Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में 12 केस:गुजरात में एक बुजुर्ग और बच्चा, UP में 60 साल की महिला पॉजिटिव मिली
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 12 मामले हो गए हैं। गुरुवार को 3 नए केस मिले। पहला मामला उत्तर प्रदेश का है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने दैनिक भास्कर से इसकी पुष्टि की। वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग और हिम्मतनगर में 7 साल के एक बच्चे की HMPV रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। हालांकि, यह रिपोर्ट प्राइवेट अस्पताल की लैब की है। सरकारी रिपोर्ट शाम तक आएगी। महाराष्ट्र और गुजरात में 3-3, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और यूपी में एक-एक केस सामने आए हैं। HMPV केस सामने आने के बाद राज्यों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। इधर गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग को HMPV केसेस पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। छोटे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित HMPV संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। केंद्र ने राज्यों को 'इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस' और 'सीवर एक्यूट रेस्परेट्री इश्यूज' जैसी सांस की बीमारियों की निगरानी बढ़ाने और HMPV के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्री नड्डा बोले- HMPV कोई नया वायरस नहीं विशेषज्ञों ने यह कहा है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है। 2001 में इसकी पहली बार पहचान हुई थी। इसके बाद ये दुनिया में फैला। ये सांस लेने से फैलता है, हवा के माध्यम से फैलता है। ये सभी ऐज ग्रुप के लोगों पर असर करता है। WHO हालात पर नजर बनाए हुए है और हमसे जल्द ही रिपोर्ट शेयर की जाएगी। केंद्र सरकार ने कहा था- सर्दी में HMPV का इन्फेक्शन आम चीन में HMPV के बढ़ते मामलों के बीच इमरजेंसी जैसे हालात बनने की बात कही गई थी। हालांकि भारत सरकार ने 4 जनवरी को जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक की थी। इसके बाद सरकार ने कहा था कि सर्दी के मौसम में फ्लू जैसी स्थिति असामान्य नहीं है। चीन के मामलों पर भी नजर रखे हुए हैं और सरकार इनसे निपटने के लिए तैयार है- देश सांस से जुड़ी बीमारियों के मामलों में किसी भी बढ़त से निपटने के लिए पूरी तरह
Dainik Bhaskar 2001 का कुंभ वैभव और तकनीक का संगम था:राम मंदिर का मॉडल पहली बार दर्शन के लिए रखा गया, दलाई लामा भी आए
21वीं सदी के पहले महाकुंभ का आयोजन भी प्रयागराज में हुआ था। 2001 का महापर्व इलेक्ट्रॉनिक और सैटेलाइट युग आने के बाद पहला कुंभ मेला था। इस दौरान अध्यात्म और संस्कृति के साथ टेक्नोलॉजी की जुगलबंदी दिखी। इसी कुंभ में बौद्ध गुरु दलाई लामा भी आए थे। पहली बार उत्तर प्रदेश सरकार ने मेले की आधिकारिक वेबसाइट बनवाई और कुंभ के वैभव को इंटरनेट के जरिए दुनिया के सामने पेश किया। मेला क्षेत्र में इंटरनेट सुविधा से लैस 20 कियोस्क और साइबर कैफे बनाए गए। इसे कवर करने दो दर्जन से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय प्रिंट और टीवी मीडिया हाउस आए। ऑन द स्पॉट स्टूडियो बनाए गए। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस कुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या 7 करोड़ पार कर गई, जो रिकॉर्ड था। 2001 के कुंभ में ये 3 काम भी पहली बार हुए... प्रयाग में ही राम मंदिर शिलान्यास-शिलापूजन का संकल्प 2001 के कुम्भ में पहली बार अयोध्या के प्रस्तावित राम मंदिर का मॉडल रखा गया। मेले के सेक्टर सात में विश्व हिंदू परिषद के शिविर में यह मॉडल रखा गया। यहीं 19 से 21 जनवरी तक विहिप की नौंवीं धर्म संसद हुई। श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत परमहंस रामचंद्र दास ने मंदिर निर्माण का संकल्प दिलाया। इससे पहले 1989 के प्रयाग कुम्भ में तृतीय धर्मसंसद में परमहंस रामचंद्र दास की अगुवाई में अयोध्या में शिला पूजन व शिलान्यास का निर्णय लिया गया था। बौद्ध गुरु दलाई लामा पहली बार कुंभ आए इस मेले में भारत की धार्मिक विविधता भी देखने को मिली। बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा इस कुंभ में आए और ‘संत समागम’ में भाग लिया था। उन्होंने साधुओं-संतों का सम्मान किया और गंगा आरती की। उन्होंने कहा था- कुंभ में आना भारतीय आध्यात्मिक परम्परा को समझने का अवसर है। गुजरात भूकंप के चलते शाही स्नान सादगी से हुआ 2001 के कुंभ में मौनी अमावस्या (24 जनवरी) के शाही स्नान में लाखों लोग शामिल हुए। ठीक दो दिन बाद यानी 26 जनवरी को गुजरात के कच्छ और भुज में भयावह भूकंप में सैकड़ों लोगों को जान चली गई। इस प्राकृतिक आपदा की छाया कुंभ तक देखी गई। 29 जनवरी को बसंत पंचमी पर अंतिम शाही स्नान बेहद सादगी से हुआ। बैंड-बाजे नहीं बजाए गए, साधु-संतों ने संगम में स्नान के बाद भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उस दिन कुंभ नगरी के सभी आयोजन स्थगित कर दिए गए थे। ---------
