Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar शरद पवार बोले- शाह पद की गरिमा कायम रखें:गृह मंत्री ने कहा था- पवार की विश्वासघात की राजनीति भाजपा ने 20 फीट जमीन में दफना दी
शरद पवार ने गृह मंत्री अमित शाह को अपने पद की मर्यादा बनाए रखने की नसीहत दी है। दरअसल, 12 जनवरी को अमित शाह ने शिरडी में भाजपा के सम्मेलन में कहा था कि महाराष्ट्र में भाजपा की जीत ने 1978 में पवार के द्वारा शुरू की गई विश्वासघात की राजनीति को 20 फीट जमीन में दफना दिया है। पवार ने मंगलवार को मुंबई में कहा- इस देश ने कई बेहतरीन गृह मंत्री देखे हैं, लेकिन उनमें से किसी को भी अपने राज्य से बाहर नहीं निकाला गया। उनका इशारा सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में 2010 में शाह को 2 साल के लिए गुजरात से बाहर निकाले जाने की ओर था। 2014 में शाह को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था। पवार बोले- INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है INDIA गठबंधन में फूट की चर्चा पर पवार ने कहा- INDIA गठबंधन में कभी भी स्टेट और लोकल चुनावों को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। यह गठबंधन केवल नेशनल लेवल के यानी लोकसभा चुनाव के लिए है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद INDIA गठबंधन का कोई महत्व नहीं है। इसे खत्म कर देना चाहिए। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने अब्दुल्ला के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार बताया था। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र निकाय चुनाव हम अकेले लड़ेंगे। RSS की तारीफ पर बोले- संघ की आइडियोलॉजी का समर्थन नहीं पवार ने पिछले दिनों RSS की तारीफ पर सफाई दी। उन्होंने कहा- वह संघ की आइडियोलॉजी का समर्थन नहीं करते हैं, बल्कि जिस तरह से उनके लोग मेहनत करते हैं, वह उनका समर्थन करते हैं। दरअसल, पवार ने 9 जनवरी को NCP(SP) कार्यकर्ताओं से कहा था कि संघ की कड़ी मेहनत की वजह से महाराष्ट्र में भाजपा और महायुति को शानदार जीत मिली थी। संघ के लोगों ने कड़ी मेहनत की और उनसे हमें सीखना चाहिए। पवार बोले- निकाय चुनाव में गठबंधन जल्द तय करेंगे शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों उनकी पार्टी किसी के साथ लड़ेगी या अलग इस बारें में 8-10 दिनों में फैसला कर लिया जाएगा। इसको लेकर पार्टी के भीतर मीटिंग होगी। ----------------------------------------------------- महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... महाराष्ट्र CM फडणवीस ने शरद पवार को चाणक्य बताया, कहा- राजनीति में कुछ भी मुमकिन है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने N
Dainik Bhaskar असम खदान रेस्क्यू 9वां दिन- नौसेना ने गोताखोर वापस बुलाए:पानी निकालने का काम जारी; अधिकारी बोले- 5 रैट माइनर्स के बचने की उम्मीद कम
असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान में 6 जनवरी को पानी भर गया था, जिसमें 9 मजदूर फंस गए थे। इन रैट माइनर्स के रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 9वां दिन है। रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही भारतीय नौसेना ने अपने गोताखोरों को वापस बुला लिया है। अब तक 4 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। 5 मजदूर अब भी खदान में फंसे हैं, हालांकि अधिकारियों का मानना है कि इनके बचने की उम्मीद कम है। जिन मजदूरों के शव निकाले गए हैं उनमें 8 जनवरी को नेपाल के गंगा बहादुर श्रेष्ठ का और 11 जनवरी को उमरांगसो के लिजेन मगर, कोकराझार के खुशी मोहन राय और सोनितपुर के सरत गोयारी शामिल थे। रेस्क्यू ऑपरेशन इंडियन आर्मी और NDRF मिलकर चला रही थी। हादसे वाले दिन खदान में वाटर लेवल 30 मीटर था, अब यह 12 मीटर से भी कम हो गया है। हालांकि पानी निकालने का काम अभी जारी है। उमरांगसो कोयला खदान में फंसे 5 मजदूरों के नाम 500 GPM मशीन शुरू नहीं हो सकी राज्य के खान एवं खनिज मंत्री कौशिक राय ने 12 जनवरी को बताया था कि अगले 36 घंटों के भीतर पानी निकालने का का काम खत्म हो सकता है। हालांकि अभी भी खदान में पानी भरा हुआ है। वहीं नागपुर से मंगाई गई 500 GPM मशीन से असेंबल तो कर ली गई, लेकिन इसे शुरू नहीं किया जा सका। कोल इंडिया के मुताबिक अगर की मशीन काम करना शुरू कर देती तो एक मिनट में 500 गैलन पानी बाहर निकल जाता और मजदूरों का पता लगाया जा सकता था।
