Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar पंजाब में बिट्टू बोले- मुझे भी मारने की कोशिश हुई:3 कार्यक्रम रद्द करने पड़े, RDX लेकर घूमता है आरोपी; पूर्व CM की आई याद

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को गोल्डन टेंपल के गेट पर हुए हमले के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि जब वे 2009 में श्री आनंदपुर साहिब के सांसद थे, तब इस हमले का आरोपी नारायण सिंह चौरा उन्हें भी मारने की कोशिश कर रहा था। रूपनगर के तत्कालीन एसएसपी ने उन्हें चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि आरोपी उन पर हमला करने की कोशिश कर रहा था। वह अपनी गाड़ी में आरडीएक्स लेकर घूम रहा था। इसके बाद उन्होंने तीन दिन अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया। सारे आरोपी जेल से करवाएं फरार बिट्टू ने कहा कि गुरु का शुक्र है कि इस हमले में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल का बचाव हो गया है। हालांकि उनका कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि यह एक बहुत बड़ी घटना है। उन्होंने कहा कि उनके दादा पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या 1995 में हुई थी। उस समय सारे पकड़े गए आरोपियों को बुड़ैल जेल से भगाने में भी शामिल था। जो कि बहुत बड़े क्रिमिनल हैं। उन सभी आरोपियों को इसी ने फरार करवाया था। ऐसे लोगों की मदद नहीं की जानी चाहिए रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा ऐसे लोगों की जगह जेल में हैं। हालांकि हमारे यहां पर ऐसे लोगों को बचाने की कोशिश की जाती हैं। उन्हें देश विदेश से मदद मिलती है। इनकी मदद के लिए बड़े-बड़े वकील लगाए जाते हैं। लेकिन यह उचित नहीं है। ऐसे लोगों की वजह से समाज का माहौल खराब होता है।

Dainik Bhaskar सुखबीर बादल गोलीबारी मामले में विपक्ष का हमला:सिरसा बोले- पंजाब में कोई कानून नहीं, पूर्व मंत्री ने कहा- यह दरबार साहिब पर अटैक

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को गोल्डन टेंपल के गेट पर फायरिंग की गई। गोली दीवार पर लगी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। इस बीच विपक्ष ने इस मामले में पंजाब सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, पंजाब में कोई कानून नहीं बचा है। पंजाब को जेलों से चलाया जा रहा है। जेलों से गैंगस्टर राज कर रहे हैं। सिरसा ने कहा कि यह सुरक्षा में बड़ी चूक है। जेड प्लस सुरक्षा होने के बावजूद भी पंजाब में कोई व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। सिरसा ने कहा कि भगवंत सिंह मान ने पंजाब को बर्बादी के रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया है। पंजाब में जेलों और बंदूकों का राज है। आज कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। यहां बड़े-बड़े लोगों की हत्या हो रही है। आज पूरा देश देख रहा है कि पंजाब किस कगार पर खड़ा है। सेवादार पर अटैक मतलब श्री दरबार साहिब पर हमला-सांपला पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने कहा कि दरबार साहिब में सुखबीर सिंह बादल पर हुए जानलेवा हमले की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तख्त साहिब ने तनखैया घोषित किया हुआ है और वह अपनी सेवा करके सजा भुगत रहे हैं। वहीं कुछ लोग सिख मर्यादा के खिलाफ जाकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जो बहुत निंदनीय है। विजय सांपला ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल श्री दरबार साहिब में सेवादार बनाकर अपनी सेवा निभा रहे थे और वहां पर सुखबीर सिंह बादल पर हमला करना श्री दरबार साहिब पर हमला है। उन्होंने कहा कि वह इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों में लापरवाही बरती गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। प्रताप बाजवा ने की हमले की निंदा कांग्रेस के सीनियर नेता और विपक्ष के नेता विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि श्री दरबार साहिब, अमृतसर के बाहर सुखबीर सिंह बादल पर हुआ हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। इस तरह की हिंसा की घटनाओं के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। ऐसी घटनाएं हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक ढांचे को कमजोर करती हैं। इस घटना के बाद हमें समझना चाहिए कि पंजाब का माहौल खराब न हो और सभी राजनीतिक

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों में भूकंप:5.3 रही तीव्रता; जमीन से 40 किमी नीचे केंद्र था, 15 सेकंड तक धरती हिली

