Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला- पार्थ चटर्जी की जमानत मंजूर:SC बोला- ट्रायल कोर्ट 31 दिसंबर से पहले आरोप तय करे; हर हाल में 1 फरवरी तक रिहाई हो

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत मंजूर कर ली, लेकिन कुछ शर्तें भी लगाई हैं। अदालत ने ट्रायल कोर्ट को विंटर वेकेशन या 31 दिसंबर 2024, जो भी पहले हो, आरोप तय करने का फैसला करने का निर्देश दिया है। जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां की बेंच ने कहा, चटर्जी को 1 फरवरी 2025 को रिहा किया जाएगा, बशर्ते कि ट्रायल कोर्ट विंटर वेकेशन से पहले उन पर आरोप तय करे। साथ ही जनवरी 2025 के दूसरे और तीसरे हफ्ते तक कमजोर गवाहों की बयान रिकॉर्ड करे। कोर्ट ने कहा कि यह काम पूरा होने के बाद ही पार्थ चटर्जी को जमानत पर रिहा किया जाएगा। साथ ही यह भी साफ कर दिया कि पार्थ चटर्जी को 1 फरवरी से आगे हिरासत में नहीं रखा जा सकता। बेंच ने यह भी निर्देश दिया कि रिहाई के बाद चटर्जी कोई सार्वजनिक पद नहीं संभालेंगे, लेकिन विधायक के रूप में काम कर सकते हैं। ED ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामल में पार्थ चटर्जी को 25 अप्रैल 2023 में गिरफ्तार किया था। 22 जुलाई को पार्थ और उनकी करीबी अर्पिता के 18 ठिकानों से ED ने रेड में 20 करोड़ कैश बरामद किया था। गिरफ्तारी के बाद से ही पार्थ जेल में हैं। 4 दिसंबर को सुरक्षित रखा था फैसला सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े में पार्थ की जमानत याचिका पर 4 दिसंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। चटर्जी 2.5 साल से जेल में हैं।​​​​​​ टीएमसी ने भी राज्य में शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी को पार्टी से निलंबित कर दिया था और उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। उनके वकील की मुकुल की दलील देते हुए कहा था- चटर्जी को छोड़कर इस मामले के सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, एक हफ्ते पहले भी एक आरोपी को जमानत मिली थी। इस दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- किसी संदिग्ध को अनिश्चित काल तक हिरासत में नहीं रखा जा सकता और इसलिए आरोपी और पीड़ितों के अधिकारों के बीच संतुलन बनाना होगा। ममता सरकार में नंबर-2 की हैसियत रखते थे पार्थ ममता सरकार में पार्थ चटर्जी सबसे सीनियर मंत्री थे। वो दक्षिण 24 परगना के बेहला पश्चिम सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं। पार्थ चटर्जी 2011 से लगातार मंत्री थे। वे 2006 से 2011

Dainik Bhaskar हरियाणा BJP सांसद बोले-किसान कसाई, नशे के सौदागर:आंदोलन वाली जगह पर 700 लड़कियां गायब हुईं; व्यक्ति की हत्या की, इनकी हैसियत क्या है

हरियाणा में भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किसानों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने किसानों को नशे का सौदागर और कसाई बताया। सांसद ने कहा कि जहां किसान आंदोलन हुआ, वहां पर 700 लड़कियां गायब हुई थीं। पंजाब के किसानों ने हरियाणा में नशा फैलाया। पिछले आंदोलन में एक व्यक्ति की हत्या कर सड़क पर टांग दिया। राकेश टिकैत और गुरनाम चढ़ूनी के चुनाव हारने पर उन्होंने कहा कि इनकी हैसियत क्या है?। जांगड़ा ने ये बयान गुरुवार (12 दिसंबर) को रोहतक के महम शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र के शुभारंभ पर दिया। यहां प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी मौजूद थे। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सांसद जांगड़ा ने कहीं 5 बड़ी बातें... 1. बॉर्डर पर बैठे पंजाब के नशेड़ियों ने नशे का नेटवर्क फैलाया जांगड़ा ने कहा कि 2021 के बाद से गांव-गांव में बच्चे बेमौत मर रहे हैं। कोई नशे का इंजेक्शन लगा रहा तो कोई चिट्‌टा (हेरोइन), भुक्की, अफीम और कोकीन खा रहा। कई स्मैक भी पी रहे हैं। 2021 में एक साल तक टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के जो नशेड़ी बैठे रहे, उन्होंने सारा नशे का नेटवर्क हरियाणा प्रदेश में फैला दिया। 2. 700 लड़कियां गायब, कहां गईं, कोई पता नहीं उन्होंने कहा कि चाहे सीआईडी की रिपोर्ट पूछ लेना, सिंघु बॉर्डर व बहादुरगढ़ बॉर्डर के पास के गांव की 700 लड़कियां गायब हैं। वे कहां पर गई, यह किसी को पता नहीं। एक व्यक्ति की हत्या कर सड़क के बीच में टांग दिया। ये किसान नहीं, बल्कि कसाई हैं। 3. लोगों को बहकाने के लिए आ जाते हैं राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि राकेश टिकैत ने दो चुनाव लड़े, यूपी में दोनों बार जमानत जब्त हुई। गुरनाम सिंह चढूनी ने अभी पिहोवा से चुनाव लड़ा। 1170 वोट मिले। इनकी हैसियत क्या है और लोगों को बहकाने के लिए आ जाते हैं। चंदा इकट्‌ठा करके ले जाते हैं। भाईचारा खराब करके कलायत चले जाते हैं। 4. भाईचारा खराब हुआ, युवक नशे का शिकार हुए उन्होंने कहा कि कुंडली बॉर्डर पर 100 फैक्ट्रियां बंद हो गईं। बहादुरगढ़ बॉर्डर पर एक साल तक 100 फैक्ट्रियां बंद हो गई। नुकसान किसका हुआ, हरियाणा प्रदेश का। भाईचारा किसका खराब हुआ, हमारा हुआ। चंदा हमारा गया, खीर-हलवे हमारे गए। बेटियां हमारी गायब हुईं और हमारे युवक नशे का शिकार हुए। इतना बड़ा नुकसान हमारे प्रदेश को सहन करना पड़ा। 5.

