Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar आर्मी चीफ बोले- कश्मीर में 80% एक्टिव आतंकी पाकिस्तानी:टेरररिज्म से टूरिज्म की ओर बढ़ रहे; LAC पर स्थिति संवेदनशील, मणिपुर में शांति की कोशिश

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्ववेदी ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में फिलहाल एक्टिव आतंकियों में से 80 % पाकिस्तान बेस्ड आतंकी हैं। 2024 में ढेर हुए आतंकियों में से भी 60% पाकिस्तानी थे। घाटी में फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। जनरल उपेंद्र द्ववेदी ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने देश की सभी सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर चर्चा की। उन्होंने चीन बॉर्डर, म्यांमार बॉर्डर के अलावा मणिपुर हिंसा को लेकर आर्मी की तैयारियों के बारे में बताया। द्ववेदी ने कहा- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हम धीरे-धीरे टेरररिजम से टूरिजम की ओर बढ़ रहे हैं। लाइन ऑफ एक्चुल कंट्रोल (चीन सीमा) पर स्थिति संवेदनशील है, लेकिन कंट्रोल में है। मणिपुर में हिंसा की घटनाएं जारी है, लेकिन हम शांति बहाली की कोशिश कर रहे हैं। खबर अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar संजय राउत बोले- I.N.D.I.A ब्लॉक में तालमेल की कमी:लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने एक भी मीटिंग नहीं की, वह सहयोगियों को कमजोर कर रही

शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन में तालमेल की कमी है। लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन में शामिल दलों की एक भी बैठक नहीं हुई है। गठबंधन में सबसे बड़े दल होने के नाते कांग्रेस को ये काम करना चाहिए। राउत ने कांग्रेस पर विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों को कमजोर करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा- कांग्रेस I.N.D.I.A ब्लॉक के दूसरे दलों के खिलाफ चुनाव लड़कर उन्हें कमजोर कर रही है। खुद उनका प्रदर्शन हरियाणा,जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में खास नहीं रहा। I.N.D.I.A ब्लॉक में कलह के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। राउत ने कहा INDIA गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए नहीं बना था। देश के सामने मोदी और शाह की तानाशाही सबसे बड़ी समस्या है। इसके चलते इंडिया गठबंधन और मजबूत होना चाहिए। अगर I.N.D.I.A गठबंधन को बचाना है या उसे ताकतवर बनाना है तो सबसे पहले संवाद होना जरूरी है। राउत के बयान की 3 अहम बातें… 1. I.N.D.I.A और MVA में तालमेल की कमी : I.N.D.I.A गठबंधन और MVA (महा विकास अघाड़ी) के बीच तालमेल और संवाद की कमी है। हमने लोकसभा चुनाव एक साथ लड़े और अच्छे नतीजे मिले। आगे की योजना के लिए कांग्रेस को I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस को इस पीड़ा पर ध्यान देना ही होगा। 2. कांग्रेस को गठबंधन की जिम्मेदारी लेनी होगी : राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा ने कांग्रेस के साथ ही सभी भाजपा विरोधियों में नई ऊर्जा पैदा कर दी है। अब प्रियंका गांधी भी आ गई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक अनुभवी नेता हैं, लेकिन I.N.D.I.A गठबंधन में फैली अव्यवस्था को ठीक करने की जिम्मेदारी किसे लेनी चाहिए? 3. कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को कमजोर कर रही : कांग्रेस लगातार राज्यों में गठबंधन पार्टियों के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी यह समझने को तैयार नहीं है। कई राज्यों में कांग्रेस अपने दम पर नहीं लड़ सकती। कांग्रेस के पास लड़ने की ताकत नहीं है, लेकिन वो क्षेत्रीय दलों की थाली के कटोरे में उंगली डालने से बाज नहीं आती। अमित शाह के उद्धव पर दिए बयान का जवाब दिया 12 दिसंबर को शिरडी में भाजपा का अधिवेशन हुआ था। इसमें गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे। शाह ने कहा था कि महाराष्ट्र में भाजपा की जीत के कई मायने हैं। शरद पवार की 1978 से

Dainik Bhaskar महाकुंभ में ब्राजील के फ्रांसिस्को को मोक्ष की तलाश:रूसी महिला बोली- आस्था देख अचंभित हूं, आई लव इंडिया; 10 विदेशियों की जुबानी

