Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar उज्जैन में चलती कार में नाबालिग लड़की से गैंगरेप:मेडिकल कॉलेज के बाहर छोड़कर भागे; दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
उज्जैन में 16 साल की लड़की से चलती कार में गैंगरेप किया गया। घटना शुक्रवार शाम को चिमनगंज थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, तीन युवक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कार में ले गए थे। इनमें से एक ने चलती कार में दुष्कर्म किया। फिर मेडिकल कॉलेज के सामने छोड़कर भाग निकले। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने बताया कि अहमद नगर कॉलोनी निवासी साहिल बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की ओर लेकर गया। कार में दो युवक और बैठ गए। इसके बाद साहिल ने मुंह दबाकर चलती कार में रेप किया। पहले अपहरण, फिर रेप का केस दर्ज चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि नाबालिग की गुमशुदगी थाने में दर्ज थी। शुक्रवार शाम को लड़की के मिलने पर थाने लाकर जब पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। मामले में लड़की को अपने साथ कार में ले जाने वाले साहिल और उसके दो साथियों के खिलाफ शनिवार रात को केस दर्ज किया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया- साहिल समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, एक की तलाश की जा रही है। नाबालिग को बहला-फुसलाकर कार में बैठाया गया। इस बारे में अभी पूरी बात सामने नहीं आई है,जांच की जा रही है। उज्जैन में रेप की वारदातों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें - रेप विक्टिम खून से सने कपड़ों में 8KM भटकी:उज्जैन की दो कॉलोनी, दो ढाबे और टोल नाके से गुजरी; किसी ने मदद नहीं की उज्जैन में करीब सालभर पहले एक वीडियो सामने आया था। जिसमें 15 साल की एक रेप पीड़ित बच्ची लड़खड़ाते हुए चलती नजर आई थी। उसके कपड़े फटे थे और शरीर के निचले हिस्से से खून बह रहा था। उस दौरान उसकी किसी ने कोई मदद नहीं की। पूरी खबर पढ़ें... उज्जैन में महिला से फुटपाथ पर रेप: दूसरा व्यक्ति वीडियो बनाता रहा उज्जैन में ही तीन महीने पहले भी एक महिला के साथ सरेराह रेप हुआ। आरोपी ने शहर के कोयला फाटक चौराहे के फुटपाथ पर महिला के साथ दुष्कर्म किया था। एक शख्स ने इस वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें...
Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर:TSCM, DVCM और ACM मेंबर मारे गए, ग्रेहाउंड्स फोर्स ने AK-47 समेत अन्य हथियार किया बरामद
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर ग्रेहाउंड्स फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह से दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही थी। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले का है। मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है। बताया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, लेकिन जवानों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। ये नक्सली मारे गए मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। इसमें कुरसम मंगू उर्फ बदरू TSCM ( तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर), मधु DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर), मुचाकी देवल - ACM (एरिया कमेटी मेंबर), जयसिंग पार्टी सदस्य, किशोर पार्टी सदस्य और कामेश पार्टी सदस्य शामिल है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है.... ........................ छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें 1. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नक्सल-ऑपरेशन...2 घंटे में 31 नक्सली ढेर:16 की पहचान, 1.30 करोड़ के इनामी; जवानों ने रोटी-मैगी खाकर सफर पूरा किया ये वो दिन और तारीख है जब दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया। करीब 1000 जवानों ने महज 2 घंटे की मुठभेड़ में ही 31 नक्सलियों को मार गिराया। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस के जवान 3-4 पहाड़ और नदी-नाले पार कर नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे थे। पूरी खबर पढ़ें 2. 5 हार्डकोर-नक्सलियों को मारकर जवानों का जश्न...VIDEO: हाथों में AK-47-SLR लेकर DJ पर किया डांस, 100 घंटे के ऑपरेशन में 40 लाख के इनामी ढेर छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर शुक्रवार सुबह तेलंगाना ग्रेहाउंड फोर्स की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि बीजापुर जिले के इल्मीडी के जंगल में घुसी ग्रेहाउंड फोर्स ने नक्सलियों की एक बड़ी टीम को घेर रखा है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक माओवादी मारा गया है। पूरी खबर पढ़ें
Dainik Bhaskar फेंगल तूफान-4 राज्यों में असर, पुडुचेरी में बाढ़ जैसे हालात:आज भी बारिश होगी; दिल्ली में AQI 350 पार; मध्यप्रदेश में पचमढ़ी सबसे ठंडा, तापमान 5.2°
भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि 30 नवंबर को पुडुचेरी के पास पहुंचा था। फिलहाल तूफान फेंगल यहीं पर अटका है। लेकिन अगले तीन घंटों में धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा। फेंगल के असर से पुडुचेरी में 46cm से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। फेंगल शनिवार शाम करीब 5.30 बजे पुडुचेरी के पास पहुंचा था। इसका लैंडफॉल प्रोसेस रात 11.30 बजे तक हुआ था। इधर, राजधानी दिल्ली में AQI 375 रिकॉर्ड हुआ। यह अब भी बहुत खराब कैटेगरी में है। सुप्रीम कोर्ट ने 2 दिसंबर तक GRAP-4 के प्रतिबंध जारी रखने कहा है। बात अगर ठंड की करें तो पाकिस्तान से एक डिस्टर्बेंस जम्मू-कश्मीर पहुंच रहा है। जिससे अगले 2 दिन में कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मध्य प्रदेश में पचमढ़ी में लगातार पारा गिरता जा रहा है। रविवार को यहां तापमान 5.2° रिकॉर्ड किया। इसके अलावा हिमाचल के शिमला में 8.2°, धर्मशाला में 8.4°, मंडी में 5.6°, देहरादून में 9.6° दर्ज किया गया। मौसम, प्रदूषण और बारिश की तस्वीरें... राज्यों से मौसम की खबरें... राजस्थान: दिन-रात में सर्दी बढ़ी, जैसलमेर-बाड़मेर में तापमान 30° से नीचे आया तापमान में गिरावट होने के साथ रात में सर्दी बढ़ गई है। कोटा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर में कल रात का मिनिमम तापमान 2 डिग्री तक गिर गया। आज और कल राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने की संभावना है। जैसलमेर-बाड़मेर समेत पश्चिमी राजस्थान के जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। पढ़ें पूरी खबर... छत्तीसगढ़ : फेंगल का असर से रायपुर-बस्तर संभाग में बारिश, कई जिलों में कोहरा, ठंड भी बढ़ी कई जिलों में फेंगल तूफान का असर है। रायपुर-बस्तर संभाग के कई इलाकों में बारिश हुई। इससे बादल और कोहरा छाया है। वहीं राज्य में ठंड का असर भी बढ़ रहा है। तूफान के कारण अगले 3-4 दिन तक प्रदेश में नमी का असर रहेगा। अगले 2-3 दिन तक प्रदेश में मौसम ठंडा और गर्म बना रहेगा। रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी, जबकि बादलों के कारण दिन का तापमान थोड़ा कम रहेगा। पढ़ें पूरी खबर...
Dainik Bhaskar स्वैच्छिक रक्तदान की जननी पद्मश्री कांता का निधन:ब्लड की खरीद-फरोख्त के खिलाफ कोर्ट गईं, पति हरियाणा के पहले मुख्य सचिव थे