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। झटके सुबह 07:27 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप के झटके 15 से 20 सेकंड तक लगे। शुरुआती जानकारी के हिसाब से भूकंप में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। झटके महाराष्ट्र के नागपुर, चंद्रपुर और गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में महसूस किए गए। इसके अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुलुग, हैदराबाद, रंगारेड्डी,भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम और कृष्णा जिलों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के चलते घरों में दीवारों पर दरारें आ गई। लोगों ने घरों से बाहर, खुले मैदान में आकर खुद को सुरक्षित किया। भूकंप से जुड़ी 6 तस्वीरें... भूकंप क्यों आता है? पृथ्वी की चार प्रमुख परतें हैं। इन्हें इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहते हैं। पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है। जब ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसकती हैं तो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। जहां प्लेट्स खसकती है उस जगह पर सबसे ज्यादा भूकंप का असर रहता है। भूकंप महसूस हो तो क्या करना चाहिए ----------------------- ये खबरे भी पढ़िए... तमिलनाडु में फेंगल तूफान से 12 लोगों की मौत:डेढ़ करोड़ प्रभावित; CM स्टालिन ने केंद्र से ₹2 हजार करोड़ मांगे तमिलनाडु में आए फेंगल तूफान से अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, डेढ़ करोड़ लोग प्रभावित हैं। CM स्टालिन ने पीएम मोदी को चिठ्ठी लिखकर ₹2 हजार करोड़ रिलीफ फंड की मांग की। पीएम मोदी ने फोन पर स्टालिन से बात की और मदद का भरोसा दिया। स्टालिन ने चिठ्ठी में लिखा- 69 लाख परिवारों के 1.5 करोड़ लोग तूफान से बुरी तरह से प्रभावित हैं। पूरी खबर पढ़िए... तेलंगाना से मेट्रो में जॉब के बहाने बुलाया,कराने लगे फ्रॉड:लोन के नाम पर 1,500 लोगों से 1.5 करोड़ ठगे पटना में निजी कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन शातिरों ने अब तक बिहार में 1,500 से अधिक लोगों से करीब 1.5 करोड़ की ठगी की है। इन्हें बिहार के रहने वाले साइबर अपराध के मास्टरमाइंड न

Dainik Bhaskar राजस्थान में 3°C तक पारा गिरेगा:हिमाचल में नदियों के साथ नल भी जमे; भोपाल-इंदौर समेत पूरे MP में बादल छाए

फेंगल तूफान गुजरने के बाद भी कई राज्यों में बादल छाए हुए हैं। आज सुबह मुंबई के कुछ हिस्सों में धुंध की परत छाई रही। IMD के अनुसार, शहर के कुछ हिस्सों में आज भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। IMD के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक रात के तापमान में लगातार गिरावट का दौर रहेगा। इससे राज्य के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। पहाड़ों से आ रही हवाओं ने उत्तर भारतीय राज्यों में ठिठुरन बढ़ा दी है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर मंगलवार को भी रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी रहा। इस कारण राज्य के कल्पा में न्यूनतम तापमान -1 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। तापमान गिरने से झरनों, नदी-नालों के साथ अब नल भी जमने लगे हैं। बीते दिन शिमला सहित अन्य इलाकों में मौसम साफ बना रहा। इससे अधिकतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी भी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज (बुधवार) से 7 दिसंबर तक प्रदेश में सभी जगह मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस बीच प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। विभाग ने 8 व 9 दिसंबर को लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, मंडी व कांगड़ा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। हालांकि, पंजाब में अगले 6 दिन मौसम ड्राई रहने का अनुमान जारी किया गया है। उधर बुधवार सुबह तेलंगाना में 5.3 की तीव्रता का भूकंप आया। इसका असर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी महसूस किया गया। भूकंप सुबह करीब 7:30 बजे आया। इसका केंद्र जमीन से 40 Km की गहराई में था। राज्यों के मौसम की खबरें... उत्तर प्रदेश: मेरठ सबसे कम तापमान 10°C रिकॉर्ड, वेस्ट यूपी के AQI में सुधार यूपी में सोमवार रात को मेरठ सबसे ठंडा शहर रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 10.0°C रिकॉर्ड किया गया। दूसरे नंबर पर बरेली सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 10.1°C रिकॉर्ड किया गया। गोरखपुर तीसरा सबसे ठंडा शहर रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 11.2°C रिकॉर्ड किया गया। सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि मंगलवार को मौसम में फिर बदलाव आया। रात के तापमान में गिरावट आई। दिन में तापमान बढ़ गया। मंगलवार को मौसम कार्यालय पर मेरठ का अधिकतम तापमान 27.2°C और न्यूनतम तापमान 10.0°C रिकॉर्ड किया गया। पूरी खबर पढ़ें... राजस्था

Dainik Bhaskar सफारी-कैंटर की टक्कर में 5 लोगों की मौत:चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर हादसा, कार सवारों को निकालने के लिए 2 घंटे तक मशक्कत

चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। कैंटर ड्राइवर समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा 3 दिसंबर की रात करीब ढाई बजे चूरू जिले के सरदारशहर में हुआ है। आमने-सामने की टक्कर थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि टाटा सफारी गाड़ी में सवार सभी लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। हनुमानगढ़ रोड मेगा हाईवे पर बुकनसर फांटा के पास हनुमानगढ़ की ओर से आ रहे कैंटर से सफारी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर DSP रामेश्वर लाल भी मौके पर पहुंचे। भिड़ंत के कारण सफारी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर सरदारशहर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों और क्रेन की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत पुलिस की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, कार में बुरी तरह फंसे दो लोगों को निकालने में करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत बताया सभी घायलों को सरदारशहर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां 5 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इनमें सफारी गाड़ी में सवार राणासर बीकानेर निवासी कमलेश (26) पुत्र भंवरलाल भार्गव, राकेश (25) पुत्र लालाराम भार्गव, राजासर बीकानेर निवासी पवन (33) पुत्र रतनलाल भार्गव और सीकर के रहने वाले धनराज शामिल हैं। 2 गंभीर घायल बीकानेर रेफर कैंटर ड्राइवर रतनगढ़ निवासी किशोर सिंह राजपूत, डूंगरगढ़ के रीड़ी निवासी नंदलाल (23) पुत्र किशनलाल भार्गव और रामलाल पुत्र गिरधारीलाल भार्गव को गंभीर हालत में हायर सेंटर बीकानेर रेफर किया गया है। इस दौरान रास्ते में नंदलाल ने दम तोड़ दिया। जिसका शव बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। वहीं चार शवों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी रखवाया गया है। खबर लगातार अपडेट हो रही है...

Dainik Bhaskar भास्कर के खुलासे पर 3 ब्लड बैंक के लाइसेंस सस्पेंड:राजस्थान के सभी ब्लड बैंकों में विशेषज्ञ नियुक्त होंगे, फर्जी डॉक्टर-दलालों पर भी कार्रवाई होगी

दैनिक भास्कर (डिजिटल) की स्पेशल सीरीज 'खून के दलाल' का बड़ा असर हुआ है। फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने खून की दलाली करने वाले फर्जी डॉक्टर और इस रैकेट से जुड़े दलालों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। साथ ही, अवैध तरीके से ब्लड और प्लेटलेट की दलाली में शामिल 3 ब्लड बैंक के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं। मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने टीमों का गठन किया और ब्लड बैंकों के रिकॉर्ड खंगाले। भास्कर रिपोर्टर हर्षित सिंह ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था कि किस तरह जयपुर के कुछ ब्लड बैंकों में मोटी रकम लेकर अवैध तरीके से खून (बिना जांच किए हुए) उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, ब्लड बैंक की साठगांठ से फर्जी डॉक्टर और दलाल किस तरह आम आदमी की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। राजस्थान से हरियाणा-यूपी तक एक्टिव रैकेट का राज खुलने के बाद संबंधित विभाग भी हरकत में आया है। 90 दिन के लिए लाइसेंस किया सस्पेंड विभाग ने चित्रकूट (जयपुर) स्थित रामपाल ब्लड बैंक और सुभाष चौक स्थित आयुष्मान ब्लड बैंक का लाइसेंस 90 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। जगतपुरा स्थित वंदे ब्लड बैंक का लाइसेंस 15 दिन के लिए सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र भेजकर फर्जी डॉक्टर जमाल हसन खान पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं। खून के अवैध धंधे से जुड़े आमिर अली सामी ने फर्जी डॉक्टर जमाल हसन खान की मदद से आयुष्मान ब्लड बैंक से डिमांड लेटर बनवा कर प्लेटलेट जारी करवाए थे। इस काम में फर्जी डॉक्टर की मोहर का उपयोग लिया जाता था। ब्लड बैंकों में एक्सपर्ट अपॉइंट करने के आदेश खून और प्लेटलेट में अनियमितता सामने आने पर ड्रग कंट्रोलर ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर एंड हेड को पत्र लिखकर सभी ब्लड बैंकों में ब्लड बैंक एक्सपर्ट अपॉइंट करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कैंप से आने वाले ब्लड और सप्लाई की मॉनिटरिंग की जा सके। प्रॉपर्टी डीलर बनकर किया था खुलासा खून के दलालों का सच सामने लाने के लिए रिपोर्टर ने प्रॉपर्टी डीलर बनकर राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में सक्रिय दलालों के रैकेट को उजागर किया था। चोरी का सोना खरीदने के मामले में गिरफ्तार हो चुका दलाल आमिर सामी और उसका साथी रियाज बिना डिमांड स्लिप, बिना डोनर और सैंपल के रे