144 साल बाद प्रयागराज महाकुंभ में दुर्लभ संयोग बन रहा है। दुनियाभर से श्रद्धालु संगम पहुंचे हैं। ब्राजील से आए फ्रांसिस्को को मोक्ष की तलाश है। संगम में डुबकी लगाते हुए वह कहते हैं- मोक्ष की खोज कर रहा हूं। भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है। साउथ अफ्रीका से आई निक्की आस्था का सैलाब देखकर कहती हैं- यकीन करना मुश्किल है। मैं अचंभित हूं। यहां अद्भुत शक्ति है। स्पेन से आए जोस ने गंगा में स्नान के बाद कहा- मैं बहुत भाग्यशाली है। संगम के पहले स्नान पर ब्राजील, अफ्रीका, अमेरिका, फ्रांस, रूस समेत 20 देशों से विदेशी भक्त पहुंचे। पूरे महाकुंभ के दौरान लाखों विदेशी आएंगे। पढ़िए संगम में डुबकी लगाने के बाद विदेश से आए श्रद्धालुओं ने क्या कहा… ---------------------- महाकुंभ की जुड़ी ये खबरें पढ़ें- महाकुंभ का पहला स्नान, 60 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा पर आज पहला स्नान है। सुबह साढ़े 9 बजे तक 60 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। आज 1 करोड़ भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। भक्तों पर 20 क्विंटल फूलों की वर्षा की जाएगी। महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर तस्वीरों में देखिए महाकुंभ का पहला स्नान:चारों तरफ सिर्फ भीड़, कंधों पर बच्चे; घुड़सवार पुलिसवाले...आस्था ही आस्था महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए भारत के कोने-कोने से ही नहीं, विदेश से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। आज पौष पूर्णिमा पर भोर में 12 डिग्री टेम्परेचर के बीच पहला स्नान शुरू हुआ। संगम नोज पर गंगा मइया की जय-जय करते हुए हर घंटे करीब 2 लाख श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। स्नान के बाद ब्राजील से आए श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने कहा- पानी ठंडा है, लेकिन दिल गर्मजोशी से भरा है। पढ़ें पूरी खबर

Dainik Bhaskar हाईकोर्ट बोला- शराब नीति की CAG रिपोर्ट में देरी क्यों:इसे स्पीकर को भेजना चाहिए था, चर्चा करानी थी; दिल्ली सरकार की ईमानदारी पर संदेह

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले शराब नीति मामले पर आई CAG रिपोर्ट का मुद्दा अब दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। भाजपा विधायकों ने CAG रिपोर्ट पर विधानसभा में चर्चा करवाने की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई, जिसपर सोमवार को कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। दिल्ली हाईकोर्ट कोर्ट ने कहा- CAG रिपोर्ट पर विचार करने में जिस तरह से दिल्ली सरकार ने अपने कदम पीछे खींचे हैं, उससे इनकी ईमानदारी पर संदेह पैदा होता है। दिल्ली सरकार को CAG रिपोर्ट को तुरंत स्पीकर को भेजना चाहिए था और सदन में चर्चा शुरू करनी चाहिए थी। कोर्ट ने कहा कि मामले पर आज दोपहर 2:30 बजे सुनवाई करेंगे। दरअसल, 11 जनवरी को दिल्ली में शराब नीति को लेकर CAG की रिपोर्ट लीक हुई थी। इसमें सरकार को 2026 करोड़ रुपए का रेवेन्यू लॉस होने की बात कही गई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि शराब नीति में काफी गड़बड़ियां थीं, जिनमें लाइसेंस देने में खामी भी शामिल है। इसके साथ ही आप लीडर्स को कथित तौर पर घूस के जरिए फायदा पहुंचाया गया। दिल्ली में 2021 में नई शराब नीति लागू की गई थी। इसमें लाइसेंस आवंटन को लेकर कई सवाल खड़े हुए। नीति वापस लेनी पड़ी। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा। दोनों जेल भी गए। CM और डिप्टी CM पद छोड़ना पड़ा। फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। CAG की रिपोर्ट... जिसमें शराब नीति पर AAP सरकार के वो फैसले, जिसमें LG की परमीशन नहीं ली गई CAG रिपोर्ट में क्या... 21 दिसंबर को LG ने केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने 21 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी थी। ED ने 5 दिसंबर को एलजी से केजरीवाल के खिलाफ ट्रायल चलाने की अनुमति मांगी थी। पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ ED ने इस साल मार्च में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था। 21 मार्च को 4 घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल को अरेस्ट किया गया था। केजरीवाल को इस केस में जमानत मिल गई थी, लेकिन ED ट्रायल शुरू नहीं कर पाई थी। -------------------------------------------------- दिल्ली की राजनीति से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना, दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार आम आदमी पार्टी के