Dainik Bhaskar रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ...5 लाख श्रद्धालु आएंगे:योगी महाआरती करेंगे; कुमार विश्वास भजन गाएंगे, कल से VIP दर्शन नहीं
अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने को तैयार है। 11 से 13 जनवरी तक उत्सव होंगे। इन 3 दिनों में VIP दर्शन नहीं होंगे। मंदिर ट्रस्ट ने अंगद टीला पर जर्मन हैंगर टेंट लगवाए हैं। 5 हजार मेहमानों की मेजबानी होगी, इनमें 110 VIP गेस्ट होंगे। ट्रस्ट के मुताबिक, 5 लाख लोगों के आने का अनुमान है। आयोजन की व्यवस्थाओं को देख रहे रामलला ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा- प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी को दर्शन-पूजन के लिए 2 लाख लोग पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ खुद रामलला का अभिषेक करेंगे। इसके बाद महाआरती में शामिल होंगे। उन्होंने कहा- आम लोग भी भव्य कार्यक्रमों को देख सकेंगे। पढ़िए अगले 3 दिनों में दर्शन-पूजन की व्यवस्था और कार्यक्रम क्या होंगे... अब दर्शन-पूजन की व्यवस्थाओं को जानें... जाने मंदिर कितना तैयार हुआ... 22 जनवरी, 2024 को हुए प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को जाने... .........
Dainik Bhaskar शंभू बॉर्डर और डल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज:आंदोलन के समर्थन में खनौरी बॉर्डर पहुंचेगी SKM कमेटी; PM का पुतला फूकेंगे किसान
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 46 दिन से चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके साथ ही कोर्ट में शंभू बॉर्डर खोलने के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुनवाई करेगा। पिछली 6 जनवरी की सुनवाई में पंजाब सरकार ने डल्लेवाल के बातचीत के लिए राजी होने की बात कही थी। जिसके बाद कोर्ट की कमेटी उनसे मिल चुकी है। वहीं, गुरुवार को पंजाब के मोगा में महापंचायत के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आंदोलन को समर्थन दिया था। इसको लेकर आज (शुक्रवार) किसान नेताओं की 6 सदस्यीय कमेटी 101 किसानों के साथ खनौरी बॉर्डर पर आएगी। यहां SKM की ओर से आंदोलन चला रहे नेताओं सरवण पंधेर और डल्लेवाल से समर्थन पर सहमति ली जाएगी। इसके अलावा, SKM पूरे देश में आज केंद्र सरकार के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाएगी। बता दें कि किसान फसलों पर MSP की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पिछले 11 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। डल्लेवाल के गुरुवार को टेस्ट हुए, आज आएगी रिपोर्ट अनशन पर बैठे डल्लेवाल की तबीयत नाजुक बनी हुई है। उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है। इलाज न लेने के साथ ही उन्होंने मालिश कराने से भी मना कर दिया है। हालांकि, राजिंदरा अस्पताल पटियाला में गठित डॉक्टरों के बोर्ड ने वीरवार को खनौरी पहुंचकर डल्लेवाल का अल्ट्रासाउंड सहित अन्य टेस्ट किए। उनकी रिपोर्ट आज शुक्रवार को आएगी। इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक स्टेट एग्रीकल्चर प्राइस कमीशन के पूर्व चेयरमैन प्रकाश कामारेड्डी, कर्नाटक के विधायक बीआर पाटिल और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) छात्रसंघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार खनौरी मोर्चे पर पहुंचे। इन्होंने डल्लेवाल का हाल जाना। गुरुवार को ही शंभू बार्डर पर केंद्र सरकार द्वारा किसानों की सुनवाई न किए जाने से आहत किसान रेशम सिंह ने आत्महत्या कर ली। वहीं, खनौरी बॉर्डर पर पानी गर्म करते समय देसी गीजर में आग जलाते समय किसान गुरदियाल सिंह झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डल्लेवाल मामले की सुप्रीम कोर्ट में 8 सुनवाई में क्या-क्या हुआ... 1. 13 दिसंबर- तत्काल डॉक्टरी मदद दें डल्लेवाल 26 नवंबर को अनशन पर बैठे थे। 13 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में आमरण अनशन को लेकर सुनवाई हुई। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और केंद्र सरकार को कहा कि डल्लेवाल को तत्काल डॉक्टरी