Dainik Bhaskar संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन:संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव; लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 पास हुआ

संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार को 7वां दिन है। लोकसभा में कल बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2024 पारित किया गया था। अब इसे राज्यसभा में भेजा जाएगा। इस विधेयक में बैंक खाताधारकों को अपने खातों में अधिकतम चार नामांकित व्यक्ति (नॉमिनी) रखने की परमिशन मिलेगी। सदन के शुरू होते ही संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। आज भी इन मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं। सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा था कि संभल में जो घटना हुई, वह एक सोची-समझी साजिश है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत लगभग पूरे विपक्ष ने कुछ देर के लिए लोकसभा से वॉकआउट भी किया था। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि देश चलाने के लिए संसद चलना बहुत जरूरी है। संसद की कार्यवाही अगर ठीक से नहीं होगी तो उसका सबसे ज्यादा नुकसान देश और विपक्ष के सांसदों को होता है। हम बिना चर्चा के भी बिल पास कर सकते हैं, क्योंकि हमारे पास बहुमत है। हालांकि ऐसा करना हमें ठीक नहीं लगता है। लोकसभा सचिवालय ने कहा- संसद गेट के सामने विरोध प्रदर्शन न करें अडाणी और संभल हिंसा पर चर्चा की मांग पर विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने सदन के सदस्यों से संसद के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन न करने की बात कही। सचिवालय के जारी बयान में कहा गया कि गेट के सामने प्रदर्शन से चलते पार्लियामेंट हाउस में आने-जाने में दिक्कत होती है। सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए संसद गेट पर विरोध प्रदर्शन न किया जाए। जयशंकर बोले- ऐसा समाधान निकालना है, जो भारत-चीन को मंजूर हो मंगलवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा में बताया था कि जून 2020 की गलवान झड़प में 45 साल बाद पहली बार सैनिकों की जान गई और सीमा पर भारी हथियार तैनात हुए। भारत ने इस चुनौती का मजबूती से सामना किया और कूटनीतिक प्रयासों से तनाव कम करने की कोशिश की। 1988 से भारत-चीन ने सीमा विवाद को बातचीत से सुलझाने और शांति बनाए रखने के लिए कई समझौते किए। 1993, 1996, और 2005 में शांति और विश्वास बहाली के उपाय किए गए। लेकिन 2020 की घटना ने इन प्रयासों को गंभीर नुकसान पहुंचाया और रिश्तों पर गहरा प्रभाव डाला। 2020 के बाद से भारत और चीन के रिश्ते सामान्य नहीं हैं। उस समय चीन की कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में शांति भंग हुई थी। भार

Dainik Bhaskar राकेश टिकैत भागते हुए एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे:अलीगढ़ पुलिस पीछे-पीछे दौड़ती रही; हापुड़ में किसानों की पुलिस से नोकझोंक

ग्रेटर नोएडा के जीरो पाइंट पर होने वाली महापंचायत में शामिल होने पहुंच रहे राकेश टिकैत को पुलिस प्रशासन ने अलीगढ़ के टप्पल पर रोक लिया। इसके बाद पंचायत से किसानों ने ऐलान किया कि अगर 1 घंटे में राकेश को नहीं छोड़ा तो आंदोलन होगा। किसानों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने राकेश टिकैत को छोड़ दिया। राकेश टिकैत वहां से भागते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे। पुलिस पीछे-पीछे दौड़ती रही। पुलिस को डर था कि टिकैत हाईवे पर न बैठ जाएं। हालांकि, वह से गाड़ी से ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हो गए। सपा भी पंचायत में शामिल हो गई है। नोएडा में गिरफ्तार 150 किसानों की रिहाई की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत बुलाई है। सुबह 11 बजे से किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो पाइंट इकट्‌ठा हो रहे हैं। इस दौरान यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पंचायत में किसानों की मांगों पर चर्चा होगी। इसके अलावा किसान अफसरों से बातचीत करेंगे। भारतीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा- किसानों की मांगें जायज हैं। उन मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। इधर, मंगलवार देर रात किसानों की समस्याओं का समाधान लिए योगी सरकार ने हाईपावर कमेटी का गठन किया। कमेटी 1 महीने के अंदर रिपोर्ट शासन को सौंपगी। ​​​​​​ अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...

