Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar 1 करोड़ सदस्यों के साथ पार्टी का ऐलान करेंगे PK:मंच पर 4000 से ज्यादा लोग होंगे, अमेरिका, जर्मनी समेत 10 देशों से मेहमानों को बुलाया

पटना के वेटनरी ग्राउंड में प्रशांत किशोर आज अपनी पार्टी जनसुराज का औपचारिक ऐलान करेंगे। पीके का दावा है कि एक करोड़ सदस्यों के साथ पार्टी का गठन किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, नेतृत्व परिषद और संविधान की भी घोषणा की जाएगी। पार्टी की घोषणा से पहले प्रशांत किशोर 17 जिलों का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान वे 5 हजार किलोमीटर की पदयात्रा के साथ 5 हजार 500 गांवों में चौपाल और सभाएं कर चुके हैं। जनसुराज से जुड़े नेताओं ने बताया कि 'मुख्य मंच पर 4 हजार लोगों और पार्टी के हर जिले के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी के बैठने की व्यवस्था की गई है।' वहीं, मंच के आगे 40 हजार लोगों के बैठने को लेकर कुर्सियां लगाई गई हैं। पार्टी का दावा है कि कार्यक्रम में सभी पंचायतों, प्रखंडों और जिलों से कार्यकर्ता पहुंचेंगे। कार्यक्रम में 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। पद यात्रा करते कार्यक्रम में पहुंचेंगे PK दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में प्रशांत किशोर गाड़ियों के काफिले की जगह पद यात्रा करके पहुंचेंगे। जनसुराज सूत्रों की माने तो पीके शेखपुरा हाउस से वेटनरी ग्राउंड तक पद यात्रा करते हुए पहुंचेंगे। इस दौरान हजारों की संख्या में उनके साथ पार्टी के वर्कर भी रहेंगे। 6 स्क्रीन से होगी लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम को भव्य बनाने की पूरी कोशिश की गई है। वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के अलग-अलग हिस्सों में पांच बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। चार स्क्रीन मैदान के चारों छोर और एक बड़ी स्क्रीन मेन स्टेज पर लगाई गई हैं। इसके लिए 5 से 6 बड़े-बड़े जनरेटर लगाए गए हैं। विदेशी मेहमानों को भी निमंत्रण इस कार्यक्रम को लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी समेत 10 देशों से मेहमानों को बुलाया गया है। वह यहां बिहार और बिहारी की ताकत देखेंगे। इस कार्यक्रम को ग्लोबल बनाने की तैयारी की गई है। लोगों को ठहराने के लिए बुक किया मैरेज हॉल जन सुराज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों को ठहराने के लिए पार्टी की तरफ से मैरेज हॉल को बुक किया गया है। इलाके के हिसाब से अलग- अलग जगहों पर लोगों को ठहराया जा रहा है। इसे भी पढ़िए... PK ने 2021 में जनसुराज की प्लानिंग कर ली थी:एक्सपर्ट बोले- NDA से ज्यादा तेजस्वी को नुकसान पहुंचा सकते हैं; दलित चेहरा होगा अध्यक्ष प्रधानमंत

Dainik Bhaskar प्रियंका गांधी आज हरियाणा आएंगी:रेसलर विनेश फोगाट के लिए मांगेंगी वोट, ओलिंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जींद जिले की विधानसभा जुलाना में पहुंच रही हैं। यहां वह पार्टी उम्मीदवार रेसलर विनेश फोगाट के लिए वोट मांगेंगी। मौके पर पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा भी मौजूद रहेंगे। विनेश फोगाट इस साल पेरिस ओलिंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद ज्यादा चर्चा में आई थीं। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मिलकर उन्होंने कांग्रेस जॉइन की। उसी दिन पार्टी ने विनेश को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था। 2 किमी दूर हेलिपैड बनाया जुलाना में आज होने वाली प्रियंका गांधी की रैली के लिए नई अनाज मंडी में पंडाल लगाया गया है। प्रियंका गांधी दोपहर करीब सवा 12 बजे हेलिकॉप्टर से जुलाना पहुंचेंगी। रैली स्थल से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर हेलिपैड बनाया गया है, जहां प्रियंका का हेलिकॉप्टर उतरेगा। यहां से गाड़ी में सवार होकर प्रियंका रैली स्थल पर पहुंचेंगी। उनके अलावा पूर्व CM हुड्‌डा भी पहुंचेंगे। वह भी प्रियंका गांधी के साथ रैली को संबोधित करेंगे। विनेश बोलीं- बड़ा कार्यक्रम होगा कांग्रेस प्रत्याशी ओलंपियन विनेश फोगाट ने बताया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी। इसी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जुलाना की नई अनाज मंडी में पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। विनेश फोगाट का कहना है कि रैली में करीब 10 हजार लोगों के आने की संभावना है। बड़ा कार्यक्रम होगा। ओलिंपिक में डिस्क्वालिफाई होने पर चर्चा में आईं विनेश विनोश फोगाट इस साल पेरिस में हुए ओलिंपिक गेम्स के दौरान दुनियाभर में चर्चा में रहीं। उन्हें 50 किलो भार वर्ग के कुश्ती के फाइनल मुकाबले में डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। इसका कारण बताया गया है कि विनेश 50 किलो वर्ग में खेल रही थीं, लेकिन उनका वजन 50 ग्राम ज्यादा था। कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन में शामिल थीं इससे पहले विनेश ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष BJP सांसद ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था। महिला पहलवानों के यौन शोषण के विरोध में प्रदर्शन करने पर विनेश को दिल्ली की सड़कों पर घसीटने की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। पेरिस ओलिंपिक चयन ट्रायल को लेकर भी खूब बवाल हुआ। पहलवान अंतिम पंघा