Dainik Bhaskar केजरीवाल का आरोप- भाजपा और कांग्रेस के बीच जुगलबंदी:कहा- मैं राहुल गांधी पर बोलता हूं, तो भाजपा उसका जवाब देती है
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की जुगलबंदी उजागर होगी। उन्होंने कहा- मैं जब राहुल गांधी के बारे में बोलता हूं तो उसका जवाब भाजपा की ओर से आता है। दोनों के बीच साझेदारी चल रही है। दरअसल, राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली के सीलमपुर में कहा, 'अरविंद केजरीवाल कहते थे कि वह दिल्ली को साफ करेंगे, भ्रष्टाचार खत्म करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी को पेरिस बना देंगे। क्या हुआ? क्या उन्होंने भ्रष्टाचार खत्म किया? दिल्ली में प्रदूषण, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ रही है।' केजरीवाल ने X पर जवाब दिया- राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं, पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है। केजरीवाल का जवाब देते हुए भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने X पर लिखा- ‘देश की चिंता बाद में करो, पहले नई दिल्ली सीट बचाओ।’ केजरीवाल विधानसभा में नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। यहां भाजपा से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित मैदान में हैं। दोनों पूर्व CM के बेटे हैं। इस पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'बहुत बढ़िया। मैंने राहुल गांधी के बारे में एक लाइन लिखी और भाजपा की तरफ से जवाब आया। देखिए, भाजपा कितनी परेशान है। यह दिल्ली चुनाव शायद कांग्रेस और भाजपा के बीच वर्षों पुरानी साझेदारी को उजागर कर देगा।' संदीप दीक्षित बोले- शराब घोटाला करना देश बचाना था क्या ? केजरीवाल को पता ही नहीं देश बचाना क्या होता है। शराब घोटाला देश बचाना था। अय्याशी के महल में रहना देश बचाना था। हर पार्टी के साथ मिलकर कांग्रेस को हर जगह हराना क्या देश बचाने का काम था। केजरीवाल का एक काम नहीं है जो इसने अपने स्वार्थ के अलावा किया हो। इन्होंने कांग्रेस के समय के काम को अपना बता दिया। संदीप दीक्षित ने कहा- केजरीवाल पर जो सवाल उठ रहे हैं इन्हें हिम्मत नहीं है कि वे इसका जवाब दें। इतने दिनों से वो कोशिश कर रहा था कि कुछ लोग जो इसके साथ में INDIA गठबंधन में उनको एकजुट करके कांग्रेस के खिलाफ कर दे। जिस दिन वह चुनाव हारेगा उस दिन वह जेल चले जाएगा। ये जो माहौल बना रहे थे कि केजरीवाल किसके साथ है किसके साथ नहीं है उसे राहुल ने स्पष्ट कर दिया। दिल्
Dainik Bhaskar आसाराम 11 साल बाद जमानत पर बाहर आएगा:जोधपुर में नाबालिग से रेप मामले में मिली राहत, हाइकोर्ट से मिली अंतरिम राहत
जोधपुर में नाबालिग से रेप के मामले में जेल में बंद आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आसाराम की ओर से सजा स्थगन व जमानत के लिए पेश याचिका पर आज सुनवाई हुई। आसाराम के वकील आर एस सलूजा ने बताया- याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी है। आसाराम को जोधपुर पुलिस ने इंदौर के आश्रम से साल 2013 में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से आसाराम जेल में बंद था। पांच साल तक लंबी सुनवाई के बाद 25 अप्रैल 2018 को कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अब 11 साल बाद जमानत पर जेल से बाहर आएगा। आसाराम ने हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका आसाराम को इससे पहले 7 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सूरत के आश्रम में महिला अनुयायी से रेप के मामले में 31 मार्च तक जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि आसाराम अपने फॉलोअर्स