवरेज किया; FM कुंभवाणी की शुरुआत
2013 के महाकुंभ ने पहली बार मल्टीनेशनल कंपनियों का ध्यान खींचा। दरअसल, एसोचैम ने कुंभ को लेकर अपनी रिपोर्ट में 12 हजार करोड़ रुपए के राजस्व की उम्मीद जताई थी, जो लगभग सही साबित हुई। 2013 में ही पहली बार करीब 200 विदेशी मीडिया संस्थानों ने कुंभ में उपस्थिति दर्ज कराई। इंटरनेट मीडिया में इस हाइटेक कुंभ की जोरदार उपस्थिति से अध्यात्म का यह संसार पूरी दुनिया में छा गया। आकाशवाणी ने पहली बार संगम किनारे ट्रांसमीटर और स्टूडियो लगाकर ‘कुंभवाणी’ एफएम चैनल शुरू किया। लाइव प्रसारण हुआ। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कुंभ क्षेत्र में चतुष्पद बनाने की मांग कर दी, जहां चारों पीठों के शंकराचार्य एक जगह रहें। उनका कहना था कि इससे फर्जी शंकराचार्यों की पहचान हो सकेगी। साधु-संतों-कथावाचकों के हाईटेक पंडाल लगे पिछले कुंभ में सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार 14 जनवरी से 10 मार्च तक चले कुंभ के लिए सरकार ने 1152 करोड़ रुपए दिए, जिसमें से 1017 करोड़ रुपए खर्च हुए। मेले में 12 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे। पहली बार साधु-संतों-कथावाचकों के हाईटेक पंडाल लगे। महिलाओं का परी अखाड़ा बना इसी कुंभ में महिलाओं का ‘परी अखाड़ा’ बना, पर अखाड़ा परिषद से मान्यता नहीं मिली। जूना अखाड़े के माई बाड़ा को ‘श्री दशनामी संन्यासिनी अखाड़ा’ नाम मिला। रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज पर भगदड़ 10 फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन मेले में कई बार अफरा-तफरी मची। अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन ने अनाउंसमेंट करना शुरू किया कि श्रद्धालु घर लौटने के लिए इलाहाबाद जंक्शन पहुंचें। शाम करीब 7 बजे रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर भगदड़ मची और 36 लोगों की जान चली गई। यह 1954 के बाद प्रयाग कुंभ की दूसरी बड़ी त्रासदी थी। 2019 का अर्ध कुंभ, 3 रिकॉर्ड बने 2019 का अर्ध कुंभ 3200 हेक्टेयर में हुआ था जिसमें 24 करोड़ लोग पहुंचे थे। पहली बार केंद्र सरकार के निमंत्रण पर 188 देशों के 200 प्रतिनिधियों ने भव्य कुंभ का दिव्य नजारा देखा। --------------------------------------- महाकुंभ का हर अपडेट, हर इवेंट की जानकारी और कुंभ का पूरा मैप सिर्फ एक क्लिक पर प्रयागराज के महाकुंभ में क्या चल रहा है? किस अखाड़े में क्या खास है? कौन सा घाट कहां बना है? इस बार कौन से कलाकार कुंभ में परफॉर्म करेंगे? किस संत के प्रवचन कब होंगे? महाकुंभ से जुड़े आपके हर
Dainik Bhaskar रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ:PM मोदी ने दी बधाई, योगी महाआरती करेंगे, 4 डिग्री टेम्परेचर में 10 राज्यों से पहुंच रहे भक्त
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को इस मौके पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर विकसित भारत की संकल्प सिद्धि में मदद करेगा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी रामलला की महाआरती करेंगे। राम मंदिर को विदेशी फूलों से सजाया गया है। अयोध्या का 4 टेम्परेचर डिग्री है। कड़ाके की ठंड में दिल्ली, हिमाचल समेत 10 राज्यों से लोग रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, आज 2 लाख भक्त रामलला का दर्शन करेंगे। मंदिर ट्रस्ट ने अंगद टीला पर जर्मन हैंगर टेंट लगवाए हैं। 5 हजार मेहमानों की मेजबानी होगी, इनमें 110 VIP गेस्ट होंगे। यहां राम कथा होनी है। 11 से 13 जनवरी तक उत्सव होंगे। इन 3 दिनों में VIP दर्शन नहीं होंगे। आम दर्शन सुबह 6.30 बजे से रात 9.30 बजे तक जारी रहेंगे। 2 तस्वीरें देखिए- रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ से जुड़े अपडेट्स से लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...