Dainik Bhaskar तमिलनाडु के स्कूल में दलित बच्चों से टॉयलेट साफ करवाया:पेरेंट्स बोले- कैंपस की सफाई और पानी भरवाने का काम भी करवाते हैं; प्रिंसिपल बर्खास्त

तमिलनाडु के पलाकोडु के एक स्कूल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें छात्राओं को वॉशरूम साफ करते देखा जा सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में छात्राएं झाड़ू लगाते नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि सफाई करने वाले सभी स्टूडेंट दलित समुदाय के हैं। उनके पैरेंट्स ने बताया कि बच्चों से बाथरूम साफ करवाने के अलावा पानी लाने और कैंपस की सफाई भी करवाई जाती है। मामला बढ़ने मामला बढ़ने पर डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने स्कूल के प्रिंसिपल को बर्खास्त कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूल में 1 से लेकर 8वीं तक की ही क्लासेस हैं। स्कूल में लगभग 150 दलित समुदाय के स्टूडेंट पढ़ते हैं। इनके पैरेंट्स ने बताया कि स्कूल में साफ-सफाई के काम के कारण बच्चे अक्सर घर पर थके हुए लौटते हैं। बच्चों से सफाई करवाने की तीन तस्वीरें... पेरेंट्स बोले- बच्चों की हालत देखकर दिल टूट जाता है वीडियो वायरल होने के बाद एक छात्र की मां ने कहा- हम अपने बच्चों को स्कूल में सफाई करने के लिए नहीं, बल्कि पढ़ाई के लिए भेजते हैं। जब वे घर आते हैं, तो वे अपना होमवर्क करने के लिए बहुत थके हुए होते हैं। छात्रा की मां ने कहा कि जब हमने उनसे इसका कारण पूछा, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना समय पढ़ाई करने के बजाय स्कूल और शौचालय साफ करने में बिताया है। बच्चों की हालत देखकर दिल टूट जाता है और ऐसा लगता है कि शिक्षक पढ़ाने की अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी बोले- जांच चल रही है, एक्शन लेंगे जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि वायरल हो रहे वीडियो और पैरेंट्स की बढ़ती चिंताओं को लेकर जल्द ही एक्शन लेंगे। हमने प्रिंसिपल को बर्खास्त कर दिया है। बच्चों के अधिकारों और उनका विकास ही हमारी प्राथमिकता है। ----------------------------------------------------------------- बच्चों से टॉयलेट साफ कराने की ये खबरें भी पढ़ें... 1. कर्नाटक के शिवमोग्गा में छठीं क्लास के बच्चों से टॉयलेट में झाड़ू लगवाई कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के गुडदा नेरालाकेरे गांव के एक स्कूल का वीडियो 28 दिसंबर 2023 को वायरल हुआ। इसमें छठीं क्लास के 2 बच्चों को टॉयलेट में झाड़ू लगाते हुए देखा गया। घटना के बाद प्रिंसिपल ने कहा- बच्चों से सिर्फ पनी डालने के लिए कहा गया था, उनसे टॉयलेट साफ नहीं कराया गया था। 2. बेंगलुरु

Dainik Bhaskar दिल्ली चुनाव अपडेट्स:CM आतिशी का आज नामांकन; AAP का फिल्म बाला का पोस्टर- बिधूड़ी को गाली वाला बताया

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगी। CM आतिशी ने चुनाव खर्च इकट्ठा करने के लिए रविवार को क्राउडफंडिंग की अपील की थी। आतिशी ने कहा था- मुझे कालकाजी सीट से चुनाव लड़ना है। मैं यह चुनाव आम आदमी की तरह लड़ना चाहती हूं। चुनाव लड़ने के लिए हमें 40 लाख रुपए की जरूरत है। दिल्ली की जनता 100 या 1000 रुपए देकर मदद कर सकती है। उधर आम आदमी पार्टी ने नया पोस्टर जारी किया। आप ने फिल्म बाला के पोस्टर में रमेश बिधूड़ी को दिखाया। कैप्शन में लिखा, गाली वाला।

Dainik Bhaskar पटियाला किला मुबारक बनेगा हेरिटेज होटल:CM मान आज करेंगे इसका उद्घाटन, डेस्टिनेशन वेडिंग भी होगी, 1763 में हुआ था निर्माण