से नहीं मिल सकता है। वह केस के सबूतों से छेड़छाड़ की कोशिश भी नहीं करेगा। आसाराम को जोधपुर रेप केस में राहत नहीं मिली थी। इसके बाद आसाराम के वकील ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। आज हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद बड़ी राहत मिली। अब 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी गई है। आसाराम 2 मामलों में गुनहगार : जोधपुर और गांधीनगर कोर्ट के फैसलों में भी दोषी जोधपुर कोर्ट: आसाराम को जोधपुर पुलिस ने इंदौर के आश्रम से 2 सितंबर 2013 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से आसाराम जेल में बंद है। पांच साल तक लंबी सुनवाई के बाद 25 अप्रैल 2018 को कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। गांधीनगर कोर्ट: आसाराम के खिलाफ गुजरात के गांधीनगर में आश्रम की एक महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया था। कोर्ट ने 31 जनवरी 2023 को इस मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जेल में की थी महिला वैद्य की मांग आसाराम को जोधपुर सेंट्रल जेल भेजे जाने से पहले मेडिकल चेकअप करवाया गया था। तब वह स्वस्थ था। उसे कोई भी बीमारी नहीं थी। जेल में जाने के एक महीने बाद ही आसाराम ने पहली बार अपनी त्रिनाड़ी शूल बीमारी का जिक्र किया था। 4 सितंबर 2013 को याचिका लगाते हुए कहा था- 'करीब साढ़े 13 साल से मैं त्रिनाड़ी शूल नाम की बीमारी से ग्रसित हूं। मेरा इलाज पिछले 2 से 3 वर्ष से महिला वैद्य नीता कर रही थी। मेरे इलाज के लिए नीता को 8 दिन तक सेंट्रल जेल में आने की अनुमति दी
Dainik Bhaskar आज पानीपत आएंगे महाराष्ट्र के सीएम:264वें मराठा शौर्य दिवस में शामिल होंगे फडणवीस, 2 केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे साथ
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 14 जनवरी मंगलवार को पानीपत में आयोजित होने वाले शौर्य दिवस समारोह में बतौर मुख्यअतिथि भाग लेंगे। पानीपत के डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि शौर्य दिवस स्थानीय काला आंब स्मारक स्थल पर मनाया जाएगा। जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस पहली बार भाग लेंगे। पानीपत की तीसरी लड़ाई का 264वां शौर्य दिवस काला आंब में मनाया जा रहा। हिंदुओं के प्रमुख पर्व मकर संक्रांति पर 14 जनवरी 1761 को सेनापति सदाशिवराव भाऊ के नेतृत्व में मराठा और अफगान आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली सेना के बीच पानीपत के मैदान में जंग लड़ी गई थी। केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे भी आएगी मराठा वीरों की शहादत को नमन करने के लिए उसी जगह महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस आएंगे। यह पहला मौका है, जब महाराष्ट्र के कोई मुख्यमंत्री पूर्वजों की गौरव गाथा गाने काल आंब आ रहे है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव और केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे भी आ रही हैं। कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री जयकुमार रावल और हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी शामिल होंगे।
Dainik Bhaskar दिल्ली चुनाव अपडेट्स:आतिशी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, सरकारी वाहन का इस्तेमाल निजी काम के लिए करने का आरोप
दिल्ली की CM आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने CM पर प्राइवेट ऑफिस के लिए सरकारी वाहन के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया कि आतिशी ने चुनाव की घोषणा के बाद 7 जनवरी को करीब 2:30 बजे PWD का सरकारी वाहन से आतिशी के निजी चुनाव ऑफिस पर चुनाव से जुड़े सामान पहुंचाते देखा गया। आचार संहिता के नियमों के मुताबिक, कोई भी कैंडिडेट सरकारी वाहन का इस्तेमाल अपने निजी काम के लिए नहीं कर सकता है। दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। दिल्ली चुनाव से जुड़े आज के अपडेट्स जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइये...
