Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की कार्रवाही शुरू:केंद्र ने परिवार को जगह सुझाईं; जमीन के लिए ट्रस्ट बनाकर आवेदन करना होगा
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के लिए जमीन आवंटन का काम शुरू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने स्मारक के लिए डॉ. सिंह के परिवार को कुछ जगहें सुझाई हैं। परिवार से जगह का चुनाव हो जाने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक गांधी-नेहरू परिवार की समाधियों के नजदीक ही डॉ. सिंह का स्मारक बनाए जाने की संभावना है। स्मारक के लिए एक-डेढ़ एकड़ जमीन दी जा सकती है। इसके लिए शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने राजघाट और उसके आस-पास का दौरा भी किया है। नई पॉलिसी के मुताबिक जमीन आवंटन किसी ट्रस्ट को ही किया जा सकता है। इस वजह से पहले ट्रस्ट का गठन करना होगा। जमीन के लिए आवेदन ट्रस्ट ही करेगा। स्मारक को लेकर कांग्रेस ने मोदी-शाह को पत्र लिखा था... 27 दिसंबर: खड़गे ने स्मारक के लिए जमीन मांगी थी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 27 दिसंबर की शाम को पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। कहा था कि डॉ. सिंह का अंतिम संस्कार जहां हो वहीं स्मारक बनाया जाए। हालांकि गृह मंत्रालय ने निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार करवाया था। कांग्रेस ने इस पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि यह पूर्व PM का अपमान है। 28 दिसंबर: बीजेपी बोली- जमीन अलॉट कर दी गई स्मारक के लिए जमीन न दिए जाने के आरोप पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 28 दिसंबर को कहा था- डॉ. सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित कर दी गई है। इसके बारे में उनके परिवार को भी जानकारी दे दी गई है। हालांकि नड्डा ने यह नहीं बताया था कि जमीन कहां दी गई।
Dainik Bhaskar 40 साल बाद उठा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा:भोपाल से कड़ी सुरक्षा में निकले 12 कंटेनर; पीथमपुर तक बना 250km का ग्रीन कॉरिडोर
भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे की 40 साल बाद शिफ्टिंग शुरू हो गई है। बुधवार रात 9 बजे 12 कंटेनर 337 मीट्रिक टन कचरा लेकर पीथमपुर की ओर रवाना हुए हैं। कचरे को कड़ी सिक्योरिटी और 250 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पीथमपुर भेजा जा रहा है। सड़क के दोनों ओर 2 किमी तक ट्रैफिक रोक दिया गया है। कंटेनर्स के आगे पुलिस की 5 गाड़ियां चल रही हैं। कचरे की शिफ्टिंग की प्रोसेस रविवार दोपहर से शुरू हुई थी। 4 दिन बैग्स में 337 मीट्रिक टन कचरा पैक किया गया। मंगलवार रात से इसे कंटेनर्स में लोड करना शुरू किया। बुधवार दोपहर तक प्रोसेस पूरी कर ली गई और रात में इसे पीथमपुर की ओर रवाना कर दिया गया। यूनियन कार्बाइड के इस रासायनिक कचरे को पीथमपुर की रामकी एनवायरो कंपनी में जलाया जाएगा। कचरे को ले जाते समय 100 पुलिसकर्मी तैनात हैं। हाईकोर्ट ने 6 जनवरी तक इस जहरीले कचरे को हटाने के निर्देश दिए थे। 3 जनवरी को सरकार को हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करना है। इस रास्ते पीथमपुर पहुंच रहा कचरा हर कंटेनर का एक यूनिक नंबर है। ये ट्रक कंटेनर जिस रूट से निकलेंगे, उसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दे दी जाएगी। कंटेनर करोंद मंडी, पीपुल्स मॉल, करोंद चौराहा, गांधी नगर, मुबारकपुर, सीहोर नाका होते हुए पीथमपुर जा रहे हैं। यह रूट इसलिए चुना गया है, क्योंकि रात के समय इस रूट पर ट्रैफिक का दबाव कम रहता है। 