Dainik Bhaskar अमृतसर थाने में बम रखने वाले 2 गिरफ्तार:खालिस्तानी आतंकी रिंदा-पासियां ​​ने बनाई थी साजिश, नाबालिग भी थे शामिल; 2 हैंड ग्रेनेड बरामद

पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर बम रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल को तोड़ने में सफलता मिली है। इस मॉड्यूल को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के गुर्गे हरविंदर रिंदा और हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासियां संचालित कर रहे थे। डीजीपी पंजाब ने बताया कि इस मॉड्यूल को विदेशी गैंगस्टर गुरदेव सिंह उर्फ ​​जस्सल उर्फ ​​पहलवान (जो तरनतारन के गांव झबल का रहने वाला है) चला रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने अमृतसर के जशनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया दूसरा साथी नाबालिग है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने 23 नवंबर 2024 को अजनाला थाने में आईईडी लगाई थी और अन्य हमलों को अंजाम दिया था। हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार पुलिस ने जानकारी सांझा की है कि आरोपियों से 2 हैंड ग्रेनेड और 1 पिस्तौल व गोला-बारूद और एक मोटरसाइकिल को रिकवर किया गया है। जांच की जा रही है कि ये वही मोटरसाइकिल है, जिस पर अजनाला घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एसएसओसी अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है ताकि आंतकी रिंदा, हैप्पी पासिया और गुरदेव जस्सल के पूरे नेटवर्क को तोड़ा जा सके। 24 नवंबर की सुबह मिला था बम अमृतसर देहात पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार 24 नवंबर सुबह 7 बजे जब थाने से एक कर्मी बाहर निकला तो उसने देखा कि एक बाउल पड़ा था, जिसे खाकी रंग की टेप लगाकर अच्छी तरह से बंद किया हुआ था। उक्त बाउल के अंदर से कुछ तार बाहर निकले हुए थे। वह बम जैसी चीज थी, जो खुले में पड़ी हुई थी। उसे किसी भी चीज से ढंका नहीं गया था। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इसे रात इम्प्लांट किया था, ताकि सुबह कोई दरवाजा खोले तो थाने में धमाका किया जा सके। इस मामले में सीसीटीवी भी सामने आया, जिसमें आरोपी 23 नवंबर की रात बम को इम्प्लांट करते दिखे थे। अमृतसर में लगातार थाने बन रहे निशाना अजनाला थाने के बाद से ही लगातार अमृतसर में थानों को निशाना बनाया जा रहा है। खास बात है कि इन सभी घटनाओं के पी पाकिस्तानी आईएसआई समर्थन वाले आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासियां का नाम सामने आ रहा है। 23-24 नवंबर- अजनाला थाने में 23 नवंब

Dainik Bhaskar पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत:एक घंटे पहले लोकल कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा था; भगदड़ में महिला की मौत का मामला

पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। इससे पहले उन्हें हैदराबाद की कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। एक्टर को शुक्रवार सुबह उनके घर से दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 4 बजे उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। इसके बाद एक्टर ने हाईकोर्ट में अपील की थी। 5 बजे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। अल्लू पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंचे थे। इससे वहां भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई थी। कई लोग जख्मी हो गए थे। हाईकोर्ट में अल्लू के वकील ने बचाव में शाहरुख की फिल्म रईस केस का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'गुजरात में प्रमोशन के दौरान खान ने भीड़ पर टी-शर्ट फेंके थी। इसके बाद भगदड़ मची थी। इस मामले में एक्टर पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया था।' वकील ने कहा कि गुजरात उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट ने शाहरुख को राहत दी थी। अल्लू का आरोप- पुलिस ने नाश्ता तक नहीं करने दिया सूत्रों के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने अपनी गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताई है। एक्टर ने दावा किया है कि पुलिस ने नाश्ता खत्म नहीं करने दिया। कपड़े भी बदलने नहीं दिए। एक वीडियो में एक्टर घर से नीचे उतरकर पार्किंग में आते हैं। वहां उनका नौकर दौड़कर आता है और चाय और पानी देता है। वे वीडियों में चाय पीते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी दिखाई देती हैं। अल्लू पत्नी को समझाते हैं। इसके बाद उन्हें पुलिस अपने साथ ले जाती हैं। पुलिस ने अल्लू को उनके घर से हिरासत में लिया, फिर गिरफ्तार किया अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के समय की 3 फोटोज मृतक के पति ने कहा- भगदड़ में अल्लू की जिम्मेदारी नहीं मृतक रेवती के पति भास्कर ने कहा कि उन्हें अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं केस वापस लेना चाहता हूं। भगदड़ मचने में अल्लू की सीधे कोई जिम्मेदारी नही है। वह अपनी पत्नी और बच्चों को प्रीमियर शो दिखाने ले गया था। अचानक लोग अल्लू अर्जुन को देखने आगे बढ़ गए। उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। थिएटर प्रबंधन ने कहा- फिल्म के प्रीमियर में अल्लू आने की सूचना पुलिस को दी थी थिएटर प्रबंधन ने दावा किया है कि उन्होंने एक्टर के पुष्पा