Dainik Bhaskar अमृतसर में थाने के बाहर फिर धमाका:पुलिस बोली- कार का रेडिएटर फटा; आतंकी पासियां की पोस्ट वायरल, धमाके की जिम्मेदारी ली
पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। यह धमाके की आवाज गुरुवार रात करीब 8 बजे सुनाई दी। पुलिस ने बयान जारी कर लोगों से शांत रहने की अपील की। पुलिस ने कहा कि यह बम धमाका नहीं था, उनके एक पुलिसकर्मी की कार का रेडिएटर फटा है। दूसरी तरफ विदेश में बैठे आतंकी संगठन ने इसे बम धमाका बताते हुए पोस्ट वायरल कर दिया। अमृतसर की गुमटाला चौकी पर रात करीब 8 बजे यह घटना हुई। एसीपी शिवदर्शन सिंह ने जानकारी दी कि चौकी में सभी लोग अपना काम कर रहे थे, एएसआई हरजिंदर सिंह भी चौकी के अंदर बैठकर काम कर रहे थे। तभी करीब 8 बजे मौके से धमाके की आवाज सुनाई दी। जब सभी लोग बाहर आए तो देखा कि एएसआई तजिंदर सिंह की कार 2008 मॉडल जेन एस्टिलो के नीचे धमाका हुआ है। जांच में पता चला कि कार का रेडिएटर फटा हुआ था। उनके रेडिएटर से कूलेंट भी लीक हो गया था और कार का अगला शीशा भी टूटा हुआ था। एसीपी शिवदर्शन ने किसी भी घटना से इनकार करते हुए कहा कि इस संबंध में अफवाह फैलाई जा रही है, इसलिए उन्होंने सभी को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। धमाके से जुड़ी तस्वीरें- बब्बर खालसा ने वायरल की पोस्ट - लिखा, लिखा, वेट एंड वॉच घटना के तुरंत बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर इंटरनेशनल की ओर से एक पोस्ट वायरल की गई। जिसमें लिखा था- वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। मैं, हैप्पी पासियां, आज गुमटाला थाने में पुलिसकर्मियों पर हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेता हूं। हाल ही में हमारे दो भाइयों को उनके घरों से अगवा कर लिया गया और फर्जी लड़ाई करके उनके पैरों में गोली मार दी गई और उनमें से एक का पैर काट दिया गया। यह उसका जवाब है। जिस तरह से वे हमारे भाइयों का अपहरण कर रहे हैं और फर्जी लड़ाई करके परिवारों को परेशान कर रहे हैं, अब उनके परिवारों को भी उसी तरह से निशाना बनाया जाएगा। चाहे वह किसी सैनिक का परिवार हो या किसी बड़े पुलिस अधिकारी का परिवार। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। जंग जारी है, खालिस्तान। (दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता) 9 पुलिस थानों व चौकियों को बना जा चुकी निशाना बीते दिसंबर महीने के अंत तक पंजाब में यह 8 हमले हो चुके हैं। इनमें से विदेश में बैठे आतंकी 7 धमाके करवाने में सफल रहे, जबकि एक बम अजनाला थाने से बिना फटे रिकवर क
Dainik Bhaskar शंभू बॉर्डर पर किसान का सुसाइड नोट मिला:लिखा-सरकार को जगाने के लिए दी जान; पंधेर बोले- केंद्र पर FIR के बाद होगा पोस्टमार्टम
पंजाब के शंभू बॉर्डर पर आत्महत्या करने वाले किसान से सुसाइड नोट मिला है। जिसके बाद किसान मजदूर संघर्ष कमेटी और किसान संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने भारत और पंजाब सरकार पर मामला दर्ज करने की मांग रख दी। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने ऐलान कर दिया है कि जब तक किसान के परिवार को नौकरी और 25 लाख रुपए नहीं दिए जाते, मृतक का ना पोस्टमॉर्टम होगा और ना ही संस्कार किया जाएगा। जितने भी जन्म मिलेंगे, कमेटी का मेंबर रहूंगा मृतक की पहचान रेशम सिंह सिंह के रूप में हुई है, जो पहुविंड गांव का रहने वाला था। मृतक रेशन सिंह ने अपने सुसाइड नोट में लिखा- मैं रेशम सिंह पुत्र जगतार सिंह गांव तरनतारन का रहने वाला हूं। मैं किसान मजदूर संघर्ष कमेटी का मेंबर हूं। मैं समझता हूं कि मोदी सरकार व पंजाब सरकार को जगाने के लिए जानें देने की जरूरत है। इसलिए सबसे पहले मैं अपनी जान देने की कोशिश करता हूं। जितने भी मुझे जन्म मिलेंगे, मैं इस कमेटी का मेंबर रहूंगा। डल्लेवाल साहब को देखते हुए मैं अपनी जान की कुर्बानी देता हूं। पंधेर ने संस्कार ना करने की घोषणा की किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने देर शाम अपना वीडियो जारी कर मृतक रेशम सिंह का ना पोस्टमॉर्टम और ना ही संस्कार करने की घोषणा की है। पंधेर ने वीडियो जारी कर कहा कि मरने वाले किसान का शव इस समय पटियाला स्थित रजिंदरा अस्पताल में रखा गया है। किसान की नीतियों से परेशान होकर ये आत्महत्या की। उसने अपने सुसाइड नोट पर भी यही लिखा। इसे देखते हुए दोनों फोरमों ने फैसला किया है कि मृतक की आत्महत्या के लिए केंद्र सरकार पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इसके अलावा परिवार को 25 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जानी चाहिए। जब तक मांगों को नहीं माना जाएगा, किसान का ना संस्कार किया जाएगा।