Dainik Bhaskar लॉरेंस गैंग के लिए पासपोर्ट बनाने वाले 2 गिरफ्तार:दिल्ली और यूपी से पकड़े गए, सोनीपत के गैंगस्टर अंकित और भैंसवाल के दस्तावेज मिले
हरियाणा में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) सोनीपत की टीम ने फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। लॉरेंस गैंग के सदस्यों के लिए फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले दो अलग-अलग आरोपियों को दिल्ली और यूपी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को अन्य मामलों में भी पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर रखा गया है। हरियाणा के सोनीपत के लॉरेंस गैंग से जुड़े दो नामी गैंगस्टर अमन भैंसवाल और अंकित नरवाल के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एसटीएफ सोनीपत की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक आरोपी की विदेश भागने की कोशिश को नाकाम कर दिया है। लॉरेंस गैंग के 2 सदस्यों के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाए थे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अमन भैंसवाल और अंकित नरवाल पर फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। एक आरोपी बिजेंद्र जैन को दिल्ली के शाहदरा से और दूसरे आरोपी सनी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अंकित नरवाल का पासपोर्ट दिल्ली के फर्जी पते पर बना था बरोदा विधानसभा क्षेत्र के कथूरा गांव के अंकित नरवाल ने दिल्ली के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई का सदस्य है और आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में चार मामले दर्ज हैं। अंकित की गिरफ्तारी ने खोले राज 26 जुलाई 2024 को अंकित का पासपोर्ट दिल्ली कार्यालय से जारी हुआ था। मामले के बारे में एसटीएफ को पता लगा तो आरोपी के खिलाफ 14 दिसंबर को बरोदा थाना में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस अंकित को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। अब इसी मामले में फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट तैयार करवाने दोनों आरोपियों बिजेंद्र जैन व सहारनपुर निवासी सन्नी कुमार को भी गिरफ्तार किया। आरोपी बिजेंद्र दिल्ली में चलाता है सीएसी सेंटर आरोपी बिजेंद्र दिल्ली में सीएसी सेंटर चलाता है। वह साथ ही पासपोर्ट तैयार करवाने का कार्यालय चलाता था। यूपी का रहने वाला आरोपी सन्नी फर्जी दस्तावेज तैयार करने का माहिर रहा है और बिजेंद्र ने सन्नी द्वारा तैयार फर्जी दस्तावेज के आधार पर ही अंकित नरवाल का पासपोर्ट तैयार किया था। स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी बोले स्पेश
Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पारा -10°C तक गिरा:10 राज्यों बारिश की संभावना; लगातार दूसरे दिन 15 से ज्यादा राज्यों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत 16 राज्यों में शनिवार को कोहरे का अलर्ट जारी किया है। यह लगातार दूसरा दिन है जब 15 से ज्यादा राज्यों में कोहरे का चेतावनी जारी का गई है। इसके अलावा 10 राज्यों में बारिश की भी संभावना जताई है। कश्मीर घाटी में शनिवार को हल्की बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि आसमान साफ रहने के कारण रात का तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3°C नीचे रहा। वहीं, गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.1°C नीचे दर्ज किया गया। पहलगाम -10°C के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। बीते दिन पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भी घने कोहरे की चादर छाई रही। पंजाब का फाजिल्का शहर -2.4°C न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.8°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। उधर राजस्थान के करौली में सबसे कम तापमान 3.3°C दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से 10 और 11 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। इससे अगले 24 घंटे में तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ सकता है। राज्यों से मौसम की तस्वीरें... 12 जनवरी: तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट
Dainik Bhaskar हरियाणा CMO में पैठ पर खट्टर ने तोड़ी चुप्पी:बोले- हमारे यहां हैड्स चेंज होने पर कट नहीं मारते; 3 करीबियों की नियुक्ति हुई थी
हरियाणा के मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) में अपनी पैठ पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। शुक्रवार को करनाल पहुंचे खट्टर ने कहा कि भाजपा में हैड्स चेंज होने पर कट मारने का काम नहीं होता। यहां तालमेल बनाते हुए चीजों को आगे बढ़ाते हैं। बता दें कि 3 दिन पहले प्रवीण अत्रे को CM नायब सैनी का मीडिया सचिव, तरूण भंडारी को राजनीतिक सचिव और वीरेंद्र सिंह बढ़खालसा को CM का OSD लगाया गया था। अत्रे और भंडारी पहले भी खट्टर के CM रहते इन्हीं पदों पर काम कर रहे थे। वहीं बढ़खालसा भी CMO में ही नियुक्त थे। सीएमओ में इन तीन नेताओं की हुई थी नियुक्ति मुख्यमंत्री ऑफिस में पैठ पर केंद्रीय मंत्री की अहम बातें... 1. जिले से ऑल इंडिया लेवल तक तालमेल हमारी पार्टी और कार्यकर्ताओं का काम कंटीन्युएशन में होता है। ये दूसरी पार्टियां हैं, जब भी कभी हैंड्स चेंज होते हैं तो कट मारकर एक इधर गया और दूसरा उधर गया। यहां ऐसा नहीं है। यहां पार्टी ने जब से काम करना शुरू किया, लगातार हम तालमेल बढ़ाते हुए चीजों को आगे बढ़ाते हैं। वह चाहे जिले, प्रदेश में या फिर ऑल इंडिया लेवल पर हो। 2. भाजपा में अनुशासित तरीका भाजपा का काम करने का तरीका बहुत अनुशासित है। जो शायद देश की किसी पार्टी का नहीं है। मैं भाजपा के साथ जुड़कर काम करने में गौरवान्वित महसूस करता हूं। 3. कांग्रेस में संगठन नाम की चीज नहीं यहां वह समस्याएं नहीं आती कि कांग्रेस की तरह कहीं संगठन नाम की चीज नहीं है। न जिले में, न मंडल और न ही प्रदेश में। कभी भी किसी की नियुक्ति करके ऊपर से चलाते रहते हैं, नीचे से खुलापन रहता है। 4. सब तालमेल से चलता है भाजपा की चाहे प्राइमरी मेंबरशिप हो या सक्रिय सदस्यता या चुनाव हों, चाहे सरकार हो, सब तालमेल से चलती हैं। कभी किसी तरह का विरोधाभास नहीं हुआ। हमें तो एक सम्यक और स्मूथ ढंग से की जा सकती है, उसकी भरपूर कोशिश करते हैं, ताकि जनता को किसी तरह की तकलीफ न हो। साढ़े 9 साल CM रहे खट्टर, अब केंद्र में मंत्री मनोहर लाल खट्टर को भाजपा ने 2014 में पूर्व बहुमत की सरकार आने पर मुख्यमंत्री बनाया था। तब वे पहली बार MLA चुने गए थे। इसके बाद 2019 का चुनाव भी उन्हीं की अगुआई में लड़ा। जिसमें भाजपा 90 में से 40 ही सीटें जीत पाई। बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत थी। ऐसे में मनोहर लाल ने 10 सीटों वाली उसी जननायक
Dainik Bhaskar कॉर्पोरेट स्टाइल में काम करेंगे पंजाब के सरकारी अस्पताल:9 तरह के काउंटर खोलेगी सरकार; मरीज को डॉक्टर को दिखाने–गाड़ी तक छोड़ने में मदद मिलेगी