Dainik Bhaskar राज्यसभा सभापति धनखड़ और नेता विपक्ष खड़गे में बहस:धनखड़ बोले- मैंने बहुत बर्दाश्त किया, खड़गे ने कहा- आप सम्मान नहीं करते, मैं क्यों करूं

संसद में संविधान पर पक्ष-विपक्ष की चर्चा से पहले शुक्रवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, विपक्ष ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इसके खिलाफ भाजपा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। इसी पर हंगामा शुरू हुआ। इस दौरान धनखड़ और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच जमकर बहस हुई। चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा कि 'मैंने बहुत सहा। मैं किसान का बेटा हूं, मैं झुकता नहीं हूं। विपक्ष ने संविधान की धज्जियां उड़ा दी हैं।' जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 'आप हमारी पार्टी के नेताओं का अपमान करते हैं। आपका काम सदन चलाना है। हम यहां आपकी तारीफ सुनने के लिए नहीं आए। आप किसान के बेटे हो तो मैं मजदूर का बेटा हूं। आप सम्मान नहीं करते तो मैं आपका सम्मान क्यों करूं।' इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा को सोमवार 16 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को दोपहर 12:15 बजे अपने केबिन में मिलने के लिए बुलाया। धनखड़ को 3 साल के कार्यकाल में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव नोटिस उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को 2022 में देश का 14वां उपराष्ट्रपति बनाया गया। इससे पहले वे पश्चिम बंगाल के गवर्नर थे। शाीतकालीन सत्र के 10वें दिन मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के जनरल सेक्रेटरी पीसी मोदी को धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। इस नोटिस में कांग्रेस, TMC, AAP, सपा, DMK, CPI, CPI-M और RJD समेत विपक्षी पार्टियों के 60 सांसदों के दस्तखत थे। विपक्ष का आरोप है कि राज्यसभा के सभापति और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पक्षपातपूर्ण तरीके से सदन चलाते हैं और विपक्ष को बोलने नहीं देते। शीतकालीन सत्र के पहले दिन भी हुई थी धनखड़-खड़गे की बहस संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस हुई थी। दरअसल, धनखड़ ने खड़गे से कहा था कि हमारे संविधान को 75 साल पूरे हो रहे हैं। उम्मीद है आप इसकी मर्यादा रखेंगे। इस पर खड़गे ने जवाब दिया था कि इन 75 सालों में मेरा योगदान भी 54 साल का है, तो आप मुझे मत सिखाइए। पूरी खबर पढ़ें ... मान

Dainik Bhaskar बटाला में थाने के अंदर हैंड ग्रेनेड फेंका:मौके पर पहुंचे आईजी-डीआईजी, अलग-अलग ऐंगल से जांच जारी

पंजाब के बटाला में गनी के बांगर थाने पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया। लेकिन किसी कारण से ग्रेनेड फटा नहीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि पंजाब में पुलिस थानों पर हमले की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले अमृतसर और नवांशहर में इस तरह के हमले हो चुके हैं। हालांकि बटाला के पुलिस अधिकारियों की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। बीती रात करीब साढ़े दस बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने गनी के बांगर थाने पर ग्रेनेड फेंका। लेकिन ग्रेनेड फटा नहीं। ग्रेनेड हमले की सूचना पुलिस को सुबह मिली, जिसके बाद एसएसपी सोहेल कासिम मीर समेत अन्य अधिकारी और जांच एजेंसियां ​​मौके पर पहुंच गईं। सूत्रों के अनुसार दो युवक बाइक पर आए थे। जिन्होंने थाने में बाहर से एक वस्तू फेंकी। सीसीटीवी कैमरों की मदद से थाने पर हमला करने वाले युवकों का पता लगाया जा रहा है। हमले की साजिश का खुलासा होने के बाद पुलिस तुरंत सतर्क हो गई। देर रात घटना की सूचना मिलने के बाद एडीजीपी पंजाब नौनिहाल सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। हालांकि पुलिस ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है और एडीजीपी के दौरे को रूटीन दौरा बताया है। पुलिस चौकी पर फेंका गया हैंड ग्रेनेड अमृतसर में बीते दिन रात करीब 3 बजे हैंड ग्रेनेड फेंका गया था। बीते साल बंद की जा चुकी गुरबख्श नगर चौकी में हुए इस बम धमाके से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। हालांकि पुलिस द्वारा इसे लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की है कि ये हैंड ग्रेनेड ही था या कुछ और। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। पंजाब पुलिस के फोरेंसिक टीम से जुड़े सूत्रों की मानें तो उक्त जगह पर कई संदिग्ध चीजें मिली हैं, जोकि हैंड ग्रेनेड होने की संभावनाओं को बढ़ाता है। जल्द अमृतसर पुलिस के अधिकारी इसे लेकर खुलासा कर सकते हैं। अजनाला थाने के बाहर रखवाया था आईईडी अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर बीते दिन मिले बम के पीछे बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया का नाम सामने आया था। बम में आरडीएक्स का उपयोग किया गया था। बम का वजन करीब 800 ग्राम था। पुलिस थाने की सीसीटीवी भी सामने आई थी, जिसमें दो युवक आए और आईईडी थाने के एक साइड पर रख कर उसका डेटोनेटर थाने के दरवाजे पर लगा दिया था। जिससे कोई भी थाने का दरवाजा खोले तो ब्लास्ट हो जाए। मगर गनीमत रही थी कि उक्त बम तकनीकी कारण के