Dainik Bhaskar पत्रकार हत्याकांड...मुकेश की रॉड से पीट-पीटकर हत्या:मोबाइल 50KM दूर नदी में फेंका, वारदात के 5 दिन पहले रची साजिश;सड़क की खबर से थी नाराजगी
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की रॉड से पीट-पीटकर हत्या की गई थी। लोकेशन भटकाने के लिए उसका मोबाइल 50KM दूर तुमनार नदी में फेंका गया। वारदात से 5 दिन पहले ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने मुकेश की हत्या की प्लानिंग की थी। SIT की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। सड़क निर्माण काम की खबर से ये लोग मुकेश से नाराज थे। इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए CG के अलावा महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा पुलिस की भी मदद ली गई। SIT के मुताबिक, हत्या रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके ने की, जबकि शव छिपाने का काम दिनेश ने किया। 100 से ज्यादा CDR निकाले गए गुरुवार की शाम SIT ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि, इस घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए करीब 100 से ज्यादा CDR निकाले गए। CCTV कैमरे खंगाले गए। 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर टीम ने AI (Artificial intelligence) और OSINT (Open-source intelligence) टूल्स का भी प्रयोग किया। वहीं सुरेश चंद्राकर की कुल 4 लग्जरी गाड़ी, मिक्सर मशीन समेत अन्य वाहन जब्त किए गए हैं। यह भी पता चला है कि, आरोपियों ने अपने फोन से भी सारा डेटा डिलीट कर दिया है। फोन का डेटा रिकवर करने के लिए लैब भेजा गया है। जिस दिन मुकेश की हत्या की साजिश रची गई उसी दिन सुरेश ने अपने बैंक अकाउंट से एक मोटी रकम निकाल ली थी। खबर से नाराजगी, इसलिए हत्या SIT के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुकेश चंद्राकर इनका रिश्तेदार था और उनके ठेका काम के खिलाफ लगातार न्यूज कवर कर रहा था। इनके ठेका कार्य की जांच भी शुरू हो गई थी। इस बात से नाराज होकर सुरेश चंद्राकर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। 1 जनवरी को रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेक इन दोनों ने मिलकर बाड़े के कमरा नंबर 11 में रॉड से पीट-पीटकर मुकेश की हत्या की। दिनेश ने मिटाए सबूत दिनेश चंद्राकर ने घटना के बाद रात में ही आकर सबूत मिटाने और आरोपियों को फरार करने में साथ दिया। सुरेश चंद्राकर ने खुद को घटना के समय बाहर रखने की योजना बना रखी थी, ताकि उस पर संदेह न हो। 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे दिनेश चंद्राकर अस्पताल में खुद बीमार होकर भर्ती हो गया था। जब पुलिस को शक हुआ तो उसे अस्पताल से ही हिरासत में लेकर पूछताछ की। 3 घंटे की पूछताछ के बाद दिनेश ने हत्य
Dainik Bhaskar हरियाणा में किचन गार्डनिंग से कामयाबी:100-200 गज के प्लॉट से 3-4 हजार की कमाई, सरकारी मदद के लिए देसी गाय की शर्त
हरियाणा के 52 लोगों ने किचन गार्डनिंग कर न केवल खुद को सेहतमंद बना रखा है बल्कि कमाई भी कर रहे हैं। 100 से 200 गज जमीन में गार्डनिंग कर वे हर महीने 3 से 4 हजार की कमाई भी कर रही हैं। वहीं इससे उन्हें खुद भी बिना पेस्टीसाइड और कैमिकल के शुद्ध सब्जियां खाने को मिल रही हैं। यह लोग तब सुर्खियों में आए, जब इन्हें भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम में दिल्ली बुलाया गया। जहां न्यूट्रिटिव किचन गार्डनिंग (ऐसा बगीचा जहां घर में उपयोग के लिए पोषण से भरपूर फल, सब्जियां और जड़ी-बूटियां उगाई जाती हैं।) करने वाले इन लोगों को गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत ने गुरुवार (9 जनवरी) को सम्मानित भी किया। इसको लेकर हरियाणा सरकार भी मदद देती है। मगर, उसके लिए देसी गाय खरीदनी जरूरी होती है। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, किचन गार्डनिंग से कमाई की कहानी 1. 100 गज में किचन गार्डन, महीने की 4 हजार कमाई करनाल के औंगद गांव की रीना ने घर में 100 गज के प्लॉट में प्राकृतिक खेती कर रखी है। इस किचन गार्डन में वह हल्दी और दूसरी सब्जियां लगाती हैं। रीना बताती हैं कि 2 साल से वह इसमें जुड़ी हुई हैं। सब्जियां घर में ही खा लेते हैं जबकि हल्दी को प्रोसेस कर बेच देते हैं। एक पौधे की जड़ में पौने किलो हल्दी निकलती है। जिससे उन्हें 3 से 4 हजार की इनकम हो जाती है। रीना कहती हैं कि हम इसे कोई पेस्टीसाइड या कैमिकल यूज नहीं करते। हमने केंचुआ खाद की ट्रेनिंग ले रखी है। उसी को इसमें डालते हैं। 