40-50 किमी/घंटे की स्पीड से चल रहे कंटेनर कचरा ले जाने वाले विशेष कंटेनर लगभग 40 से 50 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चल रहे हैं। रास्ते में कुछ देर के लिए रोका भी जाएगा। कंटेनर्स के साथ पुलिस सुरक्षा बल, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और क्विक रिस्पॉन्स टीम मौजूद हैं। हर कंटेनर में दो ड्राइवर हैं। धार जिले के पीथमपुर में एकमात्र प्लांट एमपी में औद्योगिक इकाइयों में निकलने वाले रासायनिक और अन्य अपशिष्ट के निष्पादन के लिए धार जिले के पीथमपुर में एकमात्र प्लांट है। यहां पर कचरे को जलाने काम किया जाता है। यह प्लांट सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के दिशा-निर्देशानुसार संचालित है। 9 साल पहले हो चुका ट्रायल रन, हर घंटे जलाया गया था 90 किलो कचरा पीथमपुर स्थित इंसीरेनेटर में 13 अगस्त 2015 को भी यूनियन कार्बाइड से 10 मीट्रिक टन जहरीला कचरा निष्पादन के लिए भेजा गया था। तब ट्रायल रन के तौर पर 3 दिन इसे जला
Dainik Bhaskar कांग्रेस का जय-बापू, जय-भीम, जय-संविधान अभियान 3 जनवरी से:देशभर में रैलियां निकाली जाएंगी; 26 जनवरी को अंबेडकर की जन्मस्थली में समापन होगा
कांग्रेस 3 जनवरी से देश भर में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान शुरू करेगी। अभियान का समापन 26 जनवरी को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली मध्य प्रदेश के महू में होगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि महात्मा गांधी की विरासत और संविधान को बचाने के लिए हर ब्लॉक, जिले और राज्य में रैलियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो अभियान 26 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा। अप्रैल 2025 में गुजरात में AICC का सेशन आयोजित किया जाएगा। अभियान 27 दिसंबर को शुरू होना था कर्नाटक के बेलगावी में 26 दिसंबर को हुए कांग्रेस के अधिवेशन में अभियान को 27 दिसंबर से शुरू करने का फैसला लिया गया था। लेकिन 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया, जिसके बाद 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई थी। इसलिए अभियान को आगे बढ़ा दिया गया था। बेलगावी अधिवेशन में अभियान शुरू करने का फैसला कांग्रेस के 39वें अधिवेशन के 100 साल पूरे होने पर दो दिवसीय अधिवेशन (26 और 27 दिसंबर) होना था। हालांकि, पूर्व पीएम सिंह के निधन के बाद अधिवेशन रद्द कर दिया था। पहले दिन 26 जनवरी से एक साल तक चलने वाली 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा' शुरू करने का फैसला लिया गया था। बैठक के पहले दिन मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने स्पीच दी थी। सोनिया गांधी अधिवेशन में शामिल नहीं हुईं, लेकिन उन्होंने पत्र के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। अधिवेशन में 300 से ज्यादा नेता मंथन के लिए पहुंचे थे। बैठक के बाद पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा था, 'हमारा मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस को संजीवनी दी थी। इससे कांग्रेस की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया था। हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी निकाली थी।' ------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... राहुल गांधी के वियतनाम दौरे पर भाजपा ने कहा- राहुल लीडर ऑफ पार्टिंइंग पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के बाद राहुल गांधी के वियतनाम दौरे पर भाजपा ने 31 दिसंबर को तंज कसा। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मंगलवार को कहा- देश शोक में है और राहुल पार्टी करने विदेश गए हैं। राहुल के लिए LOP का मतलब है लीडर ऑफ पार्टिंइंग। पूरी खबर पढ़ें...