Dainik Bhaskar देशभर में मकर संक्रांति:PM मोदी ने दिल्ली में लोहड़ी जलाई; महाकुंभ में अमृत स्नान; अहमदाबाद में आज पतंगबाजी
देश भर में आज मकर संक्रांति मनाई जा रही है। पीएम मोदी ने सोमवार देर रात दिल्ली में लोहड़ी के उत्सव में हिस्सा लिया। पीएम ने लोहड़ी जलाई और लोगों को शुभकामनाएं दी। प्रयागराज के महाकुंभ में आज पहला अमृत स्नान है। हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू, पूरे शरीर पर भभूत लगाकर घोड़े और रथ की सवारी पर नागा साधु-संत संगम पहुंच रहे हैं। उधर गुजरात के अहमदाबाद में काइट फेस्टिवल मनाया जाएगा। महोत्सव में भाग लेने के लिए देश के 11 राज्यों से 52 और 47 देशों से 143 पतंगबाज पहुंचे हैं। देशभर में मकर संक्रांति उत्सव की तस्वीरें...
Dainik Bhaskar भारतीय सेना में शामिल होगी तीसरी पीढ़ी की नाग मिसाइल:4 किलोमीटर दूर टैंक को 17 से 18 सेकेंड में उड़ा देगी; पोकरण में सफल परीक्षण
भारत ने अपनी तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया है। जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में इस मिसाइल के तीन परीक्षण किए गए। इन परीक्षणों में मिसाइल ने अपने सभी टारगेट को पूरी सटीकता से नष्ट कर दिया। ये परीक्षण भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अब यह मिसाइल भारतीय सेना में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह मिसाइल 230 मीटर प्रति सेकेंड की रफ़्तार से अपने लक्ष्य पर प्रहार करती है। यानी 4 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को 17 से 18 सेकेंड में नेस्तनाबूद कर देती है। फायर एंड फॉरगेट तकनीक ये मिसाइल ‘फायर-एंड-फॉरगेट’ तकनीक पर आधारित है, यानी इसे दागने के बाद दोबारा निर्देशित करने की आवश्यकता नहीं होती। नाग मिसाइल हर मौसम में काम करने में सक्षम है और यह दुश्मन के टैंक को सटीकता से नष्ट कर सकती है। इसमें इन्फ्रारेड तकनीक है, जो लॉन्च से पहले लक्ष्य को लॉक करती है और तेजी से उसे नष्ट कर देती है। इसकी मारक क्षमता 4 किलोमीटर तक है। हल्के वजन और अचूक निशाने वाली यह मिसाइल दुश्मन के टैंक और अन्य सैन्य वाहनों को सेकेंड्स में नष्ट कर सकती है। 300 करोड़ की लागत से तैयार नाग मिसाइल को डीआरडीओ ने 300 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया है। इसका पहला सफल परीक्षण 1990 में किया गया था। जुलाई 2019 में पोकरण फायरिंग रेंज में भी इसका परीक्षण किया गया था। इसके अलावा, 2017, 2018 और 2019 में भी अलग-अलग ट्रायल किए गए, जिनमें हर बार नई तकनीक जोड़ी गई। ये मिसाइल डीआरडीओ के एकीकृत मिसाइल विकास कार्यक्रम का हिस्सा है। यह दुश्मन के टैंकों के खिलाफ भारत की ताकत को कई गुना बढ़ाएगी और सेना को आधुनिक तकनीकों से लैस करेगी। नाग एमके-2 की खासियत नाग एमके-2, भारतीय सेना के लिए एक एडवांस एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम है। यह हल्की मिसाइल है जो हर मौसम में काम करने में सक्षम है। इसका वजन करीब 45 किलो है और यह 6 फीट एक इंच लंबी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना को बधाई दी है।
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:कर्नाटक में महिला अपने 4 बच्चियों के साथ नहर में कूदी, महिला बची, बच्चियों की मौत