Dainik Bhaskar 17 दिन में दूसरी बार झारखंड पहुंचे पीएम मोदी:हजारीबाग में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत; परिवर्तन महासभा में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं। वो पहले रांची के बिरसा एयरपोर्ट पहुंचे, वहां से सेना के हेलिकॉप्टर से हजारीबाग पहुंचे। हजारीबाग में 83 हजार 300 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का पीएम शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी देश के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान पर 79 हजार 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके बाद झारखंड बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे परिवर्तन यात्रा का समापन भी करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर रांची हाई अलर्ट पर है। बता दें कि पीएम मोदी का पिछले 17 दिनों में दूसरा झारखंड दौरा है। हजारीबाग में परिवर्तन महासभा में पीएम शामिल होंगे। फिलहाल झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत कई बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं।

Dainik Bhaskar गुरुग्राम में BJP उम्मीदवार की बागी ने मुश्किलें बढ़ाईं:वोट बंटे तो भाजपा को नुकसान, कांग्रेस को फायदा होगा; त्रिकोणीय मुकाबला

हरियाणा की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली गुरुग्राम विधानसभा सीट त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी है। गुरुग्राम हरियाणा का ऐसा जिला है, जहां शत प्रतिशत इलाका शहरी है। भाजपा ने यहां ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए मुकेश शर्मा को टिकट दिया है। इससे नाराज होकर भाजपा नेता नवीन गोयल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। नवीन गोयल के आने के बाद यहां मुकाबला अप्रत्याशित हो चुका है। इस सीट पर कांग्रेस ने पंजाबी समाज से आने वाले मोहित ग्रोवर को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने डॉ. निशांत आनंद, जजपा-असपा ने अशोक जांगड़ा और इनेलो-बसपा ने गौरव भाटी को टिकट दिया है। नवीन गोयल 11 साल से गुरुग्राम में एक्टिव हैं। भाजपा से टिकट न मिलने के बाद उन्हें वोटरों की सहानुभूति मिल रही है, जो सीधे तौर पर भाजपा के लिए नुकसानदायक है। 5 अक्टूबर को वोटिंग से पहले दैनिक भास्कर चुनावी माहौल जानने के लिए फील्ड में पहुंचा। लोगों का कहना है कि जिस तरह से चुनाव प्रचार चल रहा है, उसके मुताबिक 8 अक्टूबर को परिणाम किसी के भी पक्ष में हो सकते हैं। इस हार-जीत का केंद्र बिंदू नवीन गोयल रहने वाले हैं। अगर नवीन भाजपा के वोटों को काटने के साथ पंजाबी वोटरों का मन मोह लेते हैं तो वे जीत की ओर बढ़ेंगे। अगर भाजपा के वोट काटने तक सीमित रहते हैं तो कांग्रेस चुनाव में आगे निकल जाएगी। 5 पॉइंट्स में समझें गुरुग्राम विधानसभा के समीकरण भाजपा के 10 साल के कार्यकाल पर वोट मांग रहे मुकेश मुकेश शर्मा ने 2009 में भाजपा के टिकट पर पहली बार बादशाहपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। तब वह चौथे नंबर पर रहे। 2014 में बादशाहपुर से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने भाजपा से बगावत कर दी और निर्दलीय उतर गए। इस चुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बादशाहपुर के बाद मुकेश शर्मा ने गुरुग्राम विधानसभा सीट पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी। इस चुनाव में वह जनता के बीच जाकर कह रहे हैं कि 10 साल केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है। कई फैसले लिए गए, जिससे हरियाणा का विकास हुआ है। हम इसी पॉलिसी के तहत आगे बढ़ेंगे। गुरुग्राम का विकास होगा। जाम की समस्या को दूर करने के लिए अंडरपास व फ्लाईओवर बनाएंगे, जिसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हरी झंडी मिल चुकी है। भाजपा की नीतियों के खिलाफ वोट मांग रहे मोहित ग्रोवर कांग्रेस उम्मीदवार मोहित ग्रोवर के पिता स

Dainik Bhaskar ऐलनाबाद में अभय चौटाला मजबूत, लेकिन एकतरफा नहीं:इनेलो शहर तो कांग्रेस का ग्रामीण बेल्ट में माहौल; भाजपा कैंडिडेट को कमजोर बता रहे लोग