Dainik Bhaskar मुंबई- 8 पाकिस्तानियों को 20 साल जेल की सजा मिली:₹2-2 लाख का जुर्माना भी लगाया गया; सभी ड्रग्स की तस्करी करते पकड़ाए थे
मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को 8 पाकिस्तानी नागरिकों को 20 साल जेल की सजा सुनाई है। दोषियों को 10 साल पहले ड्रग्स की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था। स्पेशल जज शशिकांत बांगर ने सभी दोषियों पर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। सरकारी वकील ने मामले में अधिकतम सजा की मांग की थी। हालांकि बचाव पक्ष के वकील ने कम सजा देने का आग्रह किया था। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपियों को अधिकतम सजा सुनाई। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट (NDPS) के मामलों में अधिकतम सजा 20 साल की है। दोषियों के नाम अलीबख्शा सिंधी, मक्सूद मासिम, मोहम्मद नाथो, मोहम्मद अहमद इनायत, मोहम्मद यूसुफ गगवानी, मोहम्मद यूनुस सिंधी, मोहम्मद गुलहसन सिंधी और गुलहसन सिद्दीक सिंधी हैं। क्या है मामला दरअसल, 2015 में इंडियन कोस्ट गार्ड ने गुजरात तट पर एक बोट से पाकिस्तानी नागरिकों को 232 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। हेरोइन की कीमत 6.96 करोड़ रुपए थी। हेरोइन की तस्करी कर रहे थे ---------------------------------------
Dainik Bhaskar केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज:किसानों को लेकर सरकार के फैसले; फर्टिलाइजर का बैग 1350 रुपए में मिलेगा
केंद्र सरकार ने साल के पहले दिन किसानों के लिए बड़े फैसले किए हैं। कैबिनेट ने फर्टिलाइजर पर सब्सिडी का ऐलान किया है। DAP खाद का 50 किलोग का बैग अब 1350 रुपए का मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएपी खाद बनाने वाले कंपनियों को 3850 करोड़ की सब्सिडी देने का ऐलान किया गया है। फसल बीमा योजना का आवंटन बढ़ाकर 69 हजार 516 रुपए कर दिया गया है। फसल बीमा न देने पर पेनल्टी नहीं लगाई जाएगी। 6 दिसंबर: देश में 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे केंद्रीय मंत्रिमंडल की शुक्रवार को दिल्ली में बैठक हुई थी। इसमें 85 केंद्रीय विद्यालय (KV), 28 नवोदय विद्यालय (NV) और दिल्ली मेट्रो के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर के कंस्ट्रक्शन को मंजूरी दी गई। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय बनाए जाएंगे। नवोदय विद्यालय उन जिलों में बनेंगे, जो अभी तक नवोदय विद्यालय स्कीम में नहीं थे। वैष्णव ने कहा- नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पीएम श्री स्कूल योजना लाई गई है। सभी केंद्रीय विद्यालयों (KV) और नवोदय विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल के तौर पर तैयार किया गया है। जिससे इन्हें दूसरे स्कूलों के लिए मॉडल स्कूल बनाया जा सके। पढ़ें पूरी खबर... 26 नवंबर: केंद्रीय कैबिनेट का फैसला- स्टूडेंट्स को 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन मोदी कैबिनेट की 26 नवंबर की बैठक में PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई थी। केंद्रीय मंत्री अश्विवी वैष्णव ने बताया कि इसके लिए सरकार 1435 करोड़ रुपए खर्च करेगी। मौजूदा पैन के नंबर को बदले बिना कार्ड एडवांस किए जाएंगे। वैष्णव ने कहा था कि नए पैन कार्ड QR कोड वाले होंगे। इसके लिए पेपरलेन यानी ऑनलाइन प्रोसेस अपनाई जाएगी। लोगों को QR कोड वाले पैन के लिए अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। नए पैन में डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। पूरी खबर पढ़ें... 6 नवंबर: हायर एजुकेशन लोन पर 75% क्रेडिट को मंजूरी दी मोदी कैबिनेट की 6 नवंबर की बैठक में पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी गई थी। इसमें हायर एजुकेशन के लिए 7.5 लाख रुपए तक के लोन पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी। 8 लाख रुपए सालाना आय वाले परिवार के बच्चों को 10 लाख रुपए तक के लोन पर 3% ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा। 4.5 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले छात्रों को पहले से पूर्ण ब्याज अनु
Dainik Bhaskar मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाया जाएगा:अमेरिका ने आतंकी के प्रत्यर्पण की मंजूरी दी, डेविड कोलमैन हेडली का मददगार था
मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जाएगा। अमेरिकी कोर्ट ने प्रत्यर्पण संधि के तहत राणा के भारत में प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राणा को डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 26 नवंबर 2008 को मुंबई में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने हमले किए थे। उनमें 166 लोग मारे गए और 300 घायल हुए थे। मरने वालों में कुछ अमेरिकी नागरिक भी थे। एनकाउंटर में पुलिस ने 9 आतंकवादियों को मार गिराया और अजमल कसाब को गिरफ्तार किया था। 2012 में उसे फांसी दे दी गई। हेडली का मददगार था राणा राणा के वकील ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में फैसले के खिलाफ अर्जी दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। मुंबई हमले की 405 पन्न की चार्जशीट में राणा का नाम भी आरोपी के तौर पर दर्ज है। इसके मुताबिक राणा ISI और लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है। मुंबई चार्जशीट के मुताबिक राणा आरोपी डेविड कोलमैन हेडली को मदद कर रहा था। 15 अगस्त 2024 को खारिज हुई थी राणा की अपील प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाफ राणा की अपील को अमेरिकी अदालत ने 15 अगस्त को खारिज किया था। अमेरिकी अदालत ने 15 अगस्त को अपने फैसले में कहा था कि दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे भारत भेजा जा सकता है। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई बिजनेसमैन राणा ने नाइंथ सर्किट कोर्ट में पिछले साल एक याचिका दायर की थी। उसने गुहार लगाई थी कि सुनवाई तक उसे भारत को न सौंपा जाए। मई 2023 में भी एक अमेरिकी अदालत ने राणा की तरफ से दायर याचिका को खारिज कर दिया था।
Dainik Bhaskar दिल्ली में कैफे ओनर ने आत्महत्या की:पत्नी से तलाक और बिजनेस को लेकर विवाद था; फांसी लगाने से पहले वीडियो बनाया
दिल्ली के मॉडल टाउन में रहने वाले कैफे ओनर ने मंगलवार को फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक 40 साल के पुनीत खुराना अपने घर में बेसुध मिले। उसे BJRM अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुनीत के गले पर रस्सी का निशान था। पुनीत के परिजन ने पुनीत की पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जबकि पुनीत का फोन पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम आज कराया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पुनीत, पत्नी तलाक लेने वाले थे। दोनों के बीच कैफे को लेकर विवाद भी चल रहा था। पुनीत पत्नी से परेशान थे। मरने से पहले उन्होंने वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। 2016 में हुई थी पुनीत की शादी रिपोर्ट्स के मुताबिक पुनीत की शादी 2016 में हुई थी। पुनीत ने जो वीडियो बनाया है उसमें दोनों को बिजनेस प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि खुराना की पत्नी फोन पर कह रही हैं, 'हम तलाक ले रहे हैं लेकिन मैं अभी भी बिजनेस पार्टनर हूं, आपको मेरा बकाया पैसा चुकाना होगा।' पुलिस ने खुराना का फोन जब्त कर लिया है और उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुनीत की बहन का आरोप- पत्नी ने मरने के लिए उकसाया पुनीत की मां ने कहा है कि पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों में मनमुटाव था। हमें कभी नहीं बताया। पुनीत की पत्नी ने मंगलवार को एक बार फिर मेरे बेटे को इतना टॉर्चर किया कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। मुझे मेरे बेटे के लिए इंसाफ चाहिए। वहीं, मृतक की बहन का आरोप है कि आरोपी महिला और उसके परिवार ने टॉर्चर किया। करीब 59 मिनट की एक वीडियो रिकॉर्डिंग है, जिसमें पुनीत ने अपने साथ हुए अत्याचार को बताया है। महिला ने पुनीत का सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक कर लिया था। अतुल सुभाष के केस से हो रही तुलना पुनीत की आत्महत्या की तुलना बेंगलुरु के टेक्निकल इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस से जोड़कर देखा जा रहा है। अतुल ने दिसंबर में आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वायरल हुए आखिरी वीडियो के मुताबिक अतुल ने पत्नी निकिता और उसके परिवार के कारण आत्महत्या की है। फिलहाल तीनों बेंगलुरु पुलिस की गिरफ्त में हैं।
Dainik Bhaskar प्रियंका गांधी निजी दौरे पर शिमला पहुंचीं:अगले कुछ दिन यहीं रहेंगी, बच्चे 3 दिन पहले ही छराबड़ा पहुंचे