पद्मश्री कांता कृष्णन, जिन्हें मदर, दीदी या कांता जी के नाम से भी जाना जाता है, का निधन हो गया। वे 95 वर्ष की थीं और लगभग दो सप्ताह से अस्वस्थ थीं। उनके स्वर्गीय पति सरूप कृष्णन, आईसीएस, हरियाणा के पहले मुख्य सचिव थे और उन्होंने इस पद पर 7 वर्षों तक सेवा दी। कांता जी ने 1964 में स्थापित ब्लड बैंक सोसायटी की सचिव के रूप में स्वैच्छिक रक्तदान आंदोलन की शुरुआत पहले चंडीगढ़ में, फिर उत्तर भारत और पूरे देश में की। उन्होंने चंडीगढ़ को सुरक्षित रक्त आंदोलन का केंद्र बना दिया। रक्तदान की हानि रहितता के बारे में लोगों को जागरूक करने और लाखों लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उनके अथक प्रयासों को 1972 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्हें राष्ट्रपति स्वर्ण पदक, आईएसबीटीआई का मदर टेरेसा अवार्ड, 1996 में चंडीगढ़ प्रशासन का गणतंत्र दिवस पुरस्कार और कई अन्य सम्मान प्राप्त हुए। ब्लड की खरीद-फरोख्त के खिलाफ कोर्ट गई कांता जी ब्लड बैंक सोसायटी की सचिव और बाद में अध्यक्ष रहीं। वे 24 वर्षों तक भारतीय रक्त संक्रमण और इम्यूनो हेमेटोलॉजी सोसायटी की संस्थापक सचिव थीं। उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने के लिए इंडियन नेशनल थिएटर की स्थापना में भी योगदान दिया। कांता जी के प्रयासों के चलते "कॉमन कॉज" द्वारा दायर जनहित याचिका (पीआईएल) से 1996 में रक्त के खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगाने का ऐतिहासिक निर्णय आया। इसके बाद, उन्होंने भारत सरकार को राष्ट्रीय रक्त नीति तैयार करने के लिए प्रेरित किया। छह दशकों तक चले उनके स्वैच्छिक कार्यों ने लाखों लोगों की जान बचाई। परिवार को भी मुहिम से जोड़ा कांता जी को बागवानी, खाना पकाने, सिलाई, फूलों की सजावट और भारतीय शास्त्रीय संगीत में गहरी रुचि थी। वे जिस भी कार्य में लगीं, उसमें उत्कृष्टता हासिल की। कांता जी अपने पुत्र संजीव कृष्णन (दीपा से विवाहित), दो पुत्रियों अनु (पुरिंदर गंजू से विवाहित) और निति सरिन (मनोहन "मैक" सरिन से विवाहित) के साथ-साथ 7 पोते-पोतियों और 8 परपोते-परपोतियों को छोड़ गई हैं। निति और मैक कांता जी के पदचिह्नों पर चलते हुए ब्लड बैंक सोसायटी के क्रमशः सचिव और अध्यक्ष हैं। उनकी इच्छा के अनुसार, उनका शरीर अनुसंधान के लिए पीजीआई को दान कर दिया गया।
Dainik Bhaskar प्रेरणा उत्सव 2024:भास्कर के पूर्व चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल का 80वां जन्म दिवस; 255 सेंटर्स पर 10179 यूनिट रक्तदान
दैनिक भास्कर के पूर्व चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल का 80वां जन्म दिवस 30 नवंबर को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर भास्कर समूह ने रमेशजी द्वारा समाज के हित में किए गए कार्यों और उनकी प्रेरणास्पद पहल को जारी रखते हुए कई कार्यक्रम किए। प्रेरणा उत्सव के तहत 12 राज्यों के 243 शहरों में कुल 255 रक्तदान शिविर लगाए गए। इनमें 10179 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, बिहार, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और झारखंड में लगाए गए। सबसे ज्यादा रक्तदान राजस्थान में (2111 यूनिट) हुआ। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र (1884 यूनिट) और तीसरे पर मध्यप्रदेश (1428 यूनिट) रहा। राजस्थान के जयपुर संस्करण में ब्यूरो ऑफिस सहित 8 लोकेशन पर 234 यूनिट रक्त एकत्र भास्कर समूह के चेयरमैन स्व.रमेश अग्रवाल के 80वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को देशभर के 243 शहरों में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। दैनिक भास्कर जयपुर जिले में ब्यूरो ऑफिस सहित 8 लोकेशन पर कुल 234 रक्तदान ब्लड डोनेट किया गया। जयपुर संस्करण पर 35, वीकेआई में 46, दौसा में 40, मंडावर में 37, शिवदासपुरा में 3, टोंक में 20, करौली में 21 और चौमूं में 32 यूनिट रक्तदान किया गया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित शिविरों में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कहा कि रक्तदान करने से लोगों की जिंदगी बचाना संभव है। ब्लड डोनेट करने आए राजेश ने कहा कि वे 51वीं बार ब्लड डोनेट कर रहे हैं और हर बार ब्लड डोनेट करते हैं। 