2. सब्जी का 2 हजार का खर्च बचा, 600 रुपए किलो हल्दी बेच रहे बसताड़ा के रहने वाले सुरेंद्र कुमार ने बताते हैं कि वह 4 साल से 200 गज के प्लॉट में किचन गार्डनिंग कर रहे हैं। उनका हर महीने का 2 हजार का सब्जी का खर्च बचा हुआ है। उनका कहना है कि मैंने यहां हल्दी भी लगाई है। कच्ची हल्दी 120 रुपए किलो बिकती है। वहीं पिसाई के बाद यह 600 रुपए किलो आसानी से बिक जाती है। यह हल्दी 3 साल तक खराब नहीं होती। हम इसमें कोई कीटनाशक यूज नहीं करते। सिर्फ जीवमृत यानी गोबर, पानी, वहां की मिट्टी आदि से मिलाकर खाद बनाकर उसे यूज करते हैं। गांव में इसकी 14 यूनिट लगी हुई हैं। 3. बाजार से सब्जियां खरीदनी बंद की बड़ौता गांव की शांता देवी बताती हैं कि मैं 4–5 साल से जैविक खेती कर रही हूं। करीब 150 गज के प्लाट में हल्दी,
Dainik Bhaskar 17 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट:हिमाचल प्रदेश में शनिवार-रविवार को बर्फबारी संभव, चंडीगढ़ में पारा सामान्य से 2°C कम
देश में कोहरे और भीषण ठंड का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 17 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। बीते दिन भी देश के 15 राज्यों में कोहरे का अलर्ट था। दिल्ली में कई दिनों तक शीतलहर चलने के बाद गुरुवार को धूप निकली और अधिकतम तापमान 21.2°C रहा। यह इस मौसम में सामान्य से 2.2°C ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 4.8°C दर्ज किया गया। शिमला मौसम विभाग ने बताया कि शिमला और हिमाचल प्रदेश के अन्य ऊंचे इलाकों में शनिवार और रविवार को बर्फबारी हो सकती है। कश्मीर में ज्यादातर जगहों पर पारा माइनस में चल रहा है। पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप जारी है। पंजाब का मोगा जिला सबसे ठंडा स्थान रहा। यहां न्यूनतम तापमान 2.3°C दर्ज किया गया। जबकि अमृतसर में 4.8°C और पटियाला में 4.2°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3°C कम है। हरियाणा के सोनीपत में न्यूनतम तापमान 3.1°C रहा। दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.1°C रहा, जो सामान्य से 2°C कम है। झारखंड की राजधानी रांची में घने कोहरे के कारण बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाही सुबह 10:30 बजे तक बाधित रही। इस दौरान एक भी फ्लाइट न तो उड़ान भर सकी और न ही लैंड कर सकी। कम विजबिलिटी के चलते 4 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि गुरुवार सुबह विजबिलिटी 300 मीटर दर्ज की गई। जबकि फ्लाइट लैंडिंग के लिए कम से कम 1200 मीटर की विजबिलिटी होनी चाहिए। वहीं, लोहरदगा जिला 3.2°C के साथ राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा। राज्यों से मौसम की तस्वीरें... 11 जनवरी: 3 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट
Dainik Bhaskar हरियाणा में आज रात से मौसम बिगड़ेगा:7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, कोल्ड डे रहेगा; दिन में धूप राहत देगी
हरियाणा में आज दिन की शुरुआत धुंध के साथ हुई है। दिन में आज मौसम साफ रहने वाला है और धूप खिलेगी। लेकिन, मौसम वैज्ञानिकों ने आज रात से मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है। 10 जनवरी की रात से पूरे हरियाणा में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो जाएगा, जिससे पूरे हरियाणा में बारिश के आसार बन रहे हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने हरियाणा के 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बारिश होने की पूरी संभावना है। ऐसे में किसानों को सिंचाई के लिए अभी रुक जाना चाहिए। वहीं, इस दौरान कोहरा और दिन में तापमान गिरने से कोल्ड डे भी रहेगा। अभी धूप निकलने से तापमान सामान्य मौसम विभाग के मुताबिक, 11 से 12 जनवरी तक दिन का तापमान गिरने से ठंड का एहसास होगा। अभी मौसम साफ होने से दिन में धूप खिलने से तापमान सामान्य बना हुआ है। गुरुवार को सिरसा में तापमान सर्वाधिक 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, हिसार में तापमान 22.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक है। जबकि, नारनौल में तापमान 19.8 डिग्री और महेंद्रगढ़ में 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इन सात जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी भारतीय मौसम विभाग ने 10 की रात से मौसम बदलने के बाद हरियाणा के 7 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात (नूंह) शामिल हैं। बाकी के जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इस दौरान उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर घना कोहरा भी छा सकता है। 