Dainik Bhaskar राहुल को संभल आने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग:कांग्रेस नेताओं के घर फोर्स तैनात, डीएम ने कहा- सीमा में घुसने से रोकें

यूपी के संभल में हुई हिंसा का आज 11वां दिन है। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी-प्रियंका का संभल दौरा प्रस्तावित है। कमिश्नर आंजनेय सिंह ने राहुल को संभल आने से मना किया है। उन्होंने कहा है कि जिले में अभी तनाव है। संभल डीएम राजेंद्र पैंसिया ने दिल्ली से सटे यूपी के 4 जिलों- गाजियाबाद, नोएडा, अमरोहा, बुलंदशहर की पुलिस को लेटर लिखा है। कहा है कि राहुल के मूवमेंट पर नजर रखी जाए। उन्हें अपने जिले की सीमा में रोकने की व्यवस्था की जाए। इधर, मंगलवार रात से पुलिस एक्टिव हो गई। हापुड़ में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के घर फोर्स लगा दी गई। आसपास के जिलों में कई कांग्रेसी नेताओं के घर पुलिस पहुंच गई है। बुधवार सुबह दिल्ली से यूपी में एंट्री के गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी गई। सुबह 7 बजे राहुल गांधी नोएडा तक आए, फिर वापस लौट गए। सूत्रों ने बताया कि वह किसी निजी कार्य से आए थे। संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। पुलिस ने हिंसा में 4 युवकों के मारे जाने की पुष्टि की। डीएम ने 10 दिसंबर तक धारा-163 लागू कर रखी है। इसके तहत, 5 से ज्यादा लोग एक जगह इकट्‌ठा नहीं हो सकते हैं। शनिवार को सपा और रविवार को कांग्रेस के डेलिगेशन ने भी संभल जाने का ऐलान किया था। हालांकि, पुलिस ने जगह-जगह घेराबंदी करके किसी को संभल नहीं जाने दिया। अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...

Dainik Bhaskar पंजाब के पूर्व डिप्टी CM को आज भी भुगतनी होगी:गोल्डन टेंपल के बाहर बरछा पकड़ बनेंगे सेवादार; जूठे बर्तन साफ ​​करके सेवा करेंगे

पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल व शिरोमणि अकाली दल की सरकार के दौरान कैबिनेट में मंत्री रहे नेता बुधवार दूसरे दिन की सजा को भुगतने के लिए आज (बुधवार) भी गोल्डन टेंपल पहुंचेंगे। मंगलवार की तरह ही सुखबीर बादल और सुखदेव सिंह ढींढसा के सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक गोल्डन टेंपल में रहने का अनुमान है। बीते दिन उन्होंने एक घंटा घंटाघर के बाहर गले में तख्ती और सेवादार के कपड़े पहनकर बरछा पकड़कर सेवादार की सेवा की। इसके बाद उन्होंने कीर्तन सुना और आखिर में जूठे बर्तनों की सेवा की। आज भी उन्हें इसी सजा को दोहराना है। सिर्फ गोल्डन टेंपल ही नहीं, दो दिन तख्त श्री केसगढ़ साहिब, दो दिन तख्त श्री दमदमा साहिब, दो दिन श्री दरबार साहिब श्री मुक्तसर साहिब और दो दिन श्री फतेहगढ़ साहिब में भी उपरोक्त सेवा करने की सजा उन्हें दी गई है। वहीं पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया, बीबी जगीर कौर, परमिंदर सिंह ढींडसा, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, सुरजीत सिंह रखड़ा, डॉ. दलजीत सिंह चीमा, गुलजार सिंह रणिके और महेश इंदर ग्रेवाल ने मंगलवार टॉयलेट साफ किया। सुखबीर बादल को भी टॉयलेट साफ करने की सजा सुनाई गई थी, लेकिन पैर में फ्रैक्चर होने के कारण उन्हें इससे छूट दे दी गई। धार्मिक दुराचार की दी गई सजा बीते सोमवार को श्री अकाल तख्त में राम रहीम मामले में 5 सिंह साहिबानों की बैठक हुई, जिसमें उन्हें और शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान अन्य कैबिनेट सदस्यों को धार्मिक दुराचार के आरोपों के लिए सजा सुनाई गई। इस मामले में 30 अगस्त 2024 को सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तख्त ने 'तनखैया' (धार्मिक दुराचार का दोषी) घोषित किया था। बादल सरकार को 5 मामलों में सजा मिली 1. राम रहीम के खिलाफ शिकायत वापस ली 2007 में सलाबतपुरा में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने सिखों के 10वें गुरू श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की परंपरा का अनुकरण करते हुए उन्हीं की तरह कपड़े पहनकर अमृत छकाने का स्वांग रचा था। इस पर राम रहीम के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया गया था, लेकिन बादल सरकार ने सजा देने की जगह इस मामले को ही वापस ले लिया। 2. डेरा मुखी को सुखबीर बादल ने माफी दिलवाई थी श्री अकाल तख्त साहिब ने कार्रवाई करते हुए राम रहीम को सिख पंथ से निष्कासित कर दिया था। सुखबीर ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए राम रहीम को माफी दिलवा दी थी। इसके बाद अकाली