कर्नाटक के बेनल गांव में भाग्यश्री भजनत्री (26) अपने 4 बच्चियों के साथ सोमवार को नहर में कूदी थी। लोगों ने महिला को बचा लिया था, लेकिन उसके चारों बच्चे नहर में बह गए थे। पुलिस के मुताबिक चारों बच्चियों के शव बरामद हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि पारिवारिक कलेह के कारण महिला ने बेटियों के साथ सामूहिक सुसाइड का प्रयास किया था। आज की अन्य बड़ी खबरें... ओडिशा आयुष्मान भारत योजना में शामिल हुआ, राज्य और NHA के बीच समझौता ओडिशा आयुष्मान भारत योजना में शामिल हो गया। राज्य में भाजपा सरकार आने के करीब 7 महीने बाद ओडिशा इस योजना से जुड़ा। इसके लिए सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के साथ समझौता हुआ। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया- ओडिशा के मेरे बहनों और भाइयों को पिछली सरकार ने आयुष्मान भारत के लाभ से वंचित रखा। यह योजना सस्ती दर पर हाई क्वालिटी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगी।
Dainik Bhaskar आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे गृह:कार्यकर्ताओं के साथ मनाएंगे मकर संक्रांति, कई विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास करेंगे
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तरायण (मकर संक्रांति) मनाने अपने गृह राज्य गुजरात में हैं। राज्य में उनका तीन दिन का दौरा है। 14 जनवरी को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के थलतेज न्यू राणिप और साबरमती में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मकर संक्रांति मनाएंगे। घाटलोडिया में नए पुलिस थाने के भूमिपूजन समारोह और आवास योजना के विकास कार्यों के उद्घाटन में भी शामिल होंगे। इसके बाद 15 जनवरी को वासी उत्तरायण दिवस पर गांधीनगर जिले के कलोल और मनसा में अलग-अलग विकासात्मक परियोजनाओं के खतामुरहाट के साथ-साथ लोकापर्णो, योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। बुधवार को उनके 6 कार्यक्रमों में कलोल-साणंद के बीच सड़क को फोरलेन करने का काम भी शामिल है। वडनगर में प्रेरणा संकुल का उद्घाटन करेंगे अगले दिन यानी कि 16 जनवरी को वे वडनगर में उस स्कूल-प्रेरणा संकुल का उद्घाटन करेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। इसके बाद वह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा परियोजना का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली लौट आएंगे। शहर अध्यक्ष के लिए 2 दावेदार कई दिनों से भाजपा के संगठन पर्व के तहत गुजरात प्रदेश अध्यक्ष और शहर-जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर चर्चा का दौर चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मकर संक्रांति के बाद नए नगर एवं जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी जाएगी। गुजरात प्रदेश बीजेपी में नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से पहले जल्द ही 33 जिलों और 17 शहरों के अध्यक्षों का फैसला होना है। उत्तरायण से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 जनवरी को तीन दिनों के लिए गुजरात में हैं। इसलिए अगले दो-तीन दिनों में जिला-महानगर अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा होने की संभावना है। अमित शाह के 14 जनवरी के कार्यक्रम सुबह 10.45 बजे थलतेज वार्ड के शांति निकेतन अपार्टमेंट में पतंगोत्सव 11.15 बजे घाटलोडिया में नए पुलिस थाने का भूमिपूजन। 12 बजे जमालपुर के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना 3.45 बजे राणिप वार्ड के आर्यवीला अपार्टमेंट में रहवासियों के साथ पंतगोत्सव। शाम 4.15 बजे साबरमती वार्ड के अर्हम फ्लैट्स में रहने वाले लोगों के साथ पतंग उड़ाएंगे। 15 जनवरी के कार्यक्रम सुबह 10.45 बजे 200 करोड़ रुपए में बन रहे नए बैरेज का भूमिपूजन और माणसा सर्किट हाउस का लो
Dainik Bhaskar 50 दिन से मरणव्रत पर डल्लेवाल की हालत नाजुक:पंजाब सरकार ने 500 मीटर पर अस्थाई अस्पताल बनाया, खनौरी बॉर्डर पर किसानों की मीटिंग
पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत को आज 50 दिन हो गए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी तबीयत हर पल बिगड़ रही है। उन्हें बोलने में समस्या आ रही है। हालांकि डल्लेवाल ने साफ कर दिया है कि जब तक केंद्र सरकार उनसे बातचीत नहीं करती है, तब तक वह मेडिकल सुविधा नहीं लेंगे। पंजाब सरकार की तरफ से मोर्चे के 500 मीटर की दूरी पर एक अस्थाई अस्पताल, डॉक्टरों की टीम और अन्य इंतजाम पूरे किए गए हैं। वहीं खनौरी मोर्चे पर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक की मीटिंग शुरू हो गई है। इस मीटिंग में आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए रणनीति तैयार हो रही है। उधर, हरियाणा के कैथल जिले से किसानों का जत्था खनौरी बॉर्डर पर पहुंचेगा। अब SKM के साथ मीटिंग 18 को शंभू और खनौरी मोर्चे पर चल रहे संघर्ष के साथ आने वाले दिनों में संयुक्त किसान मोर्चा भी नजर आएगा। सोमवार (13 जनवरी) को पटियाला के पातड़ां में तीन मोर्चे के नेताओं की मीटिंग हुई। 18 जनवरी को एक और मीटिंग फिर पातड़ां में होगी। इसमें 26 जनवरी को होनी वाली ट्रैक्टर मार्च को लेकर स्ट्रेटजी बनाई जाएगी। मीटिंग के बाद क्या बोले किसान नेता... भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा- ''मीटिंग अच्छे माहौल में हुई हे। मोर्चा भी यह सोचता है कि सभी दलों को एकजुट होना होगा। जनता के सहयोग के बिना मोर्चा फतेह नहीं किया जा सकता। आज फिर यह फैसला हुआ है कि कोई भी एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेगा। हमारा दुश्मन भी सांझा है और संघर्ष भी सांझा है। 18 जनवरी को भी इसी जगह पर मीटिंग होगी।'' भाकियू (क्रांतिकारी) नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा- ''इस मीटिंग का सबसे बड़ा आउटपुट है कि एकता के लिए यह मीटिंग हुई है। तालमेल ग्रुप बनाने पर फैसला हुआ है। इस पर 18 जनवरी को होने वाली मीटिंग में मोहर लगेगी। इसके बाद 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।'' अधिकारी लगातार किसानों से मुलाकात कर रहे पंजाब सरकार के अधिकारी लगातार किसानों से मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले पंजाब सरकार के 7 मंत्री भी डल्लेवाल से मुलाकात कर चुके हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले को लेकर गठित हाई पावर कमेटी ने मोर्चे पर पहुंचकर डल्लेवाल से मुलाकात की थी। साथ ही उन्हें कहा था कि वह मरणव्रत जारी रखे, लेकिन वह इलाज जरूर लें। पिछले एक
Dainik Bhaskar माघी मेला, मुगल की कब्र पर जूते मारते हैं श्रद्धालु:यहां लगती 100 करोड़ की घोड़ा मंडी, जिसका चैंपियन हरियाणा का बुर्ज खलीफा
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में आज माघी का शाही स्नान हो रहा है। यहां गुरुद्वारा श्री टूटी गंडी साहिब के सरोवर में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यह गुरुद्वारा श्री गुरू गोबिंद सिंह जी की दया और सिखों के पुनर्मिलन का प्रतीक है। यहां उनसे जुड़े 8 प्रमुख गुरुद्वारे हैं। जिनमें शामिल गुरुद्वारा दातनसर साहिब में एक मुगल सैनिक की कब्र है। जिस पर सिख श्रद्धालू जूते–चप्पल मारते हैं। इस सैनिक ने गुरू गोबिंद सिंह जी पर हमला किया था। यह पूरा इतिहास खिदराने की लड़ाई से जुड़ा हुआ है। जिसकी विस्तृत जानकारी आगे पढ़ सकते हैं। करीब 5 किमी एरिया में होने वाले इस मेले में 100 करोड़ की घोड़ा मंडी भी लगती है। जिसमें 2 लाख से लेकर 2 करोड़ तक के अलग–अलग नस्ल के घोड़े आते हैं। पिछली बार घोड़ों की चैंपियनशिप में 71 इंच हाइट का हरियाणा का बुर्ज खलीफा चैंपियन रहा था। माघी मेला, घोड़ा मंडी और गुरू गोबिंद सिंह जी की खिदराने की जंग से जुड़ी कहानियां… गर्मी की वजह से मेले का महीना बदला गया