हरियाणा में सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट सुर्खियों में है, क्योंकि यहां से इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला चुनाव लड़ रहे हैं। वह इस सीट पर लगातार 2 बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं। इसके अलावा, कांग्रेस ने पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, भाजपा ने अमीर चंद, आम आदमी पार्टी (AAP) ने मनीष अरोड़ा और जजपा-असपा ने अंजनी लड्‌ढा को उम्मीदवार बनाया है। इस विधानसभा सीट पर करीब 1.95 लाख वोटर हैं। साल 2000 से लेकर अभी तक इनेलो ही यह सीट जीतती आ रही है। कोई दूसरी पार्टी 24 साल से इनेलो के गढ़ को तोड़ नहीं पाई है। इस चुनाव में जनता का रुख किस तरफ है, यह जानने के लिए दैनिक भास्कर फील्ड में पहुंचा। लोगों से ऑन कैमरा और ऑफ कैमरा दोनों तरीकों से बात की गई। लोगों का कहना है कि इस बार अभय सिंह चौटाला का एकतरफा माहौल नहीं है। वह मजबूत हैं, लेकिन कांग्रेस के भरत सिंह बेनीवाल उन्हें कड़ी टक्कर देंगे। शहर में इनेलो मजबूत दिखाई दे रही है, वहीं ग्रामीण बेल्ट में कांग्रेस का जोर है। भाजपा उम्मीदवार अमीर चंद का नाम अधिकतर लोगों की ज़ुबान पर नहीं है। कुछ तो यूं भी कह रहे हैं कि भाजपा ने इस बार यहां कमजोर कैंडिडेट उतारा है। वह फाइट में नहीं है। इसका फायदा इनेलो को होगा। 5 पॉइंट्स में समझें ऐलनाबाद विधानसभा सीट के समीकरण देवीलाल और खुद के काम गिनवा रहे अभय चौटाला अभय सिंह चौटाला ने साल 2009 में पहली बार इस सीट से उपचुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने लगातार 2 विधानसभा चुनाव जीते। साल 2021 में उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद दोबारा इस सीट पर उपचुनाव हुए। तब भी अभय चौटाला ने इस सीट पर उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इस चुनाव में वह पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के नाम और खुद के काम पर वोट मांग रहे हैं। वह किसान आंदोलन के दौरान अपने इस्तीफे की बातों को भी भुना रहे हैं। वह यह भी प्रचार कर रहे हैं कि अबकी बार इनेलो की सरकार बनेगी और ऐलनाबाद सीएम हलका कहलाएगा। राज सिरसा जिले का होगा। वह अपने पिता ओमप्रकाश चौटाला के सीएम रहते हलके के लिए किए गए कामों को गिनवा रहे हैं। वह प्रचार में बिजली बिल माफी और कर्ज माफी जैसे मुद्दे ग्रामीणों के बीच उठा रहे हैं। भाजपा जहां साइलेंट तौर पर अभय की मदद कर रही है तो हलोपा खुलकर मदद कर

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं; बुलडोजर एक्शन: SC बोला- तोड़फोड़ की तो मुआवजा देना होगा; गोविंदा के पैर में गोली लगी

नमस्कार, कल की बड़ी खबर इजराइल पर हुई एयरस्ट्राइक की रही, ईरान ने 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। एक खबर बुलडोजर एक्शन सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. ईरान ने इजराइल पर 180 से ज्यादा मिसाइल दागीं, बोला- ये नसरल्लाह की शहादत का पहला बदला ईरान ने इजराइल पर 30 मिनट तक 180 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। ईरान ने कहा कि ये नसरल्लाह की शहादत का पहला बदला है। अभी तो ये शुरुआत है। वहीं इजराइल ने वक्त पर हमले का जवाब देने की बात कही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने US आर्मी को इजराइल की मदद करने और इजराइल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया है। अमेरिका ने पहले ही चेतावनी दी थी: अमेरिका ने ईरानी स्ट्राइक से कुछ घंटे पहले ही दावा किया था कि ईरान इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले की तैयारी कर रहा है। अमेरिका ने ईरान से कहा था कि अगर हमला किया तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। उधर, इजराइल का कहना है, 'हम हिजबुल्लाह के खिलाफ लेबनान में ऑनग्राउंड ऑपरेशन चला रहे हैं।' हालांकि हिजबुल्लाह ने इस दावे को नकार दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. बुलडोजर एक्शन पर SC की रोक, कहा- तोड़फोड़ की तो पीड़ित की प्रॉपर्टी का री-कंस्ट्रक्शन होगा, मुआवजा दिया जाएगा सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन के मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत ने कहा कि फैसला आने तक देशभर में बुलडोजर एक्शन पर रोक जारी रहेगी। जस्टिस बीआर. गवई ने कहा कि अगर आदेश नहीं माना गया तो प्रॉपर्टी का री-कंस्ट्रक्शन होगा और पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि बुलडोजर एक्शन पर रोक में अवैध अतिक्रमण शामिल नहीं होंगे। SC- हमारी गाइडलाइन सभी के लिए होगी: मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा, 'बुलडोजर एक्शन के दौरान आरोप लग रहे हैं कि समुदाय विशेष को निशाना बनाया जा रहा है।' इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'भारत धर्मनिरपेक्ष देश है। हम जो भी गाइडलाइन बनाएंगे, वो सभी के लिए होगी।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. गोविंदा के पैर में गोली लगी, रिवॉल्वर रखते वक्त मिसफायर; कहा- मैं अब ठीक हूं, बुलेट निकाल दी गई बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पैर में गोली लगने से

