Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:महाकुंभ में पहले दिन 1.65 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे; हाईकोर्ट बोला– दिल्ली सरकार की ईमानदारी पर शक; राहुल बोले- मोदी-केजरीवाल एक जैसे

नमस्कार, कल की बड़ी खबर महाकुंभ के शुभारंभ की रही, पहले ही दिन 1.65 करोड़ लोगों ने संगम क्षेत्र में डुबकी लगाई। एक खबर दिल्ली चुनाव से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. महाकुंभ में पहले दिन 1.65 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई; 20 देशों से श्रद्धालु पहुंचे महाकुंभ के पहले दिन प्रयागराज में 1 करोड़ 65 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। पौष पूर्णिमा के दिन 44 घाटों पर स्नान की व्यवस्था थी। जर्मनी, ब्राजील, रूस समेत 20 देशों के श्रद्धालुओं ने कुंभ में डुबकी लगाई। लाखों श्रद्धालुओं ने 45 दिन का कल्पवास शुरू किया। सुरक्षा-व्यवस्था में 60 हजार जवान तैनात हैं। मकर संक्रांति के मौके पर आज महाकुंभ में पहला अमृत (शाही) स्नान होगा। दैनिक भास्कर महाकुंभ यात्रा गाइड पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. सोनमर्ग टनल का इनॉगरेशन: PM मोदी बोले- वादा निभाता हूं; उमर ने कहा- उम्मीद है स्टेटहुड का वादा भी पूरा होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ टनल का इनॉगरेशन किया। 6.4 किमी लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी। इससे ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी। मोदी ने कहा, 'आप पक्का मानिये ये मोदी है वादा करता है तो निभाता है।' वहीं उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'उम्मीद है जम्मू-कश्मीर के स्टेटहुड का वादा भी पूरा होगा।' जेड मोड़ टनल से क्या फायदा होगा: श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच एक घंटे की दूरी अब 15 मिनट में पूरी होगी। इसके अलावा गाड़ियों की स्पीड भी 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी। दुर्गम पहाड़ी वाले इस इलाके को पार करने में पहले 3-4 घंटे का समय लगता था। अब यह दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी होगी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. CAG रिपोर्ट पर हाईकोर्ट बोला- दिल्ली सरकार की ईमानदारी पर संदेह, विधानसभा में चर्चा करानी थी दिल्ली शराब नीति को लेकर आई CAG की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। 11 जनवरी को लीक हुई रिपोर्ट को लेकर 7 BJP विधायकों ने याचिका लगाई थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने आतिशी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा- दिल्ली सरकार ने अपने कदम पीछे खींचे हैं, उससे इनकी ईमानदारी पर संदेह पैदा होता है। रिपोर्ट स्पीकर को भेजकर फौरन विधानसभा में चर्चा करानी चाहिए थी। BJP ने

Dainik Bhaskar ब्लैकमेलिंग-हैरेसमेंट केस में नागपुर का साइकोलॉजिस्ट गिरफ्तार:ट्रिप-कैंप में लड़कियों के वीडियो बनाए; 15 साल में 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स के साथ गलत काम किया

महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने 45 साल के साइकोलॉजिस्ट को गिरफ्तार किया। उस पर अपने 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स को ब्लैकमेल कर उनका हैरेसमेंट करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नागपुर ईस्ट में क्लिनिक और रेसीडेंशियल प्रोग्राम चलाता है। आरोप है कि वो पिछले 15 साल से अपने स्टूडेंट्स (लड़के-लड़कियों) का हैरेसमेंट कर रहा है। पुलिस के मुताबिक साइकोलॉजिस्ट के स्टूडेंट रह चुके पीड़ित छात्र ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद ये एक्शन लिया गया। पुलिस के मुताबिक पीड़ितों में कई ऐसे भी हैं जिनकी शादी हो चुकी है। हुडकेश्वर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ POCSO और SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। ट्रिप-कैंप के नाम पर यौन शोषण किया पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि आरोपी साइकोलॉजिस्ट स्टूडेंट्स को ट्रिप पर और कैंप में ले जाया करता था। उन्हें प्रोफेशनल डेवलपमेंट का लालच देता था। ऐसे में स्टूडेंट्स चले जाते थे। पुलिस के मुताबिक ट्रिप के दौरान और कैंप में वो स्टूडेंट्स का यौन शोषण करता था। आरोपी लड़कियों को अपना शिकार बनाता था। उनकी अश्लील फोटो-वीडियो क्लिक करता। इसके बाद लड़कियों को ब्लैकमेल करता। केरल में दलित लड़की का 5 साल तक यौन शोषण, 27 गिरफ्तार केरल के पाथनमिट्‌टा में बीते 5 साल से दलित लड़की का यौन शोषण हो रहा था। पीड़ित एथलीट है। वर्तमान में उसकी उम्र 18 साल है। एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने लड़की के व्यवहार में बदलाव देखा। फिर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को इसकी सूचना दी। लड़की ने काउंसलर को बताया कि पिछले 5 साल में 62 लोगों ने उससे रेप किया। लड़की के बताए आरोपियों में से 40 लोगों पर POCSO के तहत केस दर्ज किया गया है। इनमें कोच, मंगेतर, साथी एथलीट, क्लासमेट और घर के आसपास रहने वाले कुछ लड़के भी हैं। इस मामले में अबतक 27 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें 4 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक 2 पुलिस थानों 10 FIR दर्ज हुई हैं। पाथनमिट्‌टा पुलिस थाने में 7 केस दर्ज हुए। पुलिस ने 17 लोगों और 4 नाबालिगों को पकड़ा। एलावुमथिट्टा थाना पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि जिले के DySP के अंडर SIT गठित की गई है। इसमें विभिन्न रैंक और पुलिस स्टेशनों के 25 पुलिस अधिकारी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें... ​​​​​​​................

Dainik Bhaskar महाकुंभ- पहले शाही स्नान के लिए नागा-साधु तैयार:जूना अखाड़ा पहुंचे किन्नर संत; 50 देशों से श्रद्धालु आए; कल 1.65 करोड़ ने लगाई थी डुबकी

महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) आज है। मकर संक्रांति पर 13 अखाड़ों के शैव, शाक्त और वैष्णव संप्रदाय के साधु-संत संगम में स्नान करेंगे। जूना अखाड़ा पहले शाही स्नान के लिए तैयार हो गया है। थोड़ी देर में साधु-संत संगम के लिए निकलेंगे। हर अखाड़े को 30 से 40 मिनट का समय दिया गया है। जूना अखाड़े के साथ ही किन्नर अखाड़ा भी स्नान करेगा। भारी भीड़ को देखते हुए मेले के बाद अब प्रयागराज शहर में भी वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। इस बार शाही स्नान का नाम बदलकर अमृत स्नान किया गया है। अमृत स्नान का साक्षी बनने के लिए 50 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच चुके हैं। अनुमान के मुताबिक, मकर संक्राति (आज) पर 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान करेंगे। पौष पूर्णिमा पर 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी। संगम घाट अखाड़ों के लिए रिजर्व रहेगा। बाकी घाटों पर श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे। मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े 9 घंटे तक चलेगा। हालांकि, शिविर से निकलने और वापस आने में 12 घंटे से भी अधिक समय लगेगा। महाकुंभ के पहले स्नान से जुड़े पल-पल के अपडेट्स और वीडियो के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

Dainik Bhaskar कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में 18 केस:पुडुचेरी में एक और बच्चा पॉजिटिव, अबतक 3 केस सामने आए; गुजरात में सबसे ज्यादा 4 मामले

कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 18 मामले हो गए हैं। सोमवार को पुडुचेरी में एक और बच्चा पॉजिटिव आया है। इससे पहले 3 और 5 साल के दो बच्चे संक्रमित पाए गए थे। पुडुचेरी के मेडिकल सर्विस डायरेक्टर वी रविचंद्रन ने कहा- बच्चे को बुखार, खांसी जैसी शिकायतें थीं। उसे 10 जनवरी को जेआईपीएमईआर में भर्ती कराया गया था। बच्चा ठीक हो रहा है। देश में HMPV के सबसे ज्यादा 4 मामले गुजरात में हैं। महाराष्ट्र में 3, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, यूपी, राजस्थान, असम और बंगाल में एक-एक केस सामने आया है। HMPV केस बढ़ने पर अब राज्यों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। इधर, गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग को HMPV केसेस पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। छोटे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित HMPV संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। केंद्र ने राज्यों को 'इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस' और 'सीवर एक्यूट रेस्परेट्री इश्यूज' जैसी सांस की बीमारियों की निगरानी बढ़ाने और HMPV के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है। केंद्र सरकार ने कहा था- सर्दी में HMPV का इन्फेक्शन आम चीन में HMPV के बढ़ते मामलों के बीच इमरजेंसी जैसे हालात बनने की बात कही गई थी। हालांकि भारत सरकार ने 4 जनवरी को जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक की थी। इसके बाद सरकार ने कहा था कि सर्दी के मौसम में फ्लू जैसी स्थिति असामान्य नहीं है। चीन के मामलों पर भी नजर रखे हुए हैं और सरकार इनसे निपटने के लिए तैयार है- देश सांस से जुड़ी बीमारियों के मामलों में किसी भी बढ़त से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। चीन में फ्लू के बढ़ते मामलों की वजह RSV और HMPV हैं। इस मौसम में ये इन्फ्लूएंजा के सामान्य वायरस हैं। सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। साथ ही WHO से चीन की स्थिति के बारे में समय-समय पर अपडेट देने को कहा है। सरकार बोली- फ्लू जैसी बीमारियों की जांच के लिए सिस्टम मौजूद सरकार ने कहा कि भारत में ICMR और IDSP के जरिए इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और इन्फ्लूएंजा के लिए गंभीर तीव्र

Dainik Bhaskar राहुल गांधी बोले-मोदी, केजरीवाल अडाणी पर एक शब्द नहीं बोलते:कहा- दोनों एक जैसे; 150 अरबपति लोग देश को कंट्रोल करते हैं

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सीलमपुर इलाके में रैली की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल अडाणी के बारे में एक भी शब्द नहीं बोलते हैं। मोदी और केजरीवाल दोनों एक जैसे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल ने कहा कि देश में 150 अरबपति लोग हैं जो भारत को कंट्रोल करते हैं। देश का पूरा फायदा इन अरबपतियों को मिलता है। अडाणी-अंबानी, मोदी की मार्केटिंग करते हैं। कांग्रेस अरबपतियों का देश नहीं चाहती है। राहुल ने कहा कि मोदी और अरविंद केजरीवाल ने महंगाई कम करने का वादा किया था। लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। भारत में गरीब और गरीब होते जा रहे हैं, अमीर और अमीर होते जा रहे हैं। राहुल गांधी की स्पीच, 3 पॉइंट्स... ----------------------------

Dainik Bhaskar गुजरात में जलता ट्रक 10 किमी तक दौड़ाता रहा ड्राइवर:हाईटेंशन वायर की चपेट में लगी आग, सुनते ही चालक ट्रक लेकर भाग निकला

गुजरात के गोंडल-जामकंडोराना रोड पर आज एक मिर्च से भरे ट्रक में आग लग गई। आग लगने की बात पता चलते ही ड्राइवर ट्रक को 10 किलोमीटर तक भगाता रहा। इसके बाद हड़माताला गांव से 10 किमी दूर बस स्टैंड के पास नदी किनारे ट्रक पलट गया। खुशकिस्मती से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लाखों रुपए कीमत की मिर्च जलकर खाक ट्रक में आग लगे होने की सूचना राहगीरों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दे दे थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक ट्रक में भरी लाखों रुपए कीमत की मिर्च जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। राजस्थान के एक व्यवसायी का था ट्रक फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के मुताबिक, यह ट्रक राजस्थान के एक व्यवसायी का था। ट्रक में सूखी लाल मिर्च भरी थी, जिसे गुजरात में बेचने के लिए लाया जा रहा था। ट्रक गोंडल तालुका के हड़माताला गांव के पास हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ा हुआ था। इसी दौरान ट्रक में आग लग गई। लोगों ने ड्राइवर को बताया तो वह ट्रक को भगाकर ले गया और हादसे का शिकार हो गया।

Dainik Bhaskar नवजोत सिद्धू ने पतंग उड़ाकर मनाई लोहड़ी:पत्नी नवजोत कौर ने भी दिया साथ; बधाई संदेश में बोले- हैप्पी लोहड़ी, हैप्पी मकर संक्रांति

पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज सोमवार को लोहड़ी के पावन अवसर पर अमृतसर में पतंगबाजी का आनंद लिया। इस अवसर पर उनकी पत्नी नवजोत कौर भी मौजूद थी। दोनों ने साथ मिलकर पतंग उड़ाई और लोगों के साथ त्योहार की खुशी साझा की। सिद्धू ने सोशल मीडिया पर भी त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "हैप्पी लोहड़ी, हैप्पी मकर संक्रांति और हैप्पी पोंगल - आइए अपनी समृद्ध परंपरा का आनंद लें और जीवन का शानदार जश्न मनाएं।" उनकी इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया। लोहड़ी का जश्न और पारंपरिक अंदाज सिद्धू ने अपने निवास पर आयोजित लोहड़ी समारोह में भाग लिया। पारंपरिक संगीत, ढोल की थाप और पंजाबी व्यंजनों के साथ इस मौके पर खूब उत्साह देखा गया। उन्होंने पतंगबाजी के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया और युवाओं को इस सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का संदेश दिया।

Dainik Bhaskar जुकरबर्ग बोले- 2024 में भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारें हारीं:IT मंत्री वैष्णव ने कहा- मेटा CEO जानकारी रखें, मोदी के नेतृत्व में NDA जीता है

फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने 10 जनवरी को एक पोडकास्ट में कहा कि, '2024 का साल दुनिया के लिए उथल-पुथल रहा और कोविड के बाद हुए चुनाव में भारत सहित विश्व में कई देशों की सरकार गिर गई।' रेल और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पर कहा- दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत ने 2024 के चुनाव में 64 करोड़ लोग शामिल हुए। देश के लोगों ने PM मोदी के नेतृत्व वाले NDA पर भरोसा किया। जुकरबर्ग का दावा तथ्यात्मक रूप से गलत है। उन्हें तथ्यों और विश्वसनीयता को कायम रखना चाहिए। वैष्णव ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड के समय 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त भोजन, 220 करोड़ मुफ्त वैक्सीन, दुनिया भर के देशों को सहायता से लेकर, भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में नेतृत्व करने तक, PM मोदी के तीसरे कार्यकाल की निर्णायक जीत सुशासन और जनता के विश्वास का प्रमाण है। जुकरबर्ग ने जो रोगन के इंटरव्यू में ये बयान दिया मार्क जुकरबर्ग जो रोगन के साथ एक पॉडकास्ट में कोविड -19 महामारी के बाद सरकारों में विश्वास की कमी पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 एक बड़ा चुनावी साल था। भारत समेत इन सभी देशों में चुनाव थे। लगभग सभी सत्ताधारी चुनाव हार गए। पूरे साल में किसी न किसी तरह की वैश्विक घटना हुई। चाहे वो मुद्रास्फीति के कारण हो। कोविड से निपटने के लिए आर्थिक नीतियों के कारण या सरकारों द्वारा कोविड से निपटने के तरीके के कारण। ऐसा लगता है कि इसका प्रभाव वैश्विक था। लोगों की नाराजगी और गुस्से ने दुनिया भर में चुनाव परिणामों को प्रभावित किया है। वर्तमान मे सभी सत्तासीन लोग हार गए। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार भी हार गई। जुकरबर्ग बोले- वॉट्सऐप चैट लीक हो सकती है मार्क जुकरबर्ग के एक बयान ने दुनियाभर के लाखों यूजर्स के बीच चिंता पैदा कर दी है। जुकरबर्ग ने कहा कि वॉट्सऐप का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यूजर्स की प्राइवेसी की रक्षा करता है, लेकिन अगर किसी सरकारी एजेंसी को डिवाइस तक पहुंच मिल जाती है, तो वह उसमें स्टोर चैट्स को पढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि अगर किसी डिवाइस में पेगासस जैसे स्पाइवेयर इंस्टॉल हो, तो एजेंसियां उसके कंटेंट तक पहुंच सकती हैं। हालांकि, खतरों को ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप ने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर शामिल किया है, जो चैट्स को ए

Dainik Bhaskar तिरुपति मंदिर के लड्‌डू काउंटर पर आग लगी:कोई हताहत नहीं; 5 दिन पहले टिकट काउंटर पर भगदड़ में 6 लोगों की मौत हुई थी