माघी मेला सिख इतिहास में बैसाखी और बंदी छोड़ दिवस (दीवाली) के बाद तीसरा बड़ा त्योहार है। यह मेला उन 40 सिखों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने पहले गुरू गोबिंद सिंह जी के लिए लड़ने से इनकार कर दिया। मगर, माई भागो की प्रेरणा से ऐसी लड़ाई लड़ी कि अपने प्राण तक बलिदान कर दिए। इन्हें सिख इतिहास में गुरु गोबिंद सिंह जी के "चाली मुकते" (चालीस मुक्त हुए सिख योद्धा) कहा जाता है। यह लड़ाई 3 मई 1705 यानी बिक्रमी कैलेंडर के मुताबिक 21 वैसाख 1762 को हुई थी। शुरू में यह मेला वैसाख में ही लगता था, लेकिन गर्मी और पानी की कमी के कारण इसे सर्दियों के माघ महीने में मनाने की परंपरा शुरू हुई। नानकशाही कैलेंडर में इसे जनवरी यानी माघ महीने में मनाना तय किया गया है। इस बार यह मेला 11 जनवरी से शुरू हो चुका है। 14 जनवरी को यहां अखंड पाठ के भोग डाले जाएंगे। 15 जनवरी को नगर कीर्तन निकालने के साथ निहगों की घुड़दौड़, घोड़ों के मुकाबले होंगे। जिसके बाद पारंपरिक तौर पर मेले की समाप्ति हो जाएगी। मंडी में 400 से ज्यादा घोड़े, कीमत 100 करोड़ माघी मेले में सबसे आकर्षण घोड़ा मंडी रहती है। यहां 400 से ज्यादा घोड़े आते हैं, जिसमें नुकरा (सफेद घोड़ा), मारवाड़ी (राजस्थान) और मज्जुका नस्ल के घोड़े सबसे ज्यादा फेमस है। इन घोड़ों की कीमत 2 लाख से लेकर 2 करोड़ तक होती है। इस मंडी मे
Dainik Bhaskar मकर संक्रांति, तत्तापानी में पहले राष्ट्रपति भी डुबकी लगा चुके:त्वचा रोग दूर होने की मान्यता; हरियाणा के पतीले से खिचड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना
आज मकर संक्रांति है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 56 किमी दूर तत्तापानी में हजारों लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे। यहां की खासियत यह है कि यहां गर्म पानी निकलता है। ऐसी मान्यता है कि इसमें स्नान से सारे चर्म रोग दूर होते हैं। देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद भी यहां स्नान कर चुके हैं। तत्तापानी में संक्राति पर हरियाणा से लाए पतीले में साढ़े 4 क्विंटल खिचड़ी परोसने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है। इस बार यहां 3 क्विंटल खिचड़ी बांटी जाएगी। यह जगह तुलादान के लिए काफी मशहूर है। खासकर ज्येष्ठ शनिवार को यहां बड़ी संख्या में लोग तुलादान को पहुंचते हैं। यहां तुलादान करवाने से ग्रह शांत होते हैं। तत्तापानी के पंडित दिनेश शर्मा ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति 22 सितंबर 1952 को तत्तापानी आए थे। उस दौरान उन्होंने यहां स्नान सरोवर का उद्घाटन किया था। इसकी उद्घाटन पटि्टका को समाज सेवी प्रेम रैना ने आज भी अपने होटल में संजो कर रखा है। पहले राष्ट्रपति की उद्घाटन पटि्टका... डॉ. प्रसाद ने जिस सरोवर का उद्घाटन किया, वह डैम में जलमग्न हुआ हालांकि पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने जिस सरोवर का उद्घाटन किया, वह अब डैम में जलमग्न हो चुका है। तत्तापानी के टेकचंद शर्मा ने बताया कि 50 के दशक में डॉ. राजेंद्र प्रसाद जब अस्वस्थ हो गए थे। तब उन्होंने तत्तापानी में स्नान कर स्वास्थ्य लाभ भी लिया था। हालांकि वे यह भी बताते हैं कि कभी इस पानी को लेकर कोई स्टडी नहीं हुई कि लोगों की बीमारियां ठीक कैसे हो जाती है। फिर भी इसको लेकर कहा जाता है कि इस पानी में सल्फर मौजूद है। इस जगह का नाम तत्तापानी कैसे पड़ा? तत्तापानी मतलब लोकल भाषा में 'तपा' हुआ या फिर 'गर्म पानी' होता है। सतलुज नदी पर स्थित तत्तापानी में करीब एक किलोमीटर एरिया में गर्म पानी मिलता है। जिस जगह पर गर्म पानी बह रहा है, वहां पर खासकर रात और सुबह के समय इन दिनों 4 से 6 डिग्री के आसपास तापमान रहता है। इसके अलावा सतलुज नदी में भी इस गर्म पानी की मोटी धारा बहती है। साल 2013 में सतलुज नदी पर सरकार ने कौल डैम बनाया था। इससे पुराना जलाशय जलमग्न हो गया। इसके बाद जियोलॉजिकल विभाग ने ड्रिल करके सतलुज नदी के किनारे गर्म पानी निकाला। यहां पर अब श्रद्धालुओं के स्नान के लिए कुंड बनाए गए हैं। ऋषि जमदग्नि, परशुराम की तपोस्थली तत्त