Dainik Bhaskar गुजरात के बनासकांठा में IAF का नया स्टेशन बनेगा:यहां से पाकिस्तान सिर्फ 130 किमी दूर, इंडियन एयर फोर्स की ताकत बढ़ेगी

पाकिस्तान की सीमा से सिर्फ 130 किमी दूर गुजरात बनासकांठा जिले में स्थित डीसा शहर में भारतीय वायुसेना का नया स्टेशन बनेगा। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने डिसा एयरबेस पर उपलब्ध रनवे का सर्वेक्षण किया, जिसे ओब्सटेकल लिमिटेशन सरफेस सर्वे के रूप में जाना जाता है। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस सर्वे का काम सिंगापुर की एक निजी कंपनी को सौंपा है। उसी के तहत सिंगापुर से डीए-62 प्रकार का एक छोटा विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचा। इस तरह का विशेष प्रकार का सर्वे केवल विदेशी कंपनियां ही करती हैं, जिनमें पायलट भी काफी सक्षम होते हैं और उनके पास उड़ान का व्यापक अनुभव होता है। अब इस सर्वे की रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को सौंपी जाएगी। जिसके जरिए पूरे एयरपोर्ट का नक्शा तैयार किया जाएगा। 4500 एकड़ में बनेगा एयरबेस, कांडला को सुरक्षा मिलेगी एयरबेस की स्थापना के लिए 4,500 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। 1,000 करोड़ के निवेश की जरूरत होगी। रनवे 394 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। पूरा एयरफोर्स स्टेशन ग्रीन फील्ड कॉन्सेप्ट तकनीक पर आधारित होगा जो पर्यावरण के अनुकूल है। एयरफोर्स स्टेशन के निर्माण से अवसर पैदा होकर कच्छ और दक्षिण राजस्थान में आर्थिक समृद्धि आएगी। डीसा एयरफील्ड की स्थापना से भारत को पश्चिमी सीमा पर जमीन और समुद्री संचालन के लिए भौगोलिक रूप से सुरक्षित लॉन्च पैड उपलब्ध होगा। अहमदाबाद, वडोदरा को हवाई सुरक्षा मिलेगी। यह एयरफील्ड कांडला पोर्ट और जामनगर ऑयल रिफाइनरी के पूर्व में एयरबेस स्थापित करके भारत को अपने आर्थिक और ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा। उनकी सुरक्षा में वृद्धि होगी। पाकिस्तान के मुकाबले भारतीय एयरफोर्स की क्षमता कई गुना बढ़ेगी डीसा एयरफोर्स स्टेशन भुज एयरबेस और राजस्थान के उत्तरलाई एयरबेस के बीच की लंबी दूरी को कम कर देगा। डीसा एयरबेस के निर्माण से पाकिस्तान की मीरपुर खास और जैकोबाबाद की क्षमता के मुकाबले भारतीय एयरफोर्स की क्षमता कई गुना बढ़ेगी। ओब्सटेकल लिमिटेशन सरफेस सर्वे क्या है? ओएलएस सर्वेक्षण में व्यापक निगरानी, ​​हवाई अड्डे के आसपास बाधाओं की पहचान करना शामिल है। इसके आधार पर सुरक्षित हवाई क्षेत्र का नक्शा तैयार किया जाता है। यह सर्वेक्षण प्रत्येक हवाई क्षेत्र के लिए आवश्यक है और हवाईअड्डा तकनीकी निरीक्षण का हिस्सा है। प्रोजेक्ट को मंजूरी कब दी? सुरक्षा पर

Dainik Bhaskar ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस, आज जूनियर डॉक्टर्स का मार्च:12 दिन बाद वापस हड़ताल पर, कहा- सुरक्षा पर ममता सरकार का रवैया पॉजिटिव नहीं

कोलकाता के आरजी कर कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर जूनियर डॉक्टर बुधवार को फिर से मार्च निकालेंगे। ये मार्च कोलकाता में कॉलेज स्क्वायर से धर्मतला तक निकाला जाएगा। जूनियर डॉक्टरों ने 1 अक्टूबर को फिर से हड़ताल शुरु कर दी है। राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए पूरी तरह काम बंद कर दिया है। डॉक्टरों की मांग है कि उन्हें पूरी तरह सुरक्षा दी जाए। इससे पहले जूनियर डॉक्टर 10 अगस्त से लेकर 42 दिन तक विरोध प्रदर्शन करते रहे। 21 सितंबर को सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी पर वापस आए थे। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अस्पतालों की सुरक्षा में कोताही पर ममता सरकार की खिंचाई की और आदेश दिया कि सभी अस्पतालों में 15 दिन में सीसीटीवी लगाए जाएं। 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप मर्डर के विरोध में हड़ताल कर रहे थे। जूनियर डॉक्टर बोले- ममता ने मीटिंग में किए वादों पर काम नहीं किया विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर में से एक अनिकेत महतो ने हड़ताल का ऐलान करते हुए कहा- सुरक्षा की हमारी मांगों को पूरा करने के लिए ममता सरकार का रवैया पॉजिटिव नहीं लग रहा है। आज 52वां दिन है। हम पर अभी भी हमले हो रहे हैं। CM ममता के वादों को पूरा करने का कोई प्रयास होता नहीं दिख रहा है। हमारे पास आज से पूरी तरह काम बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। जब तक हम राज्य सरकार की तरफ से कार्रवाई नहीं देखते, तब तक काम बंद रहेगा। क्यों शुरू की दोबारा हड़ताल दरअसल, कोलकाता के सागोर दत्ता हॉस्पिटल में 27 सितंबर को एक मरीज की मौत के बाद 3 डॉक्टरों और 3 नर्सों से पिटाई का मामला सामने आया था। इसी घटना से जूनियर डॉक्टर्स नाराज हैं। डॉक्टर्स ने अस्पताल में प्रदर्शन भी किया। इस मामले में 4 प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को हिरासत में लिया गया है। डॉक्टर्स की मांग है कि उन्हें अस्पतालों में सुरक्षा मुहैया कराई जाई, ताकि वे बिना डर के ड्यूटी कर सकें। सुप्रीम कोर्ट में कहा था- सभी इमरजेंसी और जरूरी सेवाएं जारी सुप्रीम कोर्ट में 30 सितंबर की सुनवाई में बंगाल सरकार ने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर्स इन पेशेंट डिपार्टमेंट और आउट पेशेंट डिपार्टमेंट में काम नहीं कर रहे हैं। इसके जवाब में डॉक्टर्स के वकील ने कहा कि सभी इमरजेंसी और जरूरी सेवाओं में डॉक्टर काम कर रहे हैं। मामले की अगली सुनवाई 14 अ