पंजाब के सरकारी अस्पतालों में अब कॉर्पोरेट स्टाइल वर्किंग होगी। जिसमें मरीजों की पर्ची काटने और फॉर्म भरने से लेकर डॉक्टर को दिखाने और गाड़ी तक छोड़ने में मदद मिलेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार सुविधा केंद्र यानी फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित कर रही है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि यह सुविधा केंद्र प्राइवेट अस्पतालों में दी जाने वाली सेवाओं को टक्कर देंगे। 4 जिलों में प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। अगले 6 महीने में 23 जिलों के सिविल अस्पतालों में यह सेंटर खुल जाएंगे। एक सेंटर पर 46 लाख से 76 लाख तक खर्च होंगे। इसका जिम्मा प्राइवेट एजेंसी को दिया गया है। हालांकि नोडल एजेंसी के तौर पर सेहत विभाग काम करेगा। अभी क्या है अस्पतालों की व्यवस्था प्रदेश में अभी सरकारी अस्पतालों में पर्ची काटने के लिए एक या 2 ही काउंटर बने होते हैं। जिसमें ओपीडी और इंडोर से लेकर हर तरह की सेवाओं के लिए स्लिप बनाई जाती है। ऐसे में अक्सर वहां भीड़ रहती है। मरीजों को महज डॉक्टर को दिखाने के लिए ही पर्ची कटवाने में ही घंटों इंतजार करना पड़ता है। पंजाब सरकार की योजना क्या इस योजना में हर सिविल अस्पताल में अलग से सुविधा केंद्र में रिसेप्शन काउंटर बनाए जाएंगे। इनमें ओपीडी स्लिप से लेकर बर्थ–डेथ रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान समेत सरकारी स्कीमों, ऑपरेशन, मेडिकल जैसी सेवाओं के लिए अलग–अलग काउंटर होंगे। इसके अलावा लोगों के लिए रेस्ट रूम और वॉशरूम समेत दूसरी बेसिक सुविधाएं भी होंगी। इसके अलावा कुछ वॉलंटियर तैनात किए जाएंगे, जो जरूरत के हिसाब से मरीजों को डॉक्टर को दिखाने और फिर गाड़ी तक छोड़ने में भी मदद करेंगे। मरीजों की बीमारियों का रिकॉर्ड भी मेंटेन होगा इस योजना में मरीजों की बीमारियों का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। जिससे सरकार को पता चल सकेगा कि किस जिले में किस एरिया से किस बीमारी के कितने मरीज आ रहे हैं। ऐसे में उनके इलाज के लिए उसी तरह के बंदोबस्त किए जाएंगे। 842 से अधिक आम आदमी क्लीनिक चल रहे पंजाब लोगों को घरों के पास ही इलाज मुहैया करवाने के लिए सरकार की तरफ से 842 के करीब आम आदमी क्लीनिक शुरू किए गए हैं। इनमें ग्रामीण एरिया में 530 और शहरी क्षेत्रों में 312 क्लीनिक हैं। 2 करोड़ से अधिक लोग अब तक इनमें अपना इलाज करवा चुके हैं। हालांकि, बीच में केंद्र सरकार ने NHM फंड रोक दिया था। साथ ही आरोप लगाया था कि केंद्र के फंड का
Dainik Bhaskar हरियाणा का पहला एयरपोर्ट केंद्र सरकार संभालेगी:नौकरी पर नियुक्ति भी वही करेंगे; प्रदेश सरकार के पास सिर्फ जमीन का मालिकाना हक रहेगा
हिसार में बन रहे हरियाणा के पहले एयरपोर्ट को केंद्र सरकार ही संभालेगी। इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) चलाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट को AAI को हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसका सबसे बड़ा असर ये पड़ेगा कि एयरपोर्ट के इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऑपरेशन और मेंटिनेंस से लेकर नौकरी पर नियुक्ति भी केंद्र ही करेगा। हरियाणा सरकार के पास सिर्फ इस जमीन का मालिकाना हक रहेगा। इससे पहले एयरपोर्ट में डेवलपमेंट का सारा काम हरियाणा सरकार से ही कराया गया। इसकी सुरक्षा का जिम्मा भी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के पास रहेगा। अभी हरियाणा पुलिस की थर्ड बटालियन के 300 जवान इसकी सुरक्षा में तैनात हैं। जिन्हें बाद में गेट के बाहर तैनात किया जा सकता है। हैंडओवर होने के बाद मिलेगा एयरपोर्ट को लाइसेंस हिसार एयरपोर्ट को अभी उड़ान शुरू करने का नागरिक उड्डयन विभाग से लाइसेंस नहीं मिला है। हरियाणा सरकार इसको लेकर डीजीसीए से संपर्क कर चुकी है। माना जा रहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हैंडओवर होने के बाद इसे लाइसेंस मिल जाएगा। उसके बाद यहां से उड़ानें शुरू हो सकेंगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टाइम लेकर इसका उद्घाटन कराया जाएगा। शुरुआत में 5 राज्यों से होगी कनेक्टिविटी