Dainik Bhaskar हाईकोर्ट के जज के खिलाफ राज्यसभा में महाभियोग प्रस्ताव पेश:शेखर यादव ने कहा था-कठमुल्ले घातक-भड़काऊ, देश बहुसंख्यकों की इच्छा से चलेगा

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यक्रम में भाषण को लेकर जस्टिस शेखर कुमार यादव के खिलाफ राज्यसभा में महाभियोग प्रस्ताव पेश किया गया। आठ दिसंबर को प्रयागराज में VHP की लीगल सेल के कार्यक्रम में जस्टिस शेखर यादव ने कहा था- मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि यह हिंदुस्तान है और यह देश यहां रहने वाले बहुसंख्यकों की इच्छा से चलेगा। यह जो कठमुल्ला हैं, यह सही शब्द नहीं है। लेकिन कहने में परहेज नहीं है, क्योंकि वह देश के लिए बुरा है...घातक है। देश के खिलाफ हैं। जनता को भड़काने वाले लोग हैं। देश आगे न बढ़े, ऐसा सोचने वाले लोग हैं। उनसे सावधान रहने की जरूरत है। पॉइंट वार महाभियोग की पूरी प्रक्रिया समझिए क्या महाभियोग से जज को हटाया जा सकता है? हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज को महाभियोग के जरिए हटाया जा सकता है। संविधान के अनुच्छेद 124(4) और अनुच्छेद 217 में इसका जिक्र है। यह प्रक्रिया बहुत कठोर है। केवल जज के दुराचार या कर्म-अक्षमता के आधार पर ही इसे शुरू कर सकते हैं। हालांकि, भाषण इस श्रेणी में नहीं आते। लेकिन उनको ख्याल रखना होता है कि बातों पर सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी करनी चाहिए या नहीं और किस स्तर तक, क्योंकि वो जिस संस्था से जुड़े हैं, वो न्याय से संबंधित है, जिसमें न्याय करना होता है। अब तक किसी भी जज के खिलाफ नहीं हुई ऐसी कार्रवाई जजों के खिलाफ महाभियोग पर नजर डालें तो स्वतंत्र भारत के इतिहास में आज तक एक भी जज के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है। नब्बे की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट के जज वी. रामास्वामी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर महाभियोग लाया गया था, लेकिन यह लोकसभा में पास नहीं हो सका। इसके बाद कोलकाता हाईकोर्ट के जज सौमित्र सेन के खिलाफ पैसों को लेकर प्रस्ताव आया था, लेकिन उन्होंने पहले ही इस्तीफा दे दिया। 2018 में तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर महाभियोग का प्रस्ताव लाया गया। उन पर विपक्षी दलों ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। लेकिन तत्कालीन राज्यसभा सभापति ने उसे खारिज कर दिया। जस्टिस के बयान पर किसने क्या कहा? चंद्रशेखर आजाद: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- कठमुल्ला जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग न केवल असंवेदनशील है, बल्कि यह न्यायपालिका की निष्पक्षता पर भी प्रश्न चिह्न लगाता है। ऐसे बयान समाज