Dainik Bhaskar तिरुपति लड्डू विवाद- पवन कल्याण तिरुमाला पहुंचे:नंगे पैर 3500 सीढ़ियां चढ़ीं, 3 दिन ऐसे ही रहेंगे; 11 दिन की प्रायश्चित दीक्षा ली है

आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) के प्रसादम (लड्डुओं) में जानवरों की चर्बी मामले में डिप्टी CM पवन कल्याण की 11 दिन की प्रायश्चित दीक्षा जारी है। वह 1 अक्टूबर की देर रात तिरुमाला पहुंचे। वह तीन दिन यानी 3 अक्टूबर तक चप्पल या जूता नहीं पहनेंगे। पवन कल्याण ने तिरूपति के अलीपिरी के रास्ते करीब 3500 सीढ़ियां नंगे पैर चढ़ीं। पवन मंगलवार रात तिरुमाला के गायत्री निलयम गेस्ट हाउस में रहेंगे। वह बुधवार सुबह श्रीवारा जाएंगे और तपस्या की दीक्षा लेंगे। 3 अक्टूबर को दीक्षा समाप्त होने के बाद वह वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करेंगे। डिप्टी CM का 11 दिन का प्रायश्चित, पूर्व CM जगन को मंदिर जाने की इजाजत नहीं डिप्टी CM पवन कल्याण ने रविवार (22 सितंबर) से 11 दिनों की प्रायश्चित दीक्षा की शुरुआत की। इस दौरान वह उपवास रख रहे हैं। पवन ने कहा- मुझे अफसोस है कि मैं मिलावट के बारे में पहले क्यों नहीं पता लगा पाया। मुझे दुख हो रहा है। इसके लिए प्रायश्चित कर रहा हूं। वहीं आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी को मंदिर जाने की इजाजत नहीं दी गई। जगन 28 सितंबर को तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में विशेष अनुष्ठान करने वाले थे। एक दिन पहले ही उन्हें नोटिस जारी किया गया। नोटिस में कहा गया है कि YSRCP पार्टी के कार्यकर्ताओं को तिरुमाला मंदिर जाने की इजाजत नहीं है। प्रसाद विवाद की SIT जांच रोकी गई, पुलिस बोली- SC की गाइडलाइन के मुताबिक जांच आगे बढ़ाएंगे प्रसादम (लड्डुओं) में जानवरों की चर्बी मामले की SIT जांच को 1 अक्टूबर को रोक दिया गया। राज्य के डीजीपी द्वारका तिरुमाला राव ने कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी, इसलिए तब तक SIT जांच नहीं की जाएगी। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक ये तय किया जाएगा कि SIT जांच को आगे बढ़ाना है या नहीं। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन में SIT ने लड्डुओं की खरीद और सैंपलिंग प्रक्रिया की जांच की और यह समझने की कोशिश की कि लड्डुओं में मिलावट कैसे की जा सकती है। राव ने बताया कि SIT पहले इस प्रक्रिया को समझना और इससे जुड़ी सारी जानकारी इकट्ठा करना चाहती थी, लेकिन इस बीच सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ गया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा - SIT को जांच सौंपने के बाद CM मीडिया में क्यों गए इस मामले मे

Dainik Bhaskar CRPF के इतिहास में पहली बार स्वीपर्स, कुक का प्रमोशन:85 साल बाद फोर्स की सबसे निचली रैंक के 217 कर्मचारियों को नई रैंक मिली