पंजाब के शाही शहर पटियाला के ऐतिहासिक किला मुबारक में स्थित होटल रनवास द पैलेस को आज (सोमवार) लोहड़ी के मौके पर पंजाब सरकार लोगों को समर्पित करेगी। सीएम भगवंत मान इसका उद्घाटन करेंगे। सरकार का दावा है कि सिख पैलेस में बना यह दुनिया का एकमात्र होटल है। वहीं, अब राजस्थान की तर्ज पर यहां होटल डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा मिलेगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार कई सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। दो साल पहले 2022 में इस प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ी। किला मुबारक में स्थित रनवास का इलाका, गिलौखाना और लस्सी खाना को हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है। पुरातत्व विभाग खुद इस इमारत की मरम्मत का काम दिल्ली की एक संस्था से करवा रहा है। सरकार ने शुरुआती चरण में छह करोड़ का फंड जारी किया था। यह होटल पटियाला शहर के संस्थापक बाबा आला सिंह के घर किला मुबारक के भीतर तैयार किया गया है। होटल की छत लकड़ी से बनी है। किले में प्रवेश करते ही बायीं ओर रनवास भवन है। पटियाला राज्य की रानियां इसी भवन में रहती थीं और उन्हें शायद ही कभी भवन से बाहर जाने दिया जाता था। होटल में ऐसी सुविधाएं हैं इस दो मंजिला इमारत के ऊपरी हिस्से में 3 बेहतरीन पेंटिंग चैंबर हैं, जिनमें बेशकीमती पेंटिंग्स लगी हुई हैं। लस्सी खाना नाम की एक जगह है। जहां खाना बनाकर अंदर रहने वाली महिला नौकरानियों को बांटा जाता था। दो मंजिला इमारत के निचले हिस्से में आमने-सामने हॉल हैं, जिन्हें पार्टीशन के ज़रिए कमरों में बदल दिया गया है। इस तरह हुआ था किला निर्माण किला मुबारक का निर्माण सबसे पहले 1763 में पटियाला राजवंश के संस्थापक सिद्धू जाट शक बाबा अला सिंह ने कच्ची गढ़ी (मिट्टी का किला) के रूप में करवाया था। बाद में इसे पक्की ईंटों से बनाया गया। कहा जाता है कि 1763 में बना मूल किला पटियाला में गवर्नर हुसैन खान द्वारा बनाए गए पहले से मौजूद मुगल किले का विस्तार था। किले का अंदरूनी हिस्सा, जिसे किला अंदरून के नाम से जाना जाता है, महाराजा अमर सिंह ने बनवाया था।

Dainik Bhaskar भूपेंद्र हुड्‌डा ने खाली नहीं की सरकारी कोठी:15 दिन का टाइम मांगा था, ढाई महीने बीते; सरकार ने 2 लाख पीनल रेंट ठोका

हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा ने चंडीगढ़ में स्थित सरकारी कोठी खाली नहीं की है। जिस वजह से सरकार ने उन पर पीनल रेंट की कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार अब तक हुड्‌डा पर 2 लाख से ज्यादा का पीनल रेंट लगा चुकी है। सरकार का तर्क है कि नियमों के अनुसार नई सरकार बनने के बाद हुड्‌डा को 15 दिन के भीतर यह कोठी नंबर 70 खाली करनी थी। मगर ढाई महीने से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी उन्होंने कोठी नहीं छोड़ी। 15 दिन का टाइम मांगा, लेकिन कब्जा नहीं छोड़ा हरियाणा में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 8 अक्टूबर 2024 को आया था। जिसमें भाजपा ने 90 में से 48 सीटें जीतकर सरकार बनाई। इसके बाद CM नायब सैनी और उनके मंत्रियों ने 17 अक्टूबर 2024 को शपथ ली थी। सरकार ने हुड्‌डा को दिसंबर 2024 में कोठी खाली करने कहा था। हुड्‌डा ने इसके लिए 15 दिन का टाइम मांगा था, लेकिन अब करीब 2 महीने से ज्यादा समय हो चुका है। मंत्री गोयल ने मांगी थी कोठी, अब दूसरी के लिए आवेदन किया हुड्‌डा जिस कोठी नंबर 70 पर कब्जा किए बैठे हैं, वह सैनी सरकार के मंत्री विपुल गोयल को पसंद आ गई थी। इसी वजह से सरकार ने भी इसे खाली कराने के लिए तेजी दिखाई। हालांकि हुड्‌डा के कोठी खाली न करने पर अब मंत्री गोयल ने दूसरी कोठी के लिए आवेदन कर दिया है। उन्होंने सरकार से चंडीगढ़ के सेक्टर 7 की कोठी नंबर 71 मांगी है। ये कोठी अभी चंडीगढ़ के कोटे की है, इसलिए सरकार यूटी की इस कोठी को अपनी 68 नंबर कोठी से बदलने की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद गोयल को मनचाही कोठी मिल जाएगी। अभी वह MLA फ्लैट में अपना कामकाज चला रहे हैं। हुड्‌डा पर लगाए जा रहे पीनल रेंट का नियम क्या हरियाणा लोक निर्माण विभाग के नियमानुसार सरकार के किसी भी मंत्री या विधायक को नई सरकार बनने के 15 दिन में सरकारी आवास खाली करना होता है। यदि वह तय समय पर नहीं खाली करता है तो उसके खिलाफ पीनल रेंट की कार्रवाई होती है। पहले महीने मकान खाली नहीं होने पर 50 गुना किराया वसूल किया जाता है। दूसरे महीने में 100 गुना और तीसरे महीने 200 गुना पीनल रेंट वसूला जाता है। इसके बाद भी कोई कोठी खाली नहीं करता है तो फिर चौथे महीने से 400 गुना पीनल रेंट वसूल किया जाता है। कांग्रेस हाईकमान की वजह से हुड्‌डा का दावा कमजोर पड़ा अगर भूपेंद्र हुड्‌डा को कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष बना देती तो कैबिनेट रैंक का दर्जा मिलने स