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी बुधवार को शिमला पहुंच गई हैं। प्रियंका गांधी दोपहर करीब डेढ़ बजे छराबड़ा पहुंचीं। बताया जा रहा है कि प्रियंका के दोनों बच्चे 3 दिन पहले ही शिमला पहुंच गए थे, लेकिन प्रियंका गांधी आज चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से होते हुए छराबड़ा पहुंची। प्रियंका गांधी का यह निजी दौरे बताया जा रहा हैं और उनके बच्चे बर्फ देखना चाह रहे थे। इसलिए प्रियंका गांधी शिमला पहुंची हैं। बता दें कि शिमला से लगभग 14 किलोमीटर दूर छराबड़ा में प्रियंका गांधी ने अपना मकान बना रखा है। प्रियंका अक्सर छराबड़ा आती रहती है। उनके साथ राहुल गांधी, सोनिया गांधी और रोबर्ट वाड्रा भी कई भी छराबड़ा आते रहे हैं। बच्चे बर्फ देखना चाह रहे थे, इसलिए शिमला पहुंची छराबड़ा में हर साल अच्छी बर्फबारी होती है। ऐसे में प्रियंका के बच्चे आने वाले दिनों में यहां बर्फ देख सकेंगे। प्रियंका गांधी अपने बच्चों के साथ यहां अगले पांच-छह दिन तक रुकेगी। हालांकि आधिकारिक तौर पर उनका कोई प्रोग्राम नहीं आया है।
Dainik Bhaskar हजीरा की कंपनी में आग से 4 कर्मचारियों की मौत:यूनिट दोबारा शुरू करते समय हुआ हादसा, लिफ्ट में फंस गए थे 4 कर्मचारी
साल के आखिरी दिन गुजरात में सूरत जिले के हजीरा में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कंपनी के प्लांट में आग लगने से एक सुपरवाइजर समेत 4 ठेका कर्मचारियों की मौत हो गई। एक घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हजीरा स्थित AM/NS कंपनी के कोरेक्स-2 प्लांट में मंगलवार की शाम को भीषण आग लग गई। प्लांट में लिक्विड मेटल बनाया जाता है सूरत के हजीरा स्थित AM/NS कंपनी के कोरेक्स-2 प्लांट में अचानक आग लग गई। इस प्लांट में लिक्विड मेटल बनाने की प्रक्रिया होती है। आग टु इयर प्लेटफॉर्म से शुरू होकर लिफ्ट तक पहुंच गई थी। इससे लिफ्ट में फंसे 4 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 कर्मचारी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू कंपनी के संबंधित अधिकारी और फायर विभाग इस घटना के संबंध में अधिक जानकारी जुटा रहे हैं। साल के आखिरी दिन हुई इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक फैल गया है। वहीं, कंपनी की तरफ से कहा गया है कि हादसे के बाद इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू कर घटनास्थल को सील कर दिया गया है। मृतकों के नाम धवल कुमार, गणेश पटेल, जिग्नेश दिलीप पारेख और संदीप पटेल हैं। एक घायल: आग के कारणों की जांच कर रही कंपनी हादसा मंगलवार को शाम 6 बजे यूनिट बंद होने के बाद दोबारा चालू करते समय हुआ। पास की लिफ्ट (एलिवेटर) पर रखरखाव कर रहे एक निजी कंपनी के 4 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी इस हादसे में फंस गए और बच नहीं सके। एक कर्मचारी को मामूली चोटें आईं और उसे तुरंत प्लांट परिसर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। पता चला है कि कंपनी ने स्थानीय दमकल विभाग को इसकी सूचना नहीं दी, बल्कि अपने स्तर पर ही आग बुझाने का प्रयास किया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन देर रात सिविल अस्पताल पहुंच गए।
Dainik Bhaskar SC कमेटी की मीटिंग में शामिल नहीं होगा SKM:लक्खोवाल बोले- पत्र में किसानों की मांगों का जिक्र नहीं, 3 जनवरी को पंचकूला में बैठक
किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गठित हाईपावर कमेटी की 3 जनवरी को होने वाली मीटिंग में संयुक्त किसान मोर्चे (SKM) के नेता शामिल नहीं होंगे। हालांकि पहले दावा किया गया था कि संयुक्त किसान मोर्चे के नेता मीटिंग में शामिल होंगे। मीडिया से बातचीत में मोर्चे के नेता हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने बताया कि जो पत्र आया है, उसमें रास्तों को खोलने के बारे में किसानों को मनाने जैसे मुद्दे हैं। जबकि यह बात भी गलत है कि रास्ते किसानों ने रोक रखे हैं। रास्ते तो सरकार ने बंद कर रखे हैं। इसमें किसानों की मांगों को लेकर कोई जिक्र नहीं है। ऐसे में हमने मीटिंग में नहीं जाने का फैसला लिया है। किसानों के इस फैसले पर उठ रहे थे सवाल करीब 4 दिन पहले यह बात सामने आई थी कि हाईपावर कमेटी ने पंचकूला के रेस्ट हाउस में मीटिंग बुलाई है। जैसे यह न्योता आया था तो उसके बाद SKM के नेताओं का बयान आया था कि वह इस मीटिंग में शामिल होंगे। हालांकि सूत्रों की माने तो इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा शुरू हाे गई थी कि यह SKM आंदोलन में शामिल नहीं है तो ऐसे में मीटिंग में क्यों जा रहा है। जबकि SKM के कुछ नेता भी इससे सहमत नहीं थे। दूसरी तरफ भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा था सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने पेश होना चाहिए। यह कमेटी अहम है। वहीं डल्लेवाल और पंधेर का गुट पहले ही साफ कर चुका है कि मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। कमेटी सुप्रीम कोर्ट में सौंप चुकी है अंतरिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की तरफ से यह कमेटी पूर्व न्यायाधीश नवाब सिंह की अगुआई में गठित की गई है। कमेटी की तरफ से पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम रिपोर्ट सौंपी गई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि आंदोलन करने वाले किसान बातचीत के लिए नहीं आ रहे हैं। किसानों से उनकी सुविधा के अनुसार तारीख और समय भी मांगा गया था, लेकिन उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने हाईपावर कमेटी के प्रयास को सराहा था। सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा मामला किसान आंदोलन का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है। इसकी शुरुआत तब हुई, जब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एक हफ्ते में शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश के बाद हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई। कोर्ट ने मध्यस्थता के लिए कमेटी बनाई लेकिन कमेटी ने कहा कि किसान उनसे बात नहीं कर रहे। इसी दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ड
Dainik Bhaskar जालंधर में आया बारासिंघा:रिहायशी इलाकों में दिखा, पार्टी से लौट रहे युवकों ने बनाया वीडियो; तलाश में जुटा वन विभाग
पंजाब के जालंधर कैंट में जी पॉकेट बिल्डिंग के पास एक जंगली जानवर (बारासिंघा) देखा गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो राहगीरों ने अपने फोन में तब रिकॉर्ड किया जब वे नया साल (मंगलवार) मनाकर घर लौट रहे थे। हालांकि, उसके बाद से बारासिंघा का कोई सुराग नहीं मिला है। बता दें कि जालंधर कैंट में कई बार जंगली जानवर देखे गए हैं। इस बार शहर में बारासिंघा के घुसने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी दहशत फैल गई थी। हालांकि, जानवर से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पहाड़ों में बर्फबारी के कारण शहर की ओर आ रहे जानवर वन विभाग के अनुसार, बारासिंघा दक्षिण एशिया के अधिकांश भागों में पाया जाता है। भारत में बारासिंघा हिमालय की दक्षिणमुखी ढलानों से लेकर बर्मा, थाईलैंड, इंडोचीन और मलय प्रायद्वीप तक पाया जाता है। भारत में यह लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इन दिनों ठंड के साथ बर्फबारी भी हो रही है, जिसके कारण जंगली जानवर दूसरी जगह तलाशने के लिए बाहर निकलते हैं, लेकिन रास्ता भटककर रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं। वन विभाग के अनुसार बारासिंघा एक नाजुक जानवर है। अगर इसके आसपास ज्यादा लोग इकट्ठा हो जाएं तो यह डर जाता है। कभी-कभी यह इतना डर जाता है कि इसकी मौत भी हो जाती है। घबराहट में जानवर खुद के साथ-साथ लोगों को भी नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए लोगों को इसका पीछा नहीं करना चाहिए। इससे इसे पकड़ना भी मुश्किल हो जाता है।
Dainik Bhaskar जलगांव में 2 गुट भिड़े, 6 गाड़ियां-13 दुकानें जलाईं:मंत्री की कार टकराने से हुआ बवाल; कल सुबह तक कर्फ्यू
महाराष्ट्र के जलगांव के पारधी में 31 दिसंबर की रात मंत्री गुलाब राव पाटिल के समर्थकों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद भीड़ ने 6 गाड़ियों और 13 दुकानों में आग लगा दी। देर रात फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। इसके बाद जलगांव में 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री गुलाब राव पाटिल की गाड़ी में उनका परिवार नए साल के जश्न में शामिल होने गया था। ड्राइवर ने हॉर्न बजाने और टक्कर लगने पर गांव वालों से बहस की। झगड़े की खबर लगने पर गांव के कुछ लोग और शिवसेना के कार्यकर्ता भी आ गए। इसके बाद वहां खड़ी गाड़ियों और दुकानों में आग लगा दी। पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 8 आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एडीशनल एसपी कविता नेरकर ने बताया कि 20 से 25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धरणगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। जलगांव के कई इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