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार स्वीपर्स और प्यून का प्रमोशन किया है। सोमवार को दिल्ली में CRPF हेडक्वार्टर्स सहित CRPF के कई दफ्तरों में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें 217 कर्मचारियों को नई रैंक दी गई। इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने सफाईकर्मी, रसोइया और पानी ढोने वाले जैसे मंत्रीमंडलीय कैडर में काम करने वाले 2,600 कर्मियों के प्रमोशन की हरी झंडी दी थी। ये कर्मी CRPF की बुनियादी संरचना का अहम हिस्सा हैं। सरकार के निर्णय के बाद CRPF ने पहली बार इस स्तर के कर्मियों को प्रमोशन दिया है। CRPF के DG बोले- इनकी समपर्ण और सेवा में कोई कमी नहीं CRPF के डायरेक्टर जनरल (DG) ए डी सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों ने इन कर्मियों को उनके नए रैंक की वर्दी दी और उनके परिवारों की मौजूदगी में उन्हें बधाई दी। DG ने कहा कि CRPF का हर सदस्य, चाहे वह किसी भी पद पर हो, वह देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाता है। इन कर्मचारियों को प्रमोशन देने की पहल इस बात को प्रमाणित करती है कि समर्पण और सेवा हमारी फोर्स के हर कोने से आ सकती है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में 217 कर्मियों को कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल के पद पर प्रमोट किया गया है। इन पदों पर काम करने वाले कर्मी इसके पहले कभी प्रमोट नहीं किए गए थे। वे लगभग 30-35 साल की सेवा के बाद उसी रैंक से रिटायर हो जाया करते थे, जिस रैंक में उन्हें भर्ती किया गया था। CRPF में 3.25 लाख कर्मी ऑन-ड्यूटी CRPF में करीब 3.25 लाख कर्मी फिलहाल सेवा में हैं। यह देश के प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल के रूप में जाना जाता है और इस वक्त मुख्य रूप से तीन कॉम्बैट एरिया में तैनात है- वामपंथी उग्रवाद, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान और नॉर्थईस्ट में विद्रोह विरोधी अभियान।

Dainik Bhaskar पंजाब और हरियाणा में पराली जलने से रोकेगा फ्लाइंग स्क्वाड:दिल्ली के प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र सरकार ने उठाया कदम

दिल्ली में एयर क्वालिटी पर नजर रखने वाले केंद्र सरकार के पैनल कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने फ्लाइंग स्क्वाड बनाया है। ये स्क्वाड दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए पंजाब और हरियाणा में पराली का जलना रोकेगा। स्टेट पॉल्यूशन बॉडीज के साथ मिलकर ये स्क्वाड पंजाब के 16 जिलों और हरियाणा के 10 जिलों को कवर करेगा। दरअसल, दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर 27 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसमें कोर्ट ने पराली जलाने के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न करने को लेकर कोर्ट ने इस कमीशन को फटकार लगाई थी। अदालत कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण की वजह से इमरजेंसी जैसे हालात हैं। CAQM से पूछा कि पराली जलाने में क्या कोई कमी आई है? आप पराली जलाने के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? लगातार बैठकें क्यों नहीं हो रहीं? आपकी कार्रवाई केवल कागज पर है और आप मूकदर्शक हैं। कोर्ट ने राज्यों को खाली पड़ी नौकरियों को भरने को कहा था जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि दिल्ली-NCR के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में कर्मचारी कम होने की वजह से ठीक से काम नहीं हो रहा। कोर्ट ने पांच राज्यों को आदेश दिया था कि वे खाली पड़ी नौकरियों को 30 अप्रैल 2025 तक भरें, ताकि प्रदूषण पर काबू पाया जा सके। CAQM का जवाब- 10 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियां बंद करने को कहा CAQM के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने समिति बनाने के बाद 82 कानूनी आदेश और 15 सुझाव जारी किए हैं। उनकी टीम ने 19,000 जगहों का निरीक्षण किया है और 10,000 से ज्यादा फैक्ट्रियों को बंद करने का आदेश दिया है। इस पर कोर्ट ने कहा कि CAQM तीन साल से अस्तित्व में है, लेकिन इसने केवल 82 निर्देश जारी किए हैं। इतनी कार्रवाई काफी नहीं है। आयोग को और अधिक एक्टिव होने की जरूरत है। आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके निर्देशों से प्रदूषण की समस्या कम हो रही है या नहीं। दरअसल, केंद्र सरकार ने 2021 में CAQM का गठन किया था। इसे दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए बनाया गया है। कोर्ट ने कहा- सब कुछ तो हवा में है सुप्रीम कोर्ट में केंद्र की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) ऐश्वर्या भाटी ने हलफनामा पढ़कर सुनाया। इसमें पराली संकट से निपटने को लेकर सलाह और दिशा निर

Dainik Bhaskar संबंध बनाने के बाद हेवी ब्लीडिंग से युवती की मौत:बॉयफ्रेंड अस्पताल ले जाने की बजाए ऑनलाइन ब्लीडिंग रोकने के तरीके खोजता रहा, गिरफ्तार