46 यूनिट रक्त एकत्र हुआ वीकेआई प्लांट में सहयोगी संस्था श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति, प्रेम मोटर्स के सहयाेग से आयाेजित शिविर 46 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस दाैरान राजस्थानी कॉमेडी के अभी गोदारा, अर्चना विजयवर्गीय, सुभाष दून, सुभाष बोचल्या, योगेश राजवाड़ा, कैंप संयोजक डॉ. सुनील धायल सहित अन्य लाेग माैजूद रहे। वैश्य फेडरेशन ने रमेशजी की याद में लगाया फ्री मेडिकल कैंप अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के सह संस्थापक स्व.रमेशजी अग्रवाल भास्कर समूह की शनिवार को 80वीं जन्म जयंती पर मंगलम मेडिसिटी प्लस हॉस्पिटल मानसरोवर में निशुल्क मेडिकल जांच तथा हेल्थ टाॅक शो का आयोजन किया गया। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष एनके गुप्ता, राज्य प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल व महामंत्री गोपाल
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:दिल्ली भाजपा 8 दिसंबर से परिवर्तन यात्रा निकालेगी, 12 दिन में सभी 7 लोकसभा सीटों पर पहुंचेगी
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 8 दिसंबर से परिवर्तन यात्रा शुरू करेगी। जनसमर्थन जुटाने के लिए निकाली जा रही यह यात्रा 8 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगी। इसका आयोजन दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली भाजपा जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यात्रा की डीलेट्स और आधिकारिक घोषणा करेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल 2025 की शुरुआत में होने की संभावना है।
Dainik Bhaskar ऐप में दिखाते डबल मुनाफा, असल में लूट लिए करोड़ों:शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर हाई प्रोफाइल लोगों से ठगी, डॉक्टर-बिजनेसमैन भी झांसे में आए
जयपुर में MBA कर रही निकिता (24) ने शेयर मार्केट सीखने और पैसा कमाने का एक विज्ञापन यू-ट्यूब पर देखा था। उस विज्ञापन में कंपनी दावा कर रही थी कि 14 दिन में शेयर ट्रेडिंग के जरिए पैसा डबल कर देगी। निकिता के बैंक खाते में तब 2 लाख 64 रुपए थे, जो उनके पिता ने सेमेस्टर की फीस भरने के लिए भेजे थे। रातों-रात शेयर मार्केट में अमीर बनने के ख्वाब में निकिता ने अपनी पूरी फीस इन्वेस्ट कर दी। डेली चेक करती, तो अकाउंट में मुनाफा कई गुना बढ़ता दिखता। कॉलेज की फीस भरने का समय आया तो उसने पैसे निकलवाने की कोशिश की। लेकिन पैसा नहीं निकाल पाया। वह ठगों के जाल में बुरी तरह फंस चुकी थी। निकिता की तरह राजस्थान के कई हाई प्रोफाइल लोग, डॉक्टर-बिजनेसमैन भी बीते कुछ महीने में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी के शिकार हो चुके हैं। साइबर एक्सपर्ट की भाषा में ये 'इंस्टीट्यूशनल शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड' है, जो साइबर ठगों की नई चाल है। कंबोडिया-चीन से ऑपरेट हो रही गैंग के निशाने पर हाई प्रोफाइल लोग रहते हैं, जो करोड़ों में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं। आखिर ये 'इंस्टीट्यूशनल शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड' क्या है? पढ़िए संडे बिग स्टोरी में... सबसे पहले कुछ मामलों से समझते हैं, कि ठगों ने क्या झांसे दिए और लोग कैसे उनके शिकार बने… केस- 1 : शेयर ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करा व्यापारी से ठगे 1 करोड़ जयपुर के सोडाला इलाके के 39 साल के व्यापारी को 11 मई 2024 को एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप का नाम एडवेंट इंटरनेशनल सी 376 था। ग्रुप में शेयर मार्केट ट्रेडिंग से जुड़े अपडेट आते थे। ग्रुप से जुड़ने के बाद सोनल जगनाथ नाम से महिला ने व्यापारी को फोन कर बताया कि उसकी कंपनी कोलकाता में है और सेबी से रजिस्टर्ड है। कंपनी के जरिए निवेश करने पर 50% का मुनाफा मिलेगा। जमा निवेश पर दूसरे सप्ताह से ही रिटर्न आना शुरू हो जाएगा। महिला ने मोबाइल में AIAM नाम से एक ऐप डाउनलोड कराई। ऑथेंटिकेशन के नाम पर पैन कार्ड और बाकी डिटेल भरवाई। व्यापारी को कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर दिए और दिए गए अकाउंट में फंड डिपोजिट करने को कहा। व्यापारी ने एक महीने के दौरान अलग-अलग बैंक अकाउंट में एक करोड़ रुपए जमा करवा दिए। झांसा देने के लिए 16 लाख का मुनाफा दिया साइबर ठगों ने व्यापारी को विश्वास में लेने के लिए निवेश के 16 दिन बाद
Dainik Bhaskar भारत और मलेशिया हरिमाऊ शक्ति युद्धाभ्यास करेंगे:2 दिसंबर से कुआलालंपुर में शुरू होगा; राजपूत रेजिमेंट की बटालियन हिस्सा लेगी
भारत और मलेशिया 2 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास करेगा। भारतीय सेना ने बताया कि युद्धाभ्यास मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बेंटोंग कैंप में होगा। इस युद्धाभ्यास को हरिमाऊ शक्ति- 2024 नाम दिया गया है। पिछली साल यह अभ्यास भारत में मेघालय के उमरोई छावनी में हुआ था। इसमें मलेशियाई सेना की 5वीं रॉयल बटालियन और भारत की राजपूत रेजिमेंट की एक बटालियन ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा भारतीय सेना और सिंगापुर आर्म्ड फोर्सेज के बीच अग्नि योद्धा सैन्य अभ्यास 30 नवंबर को पूरा हो गया। महाराष्ट्र के देवलाली में हुआ यह युद्धाभ्यास इसका 13वां संस्करण था। तीन दिन चले अभ्यास में सिंगापुर आर्टिलरी के 182 और भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट के 114 जवान शामिल थे। असली जंग जैसे जोखिम, शहीद तक हो जाते हैं जवान कहने को युद्ध अभ्यास एक तरह के काल्पनिक युद्ध होते हैं, लेकिन इनमें जोखिम असली युद्ध जैसे ही होते हैं। इसकी वजह यह है कि अभ्यास के लिए भी असली हथियारों का इस्तेमाल होता है। इस दौरान हादसे भी होते हैं। ऐसा ही एक हादसा इसी साल 28 जून को हुआ था, जिसमें पांच जवान शहीद हुए थे। लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में श्योक नदी पर नदी पार करने का अभ्यास किया जा रहा था। अचानक आई बाढ़ में एक टी-72 टैंक बह गया और पांच जवान शहीद हो गए। दूसरे देशों के साथ युद्ध अभ्यास करने के दो कारण... पहला: कर्नल भोजराज सिंह (रिटायर्ड) बताते हैं कि यूएन (संयुक्त राष्ट्र) में 193 देश सदस्य हैं। इनमें 120 से ज्यादा देशों की आर्मी यूएन के लिए काम करती है। यूएन के नेतृत्व में कई देशों की आर्मी शांति बनाए रखने के लिए साथ में मिशन करती है। ऐसे में भारत की आर्मी भी यूएन के मिशन में जाती है। मिशन के दौरान कई देशों की आर्मी को साथ काम करते समय कई तरह के चैलेंज सामने आते हैं। जैसे- भाषा, कल्चर, भौगोलिक और कॉर्डिनेशन जैसे चैलेंज फेस करने पड़ते हैं। इन चैलेंज को दूर करने और मित्र देशों की आर्मी में कॉर्डिनेशन बेहतर करने के लिए युद्ध अभ्यास की परंपरा शुरू की गई थी। भारतीय सेना 30 से ज्यादा देशों के साथ युद्ध अभ्यास करती है। इनमें सबसे ज्यादा युद्धाभ्यास अमेरिका की आर्मी के साथ हुए हैं। दूसरा: हर देश की आर्मी की अपनी खासियत होती है। अमेरिकन आर्मी के पास सबसे ज्यादा एडवांस वैपन हैं। वे फिजिकली और मेंटली इंप्रूवमेंट
Dainik Bhaskar संभल SP ने न्यायिक आयोग को बताया हिंसा का सीन:भीड़ सामने से पथराव कर रही थी, बाइक फूंक दी...छतों से भी फेंके पत्थर