हिसार एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए सरकार एलायंस एयर से समझौता कर चुकी है। शुरू में यहां से 5 राज्यों के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी। जिनमें अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद शामिल है। शुरू में यहां से 70 सीटर उड़ानें शुरू होंगी। अगर इतने पैसेंजर मिले तो ठीक वर्ना इसे घटाकर 40 सीटर उड़ान तक सीमित कर दिया जाएगा। इस मामले में 2 जनवरी को डीजीसीए नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार नर हरि सिंह बांगर ने भी यहां का दौरा किया।
Dainik Bhaskar डल्लेवाल की हालत नाजुक, रिपोर्ट्स आज आएंगी:किसान नेता सार्वजनिक करेंगे; SKM नेताओं ने खनौरी बॉर्डर पर मुलाकात की
पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 47वां दिन है। गुरुवार को हुए उनकी टेस्ट की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। आज किसान नेता रिपोर्ट्स को जनता के सामने रखेंगे। इससे पहले, शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेता बलबीर सिंह राजेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां, दर्शनपाल सिंह व अन्य खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे और उन्होंने डल्लेवाल से मुलाकात की। किसान नेताओं ने 9 जनवरी को मोगा में हुई महापंचायत में पास प्रस्ताव को मोर्चे के नेताओं को सौंपा। किसान नेताओं ने इस आंदोलन को मजबूत करने के लिए सभी का सहयोग मांगा और केंद्र सरकार से MSP गारंटी कानून की मांग को जल्द पूरा करने का आह्वान किया। यूपी में प्रदर्शन से पहले किसान नेता नजरबंद संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को देशभर में गांव स्तर पर मोदी सरकार के पुतले जलाए गए। उत्तर प्रदेश में इस आंदोलन को रोकने के लिए बुलंदशहर और अलीगढ़ समेत कई जिलों में किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया गया, जिससे किसानों में रोष बढ़ गया है। किसान नेताओं ने इसे लोकतंत्र का दमन बताया और चेतावनी दी कि अगर डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर कोई अनहोनी हुई, तो पूरे देश में किसानों का बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा। डल्लेवाल ने कहा- मोदी से कहिए मांगें मानें, अनशन छोड़ दूंगा शुक्रवार सुबह डल्लेवाल ने वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमारी मांगें मानें तो मैं अनशन छोड़ दूंगा। अनशन करना कोई हमारा कारोबार तो नहीं है और न ही हमारा शौक है। हमें यहां पर यह सूचना मिली कि पंजाब भाजपा की इकाई की तरफ से अकाल तख्त साहिब से अपील की गई है कि डल्लेवाल का अनशन तुड़वाया जाए। उसे जत्थेदारों व पंज प्यारों के माध्यम से हुक्म दिया जाए कि वह अनशन छोड़े। मैं अकाल तख्त साहिब व सभी तख्तों व पंज प्यारों का सत्कार करता हूं। सवाल ये है कि पंजाब भाजपा इकाई के जो लोग हैं, पंजाब के लोग हैं, पंजाब के निवासी हैं। और यह जो हम लड़ाई लड़ रहे हैं। यह जो हम मांग उठा रहे हैं। वह पूरे पंजाब के लिए हैं। तो आप को जाना है तो मोदी जी के पास जाइए। आपको उपराष्ट्रपति के पास जाना चाहिए। वह बड़ा साफ किसानों के बारे में बोले हैं। एग्रीकल्चर मिनिस्टर व अमित शाह के पास जाना चाहिए, लेकिन आप श्री अकाल तख्त साहिब
Dainik Bhaskar हरियाणा में आज से बारिश-ओलावृष्टि:17 जिलों में यलो अलर्ट, दक्षिण क्षेत्र में धुंध पड़ने की संभावना, दिन का तापमान गिरेगा