गुजरात के नवसारी में 23 साल की नर्सिंग ग्रेजुएट युवती की अपने बॉयफ्रेंड के साथ यौन संबंध बनाने के बाद हेवी ब्लीडिंग के कारण मौत हो गई। बॉयफ्रेंड उसे अस्पताल ले जाने की बजाए ऑनलाइन ब्लीडिंग रोकने के तरीकों के बारे में खोजता रहा। घटना 23 सितंबर की है। पुलिस ने युवती के बॉयफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक युवकी के वेजाइनल टिशू फट गए थे। अधिक ब्लीडिंग के कारण मौत हुई है। एंबुलेंस नहीं बुलाई पुलिस ने बताया कि युवती और उसका बॉयफ्रेंड एक होटल में थे। जहां संबंध बनाने के बाद युवती को बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी। इससे दोनों काफी डर गए। उसके बॉयफ्रेंड ने एंबुलेंस बुलाने की बजाए ऑनलाइन ब्लीडिंग रोकने के तरीकों की तलाश की। रिपोर्ट के मुताबिक उसने एक कपड़े की मदद से ब्लीडिंग रोकने की कोशिश की थी लेकिन इससे कुछ नहीं हुआ। कुछ देर बाद महिला बेहोश हो गई। इसके बाद घबरा हुए लड़के ने अपने एक दोस्त को होटल बुलाया और फिर महिला को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें सिविल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। परिजन को फोन किया सिविल हॉस्पिटल में पहुंचने पर महिला को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद महिला के बॉयफ्रेंड ने उसके परिजनों को फोन किया लेकिन जब तक वो अस्पताल पहुंचे तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने महिला के शव को सूरत सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है, जहां उसका फॉरेंसिक टेस्ट किया गया।

Dainik Bhaskar CJI बोले- मेरी विश्वसनीयता दांव पर है:कहा- एक ही केस अलग-अलग वकील सुनवाई के लिए लिस्ट कराते हैं, ये प्रथा बंद होनी चाहिए

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने वकीलों की उस प्रैक्टिस की निंदा की, जिसमें एक ही मामले को अलग-अलग वकील तत्काल सुनवाई के लिए लिस्ट कराते हैं। उन्होंने कहा- वे ऐसा नहीं होने देंगे, क्योंकि इससे उनकी व्यक्तिगत विश्वसनीयता दांव पर लग जाती है। वकील केस लिस्ट कराने के लिए जोखिम उठाते हैं। इस प्रथा को रोका जाए। CJI ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के रूप में मेरे पास जो भी थोड़ा बहुत विवेक है, उसका इस्तेमाल कभी भी आपके पक्ष में नहीं किया जाएगा, क्योंकि इस अदालत को धोखा देने की कोशिश की जा रही है। तीन अलग-अलग वकील लाओ और देखो, जज पलक झपकाते हैं और आपको आदेश मिल जाता है। इस अदालत में यही हो रहा है। मैं ऐसा नहीं करूंगा। दरअसल, मंगलवा को एक वकील ने खनन पट्टे की समाप्ति से संबंधित एक मामले को तत्काल सुनवाई के लिए लिस्ट कराया था। इसी पर सीजेआई ने टिप्पणी की । वकील के Ya.. Ya.. Ya.. बोलने पर CJI नाराज हुए, बोले- Yes कहिए, यह कोर्ट है, कॉफी शॉप नहीं CJI डीवाई चंद्रचूड़ 30 सितंबर को एक सुनवाई के दौरान वकील के अंग्रेजी में 'या.. या..' कहने पर नाराज हो गए। उन्होंने वकील को डांटते हुए कहा- यह कोई कॉफी शॉप नहीं है। ये क्या है या.. या..। मुझे इससे बहुत एलर्जी है। इसकी परमिशन नहीं दी जा सकती। आप Yes बोलिए। डांट सुनने के बाद वकील ने बताया कि वह पुणे का रहने वाला है। वह मराठी में दलीलें देने लगा, इस पर CJI ने भी मराठी में ही उसे समझाने की कोशिश की। दरअसल, याचिका पूर्व CJI रंजन गोगोई के खिलाफ इन हाउस जांच की मांग को लेकर लगाई गई थी। CJI चंद्रचूड़ ने वकील से केस से पूर्व CJI का नाम हटाने का निर्देश दिया है। पूरी खबर पढ़ें... CJI बोले- SC के जजों के पास सातों दिन काम, शनिवार को फैसला लिखवाते और रविवार को सोमवार की फाइल पढ़ते हैं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने जजों की छुट्टी और पेंडिंग केस की गति को लेकर कहा- सुप्रीम कोर्ट के जज सातों दिन काम करते हैं। सोमवार से शुक्रवार तक 40-50 मामले निपटाते हैं, शनिवार को छोटे केसेस पर सुनवाई होती है। इसी दिन सुरक्षित रखे गए फैसलों को लिखवाया जाता है। रविवार को सोमवार के केस पढ़े जाते हैं। दरअसल, PM के इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल के मेंबर संजीव सान्याल ने हाल ही में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट जज बहुत अधिक छुट्टियां ले रहे हैं। इसपर सुप्रीम कोर्ट के कई जजों ने अस

Dainik Bhaskar 2 मिनट में समझिए मोदी की सभा का सार:युवाओं को कांग्रेस सरकार का डर दिखाया; मध्यप्रदेश-राजस्थान का उदाहरण देकर उनकी लहर को झुठलाया