Dainik Bhaskar हरियाणा में 2 दिन बारिश के साथ ओले गिरेंगे:11 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, घनी धुंध से विजिबिलिटी 50 मीटर तक
हरियाणा में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में तापमान गिरने लगा है। प्रदेश के 11 जिलों में कोल्ड वेव और धुंध का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हिसार, रोहतक, चरखी-दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल शामिल है। यहां 20 से 50 मीटर तक की विजिबिलिटी रहेगी। प्रदेश में 2 दिन लगातार बारिश होगी। मौसम विभाग ने 15-16 जनवरी के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, हालाकि सोमवार 13 जनवरी को कई जिलों में दिनभर अच्छी धूप खिली, जिससे मौसम के तापमान में काफी बदलाव देखने को मिला। लेकिन दिन ढलते ही वातावरण फिर से ठंडा हो गया। रात से नया पश्चिम विक्षोभ मौसम मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम को प्रभावित करेगा। इसके चलते अगले 2 दिन तक लोगों को बारिश के साथ ओलावृष्टि और ठंड का सामना करना पड़ेगा। हरियाणा में अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है। 20 दिन तक शीतलहर चलेगी हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि आज से ठंड का तीसरा दौर शुरू हो गया है। इस महीने 20 दिन तक शीतलहर चलेगी। आज से तापमान में और गिरावट आएगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फ पिघलने से ठंड का असर बढ़ेगा।
Dainik Bhaskar महाकुंभ में मौसम अपडेट के लिए वेबपेज लॉन्च:दिल्ली में कोहरे के चलते 21 ट्रेनें लेट रहीं; आज 17 राज्यों में कोहरा और 9 में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को 17 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा तमिलनाडु, असम समेत 9 राज्यों में बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 16 से 19 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। कुकुमसेरी का इलाका सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान -12.3°C दर्ज किया गया जबकि ताबो में -10.9°C तापमान रहा। मौसम विभाग ने बताया कि 1 से 13 जनवरी तक सर्दियों के मौसम में बारिश की कमी 81 प्रतिशत रही। इस दौरान 25.5 mm के मुकाबले सिर्फ 4.8 mm बारिश हुई। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कोहरे के चलते 21 ट्रेनें लेट रहीं। इनमें राजधानी और तेजस जैसी लग्जरी ट्रेनें शामिल थीं। मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को दिल्ली के पालम में न्यूनतम तापमान 9.6°C दर्ज किया गया। इसके अलावा मौसम विभाग ने दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में मौसम अपडेट के लिए वेबपेज लॉन्च किया है। यह प्रयागराज, अयोध्या, लखनऊ, आगरा, कानपुर और वाराणसी सहित पड़ोसी शहरों के लिए प्रति घंटा, तीन घंटे और साप्ताहिक पूर्वानुमान देता है। कश्मीर घाटी में शीतलहर का दौर जारी है। हालांकि, कई दिनों बाद सोमवार सुबह श्रीनगर में धूप निकली। इससे पहले रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 3.1°C की गिरावट के साथ -5.1°C पहुंच गया। पहलगाम का तापमान सबसे कम -8.4°C दर्ज किया गया। राज्यों से मौसम की तस्वीरें... 15 जनवरी: 3 राज्यों में बारिश, 7 में कोहरा