Dainik Bhaskar अधिकारियों से परेशान हुईं विनेश फोगाट:बोलीं- अधिकारी मेरे हाथ में नहीं, जो साइन कर दें, उनके पास मुख्यमंत्री का फोन आ जाता है

रेसलर से MLA बनीं विनेश फोगाट हरियाणा के अधिकारियों से परेशान हो गई हैं। उन्होंने लोगों से बात करते हुए कहा– ‘’अधिकारी मेरे हाथ में नहीं हैं कि मेरे कहने से साइन कर देंगे। उनके पास तुरंत मुख्यमंत्री का फोन आ जाता है, ये काम नहीं करना, साइन न मार देना।’’ हालांकि ऐसा किस मामले में हुआ, इसको लेकर विनेश ने कोई खुलासा नहीं किया। इसको लेकर उनका वीडियो सामने आया है। विनेश जींद जिले की जुलाना सीट से कांग्रेस की विधायक हैं। वे पहली बार ही विधायक बनी हैं। पिछले दिनों उन्होंने कुछ जगहों का दौरा किया और काम में कमी या गड़बड़ी मिलने पर तुरंत अधिकारियों को फोन कर नाराजगी भी जताई थी। वीडियो में विनेश फोगाट की कहीं 3 अहम बातें... 1. मिलकर काम करेंगे, बोझ नहीं पड़ेगा विनेश का इस संबंध में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कह रही हैं कि मैं अभी सीख रही हूं। सब लोगों से मिलकर काम करेंगे। आप लोगों ने जिम्मेदारी दी है, मैं अपनी तरफ से पूरे एफर्ट लगा रही हूं। एक आदमी के सिर बोझ हो जाएगा लेकिन मिलकर करेंगे तो काम भी हो जाएगा और बोझ भी नहीं पड़ेगा। 2. अपना बेस्ट करूंगी, कागज पक्के देना आपने मुझे वोट दिए, मेरा तो फर्ज है कि काम करूं। 5 साल बाद जब आऊं तो आप लोगों को ये न लगे कि आपके वोट खराब कर दिए। जितना भी होगा, अपना बेस्ट करेंगे। विनेश ने कहा कि मेरे से काम कराने के लिए फोन करो या ऑफिस आ जाओ। बस मेरी एक रिक्वेस्ट है कि कागज पक्के रखो। कल को आप भी कह सकोगे कि हमने तो पूरे और पक्के कागज दिए थे। 3. लोग कहेंगे तो सड़क पर भी बैठूंगी मेरे हल्के के लोग कहेंगे की लड़ाई ख़डी होकर लड़नी है तो खड़े होकर लड़ेंगे। सड़क पर बैठने को कहेंगे तो सड़क पर बैठकर आपकी लड़ाई लड़ेंगे। लोग नारे लगाने की बात कहेंगे तो साथ मिलकर नारे लगाएंगे। विनेश फोगाट ने 2 बार अधिकारियों को फोन लगाए पब्लिक हेल्थ SE को कहा– घर गिर जाएंगे, फिर कहोगे बताया नहीं एक हफ्ते पहले विनेश फोगाट जुलाना पहुंची थीं। यहां वार्ड 5 में लोगों ने उन्हें बताया कि यहां वाटर सप्लाई की लाइन टूटी हुई है। लोगों के घरों की नींव में पानी जा रहा है। मकानों में दरारें आ गई हैं। यह सुनकर विनेश फोगाट ने पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (SE) को फोन लगा दिया। विनेश ने SE को कहा कि यहां आज ही किसी को भेजो। लोगों के घरों में दरारें आ गईं हैं। घर गिर ज

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में अवैध रूप से रहने के आरोप में 31 बांग्लादेशी गिरफ्तार

तमिलनाडु के कोयंबटूर में आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने अवैध तरीके से रह रहे 31 बांग्लादेशी लोगों को गिरफ्तार किया। ये सभी पल्लदम एरिया में रह रहे ते। पुलिस ने बताया कि इन लोगों के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी। इसके बाद ये एक्शन लिया गया है। इसके पास से फर्जी आधार कार्ड मिला है। ये यहां निजी कंपनियों में काम कर रहे थे। इनके पास से पैन कार्ड भी बरामद हुए हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें...