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में सोमवार को लड्डू वितरण केंद्र के पास आग लग गई। आग उस वक्‍त लगी जब लड्डू काउंटर पर बड़े पैमाने पर पवित्र प्रसाद लेने वालों की भीड़ थी। आग लगते ही भक्‍तों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। तिरुपति तिरूमला देवस्‍थानम मंदिर प्रशासन के मुताबिक कंप्यूटर सेटअप से जुड़े UPS में शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगी है। हादसा 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम उत्‍सव के दौरान हुई। आग की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे से जुड़ी तस्वीर एक हफ्ते में दूसरा हादसा तिरुमाला मंदिर में एक हफ्ते में यह दूसरा हादसा है। इससे पहले 8 जनवरी को मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास भगदड़ मच गई थी। श्रद्धालु मंदिर में 10 दिनों के विशेष दर्शन के लिए टोकन के लिए लाइन में लगे थे। इस दौरान भगदड़ मच गई थी। घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 लोग घायल हो गए थे। पूरी खबर पढ़ें... तिरुपति भारत का सबसे प्रसिद्ध और अमीर मंदिर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और अमीर तीर्थस्थलों में से एक है। ये आंध्र प्रदेश के सेशाचलम पर्वत पर बसा है। भगवान वेंकटेश्वर के इस मंदिर का निर्माण राजा तोंडमन ने करवाया था। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 11वीं सदी में रामानुजाचार्य ने की थी। मान्यता है कि भगवान वेंकटेश्वर जब पद्मावती से अपना विवाह रचा रहे थे तो उन्होंने धन के देवता कुबेर से कर्ज लिया। भगवान पर अब भी वो कर्ज है और श्रद्धालु इसका ब्याज चुकाने में उनकी मदद करने के लिए दान देते हैं। तिरुमाला मंदिर को हर साल लगभग एक टन सोना दान में मिलता है। तिरुपति दर्शन करने जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को यहां का प्रसिद्ध लड्डू प्रसाद में दिया जाता है। यहां रोज करीब 3 लाख लड्डू बनाए जाते हैं। लड्डू को चने के बेसन, मक्खन, चीनी, काजू, किशमिश और इलायची से बनाया जाता है और इसकी रेसिपी करीब 300 साल पुरानी है। यहां बालों का दान किया जाता है मान्यता है कि जो व्यक्ति अपने मन से सभी पाप और बुराइयों को यहां छोड़ जाता है, उसके सभी दुःख देवी लक्ष्मी खत्म कर देती हैं। इसलिए यहां अपनी सभी बुराइयों और पापों के रूप में लोग अपने बाल छोड़ जाते हैं। भगवान विष्णु को कहते हैं वेंकटेश्वर इस मंदिर के बारे में कहा जा

Dainik Bhaskar IIT खड़गपुर के हॉस्टल में स्टूडेंट फंदे से लटका मिला:खाना लेकर मिलने आए माता-पिता ने कमरे में बेटे को लटका पाया, कैंपस का टॉपर था

पश्चिम बंगाल के IIT खड़गपुर में बीटेक के थर्ड ईयर स्टूडेंट का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला है। रविवार को जब उसके माता-पिता हॉस्टल में खाना लेकर पहुंचे तो उन्होंने अपने बेटे को हॉस्टल के कमरे में लटका देखा। इसके बाद उन्होंने गॉर्ड्स के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा। घटना की सूचना मिलने पर खड़गपुर टाउन थाने की पुलिस कैंपस में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक का नाम शॉन मलिक है। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का थर्ड ईयर स्टूडेंट था। कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि शॉन पढ़ाई में काफी अच्छा था और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी एक्टिव रहता था। वो IIT के बंगाली ड्रामा सोसायटी का सदस्य भी था। कुछ दिन पहले एक प्रोजेक्ट के लिए उसे उसके प्रोफेसर्स द्वारा प्राइज भी दिया गया था। माता-पिता बोले- एक रात पहले बात हुई थी उसके माता-पिता ने बताया कि एक रात पहले उनकी अपने बेटे से बात हुई थी। रविवार सुबह वे शान से मिलने आये थे। उसके कमरे का दरवाजा बंद था। बार-बार कॉल करने पर भी माता-पिता को बेटे से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वे कमरे में घुसे तो शॉन को फंदे से लटका हुआ पाया। सूचना मिलते ही आइआइटी खड़गपुर के सुरक्षा गार्ड भी मौके पर पहुंचे। IIT खड़गपुर ने छात्रों को ईमेल भेजा इसके बाद IIT खड़गपुर ने संस्थान के अन्य छात्रों को एक ईमेल भेजा है। --------------------------------- IIT में सुसाइड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में IIT स्टूडेंट ने की आत्महत्या:स्टेटस में लगाया सुसाइड नोट इंदौर आईआईटी के बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट ने 3 जनवरी को हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। पुलिस के मुताबिक मृतक रोहित पिता देवी सिंह केथवाथ (17) मूल रूप से तेलंगाना के नलगोंडा का रहने वाला था। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar इंदौर में भागवत बोले-लोग पूछते थे राम मंदिर क्यों जरूरी:मैं कहता- खुशहाली-रोजगार का रास्ता यहीं से जाता है; चंपत राय का किया सम्मान

इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा कि लोग पूछते थे कि राम मंदिर क्यों जरूरी? रोजगार, गरीबी, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं की बात क्यों नहीं करते। मैं कहता था कि रोजगार, खुशहाली का रास्ता भी राम मंदिर से होकर जाता है। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा समाजवाद, रोजगार, गरीबी की बात की, लेकिन क्या हुआ। हमारे साथ चले जापान-इजरायल आज कहां से कहां पहुंच गए। संघ प्रमुख भागवत राजेंद्र नगर में लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने श्री रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को देवी अहिल्या राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इस बार यह पुरस्कार राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के ज्ञात-अज्ञात कारसेवकों और राम मंदिर निर्माण के सहभागियों को समर्पित किया गया है। ये भी बोले भागवत अहिल्या का राज्य राम राज्य जैसा देश का संविधान स्व से बना है भारत राम को प्रमाण मानता है चंपत राय बोले-यह भारत की मूंछ का मंदिर श्री रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में श्री राम का मंदिर भारत की मूंछ का भी मंदिर है। मंदिर कार्य पूर्ण होने से पूरी दुनिया में भारत और हिंदू समाज की प्रतिष्ठा को चार चांद लगे हैं। मैं निमित्त मात्र हूं। अयोध्या का श्री राम मंदिर कई ज्ञात-अज्ञात कारसेवकों, प्रशासकों, अधिकारियों, अधिवक्ताओं और अन्य नागरिकों का सहयोग का नतीजा है। हजारों संतों ने राम मंदिर के प्रति जागरण किया। ये किसी एक व्यक्ति से संभव नहीं हुआ। इतने सालों में कितने लोगों का जीवन गया, कितने बलिदान हुए ये कोई नहीं जानता। चंपत राय ने अशोक सिंघल, बूटा सिंह, कोठारी बंधु सहित अन्य कई लोगों का जिक्र करते हुए कहा- अयोध्या, मथुरा, काशी के देव स्थानों को मुक्त करने का समय आ गया है। यह बात कांग्रेस सांसद दाऊ दयाल ने सबसे पहले 1983 में एक आयोजन में उठाई थी। फिर धीरे-धीरे यह आंदोलन के स्वरूप में आ गया। राम जन्मभूमि के लिए 75 लड़ाइयां लड़ी गईं। यह पुरस्कार उन सभी को समर्पित है। अब तक 21 व्यक्तियों को मिल चुका है पुरस्कार देवी अहिल्या पुरस्कार की शुरुआत 1996 में हुई थी। पहला पुरस्कार नानाजी देशमुख को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था। अब तक 21 व्यक्तित्वों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है। अब तक राजमाता सिंधिया, पांडुरंग शास

Dainik Bhaskar आर्मी चीफ बोले- कश्मीर में 80% एक्टिव आतंकी पाकिस्तानी:टेरररिज्म से टूरिज्म की ओर बढ़ रहे; LAC पर स्थिति संवेदनशील, मणिपुर में शांति की कोशिश

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्ववेदी ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में फिलहाल एक्टिव आतंकियों में से 80 % पाकिस्तान बेस्ड आतंकी हैं। 2024 में ढेर हुए आतंकियों में से भी 60% पाकिस्तानी थे। घाटी में फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। जनरल उपेंद्र द्ववेदी ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने देश की सभी सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर चर्चा की। उन्होंने चीन बॉर्डर, म्यांमार बॉर्डर के अलावा मणिपुर हिंसा को लेकर आर्मी की तैयारियों के बारे में बताया। द्ववेदी ने कहा- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हम धीरे-धीरे टेरररिजम से टूरिजम की ओर बढ़ रहे हैं। लाइन ऑफ एक्चुल कंट्रोल (चीन सीमा) पर स्थिति संवेदनशील है, लेकिन कंट्रोल में है। मणिपुर में हिंसा की घटनाएं जारी है, लेकिन हम शांति बहाली की कोशिश कर रहे हैं। खबर अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar संजय राउत बोले- I.N.D.I.A ब्लॉक में तालमेल की कमी:लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने एक भी मीटिंग नहीं की, वह सहयोगियों को कमजोर कर रही

शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन में तालमेल की कमी है। लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन में शामिल दलों की एक भी बैठक नहीं हुई है। गठबंधन में सबसे बड़े दल होने के नाते कांग्रेस को ये काम करना चाहिए। राउत ने कांग्रेस पर विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों को कमजोर करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा- कांग्रेस I.N.D.I.A ब्लॉक के दूसरे दलों के खिलाफ चुनाव लड़कर उन्हें कमजोर कर रही है। खुद उनका प्रदर्शन हरियाणा,जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में खास नहीं रहा। I.N.D.I.A ब्लॉक में कलह के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। राउत ने कहा INDIA गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए नहीं बना था। देश के सामने मोदी और शाह की तानाशाही सबसे बड़ी समस्या है। इसके चलते इंडिया गठबंधन और मजबूत होना चाहिए। अगर I.N.D.I.A गठबंधन को बचाना है या उसे ताकतवर बनाना है तो सबसे पहले संवाद होना जरूरी है। राउत के बयान की 3 अहम बातें… 1. I.N.D.I.A और MVA में तालमेल की कमी : I.N.D.I.A गठबंधन और MVA (महा विकास अघाड़ी) के बीच तालमेल और संवाद की कमी है। हमने लोकसभा चुनाव एक साथ लड़े और अच्छे नतीजे मिले। आगे की योजना के लिए कांग्रेस को I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस को इस पीड़ा पर ध्यान देना ही होगा। 2. कांग्रेस को गठबंधन की जिम्मेदारी लेनी होगी : राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा ने कांग्रेस के साथ ही सभी भाजपा विरोधियों में नई ऊर्जा पैदा कर दी है। अब प्रियंका गांधी भी आ गई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक अनुभवी नेता हैं, लेकिन I.N.D.I.A गठबंधन में फैली अव्यवस्था को ठीक करने की जिम्मेदारी किसे लेनी चाहिए? 3. कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को कमजोर कर रही : कांग्रेस लगातार राज्यों में गठबंधन पार्टियों के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी यह समझने को तैयार नहीं है। कई राज्यों में कांग्रेस अपने दम पर नहीं लड़ सकती। कांग्रेस के पास लड़ने की ताकत नहीं है, लेकिन वो क्षेत्रीय दलों की थाली के कटोरे में उंगली डालने से बाज नहीं आती। अमित शाह के उद्धव पर दिए बयान का जवाब दिया 12 दिसंबर को शिरडी में भाजपा का अधिवेशन हुआ था। इसमें गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे। शाह ने कहा था कि महाराष्ट्र में भाजपा की जीत के कई मायने हैं। शरद पवार की 1978 से

Dainik Bhaskar महाकुंभ में ब्राजील के फ्रांसिस्को को मोक्ष की तलाश:रूसी महिला बोली- आस्था देख अचंभित हूं, आई लव इंडिया; 10 विदेशियों की जुबानी