हरियाणा में आज शनिवार से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। अगले 2 से 3 दिन तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग ने 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल शामिल हैं। दक्षिण हरियाणा में बारिश के साथ कई जगह धुंध भी रह सकती है। शुक्रवार रात को पानीपत, हिसार, भिवानी और जींद के आसपास के क्षेत्रों में घनी धुंध छाई। यहां विजिबिलिटी शून्य रही। 12 जनवरी से छाएगा घना कोहरा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि अगर बादलवाई छाएगी तो धुंध का असर कम हो जाएगा। उत्तरी राजस्थान पर एक चक्रवातीय सर्कुलेशन बन रहा है, जिसको अरब सागर से नमी मिलेगी। यह हवाएं राजस्थान से होते हुए हरियाणा में भी बारिश करेगी। बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। बादलवाई व बारिश के कारण अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। बादल छाए रहने से रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। बारिश के बाद 12 जनवरी से कुछ इलाकों में गहरा कोहरा देखने को मिल सकता है। इससे दिन के तापमान में भी गिरावट आएगी, वहीं बारिश के बाद रात का तापमान फिर से गिरेगा, लेकिन तापमान के जमाव बिंदु पर जाने के चांस अभी कम दिखाई दे रहे हैं। बारिश के कारण नमी रहेगी जिससे तापमान में गिरावट तो आएगी, लेकिन वह जमाव बिंदु की ओर नहीं जाएगा। सिरसा में ट्रक-कार में टक्कर, 5 लोग घायल एक दिन पहले 10 जनवरी को सिरसा के चक रूलदू सिंह वाला गांव के पास हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर घने कोहरे के कारण डबवाली से बठिंडा जा रही कार की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद करते हुए सभी घायलों को बठिंडा के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय धुंध के कारण दृश्यता बेहद कम थी। पांचों लोगों ने सीट बेल्ट बांधी हुई थी, इसलिए उनकी जान बच गई। घायलों में 3 बेहोश मिले और 2 को सिर पर चोट लगी हुई थी।
Dainik Bhaskar पंजाब में AAP विधायक की गोली लगने से मौत:सिर के आर-पार हुई; लुधियाना में अंतिम संस्कार, बेटे ने मुखाग्नि दी, CM मान भी पहुंचे
पंजाब में लुधियाना की वेस्ट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत गोगी (57) की शुक्रवार देर रात 12 बजे गोली लगने से मौत हो गई। वह खाना खा रहे थे। अचानक उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। पत्नी सुखचैन कौर और बेटा विश्वास दूसरे कमरे में थे। वह दौड़कर गए तो गोगी खून से लथपथ कमरे में गिरे हुए थे। अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो गई। शनिवार दोपहर (11 जनवरी) उनका DMC अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसमें पता चला कि गोली उनके सिर के दाईं तरफ से लगी और बाईं तरफ से बाहर निकलकर आर-पार हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव देह घर लाई गई। यहां से दोपहर बाद करीब 4 बजे लुधियाना के KVM स्कूल के पास श्मशान घाट में उनका राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे विश्वास बस्सी ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत प्रदेशभर से विभिन्न पार्टियों के नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए KVM स्कूल के पास श्मशान घाट में पहुंचे। गोगी की मौत पर CM मान ने कहा- ''गोगी कभी भी अपना निजी काम लेकर मेरे पास नहीं आए। हमेशा वह लोगों के काम लेकर मेरे पास आते थे। उनके किए हुए कामों को हमेशा याद रखा जाएगा। उनसे फोन पर हमेशा बता होती रहती थी।'' DCP बोले- डिप्रेशन जैसी बात सामने नहीं आई DCP जसकिरण सिंह तेजा ने बताया कि पिस्टल 25 बोर का था। नौकर ने बताया कि वेपन से एक ही फायर हुआ। विधायक की मौत किन हालातों में हुई है यह कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि अभी डिप्रेशन जैसी कोई बात सामने नहीं आई तस्वीरों में विधायक गुरप्रीत गोगी का अंतिम सफर... गुरप्रीत गोगी के निधन से लेकर अंतिम संस्कार के अपडेट्स सिलसिलेवार ढंग से नीचे पढ़ें...
