Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar झोपड़ी में आग, परिवार के 3 सदस्य जिंदा जले:शिवपुरी में दादा-पोतियों पर गिरा जलता छप्पर; आंख खुलने से बच गई तीसरी की जान

शिवपुरी में झोपड़ी में आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए। जलता छप्पर दादा और दो पोतियों पर गिर गया। घटना लक्ष्मीपूरा गांव में शनिवार रात करीब 11 बजे की है। पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। बुजुर्ग और एक पोती की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरी पोती ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। बैराड़ थाना क्षेत्र के रसेरा पंचायत के लक्ष्मीपूरा गांव में रहने वाले वासुदेव और उसकी पत्नी रुकमणी रिश्तेदार की गमी में शामिल होने धौलपुर गए हुए थे। वासुदेव उसकी तीन बेटी अनुष्का, संध्या और ज्योति को अपने पिता हजारी के पास छोड़ गया था। 65 साल के बुजुर्ग हजारी बंजारा पोती संध्या (5) और ज्योति (4) के साथ सो रहे थे। पोती अनुष्का (7) अलग पलंग पर थी। रात करीब 11 बजे झोपड़ी में आग भड़क गई। ज्योति की आंख खुल गई। वह झोपड़ी से बाहर निकल गई, लेकिन उसके दादा और दोनों बहनें झोपड़ी में ही फंस गए। बच्ची दौड़कर चाचा के पास पहुंची बताया जा रहा है कि ज्योति दौड़कर पड़ोस में रह रहे चाचा जीतेंद्र बंजारा के पास पहुंची। उन्हें आग लगने की बात बताई। इसके बाद ग्रामीणों ने मोटर से पानी डालना शुरू किया। इस बीच पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड के साथ पहुंची। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। जलता हुआ झोपड़ी का छप्पर गिरा बैराड़ थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया, झोपड़ी पर घांसफूस का छप्पर डला हुआ था, जो जलकर बुजुर्ग और उसकी दो पोतियों पर गिर गया। तीनों नीचे दब गए थे। आग बुझाने के बाद तीनों को झोपड़ी से बाहर निकाला गया। हजारी और अनुष्का की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं संध्या की सांस चल रही थी। उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इसके बाद ग्वालियर रेफर किया था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। आवास मिला होता तो आज यह घटना नहीं होती मृत बच्चियों के चाचा ब्रिजेंद्र बंजारा ने बताया, हमें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। हम तीन भाई हैं, तीनों ने दो साल पहले आवास के लिए अप्लाई किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अगर हमें आवास मिल जाता तो आज यह घटना नहीं होती।

Dainik Bhaskar इंदौर में 89 घंटे बाद छात्रों का प्रदर्शन खत्म:रात 3 बजे बातचीत करने पहुंचे कलेक्टर, MPPSC ने दिया हर सवाल का जवाब

इंदौर में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के अभ्यर्थियों का चार दिन चला धरना-प्रदर्शन रविवार सुबह 5 बजे समाप्त हो गया। छात्रों का यह प्रदर्शन करीब 89 घंटे तक चला। प्रदर्शन में प्रदेशभर के करीब 2 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे। इस दौरान दो अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे थे। गुरुवार रात से आमरण अनशन पर बैठे अरविंद सिंह भदौरिया की हालत शनिवार को बिगड़ गई। जिसके चलते वे बेहोश हो गए। उन्हें ड्रीप चढ़ाई गई। अरविंद के साथ स्टूडेंट लीडर राधे जाट भी आमरण अनशन पर थे। कलेक्टर ने ढाई घंटे तक की छात्रों से बातचीत चार दिनों से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) मुख्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांगों को मान लिया गया है। आयोग की सहमति के बाद, कलेक्टर आशीष सिंह सहित प्रशासन के अधिकारी आधी रात को प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंचे। उन्होंने ढाई घंटे तक उनके साथ चर्चा की और तड़के 5 बजे आंदोलन को समाप्त करवाया। छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात के लिए भोपाल रवाना हो गया है। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एमपीपीएससी के करीब 2 हजार से अधिक छात्र पिछले चार दिनों से आयोग मुख्यालय के बाहर धरना दे रहे थे। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद, देर रात तक सभी छात्र धरने पर बैठे रहे। रात करीब 3 बजे कलेक्टर आशीष सिंह और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त करने के लिए राजी किया। देर रात मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, जिसे देखकर छात्र सकते में आ गए। कुछ समय बाद, कलेक्टर आशीष सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर आयोग ने सहमति जताई है। हालांकि, कुछ मांगे फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन हैं, जिन पर आयोग बैठक करेगा। बाकी मांगों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद, पुलिस बल ने छात्रों को मुख्यालय से हटने के निर्देश दिए। आश्वासन मिलने के बाद छात्र संतुष्ट हो गए। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन स्थल को खाली कर दिया। पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष सहित कई विधायकों ने धरना स्थल पर पहुंचकर किया था समर्थन एमपीपीएससी मुख्यालय के सामने धरना दे रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार, कांग्रेस विधाय

Dainik Bhaskar संभल में बावड़ी खुदाई का दूसरा दिन, DM बोले-अतिक्रमण हुआ:जमीन के नीचे प्राचीन इमारत और सुरंग मिली; 125-150 साल पुरानी हो सकती है

संभल के चंदौसी शहर के लक्ष्मणगंज में प्राचीन बावड़ी की सुबह फिर से खुदाई शुरू की गई। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई भी मौके पर मौजूद हैं। 2 JCB और 30 मजदूर बावड़ी की खुदाई कर रहे हैं। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि यह 400 वर्ग मीटर एरिया बावड़ी तालाब में दर्ज है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिलारी के राजा के नाना के समय की बावड़ी बनी हुई थी, इसके सेकेंड फ्लोर और थर्ड फ्लोर मार्बल के बने हैं, ऊपर का तल ईंटों का बना हुआ है। इसमें एक कूप और 4 कमरे हैं, इसे मिट्टी से चुन दिया गया था। कल जन सुनवाई के दौरान इसकी शिकायत मिली, कल मिट्टी हटवाई गई, इसकी धीरे-धीरे खुदाई करवाई जा रही है जिससे इसके स्ट्रक्चर को नुकसान न हो, वर्तमान में 210 वर्ग मीटर है जिस पर कब्जा है। उससे अतिक्रमण हटवाया जाएगा। बताया जा रहा है यह लगभग 125 से 150 साल पुरानी होगी। ASI टीम से सर्वे कराने पर के सवाल पर DM ने कहा कि अभी हम देख रहे हैं, यदि जरूरत पड़ेगी तो ASI को भी पत्र लिखेंगे। मुझे कल जन सुनवाई के माध्यम से पता चला कि चंदौसी का बांके बिहारी मंदिर करीब 150 वर्ष पुराना है, इसकी दो मूर्तियां अलग-अलग मंदिरों मैं सुरक्षित रखी हुई हैं। जो लोग यहां पूजा-पाठ करते थे उनसे बात करके इसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसके आस-पास जो भी अतिक्रमण हुआ है उसे हटवाया जाएगा। शनिवार शाम कुएं की खुदाई के दौरान सुरंग मिली। 2 जेसीबी लगाकर प्राचीन बावड़ी की खुदाई शुरू की गई। इस दौरान जमीन के नीचे प्राचीन इमारत निकली। तहखाना होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। रात अधिक होने पर काम रोक दिया गया। खुदाई के दौरान पहले दिन मिली सुरंग और प्राचीन संरचना को देखकर विशेषज्ञों का मानना है कि, वहां तहखाना भी हो सकता है। कार्रवाई की तस्वीरें कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे इससे पहले शनिवार सुबह ASI टीम ने संभल के कल्कि मंदिर का सर्वे किया। टीम ने मंदिर के गुंबद, दीवारों पर नक्काशी, और परिसर की तस्वीरें और वीडियो लिए। इसके साथ ही, परिसर में स्थित कृष्ण कूप का भी सर्वेक्षण किया गया। ................................. ये खबर भी पढ़ें संभल में कुएं की खुदाई में सुरंग मिली:पुरानी इमारत में तहखाना होने की संभावना, ASI ने कल्कि मंदिर का सर्वे किया संभल के चंदौसी में शनिवार शाम कुएं की खुदाई के दौरान सुरंग मिली है। 2 जेसीबी लगाकर

Dainik Bhaskar किसान नेता डल्लेवाल से मिले जालंधर सांसद:पूर्व CM बोले- राहुल गांधी को आपकी सेहत की चिंता, संसद में रखी MSP-कर्जमाफी की मांग

जालंधर के सांसद और राज्य के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कल रात किसान आंदोलन में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने खनौरी बॉर्डर पर उनसे मुलाकात की। चन्नी ने डल्लेवाल से कहा- जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर राहुल गांधी काफी चिंतित हैं। मैंने संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट भी केंद्र सरकार को सौंप दी है। जिसमें एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के साथ-साथ किसान और मजदूर हितैषी सिफारिशें शामिल हैं। चन्नी ने कहा- डल्लेवाल की हालत बहुत गंभीर चन्नी ने कहा- मैं कृषि समिति का अध्यक्ष हूं। आज मैं डल्लेवाल को किसानों के संबंध में मेरे द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट दिखाने आया हूं। यह रिपोर्ट संसद में पेश की गई है। जिसमें एमएसपी और किसानों के मुद्दों समेत कई मांगें हैं। चन्नी ने कहा- डल्लेवाल की तबीयत बहुत गंभीर है, इसलिए मैं उनका हाल जानने के लिए किसानों के घर पहुंचा हूं। चन्नी ने कहा- डल्लेवाल साहब अपनी सेहत का ख्याल रखें, हमें इनकी जरूरत सांसद चन्नी ने कहा- हमने किसानों की मांगों को केंद्र सरकार के समक्ष रखा है। चन्नी ने कहा- मैं डल्लेवाल साहब से कहने आया हूं कि कृपया अपनी सेहत का ख्याल रखें, किसानों और समाज को आपकी बहुत जरूरत है। पंजाब समेत पूरे देश के किसानों को डल्लेवाल साहब की जरूरत है। इसलिए आप अपनी सेहत का ख्याल जरूर रखें। ताकि किसान मजबूत बनें।

Dainik Bhaskar हिमाचल समेत 3 राज्यों में तापमान 0º से नीचे:चंडीगढ़ में पारा 0.8º; UP में आज, MP में कल बारिश के आसार

देश के उत्तरी राज्यों में तेज सर्दी का दौर जारी है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में में तापमान 0 डिग्री के नीचे बना हुआ है। हिमाचल में आज बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया गया है। इससे तापमान में और भी ज्यादा गिरावट हो सकती है। पंजाब-हरियाणा में भी शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई। चंडीगढ़ में तापमान 0.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, पंजाब के आदमपुर इलाके में पारा 1.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पंजाब में घना कोहरा भी देखने को मिला। अमृतसर, तरनतारन, बठिंडा, लुधियाना और बरनाला में विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई। बर्फबारी और तेज सर्दी के साथ मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के 6 जिलों आज बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश राजस्थान में कल से बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम की 5 तस्वीरें... जम्मू-कश्मीर में चिल्लई कलां, कॉलेजों की 27 दिसंबर से छुट्टी अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम 23 दिसंबर: 3 राज्यों में बारिश होगी, 2 राज्यों में कोहरा 24 दिसंबर: 4 राज्यों में घना कोहरा, 2 राज्यों में बारिश 25 दिसंबर: 2 राज्यों में सीवियर कोल्डवेव का अलर्ट राज्यों में मौसम की खबरें... मध्य प्रदेश: ठंड के बीच कल से बारिश का अलर्ट, भोपाल, इंदौर-जबलपुर संभाग भीगेंगे कड़ाके की ठंड का दौर खत्म होने के बाद अब मध्यप्रदेश में बारिश का सिस्टम एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो 23 दिसंबर से प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। इससे भोपाल, इंदौर-जबलपुर के साथ उज्जैन और ग्वालियर संभाग भी भींगेंगे। पूरी खबर पढ़ें... राजस्थान: जयपुर सहित 11 जिलों में तेज बारिश होगी, ​​​​​​कुछ इलाकों में ​ओले गिरने का भी अलर्ट राज्य के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इससे लोगों को आज से कड़ाके की सर्दी से राहत मिलनी शुरू होगी। उधर, राजस्थान में शनिवार को शीतलहर और कोहरे से कई शहरों का तापमान गिर गया। ​पूरी खबर पढ़ें... उत्तर प्रदेश: कई जिलों में बारिश का अलर्ट, 50 जिलों में कोहरा, नए साल से शुरू होगी कड़ाके की ठंड यूपी के 50 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। आज 7 जिलों में बारिश की संभावना है। वाराणसी में सुबह घने कोहरे में गंगा आरती हुई। अधिकतम तापमान 24 और

Dainik Bhaskar पोटली में बांधे गए ट्रक ड्राइवर की बॉडी के टुकड़े:चश्मदीद बोला- मेरे सामने बस आग का गोला बन गई, LPG टैंकर ब्लास्ट की दर्दनाक कहानियां

मैं और मेरे कुछ साथी बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले। हमारे निकलते ही बस आग का गोला बन गई। धमाका हुआ और आग की लपटें आसमान छूने लगीं। मैंने 400 मीटर दौड़कर पेट्रोल पंप की दीवार कूदकर खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। पहला बयान LPG टैंकर ब्लास्ट का शिकार हुई स्लीपर बस में सवार नरेश मीणा और दूसरा बयान लोडिंग पिकअप में सवार गजराज का है। हादसे के दूसरे दिन (21 दिसंबर) भी भास्कर टीम जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में थी। इस दौरान कई आपबीती सामने आईं। सबसे दर्दनाक थी संजेश यादव की कहानी… संजेश यादव ट्रक ड्राइवर थे। आज उनकी बॉडी के अवशेष एक छोटी सी पोटली में बंद हैं। LPG टैंकर ब्लास्ट में संजेश इतनी बुरी तरह जले कि सिर्फ हड्‌डियां बचीं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… स्लीपर बस में सवार थे नरेश, शीशा तोड़कर निकले उदयपुर से स्लीपर बस में बैठकर नरेश कुमार मीणा अपने साथियों के साथ जयपुर नौकरी के लिए डाक्युमेंट्स वेरिफाई कराने आए थे। नरेश ने बताया- हादसे के बाद धमाके से हमारी आंख खुली। किसी ने बताया आगे ट्रैफिक जाम है। अचानक एलपीजी की तेज गंध आने लगी। कुछ लोग बस से उतरकर देख रहे थे। इतनी देर में गैस पूरी बस में फैल गई। कुछ समझ पाते, इससे पहले तेज धमाका हुआ। हर तरफ आग ही आग थी। बस में चीख पुकार मच गई। जिसे जहां रास्ता मिला, भागने लगा। धुएं और अंधेरे के कारण कुछ नजर नहीं आ रहा था। मैं और मेरे कुछ साथी बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले। हमारे निकलते ही बस आग का गोला बन गई। आस पास के लोगों ने हमारी मदद की और एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया। नरेश ने बताया कि उनके 5-6 अन्य साथी भी झुलसे हैं, जो उन्हीं के साथ वार्ड में भर्ती हैं। खुद नरेश के दोनों हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए। 30 घंटे बाद पोटली में हड्डियों के रूप में मिला भाई उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के रहने वाले संजेश यादव 14 दिसंबर की रात 1:15 बजे गुरुग्राम से NL 01 AG 5923 नंबर का लोडिंग ट्रक (कार ले जाने वाला) लेकर कच्छ (गुजरात) के मुंद्रा पोर्ट के लिए निकले थे। उनके साथ ट्रांसपोर्ट कंपनी के 6 ट्रक और थे। 18 दिसंबर को मुंद्रा पोर्ट पर गाड़ी खाली करके संजेश अपने साथियों के साथ गुरुग्राम (हरियाणा) के मानेसर लौट रहे थे। भांकरोटा (जयपुर) के पास उनके साथी मनोज कुमार ने उन्हें कॉल कर चाय पानी के लिए कहीं रुकने का पूछा। इस पर संजेश बोले- आगे जयपुर बाईपास पर ठ

Dainik Bhaskar NGO की जमीन पर स्कूल बना रहा सौरभ शर्मा:फ्रेंचाइजी में सोने-कैश लदी कार का मालिक चेतन सचिव; मां को चेयरमैन, पत्नी को डायरेक्टर बनाया

लोकायुक्त और इनकम टैक्स के छापों में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। सौरभ शर्मा के ठिकानों से 235 किलो चांदी सहित कुल 8 करोड़ के नकदी और आभूषण मिले हैं। ये भी पता चला है कि सौरभ जल्द ही शाहपुरा के बी सेक्टर में जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी खोलने वाला था। दैनिक भास्कर ने जब सौरभ के जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी की पड़ताल की तो पता चला कि जिस जमीन पर स्कूल की बिल्डिंग बन रही है, वो 2004 में बीडीए ने एक एनजीओ को आवंटित की थी। स्कूल की चेयरपर्सन उसकी मां और डायरेक्टर पत्नी हैं। वहीं, मेंडोरी के जंगल में बरामद 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकद के साथ जो कार पकड़ी गई थी, उसका मालिक चेतन सिंह गौर जयपुरिया स्कूल की समिति में सचिव है। दफ्तर में मिला फ्रेंचाइजी का बोर्ड उसकी मां उमा शर्मा ने अफसरों को बताया कि सौरभ जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी के सिलसिले में मुंबई गया है। हालांकि, वह इस समय दुबई में है। अरेरा कॉलोनी के जिस दफ्तर में लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा, वहां जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी का बोर्ड भी लगा मिला। इसी दफ्तर के फ्लोर के नीचे बने खुफिया लॉकर से लोकायुक्त ने 2.35 क्विंटल चांदी की सिल्लियां बरामद की है। संडे स्टोरी में पढ़िए, कैसे सौरभ ने एनजीओ की जमीन पर स्कूल की बिल्डिंग बनाई? किस तरह से अपने रसूख का इस्तेमाल किया... 2004 में बीडीए ने एनजीओ को आवंटित की थी जमीन दैनिक भास्कर की पड़ताल में पता चला कि 15 मार्च 2004 को भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने राजमाता शिक्षा समिति को शाहपुरा में 19942 वर्गफुट जमीन स्कूल बनाने के लिए आवंटित की थी। इस समिति की अध्यक्ष बीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष रहे सुनील शर्मा की मां थीं। जमीन आवंटन की एक शर्त ये भी थी कि यहां 3 साल के भीतर स्कूल बना दिया जाएगा। सुनील शर्मा की मां के एनजीओ के नाम जमीन थी, लेकिन मौके पर पार्क बना था। रहवासियों का तर्क- जमीन ओपन स्पेस थी शाहपुरा हाउस ऑनर्स एसोसिएशन का तर्क है कि बीडीए ने 1984 में जब ये कॉलोनी बनाई तो इस जमीन को ओपन स्पेस बताया था। साल 2014 में जब बीडीए ने कॉलोनी की लीज रिन्यू की, तब भी यहां खुला एरिया था। नवंबर 2022 में अचानक जमीन पर निर्माण काम शुरू हो गया, तब रहवासियों को पता चला कि इस जमीन पर नगर निगम ने बिल्डिंग परमिशन दे दी है। रहवासियों ने इसके बारे म

Dainik Bhaskar पंजाब में बेसमेंट खुदाई से मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी:5 दबे, लड़की बाहर निकाली, जिम ट्रेनर बोले- 5 मंजिला थी, महिला पति को ढूंढने पहुंची

पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम को मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिर गई। NDRF अधिकारियों के मुताबिक मलबे में 5 लोग दबे। इनमें 3 लड़के और 2 लड़कियां हैं। एक लड़की को बाहर निकाला गया है। घायल लड़की की हालत के बारे में औपचारिक जानकारी नहीं मिली है। मौके पर NDRF के साथ आर्मी की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। घटना स्थल पर JCB मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची। हादसे में बचे जिम ट्रेनर के मुताबिक बिल्डिंग की 3 फ्लोर में जिम थे, बाकी 2 में लोग किराए पर रहते थे। वहीं एक महिला अपने पति को ढूंढने मौके पर पहुंची। उसका पति यहां जिम करने आया था। हादसे के बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। लोग बोले- 10 साल पुरानी बिल्डिंग थी घटना गुरुद्वारा सोहाना साहिब के पास शाम करीब 4:30 बजे हुई। लोगों के मुताबिक ये बिल्डिंग करीब 10 साल पुरानी थी। इसके बगल में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिससे बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह गिर गई। CM बोले- दोषियों पर कार्रवाई करेंगे पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा कि पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हुआ हो। दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें। DGP बोले- कुछ लोगों को रेस्क्यू किया पंजाब के DGP गौरव यादव ने कहा कि कुछ लोगों को पब्लिक के सहयोग से रेस्क्यू किया गया। अभी स्थिति का आकलन किया जा रहा है। NDRF के अलावा आर्मी बुलाई गई। हमारी कोशिश है कि लोगों को बचाया जा सके। बिल्डिंग के 3 फ्लोर में जिम थे हादसे में बचे जिम ट्रेनर केशव ने कहा शनिवार होने के चलते जिम में ज्यादा लोग आते नहीं हैं। एक लड़का था, जिसे बाहर निकाल दिया था। बिल्डिंग के 3 फ्लोर में जिम थे, बाकी 2 में कमरे थे। जहां लोग किराए पर रहते थे। एंट्री काउंटर पर रजिस्टर रहता है। जिसमें सभी की एंट्री रहती है। वह रजिस्टर मिल गया है। PG में कितने लोग थे, पता नहीं है। वहीं मोहाली की SDM दमनदीप कौर ने बताया कि स्थानीय लोग करीब 15 लोगों के दबे होने के बारे में बता रहे थे। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। AAP सांसद बोले- जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे युवा वहीं आनंदपुर साहिब से आदमी पार्टी (AAP) के सांसद मालविंदर कंग ने कहा कि

Dainik Bhaskar ओपी चौटाला की रस्म पगड़ी देवीलाल स्टेडियम में:कल दोनों बेटों ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भी श्रद्धांजलि दी

हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा 31 दिसंबर को होगी। सिरसा के चौधरी देवीलाल स्टेडियम में यह सभा सुबह 11 बजे शुरू होगी। कल (21 दिसंबर) शनिवार को ओपी चौटाला का सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। चौटाला के दोनों बेटों अजय चौटाला और अभय चौटाला ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनके 4 पोतों दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला, कर्ण और अर्जुन चौटाला ने अंतिम रस्में निभाईं। इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने चौटाला को श्रद्धांजलि दी। ओपी चौटाला का शुक्रवार (20 दिसंबर) को दिल का दौरा पड़ने के बाद 89 साल की उम्र में गुरुग्राम में निधन हो गया था। ओपी चौटाला के अंतिम संस्कार से जुडी 4 अहम बातें... 1. पार्थिव देह तिरंगे से लपेटी, हरी तुर्रा पगड़ी–चश्मा पहनाया ओपी चौटाला की पार्थिव देह शनिवार को अंतिम दर्शन के लिए तेजा खेड़ा स्थित फार्म हाउस में रखी गई। इस दौरान उनकी पार्थिव देह तिरंगे में लपेटी गई। इसके अलावा उनके सिर पर हरे रंग की तुर्रा पगड़ी और चश्मा पहनाया गया। हरी तुर्रा पगड़ी इनेलो की पहचान और चश्मा चुनाव चिन्ह है। सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक समर्थकों ने उनके अंतिम दर्शन किए। 2. 12 क्विंटल फूलों से सजा समाधि स्थल, चिता के लिए चंदन की लकड़ी ओपी चौटाला के अंतिम संस्कार के लिए फार्म हाउस में ही समाधि स्थल बनाया गया। जिसे 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया। इनमें 8 क्विंटल गेंदा और 2–2 क्विंटल गुलाब व गुलदाउदी के फूल थे। यह फूल कोलकाता से मंगाए गए थे। इसके अलावा चिता के लिए लाल चंदन की लकड़ियां मंगाई गईं थी। 3. दोनों बेटों–पोतों, भाईयों ने अर्थी को कंधा दिया ओपी चौटाला की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के बाद समाधि स्थल के लिए ले जाया गया तो सबसे आगे उनके दोनों बेटों अजय चौटाला और अभय चौटाला ने अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद उनके पोतों दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला, कर्ण चौटाला, अर्जुन चौटाला के अलावा भाई रणजीत चौटाला और भतीजे आदित्य चौटाला ने अंतिम यात्रा में अर्थी के साथ रहे। 4. समर्थकों ने फूल बरसाए, नारे लगाए ओपी चौटाला की पार्थिव देह को समाधि स्थल की तरफ ले जाया गया तो समर्थकों की भ

Dainik Bhaskar एक देश, एक चुनाव चुनाव 2034 से पहले संभव नहीं:EVM पर ₹1.5 लाख करोड़ लगेंगे, दोगुनी करनी होगी सिक्योरिटी फोर्स

देश में बीते 75 साल के दौरान लोकसभा और विधानसभाओं के 400 से भी ज्यादा चुनाव करवाए जा चुके हैं। ये चुनाव कमोबेश स्वतंत्र और निष्पक्ष हुए हैं और किसी भी, खासकर बाहरी एजेंसी को देश के निर्वाचन आयोग पर उंगली उठाने का कोई मौका नहीं दिया गया। हालांकि इसके बावजूद ऐसे कई तथ्य हैं, जो देश में अलग-अलग चुनाव करवाने को लेकर सवाल उठाते हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या देश में सभी चुनाव एकसाथ नहीं हो सकते? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए पिछले साल सितंबर 2023 में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी की रिपोर्ट को हाल ही में कैबिनेट द्वारा स्वीकार कर इस संबंध में दो बिल लोकसभा में पेश किए गए। पहला है संविधान (129वां संशोधन) बिल। दूसरा है केंद्र शासित कानून (संशोधन) बिल 2024, जो पुुडूचेरी, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव करवाने से संबंधित है। इन बिलों पर विस्तृत चर्चा करने और सर्वसम्मति बनाने के लिए उन्हें अब संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेज दिया गया है। अगर तमाम औपचारिकताएं पूरी भी हो जाती हैं, तब भी यह व्यवस्था 2034 से पहले अमल में नहीं आ पाएगी। शुरुआती आर्थिक चुनौतियां भारी होंगी 1. सिर्फ EVM खरीद पर ₹1.5 लाख करोड़ लगेंगे निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2034 में अगर 'एक देश एक चुनाव' की नीति लागू होती है तो सिर्फ ईवीएम की खरीदी के लिए ही 1.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह राशि कितनी ज्यादा है, इसका अंदाजा केवल इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में अनुमानतः एक लाख करोड़ रुपए खर्च हुए थे। 2. 2034 के चुनाव में दोगुनी करनी होगी सिक्योरिटी फोर्स रामनाथ कोविंद कमेटी ने बताया कि एकसाथ चुनाव कराने के लिए सेंट्रल सिक्योरिटी फोर्सेज में 50% बढ़ोतरी करनी पड़ेगी। यानी करीब 7 लाख कर्मियों की जरूरत होगी। 2024 में सिक्योरिटी फोर्स के करीब 3.40 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों की चुनावों में ड्यूटी लगी थी। साथ-साथ और अलग-अलग चुनाव होने पर वोटिंग पैटर्न थिंक टैंक आईडीएफसी इंस्टीट्यूट की एक स्टडी में कुछ रोचक तथ्य सामने आए हैं: एकसाथ चुनाव करवाने के 4 बड़े फायदे रामनाथ कोविंद समिति ने अपनी रिपोर्ट में एकसाथ चुनाव करवाए जाने के पक्ष में ये तर्क दिए हैं... 1. शासन में निरंतरता आएगी देश के विभिन्न भागों में चुनावों

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा; ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को जडेजा का हिंदी में जवाब; रूस के कजान में 9/11 जैसा अटैक

नमस्कार, कल की बड़ी खबर अरविंद केजरीवाल से जुड़ी रही। शराब नीति केस में उप राज्यपाल ने ED को केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दे दी है। दूसरी खबर रूस में हुए ड्रोन हमले की है, यह 9/11 जैसा अटैक था। साथ ही हम बताएंगे कि हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST छूट का मामला क्यों टल गया। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 1. PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन। प्रधानमंत्री को कुवैत के बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा। 2. भारत और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच गुजरात के वडोदरा में पहला वनडे मैच खेला जाएगा। अब कल की बड़ी खबरें... 1. दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा: LG ने ED को मंजूरी दी दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी। ED ने 5 दिसंबर को एलजी से केजरीवाल के खिलाफ ट्रायल चलाने की अनुमति मांगी थी। इस केस में केजरीवाल जमानत पर: पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ ED ने इस साल मार्च में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था। केजरीवाल को इस केस में जमानत मिल गई थी, लेकिन ED ट्रायल शुरू नहीं कर पाई थी। केजरीवाल 156 दिन जेल में बिता चुके: केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया। 10 मई को 21 दिन के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए रिहा किया गया। ये रिहाई 51 दिन जेल में रहने के बाद मिली थी। 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से 13 सितंबर को उन्हें जमानत मिल गई थी। उन्होंने 156 दिन जेल में बिताए। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय: अजित को फाइनेंस मिनिस्ट्री मिली महाराष्ट्र में कैबिनेट के शपथ ग्रहण के 6 दिन बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मंत्रिमंडल का बंटवारा कर दिया। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय समेत पांच विभाग अपने पास रखे हैं। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग समेत तीन विभाग मिले हैं। डिप्टी सीएम अजित पवार को फाइनेंस और फाइनेंस एंड प्लानिंग और स्टेट एक्साइज की जिम्मेदारी दी गई है। फडणवीस सरकार में 33 कैबिनेट मंत्री: महार

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:ताइवान में 90 साल की दादी ने 45 किग्रा वजन उठाकर रिकॉर्ड बनाया, पोती ने प्रेरित किया था

ताइवान के ताइपे में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें 90 साल की चेंग चेन चिन-मेई ने 45 किलो वजन उठाकर अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने पहले 35 किलो वजन उठाया था। चेंग चेन ने पार्किंसन से उबरने के लिए पोती के कहने पर पिछले साल से वेटलिफ्टिंग शुरू की थी। आज की अन्य बड़ी खबरें... विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित रेस्टोरेंट को नगर निगम का नोटिस, फायर और सेफ्टी नियमों के उल्लंघन का आरोप क्रिकेटर विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित रेस्टोरेंट One8 Commune को नगर निगम ने फायर और सेफ्टी नियमों के उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया है। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इस रेस्टोरेंट को एक हफ्ते पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इस पर कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए सोमवार को रेस्टोरेंट को नया नोटिस जारी किया जाएगा।

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट बोला- शादी विश्वास पर आधारित रिश्ता है:इसका मकसद खुशी और सम्मान है, विवाद नहीं; 20 साल से अलग दंपति को तलाक मंजूर किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शादी का रिश्ता आपसी भरोसे, साथ और साझा अनुभवों पर टिका होता है। अगर ये चीजें लंबे समय तक नहीं हों, तो शादी सिर्फ कागजों पर रह जाती है। कोर्ट ने आगे कहा कि शादी का उद्देश्य दोनों की खुशी और सम्मान है, न कि तनाव और विवाद। कोर्ट ने यह टिप्पणी मद्रास हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखते हुए की, जिसमें 20 साल से अलग रह रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर दंपति को तलाक देने का आदेश दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने तलाक मंजूर करते हुए पत्नी को 50 लाख रुपए का देने का आदेश दिया। इसके साथ ही बेटी की पढ़ाई और भविष्य के खर्चों के लिए भी 50 लाख रुपए देने को कहा। यह रकम पति को चार महीने के अंदर चुकानी होगी। कोर्ट ने कहा;- जब कोई शादी दोनों पक्षों के लिए दुख और तनाव का कारण बन जाए, तो उसे जबरदस्ती चलाना सही नहीं है। इस मामले में पति-पत्नी को अलग होकर अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करने का मौका दिया जाना चाहिए। शादी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की 3 टिप्पणियां पत्नी 20 साल से मायके से नहीं लौटी तो पति ने तलाक मांगा इस दंपति की शादी 30 जून 2002 को हुई थी। 2003 में उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ। बेटी के जन्म के बाद पत्नी अपने मायके गईं, लेकिन फिर वापस नहीं लौटीं। तब से पति-पत्नी अलग रह रहे हैं। पति ने तलाक के लिए अदालत का रुख किया और कहा कि पत्नी ने उनके और उनके परिवार पर झूठे आरोप लगाए और शिकायतें दर्ज कराईं, जिससे उन्हें मानसिक और भावनात्मक तकलीफ हुई। पत्नी ने इस तलाक का विरोध किया था, लेकिन अदालत ने उनकी दलीलें खारिज कर दीं। --------------------------------------------------------- सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें .... SC बोला- बाल विवाह जीवनसाथी चुनने का अधिकार छीनता है, इसे पर्सनल लॉ से नहीं रोका जा सकता; कानून में कई खामियां बाल विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 18 अक्टूबर को फैसला सुनाया। CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच 141 पन्नों के फैसले में कहा, हमने बाल विवाह की रोकथाम पर बने कानून (PCMA) के उद्देश्य को देखा और समझा। इसके अंदर बिना किसी नुकसान के सजा देने का प्रावधान है, जो अप्रभावी साबित हुआ। पूरी खबर पढ़ें ... सुप्रीम कोर्ट बोला- बिना रस्मों के हिंदू विवाह मान्य नहीं, ये नाचने-गाने और खाने-पीने का इवेंट नहीं, न व्यापारिक लेन-देन है

Dainik Bhaskar वोटिंग के CCTV फुटेज जैसे इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट्स पब्लिक नहीं होंगे:सिर्फ कैंडिडेट्स देख सकेंगे; सरकार ने नियम बदला, दुरुपयोग की आशंका थी

सरकार ने पोलिंग स्टेशन के CCTV, वेबकास्टिंग फुटेज और उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट्स को पब्लिक करने से रोकने के लिए चुनाव नियमों में बदलाव किया है। इनका दुरुपयोग किए जाने की आशंका के कारण सरकार ने शुक्रवार को यह कदम उठाया है। अधिकारियों ने बताया कि AI के इस्तेमाल से पोलिंग स्टेशन के CCTV फुटेज से छेड़छाड़ करके फेक नरेटिव फैलाया जा सकता है। बदलाव के बाद भी यह कैंडिडेट्स के लिए उपलब्ध रहेंगे। अन्य लोग इसे लेने के लिए कोर्ट जा सकते हैं। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले की वजह से बदला नियम चुनाव आयोग (EC) की सिफारिश पर कानून मंत्रालय ने शुक्रवार को द कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल- 1961 के नियम 93(2)(A) में बदलाव किया है। नियम 93 कहता है- "चुनाव से जुड़े सभी दस्तावेज पब्लिकली उपलब्ध रहेंगे।" इसे बदलकर "चुनाव से जुड़े सभी दस्तावेज 'नियमानुसार' पब्लिकली उपलब्ध रहेंगे।" कर दिया गया है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक केस में हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़े दस्तावेज याचिकाकर्ता से साझा करने का निर्देश दिया था। इसमें CCTV फुटेज को भी नियम 93(2) के तहत माना गया था। हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा था कि इस नियम में इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड शामिल नहीं है। इस अस्पष्टता को दूर करने के लिए नियम में बदलाव किया गया है। EC बोला- इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड पब्लिक करने का नियम नहीं EC ने बताया कि नामांकन फॉर्म, चुनाव एजेंटों की नियुक्ति, चुनाव रिजल्ट और इलेक्शन अकाउंट स्टेटमेंट जैसे दस्तावेजों का उल्लेख कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल में किया गया है। आचार संहिता के दौरान उम्मीदवारों के CCTV फुटेज, वेबकास्टिंग फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज इसके दायरे में नहीं आते हैं। EC के एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि पोलिंग स्टेशन की CCTV कवरेज और वेबकास्टिंग कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल के तहत नहीं की जाती, बल्कि यह ट्रांस्पैरेंसी के लिए होती है। वहीं, आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां नियमों का हवाला देकर इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड मांगे गए। संशोधन यह सुनिश्चित करता है कि नियमों में बताए गए कागजात ही पब्लिकल हों। अन्य दस्तावेज जिनका नियमों जिक्र नहीं है, उसे पब्लिक करने की अनुमति न हो। कांग्रेस बोली- जल्द ही कानूनी चुनौती देंगे नियम में बदलाव के बाद शनिवार को कां

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय:अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग

महाराष्ट्र में कैबिनेट के शपथ ग्रहण के 6 दिन बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मंत्रिमंडल का बंटवारा कर दिया। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग मिला है। डिप्टी सीएम अजित पवार को फाइनेंस और एक्साइज डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी गई है। गृह मंत्रालय के अलावा फडणवीस ने ऊर्जा, कानून एवं न्यायपलिका, सामान्य प्रशासन विभाग और इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसटी डिपार्टमेंट अपने पास रखा है। 15 दिसंबर को नागपुर में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था। 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। महाराष्ट्र सरकार का विभागों का बंटवारा 15 दिसंबर को हुआ था मंत्रिमंडल विस्तार महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव रिजल्ट के 23वें दिन 15 दिसंबर को नागपुर में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था। फडणवीस सरकार में 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। CM और 2 डिप्टी CM समेत यह संख्या 42 हो गई। कैबिनेट में कुल 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं। एक सीट खाली रखी गई है। फडणवीस सरकार में 19 भाजपा, 11 शिवसेना और 9 NCP कोटे से मंत्री शामिल किए गए हैं। शिंदे सरकार के 12 मंत्रियों को इसमें जगह नहीं मिली। इनमें 4 भाजपा, 3 शिवसेना, 5 एनसीपी के हैं। 19 नए मंत्री बने। इनमें 9 भाजपा, 8 शिवसेना और 4 एनसीपी के हैं। इसके अलावा सरकार में 4 महिलाएं (3 भाजपा, 1 NCP) और 1 मुस्लिम (NCP) को जगह मिली है। सबसे युवा मंत्री NCP की अदिति तटकरे (36), सबसे उम्रदराज मंत्री भाजपा के गणेश नाइक (74) हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे

AD
AD