Dainik Bhaskar बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सली मार गिराए:दोनों के शव बरामद, फायरिंग जारी; शाह के दौरे से पहले 2 दिन में 9 ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। दोनों के शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से अब भी फायरिंग जारी है। मामला जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नेंड्रा के जंगल मे भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं जिसके आधार पर बीजापुर से DRG और CRPF के जवानों को मौके के लिए निकाला गया था। आज सुबह जवान इलाके के जंगल पहुंचे, तो नक्सलियों ने फायर खोल दिया। वहीं जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। शाह के दौरे से पहले जवानों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया है। कल मार गिराए थे सात नक्सली अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था। इनके शव भी बरामद कर लिए गए। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की थी। मारे गए 7 नक्सलियों में 2 महिला और 5 पुरुष हैं। 4 जिले के एक हजार से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों को घेरा था। इनमें नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की DRG, STF और CRPF की टीम शामिल है। बता दें कि, 13 दिसंबर 2023 से 12 दिसंबर 2024 तक बस्तर में कुल 217 नक्सली मारे गए हैं। एक नक्सली ढेर, 2 जवान घायल दो दिन पहले बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जवानों ने एक माओवादी को ढेर कर दिया। वहीं, नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया, जिसमें DRG के 2 जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया। हालांकि, दोनों की स्थिति ठीक है। मामला जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर... ............................. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें शाह के दौरे से पहले 7 नक्सली ढेर:1 हजार से ज्यादा जवानों ने घेरा; एक साल में बस्तर में 217 नक्सली मारे गए बस्तर में अमित शाह के दौरे से पहले अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। इनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। मारे गए 7 नक्सलियों में 2 महिला और 5 पुरुष हैं। पढ़ें पूरी खबर

Dainik Bhaskar दिल्ली के स्कूलों-रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी:RBI को रूसी भाषा में आया मेल, मुंबई पुलिस अलर्ट

दिल्ली के 6 स्कूलों और मुंबई में स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार की दोपहर को रूसी भाषा में यह धमकी भरा ई-मेल आया। स्कूलों में ईमेल भेजने वाले ने लिखा था कि 13-14 दिसंबर को स्कूलों में बम विस्फोट होंगे। धमकी के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है। मुंबई पुलिस के जोन 1 के डीसीपी ने बताया कि माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली के 6 स्कूलों को भी धमकी भरा मेल आया दिल्ली के 6 स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात के 12:54 बजे ईमेल आया जिसमें पैरेंट्स मीटिंग और स्पोर्ट्स डे पर हमले की धमकी थी। दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से सुबह 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6:23 बजे, डीपीएस अमर कॉलोनी से सुबह 6:35 बजे, डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल से सुबह 7:57 बजे, सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल से सुबह 8:02 बजे और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल से सुबह 8:30 बजे फोन आए कि उन्हें धमकी भरे ईमेल मिले हैं। फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान इन स्कूलों की जांच करने पहुंच गए हैं। हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया धमकी वाले मेल मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी हफ़्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा? पिछल महीने भी भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल आया और उसने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था। उसने सेंट्रल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी भी दी थी। धमकी देने वाले ने यह कहते हुए फोन रखा कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है। बीते कुछ दिनों से देश में विमानों-स्कूलों को बम से उड़ाने के कई धमकी भरे कॉल और मेल आ चुके हैं। 9 दिसंबर को 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला था। इसके बाद कई जांच एजेंसियों ने स्कूल परिस

Dainik Bhaskar 4 पॉइंट से समझिए धनखड़ क्यों 'RSS के एकलव्य':आतंकी घटनाओं के दाग हटाए, राममंदिर केस में भूमिका, उपराष्ट्रपति चयन के दौरान संघ रहा सक्रिय

'मैं RSS (राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ) का एकलव्य बनकर रह गया। मन में एक टीस सदा रही कि मैंने प्रथम वर्ष क्यों नहीं किया, द्वितीय वर्ष क्यों नहीं किया, तृतीय वर्ष क्यों नहीं किया?' उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 2 जुलाई 2024 को राज्यसभा में ये बयान दिया था। इसी बयान को राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अविश्वास प्रस्ताव का एक कारण बताया है। विपक्षी दलों ने 10 दिसंबर को राज्यसभा में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। भास्कर ने मामले में RSS के पूर्व प्रचारक और उनके साले हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रवीण बलवदा से बात कर धनखड़ का BJP-RSS से जुड़ाव समझने की कोशिश की। साथ ही ये भी जाना कि धनखड़ खुद को RSS का एकलव्य क्यों कहते हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... 1. बचपन में नहीं रहा RSS से संबंध, राजनीति से भी दूरी जगदीप धनखड़ किठाना (झुंझुनूं) गांव में प्राइमरी तक की पढ़ाई के बाद चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल चले गए थे। फिर वे जयपुर आ गए। इस बीच धनखड़ का NDA में चयन हुआ, लेकिन नहीं गए। महाराजा कॉलेज से ग्रेजुएशन की और इसके बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई पूरी की। जयपुर में ही रहकर वकालत शुरू की थी। हिन्दी-इंग्लिश पर अच्छी कमांड होने के कारण वकालत शुरू से ही अच्छी रही। थोड़े ही समय बाद उनका नाम बड़े वकीलों में शुमार हो गया। उनकी शादी 1 फरवरी 1979 को हुई थी। 1981 में उनके साले प्रवीण बलवदा पढ़ने के लिए उनके ही पास जयपुर आ गए। बलवदा का जुड़ाव RSS से था और शाखा में जाते रहे थे। बलवदा के अनुसार धनखड़ जयपुर में आने के बाद संघ से सीधे जुड़े हुए थे। वकालत के दौरान संघ और जनता दल के नेताओं से संपर्क हो गया था। उन नेताओं के कहने पर 1988-89 में जनता दल की ओर से झुंझुनूं से सांसद का चुनाव लड़ा। वे भारी मतों से जीते और पहली बार सांसद बनते ही केंद्रीय कानून मंत्री भी बनाए गए। उस दौरान वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण अडवाणी से भी मिले। इसके बाद जनता दल से टिकट नहीं मिला तो वे कांग्रेस में चले गए। उन्होंने कांग्रेस से अपना पहला चुनाव 1991-92 में अजमेर लोकसभा सीट से लड़ा और हार गए। फिर कांग्रेस की टिकट पर ही उन्होंने 1993 में किशनगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विधायक बने। पूर्व प्रचारक और बलवदा के अनुसार सांसद बनने के बाद दिल्ली बी

Dainik Bhaskar वनतारा 400 पशुओं की आजीवन देखभाल करेगा:सुरक्षाबलों और बिहार सरकार ने बचाया, गढ़ीमाई महोत्सव में अवैध पशु बलि के लिए ले जा रहे थे

अनंत अंबानी द्वारा स्थापित पशु देखभाल केंद्र वनतारा अब 400 पशुओं को स्थायी आश्रय देने की तैयारी कर रहा है। इनमें 74 भैंसें और 326 बकरियां शामिल हैं। ये पशु गढ़ीमाई महोत्सव से जुड़ी क्रूर पशु बलि के लिए अवैध रूप से ले जाए जा रहे थे। इस बचाव अभियान का नेतृत्व भारत की प्रमुख खुफिया एजेंसी सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने बिहार सरकार के सहयोग से किया। इन पशुओं को भारत के उत्तरी राज्यों से नेपाल बलि के लिए अवैध रूप से ले जाया जा रहा था, लेकिन SSB के कर्मियों ने पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) और ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल (HSI) जैसी प्रमुख पशु कल्याण संस्थाओं के सहयोग से इन्हें रोक लिया। उत्तराखंड होम सेंक्चुरी भी भेजा जा सकता है वनतारा के पशु चिकित्सकों ने इन बचाए गए पशुओं की जांच की। डॉक्टरों ने बताया कि इन पशुओं को कई दिनों तक बिना भोजन और पानी के यातनापूर्ण परिवहन सहना पड़ा। अब इनकी वनतारा के अभयारण्य में देखभाल होगी। इनमें से 21 छोटे बकरों को, जिन्हें विशेष देखभाल की जरूरत है, पीएफए, उत्तराखंड द्वारा संचालित हैप्पी होम सेंक्चुरी, देहरादून भेजा जाएगा। अनंत अंबानी ने असाधारण मामले में सहायता की- गौरी मौलेखी पीपल फॉर एनिमल्स पब्लिक पॉलिसी फाउंडेशन की संस्थापक गौरी मौलेखी ने इस बचाव अभियान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल (SSB) और बिहार सरकार ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में अवैध पशु परिवहन को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में हमारी टीमों ने SSB के साथ मिलकर इन पशुओं को बचाने का सफल प्रयास किया, जो कानून प्रवर्तन और पशुओं के जीवन की रक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम अनंत अंबानी जी और वनतारा के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस असाधारण मामले में आवश्यक पुनर्वास सहायता प्रदान की। इस मामले में असाधारण हस्तक्षेप की आवश्यकता थी। 10 साल पहले गढ़ीमाई महोत्सव में 5 लाख पशुओं की बलि दी गई थी गढ़ीमाई महोत्सव भारत-नेपाल सीमा के पास आयोजित होता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा अनुष्ठानिक पशु बलि उत्सव माना जाता है। इसमें 2014 में ही 5 लाख से ज्यादा पशुओं की बलि दी गई थी। इन पशुओं में से अधिकांश को भारत से अवैध रूप से, मुख्यतः बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड से ले जाया गया था। इसमें पशुओं को अत्यधिक क्रूरता क

Dainik Bhaskar कारोबारी मनोज परमार और पत्नी का शव फंदे पर मिला:राहुल गांधी को गुल्लक भेंट कर चर्चा में आए थे; परिजन बोले-ईडी परेशान कर रही थी