11 और 12 जनवरी को अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। इन दोनों दिनों में अधिकतर कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। जबकि, न्यूनतम तापमान में अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। अभी दिन गर्म और रातें सर्द मौजूदा समय में हरियाणा और NCR में मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं। पूरे इलाके में दिन गर्म और रात ठंडी बनी हुई हैं। रात के तापमान में गिरावट, जबकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि हरियाणा NCR के अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है। हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है।
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:उमर अब्दुल्ला बोले- I.N.D.I.A. ब्लॉक को खत्म कर देना चाहिए; कैलिफोर्निया की आग में हॉलीवुड स्टार्स के घर जले
नमस्कार, कल की बड़ी खबर I.N.D.I.A. ब्लॉक से जुड़ी रही, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर विपक्ष एकजुट नहीं है, तो अलायंस खत्म कर देना चाहिए। एक खबर अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लगी भीषण आग की रही, आग से 3 दिन में 1900 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. उमर अब्दुल्ला बोले- I.N.D.I.A ब्लॉक को खत्म कर देना चाहिए, इसमें न एजेंडा, न लीडरशिप जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडिया अलायंस खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव के बाद इसकी कोई बैठक नहीं हुई है। यह गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था तो इसे खत्म कर देना चाहिए। इसके पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई लीडरशिप।' क्या गठबंधन में फूट हो चुकी है: I.N.D.I.A . की आखिरी बैठक 1 जून 2024 को हुई थी। उसके बाद हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में गठबंधन की हार के बाद ममता बनर्जी ने INDIA ब्लॉक को लीड करने की इच्छा जताई थी। गठबंधन में शामिल शिवसेना (UBT), सपा और NCP शरद पवार भी ममता का समर्थन कर चुके हैं। वहीं सपा, TMC और शिवसेना(UBT) ने दिल्ली चुनाव में APP को समर्थन दिया है। कांग्रेस चुनाव में अकेली पड़ चुकी है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. AAP ने चुनाव आयोग में BJP की शिकायत की; दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की लिस्ट में शामिल करने की मांग दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल समेत AAP नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने BJP के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। BJP नेता प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को 1100 रुपए बांटने का आरोप लगाया। और प्रवेश के घर रेड डालने की अपील की। केजरीवाल ने दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी की लिस्ट में शामिल करने के लिए PM मोदी को चिट्ठी भी लिखी। दिल्ली की 70 सीटों पर वोटिंग 5 फरवरी को: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को सिंगल फेज में वोटिंग होगी, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। 2020 के विधानसभा चुनाव में AAP ने 62, जबकि BJP ने 8 सीटें जीतीं थीं। कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. कैलिफोर्निया की आग में हॉलीवुड जलने का खतरा, पेरिस हिल्टन समेत कई स्टार्स के बंगल
Dainik Bhaskar प्रधानमंत्री बोले- मुझसे भी गलतियां होती हैं...मनुष्य हूं, देवता नहीं:अपने पहले पॉडकास्ट में पीएम ने कहा- राजनीति में युवा मिशन लेकर आएं, एंबिशन नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट किया। कामथ ने गुरुवार को इसका ट्रेलर जारी किया। इसमें पीएम मोदी कहते हैं कि उनसे भी गलतियां होती हैं वे मनुष्य हैं, देवता नहीं। यह पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू है। इस इंटरव्यू में पीएम दुनिया में युद्ध की स्थिति, राजनीति में युवाओं की भूमिका, अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के अनुभवों और व्यक्तिगत सोच पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। राजनीति में युवाओं के आने पर उन्होंने कहा कि युवा राजनीति में मिशन लेकर आएं, एंबिशन (महत्वाकांक्षा) लेकर नहीं। वीडियो में कामथ कहते हैं- 'मैं यहां आपके सामने बैठा हूं और बात कर रहा हूं, मुझे घबराहट हो रही है। यह मेरे लिए एक कठिन बातचीत है।' इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया कि- 'यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा।' पीएम मोदी ने भी ट्रेलर को पोस्ट करते हुए लिखा- 'मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे, जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में आया!' प्रधानमंत्री के पॉडकास्ट की प्रमुख बातें... राजनीति नकारात्मक? पीएम बोले- ऐसा होता तो हम बातचीत नहीं कर रहे होते कामथ ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि जब वह बड़े हो रहे थे, तो राजनीति को नकारात्मक ढंग से देखा जाता था। इसके बाद पीएम मोदी से पूछते हैं कि आप इसे कैसे देखते हैं? पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा, 'अगर आपको अपनी कही गई बातों पर विश्वास होता, तो हम यह बातचीत नहीं कर रहे होते।' भारतीय उद्यमी, निवेशक और स्टॉक ब्रोकर निखिल कामथ के जेरोधा के को-फाउंडर हैं। उनके पॉडकास्ट शो का नाम 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' है, जिसमें पीएम मोदी अतिथि होंगे। पीएम का यह पहला पॉडकॉस्ट है। इससे पहले वे 'मन की बात' कार्यक्रम करते रहे हैं और कई टेलीविजन साक्षात्कारों में भाग ले चुके हैं। फिलहाल, इस एपिसोड की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। ----------------------------------- प्रधानमंत्री से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... मोदी बोले-अप्रवासियों के दिल में भारत धड़कता है:इससे दुनिया में मेरा सिर ऊंचा रहता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए। मोदी ने कहा कि अप्रवासी जहां जाते हैं उसे अपना बना लेते हैं। इसके बावजूद उनके दिल में हमेशा भारत धड़कता
Dainik Bhaskar मेरठ में परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या:पति-पत्नी गठरी में और 3 बेटियों की लाश बेड के अंदर मिली; गेट पर लगा था ताला
मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घर के भीतर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले। जबकि उनकी तीन बेटियों को मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, फिर उन्हें बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया। घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था। रिश्तेदार और भाई सुबह से फोन कर रहे थे, लेकिन कॉल नहीं उठ रही थी। पड़ोसियों ने भी एक दिन से परिवार को देखा नहीं था। यह पूरा मामला लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन का है। जिस घर में लाश मिली है, वह 70 वर्ग गज का है। पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था। हर तरफ खून के छींटे पड़े थे। मरने वालों के नाम पति मोईन, पत्नी आसमा और 3 बेटियां- अफ़्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) शामिल हैं। मोइन मिस्त्री का काम करता था। पुलिस और फोरेंसिक टीम घर की तलाशी ले रही है। लोग और मीडिया को घर के बाहर ही रोक दिया गया है। ADG डीके ठाकुर और DIG कलानिधि नैथानी भी पहुंचे हैं। 2 तस्वीर देखिए... भाई के घर पहुंचने पर लाशें सामने आईं दरअसल, पूरा मामला तब खुला, जब मोईन का भाई सलीम अपने भाई के घर पहुंचा। गुरुवार शाम को सलीम अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों से बात करने के बाद उन्होंने जबरन दरवाजा तोड़ा। इसके बाद अंदर दाखिल हुए तो होश उड़ गए। यहां जमीन पर मोईन और आसमा की लाश पड़ी हुईं थीं। बेड के बॉक्स में बच्चों की लाश मिलीं। सलीम बोले- दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे सलीम ने कहा- मुझे अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर जाना था। डॉक्टर को दिखाने के बाद मैं मोईन के घर पहुंचा। दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था। बाहर से मैं चिल्लाया, मगर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। सब जगह सामान बिखरा हुआ था। समझ नहीं आया कि क्या हुआ? भाई और भाभी की लाशें जमीन पर पड़ीं थीं। पास जाकर देखा, तो वह मर चुके थे। भतीजी बोली- कल रात 9 बजे हमारी बात हुई भतीजी तरन्नुम ने बताया- हम लोग कल से चाचा (मोईन) को ढूंढ रहे थे। हमें लगा कि कहीं चले गए होंगे। उनके झगड़े भी होते रहते हैं। कल रात 9 बजे हमारी बहन की चाचा से फोन पर बात हुई। सब नॉर्मल बात हुई। नहीं पता, फिर क्या हुआ? हमारा घर तो थोड़ी दूर है, यहां घर के बाहर ताला बंद था। 2009 में रुड़की चले गए, डेढ़ महीने पहले यहां रहने आए हत्या की खबर पाकर मोईन के पड़ोसी रहे मोहम्मद वसीम पहुंचे। उन्होंने कहा- 2009 तक मोइन परिवार
Dainik Bhaskar गुजरात के कच्छ में गो-प्रेमी की बेटी की शादी:पंचगव्य से ही होगा दुल्हन का शृंगार; शादी कार्ड भी गोबर से बनवाया गया
गुजरात में कच्छ के गाय प्रेमी मेघजीभाई हिरानी ने अपने बेटे और बेटी की शादी अनोखे तरीके से करने का फैसला किया है। इन शादियों में आधुनिक और तड़क-भड़क वाले समारोहों की बजाय हिंदू संस्कृति के अनुरूप आयोजन होंगे। इतना ही नहीं, शादी का कार्ड भी गोबर से ही बना है। खाना भी केले के पत्तों पर ही परोसा जाएगा। पूरी शादी में कहीं भी प्लास्टिक का एक भी टुकड़ा इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। साथ ही इस शादी में मौजूद सभी लोगों से भारतीय संस्कृति के मुताबिक कपड़े पहनने का अनुरोध किया गया है। छोटे या तंग कपड़े पहनने वाले लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परिवार के साथ मिलकर मंडप को गाय के गोबर और असली फूलों से सजाया जाएगा। विवाह समारोह 21 से 25 जनवरी तक होगा गौ प्रेमी मेघजीभाई हिरानी ने कहा कि आज लोग शादियों पर अनावश्यक खर्च कर रहे हैं। मेरे बेटे और बेटी की शादी 21 से 25 जनवरी के बीच होगी। शादी के इस आयोजन को पूरी तरह से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार ही संपन्न करवाया जाएगा। हिंदू संस्कृति में विवाह समारोह की पवित्रता बनाए रखना हमारा सामूहिक कर्तव्य है। शादी की शुरुआत शादी के कार्ड से होती है। इसीलिए हमने शादी का कार्ड भी गोबर और अन्य प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल से तैयार करवाया है। समारोह में बेटी को 108 प्रकार के पौधे दिए जाएंगे मेघजीभाई हिरानी ने आगे बताया कि शादी में गाय का दान किया जाएगा। पूरे मंडप को गाय के गोबर और असली फूलों से सजाया जाएगा। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बेटी को 108 तरह के पौधे भी दिए जाएंगे। ब्राह्मण शुद्ध वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह समारोह संपन्न कराएंगे। इसमें कोई देरी या जल्दबाजी नहीं होगी। वर्तमान में शादियों में जमकर खर्च किया जा रहा है, लेकिन मेरे बेटे और बेटी की शादी कम से कम खर्च में होगी। पंचगव्य से बने कॉस्मेटिक के होगा बेटी का श्रृंगार शादियों में लोग ब्यूटी पार्लर पर खूब खर्च करते हैं, लेकिन इस मौके पर बेटी को प्राकृतिक रूप से गाय के पंचद्रव्य से बने कॉस्मेटिक से सजाया जाएगा। किसी को भी शादी में छोटे कपड़े पहनकर, नशे की लत वाले या चमड़े का सामान लाने की इजाजत नहीं होगी। जूते-चप्पल भी बरामदे के बाहर उतारे जाएंगे। कुर्सियों या बर्तनों में भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। भोज में होगा गाय आधारित खेती के अनाज-सब्जियों का उपयोग शादी में भोज का
Dainik Bhaskar ऑफिस पार्किंग में महिला सहकर्मी की चाकू मारकर हत्या:आरोपी बोला- पिता की खराब तबीयत का बहाना बनाकर पैसे लिए, लौटाने से मना कर रही थी
पुणे के एक कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक ने मंगलवार को कंपनी की पार्किंग में सहकर्मी युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है कि, जिसमें दिख रहा है कि लड़की जमीन पर बैठी है और युवक उसके पास चाकू लेकर खड़ा है। इस दौरान वहां कई लोग खड़े दिखाई देते हैं, लेकिन कोई भी युवक को नहीं रोकता। जब युवक चाकू फेंककर जाने लगता है, तो लोग आगे बढ़ते हैं और उसे रोकते हैं। कुछ लोग उसके साथ मार-पीट भी करते हैं। इसके बाद कुछ लोग महिला पर ध्यान देते हैं, जाे वहां जमीन पर पड़ी होती है। आरोपी का दावा- लड़की ने पैसे उधार लिए थे, लौटाने से मना कर रही थी आरोपी युवक का नाम कृष्ण कनोजा (30) है। वह येरवाड़ा स्थित WNS ग्लोबल (एक बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग कंपनी) में अकाउंटेंट हैं। उसने पुलिस को बताया कि उसकी सहकर्मी शुभदा कोदारे (28) ने कई बार उससे पैसे उधार लिए थे। उसने कहा कि महिला ने बताया था कि उसके पिता बीमार हैं और उनके इलाज के लिए पैसे की जरूरत है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि उसने शुभदा से पैसे वापस मांगे, तो शुभदा ने अपने पिता की हालत का हवाला देते हुए पैसे लौटाने से मना कर दिया। इसके बाद कनोजा ने उसके गांव जाकर सच्चाई का पता लगाया। उसे पता चला कि उसके पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं है। मंगलवार शाम करीब 6 बजे कनोजा ने कोदारे को उनके ऑफिस के पार्किंग एरिया में बुलाया, ताकि उससे इस बारे में बात कर सके और अपना पैसा वापस मांग सके। कोदारे ने पैसे लौटाने से मना कर दिया, जिससे बहस छिड़ गई, और गुस्से में कनोजा ने उसे रसोई के चाकू से मार दिया।