हरियाणा चुनाव को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पलवल में आखिरी रैली की। मोदी के 40 मिनट के भाषण में युवा, किसान और भ्रष्टाचार पर फोकस रहा। तीनों मुद्दों पर मोदी कांग्रेस को घेरते दिखे। युवाओं को लेकर PM ने कहा- कांग्रेस की नीयत में खोट है। ये यहां के नौजवानों के हितों के खिलाफ है। कांग्रेस वाले फिर वही पर्ची-खर्ची सिस्टम हरियाणा में वापस लाना चाहते हैं। किसानों पर मोदी बोले- कांग्रेस यहां MSP को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, लेकिन कांग्रेस यहां सिर्फ तीन-चार फसलों पर एमएसपी देती थी। हम 24 फसलों पर देते हैं। भ्रष्टाचार पर मोदी ने पूछा- कांग्रेस में भ्रष्टाचार का हाल ये था कि एक रुपया अगर दिल्ली से निकलता था तो गरीब के घर तक जाते जाते 15 पैसे हो जाते थे। देश पूछ रहा है कि वह कौन सा पंजा था जो एक रुपए को घिस-घिसकर 15 पैसा बना देता था। इनकी नस-नस में भ्रष्टाचार भरा हुआ है। कांग्रेस को सरकार बनाने के दावे पर घेरते हुए मोदी ने कहा- मध्यप्रदेश की जनता ने इन्हें दिन में तारे दिखाए। राजस्थान में ये धड़ाम हुए। हरियाणा में भी यही होने वाला है। कांग्रेस को लगता है 10 साल हो गए तो हरियाणा वाले थाली में परोसकर सत्ता दे देंगे। जातिवाद पर मोदी ने कहा- हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है। कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी तो दलित, पिछड़े और वंचित समाज की है। दलित समाज ने भी ठान लिया है कि बापू-बेटे की राजनीति को चमकाने के लिए दलित मोहरा नहीं बनेंगे। 4 ग्राफिक्स से जानिए सभा का सार… मोदी की रैली से जुड़ी मेन खबर पढ़ें... हरियाणा में मोदी बोले-कांग्रेस को ठगी की लत लगी:उसके राज में दलाल और दामाद मालामाल हुए, ये सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को ठगी की लत लग गई है। उसके राज में दलाल और दामाद मालामाल हुए। कांग्रेस ने हिमाचल में झूठ बोला, अब हरियाणा में झूठे वादे बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये पार्टी दलित विरोधी है (पूरी खबर पढ़ें)

Dainik Bhaskar बंगाल गवर्नर की ममता बनर्जी को चिट्ठी:केंद्र से मिले ₹1.17 लाख करोड़ का हिसाब मांगा; कहा- CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करें

पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेटर लिखकर केंद्र के पैसे का हिसाब मांगा है। बोस ने कहा कि वे बताएं कि केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में मिले 1.17 लाख करोड़ रुपए कहां खर्च किए गए। कौन सी योजनाओं में इनका इस्तेमाल किया गया। एक रिपोर्ट बनाकर सारी जानकारी दें। बोस ने लेटर तब लिखा जब उन्हें पता चला कि राज्य सरकार ने CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की। यह रिपोर्ट सरकार के लेन-देन और खर्च का हिसाब रखती है। दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार को वित्त वर्ष 2023-24 में केंद्र सरकार ने 1.17 लाख करोड़ रुपए का सेंट्रल फंड दिया था। राज्य सरकार पर अब उस फंड का दुरुपयोग करने का आरोप हैं। कुल रेवेन्यू में से अकेले केंद्र ने 1.17 लाख करोड़ दिए लेटर में बोस ने लिखा है कि राज्य सरकार को वित्त आयोग से बहुत लाभ मिला है। 2023-24 में पश्चिम बंगाल के रेवेन्यू 2.13 लाख करोड़ रुपए में से अकेले केंद्र ने 1.17 लाख करोड़ दिए, जो राज्य के कुल रेवेन्यू का लगभग 55 प्रतिशत था। बोस ने यह भी कहा कि बंगाल सरकार ने CAG की छह ऑडिट रिपोर्ट अभी तक विधानसभा में पेश नहीं की हैं। उन्होंने अनुच्छेद 151 के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि इस आर्टिकल के तहत राज्य के खातों से संबंधित CAG की ऑडिट रिपोर्ट गवर्नर को सौंपी जानी चाहिए। ममता ने केंद्र से बढ़ पीड़ितों के लिए फंड की मांग की थी 20 सितंबर को ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने लिखा था कि साल 2009 के बाद से राज्य के निचले इलाके दामोदर और आसपास के इलाकों को भयानक बाढ़ का सामना करना पड़ता है। मामता ने पीएम से इस मामले को गंभीरता से विचार करने और पीड़ितों के लिए उचित कदम उठाने के लिए फंड की मांंग की। साथ ही पीड़ितों को मुआवजा के देने की अपील की थी। ममता ने केंद पर फंड ना देना का लगाया था आरोप ममता सरकार कई बार केंद्र पर योजनाओं के लिए फंड जारी नहीं करने का आरोप लगा चुकी हैं। उनका कहना है कि नियमों का पालन करने के बाद भी राज्य को ग्रामीण विकास से जुंडी योजनाओं के लिए फंड नहीं दिया जा रहा है। यह खबर भी पढ़ें बंगाल गवर्नर बोले- अपराजिता बिल ममता के कारण अटका, राज्य सरकार ने बिल के साथ टेक्निकल रिपोर्ट नहीं भेजी, मंजूरी देने में देरी होगी पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा