Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:दिल्ली भाजपा 8 दिसंबर से परिवर्तन यात्रा निकालेगी, 12 दिन में सभी 7 लोकसभा सीटों पर पहुंचेगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 8 दिसंबर से परिवर्तन यात्रा शुरू करेगी। जनसमर्थन जुटाने के लिए निकाली जा रही यह यात्रा 8 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगी। इसका आयोजन दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली भाजपा जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यात्रा की डीलेट्स और आधिकारिक घोषणा करेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल 2025 की शुरुआत में होने की संभावना है।

Dainik Bhaskar ऐप में दिखाते डबल मुनाफा, असल में लूट लिए करोड़ों:शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर हाई प्रोफाइल लोगों से ठगी, डॉक्टर-बिजनेसमैन भी झांसे में आए

जयपुर में MBA कर रही निकिता (24) ने शेयर मार्केट सीखने और पैसा कमाने का एक विज्ञापन यू-ट्यूब पर देखा था। उस विज्ञापन में कंपनी दावा कर रही थी कि 14 दिन में शेयर ट्रेडिंग के जरिए पैसा डबल कर देगी। निकिता के बैंक खाते में तब 2 लाख 64 रुपए थे, जो उनके पिता ने सेमेस्टर की फीस भरने के लिए भेजे थे। रातों-रात शेयर मार्केट में अमीर बनने के ख्वाब में निकिता ने अपनी पूरी फीस इन्वेस्ट कर दी। डेली चेक करती, तो अकाउंट में मुनाफा कई गुना बढ़ता दिखता। कॉलेज की फीस भरने का समय आया तो उसने पैसे निकलवाने की कोशिश की। लेकिन पैसा नहीं निकाल पाया। वह ठगों के जाल में बुरी तरह फंस चुकी थी। निकिता की तरह राजस्थान के कई हाई प्रोफाइल लोग, डॉक्टर-बिजनेसमैन भी बीते कुछ महीने में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी के शिकार हो चुके हैं। साइबर एक्सपर्ट की भाषा में ये 'इंस्टीट्यूशनल शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड' है, जो साइबर ठगों की नई चाल है। कंबोडिया-चीन से ऑपरेट हो रही गैंग के निशाने पर हाई प्रोफाइल लोग रहते हैं, जो करोड़ों में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं। आखिर ये 'इंस्टीट्यूशनल शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड' क्या है? पढ़िए संडे बिग स्टोरी में... सबसे पहले कुछ मामलों से समझते हैं, कि ठगों ने क्या झांसे दिए और लोग कैसे उनके शिकार बने… केस- 1 : शेयर ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करा व्यापारी से ठगे 1 करोड़ जयपुर के सोडाला इलाके के 39 साल के व्यापारी को 11 मई 2024 को एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप का नाम एडवेंट इंटरनेशनल सी 376 था। ग्रुप में शेयर मार्केट ट्रेडिंग से जुड़े अपडेट आते थे। ग्रुप से जुड़ने के बाद सोनल जगनाथ नाम से महिला ने व्यापारी को फोन कर बताया कि उसकी कंपनी कोलकाता में है और सेबी से रजिस्टर्ड है। कंपनी के जरिए निवेश करने पर 50% का मुनाफा मिलेगा। जमा निवेश पर दूसरे सप्ताह से ही रिटर्न आना शुरू हो जाएगा। महिला ने मोबाइल में AIAM नाम से एक ऐप डाउनलोड कराई। ऑथेंटिकेशन के नाम पर पैन कार्ड और बाकी डिटेल भरवाई। व्यापारी को कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर दिए और दिए गए अकाउंट में फंड डिपोजिट करने को कहा। व्यापारी ने एक महीने के दौरान अलग-अलग बैंक अकाउंट में एक करोड़ रुपए जमा करवा दिए। झांसा देने के लिए 16 लाख का मुनाफा दिया साइबर ठगों ने व्यापारी को विश्वास में लेने के लिए निवेश के 16 दिन बाद

Dainik Bhaskar भारत और मलेशिया हरिमाऊ शक्ति युद्धाभ्यास करेंगे:2 दिसंबर से कुआलालंपुर में शुरू होगा; राजपूत रेजिमेंट की बटालियन हिस्सा लेगी

भारत और मलेशिया 2 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास करेगा। भारतीय सेना ने बताया कि युद्धाभ्यास मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बेंटोंग कैंप में होगा। इस युद्धाभ्यास को हरिमाऊ शक्ति- 2024 नाम दिया गया है। पिछली साल यह अभ्यास भारत में मेघालय के उमरोई छावनी में हुआ था। इसमें मलेशियाई सेना की 5वीं रॉयल बटालियन और भारत की राजपूत रेजिमेंट की एक बटालियन ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा भारतीय सेना और सिंगापुर आर्म्ड फोर्सेज के बीच अग्नि योद्धा सैन्य अभ्यास 30 नवंबर को पूरा हो गया। महाराष्ट्र के देवलाली में हुआ यह युद्धाभ्यास इसका 13वां संस्करण था। तीन दिन चले अभ्यास में सिंगापुर आर्टिलरी के 182 और भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट के 114 जवान शामिल थे। असली जंग जैसे जोखिम, शहीद तक हो जाते हैं जवान कहने को युद्ध अभ्यास एक तरह के काल्पनिक युद्ध होते हैं, लेकिन इनमें जोखिम असली युद्ध जैसे ही होते हैं। इसकी वजह यह है कि अभ्यास के लिए भी असली हथियारों का इस्तेमाल होता है। इस दौरान हादसे भी होते हैं। ऐसा ही एक हादसा इसी साल 28 जून को हुआ था, जिसमें पांच जवान शहीद हुए थे। लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में श्योक नदी पर नदी पार करने का अभ्यास किया जा रहा था। अचानक आई बाढ़ में एक टी-72 टैंक बह गया और पांच जवान शहीद हो गए। दूसरे देशों के साथ युद्ध अभ्यास करने के दो कारण... पहला: कर्नल भोजराज सिंह (रिटायर्ड) बताते हैं कि यूएन (संयुक्त राष्ट्र) में 193 देश सदस्य हैं। इनमें 120 से ज्यादा देशों की आर्मी यूएन के लिए काम करती है। यूएन के नेतृत्व में कई देशों की आर्मी शांति बनाए रखने के लिए साथ में मिशन करती है। ऐसे में भारत की आर्मी भी यूएन के मिशन में जाती है। मिशन के दौरान कई देशों की आर्मी को साथ काम करते समय कई तरह के चैलेंज सामने आते हैं। जैसे- भाषा, कल्चर, भौगोलिक और कॉर्डिनेशन जैसे चैलेंज फेस करने पड़ते हैं। इन चैलेंज को दूर करने और मित्र देशों की आर्मी में कॉर्डिनेशन बेहतर करने के लिए युद्ध अभ्यास की परंपरा शुरू की गई थी। भारतीय सेना 30 से ज्यादा देशों के साथ युद्ध अभ्यास करती है। इनमें सबसे ज्यादा युद्धाभ्यास अमेरिका की आर्मी के साथ हुए हैं। दूसरा: हर देश की आर्मी की अपनी खासियत होती है। अमेरिकन आर्मी के पास सबसे ज्यादा एडवांस वैपन हैं। वे फिजिकली और मेंटली इंप्रूवमेंट

Dainik Bhaskar संभल SP ने न्यायिक आयोग को बताया हिंसा का सीन:भीड़ सामने से पथराव कर रही थी, बाइक फूंक दी...छतों से भी फेंके पत्थर

संभल हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम जामा मस्जिद पहुंच गई है। टीम में तीन सदस्य हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस डीके अरोड़ा, यूपी के पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन और रिटायर्ड प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद हैं। टीम सबसे पहले हिंसा प्रभावित जामा मस्जिद इलाके पहुंची। पहले बाहर का निरीक्षण किया और फिर मस्जिद के अंदर गई। एसपी कृष्ण विश्नोई ने टीम को ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर के दिन किन घरों से पथराव हुआ और कहां से हिंसा की शुरुआत हुई। कमिश्नर, डीआईजी और डीएम भी साथ हैं। इससे पहले, शनिवार को शाही जामा मस्जिद मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने चंदौसी कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। ASI के वकील विष्णु शर्मा ने कहा- यहां प्राचीन इमारत और पुरातत्व अवशेषों के संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन किया गया। मस्जिद के बाहर सीढ़ियों पर जो निर्माण करवाया गया है, उसके खिलाफ पहले से FIR दर्ज है। संभल हिंसा से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

Dainik Bhaskar कुलदीप बिश्नोई को लेकर बिश्नोई महासभा दोफाड़:14 मेंबर BJP नेता को संरक्षक पद से हटाने के खिलाफ उतरे; बोले- बूड़िया का फैसला गलत

हरियाणा के पूर्व CM चौधरी भजनलाल के BJP नेता बेटे कुलदीप बिश्नोई को लेकर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा दोफाड़ हो गई है। महासभा के 21 में से 14 सदस्यों ने कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद पर बरकरार रखने के लिए मुरादाबाद रजिस्ट्रार सोसाइटी को हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाना असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रधान देवेंद्र बूड़िया ने बिना कार्यकारिणी से पूछे ऐसा निर्णय लिया जो नियमानुसार सही नहीं है। संरक्षक को हटाने के लिए कार्यकारिणी की सहमति लेनी जरूरी है जबकि 21 में से 14 सदस्य कुलदीप बिश्नोई के समर्थन में है। इन 14 में से 11 सदस्यों ने रजिस्ट्रार सोसाइटी को एफिडेविट (शपथ पत्र) भी सौंपा है। कार्यकारिणी के सदस्यों का कहना है कि "अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुकाम के अंदर एक बड़ी सभा आयोजित कर 1 साल के बाद निर्वाचन प्रक्रिया चुनाव करने का निर्णय लिया गया है। यह समाज के चंद लोगों की यह सोच है जो समाज को बांटने का कार्य कर रही है। सबको एकजुट होकर इस नीति को रोकने का प्रयास करना चाहिए"। 3 पॉइंट में जानें, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का विवाद.... 1. देवेंद्र बूड़िया ने कहा- मेरे साथ बुरा बर्ताव किया बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि मुझे 2 दिन से रणधीर पनिहार (कुलदीप बिश्नोई के करीबी MLA) दिल्ली बुला रहे हैं। मैं आया तो मेरे साथ ट्रैजेडी की और मेरे साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया। हालांकि विधायक रणधीर पनिहार ने सफाई दी थी कि जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, ऐसी कोई बात नहीं है। 2. जोधपुर जाकर कहा- कुलदीप बिश्नोई ने मेरा अपमान किया सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद देवेंद्र बूड़िया जोधपुर पहुंचे। जहां उन्होंने समाज के लोगों के साथ बैठक की और कहा कि कुलदीप बिश्नोई और रणधीर पनिहार ने मेरा अपमान किया है। मैं समाज का प्रधान हूं, कोई बाहरी (रणधीर पनिहार) समाज के व्यक्ति का कैसे अपमान कर सकता है। इस पर बिश्नोई समाज के लोग गुस्सा हुए और फैसला लिया गया कि मुकाम धाम में बड़ी बैठक बुलाकर फैसला किया जाएगा। 3. बिश्नोई समाज की मीटिंग में कुलदीप को संरक्षक पद से हटाया इसके बाद बूड़िया ने बिश्नोई समाज की मीटिंग कर कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से पदमुक्त कर दिया गया है। साथ ही फैसला लिया गया है कि अब म

AD
AD