Dainik Bhaskar कश्मीर में पारा चढ़ने का बावजूद माइनस में तापमान:15 राज्यों में कोहरे और 6 राज्यों में बारिश का अनुमान, कल भी कई राज्यों में बारिश हुई

मौसम विभाग ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी में बारिश का अनुमान जताया है। जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत 15 राज्यों में धुंध और कोहरे का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में 13 और 14 जनवरी को रात के तापमान में 2 से 4°C की गिरावट का अनुमान है। इसके अलावा 14 और 15 जनवरी को जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर और कोटा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। कश्मीर में रातभर बादल छाए रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद पारा माइनस में बना हुआ है। श्रीनगर में शनिवार रात न्यूनतम तापमान -3°C दर्ज किया गया। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -5.6°C, पहलगाम में -6.2°C, काजीगुंड में -4°C, कोनीबल में -3.6°C, कुपवाड़ा में -4°C दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर में भीषण ठंड के दौर चिल्लई-कलां के अभी 17 दिन बाकी हैं। यह 30 जनवरी को खत्म होगा। इसके बाद 20 दिनों का चिल्लई-खुर्द (छोटी ठंड) और 10 दिनों का चिल्लई-बच्चा (छोटी ठंड) का मौसम रहेगा।होगा। वहीं, दिल्ली में घने कोहरे की वजह से रविवार को 25 ट्रेनें लेट रहीं। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.3°C रहा, जबकि न्यूनतम तापमान एक डिग्री ज्यादा 9°C दर्ज किया गया। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण शहर और उसके आस-पास हल्की बारिश हुई। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भी बारिश हुई। दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में 18.4 mm बारिश दर्ज की गई। पंजाब के अमृतसर (5 mm), लुधियाना (11 mm), पटियाला (6.5 mm) और हरियाणा के अंबाला (20.5 mm), हिसार (13 mm), नारनौल (14 mm) जैसी जगहों पर बारिश हुई। राज्यों से मौसम की तस्वीरें... 14 जनवरी: 9 राज्यों में बारिश, उत्तर भारत में घना कोहरा

Dainik Bhaskar हरियाणा में धुंध और शीतलहर का डबल अटैक:11 जिलों में अलर्ट, दिन में बढ़ेगी ठंड, विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रहेगी

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से अब कमजोर हो गया है। इसके बाद अब घनी धुंध और कोल्ड डे की चेतावनी दी गई। IMD ने आज प्रदेश के 11 जिलों में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, जींद, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, अंबाला शामिल हैं। भिवानी, पंचकूला, यमुनानगर, चरखीदादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां भी ठंड के साथ धुंध छाएगी। वहीं रविवार को हिसार में जबरदस्त ठंड देखने को मिली। यहां दिन का तापमान करीब 7.8 डिग्री तक नीचे गिर गया। यहां दिन और रात के तापमान में लगभग 2.5 डिग्री का अंतर रहा। हिसार में दिन का तापमान 12 डिग्री वहीं रात का पारा 9.5 डिग्री देखने को मिला। इसके अलावा सिरसा में दिन का पारा 11.6 और महेंद्रगढ़ में 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज से दिन और ठंडे होंगे, तापमान गिरेगा हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 13 जनवरी से ठंड का तीसरा दौर शुरू होगा। इस महीने 20 दिन तक शीतलहर चलेगी। 13 जनवरी से तापमान में और गिरावट आएगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फ पिघलने से ठंड का असर बढ़ेगा। बर्फीली हवाएं मैदान की ओर बह रहीं मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्तरी बर्फीली हवाएं सीधी मैदानी राज्यों की ओर बह रही हैं, इसके कारण हरियाणा में आने वाले दिनों में अधिकतर स्थानों पर एक बार फिर से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इससे पूरे इलाके में शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिलेगी। बारिश व बूंदाबांदी से वातावरण में एक बार नमी की मात्रा में बढ़ोतरी से ऊपरी सतह और निचले स्तर पर घनी धुंध भी छाएगी।