सीहोर जिले के आष्टा में कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा का शव शुक्रवार सुबह घर में फंदे पर लटका मिला है। एसडीओपी आकाश अमलकर ने इसकी पुष्टि की है। 5 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके घर-दफ्तर पर रेड की थी। इसके बाद से वे परेशान थे। मौके पर टीआई रविंद्र यादव पहुंचे हैं। घटनास्थल पर सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल यह सामने नहीं आया है कि इस नोट में क्या लिखा है? ईडी की टीम ने 5 दिसंबर को परमार के इंदौर और सीहोर स्थित चार ठिकानों पर छापा मारा था। यहां से कई चल-अचल और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए थे। साथ ही साढ़े तीन लाख रुपए का बैंक बैलेंस भी फ्रीज किया था। अभी तक यह खुलासा नहीं किया गया है कि कौन-कौन सी चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं और उनकी कीमत क्या है? ईडी के भोपाल जोनल कार्यालय के अनुसार, कार्रवाई द प्रोविजंस ऑफ प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की गई थी। मामला पंजाब नेशनल बैंक में 6 करोड़ के फ्रॉड से जुड़ा है। इसमें परमार की गिरफ्तारी भी की गई थी। परिजन बोले-ईडी का मानसिक दबाव था मनोज के बड़े बेटे जतिन परमार ने कहा, 'ईडी वालों ने मानसिक तौर पर प्रेशर बनाया था। इस कारण माता-पिता ने सुसाइड किया है।' वहीं, मनोज के भाई राजेश परमार ने बताया कि मनोज पर ईडी का मानसिक दबाव था। इससे पहले भी कार्रवाई हुई, इससे वह परेशान हो चुका था। कांग्रेस का आरोप-भाजपा की नजर में थे सीहोर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश परमार का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मनोज परमार के बेटे ने गुल्लक टीम बनाकर मदद की थी, तभी से वे भारतीय जनता पार्टी की नजर में थे। कुछ दिन पहले ईडी की रेड डलवाकर मनोज के परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसके कारण आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पंजाब नेशनल बैंक से 6 करोड़ के फ्रॉड केस में हुई थी गिरफ्तारी मनोज परमार को कांग्रेस से जुड़ा बताया जा रहा है। वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुल्लक टीम के रूप में चर्चा में आए थे। सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक से 6 करोड़ के फ्रॉड के मामले में मनोज परमार की गिरफ्तारी की थी। ईडी की कार्रवाई के बाद बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया X पर लिखा था, 'ये वह

Dainik Bhaskar सीढ़ी तोड़कर चला गया प्रशासन, बैंक में फंस गए कस्टमर-स्टाफ:JCB से फर्स्ट फ्लोर से नीचे उतारा गया; बक्सर में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर

बक्सर में अतिक्रमण हटाने के दौरान अजीबो-गरीब स्थिति हो गई। दरअसल, स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के दौरान एक मकान में बाहर की ओर बनाई गई सीढ़ी को तोड़ दिया। इस मकान में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की एक ब्रांच है। सीढ़ी टूट जाने से बैंक गए कस्टमर और स्टाफ मकान के पहले फ्लोर पर फंस गए। जिसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। नीचे भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद बैंक आने वाले दूसरे ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम तक बैंक कर्मी अस्थायी सीढ़ियों की मदद से बाहर निकल सके। गुरुवार को सिमरी प्रखंड क्षेत्र के नियाजीपुर बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान ये वाकया हुआ। 2 तस्वीरें देखिए... पहले ही दिया गया था नोटिस प्रशासन की माने तो अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था। बावजूद इसके, स्थानीय लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी था, क्योंकि बाजार क्षेत्र में अवैध निर्माण की वजह से सड़क निर्माण में बाधा आ रही थी। ठेकेदार की ओर से इस समस्या की शिकायत मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया। अतिक्रमण हटाने के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, लेकिन पुलिस बल की उपस्थिति में स्थिति नियंत्रण में रही। SDPO अफाक अख्तर अंसारी, BDO शशिकांत शर्मा, CO भगवती शरण पांडेय सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही। आशा पड़री से बक्सर-कोइलवर तटबंध तक चौड़ी हो रही सड़क आशा पड़री से बक्सर-कोइलवर तटबंध तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इस परियोजना में नाली निर्माण भी शामिल है, ताकि लोगों को सड़क और जल निकासी की सुविधा मिल सके। इस कार्रवाई के बाद नियाजीपुर बाजार में हलचल है। स्थानीय लोग अस्थायी अतिक्रमण हटाने में खुद ही जुट गए। प्रशासन की इस सख्ती से यह संदेश गया कि सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालने वाले किसी भी अतिक्रमण को बख्शा नहीं जाएगा। --------------------------------------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़िए... DM को बंधक बनाया, गाड़ी की नेम प्लेट छिपाकर निकाला,VIDEO:बेगूसराय में अतिक्रमण हटाने पर लोगों का हंगामा; कलेक्टर दिखे तो उन्हें ही घेर लिया बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला को गुरुवार को भ

Dainik Bhaskar AI इंजीनियर सुसाइड केस- बेंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची:घर पर 3 नोटिस चस्पा, सास-साले को 3 दिन में पेश होने के निर्देश

AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस टीम शुक्रवार सुबह 10 बजे अतुल की पत्नी निकिता के घर पहुंची। जौनपुर के खोवा मंडी स्थित घर पर कोई नहीं मिला। वहां ताला लगा हुआ था। पुलिस घर के बाहर नोटिस चस्पा कर लौट गई। इसके बाद 11 बजे उमरपुर के रुहट्‌टा स्थित अतुल के ससुराल पहुंची। यहां पर भी घर पर ताला लगा था। पुलिस ने घर के बाहर 2 नोटिस चस्पा कर अतुल की सास निशा और साले अनुराग को 3 दिन के भीतर मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन, बेंगलुरु में जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा। आस-पास के लोगों से अतुल की सास और साले के बारे में पूछताछ की। बताया जा रहा है कि अतुल की पत्नी निकिता जौनपुर में ही है। पुलिस से बचने के लिए किसी रिश्तेदार के यहां छिपी हुई है। AI इंजीनियर के ससुराल की तस्वीरें नोटिस में यह लिखा... सुभाष की ससुराल में दो नोटिस चस्पा किए गए हैं। एक सास निशा के नाम से और दूसरा साले अनुराग के नाम से। जिसमें लिखा गया है कि आपको सूचित किया जाता है कि एफआईआर संख्या 682/2024 यू/एस 108 आर/डब्ल्यू 3(5) ऑफ बीएनएस-2023 की जांच के दौरान विकास कुमार द्वारा अपने भाई अतुल सुभाष की मौत के संबंध में मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन, बेंगलुरु शहर, कर्नाटक में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह पता चला है कि इस मामले की वर्तमान जांच के संबंध में आपसे तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आपसे पूछताछ करने के उचित आधार हैं। इसलिए आपको इस नोटिस प्राप्त करने के 3 दिनों के भीतर मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन, कडुबीसनहल्ली, बेंगलुरु- 560037 में जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया जाता है। *एफआईआर 682/2024 यू/एस 108 आर/डब्ल्यू 3(5) ऑफ बीएनएस-2023 और शिकायत की प्रति आपकी जानकारी के लिए इस नोटिस के साथ संलग्न है। सास और साला घर छोड़कर फरार इससे पहले बुधवार रात सास निशा और साला अनुराग सिंघानिया घर से भागकर शहर के वैभव होटल में पहुंचे थे। वहां रीसैप्शनिस्ट से कमरे को लेकर पूछताछ की, फिर आकर सोफे पर बैठे गए। मैनेजर के मुताबिक, सास काफी उदास थी। वो सोफे पर बैठकर रो रही थी। मां-बेटे के होटल में घुसने का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा कि दोनों बाइक से उतर कर होटल के अंदर जाते हैं। थोड़ी देर बाद बाहर आ जाते हैं। फिर एक कार से कहीं निकल जाते हैं। अतुल ने सुसाइड नोट में पत्नी निकिता सिंघानिया,

Dainik Bhaskar BPSC कैंडिडेट को पटना DM ने जड़ा थप्पड़:70वीं PT में पेपर लीक का आरोप, कैंडिडेट्स बोले- एक घंटे लेट मिला पेपर, सील टूटी थी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा में आज यानि शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। पटना स्थित बापू परीक्षा परिसर में पेपर लीक का आरोप लगा प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट्स में से एक को पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए कैंडिडेट को साइड में कर दिया। हंगामा होते ही परीक्षा सेंटर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। दो थानों की पुलिस को आयोग के दफ्तर के बाहर भी तैनात कर दिया गया है। इधर आयोग ने आनन-फानन में बैठक बुलाई है। BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा में 4 लाख 83 हजार कैंडिडेट्स शामिल हुए। परीक्षा एक ही शिफ्ट में 12 से 2 बजे के बीच हुई। बापू परीक्षा परिसर में करीब 12 हजार कैंडिडेट एग्जाम देने पहुंचे थे। यहीं सबसे ज्यादा हंगामा भी हुआ। कैंडिडेट्स का कहना है, '12 बजे से एग्जाम शुरू था, लेकिन उन्हें क्वेश्चन पेपर समय पर नहीं मिला। करीब 1 घंटे देरी से प्रश्न-पत्र मिला। जबकि कुछ फ्लोर पर क्वेश्चन पेपर बंट चुके थे।' कुछ अभ्यर्थियों ने ये भी आरोप लगाया कि जिन्हें पेपर मिला था, उनमें से कुछ फटे हुए थे। एक अभ्यर्थी ने बताया, 'कुछ लड़के ऐसे थे जो आंसर शीट नीचे से ऊपर लेकर चले गए। ग्रुप में बैठकर OMR शीट रंग रहे थे। मेरे पास फोन तो था नहीं जो रिकॉर्ड कर सकते थे।' हम खुद मामले की जानकारी देंगे बापू परीक्षा परिसर देश का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र है। यहां 13 हजार कैंडिडेट एक साथ बैठकर ऑफलाइन एग्जाम दे सकते हैं और ऑनलाइन एग्जाम एक बार में 7 हजार बच्चे बैठकर दे सकते हैं। इस सेंटर पर हुए बवाल के बाद BPSC का कहना है कि, 'थोड़ी देर में हम खुद इस मामले में जानकारी देंगे।' 36 जिलों में 900 से ज्यादा परीक्षा सेंटर बिहार के 36 जिलों में 912 परीक्षा सेंटर्स पर एग्जाम हुई। पटना जिले में 60 से ज्यादा केंद्र बनाए गए थे। पहली बार आयोग की ओर से 2035 पदों के लिए परीक्षा ली गई है। यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है। इनमें सब डिवीजन ऑफिसर (SDO), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, DSP और अन्य पद शामिल हैं। वहीं बक्सर में BPSC परीक्षा को लेकर एक दिन पहले ही शहर में अभ्यर्थियों का जमावड़ा गुरुवार से ही शुरू हो गया। स्टेशन रोड से लेकर शहर के सभी होटल और लॉज पूरी तरह भरे हुए थे। ऐसे में अभ्यर्थी स्टेशन पर ही रात बिताने को मजबूर दिखे। वहीं BPSC परीक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन ने शहर के अलग-अल

AD
AD