संभल हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम जामा मस्जिद पहुंच गई है। टीम में तीन सदस्य हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस डीके अरोड़ा, यूपी के पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन और रिटायर्ड प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद हैं। टीम सबसे पहले हिंसा प्रभावित जामा मस्जिद इलाके पहुंची। पहले बाहर का निरीक्षण किया और फिर मस्जिद के अंदर गई। एसपी कृष्ण विश्नोई ने टीम को ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर के दिन किन घरों से पथराव हुआ और कहां से हिंसा की शुरुआत हुई। कमिश्नर, डीआईजी और डीएम भी साथ हैं। इससे पहले, शनिवार को शाही जामा मस्जिद मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने चंदौसी कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। ASI के वकील विष्णु शर्मा ने कहा- यहां प्राचीन इमारत और पुरातत्व अवशेषों के संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन किया गया। मस्जिद के बाहर सीढ़ियों पर जो निर्माण करवाया गया है, उसके खिलाफ पहले से FIR दर्ज है। संभल हिंसा से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Dainik Bhaskar कुलदीप बिश्नोई को लेकर बिश्नोई महासभा दोफाड़:14 मेंबर BJP नेता को संरक्षक पद से हटाने के खिलाफ उतरे; बोले- बूड़िया का फैसला गलत
हरियाणा के पूर्व CM चौधरी भजनलाल के BJP नेता बेटे कुलदीप बिश्नोई को लेकर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा दोफाड़ हो गई है। महासभा के 21 में से 14 सदस्यों ने कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद पर बरकरार रखने के लिए मुरादाबाद रजिस्ट्रार सोसाइटी को हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाना असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रधान देवेंद्र बूड़िया ने बिना कार्यकारिणी से पूछे ऐसा निर्णय लिया जो नियमानुसार सही नहीं है। संरक्षक को हटाने के लिए कार्यकारिणी की सहमति लेनी जरूरी है जबकि 21 में से 14 सदस्य कुलदीप बिश्नोई के समर्थन में है। इन 14 में से 11 सदस्यों ने रजिस्ट्रार सोसाइटी को एफिडेविट (शपथ पत्र) भी सौंपा है। कार्यकारिणी के सदस्यों का कहना है कि "अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुकाम के अंदर एक बड़ी सभा आयोजित कर 1 साल के बाद निर्वाचन प्रक्रिया चुनाव करने का निर्णय लिया गया है। यह समाज के चंद लोगों की यह सोच है जो समाज को बांटने का कार्य कर रही है। सबको एकजुट होकर इस नीति को रोकने का प्रयास करना चाहिए"। 3 पॉइंट में जानें, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का विवाद.... 1. देवेंद्र बूड़िया ने कहा- मेरे साथ बुरा बर्ताव किया बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि मुझे 2 दिन से रणधीर पनिहार (कुलदीप बिश्नोई के करीबी MLA) दिल्ली बुला रहे हैं। मैं आया तो मेरे साथ ट्रैजेडी की और मेरे साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया। हालांकि विधायक रणधीर पनिहार ने सफाई दी थी कि जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, ऐसी कोई बात नहीं है। 2. जोधपुर जाकर कहा- कुलदीप बिश्नोई ने मेरा अपमान किया सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद देवेंद्र बूड़िया जोधपुर पहुंचे। जहां उन्होंने समाज के लोगों के साथ बैठक की और कहा कि कुलदीप बिश्नोई और रणधीर पनिहार ने मेरा अपमान किया है। मैं समाज का प्रधान हूं, कोई बाहरी (रणधीर पनिहार) समाज के व्यक्ति का कैसे अपमान कर सकता है। इस पर बिश्नोई समाज के लोग गुस्सा हुए और फैसला लिया गया कि मुकाम धाम में बड़ी बैठक बुलाकर फैसला किया जाएगा। 3. बिश्नोई समाज की मीटिंग में कुलदीप को संरक्षक पद से हटाया इसके बाद बूड़िया ने बिश्नोई समाज की मीटिंग कर कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से पदमुक्त कर दिया गया है। साथ ही फैसला लिया गया है कि अब म