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:पुणे में ऑडी के बोनट पर मोटर साइकिल सवार को 3 KM तक घसीटा, 3 गिरफ्तार

पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में ऑडी कार सवार ने बोनट पर मोटर साइकिल सवार को 3 किलोमीटर तक घसीटा। घटना 1 दिसंबर की है जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। पुलिस ने बताया कि एक मामूली विवाद के चलते बाइक सवार की जान लेने की कोशिश की गई। पुलिस ने बताया कि ऑडी कार चालक कमलेश पाटिल (23) और उसके दो साथियों हेमंत म्हालस्कर (26) और प्रथमेश दराडे (22) को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के समय ये दोनों भी कार में मौजूद थे। आज की अन्य बड़ी खबरें... भारत ने तैयार की स्वदेशी एंटीबायोटिक मेडिसिन नेफिथ्रोमाइसिन, यह 10 गुना ज्यादा असरदार भारत ने अब तक की सबसे सटीक एंटीबायोटिक दवा विकसित करने में सफलता हासिल की है। नेफिथ्रोमाइसिन नामक यह दवा मरीजों को घातक बैक्टीरियल संक्रमण से बचाने में असरकारक होगी। बैक्टीरियल निमोनिया से पीड़ितों के लिए यह संजीवनी साबित होगी। यह अब तक इस्तेमाल की जाने वाली एजिथ्रोमाइसिन की तुलना में आठ से 10 गुना असरदार होगी और ठीक करने में कम वक्त लेगी। मुंबई स्थित वाकहार्ट ने इसे जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद के सहयोग से विकसित किया है।

Dainik Bhaskar हिमाचल में 3 स्थानों पर बर्फबारी:3 महीने सामान्य से कम होगी बारिश, शीतलहर वाले दिनों में कमी, तापमान सामान्य से ज्यादा

हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बीती शाम व रात में हल्का हिमपात दर्ज किया गया है। चंबा के मणिमहेश, लाहौल स्पीति के रोहतांग, कुंजम दर्रा, बारालाचा और शिंकुला दर्रे पर बर्फ के फाहे गिरे। इसके बाद मनाली-लेह सड़क वाहनों के लिए बंद कर दी गई है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो इस बार पूरे विंटर सीजन नॉर्मल से कम बारिश-बर्फबारी होगी। इससे पहले मानसून सीजन में नॉर्मल से 19 प्रतिशत कम और पोस्ट मानसून सीजन (1 अक्टूबर से 3 दिसंबर) में भी सामान्य से 98 प्रतिशत कम बादल बरसे है। इससे हालात पहले ही सूखे की वजह से खराब हो गए है। अब विंटर सीजन में संकेत अच्छे नहीं मिल रहे है। IMD के अनुसार, दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। खासकर सोलन, सिरमौर, शिमला व आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान नॉर्मल से ज्यादा रहने की 65 से 75 प्रतिशत संभावना है। इस विंटर सीजन में कोल्ड वेव (शीतलहर) के दिनों में भी 10 से 20 प्रतिशत की कमी आएगी। यानी इस बार सर्दियों में कड़ाके की ठंड पड़ने के कम आसार है। कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और आसपास के कुछ हिस्सों को छोड़कर बाकी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होगी। 6 जिलों में 64 दिन से पानी की बूंद तक नहीं बरसी हिमाचल में इस बार बारिश नहीं हो रही। प्रदेश के 6 जिले ऐसे हैं, जहां 64 दिन से पानी की एक बूंद तक नहीं गिरी। 6 अन्य जिलों में भी नाममात्र की बूंदाबांदी हुई है। नवंबर महीने में लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य 11 जिलों में एक भी बूंद पानी की नहीं बरसी। 4 दिन साफ रहेगा मौसम मौसम विज्ञानी शोभित कटियार ने बताया कि आज से अगले चार दिन तक मौसम साफ हो जाएगा। मगर 8 दिसंबर को वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव होगा। ऊंचे पहाड़ों पर इससे फिर से बर्फबारी हो सकती है। वहीं बीती शाम को लाहौल स्पीति के ऊंचे पहाड़ों पर हल्का हिमपात हुआ। रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कुंजम और शिंकुला दर्रे में दो इंच तक ताजा हिमपात हुआ। इससे लाहौल स्पीति के ऊंचे क्षेत्रों की सड़कें खतरनाक हो गई है।

Dainik Bhaskar IIT-BHU गैंगरेप के तीसरे आरोपी को जमानत:11 महीने बाद जेल से छूटा सक्षम पटेल, पीड़ित छात्रा छुट्‌टी लेकर घर गई

वाराणसी के IIT-BHU में छात्रा से गैंगरेप मामले के तीसरे आरोपी को भी हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। दुष्कर्म के अलावा गैंगस्टर एक्ट में दाखिल चार्जशीट में सक्षम पटेल को पुलिस ने शातिर अपराधी माना था, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट में पुलिस उसकी जमानत नहीं रुकवा पाई। अभियोजन पक्ष की लचर पैरवी के चलते सक्षम पटेल को 11 महीने बाद जमानत मिल गई। सोमवार को कोर्ट के आदेश पर सक्षम पटेल को रिहा कर दिया गया। मंगलवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में तारीख पर पेश हुआ। कोर्ट बुक में हस्ताक्षर के दौरान उसने अपने रिहा होने की जानकारी दी। तीनों आरोपी कुणाल पांडेय , आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल सुबह कोर्ट में साथ-साथ पहुंचे थे। देर शाम तक कोर्ट परिसर में मौजूद रहे। 2 आरोपियों कुणाल और आनंद को 4 महीने पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। गैंगरेप के तीनों आरोपी भाजपा IT सेल से जुड़े थे। सरकार के मंत्री-विधायक समेत बड़े नेताओं के संपर्क में थे। तीसरे आरोपी को जमानत मिलने के बाद छात्रा छुट्‌टी लेकर घर गई इधर, तीसरे आरोपी सक्षम को जमानत मिलने के बाद पीड़ित छात्रा ने आक्रोश जताया है। उसने आरोपियों के लगातार जेल से बाहर आने पर सवाल भी उठाए हैं। इसके बाद वह कॉलेज से छुट्‌टी लेकर घर चली गई। पुलिस ने कोर्ट में तीनों को बताया था पेशेवर अपराधी ​​​​​तीनों आरोपी को घटना के 60 दिन बाद 30 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था। 31 दिसंबर, 2023 से तीनों आरोपी जिला जेल में बंद थे। उन्हें जघन्य वारदातों में शामिल आरोपियों की बैरक में रखा गया था। कोर्ट में पुलिस ने बताया कि तीनों पेशेवर अपराधी हैं, जनता के बीच तीनों को जाने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। पुलिस ने चार्जशीट में तीनों आरोपियों के रूट चार्ट, CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन को आधार बनाया था। इसके साथ ही पीड़ित छात्रा, उसके दोस्त और एक गार्ड के बयान को भी आरोपियों के खिलाफ आधार बनाया है। वॉट्सऐप चैट को भी कोर्ट में पेश कर जब्त बुलेट का भी जिक्र किया गया था। हाई प्रोफाइल केस में पुलिस ने 17 जनवरी, 2024 को गैंगरेप की चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में केस किया था। गैंगस्टर केस दर्ज होने के बाद लगातार उनकी जमानत याचिका खारिज हुई थी, लेकिन अब तीनों जमानत पर बाहर हैं। आरोपी कुणाल का घर बृज इंक्लेव कॉलोनी में है। वहीं, सक्षम पटेल और आनंद द

Dainik Bhaskar लद्दाख-सरकारी नौकरी में स्थानीय लोगों को 95% आरक्षण मिलेगा:लेह-कारगिल लोकसभा सीट पर फैसला जनगणना के बाद; वांगचुक इसके लिए आंदोलन कर चुके

लद्दाख की सरकारी नौकरियों के लिए लद्दाख के लोगों को आरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार राजी हो गई है। लद्दाख से निर्दलीय सांसद हनीफा जन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। हनीफा जन ने कहा, ''केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लेह एपेक्स बॉडी (LAP) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) के प्रतिनधियों के साथ बैठक की, जिसमें आरक्षण को लेकर फैसला लिया गया। इस फैसले की डिटेल्स अगली मीटिंग में फाइनल होगी, जो 15 जनवरी को होगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि लेह और कारगिल की अलग-अलग लोकसभा सीट पर फैसला जनगणना के बाद किया जाएगा।'' दरअसल, 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था, जिसमें से एक लद्दाख था। इसके बाद 2 संगठन- KDA और LAP ने लद्दाख के लोगों के लिए ऑटोनॉमी की मांग की। स्थानीय लोगों के लिए नौकरी में आरक्षण और लेह-कारगिल के लिए एक-एक संसदीय सीट की मांग के लिए कई आंदोलन हुए। लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने और लद्दाख में संविधान की छठी अनुसूची लागू करने की भी मांग रखी गई। सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक भी इन संगठनों से जुड़े। उन्होंने भी कई आंदोलन किए। मंगलवार की मीटिंग में पूर्ण राज्य और छठी अनुसूची पर हुई चर्चा को लेकर डिटेल्स सामने नहीं आई है। पहाड़ी परिषदों में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में हनीफा जन, नित्यानंद राय के अलावा होम सेक्रेटरी गोविंद मोहन, पूर्व भाजपा सांसद थुपस्तन छेवांग, गृह मंत्रालय के अधिकारी, लेह अपेक्स बॉडी के 8 और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के 8 प्रतिनिधि शामिल हुए। मीटिंग में आरक्षण-लोकसभा सीट के अलावा 4 अन्य मांगों पर भी केंद्र सहमत हो गया। लद्दाख को अलग लोक सवा आयोग मिलेगा या नहीं, अगली मीटिंग में फैसला होगा मीटिंग के बाद लद्दाख से पूर्व सांसद थुपस्तन छेवांग ने कहा- हमें अलग लोक सेवा आयोग मिलेगा या फिर इसे जम्मू-कश्मीर में मिला दिया जाएगा, इस पर अगली बैठक में चर्चा होगी। लेकिन मंगलवार को हुई मीटिंग अच्छी रही। मंत्रालय के अधिकारियों ने हमारी बात सुनी। लद्दाख से निर्दलीय सांसद हनीफा जन ने कहा- हमने गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बहुत स्पष्ट बातचीत की और युवाओं और रोजगार से संबंधित मुद्दों को उठाया। हमें आश्वासन दिया गया कि हमारी चिंताएं वास्तविक हैं और इनका हल निकाला जाएगा। वांगचुक न

Dainik Bhaskar पेंशन के लिए 12 साल लड़ी फ्रीडम फाइटर की पत्नी:नाम में गड़बड़ी पर केंद्र को चिटि्ठयां लिखीं; पिछले महीने निधन, अगले सप्ताह HC में सुनवाई

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अपने स्वतंत्रता सेनानी पति की पेंशन का इंतजार करते-करते बुजुर्ग महिला का निधन हो गया। महिला ने पेंशन पाने के लिए कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां से भी केवल तारीख ही मिली। अब अगली तारीख 13 दिसंबर है, जब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है। हालांकि, इस सुनवाई को देखने और फैसला सुनने के लिए अब वह बुजुर्ग महिला दुनिया में नहीं है। दिवंगत बुजुर्ग महिला के परिजन बताते हैं कि पति की पेंशन उन्हें नाम और उपनाम में विसंगतियां होने के कारण नहीं मिल पाई। इसके लिए उन्होंने करीब 12 साल तक इंतजार किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ लड़े थे सुल्तान राम बुजुर्ग महिला का नाम बर्फी देवी था। वह महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी में गांव सिलारपुर की रहने वाली थीं। वहीं उनके पति का नाम सुल्तान राम था, जो एक स्वतंत्रता सेनानी थे। बर्फी देवी की बेटियां सुमित्रा देवी और ज्ञान देवी बताती हैं कि उनके पिता सुल्तान राम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ लड़े थे। उन्होंने बताया कि सन 1942 में पिता सुल्तान राम आजाद हिंद फौज का हिस्सा बने। इसके बाद 1944 में उन्हें फ्रांस में बंदी बना लिया गया। इस दौरान उन्होंने करीब साढ़े 3 साल फ्रांस की जेल में ही काटे। वहां देश की आजादी के लिए यातनाएं सहीं। इसके बाद देश आजाद होने के साथ ही 1947 में वह जेल से बाहर आ गए। 1972 में मिला स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा सुमित्रा और ज्ञान देवी ने बताया कि सुल्तान राम को 1972 में स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा मिला। इसके बाद लगातार उन्हें राज्य सरकार से पेंशन मिलती रही। जब 2011 में उनकी मौत हुई तब भी राज्य सरकार की ओर से उन्हें पेंशन मिलती रही, लेकिन केंद्र से मिलने वाली पेंशन शुरू नहीं की गई। दरअसल, सुल्तान राम का जीवन प्रमाण पत्र अपडेट नहीं हुआ था। जब उनकी पत्नी बर्फी देवी ने केंद्र में पेंशन के लिए अप्लाई किया तो वहां नाम और उपनाम की दिक्कत सामने आई। वहां बताया गया कि अलग-अलग प्रमाण पत्रों में बर्फी देवी का नाम बर्फी देवी और बरफी देवी है। पेंशन के लिए अदालत पहुंची बर्फी देवी वहीं, सुल्तान राम का नाम भी पैन कार्ड और बैंक पासबुक में सुल्तान सिंह और सुल्तान राम है। इस कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से हरियाणा सरकार से बर्फी देवी के नाम और पहचान से जुड़ी जानकारियां मांगी गईं। तब महेंद्रगढ़ के

AD
AD