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:पंजाब में AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत, लुधियाना वेस्ट से विधायक हैं
पंजाब के लुधियाना वेस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई। डिप्टी कमिश्नर जसकरन सिंह तेजा ने बताया कि परिवार के लोग उन्हें शुक्रवार की देर रात इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल लाए थे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, गोली उनके सिर में लगी। गोली चलने की आवाज सुनते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। जब परिवार के लोगों ने उनके कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ पड़े थे जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लैए।
Dainik Bhaskar महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा-EVM मतलब एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला:नितेश राणे बोले- मैं कट्टर हिंदू नेता इसलिए मुझे हराने सऊदी-मुंबई से फंडिंग जुटाई
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने शुक्रवार को मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया। महाराष्ट्र के सांगली की सभा में उन्होंने कहा कि हम ईवीएम की वजह से चुनाव जीते हैं और इससे कभी इनकार नहीं किया। विपक्ष ईवीएम का मीनिंग नहीं समझा। इसका मतलब है- 'एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला'। राणे ने कहा- 'चुनाव जीतने के लिए हमें मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं है। मैं मुस्लिम समुदाय के पास वोट मांगने नहीं गया था। मैंने उनसे कहा कि तुम जो चाहो करो, लेकिन इस बार हिंदू जागरूक हैं और उन्होंने हमें जिताया हैं।' मैं कट्टर हिंदू नेता हूं और मैं हमेशा उनके प्रति आलोचनात्मक रहा हूं, इसलिए उन्होंने मुझे हराने की योजना बनाई। मुझे हराने के लिए सऊदी और मुंबई से फंडिंग जुटाई गई, लेकिन हिंदू उनके सामने नहीं झुके। नितेश ने कहा- 'आप जानते हैं हमारे विरोधी ईवीएम को लेकर किस तरह चिल्लाते हैं। वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि कैसे हिंदू एकजुट होकर हिंदुओं को वोट दे रहे हैं। वे हमेशा ईवीएम को दोष देते हैं। वे ईवीएम का मतलब नहीं समझते।' उन्होंने कहा- 'विपक्ष को समझ नहीं आ रहा कि चुनावों में हिंदुओं ने किस संदर्भ में मतदान किया। ईवीएम का मतलब है हर वोट मुल्ला के खिलाफ। इसलिए गर्व से कह रहे हैं कि हमने ईवीएम के कारण चुनाव जीता है और हम तीन विधायक यहां बैठे हैं।' लव जिहाद से हिंदू लड़कियों की जिंदगी बर्बाद बीजेपी नेता ने कहा कि जब हम महाराष्ट्र में लव जिहाद की पीड़ितों से मिले तो पता चला कि वे कैसे पैसे का इस्तेमाल करके हमारी बहनों की जिंदगी बर्बाद करते हैं। उनको मालूम है कि हमारी हिंदू बहन कहां रहती है, कितनी अमीर है? और फिर वे खुद को तैयार करते हैं। वे तय करते हैं कि उन्हें कौन-सी कार दिखाना है, कौन से कपड़े और किस ब्रांड की घड़ी पहनना है? इसके लिए पैसे भी उनके पास ऐसे काम करके ही आते हैं। विपक्ष के नेता बोले- कुछ लोगों को हिंदू-मुस्लिम करने के लिए हैं शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने बयान पर पलटवार किया और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'नितेश राणे ने संविधान पर हाथ रखकर शपथ ली है। कुछ लोगों को हिंदू मुस्लिम करने के लिए रखा है।' आव्हाड ने कहा कि चुनाव होने के बाद से लोगों के मन में ईवीएम को लेकर शंका है। इस चुनाव में 201 बूथ पर हमला हुआ और 201 बूथ कैप्चर हुए। उन्होंने कहा- 'जो लोग