Dainik Bhaskar केजरीवाल ने भागवत को 4 सवालों की चिट्ठी भेजी:पूछा- भाजपा नेता पैसे बांट रहे, क्या RSS को नहीं लगता कि लोकतंत्र कमजोर हो रहा है
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लेटर लिखा है। उन्होंने भागवत से 4 सवाल पूछे हैं। केजरीवाल ने पूछा कि भाजपा नेता पैसे बांट रहे हैं। पूर्वांचली और दलित लोगों के नाम कटवाने का भी प्रयास कर रही है। क्या RSS को नहीं लगता की भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। दरअसल, AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने सोमवार को आरोप लगाया था कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पैसे बांट रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि शादरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता विशाल भारद्वाज ने मतदाताओं के नाम हटाने के लिए चुनाव आयोग को आवेदन दिया है। भाजपा दिल्ली में रहने वाले कई पूर्वांचलियों के वोट काटना चाहती है। इसे लेकर ही केजरीवाल ने भागवत से सवाल किए हैं। केजरीवाल ने यह चिट्ठी 30 दिसंबर को लिखी थी, लेकिन यह 2 दिन बाद बुधवार को सामने आई है। केजरीवाल के भागवत से 4 सवाल.... ------------------------------------------------------ दिल्ली की राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... भाजपा ने केजरीवाल को भूल-भुलैया फिल्म का छोटा पंडित बताया, कहा- वे चुनावी हिंदू दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राजधानी में पुजारी-ग्रंथी योजना लॉन्च की। केजरीवाल ने कश्मीरी गेट के मरघट वाले बाबा के मंदिर में पत्नी के साथ दर्शन किए और वहां के पुजारी का पहला रजिस्ट्रेशन कराया। योजना के तहत पुजारियों-ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए सैलरी देने का वादा किया गया है। पूरी खबर पढ़ें... केजरीवाल का नया ऐलान- पुजारी-ग्रंथी को हर महीने ₹18000 देंगे, इमामों को 17 महीने से सैलरी नहीं मिली अरविंद केजरीवाल ने 30 दिसंबर को ऐलान किया कि दिल्ली में दोबारा सरकार बनने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए का भत्ता दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ें... केजरीवाल बोले- शाह और पुरी के पास रोहिंग्याओं का डेटा, पुरी बोले- झूठ बोलने से बाज आइए चुनाव से पहले दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला गर्म है। पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने 30 दिसंबर को कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में कहां-कहां रोहिंग्याओं को बसाया है, उन्हो
Dainik Bhaskar टाइगर ने 3 लोगों पर हमला किया:दौसा में पहले महिला पर झपटा, उसे बचाने आए 2 युवकों को भी घायल किया
दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र के एक गांव में टाइगर ने सबसे पहले महिला पर हमला किया। उसे बचाने दो युवक आए। इसके बाद टाइगर ने इन युवकों पर भी झपट्टा मार दिया। तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें जयपुर रेफर किया गया है। उधर, वन विभाग की टीम भी पहुंच गई है। सरिस्का से भी टीम बुलाई गई है। बांदीकुई क्षेत्र के मुहखुर्द गांव के सरपंच पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे कुछ महिलाएं खेतों की ओर गई थीं। सबसे पहले टाइगर ने उगा महावर (45) की पीठ पर हमला कर दिया। शोर-शराबा होने पर अन्य ग्रामीण भी पहुंचे और टाइगर को भगाने की कोशिश की। इसके बाद टाइगर ने विनोद मीणा (42) और बाबूलाल मीणा (48) पर भी हमला किया। तीनों को उपजिला अस्पताल बांदीकुई लाया गया, जहां गंभीर हालत में उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। बांदीकुई वन रेंजर दीपक शर्मा ने बताया कि मुहखुर्द में आया हुआ जानवर टाइगर है। हमने इसकी सूचना सरिस्का वन क्षेत्र को दी है। संभावना है कि यह टाइगर सरिस्का क्षेत्र से यहां पहुंचा है और अब हम इसकी जांच कर रहे हैं। सरिस्का टीम मौके पर पहुंच रही है, जिसके बाद टाइगर को ट्रेंकुलाइजर कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा। इस घटना के कारण गांव में भारी हड़कंप मचा हुआ है। खबर लगातार अपडेट हो रही है...
Dainik Bhaskar मणिपुर के इंफाल में फिर गोलीबारी, बम फेंके गए:जयराम ने पूछा- PM क्यों नहीं जाते; CM बोले- क्या नरसिम्हा राव आए थे
मणिपुर के इंफाल जिले के गांव पर मंगलवार रात कुछ बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। कडांगबंद इलाके में रात करीब 1 बजे बम फेंके गए। गांव वालों ने भी जवाबी फायरिंग की। हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मणिपुर में यह ताजा घटना CM बीरेन सिंह के माफी मांगने के बयान के कुछ घंटो बाद हुई। बीरेन सिंह ने मंगलवार को राज्य में हुई हिंसा और उसमें हुई जनहानि को लेकर माफी मांगी थी। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल पूछा कि, पीएम मोदी मणिपुर क्यों नहीं जाते हैं। इसके जवाब में बीरेन सिंह ने कहा कि, पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के कार्यकाल में भी मणिपुर में अशांति थी। क्या वो कभी वहां गए थे। बीरेन सिंह ने कहा- हिंसा को लेकर मुझे खेद है, माफी मांगता हूं तारीख- 31 दिसंबर समय- दोपहर 2:30 बजे CM बीरेन सिंह ने 31 दिसंबर को सेक्रेटिएट में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि हिंसा में कई लोगों ने अपने प्रियजन को खो दिया। कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया। मुझे वास्तव में खेद है। मैं माफी मांगना चाहता हूं। मणिपुर में मई 2023 से अक्टूबर 2023 तक गोलीबारी की 408 घटनाएं दर्ज की गईं। नवंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक 345 घटनाएं हुईं। मई 2024 से अब तक 112 घटनाएं सामने आई हैं।' जयराम रमेश ने पूछा- पीएम मोदी अब तक क्यों नहीं गए, माफी क्यों नहीं मांगी तारीख- 31 दिसंबर समय- दोपहर 4:00 बजे बीरेन सिंह की इस प्रेस कांफ्रेंस की क्लिप को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर शेयर किया और सवाल पूछा- प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर वहां ये बात क्यों नहीं कह सकते? वे जानबूझकर 4 मई 2023 से राज्य का दौरा नहीं कर रहे हैं, जबकि वे देश-दुनिया की यात्रा कर रहे हैं। मणिपुर के लोग इस उपेक्षा को समझ ही नहीं पा रहे हैं। बीरेन का जवाब- नरसिम्हा राव के समय भी हिंसा थी, क्या वे गए थे तारीख- 31 दिसंबर समय- रात 9:30 बजे जयराम के इस पोस्ट पर बीरेन सिंह ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा- मणिपुर में नगा-कुकी के बीच हिंसा कई सालों तक जारी रही। 1992 से 1997 के बीच हिंसा काफी बढ़ गई थी। क्या पीवी नरसिम्हा राव, जो 1991 से 1996 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे और इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे। क्या वे माफी मांगने मणिपुर आए थे? यह वो समय था जब पूर्वोत्तर भारत में सबसे ज्यादा खूनी जातीय संघर्ष हो रहा था। मैंने जो माफी मांगी है, वह उन लोगों