144 साल बाद प्रयागराज महाकुंभ में दुर्लभ संयोग बन रहा है। दुनियाभर से श्रद्धालु संगम पहुंचे हैं। ब्राजील से आए फ्रांसिस्को को मोक्ष की तलाश है। संगम में डुबकी लगाते हुए वह कहते हैं- मोक्ष की खोज कर रहा हूं। भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है। साउथ अफ्रीका से आई निक्की आस्था का सैलाब देखकर कहती हैं- यकीन करना मुश्किल है। मैं अचंभित हूं। यहां अद्भुत शक्ति है। स्पेन से आए जोस ने गंगा में स्नान के बाद कहा- मैं बहुत भाग्यशाली है। संगम के पहले स्नान पर ब्राजील, अफ्रीका, अमेरिका, फ्रांस, रूस समेत 20 देशों से विदेशी भक्त पहुंचे। पूरे महाकुंभ के दौरान लाखों विदेशी आएंगे। पढ़िए संगम में डुबकी लगाने के बाद विदेश से आए श्रद्धालुओं ने क्या कहा… ---------------------- महाकुंभ की जुड़ी ये खबरें पढ़ें- महाकुंभ का पहला स्नान, 60 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा पर आज पहला स्नान है। सुबह साढ़े 9 बजे तक 60 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। आज 1 करोड़ भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। भक्तों पर 20 क्विंटल फूलों की वर्षा की जाएगी। महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर तस्वीरों में देखिए महाकुंभ का पहला स्नान:चारों तरफ सिर्फ भीड़, कंधों पर बच्चे; घुड़सवार पुलिसवाले...आस्था ही आस्था महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए भारत के कोने-कोने से ही नहीं, विदेश से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। आज पौष पूर्णिमा पर भोर में 12 डिग्री टेम्परेचर के बीच पहला स्नान शुरू हुआ। संगम नोज पर गंगा मइया की जय-जय करते हुए हर घंटे करीब 2 लाख श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। स्नान के बाद ब्राजील से आए श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने कहा- पानी ठंडा है, लेकिन दिल गर्मजोशी से भरा है। पढ़ें पूरी खबर

Dainik Bhaskar हाईकोर्ट बोला- शराब नीति की CAG रिपोर्ट में देरी क्यों:इसे स्पीकर को भेजना चाहिए था, चर्चा करानी थी; दिल्ली सरकार की ईमानदारी पर संदेह

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले शराब नीति मामले पर आई CAG रिपोर्ट का मुद्दा अब दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। भाजपा विधायकों ने CAG रिपोर्ट पर विधानसभा में चर्चा करवाने की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई, जिसपर सोमवार को कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। दिल्ली हाईकोर्ट कोर्ट ने कहा- CAG रिपोर्ट पर विचार करने में जिस तरह से दिल्ली सरकार ने अपने कदम पीछे खींचे हैं, उससे इनकी ईमानदारी पर संदेह पैदा होता है। दिल्ली सरकार को CAG रिपोर्ट को तुरंत स्पीकर को भेजना चाहिए था और सदन में चर्चा शुरू करनी चाहिए थी। कोर्ट ने कहा कि मामले पर आज दोपहर 2:30 बजे सुनवाई करेंगे। दरअसल, 11 जनवरी को दिल्ली में शराब नीति को लेकर CAG की रिपोर्ट लीक हुई थी। इसमें सरकार को 2026 करोड़ रुपए का रेवेन्यू लॉस होने की बात कही गई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि शराब नीति में काफी गड़बड़ियां थीं, जिनमें लाइसेंस देने में खामी भी शामिल है। इसके साथ ही आप लीडर्स को कथित तौर पर घूस के जरिए फायदा पहुंचाया गया। दिल्ली में 2021 में नई शराब नीति लागू की गई थी। इसमें लाइसेंस आवंटन को लेकर कई सवाल खड़े हुए। नीति वापस लेनी पड़ी। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा। दोनों जेल भी गए। CM और डिप्टी CM पद छोड़ना पड़ा। फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। CAG की रिपोर्ट... जिसमें शराब नीति पर AAP सरकार के वो फैसले, जिसमें LG की परमीशन नहीं ली गई CAG रिपोर्ट में क्या... 21 दिसंबर को LG ने केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने 21 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी थी। ED ने 5 दिसंबर को एलजी से केजरीवाल के खिलाफ ट्रायल चलाने की अनुमति मांगी थी। पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ ED ने इस साल मार्च में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था। 21 मार्च को 4 घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल को अरेस्ट किया गया था। केजरीवाल को इस केस में जमानत मिल गई थी, लेकिन ED ट्रायल शुरू नहीं कर पाई थी। -------------------------------------------------- दिल्ली की राजनीति से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना, दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार आम आदमी पार्टी के

AD
AD