Dainik Bhaskar PM मोदी आज जेड मोड़ टनल का उद्घाटन करेंगे:श्रीनगर से सोनमर्ग-लद्दाख किसी भी मौसम में जा सकेंगे, 1 घंटे की दूरी 15 मिनट में तय होगी

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह 11:45 बजे जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन करेंगे। श्रीनगर-लेह हाइवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी। बर्फबारी की वजह से यह हाइवे 6 महीने बंद रहता है। टनल बनने से लोगों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी। श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच पहले 1 घंटे से ज्यादा समय लगता था। इस टनल के कारण अब यह दूरी 15 मिनट में पूरी हो सकेगी। इसके अलावा गाड़ियों की स्पीड भी 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी। दुर्गम पहाड़ी वाले इस इलाके को क्रॉस करने में पहले 3 से 4 घंटे का समय लगता था। अब यह दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी होगी। टूरिज्म के अलावा देश की सुरक्षा के लिए भी यह प्रोजेक्ट अहम है। इससे लद्दाख तक सेना की पहुंच आसान होगी। यानी बर्फबारी के समय जो सामान सेना को एयरफोर्स के विमान में लेकर जाना पड़ता था, अब वह सड़क मार्ग से ही कम खर्च में पहुंच सकेगा। हालांकि इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। दरअसल, जेड मोड़ टनल के आगे जोजिला टनल बन रही है। 2026 में इसका काम पूरा होगा। इसके तैयार होने के बाद ही बालटाल (अमरनाथ गुफा), कारगिल और लद्दाख को ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी। 12 साल में बनी टनल, चुनाव के कारण उद्घाटन टला मौजूदा सड़क के शेप की वजह से Z मोड़ टनल नाम दिया गया जेड मोड़ टनल 2700 करोड़ रुपए की लागत से बनी है। इसका निर्माण 2018 में शुरू हुआ था। टनल 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-करगिल-लेह हाईवे प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट के तहत 31 टनल बनाई जा रही हैं, जिनमें से 20 जम्मू-कश्मीर में और 11 लद्दाख में हैं। पिछले साल मजदूरों पर आतंकी हमला भी हुआ था 20 अक्टूबर 2024 को आतंकियों ने टनल के कर्मचरियों पर हमला किया था। दो आतंकी गगनगीर में मजदूरों के कैंप में घुस गए और फायरिंग की थी। इस हमले में टनल का निर्माण कर रही इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के 6 मजदूरों सहित 7 लोग मारे गए थे। हमले में एक स्थानीय डॉक्टर की भी मौत हो गई थी। NATM तकनीक से बनी टनल, इससे पहाड़ दरकने या एवलांच का खतरा नहीं यह टनल न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड से बनी है। इस प्रोसेस में टनल खोदने के साथ-साथ ही उसका मलबा भी निकाला जाता है। जैसे-जैसे मलबा निकालकर अंदर की ओर रास्ता बनता है, वैसे-वैसे ही टनल वॉल भी तैयार की जाती है। इससे पहाड़ों

Dainik Bhaskar डल्लेवाल की हड्डियां सिकुड़ने लगीं:49 दिन से आमरण अनशन पर, डॉक्टर बोले- स्थिति चिंताजनक; शंभू-खनौरी मोर्चे के नेताओं से आज SKM की मीटिंग

फसलों पर MSP की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज (सोमवार) 49वां दिन है। उनके डॉक्टरों ने बताया है अब डल्लेवाल की हड्डियां (विशेषकर आंख की साइड) सिकुड़नी शुरू हो गई हैं, जोकि चिंताजनक स्थिति है। वहीं, दूसरी तरफ इस आंदोलन को लेकर पटियाला के पातडां में एक मीटिंग होने जा रही है। इसमें हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी मोर्चे पर डटे किसान नेता और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेता शामिल होंगे। मीटिंग में किसान आंदोलन के लिए SKM के समर्थन पर चर्चा होगी। यदि आंदोलन को SKM का समर्थन मिला तो यह विशाल रूप ले सकता है, क्योंकि SKM के अंतर्गत करीब 40 जत्थेबंदियां हैं। वे सभी इस आंदोलन का हिस्सा होंगी। साथ ही यह संघर्ष पंजाब से निकलकर अन्य राज्यों में भी पहुंच जाएगा। 3 कृषि कानून के विरोध में जो आंदोलन दिल्ली में हुआ था, उसमें SKM ही प्रमुख थी। शरीर को होने वाले नुकसान की नहीं होगी भरपाई 49 दिन से मरणव्रत पर बैठे डल्लेवाल की हालत खराब है। डॉक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ रही है। पहले ही उन्हें बोलने में दिक्कत आ रही थी। अब उनका शरीर सिकुड़ना शुरू हो गया है। उनका शरीर खुद को ही खा रहा है। इसकी भरपाई दोबारा नहीं होगी। हालांकि, सरकारी व निजी डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रखे हुए हैं। पंजाब सरकार की ओर से धरनास्थल के पास ही एक अस्थायी अस्पताल और एंबुलेंस तैनात की हुई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। हालांकि, अब तक डल्लेवाल मेडिकल सुविधा नहीं ले रहे हैं। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है। आज यह प्रोग्राम होंगे मोर्चे पर खनौरी बॉर्डर पर अब 26 जनवरी तक लगातार हरियाणा के विभिन्न जिलों से किसानों के जत्थे आएंगे। रविवार को हिसार से किसानों का जत्था बॉर्डर पर पहुंचा था। जबकि, आज हरियाणा के सोनीपत से किसानों का जत्था खनौरी किसान मोर्चे पर आएगा। इसके साथ ही किसानों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई कृषि मार्केट पॉलिसी के ड्राफ्ट की कॉपियां जलाई जाएंगी। इसके लिए प्रोग्राम पहले ही तैयार किए गए हैं। खनौरी मोर्चे पर 2 किसानों की मौत खनौरी बॉर्डर पर 10 महीने से अनशन कर रहे किसान जग्गा सिंह (80) की रविवार को मौत हो गई। वह फरीदकोट के रहने वाले थे। उन्होंने पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में अ

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:IPL 21 मार्च से; केजरीवाल बोले- केंद्र झुग्गीवालों को मकान दे, चुनाव लड़ना छोड़ दूंगा; मोदी बोले- मैं युवाओं का परम मित्र

नमस्कार, कल की बड़ी खबर दिल्ली चुनाव को लेकर चल रही बयानबाजी की रही। एक खबर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2025 से जुड़ी रही, इस साल लीग की शुरुआत 21 मार्च से होगी। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. PM मोदी बोले- मैं युवाओं का परम मित्र; बिना लक्ष्य के जीवन नहीं होता, यह जीवन जीने की जड़ी बूटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ को संबोधित किया। उन्होंने कहा- मेरा देश के नौजवानों के साथ PM नहीं परम मित्र वाला है, वही रिश्ता है और मित्रता की सबसे मजबूत कड़ी होती है ‘विश्वास’। बिना लक्ष्य के जीवन नहीं होता, यह जीवन जीने की जड़ी बूटी होती है। जो लोग कहते हैं छोड़ो यार होता रहता है, कुछ बदलने की क्या जरूरत है क्यों सर खपाते हो, इस भावना के लोग मरी हुई लाश से ज्यादा कुछ नहीं होते। यंग लीडर्स डायलॉग में 3 हजार युवा शामिल हुए: PM मोदी ने कार्यक्रम में 3 हजार से ज्यादा युवाओं को संबोधित किया। यह कार्यक्रम 11 जनवरी से शुरू हुआ था। दरअसल, PM मोदी ने 15 अगस्त 2024 को एक लाख गैर-राजनीतिक युवाओं को जन प्रतिनिधि के रूप में राजनीति में लाने की बात कही थी। यह कार्यक्रम उसी का हिस्सा था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. दिल्ली चुनाव: केजरीवाल का केंद्र को चैलेंज, कहा- झुग्गी वालों को मकान दो, फिर चुनाव नहीं लडूंगा AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के बीच केंद्र सरकार को चैलेंज दिया। केजरीवाल ने कहा, 'मोदी सरकार ने कई इलाकों की झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ी हैं। अगर वह झुग्गीवालों को उसी जमीन पर मकान बनाकर देंगे तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा। जिन झुग्गी-बस्ती वालों के केस कोर्ट में चल रहे हैं, सरकार वापस ले ले। मैं चुनाव न लड़ने की गारंटी देता हूं।' केजरीवाल के बयान की वजह: 11 जनवरी को अमित शाह ने झुग्गीवालों को पक्का मकान देने का वादा किया था। शाह ने कहा था, 'केजरीवाल सरकार को उखाड़कर फेंक दीजिए, हर गरीब को पक्का मकान मोदी सरकार देगी।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. IPL का 18वां सीजन 21 मार्च से शुरू होगा, 25 मई को कोलकाता में फाइनल; WPL 7 फरवरी से IPL 2025 का पहला मैच 21 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। यहीं पर 25 मई को टूर्नामेंट का फाइनल भी होगा। वहीं, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीज

AD
AD